हरिद्वार 30 अप्रैल तीर्थ नगरी हरिद्वार नगर की प्रमुख समाजिक संस्था सेवा समिति (रजि.) के पदाधिकारीयो
के वार्षिक चुनाव सेवा समिति भवन ललतारो पुल के सभागार मे सम्पन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर मुकेश त्यागी मंत्री पद पर महेश जोशी कोषाध्यक्ष पद पर भारत भूषण शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जगत सिंह रावत उपाध्यक्ष दुर्गेश पंजवानी उपमंत्री अनिल सिंघल सहमंत्री रामदास जैन दलपति अभय सभी पद्वाधिकारीआम सहमति से चुने गये।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश त्यागी ने कहा की समाज सेवा के क्षेत्र मे किये जा रहे कार्यो को ओर अधिक गति देने का काम किया जायेगा।
विदित हो की सेवा समिति द्वारा खडखडी शमशान घाट का प्रबंधन किया जाता है साथ ही निराश्रितों का निशुल्क अंतिम संस्कार कराये जाने के साथ ही नगर मे धमार्थ चिकित्सालयो का संचालन किया जाता है।
No comments:
Post a Comment