प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

 प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज

पहला शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति का होगा

हरिद्वार, 29 अक्टूबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) 

प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगा। उस दिन देश-विदेश से संत प्रयागराज में नगर प्रवेश करेंगे। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि कुभ महापर्व के दौरान किसी प्रकार का कोई विघ्न ना आए और किसी को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए उस दिन जूना अखाडे द्वारा शनिदेव, यमुना व धर्मराज का पूजन किया जाएगा। रविवार 10 नवंबर को प्राचीन सिद्धबाबा मौज गिरि मंदिर द्वारा प्रत्येक वर्ष देवोत्थान एकादशी की पूर्व संध्या पर आयोजित किए जाने वाले श्री कालिंदी महोत्सव, दीपदान महायज्ञ, सांस्कृतिक कार्यक्रम व विशाल भंडारे का आयोजन होगा। शनिवार 23 नवंबर को धर्म ध्वजा पूजन, संगम पर कुभ छावनी में शासन द्वारा आवंटित भूमि का पूजन, गंगा द्वारा आवंटित भूमि का पूजन, गंगा, यमुना व सरस्वती समेत सभी देवी-देवताओं का पूजन किया जाएगा। शनिवार 14 दिसंबर को समूह के द्वारा पेशवाई व संगम प्रवेश होगा। निवास, संगम स्नान, खिचडी प्रसाद, भोजन आदि की व्यवस्था भी रहेगी। महाराजश्री ने बताया कि सोमवार 13 जनवरी को लोहडी पर्व मनाया जाएगा। साथ ही आदि नारायण वेणी माधव स्वरूप का षोडशोपचार पूजन किया जाएगा। भोग भंडारे के बाद नगर परिक्रमा व प्रयागराज परिक्रमा होगी और उसके बाद विदाई समारोह के बाद समापन होगा। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि प्रयागराज के कुंभ महापर्व में मंगलवार 14 जनवरी को मकर सक्रांति का पहला शाही स्नान होगा। द्वितीय शाही स्नान बुधवार 29 जनवरी को मौनी अमावस्या को व तृतीय शाही स्नान सोमवार 3 फरवरी को बसंत पंचमी का होगा। चार पर्व स्नान होगे। इनमें पहला पर्व स्नान पोष एकादशी को शुक्रवार 10 जनवरी, दूसरा पर्व स्नान माघी एकादशी शनिवार 8 फरवरी, तीसरा पर्व स्नान माघी पूर्णिमा बुधवार 12 फरवरी व चौथा पर्व स्नान महाशिवरात्रि बुधवार 26 फरवरी को होगा। महाराजश्री ने बताया कि सभी संत 3 फरवरी के बाद 4 फरवरी को काशी पहुंच जाएंगे और होली पर्व तक वहीं पर प्रवास करेंगे।


श्री सत्य साई सेवा समिति ने कुष्ठ रोगीयो के संग मनाई दीपावली


हरिद्वार 29 अक्टूबर दीपावली के  शुभ अवसर पर  धनतेरस के सुदिन श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वारा श्री विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में विशेष नारायण सेवा का आयोजन किया गया, जिसमें कुष्ठ रोगियों को फल, विभिन्न प्रकार के मिष्ठान एवं बच्चों को बिस्किट और पटाखे उपलब्ध कराये गये...साथ ही सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दीं और सुझाव दिया कि प्रेम, स्नेह और सौहार्द पूर्ण वातावरण में ही पर्व को मनायें l समिति के कुल 5 सदस्य आज के कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 


सांसद अजय भट्ट ने किया पैरालंपियन भुवन गुणवंत को सम्मानित

 *समर्पण सम्मान समारोह में सम्मानित हुए पैरालंपिक भुवन गुणवंत 

हल्द्वानी 28 अक्टूबर  पुनर्नवा महिला समिति द्वारा रुद्राक्ष बैंकट हॉल हल्द्वानी में आयोजित किए गए समर्पण सम्मान समारोह में हल्दूचौड निवासी पैरालंपिक खिलाड़ी एवं सामाजिक कार्यकर्ता भुवन चंद्र गुणवंत को पूर्व केंद्रीय मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अजय भट्ट जी, मेयर जोगिंदर रौतेला जी एवं समिति के पदाधिकारीयों द्वारा शॉल ओड़ा कर, समर्पण सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं औषधीय पौधा पुनर्नवा भेंटकर सम्मानित किया गया। बताते चलें कि गुणवंत जी वर्ष 2010 की एक सड़क दुर्घटना में 100% दिव्यांग हो गए थे। लेकिन अपने मेहनत और जज्बे के बल पर वे क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि संपूर्ण राज्य के साथ-साथ राष्ट्र के लिए भी लिए प्रेरणा स्रोत है। वे समय-समय पर विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पैरा खेलों में प्रतिभाग कर अनेक मेडल एवं प्रशस्ति पत्र अपने नाम कर चुके हैं। पूर्व में उत्तराखंड सरकार भी उनको विशिष्ट राज्य पुरस्कार देकर सम्मानित कर चुकी है। वे उत्तराखंड राज्य द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ में विगत काफी वर्षों से प्रतिभाग करते हुए अनेक मेडल भी अपने नाम कर चुके हैं। इसके साथ ही वे दिव्यांगों के हितार्थ कार्य जैसे कि उनके यू डी आई डी कार्ड बनवाना, रेलवे पास बनवाना, बस पास बनवाना, पेंशन संबंधी समस्याओं का निराकरण करवाना एवं उनको आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण दिलवाने जैसे कार्य भी समय-समय पर करते रहते हैं। उनके इन्हीं सेवा और समर्पण के कार्यों को देखते हुए, खेलों के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं उनके अन्य सामाजिक कार्यों में रुचि को देखते हुए आज समिति द्वारा उनको यह उत्कृष्ट सम्मान प्रदान किया गया। आज के इस भव्य कार्यक्रम में श्री गुणवंत जी के साथ-साथ  कुमाऊं क्षेत्र के समाज को समर्पित आदर्श पुरुष एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने अथक परिश्रम से समाज की सेवा कर विशिष्ट स्थान प्राप्त किया है, जिनमें मुख्य रूप से श्री हेमंत बिष्ट( राष्ट्रपति पुरस्कृत), श्री महेश चंद आर्या (वैज्ञानिक डीआरडीओ).श्री किशन सिंह मलडा (पर्यावरण संरक्षक), श्री नंदन सिंह रावत (एसओजी प्रभारी), श्री राजेंद्र सिंह धैला(टीम घुघुती जागर), डॉ. कुंदन सिंह रावत प्रवक्ता (डाइट) सहित 15 विशिष्ट जन शामिल रहे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, पूर्व मेयर हेमंत बगड़वाल, सुमित्रा प्रसाद, पुनर्नवा समिति की अध्यक्षा लता बोरा, शांति जीना, सुनीता जोशी, मंजू दफोटि, जानकी फर्त्याल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

महादेव आईटीआई का सम्पन्न हुआ दीक्षांत समारोह

हरिद्वार  28 अक्टूबर *महादेव प्राइवेट


आईटीआई फेरुपुर* मे *दीक्षांत समारोह* का आयोजन किया गया जिसमें आईटीआई डिप्लोमा उत्तीर्ण हुए छात्रों को भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल द्वारा आईटीआई सर्टिफिकेट का वितरण किया गया तथा छात्रों को आने वाले जीवन में स्वयं के विकास के साथ-साथ देश व समाज की प्रगति के लिए भी अपना निजी योगदान देने का आवाहन किया ।  2047 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित राष्ट्र के सपने को पूरा करने में आईटीआई छात्र-छात्राएं अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। प्रधानाचार्य राकेश कुमार वर्मा द्वारा छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ ईमानदारी से अपने कर्तव्य की पूर्ति करने का आवाहन किया जैसे एक-एक मोती से पूरी माला तैयार होती है ऐसे ही एक-एक व्यक्ति से इस राष्ट्र का निर्माण हुआ है अगर छात्र अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार रहेगा तो यह राष्ट्र पुनः विश्व गुरु बनकर उबरेगा इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी नकली राम सैनी, जिला मंत्री मोहित वर्मा आईटीआई का समस्त स्टाफ एवं छात्र ग्रहण उपस्थित रहे।




31 अक्टूबर को दीपावली मनाना रहेगा शुभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

 वर्ष 1963 में दीपावली पर्व पर 2024 जैसी ही परिथितियां थींः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज

उस वर्ष भी दीपावली का पर्व पहले दिन 16 अक्टूबर को ही मनाया गया था

रात्रि में अमावस्या तिथि होने के कारण इस वर्ष भी पहले दिन 31 अक्टूबर को ही दीपावली मनाना तर्कसम्मत व शास्त्र सम्मत होगा

