सक्षम ने हरिद्वार में शुरू किया दिव्यांग सेवा केंद्र

 हरिद्वार में दिव्यांगों के लिए प्रारंभ हुआ दिव्यांग सेवा केंद्र 


स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय के संचालक महंत स्वामी स्वयंमानंद ने किया दिव्यांग सेवा केंद्र का शुभारंभ 


हरिद्वार 31 जनवरी (संजय वर्मा )




सम दृष्टि क्षमता विकास अनुसंधान मंडल सक्षम के तत्वाधान में उत्तराखंड के प्रथम दिव्यांग सेवा केंद्र का शुभारंभ जमालपुर कला स्थित दयाल एंक्लेव कॉलोनी में स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय के  संचालक एवं परमाध्यक्ष महंत स्वयंमानंद महाराज की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ,समाजसेवी डा0 विशाल गर्ग , बाल कल्याण समिति के पूर्व चेयरपर्सन विनोद शर्मा ,अनीता वर्मा ने दीप   प्रज्जवलित  कर दिव्यांग सेवा केंद्र का उद्घाटन किया।  इस अवसर पर अजरानंद महिला आश्रम ट्रस्ट एवं स्वामी अजरानंद विद्यालय हाई स्कूल  सप्त सरोवर मार्ग   हरिद्वार के संचालक महंत स्वामी स्वयमानंद महाराज ने कहा कि दिव्यांगों के लिए सेवा केंद्र एक अनिवार्य आवश्यकता है जिसकी पूर्ति सक्षम उत्तराखंड ने जनपद हरिद्वार में की है । यह एक प्रशंसनीय कार्य है ।सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने बताया कि इस दिव्यांग सेवा केंद्र को दिव्यांगों के हित में कार्य करने के लिए सुसज्जित किया जाएगा जिससे उन्हें सहायक उपकरण, पहचान पत्र ,दिव्यांग पेंशन इत्यादि की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सके ,उन्हें समय-समय पर सहायक  उपकरण भी इसी केंद्र के माध्यम से वितरित किए जाएंगे। दिव्यांग  सेवा केंद्र के उद्घाटन अवसर पर सक्षम के युवा प्रांत प्रमुख प्रदीप सैनी , मुक बधिर एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप अरोड़ा, सक्षम की सह सचिव मानसी मिश्रा,  विमलेश गॉड , सक्षम के जिला उपाध्यक्ष  विश्वास सक्सेना,  जिला प्रचार प्रमुख संजय वर्मा, डॉ प्रदीप कुमार ,रवि जोशी ,शंभू पुरोहित सहित सक्षम हरिद्वार के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सक्षम के दिव्यांग सेवा केंद्र के उद्घाटन अवसर पर दो दिव्यांग शिक्षिका शालू बेरी और सोनू कुमार को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया एवं उनके द्वारा समाज में किए जा रहे सेवा कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया।

हरिद्वार मे मंगलवार से शुरू हो रहा है दिव्यांग सेवा केंद्र

 हरिद्वार में कल से शुरू हो रहा है प्रथम दिव्यांग सेवा केंद्र :- ललित पंत

हरिद्वार 30 जनवरी ( संजय वर्मा )  दिव्यांगों को समर्पित संस्था समदृष्टि ,समता विकास ,अनुसंधान मंडल ( सक्षम ) के तत्वाधान में देशभर के 10 राज्यों में दिव्यांग सेवा केंद्र शुरू किए गए हैं , जिस में उत्तराखंड का एकमात्र दिव्यांग सेवा केंद्र जनपद हरिद्वार के ब्लॉक बहादराबाद स्थित जमालपुर कला में मंगलवार 31 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहा है , उक्त जानकारी सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत ने प्रदान करते हुए बताया कि  समदृष्टि, क्षमता विकास ,अनुसंधान मंडल (सक्षम ) समस्त दिव्यांगों के लिए कार्य करने वाली देश भर की एकमात्र संस्था है । जिसके तत्वाधान में विगत हरिद्वार कुंभ में विशाल नेत्र कुंभ का आयोजन किया गया था। जनपद हरिद्वार में दिव्यांगों को संबल प्रदान करने के लिए जमालपुर कला के दयाल एंक्लेव कॉलोनी में दिव्यांग सेवा केंद्र कल से प्रारंभ होने जा रहा है , उन्होंने जिले भर के समस्त दिव्यांग भाई-बहनों से इस दिव्यांग सेवा केंद्र का लाभ उठाने का आह्वान किया


दुष्यंत गौतम के साथ भाजपाइयों ने सुनी मन की बात


 भाजपा की शक्ति है,


कार्यकर्ताओं का पार्टी  के प्रति समर्पण: दुष्यंत गौतम

वार्ड नं. 3 स्थित श्री निष्काम सेवा ट्रस्ट में बूथ नं. 15 पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, जिला प्रभारी शैलेन्द्र बिष्ट, जिला अध्यक्ष संदीप गोयल की उपस्थिति में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताआंे ने वर्चुअली सुनी ‘मन की बात’

हरिद्वार, 29 जनवरी। उत्तरी हरिद्वार वार्ड नं. 3 के बूथ नं. 15 स्थित श्री निष्काम सेवा ट्रस्ट में राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, जिला प्रभारी शैलेन्द्र बिष्ट, जिला अध्यक्ष संदीप गोयल की उपस्थिति में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को वर्चुअली सुना। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज समूचे विश्व जगत में भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित हो रहा है। पूरी दुनिया में भारत की छवि एक ताकतवर देश की बन रही है। समूची दुनिया का नेतृत्व करने के लिए हमारा राष्ट्र आगे बढ़ रहा है। ‘मन की बात’ कार्यक्र राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है अपितु यह राष्ट्र को प्रत्येक क्षेत्र को अग्रणीय बनाने के लिए किस प्रकार देशवासी एकजुट हो सके उसके प्रयास है। उन्हांेने कहा कि कार्यकर्त्ताओं का समर्पण व जन-जन से संवाद ही भाजपा की शक्ति है। कार्यकर्त्ताओं की मेहनत के बल पर ही आज भाजपा विश्व की सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में स्थापित हुई है। 

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जिस प्रकार मोटे अनाज, जल संरक्षण, समाज के दिव्यांग वर्ग व युवा शक्ति के संदर्भ में सारगर्भित संदेश दिया है उससे देशवासियों को निश्चित रूप से मार्गदर्शन मिलेगा। 

जिला प्रभारी शैलेन्द्र बिष्ट ने कहा कि ‘मन की बात’ का यह 97वां कार्यक्रम था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस प्रकार देश को जाति, धर्म व वर्ग की राजनीति से मुक्त करते हुए विकास के पथ की ओर अग्रसर किया है उसमें इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 

भाजपा जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, मण्डल अध्यक्ष तरूण नैयर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, पार्षद विनित जौली, अनिल वशिष्ठ, कन्हैया खेवड़िया, विदित शर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर गंगाजली व शॉल भेंट कर स्वागत किया। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बूथ अध्यक्ष सुखेन्द्र तोमर व महामंत्री राघव ठाकुर का माल्यार्पण व अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। साथ ही प्रदेश प्रभारी व विधायक मदन कौशिक की गरिमामयी उपस्थिति में व्यापारी नेता अजय अरोड़ा ने कांग्रेस का दामन छोड़कर समर्थकों सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद अनिल मिश्रा, सुनीता शर्मा, अनिरूद्ध भाटी, अनिल वशिष्ठ, कन्हैया खेवड़िया, विदित शर्मा, दिनेश पाण्डेय, दीपांशु विद्यार्थी, गौरव भारद्वाज, विनित जौली, मुकेश पुरी, दिव्यम यादव, डॉ. विशाल गर्ग, राजीव भट्ट, धीरज पचभैया, रवि कश्यप, वीरेन्द्र तिवारी, डॉ. श्यामलाल पुरी, दिनेश् शर्मा, नीरज शर्मा, सूर्यकान्त शर्मा, गगन यादव, रमन यादव, शिवम यादव, आदित्य यादव, आदित्य तोमर, हरीश साहनी, रामदयाल यादव, राघव ठाकुर, देवेश ममगाई, सुनील सेठी, जीत सिंह, सुनील शर्मा, शिवम ठाकुर, बलकेश राजौरिया, बलदेव कश्यप, मनोज पाल, आशु आहूजा, हंसराज आहूजा, नाथीराम प्रजापति, विक्की प्रजापति, अशोक कश्यप, आदित्य गौड़ समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

