मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में नए प्रवेश हुए प्रारंभ


  शिक्षा और संस्कार दोनों देता है मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल:- डॉ अशोक मानवी 


हरिद्वार 27 फरवरी( संजय वर्मा ) गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के निकट भगवती पुरम में स्थित मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए नए प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। विद्याअर्जन के लिए नवागंतुक छात्र छात्राओं को आमंत्रित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक/ प्रधानाचार्य डा0अशोक मानवी  ने कहा कि मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल शिक्षा के साथ संस्कार  भी देता है  उन्हे भविष्य में एक अच्छा नागरिक बनने के लिए  उनमें समाज के प्रति समर्पण भाव के बीज रोपित करता है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में नए सत्र के लिए एलकेजी से  प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं । विद्यालय की कक्षाओं में सीटे सीमित है, इसलिए उन्हो ने  अभिभावकों से आग्रह करते हुए कहा कि यथाशीघ्रअपने बालक  बालिकाओं को नई कक्षाओं में प्रवेश दिलाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा ले ।

भाजपा ओबीसी मोर्चा का प्रबुद्ध सम्मेलन हुआ संपन्न



भाजपा ओबीसी मोर्चा उत्तराखंड का प्रबुद्ध जन सम्मेलन ऋषिकुल ऑडिटोरियम में   हुआ सम्पन्न 

हरिद्वार 26 फरवरी( संजय वर्मा ) ऋषिकुल हरिद्वार के सभागार में भाजपा ओबीसी मोर्चा उत्तराखंड द्वारा आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के ओबीसी समाज के प्रबुद्ध जनों ने हज़ारों की संख्या में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने की, मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के० एल० लक्ष्मण ने अपने संबोधन में देश में ओबीसी समाज के लिये चल रही विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया। केंद्रीय सहकारिता मंत्री डॉ० बी०एल० वर्मा जी ने ओबीसी समाज के उत्तराखंड में 27% आरक्षण की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। उन्होंने ओबीसी द्वारा भाजपा को दिए हुए अभूतपूर्व समर्थन का जिक्र करते हुए बताया ओबीसी समाज शुरू से भाजपा का समर्थक रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में ओबीसी समाज को दी जा रही सुविधाओं का जिक्र किया एवं बताया कि  शिक्षा में ओबीसी समाज को मिल रहे आरक्षण का जिक्र करते हुए बताया की ओबीसी समाज का हित भाजपा में ही संभव है।  कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के उपरांत किया गया।

कार्यक्रम में हरिद्वार के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार जी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की गई।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी प्रदेश ओबीसी मोर्चा के समस्त पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष रुड़की अनुज सैनी, सन्दीप सिंहानिया प्रदेश सदस्य , पवनदीप कुमार, लोकेश पाल, आदित्य गिरी, आशीष चौधरी, मांगेराम प्रजापति, सतीश आर्य, रामजीलाल प्रजापति, धर्मेन्द्र आर्य, मोनिका रोधिया, राकेश रोधिया, बबीता योगाचार्य, राधेश्याम कुशवाहा, अशोक चौहान, विपिन कुमार इत्यादि ओबीसी मोर्चा हरिद्वार के कार्यकर्ता शामिल रहें।

The Advent School, Jagjeetpur Haridwar||Admission Open||Enroll now

 THE ADVENT SCHOOL, JAGJEETPUR HARIDWAR












#TheAdventSchool

#EnrollNow

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया गंगा पूजन


. भाजपा ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के० एल० लक्ष्मण जी का प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में



कार्यकर्ताओं ने डाम कोठी हरिद्वार पर किया भव्य स्वागत भव्य स्वागत

हरिद्वार 25 फरवरी ( संदीप सिंघानिया प्रजापति )भाजपा ओबीसी मोर्चा के तत्वावधान में होने वाले प्रबुद्ध जन सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ के लक्ष्मण के हरिद्वार आगमन पर जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डॉम कोठी पर जोरदार स्वागत किया। स्वागत के लिए श्री श्री 1008 स्वामी राम मुनि जी महाराज पीठाधीश्वर सन्त मण्डल आश्रम, भीमगौड़ा भी उपस्थित रहें। कार्यकर्ताओं ने के० लक्ष्मण जी के आगमन पर आतिशबाजी एवं पुष्पवर्षा भी की। स्वागत कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने हर की पौड़ी पर गंगा पूजन कर गंगा आरती में प्रतिभाग किया। उन्होंने प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए भगवान से कामना करी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी कल दिनांक 26 फरवरी को ऋषि कुल ऑडिटोरियम में होने वाले ओबीसी मोर्चा के प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, कविन्द्र चौधरी भाजपा नेता, सन्दीप सिंहानिया प्रदेश सदस्य, अनुज सैनी जिलाध्यक्ष रुड़की, पवनदीप कुमार, मनीश चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष खानपुर, रविन्द्र प्रजापति, एड० धर्मेन्द्र आर्य, लोकेश पाल, आशीष चौधरी, आदित्य गिरी, रामजीलाल प्रजापति, सतीश आर्य, मांगेराम प्रजापति, सर्वेश प्रजापति, अशोक चौहान, अंकित गुर्जर, वीरेन्द्र चौधरी, अंकित भाटी, मन्नू पाल, मदन प्रजापति, रोहित कुमार, पिन्टू कुमार इत्यादि शामिल रहें

पत्रकारों ने किया प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज का अभिनंदन

 पत्रकारों ने किया महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज का अभिनंदन 

हरिद्वार 25 फरवरी ( संजय वर्मा ) तीर्थ नगरी हरिद्वार को स्वामी रामप्रकाश चैरि टेबल हॉस्पिटल की सौगात देने वाले प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज का ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र हर्ष के नेतृत्व में पत्रकारों ने अभिनंदन किया, गुरु गद्दी पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं ऑल मीडिया जनरलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र हर्ष ने कहा कि महामंडलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज ने मानवता की सेवा के लिए स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल की स्थापना करवाई है ,य




ह एक प्रशंसनीय व अभिनंदन योग्य कार्य है। इसके माध्यम से जहां लोगों को आधुनिक चिकित्सा के साथ-साथ सस्ती दरों पर दवाइयां एवं चिकित्सीय परामर्श प्राप्त हो रहा है वही संतो के लिए निशुल्क मेडिकल फैसिलिटी प्रदान करना एक सुखद एवं ईश्वरीय कार्य है , जिसके लिए महाराज श्री  बधाई के पात्र हैं ।पत्रकारों ने प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में संचालित गोवंश संरक्षण के कार्य को भी सराहा उन्होंने कहा कि महाराज श्री के संरक्षण में जहां सफल गौशाला का संचालन हो रहा है वही प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम साधना और सेवा का केंद्र बना हुआ है ।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र प्रधान ,संजय वर्मा मनीष कांगड़ा सहित ऑल मीडिया एसोशिएसन के  पदाधिकारी उपस्थित रह।

केरियर गाइडेंस वर्कशॉप का हुआ आयोजन

 नेहरू युवा केंद्र ने आयोजित किया केरियर गाइडेंस वर्कशॉप 


गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर के प्रांगण में बीएड की छात्राओं गुरुकुल महाविद्यालय के छात्रों आदि के मध्य हुआ कैरियर गाइडेंस वर्कशॉप का आयोजन


हरिद्वार 21 फरवरी ( संजय वर्मा )




भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में युवाओं को केरियर के विषय में गाइडेंस देने के लिए गुरुकुल महाविद्यालय के प्रांगण में वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें विषय विशेषज्ञों ने B.Ed कॉलेज की छात्राओं महाविद्यालय के छात्रों आदि को पढ़ाई के बाद किस विषय में महारत हासिल कर आगे बढ़ना चाहिए इसको लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया  जिला सेवायोजन अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा कार्यक्रम जिला अधिकारी रविंद्र सिंह ,गुरुकुल महाविद्यालय के प्रधानाचार्य  हेमंत तिवारी सहित वक्ताओं ने युवाओं से कौशल विकास के अंतर्गत स्वयं को वर्तमान समय में रोजगार पाने के लिए एवं रोजगार सृजित करने के लिए आगे आने का आह्वान किया, वक्ताओं ने कार्यशाला में शामिल युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे केवल सरकारी नौकरियों को ही अपना लक्ष्य ना बनाएं समाज में देश में इतना कुछ करने को है कि वे कृषि, बागवानी ,अध्यात्म, संस्कृत, योग जैसी विधाओं में भी पारंगत होकर अपने लिए रोजगार पैदा कर सकते हैं इस अवसर पर जिला संयोजन अधिकारी अनुभा जैन, गोष्ठी बालियान, नमामि गंगे परियोजना  अधिकारी सत्यदेव  आर्य ,संजय वर्मा ,गुरुकुल महाविद्यालय के मुख्य अधिष्ठाता सोम प्रकाश चौहान सहित वक्ताओं ने कैरियर गाइडेंस वर्कशॉप में युवाओं का मार्गदर्शन किया युवाओं का मार्गदर्शन किया।

स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए है संकल्पबद्ध :-डॉ प्रवीण रेड्डी

 स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन एवं इंडियन आर्मी ने लगाया दुर्गम क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर 





1000 लोगों को दी स्वास्थ्य सुविधा , निशुल्क किया स्वास्थ्य चेकअप  और औषधि वितरण 

दिनांक  20 फरवरी  को  स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी के द्वारा संचालित  स्वामी  रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल के तत्वाधान में इंडियन आर्मी 127 इन्फेंट्री बटालियन के सहयोग से पौड़ी जिले के यम्केश्वर ब्लॉक में दूरस्थ गांव कसयाली यम्केश्वर ब्लॉक में निशुल्क स्वास्थ्य  जांच, चिकित्सा औषधि वितरण कैंप का आयोजन किया गया ।निशुल्क चिकित्सा कैंप का शुभारंभ 127 इन्फेंट्री बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रोहित श्रीवास्तव एवं स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ प्रवीण कुमार रेड्डी ने दीप प्रज्वलित कर किया यम्केश्वर ब्लॉक के गाँव कशयाली में आयोजित चिकित्सा कैंप में लगभग 1000 लोगों के नेत्रों की जांच संपूर्ण ,स्वास्थ्य जांच , औषधि वितरण का कार्य किया गया यहां यह बताते चलें कि स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी के द्वारा उत्तराखंड के पर्वतीय सुदूर गांव में निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए समय-समय पर इस प्रकार के कैंप आयोजित किए जाते हैं वही स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा0 प्रवीण कुमार रेड्डी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी उत्तराखंड के दुरस्थ गांव में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए संकल्प   है जिसके अंतर्गत मेडिकल कैंप और स्थाई मेडिकल क्लिनिक हॉस्पिटल भी स्थापित किए जा रहे हैं।

Makan kharidna chahte hai- Shehar k pas -Sasta Acha or tikau, to ye Article hai apke liye

 New project by us

@18.5 Lakh only

Contact us offer for limited time. 

Best quality material. 



Pundir Builders


Contact for Budget House, Plots, Floor Maps, Renovation and all types of Construction work

CONTACT 8954733104 ( Vikas Pundir, Haridwar )

Follow us on Facebook and instagram

 ➡️@pundirbuilders

रायवाला भाजपा मंडल कार्यसमिति हुई संपन्न

 संगठन के प्रति अपनी निष्ठा, त्याग और समर्पण का भाव ही सच्चे सिपाही की असली पहचान : शिवानी भट्ट

रायवाला मण्डल में प्रथम कार्य समिति बैठक सम्पन्न

-चेतन चौबे

हरिद्वार, 17 फरवरी ( अमरेश दूबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) 


रायवाला मण्डल में प्रथम कार्य समिति बैठक आहुत की गयी जिसमें मण्डल के सभी पदाधिकारी, जिले के पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर मण्डल अध्यक्षा श्रीमती शिवानी भट्ट की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलित कर वंदे मातरम गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति के बारे में सभी को मण्डल अध्यक्षा शिवानी भट्ट द्वारा विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। साथ ही केंद्रीय एवं प्रदेश की जन कल्याण योजनाओं के बारे में भी बताया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए मण्डल अध्यक्षा श्रीमती शिवानी भट्ट ने कहा कि संगठन के प्रति अपनी निष्ठा, त्याग और समर्पण का भाव ही संगठन के सच्चे सिपाही की असली पहचान है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्त्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं इसलिए हम सभी को संगठन की मजबूती हेतु एकजुट होकर कार्य करने चाहिए।

बैठक के अंत में मण्डल अध्यक्षा श्रीमती शिवानी भट्ट ने कार्य समिति की बैठक को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना पूर्ण मनोयोग से सहयोग प्रदान करने वाले सभी कार्यकर्त्ताओं का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर प्रथम कार्य समिति बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा, मंडल प्रभारी दीवान सिंह रावत, मन की बात प्रभारी पंकज शर्मा, आईटी मंडल प्रभारी राहुल भारद्वाज, जिला मंत्री गणेश रावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र सिह नेगी, प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य सतपाल सैनी, बलविंदर सिंह लाला, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष शर्मा पंवार, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष तरविंदर सिंह, मंडल महामंत्री सुरेंद्र बिष्ट, आशीष जोशी, हरिओम कुशवाहा, चेतन चौबे, अंकित मिश्रा, हिमांशु शीर्षवाल एवं समस्त मंडल कार्यकारिणी उपस्थित रहे।

भाजपाइयों ने किया बाबा साहब को नमन


 अनुसूचित मोर्चा के जिला प्रभारी ने बाबा साहब को किया नमन

हरिद्वार 16 फरवरी ( संजय वर्मा ) भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल के द्वारा अनुसूचित मोर्चा के जिला प्रभारी नियुक्त करने के बाद लव शर्मा ने अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह एवं पदाधिकारियों के तत्वाधान में आज जगजीतपुर स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया तत्पश्चात जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर सभी पदाधिकारियों ने लव शर्मा को अनुसूचित मोर्चा के जिला प्रभारी बनने पर जिला अध्यक्ष संदीप गोयल का आभार प्रकट किया एवं प्रभारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक जिम्मेदारी है जो समय-समय पर पार्टी पदाधिकारियों को दी जाती है कल देर शाम सभी मोर्चों के प्रभारियों की घोषणा संगठन द्वारा की गई है मुझे आशा ही नहीं अपितु विश्वास है कि सभी पदाधिकारी अपने अपने मोर्चा में संगठन की रीति नीति से काम करते हुए संगठन को आगे ले जाने का काम करेंगे एवं अपने-अपने दायित्व को निभाते हुए प्रदेश एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित कराने का काम करेंगे आज के अवसर पर मैं आप सभी को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।

पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए अनुसूचित मोर्चा के नवनियुक्त जिला प्रभारी लव शर्मा ने कहा कि कहा कि संगठन के द्वारा दी हुई जिम्मेदारी का मैं पूर्व मे मिली जिम्मेदारियों की भांति कुशलतापूर्वक निर्वहन करुंगा एवं आप सभी पदाधिकारियों के सहयोग एवं विश्वास से अनुसूचित मोर्चा को आगे ले जाते हुए प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति तक लाभ दिलाने का काम करेंगे एवं विकास की मुख्यधारा में लाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत मिशन को साकार करने का काम करेंगे। 

आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बाबा साहब के सपनों को साकार का काम कर रही है नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के जीवन से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थानों को पंच तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करके बाबा साहब को सम्मान देने का काम किया है लंदन में अध्ययन के दौरान का निवास स्थान, मध्यप्रदेश के महू में बाबा साहब का जन्म स्थान ,बाबा साहब की दीक्षाभूमि के नाम से जाने वाला नागपुर का वह स्थान जहां बाबा साहब ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली, चैत्य भूमि के नाम से प्रसिद्ध दादर मुंबई में स्थित उनका स्मारक एवं दिल्ली परिनिर्वाण स्थल जहां उनका परिनिर्वाण हुआ था और दिल्ली में बाबा साहब अनुसंधान केंद्र आदि सभी महत्वपूर्ण स्थान जो बाबा साहब के जीवन से जुड़े हैं इन सभी को पंचतीर्थ के रूप में विकसित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार ने साबित कर दिया है कि केवल भाजपा सरकार ही वंचितों शोषित एवं गरीबों की सच्ची हितैषी सरकार है।

 केवल भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसा दल है जो सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एवं सब का प्रयास के मंत्र को साथ लेकर देश में काम कर रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा ही बाबा साहब को भारत रत्न से नवाजा गया अभी तक अन्य दल बाबा साहब को कोई सम्मान भी नहीं दे पाए थे। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष सचिन शर्मा, बहादराबाद मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा ,कमल प्रधान ,पार्षद विपिन शर्मा ,पार्षद मनोज परआलिया, सुबे सिंह,पंकज कुमार ,पिंटू चौधरी, सन्नी पराचे,राहुल कुमार, अनुज त्यागी, सुनील पाल ,शिवम कुमार आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Casual leave application for school ||school k liye casual leave application


 #casualLeaveApplication

गुरुकुल परिसर में हुआ वैद्य धर्म दत्त स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन

 हरिद्वार 15 फरवरी ( संजय वर्मा ) उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल परिसर, हरिद्वार में वैद्य धर्म दत्त स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के यशस्वी विश्व विख्यात मर्मविज्ञान विशेषज्ञ शल्य चिकित्सक प्रोफेसर सुनील जोशी जी ने की। प्रातः  प्रोफेसर सुनील जोशी



जी,  गुरुकुल परिसर निदेशक प्रोफेसर पंकज शर्मा जी, प्रोफेसर प्रेम चंद्र शास्त्री, उप कुलसचिव डॉ संजय गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर धनवंतरी वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रोफेसर एचएम चंदोला जी (पूर्व डायरेक्टर चौधरी ब्रह्म प्रकाश चरक संस्थान दिल्ली, पूर्व डीन एवं डायरेक्टर जामनगर)रहे ‌। डॉक्टर चंदेला जी द्वारा प्रमेह व्याधि पर तथ्यपरक    व्याख्यान दिया गया। आयुर्वेद विश्वविद्यालय मुख्य परिसर की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर इला तन्ना द्वारा द्वितीय सत्र में। वर्तमान समय में मोबाइल एवं सोशल मीडिया के दुष्परिणाम पर प्रजेंटेशन दिया गया। कार्यक्रम के समापन पर प्रोफेसर पंकज शर्मा जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। तथा इस कार्यक्रम के पुनः संचालन के लिए प्रेरणा प्रदान हेतु विशेष रूप से प्रोफेसर चंदोला जी के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम के कोआर्डिनेशन डॉ० मयंक भट्कोटि तथा मंच संचालन डा०शिखा पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गुरुकुल के वरिष्ठ अग्रज डॉ बीके आर्य, प्रोफेसर मीनारानी आहूजा, प्रोफेसर विपिन चंद्र पांडे प्रोफेसर गिरिराज गर्ग, डा० राजीव कुरेले, डा०ज्ञानेन्द्र शुक्ला, डॉ एस पी सिंह, डा०दिनेश गोयल, डा०देवेश शुक्ला, डॉ विपिन अरोरा आदि वरिष्ठ शिक्षक गण, एवं यू जी एवं पी जी के 150 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में बीएमएस विद्यार्थियों से इंटरेक्शन किया गया एवं फीडबैक भी लिया गया।

Home renovation|| PUNDIR BUILDERS (JWALAPUR HARIDWAR) U. K.


 


Contact us at: 8954733104

#PUNDIR #BUILDERS


प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज ने चैतन्य ने गुरुजी को किया सम्मानित

 *चैतन्य गुरुजी को प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी स्वामी रूपेन्द्र प्रकाशजी महाराज ने किया  सम्मानित*


   हरिद्वार 15 फरवरी ( संजय वर्मा ) प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी ने प्रसिद्ध मर्म चिकित्सक, प्राकृतिक एवं आहार चिकित्सक श्री चैतन्य गुरुजी को उनकी पुस्तक 'शिव महात्मय स्तुति-नित्य पाठ' के प्रकाशन के उपलक्ष्य में आज अपने आश्रम में उनका सम्मान किया एवं शुभाशीष प्रदान किया। मालूम हो कि स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज विगत रविवार को सम्पन्न हुए इस पुस्तक के लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पधारने वाले थे, परन्तु अचानक उन्हें उस दिन वृंदावन आश्रम में उपस्थित होना पड़ा। अतः इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने प्रतिनिधि आश्रम व्यवस्थापक संजय वर्मा को भाग लेने हेतु नियुक्त किया। 

     महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज ने चैतन्य गुरुजी



को अपने आश्रम में आमंत्रित किया तथा उत्कृष्ट कृति 'शिव‌मात्म्य स्तुति नित्य पाठ' पुस्तिका की प्रशंसा करते हुए, उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ और आशीर्वाद प्रदान किया।

     इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, परिधि लोक कला संस्कृति के अध्यक्ष निर्मल रतन लाल वैद, विवेकानंद सेंटर के चेयरमैन डा. विवेक कुमार, उज्जवल हरिद्वार के प्रणेता 'ग्रीनमैन' विजय पाल बघेल, गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय में वेदाध्यापन विद्वान प्रो. सत्यदेव विद्यालंकार तथा प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के व्यवस्थापक संजय वर्मा आदि हरिद्वार के माननीय व्यक्ति उपस्थित थे।

प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में संपन्न हुआ सक्षम जिला हरिद्वार का अधिवेशन

 *सक्षम जिला हरिद्वार का एक दिवसीय सम्मेलन प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में हुआ सम्पन्न।* 


 *जिला चिकित्सा अधिकारी रहे मुख्य अतिथि* 

 *मुख्य वक्ता रहे ललित आनंद 


 _उत्तराखंड हरिद्वार 11 फरवरी ( संजय वर्मा जिला प्रचार प्रमुख सक्षम हरिद्वार)_ 

 समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) जिला हरिद्वार का एकदिवसीय अधिवेशन प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में शनिवार को जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष दत्त की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ललित आनंद  का सक्षम के  कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। 


