Subscribe To
रोहालकी किशनपुर में जिला पंचायत ने कराया मच्छरों से बचाव के लिए छिड़काव
हरिद्वार/ बहादराबाद 30 अगस्त ( निर्भय ) बहादराबाद ब्लॉक के ग्राम रोहालकी किशनपुर डेंगू के कहर से पीड़ित हो रहा। लग भग अब तक डेंगू से सैकड़ो लोग होस्पिटल जा चुके उनमे बच्चों भी शामिल है ।रोहलकी गांव में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के भी चक्कर लग रहे है। डेंगू की रोकथाम के लिए जिला पंचायत हरिद्वार द्वारा गांव में स्प्रे कराया गया।गांव की गली-गली मोहल्लों में जाकर मच्छर मारने वाली दवाई का छिड़काव कराया गया।आपको बता दे रोहालकी में आए दिन डेंगू के नए मामले निकलकर सामने आ रहे हैं।जिसको लेकर लोगो मे भय की स्थिति बनी हुई हैं।वहीं जिला पंचायत द्वारा गांव में लगातार कराए जा रहे दवाई के छिड़काव से लोगो को राहत भी मिल रही हैं।
सक्षम देहरादून ने दिव्यांग जनों को बांधे रक्षा सूत्र
महिला आयाम सक्षम उत्तराखंड ने मनाया दिव्यांगजन रक्षा सूत्र कार्यक्रम।
देहरादून 30 अगस्त समदृष्टि क्षमता
विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) के महिला आयाम प्रांत उत्तराखंड द्वारा *दिव्यांग जन रक्षा सूत्र कार्यक्रम* का आयोजन दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित कारगी चौक देहरादून स्थित संस्था उड़ान विशेष स्कूल में हुआ।
कार्यक्रम का संचालन प्रांत महिला प्रमुख श्रीमती निरुपमा द्वारा किया गया। इस दौरान सभी लगभग 30 से 40 मानसिक मंदता से ग्रसित दिव्यांग बच्चों को राखी बांधी गई तथा लड्डू खिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सबका मुंह मीठा किया गया। सभी सक्षम की महिला आयाम की मातृ शक्तियों एवं विशेष शिक्षकों ने भी एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर राखी का पर्व मनाया। कार्यक्रम संयुक्त रूप से सक्षम महिला आयाम उत्तराखंड एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून द्वारा किया गया।दून डिफरेंटली एबल ट्रस्ट,मुनीशाभा सेवा सदन एवं पुनर्वास संस्थान ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए निरुपमा जी ने सक्षम की सभी गतिविधियों से अवगत कराया तथा वर्तमान में चल रहे 25 अगस्त से 8 सितंबर तक चलने वाले नेत्रदान पखवाड़े के बारे में भी दिव्यांग जनों की माता-पिता एवं अध्यापकों को जानकारी दी।
मातृशक्तियों ने सक्षम द्वारा किए जा रहे कार्य को सराह एवं भविष्य में जुड़कर समाज को समावेशी बनाने में अपना योगदान देने हेतु संकल्प लिया।
इस दौरान संस्थान की प्रधानाध्यापक मीनाक्षी डोबरियाल इतिशा डोबरियाल, अंजलि डोबरियाल महक सीमा सेमवाल सीमा सिंह पूजा सेमवाल अजय राणा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से ऋषभ प्रकाश, पूजा उमेश ग्रोवर एवं प्रांत सहसचिव सक्षम तथा नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून से अनंत प्रकाश मेहरा आदि उपस्थित रहे।
शांतिकुंज में रक्षाबंधन पर्व . उमंग के साथ मनाया गया
शांतिकुंज में रक्षाबंधन एवं सामूहिक दस स्नान संस्कार का आयोजन
हरिद्वार 30 अगस्त। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में रक्षाबंधन एवं श्रावणी उपाकर्म उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया। वहीं देश भर के गायत्री साधक भारत को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु संस्था की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी से रक्षा सूत्र बाँध कर संकल्पित हुए। प्रातःकाल से ही शांतिकंज परिसर श्रद्धेया शैलदीदी एवं युगगायकों द्वारा गाई गयी रक्षाबंधन एवं राष्ट्रभक्ति की गीतों से गुंजायमान हो रहा था। इसके साथ ही शांतिकुंज परिवार ने रक्षाबंधन के अवसर पर कई स्थानों पर पौधारोपण किया।
युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्यश्री की सुपुत्री एवं शांतिकुंज अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी ने देश के कोने-कोने से आये साधकों, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के आचार्यों और आश्रमवासी भाइयों के कलाई में रक्षासूत्र बाँधी तथा बहिनों से गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने राखी बंधवाया। गायत्री परिवार प्रमुखद्वय ने सभी को पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
अपने संदेश में शांतिकुंज अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि रक्षासूत्र मात्र कच्चा धागा होता है, लेकिन इसमें जब श्रद्धा-भावना की शक्ति का समावेश हो जाता है, तो यह शक्तिशाली हो जाता है। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि क्रोध के सागर को प्रेम के आँसुओं में बदलने की हैसियत कच्चे धागे की रही है। राखी ने अनगिनत शत्रुओं को मित्र बनाकर परस्पर सुख-दुःख झेलने को विवश किया।
इससे पूर्व शांतिकुंज में सामूहिक हेमाद्रि संकल्प सम्पन्न हुआ। सैकड़ों लोगों ने दस स्नान के बाद अपने यज्ञोपवीत परिवर्तित किया। गायत्री तीर्थ पहुंचे हजारों साधकों ने सद्गुरु और आराध्यदेव की पावन समाधि में भावांजलि अर्पित की और उनके द्वारा बताये सूत्रों को आत्मसात करने तथा जन-जन तक विस्तार करने की शपथ ली। इसके साथ ही शांतिकुंज की ब्रह्मवादिनी बहनों के संचालन में सत्ताइस कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। जिसमें हजारों साधकों ने श्रावणी के पावन अवसर पर स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण की कामना के साथ आहुतियाँ दी। सायंकाल विराट दीपमहायज्ञ सम्पन्न हुआ।
हल्द्वानी में सक्षम कार्यकर्ताओं ने बांधे कुष्ठ रोगियों को रक्षा सूत्र
हल्द्वानी 30 अगस्त (भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी ) सक्षम उत्तराखंड सविता प्रकोष्ठ द्वारा कुष्ठ आश्रम हल्द्वानी में मनाया गया सामूहिक रक्षाबंधन कार्यक्रम* 👨🦽📿
सविता प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस रक्षा सूत्र कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि रहे गुजरात ( जूनागढ) से आये उदासीन अखाड़े के प्रमुख संत आदरणीय जसवंत जी ।*
केन्द्रीय निर्देशानुसार सक्षम के छः पर्वो में मुख्य रूप से रक्षाबंधन कार्यक्रम महत्वपूर्ण है। जो आपसी भाईचारे का संदेश देता है। कार्यक्रम में सक्षम के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी एवम् प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री पृथ्वीपाल सिंह रावत जी का भी सानिध्य रहा। इस अवसर पर सक्षम कार्यकर्ताओं द्वारा कुष्ठ बाधित दिव्यांगजनों व अन्य सामान्य दिव्यांगजनों को सक्षम कार्यकर्ताओं द्वारा रक्षा सूत्र बाधते हुए मिष्ठान वितरण एवम् सूक्ष्म जलपान भी कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि *उदासीन अखाड़े के प्रमुख संत श्री जसवंत जी ने पूरे देश के सक्षम कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद देते हुए* हल्द्वानी में सविता प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए इस सामाजिक नेक कार्य के लिए कार्यकताओं को अपना आशीर्वाद भी दिया। रक्षा सूत्र के इस महत्वपूर्ण कार्य को आयोजित करने के लिए सक्षम प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी एवम् प्रान्तीय उपाध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह रावत जी द्वारा सविता प्रकोष्ठ प्रान्त प्रमुख जयश्री भण्डारी ,जिला प्रमुख श्रीमती नीरा तिवारी जी सह प्रमुख श्री अर्जुन सिंह भण्डारी जी के साथ ही अन्य जिला पदाधिकारियों की सराहना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कुष्ठ आश्रम के मुखिया श्री सुमन पाठक जी ,जिला उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह जी, जिला महिला प्रमुख लता जोशी जी, जिला सह सचिव कंचन सक्सेना जी, गीता आर्या जी, सविता प्रकोष्ठ प्रान्त प्रमुख जयश्री भण्डारी ,जिला प्रमुख नीरा तिवारी जी ,जिला सह प्रमुख श्री अर्जुन सिंह भण्डारी जी एवम् मानव सक्सेना, अक्षित श्रीवास्तव ने भी रक्षा सूत्र के कार्यक्रम के महत्व को उजागर करने का प्रयास किया । सविता प्रकोष्ठ द्वारा पूरे उत्तराखंड में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । जिससे समाज में सामाजिक सरसता एवम् आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिल सके।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती नीरा तिवारी एवम् संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रान्त प्रमुख जयश्री भण्डारी ने किया। उन्होंने बताया 30 व 31 अगस्त को भी रक्षा सूत्र बन्धन का कार्यक्रम संपूर्ण उत्तराखंड में आयोजित होगा।
रोटरी क्लब कनखल ने बच्चों को दिए उपहार
शिक्षा के अवसर सभी को समान रूप से प्राप्त होने चाहिए-डा.विशाल गर्ग
हरिद्वार, 29 अगस्त ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )
प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 पीठ बाजार के स्कूली बच्चों को रोटरी कनखल द्वारा स्कूल बैग, कापी किताब, पेंसिल व फल वितरित किए गए। स्कूल के छात्र छात्राओं के लिए पानी की दो टंकी एवं स्टाफ के लिए मेज कुर्सी भी प्रदान की गयी। प्रोजेक्ट चेयरमैन केशवदेव जोशी ने कहा कि सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को अच्छा करने के उद्देश्य से ही बच्चों को बैग, कापी, किताब, पेंसिल आदि वितरित की गयी। जिससे बच्चे बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकें। रोटरी क्लब कनखल लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने कहा कि समान रूप से शिक्षा के अवसर सभी को प्राप्त होने चाहिए। सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। बच्चों के लिए शिक्षा जरूरी है। चरित्र निर्माण में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब कनखल द्वारा समाज उत्थान में लगातार सहयोग दिया जा रहा है। इस अवसर पर विमल कुमार, दीप्ति यादव, करण मल्होत्रा, अशोक सप्रा, आशीष सप्रा, आरके शर्मा, प्रदीप तोमर, आरके सक्सेना, संजय, नरेश रानी गर्ग, कंज जोशी, हर्षित, प्रीत शिखा शर्मा, अंजू तोमर, ज्योति, राजेश खन्ना आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।
