लघु व्यापार एशोसिएशन का जन जागरूकता अभियान

 *रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को कोरोना से बचाव के जन जागरण अभियान के तीसरे दिन भी साबुन, सैनिटाइजर, मास्क वितरण का कार्यक्रम जारी रहा।*


*कोरोना से बचाव के जन जागरण अभियान आगे भी जारी रहेंगे: संजय चोपड़ा*


*हरिद्वार,*31 जनवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया, नई दिल्ली (नासवी) द्वारा उत्तराखंड लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में कुंभ मेला 2021 के दृष्टिगत कोरोना से बचाव के जन जागरण अभियान के अंतिम तीसरे दिन भी ब्रह्मपुरी, भल्ला रोड, हर की पौड़ी, पंतदीप पार्किंग, भीमगोड़ा कुंड, भूपतवाला, खड़खड़ी, श्रवणनाथ घाट, सप्तऋषि, भूमा निकेतन मार्ग इत्यादि क्षेत्रों में  कपड़े के मास्क, सैनिटाइजर, साबुन कोरोना सुरक्षा संग्रह रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को निशुल्क वितरित कर जन जागरण अभियान जारी रखा, प्रत्येक (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी को 10 डिटोल के साबुन, 5 कपड़े के मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध करा कर  कोरोना से बचाव के लिए प्रेरित कर सभी लघु व्यापारियों को शपथ दिलाकर संकल्पित किया।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कुंभ मेला 2021 के आयोजन को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जिस प्रकार से जनता जनार्दन की सुरक्षा के लिए निर्देशित किया जा रहा है, उसी को ध्यान में रखते हुए असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को कोरोना से बचाव के लिए जन जागरण अभियान जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में तीन दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 2000 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर) लघु व्यापारियों को उनका ही निर्धारित कारोबारी स्थलों पर ही कोरोना से बचाव के लिए जागरूक अभियान से जोड़ा गया और वह इसी प्रकार से अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के साथ आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी मास्क पहनाकर व समय-समय पर साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित करते रहें, इसीलिए रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को कोरोना से बचाव की जागरूकता की इस मुहिम से जोड़ा गया है।


नई दिल्ली नासवी से धर्मनगरी हरिद्वार पहुंची कोरोना बचाव के जागरूक अभियान के समन्वयक सिया मिश्रा ने कहा आने वाला कुंभ मेला 2021 हरिद्वार की रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों के लिए एक आशा की किरण के समान है, ऐसे में किसी भी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को कोरोना को लेकर किसी प्रकार की भी लापरवाही लघु व्यापारियों के लिए घातक सिद्ध हो, इसीलिए नासवी के लघु व्यापार एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करना हमारा लक्ष्य है।


इस अवसर पर कोरोना से बचाव की जागरूकता अभियान के प्रथम चरण के तीन दिवसीय कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में सम्मलित हुए लघु व्यापार एसो. के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार, जमशेद खान बाबू, उत्तरी हरिद्वार इकाई के अध्यक्ष सतीश प्रजापति, दलीप उपाध्याय, महेंद्र सैनी, आशीष शर्मा, राजकुमार अन्थोनी, राजाराम, कुंदन सिंह, राजेन्द्र पाल, मान सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।


गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट ने किया सांसद डा0 कृष्ण पाल सिंह यादव जी का अभिनंदन

 हरिद्वार 31जनवरी(विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)     मध्य प्रदेश की राजनीति में सिंधिया परिवार को हराकर एक नया इतिहास रचने वाले हमारे शुभचिंतक गुना लोकसभा सीट से  सांसद आदरणीय डा. कृष्णपाल सिंह यादव जी का हरिद्वार प्रवास के दौरान गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से स्वागत किया गया, इस अवसर पर संघ के पूर्व प्रचारक श्री अरविंद सिंह तोमर जी, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सब रजिस्ट्रार पंकज कौशिक जी एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थिति रहे। गुना म0प्र0 से सांसद  डा0 कृष्ण पाल सिंह यादव गुरूकुल कांगडी विवि के पादप कुम्भ मे प्रतिभाग करने शनिवार को हरिद्वार आऐ थे। 



स्वामी राम प्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय में निःशुल्क चिकित्सा कैम्प

 *निशुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प में 257 मरीजो ने कराया परीक्षण* 

-स्वामी विवेकानन्द हेल्थ मिशन द्वारा संचालित श्री राम प्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय में विशेषज्ञ दे रहे सेवाएं

हरिद्वार।31 जनवरी (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर)


स्वामी विवेकानन्द हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित श्री राम प्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे 257 मरीजों में अपना स्वस्थ परीक्षण कराया। जिसमें न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी,डायबिटोलॉजिस्ट ,स्किन स्पेशलिस्ट,नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं अन्य स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद रहे।

मेडिकल चेकअप कैंप का शुभारंभ करते हुए प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम के महंत रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि स्वामी विबेकानन्द हेल्थ मिशन से जुड़े सैकड़ो डॉक्टर देश मे अपनी सेवाएं दे रहे है। यह हरिद्वार का सौभाग्य है कि एक ही छत के नीचे देश के जाने माने डॉक्टर अपनी सेवाएं देने यहां आए है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कैम्प के अलावा भी प्रतिदिन चिकित्सालय में सैकड़ो मरीज आ रहे है। महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज ने कहा कि रोगी की सेवा सवसे बड़ी सेवा है। लोगो को सस्ती और अच्छी स्वस्थ सुविधा मिली इसके लिए समाज के  सम्पन्न साधन लोगों को भी आगे आना चाहिए। 

स्वामी राम प्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय के डायरेक्टर डॉ. अश्वनी कंसल ने बताया कि स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी एक धर्मार्थ स्वास्थ्य सेवा संस्था है। जिसकी स्थापना सितंबर 2012 में हुई। इसकी स्थापना का प्रयोजन उत्तराखंड की चार धाम यात्रा पर आए हुए सभी तीर्थ यात्रियों तथा उत्तराखंड के ग्रामीण एवं वनवासी क्षेत्रों में निर्धन, वंचित एवं जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा एवं अन्य सामाजिक सहायता उपलब्ध कराना है । हिंदुओं के अनेक तीर्थस्थान जो चिकित्सा सेवाओं से वंचित सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में स्थापित हैं वहां पर संस्था द्वारा वर्तमान में 8 चिकित्सालय सेवा कार्य में कार्यरत है। इसी कड़ी में हरिद्वार का यह चिकित्सालय नौवां अस्पताल है। 

उन्होंने बताया की 24 जनवरी 2021 को प्राचीन अवधूत मंडल  आश्रम , शंकर चौक के पास में विधिवत रूप से शुरु हो चुका है। जिसमें साधू  संत समाज के लिए निशुल्क ओपीडी, दवाइयां, भर्ती, आई सी यू, नेत्र एवं अन्य सर्जरी आदि की सुविधाएं दी जा रही हैं ।निर्धन,वंचित,पीड़ित एवं जरूरतमंद लोगों के लिए भी बहुत ही न्यूनतम दरों पर सभी सुविधाएं वरिष्ठ स्पेशलिस्ट, सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा दी जा रही है।

कैंप में  ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की मुफ्त जांच भी की गई। निःशुल्क कैंप में डॉ. मुकेश झा -कंसलटेंट न्यूरोलॉजिस्ट 

मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली,

डॉ संजय शाह- सीनियर कंसलटेंट  फिजिशियन एवं डायबिटोलॉजिस्ट, 

डॉ अनुपम चतुर्वेदी -सीनियर कंसलटेंट फिजिशियन एवं कार्डियोलॉजिस्ट, डॉक्टर यतींद्र नांगयान -

स्किन स्पेशलिस्ट,

डॉक्टर अनीता पुरी-

सीनियर कंसलटेंट पीडियाट्रिशियन,

डॉ राम सुभग सिंह सैनी -कंसलटेंट ई एन टी,

डॉक्टर अश्वनी कंसल -फैमिली फिजिशियन एवं डायबिटोलॉजिस्ट, 

डॉक्टर नीरज सारस्वत -कंसलटेंट नेत्र रोग विशेषज्ञ व डॉक्टर जान्हवी द्विवेदी-  दंत रोग विशेषज्ञ,फिजिशियन डॉ प्रशांत द्विवेदी एवं फिजिशियन डॉ प्रियंका भी कैम्प में मौजूद रही। कैम्प की सारी व्यवस्था निधि धीमान ने की।

सांसद तीर्थ सिंह रावत एवं डा0 कृष्ण पाल सिंह यादव ने जूनापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशा नंद गिरि महाराज से प्राप्त किया आशीर्वाद

 पौड़ी के सांसद तीर्थ सिंह रावत एवं गुना के सांसद डा0 कृष्ण पाल सिंह यादव ने जूनापीठाधीश्वर आचर्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशा नंद गिरि जी महाराज से प्राप्त किया आशीर्वाद पारद शिवलिंग का किया पूजन अभिषेक 

हरिद्वार 31 जनवरी  (विनीत गिरि संवाददाता गोविंद कृपा कनखल) 




    पौड़ी के सांसद तीर्थ सिंह रावत एवं गुना म0प्र0 से भाजपा सांसद डा0 कृष्ण पाल सिंह यादव ने जूनापीठाधीश्वर आचर्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशा नंद गिरि महाराज से कनखल स्थित हरिहर आश्रम जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया । भारत माता मंदिर के श्रीमहंत ललिता नंद गिरि महाराज के सानिध्य में उन्होने पारद शिवलिंग का पूजन और अभिषेक किया। इस अवसर पर संघ के पूर्व प्रचारक अरविंद सिंह तौमर, समाजसेवी संजय वर्मा, गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा, सुदीप बनर्जी आदि उपस्थित रहे।

बाबा अमीर गिरी धाम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत विनोद गिरि महाराज हुए ब्रह्मलीन संत समाज में शोक

