राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने रुड़की में लगाया कांवड़ियों के लिए सेवा स्टॉल

 राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने रुड़की में कांवड़ियों के लिए लगाया सेवा स्टॉल 


प्रतिदिन वितरित किया जा रहा है भोजन प्रसाद 


राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष बृजेश त्यागी फौजी के नेतृत्व में पूर्व सैनिक कर रहे हैं कांवड़ियों की सेवा 


रुड़की 30 जुलाई राष्ट्रीय सैनि




क संस्था के तत्वाधान में कांवड मेले में शिव भक्तों के निमित्त प्रतिदिन भोजन भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ,सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष पूर्व सैना अधिकारी रहे बृजेश त्यागी ने बताया कि सैनिक संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष नहर पटरी पर कांवरियों की सेवा के लिए सेवा स्टॉल लगाया जाता है जिसमें पूर्व सैनिक और सेवा में कार्यरत सैनिक अपना सहयोग प्रदान करते हैं यह कार्य सैनिक संस्था के तत्वाधान में आयोजित होता है जिसमें पूर्व और वर्तमान सैनिक कांवरियों के लिए भोजन,फल,पेय पदार्थ ,दवाइयां आदि की व्यवस्था करते हैं।

भाजपा युवा मोर्चा मंगलौर के महामंत्री निशांत शर्मा ने साथियों के साथ कावड़ यात्रियों को वितरित किया शरबत और प्रसाद

मंगलौर 30 जुलाई मंगलवार को  लिब्बाहेड़ी नेशनल हाईवे पर ओम शिव ढाबे के समीप भाजपा युवा मोर्चा मंगलौर




के महामंत्री निशांत शर्मा सोनू ने युवा साथियों एवं परिवार जनों के साथ  शिव भक्त कावड़ियों को शीतल शरबत एवं हलवे का प्रसाद वितरण किया उन्होंने बताया कि शिव भक्ति कावडियो की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसमें मेरे साथ युगल गौतम,अंकुर चौधरी,विकास कुमार, आकाश कुमार अंकित शर्मा, संजय शर्मा,  वंश शर्मा,  वेद प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे  सभी साथियों एवं परिवार जनों ने शिव भक्तों कि पूरे मन एवं लगन से सेवा की, उन्होंने कहा कि आगे भी हमारा प्रयास रहेगा कि भोले बाबा हमारे ऊपर अपनी कृपा दृष्टि ऐसे ही बनाए रखें ताकि हम इसी तरह शिव भक्तों की ऐसे ही लगातार सेवा करते रहे, । 

सहारनपुर के लोकपाल राकेश चौधरी ने किया कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ




सहारनपुर 30 जुलाई त्रिनेत्र अनुसंधान एवं अन्वेषण फाउंडेशन द्वारा लगाए गए निःशुल्क मेडिकल कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ सहारनपुर लोकपाल मनरेगा राकेश चौधरी के द्वारा फीता काटकर किया गया राकेश चौधरी ने शुभारंभ के अवसर पर कहा कि शिव भक्तों की सेवा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति है



मनुष्य की सेवा ही सच्ची प्रभु भक्ति है सावन का महीना भगवान शिव की आराधना के लिए अति उत्तम है प्रतिवर्ष करोड़ों की संख्या में कावड़िये हरिद्वार से जल लेकर अपने शिवालियों की ओर जाते है और वहां पर जाकर शिवरात्रि के दिन भगवान शिव का जल अभिषेक करते है प्रतिवर्ष कावड़ मेले मे हरियाणा उत्तर प्रदेश उत्तराखंड पंजाब राजस्थान मध्य प्रदेश दिल्ली हिमाचल और यहां तक की नेपाल तक के शिव भक्त हरिद्वार से कावड़ लेकर अपने शिवालयों की ओर जाते है  शिव भक्तों की सेवा करने के लिए सड़क मार्गो पर जगह-जगह भंडारे, फल वितरण ,जल वितरण, और अन्य खाद्य पदार्थों का वितरण सामाजिक संगठनों के द्वारा किया जाता है चारों ओर सड़कों पर शिवभक्तो का नजारा दिखाई देता है, जो शिवभक्त हरिद्वार से अपने कंधों पर पवित्र गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। कड़कड़ाती धूप तथा गर्मी की तपिश में शिव भक्तों की की गई सेवा कभी खाली नहीं जाती। उसका पुण्य भक्तों को अवश्य मिलता है। शिव भगवान अपने भक्तों की सेवा करने से बहुत ही प्रसन्न होते है

कार्यक्रम संयोजक एवं त्रिनेत्र रिसर्च एंड इन्वेस्टिगेश9न फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने कहा कि कावड़ मेला आस्था का प्रतीक है और इसमें समाज का प्रत्येक वर्ग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि भोले की सेवा के लिए जगह-जगह भंडारे लगाए गए हैं, जिसमें सभी लोग भोलों की सेवा बढ़-चढ़कर कर रहे हैं। यह मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है। प्रदीप कुमार शर्मा , सचिन चौधरी , अमित कुमार  ने कहा कि शिवभक्तों के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। शिव भक्तों की सेवा में तत्पर राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के लोग कांवड़ यात्रा के दौरान उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुलदीप कुमार जो की एक वरिष्ठ समाज सेवी और त्रिनेत्र अनुसंधान एवं अनुसंधान फाउंडेशन के संस्थापक और राष्ट्रिय अध्यक्ष भी है  पिछले दस वर्षों से कांवड सेवा ही नहीं, बल्कि अनेक प्रकार से समाज सेवा करते आ रहे है जो बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर डॉ निशांत सक्सेना, डॉ  संजीव छाबड़ा, डॉ. सिद्धार्थ बंसल, वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप शर्मा,समाजसेवी गौरव त्यागी नैनशोब, दीपक त्यागी, अंकित शर्मा,अमित कुमार ,सचिन चौधरी, व संजीव कुमार आदि ने सहभागिता की।

सेनानी परिवार संगठन ने की मुख्य सचिव से मुलाकात



 देहरादून 29 जुलाई देहरादून में सचिवालय परिसर में मुख्य सचिव श्री मति राधा रतूड़ी जी के साथ संगठन के पदाधिकारियों की एक बैठक सेनानी परिवारों की विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में आयोजित की गई जिसमें संगठन की विभिन्न मांगों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया और बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक सम्पन्न हुई l

बैठक में मुख्यतः उत्तराधिकारी लोगो को मिलने वाला आरक्षण को पूर्व की भांति 5प्रतिशत करने ,सेनानी सदन के लिए धन आवंटित करने, सम्मान राशि ,पैंशन को बढ़ाने,प्रथम पीढ़ी की सुविधाएं जिनके परिवार में कोई न हो वह सुविधाएं अगली पीढ़ी को देने,राष्ट्रीय कार्यक्रम में सेनानी परिवारों को सम्मानित करने ,जैसी विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई एवं जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटियों एवं प्रांतीय स्तर पर बनने वाली विभिन आयोगों,परिषदों एवं निगमो मे उत्तराधिकारी लोगो को नामित करने आदि के संदर्भ में अनुरोध किया गया l

संगठन की ओर से स्वतंत्रता सेनानी एवं मुख्य संरक्षक श्री आनद सिंह बिष्ट,प्रांतीय महासचिव महिपाल सिह रावत,अध्यक्ष श्री गोवर्द्धन प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष ललित पंत जी,कमलेश पांड़े,भूपेंद्र कंडारी और गोविंद सिंह  जी लोग उपस्थित रहे l

विभिन्न मांगों के संदर्भ में मुख्य सचिव महोदया ने कई मांगो को video कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिलाधिकारी महोदयों को निर्देशित किया गया कि प्राथमिकता के आधार पर सेनानी लोगो की समस्याओं को एक समय सीमा के अंतर्गत निस्तारित किया जाय l इस अवसर पर सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत ने एक पुस्तक श्रीमती राधा रतूडी को भेट की ।

भाजपा नेता डॉ विशाल गर्ग के नेतृत्व में कांवड़ियों पर की गई पुष्प वर्षा

 भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का किया स्वागत

भगवान शिव की पूजा और उनके भक्तों की सेवा का अवसर है कांवड़ यात्रा-विशाल गर्ग



हरिद्वार, 29 जुलाई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिव भक्ति कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि देश दुनिया की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा हमारी सनातन संस्कृति को दर्शाने का माध्यम है। देश के विभिन्न राज्यों से शिव भक्त कावड़िएं अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के उद्देश्य से कावड़ में जल भरकर  अपने गंतव्य की ओर रवाना होते हैं। विशाल गर्ग ने कहा कि कांवड़ यात्रा भगवान शिव की पूजा और उनके भक्तों की सेवा का अवसर है। सभी को शिव भक्त कावड़ियों की सेवा में योगदान करना चाहिए। भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी व भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सहगल ने कहा कि सरकार की और से शिवभक्तों की यात्रा को सुखद बनाने के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता को भी कांवड़ियों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक वासु पाराशर  ने कहा कि कावड़ यात्रा हिंदु संस्कृति को दर्शाती है। भगवान शिव के लाखों करोड़ों आस्थावान भक्ति धर्म नगरी में प्रतिवर्ष पहुंचते हैं। सभी को कावड़ियों की सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। इस दौरान वासु पाराशर, दीपक टंडन, भोला शर्मा, ऋषभ शर्मा, मोहित जोशी, विनय कुमार आदि ने जल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

