डा0 निशंक ने संतजनो के साथ सुनी मन की बात

हरिद्वार सांसद डॉ निशंक ने तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधियों एवं सैकड़ों संत जनों के साथ सुनी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात



 हरिद्वार 30 अप्रैल ( संजय वर्मा ) देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जाने वाले जनसंवाद कार्यक्रम मन की बात का 100वा संस्करण प्रसारित किया गया हरिद्वार जिले में 794 बूथों पर आज यह ऐतिहासिक कार्यक्रम सुना गया जिसमें हरिद्वार के बूथ संख्या 174 पर प्रमुख रूप से ऋषिकुल ऑडिटोरियम में संत समाज ने कार्यक्रम सुनाl

 कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने पधारे सभी संतजनों को प्रणाम कर अभिवादन किया एवं कहा कि सभी संत हमारे पूजनीय हैं आज हम सबका यह सौभाग्य है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम के ऐतिहासिक 100वे संस्करण में धर्म नगरी हरिद्वार के सभी संतों का आशीर्वाद हमें मिल रहा है जिसमें सभी तेरह अखाड़ों के प्रमुख संत जनों की आशीर्वाद रूपी उपस्थिति रही जिसमें महामंडलेश्वर ,मंडलेश्वर, महंत, श्री महंत उपस्थित रहे l

प्रमुख रूप से अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव श्रद्धये रविंद्र पुरी जी महाराज, जूना अखाड़ा से श्रद्धये महेश पुरी जी एवं स्वामी देवानंद जी, निरंजनी अखाड़ा से महंत श्री रवि पुरी जी एवं महंत राम रतन गिरी जी, निर्मल अखाड़ा से महंत श्री जसविंदर सिंह जी एवं अमनदीप सिंह जी ,बड़ा अखाड़ा उदासीन से महामंडलेश्वर श्री हरि चेतन आनंद जी ,बैरागी अखाड़ों से महंत रघुवीर दास जी बाबा हठयोगी जी ,महंत अरुण दास जी, महंत दुर्गा दास जी, नया अखाड़ा उदासीन से स्वामी जगत राम जी ,गरीबदासी संप्रदाय से स्वामी रविदास जी, स्वामी अरुण दास जी ,घीसापंथी संप्रदाय से स्वामी राम मुनि जी आदि करीब 550 सौ की संख्या में साधु संतों ने मन की बात सुनी इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतन आनंद जी ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री देश का चौमुखा विकास कर रहे हैं और उन्हीं के आशीर्वाद से हमारे लोकप्रिय सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक भी पूर्ण रूप से तीर्थ नगरी के विकास के प्रति समर्पित है इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र पुरी जी महाराज ने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की भूरी भूरी प्रशंसा की और विजय श्री का आशीर्वाद दिया इस अवसर पर डॉ निशंक ने सभी साधु संतों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं हृदय की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित कर उन्होंने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम देश ही नहीं विदेश में भी अत्यंत लोकप्रिय कार्यक्रम बनता जा रहा है इस कार्यक्रम का प्रथम प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को किया गया था आज यह कार्यक्रम 52 भाषा एवं बोलियो जिनमें 11 विदेशी भाषाएं भी शामिल है में प्रसारित हो रहा है देश के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण के साथ-साथ चरित्र निर्माण करना है सेल्फी विद डॉटर अभियान के माध्यम से बालिकाओं की गरिमा को बढ़ावा देने का अभियान हो ,चाहे फिट इंडिया अभियान के माध्यम से फिटनेस के मूल्य को बढ़ाना हो वैज्ञानिक उपलब्धियां हो, ऑर्गेनिक खेती, सैन्य हथियारों के संबंध में ,सोलर ऊर्जा के संबंध में, पर्यावरण ,युवाओं से संबंधित, संस्कृति, स्वास्थ्य के क्षेत्र में आदि अनगिनत विषयों को लेकर देश के सामने प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं देश के 100 करोड से ज्यादा लोग कभी ना कभी मन की बात को सुन चुके हैं

मन की बात ने मनन और चिंतन के दृष्टिकोण को विकसित किया है हम सुनते हैं हम बहस करते हैं और हम सोचते हैं जैसा कि हम मन की बात की 100वी कड़ी के पूरा होने की प्रतीक्षा कर रहे थे यह इस बात की गवाही देता है कि मन की बात प्रधानमंत्री के माध्यम से एक आवाज एक भावना और एक आवाहन एक क्रांति पैदा करने और हमारी सोच में बदलाव लाने में सक्षम हुआ हैl

कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश जमदग्नि ने सभी का आभार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन मन की बात जिला संयोजक लव शर्मा ने किया इस अवसर पर अनिल अरोड़ा, नितिन गौतम, राजन मेहता, मनोज ज़ख्मोला, वीरेंद्र सिंह, सुनील मिश्रा मनोज शर्मा विमल कुमार आलोक गौतम बालकृष्ण चमोली आदि उपस्थित रहेl

अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया रंगारंग कार्यक्रम


हरिद्वार 30 अप्रैल( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर मंगलम् सेवा ट्रस्ट हरिद्वार एवं भारतीय संस्कृति परफाॅर्मिग आर्ट्स के संयुक्त तत्वधान में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, मायापुर, हरिद्वार में अखंड घुंगरूनाद  एक दिव्य साधना कार्यक्रम का आयोजन किया गया l  कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ उमाकान्तानंद सरस्वती जी महाराज, श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव महंत श्री रामरतन गिरि जी महाराज, विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक डॉ विजयपाल सिंह जी, समाजसेवी एवं व्यवसायी श्री राकेश गोयल जी त्रिमूर्ति ट्रेवल्स हरिद्वार तथा मंगलम् सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र  सिंह जी ने संयुक्त रूप से किया।  सभी सम्मानित अतिथियों का माल्यार्पण एवं शॉल द्वारा स्वागत किया ।कार्यक्रम का सुंदर संचालन भारतीय संस्कृति फाउंडेशन के अध्यक्ष मानवी वशिष्ट जी द्वारा किया गयाl इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कथक नृत्य का  सुंदर प्रदर्शन किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ उमाकान्तानंद सरस्वती जी ने अपने संदेश में कहा संस्कृति ही मनुष्य का पहला संस्कार है, हमें अपनी कला को संस्कृति के साथ जोड़कर अपनी भारतीय संस्कृति का विकास करना चाहिए और साथ ही अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के लिए बच्चों को बढ़ावा देना चाहिए ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ विजयपाल सिंह जी ने कहा कि कार्यक्रम को अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस एक अच्छी शुरुआत बताया और आगे इससे और भव्य रुप में साथ मिलकर मनाने की बात कहीं। जिससे प्रत्येक विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को और लगन के साथ आगे बढ़ाएं l महंत श्री रामरतन गिरि जी ने अपने आशीर्वचन उसे कला नृत्य के क्षेत्र में बच्चों का मनोबल बढ़ाया ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री राकेश गोयल जी ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के लिए मैं सदैव सहयोग करने के तैयार हूं और बच्चों को बहुत बहुत मंगलकामनाएं  । कार्यक्रम में मंगलम् सेवा ट्रस्ट के महामंत्री श्री बेगराज सिंह एडवोकेट,मदन मोहन विश्नोई, उपाध्यक्ष श्री नवनीत कंसल, श्री प्रेमनगर आश्रम के प्रबंधक श्री पवन कुमार, पतंजलि योगपीठ दंत चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कुलदीप चंदेल, सुशांत पाल, कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष श्री मनोज मंत्री जी, सचिन पराशर,शैलेष गुप्ता,विश्व हिंदू परिषद के जिला सेवा प्रमुख श्री रवि भूषण जोशी, वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती रचना मिश्रा, शिक्षिका श्रीमती दीप्ति रावत,उप प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह, हेमराज जी, गायत्री विद्यापीठ संस्कृति फाउंडेशन श्री राम विद्या मंदिर साध्वी आनंद, ज्योति भागीरथी विद्यालय  के बच्चों ने प्रतिभाग किया। संस्था के कार्यकर्ता  बहनों रंजीता जैसवाल संगीता शर्मा, सुरुचि एवं मीनाक्षी प्रज्ञा ने सहयोग किया lकार्यक्रम में वत्सला, सेजल पाण्डेय,अंतरा सिंह राणा, मौलिक,मानसी,मधु, समृद्धि, रिद्धि जोशी, ऐश्वर्या कंडवाल, अनुष्का पुरी, आराध्या,पूनम, अनन्या, अनुकृति इत्यादि बच्चों ने प्रतिभाग किया और सभी बच्चों को सम्मानित अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए और कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ सम्पन्न हुआ।

सभी सम्मानित अतिथियों एवं बच्चों का आभार एवं धन्यवाद कार्यक्रम संयोजक डॉ जितेन्द्र सिंह, अध्यक्ष, मंगलम् सेवा ट्रस्ट, हरिद्वार द्वारा किया गया।