एन वाई के युवा संसद में वर्चुअल हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

 हरिद्वार 29 जनवरी ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव के अंतर्गत एन वाई के हरिद्वार के युवा अधिकारी  रविंद्र कुमार के संयोजन में जनपद हरिद्वार एवं  उधम सिंह नगर के एन वाई के वॉलिंटियर ,एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा भाषण प्रतियोगिता का वर्चुअल आयोजन किया गया । जिसमें उधम सिंह नगर एवं जनपद हरिद्वार के प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों पर अपने भाषण प्रस्तुत किए निर्णायक की भूमिका में एसएम जे एन पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुनील बत्रा ,वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजय वर्मा ,सामाजिक कार्यकर्ता आशीष झा आदि ने प्रतिभागियों को वर्चुअल सुनकर अपना निर्णय दिय।  नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार



के लेखाधिकारी धर्म सिंह रावत ,तनुज बडोला ने वर्चुअल भाषण प्रतियोगिता के निर्णायको का संदेश नगर स्थित नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय में आने पर स्वागत किया एवं  इस आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

संघ के खंड बौद्धिक प्रमुख ने किया शाखा का निरीक्षण

 संघ की शाखा में बाल स्वयंसेवकों सिखाया गया देश प्रेम का पाठ



हरिद्वार / जमालपुर कला 29 जनवरी (संजय वर्मा ) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड बौद्धिक प्रमुख हेमराज भाई साहब के निर्देशन में सोशल एनक्लेव स्थित पार्क में डॉ प्रदीप कुमार के संयोजन में शाखा का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवक बाल स्वयंसेवक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे खंड बौद्धिक प्रमुख हेमराज ने इस अवसर पर कहा कि समरसता समानता बंधुत्व सहयोग से ही समाज का निर्माण होता है शाखाएं स्वस्थ समाज की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है डॉ प्रदीप कुमार, रामकुमार, सत्यवीर चौधरी, संजय वर्मा, शंकरलाल, विकास कुमार, सुधीर कुमार ,तिलकराम जैसे स्वयंसेवक बाल स्वयंसेवकों में इन शाखाओं के माध्यम से संस्कार रोपित कर रहे हैं शाखा में आए हुए खंड बौद्धिक प्रमुख हेमराज भाई साहब का स्वागत जितेंद्र फौजी दिव्यांश प्रखर चौधरी, शि,खर चौधरी पार्थ सैनी, चतुरसेन आदि ने किया शाखा में उपस्थित लोगों को सुख जलपान भी कराया गया ।

महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज के सानिध्य में डीपीएस के बच्चों ने सुनी परीक्षा पर चर्चा मैं मोदी जी की बात


 हरिद्वार 27 जनवरी (संजय वर्मा )


प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज के सानिध्य में आज आश्रम परिसर स्थित मंदिर के सभागार में डीपीएस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने परीक्षा पर चर्चा विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी  का संवाद लाइव देखा बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए एवं उन को आशीर्वाद देने के लिए प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज उनके बीच रहे । उन्होंने डीपीएस पब्लिक स्कूल को इस अनूठी पहल के लिए साधुवाद दिया उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए आश्रम परिसर को चुना उन्होंने कहा कि डीपीएस स्कूल बच्चों में धर्म संस्कृति के बीज रोपित कर रहा है जो भविष्य में जाकर उन्हें एक अच्छा नागरिक और धर्म संस्कृति मानवता  का संवाहक बनाएगा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के महान व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री राष्ट्र ऋषि है जो परम शिव भक्त है उनके नेतृत्व में जहां अयोध्या मथुरा काशी एवं अन्य तीर्थ नगरीयो का विकास हो रहा है वही उनके धार्मिक सांस्कृतिक और महान कार्यों  से भारत का जनमानस प्रभावित हो रहा है ।बच्चों के साथ उनका यह संवाद निश्चित रूप से भारत के बच्चों के लिए कल्याणकारी साबित होगा ऐसा विश्वास है ।इस अवसर पर डीपीएस के प्रिंसिपल अनूप जग्गा शिक्षक संत कुमार सहित विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित रहे। बच्चों को संस्कार देने के माध्यम के रूप मैं विद्यालय के प्रिंसिपल अनूप जग्गा ने बच्चों को प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम की गौशाला ले जाकर वहां गौ सेवा भी करवाई तथा उन्हें भारतीय संस्कृति में गोवंश का महत्व समझाया उनके इस प्रयास से जहां बच्चे प्रभावित हुए वही आश्रम परिवार ने भी उनके इस कार्य की सराहना की और अन्य लोगों से भी इस तरह के कार्य करने की अपेक्षा की डीपीएस स्कूल का यह प्रयास बड़ा ही सराहनीय रहा

शहर में गणतंत्र दिवस की रही धूम


 कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट ने मनाया गणतंत्र दिवस।

हरिद्वार 26 जनवरी ( संजय वर्मा ) गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजीव गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, ज्वालापुर, संचालक (अविरल चौहान )द्वारा वैशाली शर्मा को मुख्य अतिथि के रुप में  सम्मानित किया गया व स्कूल के सभी बच्चों के साथ ध्वजारोहण किया। वैशाली ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यह स्कूल 1990 से शिक्षा प्रदान करा रहा है व बच्चो को सर्वोत्तम ज्ञान, आचरण व संस्कार दिए जा रहे हैं। 

आप सभी से निवेदन है इन बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में अपना सहयोग दें व पुण्य के भागी बने। 

 साथ ही वैशाली ने बताया कि उनकी संस्था दिव्यांग सेवा, विधवा सेवा, वृद्ध सेवा, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण आदि क्षेत्र में कार्य कर रही है। अतिथि के रुप मे डॉक्टर पवन अग्रवाल, सौरभ कुमार, फुरकान, नवीन, दीपेश चन्द्र शास्त्री, मनीषा सूरी, विजय लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।

ध्वजारोहण के साथ संपन्न हुई नेहरू युवा केंद्र की कार्यशाला


 प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में संपन्न हुई नेहरू युवा केंद्र की कार्यशाला  


हरिद्वार 26 जनवरी ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू


युवा केंद्र के तत्वाधान में विगत 2 दिन से चल रही कार्यशाला का समापन आज ध्वजारोहण एवं खेलकूद सामग्री वितरणके साथ हुआ । गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला युवा कार्यक्रम अधिकारी रविंद्र कुमार एवं पूर्व  युवा कार्यक्रम अधिकारी दिनेश उपाध्याय लेखाकार एवं इस कार्यशाला के संयोजक धर्म सिंह रावत और मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया तथा एनवाईके के स्वयंसेवकों को संबोधित किया। इसके पश्चात प्रतिभागियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यशाला के समापन अवसर पर विभिन्न विकास खंडों से आएएनवाईके के स्वयंसेवीयो  को खेलकूद सामग्री वितरित की गई। सामुदायिक  नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर नमामि गंगे के परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य ,समाजसेवी संजय वर्मा , अनीता वर्मा  ,प्रियंका जयसवाल, दिनेश कश्यप ,

आदर्श कश्यप आदि उपस्थित रहे।

दयालेश्वर महादेव मंदिर में हुई देव मूर्ति स्थापना

 दयालेश्वर महादेव मंदिर में हुई भगवान लक्ष्मी नारायण एवं भैरव बाबा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 




हरिद्वार 26 जनवरी (संजय वर्मा ) जमालपुर कला स्थित दयाल एंक्लेव में दयालेश्वर महादेव मंदिर में  पंडित हरीश मिश्रा  आचार्यत्व और उन्हीं की प्रेरणा से पुष्पांजलि अग्रवाल ने भगवान लक्ष्मी नारायण की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान के साथ पूजा की आज इस अवसर पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत भंडारा प्रसाद का आयोजन भी किया गया।  पंडित हरीश मिश्रा ने बताया कि दयालेश्वर महादेव मंदिर भगवान शिव की कृपा से भक्तों की श्रद्धा और आस्था का केन्द्र बना हुआ है उसी का परिणाम है कि यहां पर पहले हनुमान जी महाराज की प्रतिमा उसके पश्चात राधा कृष्ण की प्रतिमा और अब भगवान लक्ष्मी नारायण एवं भैरव बाबा की प्रतिमा श्रद्धालु भक्तों ने स्थापित करवाई है।

