एसएमजे एन कॉलेज में किया गया कैरियर काउंसलिंग का आयोजन

 कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन

*प्रयोगशाला सहायक, ड्रग्स इंस्पेक्टर, कैमिकल अनालिस्ट, फार्मासिस्ट आदि  रोजगारों को प्राप्त करने के लिए  कार्बनिक तथा अकार्बनिक रसायन विज्ञान में प्रशिक्षण है आवश्यक*


हरिद्वार 31 जनवरी ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )


एस.एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा कैरियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वाधान में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों हेतु कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को विज्ञान विषय में स्नातक उपरान्त मिलने वाले रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गयी। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विज्ञान संकाय की शिक्षिका डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल ने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि स्नातक के पश्चात् स्नातकोत्तर के अतिरिक्त भी प्रयोगशाला सहायक, ड्रग्स इंस्पेक्टर, कैमिकल अनालिस्ट, फार्मासिस्ट जैसी अनेक प्रकार के रोजगारों को प्राप्त करने के लिए  कार्बनिक तथा अकार्बनिक रसायन विज्ञान में प्रशिक्षण की नितान्त आवश्यकता है। 

जन्तु विज्ञान के क्षेत्र में रोजगारपरक प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए डाॅ. यादवेन्द्र ने बताया कि पारम्परिक जीव विज्ञान के अतिरिक्त अनेक प्रकार की विधायें जैसे जैव प्रौद्योगिकी, सुक्ष्म जीव विज्ञान आदि भी स्नातक के पश्चात रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करने में सहायक साबित हो रही है। 

वनस्पति विज्ञान की शिक्षिका आंकाक्षा पाण्डेय ने भी वनस्पति विज्ञान से जुड़े अनेक रोजगार के अवसरों के बारें में विद्यार्थियों को बताते हुए शिक्षण क्षेत्र में भी रोजगार प्राप्त करने के विषय के बारे में जानकारी दी। 

पर्यावरण विज्ञान के प्राध्यापक डाॅ. विजय शर्मा ने शिक्षा के साथ-साथ प्रशिक्षण को रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बताया। डाॅ. शर्मा ने वन्य जीव संस्थान, नीरी, वन अनुसंधान केन्द्र जैसे प्रशिक्षण एवं शोध संस्थानों में मिलने वाली रोजगारी सम्बन्धी अवसरों की जानकारी दी।   

  इस अवसर पर काॅलेज  प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री मंहत रविन्द्र पुरी एवं कालेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने आन्तरिक गुणवत्ता आश्वसन प्रकोष्ठ तथा कैरियर काउसंलिंग सैल को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हमें पूरी समझबूझ के साथ अपना जीवन लक्ष्य निर्धारित करने और लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में निरन्तर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि संघर्ष ही जीवन की पहचान है, जो जीवन को सरस, सफल एवं सार्थक बनाता है।

विनय थपलियाल, प्रभारी, कैरियर काॅर्नर एण्ड प्लैसमेंट सैल ने बताया कि महाविद्यालय में रोजगार से सम्बन्धित ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को सृजनात्मक प्रतिभा एवं क्षमता को विशेष प्रोत्साहन एवं प्रेरणा भी प्रदान करेंगे जिससे इनका मनोबल और मजबूत होगा, तथा भविष्य में छात्र-छात्रा देश के आर्थिक व सामाजिक विकास में विशिष्ट योगदान दे सकेंगे। 

कार्यक्रम में मुख्य रुप से डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. पुनीता शर्मा, विनीत सक्सेना, दीपिका आनन्द, साक्षी अग्रवाल, निष्ठा चौधरी, प्रिंस श्रोत्रिय, संदीप सकलानी, रचना गोस्वामी सहित काॅलेज के छात्र-छात्रा आरती कश्यप, स्मिता, शिवानी, मुस्कान, विकास चौहान, ज्योति, नेहा, रिया, दीपांशु आदि उपस्थित थे।

भाजपाइयों ने गांधी को दी श्रद्धांजलि

हरिद्वार 30 जनवरी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  की पुण्यतिथि पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार नगर के लगातार पांचवीं बार विधायक मदन कौशिक ने भगत सिंह चौक स्थित गांधी पार्क में जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए

उन्होंने कहा कि आजीवन सत्य और अहिंसा के पथ पर चलकर समाज को एक नई दिशा देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर आज सारा देश  बापू को नमन कर रहा है

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अनु कक्कड़ मंडल महामंत्री आकाश चौहान विनय निगम वासु शर्मा आदित्य झा संगीता गिरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे


त्यागी समाज ने दी मेजर आसाराम त्यागी को श्रद्धांजलि

 मेजर आसाराम त्यागी को दी गई श्रद्धांजलि


 रुड़की 30 जनवरी राष्ट्रीय सैनिक संस्था के तत्वाधान में परमवीर चक्र विजेता मेजर आसाराम त्यागी को 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों एनसीसी के केडिटो एवं त्यागी समाज ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी उनके असाधारण शौर्य और वीरता को नमन करते हुए भारत सरकार ने मेजर आसाराम त्यागी को परमवीर चक्र से सम्मानित किया था भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रहे बृजेश त्यागी ने बताया कि मेजर आशाराम त्यागी कि इस वीरता और अदम्य साहस से समस्त त्यागी समाज गौरवांवित हुआ है उन्हें सम्मान देने के लिए त्यागी समाज समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन करता रहता है समारोह में एनसीसी कैडेट के अलावा त्यागी समाज से अनिरुद्ध त्यागी ,राजपाल त्यागी सहित समाजसेवियों एवं पूर्व सैनिकों ने भाग लिया ।


शांतिकुंज के अश्वमेध यज्ञ में महाराष्ट्र सरकार करेगी पूरा सहयोग

 शान्तिकुंज प्रतिनिधियों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री शिंदे से भेंट वार्ता की .

मुख्यमंत्री ने अश्वमेध महायज्ञ में पूरा सहयोग करने का दिया आश्वासन..

हरिद्वार 30 जनवरी।


मायानगरी मुंबई की धरती में पहली बार अश्वमेध महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी के संरक्षण एवम् आदरणीय डॉक्टर चिन्मय पंड्या जी के मार्गदर्शन में 21 से 25 फरवरी 2024 को होने जा रहा है। नवी मुंबई के खारघर में महायज्ञ की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। तैयारियों के लिए शांतिकुंज हरिद्वार की टीम मुंबई पहुंच गयी है । शांतिकुंज हरिद्वार टीम के साथ ही, मुम्बई के स्थानीय नर-नारी के अलावा छत्तीसगढ, उत्तराखण्ड, मप्र, झारखण्ड आदि राज्यों तथा अमेरिका सहित अनेक देशों से आये स्वयंसेवक सेवा कार्य में जुटे हैं।  

मुंबई अश्वमेध महायज्ञ के केन्द्रीय प्रतिनिधि एवं देवसंस्कृति विवि हरिद्वार के कुलपति श्री शरद पारधी के नेतृत्व में महायज्ञ की कोर टीम ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे से मुख्यमंत्री भवन में भेंटवार्ता की और उन्हें अश्वमेध महायज्ञ के लिए आमंत्रित किया। इसके साथ ही टीम ने महायज्ञ की तैयारी से लेकर विभिन्न व्यवस्था से संबंधित कार्यों से उन्हें अवगत कराया और मुख्यमंत्री ने हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने अपने अधिनस्थ अधिकारियों एवं सिडको, पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों को सनातन संस्कृति के विस्तार के लिए हो रहे इस महायज्ञ में सहयोग करने के लिए दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार निःस्वार्थ भाव से सनातन संस्कृति के विस्तार और जनमानस की सेवा कर रहा है। गायत्री परिवार द्वारा मुंबई की धरती पर महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, इसे पूर्णता तक पहुंचाना है।

कोर टीम में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि और मुंबई अश्वमेध महायज्ञ के संयोजक श्री मनुभाई आदि शामिल रहे।

योग ऋषि स्वामी रामदेव जी की मोम प्रतिमा का हुआ अनावरण



मैडम तुसाद, न्यूयार्क में योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज की मोम की प्रतिकृति (Wax Figure) का अनावरण 


जो भी भारत की मिट्टी में पैदा हुआ है, वह भारत रत्न: स्वामी रामदेव

सनातन परम्परा व संस्कृति के शाश्वत ज्ञान, विज्ञान व प्रज्ञान पर हमें नए सोपान स्थापित करने हैं: स्वामी रामदेव

पहले भारतीय संन्यासी की मोम की प्रतिकृति बनेगी मैडम तुसाद की शोभा

भारतीय संस्कृति, संन्यास और सनातन योग परम्परा की वैश्विक प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अवसर


राष्ट्रीय, 30 जनवरी। आज ऐतिहासिक अवसर है जब पहले भारतीय संन्यासी योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज की मोम की प्रतिकृति (Wax Figure) का अनावरण विश्व प्रसिद्ध मैडम तुसाद, न्यूयार्क द्वारा दिल्ली में किया गया। यह भारतीय संस्कृति, संन्यास और सनातन योग परम्परा के वैश्विक प्रभाव की अत्यंत महत्वपूर्ण मान्यता और प्रतिष्ठा का परिचायक है।

