जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र- देहरादून दिव्यांग जनों के लिए दे रहा है निरंतर पुनर्वास सेवाएं - पीतांबर सिंह चौहान (महासचिव राष्ट्रीय दृष्टि हीन संघ- उत्तराखंड शाखा)
देहरादून 30 जून (अनंत प्रकाश मेहरा) बुद्धवार को एक विशेष ई-बैठक का आयोजन जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र एवं राष्ट्रीय दृष्टि
हीन संघ (उत्तराखंड शाखा) के संयुक्त तत्वाधान में की गई।कार्यक्रम का बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा दी जा रही दिव्यांग जनों को सेवाओं पर चर्चा करना एवं आगामी 3 जुलाई को दिव्यांगजन वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन राष्ट्रीय दृष्टि हीन संघ के उत्तराखंड शाखा कार्यालय कैनल रोड देहरादून पर किया जाना संबंधित चर्चा करना रहा।
संगोष्ठी में अध्यक्षता कर रहे प्रीतम सिंह चौहान महासचिव राष्ट्रीय दृष्टि हीन संघ उत्तराखंड शाखा ने संबोधित करते हुए कहा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून दिव्यांग जनों के लिए निरंतर विभिन्न कैंप आयोजित करके सेवाओं से लाभान्वित कर रहा है जिसके लिए उन्होंने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के वर्तमान संचालक अनंत प्रकाश मेहरा सचिव मुनीशाभा सेवा सदन पुनर्वास संस्थान को साधुवाद दिया। बैठक में दिव्यांग अभिभावक संघ के अध्यक्ष तथा सम दृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल विकास नगर के सक्रिय कार्यकर्ता विनय कुमार सैनी ने बताया ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग जनों के अभिभावक जन दिव्यांगों को लेकर इस शिविर में पहुंचेंगे जिसे शीघ्र अति शीघ्र दिव्यांग जनों को वैक्सीनेशन किया जा सके ।
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल पदाधिकारी अनंत प्रकाश मेहरा ने आगामी 3 जुलाई को किए जाने वाले दिव्यांगजन वैक्सीनेशन शिविर की पूर्ण जानकारी देते हुए कहां 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी दिव्यांग जनों को टीकाकरण किया जाएगा उन्होंने बताया प्रथम एवं द्वितीय खुराक पाने वाले दिव्यांगजन 1 जुलाई तक 8630761086 हेल्पलाइन नंबर पर अवश्य अवगत करा दें जिससे हम समुचित व्यवस्था कर प्रथम एवं द्वितीय खुराक देने के लिए सक्षम हो सकें। उन्होंने बताया यह सभी शिविर जिला प्रशासन-देहरादून के निर्देशानुसार जिला दिव्यांग पुनर्वास केंन्द्र-देहरादून एवं जिला समाज कल्याण विभाग तथा जिला चिकित्सालय के समन्वय से किए जा रहे है। बैठक का संचालन कर रही जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की समन्वयक निरुपमा सूद ने दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र के संबंध में जानकारी देते हुए बताया आगामी 3 जुलाई को इस शिविर में दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र का भी पंजीकरण किया जाएगा इसके अतिरिक्त दिव्यांगजन कृत्रिम अंग एवं अस्थि विकृति उपकरण आकलन एवं मरम्मत की भी वैक्सीनेशन के लिए पहुंचने वाले दिव्यांग जनों के लिए सुविधा होगी। संगोष्ठी में श्री खेम सिंह रावत सचिव राष्ट्रीय दृष्टि हीन संघ (उत्तराखंड शाखा) बलबीर सिंह रावत कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ (उत्तराखंड शाखा), धर्मेंद्र राठौर कार्यरत राष्ट्रीय दृष्टि बाधित संस्थान देहरादून,पंकज अस्थि बाधित, दिव्यांगजन अधिकार जिला समिति के सदस्य सचिन बढेरा,वीरेंद्र मुंडेपी अध्यक्ष सक्षम महानगर देहरादून आदि लोग उपस्थित रहे।