Subscribe To
स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज थे समन्वयवादी संत :- त्रिवेंद्र सिंह रावत भारत माता जनहित भवन के परिसर में ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज की समाधि मंदिर का शिलान्यास और सद्गुरू देव स्मृति सदन का हुआ लोकार्पण हरिद्वार 30 नवम्बर (संजय वर्मा संपादक गोविंद कृपा) भारत माता मंदिर के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज की पावन स्मृति में भारत माता जनहित भवन के परिसर में समाधि मंदिर का शिलान्यास भारत माता मंदिर के परमाध्यक्ष आचार्य म0म0 स्वामी अवधेशा नंद गिरि महाराज के सानिध्य में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, संघ सह कार्यवाह श्रीकृष्ण गोपाल, योग ऋषि बाबा राम देव ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज की स्मृति को चिर स्थायी बनाऐ रखने के लिए सद्गुरू देव स्मृति सदन का लोकार्पण किया गया इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज एक समन्वयवादी संत थे जिन्होंने सारे विश्व को प्रेम और बंधुत्व के सूत्र में बांधकर मानव सेवा का संदेश दिया। संघ सह सरकार्यवाह श्रीकृष्ण गोपाल आज के पूजन के मुख्य यजमान रहे। योग ऋषि स्वामी राम देव ने ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर उत्तराखंड विधान सभा के अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सहित विशिष्ट हस्तिया और संतजन उपस्थित रहे। संत समाज की ओर से स्वामी गोविंद गिरि देव, स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, म0म0 स्वामी यतिन्द्रा नंद गिरि, म0म0 स्वामी हरिचेतना नंद, स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी, श्रीमहंत ललिता नंद गिरि सहित संतजन उपस्थित रहे। भारत माता मंदिर समन्वय सेवा जनहित ट्रस्ट के प्रबन्ध न्यासी आई डी शर्मा शास्त्री, श्री महंत ललितानंद गिरि महाराज एवं ट्रस्टीयो ने आयोजन में शामिल हुए अतिथियो, संतजनो का स्वागत किया।
महाविद्यालय ऋषिकेश में 2 दिसंबर को शुरू होगी रोवर एण्ड रेंजर्स की भर्ती ऋषिकेश, 30 नवम्बर। (दीपक पंत संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) पंडित ललित मोहन पी.जी. कॉलेज ऋषिकेश के स्काउट एण् ड गाइड (रोजर एंड रेंजर्स ) विभागाध्यक्ष डॉ. सतेन्द्र कुमार द्वारा यह आदेश जारी हुआ है कि रोजर एण्ड रेंजर्स में नवीन छात्र-छात्राओं की भर्ती 2 दिसंबर को की जाएगी। जिन छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेश प्राप्त किया है वह सभी छात्र जो रोजर एण्ड रेंजर्स मंे अपना पंजीकरण करवाने के इच्छुक हों ऐसे छात्र-छात्राएं अपने दो कलर फोटो, आधार कॉर्ड, हाईस्कूल की अंकतालिका और इंटरमीडिएट की अंकतालिका अपने साथ लेकर महाविद्यालय के बीएड भवन के निकट आएं। सभी छात्र-छात्राओं की भर्ती हेतु स्काउट एण्ड गाइड से संबंधित प्रश्न उत्तर व इंग्लिश, गणित, हिन्दी, विज्ञान आदि के बारे में सामान्य अध्ययन से संबंधित लिखित पेपर का आयोजन किया जायेगा।
हरिद्वार 30 नवम्बर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक भाजपा जिला कार्यालय जगजीतपुर में मैं संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हैं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार जी कहां की आने वाली 4 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं 4 दिसंबर को को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिद्वार में संतो से भेंट करेंगे इस दौरान उनका पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा तीन जगह पर स्वागत कार्यक्रम होगा पहला स्वागत कार्यक्रम नेपाली फार्म पर जहां पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व झबरेड़ा विधायक के नेतृत्व में 600 कार्यकर्ता ढोल और बैंड बाजे एवं पुष्प वर्षा कर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत करेंगे इसके उपरांत रायवाला में ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद लक्सर विधायक संजय गुप्ता के नेतृत्व में 600 कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत करेंगे तदोपरांत शांतिकुंज हरिद्वार में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक वह रानीपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में 1000 कार्यकर्ता ढोल नगाडों व पुष्प वर्षा के साथ माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का भव्य स्वागत करेंगे बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री राजू भंडारी जी ने कहा की स्वागत कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग एवं फेस कवर का प्रमुख ध्यान रखना है बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान व संचालन जिला महामंत्री विकास तिवारी ने किया बैठक में प्रदेश महामंत्री एवं जिला प्रभारी कुलदीप जी कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रदेश प्रवक्ता विनय रोहिल्ला विधायक सुरेश राठोर आदेश चौहान संजय गुप्ता राज्यमंत्री राकेश राजपूत कल्पना सैनी डॉक्टर प्रेम शास्त्री प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री योगेश चौहान महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री अनु कक्कड़ युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा संदीप गोयल देशपाल रोड अंकित आर्य जिला मंत्री आशु चौधरी महेंद्र धीमान मनोज पवार जिला मीडिया प्रभारी सतीश सैनी जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा कार्यालय प्रभारी लव शर्मा सहकारी बैंक के चेयरमैन प्रदीप चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा लक्सर नगर पंचायत अध्यक्ष अमरीश गर्ग सुशील त्यागी जय भगवान सैनी अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष तेलू राम युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सचिन गुर्जर के अलावा प्रदेश के जिले में निवास करने वाले सभी पदाधिकारी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं मंडलों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।
हरिद्वार 30 नवम्बर (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बाबा हरिहर धाम का वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिहर पीठाधीश्वर महंत सुयोग मुनि जी महाराज नेकी कार्यक्रम में पधारे उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़ा के महंत दुर्गा दास जी महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतना नंद जी महाराज महामंडलेश्वर जगदीश दास जी महाराज कोठारी महन्त दामोदर दास जी महाराज महामंडलेश्वर भगवत स्वरूप जी महाराज महन्त देवानंद सरस्वती जी महन्त कमल दास जी महाराज महन्त रामनवमी दास जी महाराज पहलवान बाबा सर्वर * एवं अन्य सभी अखाड़ों के आश्रमों के संत महंत महामंडलेश्वर उपस्थित हुए ।इस अवसर पर पार्षद अनिल मिश्रा, अनिरूद्ध भाटी, विदित शर्मा, रितेश वशिष्ठ, विनोद सैनी, संजय वर्मा आदि ने संतजनो से आशीर्वाद प्राप्त किया।
संत समाज ने ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश महाराज दी भावभीनी श्रद्धाजंलि महानिर्वाणी अखाड़े के संयोजन में पावन धाम आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश महाराज के परम शिष्य अनुज ब्रह्मचारी को वेदान्त प्रकाश सरस्वती के नाम से दी गयी महंताई चादर हरिद्वार, 29 अक्टूबर। तीर्थनगरी हरिद्वार की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था पावन धाम के परमाध्यक्ष ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश महाराज की षोडशी महानिर्वाणी अखाड़े के संयोजन एवं परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष म.मं. स्वामी असंगानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश महाराज को संत समाज ने भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की और उनके स्थान उनके परम शिष्य अनुज ब्रह्मचारी को वेदान्त प्रकाश सरस्वती के नाम से महंताई चादर देकर उनके पद पर आसीन किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती ने ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वामी सहज प्रकाश महाराज त्याग, ज्ञान और सेवा की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में पावन धाम संस्था को जो गति प्रदान की उसके चलते हरिद्वार में पावन धाम और मोंगा में गीता आश्रम ट्रस्ट जैसी संस्थाएं समाजसेवा एवं धर्म प्रचार का केन्द्र बनी। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष म.