स्वामी नरेंद्र जी आर्य समाज की पताका को ग्रामीण क्षेत्रों में रहे हैं फहरा

आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर शाखा यज्ञ हवन करवा कर बच्चों को कर रही है संस्कारित 




लक्सर 30 जून (  पवन कुमार आर्य ) आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर में यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें यजमान आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर के प्रधान डॉक्टर सतीश कुमार आर्य जी रहे

 

और पुरोहित गांव खेड़ी कला से बेटा सार्थक आर्य पुत्र जितेंद्र आर्य जी  एवं कार्तिक आर्य गांव फखरेड़ा( चुड़ियाला) 


आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर के पुरोहित नरेंद्र देव जी के सानिध्य में यज्ञ संपन्न हुआ और उन बच्चों को संविदाएं ,सामग्री एवं घी स्वामी जी के द्वारा दिया गया जो बच्चे यज्ञ संपन्न कराने में एवं दैनिक यज्ञ करने में और यज्ञ के प्रति निष्ठा रखने में आगे बढ़ रहे हैं और

 स्वामी जी के अथक प्रयासों से गांव में छोटे-छोटे बच्चे एवं बच्चियों यज्ञ करना करवाना सीख कर गांव और क्षेत्र में पढ़ाई के साथ-साथ अपनी एक अलग  छाप छोड़ रहे हैं हम स्वामी जी का कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं कि हमारे गांव और क्षेत्र के बच्चों को आप संस्कारवान बनाकर हमें करतार्थ कर रहे हैं 

 हमारी दो बेटियां दीपा आर्य व शिखा आर्य श्रीमद दयानंद कन्या गुरुकुल चोटीपुरा अमरोहा उत्तर प्रदेश में अध्यनरत है 

वह अपनी ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में घर पर आई हुई थी इसी उपलक्ष्य में उन्होंने आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर में यज्ञ किया और आसपास के क्षेत्र के गांव में खेड़ी कला एवं करणपुर आदि में भी यज्ञ किया और इस सब का श्रेय बच्चों को संस्कारवान बनाने हेतु हम अपने आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर एवं पुरोहित स्वामी नरेंद्र स्वामी जी का कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं और स्वामी जी पूरे गांव समाज एवं क्षेत्र के लिए मेहनत कर रहे हैं जो महानुभाव अपने छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ धार्मिक एवं तार्किक बनाना चाहते हैं वह स्वामी जी से अवश्य संपर्क करें और स्वामी जी ने हमारे गांव का नाम आसपास के क्षेत्र एवं दूर-दूर तक अपनी दिन रात की मेहनत से रोशन का कार्य कर रहे हैं हम पुनः स्वामी जी का कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं और आपके उज्जवल भविष्य की कामना ईश्वर से करते हैं👏👏🚩🚩🕉🕉👏👏💐💐

रेड कर क्रॉस सोसाइटी ने दिया प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण


हरिद्वार 30 जून  एन.सी.सी. कैडिटस ,एन. सी.सी. प्रभारियों एवं रुड़की ग्रुप के सेना के 600 अधिकारियों को इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी ने प्राथमिक उपचार  प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया। एन.सी.सी. निदेशालय उत्तराखंड एवं ग्रुप रुड़की द्वारा आयोजित "एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप" में उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों एवं गोवा तथा कर्नाटक  प्रदेश के 600 एन.सी.सी. कैडिटस प्रतिभागियों, एन.सी.सी. प्रभारियों के साथ-साथ रुड़की ग्रुप के सेना के  अधिकारियों को इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी ने इंडियन रेडक्रॉस  के तत्वाधान में डी. एस. बी. पब्लिक स्कूल के सभागार में  प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया । इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी ने सभी प्रतिभागियों को लाइव डेमोंसट्रेशन करते हुए प्राथमिक उपचार चिकित्सा की परिभाषा ,अर्थ , महत्व, मुख्य उद्देश्य ,चिकित्सा के विभिन्न  प्रकार पर विशेष रूप से विस्तृत जानकारी दी।प्राथमिक चिकित्सा किसी की भी जान बचाने के लिए अहम कदम है जिसके तुरंत आकस्मिक घटना उपरांत समय से प्राथमिक उपचार मिलने पर घायल व्यक्ति का बहुमूल्य जीवन बचाया जा सकता है। प्राथमिक चिकित्सा सीखने से प्राथमिक चिकित्सा देने वाले  का आत्मविश्वास बढ़ता है साथ ही साथ प्रशिक्षण लेने के बाद वह पूर्णतया अधिकृत फर्स्ट एडर भी होगा। जिससे फस्ट एडर को बिना किसी संकोच के , बिना समय गवाएं फर्स्ट ऐड (प्राथमिक उपचार ) देना चाहिए। डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि प्राथमिक उपचार देने वाले का मुख्य उद्देश्य  घायल की जान बचाने के साथ-साथ उसके दर्द को कम से कम करते हुए शीघ्र अति शीघ्र निकटतम चिकित्सा केंद्र पर भी पहुंचने में सहयोग करना है। डॉ.नरेश चौधरी ने विभिन्न आकस्मिक घटनाओं में घायलों को किस प्रकार की प्राथमिक चिकित्सा दी जानी है। उन सभी प्रकार की चिकित्साओं का प्रतिभागियों से भी डेमोंसट्रेशन करा कर विशेष रूप से प्रशिक्षित किया ।सी.पी.आर.  यानी दिल की धमनी को पुनः चालू करने  का विशेष रूप से सभी  प्रतिभागियों को अभ्यास कराया गया। जिससे किसी भी आपदा एवं आकस्मिक घटना के घटित होने पर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर जरूरत के अनुसार निसंकोच पूर्ण आत्मविश्वास  से सी.पी.आर. देकर किसी भी घायल व्यक्ति का जीवन बचाने में प्राथमिक  फर्स्ट एडर सहायक सिद्ध होगा ।"एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप" के कमांडेंट ब्रिगेडियर  एस.एस. नेगी, डिप्टी कमांडेंट कर्नल विनय मल्होत्रा, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल वीरेंद्र सिंह ने इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी को प्रतीक चिन्ह देकर विशेष रूप से सम्मानित किया एवं उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद भी ज्ञापित किया। डिप्टी कमांडेंट विनय मल्होत्रा ने कहा कि सभी प्रशिक्षित प्रतिभागी अपने-अपने क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार फर्स्ट एडर के रूप में सच्ची मानव  एवं समाज सेवा कर पाएंगे ।जिससे उनको जो आत्म संतुष्टि मिलेगी वह अतुलनीय होगी। कैंप में मेजर सुशील रावत ,सूबेदार मेजर सुनील कुमार ,सूबेदार इंद्र बहादुर आदि ने विशेष रूप से सक्रिय सहभागिता की।


श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के मार्गदर्शन में होगी विश्व धर्म संसद

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी को मिली बड़ी सफलता*


*अब अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के मार्गदर्शन और संरक्षण में होगा विश्व धर्म संसद का आयोजन*


*श्रीमहंत रविन्द्र पूरी जी व श्रीमहंत हरि गिरी जी महाराज ने महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी को सनातन के हर साधु से भिक्षा मांगने का आदेश दिया*


*श्रीमहंत रविन्द्र पुरी जी व श्रीमहंत हरि गिरी जी महराज ने सम्पूर्ण साधु समाज से भी धर्म और मानवता के लिए लड़ने वाले अपने शिष्य का साथ देने का आह्वान किया।*


*स्वामी हरि गिरी जी महराज ने विश्व धर्म संसद के अस्थाई कार्यालय हेतु ऋषिकेश में भवन आयोजन समिति को दिया।*


 हरिद्वार 30 जून ( गोपाल रावत )  


माया देवी मंदिर में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पूरी जी महाराज,श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरी जी महाराज, अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरी जी महराज,मंत्री महेश पुरी जी,मंत्री शैलेन्द्र गिरी जी,स्वामी महाकाल गिरी जी व थानापति हीरा भारती जीने महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के साथ विश्व धर्म संसद की आधिकारिक वेबसाइट का उदघाटन किया।इस वेबसाइट के द्वारा विश्व धर्म संसद की सभी गतिविधियों को पूरी दुनिया में देखा जा सकेगा।इस अवसर पर विश्व धर्म संसद की मुख्य संयोजक डॉ उदिता त्यागी,श्रीअखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक जी,राजू सैनी व प्रवीण महादेव भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर श्रीमहंत हरि गिरी जी महाराज ने कहा कि शिवशक्ति धाम डासना में 17,18,19,20 और 21दिसंबर 2024 को होने वाली विश्व धर्म संसद श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के मार्गदर्शन और संरक्षण में आयोजित की जाएगी।यह विश्व धर्म संसद

सम्पूर्ण मानवता की रक्षा के लिए आयोजित की जा रही है,जो कि सनातन धर्म के सभी अखाड़ों का सबसे प्रमुख लक्ष्य है। आदिजगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज ने इसी लक्ष्य के लिए अखाड़े का निर्माण किया था।उन्हीं के द्वारा संन्यासियों को सनातन धर्म व मानवता की रक्षा का आदेश दिया गया था।हमने यति नरसिंहानंद गिरी जी को महामंडलेश्वर बनाया ही इसलिए है कि वो प्रत्येक संन्यासी और संत को यह याद दिलाए कि सनातन धर्म और मानवता की रक्षा करते हुए भगवदप्राप्ति ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है।यदि इस लक्ष्य के लिए हमे अपने जीवन का भी बलिदान देना पड़े तो हम प्रसन्नता से देगे और आने वाली पीढ़ियों को सनातन धर्म और मानवता की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देना सिखाएंगे।

