रोटरी क्लब रानीपुर ने मातृ आंचल में किया नेत्र चिकित्सा कैंप काआयोजन

 हरिद्वार 25 अप्रैल मातृ आंचल कन्या विद्यापीठ मे रोटरी क्लब रानीपुर  की ओर से आँखो की जाँच एव मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे डा० वसुधरा सौलंकी ने बालिकाओं के साथ किशोरी अवस्था की समस्याओं व समाधान पर चर्चा की रोटरी क्लब के सम्मानित अध्यक्ष श्री विनित जालान जी एव महामंत्री श्री डा०विमल कुमार ने इस कार्यकम का आयोजन किया बच्चो को रोटरी क्लब की ओर से एक समय का भोजन प्रदान किया संस्था की प्रबंधक ममता अग्रवाल ने सभी रोटरी कल्ब के अधिकारियो व डा० का धन्यवाद किया इस तरह के सामाजिक कार्य से मातृ आँचल की बालिकाओं को अवश्य लाभ मिलेगा इस अवसर पर संस्था की अधीक्षक काजल त्यागी, प्रधानाचार्य रितु सैनी ,शिक्षिका नेहा, बीना, अंजू ,



निशु एव रेशु जी उपस्थित रही🙏🏻🙏🏻🙏🏻

No comments:

Post a Comment

Featured Post

हिंदुओं ने पैदल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

** बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू समाज का आक्रोश मार्च ऋषिकुल से हरकी पैड़ी तक** **हरिद्वार 10 दिसंबर बंगलादेश ...