मं. स्वामी असंगानन्द महाराज ने कहा कि स्वामी वेदान्तानन्द महाराज के परम शिष्य ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश महाराज मेरे शिष्य के समान थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में धर्म प्रचार के साथ-साथ शिक्षा प्रकल्प को आगे बढ़ाने का कार्य करते हुए मोंगा सहित देश के विभिन्न शहरों में स्कूल, कॉलेज स्थापित कर संस्था को अध्यात्म और सेवा से जोड़ने का कार्य किया। मुझे विश्वास है कि जिस प्रकार स्वामी सहज प्रकाश ने संस्था को प्रतिष्ठित किया उसी प्रकार वेदान्त प्रकाश सरस्वती अपने गुरूदेव के दिखाये गये मार्ग पर चलकर उनके अधूरे कार्य को पूरा करेंगे। श्री महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज ने ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश के परम शिष्य अनुज ब्रह्मचारी को पावन धाम आश्रम का महंत नियुक्त करने की घोषणा करते हुए उन्हें नये नाम वेदान्त प्रकाश सरस्वती से महंताई चादर ओढ़ाकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर म.मं. स्वामी विश्वेश्वरानन्द गिरि, म.मं. स्वामी आत्मानन्द, म.मं. स्वामी आनन्द चेतन, म.मं. स्वामी प्रेमानन्द, म.मं. स्वामी गिरधर गिरि, म.मं. स्वामी शिवप्रेमानन्द, म.मं. स्वामी दिव्यानन्द, म.मं. स्वामी रामेश्वरानन्द सरस्वती, म.मं. स्वामी अर्जुन पुरी, म.मं. स्वामी हरिचेतनान्द, म.मं. स्वामी ज्योर्तिमयानन्द, म.मं. स्वामी सुमन भारती, स्वामी चिदानन्द मुनि, स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, श्रीमहंत देवानन्द सरस्वती, श्रीमहंत ललितानन्द गिरि, स्वामी दिव्यानन्द, स्वामी ऋषिश्वरानन्द, स्वामी शरदपुरी सहित विभिन्न अखाड़ों के पदाधिकारियों, संत-महंतजनों ने नवनियुक्त महंत वेदान्त प्रकाश सरस्वती को महंताई तिलक चादर देकर अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती, ट्रस्टी सुनील जोशी, मिंटू पंजवानी, पार्षद अनिरूद्ध भाटी, विनित जौली, अनिल मिश्रा, समाजसेवी संजय वर्मा, विपिन शर्मा, मोहित कौशिक, अंशुल श्रीकुंज, महंत राजकुमार दास समेत अनेक श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।
जन-जन को आरोग्यता प्रदान करेगा स्वामी राम प्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय :- श्रीकृष्ण गोपाल प्राचीन अवधूत मंडल में कुम्भ मेले की व्यवस्थाओ को लेकर संतजनो से किया विचार विमर्श हरिद्वार / ज्वालापुर 29 नवम्बर (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह श्रीकृष्ण गोपाल भारत माता मंदिर के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हरिद्वार आऐ हुए हैं। उन्होने प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम जाकर महंत स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और कुम्भ मेला की व्यवस्था को लेकर उपस्थित संतजनो से विचार विमर्श किया साथ ही प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में निर्माणाधीन स्वामी राम प्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय का अवलोकन भी किया इस अवसर पर संघ सह कार्यवाह श्रीकृष्ण गोपाल जी ने कहा कि महंत स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश के पावन संकल्प के रूप में स्थापित होने वाले चिकित्सालय से जन-जन को आरोग्यता मिलेगी और संत जनो के निशुल्क इलाज से संस्था अपनी सार्थकता सिद्ध करेगी ऐसा विश्वास हैं। प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महंत स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश ने संघ सह कार्यवाह श्रीकृष्ण गोपाल जी को जानकारी देते हुए बताया कि इस चिकित्सालय में आधुनिक चिकित्सा की समस्त सुविधाएं उपल्बद्ध करवाई जाऐगी। इस अवसर उपस्थित म0म0 स्वामी प्रेमानंद महाराज, स्वामी सच्चिदानंद, सत्य देव निगमखलंकार आदि प्रबुद्घ जनो ने कुम्भ मेले की व्यवस्थाओ, संतजनो, आश्रमो, धर्मशालाओ, तीर्थयात्रीयो को दी जाने वाली सुविधाओ के विषय में अपने विचार रखें।
उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के संजय आर्य जिला अध्यक्ष औरअमित कुमार गुप्ता बने जिला महामंत्री।। हरिद्वार(अमित कुमार) । पत्रकारों की प्रतिष्ठित यूनियन उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के आज नेहरू युवा केन्द्र में चुनावी बैठक आहूत की गई।जिसमें सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष पद पर संजय आर्य,महामंत्री पद पर अमित कुमार गुप्ता, महामंत्री संगठन राजकुमार और कोषाध्यक्ष पद पर डॉक्टर मनोज सोही का निर्वाचन सम्पन्न हुआ।इस चुनावी बैठक की अध्यक्षता यूनियन के निवर्तमान अध्यक्ष दीपक नोटियाल जोकि वर्तमान में प्रेसक्लब केअध्यक्ष भी है ने की।तथा संचालन निवर्तमान महामंत्री मेहताब आलम ने किया।श्री नोटियाल ने अपने साढ़े तीन साल की उपलब्धियो पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि हम सब की सकारात्मक सोच के चलते ही हम आज भी एक परिवार की तरह एकजुट है।हमने हमेशा सब को अपने साथ लेकर काम किया है।आज मुझे यह घोषणा करते हुए हर्ष हो रहा कि कि हम अपनी विस्तार वादी नीति को आगे रख कर वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब के पूर्व महासचिव ललितेंदर नाथ गोस्वामी जुझारु पत्रकार साथी मनोज रावत को अपनी यूनियन शामिल कर रहे हैं।जब दीपक नोटियाल ने इन दोनों नामों की घोषणा की तो उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया।इसके बाद यूनियन के वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर रजनीकांत शुक्ल ने कहा कि हमारे यहां परिवार के मुखिया डॉक्टर शिव शंकर जायसवाल जो कुछ भी यूनियन के हिसाब से फैसले वरिष्ठ पत्रकार साथियों से विचार विमर्श करके करते हैं हम सब उसको मानते हैं।के क्रम में उन्होंने जो नाम विभिन्न पदों के लिए है उनमें संजय आर्य अध्यक्ष, अमित कुमार गुप्ता महामंत्री, राजकुमार महामंत्री संगठन व कोषाध्यक्ष डॉक्टर मनोज सोही हैं।बैठक में इन नामों की घोषणा होते ही सबने अपनी सहमति की मोहर जोरदार तालियों के साथ लगाई।इस चुनावी बैठक में वरिष्ठतम साथी सरदार रघुवीर सिंह, यूनियन का राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व करते आ रहे वरिष्ठ पत्रकार अविक्षित रमन,पूर्व प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय रावल, रुड़की से वरिष्ठ पत्रकार साथी जगदीश प्रसाद शर्मा देश प्रेमी, निवर्तमान कोषाध्यक्ष सूर्यकांत बेलवाल, वरिष्ठ पत्रकार तनुज वालिया आदि ने भी अपने विचार रखे।बैठक में निम्न सम्मानित सदस्य सर्व श्री श्रवण कुमार झा,नवीन पांडेय,गोपाल कृष्ण पटुवर,नरेश दिवान शैली, नवीन चौहान,कुलभूषण शर्मा, बृजपाल सिंह,रोहित सिखोला,श्रवण कुमार अरोड़ा, रूपेश वालिया,मनीष कुमार, कमल मिश्रा, दिनेश शर्मा, मनोज सेठी,शिव प्रकाश शिव,अनिल भास्कर,जितेंद्र चौरसिया, के के पालीवाल, गोस्वामी गगन दीप दत्त, नरेंद्र कुमार ढल्ला व श्रीमती सीमा चौहान उपस्थित रहे।बैठक के अंत में एडीजीसी कुशल पाल सिंह चौहान और पॉस्को कोर्ट में शासकीय अधिवक्ता नियुक्त हुए भूपेंद्र चौहान का सम्मान भी किया गया।बैठक की सारी व्यवस्थाए प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर हिमांशु द्विवेदी व वरिष्ठ साथी मनोज कुमार खन्ना ने की।
हरिद्वार 29 नवम्बर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) जूना अखाड़े के पदाधिकारियों ने किया शासकीय निधि से जारी निर्माण कार्यो का निरीक्षण हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज के निर्देश पर श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े में शासकीय निधि से चल रहे स्थायी निर्माण कार्यो का रविवार को अखाड़े के पदाधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया। जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत महेश पुरी के नेतृत्व में कोठारी महंत लालभारती,थानापति महंत राजेन्द्र गिरि,थानापति महंत नीलकंठ गिरि,पुजारी अमृतपुरी,थानापति परमानंद गिरि,महंत उत्तमगिरि आदिने अखाड़े में नवनिर्मित भण्डार गृह तथा अन्य निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। प्रतिनिधिमण्डल ने कुम्भ मेला प्रशासन द्वारा श्रीदुःखहरण हनुमान मन्दिर जूना अखाड़ा घाट ललतारों पर बनाए जा रहे स्नान घाट तथा सड़क का निरीक्षण किया। श्रीमहंत महेशपुरी ने बताया इस स्थान पर प्राचीन समय से ही कुम्भ पर्व के अवसर पर जूना अखाड़े द्वारा पेशवाई में निकाली जाने वाली चंाॅदी की पालकी,हौदे,घोडे,हाथी तथा अन्य कीमती माल असबाब रखा जाता रहा है।इन्ही घाटों पर गंगा किनारे नागा सन्यासियों को दीक्षा,विजणहोम तथा प्रेयस मंत्र दिया जाता है। निरीक्षण के दौरान मौके पर चल रहे निर्माण कार्योे को लेकर सचिव श्रीमहंत महेशपुरी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