अस्थिबाधित दिव्यांग शालू बेरी  की अध्यक्षता में आयोजित हरिद्वार जिला अधिवेशन का शुभारंभ प्रेमनगर आश्रम से प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम तक दिव्यांग जनों की रैली के साथ हुआ। इस अवसर पर वात्सल्य वाटिका हरिद्वार के छात्रों ने बैंड की धुन पर रैली का प्रतिनिधित्व किया।

सक्षम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ललित  आनंद , जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष दत्त , सक्षम  के प्रान्त अध्यक्ष ललित पंत एवं सक्षम के प्रांत सचिव कपिल रतूड़ी  ने सँयुक्त रूप से प्रेम नगर आश्रम से दिव्यांग रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात  प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पहुंचकर सभागार में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर जिला अधिवेशन का शुभारंभ किया। अपने उद्धबोधन में वक्ताओं ने सक्षम के उद्देश्य और उसके कार्यों के  प्रकाश डाला। सक्षम के जिला पदाधिकारियों ने वर्ष भर का लेखा जोखा प्रस्तुत किया एवं आगामी वर्ष की कार्य योजना भी प्रस्तुत की।

सम्मेलन में श्रवण बाधित दिव्यांग संदीप अरोड़ा  को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष एवं मानसी मिश्र  को जिला सचिव व सुमन पन्त को जिला सविता प्रकोष्ठ का दायित्व प्रदान किया गया। 

 दो सत्रों में आयोजित जिला सम्मेलन में प्रान्त सह सचिव अनंत मेहरा , प्रान्त सह कोषाध्यक्ष सुरेश कपिल , प्रान्त युवा प्रमुख प्रदीप सैनी , प्रान्त सविता प्रकोष्ठ प्रमुख जया भंडारी , प्रान्त महिला प्रमुख निरुपमा सूद सक्षम हरिद्वार के जिला संरक्षक जगदीश लाल पाहवा , जिला संरक्षक विनोद शर्मा , जिला संरक्षक राजेंद्र कुमार मौर्य , उपाध्यक्ष विश्वास सक्सेना , डॉ विशाल गर्ग , जिला प्रचार प्रमुख संजय वर्मा , नैनीताल जिले की सचिव लता पन्त , विमलेश गौर , सोनिया चौहान ,सोनिया अरोड़ा , जिला युवा प्रमुख स्वतंत्र सैनी , मोहित चौहान , साधना राघव 




,मधु शर्मा , रिचा शर्मा  रत्ना कुशवाह , आर डी मौर्य, ममता सिंह, गीता सैनी ,सुशीला सैनी , ,नीलम सिन्हा, कामेश्वर प्रसाद, अजीत जेटली ,जगमोहन सिंह नेगी ,के एन वर्मा ,मनविंदर सिंह, डॉक्टर दीपक देवरा ,अनिल भारती, डॉक्टर पवन गुप्ता ,प्रेम सिंह राणा, साधना चौहान , अंजू गुप्ता , छाया , सृष्टि, अदिति,  प्रेमचंद सैनी, पूनम, राजकुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी ने किया।

सक्षम ऋषिकेश ने मनाया कुष्ठ निवारण पखवाडा




           ऋषिकेश 11 फरवरी ( अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश ) समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) ऋषिकेश इकाई द्वारा दिनांक 10 फरवरी 2023 को प्रात: 11 बजे से  इन्द्रमणी बडोनी चौक (नटराज चौक) / बस अड्डा ऋषिकेश के नजदीक भजनगढ रोड़ मुनिकीरेती (जिला टिहरी गढ़वाल) कुष्ठ बस्ती में कुष्ठ निवारण पखवाड़ा मनाया गया.

       कार्यक्रम का संचालन करते हुए सक्षम ऋषिकेश इकाई के माननीय अध्यक्ष श्री शांति प्रसाद सेमवाल जी ने प्रांत पदाधिकारियों तथा उपस्थित सभी सदस्यों का अभिवादन करते हुए सभी का परिचय दिया.

     कार्यक्रम में सक्षम उत्तराखण्ड माननीय अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी की गरीमामय उपस्थिति के साथ उत्तराखण्ड सविता प्रकोष्ठ  प्रमुख श्रीमती जयश्री भण्डारी जी ,  सक्षम कला (साहित्य) प्रमुख डाॅ सिद्धार्थ पोखरियाल जी की पत्नी डाॅ निधि पोखरियाल जी (संचालिका गंगोत्री विद्या निकेतन इंटर कॉलेज सुमन विहार बापू ग्राम ऋषिकेश), सक्षम जनपद टिहरी गढ़वाल के माननीय अध्यक्ष श्री हर्षमणी बहुगुणा जी आदि पदाधिकारियों की उपस्थिति रही.

   सक्षम उत्तराखण्ड माननीय अध्यक्ष श्री ललित पंत जी ने पूरे उत्तराखण्ड राज्य में 30 जनवरी से 13 फरवरी 2023 तक चल रहे कुष्ठ निवारण पखवाड़े की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सक्षम सदस्य लगातार विभिन्न कुष्ठ बस्तियों में जाकर उनकी जरूरतों के अनुसार सहायता कर रहें हैं, उनकी समस्याओं के निदान में सहायता कर रहे हैं तथा बस्तियों में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं. 

   कुष्ठ रोग से संबंधित सभी भ्रांतियों को दूर करते हुए  सक्षम उत्तराखण्ड माननीय अध्यक्ष जी ने  कहा कि समाज को आगे बढकर मानवता के मूल्यों का आदर करते हुए कुष्ठ रोगियों की सेवा हेतु बढ चढ कर भाग लेना चाहिए.

         सक्षम उत्तराखण्ड सविता प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीमती जयश्री भण्डारी जी ने बताया कि हमारे देश में कुष्ठ रोग निवारण हेतु सरकार निरन्तर प्रयत्नशील है तथा सक्षम के सदस्य भी अपने व्यक्तिगत खर्च एवं संसाधनों से दिव्यांग सेवा में लगे हैं.

             कुष्ठ बस्ती में रह रहे सभी सदस्य सक्षम सदस्यों की बातचीत से आनन्दित हो गये, इसी दौरान बस्ती की साफ सफाई व बिलिचिंग पावडर का छिडकाव व कूड़े का निस्तारण किया गया.

  माननीय सक्षम उत्तराखण्ड अध्यक्ष जी व उत्तराखण्ड सविता प्रकोष्ठ प्रमुख द्वारा संयुक्त रुप से कुष्ठ रोगियों को फल, रशदी सामग्री, कंघी, सेफ्टी पिन तथा महिलाओं के उपयोगी जरुरी सामान  देकर  वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

    सक्षम ऋषिकेश से वरिष्ठ सदस्या एवं राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित श्रीमती शांति कुकरेती जी ; उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता उनियाल जी  ; सचिव श्री सचिदानंद नौडियाल जी ; कोषाध्यक्ष श्रीमती सरिता बडोनी जी ; महिला प्रमुख श्रीमती राजेश्वरी सेमवाल जी ; सह-महिला प्रमुख श्रीमती ममता रमोला जी;  अजय रमोला जी ; श्री धीरज चौहान जी ; समाज सेवी श्री बीपी भारद्वाज जी आदि उपस्थित थे.

       ऋषिकेश क्षेत्र के प्रसिद्ध न्यूज़ रिपोर्टर श्री मनोज रौतेला जी की ओर श्री आनन्द बहुगुणा जी ने मीडिया कवरेज दिया.

  सक्षम ऋषिकेश इकाई के माननीय अध्यक्ष श्री शांति प्रसाद सेमवाल जी ने सभी गणमान्य पदाधिकारियों,  मीडिया बन्धुओं एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा भरोसा दिलाया कि सक्षम ऋषिकेश इकाई तत्परता के साथ दिव्यांग जनों की सेवा में सक्रिय भूमिका निभाते रहेगा.