कांवड़ियों की बम बम से ऋषिकेश हुआ गुंजायमान

 ऋषिकेश में हुई कांवड़ियों की भीड़ पुलिस प्रशासन के छूटे पसीने

ऋषिकेश 29 जुलाई ( अमरेश दूबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश ) हरिद्वार में कावड़ यात्रा अपने चरम पर पहुंच चुकी है वहीं ऋषिकेश भी कावड़ यात्रियों से अछूता नहीं रहा है ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट , लक्ष्मण झूला , स्वर्ग आश्रम,




राम झूलाआदि क्षेत्र कावड़ियों से भरे हुए दिखाई दे रहे हैं जहां इस छोटे से शहर में कावड़ियों की बड़ी तादाद में आमद से जाम की स्थिति देखने को मिल रही है वही कांवड़ियों के जाम को साफ करने के लिए पुलिस को पसीना बहाना पड़ रहा है । नीलकंठ महादेव पर जल चढ़ाने की पुरानी परंपरा है इसके कारण आज सोमवार को कांवरियों की भारी भीड़ नीलकंठ में दिखाई दी अभी तो कई दिन बाकी है यह वक्त ही बताया कि पुलिस प्रशासन इतनी संख्या में आए हुए कांवरियों को कैसे नियंत्रित करेंगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष दत्त ने अस्थाई चिकित्सा शिवरो का लिया जाएजा


"कांवड मेले के चिकित्सा शिविरों का मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया निरीक्षण"।

हरिद्वार 29 जुलाई कांवड मेले के  दौरान स्थाई चिकित्सालयों के साथ-साथ अस्थाई चिकित्सा शिविरों के माध्यम से शिव भक्त कावड़ियों, श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की प्रतिदिन चिकित्सा की जा रही है । मुख्य चिकित्साधिकारी डॉo मनीष दत्त ने सेक्टर प्रभारी डॉo नरेश चौधरी के साथ नगरीय क्षेत्र हरिद्वार के अस्थाई चिकित्सा शिविरों शंकराचार्य चौक, बैरागी कैंप, चंडी चौक, चंडीघाट, पंतदीप, चमगादड़ टापू, रोड़ी बेलवाला, मनसा देवी मध्य मार्ग, हरकी पैड़ी का निरीक्षण किया तथा वहां उपचार कर रहे शिव भक्त कावड़ियों से हाल-चाल जानकर फीडबैक लिया। साथ ही साथ चिकित्सा शिविरों में चिकित्सा सेवा दे रहे चिकित्सक रेडक्रॉस स्वयंसेवकों, पैरामेडिकल स्टाफ का हौसला अफजाई भी किया एवं नगरीय क्षेत्र हरिद्वार के चिकित्सा शिविरों के सेक्टर प्रभारी डॉo नरेश चौधरी को निर्देशित किया कि चिकित्सा शिविरों पर सेवा देने वाले चिकित्सकों कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, यदि उनकी कोई समस्या आती है तो उसको तुरंत निस्तारित किया जाए तथा आवश्यक दवाइयां की आपूर्ति भी समय से होती रहे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉo मनीष दत्त ने कहा कि कांवड मेले में अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करना भी एक सच्ची मानव सेवा है, जिसका पुण्य सेवा करने वाले को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से अवश्य मिलता है और जो आत्म संतुष्टि मिलती है वह अतुलनीय है।  तथा जीवन की सबसे बड़ी समाज सेवा है। सेक्टर प्रभारी डॉo नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी धीराज सिंह  गर्बयाल के निर्देशन में एवं विशेष पहल पर इंडियन रेडक्रॉस द्वारा सभी चिकित्सा शिविरों पर चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के साथ विशेष समर्पित सहयोग किया जा रहा है। निरीक्षक के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉo तरुण, सेक्टर प्रभारी डॉo नरेश चौधरी, डॉo हेमंत, वीo के o के गुप्ता, व्यवस्था प्रभारी अवनीश कुमार उपस्थित थे।


नरसिंहगढ़ में संपन्न हुई पत्रकारों की बैठक

 *पत्रकारिता का द्वार  सहकारिता से ही खुलता हैं: पांडेय*

 

*सकारात्मक पत्रकारिता से समाज को दिशा मिलती है : मोहन शर्मा* 


जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ़ मध्य प्रदेश जम्प द्वारा भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नरसिंहगढ़ में संपन्न


नरसिंहगढ़/भोपाल। वरिष्ठ पत्रकार एवं भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक पांडे ने कहा कि भारत में सहकारिता के माध्यम से ही पत्रकारिता का उदय हुआ है, मार्तण्ड समाचार पत्र इसका  पहला उदाहरण था,उसके बाद भी देश मे अनेकों समाचार पत्र कोऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से प्रकाशित किए गए। सहकारी आंदोलन में पत्रकारिता का अहम योगदान है ।आज पुनः सहकारी आंदोलन को मजबूत करते हुए पत्रकारों को अपनी आर्थिक और सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ानी होगी।

श्री पांडेय नरसिंहगढ़ में भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। आयोजन जर्नलिस्ट्स यूनियन आफ मध्य प्रदेश जम्प द्वारा किया गया।

आयोजन के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मोहन शर्मा ने कहा कि सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को दिशा मिलती है। आपने पत्रकारों को नरसिंहगढ़ के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार करने का आग्रह करते हुए कहा कि कलम में शक्ति है जो देश को नई दिशा दे सकती है। अपने पहले कार्यकाल के दौरान विधायक श्री शर्मा ने नरसिंहगढ़ महोत्सव प्रारम्भ करवाया था।

इसी क्रम में बोलते हुए मार्केटिंग सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने देश के उत्थान में सहकारिता का बड़ा योगदान बताया ओर भारतीय सहकारिता में पत्रकारिता की अहम भूमिका की सराहना की।

कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये पत्रकार साथियोंनक सम्मान भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडेय, महासचिव शहनवाज़  हसन, जम्प के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नवीन आंनद जोशी और मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा द्वारा किया गया।




दूसरी पाली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का संचालन राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन ने किया। इससे पूर्व जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश के तत्वाधान में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शमिल देशभर के पत्रकारों के लिए मध्यप्रदेश सरकार के स्वास्थ मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने ' चाय पर चर्चा' के लिए निमंत्रण दिया। श्री पटेल ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार पत्रकारों के लिए 20,000₹ पेंशन, पत्रकार के माता पिता और बच्चों के लिए स्वास्थ बीमा, पत्रकारों को आवास के लिए कम दर पर 25 लाख रुपए ऋण जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्हों ने बताया कि मध्य प्रदेश में पत्रकारों के विरूद्ध फर्जी मुकदमे दर्ज नहीं होते, यह राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं की रिपोर्ट से पता चलता है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एक बार फिर सर्वसम्मति से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, आरएनआई की नियमावली को सरल बनाने, अखबारों पर से जीएसटी को समाप्त करने, राष्ट्रीय मिडिया आयोग का गठन, डिजिटल मीडिया एक्ट लागू करने एवं पत्रकारों के राष्ट्रीय रजिस्टर की मांग केन्द्र सरकार से की गई। राष्ट्रीय अध्य्क्ष ने देश भर के पत्रकारों से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को पत्र लिखने की बात कही। उन्हों ने सभी पत्रकारों से आह्वान किया कि एक रुपए के पोस्ट कार्ड पर प्रति सप्ताह पत्र लिखकर इस मांग को तब तक भेजते रहें जब तक कानून बन नहीं जाता। राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन ने झारखंड के कोल्हान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का प्रस्ताव रखा, जिस पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से अपनी स्वीकृति प्रदान की। वहीं संगठन की गोवा इकाई की ओर से श्रीकांत काकतीकर एवं बंगाल इकाई की ओर से बंगाल इकाई के अध्यक्ष सालेश्वर पांडा के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला के प्रस्ताव को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समक्ष रखा गया,जिस की तिथि की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जल्द की जाएगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, बंगाल, झारखंड, कर्नाटक, गोवा, दिल्ली, राजस्थान एवं तमिलनाडू आदि जगहों से