प्रबुद्ध जनों ने मदन कौशिक के साथ सुनी मन की बात

 जन आंदोलन बन चुका है पीएम का मन की बात



कार्यक्रम-मदन कौशिक

ऐतिहासिक रहा मन की बात का सौंवा ऐपिसोड-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 30 अ्रप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के सौ एपिसोड पूरे होने पर नगर विधायक मदन कौशिक के संयोजन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्वालापुर स्थित एक बेंकट हाॅल में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा, शिक्षा, वकालत आदि क्षेत्रों से जुड़े प्रबुद्ध लोगों ने पीएम की मन की बात सुनी। इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि पीएम मोदी देश के विकास की गति तेज करने के साथ लोगों को प्रेरित करने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री देश के लोगों से सीधा संवाद स्थापित करते हैं। जिससे लोगों को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि पीएम का मन की बात कार्यक्रम एक जनांदोलन बन चुका है। मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री समाज के प्रत्येक वर्ग को छूते हैं। प्रत्येक आयु वर्ग के लोग मन की बात कार्यक्रम का इंतजाम करते हैं। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। मन की बात के अब तक सभी एपिसोड में प्रधानमंत्री ने अलग-अलग विषयों को लिया और लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विधायक प्रतिनिधि एडवोकेट राजकुमार अरोड़ा एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सिद्धार्थ कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम है। देश दुनिया में मन की बात पर चर्चाएं होती हैं। प्रधानमंत्री देश के विकास में जनता के योगदान की चर्चा करते हैं तो लोगों में देश के प्रति जिम्मेदारी का अहसास बढ़ता है। डा.राम शर्मा व डा.संध्या शर्मा ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम का सौंवा ऐपिसोड ऐतिहासिक है। मन की बात की लोकप्रियता से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से जनता से जुड़ती है। इस अवसर पर डा.अंशुल श्रीमाली, डा.राम शर्मा, डा.सुशील शर्मा, डा.विशाल गर्ग, डा.जितेंद्र चंदेला, डा.दिनेश सिंह, डा.माधवी अग्निहोत्री, डा.नेहा, डा.राजसिंह चैहान, डा.कुमार प्रशांत, विधायक प्रतिनिधि एडवोकेट राजकुमार कुमार अरोड़ा, पारूल चैहान, आशा शर्मा, दिनेश पांडेय, मृदुला सिंघल, मनीष, गजेंद्र, राजेंद्र कटारिया, सपना शर्मा, पदम प्रकाश शर्मा, देशराज शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

पर्व के रूप में एस एम जे एन पीजी कॉलेज ने " मन की बात " कार्यक्रम को मनाया

 मन की बात बना एक विशाल जनान्दोलन  : श्री महन्त रविन्द्र पुरी

 महाविद्यालय में किया गया मन की बात का सीधा प्रसारण 

 गौरव बंसल ने बनाया सेल्फी प्वाईंट  छात्र-छात्राओं बनाई माननीय प्रधानमंत्री जी की रंगोली 

हरिद्वार 30 अप्रैल ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 100 वें एपिसोड के सीधा प्रसारण का आयोजन श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, अध्यक्ष काॅलेज प्रबन्ध समिति व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की अध्यक्षता में किया गया। 

कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात में बताया कि 100वें एपिसोड को लेकर उन्हें हजारों चिठ्ठियाँ और सन्देश प्राप्त हुए हैं, जिन्हें पढ़कर उनका मन भावुक हो गया। प्रधानमंत्री जी ने मन की बात के प्रथम एपिसोड को याद करते हुए बताया कि अब मन की बात एक अच्छाई पर जीत की पर्व की भांति सकारात्मकता का अनोखा पर्व बन चुका है जिसकी प्रतीक्षा पूरा देश करता है। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, वोकल फोर लोकल, आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत आदि अनेकों समसामयिक मुद्दों पर विशेष प्रयास करने वाले आम जनमानस की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की। 

श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, अध्यक्ष काॅलेज प्रबन्ध समिति व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व




क्षमता की सराहना करते हुए बताया कि उनका मन की बात द्वारा आम जन में आत्मविश्वास जगाने का यह प्रयास आज एक बड़े जन आन्दोलन का रूप ले चुका है। मन की बात के 100 वें एपिसोड पर श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज एवं काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा द्वारा केक काटकर हर्ष व्यक्त किया गया। 

काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि मन की बात के 101वें एपिसोड पर  माननीय प्रधानमंत्री जी से लाईव जुड़ने हेतु काॅलेज प्रबन्ध समिति द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन किया जायेगा। प्रो. बत्रा ने बताया कि काॅलेज परिवार भी निरन्तर माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर सामाजिक रूप से कार्य करता आया है। उन्होंने बताया कि अगले माह उत्तराखण्ड राज्य स्तर पर होने वाली वाई-20 के तहत ऋषिकेश में होने कार्यक्रम में काॅलेज की छात्रा अर्शिका का चयन होना काॅलेज के लिए गौरव की बात है। कु. अर्शिका को चयनित होने पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज द्वारा 5100 रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया गया। 

कार्यक्रम में गौरव बंसल द्वारा सेल्फी प्वाईंट बनाया गया तथा गौरव बंसल, ममता, मानसी वर्मा द्वारा रंगोली बनायी गयी तथा योग की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया गया तथा अर्शिका द्वारा मन की बात के पहले एपिसोड से 100 वें एपिसोड तक की यात्रा को संक्षिप्त रूप से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एक योग की प्रस्तुति भी दी गयी तथा इस प्रस्तुति के लिए गौरव बंसल, ममता की टीम को 2100 रुपये का पारितोषिक दिया गया। इस अवसर पर मन की बात कार्यक्रम से जुड़ी बातों पर प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा किया गया।  इस अवसर पर मुख्य रूप से डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. सुषमा नयाल, मोहन चन्द्र पाण्डेय, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. रेणू सिंह, डाॅ. रश्मि डोभाल, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. पदमावती तनेजा, हेमवती, नेहा गुप्ता, विनीत सक्सेना, प्रिंस, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. पल्लवी, प्रीति आहूजा, श्रीमती रिंकल गोयल, दीपिका आनन्द, आलोक शर्मा, संजीत कुमार, महिमा नागयान, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, श्रीमती रूचिता सक्सेना, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. अमिता मल्होत्रा, वन्दना सिंह, शाहिन, प्रियंका, आस्था आनन्द आदि उपस्थित थे।

3 मई को हर की पौड़ी पहुंचेगी भगवान विश्वनाथ मा जगदीशीला डोली यात्रा

 बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा लेकर 3 मई को पहुंचेंगे हरिद्वार मंत्री प्रसाद नैथानी


 भारत माता मंदिर के श्री महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज की अध्यक्षता में 24 वी डोली यात्रा हरिद्वार से उत्तराखंड भ्रमण के लिए होगी रवाना


 उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री आध्यात्मिक विभूति सतपाल जी महाराज डोली यात्रा को हर की पौड़ी से पूजा अर्चना के बाद करेंगे रवाना


 हरिद्वार 30 अप्रैल( संजय वर्मा




) उत्तराखंड की प्रसिद्ध देव डोली यात्राओ में से एक बाबा विश्वनाथ जगदीशीला डोली यात्रा को पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे मंत्री प्रसाद नैथानी 3 मई को हरिद्वार लेकर आएंगे उक्त जानकारी 24वी बाबा विश्वनाथ माँ जगदीशीला डोली यात्रा के हरिद्वार में संयोजक भारत माता मंदिर के श्रीमहंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने प्रदान करते हुए बताया कि श्री विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली रथ यात्रा तीर्थाटन विकास समिति,विशोन पर्वत ग्यारह गांव हिंदाव टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड के तत्वाधान में यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ हरिद्वार में 3 मई को उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री एंव आध्यात्मिक विभूति सतपाल जी महाराज करेंगे, स्वामी ललिता नंद गिरि ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा संपूर्ण उत्तराखंड का भ्रमण करेगी साथ ही विश्व प्रसिद्ध चार धाम गंगोत्री ,यमुनोत्री, बद्रीनाथ ,केदारनाथ के दर्शन भी करेंगी, उन्होंने बताया कि डोली रथयात्रा 3 मई को हरिद्वार से कुमाँऊ मंडल  में प्रवेश करेगी उसके पश्चात 11 मई को गैरसैंण  से गढ़वाल मंडल में प्रवेश करेंगी 30 मई को गंगा दशहरा के अवसर पर विशोन पर्वत स्थित भगवान विश्वनाथ मां जगदीशीला तीर्थ स्थल पर यात्रा का समापन होगा।

बंगाल में ममता सरकार के क्रियाकलापों की हो जांच : विहिप



शोभायात्राओं पर हमलों में ममता व उनके पार्टी की भूमिका की भी हो जांच: विहिप

नई दिल्ली। अप्रेल 28,  कोलकाता उच्च न्यायालय द्वारा बंगाल में रामनवमी की शोभायात्राओ पर  किए गए हिंसक हमलों को एनआईए द्वारा जांच के आदेश  का विश्व हिंदू परिषद स्वागत ने स्वागत किया है। विहिप के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेन्द्र जैन ने आज कहा कि इससे यह स्पष्ट हो गया कि रामनवमी की शोभायात्राओ पर हमले किसी प्रतिक्रिया में नहीं अपितु योजनाबद्ध रूप से किए गए थे। मस्जिदों तथा मुस्लिम समाज के घरों पर पत्थरों तथा पेट्रोल पंप का इकट्ठा हो जाना, मुस्लिम बस्तियों से हिंसक भीड़ का हथियार लेकर निकलना, हिंदुओं पर प्राणघातक हमले करना, घरों दुकानों को आग लगाना और वाहनों को तोड़ना अचानक नहीं हो सकता। यह योजनाबद्ध ढंग से और सुविचारित रूप से किया गया था। यह किसी आतंकवादी घटना से कम नहीं है। इसलिए इसकी योजना किसने बनाई, हथियार कहां से लिए गए, कौन-कौन इसमें सहभागी थे इसकी व्यापक जांच होना आवश्यक है जो एनआईए ही कर सकती है। बंगाल पुलिस दंगाइयों के हाथ की कठपुतली बन चुकी है। उन्होंने मांग की कि हिन्दू समाज पर हुए इन हमलों में ममता बनर्जी तथा उनकी पार्टी की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए।  

उन्होंने कहा कि घटना किसी ने भी की हो लेकिन इसकी प्रेरणा निश्चित तौर पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता जी के द्वारा दी गई, ऐसी धारणा पूर्ण देश में बन चुकी है। रामनवमी की पूर्व संध्या पर उन्होंने जिस प्रकार की धमकी बंगाल में हमेशा से पीड़ित रहने वाले समाज को दी उससे  हमलावरों की हिम्मत बढ़ी और वे हिंसक हमले करने के लिए तत्पर हो गए। इन हमलों में पुलिस की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उनकी जिम्मेदारी पीड़ितों की रक्षा करने की थी लेकिन दुर्भाग्य से उन्होंने पीड़ित समाज के लोगों को ही गिरफ्तार किया। उनकी रक्षा नहीं की। बहुत मुश्किल से उनमें से कुछ की जमानत हो पाई है।

  डॉ सुरेन्द्र जैन कहा कि यह सारा दृश्य "ग्रेट कोलकाता किलिंग्स" की याद दिलाता है जब मुस्लिम दंगाइयों की भीड़ हिंदू समाज पर हमले करती थी, कत्लेआम मचा दिया था और वहां की पुलिस सोहरावर्दी के निर्देश पर या तो खड़ी थी या दंगाइयों का ही साथ दे रही। ऐसा लगता है ममता बनर्जी सोहरावर्दी की भूमिका में काम कर रही है और अपने वोट बैंक को बचाने के लिए हिंदू समाज पर किसी भी सीमा तक जाकर अत्याचार करती हैं और करवाती है।

  उन्होंने आशा व्यक्त की कि एनआईए की जांच से दूध का दूध - पानी का पानी हो जाएगा, अपराधी पकड़े जाएंगे और उन्हें सजा होगी। हम एनआईए से अपेक्षा करते हैं कि वे इन दंगों में ममता बनर्जी की भूमिका की भी जांच करें।

  विहिप के संयुक्त महामंत्री यह भी कहा कि इस समय बंगाल में माँ, माँटी व मानुष तीनों ही इस्लामिक जिहादियों के निशाने पर हैं। ममता बनर्जी को ध्यान रखना चाहिए कि वे अपना वोट बैंक बचाने के लिए हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों को बढ़ावा न दें। वे समाज के संरक्षक की भूमिका का निर्वाह करें। सोहरवर्दी की भूमिका में ना आएं। पूरे बंगाल का हिंदू समाज उनको इसी भूमिका में देख रहा है। वे बंगाल को बर्बादी की ओर न ले जाएं। सोनार बांग्ला का निर्माण करने के लिए समाज के सभी वर्गों का साथ लें। 


Why and how to avoid Junk Food

What is Junk Food? 

The term 'junk food' means a food do not good to the body health in anyway. It is less nutritional and harmful to the body systems. 

Most of junk foods contain high level of saturated fats, sugar, salt and bad cholesterol which are toxin to the health. They become lack of dietary fibers so easily get involve in causing constipation and other digestive disorders.

Parents should be very conscious towards the eating habits of their kids. They should train them about eating habits from childhood and make them clear about the differences between healthy and junk foods.

Ways to Eliminate Junk Food in Your Diet

  1. Eat Regular Meals so You Do Not Get Too hungry. 
  2. Drink Water First and Eliminate Sugar Sweetened Beverages.
  3. Consume Snacks that are Nutritious and Low in Calories.

Fast food intake definitely needs to be strictly controlled in children as it does no good and may do much harm. The antidote? Surprisingly, a simple increase in fruit intake can improve the mood and reduce the severity of atopic diseases. Stopping the marketing of junk foods directed at children with attractive characters and gifts may be one way to help children eat better. Another method is to make healthy food more easily available at affordable prices and in a more appealing format.


Follow our blog for more:

https://www.blogger.com/follow.g?view=FOLLOW&blogID=3448022246902790220

पार्षदों ने नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

 कूड़ा उठाने की व्यवस्था को दुरूस्त करे कासा ग्रीन : अनिरूद्ध भाटी 

कूड़े के डोर टू डोर कलेक्शन व कूड़ा निस्तारण की मांग को लेकर पार्षदों ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार, 28 अप्रैल( संजय वर्मा )


कूड़े के डोर टू डोर कलेक्शन व कूड़ा निस्तारण की मांग को लेकर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के साथ पार्षदों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कम्पनियों की नकेल कसने की मांग की।

ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि नगर निगम द्वारा उत्तरी हरिद्वार स्थित वार्ड नं. 3 दुर्गानगर, भूपतवाला, हरिद्वार में कूड़े के डोर टू डोर कलेक्शन व कूड़ा निस्तारण का कार्य कासा ग्रीन कम्पनी को दिया गया है। कासा ग्रीन कम्पनी द्वारा ना तो गली-मौहल्लों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है ना ही सड़कों पर पड़े कूड़ें को हटाया जा रहा है। यात्रा सीजन प्रारम्भ हो गया है जिसके चलते हरिद्वार शहर विशेष कर उत्तरी हरिद्वार में अनेक आश्रम, धर्मशालाएं, होटल स्थित होने के कारण तीर्थयात्रियों का जन सैलाब उमड़ा हुआ है जिस कारण वार्ड नं 3 के  दुर्गानगर, मुखिया गली, कैलाश गली एवं पावन धाम मार्ग में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। कूड़ा वाहन भी क्षेत्र में प्रतिदिन आकर कूड़े का डोर-टू-डोर कलेक्शन नहीं कर रहा है। कूड़े का निस्तारण नहीं होने के चलते क्षेत्रवासियों व तीर्थयात्रियांे को भारी परेशानियांे का सामना करना पड़ रहा है। 

अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि यात्रा सीजन के चलते उत्तरी हरिद्वार में तीर्थयात्रियों का भारी दवाब है जिस कारण आश्रम, धर्मशालाओं में धार्मिक आयोजन सम्पन्न हो रहे हैं। आश्रम, धर्मशालाओं से भी कूड़ा कलेक्शन नहीं किया जा रहा है। 

पार्षदों ने नगर आयुक्त से मांग करते हुए कहा कि कूड़ा कलेक्शन वाली कम्पनियों को शीघ्र कूड़ा निस्तारण के आदेश प्रदान करें। कम्पनी के गैर जिम्मेदार रवैये के कारण शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल हो रही है। जनहित में कम्पनी से कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था लेकर नगर निगम स्वयं अथवा दूसरी कम्पनी के माध्यम से सफाई व्यवस्था का संचालन करे।

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से सचेतक लोकेश पाल, पार्षद अनुज सिंह, उदयवीर सिंह चौहान शामिल रहे।

प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में भागवत भास्कर पूज्य राजारामबापू कर रहे हैं श्रीमद्भागवत की अमृत वर्षा

 प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम बना मिनी गुजरात 

गुजरात से आए सैकड़ों लोग सुन रहे हैं श्रीमद् भागवत कथा 

हरिद्वार 27 अप्रैल ( संजय वर्मा ) भक्ति की भूमि गुजरात से सैकड़ों श्रद्धालु श्रीमद् भागवत  कथा श्रवण करने प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आए हुए हैं जिनके कारण इन दिनों प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम परिसर मिनी गुजरात जैसा दिखाई पड़ रहा है गुजरात के सुरेंद्रनगर से प्रसिद्ध भागवत भास्कर परम पूज्य राजाराम बापू अपने सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों के साथ प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज के पावन सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा कर रहे हैं जिसको श्रवण करने मुक्ति की भूमि हरिद्वार पहुंचे गुजराती श्रद्धालु भक्त बड़े ही भक्ति भाव के साथ श्रवण कर रहे हैं । सप्ताह पर्यंत चलने वाली श्रीमद्भागवत कथा मे



श्रद्धालु भक्त जहां अपने पितरों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं वही भवसागर से पार करने वाली श्रीमद्भागवत कथा जो प्राणी मात्र को मुक्ति प्रदान करती है उसका श्रवण 27 अप्रैल से4 मई तक करेंगे।

गुरुकुल आयुर्वेद परिसर में डॉक्टर संजय गुप्ता का हुआ अभिनंदन

हरिद्वार 27 अप्रैल ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )


उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के गुरुकुल परिसर में गुरुकुल आयुर्वेद एलुमनी एसोसिएशन की नवनियुक्त पदाधिकारियों, विशेष रूप से महासचिव डॉ संजय गुप्ता जी का अभिनंदन किया गया। गुरुकुल परिसर निदेशक प्रोफेसर पंकज शर्मा की अध्यक्षता में एलुमनाई एसोसिएशन के महासचिव डॉ संजय गुप्ता , कोषाध्यक्ष डॉ रवि कुमार बर्मा इत्यादि का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत धन्वंतरी वंदना से की गई। दीप प्रज्वलन के उपरांत गुरुकुल के वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा एवं कर्मचारी संघ के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से एसोसिएशन के महासचिव डॉ संजय गुप्ता का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मंच पर प्रोफेसर प्रेमचंद शास्त्री, प्रोफेसर मोहन शर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाज सेवी गिरीशचंद्र अग्रवाल, जनसंपर्क समन्वयक  वैद्य पीयूष जुनेजा ने  द्वारा मंच पर उपस्थित रहे । गुरुकुल एलुमिनी एसोसिएशन के माध्यम से समाजसेवी श्री अग्रवाल जी के द्वारा विभिन्न आयुर्वेदिक ग्रंथों ( चरक संहिता, सुश्रुत संहिता,वाग्भट संहिता)व अन्य आयुर्वेद विषयक पुस्तकों के रूप में प्रोत्साहन, गुरुकुल शताब्दी वर्ष समारोह में अपना उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने वाले शोधकर्ताओं एवं छात्र छात्राओं को दिया गया । इस अवसर पर महासचिव डॉ संजय गुप्ता ने कहा पूर्व स्नातक एलुमिनी एसोसिएशन गुरुकुल के सर्वागीण विकास के लिए आगामी समय में गुरुकुल के छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सक्रियता से कार्य करेगी। गरीब विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति पुस्तकें वितरण, उनके बौद्धिक स्तर के विकास के लिए गेस्ट लेक्चर ,सेमिनार ,सिंपोजियम शैक्षिक भ्रमण के कार्यक्रम, कैरियर प्लेसमेंट, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं टैलेंट सर्च आदि कार्यक्रम किए जायेंगे।समाज के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुकुल के स्नातक डॉक्टर जो अच्छा कार्य कर रहे हैं उनको विभिन्न अवसरों पर सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर शताब्दी वर्ष समारोह को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए जिन जिन व्यक्तियों का भी सक्रिय योगदान प्रदान किया उन्हें मंच पर मोमेंटो एवं आयुर्वेदिक पुस्तकों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राजीव कुरेले ने किया।इस अवसर डॉ शीतल वर्मा डॉक्टर अदिति पांडे, डॉ काव्या, डॉ दीपशिखा, डॉ वीरेंद्र कुमार टम्टा, हरिश्चंद्र गुप्ता वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पंकज शर्मा वित्त अधिकारी, जगमोहन केतुरा, प्रोफेसर बिपिन चंद्र पांडे, ,प्रोफेसर आरके गौतम, गुरुकुल बीएमएस के एवं पीजी एमडी एमएस एवं पीएचडी के शोधार्थी छात्र-छात्राओं ने सक्रियता से प्रतिभाग किया। अभिनंदन एवं प्रोत्साहन का यह अनूठा आयोजन जिसमें पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम की सर्वत्र सराहना की गई।

संत सम्मेलन के साथ संपन्न हुआ श्री स्वामिनारायण आश्रम का पाटोत्सव

 संत समाज के सानिध्य में मनाया गया श्री स्वामिनारायण आश्रम का पाटोत्सव 

हरिद्वार  27 अप्रैल ( संजय वर्मा  ) षड्दर्शन साधु समाज के सानिध्य में तीर्थ नगरी हरिद्वार की प्रतिष्ठित संस्था श्री स्वामिनारायण आश्रम  भूपतवाला का 20 पाटोत्सव हर्षोल्लास  के साथ मनाया गया ।आश्रम के परमाध्यक्ष  श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज की अध्यक्षता एवं संचालक श्री स्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज के संयोजन में दो दिवसीय  पाटोत्सव का समापन संत सम्मेलन के साथ हुआ जिसमें मुख्य रुप से महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद ,महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद, महामंडलेश्वर  स्वामी प्रेमानंद ,श्रीमहंत देवानंद सरस्वती , महामंडलेश्वर स्वामी  चिद्विलासानंद , महंत



मोहन सिंह सहित संत महंत जन उपस्थित रहे । प्रातः काल से ही श्रीस्वामीनारायण आश्रम में यज्ञ हवन ,अनुष्ठान,आयोजित किये गये जिनका समापन भगवान श्री स्वामीनारायण के श्री विग्रह के पूजन के साथ हुआ । संत सम्मेलन में संत जनों ने श्री स्वामीनारायण आश्रम के परमाध्यक्ष श्रीस्वामी हरि बल्लभ शास्त्री के प्रति मंगलकामनाएं प्रकट करते हुए संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की , इस अवसर पर स्वामी ऋषिश्वरा नंद, बाबा हठयोगी ,महंत श्याम प्रकाश ,महंत विनोद महाराज सहित संत महंत उपस्थित रहे।आने वाले संतों का स्वागत आयोजन के मुख्य यजमान मधुभाई खोड़ा भाई गोणडलिया , दिनेश भाई ,हिम्मत भाई, चंदू भाई ,प्रफुल्ल भाई एवं यजमान परिवार ने किया ।

जिला प्रशासन ने चंडी घाट से ललता रौ पुल तक अतिक्रमण किए ध्वस्त

 हरिद्वार 26 अप्रैल ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) यात्रा सीजन में यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ तथा ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन एक्टिव एक्टिव मोड में आ गया है। वैसे तो हाईवे पर जाम की स्थिति अक्सर बनी रहती है लेकिन सबसे अधिक समस्या



बाल्मीकि चौक ललता रो पुल से लेकर बिरला घाट चंडी चौक तक लगने वाले जाम से होती है। जिससे यात्रियों यात्रियों के साथ साथ स्थानीय नागरिकों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के निर्देश पर आज उप जिलाधिकारी  पूरण सिंह राणा के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी सिंचाई विभाग तथा जल निगम के अधिकारियों ने चंडी चौक बिरला घाट से बाल्मीकि चौक ललिता रो पुल तक सभी सरकारी गैर सरकारी अतिक्रमण को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया ।इस अभियान की शुरुआत बिरला घाट पर बने जल निगम के सीवेज पंपिंग स्टेशन से की गई ।बुलडोजर से पंपिंग स्टेशन की बाउंड्री वॉल गिरा दी गई तथा इसी की सीध में आने वाले सभी अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए गए प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग की ललिता रो नाले के अंदर मुख्य सड़क से लगभग 8 मीटर चौड़ी करने की योजना है ताकि चंडी चौक से बाल्मीकि चौक  तक फोरलेन सड़क बनाई जा सके । इस योजना को देखते हुए ललिता रो नाले  पर लगी लोहे की जाली भी ध्वस्त कर दी गई। उप जिलाधिकारी श्री राणा का कहना है कि अतिक्रमण केवल सरकारी जमीन से हटाया जा रहा है शीघ्र ही अतिक्रमण मुक्त स्थान पर स्वीकृत योजना के अनुसार काम शुरू कर दिया जाएगा।

श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला का प्रारंभ हुआ 20 वा पाटोत्सव

 जल यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री स्वामिनारायण आश्रम का 20 वा पाटोत्सव

हरिद्वार 26 अप्रैल ( संजय वर्मा ) श्री स्वामिनारायण संप्रदाय की तीर्थ नगरी में स्थित प्रतिष्ठित संस्था श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला का दो दिवसीय पाटोत्सव बुधवार को आश्रम परिसर में स्थित यज्ञशाला मे यजमान परिवार के द्वारा यज्ञ हवन, गो पूजन ,संत भंडारा और जल यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ । इस अवसर पर श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला के परमाध्यक्ष श्रीस्वामि हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज ने कहा कि 20 वर्षों की इस यात्रा में श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला ने धर्म प्रचार के साथ-साथ मानव सेवा के विभिन्न प्रकल्पो को एक साथ संचालित कर संस्था को वट वृक्ष के रूप में स्थापित किया है ।जिसके परिणाम दृष्टिगोचर हो रहे हैं, उन्होंने कहा कि इन 20 वर्षों में जहां आश्रम परिसर में भव्य श्री स्वामिनारायण मंदिर संत निवास ,भव्य गौशाला ,यज्ञशाला,अन्न  क्षेत्र ,बटुक ब्राह्मणों की शिक्षा के लिए निशुल्क छात्रावास ,संस्कृत पाठशाला इत्यादि की स्थापना हुई है वही आश्रम के माध्यम से  अन्यत्र स्थानों पर भी संस्थाएं खड़ी की गई है , जिसका सारा श्रेय दानदाताओं को जाता है। इस अवसर पर श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला  के संचालक श्रीस्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री , कोठारी जयेन्द्र  स्वामी ,गंगा सागर स्वामी , योगेश भगत आदि ने 20वे पाटोत्सव पर आए हुए श्रद्धालु भक्तों यजमान मधुभाई खोड़ा भाई गुणडलिया दिनेश भाई हिम्मत भाई ,चंदू भाई प्रफुल्ल भाई सूरत निवासी परिवार को आशीर्वाद प्रदान किया,


मुख्य कार्यक्रम 27अप्रैल को श्री भगवान स्वामिनारायण की पूजा अर्चना एवं विशाल अन्नकुट समर्पण के साथ संपन्न होगा। जिसके अंतर्गत प्रातः काल से ही भगवान श्री स्वामीनारायण का अभिषेक पूजन एवं संत भंडारे का आयोजन होगा।

सक्षम का प्रशिक्षण वर्ग हुआ संपन्न



 *सक्षम उत्तराखंड का दो दिवसीय प्रान्त कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न* ।


 *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त कार्यवाह श्री दिनेश सेमवाल जी ने किया वर्ग का शुभारंभ।* 


 *प्रकोष्ठों व आयामो के गठन पर होगा जोर* 



विकासनगर  25 अप्रैल


समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग व प्रान्त योजना बैठक 22 व 23 अप्रैल को देहरादून जिले के विकासनगर स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़ में सम्पन्न हुआ। कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त कार्यवाह श्रीमान दिनेश सेमवाल* जी  एवम सक्षम के *राष्ट्रीय संरक्षक डॉ दयाल सिंह पंवार जी* एवम *प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी* ने सयुंक्त रूप से माँ भारती व सूरदास जी चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

अपने उद्द्बोधन मे संघ के प्रांत कार्यवाह श्रीमान दिनेश सेमवाल जी ने कहा कि सक्षम पिछले 4 वर्षों से उत्तराखंड के दिव्यांगजनो की सेवा के लिए बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सक्षम ने नेत्रकुम्भ जैसे विश्व स्तरीय कार्यक्रम कर पूरे राष्ट्र में अपनी अलग पहचान बनाई है और अब दिव्यांग समाज की भलाई के लिये निरन्तर कार्य कर रहा है।

सक्षम के प्रांत अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य वक्ता के रूप में सक्षम के राष्ट्रीय संरक्षक आदरणीय डॉ दयाल सिंह पंवार जी का सानिध्य प्राप्त हुआ।  उद्द्बोधन में राष्ट्रीय संरक्षक श्री दयाल सिंह पंवार ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को सक्षम कर सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमो को अपनी अपनी इकाइयों में धूमधाम से मनाना चाहिये। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मित्र योजना के लिये प्रान्त को जिला इकाइयों को लक्ष्य देकर पूर्ण करने चाहिये। 

कुल छ सत्रों में आयोजित इस प्रशिक्षण वर्ग के पूर्व सक्षम की प्रान्त योजना बैठक भी सम्पन्न हुई। प्रान्त योजना बैठक में सक्षम के प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी ने गत वर्ष के कार्यक्रमो का आय व्वय कार्यकर्ताओं के सम्मुख  रखा एवं  वर्ष 2023 व 24 के लक्ष्यों को पूर्ण करने का आह्वान सक्षम के सभी कार्यकर्ताओं से किया। 

 सक्षम के प्रांत कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग कुल 6 सत्रों में सम्पन्न हुआ। उद्दघाटन एवं समापन सत्र के अतिरिक्त संगठन एवं कार्यकर्ता विषय पर सक्षम के संरक्षक डॉ दयाल सिंह पंवार जी का उदबोधन रहा, प्रकोष्ट एवं आयाम विषय के मुख्य वक्ता *डॉ ललित उप्रेती जी*,  नेत्रदान एवं उससे जुड़ी भ्रांतियां विषय पर *डॉ महेश खेतान जी का* उद्द्बोधन प्राप्त हुआ। कार्यकर्ता प्रवास व समन्वय विषय के मुख्य वक्ता *श्रीमान कलीराम भट्ट जी विभाग बौद्धिक प्रमुख* एवं प्रधानाचार्य विद्या मंदिर इंटर कालेज बाबूगढ़ थे। सम्पर्क एवं व्यवस्था विषय की जानकारी प्रान्त सचिव ने दी प्रशिक्षण वर्ग में प्रान्तीय दायित्ववान कार्यकर्ताओं के साथ साथ जिलों को जिलाध्यक्ष, सचिवों व अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।


प्रशिक्षण वर्ग के अंत मे प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने सक्षम दायित्वों का विस्तार करते हुए *दरवान सिंह  नेगी जी को* जिला संयोजक विकासनगर,  *डॉ ललित मोहन उप्रेती जी को प्राणदा  प्रकोष्ठ  प्रांत प्रमुख* व *नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश खेतान जी को काम्बा प्रमुख प्रांत*  का दायित्व दिए जाने की घोषणा की। 

उन्होंने जिला उधम सिंह नगर से *महेश चंद्र पंत को जिला अध्यक्ष ऊधम सिंह नगर* , *हरीश पंत को सचिव जिला ऊधम सिंह नगर* एवं हिम्मत सिंह को जिला चंपावत का अध्यक्ष,   का  विधिवत दायित्व दिए जाने की घोषणा की।

   श्री पंत ने समापन से पूर्व सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों से वर्ग में भाग लेने आए जिला अध्यक्षों सचिवों, प्रांत प्रकोष्ठ/ आयामों तथा प्रांत दायित्व धारियों का आभार व्यक्त किया तथा प्रशिक्षण शिविर की सफलता के लिए आयोजकों व सहयोगी कार्यकर्ताओं को  धन्यवाद दिया व आभार व्यक्त किया।


  प्रशिक्षण वर्ग में पृथ्वीपाल सिंह जी प्रांत उपाध्यक्ष, सतेंद्र सिंह जी प्रान्त कोषाध्यक्ष, अनिल मिश्रा जी प्रान्त कार्यालय प्रमुख, अनन्त मेहरा जी प्रान्त सह सचिव, पवन शर्मा जी प्रांत अनुसन्धान प्रमुख, जगदीश लखेड़ा जी प्रान्त रोजगार प्रमुख, सुरेश चंद्र कपिल प्रांत सह कोषाध्यक्ष, जयाश्री भंडारी प्रांत प्रमुख सविता प्रकोष्ठ हल्द्वानी, नीरा तिवारी जिला प्रमुख सविता प्रकोष्ठ नैनीताल, कंचन सक्सेना सह सचिव नैनीताल, लोकेश पंत जी, वीरेंद्र मुंडेपी जी जिला अध्यक्ष देहरादून, निरुपमा सूद प्रांत प्रमुख महिला आयाम , प्रदीप सैनी प्रांत युवा प्रमुख , डॉ हरीश जोशी जी, चंद्रमोहन सिंह रावत जी, प्रकाश चन्द्र डबराल जी, कीर्तिमोहन भट्ट जी, भगवान सिंह कैड़ा जी, सज्जन सिंह जी, यशपाल सिंह जी, कमल पंत जी जिला युवा प्रमुख ऊधम सिंह नगर , महेश चंद्र पंत जिला अध्यक्ष ऊधम सिंह नगर ,हरीश पंत जिला सचिव ऊधम सिंह नगर, ममता रावत जिला महिला प्रमुख देहरादून , देहरादून उमेश ग्रोवर श्रवण बाधित प्रमुख, संदीप अरोड़ा जी जिलाध्यक्ष हरिद्वार, मानसी मिश्र जी जिला सचिव, हिम्मत सिंह जिलाअध्यक्ष चंपावत, प्रवीण त्रिपाठी जी, हयात सिंह चौहान जी, प्रेम सिंह नेगी जी, विद्या दत्त नौगाई जी, शिवजी राय जी, सीमा रावत जी एवं प्रेरणा रावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। ।

शंकराचार्य चौक का जीर्णोद्धार के पश्चात हुआ लोकार्पण

 श्री जगतगुरु आदि शंकराचार्य चौक का जीर्णोद्धार के पश्चात ,अपर कुंभ मेला अधिकारी रहे सरदार हरवीर सिंह एवं नगर विधायक मदन कौशिक ने किया लोकार्पण 

हरिद्वार 25 अप्रैल ( संजय वर्मा ) कुंभ मेला 2021 के अंतर्गत 1986 में स्थापित आदि शंकराचार्य स्मारक समिति के तत्वधान में निर्मित शंकराचार्य चौक का जीर्णोद्धार कुंभ मेला निधि के अंतर्गत किया गया था , जिसका आज भगवान आदि शंकराचार्य की 1235 वी जन्म जयंती के अवसर पर लोकार्पण किया गया हरिद्वार विकास प्राधिकरण के पूर्व सचिव रहे एवं कुंभ मेला 2021 में अपर कुम्भ मेला अधिकारी 




