मुकेश त्यागी निर्वाचित हुए सेवा समिति के अध्यक्ष

हरिद्वार 30 अप्रैल तीर्थ नगरी हरिद्वार नगर  की प्रमुख समाजिक संस्था सेवा समिति (रजि.) के पदाधिकारीयो


के वार्षिक चुनाव सेवा समिति भवन ललतारो पुल के सभागार मे सम्पन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर मुकेश त्यागी मंत्री पद पर महेश जोशी कोषाध्यक्ष पद पर भारत भूषण शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जगत सिंह रावत उपाध्यक्ष दुर्गेश पंजवानी उपमंत्री अनिल सिंघल सहमंत्री रामदास जैन दलपति अभय  सभी पद्वाधिकारीआम सहमति से चुने गये।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश त्यागी ने कहा की समाज सेवा के क्षेत्र मे किये जा रहे कार्यो को ओर अधिक गति देने का काम किया जायेगा।

विदित हो की सेवा समिति द्वारा खडखडी शमशान घाट का प्रबंधन किया जाता है साथ ही निराश्रितों का निशुल्क अंतिम संस्कार कराये जाने के साथ ही नगर मे धमार्थ चिकित्सालयो का संचालन किया जाता है।

भल्ला कॉलेज का हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 75% तथा इंटर का 83% से रहा अधिक

हरिद्वार 30 अप्रैल पन्नालाल भल्ला म्युनिसिपल इंटर कॉलेज हरिद्वार का परीक्षा परिणाम घोषित  होने के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन ओपी गौनियाल ने बताया कि वर्ष 2023-24 पी0बी0 म्युनिसिपल इंटर कॉलेज हरिद्वार का परीक्षाफल संतोष जनक रहा जिसके अंतर्गतप्रिया कुमारी ने किया विद्यालय टॉप 


उत्तराखंड बोर्ड एवं परिषदीय परीक्षा 2023-24 का इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल का परीक्षाफल घोषित हुआ । भल्ला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कैप्टन ओ पी गौनियाल द्वारा बताया गया कि इंटरमीडिएट में विद्यालय के वाणिज्य वर्ग की छात्रा प्रिया कुमारी ने विद्यालय में टॉप किया है। प्रिया ने कुल 500 में से 409 अर्थात 81.8 % अंक प्राप्त किए हैं।

प्रधानाचार्य ने बताया कि इंटरमीडिएट में तीनों वर्गों अर्थात कला, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्गों के कुल 103 छात्र/छात्राओं ने परीक्षा दी। जिसमें से 86 छात्र/ छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, इनमें कुल 35 ने प्रथम,50 ने द्वितीय व 01ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की है। इनमें से विद्यालय में वर्ग वार प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान निम्न छात्राओं ने प्राप्त किया है।

कला वर्ग -                          प्रथम श्रेणी शगुन राणा 389/ 500 =77.8% ,द्वितीय स्थान रिकी सैनी 371/500=74.2%    तृतीय स्थान अभिषेक 362/500=72.4%,

वैज्ञानिक वर्ग --                  प्रथम स्थान लव दीक्षित 340/500= 68.0%, द्वितीय स्थान मुस्कान 332/500 =66.4% ,तृतीय स्थान 324/ 500 =64.8% ,    

वाणिज्य वर्ग -

प्रथम स्थान प्रिया कुमारी- 409/500- 81.8%                         द्वितीय स्थान वंश धीमान 386/ 500 -77%.2% ,                       तृतीय स्थान वंशिका 385/ 500 -77.0%।

विद्यालय का इंटरमीडिएट का संपूर्ण परीक्षा फल तथा टॉपर्स निम्नवत रहे। प्रथम स्थान प्रिया कुमारी 409/500= 81.8%, द्वितीय स्थान -शगुन राणा 389/500=77.8%,        तृतीय स्थान -वंशिका 386/500 77.2%।

इंटरमीडिएट का विद्यालय का  का कुल परीक्षाफल=83.49%

 रहा है। 

विद्यालय का हाई स्कूल परीक्षा फल= 75.80%रहा है।

जिसमें प्रथम स्थान निहाल गुप्ता- 384/500=76.8% ,द्वितीय स्थान अभिषेक- 369/500=73.8% , तृतीय स्थान मुकेश - 361/ 500 =72.2% रहा हैं। हाई स्कूल में कुल 62 छात्र/छात्राओं ने परीक्षा दी। जिसमें से 47 ने परीक्षा उत्तीर्ण की हैं विद्यालय में प्रथम श्रेणी में06 में, द्वितीय  27 तृतीय श्रेणी में 14 ने परीक्षा उत्तीर्ण की हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन ओ पी गौनियाल ने समस्त  छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण होने एवं सम्मानजनक स्थान प्राप्त करने पर एवं सभी संबंधित शिक्षकों को बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई दी । प्रधानाचार्य ने बताया सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा एवं सम्मान पत्र दिया जाएगा ।

श्री स्वामिनारायण आश्रम वृंदावन का दसवां पाटोत्सव कल से होगा प्रारंभ

 श्री स्वामिनारायण आश्रम वृंदावन का दसवां पाटोत्सव  कल मंगलवार से होगा प्रारंभ :- श्री स्वामी धर्मनंदन दास 


वृंदावन 29 अप्रैल श्री स्वामिनारायण आश्रम वृंदावन का दसवां पाटोत्सव आश्रम के संस्थापक / अध्यक्ष श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री जी महाराज के पावन सानिध्य में 30 एवं 1 मई को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा उपरोक्त जानकारी वृंदावन स्थित श्री स्वामिनारायण आश्रम के कोठारी श्री स्वामी धर्म नंदन महाराज ने प्रदान करते हुए बताएं कि श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपत वाला हरिद्वार की एक शाखा वृंदावन में 10 वर्ष पूर्व परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्रीजी महाराज के पुरुषार्थ एवं निर्देशन में स्थापित की गई थी जिसका प्रतिवर्ष वार्षिकोत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष यह उत्सव वृंदावन में 30 एवं 1 मई मंगलवार,बुद्धवार को मनाया जाएगा उन्होंने बताया कि इस वार्षिक उत्सव में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ संत सम्मेलन, 


भोजन भंडारा एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे उन्होंने बताया कि यह समस्त कार्य आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री जी महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न होंगे ।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में वड़ताल गादी से श्री स्वामिनारायण संप्रदाय के वरिष्ठ संतजन उपस्थित रहेंगे ।

शांतिकुंज में मलयाली परिजनों का संपन्न हुआ सनातन संवाद

 शांतिकुंज में मलयाली परिजनों का सनातन संवाद सत्र सम्पन्न

दुबई सहित देश के विभिन्न प्रांतों से पहुंचे प्रतिभागी, शिविर में हुए कुल 28 सत्र


हरिद्वार, 28 अप्रैल।


केरल, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात सहित दुबई से आये दो सौ अधिक मलयाली परिवारों को सात दिवसीय सनातन संवाद शिविर का आज समापन हो गया। शिविर में कुल 28 सत्र हुए, जिसमें यज्ञ का ज्ञान विज्ञान, संस्कार, संजीवनी विद्या, गायत्री महाविद्या, कर्मफल सिद्धांत सहित अनेक विषयों पर जानकारी दी गयी।

प्रतिभागियों ने शांतिकुंज अधिष्ठात्री स्नेहसलिला शैलदीदी से भेंट की और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पूज्य आचार्यश्री के विचारों में-साहित्यों में आज के समस्त समस्याओं का समाधान निहित है। इसका स्वाध्याय के बाद जीवन में उतारने से सफलता निश्चित है। श्रद्धेया शैलदीदी ने मलयाली भाषा में युग साहित्य एवं जन जागरण की गतिविधियों के विस्तार पर मार्गदर्शन किया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए युवा आइकॉन डॉ चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि मनुष्य का जीवन ईश्वर का सबसे बड़ा उपहार है। इसे संवारें और ईश्वरीय विधान के अनुसार जीवन जियें।

समापन सत्र को संबोधित करते हुए श्री उमेश शर्मा ने कहा कि मनुष्य एक विचारशील प्रणाली है। चिंतन, मनन करने की क्षमता के कारण ही दुनिया के अन्य प्राणियों से श्रेष्ठ माना गया है। परमात्मा ने मनुष्य को ही बौद्धिक शक्ति दी है, जिससे वे स्वयं सुखी रहें और अपने दूसरों को सुखी रहने के लिए सेवा, सुश्रुषा कर सकें।

शिविर के समन्वयक ने बताया कि सात दिवसीय इस सनातन संवाद शिविर में केरल, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि सहित दुबई से भी मलयाली प्रतिभागी शामिल रहे। इन्हें धर्मतंत्र के लोकशिक्षण, यज्ञ का ज्ञान विज्ञान, सनातन संस्कृति के महात्म्य, संस्कारों की वैज्ञानिक पृष्ठभूमि आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी। सम्पूर्ण का मलयाली व अंग्रेजी में भाषान्तर श्री ज्योतिष प्रभाकरण एवं श्रीमती मीना कृष्ण कुमार ने किया। वहीं प्रतिभागियों ने तीर्थ नगरी हरिद्वार का भ्रमण कर यहाँ की संस्कृति से अवगत हुए। विदाई के पूर्व जन जागरण रैली निकाली, जिसमें मलयाली भाई बहिन सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।