बालिकाओं के साथ मिलकर बालिका दिवस मनाया

 *हरिद्वार - कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट ने कनखल में मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस।*

हरिद्वार 24 जनवरी ( संजय वर्मा )


कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट ने बालिकाओं के साथ केक काटकर व मिठाइयां बांटकर मनाया “राष्ट्रीय बालिका दिवस”।ट्रस्ट की अध्यक्ष वैशाली शर्मा ने बताया कि भारत में हर साल 24 जनवरी को “राष्ट्रीय बालिका दिवस” मनाया जाता है। इस दिन देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नारी शक्ति के रूप में याद किया जाता है। इसी दिन पहली बार इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था। राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य भारत की लड़कियों को समर्थन और अवसर प्रदान करना है।        इसी के साथ ही वैशाली द्वारा बालिकाओं को मोटिवेट किया गया और मन में हमेशा "Everything is possible" की सोच प्रेरित की। उनकी क्षमता पहचानने और उसकी ओर अग्रसर होने की धारणा काे मन में निश्चय करने को कहा और साथ ही "पढ़ो और बढ़ो " का नारा दिया । 

वैशाली ने बताया कि उनकी ट्रस्ट विधवा सेवा, दिव्यांग सेवा, वृद्ध सेवा, पर्यावरण संरक्षण, बाल शिक्षा, महिला सशक्तिकरण आदि क्षेत्र में कार्यरत है।  इस अवसर पर संस्था के सदस्य गीता शर्मा, रीटा ठाकुर, तानिया, दीपशिखा, रेनू , नोनू खुशी, वंशिका, गुन्नु, पूजा,अंशु, तनु, मनु, राशि, संध्या, प्रिया आदि मजूद रहे।

नेहरू युवा केंद्र का प्रशिक्षण शिविर हुआ शुरू

 प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में प्रारंभ हुआ नेहरू युवा केंद्र का प्रशिक्षण शिविर




 हरिद्वार 24 जनवरी ( संजय वर्मा )भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन  के साथ शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला बाल कल्याण समिति के पूर्व चेयरपर्सन विनोद शर्मा, जिला युवा अधिकारी रवि प्रसाद नमामि गंगे के परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य, नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के लेखा अधिकारी एवं  कार्यक्रम संयोजक धर्म सिंह रावत ने 3 दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित  कर शुभारंभ किया । विषय विशेषज्ञों ने प्रशिक्षणार्थियों को युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास विषय पर संबोधित किया जिला बाल कल्याण समिति हरिद्वार के पूर्व चेयरपर्सन विनोद शर्मा ने युवाओं से समाज में वंचित ,उपेक्षित एवं तिरस्कृत बालक बालिकाओं का नेतृत्व कर उनके कल्याण के लिए कार्य करने का आह्वान किया । बालिका दिवस के अवसर पर एसएम जैन डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील बत्रा ने युवा नेतृत्व से समाज से भूर्ण हत्या रोकने का तथा इस संबंध में कार्य करने का आह्वान किया । प्रथम दिन की कार्यशाला में  जिला प्रोबेशन अधिकारी  अविनाश भदोरिया  पूर्व राज्य मंत्री एवं उत्तराखंड संस्कृत अकैडमी के उपाध्यक्ष प्रोफेसर प्रेमचंद शास्त्री समाजसेवी विनोद शर्मा ,संजय वर्मा ,दिनेश कश्यप आदि ने भी युवा प्रशिक्षणार्थियों  का मार्गदर्शन कियाकार्यक्रम का संचालन समाजसेवी एवं शिक्षाविद  राकेश चौहान ने किया

भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में हुआ समरसता भोज का आयोजन



 राष्ट्र को मजबूती प्रदान करती है सामाजिक समरसता : मदन कौशिक

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में श्री वासुदेव आश्रम, भूपतवाला में समरसता भोज (खिचड़ी) का आयोजन

हरिद्वार, 23 जनवरी। तीर्थनगरी हरिद्वार में समरसता, सौहार्द, समन्वय, सदभाव हेतु भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में श्री वासुदेव आश्रम, भूपतवाला में आयोजित समरसता भोज (खिचड़ी) का दीप प्रज्ज्वलन, गंगा मैया व भारत माता को पुष्पाजंलि करते हुए पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, श्री जूना अखाड़ा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत स्वामी देवानन्द सरस्वती, स्वामी प्रेमानन्द, संत हिमांशु, स्वामी योगेश भगत, स्वामी परमानन्द ने किया। 

इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि सामाजिक समरसता स्वस्थ समाज का निर्माण करते हुए राष्ट्र को मजबूती प्रदान करती है। समाज के सभी वर्गों की एकजुटता से ही सामाजिक समरसता का भाव उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों से खिचड़ी बनती है ठीक उसी प्रकार विभिन्न वर्ग, जाति व धर्म से राष्ट्र का निर्माण होता है। खिचड़ी हमें एकजुटता का संदेश देती है। मदन कौशिक ने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने सामाजिक समरसता की दिशा में समरसता भोज (खिचड़ी) का आयोजन कर सार्थक पहल की है। 

श्रीमहंत स्वामी देवानन्द सरस्वती ने कहा कि अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में आयोजित समरसता भोज ने अपने नाम के अनुरूप सामाजिक समरसता का संदेश दिया है। जहां भोज में संतजन, विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्त्ता, तीर्थ पुरोहित, व्यापारी, अधिकारी, कर्मचारी, मजदूर, युवा, वृद्ध, मातृशक्ति शामिल हुए हैं वहीं उसके साथ-साथ कुष्ठ आश्रम, मलीन बस्तियों व तीर्थयात्रियों को भी विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी वितरित कर समरसता भोज की सार्थकता सिद्ध हुई है। 

भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल व जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में समरसता व एकजुटता का भाव उत्पन्न होता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में सभी क्षेत्रों व वर्गों का उत्थान करने में जुटे हैं। सभी वर्गों की एकजुटता से ही हमारा राष्ट्र सशक्त बनेगा। इस प्रकार के आयोजन से निश्चित रूप से तीर्थनगरी में सामाजिक समरसता का वातावरण स्थापित होगा। कार्यक्रम संयोजक अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि तीर्थनगरी में विभिन्न प्रकार के धार्मिक व सामाजिक आयोजन तथा भण्डारों का आयोजन होता रहता हैै। समाज के सभी वर्गों के लिए खिचड़ी भोज का आयोजन समरसता का वातावरण तैयार करेगा क्योंकि एकमात्र खिचड़ी ही ऐसा भोजन है जो सबको एकजुट रहने का संदेश देती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जगपाल सिंह सैनी, महिला मोर्चे की प्रदेश उपाध्यक्ष अन्नू कक्कड़, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, स्वामी प्रेमानन्द, महंत सूरज दास, महंत मुकेशानन्द, शिवम महंत, विनोद शर्मा, ज्ञानी हरभजन सिंह, महंत ओमप्रकाश शास्त्री, गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, सिद्धार्थ, चक्रपाणी, उज्जवल पंडित, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा, ओमप्रकाश राजपूत, तरूण नैयर, नागेन्द्र राणा, हीरा बिष्ट, सुबोध शर्मा, सुभाष महेश्वरी, गोपाल सिंघल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, राजकुमार अरोड़ा, मयंक गुप्ता, पार्षद अनिल मिश्रा, सुनीता शर्मा, अनिल वशिष्ठ, कैलाश भट्ट, विनित जौली, गौरव भारद्वाज, अमन गर्ग, अंकेश भाटी, सुरेन्द्र मिश्रा, दीपक शर्मा, दीपांशु विद्यार्थी, दीपक मिश्रा, पार्षद आशा सारस्वत, मोनिका सैनी, सचिन बेनीवाल, पिंकी चौधरी, सतेन्द्र चौधरी, सपना शर्मा, किरण जैसल, नितिन शर्मा माणा, शुभम मंडोला, सचिन अग्रवाल, प्रशांत सैनी मन्नू, सुनील पाण्डेय, नेपाल सिंह, निशा नौडियाल, हितेश चौधरी, मनोज परारिया, विकास कुमार, योगेन्द्र सैनी, किशन बजाज, गौरव भाटिया, अनुज सिंह, व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी, शहर अध्यक्ष राजीव पाराशर, शहर महामंत्री अमन शर्मा, पूर्व शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी, प्रदीप कालरा, नागेश वर्मा, डॉ. संदीप कपूर, नीरज कपूर, राजू मनोचा, जोनी अरोड़ा, व्यापारी नेता सुनील सेठी, डॉ. श्यामलाल पुरी, पूर्व सभासद प्रेमप्रकाश सतलेवाल, डॉ. सत्यनारायण शर्मा, हन्नी शर्मा, पं. चन्द्रपाल मथुरा वाले, विपिन शर्मा, मान्धता गिरि, प्रमोद गिरि, सुखेन्द्र तोमर, रामदयाल यादव, फग्गूराम प्रजापति, नाथीराम प्रजापति, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, सतपाल ब्रह्मचारी, संजय पालीवाल, अरविन्द शर्मा, आशु कण्डवाल, सचिन शर्मा, मुरली मनोहर, आकाश भाटी, अमन गर्ग, शिवकुमार कश्यप, रवि कश्यप, विशाल गुप्ता, विकल राठी, रवि चौहान, अर्चित चौहान, पं. नारायण भट्ट, संजय रावल, गगन यादव, रूपेश शर्मा, मुकेश पुरी, दिनेश शर्मा, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, आदर्श पाण्डेय, राघव ठाकुर, सुरेन्द्र ठाकुर, गोपी सैनी, विकास गुप्ता, अजीत कुमार, अंकुर राजपूत, रमन यादव, रमाकांत शर्मा, अमित गुप्ता, प्रमोद पाल, सूर्यकान्त शर्मा, सुमित बंसल, दिव्यम यादव, शिवदास दूबे, श्याम अद्लक्खा, गुलशन अद्लक्खा, श्यामसुन्दर शर्मा, सुनील भसीन, वीरेन्द्र चड्ढा, उमेश बेदी, अंकुश भाटिया, शशिभूषण सक्सेना, अरूण राघव, किरण प्रजापति, भागीरथी प्रजापति, अनिल प्रजापति, अम्बूराम प्रजापति, संजय पाल, ललित जोशी, पवन गुप्ता, पवन सूरी, ललित सचदेवा, गौरव सचदेवा, मांगेराम, राजेन्द्र सिंह, पूरण पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, गौरव जैन, सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट, राजीव भट्ट, दीपक गोस्वामी, डॉ. विवेक सतलेवाल, प्रतीक सतलेवाल, सीताराम बडोनी, राम अवतार शर्मा, विजय सिखवाल, प्रदीप मिश्रा, सन्नी पंवार, आजाद साहनी, जितेन्द्र यादव समेत हजारों गणमान्यजनों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया।