उन्होंने महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी को इस महान कार्य के लिए सबसे पहले अपना अहंकार त्यागकर सभी संतो और संन्यासियों से भिक्षा मांगने का आदेश दिया ताकि हर एक संत और संन्यासी को लक्ष्य के साथ जोड़ा जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि यह किसी एक का नहीं बल्कि पूरे संत समाज का कार्य है। इसके द्वारा हम संपूर्ण विश्व को अपनी संस्कृति और धर्म के मूल तत्व को समझा सकेंगे।अगर हम में से कोई एक अपने प्राणों की चिंता छोड़ कर यह कार्य कर रहा है तो हमारा भी यह कर्तव्य है कि हम अपने सभी स्वार्थों,अहंकारो और मतभेदों को त्याग कर उसका साथ दे।

उन्होंने पूरे साधु समाज से अपने शिष्य महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी का सहयोग करने और साथ देने का आह्वान किया।

श्रीमहंत हरि गिरी जी महराज ने विश्व धर्म संसद के अस्थाई कार्यालय के लिए ऋषिकेश में एक भवन आयोजन समिति को दिया।इसी के साथ उन्होंने विश्व धर्म संसद के स्थाई कार्यालय के लिए स्थान की व्यवस्था करने का भी आश्वासन आयोजन समिति को दिया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने करतार सिह भड़ाना के लिए मांगे वोट

मंगलौर 30 जून मंगलौर विधानसभा उप-चुनाव मे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार के विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने करतार सिंह भडाना को विजई बनाने के लिए ग्राम ब्रह्मपुर जट, कुवाहेड़ी, हरचंदपुर, सिकंदरपुर मवाल तथा मुंडलाना में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ जनसंपर्क किया उनके अभियान में हरिद्वार से डॉक्टर विशाल गर्ग, कमल सैनी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे मुंडलाना ग्राम में अपने कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक ने भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को विजई बनाने का आह्वान  किया साथ ही



उन्होंने बूथ के पदाधिकारीयों, चुनाव एजेंटों, को बूथ मैनेजमेंट के महत्वपूर्ण टिप्स दिये। यहां यह बताते चलें कि  मदन कौशिक पांचवी बार लगातार हरिद्वार सीट से विधायक चुने गए हैं यह सब उनके बूथ मैनेजमेंट के कारण ही संभव हो पाया है मदन कौशिक के साथ आए हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ विशाल गर्ग ने भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगने को कहा अपने इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जनसंपर्क  किया । जनसंपर्क के दौरान पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ पूर्व राज्य मंत्री डॉ रामपाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास पाल, वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश त्यागी, तिलक राम सैनी, कमल सैनी, मास्टर नागेंद्र आदि उपस्थित है

मंगलौर ग्रामीण मंडल में विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में चुनाव प्रचार ने पकड़ी गति

 मंगलौर ग्रामीण मंडल में आदेश चौहान के नेतृत्व में हो रही है बूथो की बैठक


नारसन 29 जून चुनाव प्रचार को बूथ स्तर तक पहुंचाने के लिए जहां बूथ कमेटियों को सक्रिय किया गया है वही शक्ति केद्रो पर मंगलोर विधानसभा के ग्रामीण मंडल प्रभारी विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में शक्ति केद्रो पर बूथो के पदाधिकारी पन्ना प्रमुखों के साथ सघन जनसंपर्क किया जा रहा है । खेड़ा जट गांव में भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण चौधरी बूथ प्रभारी पूर्व खानपुर विधानसभा के लंढोरा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पुंडीर ,ठाकुर चंदन सिंह प्रभारी प्रवासी चंदन त्यागी ,योगेश त्यागी, आदि ने खेड़ा ज



ट शक्ति केंद्र पर बैठकों को लेकर विचार विमर्श किया साथ ही चुनाव प्रचार में समाज के सभी वर्गों से सघन जनसंपर्क का आह्वान किया । विधायक आदेश चौहान ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं प्रवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि बैंगलोर विधानसभा को विजई करके भाजपा को देना हमारा लक्ष्य है समय काम है काम ज्यादा है इसलिए बूथ स्तर पर चुनाव प्रचार को लेकर जाना है, उन्होंने क्षेत्र में सामाजिक सम्मेलनों के आयोजन पर बल देते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को भाजपा से जोड़कर चुनाव जीता जा सकता है और आपने इसी रणनीति से काम करना है ।

मंगलोर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ओबीसी मोर्चा निभा रहा है सक्रिय भूमिका

 मंगलौर उपचुनाव में प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी के नेतृत्व में भाजपा ओबीसी मोर्चा हुआ सक्रिय

सामाजिक सम्मेलनों, समरसता कार्यक्रमों एवं घर घर प्रचार के साथ चुनाव प्रचार को दे रहे हैं धार


 मंगलौर 29 जून मंगलोर विधानसभा उपचुनाव में जहां प्रदेश भाजपा के नेतृत्व में प्रदेश के संगठन के पदाधिकारी, मुख्यमंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम आदि मंगलोर विधानसभा में अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं वहीं भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी के नेतृत्व में भाजपा ओबीसी मोर्चे  रुड़की जिला अध्यक्ष अनुज कुमार एवं हरिद्वार भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार के साथ विभिन्न मंडलों के पदाधिकारी , मोर्चौ के पदाधिकारी , कार्यकर्ता समरसता कार्यक्रम एवं सामाजिक सम्मेलनों के माध्यम से चुनाव प्रचार को धार दे रहे हैं शुक्रवार को प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के साथ रुड़की जिला भाजपा अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति बूथो के अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष आदि ने मंगलौर शहरी क्षेत्र में कई समरसता कार्यक्रम आयोजित किये जिसमें ओबीसी समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बैठकों का आयोजन किया गया । गोपालपुर, घोसीपुरा ,भगवानपुर चंदनपुर, आमखेड़ी आदि गांव में कश्यप समाज ,सैनी समाज, प्रजापति समाज जैसे ओबीसी वर्ग में आने वाली बिरादरियों के प्रबुद्ध जनों के साथ बैठको का आयोजन कर चुनाव को गति प्रदान की गई। मंगलोर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी करतार सिंह भडाना में जहां भाजपा कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि चुनाव जीतने के पश्चात मंगलोर विधानसभा का विकास ही मेरी प्राथमिकता रहेगी वहीं भाजपा नेताओं ने भी ओबीसी समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट होकर मंगलोर विधानसभा में भाजपा को विजय बनाने का आह्वान किया ।






मंगलौर ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी का हुआ जोरदार स्वागत

 ग्राम सकौती में करतार सिंह भड़ाना का हुआ भव्य स्वागत 


जनसभा के दौरान बड़े बुजुर्गों ने दिया जीत का आशीर्वाद 


नारसन 28 जून मंगलोर विधानसभा के उपचुनाव के अंतर्गत चुनाव प्रचार ने जहां तेजी पकड़ ली है वहीं गांव गांव जाकर भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना जनसंपर्क और नुक्कड़ सभा कर रहे है मंगलौर ग्रामीण विधान मंडल के अंतर्गत ग्राम सकौती में  हुई जनसभा में बड़े बुजुर्गों ने जहां भाजपा प्रत्याशी को जीत का आशीर्वाद दिया वहीं बड़ी संख्या में एकत्र हुए मतदाताओं युवाओं महिलाओं ने उन्हें जीत के प्रति आश्वस्त भी किया । इससे जहां भाजपा प्रत्याशी गदगद है वहीं उनकी इस बार  जीत सुनिश्चित दिखाई दे रही है ।  मंडल  उपाध्यक्ष कनक सिंह पंवार ने बताया कि सैकड़ो ग्रामीणों की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी करता सिंह भड़ाना का फूल माला पहनाकर  जोरदार स्वागत किया ग




या एवं उनके जनसंपर्क कार्यक्रम में सैकड़ो लोग विभिन्न समुदाय से शामिल हुए ,मतदाताओं ने जोश दिखाई दिया जनसभा में पूर्व मंडल अध्यक्ष सोनू धीमान ,अरुण चौधरी ,भाजपा के ओबीसी मोर्चे के हरिद्वार जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार, संजय वर्मा ,तिलक राम सैनी ,आदित्य गिरी आदि ने भी चुनाव प्रचार और जनसंपर्क कार्यक्रम में भाग लिया।

रुड़की भाजपा ने मनाया आपातकाल काला दिवस

रुड़की 25 जून भाजपा ओबीसी मोर्चे के उत्तराखंड  प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश गिरी जी ने रूडकी भाजपा जिला कार्यालय में "आपातकाल भारतीय लोकतंत्र का काला दिवस" विषय पर आयोजित 'कार्यक्रम'  में मुखत्वक्ता के रूप में प्रतिभाग किया व  कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि-------

सन 1975 में आज ही के दिन सत्ता के स्वार्थ व अहंकार में डूबी कांग्रेस सरकार ने देश पर आपातकाल थोपकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की हत्या कर दी थी। एक परिवार के विरोध में उठने वाले स्वरों को कुचलने के लिए थोपा गया आपातकाल आजाद भारत के इतिहास का एक काला अध्याय है। 21 महीनों तक निर्दयी शासन की क्रूर यातनाएं सहते हुए देश के संविधान व लोकतंत्र की निरंतर रक्षा करने वाले सभी देशवासियों के संघर्ष, त्याग व बलिदान को कोटि-कोटि नमन।



इस अवसर पर भाजपा नेता श्री आदेश सैनी जी समेत अनेको कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