आर्य वानप्रस्थ आश्रम में हुआ सम्मान समारोह

 हरिद्वार 28 अप्रैल आज दुनिया के विभिन्न देश भारतीय वैदिक संस्कृति व संस्कारों के प्रति प्रभावित हो इस संस्कृति व संस्कारों को आत्मसात करने के लिए उत्साहित हो हमारी तरफ देख रही है। यह उदगार डा. अजय कृष्ण विश्वेश सेवानिवृत्त जिला जज वाराणसी ने आर्य वानप्रस्थ आश्रम के सभागार मे आयोजित  माता लीलावती आर्य भिक्षु परोपकारिणी न्यास द्वारा आयोजित सम्मान समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि समारोह मे उपस्थित अतिथियो को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।

विदित हो कि डा. कृष्ण विश्वेश ने वाराणसी जिला न्यायालय मे ज्ञानवापी मामले मे ऐतिहासिक निर्णय देते हुए वहां पर पूजा करने सम्बंधित निर्णय दिया।

उन्होंने कहा की हमारी वैदिक संस्कृति व शिक्षा वैज्ञानिक प्रमाणिक तथ्यों से परिपूर्ण है। आज इस बात की आवश्यकता है की हम सभी तथा हमारी युवा पीढी अपनी गौरवशाली वैदिक ज्ञान व संस्कारों को आत्मसात करें।

अपने इस सम्मान को उन्होंने भारतीय वैदिक संस्कृति व आर्यो को समर्पित किया।

इससे पूर्व यज्ञशाला मे यज्ञ के ब्रह्मा डा.महावीर अग्रवाल के सानिध्य मे यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र मे योगदान के लिए डा. जयेंद्र कुमार विद्वता के क्षेत्र मे स्वामी यतिदेव सेवाराम आर्य तथा माता लीलालती  स्मृति पुरस्कार रश्मि आर्य को दिया गया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरधारी लाल चंदवानी मंत्री डा. महावीर अग्रवाल श्रीमती पूनम धर्मपत्नी डा अजय कृष्ण विश्वेश कृष्ण कुमार चंदवानी ज्ञानेश अग्रवाल मधुसूदन आर्य डा महेंद्र आहुजा प्रो भारत भूषण विद्यालंकार सत्य प्रकाश त्यागी कपिल त्यागी डा सुनैना अग्रवाल प्रेमलता डा योगेश शास्री राज कुमार एडवोकेट विजय पाल बघेल  सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के अन्त मे गिरधारी लाल चंदवानी ने आभार व्यक्त किया.

रविवार को राम झूला ऋषिकेश में होगी सक्षम की प्रांत योजना बैठक

 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

*सक्षम उत्तराखंड की प्रान्त योजना बैठक हेतु ऑनलाइन तैयारी बैठक सम्पन्न।* 


सक्षम उत्तराखंड की 28 अप्रैल को ऋषिकेश में होने वाली प्रान्त योजना बैठक से पूर्व आहूत ऑनलाइन तैयारी बैठक में प्रान्त अध्यक्ष श्रीमान ललित पन्त जी ने सभी प्रकोष्ठ आयाम प्रमुखों, सह प्रमुखों सहित जिला इकाइयों के अध्यक्ष, सचिवों व कोषाध्यक्ष से कहा कि सभी अपनी अपनी पूर्ण उपस्थिति हेतु प्रान्त को सूची भेजे, जिससे आवास सहित भोजन व्यवस्था बेहतर की जा सके। बैठक में केवल अपेक्षित कार्यकर्ता ही उपस्थित होंगे।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रान्त अध्यक्ष जी ने जानकारी दी कि एक दिवसीय प्रान्त योजना बैठक दो सत्रों में आयोजित होगी जिसमें प्रथम सत्र में सक्षम के राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमान दयाल सिंह पंवार जी का सानिध्य प्राप्त होगा जबकि द्वितीय सत्र में सक्षम के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान कमलाकांत पांडेय जी का सानिध्य प्राप्त होगा। प्रान्त अध्यक्ष जी ने कहा कि बैठक प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होकर सांय 5 बजे तक सम्पन्न होगी एवं बैठक हेतु दूर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिये 27 अप्रैल की शाम से आवास आदि की व्यवस्था सुनिश्चित है। 


बैठक का संचालन करते हुए सक्षम के प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी ने आयाम प्रकोष्ठ सहित जिला इकाइयों के अध्यक्ष, सचिवों व कोषाध्यक्ष से कहा कि सभी वर्ष 2024 -25 हेतु  कार्यकर्ता संपर्क एवं नवीन कार्यकर्ता सहित दिव्यांग मित्र योजना के लक्ष्य को लेकर, जिलों में आयाम प्रकोष्ठों का पूर्ण गठन, खंड स्तर तक इकाइयों के गठन आदि विषयों की तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होंगे।

प्रान्त सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन हेतु अपेक्षित कार्यकर्ता अपना अपना आने जाने का रिजर्वेशन टिकट भी अंतिम सूची हेतु लाएंगे।


 *बैठक का स्थान दर्शनलाल महाविद्यालय, श्रीराम झूला ऋषिकेश।* 


 बैठक जानकारी हेतु सम्पर्क नम्बर श्री अनंत जी

8954508145

श्री सिदार्थ पोखरियाल जी


9411718370

रोटरी क्लब रानीपुर ने मातृ आंचल में किया नेत्र चिकित्सा कैंप काआयोजन

 हरिद्वार 25 अप्रैल मातृ आंचल कन्या विद्यापीठ मे रोटरी क्लब रानीपुर  की ओर से आँखो की जाँच एव मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे डा० वसुधरा सौलंकी ने बालिकाओं के साथ किशोरी अवस्था की समस्याओं व समाधान पर चर्चा की रोटरी क्लब के सम्मानित अध्यक्ष श्री विनित जालान जी एव महामंत्री श्री डा०विमल कुमार ने इस कार्यकम का आयोजन किया बच्चो को रोटरी क्लब की ओर से एक समय का भोजन प्रदान किया संस्था की प्रबंधक ममता अग्रवाल ने सभी रोटरी कल्ब के अधिकारियो व डा० का धन्यवाद किया इस तरह के सामाजिक कार्य से मातृ आँचल की बालिकाओं को अवश्य लाभ मिलेगा इस अवसर पर संस्था की अधीक्षक काजल त्यागी, प्रधानाचार्य रितु सैनी ,शिक्षिका नेहा, बीना, अंजू ,



निशु एव रेशु जी उपस्थित रही🙏🏻🙏🏻🙏🏻

ठाकुर सर्वेश सिंह की अस्थियां गंगा में हुई विसर्जित

 हरिद्वार 24 अप्रैल मुरादाबाद (ठाकुरद्वारा)से पूर्व सांसद व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे स्व०ठाकुर  सर्वेश सिंह   की अस्थिया विधि विधान के साथ नमामि गंगा घाट पर गंगा में उनके पुत्र  सुशांत  सिंह ने प्रवाहित की।

 इससे पूर्व मुरादाबाद से उनके अस्थि कलश यात्रा हरिद्वार के लिए रवाना हुयी जिस पर विभिन्न मार्गों पर श्रद्धाजलि अर्पित की।

अस्थि कलश यात्रा मे बडी संख्या मे उनके समर्थकों ने अपने नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किये।

विदित हो की सर्वेश सिंह क्षेत्र के कददावर नेता रहे।श्रद्धाजलिं देने वालों मे उनके समधी संजीव कौशल,आशुतोष शर्मा,भूषण ननकानी,भारत भूषण शर्मा,विवेक मिश्रा,अधीर कौशिक,उत्तम सिंह चौहान एडवोकेट सहित हरिद्वार व रुडकी से विभिन्न संगठनों से जुड़े पद्वाधिकारी शामिल हुए।

कांग्रेस देश में सामाजिक विभाजन पैदा कर रही है :- मदन कौशिक

 कांग्रेस के घोषणा पत्र में बहुसंख्यकवाद का कोई जिक्र नहीं-मदन कौशिक

घोषणा पत्र में स्पष्टता नहीं

हरिद्वार, 24 अप्रैल। नगर विधायक मदन कौशिक ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में प्रैसवार्ता के दौरान पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में अल्पसंख्यकों को अधिक अधिकार देने की बात की गयी है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में बहुसंख्यकवाद का कोई जिक्र नहीं है। कांग्रेस का घोषणा पत्र पर पूरी तरह तुष्टिकरण की राजनीति पर आधारित है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सामाजिक विभाजन का प्रयास कर रही है। अल्पसंख्यकों को केंद्र में रखकर नीति और योजनाएं बनाने की बात की गयी है। मदन कौशिक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस धर्म के आधार पर अपने पक्ष में वातावरण बनाना चाहती है। कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि वह अपनी घोषणाओं को किस प्रकार लागू करेगी। सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का आधार क्या होगा ?