एस एम जे एन पी जी कॉलेज में मनाई गई सुभाष जयंती

 *नेताजी की जीवनी और कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए है प्रेरणाश्रोत : डाॅ. बत्रा*


*छात्र-छात्राओं को प्राचार्य ने दिलायी रक्तदान की शपथ*

हरिद्वार 23 जनवरी ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )



एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज ‘नेताजी सुभाष चन्द्र बोस’ की 127वीं जयन्ती के अवसर पर सर्वप्रथम काॅलेज में निर्मित शौर्य दीवार पर देश के वीर शहीदों को नमन कर छात्र-छात्राओं को रक्तदान करने की शपथ दिलायी गयी। 

काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि जय हिन्द का राष्ट्रीय नारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा दिया गया, जोकि आज प्रत्येक देशप्रेमी की जुबान पर है। उन्होंने बताया कि नेता जी ने देश की आज़ादी हेतु आह्वान किया था कि तुम मुझे रक्त दो मै तुम्हें आजादी दूंगा  .  डाॅ. बत्रा ने नेता जी के जीवन-यात्रा को छात्राओं तक प्रेरणा के रूप में प्रस्तुत करते हुए बताया कि किस प्रकार नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने अंग्रेजी शासन के विरूद्ध स्वतंत्रता संग्राम बढ़ाकर ‘आजाद हिन्द फौज’ का गठन किया। डाॅ. बत्रा ने कहा कि नेताजी की जीवनी और कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद ही प्रेरणाश्रोत हैं। 

अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस एक व्यक्तित्व के रूप में विविध आयामी थे तथा राष्ट्र को विकसित व आधुनिक दिशा-निर्देश उनके द्वारा दिये गये। 

इस अवसर पर डाॅ जे सी आर्य,डाॅ विजय शर्मा, डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. मनोज कुमार सोही, डाॅ. शिव कुमार चौहान, वैभव बत्रा, अंकित अग्रवाल, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, विनीत सक्सेना, प्रिंस श्रोत्रिय, मोहन चन्द्र पाण्डेय, डाॅ रुचिता सक्सेना, अंतिमा त्यागी,  डाॅ रेणु सिंह ,   डाॅ रश्मि डोभाल, शाहीन, डाॅ पल्लवी, दिव्यांश शर्मा, पदमावती तनेजा,  दीपिका आनंद, महिमा नागयान, आदि शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी, तथा बड़ी संख्या में  छात्र छात्राऐ उपस्थित थे।

श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया योगेश्वर पुष्प नंदन जी महाराज का अवतरण दिवस

 हरिद्वार 22 जनवरी ( संजय वर्मा ) सिद्धसंत आध्यात्मिक गुरु महाप्रभु श्री योगेश्वर पुष्पनंदन जी महाराज का




अवतरण दिवस समारोह श्री सिद्धपीठ सिद्धाश्रम मयूर विहार, आर्य नगर, ज्वालापुर, हरिद्वार में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सदगुरुदेव जी के पंचामृत स्नान, पूजन, वैदिक मंत्रों व पूरे विधि-विधान से षोडशोपचार पूजन के साथ किया गया।

तदोपरांत कीर्तन मंडली द्वारा मधुर भजनों व भक्ति गीतों का प्रारंभ किया गया। दूर-दूर से आए हुए श्रद्धालु भक्तों ने एक दूसरे को श्री सदगुरुदेव जी के अवतरण दिवस की बधाई देते हुए हर्षोल्लास से अपने सद्गुरु का अवतरण दिवस मनाया। इस शुभ अवसर पर श्री संजय खन्ना जी व shemford स्कूल के MD श्री आशु चौहान जी ने आध्यात्मिक गुरु महाप्रभु श्री योगेश्वर पुष्पनंदन जी महाराज के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।

श्री सिद्धपीठ सिद्धाश्रम के डायरेक्टर एवं ट्रस्टी श्री राजेश अंगिरा जी द्वारा ध्यान योग का अभ्यास कराया गया साथ ही श्री राजेश अंगिरा जी ने बताया कि ब्रह्मलीन सिद्ध संत अध्यात्मिक गुरु महाप्रभु श्री योगेश्वर पुष्पनंदन जी महाराज एक अवतारी पुरूष थे, उन्होंने अपनी योग साधना का उपयोग लोगों की भलाई व परोपकार के लिए किया, उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन ध्यान और मंत्र साधना में लगाया। वह कहते थे कि मनुष्य को यह अनमोल जीवन मिला है ताकि वह परमात्मा का साक्षात्कार कर सके।

महाराज श्री कहते थे कि मनुष्य   के जीवन में जितना महत्व जप और ध्यान का है उतना ही महत्व सेवा और दान का भी है। उनका मानना था कि जरूरतमंदों की सेवा भगवान की सेवा के बराबर है वह कहते थे कि अगर आपको अपने आप को बीमारियों और परेशानियों से दूर रखना है तो अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता में लगाना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तो ने  सिद्धसंत आध्यात्मिक गुरु महाप्रभु श्री योगेश्वर पुष्पनंदन जी महाराज की मंगल आरती की व भंडारा ग्रहण किया। 

इस शुभ अवसर पर श्री सिद्धपीठ सिद्धाश्रम के सभी ट्रस्टी मौजूद थे।

सिद्धसंत आध्यात्मिक गुरु महाप्रभु श्री योगेश्वर पुष्पनंदन जी महाराज के अवतरण दिवस से 1 दिन पूर्व असहाय व जरूरतमंद लोगों को श्री सिद्धपीठ सिद्धाश्रम के द्वारा कंबल वितरित किए गए।

