भाजपा जिला अध्यक्ष ने त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के लिए की बैठक

हरिद्वार 31 अगस्त ( संजय वर्मा ) जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर जनपद हरिद्वार के त्रिस्तरीय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने जनपद के पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जुट जाने के निर्देश दिए एवं पार्टी को ऐतिहासिक विजय दिलाने का संकल्प लिया आगामी चुनाव में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें चुनाव में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आह्वान किया । उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को केंद्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना होगा ताकि आम जनमानस भी सभी योजनाओं का लाभ उठा सकें साथ ही साथ ग्रामीण मंडलों की मंडल पदाधिकारी बैठक लेने हेतु वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जिसमें ज्वालापुर पश्चिम मंडल में आशुतोष शर्मा लव शर्मा, बुग्गावाला मंडल में पवन तोमर संदीप गोयल, खानपुर मंडल में आदेश सैनी  मनोज नायक, हरिद्वार ग्रामीण उत्तर में आशु चौधरी, सुभाष नगर मंडल में देशपाल रोड अशोक आर्य, झबरेड़ा नगर मे शोभाराम प्रजापति योगेश चौधरी, भगवानपुर ग्रामीण राकेश गिरी अमन त्यागी एवं बहादराबाद मंडल में डॉ अनिल शर्मा एवं विकास तिवारी को जिम्मेदारी दी गई है। इन मंडलों की होने वाली बैठकों में शक्ति केंद्र संयोजक से लेकर मंडल जिला एवं प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे बैठक का संचालन जिला महामंत्री आदेश सैनी ने किया । इस अवसर पर देशपाल रोड ,अनिल अरोड़ा ,संदीप गोयल ,अमन त्यागी, सुनील सैनी ,आशु चौधरी, लव शर्मा, शोभाराम प्रजापति, आशुतोष शर्मा, अशोक आर्य, पवन तोमर, मनोज नायक ,पुनीत चौधरी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


आस्था हेल्थ फाउंडेशन ने लगाया निशुल्क रक्त जांच शिविर

 हरिद्वार/ बहादराबाद 31 अगस्त ( संजय वर्मा ) सामाजिक संस्था एस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन द्वारा  मेडीबर्ड डायग्नोस्टिक के सहयोग से विशाल रक्त जांच शिविर का आयोजन संस्था के कैंप कार्यालय आस्था कॉम्प्लेक्स शांतरशाह पर रखा गया । शिविर का आयोजन संस्था के संस्थापक अमित सैनी एवं



अध्यक्ष सुदेश सैनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे जरूरतमंद लोगों के रक्त जांच हेतु किया गया जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस शिविर का लाभ मिल सके, 
शिविर का शुभारंभ विशिष्ठ अथिति हरिद्वार जिला कारागृह वरिष्ठ अधीक्षक मनोज कुमार आर्य,  जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश सिंह भदौरिया एवं वरिष्ठ समाजसेवी मुनीश सैनी  द्वारा किया गया एवं उन्होंने एस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन संस्था द्वारा समाज हेतु किए जा रहे विभिन्न कार्यों की सराहना की एवं संस्था के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया । शिविर में संस्थापक अमित सैनी, अध्यक्ष सुदेश सैनी, कोषाध्यक्ष पंकज पंत, विश्वास सक्सेना, राजकुमार सैनी, सुभाष सैनी, प्रसन्न त्यागी, प्रधान रविंद्र सैनी, अजय पांचाल, अरुण सैनी, चौधरी मुकेश रोड इत्यादि उपस्थित रहे

भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी का संत मंडल आश्रम में हुआ भव्य स्वागत






*भाजपा ओबीसी मोर्चा के पुनः प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर राकेश गिरी जी का सन्त मण्डल आश्रम हरिद्वार में किया गया स्वागत 

संत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर स्वामी राम मुनि ने दिया आशीर्वाद


हरिद्वार 31 अगस्त ( संजय वर्मा ) ओबीसी मोर्चा उत्तराखंड के सिरमौर सरल, सहज कुशल नेतृत्वकर्ता माननीय राकेश गिरी जी भाई साहब का पुनः प्रदेश अध्यक्ष बनने पर स्वागत कार्यक्रम पूर्व विधायक भाजपा हरिद्वार ब्रह्मलीन सन्त आचार्य जगदीश मुनि जी महाराज द्वारा स्थापित सन्त मण्डल आश्रम में श्री श्री 1008 स्वामी राम मुनि जी महाराज वर्तमान पीठाधीश्वर सन्त मण्डल आश्रम के पावन सानिध्य में एवं सन्दीप सिंहानिया प्रजापति प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रदीप पाल जी जिलाध्यक्ष हरिद्वार ने की, जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार जी एव संजय कश्यप जी भी उपस्थित रहें। 

स्वागत कार्यक्रम में माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के द्वारा लोधी राजपूत महासभा हरिद्वार के महामंत्री धर्मेन्द्र लोधी एवं पंचपुरी जाट समाज के उपाध्यक्ष मनमीत चौधरी को भाजपा का पटका पहनाकर ओबीसी मोर्चा परिवार में शामिल किया गया।


सन्त मण्डल आश्रम में स्वागत कार्यक्रम हेतू सर्वश्री सतीश कुमार आर्य जी प्रदेश अध्यक्ष प्रजापति समाज, वरिष्ठ समाजसेवी डी०सी० नौटियाल जी प्रदेश संयोजक पर्यावरण मंच, रामपाल त्यागी जी समाजसेवी रूड़की, मांगेराम प्रजापति प्रदेश सदस्य ओबीसी मोर्चा, मुनेश पाल प्रदेश सदस्य ओबीसी मोर्चा, बबीता जी योगाचार्य, नीरू सैनी वरिष्ठ समाजसेवी, लोकेश पाल पार्षद हरिद्वार एवं जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा, पवनदीप मण्डल उपाध्यक्ष रानीपुर, आदित्य गिरी ओबीसी मोर्चा, दीपक नेगी सह मीडिया प्रभारी शिवालिक मण्डल, सत्यवान प्रबन्धक सन्त मण्डल, BPHO जिलाध्यक्ष सर्वेश प्रजापति, भेल महामंत्री रामलाल प्रजापति, डॉ वीरेन्द्र नाथ, वरि० समाजसेवी अम्बुराम प्रजापति, ओमकार प्रजापति, दीपा माहेश्वरी, नाथीराम प्रजापति, बालकेश राजौरिया, रवि कश्यप, पवन भगवा, अंकित प्रजापति, आदित्य प्रजापति, विनोद शर्मा, बिलोचन गिरी इत्यादि शामिल रहें।

सरस्वती शिशु मंदिर रुड़की संकुल की शारीरिक बौद्धिक प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन



 खेल मनोरंजन के साथ  स्वास्थ्य को उत्तम बनाते हैं :- ऋतुराज


सरस्वती शिशु मंदिर रुड़की संकुल की शारीरिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन। प्रतियोगिता में संकुल के छः विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।.....