क्या धर्म के आधार पर आरक्षण लागू किया जाएगा। कांग्रेस को बताना चाहिए कि क्या उसकी नजर महिलाओं के मंगलसूत्र पर भी है। कांग्रेस का घोषणा पत्र सामाजिक वैमनस्यता बढ़ाने वाला है। भाजपा इसे जनता के बीच ले जा रही है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा भारी अंतर से हरिद्वार लोकसभा सीट जीत रही है। प्रैसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी भी मौजूद रहे।

एच एन बी के विद्यार्थियो ने किया गुरूकुल कांगडी वि वि का भ्रमण

 हरिद्वार-23अप्रैल शैक्षणिक  यात्राएं छात्रों मे रचनात्मक एवं आलोचनात्मक रूप से सोचने का मौका प्रदान करती है। देखने एवं अनुभव के आधार पर सोचने की कुशलता विकसित करने तथा नवोन्वेषी शिक्षार्थी बनने मे शैक्षिक यात्राएं महत्वपूर्ण घटक का काम करती है। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय परिसर मे शैक्षिक भ्रमण पर आये हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के एम0पी0एड0 अंतिम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुये एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रभारी, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग डॉ0 शिवकुमार चौहान ने अपने सम्बोधन मे यह बात कही। गढवाल विश्वविद्यालय के एम0पी0एड0 छात्र एवं छात्राओं ने अपने शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम की शुरूआत गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के दयानंद स्टेडियम परिसर से की।  छात्र-छात्राओं को शैक्षिक यात्राओं के महत्व को समझाते हुये  डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि यह छात्र जीवन के सबसे यादगार पल होते है जिनसे प्राप्त अनुभव जीवन को सदैव तरोताजा बनाये रखते है। उपस्थित छात्र-छात्राओं ने भी अपने अनुभव साझा किये। 44-छात्र-छात्राओं के दल ने खेल सुविद्याओं, पुरातत्व संग्रहालय, केन्द्रीय पुस्तकालय, प्राचीन हॉकी मैदान आदि स्थानों का भ्रमण किया। इस अवसर पर डॉ0 कपिल मिश्रा, डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, अश्वनी कुमार, दीवाकर आदि ने छात्रों से अपने विचार साझा किये। गढवाल विश्वविद्यालय की ओर से डॉ0 गुरदीप सिंह, डॉ0 संदीप एवं अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।


जूना अखाड़ा के दुख हरण हनुमान मंदिर में की गई विशेष पूजा अर्चना

 हरिद्वार 23 अप्रैल ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार ) हरिद्वार मे आज हनुमान जयंती के पावन पर्व पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के पौराणिक तीर्थ दुख हरण हनुमान मंदिर में पवन पुत्र हनुमान की विशेष  पंचरात्र पूजा अर्चना की गई तथा नया चोला चढा कर अभिषेक किया गया। इससे पूर्व नगर में जूना अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव श्री महंत महेशपुरी, श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी, श्री महंत सुरेशानंद सरस्वती, श्री महंत पूर्ण गिरी, श्री महंत पशुपति गिरी, कोठारी महंत महाकाल गिरी, महंत गोविंद गिरी, महंत धीरेंद्र पुरी, महंत ग्वालापुरी, महंत रतन गिरी आदि के संयोजन में नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बैंड बाजों तथा सुंदर झांकियों के साथ  इस शोभायात्रा में हरियाणा पंजाब के अतिरिक्त सैकड़ो स्थानीय श्रद्धालुओं ने भाग लिया। हनुमान जयंती के अवसर पर श्री दुख हरण हनुमान मंदिर में गत दो दिनों से चल रहे सुंदरकांड का समापन किया गया तथा विशिष्ट यज्ञ किया गया। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत हरि गिरि महाराज तथा दुख हरण हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर श्री महंत आनंद गिरि के संयोजन में एक विशाल संत सम्मेलन का भी आयोजन किया गया ।जूना अखाड़े के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री महंत केदारपुरी महाराज की अध्यक्षता तथा राष्ट्रीय सचिव श्री महंत देवानंद सरस्वती के संचालन में महामंडलेश्वर श्री महंत हरी चेतनानंद गिरी महाराज ने हनुमान जयंती के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा आज हनुमान जी का प्रकट उत्सव है। उन्होंने कहा कि पौराणिक कथाओं में वर्णन है कि हनुमान जी ने बाल्यावस्था में सूर्य को फल समझकर निगल लिया था। सूर्य को मुक्त करने के लिए इंद्र ने वज्र से प्रहार कर हनुमान जी के मुख से सूर्य को मुक्त कराया था लेकिन हनुमान जी के निर्जीव होने पर उनके पिता पवन देवता ने वायु संचार बंद कर दिया ।पवन देवता को शांत करने के लिए ब्रह्मा जी ने हनुमान जी को जीवनदान दिया इसी कारण चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमान जी के प्रकटोत्सव के रूप में मनाया जाता है। पीठाधीश्वर श्री महंत आनंद गिरि महाराज ने बताया दुख हरण हनुमान मंदिर पौराणिक तीर्थ है जो कि ललित तीर्थ पर बसा हुआ है महाभारत काल के अनुशासन पर्व में उल्लेख है कि इसी ललित तीर्थ पर शांतनु का मां गंगा से मिलन हुआ था तथा स्वर्ग के शापित आठ वसुओं का जन्म मां गंगा की कोख से यहीं पर हुआ था। इन आठों वसुओं को इसी तट पर मां गंगा ने अपनी धारा में प्रवाहित कर शाप मुक्त किया था। प्रसिद्ध चीनी यात्री हुएन सॉन्ग ने भी छटी  शताब्दी में की गई अपनी यात्रा वृतांत में इसका उल्लेख किया है। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।



28 अप्रैल को होगी ऋषिकेश में सक्षम की प्रांतीय बैठक

 *प्रांत योजना बैठक की तैयारी हेतु ऋषिकेश में आयोजित बैठक संपन्न।* 


ऋषिकेश
 23 अप्रैल (अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश )  आगामी 28 अप्रैल को होने वाली सक्षम प्रांत उत्तराखंड की प्रात योजना बैठक की तैयारी हेतु उत्तराखंड प्रांत के अध्यक्ष श्रीमान ललित पंत जी की अध्यक्षता में दर्शन लाल महाविद्यालय ऋषिकेश में बैठक में व्यवस्था संबंधित बिंदुओं पर चर्चा हुई।

बैठक की शुरुआत करते हुए प्रांत अध्यक्ष श्रीमान ललित पंत जी ने बताया आगामी 28 अप्रैल को प्रांत योजना बैठक हेतु राम झूले के पास दर्शन लाल महाविद्यालय का परिसर सुनिश्चित कर लिया गया है। प्रांत के विभिन्न जिलों से अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष के अतिरिक्त प्रांत टोली के सभी कार्यकर्ता एवं आयाम प्रकोष्ठ के समस्त प्रमुख एवं सह प्रमुख तथा जिला स्तर पर किसी भी अपेक्षित कार्यकर्ता की अनुपस्थिति में एक प्रतिनिधि कर्ता अपेक्षित हैं। प्रांत बैठक में लगभग 70 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अपेक्षित है तथा  मुख्य अतिथि के अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर से अखिल भारतीय महासचिव श्रीमान कमलाकांत पांडे जी उपस्थित रहेंगे एवं राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर दयाल सिंह पवार जी का भी सानिध्य रहेगा । सभी अपेक्षित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य है। इस दौरान सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने विभिन्न व्यवस्था संबंधित चर्चाएं की तथा शीघ्र अति शीघ्र राजधानी देहरादून में प्रांत कार्यकारिणी की एक अति आवश्यक बैठक किया जाना सुनिश्चित किया।

बैठक में सक्षम प्रांत के कोषाध्यक्ष श्री मान सत्येंद्र सिंह जी, कला एवं साहित्य प्रमुख श्रीमान सिद्धार्थ पोखरियाल जी प्रांत महिला प्रमुख श्रीमती निरुपमा सूद एवं अन्य सहयोगी कार्यकर्ता श्रीमान मनीष प्रजापतिजी उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत संगठन सुक्तम तथा समापन कल्याण मंत्र से की गयी।

ऋषिकेश में आयोजित होगी प्रांत योजना बैठक :-ललित पंत

 *लोकतंत्र के महापर्व में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाकर , उत्तराखंड सक्षम अब 28 अप्रैल 2024 को ऋषिकेश में आयोजित करेगा प्रान्त योजना बैठक*

   ऋषिकेश 20 अप्रैल( अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश ) लोकतंत्र के महापर्व में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर पूरे प्रान्त में सभी सक्षम कार्यकर्ताओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर श्रेष्ठ कार्य किया है।सभी का हृदय से आभार ।अब 28 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक योग नगरी ऋषिकेश में उत्तराखंड सक्षम द्वारा  प्रान्त  योजना बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राम झूले के पास दर्शन महाविद्यालय हाल में होना सुनिश्चित  हुआ  है। जिसमें सक्षम के राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय श्री कमलाकांत पाण्डे जी का मार्गदर्शन सक्षम कार्यकर्ताओं को मिलेगा। इस अवसर पर सक्षम के राष्ट्रीय संरक्षक आदरणीय डॉ दयाल सिंह पंवार जी एवम् मातृसंगठन का सानिध्य भी कार्यकर्ताओं को मिलेगा। इस सम्बंध में शीघ्र ही तैयारी बैठक का भी आयोजन किया जाएगा, एवं सक्षम कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी  जाऐगी उपरोक्त जानकारी सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने देते हुए बताया कि सक्षम उत्तराखंड दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से मिलने के कार्य में तन मन धन से संलग्न है सक्षम के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए ऋषिकेश में होने वाली बैठक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।