डॉ पंकज पांडे ने की आयुर्वेद विश्वविद्यालय की समीक्षा बैठक
आयुष एवं आयुष शिक्षा सचिव डा0 पंकज पाण्डेय ने उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय की समीक्षात्मक बैठक की।
हरिद्वार 29 अगस्त ( संजय वर्मा )
आयुष एवं आयुष शिक्षा सचिव डा0 पंकज पाण्डेय ने उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय की बिन्दुवार जानकारियां विश्वविद्यालय के अधिकारियों से लेते हुये समीक्षा की। डा0 पंकज पाण्डेय ने उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के सभी पटल के सम्बन्धित अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ समय से कार्यों का त्वरित गति से निस्तारण करना होगा। शासन जो आवश्यक सूचनाऐं मांगता हैं उन सभी सूचनाओं को निर्धारित प्रारूप पर सर्वोंच्च प्राथमिकता से समय से देना होगा। डा0 पंकज पाण्डेय ने उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 अरूण कुमार त्रिपाठी, कुलसचिव प्रो0 अनूप कुमार गक्खड़, वित्त नियत्रंक आनन्द ंिसह को विशेष रूप से कड़े निर्देशन देते हुये कहा कि आयुष विभाग में आयुर्वेद की छवि को अपन राज्य उत्तराखण्ड में किसी भी कीमत पर धूमिल नहीं होने देना है। डा0 पंकज पाण्डेय ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी कालेज में नीट परीक्षा उत्तीर्ण किये बगैहर कोई भी छात्र-छा़त्रा का प्रवेश नहीं होना चाहिए। यदि शासन के संज्ञान में कोई भी नियम विरूद्ध कार्य किया गया तो सम्बन्धित अधिकारियों एवं संस्था के खिलाफ कड़ी से कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। डा0 पंकज पाण्डेय ने उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय की यदि किसी कालेज पर धनराशि बकाया है तो उसे तुरन्त जमा करना होगा। आयुष सचिव डा0 पंकज पाण्डेय ने कुलसचिव डा0 अनूप गक्खड़ को अपने स्तर से भी सम्बन्धित संस्थाओं को पत्राचार के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही हेतु उचित दिशा निर्देश दिये। आयुष सचिव ने बजट से सम्बन्धित आख्या भी सम्बन्घित अधिकारियों से आयुष एवं वित्त विभाग को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। आयुष सचिव डा0 पंकज पाण्डये ने कहा कि सभी अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में निष्पक्षता और पारदर्शिता को बनाये रखते हुये शासन से परस्पर सामंजस्य स्थापित करते हुये अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। इस समीक्षा बैठक में आप सभी को मात्र चेतावनी है कि भविष्य में समय रहते हुये सुधार नहीं किये तो कड़ी कार्यवाही के लिए भी मानसिक रूप से भी तैयार हो जायें। आयुष सचिव डा0 पंकज पाण्डेय ने कहा कि शासन के अधिकारियों से भी आकस्मिक रूप से कालेज/संस्थाओं का निरीक्षण कराया जायेगा। यदि कोई शिकायत या कमियां पाई जाती हैं तो उसको यदि समय से ठीक नहीं किया गया तो दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। डा0 पंकज पाण्डेय ने कठोर शब्दों में सभी आयुर्वेद कालेजों की शिक्षण गुणवत्ता बनाये रखने पर विशेष जोर देते हुये कहा कि अगर उत्तराखण्ड को आयुर्वेद प्रदेश बनाना है तो हम सभी को एक जुट होकर बिना किसी भेद भाव के अपने अपने दायित्वों का समर्पित भावना से निर्वहन करना होगा। बैठक में शासन से आयुष विभाग से अपर सचिव डा0 विजय कुमार जोगदंडे, उप सचिव गजेन्द्र सिंह कफलिया, अनुसचिव ज्योति सिंह, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 अरूण कुमार त्रिपाठी, कुलसचिव प्रो0 अनूप कुमार गक्खड़, वित्त नियंत्रक आनन्द सिंह, उपकुलसचिव संजीव पाण्डेय, डा0 बालकृष्ण पंवार, ऋषिकुल परिसर से रचना शारीर विभागाध्यक्ष प्रो.(डा0) नरेश चौधरी उपस्थित थे।
देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचे मोहन भागवत
देव संस्कृति हमारी परंपरा का अंग :- मोहन भागवत
परिवर्तन सुनिश्चित है सावधान हो लें ः डॉ. चिन्मय पण्ड्या
प्रतिकुलपति डॉ. पण्ड्या जी ने सरसंघचालक को युगसाहित्य व गंगाजली भेंटकर किया सम्मानित
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मोहा मन
हरिद्वार 28 अगस्त।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी ने कहा कि विविधता में एकता हमारी परंपरा का अंग हैै। मनुष्य मात्र को अपनी लघु चेतना को विकसित करना चाहिए, जिससे वे विविधता में एकता को समझ सकें और अपना सकें।
वे देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में जी-20 की थीम पर आयोजित दो दिवसीय वसुधैव कुटुंबकम व्याख्यानमाला के दूसरे दिन सभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत तेज का उपासक है। गायत्री परिवार भी सूर्य यानि इसी तेजस की उपासना करता है। इस यात्रा में चलने वाले प्रत्येक मनुष्य, साधक विश्व को बचाने के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सारी दुनिया में शांति हो, इस दिशा में सबको मिलकर कार्य करना चाहिए। प्राचीनकाल में ऋषियों ने छोटे-छोटे प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षित किया करते थे, जिससे वे अपने सभी सहयोगियों के साथ सामंजस्य के साथ रहते थे और सब एक कुटुंब की भांति रहा करते थे। उन्होंने कहा कि भारत का उत्थान केवल भारत के लिए नहीं, वरन् पूरे विश्व का कल्याणकारी है। ये ही देव संस्कृति है।
देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि यह समय अपरिमित संभावना को लेकर आया है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन सुनिश्चित है-सिपाही जागें, सावधान हो लें, तभी भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दया, त्याग, बलिदान और आध्यात्मिक उत्कर्ष का विकास केवल भारत में ही हुआ। भारत में ज्ञान की वह धाराएँ विद्यमान हंै, जो पूरे विश्व को प्रकाशित करेगी। व्याख्यानमाला के समापन से पूर्व कुलपति श्री शरद पारधी जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी ने सरसंघचालक श्री भागवत जी का युगसाहित्य, रुद्राक्षमाला, गंगाजली आदि भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सरसंघचालक ने यजन मोबाइल एप सहित कई पत्रिकाओं का विमोचन किया।
इससे पूर्व श्री भागवत जी ने भारत के एकमात्र बाल्टिक सेंटर, श्रीराम स्मृति उपवन सहित विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न प्रकल्पों का अवलोकन किया। सरसंघचालक ने विवि स्थित प्रज्ञेश्वर महादेव का अभिषेक कर सम्पूर्ण समाज की प्रगति की प्रार्थना की। इसके साथ ही श्री भागवत जी ने सफेद चंदन का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इसके पश्चात वे गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचे। यहाँ उन्होंने अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या जी एवं श्रद्धेया शैलदीदी से भेंट परामर्श किया। युवा पीढ़ी एवं समाज के विकास संबंधी विभिन्न विषयों पर मंत्रणा हुई। इस अवसर पर प्रमुखद्वय ने सरसंघचालक को युगसाहित्य एवं गायत्री मंत्र लिखित शाल भेंटकर सम्मानित किया। इसके पश्चात वे युगऋषिद्वय की पावन समाधि सजल श्रद्धा-प्रखर प्रज्ञा पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और मानव मात्र के उत्थान हेतु प्रार्थना की।
वहीं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के मृत्युजंय सभागार में आयोजित सभा में विद्यार्थियों ने वसुधैव कुटुंबकम् की
थीम पर आधारित विभिन्न पहलुओं पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शांतिकुंज, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिवार सहित देश के विभिन्न कोनों से आये गायत्री साधक एवं अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नूहू में किया जलेभिषेक
*सर्वजातीय हिंदू महापंचायत व पूज्य संतों की अगुवाई में विश्व शांति, कल्याण व बंधुत्व की कामना के साथ संपन्न हुई ब्रजमंडल चलाभिषेक यात्रा*
गुरुग्राम। अगस्त 28, सर्वजातीय हिंदू महापंचायत के आह्वान पर, पूज्य संतों के मार्गदर्शन में, विश्व हिंदू परिषद के साथ आज संपूर्ण मेवात क्षेत्र के हिंदू समाज ने सामूहिक रूप से संगठित होकर न सिर्फ पांडव कालीन प्राचीन मंदिरों में जलाभिषेक किया अपितु, हर्षोल्लास पूर्वक अपनी यात्रा अधूरी जलाभिषेक यात्रा भी पूर्ण की।
आज दोपहर 12 बजे नूंह के नल्हड़ महादेव मंदिर में सबसे पहले पूज्य संतों के मार्गदर्शन में महापंचायत के प्रमुख श्री अरुण जैलदार व विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आलोक कुमार ने भगवान भोले शंकर का आह्वान कर जलाभिषेक किया और संपूर्ण हिंदू समाज के मंगल की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हिंदू समाज विजयी है और विजयी ही रहेगा। हमने यह यात्रा विश्व शांति, विश्व कल्याण व विश्व बंधुत्व के लिए पूर्ण की है। हमें संतोष है कि इसके सामने बाधाएं खड़ी करने वाले सफल नहीं हुए। इस वर्ष जी 20 की बाध्यताएं थीं, अगले वर्ष हम इस यात्रा को व्यापक पैमाने पर पुन: करेंगे।
मेवात की 52 पाल के प्रधान श्री अरुण जैलदार ने सभी पूज्य संतों व आगंतुकों का अभिनंदन कर जलाभिषेक प्रारंभ किया और मेवात सहित संपूर्ण विश्व के हिंदुओं के मंगल की कामना की।
जलाभिषेक का मार्गदर्शन वरिष्ठ और पूज्य संतों ने किया जिनमें महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी धर्मदेव जी महाराज, पूज्य नारायण गिरी जी महाराज, पूज्य श्री नरेंद्र गिरी जी महाराज, पूज्य श्री जितेंद्रानंद जी महाराज और पूज्य श्री नवल किशोर दास जी महाराज के अतिरिक्त अनेक संत बृंद उपस्थित थे।