             

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया।

सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।।

           सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय के साक्षी बनें और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े।

            संगठन कल्याण मंत्र के इस भाव को सभी सदस्यों ने अपने मन में लेते हुए सभी मंगलकामनओं के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.



उत्तराखंड सक्षम सविता प्रकोष्ठ कुष्ठ रोगियों के साथ करेगा सह भोज का आयोजन

 सक्षम उत्तराखंड के द्वारा कुष्ठ रोगियों के  साथ किया जाएगा सहभोज का आयोजन 


हरिद्वार 11 फरवरी ( संजय वर्मा जिला प्रचार प्रमुख सक्षम हरिद्वार  ) सक्षम उत्तराखंड सविता प्रकोष्ठ के तत्वाधान में रविवार 12 फरवरी को चंडी घाट स्थित कुष्ठ आश्रम में प्रातः 11:00 सहभोज, दवा वितरण ,फल वस्त्र आदि वितरण का कार्य किया जाएगा उक्त जानकारी सविता प्रकोष्ठ की नवनियुक्त हरिद्वार जिला प्रमुख सुमन पंत ने प्रदान करते हुए बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार सविता प्रकोष्ठ की प्रांत प्रमुख श्रीमती जयश्री भंडारी एवं सीएमओ कार्यालय से गौरव शर्मा बीके गुप्ता आदि भी इस इस सह भोज दवा वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। सविता प्रकोष्ठ कीे प्रांत प्रमुख श्रीमती जय श्री भंडारी ने समस्त जनपद हरिद्वार में सक्षम कार्यकर्ताओं प्रांत पदाधिकारियों से आग्रह करते हुए करते कहा है कि वह सब यथा समय सेवा कार्य के लिए चंडी घाट स्थित सेवा स्थल पर उपस्थित रहे।

सक्षम के जिला दिव्यांग केंद्र का किया सक्षम पदाधिकारियो ने निरीक्षण

 सक्षम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ललित आनंद ने किया दिव्यांग सेवा केंद्र का निरीक्षण 




हरिद्वार 11 फरवरी ( संजय वर्मा ) सक्षम  हरिद्वार का जिला अधिवेशन प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित किया गया। अधिवेशन के पश्चात सक्षम के राष्ट्रीय कार्यकाररिणी सदस्य ललित आनंद ने जनपद हरिद्वार में दिव्यांगों की सेवा में समर्पित सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र का निरीक्षण किया  , जमालपुर दयाल एंक्लेव स्थित सक्षम दिव्यांग जिला केंद्र पर केंद्र की संचालिका अनीता वर्मा ,सक्षम के जिला प्रचार प्रमुख संजय वर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर  राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ललित आनंद ,सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत, सचिव कपिल रतूड़ी ,संरक्षक विनोद शर्मा तथा नवनियुक्त सक्षम के जिला अध्यक्ष संदीप अरोड़ा का स्वागत किया ।ललित आनंद ने गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट को सक्षम के लिए कार्यालय उपलब्ध कराने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक अति प्रशंसनीय कार्य है जिसके लिए समस्त गोविंद कृपा परिवार बधाई का पात्र है ।इस अवसर पर सक्षम के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि को दी संत जनों एवं राजनेताओं ने श्रद्धांजलि


सत्यता एवं त्याग की प्रतिमूर्ति थे आचार्य जगदीश मुनि :- राकेश गिरी



हरिद्वार 11 फरवरी ( संदीप सिंघानिया ) संत मंडल आश्रम हरिद्वार में ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 आचार्य श्री जगदीश मुनि जी महाराज (पूर्व विधायक भाजपा, हरिद्वार) का 12वाँ निर्वाण दिवस पुण्यतिथि पर्व बहुत ही श्रद्धा से मनाया गया। जिसमें ओबीसी मोर्चा हरिद्वार ने प्रदेश अध्यक्ष माननीय राकेश गिरी जी के नेतृत्व में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करी प्रदेश अध्यक्ष जी ने श्रद्धांजलि सम्बोधन में जगदीश मुनि जी के साथ बिताए हुए पुराने पलों को याद करते हुए राम जन्मभूमि के समय उनके द्वारा किए गए योगदान को याद किया उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि के लिए शिला पूजन व ज्योति यात्रा निकालने में हरिद्वार से जगदीश मुनि जी ने अग्रणी भूमिका निभाई। सच्चाई एवं त्याग के पथ पर चलते हुए भाजपा के लिए नए आयाम स्थापित किये। जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार जी ने श्रद्धांजलि भाषण में भाजपा के लिए उनके योगदान की चर्चा की और बताया उस समय संयुक्त उत्तर प्रदेश के समय किस तरह से उन्होंने भाजपा को हरिद्वार में स्थापित करने का काम किया कार्यक्रम में अन्य वक्ता में माननीय आदेश चौहान विधायक रानीपुर , डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी सांसद हरिद्वार ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा से पूर्व अध्यक्ष श्यामबीर सैनी, प्रदेश सहकोषाध्यक्ष जयध्वज सैनी, संदीप सिंहानिया प्रजापति , पवनदीप कुमार, आदित्य गिरी, रामजीलाल प्रजापति, सतीश प्रजापति, अनुज पाल पार्षद, बबीता भाटिया इत्यादि ने भाग लिया ।

लक्सर में संपन्न हुई भाजपा की जिला कार्यसमिति


लक्सर 11 फरवरी ( संजय वर्मा ) भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार की जिला कार्यसमिति आज गर्ग डिग्री कॉलेज लक्सर में आयोजित की गई जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट एवं भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने प्रतिभाग किया।

कार्यसमिति में पहुंचने पर प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया गया जिसमें प्रदेश एवं केंद्र सरकार के द्वारा के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाया गया है कार्यसमिति में आगमन पर महापुरुषों के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि की गई

इस दो दिवसीय कार्यसमिति के प्रथम दिन जिला पदाधिकारियों मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारियों की विभिन्न विभिन्न सत्रों में बैठक आहूत की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संदीप गोयल द्वारा की गई एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए विभिन्न मुद्दों पर कार्यकर्ताओं का  पदाधिकारियों ने मार्गदर्शन किया उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊर्जावान नेतृत्व में भाजपा आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है उनके कुशल मार्गदर्शन में भाजपा ने विभिन्न राज्यों में शानदार विजय प्राप्त की है सुशासन की दृष्टि से मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में अपनी सरकार पोर्टल , सीएम डैशबोर्ड ,सीएम हेल्पलाइन का पारदर्शी व्यवस्था से गुणात्मक परिवर्तन हुआ है भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड मिशन 2024 के लिए पूर्ण रूप से तैयार है उत्तराखंड में वर्तमान में 5 लोकसभा सीटों पर भाजपा सांसद है हमारा संकल्प इन पांचों सीटों पर पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए पुनः विजय प्राप्त कर इतिहास रचना है हम केंद्रीय नेतृत्व को विश्वास दिलाते हैं कि चुनाव में देवभूमि की जनता के आशीर्वाद से हम सभी सीटों पर पुनः शानदार विजय प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ,आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, लव शर्मा, निर्मल प्रधान, रश्मि चौहान, आभा शर्मा, जिला मंत्री मोहित वर्मा ,रजनी वर्मा ,विशन पाल कश्यप, आलोक द्विवेदी, नेत्रपाल चौहान ,सचिन शर्मा, नकली सैनी, मंडल अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ,नेपाल सिंह , हीरा सिंह बिष्ट ,नागेंद्र राणा ,विनय सोती,कैलाश भंडारी, प्रणव यादव ,सीमा चौहान ,रीता सैनी, पवन राठौर, अमित राज ,राजेश शर्मा, तरुण नैयर ,जितेंद्र सैनी ,नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शनिवार को प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में होगा सक्षम का जिला अधिवेशन