मस्ती की पाठशाला में बच्चों ने मनाया गणतंत्र दिवस

हरिद्वार 22 जनवरी ( वीरेंद्र शर्मा


संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) इमैक समिति ने "मस्ती की पाठशाला" में बच्चों ने आजादी के अमृत महोत्सव के संदर्भ में आने वाले गणतंत्र दिवस को मनाया। आज के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे दिल्ली से आए गंगा विचार मंच, नमामी गंगे के राष्ट्रीय संयोजक डॉ० भरत पाठक ने बच्चों संग स्वच्छता के बारे में वार्तालाप किया। इस अवसर पर बस्ती के निर्धन बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम देख कर पाठक जी ने बच्चों की प्रशंसा के साथ समिति के कार्यों को सराहा और बताया कि प्रत्येक सप्ताह निरंतर बच्चों में संस्कार, कला के साथ संस्कृति का जो संचार इमैक समिति कर रही है उससे बस्ती के बच्चों में देश प्रेम की भावना, गंगा प्रहरी बनने और समाज में एक अच्छे नागरिक बनने की दिशा में अत्यंत सकारात्मक काम हो रहा है। उन्होंने बताया की समिति के बच्चों द्वारा गंगा के घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा की अविरलता और निर्मलता बनाए रखने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जाता है। पाठक जी के साथ उनकी धर्मपत्नी डॉ० नंदिता पाठक जोकि स्वच्छ भारत अभियान की राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर के साथ साथ G 20 अभियान को भी देख रही हैं ने भी बच्चों को स्वच्छता और देश भक्ति का पाठ सिखाया। समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार झा ने बताया कि समिति कला, संस्कृति और भारतीय सभ्यता के संवर्धन के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। यहां नमामि गंगे, चंडी घाट पर प्रत्येक सप्ताह इमैक समिति की युवा टीम द्वारा बच्चों को कला संस्कृति के साथ साथ गंगा स्वच्छता का भी पाठ पढ़ाया जाता है। बच्चे बढ़ी ही रुचि से कक्षा में आते हैं और बच्चों को समय समय पर समिति आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने का कार्य भी करती है। युवा टीम की मुख्य कार्यकर्ता वैष्णवी झा जोकि स्वं एक कुशल नृत्यांगना है बच्चों को नृत्य सिखाने के साथ प्रेरणात्मक शिक्षा भी देती हैं। इस अवसर पर बच्चों को उपहार भी दिए गए जिसकी व्यवस्था समाजसेवी विजय गुप्ता और उनकी पत्नी अनीता गुप्ता द्वारा करी गई। अनिता गुप्ता जोकि एक शिक्षिका हैं ने बच्चों को बहुत सी ज्ञानवर्धक बातें बताई और खेल खिलवाए। समिति की उपाध्यक्ष हेमा भंडारी भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम आयोजन में मुख्य भूमिका स्वाति उपाध्याय, आस्था गोयल, स्नेहा खुराना, हिमांशी खुराना, आयुष डंगवाल, आशु वर्मा, सिमरन शर्मा, दीपिका राजपुत, आरती राजपुत और अनन्या भटनागर ने निभाई।

माया देवी मंदिर में प्रारंभ हुई देवी भागवत

 हरिद्वार 22 जनवरी ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार ) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा स्थित पौराणिक शक्तिपीठ श्री माया देवी मंदिर के प्रांगण में राष्ट्र की खुशहाली ,संपन्नता ,शांति व सुरक्षा तथा उत्तराखंड में आई दैवीय आपदाओं के निवारण हेतु रविवार को 9 दिवसीय बगलामुखी नव


कुंडीय शतचंडी हेतु अनुष्ठान व श्री माया श्रीमद् देवी भागवत पुराण प्रारंभ हुआ। रविवार प्रातः जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत प्रेम गिरी महाराज, महामंडलेश्वर श्री महंत रवि गिरी महाराज, माया देवी मंदिर के प्रमुख पुजारी श्री महंत सुरेशानंद गिरी, अंतर्राष्ट्रीय सचिव श्री महंत मोहन भारती ,श्री महंत महेश पुरी, कोठारी महंत महाकाल गिरि, महंत हीरा भारती, महंत केशवगिरी, महंत आदित्य गिरी आदि ने सिद्ध पीठ माया देवी व नगर कोतवाल आनंद भैरव की परंपरागत पूजा अर्चना की ।तत्पश्चात मंदिर के प्रांगण में स्थित यज्ञ स्थल में प्रमुख आचार्य पंडित कैलाश पोखरियाल के नेतृत्व में विधिवत अग्नि प्रज्वलित कर नव कुंडीय बगलामुखी शत शत चंडी अनुष्ठान का शुभारंभ किया । इस अवसर पर श्री महंत प्रेम गिरी महाराज ने कहा कि यह अनुष्ठान सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया के उद्देश्य से राष्ट्र प्रदेश व जनता की सुख समृद्धि व कष्टों के निवारण के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा संतों की जनकल्याण भावना की सनातन परंपरा रही है, उसी परंपरा का निर्वाह करते हुए अनुष्ठान किया जा रहा है ।अनुष्ठान के संयोजक श्री महंत सुरेशानंद सरस्वती ने कहा इस अनुष्ठान में कोई भी श्रद्धालु सनातन धर्मी भाग ले सकता है तथा हवन में आहुतियां डाल सकता है ।इस अनुष्ठान का उद्देश्य ही सभी के दुखों का निवारण व जनकल्याण है। उन्होंने बताया अनुष्ठान के साथ-साथ श्रीमद् देवी भागवत कथा का भी आयोजन किया जा रहा है जिसे प्रख्यात मर्मज्ञ महामंडलेश्वर श्री महंत रवि गिरी महाराज द्वारा प्रस्तुत किया किया जाएगा । आज प्रारंभ हुए इस अनुष्ठान में अजय सैनी, पूर्व पार्षद विजय शर्मा, संजीव तथा चिराग बंसल, अंजली वर्मा, समाजसेवी विशाल गर्ग ,संतोष कुमार ,अमित कुमार मुख्य यजमान के रूप में भाग लिया।

नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का भाजपा जिला कार्यालय पर हुआ स्वागत


हरिद्वार 21 जनवरी ( संजय वर्मा ) जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर नवनियुक्त मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ निशंक ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं की समाज में अपनी एक अलग पहचान है यही कारण है कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है सभी को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है हमें इससे भी बड़ी जीत आगामी नगर निकाय एवं लोकसभा चुनाव में दर्ज करनी है ।


आज विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन के कार्यकर्ता के रूप में समाज में कार्य कर रहे हमारे चरित्र और सेवा भाव ही समाज में हमारी पहचान है हमें अपने दायित्व को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निभाते हुए भारतीय जनता पार्टी को आगे ले जाने का कार्य करना है।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि आज मैं आप सभी नवनियुक्त कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं एवं आशा करता हूं कि आप सभी अपने दायित्व का निष्ठपूर्वक पालन करेंगे देश के सबसे बड़े राजनीतिक दल में आपको एक दायित्व वान कार्यकर्ता की जिम्मेदारी सौंपी है जिसे आप अपने परिश्रम एवं मेहनत से सेवा ही संगठन के मूल भाव को चरितार्थ करते हुए आगे बढ़ाने का काम करेंगे एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने हेतु दिन रात मेहनत कर आगे लेकर जाएंगे।  

प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरिद्वार जिला संगठन प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि आगामी नगर निगम चुनाव लोकसभा चुनाव में हमें अभी से तैयार रहना है तथा हर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को अपने बूथ पर पन्ना प्रमुख की भूमिका में जरूर रहना है क्योंकि पार्टी का सिद्धांत है कि बूथ जीता तो चुनाव जीता केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाना है जो सरकार केंद्र में प्रदेश सरकार मिलकर डबल इंजन के रूप में प्रदेश को आगे ले जाने का काम कर रही है उस काम को हम सभी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का काम करना है हम प्रदेश सरकार के विजन 2025 तक अपने प्रदेश को आप सभी के सहयोग से देश के अग्रणी राज्यों की पंक्ति में लेकर जाना है।

जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं कहां की हम सभी को अनुशासित पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में रहकर कार्य करना है एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के सरकारों के द्वारा चलाए जा जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम करना है आपने देखा है कि आज पूरे देश में मोदी सरकार के नेतृत्व में विकास की नई लहर है देश में प्रदेश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी श्रद्धानंद ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए सभी कार्यकर्ताओं को आपस में सामंजस्य बनाकर आगे बढ़ पार्टी को सुदृढ़ करने के लिए कहा एवं कहा कि बड़े मन के साथ पार्टी में मिले दायित्व को निभाना है एवं भारतीय जनता पार्टी का परचम पूरे देश में लहराने में सहयोग करना है एवं सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन कर उनको साथ लेकर आगे बढ़ने का काम करना है कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री आशु चौधरी ने किया इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन राजीव शर्मा ,अमरीश गर्ग, प्रवासी प्रभारी रविंद्र कटारिया, अभिमन्यु सिंह, चौधरी अजीत सिंह, सहदेव पुंडीर, सीताराम भट्ट, ओबीसी मोर्चा प्रदेश महामंत्री महेंद्र धीमान, श्रीमती मुनीश पाल, रीता चमोली दीपिका राठौर, दीपांशु विद्यार्थी, तरुण चौहान, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, लव शर्मा, जितेंद्र चौधरी, निर्मल सिंह जिला मंत्री मोहित वर्मा ,रजनी वर्मा ,नेत्रपाल चौहान ,अमरीश सैनी, कार्यालय मंत्री नकलीराम सैनी मंडल अध्यक्ष तरुण नैयर, राजेश शर्मा, हीरा सिंह बिष्ट, नागेंद्र राणा, विनय सोती, कैलाश भंडारी, अमित राज, रीता सैनी, पवन राठौर ,अरविंद अग्रवाल ,नेपाल सिंह, जितेंद्र सैनी, प्रणव यादव, सीमा चौहान, सुनील सैनी, श्यामवीर सैनी, मनोज शर्मा, अनामिका शर्मा, रंजना चतुर्वेदी, रेनू शर्मा ,नरेश जयसवाल, विनीत जोली ,विकास कुमार, लोकेश पाल आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भारत विकास अवार्ड से नवाजे गए डॉ विजय त्यागी एवं श्रद्धा



भुवनेश्वर उड़ीसा द्वारा भारत विकास अवार्ड 2022 से सम्मानित हुए संस्कृत शिक्षक डॉ. विजय कुमार त्यागी एवं संस्कृत शिक्षिका श्रीमती श्रद्धा हिन्दू


ISR(इंस्टीट्यूट सैल्फ रिलायंस) भुवनेश्वर उड़ीसा द्वारा प्रायोजित विभिन्न गतिविधियों के क्षेत्र में भारत विकास अवार्ड प्रतिवर्ष समस्त भारत की विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को दिया जाता रहा है। वर्ष 2022 में शिक्षा के क्षेत्र में भारत विकास अवार्ड 2022 उत्तराखण्ड के दो संस्कृत शिक्षकों के हिस्से में आया। बी.डी.इ.का भगवानपुर, हरिद्वार के संस्कृत शिक्षक डॉ. विजय कुमार त्यागी एवं मारवाड कन्या इ.का. रुड़की की संस्कृत शिक्षिका श्रीमती श्रद्धा हिन्दू को यह अवार्ड प्राप्त हुआ।

यह सम्मान डाक द्वारा दोनों शिक्षकों को दिनांक 19 जनवरी 2023 को प्राप्त हुआ, जिसमें प्रमाण-पत्र, पदक, स्मृति चिह्न, भारत विकास अवार्ड 2022 सम्मान पत्र, प्रकाशित विशिष्ट उपलब्धियों से युक्त डायरी (हस्त पुस्तिका) पुष्पगुच्छ आदि से युक्त किट प्राप्त हुई।

गौरतलब है कि डॉ. विजय कुमार त्यागी के 13 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित हैं, 20 से अधिक पुस्तकों का लेखन सम्पादन एवं प्रकाशन किया जा चुका है, महाभारतपदानुक्रम कोश एवं गुरुकुल स्नातक वेदभाष्य संकलन जैसी दुरूह परियोजनाओं को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया, 5 से अधिक विभिन्न सम्मान प्राप्त हैं, सामाजिक कार्य के रूप में छात्रछात्राओं के शिक्षा उन्नयन हेतु पाठ्यसामग्री का निशुल्क वितरण तथा श्रेष्ठ सफल छात्रों को आचार्य पं. हरिसिंह त्यागी छात्रवृत्ति सम्मान 1100/- रु. तथा प्रमाणपत्र प्रदान करते हैं।

वही दूसरी ओर श्रद्धा हिन्दू विभिन्न विषयों की विशेषज्ञ हैं, विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधियों का सफल सम्पादन करती हैं, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों का कुशल मार्गदर्शन करती हैं।

इस पुरस्कार प्राप्ति के अवसर पर ओमविहार में स्थित हरिसदन में सारस्वत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उक्त सम्मान पत्र स्मृतिचिह्न आदि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के पूर्व प्रोफेसर एवं अध्यक्ष योग विभाग तथा वर्तमान में देव संस्कृति वि.वि. शान्तिकुंज के एकेडमिक डीन पद पर अलंकृत प्रोफेसर ईश्वर भारद्वाज एवं सहायक शिक्षा निदेशक हरिद्वार तथा प्रभारी सचिव संस्कृत शिक्षा परिषद् डॉ. वाजश्रवा आर्य एवं गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर हरिद्वार के आचार्य पं. हेमन्त तिवारी के करकमलों द्वारा दोनों संस्कृत शिक्षकों को सारस्वत सम्मान (भारत विकास अवार्ड 2022) प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए देवसंस्कृति वि.वि. के एकेडमिक डीन प्रोफेसर ईश्वर भारद्वाज जी ने शुभकामनाएँ एवं बधाई देते हुए दोनों सम्मानित शिक्षक संस्कृत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं अतः उनकी इस उपलब्धि के अवसर और आगे उन्नति करने के लिए प्रेरित किया। इसी श्रृखंला 



 में सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा हरिद्वार डॉ. वाजश्रवा आर्य ने कहा कि संस्कृत शिक्षा संस्कारों की जननी है दोनों शिक्षक छात्र छात्राओं के संस्कारयुक्त सर्वाङ्गीण विकास हेतु अहर्निश तत्पर हैं, इस अवसर पर ISR भुवनेश्वर उड़ीसा का हृदय की गहराईयों से धन्यवाद जिन्होंने नीरक्षीर विवेक का प्रयोग करके हरिद्वार(उत्तराखण्ड) के इन दोनों शिक्षकों को सम्मानित करके समस्त उत्तराखण्ड के शिक्षक जगत् का गौरव बढ़ाया है। विशिष्ट अतिथि के रूप में आचार्य हेमन्त तिवारी ने इस अवसर पर शुभकामनाएँ देते हुए डॉ. विजय कुमार त्यागी के गुरुकुल महाविद्यालय में छात्ररूप में व्यतीत किये दिनों को स्मरण किया और कहा कि आज इन्होंने इस सम्मान को प्राप्त करके गुरुकुल परिवार का गौरव बढ़ाया। राजकीय इं.का. सिप्टी चम्पावत के संस्कृत प्रवक्ता डॉ. सामश्रवा आर्य कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए संस्कृत शिक्षकों के प्रति अपनी हार्दिक भावनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि संस्कृत भारतीय सभ्यता, संस्कृति एवं संस्कारों की संवाहक है, इस हेतु संस्कृत शिक्षक का दायित्त्व है कि वह छात्र-छात्राओं को किताबी शिक्षा के साथ साथ दुर्व्यसनों से दूर रहने और संस्कारों को ग्रहण करने की शिक्षा देने बढ़चढ़ कर योगदान दें। बी.डी.इ.का भगवानपुर, हरिद्वार के सहायकाध्यापक श्री रजत बहुखण्डी ने इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाईयाँ प्रेषित कीं। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए डॉ. सुशील कुमार त्यागी ने निरन्तर सम्मानित कार्यों के सम्पादन करने प्रोत्साहित किया।


इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के दर्शन विभाग असि.प्रो. डॉ. बबलू वेदालंकार, लहरी सिंह, अनुज आत्रेय, सतीश शर्मा, अनीता त्यागी, दीपशिखा त्यागी, एकता, शिक्षा, संस्कृति, शिविजय, प्राची आदि उपस्थित रहे।

नेपाल में राष्ट्रीय भावना सम्मेलन में जूना अखाड़े ने किया प्रतिभाग

 हरिद्वार 17 जनवरी ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार ) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के हिमालयन पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर वीरेंद्रा नंद गिरि महाराज ने नेपाल में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्र भावना दिवस में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नेपाल भारत