गाजियाबादः

श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि जैसी स्थिति इस बार दीपावली पर्व पर बन रही है।, वैसी ही स्थिति वर्ष 1963 में भी बनी थी। तब भी दीपावली का पर्व पहले दिन ही मनाया गया था। अतः इस वर्ष भी दीपावली का पर्व 31 अक्टूबर को ही मनाना तर्कसंगत व शास्त्रसंगत होगा। 1 नवंबर को रात्रि में अमावस्या तिथि ही नहीं है तो उस दिन दीपावली का पर्व मनाना उचित नहीं होगा। महाराजश्री ने बताया कि वर्ष 1963 में 16 अक्टूबर 1963 को अमावस्या सायंकाल 16.15 पर प्रारंभ हुई थी एवं 17 अक्टूबर 1963 को सायंकाल 18.13 पर समाप्त हुई थी। सूर्यास्त 17. 29 को हुआ था। दीपावली 16 अक्टूबर को ही लिखी गई थी क्योंकि उस दिन ही पूरी रात्रि अमावस्या थी। 2024 में अमावस्‍या तिथि 31 अक्‍टूबर को दोपहर के बाद 3 बजकर 52 पर शुरू होकर 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगी। 1 नवंबर को सूर्यास्त 17.32 पर है और अमावस्या का अंत 18.16 पर है। ऐसी स्थिति में वर्ष 1963 में पहले दिन यानि 16 अक्टूबर को ही दीपावली मनाई गई थी क्योंकि अगले दिन रात्रि में अमावस्या का योग नहीं था। प्रदोष में अमावस्या व्याप्त नहीं थी और  अर्धरात्रि में अमावस्या नहीं थी। यह सब पहले दिन यानि 16 अक्टूबर को ही मिल रहा था। इसी कारण दीपावली 16 अक्टूबर को मनाई गई। इस वर्ष भी पहले दिन यानि 31 अक्टूबर को ही रात्रि में अमावस्या तिथि है। प्रदोष व अर्ध रात्रि में भी अमावस्या व्याप्त है। 1963 के इन प्रमाणों से स्पष्ट है कि परंपरा के अनुसार 31 अक्टूबर 2024 को ही दीपावली शास्त्रसम्मत है। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि आज से 60 साल पहले के ये पंचांग हैं। उस समय पंचांग की एक एक चीज हाथों से की जाती थी न कि आज की तरह कॉपी पेस्ट की जाती थी। आज  देश की परंपराओं को खण्डित करने का षड्यंत्र चल रहा है और इसी कारण अधिकांश पर्व दो-दो दिन मनाए जाने लगे हैं, जो बहुत ही खतरनाक है। इस पर चुप्पी साधे रखना और भी खतरनाक होगा। ऐसे षडयंत्र का विरोध करना होगा, तभी देश की परम्पराएं बनी रहेंगी और सनातन धर्म को मजबूत किया जा सकेगा। ,

त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व मे भाजपाईयो ने की गंगा सफाई

हरिद्वार 25 अक्टूबर  भाजपा जिला संगठन द्वारा गंगा बंदी के दौरान गणेश घाट मायापुर हरिद्वार पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

जिसमें हरिद्वार लोकसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अभियान के दौरान उपस्थित रहकर स्वच्छता अभियान में श्रमदान कर लोगों को मां गंगा की निर्मलता के प्रति जागरूक होने का आवाहन किया।

नगर विधायक मदन कौशिक ने भी गंगा जी मे चलाए गए स्वच्छता अभियान अभियान में श्रमदान किया एवं हरिद्वार आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों एवं स्थानीयजनों को भी मां गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता बनाए रखने का आवाहन किया। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रहने के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन भी निरंतर करती रहती है इसी के तहत आज मां गंगा जी पर सफाई अभियान चलाया गया।

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने भी अभियान में श्रमदान करते हुए कहा कि गंगा जी की स्वच्छता हम सभी का नैतिक उत्तरदायित्व है मां गंगा मे करोड़ों लोगों की आस्था है हम सभी को मां गंगा की स्वच्छता को अभियान के रूप में लेना चाहिए। जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा में आशु चौधरी ने श्रमदान करते हुए कहा कि मां गंगा में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की भारत की 45% आबादी को खाद्यान्न उपलब्ध कराने वाली है हमें मां गंगा के प्रति समर्पित होकर सचेत रहना होगा

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, लव शर्मा, अनु कक्कड़, राजेश शर्मा, तरुण नायर, हीरा सिंह बिष्ट, रंजना चतुर्वेदी, शर्मिला बगवाड़ी, शालू कुमारी, डॉ हर्ष कुमार दौलत, बालम सिंह नेगी, मनीष कुमार, लोकेश पाल, तरुण चौहान, मोहित चौहान, कमल सैनी, अर्जुन चौहान, राजीव भट्ट, आकाश चौहान, वरुण


चौहान, राम प्रकाश आदि मौजूद रहे

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पहाडो, से पलायन पर प्रकट की चिंता

 2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है– नैथानी 

दिल्ली में प्रवासियों को अपने बंजर खेतों को आबाद करने का  नैथानी ने किया आग्रह


नई,दिल्ली,  22 अक्टूबर 


 देवभूमि उत्तराखंड धार्मिक सामाजिक विकास संगठन, दिल्ली (पंजीकृत) की स्थापना के 7 वर्ष पूरे होने पर तथा श्री विश्वनाथ जगदीशिला तीर्थाटन समिति उत्तराखंड के आह्वान पर अवंतिका, रोहिणी में उत्तराखंड के बंजर खेतों को आबाद करने पर एक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड सरकार में पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के मार्गदर्शन में एवं वैद्य डा. मायाराम उनियाल की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने आगाह किया कि लगातार पलायन से खाली होते गांव और बंजर होते खेत आज उत्तराखंड के लिए खतरा बन गये हैं। साथ ही 2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है जिससे निकट भविष्य में बंजर खेतों को सरकार द्वारा अधिग्रहीत करके विक्रय करने का अधिकार मिल जाएगा। इसलिए सभी प्रवासी उत्तराखंडी लोगों को जागरूक होकर अपनी जमीन को बंजर होने से बचाना होगा। उन्होंने अपील की कि सभी प्रवासी लोगों को साल में दो बार एक दो महीने अपने गांव जाकर अपने बंजर खेतों की देखभाल करनी चाहिए ताकि वे भविष्य में उससे वंचित न हो सकें। यदि पहाडों से पलायन जारी रहा तो भविष्य में परिसीमन होने पर विधानसभा में मैदानी सीटें बढ जाएंगी और फिर मुख्यमंत्री भी वहीं से होगा। 

कार्यक्रम के अध्यक्ष आयुर्वेद रत्न, वैद्य डा. मायाराम उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड से राष्ट्रीय राजधानी, मुंबई और अन्य महानगरों सहित अन्य जगहों पर, जहां बड़ी संख्या में उत्तराखंडी रहते हैं, लोगों को एकजुट होकर अपने गांवों के उन मृत खेतों को पुनर्जीवित करने के लिए बीज बोएं जिन पर बड़े पैमाने पर झाड़ियाँ उग आई हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जलवायु के अनुकूल अलग–अलग प्रकार की सैकड़ों ऐसी वनस्पतियां एवं जड़ी–बूटियां हैं जिनको सुअर, बंदर आदि से भी खतरा नहीं है और जिनको एक बार लगाकर लाखों रुपए कीमत पर बेचा जा सकता है। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक तथा देवभूमि उत्तराखंड धार्मिक सामाजिक संगठन,दिल्ली के अध्यक्ष नारायण दत्त लखेड़ा ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने उत्तराखंड में बंजर खेतों को आबाद करने का जो आह्वान किया है ,वह बहुत सामयिक और महत्वपूर्ण है और इस पर गंभीरता से विचार करने तथा कार्य करने की जरूरत है।

प्रसिद्ध कुमाउनी- हिन्दी साहित्यकार पूरन चंद कांडपाल ने कहा कि उत्तराखंड में निरन्तर पलायन होने से गांव खाली हो रहे हैं इससे खेत बंजर हो रहे हैं। इस समस्या का समाधान हम सबको तथा उत्तराखंड सरकार को मिलकर करना होगा।

गढ़वाली -हिन्दी के साहित्यकार रमेश चंद्र घिल्डियाल ने कहा कि उत्तराखंड से पलायन रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार को भूमि सुधार तथा ग्रामीण उद्योग पर ध्यान देने की जरुरत है। तभी वहां रोजगार पैदा होंगे और पलायन रुकेगा तथा गांव फिर से आबाद होंगे और खेत बंजर नहीं रहेंगे।

वरिष्ठ पत्रकार एवं उत्तराखंड जर्नलिस्ट्स फोरम के अध्यक्ष सुनील नेगी ने मंत्री प्रसाद नैथानी की बात का समर्थन करते हुए कहा कि उत्तराखंड में रोजगारों का सृजन करके तथा अपने जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए बढते पलायन को रोकना होगा। इस दिशा में तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।

इस अवसर पर गढ़वाल हितैषिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी, राजेश्वर कंसवाल, रणजीत सिंह, कुंवर सिंह राणा, आशीष पंवार, कैलाशपति मैठाणी, प्रीतम मछखोली, रमेश चंद्र भट्ट, नन्दा बल्लभ शर्मा, राजेश्वर प्रसाद कंसवाल, मोहन सिंह कैंतुरा, दीपक लटवाल प्रहलाद धस्माना, माथुरादत ध्यानी जयप्रकाश थपलियाल, शूरवीर सिंह राणा, हरिदत्त जोशी, अव्वल सिंह आदि उपस्थित रहे।

आर्य इंटर कालेज बहादराबाद में आयोजित की गई युवा संसद


हरिद्वार /बहादराबाद 


भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय के आह्वान  पर (आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद) में युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

      सदन में प्रस्तुत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान--------

(युवा संसद)अध्यक्ष द्वारा संसद की कार्यवाही को प्रारंभ कराया गया।पक्ष विपक्ष द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई पक्ष विपक्ष की तीखी नोकझोंक के बीच जनसंख्या नियंत्रण विधेयक,वन संरक्षण विधेयक,उपभोक्ता सुरक्षा संशोधन विधेयक,महिला सुरक्षा विधेयक को पारित किया गया। 

   प्रश्न कल के दौरान विभिन्न सांसदों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का जवाब संबंधित विभाग के मंत्रियों ने दिया।जनसंख्या नियंत्रण,वन संरक्षण,उपभोक्ता सुरक्षा,महिला सुरक्षा एवं वर्तमान में महिलाओं के साथ हुई घटनाओं पर तीखी चर्चा हुई साथ ही गरीबी उन्मूलन, शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि, औद्योगिक क्षेत्र एवं रोजगार सृजन जैसे मुद्दों पर भी तीखी चर्चा हुई। 

         शून्य काल में पर्यावरण संरक्षण, ग्रामीण विकास,वस्तु एवं सेवा कर जैसे मुद्दों को गंभीरता से उठाया गया। 