  हरिद्वार  30 जनवरी  (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) जूना अखाड़े के श्रीमहंत एवं बाबा अमीर गिरी धाम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत विनोद गिरि महाराज शनिवार को ब्रह्मलीन हो गए। उनके इस प्रकार अचानक ब्रह्मलीन हो जाने से सम्पूर्ण संत समाज शोकाकुल है। जूना अखाड़े के पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज,  भारत माता मंदिर के श्रीमहंत ललिता नंद गिरि महाराज,  बाबा कमल दास, मा0 म0 स्वामी हरिचेतना नंद, म0म0 स्वामी प्रेमानंद महाराज  महंत स्वयंमानंद, लाल माता मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास , गीता कुटीर तपोवन के प्रबंधक शिव दास दुबे, सप्त ऋषि आश्रम के प्रबन्धक विनोद सैनी, गंगा माता आई हास्पिटल के फाऊंडर ट्रस्टी और पूर्व सचिव ओ पी बंसल , सहित संतजनो ने शोक प्रकट किया है। श्री राम निवास आश्रम के महंत दिनेश दास, महंत रविदेव शास्त्री ने कहा कि महंत विनोद गिरि महाराज   बिनम्रता सरलता सहजता विद्वता के प्रति मूर्ति थे। सभी सन्तो के परम प्रिय जूना अखाड़ा के श्री महंत विनोद गिरी जी महाराज के असमायिक  ब्रह्मलीन हो जाने से सम्पूर्ण सन्तसमाज की अपूरणीय क्षति हुई है पूज्य महाराज श्री को युवा भारत साधु समाज की और से भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करते है तथा मॉ गंगा से प्रार्थना 


करते हे की उने अपने चरणो में निवास प्रदान करे ।।

श्रीस्वामि हरिबल्बभ दास शास्त्री जी महाराज ने अर्पित किये एक लाख ग्यारह हज़ार रुपये

 श्री राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीस्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला के परमाध्यक्ष श्रीस्वामि हरिबल्बभ दास शास्त्री जी महाराज ने एक लाख ग्यारह हज़ार रुपये समर्पण निधि के रूप में समर्पित किये। श्री स्वामी नारायण आश्रम भूपतवाला के संचालक स्वामी आनंद स्वरुप शास्त्री महाराज ने बताया कि देश भर में चल रहे समर्पण निधि अभियान के तहत हरिद्वार और गुजरात में स्थित हमारी संस्थाओ की ओर से एक लाख ग्यारह हज़ार रुपये भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए समर्पित किये गए हैं।




नेहरू युवा केन्द्र ने गांधी जी को किया नमन

हरिद्वार 30 जनवरी (विनित गिरि संवाददाता गोविंद कृपा कनखल)    नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार के सभागार में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर  श्रद्धाजलि सभा  का आयोजन किया गया, और महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए जिला युवा समन्वयक हिमांशु  सिंह ने कहा कि वर्तमान समय मे युवाओं को महात्मा गांधी जी की शिक्षाओं से प्रेरणा  लेना चाहिए। महात्मा गांधी के मूल्य एवं शिक्षाएं सदियों तक भारतवर्ष को मार्गदर्शित करती रहेंगी। वहीं नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी  हिमांशु परगाईं  ने महात्मा गांधी की शिक्षाओं को आत्मसात करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में कार्यालय सहायक श्री अविनाश शर्मा ज

ने 


सबका धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्वयंसेवक हरीश कुमार, सौरभ कुमार व युथ एडवोकेट दीपक सैनी व भावना आदि उपस्थित रहे।

एस एम जे एन पीजी कालेज में गांधी जी को किया स्मरण


 कुम्भ महापर्व से गांधी जी ने की थी हरिद्वार से स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत: डाॅ. बत्रा

गांधी जी की पुण्य तिथि पर अर्पित की श्रद्धाजंलि 

हरिद्वार 30 जनवरी(आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


एस.एम.जे.एन. काॅलेज में आज शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व काॅलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रपिता श्री महात्मा गाँधी जी की पुण्य तिथि पर दो मिनट का मौन रखकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर किये। 

काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर हिन्दुस्तान को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि उनके पद्चिन्हों पर चलकर भारत माँ की सेवा करें। डाॅ. बत्रा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी ने सर्वप्रथम 1915 में कुम्भ मेला पर्व से तीर्थनगरी हरिद्वार से ही स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी। उनके भारतीय स्वतंत्रता के लिए किये गये अहिंसा आन्दोलन से आज भी विश्व के राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ देशी तथा विदेशी युवा उनकी शिक्षाओं  से प्रभावित होते हैं। डाॅ. बत्रा ने कहा कि गांधी जी के सत्य, अपृश्यता और अहिंसा के सिद्धान्त हमें ईमानदारी के साथ जीवन जीने के बारे में बहुत कुछ सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने अंग्रेजो के खिलाफ भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान ही नहीं दिया अपितु उनकी प्रतीकात्मक दृष्टि ने विश्वभर के लोगों को किसी भी प्रकार के भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया। 

अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ. नरेश कुमार गर्ग ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उस समय थे, जिस भारत का सपना गाँधी जी ने देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं, अपितु एक स्वच्छ और विकसित देश की कल्पना भी की थी। गांधी जी सच्चाई और अहिंसा के अग्रदूत थे।

श्रद्धाजंलि सभा में मुख्य रूप से डाॅ. सरस्वती पाठक, डाॅ. मन मोहन गुप्ता, विनय थपलियाल,  डाॅ. सुषमा नयाल, डाॅ. मनोज कुमार सोही, डाॅ. शिव कुमार चैहान, वैभव बत्रा, श्रीमती रिचा मनोचा,  विवेक मित्तल, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, कार्यालय अधीक्षक मोहनचन्द पाण्डेय, वेद प्रकाश चौहान आदि सहित काॅलेज के  छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

डा0 नरेश कुमार गर्ग हुए सेवानिवृत्त



45 वर्षों की अनवरत सेवाओं के पश्चात् सेवानिवृत्त हुए डाॅ. नरेश कुमार गर्ग

हरिद्वार 30 जनवरी, 2021 एस.एस.एम.जे.एन.(पी.जी.) काॅलेज में आज काॅलेज के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ. नरेश कुमार गर्ग 45 वर्ष, तीन महीने और चार दिन की अनवरत सेवाओं के पश्चात् आज सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डाॅ. मन मोहन गुप्ता, संस्कृत विभागाध्यक्ष डाॅ. सरस्वती पाठक, डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. नलिनी जैन, प्रो. विनय थपलियाल, डाॅ सुषमा नयाल, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर डा एन के गर्ग को भावभीनी विदाई दी। 

डाॅ. नरेश कुमार गर्ग की सेवानिवृत्ति के अवसर पर प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने उन्हें अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि उन्होंने बड़ी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ काॅलेज में अपनी सेवायें प्रदान की। डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने भावुकता भरे इस क्षणों में कहा कि 45 वर्षों के इस लम्बे सेवाकाल में उन्होंने अपनी सेवायें काॅलेज व छात्र-छात्राओं को प्रदान की। वहीं वे काॅलेज कर्मचारियों के लिए भी सदैव तत्पर रहे। डाॅ. बत्रा ने डाॅ. नरेश कुमार गर्ग के स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना की।  

संस्कृत विभागाध्यक्ष डाॅ. सरस्वती पाठक ने इस अवसर पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए कहा कि नई पीढ़ी के शिक्षकों के लिए डाॅ. नरेश कुमार गर्ग का व्यक्तित्व प्रेरणास्पद तथा अनुकरणीय है। डाॅ. मन मोहन गुप्ता ने डाॅ. नरेश कुमार गर्ग की दीर्घायु की कामना की।

इस अवसर पर डाॅ. अमिता श्रीवास्तव, महिमा राणा, अंतिमा त्यागी, डाॅ. कुसुम नेगी, डाॅ. आशा शर्मा, एम सी पांडे,वैभव बत्रा, डॉ मनोज सोही, डॉ शिव कुमार चौहान, अंकित अग्रवाल, दिव्यांश शर्मा, वेद प्रकाश चौहान, श्रीमती हेमवंती, संजीत कुमार आदि सहित अनेक शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

पालिथिन मुक्त जन जागरूकता अभियान

हरिद्वार  30 जनवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


 भारतीय जागरूकता समिति द्वारा माँ गंगा को जीवित दर्जा देने एम् हरिद्वार को पोलीथिन मुक्त करने हेतु लोगो को जागरूकता करने हेतु जन जागरूकता पद यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे सामज के कई प्रतिष्ठित लोगो ने प्रति भाग किया समिति के अध्यक्ष एम् हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने कहा की मान्य उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था की प्रदेश में पोलीथिन पर बैन लगाया जाये उस आदेश के अनुपालन में शासन आदेश उत्तराखण्ड सरकार ने निकला जिसमें प्रदेश में प्लास्टिक कैरी बैंग आदि वस्तुओ पर पूर्ण बैन लगा दिया था उसके पश्चात् भी जिला हरिद्वार में एम् कुम्भ छेत्र में इसका कोई असर नहीं दिखरा जिसको लेकर इस पद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है और प्रशासन से ये अपील की जा रही है की प्लास्टिक को बैन करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिये I  इसके साथ ही माँ गंगा को और गलेशियर को जीवित व्यक्ति का दर्जा देना चाहिये इस कुम्भ में ये एक सच्चा उपहार होगा सरकार को इसके लिए तुरंत कदम उठाने चाहिये I 

अध्यात्म चेतना संघ के आचार्य करुणेश मिश्र ने कहा माँ गंगा को स्वछ रखना हम सब का धर्म एम् कर्तव्य है जिसके लिए हमें एक जुट हो कर कार्य करने पड़ेंगेI 

रूपम जोहरी ने कहा की प्लास्टिक वातावरण के लिए जहर है इसका उपयोग पूर्ण रूप से बैन होना चाहियेI 

अर्पिता सक्सेना ने कहा माँ गंगा को स्वछ रखने के लिए हमें व्यक्तिगत रूप से जिमेदारी लेनी चाहिये और माँ गंगा में कोई भी कूड़ा नहीं फैकना चाहिये हमें पोलीथिन का उपयोग पूर्ण रूप से बंद करना चाहिये 