पत्रकार साथी अशोक पांडेय,

संपादक, विश्ववार्ता,

शाहनवाज हसन

संपादक, बिरसा वाणी,  गिरिधर शर्मा

स्वतंत्र पत्रकार, नितिन चौबे

संपादक, जनतंत्र टीवी, एस.एन.श्याम, के न्यूज इंडिया, शैलेश्वर पांडा

स्वतंत्र पत्रकार, श्रीमती आर चंद्रिका, नवीन पांडे

उप संपादक, दैनिक भास्कर, राजकिशोर सिंह, संजय आर्य, अमित कुमार गुप्ता , शमीना नसरीन, संजय पांडे, संजीव समीर

ब्यूरो प्रमुख,

श्रीकांत काकतीकर, अजय कुमार, श्रीमती इंदु बंसल, नवीन बंसल, सुखनन्दन बंजारे, दिलीप कुमार

वरिष्ठ पत्रकार, कमलेश सिंह राजपूत, थंगामणि जी, बनीब्रत करार,

शिबू निगम, प्रभाकर धागे सहित आयोजन समिति जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश के

अध्यक्ष डॉ नवीन नवीन आनंद जोशी, आयोजक एवं सूत्रधार प्रदेश महासचिव डॉ. अरुण सक्सेना, संगठन सचिव डॉ कमल आलोक प्रसाद, सचिव श्याम निगम गुना जिलाध्यक्ष राहुल सक्सेना, शालू गोस्वामी, वैभवी निगम, शिवपुरी जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, भूपेंद्र मिस्त्री, राव भूपेंद्र सिंह, अशोक गुर्जर, मनोज अहिरवार, नितिन योगी आदि पत्रकार शामिल हुए।


समावेशी शिक्षा एवं विशिष्ट शिक्षा में अंतर (Difference between Inclusive Education and Special Education)

समावेशी शिक्षा एवं विशिष्ट शिक्षा में अंतर (Difference between Inclusive Education and Special Education) 



Difference between Inclusive Education and Special Education

1. समावेशी शिक्षा के अंतर्गत विशिष्ट तथा सामान्य बालकों को एक साथ एक ही शैक्षिक वातावरण में शिक्षा दी जाती है। 

1. जबकि विशिष्ट शिक्षा के अंतर्गत विशिष्ट बालकों को अलग विद्यालयों में सभी विशिष्ट सुविधाओं के साथ शिक्षा दी जाती है।

2. जब असमर्थ बालक को सामान्य विद्यालय में शिक्षा दी जाती है तो वह शैक्षिक तौर पर अपने आप को विद्यालय में समायोजित कर लेता है तथा उसके मन में यह विचार नहीं आता कि वह दूसरे बालकों की अपेक्षा किसी भी क्षेत्र में कम है। 

2. जबकि विशिष्ट विद्यालयों में यह संभव नहीं हो पाता।

3. समावेशी या समन्वित शिक्षा कम खर्चीली है

3. विशिष्ट शिक्षा अधिक खर्चीली है।

4. समावेशी शिक्षा द्वारा सामाजिक मूल्यों का विकास होता है क्योंकि सभी बालक आपस में सहानुभूति, सहायता, दयालुता भाईचारा आदि सामाजिक गुणों को विकसित करते हैं।

4. विशिष्ट शिक्षा में यह संभव नहीं हो पाता और सभी बाधित छात्र अपने आप को अलग-थलग पाते हैं।

5. समावेशी शिक्षा से छात्र में एकीकरण की भावना का विकास होता है।

5. विशिष्ट शिक्षा से छात्र में हीन भावना उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है।

6. सामान्य विद्यालयों में असमर्थ बालकों को प्राकृतिक वातावरण प्राप्त होता है जब असमर्थ बालक सामान्य बालको के साथ साधारण विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करते हैं तो उनमें इस भावना का विकास नहीं होता कि वह किसी प्रकार से सामान्य बालको से कम है।

6. विशिष्ट विद्यालय में बालक, अन्य बालको के साथ प्राकृतिक वातावरण स्थापित नहीं कर पाते।

Follow Us for more. 

YouTube handle -@palakmaam


पुलिस प्रशासन मेले में खोए हुए लोगों को उनके परिवारों से रहा है मिला

 डॉ नरेश चौधरी ने भीड़ में खोई हुई 12 वर्षीय बच्ची को उनके परिवार से मिलकर किया मानवीय कार्य



हरिद्वार 28 जुलाई  कांवड़ मेले की अपार भीड़ में बिछड़ी 12 वर्षीय बालिका को इंडियन रेडक्रॉस सचिव /जोनल मजिस्ट्रेट डॉo नरेश चौधरी के सराहनीय अथक प्रयासों से परिवार को सौंपा।" हरिद्वार में कांवड़ मेला अपने चरम  पर चल रहा है। जिसमें इस समय हर तरफ कांवड़ियों की अपार भीड़ है। कई दशकों से प्रत्येक बड़े से बड़े स्नान पर्व, कुंभ मेला, सोमवती अमावस्या स्नान पर्व, कांवड़ मेला जैसे मेलों में अग्रणीय भूमिका में प्रशासन द्वारा दिए गए चुनौती पूर्ण दायित्वों का निर्वहन ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष /इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉo नरेश चौधरी द्वारा अनवरत किया जा रहा है। कांवड़ मेला 2024 में डॉo नरेश चौधरी अपर रोड जोनल मजिस्ट्रेट का दायित्व देख रहे हैं। अपर रोड पर भ्रमण के दौरान डॉक्टर नरेश चौधरी को 12 वर्षीय बालिका रोती हुई नजर आई। जिसने अपना नाम राजकुमारी पिता का नाम सोहन वीर ग्राम कैली जिला संभल बताया। परंतु वह किसी भी परिवार के सदस्य का मोबाइल नंबर नहीं बता पा रही थी। जिससे डॉo नरेश चौधरी ने मेला कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए खोया पाया केंद्र से भी सूचना प्रसारित कराई  साथ ही साथ बच्ची को अपने वाहन पर बैठाकर बच्ची द्वारा बताए गए स्थानों पर परिवार को खोजने में अथक प्रयास किया। जिसके फलस्वरुप कई घंटों के प्रयास से बच्ची के परिवार को खोजा गया। डॉo नरेश चौधरी बिछड़ी बच्ची राजकुमारी को खोया पाया केंद्र में सुपर जोनल पुलिस अफसर जेo आरo  जोशी, खोया पाया केंद्र प्रभारी एसo आईo किरण डोबाल, कांस्टेबल ममता की मौजूदगी में परिवार को सौंप दिया। बच्ची के पिता सोहनवीर, चाचा जुगेन्द्र सिंह, चाचा अतराम, दादी साधनी, मां धर्मांती ने डॉo नरेश चौधरी को विशेष धन्यवाद दिया। और कहा कि डॉo नरेश चौधरी के हम जीवन भर आभारी रहेंगे जिनके अथक प्रयास से ही हमारी बच्ची हमें मिल पाई। सुपर जोनल पुलिस अफसर  जेo आरo जोशी खोया पाया केंद्र प्रभारी किरण डोबाल, संचार पुलिस अधीक्षक यशवीर, विपिन कुमार, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एसoडीoएमo अजय वीर सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट सुधीर सैनी ने डॉo नरेश चौधरी की अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ समर्पित मानव सेवा के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की। सुपर जोनल पुलिस अफसर जेo आरo जोशी ने अवगत कराया की अब तक कांवड़ मेले के दौरान खोया पाया केंद्र पर 25 महिला, 28 पुरुष, 31 बच्चे, कुल 84 की खोए जाने की सूचनाएं दर्ज हुई जिसमें से 10 महिला, 9 पुरुष, 22 बच्चों को कुल 41 को पुलिस द्वारा बरामद कर उनके गंतव्य स्थान को भिजवाया गया।

उत्कृष्ट कार्यो के लिए डॉक्टर नरेश चौधरी को किया गया सम्मानित

 हरिद्वार 28 जुलाई " शौर्य दिवस के समारोह में जनपद प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने उत्कृष्ठ कार्यों के लिए इंडियन रेडक्रास सचिव डा० नरेश चौधरी को किया सम्मानित" जनपद हरिद्वार के ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के पंडित मदन मोहन मालवीय सभागार में शैौर्य दिवस के पावन अवसर पर आयोजित समारोह में उत्तराखण्ड सरकार को ओर से मुख्य अतिथि जनपद हरिद्वार के प्रभारी, पर्यटन, सिचाई, संस्कृति, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण, पंचायती राज, जलागम प्रवन्धन  मंत्री सतपाल महाराज ने ऋषिकुल परिसर हरिद्वार उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष शारीर रचना / इंडियन रेड‌क्रास सचिव प्रोफेसर (डॉ) नरेश चौधरी को अपने मूल दायित्वों के साथ समाज में समर्पित उत्कृष्ठ कार्या के लिए विशेष रूप से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ नरेश चौधरी को सम्मानित किये जाने पर अपर जिलाधिकारी प्यारे लाल शाह, एस०डी०एम० अजयवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनीष दत्त,जिला पंचायत अध्यक्ष  किरण चौधरी ,भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री आशु चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष संदीप गोयल ने विशेष रूप से बधाई दी। डॉ नरेश चौधरी ने सम्मानित होने पर कहा कि समय समय पर किये जाने वाले सम्मान से मुझे और अधिक कर्मठता से समर्पित होकर कार्य करने की प्ररेणा प्राप्त होती है। साथ ही साथ जो आत्म संतुष्ठि मिलती है, वह अतुलनीय है। डॉ नरेश चौधरी ने सभी शुभचिंतको का विशेष रूप से धन्यवाद  ज्ञापित करते हुए कहा कि अपने मूल दायित्वों के साथ साथ अतिरिक्त सामाज सेवा के लिए चुनौती पूर्ण  कार्य करने का जब भी अवसर प्राप्त होता है उसे सहर्ष स्वीकार करते हुए समर्पित  होकर उत्कृष्टता से सम्पन्न करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि एवं मेरी पूंजी है। इसको अधिक से अधिक अर्जित करने लिए मेरे शुभचिंतकों की शुभकामनायें हमेशा मेरे लिए प्ररेणा स्त्रोत का कार्य करती है।


आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर बालक बालिकाओं को यज्ञ करने के लिए कर रहा है प्रेरित




स्वामी नरेंद्र देव बालक बालिकाओं को कर रहे हैं संस्कारित

लक्सर 27 जुलाई  ( पवन आर्य ) आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर में  यज्ञ का आयोजन  पुरोहित स्वामी नरेंद्र देव जी के द्वारा किया गया जिसमें सभी बच्चों के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया बालिकाओ में मुख्य रूप से छवि देवी जो स्वामी जी के आदेश पर यज्ञ के लिए विशेष वस्त्रो का भी चयन किया गया भगवा रंग के और बेटियों को प्रेरित भी किया गया ,वंशिका देवी पुत्री प्रदीप कुमार वंशिका देवी पुत्री ओंकार सिंह पुष्टि देवी पुत्री विश्वास कुमार ग्राम मिर्जापुर सादात ग्राम पंचायत पूर्व प्रधान भाई ओमवीर सिंह जी की बेटी नियामतपुर से और बालको में मुख्य  यजमान भाई कार्तिक सिंह अभिनव कुमार लक्ष्य कुमार प्रशांत कुमार सत्यम कुमार वासु कुमार वंश कुमार ओम आदि अनेक युवा एवं बच्चे मौजूद रहे हवन के प्रति सभी बच्चों को जागरूक किया गया एवं उत्साह वर्धन हेतु  बच्चों हवन सामग्री उपलब्ध कराई गई और आगामी जो बच्चे हवन के प्रति आस्था एवं लगन रखते हैं उन्हें सिखाने हेतु स्वामी जी के द्वारा आग्रह किया गया और शाम को प्रतिदिन  5:00 बजे हवन प्रशिक्षण देने हेतु बुलाया गया जो इच्छुक बच्चे हवन यज्ञ एवं एवं अच्छी-अच्छी बातें स्वामी जी से सीखना चाहते हैं वह शाम 5:00 बजे प्रतिदिन अवश्य स्वामी जी से संपर्क करें और क्लास मैं सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठाएं और इसी उपलक्ष्य में हमारे सभी आर्य समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर का एक छोटा सा प्रयास बच्चों को संस्कार वान एवं सु संस्कृत करने करने हेतु है

" हम लाए हैं तूफान से किश्ती निकाल कर मेरे बच्चों इसको रखना जरा संभाल कर नेता तुम ही हो कल के भविष्य तुम ही हो कल के इस देश को रखना संभाल कर"


 किसी भी समाज एवं देश की नीव वंहा के बच्चे होते हैं इसलिए सभी बच्चों को एक दिशा देने हेतु आप सभी पदाधिकारी का हम कोटि-कोटि धन्यवाद एवं विशेष कर हमारे स्वामी नरेंद्र देव जी का आभार प्रकट करते हैं एवं आपके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।

केदारनाथ धाम को लेकर कांग्रेस फैला रही है भ्रम डॉ विशाल गर्ग

 बाबा केदारनाथ धाम को लेकर भ्रम फैला रही कांग्रेस-डा.विशाल गर्ग

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ




हरिद्वार, 25 जुलाई। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने प्रेमनगर आश्रम स्थित अग्रसेन घाट पर कांग्रेस की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया। इस दौरान डा.विशाल गर्ग ने आरोप लगाया कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक बाबा केदारनाथ धाम को लेकर भ्रम फैला रही है। जबकि राज्य कैबिनेट में उत्तराखंड के चारों धाम के नाम पर अन्यंत्र कहीं भी मंदिर या ट्रस्ट आदि बनाए जाने के खिलाफ कड़ा कानून लाने का प्रस्ताव पारित हो चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं भी इस संबंध में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक लाभ के लिए इसे लेकर लोगों के बीच भ्रम और झूठ फैला रही है। लेकिन जनता सब समझती है और कांग्रेस के बहकावे में आने वाली नहीं है। विशाल गर्ग ने कहा कि कांग्रेस झूठ का सहारा लेकर राजनीतिक कर रही है। बाबा केदारनाथ कांग्रेस को सद्बुद्धि दे। प्रदीप मेहता, दीपक टंडन, शिवम बंधु गुप्ता ने कहा कि मुद्दा विहीन हो चुकी कांग्रेस बाबा केदारनाथ धाम के प्रति भ्रम और झूठ फैलाकर लोगों की भावनाओं को आहत करने का काम कर रही है। इस अवसर पर आदित्य बंसल, रामबाबू बंसल, विक्रम सिंह नाचीज, अनिल कुमार, परमेंद्र, उज्जवल ठाकुर, प्रदीप मेहता, दीपक टंडन, शिवम बंधु आदि ने यज्ञ में हिस्सा लिया।

विश्व धर्म संसद की सफलता की कामना के लिए उठाई कावड़


* पंच धातुओं से बने शिव परिवार को गंगा जल से स्नान कराकर उनसे सनातन धर्म के शत्रुओ के समूल विनाश की कामना की गई*

World Religious Convention (विश्व धर्म संसद)की सफलता,हिंदुओ के परिवारों की वृद्धि व मजबूती तथा जातिवाद व जातीय वैमनस्यता के विनाश के लिए उठी कांवड़*

*World Religious Convention (विश्व धर्म संसद) सम्पूर्ण मानवता की रक्षा की महत्वपूर्ण पहल _महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी*


*वर्तमान में महत्वपूर्ण है की महादेव सनातन धर्म सहित सम्पूर्ण मानवता की रक्षा करें_डॉ उदिता त्यागी*


*जूना अखाड़े के कोठरी स्वामी महाकाल गिरी तथा अन्य संतो ने कांवड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया*


हरिद्वार 25 जुलाई ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार )



शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदसनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड डॉ उदिता त्यागी और यति संन्यासी यति सत्यदेवानंद जी व यति रणसिंहानंद जी ने अन्य भक्तगणों के साथ माया देवी मंदिर जूना अखाड़े के आनंद भैरव घाट से कांवड़ उठाई।उन्होंने यह कांवड़ World Religious Convention(विश्व धर्म संसद)की सफलता,हिंदुओ के परिवारों में वृद्धि व मजबूती और जातिवाद व जातीय वैमनस्यता के समूल विनाश के लिए उठाई है।इसके लिए इन कांवड़ यात्रियों ने आनंद भैरव घाट पर विधिवत पूजा अर्चना की।उनकी पूजा पंडित पवनकृष्ण शास्त्री जी ने संपन्न करवाई।

इससे पूर्व चंडी चौक पर शिवशक्ति धाम डासना में स्थापित होने वाले शिव परिवार को गंगा जल में स्नान करवा कर इन सभी ने सनातन धर्म के शत्रुओ के समूल विनाश की कामना की।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज स्वयं भी उपस्थित रहे और उन्होंने उनके संकल्प के लिए कांवड़ उठाने वाले अपने सभी शिष्यों को हृदय की गहराई से आशीर्वाद और साधुवाद दिया।