 प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में कल होगा सक्षम का जिला अधिवेशन 

हरिद्वार10 फरवरी ( संजय वर्मा जिला प्रचार प्रमुख सक्षम हरिद्वार ) सम दृष्टि क्षमता विकास अनुसंधान मंडल उत्तराखंड ( सक्षम उत्तराखंड ) का हरिद्वार जिला अधिवेशन कल शनिवार को सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत के निर्देशानुसार श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित होने जा रहा है जिसमें समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे रहेंगे, 


सक्षम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ललित आनंद जी मुख्य वक्ता रहेंगे साथ ही संघ के विभाग प्रचारक एवं अन्य पदाधिकारियों का मार्गदर्शन मिलेगा  जनपद हरिद्वार से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ,जिला चिकित्सा अधिकारी ,समाज कल्याण अधिकारी आदि प्रतिभाग करेंगे उक्त जानकारी देते हुए सक्षम जिला हरिद्वार  के संरक्षक विनोद शर्मा ने बताया कि हरिद्वार सक्षम का जिला अधिवेशन प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज के सानिध्य में कल प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें सक्षम की वर्षभर की गतिविधियो ंका विश्लेषण एवं आगामी वर्ष के लिए कार्यक्रम निर्धारित किए जाएंगे , जिला अधिवेशन की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

11 फरवरी को संत समाज देगा ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि महाराज को श्रद्धांजलि


ब्रह्मलीन सन्त जगदीश मुनि पूर्व विधायक हरिद्वार का तीन दिवसीय निर्वाण महोत्सव हुआ प्रारंभ 

हरिद्वार 9 फरवरी  ( संजय वर्मा ) उत्तरी हरिद्वार, भीमगोडा क्षेत्र  के संत मण्डल आश्रम में पुर्व विधायक घीसापंथी, सम्प्रदाय


के संत स्वामी जगदीश मुनी महाराज का 12 वा निर्वाण दिवस समारोह का शुभारंभ किया गया! समारोह के प्रथम दिवस पर प्रकाश अखण्ड पाठ का पाठन शुरू किया गया! इस अवसर पर संत मण्डल आश्रम के संचालक स्वामी राम मुनी महाराज ने स्वामी जगदीश मुनी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा उनके गुरूदेव एक बहुत ही सरल प्रकृति के संत थे! वे सदा अध्यन और प्रभू मे लीन रहने वाले संत थे! सयोंग से वे राजनीति के श्रैत्र में आ गयें जब देश मे राममंदिर का आंदोलन अपने चरम पर था! तो उन्होंने ने भी राम मंदिर के आनंदोलन में भाग लिया! तथा संत होने उनका राज नैताओ के सम्पर्क में प्रसिद्ध हो गये तथा सरल व मृदु भाषी के चलते वे विधायक बन गये! जबकि उन दिनो हरिद्वार मे काग्रेस का बोलबाला होता था! गुरू देव के समय से आज तक हरिद्वार विधानसभा में भाजपा का ही विधायक वनाता है! इस अवसर पर संत मण्डल में चल रहे! गुरुदेव के निर्वाण महोत्सव के बिषय पर बताया कि 12 वां महोत्सव बडी धुमधाम से मनाया जा रहा है! तथा कार्यक्रम में क ई संत तुलसीदास महाराज, उमानंद महाराज, छो जू राम महाराज, कुम्भ ऋषि महाराज, सोहम प्रकाश, आनंददास महाराज, आत्मानंद, भरतानंद, भोलादास, नरेश बर्फानी बाबा, संत मण्डल के प्रंबतक सत्यवान, सिंह, विनोद कुमार, मनोज कुमार, विलोचन, राम सेवक, संदीप सिहांनिया, आदि मौजूद रहे!

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों का शिवालिक नगर में हुआ स्वागत


भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश नेतृत्व का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।

-------------------------------------------

शिवालिक नगर / हरिद्वार 9 फरवरी ( संजय वर्मा ) रानीपुर विधानसभा के शिवालिक नगर मंडल उपाध्यक्ष श्री पवनदीप जी के निवास पर ओबीसी मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष माननीय राकेश गिरी जी , प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा श्रीमती रीता चमोली जी और नवनियुक्त ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार जी का स्वागत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे कार्यकर्ताओं ने सम्मान



कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पवनदीप कुमार ने व संचालन संदीप सिंहानिया प्रजापति जी ने किया कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी जी ने 2024 के चुनाव के लिए  कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का आह्वान किया उन्होंने कहा चुनाव में ओबीसी समाज की अहम भूमिका रहने वाली है। जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ओबीसी समाज हमेशा से ही भाजपा का समर्थक रहा है विपक्ष इस बात को लेकर परेशान है और वह ओबीसी समाज में फूट डालने का प्रयास कर रहा है। ओबीसी समाज को इससे बचकर रहना है और 2024 में भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग करना है। प्रदेश मंत्री रीता चमोली जी ने भी 2024 में भाजपा की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को कमर कसने का आह्वान किया।

राजबीर कश्यप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सतीश आर्य प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष BPHO, ललित सैनी महामंत्री भेल ओबीसी एसोसिएशन, भाजपा विधि सह संयोजक गौरव कपिल,  शोसल मीडिया रानीपुर प्रभारी उमेश पाठक, मनु रावत जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, दीपक नेगी शोसल मीडिया सह संयोजक रानीपुर, रामजीलाल प्रजापति प्रदेश संयोजक BPHO, अशोक चौहान, आदित्य गिरी, सचिन सैनी, अनिल मौर्य, कमल सैनी, लाल सिंह प्रजापति, पवन प्रजापति, रवितेश प्रजापति, विजय पासवान, राधेश्याम प्रजापति, सुनील सैनी, मनोज धीमान, रवि चन्देला, प्रदीप प्रजापति, दिनेश प्रजापति इत्यादि उपस्थित रहें।