स्पर्श गंगा की रेनू रावत ने कहा की समाज में गंगा को स्वच्छ रखने के लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर लोगो को जागरूक करना ताकि लोगो में जागरूकता आये I

विनायक गोर्ड एम् आशु चौधरी ने कहा की हमें हर संभव प्रयास करने चाहिये जिससे समाज में प्लास्टिक का उपयोग ख़त्म हो सके तभी हम अपने पर्यावरण को बच्चा सकते हैI

विजेंद्र पालीवाल जी ने कहा की आज के समय में हमें बच्चो को शुरू से ही बताना चाहिये की हमें प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहियेI 

शिवानी गोर्ड ने कहा की महिलाओ को सब्जी लेते वक्त कपडे का थेला उपयोग करना चाहिये प्लस्टिक बैग का बहिष्कार करना चाहियेI   

नेहा मलिक, कमला जोशी ने कहा अगर हमें पर्यावरण को बचाना है तो मिल जुलकर समाज से प्लास्टिक को ख़तम करना होगा

योगी रजनीश ने कहा की समाज में प्लास्टिक के नुकसान के बारे में लोगो में जागरूकता लानी होगीI 

 भारतीय जागरूकता समिति ने CCR जाकर मेला अधिकारी को प्रत्यावेदन भी दिया जिसमे उच्चित कदम उठाने एम् जन जागरूकता के लिए जगह जगह निर्देशों का प्रचार प्रसार करने के लिए उच्चित कदम उठाये 

उपरोक्त पद यात्रा को समाज के कई संगठनो ने सहयोग दिया जिसमे अध्यात्म चेतना संघ, स्पश गंगा, ॐ आरोग्य संघ, मुस्कान फाउन्डेशन आदि ने अपना समर्थन दिया 

उपरोक्त पद यात्रा में अर्पिता सक्सेना, नेहा मलिक, कमला जोशी, रूपम जोहरी, अर्चना शर्मा, देवेन्द्र चावला, पुनीत कुमार, यश लालवानी, सिधार्थ प्रधान, विजेंद्र पालीवाल, पी.के.श्रीवास्तव, विपुल शर्मा, विनीत चौहान, अंजलि महेश्वरी, आशु चौधरी, नितिन गौतम, यश लालवानी, अंशु तोमर, दीपाली शर्मा, अर्चना शर्मा, विनीता गोनीयल, रीता चमोली, गरिमा शर्मा, शुभम, विजेंद्र पालीवाल, दीपाली शर्मा, अर्चना लोहनी, पुनम भाजपाई, हिमांशु चोपड़ा, मोहित भरद्वाज, वर्षा श्रीवास्तव, भूपेश चन्द्र पांडे, विपुल कुमार गोय, कमल कुरुक्षेत्र, पंडित विशाल शर्मा, नेहा मलिक, करुणा शर्मा, नीरू जैन, मंजुला भगत, दीपाली जैन, गरिमा कुमार, रानी सिंह, रूपम जोहरी, योगी रजनीश, रानी, पंकज, ममता, चंद्रकला आदि ने प्रतिभाग किया

गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट का सेवा कार्य

 राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस पर गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट ने कुष्ठ रोगियो को कम्बल वितरित किये 

हरिद्वार 30 जनवरी राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस के अवसर पर गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट ने विवेकानंद कुष्ठ आश्रम जाकर कुष्ठ रोगियो को कम्बल वितरित किये। इस अवसर पर गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा ने कहा कि भगवान के दर्शन ऐसे ही दीन-हीन ,समाज में उपेक्षित लोगों में किये जा सकते और ऐसे लोगों की सेवा करना मानवता की सच्ची सेवा है ऐसे कार्यो से परमात्मा प्रसन्न होते है। जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जिला कुष्ठ निवारण अधिकारी के प्रतिनिधी के रूप में कार्यक्रम आऐ स्वास्थ्य प्रशिक्षक बी के गुप्ता और उनके सहायक गौरव शर्मा ने गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा हमारे छोटे से आग्रह पर गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट ने कुष्ठ आश्रमो में जो कम्बल वितरित करने का कार्य प्रारंभ किया है यह प्रशंसनीय कार्य है। जो आगे भी जारी रहेगा, अगले चरण में भीमगौडा स्थित कुष्ठ आश्रम और चण्डी घाट स्थित अन्य कुष्ठ आश्रमो में यह कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट के संरक्षक विनोद शर्मा ,ट्रस्टी विकास पुंडीर, संजय वर्मा, पलक वर्मा, सचिव आकांक्षा पुंडीर, कोषाध्यक्ष गगन नामदेव, प्रगत भारत संस्था के अध्यक्ष सुदीप बनर्जी, रूद्र यज्ञ समिति के अध्यक्ष डॉक्टर कमलेश कांडपाल, विरेन्द्र शर्मा, दिनेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कुष्ठरोगी और कुष्ठ रोग से दिव्यांग हुए लोग उपस्थित रहे।




राम जी को वृद्ध संत ने अर्पित किये एक करोड़

 60 साल से गुफा में रह रहे थे 83 साल के साधु, राम मंदिर के लिए दिए 1 करोड़।


 ऋषिकेश 29 जनवरी (अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) 


  ऋषिकेश के 83 साल के संत स्‍वामी शंकर दास ने जब अयोध्‍या में बनने वाले राम मंदिर के लिए एक करोड़ रुपये दान किए तो सभी दंग रह गए। वह पिछले 60 वर्षों से गुफा में रह रहे हैं। स्‍वामी शंकर दास ने बताया कि उनके गुरु टाट वाले बाबा की गुफा में मिलने वाले श्रद्धालुओं के अनुदान से उन्‍होंने यह रकम जुटाई है।


ऋषिकेश के स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच के कर्मचारी उस समय हैरान रह गए जब शंकर दास एक करोड़ का चेक लेकर पहुंचे। जब उन्‍होंने उनका अकाउंट चेक किया तो इस बात की पुष्टि हो गई कि उनका चेक सही है। इसके बाद आरएसएस के पदाधिकारी बुलाए गए ताकि प्रक्रिया पूरी हो सके।



सुबोध राकेश ने किया क्लीनिक का शुभारंभ



*नगर पंचायत भगवानपुर के शाहपुर मै पूर्व राज्य मंत्री/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने किया ग्रीन पैथोलॉजी लेब एवं क्लीनिक का उद्घाटन, सभी प्रकार के होगे लैब टेस्ट जेंट्स एवं लेडी डॉक्टर होंगे उपलब्ध व पूर्व राज्य मंत्री सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने ग्रीन पैथोलॉजी लैब के ओनर डॉक्टर अफजल मिर्जा एवं लेडी डॉक्टर सीमा मालिक को दी शुभकामनाएं*


*भगवानपुर* 29 जनवरी  (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर) पूर्व राज्यमंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य सुबोध राकेश ने ग्रीन पैथोलॉजी लेब एवं क्लीनिक का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि लगातार लोगों की सुविधा के लिए नए बाजार स्थापित हो रहे हैं। वर्तमान समय में भगवानपुर में काफ़ी सुविधा उपलब्ध हो रही है। पूर्व राज्य मंत्री/ सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने कहा कि नगर पंचायत भगवानपुर में प्रत्येक सुख सुविधा उपलब्ध कराने में उनका प्रयास है। वहीं ग्रीन पैथोलॉजी लैब के संचालन ने बताया कि लैब में सभी प्रकार के टेस्ट किए जाएंगे। समय  अनुसार उनकी रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी, इस मौके पर डॉक्टर अफजल मिर्जा,डॉ सीमा मलिक,डॉक्टर मसर्रत अली,डॉक्टर सलमान,डॉक्टर अब्दुल, राहुल अहमद अल्पसंख्यक मोर्चा, अरशद इरफान,हाजी शमीम,शमशाद आलम,सिकंदर,कलीम सलमानी, हंसी मिर्जा,राव फैसल,शाहिद मिर्जा, परवेज मिर्जा, रोहित कुमार,बबलू मास्टर ब्रह्मपाल,सोमपाल आदि मौजूद रहे।


चाइनीज़ मांझा बन रहा है जान का दुश्मन

 चाइनीज़ मांझा बन रहा है जान का दुश्मन 

ज्वालापुर 29 जनवरी (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) पंतग उड़ाने वालो का शौक खुद उनके लिए अक्सर घायल हो जाने का  सबब बन जाता है लेकिन पतंगबाजो का चाइनीज़ मांझा लोगों की जान का दुश्मन बन रहा है। जमालपुर कंला के माया विहार निवासी विकास कुमार चाइनीज़ माझे से बुरी तरह घायल हो गया, मांझे ने जँहा उसके हाथ, गाल और गर्दन को काट दिया वही हेलमेट के सीसे को काटते हुए मास्क को काट कर चेहरे को भी जख्मी कर दिया घटना लाल पुल ज्वालापुर के निकट की है लेकिन प्रशासन एक आध बार छापेमारी कर चुप बैठा हुआ है और लोग आऐ दिन घायल हो रहे हैं।




स्लोगन प्रतियोगिता

  शिवालिक नगर 


29 जनवरी (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)      विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान मे कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर हरिद्वार में नशा मुक्ति से संबंधित स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव माननीय शिवानी पसबोला जी विशेष रूप से उपस्थित रही । विद्यालय प्रबंधक श्री दिनेश शर्मा, प्रधानाचार्य श्रीमती रंजना ने माननीय सचिव महोदया का विद्यालय प्रबंधन की ओर से स्वागत किया।

प्रतियोगिता में विद्यालय  शिक्षारत  विद्यार्थियों ने स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम कुमारी अंशु साह द्वितीय प्राची गंगवाल एवं तृतीय स्थान पर काजल प्रजापति रही।  विधिक प्राधिकरण की ओर से प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक माननीय सचिव जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा वितरित किया गया तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहन हेतु पुस्तकें एवं जलपान की व्यवस्था भी विधिक प्राधिकरण की ओर से की गई थी।

