सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मायापुर में आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता

  . सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की  गई चित्रकला प्रतियोगिता


हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) तुला राम गोपाल दास सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलयम मायापुर में  हरेला पर्व के अंतर्गत हरेला पर्व सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें आज विद्यालय के प्रधानाचार्य करणेश सैनी के संयोजन में एवं गुरुजनों के निर्देशन में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छोटे बच्चों ने ड्राइंग सीट पर अपनी कल्पनाओ के चित्र उकेरें , और रंग भर कर मनोभाव को प्रकट किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य करणे





श सैनी ने बताया कि विद्यालय में हरेला पर्व सप्ताह के उपलक्ष में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा तृतीय से पंचम तक के भैया/बहिनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

काव्याशं उर्फ़ अश्मित, सिखौला हुआ गिरफ्तार

  पिल्ला गैंग का वांछित सदस्य काव्यांश उर्फ़ अश्मित सिखौला हुआ गिरफ्तार  पिल्ला गैंग का एक और सदस्य आया पुलिस की गिरफ्त में कई दिनों से था फ...