रुड़की 30 अगस्त( कमल किशोर डुकलान )वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज रूड़की हरिद्वार में शिशु शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर रूड़की संकुल के छः विद्यालयों की एक दिवसीय संकुल स्तरीय क्रीड़ा व बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 

संकुल स्तरीय क्रीड़ा व बौद्धिक प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं धर्म जागरण प्रांत गतिविधि प्रमुख श्री ऋतुराज, संकुल प्रमुख श्री सुरेन्द्र सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार चौहान ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत धर्म जागरण गतिविधि प्रमुख श्री ऋतुराज जी ने संकुल स्तरीय क्रीड़ा एवं बौद्धिक प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल के महत्व को हमें भूलना नहीं चाहिए। जीवन में खेलकूद का महत्व पढ़ाई-लिखाई के साथ आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों को अपने कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। खेलकूद से शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है। खेलकूद न केवल मनोरंजन करते हैं, अपितु स्वास्थ्य को उत्तम भी बनाते हैं। यदि बच्चे प्रसन्न और स्वस्थ्य रहेंगे,तो पढ़ाई-लिखाई में अच्छा मन लगा रहेगा।

श्री ऋतुराज जी प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रति वर्ष विद्या भारती द्वारा संकुल से लेकर अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की सभी गतिविधियों को शामिल किया जाता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रतिभावान छात्र जहां खेलकूद की गतिविधियों में आगे रहते हैं, वहीं उनकी प्रतिभा बौद्धिक गतिविधियों को निखरती हैं। बच्चों में बौद्धिक तर्कशक्ति एवं विश्लेषणात्मक क्षमता भी बहुत कूट-कूट कर भरी है, जो गीत भाषण,प्रश्न मंच, पत्रवाचन आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से पता चलता है।

प्रतियोगिता में छ: विद्यालयों के 200 छात्रों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में संकुल के सभी प्रधानाचार्यों शारीरिक शिक्षकों एवं छात्रों के साथ आये टीम प्रमुख आचार्यों ने सहयोग किया।

लघु व्यापार एसोसिएशन ने सहायक नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

 *हरिद्वार, 30 अगस्त ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) नगर निगम प्रशासन द्वारा पूर्व के चिन्हित सभी वेंडिंग जोन  व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को लेकर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती की अनुपस्थिति में सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद के कार्यालय पर प्रतिनिधिमंडल के रूप में सभी लघु व्यापार एसो. से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने रोड़ी बेलवाला स्थित महिला पिंक वेंडिंग जोन के उद्घाटन, लोकार्पण पुल जटवाड़ा, सेक्टर टू बैरियल के वेंडिंग जोन में विकसित कर रही कंपनी किरण सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस को निर्देशित कर सड़क निर्माण, पेयजल, बिजली, शौचालय, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के साथ सभी लाभार्थी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की बुकिंग प्रक्रिया के साथ वेंडिंग जोन में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया। 


इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा राज्य सरकार के निर्देशन में नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार प्रथम चरण में नगर निगम प्रशासन द्वारा चलती- फिरती, हाथ ठेली के लाइसेंस दिए जाने की प्रक्रिया की जा रही है पूर्व के निर्धारित सभी वेंडिंग जोन में स्थापन की प्रक्रिया के साथ बोर्ड लगाने व टेंडर प्रक्रिया की कार्रवाई को लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया जा चुका है शीघ्र ही आवश्यकता पड़ने पर फेरी समिति की बैठक बुलाकर योजना के प्रचलन में दो वेंडिंग जोन जिनका सर्वे किया जा चुका है अग्रिम कार्रवाई के लिए  अनुबंधित कंपनी को प्रशिक्षण किए जाने के साथ आगामी कार्रवाई को आगे बढ़ाने को भी निर्देशित किया।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा पूर्व में 5 जून को हुई फेरी समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार अभी तक नगर निगम प्रशासन द्वारा मात्र 3 बिंदुओं पर ही कार्रवाई की जा सकी है जोकि पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा आगे के सभी विषयों पर नगर निगम प्रशासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित कर केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में सभी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को स्वरोजगार सुनिश्चित कर शहरी समृद्धि में जोड़ कर मुख्यधारा में लाया जाना न्याय संगत होगा। संजय चोपड़ा ने यह भी कहा 3 मई वर्ष 2022 में केंद्रीय पार्लियामेंट बोर्ड द्वारा भारतवर्ष के सभी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को स्वाबलंबी,



स्वरोजगारी के रूप में परिभाषित किया जा चुका है, विषय की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के दृष्टिगत सभी लघु व्यापारियों को नगर निगम प्रशासन की और से प्रोत्साहित करना अति आवश्यक है। 


सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद से अन्य विषय पर चर्चा करते पदाधिकारियों में लघु व्यापार एसो. महिला मोर्चा की सह संयोजक पूनम माखन, मनोज कुमार मंडल, तस्लीम अहमद, गौरव चौहान, चुन्नू चौधरी, विजेंद्र सिंह, जय भगवान, भोला यादव, विजय गुप्ता, सचिन राजपूत आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

पार्षदों ने नगर आयुक्त से की बंदरों को पकड़वाने की मांग

 उत्तरी हरिद्वार के निवासियों को बंदरों के आतंक से अतिशीघ्र मिले मुक्ति : अनिरूद्ध भाटी

क्षेत्रवासियों को बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग को लेकर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में पार्षदों ने मुख्य नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार, 30 अगस्त( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)


हरिद्वारवासियों को बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग को लेकर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में पार्षदों ने मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम, हरिद्वार को ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि तीर्थनगरी के उत्तरी हरिद्वार में लगभग 75 हजार की जनसंख्या निवास करती है। साथ ही प्रतिदिन हजारों तीर्थयात्री गंगा स्नान व मंदिरों के दर्शन व आश्रमों, धर्मशालाओं में निवास हेतु उत्तरी हरिद्वार में आते हैं। वर्तमान में स्थानीय निवासियों के साथ-साथ तीर्थयात्री भी बढ़ती बंदरों की संख्या से परेशान हैं। जंगलों में फलदार वृक्षों के अभाव व दूसरे शहरों से नगर पालिकाओं द्वारा बंदर पकड़ हरिद्वार सीमा पर छोड़ने के चलते उत्तरी हरिद्वार में अराजक हिंसक बंदर प्रतिदिन बच्चों, वृद्धों व महिलाओं पर घर में घुसकर ही हमला कर रहे हैं। बंदरों के हमले में अनेकों क्षेत्रीय नागरिक घायल व चोटिल हो चुके हैं। यही नहीं स्थानीय निवासियों का छत्त पर जाना व गलियों में निकलना भी दुश्कर हो रहा है। उन्होंने कहा कि शिवनगर, मुखिया गली, पावन धाम मार्ग, दुर्गानगर, त्यागी आश्रम वाली गली, कैलाश गली, कृष्णा गली, कुंज गली, बसंत गली, इन्द्रा बस्ती, कोरा देवी कॉलोनी, नई बस्ती, रामगढ़, भीमगोडा, हरकी पैड़ी, ब्रह्मपुरी, मंशा देवी मार्ग, ललतारौ पुल, काशीपुरा, बिल्वकेश्वर कॉलोनी, हिमालय डिपो गली, श्रवणनाथ नगर, रेलवे कॉलोनी, निरंजनी अखाड़ा समेत अनेक क्षेत्रों में क्षेत्रवासियों को बंदरों के आतंक का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों व स्कूल, ट्यूशन जाना भी मुश्किल हो गया है।

पार्षद विनित जौली व अनिल वशिष्ठ ने कहा कि नगर निगम को जनहित में विशेष अभियान चलाकर बंदरों को पकड़ कर जंगलों में छोड़ना व इनकी संख्या में पर लगाम लगाने हेतु इनके बधियाकरण की वैज्ञानिक रूप से व्यवस्था किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। क्षेत्रवासियों का अपने काम पर जाना व बच्चों का घर से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है। 