हरियाणा के अन्य 27 जिलों के 63 मंदिरों में जुटे हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भोले का अभिषेक किया।
मेवात की यात्रा में सामिल अन्य प्रमुख लोगों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत संघ चालक श्री प्रताप जी, प्रांत प्रचारक श्री विजय जी व विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस पवन कुमार जी सहित मेवात क्षेत्र के अनेक पंचायतों के प्रधान व गणमान्य लोग उपस्थित थे। शांतिपूर्ण, सौहार्द और उल्लास के साथ निकाली गई यह यात्रा सायं 4:00 बजे क्षीरेश्वर महादेव मंदिर होते हुए सिंगार गांव के श्रृंगार मंदिर में पूर्ण हुई।
पर्यावरण मंच उत्तराखंड ने निकाली पर्यावरण जागरूकता रैली
पर्यावरण मंच उत्तराखंड सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकाल कर वीरांगना अमृता देवी बलिदान दिवस पर गोष्ठी एवं वृक्षारोपण किया
हरिद्वार 28 अगस्त
पर्यावरण मंच उत्तराखंड सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले पर्यावरण दिवस के निमित्त पर्यावरण मंच उत्तराखंड के संयोजक डी०सी० नौटियाल के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाल कर एवं शिवडेल पब्लिक स्कूल सेक्टर-1 के पास एवं सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल भेल में वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया। पौधारोपण के पश्चात पर्यावरण संरक्षण के विषय में सन्दीप सिंहानिया के संयोजन में विचार गोष्ठी भी की गई। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजीव विश्नोई, विशेष अतिथि आशा संगठन की प्रदेश महामंत्री ललितेश विश्वकर्मा एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री अनिल राठी रहें। गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर चौहान एवं संचालन इंद्रपाल शर्मा ने किया। गोष्ठी में प्रमुख रूप से हरीश तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, फाउंड्री के महामंत्री पवन कुमार , हीप के महामंत्री अमित चौहान , फाउंड्री के अध्यक्ष श्री हरवंश लाल ने भी अपने विचार रखे।
डी०सी० नौटियाल ने बताया कि आज का दिन भारत के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है, इस दिन प्रकृति प्रेमी 363 बन्धुओ बहनों ने वर्ष 1730 में बहन अमृता देवी के नेतृत्व में खेजड़ी गांव के जंगल के वृक्षों को बचाने के लिए सर कटाकर बलिदान दिया। घटना इस प्रकार से है कि जोधपुर के महाराजा के महल का निर्माण हो रहा था निर्माण कार्य के लिए लकडी की आवश्यकता पड़ी। राजा के सैनिक खेजड़ी के जंगलों में जैसे ही लकड़ी काटने के लिए गए वहां गांव वालों ने लकड़ी काटने का विरोध किया। खबर राजा तक पहुंची तो राजा ने विरोध करने वालो के सर काटने का आदेश दिया। सर कटने की राजाज्ञा से किसी की हिम्मत नहीं हुई तो सबसे पहले अम्रता देवी ने अपनी दो नाबालिग पुत्रियों के साथ पेड़ों से लिपटकर अपने प्राणों की आहुति दी। यह देखकर सभी ग्रामवासी पेड़ो से लिपट गए और देखते ही देखते 363 लोगो के सिरों को सैनिको ने धड़ से अलग कर दिया। इतने लोगों के बलिदान की जब राजा को खबर लगी तो उसने घटना स्थल पर आकर प्रजा से माफी मांगी और अपने राज्य में कभी कोई हरा वृक्ष कभी न काटने की राजाज्ञा लागू की । वह राजाज्ञा आज भी लागू है।
संजीव विश्नोई ने बताया कि उत्तराखंड के सुन्दर लाल बहुगुणा एवं बहन गौरा देवी का वृक्ष बचाने का चिपको आंदोलन भी इसी घटना से प्रेरित है। इतिहास की इतनी बड़ी ह्रदयविदारक घटना से प्रेरित होकर ही भारतीय मजदूर संघ 28 अगस्त को पर्यावरण दिवस मनाता है। साथ ही हम भारत सरकार से यह भी मांग करते हैं कि 28 अगस्त को भारतीय पर्यावरण दिवस घोषित किया जाये। सन्दीप सिंहानिया ने कहा कि वृक्षारोपण संरक्षण एवं संवर्धन प्रकृति के लिए बहुत जरूरी है। भारतीय मजदूर संघ का यह प्रयास सराहनीय है।
कार्यक्रम में आशा संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता तिवारी, अरुण कुमार गुप्ता, मनमीत चौधरी, तरूण शुक्ला, प्रभु नारायण झा, पवन राजपूत, हरपाल प्रजापति, शक्ति सिंह, मनीष ममगई, श्री आदेश धीमान , श्री मनमीत , श्री अमित थपलियाल , श्री शशांक चौहान, श्री देवेन्द्र कुमार सिंह , श्री अनिल कुमार मौर्य , श्री वी डी मिश्र, श्री देवेन्द्र भारद्वाज , श्री के के गुप्ता , श्री अभिषेक पाण्डेय , रोहित, रवि इत्यादि सैंकड़ों पर्यावरण प्रेमी शामिल रहें।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यों से संतुष्ट दिखाई दिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष
जेपी नड्डा ने थपथपाई मुख्यमंत्री की पीठ
देहरादून/हरिद्वार 27 अगस्त, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा ने प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री धामी की पीठ थपथपाते हुए आगमी चुनाव तैयारियों एवं आपदा स्थिति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
हरिद्वार में एक निजी होटल में हुई इस बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी के अब तक के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनकी पीठ थपथपाई । उन्होंने राज्य सरकार के अब तक के निर्णयों को शानदार बताया, चाहे वह यूसीसी की बात हो, चाहे कठोरतम नकल कानून की बात, चाहे धर्मांतरण कानून, चाहे अवैध धार्मिक अतिक्रमणों पर हुई सख्त कार्यवाही की बात हो, चाहे महिला आरक्षण की बात हो । उन्होंने बताया कि श्री नड्डा जी ने आगामी निकाल चुनावों को लेकर सांगठनिक तैयारियों की बारीकी से जानकारी ली और प्रत्याशी चयन प्रक्रिया को लेकर आवश्यक निर्देश दिए । विशेषकर आरक्षित सीटों को लेकर विशेष सावधानी बरतते हुए सामाजिक संतुलन बनाए रखने पर जोर दिया । इस संबंध में श्री भट्ट ने कहा, अध्यक्ष जी के निर्देश अनुशार पार्टी, नगर निगम और पालिका को लेकर शीघ्र ही संबंधित क्षेत्रों में पर्यवेक्षक टीम भेजकर उम्मीदवार चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी । उन्होंने बताया, श्री नड्डा जी ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में आपदा की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली और संगठन से भी राहत कार्यों में सेवा भाव से जुटे रहने का आग्रह किया । उन्होंने कहा, बैठक में सभी सांसदों समेत कोर टीम के सदस्यों ने धामी सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों और आपदा की स्थिति से निपटने के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की ।
उन्होंने बताया, श्री नड्डा जी ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में आपदा की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली और संगठन से भी राहत कार्यों में सेवा भाव से जुटे रहने का आग्रह किया । उन्होंने कहा, बैठक में सांसदों समेत कोर टीम के सदस्यों ने धामी सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों और आपदा की स्थिति से निपटने के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की ।
कोर ग्रुप बैठक में पार्टी प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी, पूर्व सीएम व हरिद्वार सांसद डाक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , श्री विजय बहुगुणा श्राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष राज्य सभा सांसद श्री नरेश बंसल कुलदीप कुमार आदित्य कोठारी , खिलेंद्र चौधरी समेत अन्य कोर ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे ।
भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन ने किया कार्यकारिणी का विस्तार
बहादराबाद 27 अगस्त ( निर्भय ) भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा की संस्तुती पर युवा प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान और बहादराबाद पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं प्रदेश सलाहकार प्रियव्रत ने भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन का विस्तार करते हुए उसमें सभी वर्गों का समावेश करने के उद्देश्य से तथा संगठन की मजबूती के लिए गुलजार अली को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है ।इस मौके पर प्रदेश सलाहकार प्रियवत ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन किसानों का सशक्त संगठन है जिसमें गुलजार अली को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने से संगठन को मजबूती और गतिशीलता मिलेगी ।
इस मौके सतीश राणा चौधरी बृजपाल खुर्शीद राजा फुरकान सोनू आदि लोग थे
पत्रकारों के संगठन बीएसपीएस नेकी महत्वपूर्ण ऑनलाइन मीटिंग
*बीएसपीएस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन मीटिंग में लिए गए कई महत्त्वपूर्ण निर्णय*
◾ उत्तरप्रदेश का 65 वर्ष पुराना पत्रकार संगठन 'उपजा' ने ली बीएसपीएस की संबद्धता, प्रदिप शर्मा राष्ट्रीय सचिव बनाए गए।
◾पत्रकार हत्या के विरोध में 29 अगस्त को बिहार की राजधानी पटना में एक दिवसीय धरना।
◾ पंजाब में पत्रकारों पर दर्ज झूठे मुकदमों में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से तत्काल रिहाई की मांग।
◾ तमिलनाडू के पत्रकारों की समस्या के निदान के लिए मुख्यमंत्री स्टालिन से मिलेगा बीएसपीएस प्रतिनिधिमंडल।
◾ बीएसपीएस के बैंगलोर अधिवेशन की तैयारी पर हुई चर्चा, देश भर से 500 पत्रकारों का होगा जुटान।
हरिद्वार 27 अगस्त
भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ(ट्रेड यूनियन) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक महत्त्वपूर्ण बैठक ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से संपन हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक पांडेय ने और संचालन राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन ने किया।उत्तराखंड इकाई द्वारा हरिद्वार में सफ़ल आयोजन के लिए राष्ट्रीय सचिव श्री गिरिधर शर्मा एवं राष्ट्रीय संयुक्त सचिव श्री नवीन पाण्डेय को बधाई दी गई।
