उत्तराखंड पर्यटन एवं परिवहन सहकारी संघ ने किया जय मां बगलामुखी धार्मिक पुस्तक का प्रकाशन


हल्द्वानी 18 अप्रैल ( भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी ,नैनीताल ), देवभूमि उत्तराखंड में तीर्थाटन एवम् धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाओं के मद्देनजर उत्तराखण्ड पर्यटन एवम् परिवहन सहकारी संघ लिमिटेड के तत्वावधान में एक धार्मिक पुस्तक " जय माँ बगलामुखी " का प्रकाशन किया गया है, जिसका विमोचन रामनवमी के पावन अवसर पर  श्रील नित्यानन्द पाद आश्रम गौधाम हल्दूचौड में किया गया। 

उत्तराखंड पर्यटन एवम् परिवहन सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष ललित पन्त ने बताया कि पुस्तक का विमोचन इस्कॉन के अन्तर्राष्ट्रीय सन्त श्रील नवयोगेन्द्र महाराज के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। पुस्तक में सनातन संस्कृति से जुड़े देवभूमि के  प्राचीन व गुमनाम धर्म स्थलों, देवालयों को प्रकाश में लाना तथा यहाँ के ऐतिहासिक धरोहरों, धार्मिक मान्यताओं- परम्पराओं, सांस्कृतिक मूल्यों, सामाजिक रीति रिवाजों के साथ साथ पर्व, तीज, त्यौहार आदि की महत्ता से देश दुनियां को परिचित कराना है, ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को देवभूमि के प्रति आकर्षित किया जा सके । 

   उत्तराखण्ड में पर्यटन उद्योग के समग्र विकास को समर्पित  " नैनीताल पर्यटन एवम् परिवहन सहकारी संघ लिमिटेड " पुस्तक प्रकाशन की शृंखला को आगे भी लगातार जारी रखते हुए देवभूमि में तीर्थाटन व धार्मिक पर्यटन को रोजगार व विकास का प्रमुख आधार बनाये जाने हेतु राज्य सरकार का समय समय पर ध्यान आकृष्ट करता आया है और सरकार, पर्यटन विभाग व संस्कृति विभाग के साथ हर सम्भव सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। 




जय मॉ बगलामुखी पुस्तक का लेखन वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त द्वारा किया गया है जबकि सम्पादन कार्य संघ के अध्यक्ष ललित पंत के मार्गदर्शन में मदन जलाल मधुकर द्वारा किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सेवा पखवाड़े के रूप में शुरू किया भाजपाइयों ने मोदी का जन्मदिन

हरिद्वार 17 सितंबर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला हरिद्वार ने उनकी दीर्...