विधिक प्राधिकरण की सचिव माननीय शिवानी पसबोला जी ने बच्चों को नशा मुक्ति  के बारे में विशेष रुप से बताया तथा यह भी बताया कि अगर आप को कहीं पर कोई नशा बेचता हुआ पता चले तो उसके बारे में विद्यालय में बताएं जिससे विद्यालय द्वारा नशा  बेचने एवं प्रयोग करने वालों के बारे में पुलिस को बताया जा सके जिससे कि यह गलत कारोबार करने वालों का दंडित किया जा सके।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज, नरपाल,  श्रीमती विमलेश शर्मा, मोनिका मौर्य, प्रमिला, निम्मी श्रीवास्तव, मधु, शिवानी एवं शालू ने विशेष रुप से कार्य किया।

लघु व्यापार एशोसिएशन ने चलाया जागरूकता अभियान

*हरिद्वार 29 जनवरी,* उत्तराखंड लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर ऑफ इंडिया (नासवी) व उत्तराखंड लघु व्यापार एसो. द्वारा कुंभ मेला 2021 के दृष्टिगत कोरोना से बचाव के जागरूक अभियान में चंडी घाट मार्ग बेल वाला स्मार्ट वेंडिंग जॉन में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए कोरोना से बचाव की सावधानी के मद्देनजर साबुन, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि दो दिवसीय सामग्री वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह द्वारा 10 साबुन डिटोल के, 05 मास्क कपड़े के, सैनिटाइजर स्ट्रीट वेंडर्स को वितरित कर उद्घाटन किया। जिसमें सम्मानित अतिथि के रूप में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि, भाजपा नेता विकास तिवारी ने भी शिरकत की।

इस अवसर पर कोरोना सावधानी के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने कहा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए जो भी निर्देशित किया जा रहा है, उसको लागू करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी आबादी को बेहतर सुविधा, रोजमर्रा की वस्तुओं उपलब्ध कराने में एक निर्णायक भूमिका में रहते हैं, ऐसे में कुंभ मेला 2021 को ध्यान में रखते हुए कोरोना से बचाव के सावधानी के लिए कोरोना से बचाव जागरूक अभियान में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को साथ में लेकर भागीरथ प्रयास किए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा धर्मनगरी हरिद्वार में तीर्थ यात्रियों के आने-जाने का सिलसिला निरंतर जारी रहता है तीर्थ यात्रियों को सस्ती व स्वस्थ खाद्य सामग्री रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स उपलब्ध कराते  चले आ रहे हैं, लघु व्यापारियों को स्मार्ट डिजिटल लेनदेन व हाइजीन सुविधाओं से लैस करने के लिए भी कुंभ मेला अधिकारी के निर्देशन में प्रयास किए जाएंगे।

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि के रूप में जागरूक अभियान को संबोधित करते भाजपा नेता विकास तिवारी ने कहा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल में लॉकडाउन अवधि  से अब तक हर वर्ग को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक अभियान सरकार के निर्देशन में निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए नासवी व लघु व्यापार एसो. काफी बरसों से रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स के अधिकारों के प्रति संघर्ष करता चला आ रहा है, हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि कुंभ मेला 2021 में किसी प्रकार की भी लापरवाही व असावधानी नहीं बरतनी चाहिए।

इस अवसर पर दिल्ली से धर्मनगरी हरिद्वार पहुँची नासवी के जागरूक अभियान की समन्वयक सिया मिश्रा ने कहा कोविड-19 से भारतवर्ष में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स काफी प्रभावित हुए है, आगे उसका किस प्रकार से उनकी आजीविका संचालित हो सके और कुंभ मेला 2021 रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर के लिए एक आशा की किरण है, इसको ध्यान में रखते हुए कोरोना से बचाव बहुत ही जा जरूरी है ताकि रेडी पटरी का स्ट्रीट वेंडर दुकानदारी के दौरान ग्राहको को भी कोरोना से सावधानी के प्रति प्रेरित करता रहे इसीलिए साबुन, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि सामग्री वितरित की जा रही है।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा रेडी पटरी का (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी अपने परिवार के पालन पोषण के लिए मेहनतकश, कर्म योगी की भांति अपनी जीविका को स्वयं पर निर्भर रह कर संचालन करता चला आ रहा है, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत लघु व्यापारियों को मजबूत करने के उद्देश्य के लिए कार्य किए जा रहे हैं लेकिन कुंभ मेला 2021 इन सभी का आयोजन है, इसमें कोरोना से बचाव की सावधानी की नितांत आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अभी यह कोरोना बचाव जागरूक कार्यक्रम दो दिवसीय ही है आगे भी शाही स्नान से पूर्व यह अभियान जारी रहेंगे।

कोरोना से बचाव के जागरूक अभियान के शुभारंभ के अवसर पर सहयोगी के रूप में लघु व्यापार एसो. के प्रदेश महासचिव मनोज मंडल, प्रवक्ता राजेन्द्र पाल, आशा देवी, सुमन गुप्ता, छोटेलाल शर्मा, प्रभात चौधरी, विजेंदर सिंह, दारा सिंह, ओमप्रकाश भाटिया, मनीष शर्मा, जयसिंह बिष्ट आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

डा0 अतर सिंह ने राम मंदिर के निर्माण में समर्पित किये एक लाख ग्यारह हज़ार

 *साधारण परिवार ने किया आसाधारण समर्पण* 

-ज्वालापुर के डॉ अतर सिंह ने दिया 1 लाख 11 हजार का चैक

हरिद्वार।

राम से बड़ा राम का नाम। एक साधारण परिवार का आसाधारण समर्पण, श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। राम भक्त अपनी सामर्थ्य  से अधिक निधि समर्पण कर अपने को कृतार्थ महसूस कर रहे हैं। ज्वालापुर पीठ  बाजार निवासी एक परिवार  ने सामूहिक रुप से 1,11,000/-का निधि समर्पण किया है। एक साधारण परिवार द्वारा असाधारण सहयोग सभी के लिए प्रेरणादाई हो रहा है।

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत पीठ बाजार ज्वालापुर निवासी डॉ अतर सिंह विश्वकर्मा ने अपने परिवार के सभी सदस्यों को साथ में रखकर संयुक्त रुप से ₹111000 का निधि समर्पण चेक आरएसएस हरिद्वार विभाग प्रचारक शरद कुमार को सौंपा।

इस अवसर पर भावुक होते हुए समर्पणदाता डॉक्टर अतर सिंह विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी भावना तो और भी अधिक समर्पण की थी। लेकिन अपने दोनों बेटों, बहुओं व तीन पौत्रों की गुल्लक आदि मिलाकर कुल यही एकत्र हुआ। जिसे वह भगवान राम के भव्य राम मंदिर के लिए समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम हमारे आराध्य प्रभु में हमारे पास जो कुछ भी है वह सब भगवान राम की कृपा का फल ही है। हम उन्हें क्या समर्पित कर सकते हैं। जबकि सब कुछ दिया हुआ ही उन्हीं का है। उन्होंने कहा कि जब हम लोगों को यह पता चला कि अयोध्या में बनने वाले भगवान श्री राम के मंदिर के लिए जन अभियान चलाकर समर्पण निधि एकत्र की जा रही है। तो उन्होंने अभियान टोली के स्थानीय प्रमुख अनिल प्रजापति से संपर्क कर समर्पण की बात कही। समर्पण निधि का चेक लेते हुए आरएसएस के हरिद्वार विभाग प्रचारक शरद कुमार ने कहा कि भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण हो इसके लिए सभी जन अपनी सामर्थ्य अनुसार अधिक से अधिक समर्पण कर रहे हैं। भगवान राम भावों के भूखे हैं, जो भाव श्रद्धालु उनके प्रति अर्पित कर रहे हैं। उसका फल हम सभी को जरूर मिलेगा।

इस मौके पर अभियान के सह प्रांत प्रचार प्रमुख अमित शर्मा, ज्वालापुर मण्डल कार्यवाह व अभियान प्रमुख अनिल प्रजापति, सायं कार्यवाह रितिक प्रजापति,जौली प्रजापति,सुशील प्रजापति आदि मुख्य थे।


प्रभु हर नाथ मंदिर के परमाध्यक्ष श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज ने राम मंदिर के निर्माण में समर्पित किये एक लाख इक्कीस हजार

 स्वामी देवानन्द ने किया 121 हजार का समर्पण


हरिद्वार।29 जनवरी (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)


श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भारत साधु समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री महंत देवानंद सरस्वती जी महाराज ने ₹121000 की धन राशि प्रदान की प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग राम मंदिर आंदोलन में प्रारंभ से ही लगे रहे यह हमारे लिए गौरव का क्षण है कि आज हमारे समक्ष श्री राम मंदिर बनने जा रहा है उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री श्रीमान अशोक तिवारी जी वह प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख राकेश बजरंगी जी जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख मयंक चौहान जी के संयुक्त रुप से चेक प्रदान किया श्री पंच रामानंदिय निर्वाणी अनी के सचिव श्री महंत दुर्गा दास जी महाराज ने अपने उत्तराधिकारी शिष्य महंत सुमित दास जी के द्वारा ₹31000 की राशि वह बैरागी संप्रदाय के प्रमुख श्री जगत जगत गुरु रामानंदाचार्य स्वामी अयोध्या चार्य जी महाराज ने 500000 की धनराशि मंदिर के लिए प्रदान की इस अवसर पर श्री पंच रामानंदी है दिगंबर अखाड़ा के सचिव श्री महंत विष्णु दास जी महंत राजेंद्र दास जी आदि संत उपस्थित रहे।.