पार्षद लोकेश पाल व मोनिका सैनी ने कहा कि सभी बस्तियों व कॉलोनियों में बंदरों के उत्पात से अराजकता व भय की स्थिति बनी हुई है। बंदरों की फौज कहीं भी धमक पड़ती है। लोग खुले में कोई सामान नहीं रख पा रहे हैं। ठेली, खोमचे वालों के सामान पर भी बंदर टूट पड़ते हैं। गलियों में बंदरों के हुडदंग के चलते दुपाहिया वाहन चालक भी चोटिल हो रहे हैं। 

मुख्य नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती ने कहा कि शीघ्र ही अभियान चलाकर बंदरांे को पकड़वाया जायेगा। साथ ही आवारा पशुओं से भी शहर को मुक्त किया जायेगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से विनित जौली, अनिल वशिष्ठ, लोकेश पाल, मोनिका सैनी, सुनीता शर्मा, विकास कुमार विक्की, ललित रावत, सचिन बेनीवाल समेत अनेक पार्षदगण उपस्थित रहे।

खेल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र ने आयोजित की खेल प्रतियोगिता

हरिद्वार/



पथरी 29 अगस्त नेहरु युवा केंद्र हरिद्वार ( युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार ) के तत्वाधान में  राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में . परस्परं युवा मंडल के द्वारा ब्लाक बहादराबाद ,ग्राम दुर्गागढ   में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रतिभागी बालक तथा बालिका वर्ग के खिलाडियों को दौड़ 400 / 600 मीटर ,लम्बी कूद, ऊँची कूद, खो- खो  आदि खेल कराए गए .जिसमे 70 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया . प्रथम, द्वितीय, तृतीय  स्थान के विजेताओ को सम्मान के साथ पुरुस्कृत किया गया |

कार्यक्रम में उपस्थित नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना अधिकारी श्री सत्यदेव आर्य के द्वारा गंगा स्वछता की शपथ एवं युवाओ को संकल्पित होकर इस अभियान में अपनी भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया, नेहरु युवा केंद्र हरिद्वार के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री धरम सिंह रावत ने मेजर ध्यानचंद खेल जगत के महानायक जी का जीवन परिचय बता कर युवाओ को खेल की ओर  प्रोत्साहित किया, अंत  में परस्परं युवा मंडल के अध्यक्ष  सदक्ष पराशर के द्वारा युवा मंडल गठित करने की जानकारी दी गई .और नेहरु युवा केंद्र के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया . कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नितीन चौहान ,ब्लाक बहादराबाद एवं ग्राम दुर्गागढ़  के पूर्व प्रधान, स्पेयर हेड अंकुल, आरती, सुहानी, एव एनी युवा उपस्थित रहे |

वरिष्ठ भाजपा नेता राजपाल नेगी ने मुख्यमंत्री दरबार में लगाई गुहार


हरिपुर को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए निरंतर करते रहेंगे संघर्ष :- राज पाल नेगी 

देहरादून 29 अगस्त ( जेके रस्तोगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून)



अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के संरक्षक व वरिष्ठ भाजपा नेता राजपाल सिंह नेगी ने देहरादून स्थित माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरकारी आवास पर जाकर हरिपुर कला फ्लाईओवर के सीढ़ियों पर बनी ऊँची दीवार को हटाकर आम जनमानस के आवागमन हेतु एवं ग्राम हरिपुर कला की सड़क कनेक्टिविटी को लेकर सचिव भूपेंद्र बसेड़ा को  ग्राम वासियों की समस्या के निराकरण हेतु अनुरोध पत्र सौंपा गया तथा तत्पश्चात नेशनल हाईवे अथॉरिटी के रीजनल ऑफिसर देहरादून में क्षेत्रीय अधिकारी  सी के सिन्हा से भी भेंट तथा समस्या के निराकरण हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा करी एवं शीघ्र समाधान हेतु अनुरोध पत्र भी सौंपा गया जिसमें क्षेत्रीय अधिकारी श्रीमान सी के सिन्हा द्वारा कुछ बिंदुओं को लेकर वन विभाग का हवाला देकर कार्य में बाधा उत्पन्न होना बताया ज्ञापन देने वालों में विपिन भार्गव, राजपाल सिंह नेगी ललित, अमित आदि उपस्थित रहे।

ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

 देहरादून 29 अगस्त मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त श्री बैरी ओ’ फैरेल ने भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त



बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड हिमालयी राज्य है। यह जैव विविधता सम्पन्न प्रदेश है। एग्रीकल्चर, हार्टिकल्चर, एडवेंचर स्पोर्ट्स एवं पर्यटन के क्षेत्र में राज्य में अनेक संभावनाएं हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि साइंस एवं टेक्नोलॉजी, फार्मा, ग्रीन एवं रिन्यूअल एनर्जी के क्षेत्र में राज्य में अनेक संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने ऑस्ट्रेलियन उच्चायुक्त से  राज्य में कमांड एण्ड ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम को मजबूत करने में सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास के लिए तेजी से कार्य हो रहे हैं। राज्य का औद्योगिक विकास तेजी से हो, इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाएगा। 


 मुख्यमंत्री एवं ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त श्री बैरी ओ’ फैरेल के मध्य इस अवसर पर क्वांटम तकनीक, शिक्षा के उन्नयन, कौशल विकास एवं आधुनिक तकनीक से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए भारत से अनेक लोग ऑस्ट्रेलिया आते हैं, पिछले कुछ सालों में यह संख्या तेजी से बढ़ी है। उन्होंने उत्तराखण्ड के साथ आस्ट्रेलिया के सहयोग को बढाने की इच्छा व्यक्त की। आपसी सहयोग की विभिन्न सम्भावनाओ पर काम किया जाएगा।


इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार, सचिव श्री शैलेश बगोली, महानिदेशक यूकॉस्ट प्रो. दुर्गेश पंत, आस्ट्रेलिया उच्चायुक्त की सैकेंड सेक्रेटरी सुश्री मिश खान उपस्थित थे।

गुजराती श्रद्धालु भक्तों को श्री स्वामिनारायण आश्रम आशीर्वाद देने पहुंचे श्री महंत देवानंद सरस्वती महाराज

 हरिद्वार 29 अगस्त (संजय वर्मा )परम पूज्य सद्गुरु श्री प्रेम प्रकाश दास जी स्वामी तथा सतगुरु सत्संग जीवन दास जी स्वामी की प्रेरणा से अहमदाबाद निवासी भगवान भाई जय भाई पटेल ,हशमती पुत्र अप्पू भाई पुत्री हीना जेन परिवार की ओर से श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला में सदगुरुदेव स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज के सानिध्य में गुजराती श्रावण मास में प्रतिदिन यज्ञ अनुष्ठान ,रूद्र अभिषेक, महायज्ञ, गौ पूजन ,गंगा स्नान, गंगा पूजन ,संत भोजन भंडारा, ब्राह्मण सेवा, गौ सेवा प्रकल्प संचालित किए जा रहे हैं। अहमदाबाद से आए श्रद्धालु भक्तों ने 700 संत जनों ,बटुक ब्राह्मणों को भोजन प्रसाद दक्षिणा वस्त्र इत्यादि वितरित कर आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर सदगुरुदेव स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री जी महाराज ने कहा कि संपूर्ण श्रावण मास में श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला में धार्मिक अनुष्ठान अनवरत आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें देश विदेश से आए सैकड़ों शिव भक्त शामिल होकर भगवान शिव की प्रसन्नता हेतु रुद्राभिषेक यज्ञ, हवन ,गो पूजन, संत सेवा, के पुण्य कार्य कार्य कर रहे हैं। आज के अनुष्ठान में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्री महंत देवानंद सरस्वती महाराज मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिनका स्वागत आश्रम के संचालक आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज, जयेंद्र स्वामी ,गंगा गंगा सागर स्वामी, योगेश भगत ,नीरज भाई,