मैंगलोर के ग्रामीण मंडल गुरुकुल नारसन में खुला भाजपा का चुनाव कार्यालय





मंगलोर विधानसभा के ग्रामीण मंडल नारसन में खुला भाजपा का चुनाव कार्यालय
 

प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने यज्ञ हवन कर किया कार्यालय का उद्घाटन 

भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं का किया आभार प्रकट 

मंगलौर 26 जून मंगलोर विधानसभा के उपचुनाव में जहां आज नाम वापसी का अंतिम दिन है वही मंगलौर मंडल के बाद नारसन ग्रामीण मंडल में भी भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की गरिमामय  उपस्थिति में हुआ यज्ञ हवन के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं भाजपा पदाधिकारीयो की उपस्थिति में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना के साथ भाजपा नेताओं ने किया नारसन में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने भाजपा के पदाधिकारीयों ,नेताओं एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए उनसे जीत का आशीर्वाद और मार्गदर्शन मांगते हुए कहा कि भाजपा ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे प्रत्याशी बनाया है मंगलौर की जनता के सहयोग से इस बार मंगलोर विधानसभा में कमल खिलाना निश्चित है कार्यालय उद्घाटन के समय भाजपा जिला अध्यक्ष रुड़की शोभाराम प्रजापति ,भाजपा जिला अध्यक्ष हरिद्वार संदीप गोयल ,भाजपा ओबीसी मोर्चे के हरिद्वार से अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार, पूर्व राज्य मंत्री अमि लाल वाल्मीकि ,मंगलौर से भाजपा अल्पसंख्यक समाज से जमीर हसन अंसारी, मंडी समिति के अध्यक्ष मधु सिंह ,पूर्व मंडल अध्यक्ष सोनू धीमान ,कनक सिंह पंवार, पूर्व भाजपा प्रत्याशी ऋषि पाल बालियांन, दिनेश पवार एवं सैकड़ो की संख्या में  शहर और ग्रामीण मंडल से भाजपा के प्राधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

डॉक्टर वाचस्पति मैठाणी की स्मृति मे आयोजित की जाएगी संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता


 

शिक्षाविद् डॉ. वाचस्पति मैठाणी की जयंती पर संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण शुरू




ऑनलाइन आयोजित होगी संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता

         देहरादून 25  जून  डॉ. वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच द्वारा पांचवीं अखिल भारतीय ऑनलाइन संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। संरक्षक मंडल के सदस्य एवं प्रतियोगिता के संयोजक कैलाशपति मैठाणी ने बताया कि इस वर्ष शिक्षाविद् डॉ मैठाणी की 75 वीं जयंती पर संस्कृत के प्रचार–प्रसार, संस्कृति की रक्षा एवं छात्र छात्राओं के प्रतिभा विकास हेतु "डॉ. वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच द्वारा अखिल भारतीय ऑनलाइन संस्कृतज्ञान प्रतियोगिता" का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी वरिष्ठ नागरिक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

        प्रतियोगिता के अंतर्गत रामायण श्लोक उच्चारण एवं संस्कृत देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में 9 वर्ष से वरिष्ठ नागरिक तक जबकि संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता में 6 वर्ष से 25 वर्ष तक के बालक बालिकाओं को प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। प्रतिभागी को संस्कृत में अपना परिचय सहित 3 से 5 मिनट तक की वीडियो सुंदर एवं आकर्षक रूप में व्हाट्सएप ग्रुप में भेजने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 तक है।

        उन्होंने बताया कि इस बार भी तीनों प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागी को निर्णायकों के अलावा फेसबुक पेज पर दर्शकों की संख्या (views) बढ़ाने का मौका दिया जाएगा। जिसमें 1 से 20 अंक तक प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके लिए प्रतिभागी फेसबुक पेज पर अपलोड अपनी वीडियो को 15 अगस्त 2024 तक अधिक से अधिक शेयर, लाइक और कमेंट कर दर्शक संख्या बढ़ाकर अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं।

  कैलाशपति मैठाणी ने कहा कि रामायण श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता के लिए– https://forms.gle/aNo9XRYVm3mHTakQA देशभक्ति संस्कृत गीत प्रतियोगिता  के लिए–https://forms.gle/oNGBzWYAY9jhf5Tv6 संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता के लिए– https://forms.gle/6NTjSJKzEJE1tGg89 जबकि संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण https://forms.gle/bLbAnZ4SBPuYLQ9L8 पर किए जा सकते हैं। स्मृति मंच की वेबसाइट https://drmaithani28.wixsite.com/drmaithani पर जाकर भी पंजीकरण किया जा सकता है।

       उन्होंने कहा कि ऑनलाइन संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 12 तक के छात्र–छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। जिसके पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 अगस्त तक है एवं परीक्षा 27 अगस्त को गूगल क्विज के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

        उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को स्व. डॉ. वाचस्पति मैठाणी की 75 वीं जयंती पर प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की जाएगी। 

भाजपा ने मनाया काला दिवस

हरिद्वार 25 जून भारतीय लोकतंत्र और राजनीतिक के सबसे दुखद और काले अध्याय के रूप में दर्ज आपातकाल 25 जून 1975 के दिन की बरसी के रूप में विरोध स्वरूप मनाया गया आज जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर आयोजित काला दिवस पर आयोजित गोष्ठी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे उत्तराखंड सरकार के दर्जाधारी मंत्री डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि जो राजनीतिक दल आज लोकतंत्र की दुहाई देते है उन्हीं के द्वारा देश के राजनीतिक कार्यकर्ताओं और आम जनता का अंग्रेजों से भी ज्यादा बुरी तरह दमन किया गया वह यह भूल जाते हैं कि उन्हीं की सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जब इमरजेंसी लागू की तो लोकतंत्र के चारों स्तंभों को ध्वस्त करते हुए देश में लाखों लोगों की जबरन नसबंदी कर दी गई वही मीडिया के चौथे स्तंभ अनेको अखबारों को बंद कर दिया गया कई हजार पत्रकारों को जेल भेज दिया गया देश के प्रत्येक प्रमुख विपक्षी राजनेता को या तो जेल भेज दिया गया अथवा नजरबंद कर उनका उत्पीड़न किया गया आज देश की युवा पीढ़ी को काले इतिहास को विस्तार से बताने की आवश्यकता है जिससे उन्हें मालूम पड़े कि जो लोग विश्व पटल पर जाकर लोकतांत्रिक भारत में लोकतांत्रिक हनन की बात करते हैं उनका स्वयं का इतिहास कितना बदनुमा और दागदार है।
आज फिर कांग्रेस के नेता देश की जनता में भरम फैलाने की बात कर देश में फिर से अराजकता का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि हरिद्वार से वैसे तो सैकड़ों की संख्या में जनसंघ और आर एस एस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न सरकारी मशीनरी द्वारा आपातकाल में तत्कालीन प्रधानमंत्री के इशारों पर किया गया था अनेकों कार्यकर्ताओं को जेल में यातनाएं सहनी पड़ी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि हमें घर घर जाकर भारतीय लोकतंत्र के इस स्वर्णिम युग में पूर्व के काले इतिहास को भी बताना पड़ेगा जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ी यह तय कर सके कि इस देश का भविष्य किन हाथों में सुरक्षित रहेगा।
उन्होंने बताया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जब इमरजेंसी लागू की तो लोकतंत्र के चारों स्तंभों को ध्वस्त कर दिया गया।
जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि आज से 49 वर्ष पूर्व आपातकाल का दंश संपूर्ण देश को झेलना पड़ा था भारतीय लोकतंत्र और राजनीति का यह सबसे दुखद दिन था आज इस अवसर पर आपातकाल के विरोध में उठी हर आवाज को मैं नमन करता हूं।
 तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार ने सत्ता की मनमानी करते हुए संविधान का मखोल उड़आतै हुए हुए लोकसभा तक का कार्यकाल 6 वर्ष कर दिया था। इस अवसर पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी,  जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा,मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ,विक्रम भुल्लर, मनीष कुमार, पूर्ण नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग, नकली राम सैनी मनोज शर्मा ,सचिन शर्मा, रितु ठाकुर, बागेश्वरी, चित्रा शर्मा, अभिनंदन गुप्ता, जय ध्वज सैनी, देवेंद्र चौधरी, डॉ राजकुमार सैनी, बृजेश शर्मा, हिमांशु राजपूत, अमित राज, नागेंद्र राणा, नाथी राम चौधरी, प्रिंस लोहाट, राजवीर कलानिया, विपिन शर्मा, विकास कुमार, विनीत चौहान ,निशिकांत शुक्ला ,संजीव चौधरी ,शुभम राठी ,मनीराम चौहान ,निर्मल प्रधान ,चमन चौहान, कमल प्रधान ,पवनदीप ,राजकुमार अरोड़ा ,सिद्धार्थ कौशिक, मनोज वर्मा ,धर्मेंद्र चौहान, सचिन सैनी आदि उपस्थित रहे।


विख्यात कलाकार अशोक गुप्ता को कला के क्षेत्र में मिला विशिष्ट सम्मान


हरिद्वार 25 जून*हरिद्वार के विख्यात कलाकार श्री अशोक गुप्ता को कला के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिये “उत्कर्ष ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश”, लखनऊ द्वारा “अशोक सिंघल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड”* 




“उत्कर्ष ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश”, लखनऊ द्वारा कण कण में राम थीम पर ‘सातवीं अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी’ का आयोजन ‘कला-स्रोत आर्ट गैलरी’ अलीगंज, लखनऊ में किया गया।