*महाराज ने किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण* *अधिकारी सेवा भाव से करें कार्य: सतपाल महाराज* रुद्रप्रयाग/तिलवाड़ा। उत्तराखण्ड सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आज जिले मे करोड़ों रूपये की सिंचाई, बाढ़ सुरक्षा एवं पर्यटन सम्बन्धी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। तिलवाड़ा स्थित लाटा बाबा गेस्ट हाऊस परिसर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए महाराज ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अधिकारी सेवा भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें। कार्यकर्ता जनता के हितों के लिए सदैव संघर्ष करते है। लिहाजा कार्यकर्ता की शिकायत नही पहुँचनी चाहिये कि अधिकारी समस्याएं नही सुनते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओ की उपेक्षा बर्दाश्त नहीँ की जाएगी। इस मौके पर महाराज जी ने कहा कि सरकार जिस मिशन पर काम कर रही है वो जनपयोगी सिद्ध होगी। पर्यटन, तीर्थाटन के तहत प्रसिद्ध मठ मन्दिरों की श्रृंखला, होम स्टे योजना, एडवेंचर, पैराग्लाइडिंग, फुट मसाज, लोकल उत्पाद ,गढ़वाली भोजन को प्रोत्साहित करने समेत कई रोजगारपरक योजनाओं को कार्यरूप दिए जा रहे है। इसके अलावा जिले में करोड़ो रूपये की लागत से स्वीकृत लस्तर बायां नहर के बांगर में पड़े पाईपों की शिकायत पर महाराज ने शीघ्र कार्यवाही की बात कई, इसके अलावा लम्बित बाढ़ सुरक्षा योजनाओ सिंचाई नहरों व पर्यटक स्थलों के जीर्णोद्वार की बि उन्होंने बात कही । क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने जनपद विभिन्न समस्याओं को रखते हुए महराज जी का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर पी जी कालेज अगस्त्यमुनि के समीप बाढ़ सुरक्षा योजना 198.87 लाख,मिश्रा गांव भीरी की सुरक्षा 69.66 लाख, मनसुना गधेरे में कटाव रोकथाम 19.72 लाख, कालीमठ मन्दिर कटाव सुरक्षा 19.50 लाख , महेश मन्दिर जखोली कटाव सुरक्षा 105.02 लाख,लिफ्ट पम्प जखोली 82.31 लाख, अगस्त्यमुनि लिफ्ट पम्प 221.57 लाख,की योजनाओं का शिलान्यास किया गया। योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता रुद्रप्रयाग के लोकप्रिय विधायक भरत सिंह चौधरी जी द्वारा अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह की गरिमामय उपस्थिति में हुई । वही माननीय मंत्री जी द्वारा कार्यकर्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई ।जिस की अध्यक्षता जिला महामंत्री अनूप सेमवाल ने की ।कार्यकर्ताओं के साथ वैठक में रुद्रप्रयाग विधायक भरत चोधरी ,अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह की गरिमामय उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विक्रम कंडारी ने किया। इस मौके पर विधायक भरत चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, मण्डल अध्यक्ष अमित रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कपरवान, बाल अधिकार सरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल, केदारनाथ नगर पंचायत सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष देव् प्रकाश सेमवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष तिलवाड़ा संजू जगवाण, नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अरुणा बेंजवाल, श्रीनिवास पोस्ती, महामंत्री विक्रम कण्डारी, उपाध्यक्ष त्रिलोक रावत, भूपेंद्र भंडारी,जिलामंत्री कुलबीर रावत, मण्डल अध्यक्ष मेहरवान रावत, गम्भीर बिष्ट, सुभाष पुरोहित, बृजमोहन नेगी, जगदीश नेगी, पूर्व मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश बहुगुणा, मीडिया प्रभारी सतेंद्र बर्त्वाल, बुद्धिबल्लभ थपलियाल, दीपराज बंगारी , महिला मोर्चा अध्यक्ष कुंवरी बर्त्वाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास डिमरी, गढ़वाल संभाग प्रभारी आशिष गैरोला, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकृत बिष्ट, सोशल मीडिया प्रभारी पंकज कपरवान जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट , सुनीता बर्त्वाल सहित ई सुधीर कुमार अधीक्षण अभियंता, हुकुम सिंह रावत अधिशाषी अभियंता, प्रताप सिंह बिष्ट अधिशासी अभियंता, सुशील नॉटियाल पर्यटन अधिकारी, डी एस राणा ऐ ई जी एम वी एन, ई सुरेश चन्द्रा लगु सिंचाई आदि विभागीय अधिकारी मौजूद थे। सतेन्द्र बर्त्वाल जिला मीडिया प्रभारी रुद्रप्रयाग
हरिद्वार 29 नवम्बर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) हरिद्वार फुटपाथ के कारोबारी स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन का विस्तार करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने रोड़ी बेलवाला ,विष्णु घाट, सीसीआर घाट ,ललिता घाट इत्यादि समस्त गंगा के घाटों पर फुल प्रसाद बिंदी चूड़ी माला विक्रेता लघु व्यापारियों की रोड़ी बेलवाला इकाई का गठन करते हुए अध्यक्ष कुमारी मंजुल तोमर पिंकी, उपाध्यक्ष गौरव मित्तल ,नितिन अग्रवाल ,महामंत्री अंकित कुमार, अशोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार दीपू साहिब, कोषाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह ,मीडिया प्रभारी मोहित रस्तोगी , मंत्री दारा सिंह ,विकास कुमार ,विकी नरेश कुमार, सहायक मंत्री अशोक कुमार ,शिव कुमार, प्रचार मंत्री चंद्र प्रकाश कश्यप (टूटी) सदस्य मुकेश यादव ,शांति प्रसाद ,दीपक कुमार बंटी, संरक्षण साधु शरण पंडित ,पुष्पा दास आदि को प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा पुष्प माला पहनाकर लघु व्यापार एसोसिएशन संगठन में सम्मिलित होने पर सभी पदाधिकारी में सदस्य कार्यकर्ताओं का स्वागत किया रोड़ी बेलवाला लघु व्यापार एसोसिएशन की इकाई गठन करने का उद्देश्य सभी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर लघु व्यापारियों को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के नियम अनुसार लघु व्यापारियों के रोजगार के अधिकारों को संरक्षित करना व अपनी समस्याओं के निदान के लिए संघर्ष करना रहेगा । इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को संगठित कर उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना मेरा लक्ष्य है उन्होंने कहा कि रोड़ी बेलवाला वह अन्य गंगा घाटों पर फूल प्रसाद बिंदी माला चूड़ी विक्रेता लघु व्यापारियों की एक बड़ी जनसंख्या है जो दिन-प्रतिदिन गंगा घाटों पर अपना रोजगार कर अपने परिवार का पालन पोषण करते चले आ रहे हैं कुंभ मेला प्रशासन को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत सभी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को योजनाबद्ध तरीके से केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में चलाई जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ भी आया जाना न्याय संगत होगा उन्होंने कहा कि नए पदाधिकारियों के साथ 1 दिसंबर से संघर्ष किए जाएंगे और उन व्यापारियों की गतिविधियों पुनः संचालित हो सके इसके लिए हर संभव प्रयास जारी रहेंगे।
गुरु नानक देव जी की जयंती पर विशेष (अनीता वर्मा वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) गुरू नानक प्रकट्यो धुंध मिटी जग चानन होया, गुरू नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई! हरिद्वार मे सिक्खो के प्रथम गुरु नानक देव जी महाराज का एक पवित्र स्थान हरकी पौड़ी के निकट विष्णु घाट के पास स्थित है ऐसी मान्यता है कि इस स्थान पर गुरु नानक देव जी महाराज अपने जीवन काल में आ कर ठहरे थे। इस कारण इस स्थान पर उदासीन अखाड़े ने उनकी स्मृति को चिर स्थायी बनाऐ रखने के उद्देश्य से मंदिर निर्माण करवाया जिसे नानक वाड़ा नाम दिया गया। जो विष्णु घाट के निकट बाजार में स्थित। मंदिर में गुरु नानक देव जी की प्रतिमा के साथ श्रीचन्द्र भगवान की प्रतिमा भी स्थापित है जो वर्तमान काल में यह स्थान अपनी पहचान खो चुका है मंदिर के आसपास इस कदर अतिक्रमण हो चुका है कि मंदिर जर्जर अवस्था में अपनी बेहाली पर आँसू बहा रहा है न तो सिक्ख कौम को और नहीं उदासीन अखाड़े को इस ऐतिहासिक स्थान को सजौने की फिक्र है। यह स्थान एक महत्वपूर्ण स्थान हैं जिसका सरकार को संज्ञान लेकर संरक्षण करना चाहिए।
*भगवानपुर*!28।नवम्बर (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर) भगवानपुर नगर पंचायत कार्यालय में पूर्व राज्य मंत्री एवं/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने स्वच्छ भारत मिशन शहरी विकास के निर्मित शौचालय निर्माण के लिए 20 लोगों को 12000 धनराशि के चेक वितरित किए । इस दौरान उन्होंने कहा कि शहरी मंत्रालय गरीब लोगों के उत्थान के लिए अग्रसर है और प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास हो रहा है। सरकार की ओर से जरूरतमंदों व गरीबों की हर संभव मदद की जा रही है। इस मौके पर रेशमा,जाहिद,राशिद अली,इसराना, शबनम,मुशर्रफ,माजिद,रिफाकत, पप्पन कुमार,संजीव कुमार,निजाम,रजनीश वर्मा, रोहित कुमार,ईशम सिंह, सोमपाल आदि मौजूद रहे।