सतपाल महाराज ने की पत्रकार वार्ता


.हरिद्वार 8 फरवरी ( संजय वर्मा ) जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर पहुंचे उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा देश के नागरिकों को सामाजिक न्याय समानता सम्मान और समान अवसर उपलब्ध कराने वाला बजट दिया है वर्ष 2023के आम बजट अमृत काल का पहला लोक कल्याणकारी बजट है आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाले इस आम बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण तथा उनकी पूरी टीम इसके लिए बधाई के पात्र हैं इस बजट में केंद्रीय करों में राज्य के अंश बढ़ाया गया है गत वर्ष के सापेक्ष इसमें लगभग 25% की वृद्धि की गई है पिछले वर्ष केंद्रीय करो में राज्य का अंश लगभग 9000 करोड़ का था जो अब लगभग 11420 करोड का हो जाएगा केंद्रीय बजट में उत्तराखंड में रेल सुविधाओं के विकास के लिए 504 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है प्रदेश में 11 प्रमुख रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा देहरादून हरिद्वार रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय रूप भी दिया जाएगा वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना से राज्य के स्थानीय उत्पादों को भी प्रोत्साहन मिलेगा अब नौकरी पेशा लोगों को 7 लाख सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा टैक्स स्लैब की संख्या को घटाकर पांच तक सीमित कर दिया गया है प्रदेश के लिए कृषि एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है बजट में कृषि क्षेत्र में ऋण की बढ़ोतरी उसे मोटा अनाज और स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा इस बजट से स्थानीय उत्पादों को परेशान और बिक्री के लिए प्रदेश में यूनिटी मॉल स्थापित किया जा सकेगा वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में मंडवा विशेष रूप से नाम लिया है और हमारी सरकार मंडल के उत्पादन को बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही है हमारे यहां रामदाना का भी उत्पादन किया जाता है अन्य श्री योजना से इन अनाजों का उत्पादन करने वाले किसानों को निश्चित रूप से फायदा होगा बजट प्रावधान में उत्तराखंड को चार नए नर्सिंग कॉलेज मिलने की संभावना है बजट में नहीं लैब फार्मा सेक्टर में निवेश बढ़ेगा नर्सिंग में दक्ष वालों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे टियर 2 और टियर 3 शहरों के विकास के लिए राष्ट्रीय आवास बैंक से बजट मिलेगा इससे उत्तराखंड के शहरों में बुनियादी सुविधाओं का विकास हो सकेगा बजट में 50 एयरपोर्ट की स्थापना से प्रदेश में नए एयरपोर्ट का विकास हो सकेगा नए हेलीपैड बन सकेंगे जिससे प्रदेश को पर्यटन और रोजगार दोनों उपलब्ध होंगे एकलव्य आवासीय विद्यालय में शिक्षक और कर्मचारियों की नियुक्ति से राज्य के एकलव्य आवासीय विद्यालय में लोगों को रोजगार मिलेगा और नई विद्यालय का निर्माण किया जा सकेगा अग्निवीर का पासवर्ड का गठन किया गया इसमें 30% योगदान सरकार देगी और 30% योगदान अग्निवीर द्वारा दिया जाएगा ताकि सेवानिवृत्ति के समय सम्मानजनक रूप से सेवा नदी से धनराशि सेवा निवृत्ति के समय को प्रदान की जा सके जल जीवन मिशन एनडीआरएफ एसटीआरएफ में आवंटन बड़ा है जिस वजह से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे कुल मिलाकर 2520 का बजट आजादी के 100 साल बाद की परिकल्पना का बजट है जिससे गांव गरीब किसानों आदिवासियों दलितों पिछड़ों शोषित वंचित हो दिव्यांग जनों आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग और महिलाओं से लेकर समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया हैजी-20 सम्मेलन देश के लिए गौरव के बात जी-20 सम्मेलन के राष्ट्राध्यक्षों और शीर्ष नेताओं के इंडोनेशिया में 2022 में हुए 17वें शिखर सम्मेलन में भारत की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी शामिल हुए थे । इस शिखर सम्मेलन के समापन अवसर पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने भारत को 18वें जी-20 की अध्यक्षता सौंपी थी ।

भारत में जी-20 की 215 बैठकें आयोजित की जा रही हैं। शिखर सम्मेलन में व्यापार, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, और भ्रष्टाचार पर चितंन मनन किया जायेगा ।

यह हमारे लिए गौरव की बात है कि जी-20 की मेजबानी का दायित्व हमारे देश को मिला है। जिसकी अध्यक्षता माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं। देश के विभिन्न राज्यों सहित उत्तराखण्ड को भी यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि यहां भी जी-20 के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।

जी-20 देशों के दो कार्यक्रम तय किये गये हैं। प्रथम कार्यक्रम 25 से 27 मई तक तथा द्वितीय कार्यक्रम 26 से28 जून 2023 तक प्रस्तावित हैं। यह कार्यक्रम उत्तराखण्ड राज्य के लिए भी अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं | प्रदेश में शिखर सम्मेलन को भव्य तरीके से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जाना है जिसके लिए सरकार व शासन स्तर पर इसकी तैयारियां की जा रही हैं।

उत्तराखण्ड में जी-20 की वर्किंग ग्रुप मिटिंग नरेन्द्र नगर स्थित होटल वेस्टिन में आयोजित होने के साथ-साथ डेलिगेशन का ऋषिकेश सहित कई स्थानों पर भ्रमण कार्यक्रम तय किया गया हैं।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड अपने उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को डेलिगेशन के सामने प्रस्तुत करेगी।

जी-20 सम्मेलन को देखते हुए प्रदेश में ट्रैफिक तथा यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त किया जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर सौन्दर्यकरण के साथ-साथ पार्किग स्थलों को व्यवस्थित किया जा रहा है। प्रकाश, पेयजल और कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इस अवसर पर हरिद्वार भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, रुड़की भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, निर्मल सिंह जिला मंत्री रजनी वर्मा, नकली राम सैनी, सचिन शर्मा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्रम भुल्लर, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय सिंह, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान , अनिल अरोड़ा, देशपाल रोड, सतविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

जिला भाजपा कार्यसमिति की तैयारी बैठक का हुआ आयोजन

हरिद्वार 7 फरवरी ( संजय वर्मा ) जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर आगामी 11 -12 फरवरी को आयोजित की जाने वाली भाजपा जिला कार्यसमिति की तैयारी हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट की उपस्थिति में आयोजित की गईl

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला



अध्यक्ष संदीप गोयल ने बताया कि 11 व 12 फरवरी को देशराज फार्म हाउस लक्सर में दो दिवसीय जिला कार्यसमिति आयोजित होगी उन्होंने बताया कि इस बार आयोजित की जाने वाली जिला कार्यसमिति कई मायनों में बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बार जिला कार्य समिति दो दिवसीय निश्चित किया गया है जिसमें की जिला पदाधिकारियों का रात्रि प्रवास भी उक्त स्थल पर ही सुनिश्चित किया जा रहा हैl

उन्होंने बताया कि नव मनोनीत पदाधिकारियों की यह प्रथम कार्यसमिति हैl

अतः इस कार्य समिति में प्रतिभाग करने वाले समस्त पदाधिकारी अपने आगामी कार्यक्रमों के साथ-साथ मंडल और बूथ स्तर तक की टीमों के गठन पर भी चर्चा करेंगे व इस अवसर पर समस्त कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति नीति से अवगत कराने हेतु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जिला कार्यसमिति में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभाग करेंगेl        बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि होने वाली जिला कार्यसमिति में जिला प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज एवं पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक एवं समस्त जनप्रतिनिधि भी प्रतिभा करेंगेl

उन्होंने जिला पदाधिकारियों को कार्य समिति बैठक की तैयारियों में जुट जाने का आवाहन किया एवं समस्त पदाधिकारियों को व्यवस्था हेतु दायित्व निश्चित किए गएl

साथ ही साथ इस अवसर पर जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष द्वारा मोर्चों के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया जिसमें युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रम भुल्लर, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनामिका शर्मा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार, किसान मोर्चा अध्यक्ष मनीष चौधरी, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष संजय कुमार, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष इंजीनियर एजाज मौजूद रहे।

जिला अध्यक्ष द्वारा समस्त मोर्चा अध्यक्षों को संगठन द्वारा मिली जिम्मेदारी को समर्पण भाव से निभाने का कर्तव्य निष्ठा एवं समर्पण भाव से निभाने की अपेक्षा की।