    लोकसभा अध्यक्ष सूरज कुमार,स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री खुशी त्यागी,रक्षा मंत्री खुशी गुर्जर,विदेश मंत्री खुशी सैनी, गृहमंत्री इशिका,संचार मंत्री आयुषी चौहान,रेल मंत्री सौरभ कुमार,वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री जैद,वित्त मंत्री चंदन ने युवा संसद की कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है 

     विपक्षी दल के रूप में अभिषेक,विशाल,रोहित,जतिन, अनस,योगेश,नवीश,आर्यन, अंकित,समीर,नितिन ने विपक्ष के रूप में युवा संसद की कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।

       आर्य इंटर कॉलेज के (प्रधानाचार्य)राजेंद्र सिंह वर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता (हिंदी)नरेंद्र सिंह वर्मा,(जीव विज्ञान) प्रवक्ता गीता रानी,(अर्थशास्त्र)प्रवक्ता संजय सैनी के निर्देशन में युवा संसद कार्यक्रम संपन्न हुआ।

नरसिह भवन ट्रस्ट अपर रोड हरिद्वार ने आयोजित किया निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच, उचार शिविर

 नरसिंह भवन में आयोजित, निशुल्क विशाल नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया लाभ

402 लोगों की जांच के पश्चात 62 मोतियाबिंद के मरीज को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण के लिए चुना गया,

152 लोगों को निशुल्क नजर चश्मे वितरित किए गए

स्त्री रोग विशेषज्ञ ने महिलाओं और बच्चों में पाई खून की कमी वितरित की निशुल्क दवाइयां

ऋषिकुल से आए चिकित्सकों ने सामान्य रोगों की जांच में मौसमी बीमारियों से पीड़ित लोगों का किया उपचार।

हरिद्वार 22 अक्टूबर नरसिंह भवन ट्रस्ट अपर रोड हरिद्वार  के द्वारा विशाल नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 402 लोगों के नेत्रों की जांच और अन्य लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया नेत्रों की जांच के पश्चात  श्री भूमानंद चिकित्सालय से आए चिकित्सकों ने 52 मोतियाबिंद के मरीजों को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण के लिए चुना और शेष लोगों को निशुल्क चश्मा और दवाइयां वितरित की गई  स्वर्गीय मीनाक्षी जी की स्मृति में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ पूर्व पार्षद नेता अनिरुद्ध भाटी ,नरसिंह भवन धर्मशाला के संचालक राजेंद्र नारायण राय, समाजसेवी अनीता वर्मा एवं प्रबंधक रेनू राय ने किया इस अवसर पर अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि दीपावली से पूर्व मोतियाबिंद से अपनी दृष्टि खो चुके लोगों के लिए नरसिंह भवन ट्रस्ट के द्वारा आयोजित नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर उनके जीवन में प्रकाश लेकर आएगा ऐसा विश्वास है उन्होंने कहा कि नरसिंह भवन एक परमार्थिक संस्था है जो तीर्थ नगरी हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं को आवास ,भोजन ,चिकित्सा आदि उपलब्ध कराता है साथ ही गरीब, असहाय, वृद्ध जनों के निशुल्क नेत्र जांच करवा कर उन्हें मोतियाबिंद जैसी बीमारी से निजात भी दिलाता है। नरसिंह भवन धर्मशाला के संचालक राजेंद्र नारायण राय ने कहा कि नरसिंह भवन ट्रस्ट अपने सामाजिक दायित्वो का निर्वहन बड़ी तन्मयता के साथ करता है भूकंप ,आपदा के समय पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य रहा हो या करोना काल में लोगों को राशन वितरण करने का कार्य हो नरसिंह भवन ट्रस्ट ने हमेशा अपने दायित्वों का निर्वहन किया है समाज सेवी  अनीता वर्मा ने नरसिंह भवन ट्रस्ट के सामाजिक ,धार्मिक और परमार्थिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि करोना काल में जब लोगों का जीवन संकट में पड़  गया था उस समय भी नरसिंह भवन ट्रस्ट के द्वारा लोगों को राशन वितरण करना हो पका पकाया भोजन वितरण करना हो या दवाइयां वितरित करनी हो नरसिंह भगवान ट्रस्ट ने हमेशा आगे बढ़कर कार्य किया है ।कैंप के विषय में जानकारी देते हुए नरसिंह भवन अपर रोड हरिद्वार 






धर्मशाला की प्रबंधिका एवं कैंप की संयोजक  रेनू राय ने बताया कि इस कैंप में नेत्र विशेषज्ञ ,सामान्य रोग विशेषज्ञ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों के द्वारा 402 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए श्री स्वामी भूमानंद चिकित्सालय से डॉक्टर एसके भारद्वाज के नेतृत्व में डॉ प्रज्ञा स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर सोम प्रकाश, डॉक्टर सोनू, सबा ,शाजिया ,अवनीश, मुकेश ,मुस्कान आदि ने मरीजों के नेत्रों की जांच की ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय से डॉक्टर संजय सिंह के नेतृत्व में डॉक्टर सोनू, पूजा राणा ,दिव्या गोसाई ,तान्या चडढ़ा ,डॉक्टर अभिषेक पंवार ,मनोज कुमार आदि ने आए हुए मरीजों की जांच कर उनका उपचार भी किया । नरसिंह भवन ट्रस्ट की ओर से पवन शर्मा, हर नारायण आहूजा, विद्या शंकर राय, कमलकांत उपाध्याय ,सरोज प्रसाद, शैलेश कुमार पांडे , सर्वे श राय , संजय वर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया।

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

 हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग के एक आरोपी सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी युवक कानून की पढ़ाई कर रहा है। आरोपी का पुलिस ने चालान कर दिया। घटना 5 अक्टूबर की बताई जा रही है। पुलिस आरोपी के साथियों की भी तलाश कर रही है।


पुलिस के मुताबिक कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र आर्यनगर में रहने वाले मुकेश जोशी पुत्र स्वर्गीय पीएन जोशी निवासी खन्ना नगर ज्वालापुर ने बीती 6 अक्टूबर को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 6 अक्टूबर को आर्यनगर में उसके बेटे आयुष की कार को एक थार गाड़ी ने ओवरटेक किया और रोकते ही कार सवार युवक व उसके साथियों ने उसके बेटे संग मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज चौक की और आरोपी को चिन्हित करते हुए आज उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की थार गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान गोविंद सिखौला पुत्र ललित सिखौला निवासी मौहल्ला लक्कडहारान ज्वालापुर हरिद्वार उत्तराखंड के रूप में हुई।

पुलिस की छानबीन में पता चला कि आरोपी किसी पिल्ला गैंग का सदस्य है और आरोपी युवक एलएलबी सेकेण्ड ईयर का छात्र है। पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की भी तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।

सत्य साई स्कूल में आयोजित किया गया क्रिकेट मैच

ऋषिकेश 21 अक्टूबर श्री सत्य साई सेवा संगठन के  अखिल भारतीय अध्यक्ष  निमिष पांड्या  के निर्देशन एवं उत्तराखण्ड राज्य के यशस्वी अध्यक्ष डॉ किशोरी लाल जी के नेतृत्व में आज प्रातः 11 बजे श्री सत्य साईं स्कूल, ऋषिकेश मे सत्य एवं प्रेम टीम के मध्य मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया, सर्वप्रथम श्री सत्य साईं सेवा संगठन के पदाधिकारियों क्रमशः रविश खन्ना, Captain अजय स्वरूप, दीपक नौटियाल, दिनेश गुप्ता, नीरज थापा, प्रकाश जोशी एवं विशाल शर्मा  के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया साथ ही  सामुहिक रूप से ओमकारम और साई गायत्री का उच्चारण करते हुए मैच का शुभारंभ दोनों बाल युवा टीम का परिचय प्राप्त कर और टॉस कर किया गया, मैदान में ही रविश खन्ना, अजय स्वरूप तथा दिनेश गुप्ता ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं देते हुए स्मरण कराया कि स्वामी ने खेल को प्राथमिकता दी है इसलिये पुट्टपर्थी में एक शानदार हिल व्यू स्टेडियम का निर्माण किया गया अतः खेलते समय प्रेम, स्नेह और प्यार बना रहे हार जीत कोई मायने नहीं रखती... टॉस सत्यम टीम के कप्तान ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए प्रेम क्रिकेट टीम को मात्र 34 रन पर आउट कर दिया, प्रेम टीम का मात्र एक बल्लेबाज साई नाथ ही 12 रनों का योगदान टीम को दे पाया l सत्य की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 5 ओवर में ही टीम को विजेता बना दिया जिसमें हरिओम ने 15 एवं अखिलेश ने शानदार 16 रन का योगदान दिया और 7 विकेट से सत्य टीम विजेता रही... मैच के उपरांत साई संगठन के पदाधिकारियों ने मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया... उत्कृष्ट बल्लेबाजी का पुरुस्कार सत्य टीम के अखिलेश को प्राप्त हुआ साथ ही बेहतरीन गेंदबाजी का पुर



स्कार सत्य टीम के हरगुन को दिया गया और मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी Main of the Match का पुरूस्कार भी सत्य टीम के हरिओम को दिया गया... टीम की चयन का दायित्व नेवी के वरिष्ठ अधिकारी कैप्टन अजय स्वरूप एवं सुप्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी पूर्व क्रिकेट कोच प्रकाश जोशी के निर्देशन में हो रहा है.... अंत में सभी बाल खिलाड़ियों को स्वामी का साहित्य, विभूति और प्रसाद वितरित किया गया और आज के मंगलमय शुभ अवसर पर आयोजित मैत्रीपूर्ण मैच की दोनों टीमों को बधाई दी। 

