रविवार को राम झूला ऋषिकेश में होगी सक्षम की प्रांत योजना बैठक

 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

*सक्षम उत्तराखंड की प्रान्त योजना बैठक हेतु ऑनलाइन तैयारी बैठक सम्पन्न।* 


सक्षम उत्तराखंड की 28 अप्रैल को ऋषिकेश में होने वाली प्रान्त योजना बैठक से पूर्व आहूत ऑनलाइन तैयारी बैठक में प्रान्त अध्यक्ष श्रीमान ललित पन्त जी ने सभी प्रकोष्ठ आयाम प्रमुखों, सह प्रमुखों सहित जिला इकाइयों के अध्यक्ष, सचिवों व कोषाध्यक्ष से कहा कि सभी अपनी अपनी पूर्ण उपस्थिति हेतु प्रान्त को सूची भेजे, जिससे आवास सहित भोजन व्यवस्था बेहतर की जा सके। बैठक में केवल अपेक्षित कार्यकर्ता ही उपस्थित होंगे।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रान्त अध्यक्ष जी ने जानकारी दी कि एक दिवसीय प्रान्त योजना बैठक दो सत्रों में आयोजित होगी जिसमें प्रथम सत्र में सक्षम के राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमान दयाल सिंह पंवार जी का सानिध्य प्राप्त होगा जबकि द्वितीय सत्र में सक्षम के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान कमलाकांत पांडेय जी का सानिध्य प्राप्त होगा। प्रान्त अध्यक्ष जी ने कहा कि बैठक प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होकर सांय 5 बजे तक सम्पन्न होगी एवं बैठक हेतु दूर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिये 27 अप्रैल की शाम से आवास आदि की व्यवस्था सुनिश्चित है। 


बैठक का संचालन करते हुए सक्षम के प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी ने आयाम प्रकोष्ठ सहित जिला इकाइयों के अध्यक्ष, सचिवों व कोषाध्यक्ष से कहा कि सभी वर्ष 2024 -25 हेतु  कार्यकर्ता संपर्क एवं नवीन कार्यकर्ता सहित दिव्यांग मित्र योजना के लक्ष्य को लेकर, जिलों में आयाम प्रकोष्ठों का पूर्ण गठन, खंड स्तर तक इकाइयों के गठन आदि विषयों की तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होंगे।

प्रान्त सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन हेतु अपेक्षित कार्यकर्ता अपना अपना आने जाने का रिजर्वेशन टिकट भी अंतिम सूची हेतु लाएंगे।


 *बैठक का स्थान दर्शनलाल महाविद्यालय, श्रीराम झूला ऋषिकेश।* 


 बैठक जानकारी हेतु सम्पर्क नम्बर श्री अनंत जी

8954508145

श्री सिदार्थ पोखरियाल जी


9411718370

No comments:

Post a Comment

Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...