हरिद्वार 23 जुलाई ( संजय वर्मा ) भारतीय जागरूकता समिति एवं एस एम जे एन कॉलेज के तत्वाधान में कॉलेज के सभागार में महिला सशक्तिकरण पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसमे समाज ओर देश विदेश की हस्तियों के विचारो का समागम हुआ कार्यक्रम कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्तरा की अध्यक्षता में हुआ ओर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा रहे वही मुख्या वक्ता में एसपी जीआरपी सुश्री अरुणा भारती, सुप्रीम कोर्ट के विशाल सक्सेना एवं हाई कोर्ट के अधिवक्ता एवं समिति के अध्यक्ष ललित मिगलानी रहे अतिथि में गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, विजेंदर पालीवाल, सी ओ ट्रैफिक राकेश रावत, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता राकेश अग्रवाल एवं शिकागो से आये योगाचार्य डॉ विद्या अलंकार, रहेI कार्यक्रम का संचालन वूमेंस विंग की अध्यक्ष शिवानी गौर एवं डॉ अर्पिता सक्सेना ,ने किया एवं दीपाली शर्मा, अर्चना शर्मा, डाक्टर कल्पना कुशवाहा, वर्षा श्रीवास्तव का कार्यक्रम में सहयोग रहा।
कार्यक्रम में समाज की कई महिला हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने जीवन काल में कई महत्वपूर्ण योगदान दिया हैI
शिकागो से आये योगाचार्य डॉ विद्या अलंकार ने कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम की शोभा बढाई ओर समिति के कार्यो की सरहाना करी I
कार्यक्रम के मुख्या वक्ता ललित मिगलानी ने कहा की समाज में महिलाओ को कानून की जानकारी होना उतना ही आवश्यक है जितना उनको खाना बनाने के लिए मसालों का ज्ञान जैसे ज्यादा मसालों को मात्रा से खाना ख़राब हो जाता है वैसे अधिक कानून की जानकारी घर को बर्बाद कर देती हैI कानून समाज के हर वर्ग को जीने का, शिक्षा का ओर स्वतंत्र रहने का अधिकार देता है ओर जो इन अधिकारों का हनन करता है वो कानून की द्रष्टि में अपराधी हैI महिलाओं को कहाँ चुप रहना है ओर कहाँ कानून की सहायता से आवाज उठानी है अच्छी तरह से ज्ञान होना चाहिये ताकि समय पर सही तरीके से अपनी सुरक्षा कर सकेI मिगलानी ने महिलाओ को उनके सम्बंधित कानून की जानकारी भी दीI
एस पी जी आर पी अरुणा भारती ने कहा की कानून महिलाओ को सुरक्षा हर प्रकार से देती है किसी भी शिकायत पर महिलाओ की पहचान को गुप्त रखा जाता ही ओर कार्यवाही अमल में ली जाती है उन्होंने 1090, गौरा शक्ति एप, घेरुलू हिंसा, FIR आदि की तमाम जानकारी साझा की भारती ने कहा की हर महिला ओर बच्चो को अपने नजदीक थाने के नंबर की जानकारी जरुर होनी चाहिये ओर हर महिला के फोन पर गौरा शक्ति एप डाउनलोड होनी चाहिये I
मुख्या अतिथि प्रदीप बत्तरा ने कहा की समाज में ऐसे कार्यक्रम समय समय पर होने चाहिये ताकि समाज में जागरूकता आ सके, महिला पहले भी शक्तिशाली थी आज भी है आगे भी रहेगी आज हरिद्वार में कई महत्वपूर्ण पद महिलाओ ने संभाल रखे है जो एक गर्व की बात है समिति की महिलाओ ने इस कार्यक्रम को इतना सुंदर आयोजित किया काबिले तारीफ़ है समिति के प्रयास सराहनीय है समिति के कार्यो में सरकार हर तरीके से मदद करेगी I
कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्तरा ने कहा कॉलेज समय समय पर छात्रों को कानून की जानकारी देता रहता है समिति कार्यो में कॉलेज हमेशा योगदान देता है आज के कार्यक्रम के सम्मानित महिलाये को कॉलज बधाई देता है ओर समाज में आगे बढने ओर नये मुकाम हासिल करने की प्रार्थना करता हैI
कार्यक्रम की इनका रहा योगदान विनीत चौधरी, अनिल शर्मा, सिद्धार्थ प्रधान विनायक गौर, प्रदीप धीमान, सुमित दरगन।
*कार्यक्रम में इनका किया सम्मान* डॉक्टर लता शर्मा, डॉक्टर लता वर्मा, श्रीमती शोभना पालीवाल, डॉ रेनू सिंह, सब इंस्पेक्टर अनीता शर्मा, सब इंस्पेक्टर रीना शर्मा, सब इंस्पेक्टर गीता, श्रीमती रत्नेश गौतम, श्रीमती सुधा तिवारी, श्रीमती किरण अग्रवाल, श्रीमती रूपम जोहरी, श्रीमती नरेश रानी गर्ग, अनन्या भटनागर, श्रीमती बीटा गर्ग, न्यूयॉर्क से आयीं डॉक्टर प्रेरणा विद्या अलंकार, डॉक्टर श्रीमती सरस्वती पाठक, डॉ सुगंधा वर्मा, सुनीता झा , हेमा भंडारी , विनीता गोनियाल. अंजू द्विवेदी , रुचि अरोरा, नेहा मालिक एवं अर्शिका वर्मा रहीं। इस अवसर पर एस एम जे एन पी जी कालेज की भटनागर अनन्या टीम ने एक नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से महिला अधिकारों के बारे में रोचक जानकारी दी जिसकी उपस्थित अतिथियों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।
कार्यक्रम में ये लोग रहे शामिल अर्पिता सक्सेना,वर्षा श्रीवास्तव,रजनी सिंघल, डॉ आशा शर्मा,डॉ मोना शर्मा, पल्लवी, दीपाली शर्मा .कल्पना कुशवाहा, दीपांशु धीमान, आर्यन बक्शी, प्रियांशु झा, मुस्कान सिंह, नेहा कश्यप, राधिका शर्मा, ममता मौर्य, नेहा सिंह, प्रिया प्रजापति, अनन्या भटनागर आदि।