एवं यजमान परिवार ने 


किया।

परम पूज्य डोंगरे जी महाराज

 संपूर्ण भारत वर्ष में कथावाचक के रूप में ख्याति अर्जित कर चुके डोंगरेजी महाराज एकमात्र ऐसे कथावाचक थे जो दान का रूपया अपने पास नही रखते थे और न ही लेते थे।

जिस जगह कथा होती थी लाखों रुपये


उसी नगर के किसी सामाजिक कार्य,धर्म व्यवस्था, जनसेवा के लिए दान कर दिया करते थे। उनके अन्तिम प्रवचन में गोरखपुर में कैंसर अस्पताल के लिये एक करोड़ रुपये उनके चौपाटी पर जमा हुए थे।

      उनकी पत्नी आबू में रहती थीं। पत्नी की मृत्यु के पांचवें दिन उन्हें खबर लगी ।  बाद में वे अस्थियां लेकर गोदावरी में विसर्जित करने मुम्बई के सबसे बड़े धनाढ्य व्यक्ति रति भाई पटेल के साथ गये। 

नासिक में डोंगरेजी ने रतिभाई से कहा कि रति हमारे पास तो कुछ है ही नही, और इनका अस्थि विसर्जन करना है। कुछ तो लगेगा ही क्या करें ? 

फिर खुद ही बोले - "ऐसा करो कि इसका जो मंगलसूत्र एवं कर्णफूल हैं, इन्हे बेचकर जो रूपये मिले उन्हें अस्थि विसर्जन में लगा देते हैं।"

      इस बात को अपने लोगों को बताते हुए कई बार रोते - रोते रति भाई ने कहा कि "जिस समय यह सुना हम जीवित कैसे रह गये, बस हमारा हार्ट फैल नही हुआ।"

हम आपसे कह नहीं सकते, कि हमारा क्या हाल था। जिन महाराजश्री के मात्र संकेत पर लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, वह महापुरूष कह रहे हैं कि पत्नी के अस्थि विसर्जन के लिये पैसे नही हैं और हम खड़े-खड़े सुन रहे थे ? फूट-फूट कर रोने के अलावा एक भी शब्द मुहँ से नही निकल रहा था।

       ऐसे वैराग्यवान और तपस्वी संत-महात्माओं के बल पर ही सनातन धर्म की प्रतिष्ठा बनी है।

सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर के बच्चों ने संकुल बौद्धिक एवं शारीरिक प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग

 *संकुल स्तरीय बौद्धिक/शारीरिक खेलकूद प्रतियोगिता 

हरिद्वार 29 अगस्त (संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार आकांक्षा वर्मा ) सरस्वती शिशु मन्दिर मायापुर की प्रतियोगिताएं सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर -2 रानीपुर हरिद्वार में रानीपुर संकुल की बौद्धिक व शारीरिक खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न हुई , प्रतियोगिता में लगभग 300 शिशुओं ने प्रतिभाग किया!जिसमें से,सरस्वती शिशु मन्दिर मायापुर के 48 शिशुओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का प्रारंभ आगंतुक बंधुओं द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन के साथ हुआ । प्रतियोगिता सरस्वती शिशु मन्दिर के प्रधानाचार्य श्रीमान करनेश कुमार सैनी जी के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिताओं में विद्यालय के आचार्य श्री जयप्रकाश जी एवं श्री सुरेन्द्र बिन्जोला जी तथा सनोज जी शालिनी जी एवं शालू धीमान जी उपस्थिति रहे तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य जी के द्वारा छात्रों का उत्साह वर्धन किया गया। संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिशु व दल संभाग स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे ।




भारत विकास परिषद पंचपुरी शाखा का हुआ शपथ ग्रहण समारोह



 हरिद्वार 29 अगस्त (  संजय वर्मा )वर्तमान में भारत विकास परिषद समाज में संपर्क,संस्कार व सहयोग के संकल्प साथ प्रेरणादायक कार्य कर रही है।परिषद नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव से समाज के वंचित व गरीब लोगों के लिए सेवा प्रकल्प के रूप में कार्यरत है।जगजीतपुर कनखल स्थित होटल इरा इंडियन में भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा की नवनियुक्त कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने अपने विचार रखें।

बीती देर शाम आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि व्यक्ति संगठन के प्रति समर्पित रहकर ही मानव व समाज के लिए सेवा भाव को पूर्ण कर सकता है। परिषद के कार्यकर्ता अपने कार्य में व्यस्त रहने के बावजूद वंचित व गरीब लोगों की सहायता कर रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की भयाप्रद त्रासदी के दौरान व बीतने के बाद भारत विकास परिषद निसन्देह समाज के गरीब व वंचित लोगों की सेवा के लिए तत्पर हैं।उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारी ब कार्यकारिणी को बधाई देते हुए हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया।कार्यक्रम में पधारे वरिष्ठ अतिथि व स्थानीय विधायक आदेश चौहान ने कहा कि परिषद में प्रत्येक व्यक्ति सेवा भाव से आता है। इस भौतिक व व्यस्त जीवन मे से समय निकालकर लोगों की मदद करना ही अनुकरणीय व प्रशसनीय कार्य है।समाज व संगठन में रहकर व्यक्ति का सामाजिक व व्यक्तित्व का विकास संभव है। उन्होंने संगठन को कई सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र लोगों तक पहुंचाने की अपील की।सदैव परिषद के सहयोग के लिए उपलब्ध रहने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय अध्यक्ष बीपी गुप्ता ने कहा कि परिषद एक अराजनैतिक संगठन है। जो वर्ष 1962 से समाज के वंचित व गरीब लोगों के लिए कार्य करता आ रहा है। उन्होंने परिषद के इतिहास व उद्देश्य पर प्रकाश डाला। पंचपुरी शाखा के नवनियुक्त अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चौहान ने कहा कि अपने अपने जीवन में कहने से ज्यादा कार्य करने पर विश्वास करते हैं।पूरी निष्ठा, ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन दृढ़ संकल्प के साथ संगठन की उन्नति के लिए कार्य करेंगे।

इससे पूर्व कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव मनीषा सिंघल ने अध्यक्ष  कुशल पाल सिंह चौहान, 

सचिव - संजीव कुमार लाम्भा, कोषाध्यक्ष लाल सिंह ,

महिला संयोजिका  बबिता पुरोहित ,सह संयोजिका सीमा चौहान, 

संगठन सचिव शिव कुमार चौहान,

समन्वयक - डा महेंद्र सिंह असवाल

सह संरक्षक - जोगेंद्र मोंगा

सम्पर्क प्रमुख - ललित पांडे,

संस्कार प्रमुख - डा ऊधम सिंह

सेवा प्रमुख -  द्विजेंद्र पंत 

वरिष्ठ उपाध्यक्ष - डा के पी एस चौहान

कनिष्ठ उपाध्यक्ष - डा विपिन कुमार

संयुक्त सचिव - श्री वैभव दत्ता, 

मीडिया प्रभारी - डा सुयश भारद्वाज

मीडिया सह प्रभारी  सचिन नामदेव

कार्यकारिणी सदस्य - विकास देशवाल

नए सदस्य - डा निशांत कुमार, योगेश कुमार

 निखिल वर्मा , मयंक पोखरीयाल एवं विधा सागर शर्मा  आदि नवनियुक्त कार्यकारिणी को शपथ दिलायी। परिषद के विषय में विस्तार से अपने विचार रखें। सभी का स्वागत, माल्यापर्ण व बुके देकर किया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित  चिकित्सक वैध एमआर शर्मा को विकास रत्न  मनोनीत किया गया।