बिहार के अररिया जिला में पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या एवं दर्जनों पत्रकार के विरुद्ध हुए हमलों को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय कमेटी के आह्वान पर बिहार इकाई के संयोजक श्री सागर सूरज द्वारा पत्रकार हत्या के विरोध में 29 अगस्त को बिहार की राजधानी पटना में एक दिवसीय धरना का अयोजन का प्रस्ताव रखा गया। इस प्रस्ताव पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिहार सरकार से ऐसी सभी मामलों में एक जांच समिती का गठन कर तत्काल कार्यवाई की मांग की जाएगी।
बीएसपीएस पंजाब इकाई के संयोजक श्री इंद्रजीत सिंह मग्गो ने पंजाब में पत्रकारों पर झूठे मुकदमों को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय कमेटी से पंजाब के बेकसूर पत्रकारों की रिहाई के लिए पहल करने का प्रस्ताव रखा। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक पांडेय ने ऐसे सभी पत्रकारों की सूची जिलावार तैयार करने का निर्देश दिया। आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से एक समिती गठन कर ऐसे सभी मामलों की जांच कर पत्रकारों पर दर्ज झूठे मुकदमों में उनकी तत्काल रिहाई एवं मुआवजा देने की मांग की।
बीएसपीएस तमिलनाडू इकाई ने लंबे समय से तमिलनाडू में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के साथ किए जा रहे सौतेले व्यहवार पर चिंता जताई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तमिलनाडू इकाई से मुख्यमंत्री से समय लेकर उन मांगों को मजबूती से रखने का निर्णय लिया।
बीएसपीएस कर्नाटक इकाई द्वारा 13 अक्टूबर को प्रस्तावित बैंगलोर अधिवेशन को लेकर चर्चा की गई। तैयारी का जायज़ा लेने स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष बैंगलोर के लिए रवाना होंगे।
उत्तरप्रदेश का 65 वर्ष पुराना पत्रकार संगठन 'उपजा' ने आज बीएसपीएस की संबद्धता के लिए लिखित आवेदन राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समक्ष रखा। उपज के अध्यक्ष श्री प्रदिप शर्मा द्वारा 750 पत्रकारों के साथ बीएसपीएस की संबद्धता लेने के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मंजूरी प्रदान की।श्री प्रदिप शर्मा को राष्ट्रीय सचिव के रुप में राष्ट्रीय महासचिव के प्रस्ताव पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी सहमति प्रदान की।
आज की बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडू, कर्नाटक, बिहार एवं झारखंड राज्य इकाई से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे देव संस्कृति विश्वविद्यालय
हमारे रगों में रचा-बसा है वसुधैव कुटुम्बकम का भाव ः श्री नड्डा
ज्ञान चेतना की गंगोत्री है शांतिकुंज ः मुख्यमंत्री
प्रतिकुलपति डॉ. पण्ड्या जी ने अतिथियों को युगसाहित्य व गंगाजली भेंटकर किया सम्मानित
हरिद्वार 27 अगस्त ( अमर शदाणी
संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने कहा कि वैचारिक पृष्ठभूमि के अंतर्गत हर भारतीय के रगों में वसुधैव कुटुम्बकम् की भाव रचा बसा है। भारत इन दिनों सम्पूर्ण विश्व में एक पृथ्वी, एक परिवार एवं एक भविष्य की दिशा में मानवता के लिए कार्य कर रहा है। भारत की सोच विकास को प्राप्त करना है और साथ ही अपनी विरासत को संभाल कर रखना है।
श्री नड्डा हरिद्वार स्थित देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित जी-२० की थीम वसुधैव कुटुम्बकम् विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यानमाला को संबोधित कर रहे थे। मुख्य अतिथि श्री नड्डा ने कहा कि पूज्य आचार्यश्री जी जैसे विरले लोग हैं, जिन्होंने करोडों लोगों के जीवन में बदलाव के लिए कार्य किया है। आचार्यश्री के सामाजिक आध्यात्मिक आंदोलन हम बदलेंगे युग बदलेगा जैसे आदर्श वाक्य को अपना कर मैंने जीवन में बहुत कुछ पाया है। श्री नड्डा ने कहा कि देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में योग, आयुर्वेद आदि विषयों में हो रहे रिचर्स मानवता के विकास की दिशा महत्त्वपूर्ण पहल है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूज्य आचार्य श्री ने हम बदलेंगे युग बदलेगा का मंत्र देकर समाज में जो जन जागृति लाने का पुनीत कार्य किया, इसके लिए आने वाली पीढ़ियाँ सदैव उनकी ऋणी रहेंगी। शांतिकुंज ज्ञान चेतना की गंगोत्री है। उन्होंने कहा कि पूज्य आचार्यश्री ने गायत्री माता व यज्ञ को घर-घर स्थापित करने और सनातन संस्कृति को पुर्नभाषित किया, साथ ही उनके सिद्धांतों पर गायत्री परिवार द्वारा साधना, शिक्षा, स्वावलंबन, महिला सशक्तिकरण, जनशक्ति का संरक्षण और युवाओं को संगठित करने का कार्य किया जा रहा है, यह अतुलनीय है। मुख्यमंत्री ने जी-20 की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया।
इससे पूर्व देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि एकता, समता, सुचिता व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण करता है। भारतीय इतिहास को हमारे ऋषियों ने संवारा है। उन्होंने कहा कि हम रहें या न रहें, लेकिन देश हमेशा रहेगा, इसलिए देश के गौरव व उत्थान के लिए हर संभव कार्य करना चाहिए।
इससे पूर्व श्री नड्डा व श्रीमती मल्लिका नड्डा आदि ने विवि परिसर में लालचंदन का पौधा रोपे। पश्चात उन्होंने प्रज्ञेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की। श्री नड्डा, श्रीमती नड्डा व मुख्यमंत्री ने शौर्य दीवार पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश की रक्षा में अपने सर्वोच्च बलिदान करने वाले सैनिकों की शहादत को नमन किया। पश्चात भारत के प्रथम बाल्टिक सेंटर का अवलोकन किया।
भाजपा अध्यक्ष श्री नड्डा जी, मुख्यमंत्री श्री धामी जी एवं मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिह्न, युगसाहित्य, गंगाजली आदि भेंटकर सम्मानित किया। वियतनामी भाषा में पुस्तक मैं क्या हूं आदि सहित ईन्यूज लेटर रिनांसा, इंटरडिसप्लीनरी जनरल आफ यज्ञ रिचर्स आदि का विमोचन किया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष-श्री महेन्द्र भट्ट, प्रदेश प्रभारी भाजपा-श्री दुष्यंत कुमार गौतम, सांसद- डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश सहप्रभारी-श्रीमती रेखा वर्मा, सांसद- श्री नरेश बंसल, सांसद-डॉ कल्पना सैनी, केबीनेट मंत्री-डॉ. धनसिंह रावत, मंत्री-श्री सौरभ बहुगुणा, विधायक श्री मदन कौशिक, मेयर ऋषिकेश श्रीमती अनिता ममगई सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
इसके पश्चात श्री नड्डा जी सपरिवार गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचे और अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या जी एवं श्रद्धेया शैलदीदी से भेंटकर आशीष व मार्गदर्शन प्राप्त किया। पश्चात उन्होंने युगऋषि के पावन समाधि में पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्र के विकास एवं समृद्धि की कामना की।
एसएम जे एन महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने सुनी मन की बात
*महाविद्यालय में हुआ मन की बात के 104वें ऐपिसोड का सीधा प्रसारण*
*मन की बात से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी का आयोजन*
*श्री महन्त ने किया नव-आगन्तुक छात्र-छात्राओं से संवाद*
*चन्द्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता पर यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी व इसरो की समस्त टीम को किया साधुवाद प्रेषित*
*हरिद्वार 27 अगस्त, ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )
*एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज* में आज *आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ* द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 104वें एपिसोड के सीधा प्रसारण का आयोजन श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, अध्यक्ष काॅलेज प्रबन्ध समिति व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की अध्यक्षता में किया गया।
श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, अध्यक्ष काॅलेज प्रबन्ध समिति व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए बताया कि उनका मन की बात द्वारा आम जन में आत्मविश्वास जगाने का यह प्रयास आज एक बड़े जन आन्दोलन का रूप ले चुका है। श्री महन्त ने चन्द्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता पर यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी व इसरो की समस्त टीम को साधुवाद प्रेषित किया।
काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज के नेतृत्व में महाविद्यालय निरन्तर न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अपितु सामाजिक और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि काॅलेज की प्रतिभायें लगातार प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय को गौरवान्वित कर रही हैं। प्रो. बत्रा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महाविद्यालय पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी निरंजनी सुपर-33 परीक्षा का आयोजन करेगा और उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रतियोगिता हेतु निशुल्क कोचिंग उपलब्ध करायेगा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में श्री महन्त रविन्द्र पुरी महाराज के आदेशानुसार भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय इलैक्ट्रोनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा नाममात्र दरों पर प्रोफेशनल/ऐडआन कोर्स उपलब्ध करायेगा।