कार्यक्रम में स्वामी रामदेव जी महाराज ने कहा कि मैडम तुसाद, न्यूयॉर्क में 200 से ज्यादा बड़े आयकॉन्स के फिगर लगे हैं जिनमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा तथा शाहरूख खान आदि हैं किन्तु वर्ल्ड के उन 200 रिनाउंड आइकॉन्स के साथ भारत के एक संन्यासी को इन्होंने जो सम्मान दिया वह एक संन्यासी का गौरव नहीं अपितु पूरे भारत का गौरव है। आज पूरी दुनियां की निगाहें भारत के योग व आयुर्वेद पर हैं। अब तो अमेरिका में भी मेड इन यूएस तथा मेड बाई अमेरिका के कान्सैप्ट पर चल रहा है। योग, आयुर्वेद एवं स्वदेशी का जो मूमेंट पतंजलि से चलाया था उसकी लहर अब पूरी दुनियां में हैं। 

स्वामी जी ने बताया कि इस प्रतिकृति को बनाने में लगभग 200 आर्टिस्ट का पुरुषार्थ तथा लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत आई है। यह कास्ट का विषय नहीं हैं, यह एक कॉन्सेप्ट है जिसमें भारत और भारतीयता को, भारत के एक संन्यासी को स्थान दिया है। हम इसके लिए मैडम तुसाद की टीम के प्रति कृतज्ञ हैं। उन्होंने कहा कि यह स्वामी रामेदव का सम्मान नहीं अपितु  यह भारत की सनातन संस्कृति, योग, आयुर्वेद, भारत की सनातन संस्कृति, हमने पूर्वजों की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान है। हमारा उद्देश्य है कि पूरे विश्व में ऐसे रचनाधर्मिता वाले पुरुषार्थी व्यक्तित्व तैयार हों जो योग के पथ पर, कर्तव्य के पथ, कर्मयोग के पथ पर आगे बढ़ते चलें। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व की पूजा करो, चित्र नहीं चरित्र की पूजा करो। इसलिए हमने इसको न कोई मूर्ति बोला, न इसकी पूजा की और न ही कोई प्राण प्रतिष्ठा की, यह मात्र प्रेरणा के लिए है। सनातन परम्परा व संस्कृति के शाश्वत ज्ञान, विज्ञान व प्रज्ञान पर हमें नए सोपान स्थापित करने हैं।

स्वामी जी ने कहा कि जो भी भारत की मिट्टी में पैदा हुआ है, वह भारत रत्न है। उसे ऐसा प्रयत्न करना चाहिए कि वह विश्व में भारत माता का गौरव प्रतिष्ठापित करने के लिए अपना क्या योगदान दे सकता है। उन्होंने बताया कि मेरे पास पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्मविभूषण तक के ऑफर आए थे जिन्हें मैंने इन्हें विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया क्योंकि संन्यासी सत्कार और तिरस्कार दोनों से ऊपर होता है।

सर्वविदित है कि स्वामी रामदेव जी महाराज के विकल्प रहित संकल्प और अखंड-प्रचंड पुरुषार्थ ने योग, आयुर्वेद और स्वदेशी की वैश्विक क्रांतियों को जमीन पर उतार कर मूर्त रूप दिया। उनके नेतृत्व में भारतीय शिक्षा व्यवस्था, भारतीय चिकित्सा व्यवस्था एवं सनातन परम्परा व संस्कृति के शाश्वत ज्ञान, विज्ञान व प्रज्ञान पर अनुसंधान की वैश्विक प्रतिष्ठा की तीन बड़ी क्रांतियाँ पतंजलि से प्रारंभ होने वाली हैं।

इस अवसर पर स्वामी रामदेव जी महाराज के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंटरी फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में मैडम तुसाद, न्यूयॉर्क के मार्केटिंग हैड टियागो मोगाडोरा, सहायक मैनेजर बैन, मैडम तुसाद, नई दिल्ली के जनरल मैनेजर अंशुल जैन, पतंजलि योगपीठ के सह-संस्थापक आचार्य बालकृष्ण जी महाराज, पतंजलि योगपीठ यू.के. ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी माता सुनीता पौद्दार, पूज्य स्वामी जी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एस.के. तिजारावाला, आस्था चैनल के सी.ई.ओ. प्रमोद जोशी, संस्कार चैनल के सी.ई.ओ. मनोज त्यागी, भारत स्वाभिमान के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।


हरिद्वार में मुख्यमंत्री ने किया चलो गांव अभियान का शुभारंभ

हरिद्वार 29 जनवरी ( संजय वर्मा )



जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर गांव चलो अभियान की कार्यशाला का हुआ  आयोजन 
जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  मुख्य अतिथि एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग किया कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया ,इस अभियान से निमित्त उपस्थित पदाधिकारी का व्रत लेकर अभियान से जुड़ने का आवाहन किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा पिछले 10 वर्षों में गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा, सांस्कृतिक उत्थान एवं विश्व में भारत के गौरव में वृद्धि सहित विकास के सभी आयामों पर अतुलनीय कार्य किया हैl

इस कार्य की सिद्धि के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दिशा निर्देश में गांव चलो अभियान का निर्णय हुआ है जिसमें प्रदेश के सभी गांव एवं नगरों के सभी बूथो पर प्रवासी कार्यकर्ता को 24 घंटे का समय लगाकर प्रवास करना है और प्रदेश एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करना है भारतीय जनता पार्टी की सरकार योजनाओं के माध्यम से जनमानस को लगातार लाभ पहुंचने का काम कर रही है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2047 तक विकसित राष्ट्र की अवधारणा एवं 2025 तक उत्तराखंड को देश के सर्वश्रेष्ठ अग्रणीय राज्यों मे शामिल होने में अपना महत्व योगदान देंगे ऐसी अपेक्षा है।

मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि गांव चलो अभियान आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अति महत्वपूर्ण अभियान है इस अभियान की सफलता के लिए जिले से लेकर मंडल से लेकर बूथ तक की रचना मे अनुभवी पदाधिकारीयो को इस अभियान से जोड़कर आगामी समय में 9 -11 फरवरी से 24 घंटे के प्रवास में जाना है।

जिला कार्यशाला के पश्चात 31 जनवरी से 4 फरवरी तक मंडल कार्यशालाओं का आयोजन निश्चित हुआ है।

बूथ पर जाकर बूथ समिति के साथ बैठक कर पूर्व के चुनाव मे मिले मतो से अधिक वोट मिले इसकी चिंता करनी है। पिछले दिनों चली विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत केंद्र सरकार की योजनाओं में उस गांव या नगरीय बूथ में कितने लोगों ने इस यात्रा का लाभ लिया इसका भी संज्ञान लेना है।

स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण एवं अमृत सरोवरों पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चला कर बूथ पर निवास करने वाले लाभार्थियों से मिलकर छोटी-छोटी वीडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपलोड करने का काम करें।

अभियान हेतु घर-घर पहुंचाएंगे मोदी का संदेश आगे बढ़ेगा गांव आगे बढ़ेगा देश, मोदी का एक ही सपना विकसित बने हर गांव अपना, मोदी की गारंटी पर है विश्वास गांव-गांव पहुंच रहा विकास आदि संकल्पों के साथ बूथ पर जाना है।

गांव चलो अभियान कार्यक्रम जिला संयोजक लव शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से आए हुए पदाधिकारी को अभियान के निमित्त विस्तार से जानकारी देकर इस अभियान के निमित्त जुट जाने का आवाहन किया।

कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री आशु चौधरी ने किया।

कार्यक्रम में हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ,रानीपुर विधायक आदेश चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, डॉ जयपाल सिंह चौहान ,राजेंद्र व्यास, अभियान सहसंयोजक रिशु चौहान ,धर्मेंद्र चौहान, जितेंद्र चौधरी, रश्मि चौहान, आभा शर्मा, निर्मल सिंह, रजनी वर्मा, बिशनपाल कश्यप, अमरीश सैनी ,आलोक द्विवेदी, सचिन शर्मा, सचिन निश्चित, गौरव पुंडीर ,अरुण आर्य, मनोज शर्मा, संजय कुमार, एजाज हसन, मनीष कुमार, हीरा सिंह बिष्ट, राजेश शर्मा, नागेंद्र राणा, रीता सैनी, मोहित शर्मा ,कैलाश भंडारी, अरविंद अग्रवाल ,नेपाल सिंह, जितेंद्र सैनी ,सीमा चौहान, प्रीति गुप्ता, शीतल पुंडीर, अभिनव चौहान ,कमल प्रधान, हितेश चौहान, मोहित वर्मा ,प्रिंस लोहट ,मोहसिन मंसूरी आदि उपस्थित रहे।