ब्रह्मलीन म0म0 स्वामी सहज प्रकाश जी महाराज को रविवार को पावन धाम आश्रम में संत समाज देगा श्रद्धांजलि:-अनुज ब्रह्ममचारी हरिद्वार 28 नवम्बर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) पावन धाम आश्रम के ब्रह्मलीन परमाध्यक्ष स्वामी सहज प्रकाश महाराज जी को रविवार को संत समाज और श्रद्धालु भक्तजन श्रद्धांजलि अर्पित करेगे उक्त जानकारी ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश जी महाराज के परम शिष्य अनुज ब्रह्ममचारी ने प्रदान की उन्होने बताया कि विगत दिनो बिमारी के चलते गुरूदेव का मोंगा पंजाब में निधन हो गया था। रविवार को पावन धाम आश्रम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प्रातः 11बजे किया गया है जिसमें संत समाज और गुरुदेव के भक्तजन उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेगे।
स्वच्छता में ही होता है ईश्वर का वास : डॉ. सतेन्द्र कुमार ऋषिकेश महाविद्यालय की रेंजर्स ने नगर निगम के सहयोग से वृहद स्तर पर चलाया सफाई अभियान ऋषिकेश, 28 नवम्बर। ( दीपक पंत संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर पं. ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की सहायक रेंजर लीडर प्रियांशी राजपूत के नेतृत्व में सभी रेंजर्स द्वारा क्लीननेस कैम्पेन के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश के साथ मिलकर स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता के उद्देश्य से भरत विहार कॉलोनी में घर-घर जाकर वहां के निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और साथ ही निगम कर्मियों के साथ मिलकर कॉलोनी में मौजूद कूड़ा-कचरा उठाया व क्षेत्रवासियों से फीडबैक लिया। क्लीननेस कैम्पेन के लिए प्राचार्य डॉ. सुधा भारद्वाज ने नगर निगम द्वारा रेंजर्स को दिए गए सहयोग के लिये महापौर अनिता ममगई, नगरायुक्त महोदय व सैनेटरी सब इंस्पेक्टर संतोष गोसाईं का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रोवर-रेंजर्स लीडर डॉ. सतेन्द्र कुमार ने कहा कि इस स्वच्छता अभियान से लोगों में अवेयरनेस हुई है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आवाह्न करते हुए कहा कि वे अपने घरों एवं आस-पास साफ-सफाई रखें क्योंकि स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। जहां सफाई होगी, वहां बीमारी नहीं होगी। रेंजर लीडर प्रियांशी राजपूत ने कहा कि ये कैम्पेन लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए था। इस अवसर पर अभियान में मुख्य रूप से निगम स्टाफ सहित प्रियदर्शिनी टीम की रेंजर्स अमीषा सिंह, हर्षिता कुकरेती, निकिता भण्डारी, अंकिता बिष्ट, पूजा चंदेल, शीतल रावत, सानिया नेगी, विनीता रावत, प्रियंका ग्वारी, समीक्षा रावत व पूर्वा शुक्ला ने अपना सहयोग प्रदान किया।
ज्वालापुर २८ नवम्बर (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) पंचायती धड़ा फिराहेडियान (रजी) ने रघुनाथ मंदिर पांडेवाला पर खट्टा भोज का आयोजन किया व आज ही कुम्भ मेले से संबंधित जमात रघुनाथ मंदिर पर रूकने का निर्णय हुए जो बहुत पुरानी परम्परा है आज जूना अखाड़ा की ओर से श्री महंत प्रेम गिरी जी महाराज एवं कुम्भ मेला के उप मेला अधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारियों को लेकर मौक़े पर निरीक्षण किया व जल्द से जल्द कार्य प्रारम्भ कराने को कहा मौक़े पर धड़े के मंत्री उमाशंकर जी वशिष्ठ, उपाध्यक्ष डा० शिव कुमार भगत जी, कोषाध्यक्ष सचिन कैशिक संयुक्त मंत्री विपुल मिश्ररोटे, अनिल कौशिक, श्याम सुंदर जी सोटूके, अनुराग डलवा, गोपाल प्रधान, विजय प्रधान संजय वशिष्ठ, संजय खजान, उमेश लूतीया, अभिषेक वशिष्ठ, वासु लूतीया, प्रदीप निगारे, आदि धड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।
हरिद्वार /जमालपुर कंला 27 नवम्बर (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) राजकीय प्राथमिक विद्यालय जमालपुर कला, बहादराबाद, हरिद्वार में शुक्रवार को निरीक्षण अभियान के दौरान हरिद्वार जनपद के प्रभारी अधिकारी एवं समग्र शिक्षा के उपनिदेशक आकाश सारस्वत का आगमन हुआ जिसके तहत उन्होंने शिक्षकों की एक बैठक का आयोजन किया। बैठक से पूर्व उपनिदेशक महोदय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे अपने परिवारों के साथ-साथ छात्रों और उनके परिवारों का भी ख्याल रखें क्योंकि कोरोना महामारी एक जानलेवा बीमारी है जिस से बचने के लिए वर्तमान समय में केवल मास्क ही एक दवा के रूप में काम आ सकती है उसका उपयोग करें और अपने हाथों की समय-समय पर सफाई करते रहें। उन्होंने सभी से सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रविंद्र रोड, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गाडोवाली के प्रधानाध्यापक श्रीकांत शर्मा, इब्राहिमपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमल कौशिक, टाटवाला राजकीय प्राथमिक विद्यालय से शिवा अग्रवाल, सुनील दत्त शर्मा, दीक्षांत चौहान, मनोज प्रताप सिंह चौहान, समाजसेवी राकेश चौहान, समाजसेवी ऋषि पाल सिंह, मां सरस्वती इंटर कॉलेज बहादराबाद के प्रबंधक अमित चौहान,अध्यापक मनीष कौशिक,राजकीय प्राथमिक विद्यालय कासमपुर के प्रधानाध्यापक अमित चतुर्वेदी, अध्यापक श्रीमती कुमुद गुप्ता, श्रीमती अंजू ओबराय, श्रीमती आशा रानी, चित्रा शर्मा, श्रीमती इंदिरा कैनतुरा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिक्षकों ने स्मृति चिन्ह देकर श्रीमान सारस्वत जी को सम्मानित किया। सभी शिक्षकों को भी उपनिदेशक महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।
*हरिद्वार,* 27 नवम्बर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) राज्य सरकार द्वारा लगातार मार्च 2020 से नवंबर 2020 तक धर्मनगरी, हरिद्वार में होने *वाले गंगा स्नान व धार्मिक अनुष्ठान गतिविधियों को स्थीगत किए जाने से नाराज व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुरानी सब्जी मंडी स्थित प्रांगण में मास्क पहन कर, सामाजिक दूरी के साथ हाथों में प्रतिक्रमक रूप से पुड़िया लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी व्यापारी संगठनों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की पहले चार धाम यात्रा 2020 को स्थीगत किया जाना उसके उपरांत कावड़ मेला और लगातार गंगा स्नान व धार्मिक गतिविधियों को आम जनता के लिए प्रतिबंधित किया जाने से धर्मनगरी, हरिद्वार के तमाम व्यापारियों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। व्यापारियों की आर्थिक तंगी के दृष्टिगत राज्य सरकार की और से जिस प्रकार से अखाड़ों को अनुदान दिया गया है, साधु-सन्यासियों की अखाड़ों की तर्ज़ पर व्यापारियों की जनगणना करा कर व्यापारियों को भी 05-05 लाख की अनुदान राशि दें राज्य सरकार। इस अवसर पर ऑल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा धर्मनगरी, हरिद्वार में हर माह पड़ने वाले व होने वाले पावन गंगा स्नानों को राज्य सरकार की और से स्थीगत किया जाना हरिद्वार की जनता, व्यापारियों के साथ न्यायपूर्ण रवैया नहीं है। उन्होंने यह भी कहा राज्य सरकार को कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से वैसे ही हरिद्वार के व्यापारी अपना कारोबार पूर्ण रूप से संचालित नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में लगातार राज्य सरकार द्वारा माँ गंगा के पर्व व स्नानों में आम जनता को प्रतिबंधित किए जाने से व्यापारियों के सामने व्यापारी कारोबारी संकट उतपन्न हो रहा है, व्यापारियों की न्याय संगत मांगों पर राज्य सरकार की और से सभी व्यापारियों की जनगणना कराकर उचित रूप से साधु-संतों के अखाड़ों की तर्ज पर अनुदान राशि दिया जाना न्यायसंगत होगा। उन्होंने यह भी कहा कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से समस्त व्यापारी वर्ष 2020 के बिजली के बिल, पानी के बिल, बच्चों की पढ़ाई की फीस माफ किए जाने पर भी राज्य सरकार को बड़ा कदम उठाना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी नेता अशोक पाराशर ने कहा कार्तिक पूर्णिमा स्नान से हरिद्वार के व्यापारियों को काफी आस बनी हुई थी लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्तिक स्नान को स्थीगत किया जाना हरिद्वार की जनता के साथ सौतेला व्यवहार जैसा प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कुंभ मेला 2021 के आयोजन में होने वाले शाही स्नानों की घोषणा कर दी गई है, जब शाही स्नानों की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा कोरोना के बचाव के संसाधनों के साथ व सामाजिक दूरी व नियम शर्तों के साथ कराई जाएगी तो धर्मनगरी हरिद्वार में माँ गंगा पर्व व स्नानों को भी उचित प्रबंधनों के साथ कराया जा सकता है और हरिद्वार के व्यापारी राज्य सरकार के निर्देशन में दी जा रही सूचनाओं का अक्षय से पालन कर रहे हैं ऐसे में व्यापारियों की जीविका व उनके परिवार के पालन-पोषण की जिम्मेदारी राज्य सरकार की बनती है इसी के दृष्टिगत राज्य सरकार को होने वाले पर्व कार्तिक स्नान में आम जनता के लिए छूट दिए जाने पर राज्य सरकार को अपना विचार करना चाहिए। इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार से कार्तिक पूर्णिमा स्नान में तीर्थ यात्रियों को नियम शर्तों के साथ छूट देने की मांग करते व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों में वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता, राजेश खुराना, संजय बंसल, सोनू गर्ग, अवधेश कोठियाल, कुंवर सिंह मंडवाल, राधेश्याम रतूड़ी, राहुल वर्मा, संजीव गुप्ता, अजय सक्सेना, मोहित गर्ग, राजेश खन्ना, प्रदीप अग्रवाल, कुलदीप खन्ना, मुकेश राणा, राजेश दुआ, पंडित प्रभाकर शर्मा, अजय कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