सर्वे भद्राणी पश्यंतु

 🍃 *Arogya*🍃

*आँखें हैं तो जहान है।*

*---------------------*

अगर आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो आँखें न केवल जीवन भर आपका साथ देंगी, बल्कि उनका स्वास्थ्य व खूबसूरती भी बनी रहेगी। 


*आँखें शरीर का सबसे कीमती एवं महत्वपूर्ण अंग हैं,...*

 इसलिए इनके स्वास्थ्य की देखभाल विशेष तौर पर की जाना चाहिए। शिशु अवस्था से लेकर वृद्धावस्था तक आँखों की देखभाल कैसे की जाए, इस संबंध में कुछ उपयोगी उपाय। 


*शिशु अवस्था में :-*

माँ को बच्चों की आँखों में से निकलने वाले लगातार डिस्चार्ज की ओर ध्यान देना चाहिए। यह आँखों की खराबी का प्रतीक हो सकता है। इसके लिए डॉक्टर को मिलना जरूरी है। घटिया किस्म का काजल या सुरमा इस ख्याल से न लगाएँ कि यह बच्चे को नजर लगने से बचाएगा।


*बचपन और टीनएज में :-*

इस उम्र में आँखों के साथ ज्यादती की जाती है। बहुत ज्यादा टीवी देखने और कई घंटे पढ़ाई करने से आँखों पर जोर पड़ता है। आँखों में अगर कोई कमजोरी हो, जैसे दूर की नजर कमजोर हो या रंग विभेद दोष (कलर ब्लाइंडनेस) हो तो इस उम्र में उसका पता चल सकता है। हालाँकि ये कमियाँ आनुवांशिक हैं, फिर भी गलत आदतें इन्हें बढ़ा सकती हैं। इसके लिए कुछ टिप्स ध्यान में रखें।

* स्वस्थ भोजन लें, जिसमें विटामिन्स और पोषक तत्व हों। भोजन में आवश्यक तत्वों में किसी प्रकार की कमी हो तो आँखें कुछ बुझी-सी लगती हैं और कई समस्याएँ पैदा हो सकती हैं।

* कई घंटे पढ़ने के बाद जब आँखें थक जाएँ तो आराम के लिए उन पर साफ ठंडे पानी के छींटें डालें।

* आँखों और किताब के बीच लगभग 12 इंच की दूरी रखें।

* आँखें या चेहरा पोंछने के लिए कभी किसी और का रुमाल या तौलिया प्रयोग में न लाएँ।

* आँखों की कसरत भी जरूरी है। खासकर अगर आपको कई घंटे बैठकर पढ़ना पड़ता है।

* टीवी देखते समय कोई लाइट जरूर जलाकर रखें।


*युवावस्था में :-*

कुछ प्रोफेशन ऐसे हैं, जैसे कम्प्यूटर्स से जुड़े, जिनसे आँखों पर बहुत जोर पड़ता है। अगर आप कम्प्यूटर पर अधिक समय काम करते हैं तो हर एक घंटे बाद पाँच मिनट का ब्रेक लें और आँखों की कोई कसरत करें।

* आँखों पर हथेलियाँ रखें जब तक सारे रंग दिखने बंद हो जाएँ और सिर्फ काला रंग नजर आए।

* आँखें तेजी से झपकाएँ। ऐसा 20 बार करें।

* आँखों को इस तरह चौड़ा करें कि आँखें गोले के आकार से बड़ी हो जाएँ। पहले बाँई ओर देखें, फिर दाँईं ओर और फिर नीचे। इस तरह दोनों दिशाओं में चार-चार, छः-छः बार आँखें घुमाएँ।


*सभी आयु वर्ग के लिए :-*

* आँखों को धूल, मिट्टी और धुँए से बचाएँ।

* पढ़ते-लिखते या काम करते वक्त उचित रोशनी होना चाहिए।

* आँखों का फूलना या सूज जाना (पफी आइज) एक आम समस्या है। इसके लिए क्रीम, जैल या मॉइस्चराइजर लगाते समय हल्के हाथों से आँखों पर थपकियाँ दें। यह अतिरिक्त द्रव को बाहर करने में सहायक होता है।

* आँखों की क्रीम फ्रिज में रखें। ठंडी रहने से ये सूजन हटाने में सहायक होगी।

* बंद आँखों के ऊपर आलू या खीरे की स्लाइस या कद्दूकस किया हुआ आलू रखें, इससे सूजन कम होगी। बर्फीले पानी और दूध में रुई के फाहे भिगोकर आँखों पर रखें। जब फाहे गरम हो जाएँ तो फिर से ठंडे फाहे लगाएँ। ऐसा 15 मिनट तक करें। ऐसा करते समय यदि आप अपने पाँव तकिए पर या दीवार पर ऊँचे रख सकें तो और भी ज्यादा फायदा होगा।


*बड़ी उम्र में :-*

आपको आँखों से संबंधित तकलीफों का खास ध्यान रखना पड़ेगा। जैसे ग्लूकोमा, मोतियाबिंद, डायबिटीज से संबंधित रेटीनोपैथी आदि। आँखों में थोड़ी भी तकलीफ हो तो डॉक्टर से सलाह लें।

*Vaid Deepak Kumar*

*Adarsh Ayurvedic Pharmacy*

*Daksh mandir marg*

*Kankhal Hardwar* *aapdeepak.hdr@gmail.com*

*9897902760*


वार्ड नंबर 10 मे सड़क का निर्माण शुरू

    हरिद्वार 28 जनवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) नगर निगम हरिद्वार के वार्ड नंबर 10 बूथ संख्या 49 में कैबिनेट मंत्री श्रीमान मदन कौशिक जी के सौजन्य से क्षेत्रीय पार्षद विनीत जौली द्वारा नई सड़क का शिलान्यास कर नई सड़क का कार्य शुरू किया। इस शुभ अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद विनीत जौली , पार्षद कमल बृजवासी , पूर्व पार्षद विजय शर्मा ,वार्ड प्रभारी  अजय शर्मा , प्रांतीय नेता कैलाश केसवानी ,अध्यक्ष नितेश गॉड,आलोक झा ,निशांत झा , भूषण सुनेजा ,आशु गुप्ता, सचिन भारद्वाज, मैन बॉडी बूथ अध्यक्ष एम मोहन , मटरू यादव  क्षेत्रीय लोगों एवं वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।इस अवसर पर पार्षद विनीत जौली ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व में सम्पूर्ण हरिद्वार का चहुंमुखी विकास हो रहा है। जिसके परिणाम सामने आ रहे है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने वार्ड में विकास कार्यो के लिए विनित जौली का आभार प्रकट किया। 



अध्यात्म चेतना संघ ने फिल्मी हस्तियो को किया सम्मानित


 हरिद्वार की अग्रणीय सांस्कृतिक संस्था "अध्यात्म चेतना संघ (रजि0)" ने मुम्बई फ़िल्म जगत में अभिनय, निर्देशन व संगीत के माध्यम से भारतीय संस्कृति का प्रसार-प्रचार कर रहे देश के चार दिग्गजों को सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष प्रसिद्ध कथा व्यास आचार्य करुणेश मिश्र के साथ संस्था के महामंत्री श्री भूपेन्द्र गौड़ उपस्थित रहे। आचार्य करूणेश मिश्र ने बताया कि  सम्मान प्राप्त करने वालो में  श्री चन्द्र प्रकाश द्विवेदी - टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो चाणक्य को बनाने वाले डायरेक्टर-स्क्रीनराइटर श्री चंद्र प्रकाश द्विवेदी जो अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म पृथ्वीराज को डायरेक्ट कर रहे हैं. ऐतिहासिक ड्रामा में उनका कोई सानी नहीं है; अपने निर्देशन का कमाल वे एपिक शो चाणक्य में साबित कर चुके हैं।  चंद्र प्रकाश द्विवेदी की 2018 में मोहल्ला अस्सी रिलीज हुई थी. वे इससे पहले पिंजर, जेड प्लस जैसी फिल्में बना चुके हैं। फ़िल्म, सीरियल के माध्यम से भारतीय जीवन दर्शन को प्रस्तुत करना इनका उद्देश्य है उन्होने बताया कि दूसरी हस्ती के रुप में  राम गोपाल बजाज को सम्मानित किया जिन्होंने  फिल्मों व रंगमंचों के माध्यम से निरन्तर भारतीय संस्कृति के उत्थान में तत्पर राम गोपाल बजाज भारतीय रंगमंच निदेशक, हिन्दी फिल्म अभिनेता और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व निदेशक है। राम गोपाल बजाज को 1996 में थिएटर में उनके योगदान के लिए पद्मश्री और 2003 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। "जौली एल.एल.बी.2" सहित अनेक फिल्मों में काम कर चुके रामगोपाल बजाज ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के साथ कई नाटकों का निर्देशन किया। सूर्य की अन्तिम किरण से, सूर्य की पहली किरण तक (1974), जयशंकर प्रसाद की स्कंदगुप्त(1977), केदे हेयात (1989),मोहन राकेश का  अषाड का एक   दिन (1992) प्रमुख है। राम गोपाल बजाज ने गिरीश कर्नाड के रक्त् कल्याण (Taledanda) का हिन्दी अनुवाद भी किया है। जिसका निर्देशन इब्राहीम अलकाजी ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (1992) और अरविन्द गौड़ ने अस्मिता नाट्य संस्था (1995) के लिये किया। उन्होंने उत्सव (1984) और गोधूलि (1977) जैसी कला फिल्मों में एक सहायक निर्देशक के रूप में काम भी किया और बाद में मासूम (1983), मिर्च मसाला (1985), चांदनी (1989) परजानिया, गुरु जैसी फिल्मों मैं काम किया। वह वर्तमान में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली की अकादमिक परिषद के एक सदस्य है ललित पंडित - "जतिन-ललित" हिन्दी फिल्मों की संगीतकार जोड़ी है। इसमें दो भाई जतिन पंडित और ललित पंडित है। दोनों का ताल्लुक उल्लेखनीय संगीत परिवार से है। मशहूर अभिनेत्रियाँ सुलक्षणा पंडित और विजयता पंडित इनकी बहनें है। "जो जीता वो ही सिकंदर, कभी हाँ कभी ना, खामोशी: द म्युजकल, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, येस बॉस, जब प्यार किसी से होता है, कुछ कुछ होता है, मोहब्बतें, कभी खुशी कभी ग़म और फना" इन मशहूर फिल्मों में इन्होंने संगीत दिया है। दोनों को फ़िल्मफेयर पुरस्कार के सर्वश्रेष्ठ संगीतकार की श्रेणी में 11 बार नामित किया गया है। इस संगीतकार जोड़ी को सम्मानित किया।  चतुुर्थ हस्ति के रूप में   पण्डित स्वर रतन शर्मा - विश्वविख्यात संगीत सम्राट श्री पण्डित जसराज के पौत्र और शिष्य पण्डित स्वर रतन शर्मा भारतीय शास्त्रीय संगीत का उभरता हुआ नक्षत्र है। अत्यल्प आयु में अपनी अनूठे शास्त्रीय गायन से विश्व के अनेक बड़े मंचों पर तहलका मचा देने वाले स्वर रतन शर्मा सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पण्डित रतन मोहन शर्मा के सुपुत्र हैं। स्वर्गीय पण्डित जसराज जी प्रायः कहा करते थे कि शास्त्रीय गायकी में स्वर मुझसे भी बहुत आगे जायेगा। अध्यात्म चेतना संघ के महामंत्री भूपेन्द्र गौड ने बताया कि इन महान हस्तियो का सम्मान मुंबई जा कर किया गया। 



