कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योजना के अंतर्गत एक शॉर्ट टर्म आईपीएल के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रशिक्षित श्रीमती सृष्टि राय द्वारा दिया गया। जिसमें 10 महिलाओं को मुख्य अतिथि सचिव कृपाल शिक्षण संस्थान के कर कमलो द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।  मुख्य अतिथि श्री दिनेश शर्मा ने कहा कि घर बैठे भारत सरकार की यह योजना छात्राओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनती है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा छात्राओं एवं महिलाओं को भारत सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहिए इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाऐ भी उपस्थित रही।



पंचायती राज मंत्रालय और पीरुमल फाउंडेशन ने गांधी जयंती पर किया कार्यक्रम का आयोजन



 शिवदासपुर उर्फ़ तेलीवाला में विशेष ग्राम सभा का भव्य आयोजन

महिलाओं और बच्चों के अनुकूल पंचायत बनाने का लिया संकल्प


हरिद्वार 2 अक्टूबर, शिवदासपुर उर्फ़ तेलीवाला: गांधी जयंती के अवसर पर शिवदासपुर उर्फ़ तेलीवाला ग्राम पंचायत में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पंचायती राज मंत्रालय और पिरामल फाउंडेशन का सहयोग रहा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी और स्कूल के छात्रों द्वारा सफाई अभियान से हुई, जो महात्मा गांधी के स्वच्छता और सेवा के सिद्धांतों को प्रकट करता है।


सभा का मुख्य आकर्षण 75 वर्ष से अधिक उम्र के 35 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान था, जिन्होंने अपने अनुभव साझा किए। इन अनुभवों ने पंचायत में जनता की भागीदारी और नेतृत्व की मजबूती पर प्रकाश डाला।


पिरामल फाउंडेशन के फेलो अनिवेश कुमार ने ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP), सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण (LSDG) और पंचायत के प्रदर्शन सूचकांक (PDI) पर चर्चा की। उन्होंने ‘महिला अनुकूल ग्राम’ और ‘बाल अनुकूल ग्राम’ के प्राथमिक लक्ष्यों पर जोर देते हुए कुपोषण कम करने के सामूहिक प्रयासों पर बल दिया।


ग्राम प्रधान अली नवाज और पंचायत सचिव कुलदीप चौहान ने पंचायत के विकास के लिए अपने विचार साझा किए। समाजसेवी मीर आलम ने भी सामुदायिक विकास पर जोर देते हुए ग्रामीणों से सहयोग की अपील की।


कार्यक्रम में कृषि अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, और 150 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया, जिन्होंने "सक्षम पंचायत, विकसित भारत" के लक्ष्य को साकार करने के लिए विचार साझा किए।

शारदीय नवरात्रों में घट स्थापना का मुहूर्त 11.46 से 12:33 के बीच रहेगा ः- आचार्य पवन कृष्ण शास्त्री

 (घटस्थापना  स्थापना महूर्त  3 अक्टूबर )


भागवत आचार्य पवन कृष्ण शास्त्री के अनुसार शरदीय नवरात्रि

घटस्थापना मुहूर्त- प्रात: 06:15 से 07:22 के बीच

घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 11:46 से 12:33 के बीच।

शुभ चौघड़िया: प्रात: 06:15 से 07:44 के बीच।

लाभ चौघड़िया: दोपहर 12:10 से 01:38 के बीच


उन्होंने बताया कि


हिन्दू धार्मिक मान्यता के अनुसार कलश स्थापना के बाद ही किसी भी देवी देवता की पूजा का विधान है। इसका कारण यह है कि कलश स्थापना विशेष मंत्रों एवं विधियों से किया जाता है। इससे कलश में सभी ग्रह, नक्षत्रों एवं तीर्थों का वास हो जाता है। देवताओं एवं ग्रह नक्षत्रों के शुभ प्रभाव से पूजन संपन्न होता है और पूजन करने वाले को पूजन एवं शुभ कार्य का पूर्ण लाभ मिलता है। 


कलश स्थापना करते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें।


कलश के ऊपर रोली से ॐ और स्वास्तिक लिखें।

पूजा आरंभ के समय 'ऊं पुण्डरीकाक्षाय नमः' कहते हुए अपने ऊपर जल छिड़कें।

अपने पूजा स्थल से दक्षिण और पूर्व के कोने में घी का दीपक जलाते हुए, 'ॐ दीपो ज्योतिः परब्रह्म दीपो ज्योतिर्जनार्दनः। दीपो हरतु में पापं पूजा दीप नमोस्तु ते। मंत्र पढ़ते हुए दीप प्रज्ज्वलित करें।