बैठक के पश्चात मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित नेशनल फील्ड आर्चरी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले सीतापुर निवासी आदित्य चौहान का जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर आदित्य चौहान के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं इसी के साथ हरिद्वार का नाम प्रदेश एवं देश में रोशन करने की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ,आशु चौधरी जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, लव शर्मा, रश्मि चौहान आभा शर्मा निर्मल सिंह जिला मंत्री रजनी वर्मा मोहित वर्मा आलोक द्विवेदी नेत्रपाल चौहान एवं कार्यालय मंत्री नकली सिंह सैनी, मनोज शर्मा, गौरव पुंडीर आदि उपस्थित रहे।

सक्षम प्रांत प्रमुख ने लिया हरिद्वार जिला अधिवेशन की तैयारियों का जायजा


 सक्षम जिला कार्यालय एवं दिव्यांग सेवा केंद्र हरिद्वार पर आयोजित की गई जिला अधिवेशन की तैयारी बैठक


हरिद्वार 5 फरवरी ( संजय वर्मा जिला प्रचार प्रमुख सक्षम हरिद्वार


)  सम दृष्टि क्षमता विकास अनुसंधान मंडल उत्तराखंड सक्षम के जिला हरिद्वार अधिवेशन के लिए तैयारी बैठक का आयोजन सक्षम के जिला हरिद्वार कार्यालय एवं दिव्यांग सेवा केंद्र में हुआ प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत की गरिमामय उपस्थिति एवं दिव्यांग सेवा केंद्र संचालक अनीता वर्मा के संयोजन में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 11 फरवरी को जिला अधिवेशन की तैयारियों का जायजा सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत ने लिया । उन्हें जानकारी देते हुए युवा प्रांत प्रमुख प्रदीप सैनी ने बताया कि अधिवेशन को सफल बनाने के लिए समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत भोजन व्यवस्था ,प्रचार प्रसार की व्यवस्था तथा अतिथियों अधिकारियों को आमंत्रित करने के कार्य शुरू कर दिए गए हैं । उन्होंने प्रांत अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि सक्षम जिला इकाई हरिद्वार के तत्वाधान में सफल  अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा बैठक में सक्षम के जिला संरक्षक विनोद शर्मा ,सह सचिव मानसी मिश्रा,सीमा चौहान ,जिला प्रचार प्रमुख संजय वर्मा आदि ने भी तैयारियों के विषय में प्रांत प्रमुख ललित पंत को अवगत कराया। यहां आपको बताते चलें कि विगत 31 जनवरी को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत विकासखंड बहादराबाद के ग्राम जमालपुर कला के दयाल एंक्लेव कॉलोनी में सक्षम जिला हरिद्वार का कार्यालय एवं दिव्यांग सेवा केंद्र प्रारंभ किया गया है जिसमें आज जिला अधिवेशन के लिए. तैयारी बैठक का आयोजन किया गया उपस्थित लोगों ने दिव्यांग सेवा केंद्र के शुरू होने पर जहां प्रसन्नता प्रकट की वही दिव्यांग भाई-बहनों से इस सेवा केंद्र से लाभान्वित होने का भी आह्वान किया

भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित किया गया भाजपा ओबीसी मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का स्वागत समारोह


हरिद्वार 5 फरवरी ( संजय वर्मा ) प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में भारतीय 



जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के तत्वाधान में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार द्वारा केंद्रीय बजट 2022-23 का अभिवादन एवं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार का सम्मान समारोह किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राकेश गिरी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हरिद्वार संदीप गोयल रहे बजट के अभिवादन प्रस्ताव के संदर्भ में मुख्य वक्ता पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान रहे साथ में विशेष अतिथि डॉ विशाल गर्ग प्रदेश सदस्य भाजपा, मुनेश पाल प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा जयध्वज सैनी प्रदेश सह कोषाध्यक्ष , लव शर्मा जिला उपाध्यक्ष , मोहित वर्मा जिला मंत्री भाजपा रहे।

सन्दीप गोयल जिला अध्यक्ष भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार एवं पुष्कर धामी जी के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। ओबीसी मोर्चा को मजबूती से आगे बढ़ने और सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।

जयपाल चौहान द्वारा लोककल्याण


कारी एवं सभी वर्गो के हित को ध्यान में रखते हुए बजट 2023-24 की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने भाजपा के कार्यकाल मे ओबीसी समाज के हितों के लिए किए गए कार्यो का विवरण साझा किया एवं मोर्चे के आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ प्रदीप कुमार जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा एवं संचालन सन्दीप सिंहानिया प्रजापति ने किया।

कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप पाल, अनिता वर्मा पूर्व विधानसभा सह प्रभारी लक्सर, राजबीर कश्यप, लोकेश पाल, संजय वर्मा, पवनदीप कुमार, आदित्य गिरी, मनमीत चौधरी, राजीव चौधरी, अशोक चौहान, वीरेन्द्र चौधरी, रामकुमार प्रजापति, विपिन सैनी,  सतीश आर्य, रामलाल प्रजापति, सर्वेश प्रजापति, आशीष चौधरी, सन्दीप आर्य, शिवम तावनी, प्रदीप प्रजापति, संजय सैनी, दीपांकर, एड० धर्मेंद्र आर्य, बबली देवी, बबीता योगाचार्य, नरेश भारद्वाज, दीपक नेगी, चंद्रपाल सिंह प्रजापति, वीरपाल सिंह प्रजापति, सुनील दत्त प्रजापति,  बिन्दर पाल, नरेन्द्र वर्मा, सुखबीर सिंह प्रजापति, अनिल प्रजापति, विजय, रामपाल रावत, इन्द्र शर्मा, मोहित पहलवान, प्रदीप प्रजापति, अरुण प्रजापति, रवि प्रजापति, अनिल राणा, हरिओम बंसल, प्रेम शर्मा, पिन्टू प्रधान, सुरेन्द्र इत्यादि उपस्थित रहें।

. विशाल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

 21 वर्षीय विशाल की मौत के बाद क्षेत्र में छाया मातम 



 ,हरिद्वार 4 फरवरी क्षेत्र से 1 तारीक को गायब हुआ 21वर्षीय युवक विशाल परिजनों द्वारा दर्ज कराई थी गुमशुदा की लक्सर थाने में रिपोर्ट देर रात्रि कर्णप्रायग की पहाड़ों से युवक का शव पुलिस द्वारा किया गया बरामद पुलिस को मौके पर जेब से कोई आईडी और कोई पैसे नहीं मिले परिजनों ने बताई सोची समझी हत्या की आशंका परिजनों का कहना हैं के लड़का वहा गया नही उसको प्लानिंग से लेकर जाया गया है परिजनों की माने तो विशाल कभी फोन बंद नही रखता था और बिना परिजनों को सूचना दिए नही जाता था फिर अचानक कर्णप्रायग की पहाड़ियों से नौजवान विशाल की बॉडी प्राप्त होना परिजनों को लिए बहुत बड़ा सदमा है गांव में मातम छाया है हंसता खेलता माता पिता का लाडला 21 वर्षीय विशाल अब नही रहा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद पुलिस जांच में जुटी है रास्ते के कैमरे फोटेज भी खंगाले जा रहे हैं परिजनों को इंतजार है कब कोई जानकारी उनके सामने आएगी अचानक इतनी दूर जाना फोन बंद हो जाना किसी से संपर्क नही होना तत्काल बॉडी प्राप्त होना एक सवाल का इंतजार परिजनों को है

Featured Post

शत प्रतिशत रहा मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम

  मनु मन्दिर हायर सेकेंडरी स्कूल भगवतीपुरम(हरिद्वार) का शत प्रतिशत रहा  हाई स्कूल परीक्षा परिणाम                                           ...