श्रीअखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक जी ने इन कांवड़ यात्रियों का सम्मान करते हुए कहा कि उनके जीवन में यह पहली कांवड़ है जो इस महान उद्देश्य के लिए उठाई जा रही है।इस यात्रा को करने वाले सभी भक्तगण साधुवाद के पात्र हैं।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि आज जिस तरह इस्लामिक जिहाद से सम्पूर्ण मानवता को खतरा है,ऐसे में World Religious Convention(विश्व धर्म संसद) सम्पूर्ण मानवता की रक्षा के लिए एक अति महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हो सकती है।परंतु इसके लिए सनातन धर्मगुरुओं के समाज सहित सम्पूर्ण हिंदू समाज को अपनी मानसिकता में थोड़ा परिवर्तन करके इसका समर्थन और सहयोग करना पड़ेगा।

कांवड़ के लिए जल लेते हुए World Religious Convention(विश्व धर्म संसद) की मुख्य संयोजक डॉ उदिता त्यागी ने कहा कि आज सनातन धर्म और सम्पूर्ण मानवता अपने अस्तित्व के खतरे में है।हिंदुओ के घटते हुए जनसंख्या अनुपात ने हमारे सामने समूल विनाश के खतरे को लाकर खड़ा कर दिया है।हिंदू समाज के सबसे बड़े शत्रु जातिवाद और जातीय वैमनस्यता ने हमे बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है।ऐसे में वर्तमान समय में सबसे महत्वपूर्ण यही है की देवाधिदेव भगवान महादेव शिव और जगदजननी मां जगदम्बा सनातन धर्म और सम्पूर्ण मानवता की रक्षा के लिए हम हिंदुओ को सद्बुद्धि प्रदान करें।

इन कांवड़ यात्रियों में पंडित सनोज शास्त्री,मोहित बजरंगी,बॉबी त्यागी, उदयवीर,विवेक नागर,अभिषेक, अंकित नागर,रेंचो तथा अन्य भक्तगण शामिल है।

भारत विकास परिषद पंचपुरी शाखा ने फलदार पौधे किये रोपित

 *भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया* 

 हरिद्वार 23 जुलाई भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा ने हरेला पर्व सप्ताह के अंतर्गत हरिद्वार पब्लिक स्कूल, सुभाष नगर ज्वालापुर में अपने शाखा के दायित्वधारियों और स्कूल की टीचरों के साथ संयुक्त रूप से 20 फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। भारत विकास परिषद के प्रांतीय वित्त सचिव ललित चंद्र पाण्डेय ने कहा की आज हम सब को ग्लोबल वार्मिंग से जूझना पड़ रहा है अगर हमने अब भी इस ओर ध्यान नहीं दिया भविष्य में स्थिति और भी विकट हो जायेगी। जिला सह समन्वयक अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकारें तो अपना काम पर्यावरण संरक्षण को लेकर कर ही रही हैं परंतु हम सब का भी कर्त्तव्य बनता हैं कि हम सभी अपने आस पास के पर्यावरण को सुधारने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए।पंचपुरी शाखा अध्यक्ष निखिल वर्मा ने कहा कि हरेला पर्व हमको प्राकृति से जोड़ने का संदेश देता हैं। इसीलिए हमारी शाखा ने पूरे सावन में एक पेड़ मां के नाम लगाने की शपथ ली है। पर्यावरण संयोजक सुमित सक्सेना ने कहा कि आज हमने पांच आम के, चार जामुन के, तीन आडू के, छह अमरूद के और दो लीची के पेड़ लगाने के साथ ही इनकी देखभाल करने का काम भी हम ही करेंगे। इस अवसर पर हरिद्वार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अनिल श्रीवास्तव और बिपिन श्रीवास्तव ने सयुक्तं रूप से कहा कि हरेला पर्व ही हमको अपनी जिम्मेदारी का अहसास तो करा ही रहा है और साथ ही भविष्य को लेकर सतर्क भी कर रहा है कि पर्यावरण के बिना जीवन कितना मुश्किल होगा। स्कूल की प्रिंसिपल निधि राणा ने कहा कि आपकी शाखा ने पौधारोपण के लिए हमारे स्कूल का चयन किया और यहां पढ़ने वाले बच्चों को आज का पौधारोपण कार्यक्रम हमेशा याद रहेगा। पौधारोपण कार्यक्रम में शाखा के उपाध्यक्ष सम्पर्क कुशल श्रीवास्तव, आभा वर्मा,संजय



नैथानी के साथ ही स्कूल की टीचरों महिमा, कविता, ऋचा, पारुल, नेहा, सृष्टि, भावना, मीनू, शिखा, अनशिखा और पायल ने भी पौधारोपण किया ।

महर्षि दयानंद शाखा एवं शिवगंगा समिति ने कांवड़ियों के लिए किया भंडारे का आयोजन

 *महर्षि दयानंद शाखा एवं शिवगंगा समिति ने किया भंडारे का आयोजनl 



बहादराबाद 23 जुलाई ( सुखदेव सिंह निर्भय ) सावन के पवित्र महीने में ग्राम अतमलपुर बौगला की महर्षि दयानंद शाखा के द्वारा शिवगंगा समिति के बैनर तले कावड़ियों के लिये विश्राम, जलपान दोपहर के भोजन ओर रात्रि के भोजन के लिए  एक भंडारे का आयोजन किया गया है। भंडारे का शुभारंभ आज विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में नित्य प्रति शिव भक्त कावड़िया भोजन ग्रहण करेंगे। और अपने गंतव्य की तरफ प्रस्थान करेंगे। भंडारे में सभी गांव वासियों का सहयोग  प्राप्त हो रहा है।  भंडारे में मुख्य रूप से  रानीपुर विधायक आदेश चौहान भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री योगेश चौहान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग सेवा प्रमुख वीर प्रताप के कर कमलों के द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर दीपक चौहान, सत्येंद्र चौहान, मोनू चौहान, शरद चौहान, रजनीश चौहान, पुष्पेंद्र चौहान, अर्जुन सिंह, अमित चौहान, नीरज चेयरमैन, विशाल चौहान, नारायण पंडित आदि अनेक गांव वासी उपस्थित रहे।

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के प्रयासों और कार्यशैली से बदलाव की बह रही है बयार

श्री बद्री नाथ -केदार नाथ मंदिर समिति 
              बदलाव की बायार, विरोध दरकिनार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और अजेंद्र अजय के दृढ संकल्प के कारण आर्थिक रूप से मजबूत होकर उभरी है बीकेटीसी 




केदारनाथ मंदिर का गर्भ ग्रह हुआ स्वर्ण मंडित

विकास कार्यों के लिए सरकार पर निर्भर रहने वाली बीकेटीसी ने  यात्री सुविधाओं के विस्तार केलिए सरकार को दिए 10 करोड रुपए

उत्तराखंड। साल 2020 में कोरोना नामक वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया की गति अनायास रोक दी थी। उत्तराखंड भी इससे बुरी तरह प्रभावित हुआ। पहले लॉकडाउन और उसके बाद महामारी से जूझने के लिए अमल में लाई गई उपायों की लंबी श्रृंखला ने चारधाम यात्रा को लगभग ठप्प कर दिया था। इससे श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की वित्तीय स्थिति भी डगमगा गयी थी।

महामारी के भय से उबरी दुनिया ने जब दोबारा गति पकड़ी तो प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से यात्रा मार्गों पर भी हलचल नज़र आने लगी। वर्ष 2022 प्रदेश सरकार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अजेंद्र अजय को बीकेटीसी के अध्यक्ष का दायित्व सौंपा। अजेंद्र के नेतृत्व में बीकेटीसी ने नई ऊर्जा के साथ काम शुरू किया और शासन के सहयोग से यात्रा के लिए आवश्यक अवस्थापना विकास से लेकर परिवेश निर्माण तक के कार्यों को गतिमान किया।

पूर्व में कार्मिकों के वेतन, दैनिक क्रियाकलापों के संचालन और विभिन्न अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए बीकेटीसी को आर्थिक कठिनाइयों से जूझना पड़ता था। अजेंद्र के कार्यकाल में आय के नए स्रोतों के समुचित नियोजन से बीकेटीसी का वित्तीय तलपट आशातीत लाभ दर्शाने लगा है। विगत ढाई वर्षों में बीकेटीसी की परिधि में आने वाले अनेक पौराणिक मंदिरों के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण की सराहनीय पहल की गई। इसके साथ ही यात्रा मार्गों पर स्थित विभिन्न विश्राम गृहों के उच्चीकरण के भी अभूतपूर्व कार्य किये गए।

बाबा केदार की शीतकालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में कोठा भवन के जीर्णोद्वार और मंदिर परिसर के विस्तारीकरण व सौंदर्यीकरण की मांग स्थानीय जनता द्वारा तीन दशकों से मांग उठायी जाती रही है। राजनीतिक लाभ के लिए पूर्व में करीब आधा दर्जन से अधिक बार यहां पर भूमि पूजन भी किये गए। मगर अजेंद्र ने इस परियोजना को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया और वर्तमान में न्यू इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के सहयोग से पांच करोड़ रूपये की लागत से प्रथम चरण के कार्य तेजी से गतिमान हैं।