जमालपुर कला क्षेत्र में 65% रहा मतदान

 जमालपुर कला में हुआ 65% मतदान घरों से बाहर नहीं निकले लोग

हरिद्वार  / जमालपुर कला 19 अप्रैल चुनाव आयोग  ,सरकार विभिन्न पार्टियों के लाख जोर लगाने पर भी हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के जमालपुर क्षेत्र में मतदाता घरों से बाहर नहीं निकले नतीजा यह रहा की जमालपुर कला क्षेत्र से कुल 65% मतदान की सूचना है बूथ नंबर 45,46, 47 जहां पर कुल मतदाता 3590 है उनमें से कुल 2219 मतदाताओं ने ही मतदान किया जिसका परसेंटेज 60% के करीब बैठता है अब यह विचारणीय प्रश्न है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से देश के नेताओं की अपील मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने में क्यों असफल रही कहा तो यहां तक जा रहा है कि भाजपा का चुनाव प्रचार ढीला रहा प्रबंधन तंत्र सोता रहा, कार्यकर्ता निष्क्रिय और मतदाता चुप रहा क्षेत्र में प्रचार का अभाव दिखा ,अब देखते हैं कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से क्या रिजल्ट निकल कर आता है?  अनुपम रावत वाला गणित काम करेगा या मोदी जी का जादू यह आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन मत दान का प्रतिशत चिंताजनक है।




महंत कमलानंद के हमलावर गिरीशानंद को 7 वर्ष की हुई सजा

कल्याण कमल आश्रम के महंत पर हमला करने वाले शिष्य गिरिशानंद  को 7 वर्षों की सजा


हरिद्वार 18 अप्रैल ( संजय वर्मा ) स्थित श्री कल्याण आश्रम के परमाध्यक्ष पर जानलेवा हमला करने के मामले में  चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर के श्रीवास्तव ने उनके शिष्य को दोषी  पाते हुए 7 साल की कठोर कैद तथा दस हजार रुपए अर्थदण्ड  की सजा सुनाई है।

शासकीय अधिवक्ता नीरज गुप्ता ने बताया कि 30 में 2022 को श्री कल्याण आश्रम के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरी अपने आसान दारी राकेश के साथ प्रतिदिन की तरह एक नंबर ठोकर पर मछली को आटा खिलाने के लिए गए थे तभी अचानक वहां पर उनके शिष्य गिरीशानंद ने पीछे से आकर उनकी गर्दन पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया था।जिससे महामंडलेश्वर कमलानंद गिरी की गर्दन एवं  हाथ पर गंभीर चोटें आई थी। मौके पर मौजूद लोगों  एवं आसानदारी राकेश  ने उन्हें  बचाया था। आरोपी मौके से चाकू लेकर फरार होने में कामयाब हो गया था। घटना की रिपोर्ट राकेश पुत्र ओमप्रकाश ने 1 जून 2022 को नगर कोतवाली में दर्ज कराई थी । पुलिस ने आरोपी गिरीशानंद शिष्य स्वामी कमलानंद निवासी मुखिया गली भूपतवाला को 2 जून 2022 को गिरफ्तार किया था और उसके निशान देही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया था। मुकदमे वादी पक्ष की ओर से अधिवक्ता प्रभाकर गुप्ता ने 6 गवाहों के बयान कराएं । दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने गिरीशानंद को अपने गुरु स्वामी कमलानंद गिरी पर जानलेवा हमला करने का दोषी पाते हुए उसे 7 साल की कैद एवं 10000 रुपए की अर्थ दण्ड की सजा सुनाई है।


उत्तराखंड पर्यटन एवं परिवहन सहकारी संघ ने किया जय मां बगलामुखी धार्मिक पुस्तक का प्रकाशन


हल्द्वानी 18 अप्रैल ( भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी ,नैनीताल ), देवभूमि उत्तराखंड में तीर्थाटन एवम् धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाओं के मद्देनजर उत्तराखण्ड पर्यटन एवम् परिवहन सहकारी संघ लिमिटेड के तत्वावधान में एक धार्मिक पुस्तक " जय माँ बगलामुखी " का प्रकाशन किया गया है, जिसका विमोचन रामनवमी के पावन अवसर पर  श्रील नित्यानन्द पाद आश्रम गौधाम हल्दूचौड में किया गया। 

उत्तराखंड पर्यटन एवम् परिवहन सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष ललित पन्त ने बताया कि पुस्तक का विमोचन इस्कॉन के अन्तर्राष्ट्रीय सन्त श्रील नवयोगेन्द्र महाराज के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। पुस्तक में सनातन संस्कृति से जुड़े देवभूमि के  प्राचीन व गुमनाम धर्म स्थलों, देवालयों को प्रकाश में लाना तथा यहाँ के ऐतिहासिक धरोहरों, धार्मिक मान्यताओं- परम्पराओं, सांस्कृतिक मूल्यों, सामाजिक रीति रिवाजों के साथ साथ पर्व, तीज, त्यौहार आदि की महत्ता से देश दुनियां को परिचित कराना है, ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को देवभूमि के प्रति आकर्षित किया जा सके । 

   उत्तराखण्ड में पर्यटन उद्योग के समग्र विकास को समर्पित  " नैनीताल पर्यटन एवम् परिवहन सहकारी संघ लिमिटेड " पुस्तक प्रकाशन की शृंखला को आगे भी लगातार जारी रखते हुए देवभूमि में तीर्थाटन व धार्मिक पर्यटन को रोजगार व विकास का प्रमुख आधार बनाये जाने हेतु राज्य सरकार का समय समय पर ध्यान आकृष्ट करता आया है और सरकार, पर्यटन विभाग व संस्कृति विभाग के साथ हर सम्भव सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। 




जय मॉ बगलामुखी पुस्तक का लेखन वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त द्वारा किया गया है जबकि सम्पादन कार्य संघ के अध्यक्ष ललित पंत के मार्गदर्शन में मदन जलाल मधुकर द्वारा किया गया ।

श्री महंत हरि गिरि महाराज ने माया देवी से विश्व शांति के लिए की प्रार्थना

 नवरात्रों के अवसर पर माया देवी मंदिर में आयोजित अनुष्ठान हुआ संपन्न



हरिद्वार 18 अप्रैल ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार ) नवरात्र के पावन पर्व पर नगर की अधिष्ठात्री देवी मां माया देवी में गत नौ दिनों से चल रहे विशिष्ट अनुष्ठान के समापन पर आज जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक वह अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत हरी गिरी महाराज के सानिध्य में विशेष शांति यज्ञ का आयोजन किया गया ।विश्व शांति राष्ट्र की उन्नति, प्रगति व आगामी लोकसभा चुनाव के निर्विघ्न संपन्न होने के लिए किए गए इस अनुष्ठान में नागा संन्यासियों साधु संतों तथा श्रद्धालुओं ने आहुतियां डाली। इस अवसर पर श्रीमहंत हरि गिरि महाराज, माया देवी मंदिर के मुख्य पुजारी श्री महंत सुरेशानंद सरस्वती महाराज, राष्ट्रीय सचिव श्री महंत महेश पुरी द्वारा 108 कन्याओं का पूजन किया गया तथा हजारों  श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। नवरात्रों में श्री मायादेवी मंदिर तथा नगर रक्षक कोतवाल आनंद भैरव के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। नवरात्रों में प्रतिदिन महामाया देवी का विभिन्न सामग्रियों से विशिष्ट श्रृंगार किया जाता रहा तथा रात्रि में जागरण व प्रतिदिन विशिष्ट हवन आयोजित किए जाते रहे। श्री महंत हरी गिरी महाराज ने इस अवसर पर कहा नवरात्रों के पावन पर्व पर महामाया देवी से समस्त विश्व में शांति राष्ट्र की सुख समृद्धि तथा आगामी लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के साथ-साथ एक  मजबूत स्थाई  सरकार के गठन की कामना के साथ जब समस्त अनुष्ठान संपन्न कराए गए। व पूजा अर्चना की गई

मातृ आंचल कन्या विद्यापीठ द्वारा स्थापित शिक्षा व संस्कारशाला अभावग्रस्त बालिकाओं को कर रही है शिक्षित



 मातृ आंचल कन्या विद्या पीठ द्वारा अक्टूबर 2023 में शिक्षा व संस्कारशाला की शुरुआत हुई

दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर छोटी कन्याओं को भोजन कराते समय झुग्गी झोपडी में रहते वाली बालिका ने कहा कि क्या हम बच्चों को शिक्षा नही मिल सकती है केवल दुर्गा पूजा में ही कन्या पूजन होता है मगर वर्ष भर हम यूं ही घूमते है आप क्या हमें पढाएंगे ये बात मेरे मन को लग गई मैंने कहा हाँ मैं आप सब बच्चो को पढाऊंगी बस तभी से बिना साधनों के कैसे होगा हम लग गए मेरे इस संकल्प में श्री एन के गुप्ता जी जो कि पहले से परिचित थे उन्होने साथ दिया एक कमरा किराये पर लिया परम पूज्य साध्वी कमलेश भारती जी ने कहा कि हमें यह कार्य अवश्य करना चाहिए और हमे हर बेटी को पढ़ाने का संकल्प लेना है हमारे साथ दो युवा कु आरती व अंशु भी जुड गए श्री अरविंद जी श्री अमित चौहान जी और श्री सुबोध गुप्ता जी बाबूजी ने हर पल हमारा साथ दिया ।झुगीयो में रहने वाले बच्चे संस्कार शिक्षा से वचिंत घूमते रहते थे चूंकि इनके माता पिता सुबह ही मजदूरी करने चले जाते है अब इन बच्चो को प्रतिदिन 3 बजे से 5 बजे तक इकट्ठा कर शिक्षा दी जाती है हम इस प्रयास में है कि इन बच्चों को शिक्षित कर समाज की मूल धारा में जोड़ा जाए आप भी हमारे साथ जुड सकते है इस संकल्प में आप भी सहभागी बने हमें आपके अमूल्य सुझाव व आपका समय प्रदान कर ।