भगवान पुर 26 नवम्बर (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवानपुर) *विधानसभा भगवानपुर* *नगर पंचायत भगवानपुर* *बी.डी.इंटर कॉलेज प्रांगण में संविधान दिवस के उपलक्ष में संविधान निर्माता भारत रतन बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए, मुख्य अतिथि रहे पूर्व राज्य मंत्री एवं सदस्य जिला पंचायत हरिद्वार और बी.डी. इंटर कॉलेज के अध्यक्ष सुबोध राकेश, और वरिष्ठ अतिथि रहे प्रबंधक उमेश त्यागी, संविधान दिवस के उपलक्ष में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी सभी सदस्य गणों ने पुष्प अर्पित कर दी सच्ची श्रद्धांजलि,इस शुभ अवसर पर,धर्मवीर त्यागी,दुष्यंत त्यागी,सुशील चेयरमैन,अरविंद कुमार,घासीराम,प्रिंसिपल संजय गर्ग,नेत्रपाल,ललिता,सैयद अली त्यागी,सौरभ त्यागी, मैनपाल,बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल,नितिन पुंडीर, इत्यादि लोग उपस्थित रहे*
आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने किया जूना अखाड़े के निर्माण कार्यो का निरीक्षण हरिद्वार। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के आचार्य महामण्डलेंश्वर स्वामी अवधेशानंद जी महाराज नेे वृहस्पतिवार को कुम्भ मेला 2021 की तैयारियों को लेकर किए जा रहे निमार्ण कार्यो निरीक्षण किया। वृहस्पतिवार सबेरे जूना अखाड़ा पहुचने पर आचार्य जी स्वागत अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज,अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि,राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत महेशपुरी,सत्कर्म मिशन के संस्थापक स्वामी वीरेन्द्रानंद की अगुवाई में नागा सन्यासियों ने किया। अधिष्ठात्री देवी मायादेवी नगर कोतवाल श्रीआनंद भैरव तथा जूना अखाड़े के इष्टदेव भगवान दत्तात्रेय की पूजा अर्चना के पश्चात् आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज ने पूरे अखाड़े में चल रहे निर्माण कार्यो का गहन निरीक्षण किया। शासन निधि से निर्माणाधीन भण्डारगृह का बारीकि से निरीक्षण करते हुएउन्होने इसका मानचित्र देखा तथा कई आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर मौजूद उपमेलाधिकारी कुम्भ दयानंद सरस्वती से आचार्य श्री ने कुम्भ मेला क्षेत्र में चल रहे स्थायी निर्माण कार्यो तथा हाइवे पर चल रहे कार्यो की जानकारी ली। उन्होने मेला से सम्बन्धित निर्माण कार्यो की धीमी गति पर अंसंतोष जताते हुए इसमें तेजी लाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा भूमिगत गैस लाइन,विद्युत लाईन तथा पेयजल लाईन के चलते हो रही सड़कें भी बार-बार खुदाई से आम नागरिक त्रस्त है। इन कार्यो में तेजी लाई जानी चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके। आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कुम्भ मेला क्षेत्र में अस्थायी प्रकृति के कार्यो में भी सुनियोजित रूप से तेजी लाये जाने को कहा। उन्होने कहा अखाड़ो को शिविरों हेतु आवंटित किए जाने वाले भूखण्डों को समतल करे तथा मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाओं पर शीघ्र आवंटित किया जाना चाहिए। जिससे अखाड़े समय रहते इन पर शिविर आदि लगा सके। श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने आचार्य श्री को अखाड़े में हो रहे निर्माण कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम शाही स्नान से पूर्व सभी कार्य पूर्ण हो जाऐंगे। अखाड़े में पुराने भवनों की रंगाई-पुताई तथा जीर्णोद्वार का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। उन्होने अपनी योजनाओं से भी आचार्यश्री को अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान कोठोरी महंत लालभारती,थानापति महंत नीलकंठ गिरि,कारोबारी महंत महादेवानंद गिरि,थानापति महंत नवीन गिरि,महंत रणधीर गिरि,महंत पशुपति गिरि,महंत विवेकपुरी,महंत राजेन्द्रगिरि,महंत परमानंद गिरि आदि प्रमुख थे।
*हरिद्वार, नगर निगम में पंजीकृत लघु व्यापारियों को वेंडिंग जॉन में स्थापन की प्रक्रिया को गति दिया जाना न्यायसंगत: संजय चोपड़ा* *हरिद्वार,26 नवम्बर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) * रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन की एक आपात बैठक रेलवे रोड स्थित कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने की, संचालन नगर संयोजक राजेंद्र सिंह पाल ने किया। बैठक के माध्यम से प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जॉन की रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को जागरूक करते हुए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत प्रथम वेंडिंग जॉन में 05 दिसंबर तक सर्वे सूची के अनुसार अपनी दुकान बुक कराने का आवेदन नगर निगम द्वारा अधिकृत किरण सॉफ्टवेयर को जमा कराने की कार्रवाई शुभारंभ किया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत राज्य सरकार के संरक्षण में नगर निगम प्रशासन द्वारा सर्वप्रथम तीन स्मार्ट वेंडिंग जॉन के रूप में स्थापन की प्रक्रिया के तहत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को जागरूक कर नगर निगम के सर्वे के आधार पर नगर निगम में पंजीकृत लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में स्थापन के लिए प्रक्रिया को गति दिया जाना लघु व्यापारियों के साथ न्याय संगत कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा जिस प्रकार से यह स्मार्ट वेंडिंग जॉन बनाए जा रहे हैं इसी की तर्ज पर रोड़ी बेलवाला व गंगा के घाटों पर फूल-प्रसाद बेचने वाले लघु व्यापारियों को गंगा के घाटों पर ही कारोबार की अनुमति प्रदान करते हुए मेला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन को संयुक्त रुप से प्रयास कर गंगा के घाटों पर छोटे-छोटे वेंडिंग जॉन में लघु व्यापारियों को स्थापित किया जाना चाहिए ताकि गरीब रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत अपने परिवार का पालन-पोषण स्वरोजगार के माध्यम से कर सकें। बैठक में सुमन गुप्ता, आशा कश्यप, सुमित्रा देवी, पुष्पा दास, गुड्डी देवी, मंजू पाल, पिंकी ठाकुर, जय सिंह बिष्ट, वीरेंद्र कुमार, बलबीर सिंह, मोहनलाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
हरिद्वार 26 नवंबर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर अनुसूचित मोर्चे द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की डॉक्टर अंबेडकर ने भारतीय संविधान के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाते हुए एक ऐसे संविधान की रचना की जिसके आधार पर क्षमता और सद्भाव के साथ सभी वर्गों के हितों की रक्षा हो, सभी को समान रुप से मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हो और सभी मिलकर के देश के संविधान में निहित कानूनों का पालन करते हुए देश की एकता सुरक्षा एवं अखंडता को सर्वोपरि रखें सभी वंचितों दलितों के हित सुरक्षित रहे ऐसी सोच के साथ 2018 दिन की कड़ी मेहनत के बाद 26 नवंबर 1949 को तैयार संविधान को देश को समर्पित किया आजादी के लगभग 60 वर्षों तक जो सम्मान बाबा साहब को मिलना चाहिए था उस समय की कांग्रेस सरकार ने वह सम्मान नहीं दिया भारत रतन अटल बिहारी वाजपेई जी के नेतृत्व में जब भाजपा गठबंधन की सरकार बनी तब अटल जी ने बाबा साहब के तैलीय चित्र को संसद में लगवाया एवं बाबा साहब को भारत रत्न से अलंकृत किया वर्तमान में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने जिस तरह से शोषित वंचित दलित वर्ग के लिए काम किया वह बाबा साहब के कारण ही है मोदी जी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा था की आज मैं जिस जगह हूं उसका श्रेय बाबा साहब को ही है बाबा साहब की स्मृति को संजोए रखने के लिए जिस तरह से माननीय मोदी जी ने पंच तीर्थ की स्थापना की वह बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है चाहे मध्य प्रदेश में मऊ में स्थान को विकसित करने की बात हो, चाहे इंदु मिल मुंबई को स्मारक के रूप में बनाने की बात हो, चाहे दिल्ली में बाबा साहब के नाम से अनुसंधान केंद्र बनाने की बात हो यह सब इस बात को साबित करते हैं कि मोदी जी के नेतृत्व में जो भाजपा की सरकार काम कर रही है वह गांव गरीब कि सरकार है हम सबको बाबा साहब के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर के सर्व समाज एवं राष्ट्र के उत्थान और विकास में अपना अहम योगदान देना