अब सुबह 7 बजे से सांय 7 बजे तक खुलेंगे बाजार, सरकार ने जारी किये आदेश


समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा की प्रेरणा से सीनियर सिटीज़न फोरम, पंजाबी महासभा के पदाधिकारीयो सर्वेश गुप्ता, पीसी धस्माना, दीपक छाछर सुनील अरोड़ा, नारायण आहूजा आदि ने पुलिस को वितरित किये फेस मास्क, सेनेटाइजर


हरिद्वार भाजपा जिला कार्यालय पर प्रीति गुप्ता, सावित्री मंगला, गुंजन दुबे आदि के सहयोग से हैंड सेनेटाइजर मशीन लगाई गई जिसका शुभारंभ जिलाध्यक्ष डा0 जयपाल सिंह चौहान, विधायक आदेश चौहान ने किया, इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी उपस्थिति रहे।


रानी पुर विधान सभा के भाजपा के तीनों मंडलो के पदाधिकारीयो ने भाजपा जिलाध्यक्ष डा0 जयपाल सिंह चौहान को पीएम केयर फंड और सीएम राहत कोष में तीन लाख तीन हजार रुपए की धन राशि का चैक सौंपा।


माँ मन्सा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी तरूण गांगुली का कैंसर से निधन ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी महाराज, प्रदीप शर्मा, डा0 सुनील बत्रा सहित ट्रस्ट के लोगों ने शोक प्रकट किया। कनखल शमशान घाट पर किया गया अंतिम संस्कार (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)


हरिद्वार के संत बाहुल्य क्षेत्र भागीरथी नगर, सप्तर्षि क्षेत्र में कोरोना पाजिटिव मरीज के पाये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्रीय पार्षद अनिल मिश्रा के साथ घर -घर और आश्रम -आश्रम जाकर संतजनो और नागरिको की जांच की बाबा हरिहर धाम, प्रभु हर नाथ मंदिर के परमाध्यक्ष स्वामी देवानंद सरस्वती महाराज और महंत कमल दास महाराज ने शासन प्रशासन की तत्पर्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रयासों के प्रति संतोष प्रकट करते हुए क्षेत्र के लोगों से इस समय घरो में रहने की अपील करते हुए प्रशासन का सहयोग करने के लिए कहा हैं।


गायत्री विहार वैलफेयर सोसायटी का सेनेटाइजर अभियान जारी है आज विभिन्न आश्रमो, गायत्री विहार कालोनी, भागीरथी नगर आदि क्षेत्रों मे हेमलता जोशी, अंशु गुप्ता के सहयोग से समाजसेवी भास्कर जोशी ने सेनेटाइजर अभियान जारी रखा


विश्व आयुर्वेद परिषद उत्तराखंड ने करोना से बचाव के लिए इम्युनीटी बढाने केलिए निःशुल्क आयुर्वेद काढा वितण कार्यक्रम का आयोजन किया संघ के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम जी भाई साहब, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा0 सुनील जोशी, उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के उपाध्यक्ष डा0 प्रेम चंद शास्त्री सहित आयुर्वेद जगत से कयी विशिष्ट हस्तिया और चिकित्सक इस अवसर पर उपस्थित रहे।


भारतीय जनसेवा ट्रस्ट ने शदाणी घाट के पास डूब रहे दो युवाओ को बचाने वाले वीर युवाओ शुभम् शर्मा, आशु शर्मा को संतजनो के सानिध्य में सम्मानित किया पार्षद अनिल मिश्रा, शिवदास दुबे आदि ने माला और पटका पहनाकर सम्मानित किया।


गायत्री विहार वैलफेयर समिति के स्वयं सेवक भास्कर जोशी ने करोना पोजिटिव मिले क्षेत्र भागीरथी नगर में अपनी जान की परवाह किये बिना घर -घर को सेनेटाइजर किया।


भारतीय जनसेवा ट्रस्ट के माध्यम से पार्षद अनिल मिश्रा के नेतृत्व में अब तक 325 जरूरतमंदो को वितरित किया जा चुका है राशन आनंद पुर सतसंग आश्रम रानी गली में आज आयोजित छठे कार्यक्रम में 52 परिवारो को वितरित किया राशन।