वाहे गुरु ऋषि आश्रम ने वितरित की राशन किट



यमकेश्वर /गट्टू घाट 27 जनवरी   वाहे गुरु ऋषि आश्रम - के परमाध्यक्ष परम पूज्य स्वामी श्री सत्यानंद जी महाराज की शुभ प्रेरणा व सहयोग से*आज के शुभ दिन श्री स्वामिनारायण आश्रम गट्टू घाट मे विधवा बहनो, असहाय वृद्ध जनों परिवारों को दक्षिणा, फल सहित राशन कीट वितरित की गई। श्री स्वामीनारायण आश्रम के संस्थापक एवं परमाध्यक्ष  स्वामी हरी बल्लभता शास्त्री महाराज ने वाहेगुरु ऋषि आश्रम एवं स्वामी सत्यानंद जी महाराज के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि श्री वाहे गुरुजी भगवान की  विशेष कृपा प्राप्ति हेतु ये  सभी सत्कर्म कराए गए , भगवान श्री स्वामिनारायण व मां गंगा मैया के चरणों मे पूज्य स्वामीजी व उनके सभी भक्त समुदाय के लिए मंगल कामना करते । उन्होंने कहा कि श्री वाहेगुरु ऋषि आश्रम हमारी सहयोगी संस्था है जो समय-समय पर ऐसे सब कार्य करती रहती है और भविष्य में भी हम उनके सहयोग की अपेक्षा रखते हैं इस अवसर पर स्वामी आनंद स्वरुप शास्त्री, जयेंद्र स्वामी ,गंगासागर स्वामी एवं संत जन उपस्थित रहे।





शिवालिक नगर में बना रूद्राक्ष पार्क

          हरिद्वार 27 जनवरी अयोध्या में राम जन्म भूमि में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर शिवालिक नगर D कलस्टर पार्क के सभी निवासियों ने आज एक भव्य कार्य क्रम के आयोजन किया । जिसमें श्री राम प्रिय हनुमान जी का गुणगान करते हुए सुंदरकांड पर आधारित भजन संध्या कर सि


या राम भक्त,शंकर अवतार,अंजनी पुत्र केशरी नंदन श्री हनुमान,के श्री चरणों में पूजा के रूप में श्रद्धा प्रकट कर की। सभी के सहयोग से पार्क निवासियों द्वारा पार्क का नामकरण तथा भगवान शंकर का प्रति अंश रुद्राक्ष के वृक्ष का रोपण कर  तथा पार्क का नया नाम रुद्राक्ष पार्क रखा तथा बोर्ड भी लगाया गया ।इस पुण्य कार्य से  डी क्लस्टर पार्क को नई पहचान मिलेगी ,तथा हम सबको हमेशा देवत्व का अहसास  रहेगा।

सभी ने पूजा, सुंदर काण्ड,वृक्षारोपण तथा पार्क के नामकरण भंडारे तथा अन्य कार्यों में  सहयोग किया कार्यक्रम के सफल होने में श्री सतेंद्र सिंह, बी पी गुप्ता, वी पी कश्यप,अरुण शर्मा, आर सी पाल,विशाल बाटला, आर पी बाटला,हरकेश मोहन, बी एम तिवारी,अरुण बाटला, एल एस रावत, जे एस रावत,ज्ञान चंद शर्मा, एस के शर्मा महिलाओं में शारदा गुप्ता,भगवती तिवारी,सविता चौधरी,स्नेहलता, अंजू बाटला, नीलम पाल,कनक कश्यप, डा. निशा बछखेती की उपस्तिथि तथा सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

बी पी गुप्ता जी ने सभी सहयोगियों,आयोजकों का धन्यवाद किया तथा भविष्य में ऐसे संस्कार होते रहने चाहिए।

शांतिकुंज, देव संस्कृति विश्वविद्यालय में उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

 शांतिकुंज, देसंविवि ने उत्साहपूर्वक मनाया गणतंत्र दिवस


हरिद्वार 27 जनवरी अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज, देव संस्कृति विश्वविद्यालय एवं गायत्री विद्यापीठ में उत्साह के साथ 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के प्रमुख श्रद्धेया शैलदीदी एवं प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच राष्ट्रीय ध्वज का पूजन कर फहराया।

अपने संदेश में देसंविवि की कुलसंरिक्षका शैलदीदी ने भारत की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए युवाओं को आगे बढ़कर ईमानदारी के साथ राष्ट्रोत्थान के कार्यों में जुटने का आवाहन किया।

इस अवसर पर गायत्री विद्यापीठ, शांतिकुंज सुरक्षा दल एवं देसंविवि के बच्चों ने मुख्य अतिथि को गार्ड आफ ऑनर दिया। देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या, कुलसचिव श्री बलदाऊ देवांगन, विद्यापीठ की व्यवस्था मण्डल प्रमुख श्रीमती शेफाली पण्ड्या सहित शांतिकुंज, देसंविवि व गायत्री विद्यापीठ परिवार के लोग ही उपस्थित रहे।


डॉ नरेश चौधरी गणतंत्र दिवस पर हुए सम्मानित

 हरिद्वार 27 जनवरी  गणतंत्र दिवस की भव्य परेड में जनपद प्रभारी मंत्री  सतपाल महाराज ने उत्तराखंड सरकार  की ओर से उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉ. नरेश चौधरी को किया सम्मानित"

जनपद हरिद्वार की रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन परेड मैदान में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आयोजित शानदार भव्य परेड के उपरांत उत्तराखंड सरकार की ओर से गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि जनपद हरिद्वार के प्रभारी ,लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, पंचायती राज ,ग्रामीण निर्माण ,सिंचाई ,लघु सिंचाई ,बाढ़ नियंत्रण एवं धार्मिक मेले ,संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने ऋषिकुल परिसर हरिद्वार उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कार्यरत विभागाध्यक्ष शरीर रचना /इंडियन रेडक्रॉस सचिव प्रोफेसर( डॉ) नरेश चौधरी को समर्पित उत्कृष्ट कार्यो के लिए विशेष रूप से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । डॉ. नरेश चौधरी को सम्मानित किए जाने पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  परमेंद्र डोबाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह ,पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार ,पुलिस अधीक्षक क्राइम पंकज गौरेला, पुलिस अधीक्षक संचार विपिन कुमार ,मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी ,प्यारेलाल शाह , नगरायुक्त वरुण चौधरी ,नगर मजिस्ट्रेट रविंद्र ,एस.डी.एम अजय वीर सिंह, उपजिलाधिकारी मनीष सिंह ,हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान, मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष दत्त , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अशोक तोमर, परियोजना निदेशक के. एन.तिवारी उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी, कुल सचिव डॉ. अनूप कुमार गक्खड,परिसर निदेशक डॉ. डी.सी. सिंह ने विशेष रूप से बधाई दी। डॉ. नरेश चौधरी ने सम्मानित होने पर कहां की समय-समय पर किए जाने वाले सम्मान से मुझे और अधिक कर्मठता से समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा  प्राप्त होती है साथ ही साथ जो आत्म संतुष्टि मिलती है वह अतुलनीय है। डॉ. नरेश चौधरी ने सभी शुभचिंतकों को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहां की अपने मूल दायित्वों के साथ-साथ जब भी अतिरिक्त सामाजिक सेवा के लिए चुनौती पूर्ण कार्य करने का अवसर मिलता है उसे सहर्ष की स्वीकार करते हुए उत्कृष्टता से संपन्न करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि एवं पूंजी है इसको अधिक से अधिक अर्जित करने के लिए मेरे शुभचिंतकों की शुभकामनाएं हमेशा मिलती रहती हैं।


स्वामी विवेकानंद एकेडमी में मनाया गया गणतंत्र दिवस

 स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में बहुत धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस।

हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 27 जनवरी प्रगत भारत संस्था  के शैक्षणिक प्रकल्प स्वामी विवेकानंद एकेडमी में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमान श्रवण कुमार जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने अनेक प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

 कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ता गुलाब सिंह जी, नरेश मनचंदा जी, आकाश जवाड़ी व रामचंद्र पांडे जी सभी अतिथियों ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में बच्चों को अनेक शिक्षाप्रद बातें बताई। श्रवण कुमार जी ने बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया वहीं दूसरी ओर विद्यालय के विकास में सहयोग की बात भी कहीं। कार्यक्रम में मंच संचालन सुदीप बनर्जी ने किया और संपूर्ण कार्यक्रम डॉ0 कमलेश कांडपाल जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापकगण व ग्राम के सम्मानित जन, श्रीमती कविता बनर्जी, मीनाक्षी भट्ट, मीनू सैनी, प्रिया रावत, कुमारी स्वाति, दीपा गहतोड़ी, संगीता, राजेश उपस्थित रहे।



भाजपा जिला कार्यालय पर मनाया गया गणतंत्र दिवस

हरिद्वार 26 जनवरी 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय हरिद्वार पर जिला अध्यक्ष संदीप गोयल के द्वारा झंडारोहण किया गया तत्पश्चाप तिरंगा यात्रा निकाली गई।

 इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको पता है कि देश के वीर बलिदानीयो के बलिदान एवं तपस्या के बाद हमें 15 अगस्त 1947 को ही आजादी मिल गई थी ।

उसके बाद 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ हमारे देश के संविधान में हर वर्ग के लोगों को उनके अधिकारों के साथ-साथ उनके मौलिक कर्तव्यों का भी बोध कराया गया है आज का दिन हर एक देशवासी के लिए गौरव का दिन है।

आज हम सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हैं।

 पार्टी के सिद्धांतों के अनुसार हमें देश को प्रथम, पार्टी को द्वितीय एवं स्वयं को तृतीय वरीयता देनी चाहिए तथा देश की अखंडता एवं सौहार्द को बनाए रखने के लिए हर स्तर पर प्रयासरत रहना चाहिए ।