मैत्री को अटूट बताते हुए कहा कि नेपाल व भारत भारतीय संस्कृति, वैदिक संस्कृति व पुरातन संत परंपरा के संवाहक है जो पूरे विश्व में मानव कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर श्री महंत वीरेंद्रानंद गिरि ने बताया कि काठमांडू में आयोजित इस राष्ट्रीय भावना सम्मेलन में राज परिवार के सदस्यों के साथ-साथ काफी बड़ी संख्या में वैदिक विद्वानों मनीषियों और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। सभी ने नेपाल और भारत के बीच संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ किए जाने व आपसी भाईचारे  को बनाए जाने पर बल दिया। महामंडलेश्वर वीरेंद्रा नंद गिरि महाराज ने कहा भारत सभी धर्मों का सम्मान करता है। भारत व नेपाल अखंड मित्र राष्ट्र है ।कोई कितना प्रयास कर ले वह इन दोनों देशों के बीच कभी भी वैमनस्य नहीं पैदा कर सकता हैं। भारत ने हमेशा नेपाल का सम्मान किया है ।भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसने अपनी सेना में केवल नेपाली लोगों के लिए गोरखा रेजीमेंट की स्थापना की है ।इस राष्ट्रीय सम्मेलन में कोकराझार असम के सांसद व भारत सरकार गृह मंत्रालय में श्रम समिति के सदस्य नवी कुमार ,जीएसटी कमिश्नर डॉ रमन विश्व अधिकार आयोग के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद वराल आदि ने भी भाग लिया।

दिव्य प्रेम सेवा मिशन में ओएनजीसी फाउंडेशन ने किए सेवा कार्य



 शिक्षित व संस्कारित बच्चे राष्ट्र की पूंजी : संजय चतुर्वेदी

दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने ओएनजीसी फाउण्डेशन के तत्वावधान में 1500 स्कूली बच्चों को डेसकिट व पानी की बोतल की गयी वितरित

हरिद्वार, 17 जनवरी। तीर्थनगरी हरिद्वार में वंचित, कुपोषित, कुष्ठ रोगियों एवं गरीबजनों के बच्चों की शिक्षा एवं स्वावलम्बन का कार्य समाज के सहयोग से करने वाली प्रख्यात सामाजिक संस्था दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा संचालित माधवराव देवले शिक्षा मन्दिर में ओ.एन.जी.सी. फाउण्डेशन द्वारा विभिन्न विद्यालयों के 1500 स्कूली छात्र-छात्राओं को डेसकिट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 1500 बच्चों को डेसकिट व पानी की बोतल वितरित की गयी । 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन सदैव समाज के निचले स्तर तक के व्यक्ति की चिंता करता है तथा बिना किसी बाहरी प्रदर्शन के यहां का प्रत्येक कार्यकर्ता आशीष भैया के नेतृत्व में निःस्वार्थ रूप से निरन्तर सेवा कार्यों में संलग्न रहता है। सेवा कार्यों को धरातल पर उतारने का काम दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने किया है। 

दिव्य प्रेम सेवा मिशन के राष्ट्रीय संयोजक संजय चतुर्वेदी ने कहा कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर ओ.एन.जी.सी. फाउण्डेशन द्वारा पूरे देश में 75000 डेसकिट का वितरण किया जा रहा है जो देश के नौनिहालों का शैक्षिणक स्तर सुधारने में सहायक सिद्ध होगा। ओएनजीसी फाउण्डेशन के इस कार्य में दिव्य प्रेम सेवा मिशन उत्तराखण्ड ही नहीं अपितु देश के सुदूर क्षेत्रों में भी अपना सहयोग प्रदान करेगा। 

नगर निगम भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि ओ.एन.जी.सी. फाउण्डेशन तथा दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संयुक्त प्रयासों से आज जो डेसकिट का वितरण किया गया है यह निश्चित ही समाज के वंचित वर्ग के बालक-बालिकाओं की पढ़ाई में सहायता प्रदान करेगा तथा उन्होंने कहा की दिव्य प्रेम सेवा मिशन निरन्तर 25 वर्षों से समाजसेवा में अग्रणीय भूमिका निभा रहा है। कोरोना काल में भी दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए हजारों लोगों को सूखा राशन, भोजन, दवा, सेनेटाइजर व मास्क का वितरण किया। सेवा की परम्परा को सही मायानों में धरातल पर उतारने का काम आशीष भैया व संजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में दिव्य प्रेम सेवा मिशन निरन्तर कर रहा है। 

ओ.एन.जी.सी. फाउण्डेशन के प्रोजेक्ट एसोसिएट कृष्ण चौहान ने कहा कि आज पूरे देश में 75000 डेसकिट तथा पानी की बोतल का वितरण फाउण्डेशन द्वारा किया गया। सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए ओएनजीसी समाज के कमजोर वर्ग की आवश्यकताओं को पूरा करने में निरन्तर प्रयासरत है। दिव्य प्रेम सेवा मिशन जैसी संस्थाओं का सहयोग इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। 

कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती के पुष्पार्चन से किया गया। कार्यक्रम का संचालन सेवा कुंज प्रभारी, विश्वास शर्मा ने किया एवं कार्यक्रम का समापन व आभार ज्ञापन सेवा मिशन के सहसंयोजक गगन यादव द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मैत्रेयी कन्या गुरूकुलम, लक्सर से अर्जुन सिंह, मातृ आंचल कन्या विद्यापीठ, कनखल श्रीमती ममता, प्राइमरी पाठशाला, चण्डीघाट से श्रीमती कामिनी शर्मा एवं श्रीमती उषा चौधरी तथा प्राइमरी पाठशाला न० 44 भूपतवाला से नरेन्द्र मैठानी एवं माधवराव देवले शिक्षा मन्दिर से श्रीमती मुकेश एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता अर्पित मिश्रा, श्रीमती लक्ष्मी पोखरियाल प्रधानाध्यापिका गंगा भोगपुर मल्ला, श्रीमती आशा, गुलशन शर्मा प्रधानाचार्य जीआईसी गंगा भोगपुर मल्ला, प्रद्युम्न कुमार राजपूत, धनवीर पयाल, सुधीर अमोली आदि उपस्थित रहे।

सक्षम ने स्वर्गीय रघुनंदन पंत को दी श्रद्धांजलि

 *अपने परिवार को संस्कारवान बना कर समाज से उन्हें जोड़े रखने का नाम है स्वर्गीय रघुनन्दन पन्त*:- ललित पंत 

हल्द्वानी 15 जनवरी ( भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी ) सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत ने स्वर्गीय रघुनंदन पंत को श्रद्धांजलि देते  हुए कहा कि देश सेवा के बाद समाज सेवा करते हुए 95 बर्ष की आयु में उनका निधन हुआ। वो मेरे सबसे बड़े भ्राता थे। उन्होंने नेत्र दान का संकल्प लिया था। अपने परिवार को समाज सेवा से जोड़ने का नाम रघुनंदन पंत था। । उनके नेत्रदान करवाने में संकल्प को पूरा करने में सहयोग किया सक्षम के प्रान्त संरक्षक डा .ललित उप्रेती एवम् दूसरे प्रान्त संरक्षक व सी एल गुप्ता आई बैंक के सरदार गुरबिंदर सिंह व उनके परिवारिकजनों ने। उनके मृत्यु के बाद पीपलपानी व ब्रह्म भोज के साथ ही सक्षम उधमसिंह नगर एवम् जिला चिकित्सालय रुद्रपुर  रक्त बैंक के सहयोग से जहाँ एक ओर रक्तदान का कार्य हुआ ,वही दूसरी ओर डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज के सहयोग से उनके संकल्प के अनुरूप  उनके पारिवारिकजनों व आये संभ्रांत लोगों ने नेत्रदान संकल्प पत्र भर कर नेत्रदान का संकल्प लिया।इस अवसर पर रक्तदान की विशेषता यह रही ,जहाँ एक ओर उनके एक मात्र पुत्र डा .मनोरंजन पन्त ने रक्तदान किया वहीं दूसरी ओर सक्षम के पूर्व रोजगार प्रमुख श्री लोकेश पन्त एवम् सक्षम के जिला उधमसिंह नगर युवा प्रमुख श्री कमल पन्त जो पिता पुत्र हैं, एक साथ रक्तदान किया।इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित चिकित्सकों,सक्षम कार्यकर्ताओं, परिवारिकजनों विशेष कर उनकी जेष्ठ पुत्री  पूर्व महानिदेशक  स्वास्थ्य विभाग  उत्तराखंड डा .अमिता उप्रेती एवम् सक्षम के संरक्षक डा .ललित मोहन उप्रेती सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।सभी उपस्थित जनों,रक्तदानियों, नेत्रदान का संकल्प पत्र भरकर नेत्रदान का संकल्प लेने वाले एवम् उधमसिंह नगर के सभी सक्षम कार्यकर्ताओं का इस पुण्य कार्य हेतु हार्दिक आभार प्रकट किया ।