सुबोध राकेश ने किया वालीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन




*भगवानपुर* (28 जनवरी राज वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर)    पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखंड/ सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने छाप्पुर गांव में वालीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेलों से मानव का सर्वांगीण विकास होता है तथा खेलों से आपसी भाइचारे को बढ़ावा मिलता है। खेल में मिली हार खिलाड़ी को सबक लेने के लिए प्रेरित करती है। वही खिलाड़ी सफलता प्राप्त करता है जो हार से सीख कर अपने प्रदर्शन में सुधार करता है व जीतने पर घमण्ड से दूर रहता है। इस मौके पर पूर्व प्रधान अजीज,आशीष धीमान सभासद, शहजाद,आरिफ,इरफान, असजद,डॉक्टर असलम,मोहतसीम,अब्दुल रहमान,अकरम,गुड्डू खेड़ी शिकोहपुर,सावेज,रियाज,मैन पाल सिंह,नितिन पुंडीर,प्रशांत सैनी,बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे

सुबोध राकेश ने वितरित किये चैक




*भगवानपुर*!28 जनवरी  (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर) 


भगवानपुर नगर पंचायत स्वच्छ भारत मिशन शहरी विकास के तहत पूर्व राज्य मंत्री सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने वार्ड नंबर 1 से 30 लोगों को 12000 हजार रुपए की धनराशि के चेक वितरित किए इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के माध्यम से हर समस्या का समाधान कराया जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि भगवानपुर नगर पंचायत के स्वच्छ भारत मिशन शहरी विकास के तहत योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है इस मौके पर वार्ड 1 से सभासद पाल,राजकुमार शर्मा, मुमताज जावेद,आत्माराम,हरिश्चंद्र, लाल सिंह,मुखा,प्रमोद कुमार,संजय कुमार,गुलाब सिंह,राजेश,राम किशन, लाल सिंह,हरिया,जोगिंदर सिंह, हरवीर,सुखबीर,आभा राम,सवर सिंह, निजाम अली,रजनीश वर्मा,संजीव कुमार,रोहित कुमार,बबलू मास्टर ब्रह्मपाल,सोमपाल आदि मौजूद रहे।

कुम्भ मेले में गुम हो जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक

 कुम्भ मेले में बच्चों की सुरक्षा के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी ने दिए निर्देश 

हरिद्वार 28 जनवरी (अनीता वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  जिला अधिकारी के निर्देशानुसार रोशनाबाद के बाल कल्याण समिति के कार्यालय मे जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कुंभ मेले के दृष्टिकोण से मेले में गुम हो जाने वाले बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए  एंटी हयुमन टरिफीक यूनिट ,बालगृहो के संचालको, बाल कल्याण समिति (न्याय पीठ) के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जिसकी अध्यक्षता बाल कल्याण समिति (न्याय पीठ) के चैयरपर्सन विनोद शर्मा ने कहा कि कुम्भ मेले में खोए हुए अबोध बच्चों की सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्था करनी जरूरी है जिससे उन्हें गलत हाथो में जाने से बचाया जा सके। जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया ने बच्चों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सरकारी विभागो के मध्य सामंजस्य होने पर जोर देते हुए उपस्थित अधिकारियों और एनजिओ से सुझाव माँगे। इस अवसर पर अनाथ शिशु ट्रस्ट आफ इंडिया श्याम पुर, मातृ आंचल हरिद्वार, कृपाल शिक्षण संस्थान, वात्सल्य वाटिका, गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाईल्ड लाईन रेलवे/सिटी ,ए एच टी, यू और पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे। जिन्होंने कुम्भ मेले में गुम हो जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए विचार विमर्श किया।



श्रीमहंत ललिता नंद गिरि महाराज ने राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित किये 51हजार

 भारत माता मंदिर के श्रीमहंत स्वामी ललिता नंद गिरि महाराज ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए  समर्पित किये इक्यावन हजार रुपये 

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज को भेंट किया इक्यावन हजार रुपये का चैक 

हरिद्वार 27 जनवरी  (संजय वर्मा संपादक गोविंद कृपा) भारत माता मंदिर के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज के आराध्य प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु भारत माता मंदिर के  श्रीमहंत स्वामी ललिता नंद गिरि महाराज ने अपने गुरू भाई एवं राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष  स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज को इक्यावन हजार रुपये का चैक भेंट किया । इस अवसर पर श्रीमहंत ललिता नंद गिरि महाराज ने कहा कि पूज्य गुरूदेव का यह सपना था कि राम मंदिर का निर्माण उनके जीवन काल में ही  हो जाए लेकिन ऐसा हो नहीं   सका , गुरूदेव का सारा जीवन राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन और फिर अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर शीध्र मंदिर निर्माण के आंदोलन को समर्पित रहा।  उन्होने कहा कि गुरू देव का सपना साकार होने जा रहा है  इसलिए  इस कार्य में भारत माता मंदिर समन्वय सेवा जनहित ट्रस्ट  की जिम्मेदारी बढ जाती हैं ।इस कारण भारत माता मंदिर समन्वय सेवा ट्रस्ट के परमाध्यक्ष आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशा नंद गिरि महाराज ने गुरूदेव के देश  विदेश के  सभी भक्तजनो को आदेशित किया है कि वे बढ चढ कर सहयोग दे उसी  क्रम में मेरी ओर से तुच्छ भेंट हैं वही दूसरी ओर भारत माता मंदिर समन्वय सेवा ट्रस्ट ने ट्रस्टी म0म0 स्वामी अखिलेश्वरा नंद महाराज, मुख्य प्रबंध न्यायी आई डी शास्त्री ने  श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के लिए सवा लाख रुपया विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारीयो को भेट किया।


राम मंदिर निर्माण के लिए निरंजनी अखाड़े ने दिए 21लाख

 निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने श्रीराम मंदिर निर्माण को दिए 21 लाख

- विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी व आरएसएस के प्रचार प्रमुख पदम् सिंह को सौंपा चेक

- श्रीमहंत ने संतों से किया भव्य श्री राम मंदिर में सहयोग का आह्वान 

हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 21 लाख रुपये दिए हैं।  अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम् सिंह को सँयुक्त रूप से 21 लाख का चेक सौंपा। मंदिर निर्माण में सभी संत और महात्माओं से सहयोग करने के लिए पंचायत अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने एक प्रस्ताव लाने की घोषणा भी की है। 

श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराम हम सबके प्रभु है। हम सबके कण-कण में भगवान श्रीराम बसते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के मंदिर के लिए सहयोग करने की अभी शुरुआत की है। देश के सभी संत और महंतों से भगवान श्री राम मंदिर के लिए अपना सहयोग देने की अपील करेंगे। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि सभी संत और महात्मा श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग करें, इसके लिए एक प्रस्ताव पारित करने जा रहे हैं। विहिप के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी ने कहा कि भगवान श्री राम मंदिर समर्पण निधि के लिए पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा की ओर से भारी भरकम 21 लाख रुपये का चेक दिया गया है। इससे पूरे देश में संदेश जाएगा कि अन्य लोग भी प्रेरित होकर इसमें आगे आएंगे। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी शुरू से ही श्रीराम मंदिर निर्माण  के आंदोलन के लिए सहयोग करता आया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम सिंह ने कहा कि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी हमेशा से ही धर्म कर्म और सामाजिक कार्यों में सर्वोच्च भूमिका निभाता आया है। मंदिर निर्माण में हर व्यक्ति अपना योगदान दे रहा है। संत महंतों के आशीर्वाद से विश्व का सबसे बड़ा दिव्य और भव्य श्री राम मंदिर बनने जा रहा है। इस अवसर पर श्रीमहंत राम रतन गिरी, महंत मनीष भारती, महंत राधे गिरी, महंत नरेश गिरी, महंत केशव पुरी, मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा,

विहिप के जिलाध्यक्ष नितिन गौतम, जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख मयंक चौहान, विभाग संगठन मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राहुल सारस्वत आदि उपस्थित थे।


हरिद्वार मे सुबोध राकेश ने लिया बैठक में हिस्सा



 भगवान पुर 27 जनवरी (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर)    *भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर पार्टी प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा एवं प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्षों एवं जिला पंचायत सदस्यों और निकाय मेयर एवं पार्षदों व नगर पंचायत अध्यक्षों एवं सभासदों और पार्टी के पदाधिकारियों की  विधानसभा 2022 के चुनाव के संबंध में ली बैठक,2022 में बनेगी भाजपा की सरकार, त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में तेजी से विकास हो रहा,बोली प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा एवं जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक आयोजित,एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश एवं डीसीबी चेयरमैन प्रदीप चौधरी ने भी किया प्रतिभाग* जिला कार्यालय भाजपा  पर आज 2022 विधानसभा चुनाव एवं पंचायत चुनाव के संबंध में बैठक आयोजित हुई।इस दौरान प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा ने कहा कि 2022 में एकतरफ़ा भाजपा की सरकार की बनेगी। उन्होंने कहा त्रिस्तरीय चुनाव में भाजपा के सभी प्रत्याशी को जिताना है और बूथ स्तर तक मेहनत कर के कार्यकर्ताओं को अपने प्रत्याशी को जीता कर लाना है विधानसभा 2022 के लिए तैयारियां पूर्ण रूप से मजबूती के साथ करनी है जिससे कि आने वाले 2022 मै पुन: भाजपा की सरकार बन सके इस मौके पर सभासद नीटू मांगेराम,अयूब अली,आशीष धीमान,भूरा पंडित, इरफान ठेकेदार,फरमान अली, मोकम सिंह, रजत पंडित, प्रशांत सैनी, मेनपाल सिंह, बबलू मास्टर ब्रह्मपाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

