श्री रामलीला कमेटी हरिद्वार के मंच पर दशरथ दरबार, विष्णु लोक एवं इंद्र दरबार का हुआ मंचन

 हरिद्वार 30 सितम्बर  धर्मनगरी में बड़ी रामलीला के नाम से विख्यात श्रीरामलीला कमेटी ने अपने रंगमंच पर रामजन्म की लीला का भव्य मंचन कर सम्पूर्ण समाज में हर्ष एवं उल्लास के वातावरण का संचार किया तथा भारत को अतीत से गौरवान्वित करने वाले दशरथ दरबार, विष्णु लोक एवं इन्द्र दरबार की अद्भुत छटा और संस्कृति ने दर्शकों का मन मोह लिया।


श्रीरामलीला कमेटी ने अपने रंगमंच के चैथे चरण का शुभारम्भ करते हुए दिखाया कि जब असुर एवं अभिमानियों के बढ़ने से धर्म की हानि होती है तो भगवान स्वयं अवतरित होकर लोक कल्याण करते हैं और राक्षसों के अत्याचार से व्यथित होकर पृथ्वी नारद को साथ लेकर जब देवराज इन्द्र के दरबार में गयी तो इन्द्र ने सभी देवताओं के साथ क्षीर सागर में श्रीहरि नारायण से प्रार्थना की। श्रीहरि ने स्वयं यह घोषणा की कि वे शीघ्र ही धराधाम पर अवतरित होकर दुष्प्रवृत्तियों का दमन करेंगे। विधि का विधान ही था कि अयोध्या के राजा दशरथ को अपने चैथे पन पर जाने से राजसत्ता के संचालन हेतु पुत्र की चाहत हुई श्रीरामलीला कमेटी ने अपने रंगमंच से भारत की उस संस्कृति का दर्शन कराया जिसमें यज्ञ एवं अनुष्ठान के माध्यम से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है और श्रृंगी ऋषि ने यज्ञ कर उसके प्रसाद से ही राजा दशरथ को चार पुत्रों का पिता बनने का सौभाग्य प्रदान किया। रंगमंच पर बधाई गीतों के साथ श्रीरामजन्म की खुशियां मनायी गयीं तथा आयोजकों ने भगवान श्रीराम के दिव्य स्वरुप की आरती उतार कर विश्व कल्याण की कामना की। रंगमंच का संचालन विनय सिंघल एवं डाॅ. संदीप कपूर ने संयुक्त रुप से किया तथा निर्देशन मुख्य दिग्दर्शक भगवत शर्मा 'मुन्ना' एवं कमेटी के महामंत्री महाराजकृष्ण सेठ ने किया। श्रीरामलीला के रंगमंच सहित सम्पूर्ण व्यवस्था को सकुशल सम्पन्न कराने में श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र चड्ढा, ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील भसीन, ट्रस्ट के मंत्री रविकांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल, ऋषभ मल्होत्रा, विशाल गोस्वामी, राहुल वशिष्ट, अंजना चड्डा, सहायक दिग्दर्शक मनोज सहगल, संगीत दिग्दर्शक विनोद नयन सहायक संगीत दिग्दर्शक साहिल मोदी, सदस्य पवन शर्मा, दर्पण चड्ढा, मनोज बेदी, सुनील वधावन, विकास सेठ, महेश गौड़, सुरेन्द्र अरोड़ा, रमेश खन्ना, गोपाल छिब्बर, कन्हैया खेवडिया, सहित सम्पूर्ण कार्यकारिणी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



संत समाज भारत बांग्लादेश क्रिकेट मैच का करेगा कड़ा विरोध


*महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने हिन्दुओ पर हुए सभी अत्याचारों का जिम्मेदार मोहम्मद को बताया*


*बांग्लादेश से क्रिकेट मैच सौ करोड़ हिन्दुओ को डूब कर मर जाने की बात है-महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज*


*यति सन्यासी और उनके शिष्य किसी भी कीमत पर दिल्ली में भारत बांग्लादेश क्रिकेट मैच नहीं होने देंगे*


*हरिद्वार से भी बड़ी संख्या में संत दिल्ली में होने वाले मैच का विरोध करने चलेंगे-पंडित अधीर कौशिक*


*संपूर्ण संत समाज हिंदुओ के कातिलों के साथ क्रिकेट मैच का विरोध करे-यति रामस्वरूपानंद जी महाराज*


हरिद्वार 30 सितंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार )"भारत बांग्लादेश क्रिकेट श्रृंखला लाखो हिन्दुओ की लाश पर चलने वाला कुछ नेताओं और व्यापारियों का तमाशा है वो तथाकथित सौ करोड़ हिन्दुओ के स्वाभिमान को सीधी चुनौती है।इस श्रृंखला का अर्थ ये है कि व्यापारी नेता गठजोड़ के लिये हिन्दुओ की जान और हिन्दुओ की बहन बेटियों की इज्जत की कोई कीमत नहीं है।अगर आज तथाकथित सौ करोड़ हिन्दुओ में जरा सा भी स्वाभिमान बाकी है तो उन्हें शर्म से डूब मरना चाहिये।" ये विचार एक वीडियो के माध्यम से शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने व्यक्त किये।उन्होंने यह वीडियो आज हरिद्वार के माया देवी मंदिर से जारी किया।वीडियो में उनके साथ उनके शिष्य और श्रीअखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक जी उपस्थित थे।

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज का कहना है कि 19 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक चलने वाली यह क्रिकेट श्रृंखला बांग्लादेश में मा


रे गए निर्दोष हिन्दुओ का घोर अपमान और तिरस्कार है।आज की तथाकथित हिन्दुवादी सरकार के तथाकथित लौहपुरुष अमित शाह का बेटा आज विश्व क्रिकेट को संचालित कर रहा है।आज भारत मे कोई धर्मनिरपेक्ष या मुस्लिम वोट से बनी सरकार नहीं है।अगर आज हिन्दुओ बांग्लादेश के हिन्दुओ की इस बर्बादी पर भी धंधे को प्राथमिकता देंगे तो कल अपनी बर्बादी के लिये भी तैयार रहें।ये धंधेबाज उनकी बर्बादी पर भी ऐसे ही जश्न मनायेंगे।

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने यह भी संकल्प लिया कि दिल्ली में भारत बांग्लादेश का क्रिकेट मैच उनके जीते जी सम्भव नहीं होगा।चाहे कुछ भी हो जाये दिल्ली में उनके होते हुए निर्दोष हिन्दुओ के हत्यारे हिन्दुओ का मजाक नहीं बना पाएंगे।

आज माया देवी मंदिर से महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के शिष्य यति रामस्वरूपानंद जी महाराज ने कहा कि संपूर्ण संत समाज को हिंदुओ के कातिलों के साथ हो रहे इस क्रिकेट श्रृंखला का विरोध करना चाहिए।संतो ने ही इस सरकार की जिम्मेदारी ली थी।अब समय आ गया है कि संत राजनेताओं के नहीं बल्कि हिंदू समाज के हित के लिए आवाज उठाए वरना ये तथाकथित नेता हिंदुओं को बर्बाद करके स्वयं विदेश भाग जाएंगे।

श्रीअखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक जी ने भी महामंडलेश्वर जी की बात का समर्थन किया और संत समाज से इस विषय को गंभीरता से लेने का आग्रह किया।

उन्होंने यह भी कहा कि वो भी अपने शिष्यों के साथ दिल्ली में होने वाले मैच को रोकने के लिये जायेगे जिसमे बड़ी संख्या में संत भी उनका साथ देगे।

आज माया देवी मंदिर में जूना अखाड़े के कोठरी महंत महाकाल गिरी,स्वामी सत्यानंद गिरी,यति सत्यदेवानंद जी,यति रणसिंहानन्द जी,यति निर्भयानंद जी,यति नित्यानंद जी तथा अन्य सन्त भी उपस्थित थे।