चाहिए देश संस्कृति संस्कारों को जिंदा रखते हुए देश की अखंडता को मजबूत करना चाहिए आज हम सब भारतीय नागरिकों का यह कर्तव्य है इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष तेलू राम ने कहा संविधान दिवस मनाने का उद्देश्य नागरिकों को सविधान के महत्व के प्रति जागरूक करना तथा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी द्वारा समाज वह देश के हित में किए गए योगदान को याद करते हुए यह सुनिश्चित करना है की देश के उच्चतम शिखर पर बिना किसी भेदभाव के समाज के निम्नतम गरीब से गरीब वर्ग वह व्यक्ति की पहुंच हो सके भाजपा सरकार ने अपने शासनकाल में यह सुनिश्चित किया कि दलितों और वंचितों को उनके अधिकार संविधान के अनुसार प्राप्त हो सके कांग्रेस सरकार केवल बातों की सरकार साबित हुई उसने झूठे आश्वासनों के अलावा धरातल पर दलितों के उत्थान एवं कल्याण एवं सम्मान के लिए कोई भी ठोस पहल नहीं कि इसका जीवंत उदाहरण आजादी के 60 वर्षों तक भी संविधान निर्माता बाबा साहब को भारत रत्न ना देना है वास्तव में भाजपा ही दलितों वंचितों और गरीबों की सच्ची हितैषी सरकार है बैठक में जिला महामंत्री विकास तिवारी, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा पार्षद मनोज प्रालिया प्रिंस लोहार राम सिंह वाल्मीकि संजय कुमार जोगिंदर कुमार सचिन तेश्वर विपिन शर्मा निपेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।
हमें गर्व है हरिद्वार की बेटी रिद्धिमा पांडे पर, जिसे बीबीसी द्वारा विश्व की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में शामिल किया गया है। विगत वर्ष हरिद्वार की सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था "अध्यात्म चेतना संघ" ने रिद्धिमा को अपने वार्षिकोत्सव "विराट गीता महोत्सव" के अन्तर्गत अपने मंच पर "हरिद्वार गौरव" सम्मान से विभूषित किया था। फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल आदि देशों में पर्यावरण पर आयोजित सम्मेलनों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हरिद्वार की 11 वर्षीय रिद्धिमा पांडे दुनिया के पांच देशों के ख़िलाफ़ संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में याचिका दायर कर अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण कार्यकर्ता के रूप में मशहूर हो गई हैं। रिद्धिमा ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunburg) के साथ उन 16 बच्चों में शामिल हैं जिन्होंने अपने वादे के अनुसार पर्यावरण के लिए पर्याप्त काम न करके बच्चों के अधिकारों का हनन करने पर 5 देशों के ख़िलाफ़ याचिका दायर की है। रिद्धिमा ऐसा करने वाली भारत ही नहीं एशिया से अकेली बच्ची है। कम ही लोग जानते हैं कि रिद्धिमा इससे पहले पर्यावरण (Environment) को लेकर भारत सरकार के ख़िलाफ़ भी एनजीटी (NGT) में केस कर चुकी हैं. लेकिन महज़ 11 साल की उम्र में इतनी बड़ी चिंताएं रिद्धिमा को हुईं कैसे और कैसे वह संयुक्त राष्ट्र तक पहुंची यह जानना दिलचस्प है। 2017 में रिद्धिमा पांडे ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पर्याप्त काम न करने पर भारत सरकार के ख़िलाफ़ नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) में याचिका दायर कर दी थी। याचिका में कहा गया था कि प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन को रोकने में सरकार नाकाम रही है और एनजीटी से मांग की गई थी कि वह सरकार को और ज़्यादा प्रयास करने के निर्देश दे। निश्चित रूप से रिद्धिमा आगे चलकर अद्वितीय प्रतिभा के रूप में उभरकर नये कीर्तिमान स्थापित करेगी। हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।आचार्य करूणेश मिश्र
26/11 हमले के आज 12 साल हो गए। मात्र 10 पाकिस्तानियों ने कैसे पूरे मुम्बई को बंधक बना लिया था और सैकड़ों लोगों की जान गयी थी। और तब की हमारी सरकार सिर्फ क्रिकेट सीरीज कैंसिल कर पाई थी और उसके नेता पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हुए इस पूरे हमले का ठीकरा "हिंदुत्व" पर फोड़ने की भूमिका तैयार कर रहे थे। भला हो तुकाराम ओंबले जी का..जो कसाब की AK 47 के सामने अपनी लाठी से भिड़ गए...और कसाब को कलावा बांधे समीर चौधरी बनके मरने से पहले जिंदा पकड़वा दिया। मत भूलना, सिर्फ 12 साल पहले ही ये सब इस देश में हो रहा था... नमन सभी वीर बहादुरों को जो हमारे आज के लिए इस हमले में वीरगति को प्राप्त हो गए थे ।।
*संविधान एक किताब नहीं बल्कि यह राष्ट्र का जीवन दर्शन है : डॉ बत्रा* *मौलिक अधिकार निर्बाध नहीं है उन पर राज्य युक्तियुक्त नियंत्रण /प्रतिबंध लगा सकता है।* *भारतीय संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान है जिसमें राज्य की शक्ति एवं नागरिकों के अधिकारों के मध्य एक अनोखा संतुलन स्थापित किया गया है।* *इस अवसर पर संविधान सभा के सदस्य रहे एवं हरिद्वार के गौरव, सांसद पंडित हीरा बल्लभ त्रिपाठी के योगदान को सराहा* हरिद्वार 26 नवंबर आज एसएम जे एन पीजी कॉलेज हरिद्वार में संविधान दिवस के अवसर पर एक बोद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कालेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा द्वारा संविधान के द्वारा प्रदत मौलिक अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ श्रीमती सरस्वती पाठक, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ संजय माहेश्वरी , सुषमा नयाल, डॉ नलिनी जैन, विनय थपलियाल, डॉ जे सी आर्य, डॉ मनमोहन गुप्ता, दिव्यांश शर्मा, अंकित अग्रवाल, वैभव बत्रा, डॉ पंकज यादव, डॉ पद्मावती तनेजा, नेहा गुप्ता, विनीत सक्सेना,डॉ शिव कुमार चौहान, डॉ विनिता चौहान, रिंकल गोयल,रिचा मिनोचा, डॉ कुसुम नेगी,सुगंधा वर्मा, अश्वनी जगता,एम सी पांडे आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार बत्रा ने संविधान की प्रस्तावना को बताया । उन्होंने बताया कि पंडित हीरा बल्लभ त्रिपाठी प्रथम लोकसभा सांसद एवं संविधान सभा के सदस्य रहे थे तथा हरिद्वार में महारत्ना कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड की स्थापना में उनका विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा कि संविधान का प्रकाशन देहरादून में हुआ था एवं भारतीय संविधान हाथ से लिख कर हिंदी अंग्रेजी भाषा में कैलिग्राफ किया गया था, इसे टाइप या प्रिंटिंग नहीं किया गया। इस अवसर पर पंडित हीरा वल्लभ त्रिपाठी के योगदान को स्मरण करते हुए उनके योगदान को सराहा। डॉ बत्रा ने संविधान एक किताब नहीं है बल्कि यह राष्ट्र का जीवन दर्शन है उन्होंने मौलिक अधिकारों पर चर्चा करते हुए कहा की मौलिक अधिकार निर्बाध नहीं है ,तथा उन पर राज्य युक्तियुक्त नियंत्रण एवं प्रतिबंध लगा सकता है। भारतीय संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान है इसमें राज्य की शक्ति एवं नागरिकों के अधिकारों के मध्य एक अनोखा संतुलन स्थापित किया गया है। मौलिक अधिकार और संविधान वह ढांचा है जो मनुष्य को विकास और सुरक्षा प्रदान करता है। विधानसभा अपनी मेजॉरिटी के समय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन ना कर पाए इसलिए मौलिक अधिकारों की सुरक्षा का जिम्मा न्यायपालिका को दिया गया है ।उन्होंने सामाजिक समानता के अनुच्छेद 15 के तहत बताया कि सार्वजनिक स्थल जैसे पार्क सिनेमा आदि सभी धर्म एवं संप्रदाय के नागरिकों के लिए समान रूप से खुले हुए हैं ।जाति धर्म भाषा के आधार पर किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता। देश का सर्वोच्च कानून संविधान है और इसकी रक्षा की जिम्मेदारी सर्वोच्च न्यायालय की है। विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रेस की आजादी पर डॉ बत्रा ने कहा कि संविधान में प्रत्येक नागरिक को अपने विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एवं प्रेस को अपने विचारों को अभिव्यक्त करने की आजादी है। मौलिक अधिकारों के बारे में चर्चा करते हुए डॉ बत्रा ने अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 32 तक विस्तार से बताया। इस अवसर पर डॉ संजय कुमार माहेश्वरी मुख्य छात्र कल्याण अधिष्ठाता ने कहा कि संविधान में आर्टिकल 21मे गोपनीयता के अधिकार को जोड़ कर व्यक्तियों के अधिकारों को ओर अधिक मजबूत बनाया गया है। मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ सरस्वती पाठक ने कहा कि संविधान व्यक्तियों को खुली हवा में निर्भिकता के साथ सांस लेने को सुनिश्चित करता है। राजनीति विज्ञान के अध्यक्ष विनय थपलियाल ने कहा कि भारतीय संविधान संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता व पारदर्शिता को सुनिश्चित करता है। भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह संविधान की मान्यताओं को सम्मान प्रदान करते हुए इसकी ऐतिहासिक महत्व को बनाए रखें। डॉ विनिता चौहान ने वर्तमान में भारतीय नागरिकों को सार्वजनिक सम्पत्ति को नुक्सान न पहुंचाने एवं संविधान की मूल भावना का सम्मान करने का आह्वान किया।