<no title>स्व0 प्रकाश पंत जी की पुण्य तिथि पर संकल्प प्रकाश संस्था के तत्वावधान में जरूरतमंदो को वितरित की गयी सब्जी, पार्षद श्रुती खेवडिया, कन्हैया खेवडिया आदि ने 250 लोगों को वितरित की हरी सब्जियां (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में आदि पत्रकार महार्षि नारद की जयंती वेब संगोष्ठी के साथ मनाई गई इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद तरूण विजय, आर एस एस के क्षेत्रीय प्रचारक पदम जी, एवं पत्रकारो ने वेब गोष्ठी में प्रतिभाग किया।


भारत विकास परिषद ने एसी ओहरी की प्रेरणा से ग्राम बौंगला मे आशा कार्यकत्रियो को करोना से बचाव के लिए साबुन एवं मास्क प्रदान किये। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा, कुलभूषण सक्सेना आदि उपस्थित रहे।


बींइग भगीरथ के निरंतर 2 माह तक समाज के लिए किये गए विशेष मानवीय कार्य के लिए जिला अधिकारी ने एक समारोह में। समस्त टीम को सम्मानित किया


पेय जल विभाग के अधिकारियों ने किया पार्षद अनिरूद्ध भाटी के साथ दुर्गा नगर, मुखिया गली आदि क्षेत्र में जल समस्या के कारणों का निरक्षण और स्थलीय निरीक्षण शीघ्र होगा समाधान


सीनियर सिटीज़न एशोसिएशन के तत्वावधान में बहादराबाद पुलिस और एस ओ गोविंद सिंह को गगन पाहवा ने करोना वारियर के रूप में सम्मानित किया संगठन की ओर से जगदीश लाल पाहवा आदि ने सम्मान पत्र देकर पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया।


आचार्य करूणेश मिश्र जी की प्रेरणा से वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा के संयोजन में अध्यात्म चेतना संघ ने कनखल में दरिद्र भंजन मंदिर के पास भूखे लोगों को बाँटा भोजन


उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन की लापरवाही कहीं भूमिगत विद्युत लाइन डालने में न बन जाए जी का जंजाल, अपर रोड़ पर जगह -जगह देखी जा सकती है विभाग और ठेकेदार की लापरवाही (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)


उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने गढवाल संयोजक सुनील अरोड़ा को किया करोना वारियर सम्मान से सम्मानित, वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, अनिल कुमार 'कुमार ',कर्ण मल्होत्रा ने दिया सम्मान पत्र


परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में जैव विविधता दिवस पर स्वामी चिदानंद मुनि ने किया बड, पीपल, नीम, जैसे वृक्ष लगाने का आह्वान,


भारत माता मंदिर के श्रीमहंत ललिता नंद गिरि जी महाराज ने परम पूज्य गुरूदेव ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज की पावन स्मृति में ज्येष्ठ मास की अमावस्या पर जरूरतमंदो को वितरित की राहत सामग्री


भाजपा पूर्णकालिक विस्तारक योजना के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह बिष्ट को चमौली सहकारी बैंक का निदेशक बनाया गया।


लोकप्रिय जनप्रतिनिधी सुबोध राकेश ने भगवान पुर में जरूरतमंदो को वितरित किया राशन और कहा कि हर जरूरतमंद के लिए खुले है मेरे घर के द्वार किसी को भी भूखा नही सोने दिया जाएगा।


संस्कृत भारती उत्तरांचल के तत्वावधान में स्वामी वैरायानंद पुरीहौम्यौपैथिक चिकित्सालय दयानंद नगरी हरिद्वार मे हुआ निशुल्क प्रतिरोधक क्षमता बढाने की औषधि वितिरण शिविर का शुभारंभ संघ के क्षेत्रीय प्रचारक पदम जी, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक अध्यक्ष डा0 आशीष गौतम, पूर्व कुलपति डा0 सुनील जोशी, राज्य मंत्री विनोद आर्य, प्रेम चंद शास्त्री ने किया इस अभियान का शुभारंभ।


Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...