मन की बात कार्यक्रम के अन्तर्गत माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कहे गये वक्तव्यों में से कुछ प्रश्न छांटकर एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन मन की बात के तुरन्त बाद किया गया। इसमें सही उत्तर देने वाले विजयी छात्र-छात्राओं में विशाल बंसल, कु अपराजिता, कु पिंकी वर्मा, राजन चौहान, कु प्रिया, कु जयोति पाल तथा कु प्रियंका को श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज व काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा द्वारा नकद धनराशि से पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय के नव-आगन्तुक छात्र-छात्राओं से काॅलेज प्रबन्ध समिति व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी महाराज द्वारा वार्ता की गयी, इसके उपरान्त समस्त छात्र-छात्राओं ने श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी के साथ मिलकर सेल्फी भी ली।
कार्यक्रम का सफल संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय माहेश्वरी, ने किया। डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, विनय थपलियाल, वैभव बत्रा, मोहन चन्द्र पाण्डेय, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. रश्मि डोभाल, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. पदमावती तनेजा, श्रीमती हेमवती, विनीत सक्सेना, प्रिंस, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. पल्लवी, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती रिचा मिनोचा, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, भव्या भगत, साक्षी गुप्ता, डाॅ. वन्दना सिंह, डाॅ. पल्लवी, राजकुमार, संजीत कुमार सहित काॅलेज के नव-आगन्तुक छात्र-छात्रा में साहिल त्यागी, पार्थ गुप्ता, संस्कार, कृष्ण गोपाल, देव सैनी, अंकित राज चौधरी, राधिका वर्मा, कीर्ति, अंशिका प्रजापति, अंजली, आंकाक्षा, मेघा सिंह, गुंजन सहित सैकडों छात्र-छात्राओं ने माननीय प्रधानमंत्री जी की मन की बात को बड़ी ही तल्लीनता से सुना।
हरिद्वार विधानसभा में हुआ रक्षा सूत्र समारोह का आयोजन
भाई-बहन का होता है अटूट नाता : मदन कौशिक
भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार के तत्वावधान में श्री वासुदेव आश्रम, भारत सेवा आश्रम संघ, गीत गोंविद, अनुराग पैलेस व स्वयंवर पैलेस कनखल में हजारों बहिनों की उपस्थिति में किया गया रक्षा सूत्र समारोह का आयोजन
हरिद्वार, 26 अगस्त ( संजय वर्मा )
भाई-बहन का नाता अटूट होता है। प्रतिवर्ष रक्षा बंधन का पर्व व रक्षा सूत्र का धागा इस रिश्ते को और अधिक मजबूत करता है। भारतीय जनता पार्टी अपनी सामाजिक मान्यताओं को मजबूत करने के लिए प्रतिवर्ष रक्षा सूत्र समारोह का आयोजन करती है। आज रक्षा सूत्र समारोह में मातृ शक्ति का अपार सैलाब इस बात का प्रतीक है कि मातृ शक्ति का आशीर्वाद, स्नेह व सहयोग भारतीय जनता पार्टी के साथ है। यह विचार पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विधायक मदन कौशिक ने भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार के तत्वावधान में श्री वासुदेव आश्रम में आयोजित रक्षा सूत्र समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।
मदन कौशिक ने कहा कि भारतीय परम्परा रही है कि सदियों से बहनों ने भाईयों को रक्षा सूत्र बांधकर अन्याय व अधर्म के प्रति लड़ने की शक्ति प्रदान की है। आज हजारों बहनों का आशीर्वाद हैं कि भारतीय जनता पार्टी केन्द्र व प्रदेश में सत्ता में काबिज होकर विकास कार्यों को बखूबी अंजाम दे रही है। उन्होंने कहा कि बहनों के आशीर्वाद से, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय वैज्ञानिकों के अथक परिश्रम से चन्द्रयान-3 सफलतापूर्वक चन्द्रमा पर स्थापित हो गया है।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि रक्षा सूत्र समारोह का यह आयोजन समूचे देश में चर्चा का विषय बन गया है। इस आयोजन में हजारों बहनें अपने प्रिय नेता को रक्षा सूत्र बांधकर अपना आशीर्वाद प्रदान करती हैं। वहीं कांग्रेस के चंद नेता भाजपा के रक्षा सूत्र कार्यक्रम, होली व दीवाली मिलन समारोह की आलोचना कर अपनी संक्रीण मानसिकता का परिचय देते हैं। त्यौहार परिवार के साथ मिलकर मनाये जाते हैं। भारतीय जनता पार्टी व हमारे नेता मदन कौशिक हरिद्वार की जनता को अपना परिवार समझ कर सभी त्यौहारों पर सामूहिक आयोजन कर भारतीय संस्कृति को मजबूत करने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि मुकेश कौशिक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, महिला मोर्चे की प्रदेश उपाध्यक्ष अन्नू कक्कड़, मण्डल अध्यक्ष तरूण नैयर, पार्षद अनिल वशिष्ठ, पार्षद सुनीता शर्मा ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विदित शर्मा, दीपांशु विद्यार्थी, देवेश ममगांई ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ललित नैयर, ऋषि सचदेवा, उपदेश सूरी, राघव ठाकुर, रूपेश शर्मा, सुखेन्द्र तोमर, गोपी सैनी, प्रीति गौड़, सन्नी गिरि, अंकुश भाटिया, दीपा पाठक, सुषमा ठाकुर, राजेन्द्र यादव, विकल राठी, ऋषि चौहान, दिनेश पाण्डेय, विमल त्यागी, नीरज शर्मा, आदित्य यादव, धीरज पचभैया समेत हजारों की संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रही।
नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में मनाया गया मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम
हरिद्वार 25 अगस्त ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव वीरों को नमन के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम राजकीय प्राथमिक विद्यालय न01 ,व आगनबाडी केंद्र रावली महदूद मैं वृक्षारोपण कार्यक्रम नेहरु युवा केंद्र हरिद्वार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की सहयोगी संस्था बहूउदय लोक सेवा संस्थान के द्वारा किया गया जिसमें फलदार छायादार वृक्षारोपण किया गया। जिसमें विधालय के प्रबंधक वे टीचरों ने और बच्चों ने सहभागिता निभाई आंगनवाडी केंद्र में रुपा प्रवेश चौहान उर्मिला रितु साहनी सुनील अंजू सैनी भारत युवा मंडल के अध्यक्ष हर्षित पाल आदि व संस्था बहूउदय लोक सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनोज कुमार पाल ने बताया कि मेरी मां की मेरा देश वीरो को नमन आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में हर्ष उल्लास से मना जा रहा है हमारे सबका करता वह कि हमें स्वच्छ वायु सोच वातावरण तभी मिलेगा जब हम अपने आरगन में एक पेड़ लगाए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ भाजपाई सुनेंगे ऋषिकुल में मन की बात
हरिद्वार 25 अगस्त ( संजय वर्मा ) आगामी 27 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के हरिद्वार दौरे से पूर्व आज ऋषिकुल ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा एवं भाजपा के पदाधिकारीयो द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया और कार्यक्रम स्थल पर होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की तैयारी की समीक्षा की गई और तैयारीयो को अंतिम रूप दिया गया ।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिकुल परिसर में आकर के वृक्षारोपण करेंगे तत्पश्चात बूथ नंबर 154 के कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे उसके बाद में देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज जाएंगे और उसके बाद पीलीभीत हाउस हरिद्वार में उत्तराखंड बीजेपी की प्रदेश की कोर टीम के साथ बैठक करेंगे उन्होंने बताया कि पूरे कार्यक्रम में उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी भी रहेंगे।
आज के निरीक्षण में जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक
मदन कौशिक भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी जिला महामंत्री आशु चौधरी सचिन शर्मा सूर्यकांत आदि उपस्थित रहे
भारतीय समाज सुधार संस्था ने शहर में की सिटी बस संचालन की मांग
जनहित में शहर में किया जाए सिटी बस का संचालन-डा.विशाल गर्ग
हरिद्वार, 24 अगस्त ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )भारतीय समाज सुधार संस्था के संरक्षक डा.विशाल गर्ग ने संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ शहर में सिटी बस का संचालन किए जाने की मांग को लेकर रोड़वेज के सहायक महाप्रबंधक अरूण चैहान को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान डा.विशाल गर्ग ने कहा कि देश विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु रोजाना गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। सामान्य दिनों की अपेक्षा चारधाम यात्रा सीजन के दौरान तथा विभिन्न स्नान पर्वो के दौरान यात्रीयों की संख्या लाखों में पहुंच जाती है। बड़ी संख्या में आने वाले लोगों की सुविधा तथा पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के शहर में सिटी बस का संचालन किया जाना चाहिए। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि भेल बैरियर न.6 से सप्तऋषि तक, जगजीतपुर से कनखल होते ज्वालापुर व जिला मुख्यालय रोशनाबाद तक जनहित में सिटी बस का संचालन किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में अनिल भारती, राजीव त्यागी, दीपक देवरा, ममता सिंह, प्रेम सिंह राणा आदि शामिल रहे।
राजकमल कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन
राजकमल कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में मिट्टी लेकर ली पंच प्रतिज्ञा
बहादराबाद 24 अगस्त ( निर्भय ) राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में बी.एससी व बी.कॉम के छात्र-छात्राओं व स्टाफ सदस्यों ने पंच प्रण की शपथ लेकर उसका अनुपालन करने का संकल्प लिया। ओर सभी ने देश को उन्नत बनाने व भारत के नागरिकों के हृदय में देश प्रेम की भावना को भरने का संकल्प लिया। तथा देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रतिभा गिरी विभागाध्यक्ष प्राणी विज्ञान द्वारा छात्र-छात्राओं व स्टाफ सदस्यों को राष्ट्र की समृद्धि, सुरक्षा, पर्यावरण को संरक्षित व स्वच्छ रखने, सेवा के लिए पंच प्रण की शपथ दिलाई। तथा छात्रों द्वारा अपने गांव की मिट्टी से माथे पर तिलक लगाया। सभी छात्र-छात्राओं ने हर्ष और उल्लास के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा पौधरोपण भी किया गया