महामंडलेश्वर स्वामी श्याम गिरी जी महाराज को दी भावभीनी श्रद्धांजलि ,श्रद्धालु भक्तों ने किये अंतिम दर्शन

 हरिद्वार 29 अगस्त (गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के ब्रह्मलीन वयोवृद्ध महामंडलेश्वर स्वामी श्याम गिरी जी महाराज का पार्थिव शरीर सोमवार को लोगों के लिए दर्शन के लिए शोभायात्रा के रूप में निकाली गयी। शोभायात्रा नगर के प्रमुख बाजारों में



निकाली गई ।शोभा यात्रा का आरभ होने से होने से पूर्व  भैरव घाट जूना अखाड़ा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नगर के सैकड़ों साधु संतों,श्रद्धालु भक्तों और गणमान्य नागरिकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज,जूना अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव श्री महेश पुरी,पूर्व सचिव श्री महंत देवानंद सरस्वती, कोठारी महाकाल गिरी,श्री महंत हीरा भारती, श्रीमंत पशुपति सिंह आदि के नेतृत्व में बैंड बाजों के साथ अंतिम शोभायात्रा जूना अखाड़े से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख बाजारों से होती हुई भैरव मंदिर पहुंची , जहां से ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्याम गिरी महाराज के पार्थिव शरीर को हर-हर महादेव के उदघोष के साथ कानपुर के लिए जहाँ उनके पार्थिव शरीर को भू समाधि दी जाएगी, रवाना किया गया। उनके साथ सैकड़ों साधु संतों को भी रवाना किया गया ।इस अवसर पर उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मंत्री कैलाश केसवानी, पार्षद अनिरूद्ध भाटी, पार्षद विनीत जोली,पूर्व पार्षद विजय शर्मा,महामाया व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपाल तलवार ,महामंत्री वेद प्रकाश,ट्रेवल्स एसोसिएशन के नंद किशोर, विनीत शर्मा सहित कई अन्य उपस्थित थे ।जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री हरिगिरि महाराज ने बताया कि ब्रम्हलीन महामंडलेश्वर श्याम गिरी महाराज को मंगलवार को प्रातः कानपुर में प्राचीन मंदिर बाबा घाट स्थित समाधि स्थल पर अखाड़े की परंपरा अनुसार भू समाधि दी जाएगी। इस अवसर पर जूना अखाड़ा के समस्त पदाधिकारी अखाड़े की जमात की क्षमता पंच परमेश्वर अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

हॉकी के जादूगर ध्यानचंद को जन्म जयंती पर शत-शत नमन

 29 अगस्त/जन्म-दिवस/खेल दिवस

हॉकी के जादूगर   : ध्यानचन्द



कोई समय था, जब भारतीय हॉकी का पूरे विश्व में दबदबा था। उसका श्रेय जिन्हें जाता है, उन मेजर ध्यानचन्द का जन्म प्रयाग, उत्तर प्रदेश में 29 अगस्त, 1905 को हुआ था। उनके पिता सेना में सूबेदार थे। उन्होंने 16 साल की अवस्था में ध्यानचन्द को भी सेना में भर्ती करा दिया। वहाँ वे कुश्ती में बहुत रुचि लेते थे; पर सूबेदार मेजर बाले तिवारी ने उन्हें हॉकी के लिए प्रेरित किया। इसके बाद तो वे और हॉकी एक दूसरे के पर्याय बन गये।


वे कुछ दिन बाद ही अपनी रेजिमेण्ट की टीम में चुन लिये गये। उनका मूल नाम ध्यानसिंह था; पर वे प्रायः चाँदनी रात में अकेले घण्टों तक हॉकी का अभ्यास करते रहते थे। इससे उनके साथी तथा सेना के अधिकारी उन्हें ‘चाँद’ कहने लगे। फिर तो यह उनके नाम के साथ ऐसा जुड़ा कि वे ध्यानसिंह से ध्यानचन्द हो गये। आगे चलकर वे ‘दद्दा’ ध्यानचन्द कहलाने लगे।


चार साल तक ध्यानचन्द अपनी रेजिमेण्ट की टीम में रहे। 1926 में वे सेना एकादश और फिर राष्ट्रीय टीम में चुन लिये गये। इसी साल भारतीय टीम ने न्यूजीलैण्ड का दौरा किया। इस दौरे में पूरे विश्व ने उनकी अद्भुत प्रतिभा को देखा। गेंद उनके पास आने के बाद फिर किसी अन्य खिलाड़ी तक नहीं जा पाती थी। कई बार उनकी हॉकी की जाँच की गयी, कि उसमें गोंद तो नहीं लगी है। अनेक बार खेल के बीच में उनकी हॉकी बदली गयी; पर वे तो अभ्यास के धनी थे। वे उल्टी हॉकी से भी उसी कुशलता से खेल लेते थे। इसीलिए उन्हें लोग हॉकी का जादूगर’ कहते थे।


भारत ने सर्वप्रथम 1928 के एम्सटर्डम ओलम्पिक में भाग लिया। ध्यानचन्द भी इस दल में थे। इससे पूर्व इंग्लैण्ड ही हॉकी का स्वर्ण जीतता था; पर इस बार भारत से हारने के भय से उसने हॉकी प्रतियोगिता में भाग ही नहीं लिया। भारत ने इसमें स्वर्ण पदक जीता। 1936 के बर्लिन ओलम्पिक के समय उन्हें भारतीय दल का कप्तान बनाया गया। इसमें भी भारत ने स्वर्ण जीता। इसके बाद 1948 के ओलम्पिक में भारतीय दल ने कुल 29 गोल किये थे। इनमें से 15 अकेले ध्यानचन्द के ही थे। इन तीन ओलम्पिक में उन्होंने 12 मैचों में 38 गोल किये।


1936 के बर्लिन ओलम्पिक के तैयारी खेलों में जर्मनी ने भारत को 4-1 से हरा दिया था। फाइनल के समय फिर से दोनों टीमों की भिड़न्त हुई। प्रथम भाग में दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर थीं। मध्यान्तर में ध्यानचन्द ने सब खिलाड़ियों को तिरंगा झण्डा दिखाकर प्रेरित किया। इससे सबमें जोश भर गया और उन्होंने धड़ाधड़ सात गोल कर डाले। इस प्रकार भारत 8-1 से विजयी हुआ। उस दिन 15 अगस्त था। कौन जानता था कि 11 साल बाद इसी दिन भारतीय तिरंगा पूरी शान से देश भर में फहरा उठेगा।


1926 से 1948 तक ध्यानचन्द दुनिया में जहाँ भी हॉकी खेलने गये, वहाँ दर्शक उनकी कलाइयों का चमत्कार देखने के लिए उमड़ आते थे। आस्ट्रिया की राजधानी वियना के एक स्टेडियम में उनकी प्रतिमा ही स्थापित कर दी गयी। 42 वर्ष की अवस्था में उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास ले लिया। कुछ समय वे राष्ट्रीय खेल संस्थान में हॉकी के प्रशिक्षक भी रहे।


भारत के इस महान सपूत को शासन ने 1956 में ‘पद्मभूषण’ से सम्मानित किया। 3 दिसम्बर, 1979 को उनका देहान्त हुआ। उनका जन्मदिवस 29 अगस्त भारत में ‘खेल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

शायरों की महफिल में हुआ ढाई इंच मुस्कान काव्य संग्रह का विमोचन

 और सबके होंठों पर तैर गई 'ढाई इंच मुस्कान'

हास्य कवि राकेश जैन के पहले काव्य संग्रह का हुआ विमोचन 

देहरादून 28 अगस्त ( जे के रस्तोगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून )


आज के इस तनावपूर्ण माहौल में किसी व्यक्ति के होंठों पर मुस्कान लाना या हंसने-हंसाने को मजबूर करना कोई आसान काम नहीं है और कोई अगर यह काम कर रहा है, तो वह सच्चा इंसान है और इस काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं राकेश जैन। देश के गिने-चुने और प्रतिष्ठित हास्य कवियों में राकेश जैन का नाम शुमार किया जाता है, जो उत्तराखंड के साहित्य जगत के लिए भी सम्मान की बात है। 

  मुख्य अतिथि और राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने रविवार को रेलवे रोड स्थित जैन धर्मशाला में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में यह बात कही। मौका था हास्य कवि राकेश जैन 'राकेश' के पहले कविता संग्रह ' ढ़ाई इंच मुस्कान' के विमोचन का। इस दौरान विशिष्ट अतिथि एवं उद्योगपति डा. एस फारूक ने कहा कि जीवन में हंसी कई रोगों का उपचार कर देती है। श्रीश्री समर्पण महाराज ने कहा कि हास्य रस के बिना जीवन नीरस हो जाता है। कहा कि राकेश जैन अपनी कविताओं से जहां गुदगुदाते हैं वहीं व्यवस्था पर तंज करने से भी नहीं चूकते और यही कवि धर्म है।

सारस्वत अतिथि और उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डा. सुधारानी पांडे ने राकेश जैन को उनकी पुस्तक के लिए बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वह इसी तरह काव्यप्रेमियों को हंसाते रहेंगे। वरिष्ठ साहित्यकार और डीएवी कालेज के प्रोफेसर डा. रामविनय सिंह ने कहा कि राकेश जैन की कविताएं हंसाती ही नहीं बल्कि समाज को सोचने और रास्ता दिखाने का भी काम करती हैं। अति विशिष्ट अतिथि एवं पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि जीवन में हास्य रस का समावेश जरूरी है और जो काम राकेश जैन अपनी रचनाओं के जरिये कर रहे हैं उसके लिए वह साधुवाद के पात्र हैं। वरिष्ठ साहित्यकार डा. विजेंद्र पाल शर्मा ने कहा कि राकेश जैन समाज में घट रही घटनाओं को हास्य का पुट देकर लोगों के दिल में उम्मीद जगाते हैं।

इस मौके पर हास्य कवि राकेश जैन ने कहा कि अपनी कुछ कविताएं सुनाई और कहा कि यह उनका पहला काव्य संग्रह है, जिसमें उनकी चुनींदा कविताएं शामिल हैं। यदि वह किसी एक व्यक्ति को भी अपनी रचनाओं से हंसा पाए, तो यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी।

इससे पहले कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक प्रीतम सिंह और अतिथियों ने राकेश जैन के कविता संग्रह का विमोचन किया। ग़ज़लकार अरूण भट्ट ने राकेश जैन की एक ग़ज़ल सुनाकर समां बांध दिया। वरिष्ठ कवि श्रीकांत श्री ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर अंबर खरबंदा, गिरधर शर्मा, शादाब अली, दर्द गढ़वाली, जसवीर सिंह हलधर, डा. राकेश बलूनी आदि मौजूद थे।

महान शिक्षाविद डॉ वाचस्पति मैठानी को उनकी जयंती पर किया गया स्मरण

संस्कृत के मूर्धन्य विद्वानों ने महान शिक्षाविद डॉ0


वाचस्पति मैठानी  को उनकी जयंती पर किया स्मरण


देहरादून 28 अगस्त ( जेके रस्तोगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून  ) महान शिक्षाविद् डॉ वाचस्पति मैठाणी की जयंती पर ‘स्वतंत्र भारत में संस्कृत भाषा की स्थिति’ विषय पर एक वेबीनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश विदेश के संस्कृत विद्वानों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महर्षि बाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल हरियाणा के कुलपति प्रो रमेश भारद्वाज ने कहा कि डॉ मैठाणी ने उत्तराखंड ही नही अपितु पूरे भारत वर्ष में संस्कृत के दीपक को हमेशा प्रज्वलित रखा। उनके द्वारा किए गए कार्य हम सबके लिए प्रेरणादायक हैं।

डॉ वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच के संरक्षक पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि मैठाणी जी के द्वारा संस्कृत के क्षेत्र में किए गए कार्य अतुलनीय है, उन्होंने सरकार से मांग की कि उनके कार्यों के आधार पर उनकी मूर्ति संस्कृत संस्थानों में लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष होने के बाद भी मृत के कगार पर खड़ी संस्कृत भाषा के उन्नयन के लिए भारत सरकार को देश में चर्चा परिचर्चा करवाकर उसके उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए।

विशिष्ठ अतिथि पतंजलि विश्विद्यालय के उप कुलपति प्रो महावीर अग्रवाल ने कहा कि संस्कृत भाषा पढ़ने वाला दूसरों को जीने की कला सिखाता है। उन्होंने कहा कि उच्च कोटि के मनीषी डॉ मैठाणी के रक्त में और सांस में संस्कृत शिक्षा के प्रति जो भावना थी उसको स्मरण कर संस्कृत भाषा को सर्वोच्च गौरव प्रदान करने के लिए हमको प्रयास करना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रसिद्ध साहित्यकार एवं समाज सेवी शंभू शरण रतूड़ी ने कहा कि मैठाणी जी के द्वारा खोले गए शिक्षण संस्थानों से आज पूरा क्षेत्र लाभान्वित हो रहा है और हजारों परिवार अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इसलिए उनके द्वारा खोले गए बालगंगा महाविद्यालय और बालगंगा राजकीय इंटर कॉलेज का नाम उनके नाम पर पड़ना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कमलापति मैठाणी ने किया।

इस अवसर पर डॉ हरीश चंद्र गुरुरानी, डॉ मीनाक्षी सिंह, डॉ शैलेंद्र मैठाणी, जनकवि बेलीराम कंसवाल, प्रदीप नैथानी, आर के चौधरी, आदित्य तिवाड़ी, उन्नति, कैलाशपति मैठाणी आदि उपस्थित रहे।


दूसरी तरफ देवभूमि प्राथमिक संस्कृत विद्यालय सारथी विहार में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कविता, श्रीमती संतोषी, धीरज नवानी, करुणापति, दिव्या, शीला, ममता, नेहा, हेमा, तृप्ति आदि उपस्थित रहे।   


                                                                                                                                               