रामलीला समिति भूपत वाला ने निकाला झंडा जुलूस

 झंडा जुलूस के साथ प्रारंभ हुआ श्री रामलीला समिति भूपत वाला का रामलीला महोत्सव


हरिद्वार 29 सितंबर श्री रामलीला समिति भूपतवाला का रामलीला मंचन कार्यक्रम कल 30 सितंबर से प्रारंभ होने जा रहा है जिसका शुभारंभ आज रविवार को दादा गुरु श्री राम कृष्ण पाल के सानिध्य में और रामलाल समिति के अध्यक्ष अमित गुप्ता की अध्यक्षता और अजय वर्मा के संयोजन में झंडा जुलूस के साथ हुआ ,


झंडा जुलूस भूपत वाला के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरा जिसका लोगों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया इस झंडा जुलूस में महामंत्री दीपक प्रजापति, राम के अभिनय में पवन यादव लक्ष्मण ब्रजेश उपाध्याय हनुमान सावन शर्मा और मन्नी प्रशांत सूरज शर्मा सूरज गुप्ता आदि शामिल हुए रामलीला समिति भूपत वाला के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि 30 सितंबर सोमवार से भूपत वाला प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में विगत वर्षों की भांति भगवान राम की लीलाओं का रात्रि में मंचन किया जाएगा।

ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी शांतानंद शास्त्री महाराज को संत, समाज ने दी श्रद्धांजलि




 जगदीश आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी शांतानंद शास्त्री महाराज को संत समाज ने दी श्रद्धांजलि


महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद महाराज की अध्यक्षता एवं जगदीश आश्रम के महंत योगेंद्रानंद शास्त्री के संयोजन में आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा


हरिद्वार 29


सितंबर श्री गरीबदास साधु समाज के प्रतिष्ठित महामंडलेश्वर एवं जगदीश आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मलीन स्वामी शांतानंद शास्त्री महाराज को संत समाज ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गरीब दासी साधु समाज धर्मशाला के महंत भागवताचार्य रवि देव शास्त्री के संचालन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गुरु मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी भगवत स्वरूप महाराज ने  महामंडलेश्वर  ब्रह्मलीन स्वामी शांतानंद शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि तीर्थ नगरी हरिद्वार में महामंडलेश्वर स्वामी शांतानंद शास्त्री ने संस्कृत शिक्षा के उन्नयन में शंभू देव संस्कृत महाविद्यालय स्थापित कर देव वाणी को संरक्षित और प्रसारित प्रसारित किया इसके लिए उन्हें समय हमेशा याद किया जाता रहेगा। नगर निगम में भाजपा दल के उपनेता एवं  पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने स्वामी शांतानंद शास्त्री महाराज को स्मरण करते हुए कहा कि शांतानंद शास्त्री महाराज त्याग ,तपस्या और धर्म की प्रतिमूर्ति थे उनके नेतृत्व में जगदीश आश्रम ने प्रत्येक क्षेत्र में संस्था को आगे बढ़ाया उनके जाने के बाद उनके योग्य शिष्य  स्वामी योगेंद्रानंद शास्त्री उनके अधूरे कार्यों को पूरा कर रहे हैं अध्यक्षीय  उद्बोधन में महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद महाराज ने गुरु महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि गुरु की कृपा से ही शिष्य को ज्ञान की प्राप्ति होती है। गुरु अपने शिष्यों को सदगुण प्रदान कर अपना ही स्वरूप दे देता है ।श्रद्धांजलि सभा में महंत दुर्गा  दास , महंत सूरज दास  ,महंत मोहन सिंह, स्वामी ज्ञाननंद शास्त्री ,स्वामी हरिहरानंद  शास्त्री ,महंत दिनेश दास, महंत विष्णु दास आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

पैरा थ्रो बाँल चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने जीता कांस्य पदक

 *नेशनल पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप 2024 में उत्तराखंड दिव्यांग महिला टीम ने जीता कांस्य पदक*

 हल्द्वानी 26 सितंबर (



भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी )  झारखंड में आयोजित तृतीय पैरा थ्रो बॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप - 2024 में उत्तराखंड की दिव्यांग महिला टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक पर अपना कब्जा किया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड की ही दिव्यांग पुरुष टीम ने भी चौथा स्थान प्राप्त किया है। टीम मैनेजर भुवन गुणवंत ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय पैरा थ्रो बॉल फेडरेशन द्वारा मान्यता प्राप्त इस चैंपियनशिप में पैरा थ्रो बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित यह प्रतियोगिता ताना भगत  इन्डोर स्टेडियम रांची झारखंड में दिनांक 21 से 23 सितंबर 2024 को संपन्न हुयी। श्री गुणवंत ने बताया कि इस बी सी सी एल. कप में पूरे भारतवर्ष से 21 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें झारखंड के टीम प्रथम, राजस्थान की टीम द्वितीय और उत्तराखंड की टीम तृतीय स्थान पर रही। इस बी. सी. सी. एल. कप- 2024 प्रतियोगिता में उत्तराखंड टीम के कोच मनजीत सिंह, पुरुष टीम के कप्तान जसपाल सिंह, महिला टीम की कप्तान गंगावती सहित राजेंद्र, अनिल राणा, सुरेश, शिव सिंह, अशोक, आलोक, धर्म सिंह, देवेंद्र, राधा, सुमन, लक्ष्मी, रोशनी, शांति, कविता, पुष्पा, मनीषा आदि खिलाड़ियों ने टीम मैनेजर भुवन गुणवंत के नेतृत्व में  प्रतिभाग किया।

आर्य इंटर कॉलेज में कैरियर शाला का किया गया आयोजन

 *आर्य इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया रोल मॉडल संवाद*

बहादराबाद 26 सितंबर आर्य इंटर कॉलेज बहादरबाद में रोल मॉडल संवाद कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद के प्रिंसिपल श्री राजेंद्र कुमार वर्मा तथा अध्यापक श्री पंकज कौशिक द्वारा अमेरिकन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर श्री नितिन शर्मा को विद्यार्थियों से वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया था। श्री शर्मा ने अपने छात्र जीवन, कठिनाइयों, सफलताओं के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपना एक कैरियर गोल अवश्य बना लेना चाहिए और उस पर मेहनत करके आगे बढ़ना चाहिए। सभी विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है कि वे स्वयं की पसंद के अनुसार ही काम का चुनाव करें। विद्यार्थियों ने श्री शर्मा से एग्जाम के डर को कैसे दूर करें, पढ़ाई में मन कैसे लगाएं, माता पिता से कैरियर के बारे में कैसे बात करें, जैसे बहुत सारे सवाल पूछे।कै




रियर सपोर्ट प्रोग्राम करियरशाला के अंतर्गत हरिद्वार जनपद में विद्यार्थियों को कक्षा 9 से ही उनके करियर के लिए जागरूक किया जा रहा है तथा दुनिया में उपस्थित अनेक अवसरों से अवगत कराया जा रहा है। जिससे विद्यार्थी 12 वीं तक आते आते एक सही निर्णय ले सकें। कैरियरशाला का उद्देश्य है कि विद्यार्थी अपने कैरियर का निर्णय अपने रुचि और कौशल के आधार पर लें।

यह कार्यक्रम जिला शिक्षा प्रशासन और एलोहोमोरा एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में कैरियरशाला टीम के सदस्य नंदिनी, सुनीता और श्वेता  भी उपस्थित रहे।

रोल मॉडल कार्यक्रम कैरियरशाला शिक्षिका श्रीमती दरेन्दर कौर तथा श्री सुशील कुमार द्वारा आयोजित करवाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रवक्ता श्री नरेन्द्र सिंह का विशेष सहयोग रहा

भाजपा ओबीसी मोर्चे ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को किया नमन

 भाजपा ओबीसी मोर्चा ने मनायी पं0 दीनदयाल जयंती 


भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता एवं जिला मंत्री विपिन चौधरी के संयोजन में आयोजित किया गया कार्यक्रम