करे हास्य योग, रहे निरोग

 स्वस्थ रेहने के लिए मिलकर हँसो

(योगाचार्या लक्ष्मी सिंह )

आईये मिलकर हास्य योग करे और स्वस्थ रहे 

हास्य योग को भारत में 1995 में 'मदन कटारिया ' ने शुरू किया था। हास्य योग एक प्राकृतिक दर्द निवारक औषधि है। हँसी सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। हँसते समय एडार्फिन हार्मोन स्रावित होता है । जो हमारे अंदर क्षमा, दया, करूणा, और दूसरों का ध्यान रखने के मानवीय गुणों को जाग्रत कर हमे एक अच्छा इंसान बनाता है। हँसते, मुस्कराते चेहरे को देखकर हमारे भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और यह देखने में भी आता है कि जब कोई हँसता, मुस्कुराता व्यक्ति हमसे बाते करते हैं तो हम जल्द ही उससे घुलमिलकर बात करने लगते हैं ।हास्य योग के माध्यम से एक खुल कर हँसी हमारे रक्त संचार को बढा कर शरीर के प्रत्येक अंग तक आक्सीजन पहुँचाने का कार्य करती हैं । क्या अपने कभी सोचा है कि हँसने से कितने फायदे है ?

 इतने फायदे है जितने कभी आपने सोचे भी नहीं होंगे फिर भी हम हँसने में कितनी कंजूसी करते हैं। आज के व्यस्त और तनावग्रस्त जिंदगी में हम हँसना ही भूल गए हैं । हम इतने व्यस्त हो गए हैं कि अपने परिवार के साथ मिल बैठ कर बाते करने और हँसने बोलने का समय ही नहीं है हँसने से स्वास्थ्य तो अच्छा रहता ही है परिवारक और सामाजिक संबंध भी मजबूत होते हैं। स्वस्थ के दृष्टिकोण से अगर हम दिन भर में एक घंटा हँसते है तो चार सौ यूनिट कैलोरी बर्न होती है जिससे मोटापा कम होता है चेहरे की झुर्रीयां कम होती है, पूरे शरीर में रक्त का संचार बेहतर हो जाने से मानसिक तनाव भी कम हो जाता है ये आपने भी महसूस किया होगा। हास्य योग उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अवसाद, माइग्रेन, अस्थमा जैसे रोगो में लाभकारी है क्योंकि हँसने का सीधा कनेक्शन फेफड़ों से है जब हम खुल कर हँसते है तब हमारे फेडतो तक आक्सीजन का संचार तेजी से होता है और फेफड़ों से आक्सीजन पूरे शरीर में पहुंच कर हर अंग को एक्टीव और रिचार्ज करती हैं इसलिए रोज हास्य योग करे और निरोग, प्रसन्नचित और पाजिटिव रहे।


कुम्भ महिमा संतश्री के मुख से :-श्रीमहंत देवानंद सरस्वती जी महाराज


 श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं शंकराचार्य स्मारक समिति के महामंत्री श्रीमहंत देवानंद सरस्वती जी महाराज के श्रीमुख से कुंभ महिमा :- धर्म ,संस्कृति और आध्यातम का संगम है कुम्भ मेला  जिसमें एक ही स्थान पर सारे विश्व से बिना किसी निमंत्रण के  सनातन हिन्दू धर्मावलम्बी मोक्ष की कामना कर गंगा स्नान करने आता है। प्रयागराज के संगम, उज्जैन की शिप्रा, नासिक के त्रम्बकेशकर और हरिद्वार की गंगा  मे एक ऐसी शक्ति समाहित है। जो  युगो-युगो से हिन्दुओ को आध्यातम और से जोड़ने के लिए सेतु का कार्य करते है। कुम्भ मेला एक ईश्वरीय निमंत्रण है जिसमे श्रद्धालु भक्तजन शामिल हो कर स्वयं को भाग्यशाली  समझता है। कुम्भ मेले में संयासी, बैरागी अखाडो के नागा संयासियो,महामंडलेश्वरो,संतजनो  की पेशवाई ,शाही स्नान इस आयोजन को भव्यता प्रदान करते हैं और नागा संयासियो की दीक्षा, मंहतो, महामंडलेश्वरो का पट्टाभिषेक कुम्भ पर्व को संयास परम्परा को आगे बढ़ाने का अवसर बनता हैं। इस प्रकार कुम्भ मेला सनातन हिन्दू धर्म का महान, विशाल, पर्व है जो सनातन हिन्दू धर्म की आस्था, मन्यताओ का प्रतिबिम्ब है।

रेखा वर्मा ने भाजपा पदाधिकारीयो से किया संवाद

हरिद्वार 27 जनवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


 भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रदेश की सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा का उत्तराखंड प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद हरिद्वार में आगमन हुआ 

जिला भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ता संवाद हेतु आगमन हुआ जिसमें विभिन्न विषयों को लेकर पांच प्रकार की श्रेणी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई जिनमें मंडल अध्यक्ष जिला पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी निगमो के मेयर पालिकाध्यक्ष पार्षद सभासद विधायक सोशल मीडिया प्रभारी जिला पंचायत सदस्य सहित सहकारी समिति के जिला स्तरीय सदस्य उपस्थित रहे बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती रेखा वर्मा जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा सदस्य संख्या वाला राजनीतिक दल है यदि आज हम विश्व में सबसे बड़े संख्या वाले दल के रूप में हैं इसके पीछे की ताकत भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है मैं इस अवसर पर यह आह्वान करती हूं कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता आगामी 2022 के चुनावों को लक्ष्य मानकर काम  करना प्रारंभ कर दें हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस तरह से सरकार काम कर रही है वह विकसित और आत्म निर्भर भारत के विकास का मार्ग प्रशस्त कर रहे कर रही है माननीय मोदी जी ने जिस तरह से अनेकों बार विकट परिस्थितियां होते हुए भी देश का नेतृत्व किया वह अपने आप में अद्भुत मिसाल है कोरोना संक्रमण काल में भी देश में लॉकडाउन जैसे निर्णय लेकर के संक्रमण से उबारने का काम किया है उसकी विश्व भर में चर्चा है कोरोना काल में देश की ठप्प पड़ गई आर्थिक गतिविधियों को आत्मनिर्भर पैकेज के माध्यम से उबारने का काम माननीय मोदी जी ने किया है भाजपा के प्रदेश महामंत्री और हरिद्वार जिले के संगठनात्मक प्रभारी कुलदीप कुमार ने कहा हम सब कार्यकर्ता मिलकर के आदरणीय प्रभारी जी के मार्गदर्शन और दिशा निर्देश में काम करते हुए भारतीय जनता पार्टी को सर्व समाज में स्थापित करने का काम करें यह संकल्प इस बैठक के लेकर के जाना होगा हमारी प्रदेश सरकार की जो जनकल्याणकारी योजनाएं हैं उन को जन जन तक पहुंचाने का काम हम सबको करना  है बैठक की अध्यक्षता डॉ जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने की और संचालन जिला महामंत्री विकास तिवारी द्वारा किया गया

बैठक में प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता विधायक आदेश चौहान संजय गुप्ता स्वामी यतीश्वरानंद एवं प्रणव सिंह चैंपियन प्रदीप बत्रा रुड़की मेयर गौरव गोयल रानीपुर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा लक्सर पालिका अध्यक्ष अम्बरीष गर्ग मानवेंद्र चौधरी सुबोध राकेश अनु कक्कड़ राकेश गिरी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी जिला महामंत्री आदेश सैनी जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गीता चमोली युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष नितिन चौधरी पधारी सुशील चौहान राकेश राजपूत अमीलाल बाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।

समर्पण निधि अभियान

 जन सहभागिता ही है समर्पण निधि अभियान का उद्देश्य : स्वामी गोविन्द देव गिरि

हरिद्वार, 27 जनवरी। राम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण समिति के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविन्द देव गिरि महाराज ने अयोध्या में निर्माणाधीन राम जन्म भूमि मन्दिर के लिए चलाये जा रहे सर्मपण निधि अभियान के औचित्य के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में जन-जन के आराध्य भगवान श्रीराम का भव्य मन्दिर बने इसके लिए जन भावनाओं के अनुरूप हर व्यक्ति को योगदान देने का अवसर मिले इसके लिए समर्पण निधि अभियान देश भर में चलाया जा रहा है जिसमें अब तक 230 करोड़ रूपया एकत्र हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत 10, 100, 1000 रूपये की रसीदे छपवायी गयी है जिससे गरीब से गरीब आदमी भी अपनी श्रद्धा भाव के साथ राम मन्दिर निर्माण में अपना योगदान दे सके और उसे भी यह अनुभूति हो कि राम मन्दिर के निर्माण में एक ईंट मेरी भी लगी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मन्दिर बन रहा है जो मोदी और योगी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं और अयोध्या विश्व प्रसिद्ध तीर्थनगरी के रूप में स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि राम मन्दिर जन आकांक्षाओं की अभिव्यक्ति है इसे किसी एक धनाढ्य व्यक्ति की जागीर न बनाकर जन-जन का इसमें सहयोग लिया जा रहा है यही समर्पण निधि का मुख्य उद्देश्य है। भारत माता मन्दिर के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राम जन्म भूमि निर्माण समिति के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविन्द देव गिरि इन दिनों भारत माता मन्दिर में आये हुए थे। इस अवसर पर भारत माता मंदिर के श्रीमहंत ललितानन्द गिरि, भारत माता मन्दिर समन्वय सेवा ट्रस्ट के मुख्य प्रबन्ध न्यासी आई.डी. शर्मा शास्त्री उपस्थित रहे।