बास्केटबॉल चैंपियनशिप का हुआ समापन


 हरिद्वार 28 अगस्त (संजय वर्मा )उत्तराखंड उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बास्केटबॉल प्रतियोगिता के विजेताओं को  पुरस्कृत किया। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के  सचिव संजय चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उच्च शिक्षा और सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी  उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जी द्वारा उदय मान खिलाड़ी उन्नयन   योजना के 8 वर्ष से 14 वर्ष तक के उदय मान खिलाड़ियों को बालक एवं बालिका को 15 00 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा । यह उत्तराखंड सरकार का खिलाड़ियों के लिए एक तोहफा है। रानीपुर क्षेत्र के विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के लिए नई नई योजनाएं ला रही है , इससे उत्तराखंड में खिलाड़ियों का भविष्य अच्छा होगा ,कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रदीप बत्रा, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति रूपकिशोर  शास्त्री ,एचईसी कॉलेज के डायरेक्टर संदीप चौधरी , मुनेश सैनी , अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी , मनदीप ग्रेवाल  डॉ अजय मलिक , विकास तिवारी , साकेत वर्मा , शिवम अहूजा ,लक्ष्य टुटेजा  मयंक कंडारी आदि लोग उपस्थित रहे।

पर्यावरण मंच उत्तराखंड ने जागरूकता रैली निकाल किया पौधारोपण


पर्यावरण मंच उत्तराखंड सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकाल किया शिवडेल स्कूल सेक्टर-1 में वृक्षारोपण 

भारतीय मजदूर संघ ने 28 अगस्त को मनाया पर्यावरण संरक्षण दिवस




हरिद्वार 28 अगस्त (आर एस मान संवाददाता गोविंद कृपा  रानीपुर ) पर्यावरण मंच उत्तराखंड सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले सन्त मण्डल आश्रम  पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 स्वामी राम मुनि जी महाराज के पावन सानिध्य में पर्यावरण दिवस के निमित्त पर्यावरण मंच उत्तराखंड के संयोजक डी०सी० नौटियाल के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाल कर एवं शिवडेल पब्लिक स्कूल सेक्टर-1, भेल में वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया। 

स्वामी राम मुनि जी ने बताया कि आज का दिन भारत के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है, इस दिन प्रकृति प्रेमी 363 बन्धुओ बहनों ने वर्ष 1730 में बहन अमृता देवी के नेतृत्व में खेजड़ी गांव के जंगल के वृक्षों को बचाने के लिए सर कटाकर बलिदान दिया। घटना इस प्रकार से है कि जोधपुर के महाराजा के महल का निर्माण हो रहा था निर्माण कार्य के लिए लकडी की आवश्यकता पड़ी। राजा के सैनिक खेजड़ी के जंगलों में जैसे ही लकड़ी काटने के लिए गए वहां गांव वालों ने लकड़ी काटने का विरोध किया। खबर राजा तक पहुंची तो राजा ने विरोध करने वालो के सर काटने का आदेश दिया। सर कटने की राजाज्ञा से किसी की हिम्मत नहीं हुई तो सबसे पहले अम्रता देवी ने अपनी दो नाबालिग पुत्रियों के साथ पेड़ों से लिपटकर अपने प्राणों की आहुति दी। यह देखकर सभी ग्रामवासी पेड़ो से लिपट गए और देखते ही देखते 363 लोगो के  सिरों को सैनिको ने धड़ से अलग कर दिया । इतने लोगों के बलिदान की जब राजा को खबर लगी तो उसने घटना स्थल पर आकर प्रजा से माफी मांगी और अपने राज्य में कभी कोई हरा वृक्ष कभी न काटने की राजाज्ञा लागू की । वह राजाज्ञा आज भी लागू है।

पर्यावरण मंच के संयोजक नौटियाल जी ने बताया कि उत्तराखंड के सुन्दर लाल बहुगुणा एवं बहन गौरा देवी का वृक्ष बचाने का चिपको आंदोलन भी इसी घटना से प्रेरित है। इतिहास की इतनी बड़ी ह्रदयविदारक घटना से प्रेरित होकर ही भारतीय मजदूर संघ 28 अगस्त को पर्यावरण दिवस मनाता है। साथ ही हम भारत सरकार से यह भी मांग करते हैं कि 28 अगस्त को भारतीय पर्यावरण दिवस घोषित किया जाये। शिवडेल के प्रधानाचार्य पुनीत श्रीवास्तव ने कहा कि वृक्षारोपण संरक्षण एवं संवर्धन प्रकृति के लिए बहुत जरूरी है। भारतीय मजदूर संघ का यह प्रयास सराहनीय है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ श्रमिक नेता अनिल राठी, बीएमएस के जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर चौहान, भेल यूनियन के अध्यक्ष इंद्रपाल शर्मा, स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ नगर निगम से प्रवीण कुमार, आशा संगठन महामंत्री सुनीता तिवारी, छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट से बबीता भाटिया, नीरू कौशिक, सन्दीप सिंहानिया प्रजापति,अरुण कुमार गुप्ता, मनमीत चौधरी, रामलाल प्रजापति, धर्मेन्द्र लोधी, अनिल मौर्या, प्रदीप प्रजापति, प्रभु नारायण झा, शक्ति सिंह, पवन राजपूत, हरपाल प्रजापति मनीष ममगई, राहुल राठी, रोहित, रवि इत्यादि सैंकड़ों पर्यावरण प्रेमी शामिल रहें।

वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी श्याम गिरी जी महाराज के निधन से जूना अखाड़ा में शोक की लहर


 हरिद्वार  28 अगस्त (  गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार ) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी श्याम गिरी जी महाराज का 75 वर्ष की आयु में रविवार को सवेरे ब्रह्म मुहूर्त में निधन हो गया। वे पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे उनका उपचार हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में चल रहा था ।उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे जूना अखाड़ा अखाड़ा में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए भैरव घाट जूना अखाड़ा हरिद्वार में रखा गया है ।उनके निधन  का समाचार  मिलते ही जूना अखाड़ा के वरिष्ठ संत, श्रीमहंत, महंत, नागा सन्यासी हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं ।जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरी गिरी महाराज ने बताया ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्याम गिरी महाराज का पार्थिव शरीर का कल सोमवार प्रातः 11:00 बजे नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी ।शोभायात्रा के बाद उन्हें कानपुर ले जाया जाएगा जहां बाबा घाट स्थित समाधि स्थल पर उन्हें भू समाधि दी जाएगी। शोभायात्रा से पूर्व उन्हें श्रद्धांजलि देने नगर के समस्त साधु संत महामंडलेश्वर यहां पहुंच रहे हैं । वहीं देश के विभिन्न स्थानों से अखाड़े के वरिष्ठ संत दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद से अंतर राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री महंत नारायण गिरी, टाटा से श्री महंत विद्यानंद सरस्वती, श्री महंत शैलेंद्र गिरी, अंतर्राष्ट्रीय सभापति श्री महंत प्रेम गिरी, श्री महंत केदारपुरी,महामंडलेश्वर कपिल पूरी जी, गोकर्न धाम हरियाणा आदि से हरिद्वार के लिए रवाना हो चुके हैं। दूसरी ओर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंशा देवी मंदिर प्रमुख श्री महंत रवींद्र पुरी ने परिषद की ओर से श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे उच्च कोटि के विद्वान संत थे।जो जीवन पर्यन्त संत समाज व अखाड़े के विकास के लिये कार्य करते रहे।जूना अखाड़े के सचिव श्रीमहंत महेश पुरी ने कहा कि दिवंगत महामंडलेश्वर जूना अखाड़े के संतों में अत्यंत लोकप्रिय थे। उनक उनके निधन से अखाड़े को अपूरणीय क्षति पहुंची है ।

लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा का रूडकी मे हुआ जोरदार स्वागत

 *रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को कारोबारी लाइसेंस के साथ बिक्री प्रमाण पत्र जारी करें रुड़की नगर निगम प्रशासन: संजय चोपड़ा*