मानवाधिकार संरक्षण समिति ने किया वानप्रस्थ आश्रम की नवनियुक्त टीम का स्वागत हरिद्वार, 25 नवंबर (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) । मानवाधिकार संरक्षण समिति के पदाधिकारियों ने वानप्रस्थ आश्रम की नवनियुक्त टीम प्रधान दिनेश कुमार पांडे, उप प्रधान मधुसूदन आर्य, मंत्री सविता शर्मा व पृथ्वीराज गुप्ता, उपमंत्री जितेंद्र आर्य, पुस्तकालय अध्यक्ष शोभारानी को बधाई देते हुए फूलामालाएं पहनाकर स्वागत किया ओर उज्जवल भविष्य की कामना की। वानप्रस्थ आश्रम में आयोजित स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मानवाधिकार संरक्षण समिति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि वानप्रस्थ आश्रम धर्मनगरी हरिद्वार की एक ऐसी संस्था है। जिसमें बुजुर्ग रहते हैं। लेकिन ये वृद्धाश्रम नहीं है। यहां रहकर लोग साधना भी करते हैं और समाजसेवा भी। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि सीनियर सिटीजन की सुरक्षा को लेकर शासन प्रशासन को उचित कदम उठाने चाहिए। वृद्धजन समाज का विशेष हिस्सा होते हैं। उनके साथ आज के युवाओं को अपना समय अवश्य बिताना चाहिए। प्रधान दिनेश पाण्डे ने कहा कि वानप्रस्थ आश्रम मे रहने वाले साधक साधिकाएं हमेशा ही समाज को प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं। परिवारों को इन साधकों से सीख लेनी चाहिए। वानप्रस्थ आश्रम सदैव ही वृद्धजनों के उत्थान एवं उनके सामाजिक दायित्व को दर्शाने का सबसे अच्छा माध्यम है। राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री कमला जोशी ने कहा कि समाज के युवाओं को वृद्धजनों से वार्तालाप कर ज्ञान अर्जित करना चाहिए। उनके बताए हुए विचारों से उत्तम चरित्र का निर्माण होता है। वानप्रस्थ आश्रम की संरक्षण समिति सदैव ही समाज को दिशा देने का काम करती चली आ रही है। वानप्रस्थ आश्रम में रह रहे वृद्ध लोगों से नई उम्र के बालक बालिकाओं को मिलवाना चाहिए। ताकि उनमें संस्कार पैदा हो सके। उपप्रधान मधुसूदन आर्य ने कहा कि संगठन समाज को जागरूक करने के साथ साथ सामाज सेवा के कार्यो में भी लगातार सहयोग कर रहा है। आश्रम में रह रहे वृद्धजनों की समस्याओं के निस्तारण में तत्परता से कार्य किया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के प्रयास भी लगातार किए जा रहे हैं। सहयोग से ही वानप्रस्थ आश्रम की व्यवस्थाओं को संचालित करने में मिलजुल कर प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री श्रीराम गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, महिला जिला अध्यक्ष मंजू गुप्ता, डा.अतर सिंह, विक्रम सिंह नाचीज, कमला अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, सत्यवती आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार 25 नवम्बर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) कुम्भ मेला 2021 को लेकर अखाड़ो में निर्माण कार्य प्रारम्भ अपर मेला अधिकारी के साथ अखाड़ा परिषद महामंत्री ने जूना अखाड़ा में शुरू कराया कार्य हरिद्वार। कुम्भ मेला 2021 के लिए अखाड़ो ने भी तैयारियां प्रारम्भ कर दी है।प्रदेश सरकार द्वारा सभी तेरह अखाड़ो को में भंडार,कोठार,समष्टि भण्डारों हेतु स्थायी शेड व अन्य निर्माण कार्यो आदि के लिए एक -एक करोड़ रूपये की धनराशि से सभी अखाड़ों में निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गए है। बुधवार को श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा में भण्डार के गृह के निर्माण के लिए अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने भूमि पूजन कर नारियल फोड़कर निर्माण कार्य शुरू कराया। इस मौके पर जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज,अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज,सचिव श्रीमहंत महेशपुरी,थानापति महंत नीलकंठ गिरि,व्यापारी नेता केैलाश केशवानी ने विधिवत पूजा अर्चना कर अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह के साथ पहली ईट रखी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने बताया अन्य सभी अखाड़ों में भी कुम्भ मेला प्रशासन की देख-रेख में पूर्ण गुणवत्ता के साथ स्थायी निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गए है।जिन्हे निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण कर लिया जायेगा। अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने बताया अखाड़ो को स्थायी निर्माण कार्यो हेतु आवंटित एक करोड़ की धनराशि में से 40लाख की पहली किश्त जारी कर दी गई है।शेष धनराशि भी शीघ्र जारी कर दी जायेगी। उन्होने बताया अखाड़ो को शिविर लगाए जाने हेतु आवंटित किए जाने वाले भू-खण्डों का भी समतलीकरण विद्युत,पेयजल,शौचालय आदि की व्यवस्था की जा रही है। इसके अतिरिक्त सभी अखाड़ों,समाजसेवी संस्थाओं व अन्य संस्थाओं से आए भूखण्डों के आवेदन पत्रों के अनुसार भूमि आवंटन की सूची तैयार की जा रही है। यह सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण कर भूमि आवंटन कर दिया जायेगा।
हरिद्वार 25 नवम्बर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) मॉ गंगा मैया का पवित्र कलश पशुपति नाथ मन्दिर नेपाल के लिए रवाना पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के चरण पादुका स्थल से आज प्रातः 10 बजे पवित्र कलश अपर कुम्भ मेला अधिकारी सरदार हरबीर सिंह, मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के परमाध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी,एस एम जे एन पी जी कालेज हरिद्वार के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा, भाजपा के महामंत्री विकास तिवारी, अनिल शर्मा,बिन्दू गिरी, महंत डोंगर गिरी, महंत राम रत्न गिरी, महंत नरेश गिरी, दिगम्बर राकेश गिरी, महंत दिनेश गिरी, महंत राधे गिरी, दिगम्बर अंबिका पुरी, दिगम्बर राज पुरी ,श्रीमहंत केशव पुरी , महंत रविपुरी, पदम् नारायण गिरि, वैभव बत्रा, उज्ज्वल बत्रा, अमृता शर्मा ,विमल उपाध्याय, चेयरमैन गुजरात आर्थिक निगम के हेमंत टुटेजा, प्रतीक सूरी, संदीप अग्रवाल, सुंदर राठौर, अर्जुन, मनोज मंत्री, आदि संत-महंत उपस्थित रहे। आदि ने जयकारे के बीच पवित्र कलश को विदा किया। अपर कुम्भ मेला अधिकारी सरदार हरबीर सिंह ने कहा कि उत्तराखंड से मां गंगोत्री से पशुपतिनाथ मंदिर में जलाभिषेक हेतु पवित्र कलश यात्रा हमारे देश एवं नैपाल के मध्य सम्बन्धों में प्रगाढ़ता को प्रर्दशित करता है। हमारे एवं नेपाल के मध्य रोटी एवं बेटी का सम्बन्ध प्राचीन काल से चला आ रहा है। तथा यह परम्परा हमारी सांस्कृतिक विरासत को ओर अधिक मजबूत करेंगी। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी ने देते हुए बताया कि गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की प्रतिमा व छड़ी मुखीमठ में स्थापित होने के बाद पवित्र गंगा जी का कलश को नेपाल स्थित पशुपति नाथ मन्दिर नेपाल में अभिषेक हेतु ले जाए जाने हेतु कल पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के चरण पादुका स्थल पर कल पहुंचा था तथा आज पवित्र कलश को परम्परा गत तरीके से विदाई दी गई। पवित्र गंगा कलश लेकर रावल श्री शिवप्रकाश जी महाराज इसके पश्चात इन्दू इनक्लेव स्थित डॉ सुनील कुमार बत्रा के आवास पर पहुंचे वहां श्रृद्धालुओ ने पवित्र कलश पर पुष्प अर्पित किये । इसके बाद पवित्र कलश मुरादाबाद के लिए रवाना हो गया। पवित्र कलश 27 नवम्बर को लखनऊ से गोरक्षनाथ मठ गोरखपुर के लिए पहुंचेगा। पवित्र कलश 28 नवंबर को भैरवा होते हुए नैपाल की सीमा में प्रवेश कर 30 नवम्बर को पशुपतिनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया जायेगा। गंगोत्री धाम के रावल श्री शिवप्रकाश जी महाराज ने कहा कि मां गंगा की यह पवित्र यात्रा का समापन नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में अभिषेक के साथ सम्पन्न होगा। हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि यह हरिद्वार का सौभाग्य है कि पवित्र गंगा कलश के दर्शन करने का सभी हरिद्वार वासियों को सौभाग्य मिल रहा है। मां गंगा जीवनदायिनी हैं तथा भारत की जीवनरेखा हैं। मां गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प हम सभी को लेना होगा तभी मां गंगा के दर्शन और उनकी पूजा करने की सार्थकता होगी। डॉ बत्रा ने बताया कि इस पवित्र कलश गंगा जल पूरे साल भर भगवान पशुपतिनाथ के अभिषेक में प्रयुक्त किया जायेगा ।
हरिद्वार 24 नवम्बर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) माँ गंगोत्री से आए पवित्र कलश व गंगाजल जो कि पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल जाएगा की अगुवाई निरंजनी अखाड़ा चरण पादुका में निंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी महाराज, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी महाराज व निरंजनी अखाड़े के पदाधिकारीयो, संत महंतजनो ने किया बुद्धवार को पवित्र गंगा जल कलश नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर के लिए रवाना होगा।