मां दुर्गा की मूर्ति के बाईं तरफ श्री गणेश की मूर्ति रखें।

पूजा स्थल के उत्तर-पूर्व भाग में पृथ्वी पर सात प्रकार के अनाज, नदी की रेत और जौ 'ॐ भूम्यै नमः' कहते हुए डालें। 

इसके उपरांत कलश में जल-गंगाजल, लौंग, इलायची, पान, सुपारी, रोली, मौली, चंदन, अक्षत, हल्दी, सिक्का, पुष्पादि डालें। 

अब कलश में थोड़ा और जल-गंगाजल डालते हुए 'ॐ वरुणाय नमः' मंत्र पढ़ें और कलश को पूर्ण रूप से भर दें। 

इसके बाद आम के पांच (पल्लव) डालें। यदि आम का पल्लव न हो, तो पीपल, बरगद, गूलर अथवा पाकर का पल्लव भी कलश के ऊपर रखने का विधान है। जौ या कच्चा चावल कटोरे में भरकर कलश के ऊपर रखें। 

फिर लाल कपड़े से लिपटा हुआ कच्‍चा नारियल कलश पर रख कलश को माथे के समीप लाएं और वरुण देवता को प्रणाम करते हुए बालू या मिटटी पर कलश स्थापित करें। 

मिटटी मेँ जौ का रोपण करें।

कलश स्थापना के बाद मां भगवती की अखंड ज्योति जलाएं। 

यदि हो सके तो यह ज्योति पूरे नौ दिनों तक जलती रहनी चाहिए।

फिर क्रमशः श्री गणेशजी की पूजा, फिर वरुण देव, विष्णुजी की पूजा करें।

शिव, सूर्य, चंद्रादि नवग्रह की पूजा भी करें।

इसके बाद देवी की प्रतिमा सामने चौकी पर रखकर पूजा करें।

इसके बाद पुष्प लेकर मन में ही संकल्प लें कि मां मैं आज नवरात्र की प्रतिपदा से आपकी आराधना अमुक कार्य के लिए कर रहा/रही हूं, मेरी पूजा स्वीकार करके मेरी कामना पूर्ण करो। 

पूजा के समय यदि आप को कोई भी मंत्र नहीं आता हो,तो केवल दुर्गा सप्तशती में दिए गए नवार्ण मंत्र 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे' से सभी पूजन सामग्री चढ़ाएं।मां शक्ति का यह मंत्र अमोघ है।

आपके पास जो भी यथा संभव सामग्री हो, उसी से आराधना करें। संभव हो शृंगार का सामान और नारियल-चुन्नी जरूर चढ़ाएं।

सर्वप्रथम मां का ध्यान, आवाहन, आसन, अर्घ्य, स्नान, उपवस्त्र, वस्त्र, शृंगार का सामान, सिंदूर, हल्दी, अक्षत, पुष्प, धूप, दीप, मिष्ठान, कोई भी ऋतुफल, नारियल आदि जो भी सुलभ हो उसे अर्पित करें। 

पूजन के पश्चात् श्रद्धापूर्वक सपरिवार आरती करें और अंत में क्षमा प्रार्थना भी करें।

ध्यान रखें: कलश सोना, चांदी, तांबा, पीतल या मिट्टी का होना चाहिए। लोहे या स्टील का कलश पूजा में प्रयोग नहीं करना चाहिए। 


भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

संस्थापक–श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट 

मो. न. 09358489184

ग्राम स्वराज अमृत महोत्सव के अंतर्गत अजीतपुर पंचायत में हुआ विशेष कार्यक्रम

 ग्राम पंचायत अजीतपुर में गांधी जयंती पर हुआ विशेष ग्राम सभा का आयोजन


हरिद्वार 2 अक्टूबर ग्राम पंचायत अजीतपुर में गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम प्र




धान प्रखर कश्यप की अध्यक्षता में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी द्वारा प्रस्तुत 'ग्राम स्वराज' के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत, "सक्षम पंचायत, विकसित भारत" के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आयोजित हुआ।


हरिद्वार जिले के परियोजना निदेशक की जागरूकता पहल

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिद्वार जिले के परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जागरूकता बढ़ाई। उन्होंने जोर देकर कहा कि पंचायत को उन वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना चाहिए, जो सरकारी सेवाओं में कार्यरत रहे हैं। साथ ही, ग्राम सभा की बैठकों में बुजुर्गों के अनुभवों का लाभ उठाने और पंचायत के विकास में उनके योगदान की सराहना करनी चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को जंक फूड जैसे बाहरी खानपान पर नियंत्रण करने और स्वच्छता को प्राथमिकता देने का संदेश भी दिया।


महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

समाज कल्याण विभाग से शालिनी बलोदी और ग्राम पंचायत की सचिव इंदुबाला जी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभा के दौरान, 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का विशेष सम्मान किया गया। ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप ने उन्हें माला पहनाकर और पौधा भेंट कर उनके अनुभवों और समाज के प्रति योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।


अन्य विभागों और संस्थाओं की भागीदारी

इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न जागरूकता संदेश दिए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम सभा में वरिष्ठ नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था ताकि उनके अनुभवों से पंचायत के विकास में सहायता मिल सके। वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी पुरानी पंचायत के अनुभव साझा किए और नई पीढ़ी को विकास की दिशा में मार्गदर्शन दिया।


पीरामल फाउंडेशन का योगदान

गांधी फेलो ऋषि मोदी, जो पीरामल फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं, ने इस कार्यक्रम में अहम योगदान दिया। उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता, नशामुक्ति, और समाज सेवा के महत्व के प्रति जागरूक किया और सभी को एक स्वच्छ पंचायत और नशामुक्ति की शपथ दिलाई। ऋषि मोदी के नेतृत्व में कार्यक्रम को प्रेरणादायक और प्रभावी बनाया गया, जिससे ग्रामीणों को सतत विकास और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता मिली।


गाँव के विकास का संकल्प

ग्राम सभा के समापन पर, सभी ग्रामीणों ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलने और गाँव के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समाज को सशक्त बनाना और विकसित भारत की दिशा में योगदान देना था।


यह आयोजन अजीतपुर पंचायत में सामुदायिक एकता और विकास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिससे गाँव के विकास की दिशा में सकारात्मक पहल हुई कार्यक्रम में उपस्थित महानुभाव नाग सिंह कश्यप पूर्व राज्यमंत्री मत्स्य विभाग उत्तराखंड सरकार, शेखर कुमार, उपप्रधान कैलाशचंद, ग्राम पंचायत सदस्य शिल्पी, दिनेश कुमार, मनीष, आकाश, रवि, काला सिंह, मोहित, गौतम, कपिल, पूनम, शेफाली, अनीता, सविता आदि उपस्थित रहे।

जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी उत्तराखंड यात्रा के लिए 14 अक्टूबर को होगी रवाना

 हरिद्वार 1 अक्टूबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार ) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े की पावन पवित्र छड़ी यात्रा आगामी 14 अक्टूबर को उत्तराखंड के समस्त पौराणिक तीर्थ की यात्रा के लिए रवाना होगी। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरी गिरी महाराज के निर्देश पर कल सोमवार को अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत प्रेम गिरि जी महाराज सचिव श्री महंत महेश पुरी , श्री महंत सुरेशानंद सरस्वती ने अधिष्ठात्री देवी माया देवी मंदिर से पूजा अर्चना कर पवित्र छड़ी को शुभ मुहूर्त में थानापति महंत आकाश गिरी, थानापति महंत ग्वालापुरी के नेतृत्व में नागा संन्यासियों के साथ बागेश्वर के लिए रवाना किया ।श्री महंत प्रेम गिरि महाराज ने बताया प्राचीन काल में पवित्र छड़ी यात्रा बागेश्वर से उत्तराखंड की यात्रा के लिए रवाना होती थी। इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए पवित्र छड़ी बागेश्वर के लिए रवाना की गई है ।जहां जूना खड़े के श्री महंत शंकर गिरी ,श्री महंत पुष्कर राजगीरी द्वारा पवित्र छड़ी को सरयू व




गोमती नदी के पवित्र संगम में स्नान कराकर पौराणिक बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर   उत्तराखंड की यात्रा का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया पवित्र छड़ी आगामी 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक नगर भ्रमण करेगी ।इस बीच पवित्र छड़ी समस्त अखाड़ों, पौराणिक मंदिरों ,आश्रमों व अन्य स्थानों पर पूजा अर्चना के लिए जाएगी ।13 अक्टूबर को हर की पौड़ी पर सभी अखाड़ों के प्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों व नागा संन्यासियों के साथ श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों की उपस्थिति में मां गंगा की पूजा अर्चना की जाएगी तथा दुग्ध अभिषेक कर यात्रा की सफलता के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने बताया 14 अक्टूबर को शुभ मुहूर्त में पवित्र छड़ी उत्तराखंड के समस्त तीर्थो के लिए रवाना होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को पवित्र छड़ी यात्रा के शुभारंभ के लिए आमंत्रित किया गया है। इस छड़ी यात्रा का समापन 7 नवंबर को होगा

Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...