23 जून 2024 को दोपहर 12 बजे प्रदर्शित चित्रों में से 8 उत्कृष्ट कलाकृतियों के लिये  देश के वरिष्ठ कलाकारों को “अशोक सिंघल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” तथा 13 युवा कलाकारों को “पदमश्री बाबा योगेंद्र विशिष्ट राष्ट्रीय कला साधक सम्मान” श्रीमान हरिशंकर जी, राष्ट्रीय मन्त्री,  विश्व हिन्दू परिषद्, दिल्ली और सन्त प्रवर श्री सुनील कौशल जी महाराज, वृन्दावन के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। 

हर्ष का विषय है कि इन पुरस्कृत कलाकारों में अपने हरिद्वार के वरिष्ठ कलाकार श्री अशोक गुप्ता भी शामिल हैं। कला के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिये “अशोक सिंघल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह श्री गुप्ता के लिये ही नहीं बल्कि हरिद्वार नगर के लिये गौरव की बात है। 

श्री गुप्ता ने अनेक पुरस्कारों से सम्मानित होकर पंचपुरी को गौरवान्वित किया है जिसमें प्रमुख हैं राजीव गाँधी कल्चरल अवार्ड, कला-मित्र अवार्ड, कलाश्री अवार्ड, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, आइफैक्स कला शिविर सम्मान, उत्कृष्ट कलाकृति पुरस्कार व एस जी ठाकुर सिंह सिल्वर पट्टिका द्वारा इण्डियन अकादमी ऑफ़ फ़ाईन आर्ट्स, अमृतसर, हिमाचल स्टेट म्यूजियम पुरस्कार, शिमला आदि। श्री गुप्ता स्वयं एक अच्छे कलाकार होने के साथ-साथ कला और कलाकारों को गतिमान रखने में निस्वार्थ भाव से अपना योगदान देते रहते है। 


श्री अशोक गुप्ता 1980 से 2017 तक डीपीएस रानीपुर में कला-विभागाध्यक्ष रहे और वहीं से अवकाश प्राप्त किया था। अपने कार्यकाल के दौरान इनके छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों पुरस्कार मिले हैं जिनमें सात बच्चों को शंकर बाल चित्रकला प्रतियोगिता में भारत के राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया गया है। इन्होंने डीपीएस ही नहीं बल्कि कला के माध्यम से सम्पूर्ण हरिद्वार क्षेत्र को एक अलग पहचान दिलाई है। इनके इस पुरस्कार से भी निस्संदेह हरिद्वार का गौरव बढ़ा है।

मंगलौर विधानसभा बीजेपी जीतने जा रही है :- स्वामी यतिश्वानंद

 मंगलौर चुनाव में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को दी गई बूथो  की जिम्मेदारीयां


भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री ने मंगलौर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं की ली बैठक

मंगलौर 24 जून मंगलौर विधानसभा का उपचुनाव रोचक होता जा रहा है जहां भाजपा ने अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है वहीं विरोधी खेमे में सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है। आज भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार ने मंगलोर विधानसभा की संगठनात्मक  समीक्षा करते हुए जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ भाजपा नेताओं , वर्तमान विधायको



पूर्व विधायक को सहित रुड़की और हरिद्वार जिले के पदाधिकारी को बूथो की जिम्मेदारी सौंप साथ ही उन्हें चुनाव जीतने के और बूथो पर करने वाले कार्यों के विषय में भी बताया समीक्षा बैठक में मंगलौर ग्रामीण मंडल एवं शहरी मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। चुनाव प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी  यतीश्वरानंद ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि इस बार जीत सुनिश्चित है भाजपा का कमल खिल रहा है इतिहास बदलने जा रहा है इसलिए समस्त कार्यकर्ताओं को की जान से चुनाव प्रचार ,बूथ मैनेजमेंट में जुट जाना है उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने भाजपा संगठन का आभार प्रकट करते हुए उन्हें प्रत्याशी बनने पर आभार प्रकट किया साथ ही उन्हें अपनी जीत के लिए आश्वस्त भी किया , विधायक आदेश चौहान ने अपने संबोधन में जहां कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया वहीं उन्हें बूथ मैनेजमेंट के टिप्स भी दिया । यह चुनावी बैठक एक होटल में आयोजित की गई जिसमें जिला हरिद्वार एवं रूडकी के जिला अध्यक्ष ,मंडल अध्यक्ष विभिन्न मोर्चे के पदाधिकारी एवं सरकार में दायित्वधारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे साथ ही जीते और हारे विधायक एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

भाजपा जिला कार्यालय पर मनाया गया डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस

भाजपाईयों ने मनाया श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस

॰ हरिद्वार 23 जून"जहां बलिदान हुए मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है, जो कश्मीर हमारा है वह सारे का सारा है, और जो कश्मीर हमारा है वह प्राणों से प्यार है" डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के यह ऐतिहासिक शब्द आज दिनांक 23 जून 2024 को जिला कार्यालय भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार पर आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने दोहराए। आज देश भर  में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को मनाया जा रहा है इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर उनकी स्मृति में व्याख्यान माला, गोष्ठी आदि का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत हरिद्वार जिला भाजपा कार्यालय पर भी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति में गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 1901 में श्री आशुतोष मुखर्जी के घर जन्मे प्रख्यात शिक्षाविद् जिन्होंने मात्र 33 वर्ष की आयु में यूनिवर्सिटी के कुलपति बनने का गौरव प्राप्त किया। ऐसे महान नेता ने अपनी छोटे से जीवन काल में ही न सिर्फ  बंगाल में वित्त मंत्री का पद संभाला अपितु परम श्रद्धेय गुरु गोलवलकर जी के सानिध्य में राजनीतिक जनसंघ की स्थापना करने का भी गौरव उन्हें प्राप्त था। उनके नेतृत्व में भारतीय जनसंघ ने आज़ादी के बाद का पहला ही चुनाव लड़ते हुए मात्र तीन प्रतिशत वोट पाने के बावजूद लोकसभा में तीन सीट जिताकर राष्ट्रवाद की अलख जगाई। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक ही देश में दो निशान दो विधान दो प्रधान के संवेदनहीन निर्णय का विरोध किया और जब जवाहरलाल नेहरू ने उनकी इस राष्ट्रवादी मांग का संज्ञान नहीं लिया तो उन्होंने बिना परमिट के ही जम्मू कश्मीर में प्रवेश किया जहां रहस्यमय तरीके से 23 जून 1953 को उनकी मृत्यु हो गई मात्र 51 वर्ष की अल्पायु में ही डॉ मुखर्जी ने देश में एक प्रखर राष्ट्रवादी वक्त के रूप में अपनी पहचान बनाई और देश की एकता अखंडता के लिए संकल्पबद्ध होकर काम किया। हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उनके दिखाएं सिखाएं मार्ग पर आगे बढ़े, उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर हम भारतीय जनता पार्टी को नई ऊंचाई पर ले जाने का काम कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान की धारा 370 को हटाकर कश्मीर को पुनः राष्ट्रवाद की धारा में शामिल कराने का कार्य किया है। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी हम सभी के प्रेरणास्रोत थे। उनका व्यक्तित्व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद की राजनीति करने की प्रेरणा देता है उन्होंने सदा राजनीति में राष्ट्रवाद की कड़ी वकालत की जिस वजह से उनके अपने समकालीन नेताओं से कई मंचों पर मतभेद भी रहे किंतु वह कभी भी राष्ट्र प्रेम व देशभक्ति की अपनी भावना से अलग नहीं हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें वल्लभभाई पटेल और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। नेहरु जैसे नेताओं की वजह से जिस प्रकार से कश्मीर का एक हिस्सा तुष्टिकरण की राजनीति की भेंट चढ़ गया इस प्रकार बंगाल और पंजाब भी आज हमारे देश का हिस्सा ना होते यह डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की ही देन है कि उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू की नीतियों का सामने खड़े होकर विरोध किया और देश को टुकड़े-टुकड़े होने से बचा लिया।

 डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान से लेकर धारा 370 के हटने तक का जो सफर इस देश ने तय किया उसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुरली मनोहर जोशी का कश्मीर में झंडा फहराने का आह्वान हो अथवा डोडा नरसंहार के खिलाफ डोडा आंदोलन हो सभी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान व बलिदान देते हुए देश की सीमाओं को कश्मीर में सुरक्षित करने में सफल हो पाए हैं। आज के कार्यक्रम में डॉ निशंक ने कार्यकर्ताओं को हरिद्वार लोकसभा सीट भारी मतों से जिताने पर भी बधाई दी और दस सालों तक दिए सम्मान प्यार के लिए सबका आभार व्यक्त किया। गोष्ठी में मुख्य रूप से जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, विमल कुमार, ओम प्रकाश जमदग्नि, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अम्बरीष गर्ग राजीव शर्मा, ब्लाक प्रमुख हर्ष दौलत, निपेंद्र चौधरी प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा योगेश चौहान, कामिनी सड़ाना, निर्मल सिंह, मनीष चौधरी, सचिन शर्मा, नकली सैनी, मोहित वर्मा, अमरीश सैनी, नवजोत वालिया, अभिनव चौहान, महिला मोर्चा जिला महामंत्री शीतल पुंडीर प्रीति गुप्ता, रेणु शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, मोहित शर्मा, सीमा चौहान, कैलाश भंडारी, नेपाल सिंह, नागेंद्र राणा। मनीष चौधरी, एजाज़ हसन, अनिल अरोड़ा, डॉ प्रदीप चौधरी, हरजीत सिंह, संजीव चौधरी आदि मौजूद रहे