श्री सत्य साई सेवा समिति ने कुष्ठ आश्रम में वितरित की भोजन सामग्री

हरिद्वार 21अक्टूबर,. श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार, द्वारा  श्री विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में नारायण सेवा का आयोजन किया गया जिसमें कुष्ठ रोगियों को पूरी सब्जी चावल एवं छोला का प्रसाद वितरित किया गया साथ ही कच्चे अनाज के रूप में आटा 30 किलो, चावल 30 किलो, दाल 5 किलो, तेल सरसों 5 लीटर, नमक 5 किलो, गुड़ 5 किलो, चायपती 500 ग्राम, साबुन नहाने के  12 एवं कपड़े धोने के 12 साथ ही 5 किलो सेव, 3 दर्जन केले और बच्चों के लिए बिस्किट 60 पैकेट, नमकीन 60 पैकेट उपलब्ध कराया गया l समिति के कुल 10 सदस्य



नरायण सेवा के इस कार्यक्रम में  उपस्थित रहे।  

नरसिह भवन में कल लगेगा निशुल्क नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

 नरसिंह भवन ट्रस्ट मंगलवार को आयोजित करेगा निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सा  शिविर

नेत्रों की जांच के उपरांत निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाएंगे

रोगियों को दवाइयां और चश्मे भी निशुल्क वितरित किए जाएंगे

हरिद्वार 21 अक्टूबर तीर्थ नगरी हरिद्वार की प्रख्यात समाजसेवी परमार्थिक संस्था नरसिंह भवन ट्रस्ट अपर रोड हरिद्वार के तत्वाधान में कल 22 अक्टूबर दिन मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक नरसिंह भवन प्रांगण  में स्वर्गीय मीनाक्षी जी की स्मृति में श्री स्वामी भूमानंद अस्पताल के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा, उपरोक्त जानकारी नरसिंह भवन धर्मशाला के संचालक राजेंद्र नारायण राय जी ने प्रदान की उन्होंने बताया कि भारत सरकार के राष्ट्रीय दृष्टिहीनता कार्यक्रम के अंतर्गत श्री स्वामी भूमानंद अस्पताल से नेत्र चिकित्सकों की टीम आकर लोगों के नेत्रों की जांच करेगी और मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के ऑपरेशन के पश्चात उन्हें दवाइयां और चश्मे भी निशुल्क वितरित किए जाएंगे विशाल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की संयोजक रेनू राय ने बताया कि इस शिविर में ऋषिकुल आयुर्वैदिक कॉलेज चिकित्सालय के डॉक्टर लोगों के स्वास्थ्य की जांच के पश्चात रोगियों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित करेंगे , शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ आने वाली महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें परामर्श और दवाइयां वितरित करेंगी ,उन्होंने बताया कि मंगलवार 22 अक्टूबर को आयोजित होने वाला 14वां शिविर प्रातः 9:00 बजे से 2:00 बजे तक नरसिंह भवन के प्रांगण में ही आयोजित किया जाएगा उन्होंने नगर वासियों से इस निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया।

आर्य इंटर कॉलेज में युवा संसद का हुआ आयोजन

 आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद में आयोजित की गई युवा सांसद

बहादराबाद/हरिद्वार  भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय के आह्वान पर बहादराबाद बौगाल स्थित आर्य इंटर कॉलेज में विद्यालय के छात्र ,छात्राओं के द्वारा युवा संसद का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने पक्ष विपक्ष की भूमिका अदा करते हुए प्रश्न काल और शून्य काल में देश की वर्तमान परिस्थितियों जनसंख्या नियंत्रण, महिला सुरक्षा, बाल विवाह अधिनियम आदि विषयों पर चर्चा और बहस कर इन मुद्दों पर सरकार की स्थिति स्पष्ट की वहीं विपक्ष ने भी सरकार के कामकाज और उसकी योजनाओं पर चर्चा कर समाज विरोधी, राष्ट्र विरोधी योजनाओं पर अपना विरोध दर्ज कराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं शिक्षकों के सहयोग से सफल युवा संसद का आयोजन किया गया ।


आर एस एस ने चलाया गंगा स्वच्छता अभियान

 *आरएसएस स्वयंसेवको ने गंगा से निकला 25 टन कचरा* 


हरिद्वार 20अक्टूबर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार नगर के मध्य हरिद्वार मण्डल द्वारा आज चौधरी चरण सिंह गंगा घाट पर व्यापक रूप में सफाई अभियान चलाया गया। गंगा घाटों से गंदगी,कूड़ा कड़कड़ साफ किया गया तथा गंगा में फसे पुराने कपड़े आदि को निकलकर उनका निस्तारण किया गया।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत पर्यावरण प्रमुख चंद्रन बिष्ट ने कहा कि माँ गंगा हमारी प्राण दयानी है गंगा को गंदा होने से बचाना चाहिए यह हम सब का धर्म है। उन्होंने कहा कि गंग नहर की सफाई करने के लिए नहर को बंद किया गया है,इसमे सरकारी प्रयासों के साथ स्वयंसेवको की शक्ति भी मिल जाये तो नहर शत प्रतिशत स्वच्छ हो जाएगी। 

इस मौके पर पर्यावरण मित्रो के साथ लगभग 25 टन कूड़ा निकल गया।

इस मौके पर नगर सह कार्यवाह बलदेव, मण्डल कार्यवाह उमेश,  महिपाल,शुशील,मोनू ,कुलदीप एवं सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


शिक्षक और छात्र संगीत प्रतियोगिता ने बाँधा समा



जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) रुड़की ने जनपद स्तर की शिक्षक वर्गीय तथा छात्रवर्गीय प्रतियोगिताओं का किया आयोजन।

शिक्षकवर्ग में सुगम संगीत की भजन विधा को प्रस्तुत कर बी.डी.इ.का. भगवानपुर के शिक्षक डॉ. विजय कुमार त्यागी रहे अव्वल।

छात्रवर्ग की शास्त्रीय संगीत की विधा में बी.डी.इ.का. भगवानपुर का छात्र जैद रहा अव्वल।

दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रुड़की द्वारा संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह 2024-25 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता समारोह के समन्वयक श्री वैष्णव कुमार जी ने पूर्व से ही आयोजन की आमन्त्रण सम्बन्धित सुन्दर व्यवस्थाओं की तैय्यारी की। डायट के प्राचार्य श्री डंगवाल जी के साथ ही समस्त स्टाफ निर्णायक मण्डल डॉ सरोजनी गुप्ता, श्रीमती कंचन एवं श्री अमित कुमार सहित लगभग 150 से अधिक प्रबुद्ध एवं संगीत प्रेमी जन समारोह में उपस्थित रहे।

शिक्षक वर्गीय सुगम संगीत गायन प्रतियोगिता में भजन विधा की प्रस्तुति के साथ प्रथम स्थान पर रहे बी.डी.इ.का. भगवानपुर के संस्कृत विषय के सहायकाध्यापक डॉ. विजय कुमार त्यागी। इन्होंने ईश्वर भक्ति  ‘मानव तु अगर चाहे दुनिया को हरा देना, बस ईश्वर के आगे सर अपना झुका देना’ गीत का मधुर गायन कर निर्णायक एवं श्रोताओं का मन मोह लिया (प्रस्तुति को https://youtu.be/BGcCa962crg?si=z723sT_fvi85po_H पर भी देखा व सुना जा सकता है। द्वितीय स्थान प्राप्त किया श्री कृष्णकुमार जी ने तथा कृष्णभक्ति के भजन के साथ आर.एन.आई.इ.का भगवानपुर की श्रीमती अलका देवी ने ‘श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम’ गीत प्रस्तुत करके तृतीय प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य श्री डंगवाल जी, समन्वयक श्री वैष्णव कुमार तथा निर्णायक मण्डल द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाणपत्र एवं कैसियो, गिटार आदि वाद्ययन्त्र पुरस्कार स्वरूप भेंट किये गये। छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर बी.डी.इ.का. भगवानपुर के कक्षा 10अ के छात्र जैद ने शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति के साथ सभी श्रोताओं को आकर्षित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में श्री भूपेन्द्र, श्री पंकजशर्मा, श्री मोनू, डॉ. शगुन शर्मा, शिविजय तथा संस्थान के समस्त समस्त प्रशिक्षुवर्ग उपस्थित रहे। प्रथम विजेता डॉ. विजय कुमार त्यागी को डॉ. सुशील कुमार त्यागी, श्रीमती दीपशिखा त्यागी, डॉ. अशोक गिरि, श्री अरुण पाठक, डॉ. मीरा भारद्वाज, श्री संजय कुमार गर्ग, श्री रजत बहुखण्डी, श्रीमती कल्पना सैनी, कु. तन्नू, डॉ. सारिका सैनी, श्रीमती उर्वशी पंवार, डॉ, अशोक आर्य, श्रीमती श्रद्धा हिन्दू आदि समस्त परिजनों, मित्रों शुभचिन्तकों ने अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाईयाँ प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष एवं दूरवाणी आदि के माध्यम से प्रेषित कीं।



उत्तराखंड और गोवा के संयुक्त प्रयासों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा :- डॉक्टर नरेश चौधरी

 हरिद्वार 18 अक्टूबर "उत्तराखंड एवं गोवा प्रदेश आध्यात्मिक यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं  समुद्री जल क्रीड़ा करने वाले पर्यटकों के लिए अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों पर "हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई हम सब हैं भाई भाई" तथा "अतिथि देवो भव:" भारतीय संस्कृति को चरितार्थ कर रहे हैं "।