हरिद्वार 25 सितंबर भारतीय जनता पार्टी के आदर्श महापुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता एवं जिला मंत्री विपिन कुमार चौधरी के संयोजन में जमालपुर कला के बूथ नंबर 47 पर श्रद्धापूर्वक बनाई गई इस अवसर पर डॉ प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के आदर्श महापुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय है जिन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति  की चिंता करते हुए भाजपा को अंत्योदय जैसा विचार देकर समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे हुए उस  व्यक्ति की चिंता की जो समाज के दबा, कुचला ,निर्धन, असहाय है इस विचार को गुरु मंत्र मानकर  नरेंद्र मोदी की सरकार और पूर्व में अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता करते हुए उन्हीं के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई जिसका परिणाम यह हुआ कि  समाज का एक वर्ग जो पिछड़ा हुआ था वह गरीबी रेखा से बाहर आ गया है। भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी श्रीमती अनीता वर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन करते हुए कहा कि समाज में समन्वय,  समरसता ,सामाजिक न्याय की जो अलख पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने जलाई थी उसके आलोक में आज समाज का अंतिम व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना से लाभान्वित हो रहा है उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना,मुद्रा योजना ,मातृ  वंदना योजना ,नंदा गौरा योजना, किसान सम्मान निधि, हर घर नल हर घर जल, ऐसी योजनाएं हैं जिनके मूल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का अंत्योदय का विचार समाहित है इस कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहित पंवार ,आजाद वीर ,संजय वर्मा ,पवन नामदेव, मोहित ठाकुर ,मुकुल चौधरी ,अंकित चौधरी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।




रोटरी क्लब कनखल ने करवाई कैदियों के स्वास्थ्य की जांच

 स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से कैदियों को मिला लाभ-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 23 सितम्बर। रोटरी क्लब कनखल द्वारा जिला कारागार रोशनाबाद में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डा.तरूण अरोड़ा, डा.अश्विनी टोंक, डा.योगेश शर्मा, डा.नोशाबा परवीन आदि ने कैदियों के स्वास्थ्य की जांच की। रोटरी क्लब कनखल के अध्यक्ष अक्षय अग्रवाल, सचिव प्रदीप अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन विवेक गर्ग एवं शिविर के संयोजक डा.विशाल गर्ग ने जेल अधीक्षक मनोज आर्य को सम्मानित भी किया। डा.विशाल गर्ग ने बताया कि चिकित्सा शिविर में 180 पुरूष एवं महिला कैदियों की बीपी, शुगर, दंत रोग, स्त्री रोग आदि की जांच की गयी और दवाएं दी गयी। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से जेल में बंद कैदियों को लाभ मिला है। चिकित्सों ने कैदियों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ स्वास्थ्य बेहतर बनाए रखने के संबंध में उचित परामर्श भी दिया। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि कैदियों की मनोदशा को समझने की आवश्यकता है। अपराध छोड़कर कैदी सामाजिक परिवेश में लौटें। रोटरी क्लब कनखल के अध्यक्ष अक्षय अग्रवाल, सचिव प्रदीप अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन विवेक गर्ग ने अपने सामाजिक दायित्वों के तहत रोटरी क्लब द्वारा लगातार स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर, सफाई अभियान आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। प्रदीप अग्रवाल, हरपाल सिंह, मनोज सुबुद्धि, नरेश रानी गर्ग, सरिता अग्रवाल, गौरी गर्ग, सीमा मेहता, अशोक सप्रा, केशवदेव जोशी, राधिका अग्रवाल आदि ने शिविर के आयोजन में सहयोग किया।




जिला अधिकारी ने ली जिला एवं महिला चिकित्सालय की बैठक


 हरिद्वार 23 सितम्बर  जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय की चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक  का आयोजन,हुआ,जिला अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय की चिकित्सा प्रबन्धन समिति की वित्तीय वर्ष 2024-25 की बैठक जिला क्लैक्ट्रेट भवन सभागार में आयोजित की गई। सर्वप्रथम प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय डा0 सी0पी0 त्रिपाठी ने विगत वर्ष 2023-24 के अनुमोदित बजट की समीक्षा की गई तथा चालू  वित्तीय वर्ष 2024-25 का आय व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसमें सर्वसहमति से जिला अधिकारी/अध्यक्ष एवं समिति समस्त पदाधिकारी/ सदस्यों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट प्रस्ताव अनुमोदित कर पारित किया गया। जिला अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने बैठक में विशेष निर्देश दिये कि वित्तीय शासनादेशों का अनुपालन के क्रम में आय-व्यय की पूर्णतया पारदर्शिता रखते हुए देयकों का भुगतान करना ही सुनिश्चित करें एवं साथ ही यह भी निर्देश दिये कि अनुदान प्राप्त होने पर लम्बित भुगतान में प्राथमिकता तय की जायें जैसे कि आउटसोर्स सविदा से तैनात कार्मिकों का वेतन आहरित प्राथमिकता स्तर पर किया जायें व सर्वसहमति से यह भी निर्देश दिये कि चिकित्सालय का ध्वस्तीकरण होने के उपरान्त चिकित्सालय का नवनिर्माण में प्रथम दो भूतलों में पार्किंग की समुचित व्यवस्था  के साथ साथ चिकित्सालय प्रांगण में हरियाली एवं सोलर उर्जा की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी/कर्मचारियों के लिए आवास की व्यवस्था भी आवश्यकीय हो मुख्य कोषाधिकारी अजय कुमार ने सुझाव दिया कि कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक आहुत  की जायें। प्रबन्धन समिति के सदस्य डा0 नरेश चौधरी ने सुझाव दिया कि चिकित्सालय के नवनिर्माण होने से पूर्व तकनीकि सलाह द्वारा ही निर्माण कार्य किया जाये ताकि चिकित्सालय के निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहें। बैठक में मुख्य रूप से प्रबन्धन समिति के सचिव डा0 सी0पी0 त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 अशोक तोमर,  मुख्य कोषाािधकारी अजय कुमार, सयुक्त निदेशक डा0 सन्दीप निगम, संयुक्त निदेशक डा0 आर0वी0सिंह, महानिदेशक/निदेशक प्रतिनिधि डा0 राजीव कुमार, प्रबन्धन समिति सदस्य डा0 नरेश चौधरी, ब्रिजेश कुमार गुप्ता, डा0 राकेश कुमार, राजेश जोशी, पूर्व पार्षद विनित जौली दिनेश चन्द्र दनौसी, अभिषेक नौटियाल, माधुरी रावत, श्रीमती उषा, कु0 आशा शुक्ला, नेहा, राहुल यादव, मुकांशी, अजीत ने प्रतिभाग किया।

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

 दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता


होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व

होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अंत में शुरू होता है, जब जर्मन चिकित्सक सैमुअल हैनिमैन ने इस चिकित्सा पद्धति की नींव रखी। उन्होंने "समरूपता के सिद्धांत" (Law of Similars) को प्रतिपादित किया, जिसके अनुसार किसी स्वस्थ व्यक्ति में रोग के लक्षण उत्पन्न करने वाला पदार्थ, बीमार व्यक्ति में उन्हीं लक्षणों को ठीक कर सकता है। हैनिमैन ने स्वयं पर और स्वयंसेवकों पर विभिन्न पदार्थों के प्रयोग किए और उनके प्रभावों का विस्तृत दस्तावेजीकरण किया।

उन्होंने पाया कि कम मात्रा में दिए गए ये पदार्थ रोग के लक्षणों को ठीक करने में सक्षम थे। हैनिमैन ने दवाओं के निर्माण के लिए "पोटेंसीकरण" (Potentization) की प्रक्रिया विकसित की, जिसमें मूल पदार्थ को बार-बार तनु (dilute) किया जाता है और हर बार उसे हिलाया जाता है (succussion)। इस प्रक्रिया से दवा की विषाक्तता कम होती है और इसकी चिकित्सीय शक्ति बढ़ती है।