भाजपा सरकार कर रही है हरिद्वार का चहुंमुखी विकास : वीरेन्द्र तिवारी सर्वानन्द घाट से गीता कुटीर तक गंगा के तटबंध पर सड़क का निर्माण कार्य हुआ प्रारम्भ भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, पार्षद अनिल मिश्रा, अनिरूद्ध भाटी, सुनीता शर्मा, अनिल वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से किया बनने वाली सड़क का भूमि पूजन हरिद्वार, 24 नवम्बर।(अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) उत्तरी हरिद्वार में गंगा के तटबंध पर सर्वानन्द घाट से लेकर गीता कुटीर तक सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य प्रारम्भ हुआ। जिसका शुभारम्भ भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, पार्षद अनिरूद्ध भाटी, अनिल मिश्रा, सुनीता शर्मा, अनिल वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन एवं नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि शासन-प्रशासन जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य करवाने के लिए संकल्पबद्ध है। संत बाहुल्य क्षेत्र सप्त सरोवर में गंगाजी के तटबंध पर सड़क के पुनर्निर्माण की आवश्यकता बहुत दिनों से महसूस की जा रही है जिसका निर्माण प्रारम्भ हो गया है। भाजपा सरकार हरिद्वार के चहंुमंखी विकास को तत्पर है। पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने शहर विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संतजनों एवं स्थानीय लोगों की एक बड़ी मांग पूरी होने जा रही है। गंगा के तटबंध पर सैकड़ों संतजन व स्थानीय निवासी प्रतिदिन सैर करते हैं। सड़क टूटी होने से क्षेत्रवासियों को काफी असुविधा होती थी जिसका निराकरण शहर विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रयासों से पूर्ण होने जा रहा है। पार्षद अनिल मिश्रा व सुनीता शर्मा ने कहा कि सप्त सरोवर क्षेत्र संत बाहुल्य क्षेत्र है जहां पर अध्यात्म क्षेत्र की महान विभूतियां विराजमान है और गंगा के तटबंध के निकट विभिन्न आश्रमों के घाट और संतजनों की समाधियां भी स्थित है। सर्वानन्द घाट से लेकर गीता कुटीर तक बनने वाली सड़क से संतजनों के साथ आमजन भी लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से पर मंडल महामंत्री तरुण नैयर, पार्षद अनिल मिश्रा, अनिरुद्ध भाटी, सुनीता शर्मा, अनिल वशिष्ठ, दीपांशु विद्यार्थी, रवि चौहान, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, विकल राठी, अर्चित चौहान, राम सिंह बबलू, दिव्यम यादव, आदित्य झा, ओमकार पांडे, मुकेश राणा, सुंदर शर्मा, पवन पांडे, सन्नी गिरि, रितेश वशिष्ठ, राकेश मिश्रा, बलकेश राजौरिया, दिनेश शर्मा, सोनू पंडित, भारत नन्दा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्ण कार्य शीघ्र किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
गंगा जी का सम्मान वापस लौटाने पर संतजनो ने दिया मदन कौशिक को साधुवाद हरिद्वार 24 नवम्बर ( रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में नगर विकास मंत्री मदन कौशिक को आश्रम के परमाध्यक्ष महंत स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश के सानिध्य मे संतजनो ने साधुवाद दिया। इस अवसर पर महंत स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने गंगा जी को स्कैप चैनल से पुनः गंगा जी का सम्मान देकर कोटि कोटि हिन्दुओ का दिल जीत लिया है इस कार्य के लिए जहाँ मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बँधाई के पात्र है वहीं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के योगदान को भी सदैव याद रखा जायेगा। संतजनो के प्रति आभार प्रकट करते हुए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार सदैव सदैव जन आकांक्षाओ के अनुरूप काम करती हैं गंगा स्कैप चैनल ऐसा मुद्दा था जो जन आकांक्षाओ के साथ साथ धार्मिक विश्वास और भावनाओं से भी जुडा था जिस पर सरकार ने निर्णय ले कर कार्य किया। इस अवसर पर म0म0स्वामी प्रेमानंद, स्वामी विवेकानंद, स्वामी सत्यव्रता नंद भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता और संतजन उपस्थित रहे।
हिंद की चादर गुरु_तेगबहादुर 1675 में औरंगजेब को दिल्ली के तख्त पर कब्जा किए 24-25 वर्ष बीतने को थे। इनमें से पहले 10 वर्ष उसने पिता शाहजहां को कैद में रखने और भाइयों से निपटने में गुजारे थे। औरंगजेब के अत्याचार अपने शिखर पर थे। कश्मीरी पंडितों का एक दल पंडित किरपा राम के नेतृत्व में गुरु तेग बहादुर जी के दरबार में कीरतपुर साहिब आया और फरियाद की- *हे सच्चे पातशाह, कश्मीर का सूबेदार बादशाह औरंगजेब को खुश करने के लिए हम लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहा है, आप हमारी रक्षा करें।* यह फरियाद सुनकर गुरु जी चिंतित हो उठे। इतने में, मात्र नौ वर्षीय श्री गुरु गोविंद सिंह बाहर से आ गए। अपने पिता को चिंताग्रस्त देखकर उन्होंने कारण पूछा। गुरु पिता ने कश्मीरी पंडितों की व्यथा कह सुनाई। साथ ही यह भी कहा कि इनकी रक्षा सिर्फ तभी हो सकती है, जब कोई महापुरुष अपना बलिदान करे। *बालक गोविंद राय जी ने उत्तर दिया कि इस महान बलिदान के लिए आपसे बडा महापुरुष कौन हो सकता है? नवम पातशाह ने पंडितों को आश्वासन देकर वापस भेजा कि अगर कोई तुम्हारा धर्म परिवर्तन कराने आए, तो कहना कि पहले गुरु तेग बहादुर का धर्म परिवर्तन करवाओ, फिर हम भी धर्म बदल लेंगे।* नवम पातशाह औरंगजेब से टक्कर लेने को तैयार हो गए। बालक गोविंद राय को गुरुगद्दी सौंपी और औरंगजेब से मिलने के लिए दिल्ली रवाना हो गए। औरंगजेब ने गुरु जी को गिरफ्तार किया और काल-कोठरी में बंद कर दिया। गुरु जी के सामने तीन शर्ते रखी गई- या तो वे धर्म परिवर्तन करें या कोई करामात करके दिखाएं या फिर मरने को तैयार रहें। गुरु जी ने पहली दोनों शर्ते मानने से इंकार कर दिया। गुरु जी इन सबके लिए पहले से ही तैयार थे। *उन्होंने कहा-मैं धर्म परिवर्तन के खिलाफ हूं और करामात दिखाना ईश्वर की इच्छा के विरुद्ध है। नवंबर 24, 1675.दोपहर .. दिल्ली के चांदनी चौंक:लाल किले के सामने .. *मुगलिया हुकूमत की क्रूरता देखने के लिए लोग इकट्ठे हो चुके थे, लेकिन वो बिल्कुल शांत बैठे थे।* प्रभु परमात्मा में लीन,लोगो का जमघट, सब की सांसे अटकी हुई, शर्त के मुताबिक अगर गुरु तेग बहादुरजी इस्लाम कबूल कर लेते है तो फिर सब हिन्दुओं को मुस्लिम बनना होगा बिना किसी जोर जबरदस्ती के... गुरु जी का होंसला तोड़ने के लिए उन्हें बहुत कष्ट दिए गए। तीन महीने से वो कष्टकारी क़ैद में थे। *उनके सामने ही उनके सेवादारों भाई दयाला जी, भाई मति दास और उनके ही अनुज भाई सती दासको बहुत कष्ट देकर शहीद किया जा चुका था। लेकिन फिर भी गुरु जी इस्लाम अपनाने के लिए नही माने...* औरंगजेब के लिए भी ये इज्जत का सवाल था, ....समस्त हिन्दू समाज की भी सांसे अटकी हुई थी क्या होगा? लेकिन गुरु जी अडोल बैठे रहे। किसी का धर्म खतरे में था धर्म का अस्तित्व खतरे में था। एक धर्म का सब कुछ दांव पे लगाथा, हाँ या ना पर सब कुछ निर्भर था। खुद चलके आया था औरगजेब लालकिले से निकल कर सुनहरी मस्जिद के काजी के पास, *उसी मस्जिद से कुरान की आयत पढ़ कर यातना देनेका फतवा निकलता था.. वो मस्जिद आज भी है..* गुरुद्वारा शीश गंज, चांदनी चौक दिल्ली के पास। आखिरकार जालिम जब उनको झुकाने में कामयाब नही हुए तो जल्लाद की तलवार चल चुकी थी, और प्रकाश अपने स्त्रोत में लीन हो चुका था। ये भारत के इतिहास का एक ऐसा मोड़ था जिसने पुरे हिंदुस्तान का भविष्य बदल के रख दिय, हर दिल में रोष था। गुरु जी के एक सिख भाई जैता जी ने गुरु जी के शीश को आनंदपुर साहिब लाने की दिलेरी दिखाई। गुरु जी के शीश का दाह-संस्कार आनंदपुर साहिब में किया गया। गुरु जी के शरीर को भाई लखी शाह और उनके पुत्र अपने गांव *रकाबगंज* ले गए और घर में आग लगाकर गुरु जी का दाह-संस्कार किया। आज यहां गुरुद्वारा रकाबगंज, दिल्ली सुशोभित है। *दिल्ली में आज भी गुरुद्वारा शीशगंज नवम पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी की बेमिसाल बलिदान की याद दिलाता है।* कुछ समय बाद गोबिंद सिंह जी ने जालिम को उसी के अंदाज़ में जवाब देने के लिए खालसा पंथ का सृजन की। *गुरु तेग बहादुर जी जिन्होंने हिन्द की चादर बनकर तिलक और जनेऊ की रक्षा की, उनका एहसान भारत वर्ष कभी नही भूल सकता।....?
Featured Post
हिंदुओं ने पैदल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन
** बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू समाज का आक्रोश मार्च ऋषिकुल से हरकी पैड़ी तक** **हरिद्वार 10 दिसंबर बंगलादेश ...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...