वर्ष 2013 की आपदा में केदारनाथ धाम में पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके श्री ईशानेश्वर मंदिर का निर्माण गत वर्ष एक दानीदाता के सहयोग से एक वर्ष के रिकॉर्ड समय में कराया गया। गुप्तकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर परिसर में ध्वस्त हो चुके भैरव मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग क्षेत्रीय जनता करीब एक दशक से उठाती रही है। मगर अजेंद्र के प्रयासों से कुछ माह पूर्व शुरू हुआ मंदिर निर्माण का कार्य शीघ्र ही पूरा होने को है। इसके अलावा तुंगनाथ व विश्वनाथ मंदिर की जर्जर हो चुकी छतरियों का पुनर्निर्माण कार्य भी सम्पन्न कराये गए हैं।

अजेंद्र के कार्यकाल का सबसे चर्चित कार्य केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित कराना रहा है। सोमनाथ, काशी विश्वनाथ, सिद्धि विनायक, राम मंदिर अयोध्या जैसे तमाम प्रमुख मंदिरों में स्वर्ण मंडित विभिन्न कार्य कराने वाले मुंबई के लाखी परिवार ने केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह को पूरी तरह से स्वर्ण मंडित किया। हालांकि, राजनीतिक कारणों से कुछ लोगों ने इस पर विवाद खड़ा करने की कोशिश की। मगर कुछ लोगों के दुष्प्रचार को नजरअंदाज कर दिया जाए तो वास्तव में बाबा केदार के गर्भगृह की स्वर्णमयी आभा देश-विदेश के श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुयी है।

बीकेटीसी में वित्तीय नियोजन एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। आश्चर्यजनक रूप से पूर्व में यहां इसके नियंत्रण की कोई सटीक व्यवस्था नहीं थी। अजेंद्र ने पदभार ग्रहण करते ही सबसे पहले वित्तीय पारदर्शिता के लिए वित्त अधिकारी का पद सृजित करने की पहल की और इस पर शासन से प्रदेश वित्त सेवा के अधिकारी की तैनाती करवाई। इससे आर्थिक गतिविधियों का नियामन त्रुटिहीन हो गया है। कुशल वित्तीय प्रबंधन का परिणाम है कि बीकेटीसी आधारभूत ढांचे के विकास के लिए विभिन्न निर्माण कार्यों को सम्पादित करने के बावजूद आर्थिक दृष्टि से मजबूत स्थिति में आ गयी है। बीकेटीसी ने वर्तमान यात्राकाल में केदारनाथ व बदरीनाथ धाम में यात्रा सुविधाओं के विकास के लिए प्रदेश सरकार को दस करोड़ रूपये की धनराशि प्रदान की। प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर होगा कि जब किसी निगम अथवा बोर्ड ने प्रदेश सरकार को सहयोग के रूप में धनराशि दी होगी।

वर्ष 1939 में अंग्रेजों के समय में गठित बीकेटीसी में कर्मचारियों की नियुक्ति, पदोन्नति आदि के लिए कोई पारदर्शी व्यवस्था नहीं थी और ना ही कार्मिकों के लिए कोई सेवा नियमावली थी। बीकेटीसी के इतिहास में पहली बार अजेंद्र ने इसके लिए पहल की और तमाम गतिरोधों के बावजूद सेवा नियमावली बनायीं। धार्मिक संस्थाओं के लिए इस तरह की नियमावली का निर्माण करना दरअसल एक संवेदनशील विषय रहा है। प्रचलित परंपराओं के साथ आवश्यक वैधानिक शर्तों का संयोजन एक चुनौतीपूर्ण टास्क होता है। लिहाजा, इससे पूर्व किसी ने भी इस संवेदनशील विषय को छूने का साहस नहीं किया।

प्रशासनिक व्यवस्था के निर्बाध प्रचालन और कार्य संस्कृति में बदलाव लाने के लिए भी कई प्रयास किये गए। इसमें सबसे प्रमुख निर्णय कार्मिकों का स्थानांतरण था। मंदिर समिति के इतिहास में पहली बार कार्मिकों के स्थानांतरण किये गए। स्थानांतरण प्रक्रिया ने मंदिर समिति में भूचाल ला दिया था। मगर अध्यक्ष ने कुशल प्रशासनिक क्षमता का परिचय देते हुए स्थानांतरण आदेशों को लागू करा कर छोड़ा। कर्मचारियों की लंबित पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त कर उनके मनोबल को बढ़ाने के साथ कार्मिकों को गोल्डन कार्ड सुविधा प्रदान करने जैसे अनेक निर्णय लिए गए।

सुधारों के क्रम में धामों में दर्शन व्यवस्था को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए बीकेटीसी ने अपना सुरक्षा संवर्ग बनाने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा है। इसको सरकार ने स्वीकृति दे दी है। उम्मीद है कि शीघ्र ही बदरीनाथ व केदारनाथ मंदिरों में दर्शन व सुरक्षा की कमान बीकेटीसी के सुरक्षाकर्मियों के पास होगी।

हालांकि, सुधारों की राह कभी भी आसान नहीं होती है। बीकेटीसी में भी सुधार की बयार कुछ लोगों को पसंद नहीं आयी और वे अध्यक्ष अजेंद्र के विरुद्ध लगातार बात-बेबात के मुद्दों को लेकर विवाद खड़ा करने का प्रयास करते रहते हैं। मगर अजेंद्र ने सारे विरोधों को दरकिनार करते हुए अपना अभियान जारी रखा है।

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कवित्री, लेखिका डॉ मीरा भारद्वाज की पुस्तक का किया विमोचन

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने किया डॉ0 मीरा   भारद्वाज की पुस्तक का विमोचन

हरिद्वार 22 जुलाई दीपशिखा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच की अध्यक्ष प्रसिद्ध कवित्री लेखिका शिक्षाविद डॉ० मीरा भारद्वाज द्वारा लिखित पुस्तक *ध्वनि सिद्धांत के आलोक में निराला काव्य का अध्ययन* का लोकार्पण हरिहर आश्रम कनखल के परमाध्यक्ष आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के कर-कमलों  द्वारा आश्रम के सभागार में किया गया और आशीर्वाद प्रदान किया गया कि*ध्वनि सिद्धांत*  का  काव्य में अनूठा स्थान है इस पर छायावाद के प्रवर्तक निराला जी पर कार्य करना प्रशंसनीय है। यह पुस्तक शोधकर्ताओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।इस शुभ अवसर पर मीरा भारद्वाज जी ने अपने गुरुजनों  डॉ०ज्ञानचंद रावल जी पूर्व विभागाध्यक्ष  हिंदी, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार,  प्रो०(डॉ०)अशोकमिश्र पूर्व प्राचार्य व हिंदी विभाग अध्यक्ष एस०एम०जे०एन०पी०जी०कॉलेज हरिद्वार, डॉ० दयाशंकर दीक्षित जी देहरादून, डॉ०नरेशमोहन के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। दीपशिखा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच हरिद्वार की अध्यक्ष डॉ मीरा भारद्वाज की इससे पूर्व दो काव्य संग्रह -*बुलबुला* और *कोंपल*नाम से प्रकाशित हो चुके हैं।संजय भारद्वाज, अनिरुद्ध शर्मा और डॉ०सुशील कुमार त्यागी विमोचन के अवसर पर उपस्थित रहे। चेतना पथ पत्रिका के सम्पादक श्री अरूण कुमार पाठक ने मीरा भारद्वाज को शुभकामनाएं दी। डॉ०सुशील कुमार त्यागी ने अपनी पुस्तक ( सुभाष शतक) भेंटकर स्वामीजी से आशीर्वाद लिया।

शांतिकुंज में श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व

 गुरु शिष्य को पारसमणि की तरह बहुमूल्य बनाता है ः डॉ पण्ड्या

गुरुपूर्णिमा श्रद्धा के आत्म निरीक्षण का दिन ः शैलदीदी

पंचांग 2025, आडियो बुक, दिशाबोध डॉक्यूमेंट्री आदि का विमोचन, बड़ी संख्या में गुरुदीक्षा व विभिन्न संस्कार निःशुल्क सम्पन्न

हरिद्वार 21 जुलाई।

अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या ने कहा कि सद्गुरु ही शिष्य के जीवन का कायाकल्प करते हैं। गुरु शिष्य के जीवन को संवारते हैं, पारसमणि की तरह बहुमूल्य बनाते हैं। सद्गुरु के चरणों में बैठकर ही शिष्य की उन्नति होती है। सद्गुरु शिष्य के अंतर्मन को स्वच्छ व निर्मल बनाते हंै और शिष्यत्व के सच्चे गुण को विकसित करते हैं। गुरु शिष्य के जीवन में शिक्षक, गुरु व सद्गुरु के रूप में आते हैं।