19वीं सदी में होम्योपैथी का यूरोप और अमेरिका में तेजी से विकास हुआ। यह उस समय की पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के मुकाबले कम हानिकारक और अधिक प्रभावी मानी जाती थी। भारत में होम्योपैथी 1810 में आई, जब जर्मन मिशनरियों ने इसकी दवाएँ बाँटनी शुरू कीं। 1839 में डॉ. जॉन होनिगबर्गर ने महाराजा रणजीत सिंह का सफल इलाज करके इसे और लोकप्रिय बनाया। 1973 में भारत सरकार ने एक केंद्रीय अधिनियम पारित करके होम्योपैथी को आधिकारिक मान्यता दी। आज होम्योपैथी दुनिया भर में एक लोकप्रिय वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति है। इसके समर्थक इसके सुरक्षित, प्राकृतिक और व्यक्तिगत उपचार दृष्टिकोण की प्रशंसा करते हैं। हालाँकि, इसकी प्रभावशीलता पर वैज्ञानिक समुदाय में बहस जारी है। कुछ अध्ययन इसके लाभों का समर्थन करते हैं, जबकि अन्य इसे प्लेसीबो प्रभाव से अधिक नहीं मानते।

आज के संदर्भ में होम्योपैथी का महत्व:

साइड इफेक्ट्स से मुक्ति: आजकल दवाओं के साइड इफेक्ट्स एक बड़ी चिंता हैं। होम्योपैथी इस मामले में एक सुरक्षित विकल्प प्रदान करती है, क्योंकि इसकी दवाएँ अत्यधिक diluted होती हैं और आमतौर पर साइड इफेक्ट्स नहीं पैदा करतीं। यह बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद हो सकती है

दीर्घकालिक रोगों का प्रबंधन: क्रॉनिक बीमारियों जैसे एलर्जी, अस्थमा, त्वचा रोग आदि के लिए होम्योपैथी एक सहायक चिकित्सा पद्धति हो सकती है। यह रोग के मूल कारण पर काम करने का प्रयास करती है और लक्षणों को दबाने के बजाय शरीर के प्राकृतिक उपचार तंत्र को उत्तेजित करती है।

मानसिक स्वास्थ्य: आज के तनावपूर्ण जीवन में मानसिक स्वास्थ्य समस्याएँ बढ़ रही हैं। होम्योपैथी चिंता, अवसाद और अनिद्रा जैसे मुद्दों के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करती है।

प्राकृतिक और समग्र दृष्टिकोण: होम्योपैथी रोग को एक समग्र परिप्रेक्ष्य में देखती है और उपचार में व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक पहलुओं को शामिल करती है। यह प्राकृतिक पदार्थों से बनी दवाओं का उपयोग करती है, जो इसे पर्यावरण के प्रति जागरूक लोगों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाती है।

किफायती: होम्योपैथिक दवाएँ आमतौर पर अन्य दवाओं की तुलना में सस्ती होती हैं, जो इसे सीमित संसाधनों वाले लोगों के लिए एक सुलभ विकल्प बनाती हैं।

भारत सरकार द्वारा आयुष मंत्रालय का गठन एक महत्वपूर्ण कदम है, जो देश की समृद्ध चिकित्सा विरासत को पुनर्जीवित करने और आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) जैसी पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के विकास को बढ़ावा देने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आयुष मंत्रालय के माध्यम से सरकार प्राचीन चिकित्सा ज्ञान के संरक्षण और संवर्धन पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

यह अत्यंत गर्व का विषय है कि मंत्रालय ने दयालबाग शिक्षण संस्थान को सत्र 2024-25 के लिए होम्योपैथी कॉलेज में छात्रों को प्रवेश देने की सशर्त अनुमति प्रदान की है। दयालबाग शिक्षण संस्थान होम्योपैथी को एक एकीकृत स्वास्थ्य देखभाल पद्धति के रूप में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और कॉलेज को सर्वोत्तम होम्योपैथिक कॉलेजों में से एक के रूप में विकसित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

साथ ही ये उल्लेख करते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि रा धा/धः स्व आ मी मत के 8वें जय घोषित वक्त संत सत गुरु परम पूज्य पी.एस. सत्संगी साहब ने काफी पहले ही ये फरमाया था कि यहां वर्ल्ड क्लास होम्योपैथी कॉलेज होना चाहिए । एवम हाल ही में आगरा के प्रसिद्ध और देश-विदेश में प्रतिष्ठित “पद्मश्री “डॉ. आर.एस. पारिख ने कुछ समय पूर्व इसी वर्ष मीडिया से एक साक्षात्कार में अपने मन की बात कही थी कि दयालबाग शिक्षण संस्थान में होम्योपैथी का विश्व का सर्वोच्च और विश्वस्तरीय कॉलेज खुले, मैं चाहता हूं कि ऐसा जल्द से जल्द हो और यह मेरी भारी इच्छा  है।' "इस शुभ कार्य में मेरे लायक जो भी सहयोग एवं सेवा होगी उसके लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा 




इस प्रकार, होम्योपैथी का विकास और इसका समग्र स्वास्थ्य सेवा में एकीकृत होना, न केवल लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के अधिक विकल्प प्रदान करता है, बल्कि देश की सांस्कृतिक विरासत को भी संरक्षित करता है। यह सभी पहलुओं से एक सकारात्मक दिशा में बढ़ रहा है, जो भविष्य में होम्योपैथी के क्षेत्र को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में सहायक होगा।

अनिरुद्ध भाटी के प्रयास से मुखिया गली में हुआ सड़क निर्माण का शिलान्यास

 हरिद्वार का समग्र विकास भाजपा की प्राथमिकता: मदन कौशिक

निवर्तमान पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन, क्षेत्रीय विधायक की उपस्थिति में भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने नारियल फोड़कर किया मुखिया गली में किया 325 मीटर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

राज्य योजना से लोक निर्माण विभाग करेगा सड़क का निर्माण

हरिद्वार, 21 सितम्बर। हरिद्वार का समग्र विकास ही भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। अपने कार्यकाल में सदैव मैंने उत्तरी हरिद्वार में अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने के लिये कार्य किया है। यह विचार पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने राज्य योजना के माध्यम से लोक निर्माण विभाग द्वारा मुखिया गली में 325 मीटर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए व्यक्त किये। मदन कौशिक ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में क्षेत्रावासियों की सुविधा के दृष्टिगत् चिकित्सालय व डिग्री कॉलेज प्रारम्भ हो चुका है जिनमें सुविधाओं को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। उत्तरी हरिद्वार में पिलर पर हाईवे का निर्माण किया गया, जिससे जल भराव की समस्या में भारी कमी आई है। साथ ही समूचे क्षेत्र में सीवर लाईन डालने का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारम्भ हो गया है। क्षेत्र में प्रेम प्रकाश आश्रम के सहयोग से आधुनिक सुविधायुक्त पार्क का निर्माण भी प्रगति पर है। 

पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि विधायक मदन कौशिक के प्रयास से आज उत्तरी हरिद्वार सुविधा सम्पन्न क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है। उत्तराखण्ड की स्थापना के पश्चात् सर्वाधिक कॉलोनियों का निर्माण इसी क्षेत्र में हुआ। आज सभी कॉलोनियां बिजली, पानी, सीवर, सड़क की सुविधा से युक्त हो गयी है। उत्तरी हरिद्वार में विधायक मदन कौशिक की पहल पर डिग्री कॉलेज संचालित हो रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों के लिये क्षेत्र की जनता मदन कौशिक की आभारी है। 

भाजपा मंडल अध्यक्ष तरूण नैय्यर ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के विकास कार्यों की बदौलत आज हरिद्वार एक विकसित शहर के रूप में स्थापित हो रहा है। अपने जनहित कार्यों के चलते मदन कौशिक आज समूचे उत्तराखण्ड में विकास पुरूष के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। उनके कार्यकाल में आजादी के पश्चात् सर्वाधिक विकास कार्य धरातल पर हुए हैं। 

इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन, क्षेत्रीय विधायक मदन कौशिक की उपस्थिति में भाजपा के मंडल अध्यक्ष तरूण नैय्यर ने नारियल फोड़कर मुखिया गली में 325 मीटर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, दिनेश शर्मा, सुखेन्द्र तोमर, प्रमोद पाल, पुनीत बजाज, प्रकाश वीर, रूपेश शर्मा, राघव ठाकुर, आदित्य यादव, अमित राणा, विक्की राणा, सतीश पाल, व्यापारी नेता संजय पाल, पवन यादव, मोहन सैनी, दीपक पन्त, गोपी सैनी, अम्बूराम प्रजापति, आदित्य शर्मा, नरेश पाल, रामवती, शरद यादव, सुमित शर्मा, किरणपाल प्रजापति, रणवीर प्रजापति, गुड्डी अग्रवाल, सुरक्षा यादव, अनिता पाल, दीपा पाठक, सुषमा ठाकुर, रामरती, रमन सैनी, राजीव यादव, राजू निषाद, गौरव निषाद, सोनू पंडित, विष्णु उपाध्याय, पुष्कर उपाध्याय, बबलू, नाथीराम



प्रजापति, विक्क प्रजापति, ओमकार प्रजापति, अंकुर प्रजापति, गौरव प्रजापति समेत सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे ने वेद मंदिर में की बैठक

हरिद्वार 20 सितंबर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर शुक्रवार  को वेद मंदिर में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने हरिद्वार जनपद के सभी पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं का सफल कार्यक्रमों के लिए हार्दिक आभार एवम धन्यवाद ज्ञापित 



किया एवम महाजनसंपर्क अभियान के आगामी 3 दिनों के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए प्रोत्साहित किया।

जिला उपाध्यक्ष श्री संदीप अरोरा, श्री आदित्य गिरी, श्री प्रमोद पाल, जिला मंत्री श्री विपिन चौधरी, श्री नरेंद्र सिंह चंदेल, श्री रविन्द्र चौधरी, जिला महामंत्री श्री पवनदीप कुमार, जिला सोशल मीडिया प्रभारी श्री आशीष चौधरी, जिला कार्यकारणी सदस्य श्री आजादवीर, श्री सोनू कश्यप,श्री तिलकराम सैनी, श्री अजनेश, श्रीमती बबिता योगाचार्य, श्रीमती संगीता प्रजापति, एडवोकेट सतीश कुमार, मंडल अध्यक्ष श्री विवेक कश्यप, श्री सचिन सैनी, श्री पवन सैनी, श्री सर्वेश प्रजापति, मंडल मंत्री श्री सुधीर ठाकुर आदि देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जीजीआईसी की प्रधानाचार्या को उत्कृष्ट कार्यो के लिए भारत विकास परिषद ने किया सम्मानित

 * भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने जीजीआईसी ज्वालापुर की प्रधानाचार्या




पूनम राणा एवं शिक्षिकाओं को किया सम्मानित

हरिद्वार 20 सितंबर भारत विकास परिषद की संस्कार शाखा द्वारा गुरु वंदन छात्रा अभिनंदन कार्यक्रम के तहत ज्वालापुर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित किया। कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम राणा को पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यूनेस्को द्वारा भी उनको आमंत्रित किया गया है संस्कार शाखा की अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला दत्ता द्वारा कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम राणा को उनके शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए अमूल्य योगदान हेतु स्मृति चिन्ह भेंट कर और शॉल पहना कर सम्मानित किया गया। जबकि अध्यापिकाओं में श्रीमती अनुराधा, लता, संगीता, अंजना, कंचन और सीमा को भी शाखा की सचिव शोभना पालीवाल कोषाध्यक्ष नीलम तोमर व आंचल लूथरा सहित अन्य सदस्यों द्वारा सम्मनित किया गया। वही मेधावी छात्राओं कु.रश्मि, माजिया, कशिश, मुस्कान, प्रिया, आकृति, गुनगुन, नैंसी, लतिका और दीपिका को शिक्षा, विज्ञान कला और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये भी स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। वही शाखा अध्यक्ष प्रोमिला दत्ता ने बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान के तहत आर्या कन्या इंटर कालेज की नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक होनहार छात्रा स्वाति को गोद लेकर उसकी पढ़ाई का सारा खर्चा उठाने की घोषणा करते हुए कालेज में उसकी प्रथम किस्त भी जमा करवाई।पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष व पूर्व प्रधानाचार्य ज्वालापुर इंटर कॉलेज  आदर्श पाल सिंह तोमर  ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान कर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सर्वश्री दीपक अरोड़ा एडवोकेट रवीन्द्र कुमार दत्त मन्नू मल्होत्रा अमर चौहान डॉक्टर सावधान  सिंह  एस के गर्ग, मुकेश मित्तल ,विजेंद्र पालीवाल ,एनके गुप्ता जी ,अश्विनी मित्तल,प्रियंका खुराना ,मधुबाला गर्ग आदि भी उपस्थित रहे ।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने देहरादून निवासी श्रीमती जसवीर कौर को उत्तराखंड प्रदेश के लिए नियुक्त किया एक्सपर्ट पैनल सदस्य

देहरादून 20 सितंबर  देहरादून की गुरसिख एजुकेशन सोसाइटी की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्रीमती जसबीर कौर को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उत्तराखंड राज्य के लिए  एक्सपर्ट पैनल सदस्य मनोनीत किया गया है । इस बाबत  भारत सरकार में अनु सचिव श्री राजीव मोहन द्वारा जारी आदेश की कॉपी सौंपते हुए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय एक्सपर्ट पैनल सदस्य सरदार गुरदीप सिंह सहोता ने श्रीमति कौर को बधाई देते हुए भविष्य में सिक्ख समुदाय के निर्बल वर्ग के उत्थान एवं उज्वल भविष्य  के लिए समर्पित भाव से काम करने की आशा प्रकट की सरदार गुरदीप सिंह सोता ने श्रीमती जसबीर कौर के उज्जवल भविष्य की कामना की । गौर तलब है कि  गुरसिख एजुकेशन सोसाइटी जिसका केन्द्रीय कार्यालय रेसकोर्स देहरादून में है और पिछले १४ वर्षों से समाज के निर्बल वर्ग के परिवारों के उत्थान हेतु कार्यरत है और राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों बार पुरस्कृत  किया जा चुका है । ऐसी संस्था की श्रीमती जसवीर कौर को ऑर्डिनेटर है वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सदैव तत्पर रहती हैं हरिद्वार से सिख समाज के प्रतिष्ठित नेता सरदार दलजीत सिंह मान ने अल्पसंख्यक आयोग के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक आयोग ने सिख समाज की एक समर्पित कर्मठ महिला को यह पद देकर सिख समाज को सम्मानित किया है।


राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

 अब राहुल, पहले इंदिरा और फिर राजीव गांधी ने किया था मंडल कमीशन और आरक्षण का विरोध: डॉ कल्पना सैनी 

भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ,राज्यसभा सांसद डॉ0 कल्पना सैनी के नेतृत्व में चंद्राचार्य चौक पर  भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का फूँका पुतला

 

— अमेरिका में दिए गए बयान से राहुल गांधी की ओबीसी समाज एवं आरक्षण के लिए उनकी मानसिकता आई सामने :- राकेश गिरी 

हरिद्वार 20 सितम्बर  भाजपा की राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने अनेकों बार संविधान को तोड़ने मरोड़ने का काम किया। अब जिम्मेदार पद विपक्ष के नेता के तौर पर विराजमान राहुल गांधी अपनी मर्यादाओं का उल्लंघन कर रहे हैं। वे विदेेशों में जाकर देश की छवि बिगाड़ने के साथ आरक्षण समाप्त करने की बात कर रहे हैं, जबकि लोकसभा चुनाव के समय वे संविधान और आरक्षण के मुद्दे को लेकर उतरे थे।

शुक्रवार को प्रेसक्लब हरिद्वार में पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा की राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी मंडल कमीशन बनाकर कुछ नहीं किया। जब 1990 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी विपक्ष के नेता थे उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा मंडल कमीशन और आरक्षण को लागू करने का पुरजोर विरोध किया। अब राहुल गांधी देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश  गिरि ने कहा कि अमेरिका में दिए गए बयान से ओबीसी समाज के लिए राहुल गांधी की मानसिकता सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता की भूमिका विशेष होती है, उन्हें देश की सुरक्षा, वित्त, विदेशी मामलों के साथ समूचे देश के विकास के लिए अपना योगदान देना होता है, लेकिन राहुल गांधी बिल्कुल गंभीर नहीं है, ओबीसी मोर्चे के  जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने केवल एक विशेष वर्ग के हित में काम किया है, जबकि अब वे सत्ता से दूर है तो है आरक्षण जैसी व्यवस्था को केवल चुनाव में हथियार के रूप में इस्तेमाल करने के बाद अब विरोध कर रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं की असलियत जनता के सामने लाने का काम किया जाएगा।

राहुल गांधी का पुतला फूंककर जताया विरोध

प्रेसवार्ता के बाद चंद्राचार्य चौक पर ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों ने राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी और ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी के साथ कांग्रेस एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पुतला फूंककर विरोध जताया। इस मौके प जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप चौधरी, उपाध्यक्ष रवि कश्यप, प्रमोद पाल, डॉ प्रेम प्रकाश सतलेवाल, मुकेश पुरी, सर्वेश प्रजापति, लक्ष्मण कटारिया, ऋषभ सैनी, सचिन सैनी, दीपांकर सैनी,






अजय राजपूत, सुधीर ठाकुर, आशीष चौधरी, महक सिंह, भूपेंद्र ठाकुर, संजय वर्मा, मोहित वर्मा, लव कपूर, वाशु चौधरी, ऋषभ चौधरी, बबीता, राजबीर कश्यप, रविंद्र चौधरी, सुंदर कश्यप, नाथीराम कश्यप, सुधीर चौधरी, अजय मलिक, अंकित, राहुल, विरेंद्र आदि शामिल हुए।

मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

 सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा के लगे शिविर का जिलाध्यक्ष भुल्लर ने रक्तदान कर किया शुभारंभ

— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत भाजयुमो ने लगाया रक्तदान शिविर

हरिद्वारा 19 September प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत भाजयुमो की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन करते हुए जरूरतमंदों की सेवा की। पदाधिकारियों ने कहा कि रक्तदाताओं की सराहना की।

बृहस्पतिवार को सेवा पखवाड़ा के तहत जिला अस्पताल के ब्लडबैंक में भाजयुमो की ओर से लगाए गए रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर के द्वारा रक्तदान देकर किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर वर्ग का समुचित विकास हो रहा है। पूरे विश्व में नरेंद्र मोदी का परचम छाया हुआ है। जिलाध्यक्ष संदीप गोयल और विक्रम भुल्लर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जीवन जनता की सेवा के लिए निछावर कर दिया है, वे चाहते हैं कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जरूरतमंदों की सेवा करें, इसी धारणा के तहत रक्तदान शिविर लगाया गया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा एवं आशु चौधरी, मीडिया प्रभारी नितिन चौहान, भाजयुमो जिला महामंत्री अभिन


व चौहान एवं दीपांशु शर्मा, उपाध्यक्ष संदीप प्रधान, नवजोत वालिया, राहुल शर्मा, देवकीनंदन पुरोहित, विनित यादव, शाहरूख सलमानी, युद्धिष्ठिर वालिया, निखिल भारद्वाज, दुर्गेश वर्मा, जितेंद्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष शिवम चौहान, अंशुल शर्मा, पवन पंत, निखलेश चौहान, मंयक जोशी, योगेश चौधरी, पीयूष शर्मा आदि शामिल हुए।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने दी महिलाओं को योजनाओं की सौगात





*राष्ट्रीय पोषण माह के मौके पर मंत्री रेखा आर्या ने महिलाओं को महालक्ष्मी किट, पोषण किट,स्वच्छ्ता किट और वैष्णवी किट किए वितरित।*


*स्वस्थ रहने के लिए जंक फूड को त्याग कर अपनाएं मिलेट्स - रेखा आर्या*


*पोषण मैदे में नहीं मोटे अनाज में है- रेखा आर्या*

 

*पोषण मतलब स्वस्थ रहने की गारन्टी*....



 *हरिद्वार :*  आज  महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या  हरिद्वार के सलेमपुर में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आयोजित " किशोरी जागरूकता कार्यक्रम"  में मुख्यअतिथि के रूप में सम्मिलित हुई।

मंत्री रेखा आर्या ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा बच्चे देश का भविष्य होते हैं और कुपोषण मुक्त भारत बनाने के लिए गर्भाशय से ही  बच्चे के पोषण पर ध्यान देने की जरूरत है ,जब बच्चा पोषण युक्त होगा तभी वह भविष्य में देश प्रदेश की जिम्मेदारी लेने के लिए सक्षम बनेगा और वह तब सक्षम बनेगा जब उसकी गर्भवती माता को सही पोषण मिलेगा । आजकल के खानपान पर बोलते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा पोषण फास्ट फूड में नहीं मिलेट्स में इसलिए स्वाद के लिए नहीं स्वास्थ्य के लिए सोचने की आवश्यकता है और हम अगर मोटे अनाज को अपने खान-पान का हिस्सा बना दें तब  कुपोषण की लड़ाई कारगर साबित होगी। 


मंत्री रेखा आर्या ने कहा प्रदेश सरकार भी सुपोषित भारत का संकल्प पूरा करने के लिए  गर्भवती ,स्तनपान कराने वाली माताओं और बहनों के लिए तमाम  जरुरी जागरूकता कार्यक्रम और योजनाएं चला रही है। जिसके तहत लैंगिक समानता की दिशा में  नंदा गौरा योजना के तहत बालिका के जन्म पर ₹11000 की धनराशि दी जा रही है और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत बालक बालिक होने पर 5000 से 6000 तक की धनराशि दी जा रही है। 


मंत्री रेखा आर्य ने बताया है पहले किट सिर्फ बच्चियों के जन्म पर दी जाती थी लेकिन अब प्रदेश में बच्चे के जन्म पर भी महालक्ष्मी किट वितरित की जा रहे हैं जो कहीं ना कहीं जच्चे और बच्चे को स्वस्थ बनाने की दिशा में एक सफलतम प्रयास है।


महिलाओं को संबोधित करते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा मातृ दूध अपने आप में औषधि है और उसका कोई विकल्प नहीं है। मातृ दूध शिशु को कई बीमारियों से लड़ने के लिए सक्षम बना देता है। पहले महिलाएं 2 साल तक बच्चों को दूध पिलाया करती थी अब 6 महीने तक दूध पिलाना भी मुश्किल हो जाता है। यह चिंतित करने वाला विषय है ।


 इस मौके पर मंत्री रेखा आर्या ने  महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग का  भी पोषण माह में तमाम जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाने के लिए आभार जताया ।


इस दौरान मंत्री रेखा नें महिला कल्याण योजनाओं की लाभार्थी बहन , बेटियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, पोषण किट, स्वच्छ्ता किट और वैष्णवी किट वितरित किये। 


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि चमन चौहान  महिला मोर्चा अध्यक्ष  रंजना चतुर्वेदी, ब्लॉक प्रमुख बहादराबाद आशा नेगी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विक्रम सिंह , DPO सुलेखा सहगल , डॉ छवि , डॉ बेबी यादव  , डॉ पारुल समेत महिला कल्याण एवं बाल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

सेवा पखवाड़े के रूप में शुरू किया भाजपाइयों ने मोदी का जन्मदिन

हरिद्वार 17 सितंबर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला हरिद्वार ने उनकी दीर्घायु की मंगलकामना के लिए प्रेमनगर आश्रम घाट पर गंगा जी में दुग्धाभिषेक किया। पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आज वरिष्ठ नेता जागेराम शास्त्री का माल्यार्पण व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन्हीं वरिष्ठ कार्यकर्ताओ की बदौलत बीजेपी आज विश्व का सबसे बड़ा दल बनी है और विश्व में नरेंद्र मोदी के नाम का डंका बज रहा है। इसके पश्चात पार्टी जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने अशोक त्रिपाठी, राजकुमार अरोड़ा, कुसुम गांधी, मंजू शर्मा, काशीनाथ, नंदकिशोर सरैया का भी सम्मान उनके आवास पर जाकर किया। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि हम सबके लिए हर्ष एवं गौरव का विषय है कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है। भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक का सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। *सेवा परमो धर्म:* को चरितार्थ करते हुए समाज के गरीब ,शोषित एवं वंचित वर्गों के उत्थान हेतु अनेकों उल्लेखनीय कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे हैं। किसान कल्याण को प्राथमिकता के साथ-साथ अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के सर्वांगीण विकास हेतु मोदी सरकार आने के बाद ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में अनेकों सेवा के कार्य करते हुए मान रही है हम सभी उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने बताया कि 17 सितंबर से 19 सितंबर को युवा मोर्चा इकाइयों द्वारा रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। 18 सितंबर से 24 सितंबर तक स्कूल एवं अस्पताल परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा साथ ही पेरिस पैरालंपिक 2024 मे खिलाड़ियों द्वारा अभी तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु जिला मुख्यालय में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ के दिन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा साथ ही साथ जिला भाजपा कार्यालय एवं विभिन्न स्थानों पर 15 दिनों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व पर उपलब्धियां की एक सचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। स्थानीय वन विभाग एवं पर्यावरण मंत्रालय के समन्वय से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बड़े पैमाने पर एक विशाल वृक्षारोपण अभियान एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जाएगा। महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर को विशेष रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा एवं पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी जिले के सभी मंडलों में यह कार्यक्रम स्वच्छता कार्यक्रम सार्वजनिक स्थान पर आयोजित होंगे मंदिर अन्य धार्मिक स्थलों पर सार्वजनिक पार्कों में भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएंगे। आज के कार्यक्रमों में जिला महामंत्री आशु चौधरी,जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जितेंद्र चौधरी,अनिल अरोड़ा, मनोज गर्ग, नीपेंद्र चौधरी, मनीष कुमार, रंजना चतुर्वेदी, शीतल पुंडीर ,प्रीति गुप्ता राजेश शर्मा, आकाश चौहान, सचिन बेनीवाल,



राजकुमार अरोड़ा, सचिन शर्मा, सतीश कुमार, मनोज शर्मा ,हीरा सिंह बिष्ट, कामिनी सढ़ाना, विशाल गर्ग, हरजीत सिंह, अनिमेष शर्मा,तरुण नायर, अजय कुमार,केतन सहगल आदि उपस्थित रहे।

मोदी के जन्मदिन पर भारत विकास परिषद पंचपुरी शाखा ने लगाया रक्तदान शिविर

 प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर भारत विकास परिषद पंचपुरी शाखा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

देश को आर्थिक रूप में मजबूत करने में निर्णायक भूमिका निभा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 17 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में भारत विकास परिषद पंचपुरी शाखा एवं समाजसेवी वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ विशाल गर्ग के संयोजन में विकास कालोनी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जीवन रक्षक ब्लड बैंक टीम के सहयोग से आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान में हिस्सा लिया। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि देश का आर्थिक रूप से मजबूत करने में निर्णायक भूमिका रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीर्घायु हों और देश की तरक्की में योगदान देते रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। ऐतिहासिक फैसले लेने में सक्षम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के प्राणों की रक्षा करता है। सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त का संचार होता है। रक्तदान से रक्त कोष की कमी को दूर किया जा सकता है। भारत विकास परिषद पंचपुरी शाखा के अध्यक्ष निखिल वर्मा ने कहा कि रक्तदान के प्रति भ्रांतियां दूर होने से बड़ी संख्या में लोग रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं। जो कि बेहद सकारात्मक हैं। सामाजिक संगठन भी लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करने में अहम योगदान कर रहे हैं। रक्तदान शिविर में 48 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस अवसर पर विकास गिरी, कुशल श्रीवास्तव, राम खत्री, विश्वास सक्सेना, संजय नैथानी, लकी वर्मा, प्रमेंद्र, अरविंद, विक्रम सिंह, मोनू सक्सेना, शिवम बंधु गुप्ता, अंकित राठौर, डा.अनु शर्मा, नरेश रानी गर्ग, मिनी पुरी, शाहनवाज सलमानी, गुलाम साबिर आदि ने रक्तदान कर शिविर में सहयोग प्रदान किया।


भाजपा ओबीसी मोर्चा ने मनाया मोदी जी का जन्मदिन


 गंगा पूजन कर भाजपा ओबीसी मोर्चा ने मनाया मोदी जी का जन्मदिन

 

 सिंह द्वारा स्थित गंगा तट पर भगवान शिव का अभिषेक कर गंगा जी को दूध अर्पित कर भाजपा ओबीसी मोर्चे ने मोदी जी की दीर्घायु के लिए की कामना 


हरिद्वार 17 सितंबर जिला भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार के संयोजन में सिंह द्वारा स्थित गंगा घाट पर भगवान शिव की पूजा अर्चना एवं गंगा जी को दूध अर्पित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु  की कामना हेतु पूजन किया गया इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि मोदी जी का जीवन राष्ट्र को समर्पित है उनके नेतृत्व में देश नित्त नयी ऊंचाइयों को छू रहा है हम ईश्वर से उनके स्वस्थ व दीर्घ जीवन की कामना करते हैं गंगा पूजन के कार्यक्रम में जगजीतपुर के पूर्व प्रधान आशीष चौधरी, अजय मलिक ,ऋषभ सैनी ,मंडल अध्यक्ष सर्वेश प्रजापति ,ऋषभ  सैनी ,लक्ष्मण सिंह कटारिया ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप सिंघानिया, अजय राजपूत ,मंडल मंत्री सुधीर ठाकुर, महक सिंह ,दीपांकर जाना ,संजय वर्मा आदि उपस्थित रहे।

स्वामी यतीश्वरानंद के संयोजन में मनाया गया मुख्यमंत्री धामी का जन्मदिन

 मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर स्वामी यतीश्वरानंद ने श्रमिकों को टूल किट, कुष्ठ रोगीयो व गरीबों को वस्त्र व फल किए वितरित

केंद्र और प्रदेश सरकार की श्रमिकों, गरीब, पिछड़ों, दलित, महिलाओं आदि के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं को बताया

हरिद्वार 16 सितम्बर  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने देहरादून पहुंचकर उन्हें बधाई देने के साथ हरिद्वार में कुष्ट आश्रम के साथ अन्य जरूरतमंदों को वस्त्र एवं फल वितरित किए। वहीं, श्रम विभाग उत्तराखंड भवन एवं सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को टूल किट वितरित किए। उन्होंने मुख्यमंत्री के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रदेश के चहुंमखी विकास की उम्मीद जताई।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर मंडी परिसर ज्वालापुर में श्रमिकों को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने टूल किट एवं सैनिटरी पैड वितरण किया। स्वामी यतीश्वरानंद ने केंद्र और प्रदेश सरकार श्रमिकों, गरीब, पिछड़ों, दलित, महिलाओं आदि के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज भाजपा की डबल इंजन की सरकार में सभी वर्ग खुश है। उन्होंने कहा कि आज रोजगार के हर क्षेत्र में अवसर प्रदान हो रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकल विरोधी कानून बनाकर मेधावियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया हैं। आज मौसम की वजह से प्रदेश में बनी विषम परिस्थितियों में भी काम किया जा रहा है। मंडी समिति की सचिव नंदिनी उनियाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्रमिकों को योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, जिला पंचायत सदस्य अरविंद कुमार, जिला मंत्री विवेक चौहान, निरीक्षक देवेन कुमार, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार, ब्रजपाल सिंह, मनोज कुमार, कर्मकार बोर्ड से धर्मराज, सहायक श्रम आयुक्त मीनाक्षी भट्ट, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार, चंद्र मोहन सिंह रावत, इमरान अली मंसूरी, दिलफरोश, सुशील, पंकज आदि शामिल हुए।

वहीं, दूसीर ओर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने चंडीघाट स्थित सभी आश्रमों में रहने वालों के साथ कुष्ट आश्रम में वस्त्र और फल वितरित किए। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान, मंडल महामंत्री सुरेंद्र रावत, विवेक चौहान,



विपिन चौधरी, पवन पंत, विनोद पोखरियाल, तारा सिंह, मंगला ठाकुर, राजकुमार मिश्रा, सूरज गुप्ता, सरिता अमोली, रामेंद्र सैनी आदि शामिल हुए।

राज्य स्तरीय खेलों के लिए बास्केटबॉल के खिलाड़ियों का हुआ चयन

 *प्रदेश टीम के लिए हुआ बास्केटबॉल के खिलाड़ियों का चयन*

हरिद्वार 16 सितंबर जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि 20 सितंबर से 27 सितंबर तक उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय खेलों का आयोजन रुद्रपुर स्टेडियम में किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में प्रदेश के किसी भी आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग ले सकते हैं उनका उत्तराखंड प्रदेश का होना अनिवार्य है इसी क्रम में आज सेक्टर 1 भेल स्थित रामलीला मैदान के बास्केटबॉल कोर्ट पर  खिलाड़ियों का चयन किया गया इसमें हरिद्वार जिले के पुरुष व महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया , चयन के दौरान जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर जी ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी कार्यक्रम में उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास तिवारी, सदस्य मयंक गुप्ता, सह सचिव योगेश शर्मा जी आलोक सिंह अनुज कुमार शिवम आहूजा लक्ष्य शर्मा मनोरम शर्मा आदि कोच उपस्थित रहे

 चयनित हुई महिला वर्ग की खिलाड़ियों में 

1- श्वेता

2- आयुषी

3- समृद्धि

4- इशिका सिंह

5- श्रेया

6- तानिया पुंडीर

7- आस्था अरोड़ा

8- यशिका बिष्ट

9- आकांक्षा

10 आराध्या चौहान

11- अपूर्व सिंह

12-स्वाति

चयनित हुए पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों में

1- वैभव चौधरी

2- निकुंज चौधरी

3- विवेक कुमार

4- पुनीत कुमार

5- हार्दिक शर्मा

6- गौरांग 

7- शिव सभरवाल

8- प्रियांशु कुमार

9- अश्मित चौहान

10- रजत सिंह पुंडीर



11- विवेक कुमार

12- सोनू शाह

भाजपा नेता डॉ विशाल गर्ग के संयोजन एवं स्वामी ललिता नंद गिरि महाराज के सानिध्य में मनाया गया पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन

 विकास के नए आयाम रच रहे हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी-डा.विशाल गर्ग

निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर एवं भारत


माता मंदिर के श्रीमहंत स्वामी ललिता नंद गिरि जी महाराज के

सानिध्य में मनाया गया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन

हरिद्वार, 16 सितम्बर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस पर उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग के नेतृत्व में अमरापुर घाट पर दुग्धाभिषेक किया गया। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश विकास के नए आयाम रच रहा है। अनेकों जन कल्याणकारी योजना का लाभ सभी वर्गो को मिल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह कर्मठ, ईमानदार छवि के नेता है। मुख्यमंत्री हिंदू संस्कृति, सनातन परंपराओं एवं उत्तराखंड की गौरवशाली परंपराओं का संरक्षण करने में भी निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। प्रदेश उनके नेतृत्व में विकास कर रहा है। उन्होंने कहा मां गंगा से प्रार्थना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के विकास में अपनी सहभागिता निभाते रहें। महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दीर्घायु का आशीर्वाद देते हुए कहा कि उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए मां गंगा उन्हें असीम शक्ति प्रदान कर रही है। सनातन परंपरांओं के संरक्षण के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का  विशेष ध्यान रखते हुए प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर रहे हैं। इस अवसर पर जगदीशलाल पाहवा, विश्वास सक्सेना, कुशल श्रीवास्तव, लकी वर्मा, परमेंद्र, अरविंद, मुन्ना, मोतीराम, अनिल, लक्ष्य आदि मौजूद रहे।

श्री सत्य साई सेवा समिति में कुष्ठ रोगियों को किया राशन वितरित

   हरिद्वार 15 सितंबर श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वार श्री विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में नारायण सेवा का आयोजन किया गया जिसमें कुष्ठ रोगियों को पूरी सब्जी चावल एवं छोला साथ ही हलवा प्रसाद रूप में वितरित किया l उक्त के अतिरिक्त कच्चे अनाज के रूप में आटा 30 किलो, चावल 30 किलो, दाल 5 किलो, तेल सरसों 5 लीटर, नमक 5 किलो, मसाले 1 किलो, साबुन नहाने के 12 एवं कपड़े धोने के 12 बच्चों को बिस्किट और समस्त नारायण बंधुओं को केले का  प्रसाद भी वितरित किया गया l समिति के कुल 6 सदस्यों ने उक्त कार्यक्रम में भाग लिया, कुष्ठ रोगियों से जानकारी ली गई कि क्या विकलांग पेंशन की प्राप्ति में कोई अड़चन तो नहीं आ रही है, अवगत कराया गया की समस्या आने पर साई सेवा समिति से संपर्क करें।



राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की गरिमामय उपस्थिति में चला भाजपा सदस्यता अभियान

भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार के संयोजन में  हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के बूथ नंबर 41 पर हुआ राज्यसभा




सांसद नरेश बंसल का स्वागत

हरिद्वार 14 सितंबर भाजपा ओबीसी मोर्चे के सदस्यता अभियान के अंतर्गत हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के बूथ नंबर 41 पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की गरिमामय  उपस्थिति में तथा भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार के संयोजन में जेवीजी  कॉलोनी जमालपुर कला स्थित उनके आवास पर भाजपा सदस्यता 2024 के अंतर्गत बैठक का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने की संचालन जिला महामंत्री आशु चौधरी ने किया। भाजपा सदस्यता अभियान के अंतर्गत विधानसभा रानीपुर क्षेत्र के बहादराबाद मंडल में सलेमपुर गांव के बूथ संख्या-175  में महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन हुआ। बैठकों में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे *भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष एवं उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल* ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान केवल संख्या में वृद्धि करने का प्रयास नहीं ही नहीं, बल्कि यह एक सशक्त और जागरूक समाज निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है हमें लोगों तक पार्टी की विचारधारा और योजनाओं को पहुंचाना होगा। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता हमारी ताकत है हमें प्रत्येक बूथ को सक्रिय रहकर लोगों को पार्टी से जोड़ना होगा।अपने क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर घर-घर संपर्क कर भाजपा के सदस्य बनाने है। साथ ही नरेश बंसल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता भी दिलाई। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए विश्वास दिलाया कि सभी कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयासों से भाजपा का सदस्य अभियान सफल रहेगा और आगामी चुनाव में पार्टी को नई ऊंचाइयां प्रदान होगी। इस अभियान के अंतर्गत समाज के विभिन्न वर्गों, जातियों और समुदायों को भाजपा से जोड़ना होगा। इस अवसर पर *भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष देवेंद्र प्रधान, जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा डॉ प्रदीप कुमार,मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, प्रिंस लोहाट, चमन चौहान, ऋषिपाल सिंह, मनोज प्रालिया, पवनदीप, पंकज बागड़ी, रवि कश्यप, आशीष चौधरी, विपिन चौधरी, मनोज सिंह, सर्वेश प्रजापति ,धर्मेंद्र कुमार, तिलक राम सैनी, सुनीता चौधरी, डॉ प्रेम प्रकाश,अजीत नायक, सुधीर ठाकुर, महक सिंह, आजाद वीर, सचिन सैनी धीरज सिंह आदि उपस्थित रहे*।

Featured Post

भूपत वाला वार्ड नंबर 3 में अनिुरूद्ध भाटी के प्रयासों से हो रहे हैं विकास कार्य:- तरुण नायर

निर्माण व मरम्मत कार्यों में गुणवत्ता महत्वपूर्ण : अनिरूद्ध भाटी गणमान्यजनों की उपस्थिति में क्षेत्र के भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने नारियल फोड़कर ...