आर एस एस ने उत्साह के साथ मनाया हिंदू साम्राज्य दिवस

 *शिवाजी की भूमिका निभा रहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ : पवन* 

*आरएसएस  ने हरिद्वार और जमालपुर कला में उत्साहपूर्वक मनाया हिन्दू साम्राज्य दिवस* 

हरिद्वार 23जून  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार नगर में हिन्दू साम्राज्य दिवस बड़े उत्साहपूर्वक मनाया गया। नगर के सभी पांच मंडलो में कार्यक्रम आयोजित कर वीर शिवाजी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया।

मध्य हरिद्वार मंडल द्वारा दयानन्द शाखा स्थल सिंहद्वार स्थित पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सेवा प्रमुख पवन जी ने बताया कि हिन्दू साम्राज्य दिवस संघ के 6 प्रमुख वार्षिक उत्सवों में एक है। उन्होंने कहा कि 6 जून 1674 को हिंदू साम्राज्य की स्थापना छत्रपति शिवाजी महाराज ने की थी। प्रत्येक वर्ष संघ इसे ज्येष्ठ माह शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को मनाता है। यह दिन पूरे हिंदुस्तान के लिए बड़ा गौरवमयी माना जाता है। 

उन्होंने कहा कि शिवजी ने जो उस समय भूमिका निभाई थी वही आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निभा रहा है। शिवाजी महाराज ने हिन्दूओं का जागरण संगठित किया था, उसी प्रकार आज जाति,वर्ग में बांटे हिंदुओं को संघ संगठित करने का काम कर रहा है। 

पवन जी ने कहा कि मुगलों को परास्त करके शिवाजी वापस लौटे थे और उनका सम्राट के रूप में राज्याभिषेक हुआ था। इसी दिन से प्रत्येक वर्ष छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस (हिंदू साम्राज्य दिवस) के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में शिवाजी महाराज के चित्र के समक्ष धूप- दीप और अगरबत्ती जलाई गई और अक्षत फूल चढ़ाया गया। इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य लोगों को हिन्दू साम्राज्य, संस्कृति, सभ्यता और सौहार्द के प्रति जागरूक करना है। छत्रपति शिवाजी महाराज ने पुन: स्थापित किया हिन्दू सम्राज्य

इतिहासकारों के अनुसार मध्यकालीन भारत के 6वीं शताब्दी में गुप्त वंश का पतन होने के बाद पुष्यभूति वंश उदय हुआ, जिसके संस्थापक पुष्यभूति थे। इस वंश में अनेकों वीर योद्धाओं ने जन्म लिया जिन्होंने पुष्यभूति वंश की विजयी पताका उत्तर से दक्षिण तक फहराई। 

सेवा प्रमुख ने कहा कि शिवाजी के जीवन से धैर्य और विश्वास के साथ संगठित शक्ति का मंत्र सीखने की आवश्यकता है। उत्सव की अध्यक्षता जिला संचालक डॉ. यतींद्र नाग्यान ने की। उधर कनखल मंडल में दादू बाग जमालपुर कला में श्रीराम शाखा तथा ज्वालापुर में भी हिन्दू साम्राज्य दिवस बड़ी श्रद्वाभाव से उतशपूर्वक मनाया गया। जगजीतपुर खंड के अंतर्गत जमालपुर कला की श्री राम शाखा का मुख्य कार्यक्रम पंचायत घर सभागार में हुआ जहां पर मुख्य वक्ता के रूप में संघ के जिला संघ संचालक डॉक्टर यतीन्द्र नागयान स्वयंसेवकों को हिंदू साम्राज्य दिवस के उपलक्ष में अपना उद्बोधन दिया।



इस मौके पर प्रान्त समाजिक समरसता प्रमुख रमेश उपाध्याय,विहिप प्रांत उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा,उत्तराखंड सँस्कृत विवि के कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र शास्त्री,नगर प्रचारक त्रिवेंद्र जी,नगर कार्यवाह डॉ अनुराग, सह कार्यवाह बलदेव रावत,नगर व्यवस्था प्रमुख देशराज शर्मा,नगर प्रचार प्रमुख अमित शर्मा,नगर बौद्धिक प्रमुख भूपेंद्र कुमार,नगर सम्पर्क प्रमुख अमित शर्मा, मंडल सह कार्यवाह अमित त्यागी, दयानंद शाखा कार्यवाह शशांक, सह शाखा कार्यवाह मोनू त्यागी, मुख्य शिक्षक कुलदीप, सह मुख्य शिक्षक सुशांत गुप्ता, बस्ती प्रमुख  महिपाल सिंह, प्रार्थना प्रमुख डॉ. मनोज किशोर पंत,डॉ. परमिंदर आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

संघर्षों की आग में तप कर सोना बनी माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू


 _कलेक्टर मैडम, आप 'मेकअप' क्यों नहीं करती...?_


मलप्पुरम की जिला कलेक्टर सुश्री रानी सोयामोई... कॉलेज के छात्रों से बातचीत करती हैं।


उन्होंने कलाई घड़ी के अलावा कोई आभूषण नहीं पहना था।

सबसे ज्यादा छात्रों को आश्चर्य हुआ कि उन्होंने 'फेस पाउडर' का भी इस्तेमाल नहीं किया।


भाषण अंग्रेजी में था। उन्होंने केवल एक या दो मिनट ही बोला, लेकिन उनके शब्द दृढ़ संकल्प से भरे थे।


फिर बच्चों ने कलेक्टर से कुछ सवाल पूछे।


प्रश्न: आपका नाम क्या है?


मेरा नाम रानी है, सोयामोई मेरा पारिवारिक नाम है। मैं झारखंड की मूल निवासी हूं।

...और कुछ पूछना है?


दर्शकों में से एक दुबली-पतली लड़की खड़ी हुई।


"पूछो, बच्चे..."


"मैडम, आप मेकअप क्यों नहीं करतीं?"


कलेक्टर का चेहरा अचानक पीला पड़ गया। उनके पतले माथे पर पसीना आ गया। उनके चेहरे की मुस्कान फीकी पड़ गई। दर्शक अचानक चुप हो गए।


उन्होंने टेबल पर रखी पानी की बोतल खोली और थोड़ा पानी पिया।  फिर उसने धीरे से छात्र को बैठने का इशारा किया। 

फिर वह धीरे से बोलने लगी।


"तुमने एक परेशान करने वाला सवाल पूछा है। यह ऐसा सवाल है जिसका जवाब एक शब्द में नहीं दिया जा सकता। मुझे जवाब में तुम्हें अपनी जीवन कहानी सुनानी है। मुझे बताओ कि क्या तुम मेरी कहानी के लिए अपने कीमती दस मिनट निकालने को तैयार हो?"


"तैयार..."


मेरा जन्म झारखंड के एक आदिवासी इलाके में हुआ था। कलेक्टर ने रुककर दर्शकों की ओर देखा।


"मेरा जन्म कोडरमा जिले के आदिवासी इलाके में एक छोटी सी झोपड़ी में हुआ था, जो _'मीका'_ खदानों से भरा हुआ था।


मेरे पिता और माता खनिक थे। मेरे दो बड़े भाई और एक छोटी बहन थी। हम एक छोटी सी झोपड़ी में रहते थे जिसमें बारिश होने पर पानी टपकता था।

     मेरे माता-पिता कम वेतन पर खदानों में काम करते थे क्योंकि उन्हें कोई और काम नहीं मिल पाया था। यह बहुत गंदा काम था।


जब मैं चार साल की थी, तब मेरे पिता, माता और दो भाई कई बीमारियों के कारण बिस्तर पर पड़े थे।


उस समय उन्हें यह नहीं पता था कि यह बीमारी खदानों में मौजूद घातक 'मीका धूल' को अंदर लेने से होती है।

   जब मैं पाँच साल की थी, मेरे भाई बीमारी से मर गए।"


एक छोटी सी आह भरकर कलेक्टर ने बोलना बंद कर दिया और अपने रूमाल से अपनी आँखें पोंछ लीं।


     "ज़्यादातर दिनों में हमारा भोजन सादा पानी और एक या दो रोटियाँ हुआ करता था। मेरे दोनों भाई गंभीर बीमारी और भूख के कारण इस दुनिया से चले गए। मेरे गाँव में, डॉक्टर तो छोड़िए, स्कूल भी नहीं था। क्या आप ऐसे गाँव की कल्पना कर सकते हैं जहाँ स्कूल, अस्पताल या शौचालय न हो, बिजली न हो?