रहे सरदार हरवीर सिंह जिनके अथक प्रयासों से यह कार्य संभव हो पाया उन्हीं के कर कमलों द्वारा आज आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी महाराज , महामंत्री स्वामी देवानंद सरस्वती ,महंत कमल दास ,लाल माता मंदिर के संचालक भक्त दुर्गादास, स्वामी कमलानंद ,स्वामी शरद पुरी ,महंत दुर्गेशानंद एवं संत जनों की पावन उपस्थिति में आदि शंकराचार्य चौक के जीर्णोद्धार के पश्चात लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर निर्मल पीठाधीश्वर ज्ञानदेव सिंह महाराज ,भारत माता मंदिर के श्री महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ,महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद ,महामंडलेश्वर गण एवं बड़ी संख्या संत ,महंतजन उपस्थित रहे।

सूरत गिरी बंगले में दी गई भगवान आद्य शंकराचार्य को श्रद्धांजलि

 जगद्गुरु भगवान शंकराचार्य ने राष्ट्र को धार्मिक , सांस्कृतिक एकता के सूत्र में पिरोया :  महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी 

सूरत गिरी बंगले में महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी महाराज की अध्यक्षता एवं श्री महंत देवानंद सरस्वती महाराज के संचालन में दी गई जगतगुरू आद्य शंकराचार्य भगवान को श्रद्धांजलि

हरिद्वार 25 अप्रैल आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के तत्वाधान में सूरत गिरी बंगले में आदि शंकराचार्य भगवान को उनकी 1235 वीं जन्म जयंती के अवसर पर षड्दर्शन साधु समाज ने स्मरण किया और श्रद्धांजलि पुष्पांजलि अर्पित की, इस अवसर पर जगतगुरू आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी महाराज की अध्यक्षता एवं श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज के संचालन में सूरत गिरी बंगले में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें आद्य जगतगुरु शंकराचार्य भगवान को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरा नंद गिरि महाराज ने कहा कि भगवान शंकराचार्य ने संपूर्ण भारतवर्ष को धार्मिक ,सांस्कृतिक एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया । उन्होंने कहा कि सन्यास परंपरा के संरक्षक संवर्धक भगवान आदि शंकराचार्य भगवान शिव के अवतार स्वरूप थे जिन्होंने सनातन धर्मयों को शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र का उपयोग करने का भी निर्देश दिया अखाड़े उन्हीं की देन है , उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र से की जाती है इसलिए वर्तमान में जो अखाड़े और सन्यास परंपरा के संत दृष्टिगोचर हो रहे हैं वह भगवान आदि शंकराचार्य की देन है।उन्होंने वर्तमान समय में सनातन हिंदू धर्म को संरक्षित  करने के लिए सभी सनातन धर्मावम्लिबयों को जागरूक होने का आह्वान किया । निर्मल पीठाधीश्वर श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि सनातन हिंदू धर्म के सभी मतमतांतर सनातन हिंदू धर्म के ही संवाहक और संरक्षक है भगवान आदि शंकराचार्य के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी कि हम सब मिलकर अपने धर्म की रक्षा और प्रचार प्रसार करें ।भारत माता मंदिर के श्री महंत एवं महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरी महाराज ने भगवान आदि शंकराचार्य को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने देश के चारों भागों में शंकराचार्य पीठ स्थापित कर राष्ट्र को धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से मजबूत करने का जो कार्य किया उसी का परिणाम है कि समस्त हिंदू बद्रीनाथ  जाना अपना सौभाग्य समझते हैं , श्री महंत देवानंद सरस्वती ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि चारों पीठों की व्यवस्थाओं को  भारत के विपरीत भाषा भाषी ब्राह्मणों को सौंपकर भारत को एकता के सूत्र में बांधा । इसके लिए सदैव भगवान आदि शंकराचार्य को स्मरण किया जाता रहेगा । इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी आनंद चैतन्य ,महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद, महामंडलेश्वर स्वामी गिरिधर गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिषानंद , महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधनंद स्वामी कमलानंद सहित महंत महामंडलेश्वरो संत जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए समारोह के मध्य भारत माता मंदिर समन्वय सेवा ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी आई डी शर्मा शास्त्री, लाल माता देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गादास महंत



राधा गिरी , भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

प्रोफेसर रमेश दुबे को मिला लाइफटाइम माइक्रोबायोलोजी डिवोशन अवार्ड

 हरिद्वार 24 अप्रैल ( संजय वर्मा ) गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के  विज्ञान संकाय के  वनस्पति एवं  सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ


इंडिया" द्वारा प्रोफेसर रमेश चंद्र दुबे को "लाइफटाइम माइक्रोबायोलॉजी डिवोशन अवार्ड" से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार "माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया" के अध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद देशमुख , कुलपति प्रोफेसर सोमदेव सतांसु एवं सुमित्र पांडे द्वारा प्रदान किया गया। प्रोफेसर रमेश चंद्र दुबे गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में सन् 1996 से अध्यापन कार्य कर रहे हैं। उनको यह सम्मान उनके शोध क्षेत्र मृदा सूक्ष्मजैविकी, पादप रोगविज्ञान तथा सूक्ष्मजैविक जैव प्रौद्योगिकी  में मिला है। इनके निर्देशन में अब तक 36 छात्र-छात्राओं को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जा चुकी है और  इन्होंने अब तक 207 शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित और 8 पुस्तकों का लेखन एवं 6 पुस्तकों का सह- संपादन भी किया है। इसके अतिरिक्त इनकी अन्य पुस्तकें जैसे काव्य-संग्रह "गीतायन' तथा 'वैदिक माइक्रोबायोलॉजी- एक वैज्ञानिक दृष्टि' दिल्ली से प्रकाशित हुई है। प्रो. दुबे की अपने शोध पत्रों और पुस्तकों के कारण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विशिष्ट पहचान है। वनस्पति एवं  सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग में  "माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया" द्वारा सम्मानित होने वाले पहले प्रोफेसर है। चौंकाने वाली बात यह है कि प्रोफेसर दुबे "माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया" के सदस्य नहीं हैं फिर भी उनका सूक्ष्मजीवविज्ञान व वैदिक माइक्रोबायोलॉजि में महत्वपूर्ण  योगदान को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस सम्मान से नवाज़ा गया हैं। 

इस सम्मान समारोह में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नवनीत, प्रोफेसर मुकेश कुमार , डॉ संदीप ,   सुमित्रा पांडे, डॉ हरीश चंद्रा, डॉ चिरंजीब , डॉ कार्तिकेय, डॉ विनीत व शोध छात्र-छात्राएं,  अन्नपूर्णा , हर्षवर्धन , प्रशांत कुमार, विजेता, सुमित, सागर,हर्षिता,हिमानी,शगुन, काजल आदि उपस्थित रहे।

मंगलवार को मनाई जाएगी शंकराचार्य जयंती

 तीर्थ नगरी में कल मनाई जाएगी शंकराचार्य जयंती


 हरिद्वार 25 अप्रैल( संजय वर्मा ) सन्यास परंपरा के संरक्षक विस्तारक जगद् गुरू  आद्य शंकराचार्य की जयंती तीर्थ नगरी हरिद्वार में  जगतगुरु आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के तत्वाधान में शंकराचार्य चौक पर श्री विग्रह पूजन एवं  कनखल सन्यास मार्ग स्थित सूरत गिरी बंगले में श्रद्धांजलि सभा के साथ मनाई जाएगी उक्त जानकारी  जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के महामंत्री श्रीमहंत  देवानंद सरस्वती महाराज ने देते हुए बताया कि समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरा नंद गिरी जी महाराज की अध्यक्षता में आद्य जगद्गुरु भगवान शंकराचार्य की जयंती मंगलवार को श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई जाएगी, उन्होंने बताया कि शंकराचार्य चौक पर  प्रातः श्री विग्रह के पूजन अर्चन के पश्चात षड्दर्शन साधु समाज सूरत गिरी बंगले में समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरा नंद गिरी जी महाराज की अध्यक्षता में आद्य जगद्गुरु भगवान शंकराचार्य जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेगा उन्होंने बताया कि समारोह में समस्त अखाड़ा आश्रम एवं सन्यास परंपरा से जुड़े संत महंत उपस्थित होकर भगवान शंकराचार्य को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे ।