स्वामी गोविंद देव गिरी ने भारत माता मंदिर पर किया ध्वजारोहण

 स्वामी गोविन्द देव गिरि ने भारत माता मन्दिर पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

हरिद्वार, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध भारत माता मंदिर के प्रागंण में समन्वय सेवा ट्रस्ट के न्यासी एवं कार्यकारी अध्यक्ष आचार्य स्वामी गोविन्द देव गिरि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर समन्वय सेवा ट्रस्ट के न्यासी म.मं. अखिलेश्वरानन्द गिरि, डॉ. कैलाश गुप्ता, संतोष अग्रवाल, मुकेश शुक्ला, आईडी शर्मा शास्त्री, श्रीमहंत ललितानन्द गिरि की गरिमामयी उपस्थिति रही। आचार्य स्वामी गोविन्द देव गिरि ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत वर्ष के आध्यात्मिक महत्व को हमारे संतजनों ने विश्व पटल पर रखा। राष्ट्र की प्राचीनतम गरिमा को निरूपित किया। उन्होंने कोरोना काल का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गयी वैक्सन मानव मात्र की संजीवनी है। भारत माता मन्दिर के श्रीमहंत ललितानन्द गिरि ने कहा कि भारत माता मन्दिर परम पूज्य गुरूदेव जी द्वारा स्थापित राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। भारत माता मन्दिर के मुख्य प्रबंध न्यायी आईडी शर्मा शास्त्री ने कहा कि गुरूदेव की समन्वयवादी परम्परा ही हमारी पूंजी है और गणतंत्र दिवस भारत की सम्प्रभुता का प्रतीक है। इस अवसर पर हरिहर जोशी, परशुराम, उदयनारायण पाण्डेय, आलोक यादव, विजय उपाध्याय सहित श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।



परमार्थ निकेतन में स्वामी असंगानंद जी महाराज ने किया ध्वजारोहण



*ऋषिकेश, 26 जनवरी  ( अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) 



 72 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर परमार्थ निकेतन में पूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी असंगानन्द सरस्वती जी ने हमारे राष्ट्र की पहचान और गौरव का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज फहराकर व राष्ट्रगान गाकर देश के स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों और वीर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की। परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों के बैंड ने एक मार्शल धुन ‘सारे जहां से अच्छा’ बजा कर मार्च-पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी। 

पूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी असंगानन्द सरस्वती जी ने आज के इस पावन अवसर पर संदेश दिया कि ’वयं राष्ट्रे जागृयाम पुरोहिताः’ -हम सभी राष्ट्र को जीवंत एवं जाग्रत बनाए रखेंगे। पुरोहित का अर्थ होता है जो इस राष्ट्र का; पुर का हित करता है। जो राष्ट्रीय-गौरव, राष्ट्रीय-मर्यादा, राष्ट्रीय-समृद्धि की वृद्धि, उत्कर्ष एवं हित समझकर उसकी प्राप्ति के लिये प्रयत्न करते है। इस राष्ट्र में जागृति लाने तथा इस राष्ट्र की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि भारत बनो अर्थात उजाले की ओर बढ़ो; स्वंय प्रकाश बनों और दूसरों को भी प्रकाशित करो।

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित कर, देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुये कहा कि 72 वर्ष पूर्व आज की यह नई सुबह एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य का उजाला लेकर हम सभी के जीवन में आयी थी। आज का यह उत्सव हम सभी भारतीयों के लिये स्वतंत्रता, प्रभुत्व, बंधुत्व और समानता का उत्सव है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि हम सभी को विविधता में एकता के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रहना होगा तथा लैंगिक भेदभाव, अवसरों की असमानता, हिंसा, कुपोषण आदि से ऊपर उठकर एक समृद्ध भारत के निर्माण हेतु प्रतिबद्ध होना होगा।

पूज्य स्वामी जी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज हमारे पास यशस्वी, तपस्वी और ऊर्जावान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का नेतृत्व है। उनका मंत्र है  ’सबका साथ सबका विकास’। भारतीय संस्कृति से पूरित-संपूरित इस मंत्र को लेकर वे सम्पूर्ण भारत को एक नये भारत की ओर; आत्मनिर्भर भारत की ओर ले जा रहे हैं। आज पूरा विश्व भारत की ओर एक विश्वास भरी दृष्टि से देख रहा है और उनके सिद्धान्तों का मूल्यांकन कर रहा है तथा भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहा है। श्री मोदी जी जिन ऊचाईयों और सम्मान के हकदार हैं आज विश्व उन्हें उस दृष्टि से देख भी रहा है। हम सब भारतवासियों का यह कर्तव्य है कि उनकी दृष्टि, इरादों और संकल्पों के साथ अपने संकल्पों को मिलायें तथा कंधे से कंधा मिलाकर अपने वतन को चमन बनाये रखने के लिये उसमें अमन लाने के लिये अपने स्वार्थो से उपर उठकर देश को आगे बढ़ाने के लिये संकल्प ले।

पूज्य स्वामी जी ने कहा कि हमारे राष्ट्र की ऐतिहासिक परम्पराओं के अनुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमारे श्रेष्ठ आयुध और वेपन्स को प्रदर्शित किया जाता है जो कि हमारे राष्ट्र की शक्ति को दर्शाते है परन्तु हमारी वास्तविक शक्ति हमारे वेपन्स नहीं बल्कि हमारी एकता है। एकता ही हमारा सर्वश्रेष्ठ आयुध है जो हमेशा बनी रहे, इसके लिये हर भारतवासी को अपना उत्कृष्ट योगदान देना होगा।

पूज्य स्वामी जी ने देशवासियों का आह्वान करते हुये कहा कि आज हमारे चारों ओर फिजाओं में जो आजादी की गूंज है उसमें अनेक बलिदानियों का बलिदान, समर्पण और त्याग समाहित है। आजादी के बाद हमारे पूर्वजों ने शून्य से विकास की शुरूआत की थी। विकसित भारत की जो धरोहर हमें मिली है उसे सहेज कर रखना तथा वर्तमान में लैंगिक हिंसा, अवसरों की असमानता जैसी समस्यायें हमारे सामने है उन्हें शून्य करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।

प्रेस क्लब हरिद्वार मे ध्वजारोहण




प्रेस क्लब हरिद्वार में अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने किया ध्वजारोहण, 


हरिद्वार। 26 जनवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


देश के 72 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रेस क्लब हरिद्वार में पूरे आन बान शान से ध्वजारोहण किया गया। अध्यक्ष दीपक नौटियाल वह महासचिव धर्मेंद्र चौधरी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य गणों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान प्रस्तुत  किया। इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ देश के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई।


इस मौके पर प्रेस क्लब सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया संगोष्ठी की अध्यक्षता अध्यक्ष दीपक नौटियाल नेकी और संचालन महासचिव धर्मेंद्र चौधरी ने किया संगोष्ठी में वरिष्ठ सदस्य वह पूर्व अध्यक्ष प्रोफ़ेसर पीएस चौहान ने आजादी से पूर्व एवं आजादी के बाद के भारत के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने वर्तमान में देश के सामने उत्पन्न गंभीर समस्या बेरोजगारी, महंगाई और जनसंख्या वृद्धि के समाधान पर भी जोर दिया, पूर्व अध्यक्ष राजेश वर्मा ने गणतंत्र दिवस के की शुभकामनाएं देते हुए देश के हर क्षेत्र में हुई प्रगति पर चर्चा की , उन्होंने कोरोना महामारी  के रोकने के लिए टीका विकसित करने पर भारतीय वैज्ञानिकों व नेतृत्व कर्ताओं को बधाई दी।


 अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने गणतंत्र की खूबसूरती को दुनिया के लिए अनुकरणीय बताते हुए कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों  के प्रति और जागरूक रहना होगा,

 समारोह में पूर्व अध्यक्ष अविक्षित रमन, संजय रावल, पूर्व महामंत्री ललित केंद्र नाथ, श्रवण झा, अमित गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोक चंद भट्ट, एन यू जे  के जिलाध्यक्ष बाल कृष्ण शास्त्री एवं कोषाध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने संबोधित कर साथियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी,

 कार्यक्रम में विशेष सहयोग दिए जाने पर वरिष्ठ पत्रकार तिलोक चंद भट्ट को अध्यक्ष दीपक नौटियाल द्वारा उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।


इस मौके पर  गुलशन नैय्यर,रामचंद्र कनौजिया, अमित शर्मा, सुभाष कपिल, संजीव शर्मा ,विकास झा ,रूपेश वालिया, सूर्यकांत बेलवाल ,जितेंद्र चौरसिया,गोपाल कृष्ण पटुवर,अश्वनी अरोड़ा, मुकेश वर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा ,जयपाल सिंह, गगनदीप गोस्वामी, संदीप शर्मा, सुनील मिश्रा, राधेश्याम विद्याकुल , बृजपाल सिंह,दीपक मिश्रा , कुलभूषण शर्मा,सुनील पाल, श्याम, तुषार गुप्ता आदि पत्रकार एवं सूचना विभाग से अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।

मातृ आंचल कन्या विद्या पीठ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

 मातृ आंचल कन्या विद्या पीठ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस 

हरिद्वार 26 जनवरी (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 



  मातृ आंचल कन्या विद्या पीठ की संस्थापिका साध्वी कमलेश भारती जी के सानिध्य में 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चो ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक और विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। मातृ आंचल कन्या विद्या पीठ की प्रबंधिका ममता अग्रवाल ने आऐ हुए अतिथियो का स्वागत किया।

Featured Post

शत प्रतिशत रहा मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम

  मनु मन्दिर हायर सेकेंडरी स्कूल भगवतीपुरम(हरिद्वार) का शत प्रतिशत रहा  हाई स्कूल परीक्षा परिणाम                                           ...