एक दिन मेरे पिता ने मेरा भूखा, चमड़ी और हड्डियों से लथपथ हाथ पकड़ा और मुझे टिन की चादरों से ढकी एक बड़ी खदान में ले गए।

       यह एक अभ्रक की खदान थी जिसने समय के साथ बदनामी हासिल कर ली थी।


यह एक पुरानी खदान थी जिसे खोदा गया और खोदा गया, जो अंतहीन रूप से पाताल में फैली हुई थी। मेरा काम नीचे की छोटी-छोटी गुफाओं में रेंगना और अभ्रक अयस्क इकट्ठा करना था। यह केवल दस साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ही संभव था।


अपने जीवन में पहली बार, मैंने पेट भर रोटियाँ खाईं। लेकिन उस दिन मुझे उल्टी हो गई।


 जिस समय मुझे प्रथम श्रेणी में होना चाहिए था, मैं अंधेरे कमरों में अभ्रक इकट्ठा कर रही थी, जहाँ मैं ‘जहरीली धूल’ में साँस ले रहा था।


कभी-कभार ‘भूस्खलन’ में दुर्भाग्यपूर्ण बच्चों का मर जाना असामान्य नहीं था। और कभी-कभी कुछ ‘घातक बीमारियों’ से भी मर जाते थे


दिन में आठ घंटे काम करने के बाद, आप कम से कम एक बार के भोजन के लिए कमा पाते थे। मैं भूख और हर दिन जहरीली गैसों के साँस लेने के कारण दुबली और निर्जलित हो गई थी।


एक साल बाद मेरी बहन भी खदान में काम करने लगी। जैसे ही वे (पिता) थोड़े ठीक हुए, ऐसा समय आया कि मेरे पिता, माँ, बहन और मैं एक साथ काम करते थे और हम बिना भूख के रह सकते थे।


लेकिन किस्मत ने हमें दूसरे रूप में परेशान करना शुरू कर दिया था। एक दिन जब मैं तेज बुखार के कारण काम पर नहीं जा रही थी, अचानक बारिश हुई। खदान के नीचे काम करने वाले श्रमिकों पर खदान गिरने से सैकड़ों लोग मारे गए। उनमें मेरे पिता, माँ और बहन भी थे।"


        रानी की दोनों आँखों से आँसू बहने लगे। दर्शकों में हर कोई साँस लेना भी भूल गया। कई लोगों की आँखें आँसुओं से भर गईं।


      "आपको याद रखना होगा कि मैं सिर्फ़ छह साल की थी।

आखिरकार मैं सरकारी अगाती मंदिर पहुँची। वहाँ मेरी शिक्षा हुई। मैंने अपने गाँव से ही अपनी पहली अक्षर-पद्धति सीखी थी। आखिरकार यहाँ कलेक्टर आपके सामने हैं।


आप सोच रहे होंगे कि इसका और इस बात का क्या संबंध है ? कि मैं मेकअप का इस्तेमाल नहीं करती।"


उसने दर्शकों की तरफ देखते हुए कहा।


"अपनी शिक्षा के दौरान ही मुझे एहसास हुआ कि उन दिनों अँधेरे में रेंगते हुए मैंने जो सारा अभ्रक इकट्ठा किया था, उसका इस्तेमाल मेकअप उत्पादों में किया जा रहा था।

   अभ्रक पहला प्रकार का मोती जैसा सिलिकेट खनिज है।

        कई बड़ी कॉस्मेटिक कंपनियों द्वारा पेश किए जाने वाले खनिज मेकअप में, आपकी त्वचा के लिए सबसे चमकीला रंग बहुरंगी अभ्रक से आता है, जिसे 20,000 छोटे बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर निकालते हैं।


गुलाब की कोमलता उनके जले हुए सपनों, उनके बिखरते जीवन और चट्टानों के बीच कुचले गए उनके मांस और खून के साथ आपके गालों पर फैलती है।

      खदानों से बच्चों के हाथों से उठाए गए लाखों डॉलर के अभ्रक का इस्तेमाल आज भी किया जाता है। हमारी सुंदरता को बढ़ाने के लिए।"


"अब आप ही बताइए।

मैं अपने चेहरे पर मेकअप कैसे लगाऊं? मैं अपने भाइयों की याद में पेट भरकर कैसे खाऊं जो भूख से मर गए? मैं अपनी मां की याद में महंगे रेशमी कपड़े कैसे पहनूं जिन्होंने कभी फटे कपड़ों के बारे में सपने में भी नहीं सोचा था?"


     जब रानी चली गईं तो पूरा दर्शक अनजाने में ही खड़ा हो गया, उनके होठों पर हल्की मुस्कान थी, आँखों में आँसू पोंछे बिना, उनका सिर ऊँचा था।


(झारखंड में अभी भी उच्चतम गुणवत्ता वाला अभ्रक खनन किया जाता है। 20,000 से अधिक छोटे बच्चे स्कूल जाने के बिना वहां काम करते हैं। वे मर जाते हैं, कुछ भूस्खलन में और कुछ बीमारी से...)


कई साल बाद... 

वह महिला कलेक्टर, भारत गणराज्य की पहली नागरिक बनीं

*महामहिम* 

*द्रौपदी  मुरूमु*

*भारत गणराज्य की राष्ट्रपति !*

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

भाजपा सप्त ऋषि मंडल ने मनाई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

 *डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक व्यक्ति नहीं एक विचारधारा थे:बृजभूषण विद्यार्थी* 

हरिद्वार 23 जून भारतीय जनता पार्टी सप्तऋषि मंडल ने जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया ।

 इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष बृजभूषण विद्यार्थी द्वारा की गई और संचालक मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर द्वारा किया गया

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजभूषण विद्यार्थी ने कहा की डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई, 1901 को एक संभ्रांत परिवार में हुआ था। महानता के सभी गुण उन्हें विरासत में मिले थे। उनके पिता आशुतोष बाबू अपने जमाने के  प्रख्यात शिक्षाविद् थे।

 डॉ. मुखर्जी ने 22 वर्ष की आयु में एम.ए की परीक्षा उत्तीर्ण की तथा उसी वर्ष उनका विवाह भी सुधादेवी से हुआ। उनको दो पुत्र और दो पुत्रियां हुईं। वे 24 वर्ष की आयु में कोलकाता विश्वविद्यालय सीनेट के सदस्य बने। उनका ध्यान गणित की ओर विशेष था। इसके अध्ययन के लिए वे विदेश गए तथा वहां पर लंदन मैथेमेटिकल सोसायटी ने उनको सम्मानित सदस्य बनाया। वहां से लौटने के बाद डॉ. मुखर्जी ने वकालत तथा विश्वविद्यालय की सेवा में कार्यरत हो गए।

 भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा की डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने कर्मक्षेत्र के रूप में 1939 से राजनीति में भाग लिया और आजीवन इसी में लगे रहे। उन्होंने गांधीजी व कांग्रेस की नीति का विरोध किया, 

एक बार।उन्होंने कहा- 'वह दिन दूर नहीं जब गांधीजी की अहिंसावादी नीति के अनुसरण के फलस्वरूप समूचा बंगाल पाकिस्तान का अधिकार क्षेत्र बन जाएगा।' उन्होंने नेहरूजी और गांधीजी की तुष्टिकरण की नीति का सदैव खुलकर विरोध किया। यही कारण था कि उनको संकुचित सांप्रदायिक विचार का द्योतक समझा जाने लगा।

अगस्त 1947 को स्वतंत्र भारत के प्रथम मंत्रिमंडल में एक गैर-कांग्रेसी मंत्री के रूप में उन्होंने वित्त मंत्रालय का काम संभाला।

भाजपा के मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर ने कहा कि  डॉ. मुखर्जी ने चितरंजन में रेल इंजन का कारखाना, विशाखापट्टनम में जहाज बनाने का कारखाना एवं बिहार में खाद का कारखाने स्थापित करवाए। उनके सहयोग से ही हैदराबाद निजाम को भारत में विलीन होना पड़ा।


1950 में भारत की दशा दयनीय थी। इससे डॉ. मुखर्जी के मन को गहरा आघात लगा। उनसे यह देखा न गया और भारत सरकार की अहिंसावादी नीति के फलस्वरूप मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देकर संसद में विरोधी पक्ष की भूमिका का निर्वाह करने लगे। एक ही देश में दो झंडे और दो निशान भी उनको स्वीकार नहीं थे। अतः कश्मीर का भारत में विलय के लिए डॉ. मुखर्जी ने प्रयत्न प्रारंभ कर दिए। इसके लिए उन्होंने जम्मू की प्रजा परिषद पार्टी के साथ मिलकर आंदोलन छेड़ दिया।

 भाजयुमो के प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी ने कहा की अटलबिहारी वाजपेयी (तत्कालीन विदेश मंत्री), वैद्य गुरुदत्त, डॉ. बर्मन और टेकचंद आदि को लेकर आपने 8 मई 1953 को जम्मू के लिए कूच किया। सीमा प्रवेश के बाद उनको जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। 40 दिन तक डॉ. मुखर्जी जेल में बंद रहे और 23 जून 1953 को जेल में उनकी रहस्यमय ढंग से मृत्यु हो गई।

 अभी केवल जीवन के आधे ही क्षण व्यतीत हो पाए थे कि हमारी भारतीय संस्कृति के नक्षत्र अखिल भारतीय जनसंघ के संस्थापक तथा राजनीति व शिक्षा के क्षेत्र में सुविख्यात डॉ. मुखर्जी की 23 जून, 1953 को मृत्यु की घोषणा की गईं। बंगभूमि से पैदा डॉ. मुखर्जी ने अपनी प्रतिभा से समाज को चमत्कृत कर दिया था। बंगाल ने कितने ही क्रांतिकारियों को जन्म दिया है, उनमें से एक महान क्रांतिकारी डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी थे।

आज की इस विचार गोष्ठी के अवसर पर श्री सुरेश अग्रवाल जी  मंडल महामंत्री देवेश  ममगई ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष  मुकेश पुरी महिला मोर्चा  महामंत्री प्रीति गॉड युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकुश भाटिया सुमित अग्रवाल मोनिका धीमान ओंकार तिवारी आयुष सती ईश्वर चंद शर्मा उपस्थित रहे!

ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुक्केबाजी खेल को बढ़ाया जाएगा


 ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुक्केबाजी को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है मुक्केबाजी संघ- डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 22  जून। हरिद्वार मुक्केबाजी संध के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने लखनोता ग्राम मंगलौर में चौधरी फार्म हाउस में आयोजित समर कैंप के अंतर्गत स्पोर्ट्स अकैडमी गोकुलपुर द्वारा ग्रामीण क्षैत्र के बालकों के लिए 10 दिवसीय मुक्केबाजी खेल प्रशिक्षण शिविर में सभी बच्चों को खिलाड़ी बनने की प्रेरणा दी और पढ़ाई के साथ खेलों में भी रुचि लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डा.विशाल गर्ग ने बताया कि हरिद्वार मुक्केबाजी संघ का लक्ष्य है कि ग्रामीण परिवेश के बालक-बालिका भी मुक्केबाजी खेल में आगे आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र में मुक्केबाजी के केंद्र खोलने में संघ कार्यरत है। हरिद्वार मुक्केबाजी संघ की ओर से पूर्व-मुक्केबाजी खिलाड़ियों को भी उनके स्थानीय क्षेत्र में मुक्केबाजी प्रशिक्षण सुविधा देने की योजना है। योजना के अंतर्गत सभी पूर्व मुक्केबाजी खिलाड़ी अपने स्थानीय क्षेत्र में मुक्केबाजी खेल को शुरू कराकर बढ़ावा दे। हरिद्वार संघ ने पूर्व खिलाड़ियों को मुक्केबाजी संबंधित सामान बॉक्सिंग ग्लव्स, पैड, कीट बैग तथा मासिक मानदेय देकर सम्मानित करने की योजना भी तैयार की है। डा.विशाल गर्ग ने बताया कि 10 दिवसीय मुक्केबाजी प्रशिक्षण शिविर से आसपास के गांवों में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ा तथा केंद्र सरकार व् उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा विभिन्न छात्रवृत्ति योजना एवं हॉस्टल सुविधा आदि की जानकारी भी गांव के सभी निवासियों को दी गयी। निकट भविष्य में यहां पर मुक्केबाजी के और एक दो अन्य प्रशिक्षण शिविर को भी संघ प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर स्पोर्ट्स अकैडमी से ऋतु सैनी, आरती सैनी,  एसपी सिंह, सचिव नवीन चैहान व आसपास के विभिन्न ग्रामों से आये ग्रामीण मौजूद रहे।

इंडियन रेड क्रॉस ने पौधे किये रोपित

 हरिद्वार 22 जून  उत्सव अभियान के तहत इंडियन रेड‌क्रास के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम" जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल  मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनीष दत्त के निर्देशन एवं इंडियन रेड‌क्रास सचिव डॉ नरेश चौधरी के संयोजन में इंडियन रेड‌क्रास के तत्वाधान में जल संरक्षण अभियान के तहत सिटी वन वैरा‌गी कैम्प क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के पौधे इंडियन रेडक्रास स्वय सेवकों द्वारा रोपित किये गये। इंडियन रेडक्रास सचिव डा० नरेश चौधरी ने कहा कि जन सह‌भागिता से ही जल संरक्षण एवं संवर्धन सम्भव हो सकता है। डा० नरेश चौधरी ने कहा कि वर्षा के जल संरक्षण के लिए वैज्ञानिक पद्धति तो अपनानी ही है , साथ ही साथ पारम्परिक तरीको से जल संरक्षण करने के लिए जनसमाज को जागरूक करना होगा जिससे घटते जल स्तर को बचाया  जा सके। तथा पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए पौधों के संरक्षण पर विशेष जोर देने की आवश्यकता है डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि हम सभी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पर्वों पर तो इस प्रकार के अभियान में बढ़ चढ़कर चलाते हैं परंतु सभी जागरूक स्वयंसेवकों को समय-समय पर पौधा रोपण करते रहना है एवं पौधे को वृक्ष बनने तक की जिम्मेदारी का निर्वहन भी जन सहभागिता से पूर्ण हो पाएगा वृक्षारोपण कार्यक्रम में इंडियन रेडक्रॉस स्वयंसेवकों में श्रीमती पूनम ,शिवांशी, एच.ई.सी कॉलेज के निदेशक संदीप चौधरी, वरिष्ठ संकाय सदस्य उमराव सिंह के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की।


राजभवन में मनाया गया योग दिवस

 

 देहरादून 21 जून"अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजभवन में सभी अधिकारियों कर्मचारियों को उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय एवं निरामय योगम रिसर्च फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में कराया गया योगाभ्यास "

महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के निर्देशन में राजभवन देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर राजभवन के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय एवं निरामय योगम रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में  योग थीम 2024 के तहत योगाभ्यास कराया गया। सर्वप्रथम प्रेयर एवं लूजिंग अभ्यास कराया गया । उसके बाद ताड़ासन, वक्रासन , पर्वतासन पादहस्तासन ,त्रिकोणासन ,भद्रासन ,वज्रासन ,उत्थान मंडूकासन ,वक्रासन ,मकरासन भुजंगासन , सेतुबंदासन आसान उत्तानपाद आसन ,पवनमुक्तासन का अभ्यास भी कराया गया। योग आसनों के उपरांत  प्राणायाम एवं ध्यान संकल्प सभी प्रतिभागियों द्वारा किया गया। महामहिम  राज्यपाल  के सचिव रविनाथ रमन ने योग प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का उद्देश्य तभी सफल होगा जब हम प्रतिदिन अपनी रोजाना की दिनचर्या में योगाभ्यास करने को जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता  मानेंगे । रविनाथ रमन ने कहा कि प्रतिदिन हमें व्यायाम के साथ योग क्रियाएं भी करेंगे तो हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा और हम अपने  दैनिक कार्यों को   बिना थकान महसूस करते हुए संपन्न करेंगे ।अपर सचिव राज्यपाल श्रीमती स्वाति भदौरिया ने भी योग प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि समय-समय पर राजभवन में योग शिविर आयोजित किए जाएंगे जिससे सभी कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योग के प्रति जागरूक किया जाता रहेगा । सचिव राज्यपाल रविनाथ रमन ने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विभागाध्यक्ष डॉ नरेश चौधरी एवं निरामय योगम रिसर्च फाऊंडेशन की निदेशक डॉ उर्मिला पांडे का राजभवन में योगाभ्यास करने के लिए आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। योगाभ्यास का प्रदर्शन करने में योग विशेषज्ञ डॉ.उर्मिला पांडे शिवांशी, डॉ पंकज बच्चस ,निहारिका एवं शिवम ने सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर( डॉ) नरेश चौधरी द्वारा किया गया।


उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर में मनाया गया योग दिवस

देहरादून / हर्रावाला 21 जून उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय मुख्य परिसर में 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव मनाया गया।   विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरुण कुमार त्रिपाठी जी ने की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रोफेसर राधावल्लभ सती, परिसर निदेशक-मुख्य परिसर तथा प्रोफेसर अनूप गक्खड,  कुलसचिव, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय की उपस्थिति रही। आज  प्रातः सत्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रोफेसर विनीत अग्निहोत्री जी(प्रोफेसर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष, स्वस्थवृत विभाग) के द्वारा आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित किए गए योग प्रोटोकॉल योगाभ्यास  कराया गया एवं उनके चिकित्सा एवं यौगिक लाभों के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफेसर त्रिपाठी ने  सभी को 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।  उन्होंने कहा कि जब आज के दिन सारे विश्व में एक साथ सभी लोग  योगाभ्यास करते हैं तो निश्चित रूप से भारत का गौरव संपूर्ण विश्व में स्थापित होता है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी जी मार्गदर्शन में आयुष मंत्रालय द्वारा संपूर्ण विश्व में योग का व्यापक प्रचार प्रसार हुआ है। उत्तराखंड राज्य सरकार भी माननीय मुख्यमंत्री जी श्री पुष्कर सिंह धामी जी के मार्गदर्शन में आयुष मंत्रालय उत्तराखंड सरकार , एवं उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा व्यापक स्तर पर उत्तराखंड स्टेट को योगभूमि के रूप में स्थापित किए जाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने वर्तमान समय में योग की आवश्यकता योग का अर्थ तथा योग के द्वारा शारीरिक मानसिक एवं सामाजिक तथा आर्थिक उन्नयन के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि योग का अर्थ मन को आत्मा से जोड़ना है, योग ही हमें प्रकृति से जोड़ना सिखाता है। योग के निरंतर अभ्यास से हम अपनी कार्य क्षमता को भी बढ़ा सकते हैं।  अष्टांग आयुर्वेद जहां शरीर को निरोगी रखता है , वहीं महर्षि पतंजलि प्रणीत अष्टांग योग    के यम नियम, आसन बहिरंग योग तथा अंतरंग योग- प्रत्याहार, प्राणायाम धारणा ध्यान समाधि आदि का अपने जीवन सतत योगाभ्यास करना चाहिए। अष्टांग योग के द्वारा चित्त की वृत्तियो को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने बताया इस वर्ष योग महोत्सव की थीम " स्वयं एवं समाज के लिए योग करें" क्योंकि योगाभ्यास  के द्वारा ही सात्विकता का उदय होता है तामसिक भावनाओं की समाप्ति होती है तथा योग के अभ्यास से  सारी दुनिया हमें अपनी सी महसूस होती है। जो कि  वासुदेव  कुटुंबकम की भावना को हमारे अंतःकरण में स्थापित करती है। योग समाज एवं परिवार को भी आपस में जोड़ने में मदद करता है। योग हमें तनाव अवसर एवं एंजायटी आदि मानसिक समस्याओं से निजात दिलाता है ‌ हमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए प्रतिदिन कम से कम 45 मिनट का योगाभ्यास करना चाहिए।प्रोफेसर राधा वल्लभ सती ने  कहां योग एवं आयुर्वेद हमारे प्राचीन भारत की बौद्धिक एवं आध्यात्मिक संपदा है । हमारी देवभूमि उत्तराखंड योग और आयुर्वेद की भूमि है। सभी उपस्थित प्रतिभागियों से  योग के प्रचार प्रसार करने का आवाहन किया। प्रोफेसर अनूप गक्खड ने सभी प्रतिभागियों को योग महोत्सव की शुभकामनाएं दी तथा योग के प्रचार प्रसार एवं अभ्यास की आवश्यकता के बारे में अपने विचार व्यक्त किया। डॉ राजीव कुरेले ने  योग का वर्तमान परिपेक्ष में महत्व तथा योग के आउटकम तथा योग के   मानसिक एवं चिकित्सकीय एवं आध्यात्मिक लाभो पर विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में संजीव पांडे उपकुल सचिव, मुख्य परिसर शिक्षक डॉ