उत्तराखंड में संपूर्ण विश्व से आस्थावान श्रद्धालु यात्री, चार धाम यात्रा, धार्मिक स्थलों के दर्शनार्थ, मां गंगा, पवित्र नदियों, कुंभ मेला स्नान, कावड़ मेले में पवित्र गंगा जल को लेने के लिए, हेमकुंड साहिब, पिरान कलियर दरगाह जैसे पवित्र धार्मिक स्थानों के भ्रमण हेतु करोड़ों की संख्या में आते हैं, उसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय पर्यटक, आध्यात्मिक भावना के साथ तनाव मुक्त दिनचर्या के लिए समुद्री जल क्रीड़ा हेतु गोवा प्रदेश में पहुंचते हैं तथा जब सभी धर्म के धार्मिक स्थलों यथा मंदिर, मस्जिद, चर्च,गुरुद्वारा के दर्शन करते हैं, तो भारत की संस्कृति "हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, हम सब हैं भाई भाई" देखने को मिलती है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष/ रेडक्रॉस सचिव प्रोफेसर (डॉ०) नरेश चौधरी पारिवारिक भ्रमण हेतु गत दिवस गोवा प्रदेश गए, तो उन्हें वहां पर उत्तराखंड की संस्कृति "अतिथि देवो भव:" भी चरितार्थ होते नजर आई, जिस संस्कृति के तहत उत्तराखंड प्रदेश का प्रत्येक जन सेवक सभी पर्यटकों, यात्रियों, श्रद्धालुओं की सभी स्नान पर्वों, धार्मिक यात्राओं में अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन करते हुए अग्रणीय रूप से सामाजिक सेवा करता है,और डॉ० नरेश चौधरी स्वयं भी समर्पित सामाजिक सेवा के धनी हैं । गोवा प्रदेश के पर्यटन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रोहण खोंटे ने डॉ० नरेश चौधरी का पारिवारिक स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड और गोवा दोनों प्रदेशों की "अतिथि देवो भव:" एक समान संस्कृति है जिसके लिए संपूर्ण विश्व में दोनों प्रदेशों की विशेष पहचान है। इसी के तहत गत वर्ष उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ० प्रमोद सावंत की विशेष पहल पर सीधे हवाई उड़ान प्रारंभ की गई, इस सार्थक प्रयास को जारी रखने हेतु दोनों प्रदेशों की सरकार, पर्यटन विभाग के साथ-साथ सामाजिक/ धार्मिक संस्थाओं के स्वयंसेवकों को पर्यटकों को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता


करनी होगी, जिससे जो पर्यटक गोवा प्रदेश आते हैं, उन्हें जागरूक कर उत्तराखंड धार्मिक पर्यटक स्थलों के दर्शनार्थ हेतु प्रेरित किया जाए तथा जो यात्री पर्यटक उत्तराखंड आए उन्हें गोवा प्रदेश भ्रमण हेतु जागरूक किया जाए। डॉ० नरेश चौधरी ने गोवा के पर्यटन मंत्री को पर्यटक जागरूक अभियान हेतु अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर दोनों प्रदेशों के पर्यटन विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए समन्वयक पर्यटक जागरूक प्रेरक स्वयंसेवक के रूप में अहम भूमिका निर्वहन करने हेतु आश्वासन दिया, इसके लिए पर्यटन मंत्री रोहण खोंटे ने डॉ० नरेश चौधरी को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तराखंड भ्रमण के दौरान जिस समर्पित भावना के तहत समन्वयक अधिकारी के रूप में आप द्वारा सभी धार्मिक/ पर्यटक स्थलों का भ्रमण मुझे एवं मेरी टीम को कराया गया वह हमेशा के लिए स्मरणीय है, आपकी समर्पित एवं कार्य क्षमता भावनाओं से प्रतीत होता है कि आप दोनों प्रदेश उत्तराखंड एवं गोवा के पर्यटकों को जागरूक करने की इस विशेष पहल में अवश्य कारगर सिद्ध होंगे।

महिलाओ ने मनाया करवा चौथ महोत्सव


 हरिद्वार 18 अक्टूबर  हाईवे स्थित होटल में वैश्य बंधु समाज, मध्य हरिद्वार महिला वाहिनी द्वारा करवा चौथ के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और परंपरा का पालन करते हुए उत्साहपूर्वक करवा चौथ का पर्व मनाया। महिलाओं ने अपने हाथों में लगी सुंदर मेहंदी को प्रदर्शित किया, जो इस आयोजन का एक खास आकर्षण था। 

कार्यक्रम का संरक्षक नरेश गर्ग,अरुणा बंसल,मीरा जैन,प्रीति गुप्ता,वंदना गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ।


कार्यक्रम में शुरुआत वंदना से किया। डांडिया डांस,फनी और एकल डांस में झूमी महिलाएं।


कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। महिलाओं ने गीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया। इन कार्यक्रमों ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया और कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। 


 संरक्षक नरेश गर्ग,अरुणा बंसल,मीरा जैन,वंदना गुप्ता ने करवा चौथ के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह पर्व भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो पति-पत्नी के बीच के अटूट संबंध और प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि यह त्यौहार न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह महिलाओं की भूमिका और समर्पण को उजागर करता है। 


नरेश गर्ग ने महिलाओं के समर्पण और इस पर्व की परंपराओं के प्रति उनके प्रेम की सराहना की।


महिला वाहिनी की अध्यक्ष निधि बंसल ने भी इस अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि करवा चौथ का व्रत महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए रखा जाता है। यह त्यौहार महिलाओं के समर्पण और प्रेम का प्रतीक है, जो उनके जीवनसाथी के प्रति उनकी आस्था और विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व न केवल व्यक्तिगत जीवन में, बल्कि समाज में भी महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। इस आयोजन के माध्यम से महिलाओं को एकजुट होने और अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का अवसर मिला।


कार्यक्रम का समापन मेहंदी प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करने के साथ हुआ। इस आयोजन ने न केवल महिलाओं के बीच एकता और उत्साह को बढ़ावा दिया, बल्कि करवा चौथ के पारंपरिक महत्व को भी उजागर किया।

 



संरक्षक नरेश गर्ग,अरुणा बंसल,मीरा जैन,वंदना गुप्ता

अध्यक्ष निधि बंसल महामंत्री प्रीति अग्रवाल कोषाध्यक्ष अंचल अग्रवाल,उपाध्यक्ष वर्षा गुप्ता,अलका अग्रवाल,अलका अग्रवाल,संयोजक अर्चना गुप्ता,रागिनी अग्रवाल, जूली अग्रवाल,गौरी गर्ग, विनीशा गर्ग, सरिता अग्रवाल, नैना गुप्ता,मीनाक्षी  अग्रवाल,ख्याति गुप्ता,सरोज गोयल आदि मौजूद रही।

मांस बेचने वालो को झटका और हलाल बताना होगा :-गुरदीप सिंह सोहता

देहरादून  18 अक्टूबर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग  , के राष्ट्रीय एक्सपर्ट पैनल सदस्य एवं  उत्तराखंड सिख कोआर्डिनेशन समिति के प्रदेश अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह सहोता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देशों के बाद स्वास्थ्य सचिव व खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के आयुक्त डॉ आर राजेश कुमार ने विस्तृत एसओपी जारी कर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पत्र दिनांक 26.12.2022 के अनुपालन में प्रत्येक मीट विक्रेता, मीट कारोबारकर्ता, होटल एवं रेस्टोरैन्ट विक्रय/प्रस्तुत किये जा रहे मीट एवं मीट उत्पाद के प्रकार यथा हलाल अथवा झटका, का अनिवार्य रूप से प्रकटीकरण करने के निर्देश जारी करने पर भरपूर आभार प्रकट किया है । 

श्री सहोता ने बताया की इस बाबत 5. 12. 2022 को उत्तराखंड सिक्ख कोआर्डिनेशन समिति ने पत्तर द्वारा एक प्रत्यावेदन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को दिया गया था जिसका संज्ञान लेते हुए आयोग ने 26. 12. 2022 को मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार को उक्त विषयक सम्बंधित विभाग को निर्देश जारी करने को कहा गया था ।

वर्णनयोग है की श्री अकाल तखत साहिब द्वारा ' सिक्ख रहत मर्यादा' में वर्णित है की अगर सिक्ख मास खाना चाहे तो झटका खा सकता है , कुट्ठा यानि हलाल खाना कड़े शब्दों में वर्जित है । पंजाबी समाज हलाल मीट के सेवन से परहेज़  करता है और आशा करता है की इस आदेश का कड़ाई से पालन होगा ।

 श्री सहोता ने बताया की उत्तराखंड देश का प्रथम राज्य है की मुख्यमंत्री श्री धामी जी ने झटका और हलाल पर निर्देश जारी किये हैं ।

सारा पंजाबी समाज मुख्यमंत्री जी का दिल की गहराईयों से हार्दिक आभार व्यक्त करता है यकीनन इस आदेश का पूरे भारत में स्वागत होगा ।



9012550505

स्व0 ओम प्रकाश पुन्नी जी को जन्म शताब्दी पर दी गई श्रद्धांजलि



 स्वर्गीय ओम प्रकाश पुन्नी जी की सौ वी वर्षगांठ पर उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि।

आपको बता दें उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय हरबर्टपुर में आज संगठन के वरिष्ठ जनों ने महाराष्ट्र पुणे समाजसेवी ओमप्रकाश पुन्नी को याद किया। ओम प्रकाश पुन्नी का जन्म 17 अक्टूबर 1924 में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था पारिवारिक जिम्मेदारी के चलते स्नातकोत्तर तक शिक्षा ग्रहण की तथा परिवार की जिम्मेदारी के चलते महाराष्ट्र में नौकरी कर परिवार की जीविका सुरक्षित की । शुरुआत से ही समाज के प्रति संवेदनशील रहे और आपकी संवेदनशीलता आपके परिवार में इस प्रकार झलकती है कि आज भी आपका परिवार समाज के सबसे निचले पायदान पर जीवन यापन कर रहे दिव्यांग वर्ग के लिए अवश्य ही बढ़-चढ़कर सहयोग करता है ऐसे में उनके परिवार की पौत्री नेहा को जब दृष्टिबाधित फुटबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप की जानकारी प्राप्त हुई तभी से उनके द्वारा निरंतर सहयोग दिया जाता रहा ऐसे में नेहा जी का कहना है हमें अपने बड़ों के दिए गए संस्कार को कभी नहीं भूलना चाहिए और अवश्य ही जितना संभव हो समाज के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए। रेड एफएम महाराष्ट्र से नेहा एवं रेड एफएम  उत्तराखंड प्रभारी रजत शक्ति ने उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन से हमेशा जुड़े रहने एवं साथ में कार्य करने हेतु अपनी इच्छा प्रकट की।

उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की सचिव निरुपमा सूद ने ओमप्रकाश पुन्नी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा समाज में आज भी ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो अपने सहयोग से पीछे हटते हो परंतु धरातल पर कार्य करने वाले ऐसे लोग भी आगे आने चाहिए जिनके लिए यह सहयोग सार्थक सिद्ध हो। ऐसे में उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन दृष्टिबाधित बालिकाओं को भी ब्लाइंड फुटबॉल का प्रशिक्षण देने के लिए तत्पर है तथा उनके प्रशिक्षण में समाज के ऐसे लोगों को आगे बढ़ता देख हमें बल मिलता है।

उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनंत प्रकाश मेहरा ने ओम प्रकाश पुन्नी जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा आज हम ओमप्रकाश जी की सौवी वर्षगांठ मना रहे हैं 26 जनवरी 2019 को उनका देहब आसान हो गया था ऐसे में उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कार्यों को उनके सहयोग से गति मिली है जो अवश्य ही भविष्य में एक बड़े वट वृक्ष का रूप लेगी।अवश्य ही ऐसे लोगों से समाज में पुण्य के कार्य हमेशा होते रहेंगे ऐसे लोगों का सेवा कार्य के लिए समाज में बहुत महत्व है। इस दौरान विजय पंचवाल, हेमा,डिंपल, उत्तराखंड डेफ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश ग्रोवर (श्रवण बाधित), विनय एवं राजेश कुमार (अस्थि बाधित)

उपस्थित रहे।

संगठन के अध्यक्ष ने बताया उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ब्लाइंड फुटबॉल टीम महाराष्ट्र के पुणे में प्रथम दिन मेघालय के साथ खेलते हुए दृष्टिबाधित खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया ऐसे में दोनों ही साइड से उत्तराखंड के दृष्टिबाधित खिलाड़ी साहिल ने एक गोल जबकि मेघालय के जॉन ने भी एक गोल कर मैच ड्रॉ रहा। 

जबकि आज दूसरे दिन उत्तराखंड का मुकाबला उड़ीसा से रहा ऐसे में दोनों ही टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उत्तराखंड ने उड़ीसा को 8-0 से पराजित किया। ऐसे में उत्तराखंड के दृष्टिबाधित खिलाड़ी साहिल ने 03 गोल आकाश ने 02 गोल कप्तान शिवम नेगी ने 02 गोल जबकि तुषार ने 01 गोल उड़ीसा के खिलाफ दागा। टीम के साथ गए उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के समन्वयक मयंक जोशी दृष्टि बाधित दिव्यांग पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी ने बताया खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है और अवश्य ही उत्तराखंड विजय श्री करेगा।

आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर के द्वारा किया गया श्रमदान

 लक्सर 14 अक्टूबर ( पवन आर्य )




आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर के पुरोहित स्वामी नरेंद्र देव जी के सानिध्य में एवं आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर की ओर से गांव मिर्जापुर सादात में अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर श्रमदान  गए आप सभी के द्वारा सर्वप्रथम गांव मिर्जापुर सादात के श्मशान घाट में स्थित खराब पड़े दो हैंड पंप में से एक को चालू स्थिति में किया गया और दूसरे को अभी कुछ दिन बाद किया जाएगा आर्य समाज के पदाधिकारीयों द्वारा 

एवं लक्सर पुरकाजी हाईवे पर चढ़ते समय ग्राम मिर्जापुर सादात  नियामतपुर मोड पर मोड़ के दोनों और बड़ी-बड़ी झाड़ियां खड़ी थी जिनकी वजह से हाईवे पर अक्सर साइकिल पर सवार स्कूल के छोटे बच्चों एवं आमजन को बहुत परेशानी हो रही थी जो दुर्घटना को आमंत्रण दे रही थी उन सभी को पूरी तरह से आप सबके द्वारा एवं पूरी आर्य टीम के द्वारा पूरा साफ किया गया जिसमें डॉ सतीश कुमार आर्य  जी के मार्गदर्शन एवं अजब सिंह जी आर्य मास्टर एवं समाजसेवी बड़े भाई आलोक कुमार जी" ,पंकज कुमार राठी जी दीपक कुमार राठी जी संजय कुमार जी अजीत कुमार जी हिमांशु आशु अजय कुमार जी जॉनी एवं वैभव सिंह आर्य आदि उपस्थित रहे 

आप सब की उपस्थिति में एवं आप सभी के सहयोग से दो अलग-अलग जगह श्रमदान के माध्यम से उक्त कार्यों को किया गया हम आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना ईश्वर से करते हैं ईश्वर आपको सदा खुश एवं स्वस्थ धन-धान्य से परिपूर्ण रखें और आप आगे भी गांव समाज में ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले आपका मनोबल ऐसे ही हमेशा बढ़ता रहे और दूसरों को प्रेरणा देते रहे ऐसी हम ईश्वर से कामना करते हैं👌👌👍👍✌✌🤝🤝🚩🚩🕉🕉☺☺💐💐

नगर भ्रमण के पश्चात छड़ी यात्रा पहुंची हर की पौड़ी


 हरिद्वार 13 अक्टूबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार )श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा उत्तराखंड के समस्त तीर्थो के भ्रमण के लिए रवाना होने वाली पवित्र छड़ी आज रविवार को नगर भ्रमण करते हुए हर की पौड़ी पहुंची। श्री मनसा देवी ट्रस्ट तथा निरंजनी अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज, निरंजनी अखाड़े के उप महंत श्री महंत  राजगिरी महाराज, जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत प्रेम गिरी महाराज, सचिव श्री महंत महेश पुरी, श्री महंत शैलेंद्र गिरी, श्री महंत केदारपुरी, श्री महंत पूर्णागिरि, छड़ी श्री महंत पुष्कर गिरी, कोठारी महाकाल गिरी ,महंत रतन गिरी ,महंत ग्वालापुरी,महंत धीरेंद्र पुरी, नागा संन्यासियों व श्रद्धालु नागरिकों के जत्थे के साथ माया देवी मंदिर से दत्तात्रेय चौक अपर रोड होते हुए हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पहुंची ।इस दौरान भारी संख्या में नागरिकों व श्रद्धालुओं ने पवित्र छड़ी के दर्शन किए तथा पुष्प वर्षा कर पूजा अर्चना की। हर की पौड़ी पर गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पवित्र छड़ी का स्वागत किया तथा मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना व दुग्ध अभिषेक कर उत्तराखंड राज्य की सुख समृद्धि, उन्नति की कामना के साथ पवित्र छड़ी की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी ने कहा यह पवित्र छड़ी अखाड़ा परिषद में शामिल सभी अखाड़ों के प्रतिनिधि के रूप में पूरे उत्तराखंड का भ्रमण करती है ।इस पवित्र छड़ी यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के साथ-साथ उत्तराखंड के उपेक्षित पौराणिक तीर्थ स्थलों का   विकास करना है। ताकि इन क्षेत्रों में तीर्थाटन व पर्यटन को बढ़ावा मिले और स्थानीय युवकों को रोजगार प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा उपेक्षित क्षेत्र से युवाओं का पलायन रोकने के लिए इन क्षेत्रों में उच्च स्तरीय शिक्षा, चिकित्सा अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करना भी इस यात्रा का उद्देश्य है।

 जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत प्रेम गिरि महाराज ने कहा पवित्र छड़ी यात्रा को शुभ मुहूर्त में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड की यात्रा के लिए रवाना करेंगे। यह पवित्र छड़ी गत 5 वर्षों से निरंतर संचालित की जा रही है और प्रदेश सरकार द्वारा इसे राजकीय पवित्र  यात्रा घोषित किया गया है।

एस के एजुकेशन ने किया अपने नए केंद्र का शुभारंभ

 एस के एजुकेशन सेंटर का हुआ शुभारंभ 


समाजसेवी एवं पूर्व ग्राम प्रधान सुशील राज राणा ने किया एस के एजुकेशन केंद्र का उद्घाटन


 हरिद्वार 14 अक्टूबर शिक्षा के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से अग्रणी संस्था एस के एजुकेशन ने अपने नए केंद्र का शुभारंभ जमालपुर कला के दयाल एनक्लेव कॉलोनी में किया ,


जिसका शुभारंभ समाज सेवी एवं पूर्व ग्राम प्रधान सुशील राज राणा ने फीता काट कर किया ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आधुनिक शिक्षा ही प्रगति और सफलता की कुंजी है एसके एजुकेशन शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, जमालपुर कला में खुला यह केंद्र यहां के विद्यार्थियों को समर्थ और प्रगति के पद पर अग्रसर करेगा ऐसा विश्वास है ।इस अवसर पर दयाल एंक्लेव कॉलोनी के कॉलोनाइजर राजेश अनेजा, दिनेश शर्मा, मनीष शर्मा, पुष्पेंद्र ,संजय वर्मा ,अनीता वर्मा सहित विभिन्न लोगों ने  एस के एजुकेशन के एमडी सरदार गुरदीप सिंह को शुभकामनाएं प्रदान की और उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए शिक्षा  के क्षेत्र में उनके योगदान को सराहनीय बताया।

श्री सत्य साई सेवा संगठन वर्ष 2025 में आयोजित करेगा क्रिकेट प्रतियोगिता

हरिद्वार 8अक्टूबर  श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार, भेल के  संयोजक प्रकाश जोशी जो स्वयं अपने समय के क्रिकेट के



बेहतरीन All rounder खिलाड़ी रहे हैं और उत्तराखंड की चयन समिति में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, ने पत्रकारो को बताया कि उत्तराखण्ड की सत्य साईं सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ किशोरी लाल के निर्देशन में ही टीम तैयार की जा रही है जो अन्य राज्यों के विरूद्ध खेलेगी फाइनल मैच आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी हिल व्यू स्टेडियम में वर्ष 2025 में खेला जाएगा इसका संयोजन भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी VVS Laxman कर रहे हैं और मुख्य अतिथि के रूप में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुप्रसिद्ध खिलाड़ी Alvin Kalicharan रहेंगे अन्य नामचीन हस्तियाँ भी इस शानदार कार्यक्रम की गवाह बनेगी...