युवाओं के प्रेरणास्रोत श्रद्धेय डॉ. पण्ड्या शांतिकुंज में गुरुपूर्णिमा पर्व मनाने देश-विदेश से आये गायत्री साधकों को संबोधित कर रहे थे। गुरुगीता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सद्गुरु अपने का शिष्य को सद्ज्ञान देकर कायाकल्प करता है। युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी के रूप में एक महान सद्गुरु हमारे बीच आयें, करोड़ों लोगों को दीक्षा दी और उन्होंने उनके जीवन में आमूलचूल परिवर्तन किया। उन्होंने कहा कि गुुरुपूर्णिमा के अवसर पर गुरु का सदैव स्मरण व समर्पण के भाव निरंतर जीवित रखिये और श्रद्धा भाव को सतत बढ़ाने हेतु संकल्पित हो आगे बढ़े। श्रद्धेय डॉ पण्ड्या ने कहा कि आज का यह महापर्व त्याग और समर्पण का है। उन्होंने अपने सद्गुरु आराध्यदेव पूज्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्यश्री के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।

करुणामयी स्नेहसलिला श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि गुरुपूर्णिमा शिष्य के श्रद्धा का आत्म निरीक्षण, आरोहण का दिन है। समर्थ गुरु रामदास, पं श्रीराम शर्मा आचार्य जैसे सामर्थ्यवान सद्गुरु सदैव अपने शिष्य का कायाकल्प करते हैं और अपने शिष्यों को जीवन के तमाम समस्याओं के समाधान सुझाता है। संस्था की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि प्राचीन काल में सद्गुुरुओं ने जिस तरह अपने शिष्यों को श्रद्धावान, ज्ञानवान बनाने के साथ चहुंमुखी विकास किया, परिणामतः उनके शिष्य राष्ट्र व संस्कृति के विकास के लिए प्राणवान, ऊर्जावान हो संकल्पित होकर समाज के विकास में जुटते थे। आज ऐसे शिष्यों की महती आवश्यकता है, जो अपनी प्रतिभा, ऊर्जा को समाज के हित में लगा सकें।  

इससे पूर्व श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने गुरुपूर्णिमा महापर्व का पर्व पूजन वैदिक पद्धति से किया। इस दौरान युगगायकों ने ‘जिनने अमर किया इतिहास आज हम उनकी जय गायें’ जैसे गुरुमहिमा-भक्तिगीत से सराबोर कर दिया। मुख्य कार्यक्रम का संचालन श्री श्याम बिहारी दुबे एवं डॉ गायत्री किशोर त्रिवेदी ने किया। सायं ब्रह्मवादिनी बहिनों ने दीपमहायज्ञ सम्पन्न कराया।


निःशुल्क हुए विभिन्न संस्कार

गुरुपूर्णिमा के अवसर पर युगऋषि पूज्य पं श्रीराम शर्मा आचार्य जी के प्रतिनिधि के रूप में श्रद्धेय डॉ पण्ड्या व श्रद्धेया शैलदीदी ने सैकड़ों साधकों को गायत्री महामंत्र की दीक्षा दी। साथ ही पुंसवन, नामकरण, उपनयन सहित विभिन्न संस्कार बड़ी संख्या में निःशुल्क सम्पन्न कराये गये।


विशेष डॉक्यूमेंट्री, आडियो बुक आदि का विमोचन

गायत्री परिवार प्रमुखद्वय ने शांतिकुंज द्वारा तैयार की गयी विशेष डाक्यूमेंट्री, चेतना की शिखर यात्रा पुस्तक की आडियो बुक, व्यसन मुक्ति मार्गदर्शिका, शांतिकुंज पंचांग २०२५ आदि का विमोचन किया।


चालीस दिवसीय चान्द्रायण व्रत, वृक्षारोपण का शुभारंभ


पावन गुरुपूर्णिमा से प्रारंभ हो रहे चालीस दिवसीय चान्द्रायण व्रत के लिए भारत सहित कनाडा, आस्ट्रेलिया, अमेरिका आदि देशों के कई हजार साधक जुटे। इन साधकों को श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या जी ने संकल्पित कराया। वहीं शांतिकुंज के तत्वावधान में देश भर में वृहत स्तर पर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान पूर्व में चल रहे वृक्षारोपण अभियान के अतिरिक्त हैं।


देसंविवि का 44वाँ ज्ञानदीक्षा समारोह 22 जुलाई को

देव संस्कृति विश्वविद्यालय का 44वाँ ज्ञानदीक्षा समारोह 22 जुलाई को सम्पन्न होगा। इस समारोह में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को दीक्षित किया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धनसिंह रावत होंगे, तो वहीं अध्यक्षता विवि के कुलाधिपति श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या जी करेंगे।

आचार्य बालकृष्ण और श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज ने पौधे किए रोपित


 स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज ने आचार्य बालकृष्ण के साथ मिलकर पौधे किए रोपित


हिमालय की गोद में बसे गट्टू घाट गांव में श्री स्वामीनारायण आश्रम के तत्वाधान में पौधे किए गए रोपित

ऋषिकेश / यमकेश्वर 21 जुलाई श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला के परमाध्यक्ष श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज ने पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के साथ मिलकर हिमालय की गोद में बसे यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गट्टू घाट गांव में 500 पौधे संत जनों एवं स्वयंसेवकों के साथ मिलकर रोपित किए , एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपत वाला के परमाधयक्ष श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री जी महाराज एवं आचार्य बालकृष्ण ने भारत माता के आंचल को हरा भरा रखने के लिए विभिन्न प्रकार के पोस्ट फलदार, छायादार, औषधीय पौधे आरोपित किये ,इस अवसर पर श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपत वाला हरिद्वार के संचालक श्री स्वामी आनंद स्वरुप शास्त्री महाराज एवं कोठारी जयेंद्र  स्वामी ने बताया कि गुरुदेव ने गट्टू घाट गांव में ध्यान साधना केंद्र की स्थापना की हुई है जहां पर ग्रामीणों की सेवा के विभिन्न प्रकल्प संचालित किए जाते हैं और जरूरतमंदों को राशन, भोजन ,दवाई ,स्वास्थ्य की सुविधा इत्यादि प्रदान की जाती है उत्तराखंड में चल रहे हरेला पर्व के अंतर्गत पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण का गट्टू घाट ध्यान केंद्र पर आगमन हुआ और उनके साथ गुरुदेव ने 500 पौधे रोपित किया ।उन्होंने कहा कि पौधो को रोपित करना ही महत्वपूर्ण नहीं है अपितु उसकी देखभाल करना भी अति आवश्यक है।



श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई तीर्थ नगरी में गुरु पूर्णिमा

 तीर्थ नगरी हरिद्वार में श्रद्धापूर्वक मनाई गई गुरु पूर्णिमा


 भक्त जनों ने अपने गुरु जनों के चरणों में नतमस्तक होकर श्रद्धा

 भाव किया ज्ञापित

 हरिद्वार 21 जुलाई आषाढ़ मास की पूर्णमासी को व्यास पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा के रूप में जाना जाता है  इस पर्व पर जहां व्यास भगवान की पूजा की जाती है वही गुरुजनों के प्रति के प्रति श्रद्धाभाव ज्ञापित  करने के लिए लोग अपने गुरुजनों के आश्रमों पर पहुंचते हैं हरिद्वार में गुरु पूर्णिमा पर्व विभिन्न आश्रमों में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। जगदगुरू आश्रम ,चेतन ज्योति आश्रम ,मानव कल्याण आश्रम, श्री स्वामीनारायण आश्रम, आनंद आश्रम







तीर्थकुटी ,वैष्णो देवी धर्मशाला मंदिर, ब्रह्म निवास ,भूमा निकेतन, भारत माता मंदिर ,माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया, लाल माता वैष्णो देवी मंदिर लाल माता वैष्णो देवी मंदिर, अजरधाम सहित उत्तरी हरिद्वार के विभिन्न मंदिरू व आश्रमों में गुरु पूर्णिमा पर्व  श्रृद्धा भाव के साथ मनाया गया

डॉ विशाल गर्ग ने भागवत व्यास पीठ से लिया आशीर्वाद

 भागवत कथा के श्रवण से दूर होते हैं कष्ट-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 18 जुलाई। राष्ट्रीय भागवत परिवार के राष्ट्रीय संरक्षक डा.विशाल गर्ग ने सुभाष नगर में आयोजित भागवत कथा में मुख्य अतिथी के रूप में भाग लेते हुए कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्य के कष्ट दूर होते हैं। भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। विशाल गर्ग ने कहा कि भागवत कथा ज्ञान की गंगा एवं ज्ञान का भंडार है। कथा के श्रवण से ज्ञान प्राप्त होता है। जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। भक्तों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। डा.विशाल गर्ग ने सुभाष नगर वासियों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कथा का श्रवण करें। नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करना है तो कथा के श्रवण में भाग लें।