हम सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2047 तक लिए गए विकसित भारत के संकल्प एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड को 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के संकल्प को साकार करने मे अपना योगदान देंगे।

 देश का माहौल खराब कर रही देश विरोधी ताकतों से सावधान रहगे व देशवासियों को देश की एकता अखंडता बनाए रखने के लिए जागरूक करेगे पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता  आज इस अवसर पर शपथ लें की उनके द्वारा देश व समाज हित में हो रहे कार्यों में अपना योगदान अवश्य हो। 

इस अवसर पर आशु चौधरी, लव शर्मा, अनिल अरोड़ा, योगेश चौहान, मोहित वर्मा, रजनी वर्मा, एजाज अहमद, संजय कुमार, विपिन शर्मा, मनोज पारलिया, प्रीति गुप्ता, मन्नू रावत ,अंजू बधवार, अजय बबली ,पिंटू चौधरी, मिश्रीलाल जायसवाल, राजकुमार मलिक, यशपाल शर्मा, कमल राजपूत, सूर्यांश अत्रे, अजय शर्मा ,कमल प्रधान, राज गौड आदि उपस्थित रहे।


भल्ला कॉलेज में मनाया गया गणतंत्र दिवस

 हरिद्वार 26 जनवरी पन्नालाल भल्ला म्यु इण्टर कालेज हरिद्वार में 75 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य कैप्टन ओ पी गौनियाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा एनसीसी के कैडिटो द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया, और विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा गणतंत्र दिवस पर विशेष जानकारियां दी गई। कार्यक्रम के अन्त में समस्त छात्र छात्राओं एवं स्टाफ को मिष्ठान वितरण किया गया।


श्री सत्य सांई सेवा समिति ने कुष्ठ रोगियों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

हरिद्वार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार  ने  विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में विशेष नारायण सेवा का आयोजन किया गया जिसमें कुष्ठ रोगियों को फल मिष्ठान और बच्चों को बिस्किट एवं गुब्बारे भेंट किए गए, साथ ही गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं l श्री सत्य सांई


सेवा समिति हरिद्वार के पदाधिकारी वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश जोशी ने बताया कि संस्था के द्वारा वर्षों से कुष्ठ रोगियों की सेवा समर्पण भाव के साथ की जा रही है उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य मानव सेवा माधव सेवा है उन्होंने बताया कि समाज के इस वंचित वर्ग को समय-समय पर संस्था के द्वारा सहायता प्रदान की जाती है कुष्ठ आश्रम के रोगियों ने साई समिति हरिद्वार के वरिष्ठ साई भक्त श्री सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव जी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया ।

वरदान वशिष्ठ और अभिषेक सिंह ने किया डी ई आई आगरा का नाम रोशन

 *डी ई आई के कैडेट्स गणतंत्र दिवस शिविर २०२४ में शामिल:*  *प्रधानमंत्री रैली के दौरान देंगे सलामी*


*कैडेट अंडर अफसर वरदान सर्वश्रेष्ठ कैडेट, उत्तरप्रदेश निदेशालय, लखनऊ*


आगरा 26 जनवरी



गणतंत्र दिवस शिविर, नेशनल कैडेट कोर के हर एक कैडेट का सपना और इस बार दयालबाग शिक्षण संस्थान की एन सी सी इकाई के दो कैडेट्स ने अपने सपने को साकार किया है। ये कैडेट्स हैं, कैडेट अंडर अफसर वरदान वशिष्ठ, डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल, तृतीय वर्ष और कैडेट अभिषेक सिंह, डिप्लोमा इन व्यावसायिक सूचना प्रौद्योगिकी द्वतीय वर्ष के छात्र हैं। एन सी सी अधिकारी कैप्टन मनीष कुमार ने बताया कि इस शिविर में भाग लेने वाले कैडेट्स की चयन प्रक्रिया बटालियन स्तर से शुरू हो कर प्री आर डी ३ कैम्प पर पूर्ण होती है। इस दौरान कैडेट्स को अंतर समूह प्रतियोगिता (आई जी सी) के दौरान उत्तर प्रदेश निदेशालय के अंतर्गत आने वाले ११ समूहों से आये कैडेट्स से विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवाकर प्री आर डी कैम्प्स में अपना स्थान सुनिश्चित करना होता है। इस वर्ष संस्थान के ५ कैडेट्स अंतर समूह प्रतियोगिता शिविर २०२३ में भाग लिया और ४ का चयन प्री आर डी कैम्प्स के लिए हुआ। चयनित कैडेट्स में सी यू ओ वरदान, सी यू ओ अभिनव, सी यू ओ कृति नौटियाल, और कैडेट अभिषेक शामिल थे।


इन शिविरों के दौरान उत्तर प्रदेश निदेशालय के सर्वश्रेष्ठ कैडेट का चयन भी किया जाता है, जिसमे ११ समूह से चयनित श्रेष्ठ कैडेट्स में से एक एक छात्र और छात्रा (कनिष्ट वर्ग और वरिष्ठ वर्ग) का निदेशालय के सर्वश्रेष्ठ कैडेट घोषित किया जाता है। इस वर्ष निदेशालय स्तर की इस प्रतियोगिता में दयालबाग शिक्षण संस्थान से कैडेट अंडर अफसर वरदान वशिष्ठ और कैडेट अंडर अफसर कृति नौटियाल ने आगरा समूह का प्रतिनिधित्व किया और कैडेट अंडर अफसर वरदान वशिष्ठ को सर्वश्रेष्ठ कैडेट (वरिष्ठ वर्ग छात्र)  उत्तर प्रदेश निदेशालय घोषित किया गया। कैडेट अंडर अफसर कृति नौटियाल दूसरे स्थान (वरिष्ठ वर्ग छात्रा) पर रहीं। अंततः सी यू ओ वरदान वशिष्ठ और कैडेट अभिषेक अपनी लगन और मेहनत से गणतंत्र दिवस शिविर २०२४ में अपना स्थान सुनिश्चित कर अपने सपने को साकार कर दिखाया। कैडेट अंडर अफसर वरदान १७ निदेशालय से चयनित श्रेष्ठ कैडेट्स में से  एनसीसी के अखिल भारतीय सर्वश्रेष्ठ कैडेट  (वरिष्ठ वर्ग छात्र) के लिए प्रयासरत हैं। इसके अलावा दोनों ही कैडेट्स का चयन २७ जनवरी को होने वाली प्रधानमंत्री रैली जो की एन सी सी की वर्षभर की उपलब्धियों का सालाना जलसा एन सी सी कैडेट्स के द्वारा होता है और एन सी सी गणतंत्र दिवस शिविर का समापन भी होता है के लिए भी किया गया है। इस वर्ष के शिविर में आगरा समूह के १२ कैडेट्स शिरकत कर रहे हैं। जिसमे आर्मी विंग से ३ कैडेट्स और एयर विंग के ९ कैडेट्स शामिल हैं।

कैडेट्स के चयन और कामयाबी पर दयालबाग शिक्षण संस्थान के निदेशक प्रो सी पटवर्धन, कुलसचिव प्रो आनंद मोहन, कोषाध्यक्ष स्नेह बिजलानी, डी ई आई टेक्निकल कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री विजय मल्होत्रा, आगरा समूह के कार्यवाहक ग्रुप कमांडर कर्नल कर्मजीत सिंह, १ उत्तरप्रदेश वाहिनी के  कमान अधिकारी कर्नल महेंद्र सिंह रोहिल, एस एम, प्रषासनिक अधिकारी कर्नल एस सुबीर कुमार, सूबेदार मेजर बलदेव सिंह और दयालबाग शिक्षण संस्थान के एन सी सी अधिकारी कैप्टन मनीष कुमार ने आगरा, अपने संस्थान और परिवार का नाम रोशन करने के लिए शुभ आशीष दिए और कैडेट्स की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए उनके सफल और मंगल भविष्य की कामना की।

हल्द्वानी से गोविंद कृपा समाचार पत्र के प्रतिनिधि भुवन गुणवंत बने भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक

 नैनीताल जिले  के हल्दुचौड़ निवासी भुवन गुणवंत को भाजपा में मिला महत्वपूर्ण पद 


हल्द्वानी से गोविंद कृपा समाचार पत्र के प्रतिनिधि भुवन गुणवंत बने दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक


    हरिद्वार 26 जनवरी हल्द्वानी से गोविंद कृपा समाचार पत्र के प्रतिनिधि भुवन गुणवंत को दिव्यांग प्रकोष्ठ में मिला महत्वपूर्ण पद   नैनीताल जिले के हल्दुचौड़ निवासी भुवन गुणवंत को उनके कार्य शैली तथा लगातार दिव्यांगों के हितार्थ कार्य करने के कारण भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ में प्रदेश सह संयोजक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। गोविंद कृपा समाचार पत्र के संपादक संजय वर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की  ,


भाजपा के  प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर  उत्तराखंड में कुल 21 प्रकोष्ठ विभिन्न क्षेत्रों में अपने- अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। उत्तराखंड सरकार द्वारा 13 प्रकोष्ठों का गठन पूर्व में ही कर दिया गया था उसी क्रम में 24 जनवरी 2024 को 8 और प्रकोष्ठों के पदाधिकारीयों की घोषणा कर दी गई। जिसमें दिव्यांग प्रकोष्ठ के सहसंयोजक के रूप में  भुवन गुणवंत को यह महत्वपूर्ण  जिम्मेदारी दिव्यांगों के प्रति उनके समर्पण और हमेशा से ही दिव्यांग व्यक्तियों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयत्नशील रहने के कारण दी गई। वे विगत कई वर्षों से राष्ट्रीय संस्था सक्षम में भी उत्तराखंड प्रांत सह सचिव का दायित्व बखूबी निभाते आ रहे हैं। बताते चलें श्री गुणवंत जी स्वयं 100% दिव्यांग होते हुए समाज के लिए प्रेरणा स्रोत और आदर्श हैं। वे अपने जोश और हिम्मत के दम पर समय-समय पर  राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पैरा खेलों में प्रतिभाग कर अनेक प्रशस्ति पत्र और मेडल अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा भी वह समाज के वंचित, शोषित और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए व्यक्तियों के उत्थान के लिए हमेशा से ही प्रयासरत रहते हैं। आज उनको यह महत्वपूर्ण पद मिलने से उनके पारिवारिक सदस्य ही नहीं बल्कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी उनको बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं।

पतंजलि में फहराया गया तिरंगा



पतंजलि योगपीठ में 75वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम


शिक्षा, चिकित्सा, वैचारिक और सांस्कृतिक आजादी के लिए बड़े संकल्पों की आवश्यकता : स्वामी रामदेव


विविध प्रलोभनों से परे, एकनिष्ठ होकर राष्ट्र निर्माण व माँ भारती के वैभव के लिए आगे बढ़ें : आचार्य बालकृष्ण



हरिद्वार, 26 जनवरी। भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष व पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति स्वामी रामदेव जी महाराज एवं पतंजलि योगपीठ के महामंत्री व पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने पतंजलि योगपीठ-2 परिसर में ध्वजारोहण कर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर स्वामी रामदेव जी महाराज ने कहा कि हमने विगत 75 वर्षों में बहुत कुछ अर्जित किया है और भविष्य में बहुत कुछ अर्जित करना शेष है। 

उन्होंने कहा कि हमने राजनैतिक आजादी तो लगभग 77 साल पहले प्राप्त कर ली थी किन्तु अभी भी आर्थिक आजादी, शिक्षा की आजादी, चिकित्सा की आजादी, वैचारिक और सांस्कृतिक आजादी और स्वाधीनता के साथ हमें आगे बढ़ने के लिए कुछ बड़े संकल्पों की आवश्यकता है। उन्होंने आह्वान किया कि मैकाले की शिक्षा पद्धति, विदेशी चिकित्सा पद्धति और विदेशी अर्थव्यवस्था का बहिष्कार करो। देश में स्वदेशी शिक्षा, स्वदेशी चिकित्सा, स्वदेशी अर्थव्यवस्था हो और उससे एक स्वावलम्बी, आत्मनिर्भर राष्ट्र बने, इसके लिए सब भारतीयों को एक साथ खड़े होने की आश्वयकता है।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ हमारा राष्ट्र का मंदिर कैसे स्वस्थ, समृद्ध व परम वैभवशाली बनेगा, उसके लिए हमें अपने-अपने कर्तव्यों की आहुति देनी होगी। हम योग पथ, कर्तव्य पथ पर चलते हैं और आज 45 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का आर्थिक साम्राज्य परमार्थ के लिए है। देश के प्रधानमंत्री जी का सपना 2047 तक विकसित भारत बनाने का है। यदि सारा राष्ट्र एक जुट होकर दो-दो हाथ अपने कर्म को अपना धर्म मानकर निभाएँ तो हम 2047 तक का सपना 2037 तक पूरा कर सकते हैं।

काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक तथ्य है कि कुछ स्थानों पर मंदिर तोड़कर मस्जिदें बनाई गईं। इसमें कोर्ट-कचहरी न जाकर आपसी सहमति से इन मुद्दों को सुलझा लेना चाहिए। अयोध्या के बाद हिन्दूओं की मूल आस्था के केन्द्र जैसे काशी, मथुरा तथा कुछ और चुनिन्दा स्थान जहाँ मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई वहाँ पर तो मुस्लिम भाइयों को स्वतः ही प्रेम पूर्वक सनातनधर्मियों को सौंप देना चाहिए। इससे देश में एक धार्मिक सहिष्णुता, सद्भावना तथा प्रेम का नया कीर्तिमान बनेगा।

समान नागरिक संहिता पर उन्होंने कहा कि देश में किसी ने नहीं सोचा था कि धारा 370 हटेगी, राम मंदिर बनेगा। एक राष्ट्र-एक कानून, एक राष्ट्र-एक झण्डा, एक राष्ट्र-एक विचार, एक संकल्प-एक भाव जब होता है तब देश में एकता, राष्ट्र की अखण्डता और सम्प्रभुता अक्षुण्ण रहती है। उत्तराखण्ड देश में पहला राज्य होगा जहाँ समान नागरिक संहिता लागू होगी और इससे देश में एकता का एक नया स्वर उठेगा।

इस अवसर पर आचार्य जी ने कहा कि जिस स्वप्न को देश के वीरों, शहीदों व क्रान्किारियों ने देखा था, वह स्वप्न अब देश में साकार होता दिख रहा है। हम गौरवशाली हैं कि उस क्षण में विद्यमान हैं कि अब देश के गौरव, वैभव, गरिमा व प्रतिष्ठा, विकास, समृद्धि एवं देश के प्रति समर्पण के लिए जीने का समय आ गया है। हम सब एक होकर विविध तरह के प्रलोभनों या बहकावों से परे होकर, एकनिष्ठ होकर राष्ट्र निर्माण व माँ भारती के वैभव के लिए आगे बढ़ें।

कार्यक्रम में कोकम मुस्तफा ने कहा कि देशभक्ति हर मजहब, हर दीन में है लेकिन कुछ दीन ऐसे हैं जिसमें धरती को माँ कहा जाता है, उसमें एक सनातन धर्म है। हमारे शिया फिरके में मुसलमानों के चौथे खलिफा ने बताया है कि ये मिट्टी है और दुनिया में कोई भी चीज इस मिट्टी के बिना नहीं बन सकती। हम भारत की धरती पर हरिद्वार में पतंजलि में बाबा रामदेव जी के मागदर्शन में तिरंगा लहराकर दुनिया को संदेश देंगे कि ऐसे स्वामियों ने भारत का सर जितना बुलंद किया है, हिंदुस्तान के हर इंसान को भारत का सर बुलंद करना चाहिए।

पतंजलि गुरुकुलम्, आचार्यकुलम्, पतंजलि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। एन.सी.सी. के विद्यार्थियों तथा पराक्रम सिक्योरिटी के जवानों ने परेड़ कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी।

इस अवसर पर माता गुलाब देवी, पतंजलि फूड्स लि. के एम.डी. श्री रामभरत, भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष श्री एन.पी. सिंह, आचार्यकुलम् की उपाध्यक्षा बहन ऋतम्भरा शास्त्री, क्रय समिति की अध्यक्षा बहन अंशुल शर्मा, संप्रेषण विभाग प्रमुख बहन पारूल, स्वामी सम्पूर्णानंद, श्री अजय आर्य, प्रति-कुलपति प्रो- महावीर अग्रवाल, भारत स्वाभिमान के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी भाई राकेश कुमार, आचार्यकुलम् की प्राचार्या श्रीमती अराधना कौल, पतंजलि अनुसंधान संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. अनुराग वार्ष्णेय, मुख्य महाप्रबंधक श्री टी.सी. मल्होत्रा, उपाध्यक्ष-इंफ्रा श्री शिवा प्रसाद गौरू सहित संस्थान से सम्बद्ध सभी इकाइयों व सेवा प्रकल्पों के सभी संन्यासीगण, इकाई प्रमुख, विभागाध्यक्ष, प्रभारीगण एवं निरीक्षकगण, सभी शैक्षणिक इकाइयों के छात्र-छात्राएँ सम्मिलित रहे।

वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर विशाल गर्ग ने जिलाधिकारी को भेंट की श्री रामचरितमानस

 राम चरितमानस है प्रभु राम का पूरा स्मरण- विशाल गर्ग 

हरिद्वार 24 जनवरी 108 श्री रामचरितमानस भेंट अभियान की


शुरुवात करते हुए भाजपा नेता विशाल गर्ग, जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल सुनील सेठी ने  कार सेवक स्वर्गीय ओमकारदत शर्मा के पुत्र विपिन शर्मा के साथ जिलाधिकारी हरिद्वार को भेंट की। इस पावन अवसर पर भाजपा नेता विशाल गर्ग एवं सुनील सेठी ने कहा कि आज पूरा देश राम की भक्ति में लीन है देश का सबसे बड़ा आस्था का केंद्र अयोध्या राम जन्म भूमि बन चुका है बच्चा बच्चा राम को जानना चाहता है अपने आराध्य के अस्तित्व को अपने अंदर ढालना चाहता है  विपिन शर्मा ने कहा कि प्रभु राम के आदर्शो पर चलकर देश की तरक्की के साथ साथ उनके आदर्शो उनके जीवन उनके विचारों को मन में धारण करने का हर देशवासी का नई पीढ़ी का सपना है। हम एक छोटी सी पहल की शुरुवात करते हुए रामचरितमानस की इस भेंट को हर घर तक पहुँचाना चाहते है जिसकी शुरुवात जिला अधिकारी से करते हुए एक एक आम इंसान तक पहुँचाना हमारा लक्ष्य है क्योंकि हम सब राम के और राम सभी के है। उनके आदर्श को ही हमे अपने जीवन का लक्ष्य बनाना है। 500 साल बाद पूरे हुए सपने का हमारी पीढ़ी आने वाली पीढ़ी को श्री राम के आदर्शो पर चलकर देश के एक एक बच्चे को अपने आराध्य को जानने उनको अपने मन में धारण करने का संकल्प लेना चाहती है ।साथ में ई मैक संस्था के अध्यक्ष आशीष झा सचिव बॉक्सिंग संघ नवीन चौहान व ललित शर्मा मौजूद रहे ।

भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में भाजपाईयो ने मोदी का किया आभार

 *राम लला हम आएंगे,मंदिर वहीं बनाएंगे यह केवल एक  नारा नहीं था बल्कि हमारी प्रतिबद्धता थी:मदन कौशिक*

*भाजपा हरिद्वार विधानसभा ने देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के प्रति किया आभार सम्मेलन आयोजित*

हरिद्वार 23 जनवरी


भारतीय जनता पार्टी विधानसभा हरिद्वार द्वारा शुभारंभ बैंकट हॉल में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्साहित कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार के नगर विधायक और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार सम्मेलन आयोजित किया इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की भजन गाए,सामूहिक नृत्य किया वहीं देश की जनता का भी धन्यवाद किया!

इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार नगर से लगातार पांचवीं बार विधायक मदन कौशिक ने कहा की पार्टी की स्थापना से लेकर आज तक पार्टी के सभी चुनावी घोषणा पत्र में राम मंदिर निर्माण का एजेंडा प्रमुख रूप से रहा है और हम लोगों के लिए यह एक नारा नहीं बल्कि प्रतिबद्धता थी जिसे न्यायालय के आदेश पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा किया गया है उन्होंने कहा कि यह केवल एक मंदिर में मूर्ति की प्रतिष्ठा नहीं है बल्कि भारत देश की स्वाभिमान,अस्मिता और आत्मविश्वास की प्रतिष्ठा है 500 वर्षों की कड़ी प्रतीक्षा के बाद यह स्वर्णिम दिन आया है इस ऐतिहासिक दिन उन व्यक्तियों को भी उन्होंने स्मरण किया और कहा कि जिन कार सेवकों ने और अनगिनत राम भक्तों ने इस पूरे महा अभियान में अपनी आहुति दी है आज देश उनको भी नमन कर रहा है! आज ऐतिहासिक और अत्यंत पावन अवसर पर भारत का गांव-गांव अयोध्या ग्राम है हर आंख हर्ष और संतोष के आंसू से भीगी हुई है और हर जिह्वा राम-राम जप रही है पूरा राष्ट्र राममय है और लोग भावुक होकर के इस कलयुग में अयोध्या को निहार रहे है

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि कल जिस प्रकार से देश की जनता और देश का सनातनी सड़कों पर उतरकर के भगवान राम को स्मरण कर रहा था भाव विभोर था भावुक था निश्चित रूप से वह आज की पीढ़ी के लिए ऐतिहासिक दिन है और इस पीढ़ी के लोग इसलिए भी सौभाग्यशाली हैं कि उन्होंने इस प्राण प्रतिष्ठा को अपनी आंखों से होते हुए साक्षात देखा है भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने 11 दिन का कठोर तप रखा व्रत किया उपवास किया और अब हम सबको भी यह सब करना है

भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा और तरुण नैय्यर ने कहा कि हम सबके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और हम सबको एकजुट होकर भारत को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ाना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस प्रकार से आज देश और दुनिया का नेतृत्व किया है हम सबके लिए यह गौरव की बात है

भाजपा के कनखल मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट और भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अनु कक्कड़ ने कहा कि 500 वर्षों तक अनेक पीढ़ियों ने संघर्ष करके यह आनंद और गौरव का दिन उपलब्ध कराया है आज उन सब के प्रति कृतज्ञता  का दिन है और आज के इस आनंद को शब्दों में वर्णन करना बहुत मुश्किल है आज अयोध्या में रामलला के साथ भारत का स्वाभिमान भी लौट कर आया है

आज के इस आभार सम्मेलन में भाजपा की वरिष्ठ नेता अनिल कुमार भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सुनील सेठी मंडल महामंत्री आकाश चौहान सचिन बेनीवाल देवेश ममगाई विक्की आडवाणी अनिमेष कुमार डॉ विशाल गर्ग कमल जोशी पार्षद अनिल मिश्रा सपना शर्मा निशा नौटियाल सत्येंद्र चौधरी किशन बजाज डॉ अश्विनी चौहान शुभम मंडोला भाजयुमो के प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी विधानसभा विस्तारक प्रमोद मिश्रा कमल बृजवासी छवि पंत मृदुल शास्त्री सिंघल विदित शर्मा आकाश भाटी पूनम माकन कामिनी सड़ाना नेपाल सिंह आदि उपस्थित रहे

प्रोफेसर महावीर अग्रवाल ने किया शोधार्थियों का मार्गदर्शन



अनुसंधान हमेशा समाज उपयोगी होना चाहिए : प्रोफेसर महावीर


हरिद्वार, 23 जनवरी। पतंजलि विश्वविद्यालय सुयोग्य आचार्यों के निर्देशन में अहर्निश शिक्षण-प्रशिक्षण के साथ उच्चस्तरीय अनुसंधान कार्य कर रहा है। यहां शोधार्थी योग, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, संस्कृत आदि विषयों में मानव जीवन के विभिन्न पक्षों पर गहन अनुसंधान का कार्य करते हैं। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के शोध सभागार में दो शोधार्थियों सुश्री नेहा एवं सुश्री कंचन की पूर्व मौखिकी परीक्षा विद्वान अधिकारियों व आचार्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई। सुश्री नेहा ने ‘स्थूलकाय प्रतिभागियों में मानव देहमिति एवं मनोवैज्ञानिक मापनों पर परंपरागत वैलनेस चिकित्सा का प्रभाव’ विषय पर अपना शोध कार्य विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अभिषेक भारद्वाज तथा सुश्री कंचन ने ‘युवा वयस्कों के संज्ञानात्मक कार्यों पर त्रटक के प्रभाव’ विषय पर योग विज्ञान की सहायक आचार्या डॉ. आरती यादव के निर्देशन में पूर्ण किया है। नेहा ने स्वामी रामदेव जी महाराज के द्वारा बनाए गए पारंपरिक वैलनेस चिकित्सा का प्रभाव मोटे प्रतिभागियों में देखा जिसका सार्थक प्रभाव प्राप्त हुआ।इस अवसर पर शोधार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय के यशस्वी प्रति-कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल जी ने कहा कि शोध हमेशा समाज उपयोगी होना चाहिए। यह समय जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के साथ जय अनुसंधान का है। अतः शैक्षणिक जगत हमसे क्या अपेक्षा रखता है, इस बात को हमेशा ध्यान में रखकर शोध विषय व उसकी प्रक्रिया का निर्धारण होना चाहिए। अनवरत एक शोधार्थी को अपने ज्ञान कोष में वृद्धि कर अपना व्यक्तित्व परिष्कार कर समाज व राष्ट्र के विकास में योगदान अवश्य करना चाहिए। मौखिकी परीक्षा का समन्वयन व संचालन शोध संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज कुमार पटैरिया ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर वी.के. कटियार, श्री मयंक अग्रवाल, डॉ. रुद्र भंडारी, डॉ. वैशाली, डॉ. महिमा, श्री गिरिजेश मिश्र, आचार्य गौतम सहित विभिन्न संकायों के सदस्य व शोधार्थी उपस्थित रहे।


भाजपा नेता विशाल गर्ग के साथ लोगों ने मनाई खुशियां

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हकीकत बन पाया राम मंदिर-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 22 जनवरी। सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरा देश राम भक्ति में डूबा रहा। अयोध्या में तो प्रभु राम के स्वागत हो ही रहा है। धर्मनगरी हरिद्वार में भी जगह जगह राम लला के स्वागत में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने प्रोजेक्टर लगा कर अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण लोगों को दिखाया। इसके साथ ही साथ प्रसाद वितरण और आतिशबाजी भी की गई। इस दौरान नगर विधायक मदन कौशिक भी मौजूद रहे। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर हकीकत बन पाया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में 500 वर्षों के बाद राम मंदिर निर्माण संभव हो पाया है पूरा देश राम में हो चुका है। चारों तरफ राम नाम की गूंज है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। भाजपा विधायक मदन कौशिक ने कहा कि वे बेहद खुश हैं कि उन्हें भगवान राम का उत्सव मनाने का मौका मिला। दुनिया के प्रत्येक सनातनी को अयोध्या में राम मंदिर समारोह के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ। उन्होंने कहा कि यह समारोह पीएम मोदी के काम और मंदिर को पुनर्जीवित करने की उनकी वकालत का नतीजा है। यह भारत को आगे ले जाने और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने की उनकी इच्छा को दर्शाता है। पीएम मोदी का दुनिया भर में सम्मान किया जाता है और वह भारत के लोगों के लिए बहुत अच्छा काम करते हैं। इस अवसर पर विवेक गर्ग, मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, विक्रम सिंह, शिवम् बंधु गुप्ता, पंकज, विकास गर्ग, नरेश रानी गर्ग गौरी गर्ग, विनीशा, सतेंद्र चैधरी, विश्वास सक्सेना आदि मौजूद रहे।


बहादराबाद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ अरविंद कुमार ने दिया इस्तीफा

 बहादराबाद 23 जनवरी ( निर्भय ) अयोध्या में भगवान श्री राम  की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में  सोनिया गांधी और राहुल गांधी के शामिल न होने पर 74 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता  डाक्टर अरविंद कुमार चौहान  ने कांग्रेस से त्याग पत्र दे दिया। उन्होनें बताया कि  वह 1982 से कांग्रेस की सेवा करते रहे है।  कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे है। वर्तमान में वह कांग्रेस सेवादलके जिला संगठन मंत्री के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने बताया कि  पूर्व विधायक रामयश सिंह , महावीर राणा  को जिताने का काम किए ।उन्होंने बताया कि पिछले 40 वर्ष कांग्रेस की सेवा कर रहे है।  अरविंद कुमार ने बताया कि पहले कांग्रेस ने कोर्ट में  भी भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे। अब  प्राण प्रतिष्ठा में भाग न लेकर ये साबित कर दिया कि कांग्रेस नेतृत्व  सनातन धर्म का विरोधी है। उन्होंने  कहा कि मै मन से हमेशा कांग्रेसी रहा हूँ। लेकिन उससे पहले मैं सनातन धर्म का अनुयायी हूं। कहा कि मेरे धर्म पर चोट करने वाले लोग इस देश के हितैषी नही हो सकते।  धर्म और देश विरोधी लोगो को  देश की जनता आगामी लोक सभा चुनाव में सबक सिखाएगी।, भगवान राम और सनातन धर्म की अगवाई कर रहे प्रधा


नमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश प्रधानमंत्री बनाएगी।

आयुर्वेद विश्वविद्यालय में मनाई गई सुभाष जयंती

हरिद्वार 23 जनवरी उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय आयुर्वेद संकाय मुख्य परिसर ,आयुर्वेद संकाय भवन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का आयोजन किया गया। आज जयंती समारोह की अध्यक्षता प्रो० राधा बल्लभ सती, परिसर निदेशक निदेशक ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ० राजीव कुरेले  द्वारा किया ।  सर्वप्रथम नेताजी की चित्र का माल्यार्पण करने के उपरांत प्रोफ़ेसर सती ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उनके संघर्षपूर्ण जीवन,  आदर्श व्यक्तित्व, आजादी के लिए उनका समर्पण, आजाद हिन्द फौज का गठन, स्वाधीनता संग्राम में उनके क्रांतिकारी योगदान के संबंध में विस्तृत प्रकाश डाला। कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस आज़ाद भारत में पांच प्रमुख बिंदु ,-अखंड भारत, भावनात्मक एकता, व्यवस्थित प्रचार, राष्ट्र विरोधी तत्वों का दमन एवं उद्देश्य प्रधान शिक्षा को लागू करना चाहते थे । "तुम मुझे खून दो,  मैं तुम्हें आजादी दूंगा! उनका यह नारा पूरे जन जन में विख्यात रहा। आज उनको संघर्ष एवं क्रांतिकारी योगदान के कारण उनको आजादी का महानायक कहा जाता है। नेताजी पर आधारित एक चलचित्र भी सभा में दिखाया गया।मुख्य फार्मेसिस्ट विवेक तिवारी ने देश भक्ति रस् से ओत-प्रोत कवितापाठ किया।

इस अवसर पर मुख्यपरिसर के  शिक्षक- डॉ नंदकिशोर दाधीचि, डा०अनुराग वत्स , डा०अमित तमादड्डी, डा०ईला तन्ना, डा०अंजना टांक, डा०सुनील पाण्डेय, डा०अखिल जैन, डा०शिशिरप्रसाद, डा०ऋषि आर्य, डा०वर्षा, डा०अर्चना, डा०ऊषा, डा०हेमराज, डा०मनन्त, डा०प्रदीप सेमवाल , शैलेश सेमवाल, अनिल शाह, रश्मि भारद्वाज, रश्मि बहुगुणा, मीनाक्षी गौड़ , रोहित,अरविन्द, मनीष,सरोज दुवे,  अमित, सुशांत, डॉक्टर चिकित्सक, अधिकारीगण, कार्यालय स्टॉप, इंटर्न, बी.ए.एम.एस.छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। जयंती के समापन के पर मिष्ठान एवं जलपान किया गया।




पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जाएगी नेताजी की जयंती

हरिद्वार 23 जनवरी हरिद्वार पहुंची भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा ने मां भारती के वीर सपूत स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आवाहन किया।

इस अवसर पर रेखा वर्मा ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश को आजादी दिलाने में जो योगदान दिया है वह ऐतिहासिक एवं अस्मरणीय है।

अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन किया था उनके द्वारा दिया गया जय हिंद का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है।

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा भी उन्हीं के द्वारा दिया गया था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया।

23 जनवरी 2021 को नेताजी की 125वीं जयंती पर भारत सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में घोषित किया।

8 दिसंबर 2022 को नई दिल्ली में राजपथ जिसका नामकरण कर्तव्य पथ किया गया कर्तव्य पथ पर नेताजी की विशाल प्रतिमा का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अनावरण किया गया।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का संपूर्ण जीवन देश की आजादी के लिए लगा और हम सभी के लिए उनका जीवन प्रेरणादाई है।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशु चौधरी ,आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री नकली राम सैनी, सुनील सैनी, पिंटू चौधरी, अनुज त्यागी आदि उपस्थित रहे।


स्वामी विवेकानंद एकेडमी में श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया प्राण प्रतिष्ठा समारोह

हरिद्वार /


श्यामपुर कांगड़ी 23 जनवरी 
अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर प्रगत भारत संस्था द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल, ग्राम-कांगड़ी, श्यामपुर, हरिद्वार, में हवन पूजन का आयोजन किया गया।

 जिसमें विद्यालय के बच्चों सहित सभी अध्यापकगण व ग्राम के सभी प्रतिष्ठित गणमान्य गण सम्मिलित हुए।  विद्यालय में हनुमान चालीसा के पाठ के साथ पूर्णाहुति दी गई।  सभी बच्चों और अध्यापकों द्वारा पूरे विद्यालय को दीपों से सजाया गया। आयोजन में विद्यालय के प्रबंधक सुदीप बनर्जी, उप-प्रधानाचार्य श्रीमती कविता बनर्जी, कार्यालय-प्रमुख मीनाक्षी भट्ट, वरिष्ठ अध्यापक मीनू सैनी, कु0 स्वाति, दीपा गहतोड़ी व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

भाजपाईयों ने मनाई सुभाष जयंती

 आजादी की लड़ाई में सुभाष चन्द्र बोस का योगदान अतुलनीय : मदन कौशिक

भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने नेताजी की जयन्ती के अवसर पर सतनाम साक्षी घाट पर सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर की पुष्पाजंलि अर्पित 

हरिद्वार, 23 जनवरी। देश की आजादी की लड़ाई में सुभाष चन्द्र बोस का योगदान अतुलनीय रहा, उन्होंने आजाद हिन्द फौज की स्थापना कर ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिला दी थी। यह विचार पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने नेताजी की जयन्ती के अवसर पर सतनाम साक्षी घाट पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित करने के पश्चात भाजपा कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। मदन कौशिक ने कहा कि नेताजी का समूचा जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। 

भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देकर देश की युवा शक्ति को आजादी की लड़ाई से जोड़ने का काम किया। आजाद हिन्द फौज की स्थापना कर उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई को विश्व फलक तक पहुंचाने का कार्य भी किया। 

भाजपा नेता विकास तिवारी व सुनील सेठी ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस का व्यक्तित्व अनुकरणीय है। उन्होंने अपना सर्वस्व जीवन देश की पराधीनता को समाप्त करने में न्यौछावर कर दिया। उन्हांेने राजनीति में त्याग व बलिदान के उच्च मानदंडों की स्थापना की। 

प्रेम प्रकाश आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी भगत प्रकाश ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने कभी अपने आदर्शों से समझौता नहीं किया। विश्व जगत में हिन्दुस्तान की आजादी की आवाज को बुलन्द करने का काम सर्वप्रथम सुभाष चन्द्र बोस ने ही किया था।

प्रदेश मंत्री भाजयुमो दीपांशु विद्यार्थी ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस देश के युवाओं के आदर्श है।

सभी भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए उनका भावपूर्ण स्मरण किया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, महानगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुनील सेठी, भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी, प्रदेश उपाध्यक्ष अन्नू कक्कड़, सुनील अग्रवाल गुड्डू, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा, हीरा सिंह बिष्ट, तरूण नैयर, दीपांशु विद्यार्थी, सचिन बेनीवाल, आकाश चौहान, राजीव जोशी, संगीता गिरि, राजकुमार एडवोकेट, सिद्धार्थ कौशिक, संत नन्द लाल, संत कमल, संत ढालू राम, संत हरि दास, अशोक जेठानी, नरेश, कैलाश, संत हिमांशु समेत अनेक भाजपा कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे।



ब्रह्मलीन स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज को संत समाज ने दी श्रद्धांजलि

 ब्रह्मलीन स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज को संत समाज ने दी श्रद्धांजलि 


श्रद्धांजलि समारोह मे निर्मल अखाड़े सहित संत समाज ने माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया  की संचालक बहन विमला निर्मल जी को  आश्रम की परमाध्यक्ष के रूप में दी चादर  संस्था की सौंपी

 जिम्मेदारी

हरिद्वार  23 जनवरी सप्त सरोवर क्षेत्र स्थित  निर्मल संप्रदाय की  प्रतिष्ठित संस्था  माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया के  ब्रह्मलीन  परमाध्यक्ष स्वामी  सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज को  श्रद्धांजलि देने के लिए  समारोह का आयोजन किया गया  जिसमें  निर्मल अखाड़े के पदाधिकारीयो संत जनों  के साथ विभिन्न आश्रमों के  संत, महंत महामंडलेश्वर उपस्थित रहे  ।भारत माता मंदिर के श्रीमहंत एवं निरंजनी  अखाड़े के  महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरी जी महाराज ने  ब्रह्मलीन  स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि  स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज त्याग, तपस्या  और करुणा की प्रति मूर्ति थे उनके ब्रह्मलीन हो जाने से संत समाज  मैं एक अपूर्णता  आ गई है  जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता , निर्मल बाग आश्रम के परमाध्यक्ष महंत जोध  सिंह,  संत निर्मलपुर आश्रम के  महंत जगजीत सिंह  निर्मल अखाड़े के  अन्य पदाधिकारीयो ने इस अवसर पर  ब्रह्मलीन स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री जी महाराज की उत्तराधिकारी  एवं आश्रम की संचालिका बहन विमला निर्मल जी को  तिलक चादर देकर उनके प्रति मंगल कामनाएं प्रकट की ब्रह्मलीन स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज ने अपने जीवन काल में ही कई वर्ष पूर्व बहन विमला निर्मल जी को अपना उत्तराधिकारी घोषित करते हुए आश्रम की जिम्मेदारी सौंप दी थी जिसकी





वे निष्ठा पूर्वक निर्वहन करती चली आ रही है,निर्मल अखाड़े के पूर्व सचिव महंत  बलवंत सिंह ने कहा कि जिस प्रकार  बहन विमला  निर्मल जी  ब्रह्मलीन स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज  के सामनेआश्रम का सफल संचालन कर रही थी उसी प्रकारआश्रम की परमाध्यक्ष बनने के बाद ट्रस्टीयो  और भक्तजनों के सहयोग से संस्था को आगे बढ़ाएंगी ऐसा संत समाज को विश्वास है ।श्रद्धांजलि समारोह में संत जनों  के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बहन विमला  निर्मल जी ने संतो को दक्षिणा  वस्त्र आदि देकर उनके प्रति आभार प्रकट किया।

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री जी महाराज

 अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री आनंद स्वरुप शास्त्री 


हरिद्वार 23  जनवरी अयोध्या में भव्य श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में स्वामी नारायण संप्रदाय के संतों के साथ हरिद्वार स्वामिनारायण आश्रम के संचालक स्वामी आनंद स्वरुप शास्त्री जी महाराज अपने गुरु स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री जी के साथ शामिल हुए बाबा रामदेव के साथ उन्होंने भगवान श्री राम के विग्रह के दर्शन किए हर्षोल्लास के वातावरण में जहां हरिद्वार के संतों में युगपुरूष स्वामी परमानंद जी महाराज उनके शिष्य ज्योतिर्मयानंद जी महाराज स्वामी हरी चेतनानंद महाराज स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज महेंद्र रवि देव शास्त्री महंत कमल दास महाराज आदि शामिल हुए वहीं ऋषिकेश से स्वामी चिदानंद मुनि ने भी प्रतिभागी किया।




जमाल पुर कला में निकली भव्य शोभायात्रा

 भव्य शोभा यात्रा के साथ जमालपुर कला में  किया गया विशाल भंडारा 


हरिद्वार 22 जनवरी ( संजय वर्मा





)  श्री राम लीला समिति जमालपुर कला के तत्वाधान में भव्य और विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसका पूरे क्षेत्र में स्वागत किया गया दयाल एनक्लेव कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया शोभायात्रा में शामिल भाजपा ओबीसी मोर्चा  जिला अध्यक्षडॉ प्रदीप कुमार और उनकी टीम कास्वागत किया गया साथ ही राम सीता लक्ष्मण ,भरत, शत्रुघ्न, हनुमान जी का पूजन कर उनका स्वागत किया गया। शोभा यात्रा का समापन सोशल एंक्लेव में हुआ । जहां पर वरिष्ठ समाजसेवी विनय राणा ने विशाल भंडारे का आयोजन किया  जिसमें सैकड़ो राम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ,शाम के समय लोगों ने घर-घर राम ज्योति प्रचलित कर उत्सव मनाया ।

एस एम जे एन पीजी कॉलेज में उत्साह के साथ देखा गया प्राण प्रतिष्ठा समारोह

 श्रीरामचंद्र के चरित्र को  पढ़ कर उसे अपने जीवन में आत्मसात करेंगे युवा : प्रोफेसर बत्रा

हरिद्वार   22 जनवरी  राम विग्रह स्थापना एवं प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम पर सब-कुछ राममय है। इस अवसर पर एसएमजेएन पी जी  कालेज में भव्य रंगोंली छात्र छात्राओं के द्वारा बनाई गई इस अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर हर्ष मना कर  अपनी खुशी का इजहार  किया गया ।  इस अवसर पर राम विग्रह स्थापना कार्यक्रम के लाईव प्रसारण की व्यवस्था कालेज में की  गई । सिया राम मय सब जग जानी करु प्रणाम जोरि जुग पानी  एवं राम भजनों पर छात्राओं ने भाव विभोर करने वाली नृत्य की प्रस्तुति से सभी उपस्थित जनों को उल्लास से भरपूर कर दिया। इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा श्री राम चन्द्र, सीता माता, लक्ष्मण जी एवं पवनसुत हनुमान के रुप को धारण कर अद्भुत झांकी प्रस्तुत की। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि यह अत्यंत ही हर्ष का विषय है कि श्री राम जी के अयोध्या में  प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत् देश का युवा इस कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मना रहा है। कूजन्तं राम रामेति रमे रामे मनोरमे सहस्त्र नाम तत्तुल्यं राम नाम वरानने। आज सम्पूर्ण देश में राम नाम के नाम गुंजायमान हो रहा है। अब तो देश के युवा रामजी के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र के चरित्र को पाठ्यक्रम में भी पढ़ कर उसे अपने जीवन में आत्मसात करेंगे। अब श्री देव सुमन उत्तराखण्ड राज्य विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में देश में पहली बार इसे सम्मिलित किया गया है। 

कार्यक्रम में डा.अमिता मलहोत्रा  , गौरव बसंल, ने छात्राओं को तैयार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

रामजी के चरित्र को कामख्या ने चारू ने  लक्ष्मण जी, आरती असवाल  ने सीता जी एवं आरती प्रजापति ने हनुमानजी तथा

आंचल,आयुषी द्वारपाल की भूमिका निभाई। 

 भव्य रंगोली को सजाने वाली छात्राओं में अपराजिता,अनामिका,अंशिका,इशिका,मानस वर्मा निकिता मुस्कान, पूनम शालू,वैष्णवी,वर्णिका,,आकांक्षा,शिवानी कश्यप,शालिनी,श्रुति,कशिश कंबोज आदि सम्मिलित रहीं। इस अवसर पर कालेज की छात्रा अपराजिता ने अपनी स्वरचित कविता राम आएं है आएं हैं राम आएं हैं गंगा द्वारे पर देखो जी राम आएं हैं

आज घर घर प्रभु श्री राम आएं हैं

आज अवध नगर में राम आएं हैं 

राम मंदिर के भगवान श्री राम आएं हैं

राम आएं है आएं हैं राम आएं हैं

दीप बनकर उजाला श्री राम आएं हैं

की है सबने तपस्या तो राम आएं हैं 

आज संतो की...आज संतो की...

हुई शुभ मंगल प्रभु श्री राम आएं हैं

राम आएं हैं आए हैं राम आएं हैं कविता का पाठ किया इसके पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर देव दीपावली का शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर पूर्व महापौर मनोज गर्ग, डॉ जे सी आर्य, डॉ संजय माहेश्वरी, वैभव बत्रा, एवं गोविन्द पुरी के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।


Featured Post

शत प्रतिशत रहा मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम

  मनु मन्दिर हायर सेकेंडरी स्कूल भगवतीपुरम(हरिद्वार) का शत प्रतिशत रहा  हाई स्कूल परीक्षा परिणाम                                           ...