भाजपा ओबीसी मोर्चा ने किया खिचड़ी वितरण

 हरिद्वार 15 जनवरी ( संजय वर्मा ) मकर संक्रांति पर्व पर जटवाड़ा पुल ज्वालापुर पर  ओबीसी मोर्चे के जिला महामंत्री डा प्रदीप कुमार के संयोजन में खिचड़ी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य सहयोगी ग्राम प्रधान जमालपुर  हरेंद्र चौधरी, धीरज यादव, सुधीर



, विकास, सतवीर चौधरी, रविन्द्र चौधरी, आर्यन, जतिन, अवनीश, अमरजीत सिंह, फौजी जयविंद्र, आदित्य गिरी आदि का कार्यक्रम में प्रमुख योगदान रहा।

इमैक ने किया मकर सक्रांति पर खिचड़ी वितरण

हरिद्वार 15 जनवरी ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता


गोविंद कृपा हरिद्वार ) मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में इमैक समिति ने नमामि गंगे,चंडी घाट पर मस्ती की पाठशाला में पढ़ने वाले बस्ती के निर्धन बच्चों और घाट पर आने वाले लोगों को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार झा ने बताया कि आज के प्रसाद की व्यवस्था उद्योगपति विजय सारस्वत और अमित अग्रवाल के सहयोग द्वारा की गई है। अध्यक्ष आशीष कुमार झा ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन स्नान और दान का विशेष महत्व बताया गया है, पौराणिक मान्यता के अनुसार, मकर संक्रांति पर खिचड़ी बनाना और उसका दान करना सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। उन्होंने अपनी युवा टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इमैक युवा टीम अत्यंत ही कर्मठ और योग्य है जिनके प्रयासों से समिति को ताकत मिलती हैं।  इस अवसर पर समिति की सचिव डॉ० मौसमी गोयल, उनके सुपुत्र यश गोयल और उनकी पारिवारिक सदस्य कविता गोयल ने बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म शर्ट और स्वेटर वितरित किए। विजय सारस्वत ने बच्चों को आशीर्वचन देकर मकर संक्रांति की बधाई दी और बच्चों को इमैक समिति द्वारा ज्ञान के माध्यम से दी जा रही मस्ती की पाठशाला में निरंतर आने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने समिति की तारीफ करते हुए युवा टीम की प्रशंसा करते हुए कहा की सक्रीय और योग्य युवा ही देश का उज्ज्वल भविष्य हैं। समिति द्वारा अच्छे सामाजिक कार्य किए जाने पर उन्होंने समिति को सुझाव देते हुए कहा की वो हमेशा समिति के साथ सहयोग करेंगे। चूंकि आज राष्ट्रीय थलसेना दिवस भी था तो कक्षा में पढ़ने वाले बस्ती के बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। युवा टीम की अनन्या भटनागर ने देश भक्ति गीत सुनाया और वैष्णवी झा ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। लव नाथ आचार्य ने सभी को मकर संक्रति के महत्व को बताया। उत्तरायण के पावन अवसर पर बच्चों ने सब के साथ मिलकर पतंग उड़ाने का भी आनंद लिया। कार्यक्रम संचालन आयुष डंगवाल ने किया। प्रसाद वितरण और बच्चों को कपड़े वितरण में युवा टीम के आशु वर्मा, स्नेहा खुराना, सिमरन शर्मा, हिमांशी खुराना, आरती राजपुत, दीपिका राजपुत ने सहयोग किया। समिति के कोषाध्यक्ष विभव भटनागर, श्वेता भटनागर, गगन शर्मा, रंजिता झा,  संतोष झा, इधांत, हृदय ने भी आज के कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।

Radhe krishna|| Padhe interesting story

 जय श्री कृष्ण 🙏


एक बार सूरदासजी किसी भजन कीर्तन में जाने के लिए रास्ते से होकर जा रहे थे. सूरदासजी तो अंधे थे. लेकिन अंदाजा से अपनी लाठी से जा रहे थे. तभी अचानक हवा पलटी और सूरदासजी रास्ता भटक गए और एक कुए में गिर गए और लटक गए. अब सूरदासजी ने कुए में ही कीर्तन शुरू कर दिया. सूरदासजी की सरलता को देखकर भगवान एक बालक का रूप लेकर आये और सूरदासजी को कहा बाबा! आप मेरा हाथ पकड़ लो. सूरदासजी समझ गए, आ गए मेरे गिरधर गोपाल.

Radha krishna pic


सूरदासजी कहते हैं मैं तो अँधा हूँ मुझे आपका हाथ कहाँ दिखेगा. लेकिन आपको तो मेरा हाथ पता हैं तो अआप ही मेरा हाथ पकड़ लीजिये. अब सूरदासजी का भगवान ने हाथ पकड़ लिया और सूरदास जी को बहार लेकर आ गए. अब सूरदासजी ने भगवान का हाथ पकड़ लिया. बालक ने कहा छोड़ो मुझे! छोड़ दो बाबा! सूरदासजी ने कहा भगवन बड़ी मुश्किल से तो आप मिले हैं. आपको कैसे छोड़ दू. अब मैं आपको नहीं छोडूंगा. भगवान जैसे ही हाथ छुड़ाकर जाने लगे तो राधा रानी वहां प्रकट हो गयी. सूरदास जी ने माता को भी पहचान लिया. भगवान श्री कृष्ण राधा को रोकने लगे. मत जाओ! बाबा पकड़ लेगा, मत जाओ!

सूरदासजी ने राधा रानी के पैर पकड लिए और उनके हाथ में उनकी पायल आ गयी. तब राधा रानी सूरदासजी की भक्ति से प्रसन्न होकर उनको आंखे लौटा दी. सूरदासजी ने जी भर कर हरि और राधा रानी को देखा. सूरदास जी भगवन से कहा मुझे एक और वरदान दीजिए! आप मुझे वापस अंधा कर दीजिये.

अब मैंने आपको देख लिया. अब मुझे इस आँखों से और किसी को नहीं देखना हैं. 🥰राधे कृष्ण जी 🥰🙏


Add:

Buy the following article at just ₹100.

Contact us - mspvofficial@gmail.com






वैश्य बंधु समाज ने मनाई मकर सक्रांति

 समरसता का संदेश देता है मकर संक्रांति पर्व-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 14 जनवरी (  वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )  म


कर संक्रांति के अवसर पर वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार की ओर से महाराज अग्रसेन घाट पर मां गंगा की पूजा अर्चना कर जोशीमठ आपदा प्रभावितों की कुशलता की कामना की गयी और राहगीरों को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि भगवान सूर्य नारायण की आराधना को समर्पित मकर संक्रांति का पर्व समरतसता का संदेश देता है। देश भर में मकर संक्रांति उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि बुराईयों का त्याग कर सदमार्ग पर चलते हुए समाज सेवा में योगदान दें। पर्व के मौके पर अधिक से अधिक दान पुण्य करना चाहिए। मां गंगा के आशीर्वाद से परिवारों में सुख समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कहा कि सरकार जोशीमठ आपदा प्रभावितों की हरसंभव मदद कर रही हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिनरात प्रभावितों की मदद में जुटे हैं। महामंत्री राजीव गुप्ता और रामबाबू बंसल ने कहा कि मकर संक्रांति के पर्व के मौके पर गंगा घाट पर पूजा अर्चना की गयी। पर्व धमै की महत्ता को दर्शाते हैं। निस्वार्थ सेवाभाव से अपने कार्यो को अंजाम देते हुए राष्ट्र उन्नति में अपना योगदान दें। इस अवसर पर निधि बंसल, नरेश रानी गर्ग, रूचि ट्रोलिया, संजय आर्य, विश्वास सक्सेना, विक्रम नाचीज आदि मौजूद रहे।

Featured Post

शत प्रतिशत रहा मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम

  मनु मन्दिर हायर सेकेंडरी स्कूल भगवतीपुरम(हरिद्वार) का शत प्रतिशत रहा  हाई स्कूल परीक्षा परिणाम                                           ...