भारत विकास परिषद पंचपुरी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

 सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रही हैं भारत विकास परिषद: बी पी गुप्ता 

हरिद्वार 18 जुलाई भारत विकास परिषद समाज में संपर्क , संस्कार, सहयोग, सेवा,समर्पण के संकल्प के साथ समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए सेवा प्रकल्प के रूप में कार्य कर रही है। यह विचार मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सचिव सेवा एन सी आर -1 बृज प्रकाश गुप्ता ने 

बीती देर शाम भगतसिंह चौक के पास स्थित एक होटल में भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा की नवनियुक्त कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में व्यक्त किए। श्री गुप्ता ने  कहा कि व्यक्ति संगठन के प्रति समर्पित रहकर ही मानव व समाज के लिए सेवा भाव को पूर्ण कर सकता है। परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि ए के श्रीवास्तव  ने कहा कि  कार्यकर्ता अपने कार्य में व्यस्त रहने के बावजूद वंचित व गरीब लोगों की सहायता कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  जिला समन्वयक कुशलपाल सिंह चौहान ने कहा कि परिषद एक अराजनैतिक संगठन है। जो वर्ष 1963 से समाज के निम्न वर्ग के लिए कार्य करता आ रहा है । जिला सह समन्वयक अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि पंचपुरी शाखा शीघ्र ही महिलाओं और लड़कियों को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में एक कार्यशाला आयोजित करेंगी, जिसमें उनको सिलाई मशीन निशुल्क दी जायेगी। अमित गुप्ता ने नवनियुक्त अध्यक्ष निखिल  वर्मा को बधाई देते हुए कहा कि उनकी नई टीम सामाजिक समरसता की दिशा में एक जुटता से कार्य करेंगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष निखिल वर्मा ने कहा कि पंचपुरी शाखा के साथियों ने जो दायित्व उन्हें और उनकी टीम को सौंपा है, उसके लिए वह अपनी टीम की तरफ से सभी का आभार व्यक्त करते हैं । श्री वर्मा ने कहा कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वाहन करते हुए संगठन की उन्नति के लिए कार्य करेंगे।

इससे पूर्व कार्यक्रम में अधिष्ठान अधिकारी व प्रांतीय वित्त सचिव ललित चंद्र पांडे ने अध्यक्ष पद पर निखिल वर्मा, 

सचिव पद पर- सौरभ सक्सेना, कोषाध्यक्ष पद पर विकास गिरी, महिला संयोजिका मिनी पुरी तथा उपाध्यक्ष पद पर विश्वास सक्सेना व कुशल श्रीवास्तव एवं विधा सागर शर्मा सहित नवनियुक्त कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई। 

  इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एनसीआर -एक के क्षेत्रीय सचिव सेवा बीपी गुप्ता, प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रांतीय वित्त सचिव ललित चंद पांडे, जिला समन्वयक कुशल पाल सिंह चौहान,  जिला सह समन्वयक अमित कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सचिव संजीव लांभा व सचिव सौरभ सक्सेना संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में विनोद चौधरी, द्विजेंद्र पंत , धर्मपाल सिंह,  बलराम सेठी,  सीमा चौहान,अनु शर्मा सुशील  शर्मा, मोनू, कवित्री पूजा अरोड़ा,सचिन नामदेव, ललित जोशी नवीन , भेल शाखा के अध्यक्ष अतुल वशिष्ठ,कोषाध्यक्ष के सी शर्मा, संस्कार शाखा की अध्यक्ष श्रीमती प्रोमिला दत्ता, अधिवक्ता रविंद्र दत्ता, अलकनंदा शाखा के अध्यक्ष हेमराज भट्ट, सचिव दिनेश कुमार,कोषाध्यक्ष महिपाल चौधरी आदि मौजूद सदस्यों का स्वागत किया।  नवनियुक्त अध्यक्ष निखिल कुमार वर्मा ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत, माल्यापर्ण ,बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।


स्वामी अविमुक्तेश्वरनंद के बयान पर संतो ने जताई नाराजगी




 *स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के बयान पर संतों ने जताई आपत्ति, कहा - अनर्गल राजनीतिक बयान देना एक सन्यासी के लिए नहीं देता शोभा*


देहरादून, 18 जुलाई । केदारनाथ धाम में सोना चोरी को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के सनसनीखेज बयान पर तमाम साधु- संतों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। संतो ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को सलाह दी है कि उन्हें अनर्गल बयानबाजी कर अनावश्यक विवाद पैदा नहीं करना चाहिए। संतों ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया है। 


*सोना चोरी होने का प्रमाण दें  :  श्री महंत रविंद्र पुरी*


अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व श्री निरंजनी अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि केदारनाथ धाम सनातन धर्मावलंबियों की आस्था व विशवास का केंद्र है। वह अत्यंत पवित्र स्थल है। उसकी व्यवस्था व संचालन से जुड़े लोग समर्पित व निष्ठावान हैं। ऐसे में वहां से 230 किग्रा सोना चोरी होने का आरोप लगाना हर किसी को झकझोर रहा है। इसलिए अविमुक्तेश्वरानंद को सोना चोरी होने का प्रमाण देना चाहिए। अविमुक्तेश्वरानंद के पास सोना चोरी होने का कोई प्रमाण है तो उसे पुलिस अथवा कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करें।  



*पवित्रतम स्थल के लिए सिर्फ अफवाह उड़ाना अनुचित : शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद*


पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ ने कहा कि श्री बदरीनाथ-केदारनाथ समिति एक जिम्मेदार समिति है, जो यात्रा का विधिवत संचालन करती है। किसी श्रद्धालु या किसी संत को आपत्ति या शक है तो मीडिया में शोर मचाने के बजाय संवैधानिक प्रक्रिया अख्तियार कर सक्षम स्तर पर जांच के लिए मांग करनी चाहिए। शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद ने कहा कि मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का बयान भी मैंने सुना है। अध्यक्ष ने सारे तथ्य सामने रखे हैं और आरोप लगाने वाले को चुनौती दी है कि यदि उनके पास कोई आधार है या तथ्य है तो वह अदालत में जाएं, जनहित याचिका लगाएं, जांच कराएं। बेवजह बात का बतंगड़ न बनाएं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में  करोड़ों-करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था है। ऐसे महान पवित्रतम स्थल के लिए सिर्फ बातें और अफवाह उड़ाना अनुचित है। इससे श्रद्धालुओं की श्रद्धा को आघात लगता है। जिसने भी वहां सोना दिया है, वो भाव-भक्ति से दिया है। राजनैतिक टिप्पणी करना गैर जिम्मेदाराना कार्य है।  


*स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर जांच बैठाई जाए : स्वामी आनंद स्वरूप महाराज*


शांभवी पीठाधीश्वर और शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बयान कितना तथ्यपूर्ण है और कितना सत्यता है, यह मैं नहीं कह सकता। मगर अविमुक्तेश्वरानंद महाराज राखी सावंत की तरह हर सप्ताह कोई न कोई सनसनी फैला देते हैं। पिछली बार आरोप लगाया गया कि सोने की जगह पीतल लगा दिया गया। अब आरोप लगाया जा रहा है कि 228 किलो सोना गायब हो गया। इस प्रकार रोज-रोज अनर्गल राजनैतिक बयान देना एक सन्यासी के लिए शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा कि अभी शंकराचार्य का विवाद समाप्त नहीं हुआ। सुप्रीम कोर्ट में अभी मामला चल रहा है। उस पद पर स्टे है, फिर भी शंकराचार्य नाम का दुरुपयोग करके इस प्रकार का बयान देना निंदनीय और असहनीय है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से मांग की कि अविमुक्तेश्वरानंद महाराज पर जांच बैठाई जाए कि आखिर ये हर रोज इस प्रकार का बयान क्यों दे रहे हैं, अनर्गल प्रलाप क्यों कर रहे हैं। 


*श्रद्धालुओं को भटकाने और सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र : महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश महाराज*


प्राचीन अवधूत मंडल के प्रमुख महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद कांग्रेस प्रवक्ता के रूप में जिस प्रकार बयान दे रहे हैं, उन्हें कोई बयान देने से पूर्व वो प्रत्यक्ष आकर देखें कि चोरी जैसी कोई घटना हुई अथवा नहीं। केवल एक पार्टी को खुश करने के लिए अविमुक्तेश्वरानंद ऐसा कर रहे हैं। ये उनको शोभा नहीं देती। यह केवल श्रद्धालुओं को भटकाने और उत्तराखंड सरकार को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र है।

Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...