श्री स्वामिनारायण आश्रम में मनाया गया राम जन्म महोत्सव

 रामनवमी के अवसर पर श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपत वाला में हुआ भव्य आयोजन

श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री जी महाराज के सानिध्य एवं संचालक श्री स्वामी आनंद स्वरुप शास्त्री जी महाराज के संयोजन में हुआ यज्ञ हवन, भगवान श्री राम का पूजन संत जनों को दिया गया भोजन प्रसाद

हरिद्वार 17 अप्रैल भगवान श्री राम के जन्मोत्सव श्री रामनवमी के अवसर पर श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपत वाला में विशाल आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत यज्ञ ,हवन, गौ पूजन के साथ-साथ संत जनों को भोजन दक्षिणा आदि प्रदान कर इस अवसर पर विश्व में शांति और जनकल्याण के लिए भगवान श्री राम से प्रार्थना की भूपत वाला स्थित श्री स्वामिनारायण आश्रम में आश्रम के परमाध्यक्ष संस्थापक श्री स्वामी हरि बल्लभ दास





शास्त्री महाराज के सानिध्य में एवं संचालक श्री स्वामी आनंद स्वरुप शास्त्री महाराज के संयोजन में प्रातः से ही बटुक ब्राह्मणों ने यज्ञ हवन   के माध्यम से भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गुजरात के विभिन्न शहरो से आए  भक्त जनों ने इस अवसर पर संत जनों की सेवा के लिए भोजन प्रसाद वितरित किया।

सक्षम ने नैनीताल के ग्रामीण क्षेत्रों में किया लोगों को मतदान के लिए प्रेरित

 सक्षम उत्तराखंड अध्यक्ष ललित पंत के द्वारा गांव धापला में की गयी रूम बैठक, मतदान हेतु दिव्यांगजनों सहित सभी को प्रेरित करने के लिए किया गया जन संपर्क



     नैनीताल 17 अप्रैल   नैनीताल जिले के ग्राम धापला में सक्षम के अभियान "एक कार्यकर्ता 30 दिव्यांग परिवार" एवम् मतदान हेतु दिव्यांगजनों व जन मानस को प्रेरित करने के लिए जन संपर्क के साथ ही रूम बैठक का आयोजन किया गया। रूम बैठक को संबोधित करते हुए गावं की रहने वाली एवम् कुशाग्र बुद्धि की हल्द्वानी डिग्री कालेज में पढ़ने वाली छात्रा कुमारी माया बिष्ट ने विस्तार से मताधिकार का प्रयोग करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए सभी को मतदान करने का आह्वान किया। चार फिट की दिव्यांग छात्रा ने अनेक उदाहरणों से समझाते हुए मतदान के अपने अधिकार के प्रयोग किये जाने पर बल दिया।इस अवसर पर अनेक ग्रामीणजनों  से संपर्क किया गया एवम् 19 अप्रैल को शतप्रतिशत मतदान का आह्वान किया। *मातृसंगठन एवम् सक्षम के निर्देशों के तहत पूरे उत्तराखंड में सक्षम कार्यकर्ता मतदान जागरूकता का व्यापक अभियान चलाये हुए हैं।* आज जनसंपर्क अभियान में सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष ललित पन्त, पूरन सिंह बिष्ट, कुन्दन सिंह, श्रीमती जानकी चुफाल,सूरज कुमार, कुमारी माया बिष्ट, हर्षित पन्त, श्रीमती  कमला देवी, आयुष हरबोला आदि ग्रामीणजन व सक्षम कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही।

 

ओबीसी मोर्चा पिछड़ा समाज सम्मेलन में त्रिवेंद्र सिंह रावत का हुआ भव्य स्वागत

 रुड़की में भाजपा ओबीसी मोर्चे का पिछड़ा समाज सम्मेलन हुआ आयोजित

भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेशअध्यक्ष राकेश गिरी के नेतृत्व में समस्त पिछड़ा समाज ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिया अपना समर्थन

रुड़की 16 अप्रैल (अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की ) रुड़की में भाजपा ओबीसी मोर्चे के तत्वाधान में उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी के संयोजन में ओबीसी पिछड़ा समाज सम्मेलन  आयोजित किया गया ,जिसमें हरिद्वार लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को समस्त पिछड़ा समाज वर्ग ने अपना समर्थन दिया साथ ही बसपा छोड़कर आए हुए लोगों का भाजपा में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वागत भी किया ।ओबीसी समाज के पिछड़े वर्ग सम्मेलन में राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी , जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौधरी एवं भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला मंडल प्रदेश के पदाधिकारी कार्यकर्ता  एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने एकत्र होकर त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारी मतों से जीता



ने का आश्वासन दिया । सम्मेलन में बोलते हुए हरिद्वार लोकसभा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आने वाले तीन दिन महत्वपूर्ण है इन तीन दिनों में ही चुनावी दशा और दिशा तय होनी है इसलिए कार्यकर्ताओं से उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि बूथ पर जाकर सक्रिय रूप से अपना काम  संभाले क्योंकि बूथ जीता चुनाव जीत यही बीजेपी का चुनाव मंत्र है। प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने भाजपा प्रत्याशी एवं पिछड़ा समाज से आए विभिन्न जातियों समुदायों वर्गों के लोगों का स्वागत करते हुए कहा किअपने 10 वर्षों कार्यकाल में जितना कार्य नरेंद्र मोदी ने पिछड़ा समाज के लिए किया है उतना कभी नहीं हुआ इसीलिए पिछड़े वर्ग को अपना भविष्य उज्जवल करने के लिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेना चाहिए और अपने संकल्प को साकार करते हुए उत्तराखंड की पांचो सीटें नरेंद्र मोदी को उत्साह के साथ जीतकर भेंट करनी है। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी आदि ने भी अपने विचार रखें रुड़की में आयोजित पिछड़ा समाज सम्मेलन में हरिद्वार, रानीपुर, ज्वालापुर,लक्सर , हरिद्वार ग्रामीण,भगवानपुर, कलियर , खानपुर आदि विधानसभा से भाजपा ओबीसी समाज के सैकड़ो लोग शामिल हुए।

भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने की पत्रकार वार्ता

हरिद्वार 16 अप्रैल ( संजय वर्मा ) प्रेस क्लब हरिद्वार पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय सह–कोषाध्यक्ष एवं उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद डॉ नरेश बंसल ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी हम सब के बीच में आ चुका है इस घोषणा पत्र को बनाने के लिए समिति का गठन किया गया था।

समिति को देशभर से करीब 15 लाख सुझाव मिले इसमें नमो ऐप से चार लाख और वीडियो के माध्यम से 10 लाख सुझाव मिले।

प्राप्त हुए सुझावो के आधार पर घोषणा पत्र बनाया गया। 

10 सोशल ग्रुप में गरीब ,युवा, मध्यम वर्ग ,मछुआरे ,वंचित वर्ग, सीनियर सिटीजन, पिछड़े एवं कमजोर वर्ग शामिल है।

पूरे देश ने इस बात को माना है कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी के पूरे होने की गारंटी भाजपा जो कहती है उसे तो पूरा करती ही है और जो नहीं भी कहती है उसे जनता के हित में यदि वे जरूरी होते हैं तो उसे भी पूरा करके दिखाती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पेश किए जाने वाला संकल्प पत्र विकसित भारत की और लंबी छलांग लगाने वाला है।

प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 और 2019 में प्राप्त पूर्ण बहुमत को गांव ,गरीब, वंचित ,दलित ,महिला, युवा और किसान को समर्पित किया उनके शरीर का कण कण और जीवन का पल पल राष्ट्र के विकास और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित है।

संकल्प पत्र मे स्टार्टअप और ग्लोबल सेंटर को बढ़ावा देकर हाई वैल्यू सर्विसेज पर भी ध्यान देने जा रही है।

हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषण युक्त हो उसके मन को संतोष देने वाली हो और सस्ती हो मोदी की गारंटी है कि मुक्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी।

70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा चाहे वह गरीब हो ,मध्यम वर्ग हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग ही क्यों नहीं हो उन्हें 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

भारत आज वूमेन लीड डेवलपमेंट में दुनिया को दिशा दिखा रहा है पिछले 10 वर्ष मे नारी गरिमा, नारी को नए अवसरों को समर्पित रहे हैं आने वाले 5 वर्ष नारी शक्ति की नई भागीदारी के होंगे।

भाजपा का संकल्प भारत को फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में हब बनाने का है।

हमारे देश में टूरिज्म के पोटेंशियल को अनलॉक किया जाना बाकी है भाजपा द्वारा विश्व प्रवासी ग्लोबल टूरिस्ट को हमारी विरासत से जोड़ा जाएगा और विरासत को हम वर्ल्ड हेरिटेज से जोड़ेंगे।