नंदकिशोर दाधीचि, डॉ जया काला, डॉ अमित तमादड्डी,  डॉ सुनील पांडे,  डा0 इला तन्ना, डा0अंजना टांक,  डा0 वर्षा, डा0 प्रवोध एरावर, डा0अनुराग वत्स, चंद्रमोहन पैन्यूली, विवेक जोशी, अनूप डिमरी, विवेक तिवारी, डॉक्टर डी0के0सेमवाल, डा0आशुतोष चौहान आदि , चिकित्सक, इंटर्न एवं प्रशासनिक कार्यालय के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी आदि की सक्रिय प्रतिभागिता रही ।

शांतिकुंज में उत्साह के साथ मनाया गया विश्व योग दिवस

 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शांतिकुंज से बही योग की धारा

भारतीय ज्ञान की सर्वोच्च विरासत है योग साधना ः डॉ चिन्मय पण्ड्या

भारत सहित अमेरिका, कनाडा, इंग्लैण्ड आदि देशों में शांतिकुंज के योगाचार्यों ने योग कराया


हरिद्वार 21 जून 


गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में 10वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।  योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ कार्यकर्त्ता श्री शिवप्रसाद मिश्र, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या आदि ने किया। इस अवसर पर गायत्री विद्यापीठ के विद्यार्थियों, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के युवा, आचार्य, अधिकारियों सहित शांतिकुंज के अंतेवासी कार्यकर्त्ताओं को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार डॉ राम अवतार पाटीदार ने योगाभ्यास कराया।

योग दिवस के मौके पर अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या ने दैनिक जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास करने से तन, मन सुदृढ़ रहता है। इस अवसर पर युवा आइकॉन डॉ चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि मां गायत्री अजपा हैं, जो योगियों, संतों और साधकों को मोक्ष देती हैं। साधना का यह सर्वोच्च पथ है। भारतीय ज्ञान की सर्वोच्च विरासत योग साधना है। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व योग की गंगा में स्नान कर रहा है। इससे पूर्व संगीत विभाग के भाइयों ने सुमधुर गीतों से उपस्थित साधकों, योगाचार्यों के तन मन को योगाभ्यास हेतु मानसिक रूप से तैयार किया।

शांतिकुंज मीडिया सेल के अनुसार देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं शांतिकुंज परिवार के योगाचार्यों ने उत्तराखण्ड सहित कई राज्यों के सामूदायिक भवनों, गायत्री शक्तिपीठों, जोन संगठन कार्यालय, उपजोनों में योगाभ्यास कराया। अमेरिका में प्रो. विश्वप्रकाश त्रिपाठी, सुरेन्द्र वर्मा, इंग्लैण्ड में परमानंद द्विवेदी, डॉ शिवनारायण प्रसाद, दिलथीर यादव तथा कनाडा में प्रमोद भटनागर, ओंकार पाटीदार ने योगाभ्यास कराया। तो वहीं आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, वियतनाम, रसिया, मॉरीशस, चीन, दक्षिण अफ्रीका आदि देशों में देसंविवि व शांतिकुंज से प्रशिक्षित योगाचार्यों ने अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार योगाभ्यास कराया।

वात्सल्य वाटिका में मनाया गया विश्व योग दिवस



विश्व हिन्दू परिषद के सेवा प्रकल्प अशोक सिंघल सेवा धाम "वात्सल्य वाटिका" मे मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस


बहादराबाद 21 जून– पतित पावनी माँ गंगा के पावन तट पर स्थित अशोक सिंघल सेवा धाम "वात्सल्य वाटिका" के प्रांगण मे "अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस" के अवसर पर योग का भव्य आयोजन किया गया। माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आयोजन प्रारम्भ किया गया। प्रधानाचार्य उदयराज सिंह चौहान ने समस्त अतिथियों सहित सभी महानुभवों का स्वागत किया एवं सूक्ष्म परिचय कराया। 


योगाचार्य प्रिया, ज्योति एवं अनिल नौटियाल ने योग कराकर योग का कार्यक्रम सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया। उन्होंने कार्यक्रम में योग, आसन व प्राणायाम कराये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नीता नय्यर ने योग को भारतीय संस्कृति की देन बताया और सभी बच्चों सहित योग दिवस की शुभकामनाएँ दी। वात्सल्य वाटिका के प्रबंधक प्रदीप मिश्रा ने योग को जीवन का आधार मानते हुए पहला सुख निरोगी काया का भाव व्यक्त किया और वात्सल्य वाटिका के बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सी.एम.आर.ग्रीन कंपनी के प्लांट हेड महेश कुमार त्यागी, एच.आर. ऋषि तिवारी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा वात्सल्य वटिका के बालकों को योगा चटाई भेंट की गई। राष्ट्रीय गीत के माध्यम से कार्यक्रम का समापन किया। 


नरेश वर्मा, विमलेश गौड़ के साथ अनेक समितिगण उपस्थित रहे जिन्होंने योग का सम्पूर्ण लाभ प्राप्त किया। योग कार्यक्रम में रजनी राणा, संगीता शर्मा, संध्या ठाकुर, राधिका, सुशील कुमार, जोगेन्द्र, दिलीप दास, दीपक धीमान, अश्वनी, प्रमोद, आकांशु चौहान, कार्तिक सैनी एवं वात्सल्य वाटिका परिवार के समस्त सदस्य एवं अनेकानेक महानुभाव कार्यक्रम में उपस्थित रहें।


ऋषिकुल आयुर्वैदिक कॉलेज में मनाया गया योग दिवस

 *ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सम्पन्न*

हरिद्वार 21 जून आयुष मंत्रालय भारत सरकार , राज्य सरकार उत्तराखंड एवं उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय  हर्रावाला, देहरादून के दिशा निर्देशों के अनुपालन में  ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार द्वारा 10  वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2024) का आयोजन किया  गया। इसके अंतर्गत  प्रातः 7:00 बजे से 8 बजे तक संपूर्ण सामान्य योगाभ्यास योग  प्रोटोकोल का अभ्यास मदन मोहन मालवीय प्रेक्षागृह के योगाभ्यास कक्ष में कराया गया।कार्यक्रम के अंत में परिसर निदेशक, ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार प्रो ( डॉ ) डी. सी. सिंह,  ने योग के महत्व पर विचार व्यक्त किये। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के समापन पर डॉ शोभित कुमार वार्ष्णेय, एसो प्रोफ़ेसर & विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग ऋषिकुल परिसर,हरिद्वार ने कहा कि हम सभी को इस योगाभ्यास को अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करना चाहिए एवं दूसरों को भी योग करने के  लिए प्रेरित करना चाहिए और अंत में  सभी प्रतिभागियो का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया साथ ही कार्यक्रम सह संयोजिका डॉ प्रियंका शर्मा असिस्टेंट प्रोफ़ेसर स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग का और बी. ए. एम. एस. द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र / छात्राओं की टीम का भी विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस  10 वें अंतर्राष्ट्रीय  योग दिवस के  दिन  योग प्रोटोकॉल  को कुशलता पूर्वक कराया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता प्रदान की । इस कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ प्रियंका शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन  कुलसचिव उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय प्रो (डॉ) अनूप कुमार गक्खड़, एवं निदेशक ऋषिकुल परिसर हरिद्वार, प्रो (डॉ) डी सी सिंह के मार्गदर्शन में पूर्ण उत्साह के साथ संपन्न कराया  गया। इस कार्यक्रम में प्रो (डॉ) ओo पीo सिंह, प्रो (डॉ) अजय गुप्ता,  प्रो (डॉ) खेम चन्द्र शर्मा, प्रो (डॉ ) कीर्ति वर्मा,डॉ  सीमा जोशी, डॉ माधवी गोस्वामी, डॉ  सुरेश चौबे, डॉ संजय सिंह, डॉ संजय त्रिपाठी,डॉ रीना दीक्षित,डॉ रमेश चन्द्र तिवारी, डॉ गुंजन शर्मा, डॉ संजय गुप्ता,डॉ  शशिकांत तिवारी , डॉ शैलेंद्र सिंह, डॉ मनीषा दीक्षित  ,डॉ भावना मित्तल, डॉ वेद भूषण, डॉ यादवेंद्र यादव, डॉ अंजलि वर्मा, डॉ  प्रियंका शर्मा, डॉ पारुल, डॉ तरुण उपाध्याय,अनिल सिंह नेगी, खेमा नन्द भट्ट एवं विभिन्न विभागों के एमडी स्कॉलर, शिक्षक, कर्मचारी आदि उपस्थित हुए।


Featured Post

भूपत वाला वार्ड नंबर 3 में अनिुरूद्ध भाटी के प्रयासों से हो रहे हैं विकास कार्य:- तरुण नायर

निर्माण व मरम्मत कार्यों में गुणवत्ता महत्वपूर्ण : अनिरूद्ध भाटी गणमान्यजनों की उपस्थिति में क्षेत्र के भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने नारियल फोड़कर ...