महिला विद्यालय में आयोजित किया गया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम

 बाबा साहेब के जीवन दर्शन पर महिला महाविद्यालय मे प्रतियोगिता एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया 


हरिद्वार 14 अप्रैल प्रगत भारत संस्था , हरिद्वार उत्तराखंड के तत्वाधान में भारत रत्न डॉ0 भीम राव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में बाबासाहेब के जीवन दर्शन पर आधारित प्रतियोगिता एवं परिचर्चा का आयोजन महिला महाविद्यालय पी.जी. कालेज सतीकुण्ड,कनखल, हरिद्वार के  एम.ए.राजनीति विभाग मे संपन्न हुआ । प्रतियोगिता मे परास्नातक स्तर के छात्राओं ने प्रतिभागिता किया । बतौर मुख्य अतिथि पूर्व अपर महाप्रबंधक , भेल आर0एल0 व्यास ने अपने वक्त्व्य मे कहा कि डॉ0 अम्बेडकर का जीवन दर्शन बहुत असीमित है ,जितना पढेगे उतना ही ज्ञानार्जन होगा । विशिष्ट अतिथि के  महिला महाविद्यालय ने कहा कि बाबा साहेब के जीवन दर्शन पर आधारित यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के जीवन मे मील का पत्थर साबित होगा । प्रतियोगिता आयोजन समिति के संयोजक भेल कर्मचारी जितेंद्र धर्मराज ने कहा कि संस्था का सदैब प्रयास रहता है कि जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो । महाविद्यालय के पैरेंट गवर्निंग बॉडी के सचिव डॉ0 अशोक शास्त्री ने अपने उदबोधन मे कहा कि यदि भारतीय समाज मे असमानता को समाप्त करना है तो हमें बाबा साहेब के विचारों को अपनाना होगा और हमें बौद्ध धर्म के सिद्धांतों को जीवन मे अपनाना होगा  । 

                   विजेताओं को सम्मानित करते हुए प्रगत भारत संस्था के अध्यक्ष सुदीप बनर्जी ने कहा कि संस्था सदैव समाज के वंचित को मुख्य धारा मे लाने का प्रयास करती है । 

कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अनुराधा पांडेय ने किया । 

             कार्यक्रम के सफल आयोजन में धीर सिंह , मलखान, राजेश कुमार, नितेश दाबडे , सुधीर वर्मा , बृजेश कुमार एवं अन्य महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने अपना योगदान प्रदान किया ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

जिला प्रशासन ने मनाई पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती

  हरिद्वार 10 सितंबर  "भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह"। जिलाधिकारी कर...