देश में नए-नए सैटेलाइट टाउन बनाए जाएंगे जो देश के विकास का ग्रोथ सेंटर बनेंगे एवं रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी देशहित में बड़े और कड़े निर्णय लेने से कभी पीछे नहीं हटती हमारे लिए दल से बड़ा देश है नारी शक्ति वंदन अधिनियम अब कानून बन चुका है हमारी सरकार ने धारा 370 हटाया और हम CAA लेकर आए हम रीफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चल रहे हैं।

भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून का सख्ती से पालन करेंगे हम वन नेशन वन इलेक्शन लागू करेंगे। सभी स्तर के चुनाव के लिए कॉमन इलेक्टोरल रोल का प्रावधान करेंगे नॉर्थ ईस्ट में शांति स्थापित करने और अफस्पा को चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए प्रयासों को जारी रखेंगे।

भाजपा समान नागरिक संहिता बनाने के लिए अपने रुख को दोहराती है जिसमें सर्वोत्तम परंपराओं को शामिल किया जाएगा और उन्हें आधुनिक समय के साथ जोड़ा जाएगा।

पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए सख्त से सख्त कानून लाया जाएगा।

हमने सरकारी भर्ती परीक्षाओं में अनियमितताओ को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया है अब हम इस कानून को सख्ती से लागू करके युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी सजा देंगे।

हमारी सरकार ने सरकारी भर्ती परीक्षाओं का पारदर्शी आयोजन कर लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी में भर्ती किया है और आगे भी करते रहेंगे।

पीएम किसान योजना से किसानों को मजबूती किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 6 हजार की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की है पीएम फसल बीमा योजना मे और मजबूती लाई जाएगी।

प्रमुख फसलों के लिए एमएसपी में अभूतपूर्व वृद्धि की गई है समयबद्ध तरीके से 22 फसलों में एमएसपी में वृद्धि की जाएगी।

देश को दाल और खाद तेल में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा सब्जी उत्पादन और स्टोरेज के लिए नए क्लस्टर स्थापित किए जाएंगे श्रीअन्न विश्व सुपर फूड के रूप में स्थापित किया जाएगा कृषि में सूचना की विसंगति को हटाना और किसान केंद्रित समाधान एवं सेवा प्रदान करने के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा।

एक करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त किया गया है अब 3 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा। महिला SHG को सर्विस क्षेत्र से जोड़ा जाएगा महिला SHG उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।

महिलाओं में एक विशेष अभियान चलाकर सर्वाइकल कैंसर एवं अन्य बीमारियों को पूर्णतया दूर किया जाएगा।

आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली का विस्तार करके आपातकालीन हेल्पलाइन 112 की क्षमता को बढ़ाया जाएगा।

यात्री और माल वाहक परिवहन की क्षमता बढ़ाने के लिए रेलवे नेटवर्क का विस्तार करते हुए अगले कुछ वर्षों तक हर साल 5000 किलोमीटर नई पटरिया जोड़ी जाएंगी टिकटो की वेटिंग लिस्ट को न्यूनतम करने की प्रतिबद्धता रहेगी आधुनिक ट्रेनों के नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा विश्व स्तरीय वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनों का विकास और निर्माण किया है इन ट्रेनों के नेटवर्क का और विस्तार किया जाएगा।

पहला बुलेट ट्रेन कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है इस बुलेट ट्रेन नेटवर्क के विस्तार के लिए उत्तर ,दक्षिण और पूर्व में नई कॉरिडोर के लिए फीजिबिलिटी स्टडी किया जाएगा। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से प्रेरित होकर धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास के लिए नई परियोजनाएं शुरू की जाएगी भारतीय ज्ञान परंपराओं पर एक त्रिवार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को तैयार करने के उद्देश्य से एएसआई स्मारकों का जीर्णोद्धार और संरक्षण किया जाएगा पर्यटन स्थलों पर व्यापक विकास के लिए स्वदेश दर्शन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

भारतीय डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का दुनिया भर मे विस्तार किया जाएगा योग और आयुर्वेद का दुनिया भर में विस्तार होगा विश्व के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थानों में शास्त्रीय भारतीय भाषाओं के अध्ययन की व्यवस्था की जाएगी भगवान राम की विरासत का संरक्षण और प्रचार किया जाएगा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के स्मरण में दुनिया भर में उत्साह के साथ रामायण उत्सव मनाया जाएगा, नशे के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत किया जाएगा न्याय संहिता को शीघ्र से लागू किया जाएगा एक सामान्य मतदाता सूची प्रणाली को लाया जाएगा आयुष्मान योजना में ट्रांसजेंडर को भी शामिल किया जाएगा पीएम आवास के तहत 3 करोड नए घर बनाए जाएंगे पीएम सूर्य घर बिजली योजना के तहत  परिवारों को जोड़ा जाएगा मुद्रा ऋण के तहत ऋण सीमा 10 लाख से बढ़कर 20 लाख की जाएगी 2025 में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा विश्व भर में संत तिरुवल्लुवर केंद्र बनाए जाएंगे एवं तमिल भाषा को बढ़ावा दिया जाएगा।


इस अवसर पर लोकसभा मीडिया प्रभारी लव शर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी नकली राम सैनी, भाजपा नेता विशाल गर्ग, रोहित साहू एवं सुशांतपाल शामिल रहे।

नेत्रदान के लिए समर्पित रहे राम शरण चावला ने दुनिया को कहा अलविदा

 *नेत्रदान को संकल्पित जीवन जीने वाले रामशरण चावला ने दुनिया से जाते जाते 2 लोगों को दी आंख की रोशनी* 


हरिद्वार। 15 अप्रैल नेत्रदान की अखल जगाने वाले रामशरण चावला आज दुनिया को अलविदा कह गए। नेत्र दान-रक्तदान के लिए जीवन समर्पित करने वाले रामशरण चावला पिछले डेढ़ माह से अस्वस्थ चल रहे है। जिन्होंने आज कनखल स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली। राम शरण चावला दुनिया छोड़ने से पूर्व अपने संकल्पित अभियान के तहत तीन लोगों के नेत्र दान करा कर गए थे। इसी कड़ी में श्री चावला के शरीर त्यागें के बाद उनके पुत्र समीर चावला ने दिवंगत पिताजी के संकल्प को पूरा करते हुए उनके नेत्रदान कराएं।

समाजसेवी दिवंगत राम शरण चावला ने 68 वर्ष की आयु में 326 जोड़ी नेत्रदान करा कर 652 लोगों को यह दुनिया देखने का मौका दिलाया है। 50 से अधिक बार रक्तदान कर समाज मे नेत्रदान व रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक तथा प्रेरित करते रहे। इससे भी आगे बढ़कर दिवंगत चावला ने 2 देहदान भी करवाये है। राम शरण चावला पत्र लेखन से जुड़े रहे, जिसके चलते वह पूर्व में प्रेस क्लब हरिद्वार के सदस्य भी रहे। जबकि लायन क्लब,व्यापार मंडल सहित कई सामाजिक संस्थाओं के सदस्य रहे। कनखल श्मशान घाट पर हुए अंतिम संस्कार में राम शरण चावला को मुखाग्नि उनके पुत्र समीर चावला ने दी। इस मौके पर समाज की दर्जनों संस्थाओं के प्रतिनिधि व


जनसमुदाय ने घाट पर पहुँचकर दिवंगत चावला को अंतिम विदाई व श्रद्धाजंलि अर्पित की।

लालढांग में त्रिवेंद्र सिंह रावत की जनसभा

 केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सुचारू रखने का काम करेंगे त्रिवेंद्र सिंह रावत

— ग्रामीण विधानसभा संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में हुई जनसभा में भारी संख्या में शामिल हुए लोग

हरिद्वार 15 अप्रैल



भाजपा के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लालढांग में संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में जनसभा हुई। जिसमें प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को सुचारू रखने का वादा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए अधिक से अधिक मत देकर जीताने का काम करना होगा। उन्होंने कहा कि लालढांग क्षेत्र में विकास के अनेकों कार्य हुए और अभी तक गतिमान है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने लालढांग क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मॉडल डिग्री कॉलेज, रवासन नदी पर पुल, बरसाती नदी पर झूला पुल, स्वास्थ्य के लिए श्यामपुर में सीएचसी, पुरानी हरिद्वार रोड, गांवों के जनसंपर्क मार्ग बनाने के साथ जल जीवन मिशन से हर घर पानी उपलब्ध कराने का किया गया है। उन्होंने कहा कि लालढांग क्षेत्र में मुलभूत सुविधाओं के लिए अनेक काम सुचारू है। उन्होंने कहा कि यदि देश से भ्रष्टाचार खत्म करना है और रोजगार के अवसर प्राप्त कराना है तो भाजपा की सरकार बनाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसा दल है जिसमें सभी जाति, वर्ग को एक समान सम्मान मिलता है, जबकि दूसरी पार्टियों में व्यक्ति या एक या दो जाति, विशेष सम्प्रदाय की पार्टी बनकर रह गई और उन्हें ही त्वज्यो ही दी गई। उन्होंने सभी को आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा ईमानदार, जातिवाद से दूर, किसान, मजदूर, झोपड़ियों में रहने वाले, पिछड़े, अगड़े लोगों की पार्टी है।

स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारी मतों से विजयी बनाना है, इसके लिए सभी लोगों को मेहनत करनी है।

जनसभा में वन गुर्जरों के साथ अन्य पार्टियों के नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर विधानसभा प्रभारी आदेश सैनी, सह प्रभारी सुशील चौहान, मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान, डॉ प्रणव यादव, चंडी प्रसाद कुकरेती, महामंत्री सुरेंद्र रावत, गाजीवाली के ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी, श्यामपुर के प्रधान योगेश चौहान, रसूलपुर के प्रधान कमलेश द्विवेदी, सजनपुर पीली के प्रधान सुनील पाल, टाटवाला के ग्राम प्रधान यशपाल सिंह, पीली पडाव के प्रधान शशी झंडवाल, गैंडीखाता के प्रधान प्रतिनिधि शफी लोधा, आलोक द्विवेदी, जितेंद्र पोखरियाल, सरदार चंचल सिंह, बलराम पाल, बलवीर कुमाईं, जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल, सरिता अमोली, रामेंद्र सैनी, राहुल सैनी, मंडल महामंत्री युवा मोर्चा विनोद पोखरियाल, भुवन काला, राजकुमार मिश्रा, मुन्ना ठाकुर, तिलकराम सैनी, विपिन चौधरी,पंकज चौधरी, श्रवण चौहान, आदि शामिल हुए।

महिला विद्यालय में आयोजित किया गया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम

 बाबा साहेब के जीवन दर्शन पर महिला महाविद्यालय मे प्रतियोगिता एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया 


हरिद्वार 14 अप्रैल प्रगत भारत संस्था , हरिद्वार उत्तराखंड के तत्वाधान में भारत रत्न डॉ0 भीम राव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में बाबासाहेब के जीवन दर्शन पर आधारित प्रतियोगिता एवं परिचर्चा का आयोजन महिला महाविद्यालय पी.जी. कालेज सतीकुण्ड,कनखल, हरिद्वार के  एम.ए.राजनीति विभाग मे संपन्न हुआ । प्रतियोगिता मे परास्नातक स्तर के छात्राओं ने प्रतिभागिता किया । बतौर मुख्य अतिथि पूर्व अपर महाप्रबंधक , भेल आर0एल0 व्यास ने अपने वक्त्व्य मे कहा कि डॉ0 अम्बेडकर का जीवन दर्शन बहुत असीमित है ,जितना पढेगे उतना ही ज्ञानार्जन होगा । विशिष्ट अतिथि के  महिला महाविद्यालय ने कहा कि बाबा साहेब के जीवन दर्शन पर आधारित यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के जीवन मे मील का पत्थर साबित होगा । प्रतियोगिता आयोजन समिति के संयोजक भेल कर्मचारी जितेंद्र धर्मराज ने कहा कि संस्था का सदैब प्रयास रहता है कि जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो । महाविद्यालय के पैरेंट गवर्निंग बॉडी के सचिव डॉ0 अशोक शास्त्री ने अपने उदबोधन मे कहा कि यदि भारतीय समाज मे असमानता को समाप्त करना है तो हमें बाबा साहेब के विचारों को अपनाना होगा और हमें बौद्ध धर्म के सिद्धांतों को जीवन मे अपनाना होगा  । 

                   विजेताओं को सम्मानित करते हुए प्रगत भारत संस्था के अध्यक्ष सुदीप बनर्जी ने कहा कि संस्था सदैव समाज के वंचित को मुख्य धारा मे लाने का प्रयास करती है । 

कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अनुराधा पांडेय ने किया । 

             कार्यक्रम के सफल आयोजन में धीर सिंह , मलखान, राजेश कुमार, नितेश दाबडे , सुधीर वर्मा , बृजेश कुमार एवं अन्य महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने अपना योगदान प्रदान किया ।


रुड़की में योगी ने जनता में भरा जोश

 *रुड़की में योगी को विजय संकल्प रैली मे सुनने व देखने को, भाजपा समर्थको से खचाखच भरा मैदान*


*विजय संकल्प रैली रुड़की में योगी- योगी के गूंजे नारे, भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में मतदान की  अपील की*


अपराधियों को या  तो अपराध छोड़ना होगा या देश छोड़ना होगा - योगी



रुड़की 14 अप्रैल ( अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की ) भारतीय जनता पार्टी द्वारा विजय संकल्प रैली का आयोजन रुड़की में किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिल रहा है उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने जहां राम मंदिर का विरोध किया वहीं भारतीय जनता पार्टी ने राम मंदिर बनाकर पूरे विश्व में हिंदुत्व को अग्रसर किया है योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए अपने मंदिरों की सुरक्षा के लिए,हम सभी को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करना चाहिए,लोकसभा हरिद्वार प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज योगी जी को देखने के लिए अपार संख्या में भारतीय जनता पार्टी के समर्थक पहुंच रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है उन सब का केंद्र में प्रतिनिधित्व योगी जी कर रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं, इस अवसर पर हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोख्याल निशंक ने कहा कि आने वाले चुनाव में विपक्षियों को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं, रोज विपक्षी पार्टी के नेता भाजपा में आ रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उनका भविष्य भाजपा में ही सुरक्षित है, सांसद कल्पना सैनी ने डबल इंजन सरकार द्वारा प्रदेश में जो विकास कार्य किए गए हैं, उसके बारे में विस्तार से बताया और लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि यदि हमें अपने प्रदेश का विकास करना है अपने युवाओं का भविष्य सुरक्षित रखना है तो हमें भाजपा के पक्ष में मतदान करना चाहिए, मंच का संचालन लोकसभा संयोजक कुलदीप कुमार और लोकसभा सह संयोजक प्रवीण संधू ने किया, कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सतपाल महाराज, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, संदीप गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कार्नणवाल लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार वि


स्तारक लोकसभा राजेंद्र व्यास, लोकसभा से प्रभारी आदित्य चौहान, लोकसभा संयोजक जयपाल सिंह चौहान, लोकसभा सह संयोजक मयंक गुप्ता, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, सभी ने अपने-अपने वक्तव्य रखें और आने वाले चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की कार्यक्रम में मंचासीन रहने वालों में इनके अतिरिक्त पूर्व विधायक सुरेश चंद्र जैन चंद्रशेखर प्रधान राकेश राजपूत, जिला महामंत्री अरविंद गौतम, विधानसभा संयोजक स्वामी यतीश्वरानंद संजय गुप्ता सुरेश राठौड़ रानी देवयानी दिनेश पवार मास्टर सत्यपाल मुनीश सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा देवी सिंह राणा , प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सागर गोयल, विधानसभा प्रभारी महेंद्र कल मोहित कौशिक अजीत सिंह राजेश सैनी मधु सिंह अमन त्यागी अनीश गॉड, ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी, हर्ष दौलत मनीष चौधरी ,रविंदर चौधरी करुणा करनवाल, राव काले खान इंजीनियर करण सिंह, विकास तिवारी ,आशुतोष शर्मा,मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर, संजय त्यागी, इसके अतिरिक्त उपस्थित रहने वालों में सतीश सैनी, नितिन गोयल, पंकज नंदा, पूजा नंदा, धीर सिंह ,अभिषेक चंद्रा, गीता कार्की, राजबाला सैनी प्रमोद चौधरी, विकास प्रजापति ,सुशील रावत, डॉ सौरभ गुप्ता, रामगोपाल काउंसिल एडवोकेट नवीन जैन आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे

मतदान अधिकारियों और माइक्रो आब्जर्वर को किया गया प्रशिक्षित

 हरिद्वार-14 अप्रेल  मतदान अधिकारियों और माइक्रो आब्जर्वर को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए किया गया प्रशिक्षित जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार के दिशा निर्देश में बी एच ई एल के कंवेंशन हॉल में मतदान प्रक्रिया में सम्मिलित समस्त अधिकारियों तथा कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एवं कार्मिकों को मतदान के दिन अपनाई जाने वाली चुनाव प्रक्रिया का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी, धीराज सिंह गर्ब्याल के मार्गदर्शन एवं मुख्य विकास अधिकारी/नोडल स्वीप, कार्मिक प्रतीक जैन के दिशा निर्देशन परियोजना निदेशक के एन तिवारी के मुख्य संयोजन एवं प्रशिक्षण प्रभारी डॉ नरेश चौधरी के संयोजन में मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान समस्त मतदान प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से दर्शाया गया। सखी बूथों अथवा पिंक बूथों पर मतदान प्रक्रिया को लघु नाटक के माध्यम से प्रदर्शित किया गया, जिसमें मतदान की प्रक्रिया को सरल एवं सजीव रूप से चित्रित करते हुए विभिन्न पात्रों ने मतदान के दौरान घटित होने वाले विभिन्न प्रकरणों को  समझाने का प्रयास किया। प्रशिक्षण नोडल के एन तिवारी, नाटक मंचन के प्रभारी प्रोफेसर नरेश चौधरी ने विस्तार से समस्त प्रक्रिया के बारे में बताया जबकि मास्टर ट्रेनर डॉ. संतोष कुमार चमोला एवं यू सी राय ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एवं पर्दानशीन बूथ के मतदान कार्मिकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान किया। प्रेक्षक  महोदय द्वारा इसकी प्रशंसा की गई तथा उन्होंने अवगत कराया कि मतदान प्रक्रिया की सजीव चित्रण से उसे समझने में आसानी रहती है।

 मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान समस्त मतदान प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से दर्शाया गया। मतदान के दौरान आने वाली सभी परिस्थितियों को उदाहरण सहित प्रस्तुत किया गया। यथा प्रथम एवम नए मतदाता द्वारा मतदान, नेत्रहीन अथवा शिथिलांग मतदाता के लिए साथी के माध्यम से मतदान, विवाह के लिए तैयार जागरूक मतदाता, नई नवेली दुल्हन द्वारा मतदान, निविदत्त मतपत्र की स्थिति में मतदान प्रक्रिया, मोबाइल सहित मतदाता के प्रवेश की स्थिति, चैलेंज वोट की स्थिति में मतदान प्रकिया, अवांछित व्यक्ति के मतदान केंद्र पर प्रवेश की स्थिति, पर्दानशीन मतदाता के द्वारा मतदान, ट्रांसजेंडर मतदाता द्वारा मतदान केंद्र पर मतदान। मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत ईवीएम मशीन को समस्त पोलिंग एजेंट एवं मतदान अधिकारियों के समक्ष सील बंद करना। लघु नाटिका के प्रमुख पात्र प्रवीण कपिल, पंकज गुप्ता, अमित चतुर्वेदी, अमरदीप, मीरा भारद्वाज, अरविंद चौधरी, विनीत गुप्ता, संजय त्रिपाठी, रेशमा परवीन, अंजु वत्स, सीमा राठी, सत्यदेव, टेकचंद आदि हैं।लघु नाटिका की प्रस्तुति के दौरान प्रशिक्षण नोडल के.एन. तिवारी, मास्टर ट्रेनर यू.सी. राय, डॉ. संतोष कुमार चमोला, जिला सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती नलिनी


ध्यानी, डॉ. अजय मलिक, डॉ. आर. के. शुक्ल, अमित गौतम, अमित नौटियाल, सुशील कुमार व देवेंद्र भास्कर, अरविंद यादव, अमित कुमार सिंह, हरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

नवरात्र साधना के बीच शांतिकुंज में संपन्न हुए विभिन्न संस्कार

 नवरात्र साधना सात्विक होना चाहिए :- डॉ. पण्ड्या

बड़ी संख्या में उपनयन सहित विभिन्न संस्कार निःशुल्क सम्पन्न




हरिद्वार 14 अप्रैल।देवभूमि इन दिनों साधना के रंग में रंगा हुआ। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में भी देश विदेश से कई हजार साधक पहुंचे हैं और मनोयोगपूर्वक गायत्री के सामूहिक अनुष्ठान में जुटे हैं। नवरात्र साधना के छठवें दिन महाकाल की विशेष स्तुति की गयी और विभिन्न संस्कार निःशुल्क सम्पन्न कराये गये।  

शांतिकुंज के मुख्य सभागार में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या जी ने माता शबरी की योगसाधना में नवधा भक्ति का तीसरा सोपान विषय पर साधकों को संबोधित किया। प्रसिद्ध आध्यात्मिक चिंतक श्रद्धेय डॉ पण्ड्या जी ने कहा कि नवरात्र साधना सात्विक होना चाहिए। सात्विक साधना से साधक में भगवत् प्राप्ति की भूख जागती है। अंतःकरण पवित्र होता है। साधक का मोह नष्ट होता है। साधना से प्राप्त शक्ति एवं भगवत्कृपा से साधक बड़े से बड़ा कार्य सहजता के साथ सम्पन्न कर लेता है। श्रीरामचरित मानस के विभिन्न दोहों, चौपाइयों के माध्यम से साधक की मनोभूमि को सार्थक बनाने हेतु मार्गदर्शन किया।  

युवा उत्प्रेरक श्रद्धेय डॉ पण्ड्या जी ने कहा कि अभिमानशून्य होकर सद्गुरु के चरणों की सेवा करनी चाहिए। अभिमान की भावना से मुक्त होकर ही भक्ति की जा सकती है और ऐसी भक्ति ही परम कल्याणकारी होती है। साधना काल में भगवान की कथाओं और उनकी गुणगान करने वाली श्रेष्ठ साहित्यों में ही रुचि रखनी चाहिए। इससे साधक की मनोवृत्ति सही रहती है। जिससे वे साधना अपने संकल्प के अनुसार पूरा कर पाते हैं। इस दौरान उन्होंने गुरु शिष्य के गहरा संबंध का विस्तृत उल्लेख किया। महाकाल की रुद्राष्टक का संगीतमय गान ने उपस्थित साधकों को भाव विभोर कर दिया।

इससे पूर्व देसंविवि के संगीत विभाग के समन्वयक डॉ. शिवनारायण प्रसाद, श्री राजकुमार वैष्णव एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत गीत हमने आंगन नहीं बुहारा-कैसे आयेंगे भगवान एवं गुरु वंदना ने उपस्थित नर-नारियों को भक्ति के सागर में डूबकी लगवाई। इस अवसर पर श्री शिवप्रसाद मिश्र, डॉ. ओपी शर्मा, श्याम बिहारी दुबे  सहित विभिन्न देशों से आये साधकगण मौजूद रहे।

विभिन्न संस्कार निःशुल्क सम्पन्न-

नवरात्र साधना के छठें दिन सामूहिक विवाह, गुरु दीक्षा के साथ उत्तराखण्ड, दिल्ली, उप्र आदि राज्यों से आये बड़ी संख्या में बटुकों का उपनयन संस्कार सम्पन्न हुआ।

16 अप्रैल को रुड़की में होगा भाजपा ओबीसी मोर्चे का सामाजिक सम्मेलन

रुड़की में होने वाले ओबीसी मोर्चे के सामाजिक सम्मेलन को सफल बनाने में जुटे पदाधिकारी और कार्यकर्ता :- राकेश गिरी 

वर्चुअल बैठक के माध्यम से भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने भाजपा ओबीसी मोर्चे के मंडल ,जिला एवं प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं को किया संबोधित 

हरिद्वार 13 अप्रैल भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से प्रदेश, जिले और मंडल के पदाधिकारीयो को 16 अप्रैल को रुड़की में होने वाले सामाजिक सम्मेलन के लिए निर्देश देते हुए इसे सफल बनाने के लिए कार्य करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में रुड़की में होने वाला सामाजिक सम्मेलन अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसमें समाज के विभिन्न जातियो के लोग प्रबुद्ध जन शामिल होंगे उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस सामाजिक सम्मेलन

को सफल बनाने का आह्वान करते हुए आवश्यक जानकारियां एवं महत्वपूर्ण सुझाव दीजिए। उन्होंने बताया कि इस सामाजिक सम्मेलन में भाजपा हरिद्वार लोकसभा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत उपस्थित रहकर सम्मेलन की गरिमा को बढ़ाएंगे। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारीयों से इस सम्मेलन में शामिल होकर त्रिवेंद्र सिंह रावत के विचारों को सुनने के लिए आमंत्रित भी किया।

मोदी सरकार है जरूरी :- नायाब सिंह सैनी

 जनकल्याणकारी योजनाओं को सुचारू रखने के लिए मोदी की तीसरी बार सरकार जरूरी: नायब सिंह सैनी

—  भाजपा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जनसभा में मतदान के करी अपील

— विधानसभा संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में सीएम को सुनने के लिए उमड़ी भीड़

हरिद्वार, पथरी। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भोगपुर में भाजपा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में आयोजित जनसभा में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं, नीतियों से हर वर्ग एवं व्यक्ति प्रभावित है। भाजपा की सरकार ने केवल और केवल विकास के लिए काम किया है। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

शुक्रवार को ग्राम भोगपुर के डिग्री कॉलेज में विधानसभा संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में हुई जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को सुनने के लिए भीड़ उमड़ी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्वगुरू बनने जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना से पांच लाख तक का निशुल्क इलाज, जल जीवन मिशन योजना हो, देश में प्रधानमंत्री आवास योजना से चार करोड़ लोगों को मकान बनाकर देकर उन्हें घर देने का काम किया। गरीब व्यक्ति के लिए जनधन योजना से खाते खुलवाकर बैंक के माध्यम से, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से निशुल्क गैस कनेक्शन देकर महिलाओं को धुंआ से निजात दिलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे कार्यकाल में निशुल्क वैक्सीन देकर लोगों को सुरक्षित किया। रेलवे कनेक्टिविटी देकर यातायात व्यवस्था सुदृढ की। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को मजबूत करने का काम किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में देश में कुल चार एम्स थे, इसके बाद अटल जी की सरकार में तीन नए एम्स बने और मोदी सरकार ने 24 एम्स बनाकर इलाज की सुविधाओं का सुलभ किया है। उन्होंने कहा कि आज देश के करीब 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मिशन—400 पार का नारा देते हुए कहा कि विकास कार्यों को सुचारू रखने के लिए तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है और इसके लिए भाजपा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को अधिक से अधिक मतों से जिताना है। कार्यक्रम का संचालन शेषराज सैनी ने किया।

इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, दर्जाधारी मंत्री श्यामवीर सैनी, प्रभारी आदेश सैनी, सह प्रभारी सुशील चौहान, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व जिलअध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि, वरिष्ठ नेता जगपाल सैनी, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सैनी, जिला पंचायत सदस्य अंकित कुमार, ऋषिपाल कश्यप, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर, उपाध्यक्ष संदीप प्रधान, महिपाल सैनी, बाबूराम सैनी, दीपक सैनी, राजवीर सैनी आदि शामिल हुए।



Featured Post

पोषण जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को वितरित की गई मुख्यमंत्री महालक्ष्मी

 * *जमालपुर कलां में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा  पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम काआयोजन, किया गया पोषण जागरूकता पर रहा जोर* महिलाओं को व...