डॉ यतेंद्र मलिक चुने गए गुरुकुल कांगड़ी पूर्व स्नातक संघ के अध्यक्ष



 हरिद्वार 23 अप्रैल ( वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार) गुरुकुल कांगड़ी आयुर्वेदिक कॉलेज के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस शताब्दी समारोह को दिव्य एवं गरमा पूर्ण बनाने के लिए देश-विदेश से 400 से अधिक स्नातकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर  विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम वैज्ञानिक शब्द टैलेंट शो राष्ट्रकवि स्तर का सम्मेलन, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, गायन म्यूजिक शो,  टैलेंट शो आदि किए गए। इस अवसर पर गुरुकुल कॉलेज को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया तथा लाइटनिंग की गई। पूर्वस्नातको के सहयोग से धनवंतरी मंदिर का लोकार्पण हुआ तथा शताब्दी द्वार का शिलान्यास किया गया। आज प्रातः सत्र में पूर्व स्नातक संघ का चुनाव कार्यकारिणी गठन का कार्य प्रोफेसर पंकज शर्मा परिसर निदेशक गुरुकुल की (चुनाव अधिकारी दायित्व) में किया गया।  सर्वसम्मति से डॉ यतेंद्र मलिक को अध्यक्ष, डा०संजय गुप्ता को महासचिव, डॉ सुरेंद्र चौधरी,डॉक्टर हृदेश तोमर, डॉ हरिओम सिंह डा०सपना डिमरी, को उपाध्यक्ष, डॉ आशीष मिश्रा को संयुक्त सचिव, डॉ वेदप्रकाश आर्य को आय-व्यय निरीक्षक, डॉ रवि कुमार को कोषाध्यक्ष, डॉक्टर पीयूष जुनेजा को जनसंपर्क  समंवयक बनाया गया।  इस अवसर पर सभी पूर्व स्नातकों को वरिष्ठतम पूर्वस्नातक डॉ राजेंद्र अग्रवाल,  डॉ वेद प्रकाश उपाध्याय,  प्रो० पीके प्रजापति, प्रो० एचएम चंदोला, प्रो०रामबाबू द्विवेदी जी,  प्रो०प्रेमचन्द्र शास्त्री, डा०यतेन्द्र मलिक द्वारा स्नातकों को सम्मानित किया गया प्रमाण पत्र के साथ-साथ स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।  कार्यक्रम में देश विदेश से इस संस्था के 400 से अधिक पूर्व स्नातकों सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर  प्रो०विपिन पांडे,डा० एसपी सिंह, डा० मयंक भट्ट कोटी,   डा० सुरेंद्र चौधरी, डा०राजेश अघाना, डा० संदीप अग्रवाल, डा०संजीव गोयल,  डा०राजीव कुरेले,  डा०विनीष गप्ता, डा०अनुमेहा, जगजीत कैतरा, हरीश गुप्ता, राहुल   तिवारी   आदि ने प्रतिभाग किया। इस शताब्दी वर्ष समारोह में विश्वविद्यालय के शिक्षक गण अधिकारी गण कर्मचारियों एवं अन्य सभी का सहयोग  प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के आयोजन व्यवस्थाओं की सभी ने प्रशंसा की।

सुभाष गढ़ में ,ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज ने लगाया चिकित्सा शिविर

 हरिद्वार 23 अप्रैल ( संजय वर्मा ) उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार अंगीकृत गांव सुभाष गढ़ ब्लॉक लक्सर के निकट  मैत्रेयी कन्या गुरुकुलम् वेदकुलम (लक्सर )स्थान पर स्वास्थ्य रक्षणं योजना कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, देहरादून, प्रो (डॉ) सुनील कुमार जोशी जी एवं कुलसचिव उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय प्रो(डॉ )अनूप गक्खड़ के निर्देशन में एवं   परिसर निदेशक, ऋषिकुल परिसर  प्रो (डॉ) दिनेश चन्द्र सिंह एवं डॉ  शोभित कुमार वार्ष्णेय  विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त, ऋषिकुल परिसर हरिद्वार के मार्गदर्शन में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, योग शिविर एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम  का आयोजन किया  गया जिसमें  कन्या गुरुकुल के सभी बच्चों का एवं आस पास के 80 से अधिक ग्राम वासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें अधिकतर रोगी प्रतिश्याय, कास, कृमिविकार, कुपोषण,त्वक विकार एवं विभिन्न जीवन शैली जन्य रोग आदि से पीड़ित पाये गये।इस चिकित्सा  शिविर में निःशुल्क  विभिन्न औषधियाँ एवं मास्क वितरण किया गया साथ ही डॉ प्रियंका शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर स्वस्थ वृत्त विभाग द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी जानकारी दी गयी एवं डॉ ज्ञान प्रकाश द्वारा विभिन्न योग /प्राणायाम क्रियाओं का अभ्यास कराया गया इस हेतु  शिविर में आये मरीजों को  विभिन्न रोगों से बचाव सम्बंधित जानकारी दी गयी l

इस अवसर पर  शिविर संयोजक   विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त एवं योग  डॉ शोभित कुमार वार्ष्णेय एवं सह संयोजिका स्वस्थवृत्त एवं योग  वि. की असिस्टेंट प्रो. (डॉ )प्रियंका शर्मा, योगाचार्य डॉ  ज्ञान  प्रकाश सिंह  ने उपस्थित सभी बच्चों एवं मरीजों को रोग सम्बंधित परामर्श के साथ सयंमित दिनचर्या,विभिन्न रोगों में पथ्य -अपथ्य ,इम्युनिटी बढ़ाने के लिए योग, प्राणायाम, ऋतु अनुसार संतुलित पोषक आहार आदि   को  अपनाने की सलाह दी गयी जिससे  शरीर हर प्रकार के रोगों व वायरसों से लड़ने में सक्षम हो जाता है,अतः सभी को इसका उपयोग करना चाहिए व अन्यों को भी इस हेतु प्रेरित करने का आवाहन किया।

इस अवसर पर  बी.ए.एम. एस. तृतीय वर्ष बैच 2019 के छात्र /छात्रा शिवानी छपरवाल, शिवानी रावत, दीक्षा,दीप चन्द्र भट्ट,रक्षा  पटेल, वैभव तिवारी, वाहन चालक  महेंद्र  एवं शिक्षा स्थल मैत्रेयी कन्या गुरुकुल वेदकुलम   संयोजक श्री आर. के. शर्मा आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया l



अजेन्द्र अजय ने किया चार धाम यात्रा के लिए बसों को रवाना

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने हरिद्वार से किया चार धाम यात्रा  का शुभारंभ 





हरिद्वार 21 अप्रैल ( संजय वर्मा ) श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने आज माया देवी मंदिर प्रांगण से चारधाम यात्रा बसों के जत्थे को हरी झंडी देकर रवाना किया। तीर्थ यात्रियों का माला पहना कर स्वगत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तीर्थयात्रियों व श्रद्धालुओं की सुगम व सरल यात्रा सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है।चारधाम यात्रा के तहत यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट कल 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। जबकि केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के कपाट क्रमश 25 व 27 अप्रैल को खुलेंगे। चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार धर्मनगरी हरिद्वार से आज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की शुरुआत की। 


माया देवी प्रांगण व कालू सिद्ध से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के वाहन चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुए। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय, निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज, वेद निकेतन के संस्थापक आचार्य दयाशंकर विद्यालंकार, धर्म जागरण मंच के प्रदेश प्रमुख डा. राहुल, भाजपा नेता राजपाल नेगी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रियों के जत्थे को रवाना किया। 


इस अवसर पर अजेंद्र ने विभिन्न प्रदेशों से आए तीर्थ यात्रियों का स्वागत करते हुए उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तीर्थयात्रियों की सुखद यात्रा के लिए संकल्पबद्ध है। यात्रा व्यवस्थाओं की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही हैं। 


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा यात्रियों के प्रति अतिथि देवो भव की भावना रखने का सभी से आग्रह किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष यात्रा श्रद्धालुओं की संख्या के अपने पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर नए आयाम छुएगी।

अजेन्द्र अजय करेंगे बसो को रवाना


 बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष कल मायादेवी मंदिर प्रांगण से करेंगे चार धाम यात्रा बसों को रवाना

हरिद्वार 20 अप्रैल (संजय वर्मा ) श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय  कल संत जनों के साथ मिलकर माया देवी मंदिर प्रांगण से पहले चार धाम यात्रा बसों के जत्थे को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे उक्त जानकारी उनके प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता राजपाल नेगी ने देते हुए बताया कि शुक्रवार (कल ) प्रातः माया देवी मंदिर पार्किंग से भारत माता मंदिर के श्री महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरी महाराज के पावन सानिध्य में संत समाज वाहन व्यवसाई विधिवत पूजा अर्चना के साथ चार धाम यात्रा में यात्रियों को ले जा रही बसों के जत्थे को रवाना करेंगे , उन्होंने बताया कि इस अवसर पर हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी माया देवी की पूजा अर्चना कर उनसे यात्रा सीजन को सकुशल संपन्न करवाने की प्रार्थना की जाएगी । इससे पूर्व हरिपुर कला में अजेन्द्र अजय का नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा।

