जिला पंचायत चुनाव में बसपा के
सिर सजेगा ताज*हरिद्वार में मजबूत स्थिति के साथ पंचायत चुनाव लड़ेगी बसपा, भगवानपुर विधानसभा के ढीलमजरा,डाडा पट्टी गांव में बसपा ने चलाया सदस्यता अभियान। सदस्यता अभियान के रूप में पहुंचे प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम,गयाकर दिनचार,प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजपाल,पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश का क्षेत्र वासियों ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत।*
*भगवानपुर 28 जुलाई (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवानपुर ) हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने कमर कस ली है। भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव ढीलमजरा,डाडा पट्टी,मानकमजरा, हल्लू माजरा में बसपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बसपा प्रभारी ने बसपा नेता सुबोध राकेश के साथ सदस्य अभियान चलाकर युवाओं को बसपा के साथ जोड़ा गया। इस दौरान बसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य ब्रिज वालों ने कहा कि बसपा ही सर्व समाज की पार्टी है अन्य दल हर समाज की अनदेखी कर रहे हैं। वहीं पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने कहा कि हरिद्वार पंचायत चुनाव में बसपा मजबूती के साथ चुनाव लड़ने का कार्य करेगी। बसपा नेता सुबोध राकेश ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर बसपा प्रत्येक गांव में सदस्यता अभियान चला रही है। युवा वर्ग के लोगों को बसपा के साथ जोड़ा जा रहा है। इस शुभ अवसर पर राजेश सैनी,डॉक्टर विनोद सैनी,मुलकीराज सैनी,विजयपाल सैनी, श्लोक चंद सैनी,रमेश चंद सैनी, धूम सिंह सैनी,देशराज,सुरेंद्र,विजेंद्र, जगपाल,ऋषि पाल,धीर सिंह,महेंद्र, पवन,समय सिंह सैनी,प्रकाश चंद सैनी,सुरेश सैनी,अनिल सैनी पूर्व जिला पंचायत सदस्य,चमनलाल प्रधान,चंद किरण विधानसभा अध्यक्ष,प्रदीप चौधरी,चंद्रभान,सेठ पाल प्रधान,हुकम सिंह,पवन प्रधान,सोमेंद्र सैनी,डॉक्टर सुरेश चंद,ओम प्रकाश सैनी,पवन सैनी,प्रवीण सैनी,योगेंद्र सैनी,रामपाल,सोमपाल सैनी,धर्मवीर सैनी,नरेश वकील,गौतम सिंह,मास्टर विनारसीदास,मास्टर सत्यपाल, एडवोकेट ऋतुराज,रवि प्रधान,मास्टर अरुण कुमार,इसम,मोहम्मद इरशाद, मतलूब,अलीयाज,मास्टर मीर सिंह, रोहित कुमार,नरेंद्र,बिट्टू,हरिपाल, संतराम,इसम,हरफूल,श्रवण,नीटू, काका,वेदपाल,चंदर,प्रमोद प्रधान, मोहम्मद कुर्बान,रणवीर सिंह,जॉनी कुमार और समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे