Subscribe To
वाईस हैल्दी नेशन का पर्यावरण और स्वास्थ्य रक्षा के लिए अनूठा अभियान सप्ताह में एक दिन वाहनों को छोड़ कर साईकिल चलाओ को शहर के बुद्धिजीवी और जागरूक नागरिको का तीसरे रविवार को भी भरपूर सहयोग मिला रविवार को वरिष्ठ समाजसेवी और पूर्व राज्य मंत्री विमल कुमार के नेतृत्व में शहर के प्रमुख लोगों ने प्रेम नगर चौक से, भगत सिंह चौक, ज्वालापुर रेलवे स्टेशन, आर्य नगर चौक और मयूर विहार कालोनी वरिष्ठ समाजसेवी परमानंद पोपली के आवास तक आयोजित साईकलिंग अभियान में भाग लिया। इस अभियान में मोहन मल्होत्रा, रमेश उपाध्याय, जितेन्द्र सिंह, डा0 यतीन्द्र नागयान, सुदीप बनर्जी सहित बड़ी संख्या में जागरूक नागरिको ने प्रतिभाग किया।
भारत साधु समाज ने दी पंजाब एवं जम्मू प्रदेश के अध्यक्ष ब्रह्मलीन स्वामी महादेव महाराज को श्रद्धांजलि, श्री जय राम आश्रम में भारत साधु समाज के केन्द्रीय उपाध्यक्ष स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज की अध्यक्षता एवं उत्तराखण्ड प्रदेश के अध्यक्ष श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज के संचालन में भारत साधु समाज के पदाधिकारी संतजनो ने ब्रह्मलीन स्वामी महादेव महाराज को दी भाव भीनी श्रद्धांजलि, वीरवार को पंजाब में लुधियाना के अपोलो हास्पिटल में हो गया था निधन, भारत साधु समाज के पदाधिकारी श्री महंत विनोद गिरि महाराज, महंत कमल दास, महंत ललितानंद गिरि, महंत सत्यव्रता नंद, महंत प्रकाशा नंद, महंत साधना नन्द, स्वामी कमलानंद महाराज सहित संतजनो ने दी ब्रह्मलीन स्वामी महादेव महाराज को श्रद्धांजलि शनिवार को पंजाब के बस्सी पठाना में होगा अन्तिम संस्कार हरिद्वार मे गंगा जी मे प्रवाहित की जाएगी अस्थियां।शहर की विभिन्न धार्मिक संस्थाओ के संत महंतजनो ने किया शोक प्रकट, चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद,स्वामी शिवानंद, गरीबदासी आश्रम के महंत रवि देव शास्त्री, आचार्य हरिहरा नंद, श्री राम निवास आश्रम के महंत दिनेश दास, मानव कल्याण आश्रम के महंत स्वामी दुर्गेशा नंद सरस्वती महाराज, स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी, लाल माता मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास, अमर शदाणी, आदि ने शोक प्रकट किया।
मातृ आंचल कन्या विद्या पीठ में संस्था की प्रेरणा स्रोत और संस्थापिका माँ साध्वी कमलेश भारती जी की प्रेरणा से आश्रम की बालिकाओ ने आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में कदम बढाते हुए रूपाली बुटिक की शुरुआत की, आश्रम की परमाध्यक्ष साध्वी कमलेश भारती, प्रबंधिका ममता अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर रूपाली बुटिक का शुभारंभ किया यंहा ये बताते चले की रूपाली यही पर पढ़ी, पली बालिका हैं जो छोटी सी आई थी आज उसी बालिका के नाम पर ब्यूटी पार्लर की शुरुआत उस अबोध बालिका को उपहार है जिसका घर बचपन से ही मातृ आंचल है।
मानव कल्याण आश्रम के ब्रह्मलीन परमाध्यक्ष स्वामी कल्याणा नंद सरस्वती जी महाराज की प्रबल इच्छा को आज उनके शिष्य और वर्तमान आश्रम के महंत स्वामी दुर्गेशा नंद सरस्वती जी महाराज ने पूरा करते हुए स्वामी जी के जीवन काल से ही और उनही के द्वारा बनायी गई आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के कार्यालय के लिए अलग से बनाये गये कक्ष का जीर्णोद्धार करवा कर आज मानव कल्याण आश्रम के संरक्षणक परम पूज्य जगद् गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम जी महाराज, आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के अध्यक्ष म0म0 स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि जी महाराज, ट्रस्टी महंत रविन्द्र पुरी जी के करकमलो से उद्घाटित करवा कर पूर्ण किया। इस अवसर पर आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के महामंत्री श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज जो इस पुण्य कार्य के सूत्रधार रहे उनके संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ललिताम्बा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, ट्रस्टी अनिरूद्ध भाटी, स्वामी कमलानंद, श्री महंत विनोद गिरि, श्री महंत धीरेन्द्र पुरी, श्री महंत ललितानंद गिरि , महंत प्रकाशा नंद, आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर पधारे संतजनो का स्वागत आश्रम के महंत स्वामी दुर्गेशा नंद, प्रबंधक विनित गिरि, सर्वजीत मिश्रा, संजय वर्मा एंव विप्रजनो ने किया।
उत्तराखंड सरकार के द्वारा कमर्शियल वाहनो ट्रक, बसो, टैक्सी आदि को आपदा काल में राहत देने में की जा रही भेदपूर्ण नीति को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के माध्यम से सरकार के संज्ञान में लाने के लिए देहरादून, हरिद्वार आदि के यूनियन प्रतिनिधियो ने उठाया। आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट काँग्रेस उत्तराखंड के अध्यक्ष सरदार डी एस मान ने बताया कि इस प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौप कर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का ध्यान ट्रांस्पोर्ट व्यवसायियो की समस्याओं के ओर आकर्षित कर समाधान के लिए वार्ता की।
राज्य योजना आयोग के पूर्व सदस्य, वरिष्ठ भाजपा नेता विमल कुमार ने करोना के इलाज के लिए बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण और पंतजली द्वारा निर्मित आयुर्वेद दवाई को देश और दुनिया के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए योग ऋषि बाबा राम देव और आचार्य बालकृष्ण का अभिनंदन किया और इस अनुसंधान में शामिल चिकित्सको, अनुसंधान में शामिल लोगों को बँधाई दी हैं।
कीर्ति नगर, हिंडोला खाल के भाजपा मंडल अध्यक्ष तथा पदाधिकारीयो ने महानगर पालिका बनाने के प्रस्तावों के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौप कर विरोध दर्ज करवा, प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में कीर्ति नगर,आदि क्षेत्र को महानगर पालिका में शामिल करने के खिलाफ विरोध प्रकट किया। (संतोष मेहता संवाददाता गोविंद कृपा कीर्ति नगर)
जम्मू कश्मीर से दफा 370 खत्म होने के पश्चात इस बार विशेष रहा डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस, हरिद्वार भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डा0 जयपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। जिला महामंत्री आदेश सैनी, विकास तिवारी, अनिल अरोड़ा, संदीप गोयल, लव शर्मा आदि उपस्थित रहे।
भगवान पुर में भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश के संयोजन में डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस श्रद्धा एवं कृतज्ञता के भाव के साथ मनाया गया। मंडल पदाधिकारीयो के साथ चीन के विरुद्ध प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील बंसल, महामंत्री कमल नामदेव, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश प्रधान, सुरेंद्र वर्मा सहित मंडल के पदाधिकारी उपस्थिति रहे।
खानपुर विधान सभा के लंढौरा मंडल में पूर्व सैनिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओ ने अमर बलिदानी, देशभक्त 'श्यामा प्रसाद मुखर्जी ' को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही चानीज समानो के बहिष्कार की शपथ भी ली। इस अवसर पर पूर्व सैनिक वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर चंदन सिंह, सतीश नेगी, ब्रिजेश त्यागी, अनिल लोहानी, मुनेश कुमार आदि ने चीन सीमा पर वीरगति प्राप्त सैनिको को श्रद्धांजलि देते हुए चीन के विरुद्ध प्रदर्शन भी किया। (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)
24 जून से जनपद हरिद्वार की विभिन्न विधान सभाओ में भाजपा की होगी वर्चुअल रैली प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भक्त करेंगे सम्बोधित :- जय पाल सिंह चौहान। जिला भाजपा कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ वीडियो कांफ्रेश के माध्यम से हरिद्वार जनपद में होने वाली वर्चुअल रैली की योजना बनाई गई, 24 जून को 4 बजे रानी पुर विधान सभा से होगी शुरूआत, जिला महामंत्री आदेश सैनी, विकास तिवारी, विधायक आदेश चौहान एवं भाजपा पदाधिकारीयो के साथ मंत्रणा कर तय किये गए संयोजक और सह संयोजक।
कानपुर के बालिका संरक्षण गृह मे मिली करोना पीडित संवासनी और बालिकाऐ, जनपद हरिद्वार के बालगृह, बाल सम्प्रेषण गृह और बालिका गृह की सुरक्षा के लिए अधिकारियों को संज्ञान लेते हुए सतर्कता बरतनी चाहिए, बाल कल्याण समिति हरिद्वार के अध्यक्ष विनोद शर्मा से वार्ता करने पर उन्होने बताया कि हम बाल संरक्षण गृह मे रहने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरत रहे है, सारे परिसर को नियमित सेनेटाइज करवाया जाता है और परिसर में बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध है।
भारत चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों की हत्या की शांति के लिए विकास कालोनी उत्थान समिति ट्रस्ट ने श्रीराम गंगा घाट पर दीपदान कर शहीदो की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की साथ ही चानीज समानो के बहिष्कार की शपथ भी ली समिति के अध्यक्ष अरूण कुमार त्यागी और सचिव अवनीश जिंदल के नेतृत्व में गंगा घाट पर मोन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर मोहन धीमान, अशोक कुमार, लता शर्मा, संजय वर्मा, विनोद कुमार शर्मा, चन्नी शर्मा सहित बड़ी संख्या में कालोनी वासी उपस्थित रहे।
चीन के खिलाफ सामाजिक संस्थाओ ने जताया विरोध, शिव गंगा भागीरथी व्यपार मंडल, श्री राम लीला समिति भूपतवाला, सर्व सेवा संगठन आदि ने चीन के राष्ट्रपति के पोस्टर जलाकर भारतीय सैनिकों की हत्या पर विरोध जताया और शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनता से चाइनीज़ समानो का बहिष्कार करने का अहवाहन किया। पार्षद अनिरूद्ध भाटी, कमल ब्रजवासी, अमित गुप्ता, संदीप गोस्वामी, आशीष जैन, आदि ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।
17 जून बुधवार को होगी एस एम जे एन पीजी कालेज की प्रबंधन समिति की आपातकालीन बैठक, महंत रविन्द्र पुरी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कालेज की गढवाल विवि से समबद्धता के विषय में होगी महत्वपूर्ण चर्चा एस एम जे एन पीजी कालेज के प्रधानाचार्य डा0 सुनील कुमार बत्रा ने दी उपरोक्त जानकारी, गढवाल विवि से समबद्धता को लेकर चल रहा है गतिरोध
Featured Post
कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र
हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
#casualLeaveApplication
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...