अजय कुमार विभागाध्यक्ष गणित ने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने और युवाओं को देशभक्ति की भावना रखने के लिये प्रेरित किया।
इस अवसर पर राजकमल कॉलेज प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान ने कहा कि "मेरी माटी मेरा देश अभियान" पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम कर रहा है। तथा हमारा देश विभिन्न संस्कृतियों तथा अलग-अलग धर्मों का देश है। यहां की मिट्टी वीर सपूतों को जन्म देती है, जो अपने देश व कर्तव्य के लिए हंसते-हंसते अपना बलिदान देते हैं।
इस अवसर पर श्रीमती राजेश देवी सचिव राजकमल कॉलेज, तथा महाविद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप, नितिन चौहान, व प्रवक्तागण, डॉ दीपा, प्रेरणा राजपूत, अजय कुमार, विनीत कुमार, आस्था यादव, नैंसी चौहान, सुजाता, मुकुल शर्मा, अविनाश, सूरमान, स्टाफ सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं सहित कई लोग उपस्थित रहे।
साकेतवासी महंत सेवा दास का मनाया गया स्मृति दिवस
हरिद्वार 24 अगस्त ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) चण्डींघाट स्थित श्री सिद्ध बली हनुमान मंदिर मे साकेत वासी श्री मंहत सेवा दास महाराज का 39 वां स्मृति दिवस मनाया गया! कार्यक्रम में श्री रामानंदिय श्री बैष्णव मंडल के संत मंहतो ने भाग लिया! इस अवसर पर रामानंद समृदाय के निर्मोही अखाड़े के सचिव मंहत गोविन्द दास महाराज ने कहा मंहत सेवा दास एक बहुत ही उच्च कोटि के संत थे! जिन्होंने हरिद्वार स्थित चण्डी घाट पर सिद्दबल्ली हनुमान मंदिर की स्थापना की तथा एक भव्य आश्रम इस चण्डीश्रैत्र के निर्जन को आवाद कर दिया! इस अवसर पर बैष्णव शक्ति पीठ भोपतवाला के मंहत दुर्गा दास महाराज ने कहा साकेत वासी मंहत सेवा दास महाराज के द्वारा कोटद्वार के सिद्दबल्ली आश्रम का भी संचालन किया जाता रहा है! इसके अलावा सेवा दास महाराज ने हिमाचल के नाहन में भी हनुमान मंदिर की स्थापना की गई है! इन संस्थाओं को साकेत वासी सेवा दास महाराज के शिष्यो द्वारा परम्परागत तरिके से संचालित किया जा रहा है! जिसके लिए उनके सभी शिष्य बधाई के पात्र है! इस अवसर पर रामानंद समृदाय के शीर्ष संत बाबा हठयोगी महाराज ने भी अपनी शुभकामनायें सिद्दबल्ली हनुमान मंदिर की संचालिका मंहत गंगा दासी महाराज को दी तथा मंहत सेवा दास महाराज की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर बाबा हठयोगी महाराज ने कहा रामानंद समृदाय के सभी संत मंहतो को एकजुट होकर तथा एकदुसरे के साथ सहयोग देना चाहिए! क्योंकि आश्रम अखाडो में संचालित करने मे क ई बार अनेक प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पडता है! हठयोगी महाराज ने सुझाव दिया कि हमे अपने आश्रमो के साइनबोर्ड पर अपने सम्बंधित अखाडो के नाम भी लिखने चाहिए! ताकी आजकल अनेक प्रकार के कुलिषित लोग आश्रम अखाडो पर अपनी नजर जमाये रखते हैं! जिसके लिए हमे एक दूसरे का सहयोग व अखाडो का प्रभाव ऐसे लोगों पर डाला जा सकता है! ताकी ऐसे लोग कुछ भी करने से पहले सीचें कार्यक्रम के अंत मे आये सभी संत मंहतो का धन्यवाद करते हुए! संत माता गंगा दासी ने कहा हमारे गुरु साकेत वासी श्री सेवा दास महाराज द्वारा हिमाचल के नाहन में भी हनुमान मंदिर व विशाल आश्रम की की गई थी! जिसका संचालन हमारी गुरु बहन द्वारा किया जा रहा है! तथा कोटद्वार के सिद्दबल्ली हनुमान मंदिर भी हमारे गुरु द्वारा किया जाता रहा है! इस अवसर पर श्री रामानंदिय श्री बैष्णव मंडल के अध्यक्ष व महामंत्री सूरज दास महाराज तथा मण्डल की कोषाध्यक्ष संत माता रंजना माता द्वारा ब्रह्म लीन मंहत सेवा दास महाराज की प्रतिमा पर पुष्पहार व पुष्पांजलि अर्पित की गई! इस अवसर पर मंहत हितेश दास, मंहत दिनेश दास कोतवाल धर्मदास, प्राचीन सिद्ध हनुमान मंदिर संराह हिमाचल के मंहत परमेश्वर दास, अधिकारी, धीरज दास, टृस्टी अर्जुन सैनी, अभिषेक शर्मा, महामंण्लैश्वर प्रैमदास, ( रामानंद आश्रम) सुदर्शन आश्रम के मंहत रघुवीर दास, नन्ही माँ आश्रम के मंहत नारायण दास पटवारी, मंहत जानकी दास, मंहत रघुनाथ दास, मंहत प्रमोद दास, मंहत प्रबोददास, मंहत शम्भूदास, दिनेश जोशी, आदि मंहत उपस्थित थे!
विधायक रवि बहादुर को दिया ज्ञापन
छात्रावास की समस्याओं हेतु वार्डन ने विधायक को दिया प्रार्थना-पत्र
हरिद्वार 24 अगस्त ( निर्भय ) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय अलीपुर के वार्डन प्रवीण कपिल ने ज्वालापुर स्थित ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर के कार्यालय पहुंच कर विधायक को छात्रावास की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि विद्युत चले जाने पर छात्रावास में पानी की भारी समस्या हो जाती है, जिसके लिए छात्रावास में एक "हैंड पंप" की आवश्यकता है । साथ ही छात्रावास में अधिकतर भाग कच्चा होने से गंदगी होती है और छात्रों की सुरक्षा का भी खतरा बढ़ जाता है । जिस हेतु वार्डन प्रवीण कपिल द्वारा कच्चे स्थान पर "लॉकिंग टायल" लगवाने की मांग की गई । दोनो मांगो हेतु छात्रावास वार्डन प्रवीण कपिल व लेखाकार नितिन मल्होत्रा द्वारा विधायक को लिखित में प्रार्थना - पत्र दिया गया । विधायक ज्वालापुर रवि बहादुर द्वारा छात्र व छात्रावास हित में जल्द से जल्द "हैंड पंप" व "लॉकिंग टाइल्स" प्राथमिकता पर लगवाने का आश्वासन दिया गया।
चंद्रयान की सफलता पर भाजपाइयों ने मनाया उत्सव
हरिद्वार 23 अगस्त ( संजय वर्मा ) भारत के चंद्रयान मिशन 3 की ऐतिहासिक सफलता के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट एवं जिला अध्यक्ष संदीप गोयल महामंत्री आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ,विकास तिवारी, राजन मेहता ,मनोज गौतम ,धर्मपाल ठेकेदार, सचिन शर्मा, पूर्व पार्षद सुभाष चंद्र, अनिरुद्ध भाटी, विनीत जोली, सतीश कुमार, इंजीनियर भूषण, वीरेंद्र कुमार आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शिव मूर्ति चौक पर आतिशबाजी कर एवं मिष्ठान वितरण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के वैज्ञानिकों एवं समस्त देशवासियों को इस ऐतिहासिक क्षण की बधाई दी।
आज का यह गौरवपूर्ण पल इस देश के 140 करोड़ नागरिकों के लिए ऐतिहासिक दिन है आज देश विश्व में इस मिशन की सफलता से महाशक्ति के रूप में स्थापित हुआ है अब वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व गुरु के पद पर आसीन होगा।
गंदगी ,जल -भराव से रावली महदूद में डेंगू का खतरा
बहादराबाद क्षेत्र ग्राम रावली महदूद में भारत स्वच्छ अभियान की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां ।
( निर्भय )
रावली महदूद में जहां भारत स्वच्छ अभियान के चलते जगह-जगह पर साफ सफाई की व्यवस्था पर ध्यान नही दिया जा रहा है वही ग्राम रावली मे जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं l इस पर ग्राम वासियों ने कई बार ग्राम प्रधान को भी अवगत कराया है, लेकिन इन सब बातों को दरकिनार करते रहते हैं हाल ही में बहादराबाद क्षेत्र में ग्राम रोहलकी में साफ सफाई न होने के कारण डेंगू का प्रकोप बढ़ा हुआ है जिसमें एक ही गांव के लगभग 50 से ज्यादा मरीज मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है वहीं पर गांव की साफ सफाई के लिए जगह-जगह रखरखाव किया जा रहा है पुराने टायर, गमले,कूलर, इन्हीं सभी को देखकर इन सभी में से लार्वा खत्म किया जा रहा है l लेकिन रावली
महदूद में तो सड़कों रास्तों पर मंदिरों के सामने भी कूदे के ढेर लगे हुए हैं इससे ग्राम वासियों में डर का माहौल पैदा हुआ कहीं किसी तरह की बीमारी न फैल जाए । उल्लेखनीय है कि गत वर्ष यहाँ डेंगू ने भारी कहर बारपया था जिस कारण ग्रामीणों में भय का माहौल है l
शांति कुंज में युवा कार्यशाला का हुआ समापन
शांतिकुंज में तीन दिवसीय युवा कार्यशाला सम्पन्न
हरिद्वार 22 अगस्त ( अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में मध्यप्रदेश के गायत्री परिवार के कार्यकर्त्ताओं की तीन दिवसीय युवा कार्यशाला का आज समापन हो गया। कार्यशाला में मप्र में किये जा रहे वृक्षारोपण, नारी जागरण, युवा जागरण, कुरीति उन्मूलन आदि रचनात्मक व सुधारात्मक कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। साथ ही अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी वर्ष 2026 की कार्ययोजनाओं को मूर्त रूप देने हेतु रूपरेखा तैयार की गयी। मप्र से आये युवाओं ने अपने अपने क्षेत्रों में चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दीं तथा भविष्य की कार्ययोजनाओं पर मार्गदर्शन हेतु शांतिकुंज का आभार माना।
प्रतिभागियों से भेंट परामर्श के क्रम में संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने कहा कि आज दुनिया भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। हम ऋषियों की संतान है। उनकी गरिमा को अक्षुण्य बनाये रखने के लिए मिल-जुलकर कार्य करना है। मुझे विश्वास है कि हमारे नैष्ठिक कार्यकर्ता भाई बहिन इस दिशा में सार्थक पहल करते हुए भारत को पुनः विश्व गुरु की आसंदी तक पहुंचा देगा।