श्री स्वामीनारायण आश्रम का 20 वा पाटोत्सव मनाया जाएगा

 27 मई को मनाया  जाएगा श्री स्वामिनारायण  आश्रम भूपतवाला का 20 वा पाटोत्सव 

हरिद्वार  20 अप्रैल ( संजय वर्मा ) श्री स्वामिनारायण संप्रदाय की तीर्थ नगरी हरिद्वार में प्रतिष्ठित संस्था श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला का 20 वां पाटोत्सव आगामी 27 मई को मनाया जाएगा उपरोक्त जानकारी श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला के  परमाध्यक्ष  श्री स्वामी हरि बल्लभ शास्त्री महाराज ने प्रदान करते हुए बताया कि  26 तारीख को  जल यात्रा के साथ 20वें  पाटोत्सव का प्रारंभ होगा, जिसके अंतर्गत विष्णु महायज्ञ , विविध अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे  संतजनों के लिए भोजन भंडारा का आयोजन भी होगा।  उन्होंने बताया कि 20 वर्ष पूर्व  श्री गंगा जी के तट पर  भगवान श्री स्वामीनारायण  का मंदिर  स्थापित किया गया था साथ ही संत आवास  की शुरुआत हुई थी जो वर्तमान में  भव्य श्री स्वामिनारायण  मंदिर एवं श्री स्वामीनारायण  आश्रम के रूप में  दृष्टि गोचर हो रहा है  जहां पर प्रतिवर्ष   संत समाज  के सानिध्य में पाटोत्सव मनाया जाता है आश्रम परिसर में विशाल यज्ञशाला , गौशाला ,  अन्न क्षेत्र सेवा प्रकल्प स्थापित है  बटुक   ब्राह्मणों के लिए अध्ययन अध्यापक की व्यवस्था की गई है   आश्रम परिसर में बटुक ब्राह्मणों को निशुल्क शिक्षा आवास भोजन इत्यादि की व्यवस्था की गई है  आगामी  27 मई को  श्री स्वामी नारायण आश्रम भूपतवाला का भी  पाटो


त्सव मनाया जा रहा है जिसमें  गुजरात के विभिन्न शहरों से श्रद्धालु भक्त उपस्थित होकर  संत जनों  का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे

प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा

 भव्य कलश यात्रा के साथ प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा 

हरिद्वार 13 अप्रैल   ( संजय वर्मा ) प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में बैसाखी पर्व का शुभारंभ भागवत सप्ताह के साथ हुआ आचार्य पवन कृष्ण शास्त्री महाराज सप्ताह पर्यंत करेंगे श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा




, प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज के पावन सानिध्य में बैसाखी महोत्सव का शुभारंभ श्रीमद् भागवत कथा के साथ हुआ । इस अवसर पर यजमान परिवार ने बैंड बाजों के साथ गंगा पूजन कर कथा स्थल तक पवित्र कलश यात्रा का आयोजन किया । जिसमें महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर भाग लिया।

ऋषि कुल के बीएमएस के विद्यार्थियों ने किया सीवज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण



*उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ऋषिकुल परिसर हरिद्वार के  बी.ए.एम.एस.(आयुर्वेदाचार्य) छात्र/छात्राओं को सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट, जगजीतपुर का भ्रमण करवाया हरिद्वार 12 अप्रैल (संजय वर्मा )उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय 



 ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार के स्वस्थवृत्त एवं योग वि.के द्वारा बी० ए० एमoएसo तृतीय वर्ष बैच 2019 के छात्र छात्राओं को स्वस्थवृत्त विषयक प्रात्यक्षिक ज्ञानार्जन के निमित्त सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट (मल संशोधन संयत्र संस्थान ) का शैक्षणिक भ्रमण (Educational visit) अधिशासी अभियंता अनुरक्षण शाखा (गंगा), जगजीतपुर श्री अजय कुमार, सहायक अधिशासी अभियन्ता श्री अजय सैनी, श्री प्रदीप चौहान , श्री तुंगल सैनी एवं उनकी टीम के मार्गदर्शन में कराया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ऋषिकुल परिसर,हरिद्वार के डा० शोभित कुमार वार्ष्णेय एसो. प्रो. एवं विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त वि., डॉ प्रियंका शर्मा असिस्टेंट प्रो. स्वस्थवृत्त वि.एवं डा० ज्ञान प्रकाश सिंह के निर्देशन में बी.ए.एम.एस.तृतीय वर्ष बैच 2019 के 30 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया

अजेंद्र अजय ने लिया संत जनों का आशीर्वाद

 चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने लिया संतों का आशीर्वाद


हरिद्वार, 12 अप्रैल।( संजय वर्मा ) चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बुधवार को हरिद्वार पहुंच कर सफल व निर्विघ्न यात्रा के लिए संतों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने संतों को बीकेटीसी द्वारा यात्रा की तैयारियों को लेकर किये जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी। संतों ने बीकेटीसी द्वारा दर्शन व्यवस्था व मंदिरों के प्रबंधन कार्य में किए जा रहे सुधारों की सराहना की।  

बीकेटीसी अध्यक्ष ने आज पूर्वाह्न सबसे पहले हरिहर आश्रम पहुंच कर जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से भेंट की। उसके पश्चात निरंजनी अखाड़े के सचिव व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी से उनके आश्रम में मुलाकात की। अजेंद्र ने दक्षिण काली मंदिर पहुंच कर दक्षिण काली पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद महाराज से भी भेंट की। 

संतों से भेंट के दौरान बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र ने उन्हें यात्रा की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीकेटीसी श्रद्धालुओं व तीर्थ यात्रियों को सुगम व सरल दर्शन व्यवस्था कराने को प्रतिबद्ध है। दर्शनों में होने वाली अव्यवस्थाओं को रोकने  के लिए कई उपाय किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यात्राकाल में भारी संख्या में विशिष्ट व अति विशिष्ट व्यक्ति केदारनाथ व बदरीनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। बीकेटीसी इन विशिष्ट महानुभावों को प्राथमिकता पर दर्शन कराती है और उन्हें प्रसाद भी देती है। मगर अभी तक उनसे किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है, जबकि देश के प्रमुख मंदिरों में उनसे कुछ न कुछ शुल्क लिया जाता है। इसी तर्ज पर बीकेटीसी भी इस वर्ष से ऐसे विशिष्ट व्यक्तियों से तीन सौ रूपये प्रति व्यक्ति शुल्क लेगी। 

अजेंद्र ने यह भी बताया कि बीकेटीसी द्वारा मंदिरों में दान-चढ़ावे गिनती की व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जा रहा है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे युक्त ग्लास हॉउस निर्मित किया जा रहा है। मंदिर समिति के कार्मिकों को ड्रेस के साथ पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लटकाना होगा। उन्होंने केदारनाथ व बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के बारे में भी संतों को जानकारी दी। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में दोनों धामों को दिव्य व भव्य स्वरूप देने के लिए तेजी से कार्य चल रहा है। 

संतों ने बीकेटीसी द्वारा व्यवस्थाओं में किये जा रहे सुधारों की सराहना की। संतों ने उम्मीद जताई कि बीकेटीसी देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुगम व सरल दर्शन कराने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहेगी।

सक्षम जिला दिव्यांग सेवा केंद्र पर हुई महत्वपूर्ण बैठक

हरिद्वार 11 अप्रैल ( संजय वर्मा ) सक्षम जिला दिव्यांग सेवा केंद्र हरिद्वार में महत्वपूर्ण बैठक प्रांत अध्यक्ष ललित पंत के सान्निध्य में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संदीप अरोड़ा  ने की।* जिला संरक्षक जगदीशलाल पाहवा  के सान्निध्य में उनके कार्यालय रानीपुर मोड़ पर *सक्षम महिला जागृति एवं सशक्तिकरण* विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। गोष्ठी की मुख्य अतिथि सक्षम की *राष्ट्रीय सह सचिव आदरणीया श्रीमती स्वाति धारे*  होगी। 

कार्यकर्ताओं को सूचित करने हेतु हरिद्वार में श्रीमती मानसी मिश्रा एवं श्रीमती सीमा चौहान ऋषिकेश में राजेश्वरी सेमवाल एवं देहरादून जिले में प्रांत प्रमुख महिला आयाम श्रीमती निरुपमा सूद  को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

कार्यकर्ताओं से साय 4 बजे रानीपुर मोड़ हरिद्वार, जिसकी लोकेशन भी भेजी गई है, समय से पहुंचने का अनुरोध किया गया है। 



बैठक में जिला संरक्षक हरिद्वार श्री विनोद शर्मा जी, जिलाध्यक्ष श्री संदीप अरोड़ा जी, जिला सचिव श्रीमती मानसी मिश्रा जी, दिव्यांग सेवा केंद्र व्यवस्थापक श्रीमती अनीता वर्मा जी एवं प्रांत अध्यक्ष श्री ललित पंत जी उपस्थित रहे।


Featured Post

शत प्रतिशत रहा मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम

  मनु मन्दिर हायर सेकेंडरी स्कूल भगवतीपुरम(हरिद्वार) का शत प्रतिशत रहा  हाई स्कूल परीक्षा परिणाम                                           ...