*रुड़की, 28 अगस्त (अनिल लोहानी  वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की)  रेडी, पटरी  ,(स्ट्रीट वेंडर्स) फुटपाथ के लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा का  रुड़की पहुंचने पर प्रदेश महासचिव विनोद कुमार के नेतृत्व में  माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। 



उसी दौरान प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा बीएसएनल पुरानी चुंगी मार्ग स्थित शाहनवाज की फ्रूट्- जूस की दुकान का फीता काटकर उद्घाटन किया।  रुड़की के लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा से मांग की पूर्व के फेरी समिति के निर्णय के अनुसार रुड़की नगर निगम द्वारा चिन्हित किए गए वेंडिंग जोन में लघु व्यापारियों को स्थापित व व्यवस्थित किए जाने की मांग को दोहराया।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा एक लंबे संघर्ष की बदौलत रुड़की के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार सभी लघु व्यापारियों को कारोबारी लाइसेंस के साथ बिक्री का प्रमाण पत्र नगर निगम प्रशासन की और से उपलब्ध कराए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा वर्ष 2016-17 में रुड़की के फुटपाथ के सभी लघु व्यापारियों का सर्वे किया जा चुका है सर्वे के आधार पर सभी चिन्हित वेंडिंग जोन में लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किया जाना न्याय संगत  होगा। संजय चोपड़ा ने यह भी कहा यदि नगर निगम प्रशासन द्वारा शीघ्र ही उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली की क्रियान्वन की प्रक्रिया को नहीं अपनाया जाता है तो रुड़की नगर निगम प्रशासन के विरुद्ध चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाए जाएंगे।


इस अवसर पर प्रदेश महासचिव विनोद कुमार ने कहा 25 मई 2016 को उत्तराखंड शासन द्वारा प्रदेश भर के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को सभी नगर निगम के माध्यम से उनके स्वरोजगार सुनिश्चित करते हुए वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किया जाना था लेकिन रुड़की नगर निगम की लापरवाही की वजह से उत्तराखंड शासन आदेश का अनुपालन 8 वर्ष बीत जाने के उपरांत भी नहीं किया जा सका है जो की चिंता का विषय है। 


लघु व्यापारियों की बैठक बीएसएनल कार्यालय के बाहर पुरानी चुंगी रोड पर आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश महासचिव मनोज मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज पवार, नगर अध्यक्ष जमशेद खान बाबू, अमित कुमार, चुन्नू मलिक, देवेंद्र डोली, राहुल कटारिया, हीरा लाल, मोन्टी कुमार, फैजल खान, गुलफाम, दीपचंद, संजय कुमार, सचिन भाई, मोहम्मद आसिफ आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

इंग्लैंड से आए गुजराती हिंदू तीर्थयात्री कर रहे हैं श्री स्वामिनारायण आश्रम में अनुष्ठान

 श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला में श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज के सानिध्य में लंदन के हिंदू तीर्थयात्री कर रहे हैं भगवान शिव की पूजा


हरिद्वार 28 अगस्त (संजय वर्मा ) श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला में परम पूज्य श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज के सानिध्य एवं श्री स्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज के संयोजन में श्रावण मास में गुजराती लंदन प्रवासी भक्तों के माध्यम से भगवान शिव की पूजा अर्चना यज्ञ हवन ,गौ,  पूजन ,ब्राह्मण पूजन, संतों का भंडारा आदि धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं, उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री स्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज ने बताया कि इन दिनों गुजराती समुदाय श्रावण मास मना रहा है , जिसमें विश्व भर में फैले गुजराती अपनी अपनी भावनाओं के अनुरूप तीर्थ स्थानों पर जाकर भगवान शिव की प्रसन्नता के लिए अनुष्ठान आयोजित कर रहे हैं । श्री स्वामी नारायण घाट पर संत जनों के सानिध्य में गंगा पूजन कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं श्रद्धालु भक्त ,चंद्रकांत भाई पटेल लंदन वालों की ओर से श्री स्वामि




नारायण आश्रम भूपतवाला में सावन मास पर्यंत अनुष्ठान आयोजित किया जा रहा है । भगवान शिव की प्रसन्नता के लिए यज्ञ हवन रुद्राभिषेक इत्यादि  प्रतिदिन आयोजित  किया  जा रहा है।

गुरुकुल आयुर्वेदिक कॉलेज मे रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल भारत विकास परिषद ज्वालापुर के सहयोग से लगाया गया रक्तदान शिविर




 रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल, भारत विकास परिषद ज्वालापुर के सहयोग से गुरुकुल आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल में 103 यूनिट रक्त किया गया दान 

हरिद्वार 28 अगस्त (संजय वर्मा ) गुरुकुल कांगड़ी आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल में रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल ,भारत विकास परिषद ज्वालापुर के सहयोग से 



शनिवार को  ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया , जिसमें डॉक्टर उदय नारायण पांडे उप चिकित्सा अधीक्षक उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल परिसर हरिद्वार के संयोजन में रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल भारत विकास परिषद ज्वालापुर के  अजीत तोमर, मनु मल्होत्रा, प्रमिला दत्ता , विजेंद्र पालीवाल आदि ने रक्त दान दाताओं का उत्साह वर्धन किया , सदस्यों एवं प्रशिक्षु  चिकित्सकों ने इस ब्लड डोनेशन कैंप में 103 यूनिट रक्तदान कर इस ब्लड डोनेशन कैंप को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष का रायवाला एवं हरिपुर कला में हुआ भव्य स्वागत




रायवाला/ हरिपुर कला 27 अगस्त (अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश क्षेत्र ) नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट जी का रायवाला हनुमान चौक एवं हरिपुर कला में  भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया । माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी ने रायवाला केंद्रीय विद्यालय में राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंच कर केंद्रीय विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन भी किया इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर युवा संसद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय रायवाला के छात्र-छात्राओं द्वारा युवा संसद कार्यक्रम के अंतर्गत वाद विवाद आयोजन किया गया विद्यार्थियों ने सत्ता पक्ष एवं प्रतिपक्ष दोनों की भूमिका का सक्षमता पूर्वक अभिनय किया मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों की प्रतिभा की भूरी भूरी प्रशंसा की और ऐसे कार्यक्रमों की स्वस्थ एवं समर्थ लोकतंत्र में उपयोगिता को सराहा । इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अनीता बिष्ट द्वारा किया गया इस अवसर पर सुरेश कंडवाल विपिन कंडवाल राजपाल सिंह नेगी गणेश रावत विमला नैथानी जी किशन नेगी मनमोहन नेगी विजेंद्र कुमार अनिल कुमार वर्मा जी अलका नेगी जी अंजू रावत जी विपिन भार्गव जी राहुल अग्रवाल जी रवि शर्मा जी दिनेश थपलियाल जी मनोज टेक्नोलॉजी पुष्पा ध्यानी जी डबल सिंह पवार जी चंद्रकांता बेल वाला आदि लोग उपस्थित रहे इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अलका नेगी एवम श्रीमती अंजू रावत द्वारा किया गया युवा संसद कार्यक्रम में स्पीकर का रोल कुमारी  सानवी अक्षिता प्रधानमंत्री की भूमिका में सुरभि नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में अतानुमंडल रहे।

Featured Post

शत प्रतिशत रहा मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम

  मनु मन्दिर हायर सेकेंडरी स्कूल भगवतीपुरम(हरिद्वार) का शत प्रतिशत रहा  हाई स्कूल परीक्षा परिणाम                                           ...