युवाओं को संबोधित करते हुए देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि वर्ष २०२६ परम वन्दनीया माता जी की जन्मशताब्दी वर्ष है। उन्होंने कहा कि युवावर्ग जाग जायें, तो राष्ट्र का जागरण संभव है। राष्ट्रीय जोनल समन्वयक डॉ. ओपी शर्मा ने तन को स्वस्थ रखने के लिए योग तथा मन को पवित्र बनाने के लिए नियमित रूप से गायत्री महामंत्र का जप करने के लिए प्रेरित किया। युवा प्रकोष्ठ के समन्वयक श्री केदार प्रसाद दुबे ने कहा कि युवा असंभव कार्य को संभव बना सकता है। बशर्ते वह सही दिशा एवं मार्गदर्शन के साथ आगे बढ़ता जाय। श्री शरणशरण श्रीवास्तव, श्री योगेन्द्र गिरि, श्री आशीष सिंह आदि ने भी कार्यशाला को संबोधित किया।
शिविर समन्वयक ने बताया कि इस कार्यशाला में मप्र के भोपाल, देवास, उज्जैन, खरगोन, रीवा, सतना, सीधी, ग्वालियर सहित ५२ जिलों के दो सौ से अधिक युवाओं ने भागीदारी की। इस दौरान व्यसन मुक्ति, वृक्षगंगा जन अभियान, आदर्श गाँव, युवा जोड़ों अभियान जैसे रचनात्मक कार्यक्रमों को गति देने के लिए युवाओं को संकल्पित कराये गये।
,एस एम जे एन कॉलेज में नवागंतुक विद्यार्थियों का प्रधानाचार्य ने किया मार्गदर्शन
*नवागंतुक छात्र-छात्राओं के साथ महाविद्यालय प्राचार्य का संवाद कार्यक्रम*
*ईएलसी एवं एन्टी ड्रग्स क्लब के सदस्य बनने के लिए किया प्रेरित*
हरिद्वार 22 अगस्त ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज में
नवीन सत्र 2023-24 में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में समर्थ पोर्टल से प्रवेश प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने संवाद स्थापित किया ।
इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा एंटी ड्रग्स क्लब तथा स्वीप कार्यक्रम के बारे में आधारभूत जानकारी दी गयी। प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में इलैक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब का गठन किया गया है तथा लोकतंत्र की सफलता के लिए आवश्यक है कि युवा वोटर अपने वोट के महत्व को समझे और विवेकपूर्ण ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग करे। प्रो. बत्रा ने बढ़-चढ़कर छात्र-छात्राओं से ईएलसी का सदस्य बनने की अपील की। इसके अतिरिक्त उन्होंने नशा मुक्त भारत के संकल्प को दोहराया और एंटी ड्रग्स क्लब की भूमिका को रेखांकित किया।
इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी विनय थपलियाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को यथाशीघ्र वैध मतदाता सूची में अपना नाम अंकित करने के लिए वोटर आईडी बनवाना चाहिए इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन उनका यथोचित सहयोग करेगा।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि महाविद्यालय में ईएलसी और एंटी ड्रग्स क्लब अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इनसे युवा मन मस्तिष्क को उचित रास्ते पर लाया जा सकता है, क्योंकि ड्रग्स से दूर रहना और अपना मताधिकार का सही इस्तेमाल करना यही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए पर्याप्त है।
इस अवसर पर एंटी ड्रग्स क्लब के नोडल अधिकारी मनोज कुमार सोही भी उपस्थित थे। उन्होंने आह्वान किया कि छात्र-छात्रायें जहां कहीं भी ड्रग्स का उपयोग होते हुए देखें अविलम्ब महाविद्यालय प्रशासन से सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर डाॅ. जे.सी. आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. पल्लवी, डाॅ. रश्मि डोभाल, डाॅ. आशा शर्मा, मोहन चन्द्र पाण्डेय, डाॅ. शिव कुमार चौहान, डाॅ. सुगन्धा वर्मा सहित काॅलेज के छात्र-छात्रा मिथुन, पिंकी वर्मा, पायल, अर्पित, अंकित, चंचल, रिषभ, धीरज बिष्ट, रिया, कामिनी, सागर एवं छात्र छात्राऐ उपस्थित रहें।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत भल्ला कॉलेज में हुआ कार्यक्रम
पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज में *मेरी माटी मेरा देश* अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
हरिद्वार 21 अगस्त ( संजय वर्मा ) 31 वीं उत्तराखंड एनसीसी वाहिनी के कैडटो कमान अधिकारी कर्नल पी एस सिकरवार के आदेशानुसार कालेज में एनसीसी केयरटेकर श्रीमती सुषमा जगवाण द्वारा देश के अमर शहीदो एवं स्वतन्त्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदान एवं कुर्बानियो के विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कैप्टन ओ पी गौनियाल ने आजादी के मतवालों द्वारा किए गए बलिदान को याद किया। उसके पश्चात मेरी माटी मेरा देश के तहत देश के शहीदो की याद में एनसीसी कैडेट के द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। निबंध प्रतियोगिता में एनसीसी कैडेटो ने मेरी माटी मेरा देश विषय पर देश के अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानी की विषय पर तथा उनकी कुर्बानियों पर निबंध प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। उसके पश्चात विद्यालय परिसर में फलदार पौधे तथा शोभादार वृक्ष कैडेटों द्वारा लगाए गए । विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन ओ पी गौनियाल द्वारा शहीदो एवं बलिदानियो के कार्यों एवं कुर्बानियो पर विस्तृत प्रकाश डाला। यह कार्यक्रम
विद्यालय की एनसीसी प्रभारी तथा एनसीसी केयरटेकर श्रीमती सुषमा जगवाण
द्वारा संपन्न कराया गया। इस कार्यक्रम में बटालियन के आर्मी स्टाफ द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कालेज के एनसीसी सीनियर अंडर आफीसर लव दीक्षित, विशाल, गर्ल्स कैडेट सिया, वन्दना तथा अन्य कैडेटों की विशेष भूमिका रही।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने की वर्चुअल बैठक
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सभा ने वर्चुअल बैठक में संगठन की मजबूती का लिया संकल्प
-विस्तृत कार्य योजना तैयार कर राष्ट्रव्यापी स्तर पर महासभा के संगठन को विस्तार देने की बनाई योजना
-उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
श्री चित्रगुप्त महाराज वंशजों की सवा सौ वर्ष पुरानी एकमात्र संस्था अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने अपने संगठन के विस्तार और कार्य संस्कृति में अमूलचूल परिवर्तन लाने का निर्णय लिया है। महासभा ने तय किया है कि वहां जल्द से जल्द राष्ट्रव्यापी स्तर पर अपने संगठन का विस्तार कर कायस्थ समाज को मजबूती देने वाली विभिन्न कार्य योजना को अमल में लाएगी। इस संकल्प को लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (एबीकेएम) के राष्ट्रीय स्तरीय पदाधिकारियों उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। परिचयात्मक इस बैठक में संकल्प लिया गया कि कायस्थ समाज की उन्नति, मजबूती और बेहतरी के लिए सभी समन्वय स्थापित कर निस्वार्थ भाव से कार्य करेंगे।
बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहाकि बदलते समय की आवश्यकता के अनुसार संगठन की कार्यप्रणाली, सोच और व्यवस्था को उस अनुरूप ढालना होगा।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन के राष्ट्रीय आयोजन सचिव चंदन अरुण सिन्हा ने कहा कि इस तरह की बैठक थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर लगातार होती रहेगी और उनमें आने वाले समय की कार्य योजना तैयार करने और पूर्ववर्ती कार्य योजना पर किए गए कार्यों पर सार्थक चर्चा की जाएगी। स्पष्ट किया कि संगठन को मजबूती देने के काम में सभी लोगों को निस्वार्थ भाव से सम्मान, समन्वय और सहयोग की भावना से कार्य करना होगा। उन्होंने इस मौके पर विभिन्न पदाधिकारी को उनकी योग्यताओं से संबंधित कार्यों का बंटवारा भी किया। इस मौके पर बैठक के समन्वयक संगठन के राष्ट्रीय आयोजन संयुक्त सचिव शंभू प्रसाद ने कहा कि परिवर्तन समय की आवश्यकता है। समय के साथ जिसने खुद को बदला वह हर परिस्थिति में आगे बढ़ने की क्षमता रखता है। इसलिए आज आ सकता है कि संगठन को भी नए सिरे से परिभाषित करते हुए वर्तमान आवश्कता के अनुसार आगे बढ़ाया जाए। बैठक के संयोजक संगठन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिमेष बिसारिया ने संगठन के कार्यों, उद्देश्य और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि संगठन के विस्तार के लिए किन-किन क्षेत्रों में कार्य करने की आवश्यकता है और युवाओं को इससे अधिक से अधिक जोड़ने के लिए क्या-क्या कदम उठाए जाने हैं। बैठक का संचालन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला विंग की उपाध्यक्ष ट्रेनिंग एंड स्किल
डेवलपमेंट श्रीमती उदिता दीक्षित मंडल ने किया, उन्होंने बैठक में भाग लेने वाले सभी सदस्यों का एक दूसरे से परिचय कराया। बैठक में कटनी से अशोक खरे, बोलंगीर से मानस बोहिदार, पूर्णिया से विजय कुमार, कोडरमा से मनोज सहाय उत्तर प्रदेश उत्तराखंड से ए. कुमार प्रमुख रूप से शामिल हुए।
स्वामी विवेकानंद एकेडमी में मनाया गया हरियाली तीज पर्व
स्वामी विवेकानंद एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरियाली तीज पर्व
हरिद्वार / श्यामपुर कांगड़ी 19 अगस्त ( संजय वर्मा ) प्रगत भारत संस्था द्वारा सेवार्थ संचालित विद्यालय स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में आज हरियाली तीज पर्व के उपलक्ष में विद्यालय के अध्यापकों ने बच्चों के साथ झूला झूल कर यह पर्व बहुत धूमधाम से मनाया।
अध्यापकों इस पर्व का महत्व समझाते हुए बच्चों को पर्व के विषय में जानकारी दी, बच्चे बहुत ही उत्साहित दिखे और खुशी-खुशी पर्व में हिस्सा लिया। पर्व के अवसर पर विद्यालय में एक कला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता मीनू सैनी व प्रिया रावत के नेतृत्व में संपन्न हुई। संपूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त अध्यापिकाऐ
श्रीमती कविता बनर्जी (उप प्रधानाचार्य), मीनाक्षी भट्ट (कार्यालय प्रमुख), मीनू सैनी (व्यवस्था प्रमुख), प्रिया रावत, कुमारी स्वाति, दीपा गहतोड़ी, प्रेमवती (भोजन माता), सुदीप बनर्जी-प्रबंधक सभी सम्मिलित रहे।
ऋषि कुल के चिकित्सकों ने पीएसी के जवानों को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक
आर0टी0सी0 40वीं वाहिनी पीएसी के रि0 आरक्षियों को हेल्थ के सम्बन्ध में किया गया जागरूक
हरिद्वार 19 अगस्त सेनानायक महोदय श्री प्रदीप कुमार राय एवं उप सेनानायक श्री सुरजीत सिंह पंवार के प्रेरणा से आर0टी0सी0 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के रि0 आरक्षी प्रशिक्षुओं एवं आर0टी0सी0 स्टाफ को अपने स्वास्थ्य के प्रति डॉ शोभित कुमार वार्ष्णेय एसो 0 प्रो0 एवं विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ,ऋषिकुल परिसर ,हरिद्वार एवं डॉ0 अमन गुप्ता (एम0डी0) पर्यावरण विद प्रमुख समाज सेवी झबरेडा हरिद्वार के द्वारा आहार एवं पोषण विषयक स्वास्थ्य सम्बंधित सही खान-पान एवं दिनचर्या की महत्वपूर्ण जानकारियों को व्याख्यान के माध्यम से साझा किया गया।
सेनानायक महोदय द्वारा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित डॉ0 टीम को मोमेन्टों देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उप सेनानायक श्री सुरजीत सिंह पंवार शिविरपाल श्री राजपाल सिंह रावत सुबेदार मेजर श्री धर्मवीर सिंह एवं अन्तः कक्ष एस0आई0 शिक्षक आदि उपस्थित रहे।
भाजपा पार्षदों का धरना हुआ समाप्त
कीटनाशक दवाओं का युद्ध स्तर पर करवाया जाये छिड़काव : सचिन अग्रवाल
भाजपा पार्षद सचिन अग्रवाल, शुभम मंदौला, पार्षद प्रतिनिधि मयंक गुप्ता के धरने को भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल व उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने अधिकारियों से वार्ता कर कराया समाप्त
नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने समस्त वार्डों में तेजी से कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का दिया आश्वासन
हरिद्वार, 19 अगस्त। भारी बरसात के पश्चात जल भराव से प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। सुस्त गति से हो रहे कीटनाशक दवाओं के छिड़काव से आक्रोशित भाजपा पार्षद सचिन अग्रवाल, शुभम मंदौला, पार्षद प्रतिनिधि मयंक गुप्ता नगर निगम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये। धरने की सूचना मिलने पर भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल व उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने नगर आयुक्त से वार्ता कर पार्षदों की पीड़ा से अवगत कराते हुए धरना समाप्त करवाया। नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने पार्षदों को आश्वासन देते हुए कहा कि सभी वार्डों में तेजी से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाया जायेगा तथा रोस्टर बनाकर अभियान के रूप में वार्डों की सफाई व्यवस्था को सुधारा जायेगा।
पार्षद सचिन अग्रवाल व शुभम मंदौला ने कहा कि वार्डों में पर्याप्त मात्रा में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव न होने के चलते संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है जिन क्षेत्रों में जल भराव हुआ था वहां पर डंेगू, मलेरिया, आई फ्लू जैसी बीमारियां पांव पसार रही है, ऐसे में नगर निगम की मेयर व अधिकारियों की संवेदनहीनता के चलते वार्डों में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। ब्लीचिंग व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी नियमित रूप से नहीं किया जा रहा है।
पार्षद प्रतिनिधि मयंक गुप्ता ने कहा कि मेयर की लापरवाही के चलते अधिकारी बेलगाम हो गये हैं जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्हांेने कहा कि जनहित के कार्यों को लटकाने व विकास कार्यों की अनदेखी से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि सफाई व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्हांेने कहा कि नगर निगम के समस्त अधिकारियों से वार्ता कर युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलवाया जायेगा।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि नगर आयुक्त से फोन पर वार्ता हुई है। आज वह किसी अन्य सरकारी कार्य में व्यस्तता के चलते नगर निगम में नहीं है। सोमवार को भाजपा पार्षद दल नगर आयुक्त व नगर निगम के अधिकारियों के साथ वार्ता कर सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने की योजना बनायेंगे तथा पार्षदों की समस्याओं का निराकरण भी करवाया जायेगा।
इस अवसर पर पार्षद विनित जौली, नागेन्द्र राणा, सुनील पाण्डेय, हितेश चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि चिराग अरोड़ा, सुमित लखेड़ा, छवि त्यागी, मनोज वर्मा, राघव अग्रवाल, संस्कार गुप्ता, नीरज राणा, संदीप धीमान, इशांन गोयल, मयूर पटेल, कपिल बालियान आदि उपस्थित रहे।
योगी आदित्यनाथ की प्रोफाइल
*बहुत से लोग सोचते हैं कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री भगवा पोशाक पहनते हैं*
*इसलिए एक "सन्यासी" हैं,*
लेकिन उनके बारे में जो तथ्य सामने आए हैं वो ये हैं - पढ़ें
▪️अजय मोहन सिंह बिष्ट (ओरिजिनल नाम) सन्यास के बाद
योगी आदित्यनाथ
▪️एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय से उत्तर प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक अंक (100%)
▪️योगी जी गणित के छात्र हैं, जिन्होंने बीएससी गणित स्वर्ण पदक के साथ उत्तीर्ण किया है।
▪️1972 में यूपी के एक पिछड़े पंचूर गांव में एक बेहद गरीब परिवार में पैदा हुए। वह अब 50 साल के हैं।
▪️भारतीय सेना की सबसे पुरानी गोरखा रेजीमेंट के आध्यात्मिक गुरु हैं। * नेपाल में योगी समर्थक का विशाल समूह है जो योगी को गुरु के रूप में पूजते हैं।
▪️मार्शल आर्ट में अद्भुत उत्कृष्टता। चार लोगों को एकसाथ हराने का रिकार्ड।
▪️उत्तर प्रदेश के जाने-माने तैराक। कई विशाल नदियां पार की।
▪️एक लेखा विशेषज्ञ जो कंप्यूटर को भी हरा देता है। प्रसिध्द गणितज्ञ शकुंतला देवी ने भी योगीजी की तारीफ की।
▪️रात में केवल चार घंटे की नींद। रोजाना सुबह 3:30 बजे उठ जाते हैं।
▪️योग, ध्यान गोशाला, आरती, पूजा प्रतिदिन की दिनचर्या है।
▪️दिन में दो बार ही खाते हैं..
पूर्णतः शाकाहारी। भोजन में शामिल रहता है कन्द, मूल, फल और देशी गाय का दूध।
▪️वह अब तक किसी भी कारण से कभी अस्पताल में भर्ती नहीं हुए..
▪️योगी आदित्यनाथ एशिया के सर्वश्रेष्ठ वन्यजीव प्रशिक्षकों में से एक हैं उन्हें वन्यजीवों से बहुत प्रेम है।।
▪️योगी का परिवार अभी भी उसी स्थिति में रहता है जैसा उनके सांसद या मुख्यमंत्री बनने के पहले रहता था।
▪️योगी सालों पहले सन्यास लेने के बाद सिर्फ एक बार घर गए हैं।
▪️योगी का सिर्फ एक बैंक अकाउंट है और कोई जमीन संपत्ति उनके नाम नहीं है और न ही उनका कोई खर्च है।
▪️अपने भोजन कपडे का खर्च वो स्वयं के वेतन से करते हैं और शेष पैसा राहत कोष में जमा कर देते हैं।
*ये है योगी आदित्यनाथ की प्रोफाइल..*
भारत में एक सच्चे लीडर की प्रोफाइल ऐसी ही होनी चाहिए।
ऐसे संत ही भारत को फिर से विश्व गुरु बना सकते हैं।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
🌹🌹जय श्री कृष्ण 🌹🌹
संघ के स्वयंसेवकों ने किया पौधारोपण
*आरएसएस कार्यकर्ताओ ने लिया पेड़ों से युक्त और पॉलीथीन से मुक्त हरिद्वार का संकल्प
-अभियान के तहत किया प्रेमनगर आश्रम पुल से सिंहद्वार नहर पटरी तक पौधरोपण
हरिद्वार 18 अगस्त ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )
मेरी माटी मेरा गांव अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार नगर के कार्यकर्ताओं ने प्रेम नगर आश्रम पुल के पास स्थित भगत सिंह घाट से सिंह द्वार तक बृहद रूप में पौधारोपण किया। पौधारोपण अभियान को निरंतर जारी रखते हुए आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने पंक्तिबद्व तरीके से नहर के किनारे व सड़क और रेलिंग के बीच में ऑक्सीजन युक्त व फलदार वृक्ष लगाएं, कुछ कुछ स्थानों पर सुंदर फूल के वृक्ष भी लगाए गए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित आरएसएस पर्यावरण विभाग के सह प्रांत संयोजक चंदन बिष्ट ने पेड़ों से युक्त और पॉलीथीन से मुक्त हरिद्वार का संकल्प कराते हुए कहा कि पौधारोपण के साथ ही इसके संरक्षण का संकल्प भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी जीवन भी सुरक्षित रह सकेगा, जैसे मनुष्य अपने बच्चों के पैदा होने से किशोर युवा अवस्था तक देखभाल लालन पोषण करता है ठीक उसी प्रकार पौधा रोपण के साथ ही उसका लालन-पालन देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे प्रकृति को हर प्रकार से प्रभावित करते हैं अनेकों अनेक औषधियां इन पेड़ पौधों की पत्तियों से ही मिलती है। पौधारोपण के साथ ही उन्होंने प्लास्टिक के राक्षस से मुक्ति का भी संकल्प दिलाया। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्लास्टिक को घातक बताते हुए उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए एक राक्षस के समान है। जो एक ही झटके में सब कुछ तहस-नहस कर देती है। सिंगल यूज प्लास्टिक जहां पेड़ पौधों को बढ़ने से रोकता है वही भूमि को भी बंजर करता है। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को संकल्प दिलाया कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे और यदि मजबूरी वश करना भी पड़े तो उसे इधर उधर ना फेंककर एक प्लास्टिक की बोतल में भर देंगे। इस मौके पर संघ के नगर संघचालक डॉ. यतींद्र नाग्यान,विभाग प्रचारक चिरंजीव जी, जिला प्रचारक जगदीप जी,जिला व्यवस्था प्रमुख अनिल गुप्ता, नगर प्रचारक नीरज, सह नगर कार्यवाह बलदेव रावत,रमेश उपाध्यक्ष, डॉ.रतनलाल,आराध्य,राहुल वत्स,विकास,भगवान प्रसाद,मोनू त्यागी,अमित त्यागी आदि मुख्य थे।
Featured Post
कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र
हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
#casualLeaveApplication
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...