हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही "मस्ती की पाठशाला" में इंटरनेशनल इनरव्हील की टीम ने अपने 101 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इनरव्हील की रूचिता सक्सेना के नेत्तृत्व में घाट के बच्चों के साथ भारतीय संस्कृति के प्रतीक लोहड़ी के पावन पर्व को प्रसन्नता के साथ मनाया और बच्चों के साथ केक काट कर उपहार स्वरूप चित्रकारी के लिए रंग, पेंसिल, स्टेशनरी, भोजन सामग्री आदि वितरित की। बच्चों ने eMACH समिति द्वारा सिखाए गए स्वागत गीत से अतिथियों का अभिनंदन किया और मनोहर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इनर व्हील की अध्यक्षा रुचिता सक्सेना ने इनर व्हील के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी। आपने eMACH समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इमैक समिति का सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ ही इनरव्हील टीम ने समिति की कोर टीम को इस अवसर अपना बैज लगा कर सम्मानित किया। इमैक समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार झा ने समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में जानकारी देते घाट पर आए हुए इनर व्हील टीम के अतिथि सदस्यों का स्वागत किया। समिति की सचिव डॉ० मौसमी गोयल ने इमैक समिति के दृष्टिकोण और कार्यों के बारे में जानकारी देकर सबका आभार व्यक्त किया। कार्यकम का कुशल संचालन युवा टीम के अध्यक्ष आयुष डंगवाल ने किया। इस अवसर पर सह सचिव आशा चौधरी, उपाध्यक्ष हेमा भंडारी, कोर सदस्या सुनीता झा, रेखा, राखी आदि के साथ इनरव्हील की महिला सदस्याएं मंजू वत्स, प्रियंका पाण्डेय, नीति गर्ग, मोनिका मोदी, विभा गर्ग, मोनिका अरोरा, विनीता गोनियाल आदि भी उपस्थित रहीं। सभी ने बच्चों को नव वर्ष की मंगल शुभकामनाऐं भी दी और बच्चों के साथ उल्लासपूर्ण तरीके से लोहड़ी का पर्व मनाया।
Subscribe To
नगर निगम चुनाव में घर जाकर घर-घर जाकर वोट मांग रही है भाजपा मेयर प्रत्याशी
*जनता का आशीर्वाद और विश्वास ही मेरी ताकत:किरण जैसल*
हरिद्वार 10 जनवरी भारतीय जनता पार्टी मेयर पद की प्रत्याशी किरण जैसल ने वार्ड नंबर 10 ब्रह्मपुरी और वार्ड नंबर 58 राजा गार्डन में भाजपा प्रत्याशी श्री सचिन डबराल और श्रीमती विमला ढौंढियाल के पक्ष में घर-घर जाकर वोट मांगे
इस अवसर पर श्रीमती किरण जैसल ने कहा की जिस प्रकार हरिद्वार की जनता के सभी वर्गों का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है निश्चित रूप से यह मेरी और मेरे परिवार द्वारा की गई कई वर्षों की जन सेवा का प्रतिफल है मैं हरिद्वार की जनता को विश्वास दिलाती हूं कि मैं उनके विश्वास पर हमेशा खरा उतरूंगी और जनता से जो संकल्प पत्र के माध्यम से जो वादे मैंने किए हैं उनको जरूर पूरा करूंगी
आज दिल्ली और देहरादून में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और निश्चित रूप से हरिद्वार नगर निगम में भी बोर्ड सहित भारतीय जनता पार्टी का मेयर होगा तो विकास कार्यों को और गति मिलेगी
आज उनके साथ जनसंपर्क करने वालों में राहुल शर्मा कमल बृजवासी अंजना चढ़ा वीरेंद्रचड्ढा संजना शर्मा सरोज जाखड़ राजीव जोशी विवेक कश्यप आदि उपस्थित रहे
पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालयों के शुभारंभ के साथ बीजेपी के चुनाव प्रचार ने पकड़ी तेजी
हरिद्वार 8 जनवरी भाजपा ने नगर निगम चुनाव के कार्यालय उद्घाटन की श्रृंखला में आर्यनगर तपोवन नगर संदेशनगर आचार्यन गुरुकुल हनुमंतपुरम जगजीतपुर गंगाधर महादेव नगर राजघाट कुम्हारघड़ा सीतापुर वाल्मीकि बस्ती विष्णुलोक आदि वार्डों में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया जिसमे मेयर प्रत्याशी किरण जैसल विधायक मदन कौशिक विधायक आदेश चौहान जिलाअध्यक्ष संदीप गोयल पूर्व मेयर मनोज गर्ग विकास तिवारी आशुतोष शर्मा आशु चौधरी लव शर्मा ने शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं है मात्र जनता को भ्रमित व बरगलाकर वोट प्राप्त करना चाहती है जनता कांग्रेस की चिकनी चुपड़ी बातों को जान चुकी है हरिद्वार की प्रबुद्ध जनता ने कमल खिलाने का मन बना लिया है।
विधायक आदेश चौहान ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा और विकास एक दूसरे के पूरक हैं जिसे हरिद्वार की जनता भली-भांति जानती है और जनता ने भाजपा को भारी बहुमत से जीतने का मन बना लिया है हम इस बार मेयर सीट के साथ-साथ बोर्ड भी भाजपा का ही बनाने जा रहे हैं।
मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने कहा कि मैं आपकी अपेक्षा और आकांक्षाओं पर शत प्रतिशत खरा उतरकर हरिद्वार को आगे ले जाने का काम करूंगी।
जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा भाजपा अपने संगठनात्मक ताकत से भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेगी हमारा संगठन पन्ना स्तर तक सक्रिय है जो कि भाजपा की ताकत है उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों व सरकार की उपलब्धियां को पहुंचाने का आह्वान किया इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी सपना शर्मा योगेंद्र सैनी शुभम मंडोला एकता गुप्ता नागेंद्र सिंह राणा यादराम वालिया मनोज पारलिया अनिल वशिष्ठ मुकुल पाराशर प्रशांत सैनी विनीत चौहान कुमारी चेतना हितेश चौधरी सुनील कुमार पांडे आदि अपने कार्यालय पर भारी जन समूह के साथ उपस्थित रहे।
मंगलोर विधानसभा में कानून व्यवस्था के सुधार को लेकर करतार सिंह भड़ाना के निजी सचिव गौरव भारद्वाज ने की आईजी से मुलाकात
गौरव भारद्वाज
देहरादून 8 जनवरी मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में रहे प्रत्याशी पूर्व कैबनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना के निजी सचिव गौरव भारद्वाज ने IG गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप जी से भेंट की और मंगलौर में किसानों के ट्यूबल चोरी की बढ़ती समस्या रखते हुए कहा किसान हमारे पालक हैं उन पर आने वाली हर समस्या हमारी समस्या है,।अतः चोरों पर कड़ी नजर रहते हुए अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जिससे किसान को कोई समस्या न हो यही हमारी सरकार की नीयतहै,और भड़ाना जी का उद्देश्य।है..!!
Featured Post
ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला
हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही "मस्ती की पाठशाला...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...