भाजपाइयों ने मनाई हरियाणा की जीत की खुशियां

हरिद्वार 8अक्टूबर , भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा में सरकार बनने पर और जम्मू कश्मीर में आज तक के इतिहास में सबसे ज्यादा सीटें प्राप्त करने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर ढोल और आतिशबाजी कर जश्न मनाया और एक दूसरे को जलेबी खिलाकर शुभकामनाएं दी 

गौरतलब है कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक को जम्मू क्षेत्र की जिन आठ विधानसभा सीटों का चुनाव प्रभारी बनाया गया था उनमें से भाजपा ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 7 सीटे जीती हैं और एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है वही हरियाणा के विधानसभा चुनाव में सोनीपत क्षेत्र में भी चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी मदन कौशिक के पास थी जहां कुल 6 सीटों में से चार सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई है एक सीट निर्दलीय को मिली है और कांग्रेस को मात्र एक सीट मिली है इन परिणामों को कौशिक समर्थक एक ओर जहां मदन कौशिक के चुनावी मैनेजमेंट की जीत बता रहे हैं वही इन चुनाव परिणाम से निकट भविष्य में भी उनको कुछ राजनीतिक लाभ होगा ऐसा चुनावी रणनीतिकार मानते हैं


राज्याभिषेक की जगह राम को मिला वनवास बड़ी रामलीला में दर्शक हुए भाव विभोर

 *हरिद्वार 5 अक्टूबर  शुक्रवार को श्री रामलीला कमेटी पंचपुरी की ओर से चल रही रामलीला में राजा दशरथ ने अपने राजधर्म का पालन करते हुए जब अपने बड़े पुत्र श्रीराम को राजगद्दी सौंपने की घोषणा की तो अयोध्या में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई, लेकिन देवताओं में खलबली मच गयी। जिस दिन राम का राजतिलक होना था उसी दिन उन्हें 14 वर्ष के वनवास पर जाना पड़ा। इस मार्मिक दृश्य का जीवंत मंचन देख दर्शक भावविभोर हुए।*


रामलीला कमेटी के अध्यक्ष  विरेन्द्र चढ्ढा ने बताया कि श्रीहरि के त्रेतावतारी भगवान राम को दुष्टों का दलन कर समाज में समरसता का वातावरण स्थापित करना था। राजगद्दी पर बैठकर वे ऐसा नहीं कर पाते। इसीलिए राजा दशरथ के दरबार की राम के राज्याभिषेक की घोषणा की खबर जब नारद ने राजा इन्द्र को सुनाई तो उन्होंने इसके लिये तानाबाना बुना। इन्द्र ने आदि शक्ति के नौ स्वरूपों की स्तुति की। तब स्वयं मां सरस्वती ने इन्द्र दरबार में जाकर राम राज्य का सपना साकार करने का संज्ञान लिया और मंथरा नामक कुबड़ी दासी के माध्यम से रानी कैकई की सोच बदल दी। वे कोपभवन में चली गई और राजा दशरथ से स्वयं को पूर्व में दिए दो वरदान मांग लिए। इनमें पहला भरत को राजगद्दी और दूसरे में राम को चौदह वर्ष के वनवास की मांग की। इस पर राजा दशरथ संकट में पड़ गए। राजा दशरथ ने अपने दिए वचनों को यथावत रखते हुए कहा कि मैं अपने कुल की मर्यादा को नहीं तोडूंगा भले ही प्राणों का उत्सर्ग करना पड़े। आखिर में देवताओं की चाल कामयाब हुई और राम को राजतिलक के स्थान पर चौदह वर्ष के लिये वनवास पर जाना पड़ा।

लीला का मंच संयुक्त रूप से संचालन कर रहे संदीप कपूर एवं विनय सिंघल ने आए हुए अतिथियों को स्वागत हेतु मंच पर आमंत्रित किया।अपने मौलिक तथा प्रेरणादायी दृश्यों के लिए प्रसिद्ध बड़ी रामलीला लीला मंचन के माध्यम से दर्शकों की प्रशंसा लूटने हेतु कमेटी ने अत्यधिक प्रयत्न किया एवं सफ़लता प्राप्त की।


मुख्य दिग्दर्शक भगवत शर्मा मुन्ना, सहायक दिग्दर्शक मनोज सहगल, संगीत दिग्दर्शक विनोद नयन, सहायक संगीत दिग्दर्शक साहिल मोदी के अत्यधिक प्रयासो के कारण ही आज की लीला को सफल बनाया जा सका है। सम्पूर्ण व्यवस्था को सकुशल सम्पन्न कराने में श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र चड्ढा, ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील भसीन, ट्रस्ट के मंत्री रविकांत अग्रवाल, कमेटी के महामंत्री महाराज कृष्ण सेठ, कोषाध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल, ऋषभ मल्होत्रा, विशाल गोस्वामी, राहुल वशिष्ट, अंजना चड्डा, सदस्य पवन शर्मा, दर्पण चड्ढा, मनोज बेदी, सुनील वधावन, विकास सेठ, 



गोपाल छिब्बर, कन्हैया खेवडिया, नीरज भसीन, वीरेंद्र गोस्वामी सहित सम्पूर्ण कार्यकारिणी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अल्मोड़ा की सक्षम जिला अध्यक्ष प्रीति गोस्वामी ने जीती मोटर स्पोर्ट्स कार रैली


 अल्मोड़ा 5 अक्टूबर ( भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी ) प्रीती गोस्वामी सक्षम जिला अध्यक्ष अल्मोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी सक्षम के भाई बहनों को बताते हुए बहुत खुशी हो रही है । कि मुझको 27th - 29th sept 2024 में हुए मोटर स्पोर्ट्स  SJOBA TSD ( टाइम डिस्टेंट स्पीड ) कार रैली  जो चंडीगढ़ से फ्लैग ऑफ हुई और पंजाब और हिमाचल प्रदेश से होती हुई चंडीगढ़ में ख़तम हुई में प्रथम स्थान जीता  और हर श्रेणी में 45 टीमों को हराकर पांचवा स्थान जीता उन्होंने श्री दिग्विजय सिंह जिन के दोनों पैर पोलियो से ग्रस्त है और कई मोटरएसपोर्ट इवेंट में विजेता रहे हैं उनके साथ इस रैली में प्रतिभाग किया था और उन्होंने   नेविगेटर की भूमिका निभाई थी|  *इस कार रैली में देशभर से 45 टीमों ने प्रतिभाग किया था |* सक्षम प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत ने प्रीति गोस्वामी को बताई देते हुए बताया कि पहली बार दिव्यांगों के लिए एक स्पेशली एबल्ड केटेगरी बनाई गई थी| प्रीति गोस्वामी जो सेवा निवृत कर्नल   जी गोस्वामी की पुत्री है और हाई कोर्ट नैनीताल में अधिवक्ता है | प्रीति गोस्वामी ने सक्षम प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत का आभार प्रकट करते हुए बताया कि पैरा स्पोर्ट्स में काफ़ी मैडल्स जीत चुकी हूं | मुझे याद है जब सक्षम की मीटिंग ऋषिकेश में हुई थी| मैं भुवन सर और ललित भाई साहब को लेकर देहरादून से हल्द्वानी की तरफ गाड़ी चला कर ला रही थी तब ललित पन्त भाई साहब ने मुझे कहा था कि तुम बहुत अच्छी गाड़ी चलाती हो और इसमें आगे बढ़ो| आज जब मैं भाई साहब को बताया कि मुझे मोटर स्पोर्ट्स मैं पहले स्थान मिला है तो उनका दिया आशीर्वाद मुझे याद आ गया | कि हमेशा में लोगों की उम्मीद पर इसी तरह खरी उतरू। अभी प्रान्त प्रशिक्षण वर्ग अल्मोड़ा में आदरणीय राष्ट्रीय संगठन मंत्री  चंद्रशेखर भाईसाहब जी की उपस्थिति में सक्षम जिला अल्मोड़ा के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है। 🙏🏻🙏🏻

भ्रामक प्रचार कर भाजपा नेता डॉ विशाल गर्ग की छवि को धूमिल करना निंदनीय

 डा.विशाल गर्ग ने लगाया छवि धूमिल करने के प्रयास का आरोप

कंपनी की जांच रिपोर्ट आने से पूर्व ही चश्मों को नकली बताना गलत

हरिद्वार, 5 अक्तूबर। विशाल ऑप्टिकल्स के स्वामी भाजपा नेता एवं समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने चश्मे बनाने वाली एक बहुराष्ट्रीय कंपनी की सामान्य जांच को नकली चश्मे बरामद होने जैसी अफवाह फैलाकर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। विवेक विहार स्थित कार्यालय पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए डा.विशाल गर्ग ने कहा कि सोमवार को चश्मा कंपनी द्वारा उनके प्रतिष्ठान में आकर रूटीन जांच की थी। उन्होंने जांच टीम का पूरा सहयोग किया। कुछ लोगों द्वारा जांच को नकली चश्मों की बरामदगी बताकर प्रचारित किया गया। जिससे उनकी सामाजिक और व्यापारिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। डा.विशाल गर्ग ने बताया कि डुप्लीकेट चश्मे बाजार में बेचे जाने की सूचना पर कंपनी द्वारा सभी डीलर्स के यहां रूटीन जांच की जा रही है। उनके प्रतिष्ठान पर जांच के दौरान कंपनी द्वारा कुछ चश्मे सैंपल के तौर लिए गए और सील कर उन्हें सौंप दिया गया। जिसे वे न्यायालय में प्रस्तुत करेंगे। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि चश्मे नकली हैं या नहीं। इसका पता जांच रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। लेकिन जांच रिपोर्ट आने से पूर्व ही कुछ लोगों द्वारा भ्रामक प्रचार कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया। इस संबंध में उन्होंने संबंधित लोगों को कानूनी नोटिस भेज दिए हैं। उन्होंने कहा कि वे पिछले 25 वर्षो से चश्मों के व्यवसाय से जुड़े हैं। हजारों उपभोक्ता उनके प्रतिष्ठान से जुड़े हैं। आज तक किसी उपभोक्ता ने किसी प्रकार की शिकायत नहीं की। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि वे कोर्ट का पूरा सम्मान करते हैं। कोर्ट के निर्णय के बाद दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। पत्रकारों द्वारा राजनीतिक षड़यंत्र होने से संबंधी सवाल के जवाब में डा.विशाल गर्ग ने कहा कि वे समाज के कमजोर वर्ग की मदद करने में हमेशा आगे रहते हैं। छात्रों को खेलों से जोड़ने और उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराने में भी योगदान करते हैं। ऐसे में राजनीतिक षड़यंत्र से भी इंकार नहीं कर सकते हैं।

डा.जितेंद्र चंदेला, ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव गुप्ता, विकास गर्ग, राम खत्री, निखिल वर्मा आदि व्यवसायियों और समाजसेवी मिनी पुरी, विश्वास सक्सेना, विक्रम सिंह, सचिन अरोड़ा, भाजपा नेता दीपक टंडन, रोहित यादव व कार्तिक आदि ने भी जांच परिणाम आने से पूर्व आरोप लगाए जाने को गलत ठहराया। कहा कि एक प्रतिष्ठित सामाजिक व्यक्ति की छवि को धूमिल करने का प्रयास निंदनीय है।



कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योजना के अंतर्गत एक शॉर्ट टर्म आईपीएल के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रशिक्षित श्रीमती सृष्टि राय द्वारा दिया गया। जिसमें 10 महिलाओं को मुख्य अतिथि सचिव कृपाल शिक्षण संस्थान के कर कमलो द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।  मुख्य अतिथि श्री दिनेश शर्मा ने कहा कि घर बैठे भारत सरकार की यह योजना छात्राओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनती है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा छात्राओं एवं महिलाओं को भारत सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहिए इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाऐ भी उपस्थित रही।



पंचायती राज मंत्रालय और पीरुमल फाउंडेशन ने गांधी जयंती पर किया कार्यक्रम का आयोजन



 शिवदासपुर उर्फ़ तेलीवाला में विशेष ग्राम सभा का भव्य आयोजन

महिलाओं और बच्चों के अनुकूल पंचायत बनाने का लिया संकल्प


हरिद्वार 2 अक्टूबर, शिवदासपुर उर्फ़ तेलीवाला: गांधी जयंती के अवसर पर शिवदासपुर उर्फ़ तेलीवाला ग्राम पंचायत में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पंचायती राज मंत्रालय और पिरामल फाउंडेशन का सहयोग रहा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी और स्कूल के छात्रों द्वारा सफाई अभियान से हुई, जो महात्मा गांधी के स्वच्छता और सेवा के सिद्धांतों को प्रकट करता है।


सभा का मुख्य आकर्षण 75 वर्ष से अधिक उम्र के 35 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान था, जिन्होंने अपने अनुभव साझा किए। इन अनुभवों ने पंचायत में जनता की भागीदारी और नेतृत्व की मजबूती पर प्रकाश डाला।


पिरामल फाउंडेशन के फेलो अनिवेश कुमार ने ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP), सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण (LSDG) और पंचायत के प्रदर्शन सूचकांक (PDI) पर चर्चा की। उन्होंने ‘महिला अनुकूल ग्राम’ और ‘बाल अनुकूल ग्राम’ के प्राथमिक लक्ष्यों पर जोर देते हुए कुपोषण कम करने के सामूहिक प्रयासों पर बल दिया।


ग्राम प्रधान अली नवाज और पंचायत सचिव कुलदीप चौहान ने पंचायत के विकास के लिए अपने विचार साझा किए। समाजसेवी मीर आलम ने भी सामुदायिक विकास पर जोर देते हुए ग्रामीणों से सहयोग की अपील की।


कार्यक्रम में कृषि अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, और 150 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया, जिन्होंने "सक्षम पंचायत, विकसित भारत" के लक्ष्य को साकार करने के लिए विचार साझा किए।

शारदीय नवरात्रों में घट स्थापना का मुहूर्त 11.46 से 12:33 के बीच रहेगा ः- आचार्य पवन कृष्ण शास्त्री

 (घटस्थापना  स्थापना महूर्त  3 अक्टूबर )


भागवत आचार्य पवन कृष्ण शास्त्री के अनुसार शरदीय नवरात्रि

घटस्थापना मुहूर्त- प्रात: 06:15 से 07:22 के बीच

घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 11:46 से 12:33 के बीच।

शुभ चौघड़िया: प्रात: 06:15 से 07:44 के बीच।

लाभ चौघड़िया: दोपहर 12:10 से 01:38 के बीच


उन्होंने बताया कि


हिन्दू धार्मिक मान्यता के अनुसार कलश स्थापना के बाद ही किसी भी देवी देवता की पूजा का विधान है। इसका कारण यह है कि कलश स्थापना विशेष मंत्रों एवं विधियों से किया जाता है। इससे कलश में सभी ग्रह, नक्षत्रों एवं तीर्थों का वास हो जाता है। देवताओं एवं ग्रह नक्षत्रों के शुभ प्रभाव से पूजन संपन्न होता है और पूजन करने वाले को पूजन एवं शुभ कार्य का पूर्ण लाभ मिलता है। 


कलश स्थापना करते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें।


कलश के ऊपर रोली से ॐ और स्वास्तिक लिखें।

पूजा आरंभ के समय 'ऊं पुण्डरीकाक्षाय नमः' कहते हुए अपने ऊपर जल छिड़कें।

अपने पूजा स्थल से दक्षिण और पूर्व के कोने में घी का दीपक जलाते हुए, 'ॐ दीपो ज्योतिः परब्रह्म दीपो ज्योतिर्जनार्दनः। दीपो हरतु में पापं पूजा दीप नमोस्तु ते। मंत्र पढ़ते हुए दीप प्रज्ज्वलित करें।

मां दुर्गा की मूर्ति के बाईं तरफ श्री गणेश की मूर्ति रखें।

पूजा स्थल के उत्तर-पूर्व भाग में पृथ्वी पर सात प्रकार के अनाज, नदी की रेत और जौ 'ॐ भूम्यै नमः' कहते हुए डालें। 

इसके उपरांत कलश में जल-गंगाजल, लौंग, इलायची, पान, सुपारी, रोली, मौली, चंदन, अक्षत, हल्दी, सिक्का, पुष्पादि डालें। 

अब कलश में थोड़ा और जल-गंगाजल डालते हुए 'ॐ वरुणाय नमः' मंत्र पढ़ें और कलश को पूर्ण रूप से भर दें। 

इसके बाद आम के पांच (पल्लव) डालें। यदि आम का पल्लव न हो, तो पीपल, बरगद, गूलर अथवा पाकर का पल्लव भी कलश के ऊपर रखने का विधान है। जौ या कच्चा चावल कटोरे में भरकर कलश के ऊपर रखें। 

फिर लाल कपड़े से लिपटा हुआ कच्‍चा नारियल कलश पर रख कलश को माथे के समीप लाएं और वरुण देवता को प्रणाम करते हुए बालू या मिटटी पर कलश स्थापित करें। 

मिटटी मेँ जौ का रोपण करें।

कलश स्थापना के बाद मां भगवती की अखंड ज्योति जलाएं। 

यदि हो सके तो यह ज्योति पूरे नौ दिनों तक जलती रहनी चाहिए।

फिर क्रमशः श्री गणेशजी की पूजा, फिर वरुण देव, विष्णुजी की पूजा करें।

शिव, सूर्य, चंद्रादि नवग्रह की पूजा भी करें।

इसके बाद देवी की प्रतिमा सामने चौकी पर रखकर पूजा करें।

इसके बाद पुष्प लेकर मन में ही संकल्प लें कि मां मैं आज नवरात्र की प्रतिपदा से आपकी आराधना अमुक कार्य के लिए कर रहा/रही हूं, मेरी पूजा स्वीकार करके मेरी कामना पूर्ण करो। 

पूजा के समय यदि आप को कोई भी मंत्र नहीं आता हो,तो केवल दुर्गा सप्तशती में दिए गए नवार्ण मंत्र 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे' से सभी पूजन सामग्री चढ़ाएं।मां शक्ति का यह मंत्र अमोघ है।

आपके पास जो भी यथा संभव सामग्री हो, उसी से आराधना करें। संभव हो शृंगार का सामान और नारियल-चुन्नी जरूर चढ़ाएं।

सर्वप्रथम मां का ध्यान, आवाहन, आसन, अर्घ्य, स्नान, उपवस्त्र, वस्त्र, शृंगार का सामान, सिंदूर, हल्दी, अक्षत, पुष्प, धूप, दीप, मिष्ठान, कोई भी ऋतुफल, नारियल आदि जो भी सुलभ हो उसे अर्पित करें। 

पूजन के पश्चात् श्रद्धापूर्वक सपरिवार आरती करें और अंत में क्षमा प्रार्थना भी करें।

ध्यान रखें: कलश सोना, चांदी, तांबा, पीतल या मिट्टी का होना चाहिए। लोहे या स्टील का कलश पूजा में प्रयोग नहीं करना चाहिए। 


भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

संस्थापक–श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट 

मो. न. 09358489184

Featured Post

स्वामी हितेश्वरानंद बनेंगे महानिर्वाणी अखाड़े से महामंडलेश्वर

स्वामी हितेश्वरानंद बनेंगे महानिर्वाणी अखाड़े से महमंडलेश्वर  26 जनवरी को प्रयागराज कुंभ में होगा महामंडलेश्वर पद पर अभिषेक  हरिद्वार में श्...