Subscribe To
भगवान पुर ग्रामीण मंडल में भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारीयो का स्वागत हुआ
भगवान पुर 31 दिसंबर (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर) भगवानपुर ग्रामीण मंडल के इकबालपुर कार्यालय पर भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदन त्यागी की अध्यक्षता में नवनियुक्त महिला मोर्चा ग्रामीण मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम लता की टीम का स्वागत किया गया!
जिसमें जिसमें मुख्य अतिथि महामंत्री महिला मोर्चा श्रीमती प्रतिभा चौहान तथा जिले की कई पदाधिकारी मौजूद रही है!
सभी पद नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा मिठाई खिलाकर बंधाई दी गयी।
इस अवसर पर सिमरन चड्ढा ,भावना ,वंदना,श्रीमती सरोज देवी ,रेखा ,सीमा ,प्रीती ,उर्मिला ,रूबी तथा अंकुर त्यागी ,
कार्तिक चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया!
राम राम जी
*एक बार किसी ने कबीर जी से पूछा*
*"किसको भज रहे हो जी?"*
*कबीर जी ने कहा" राम जी को"*
*फिर उसने पूछा "कौन से राम जी को?"*
*उसने कहा "मैंने सुना है राम तो कई हैं।*
*एक राम अवधेश कुमारा,*
*एक राम दसरथ कर बेटा,*
*एक राम घट घट में लेटा,*
*एक राम है जगत पसारा*
*और एक राम है सभी से न्यारा।"*
*तो कबीर साहिब को हंसी आ गई और कबीर साहिब थोड़ा टेढ़ा बोल देते थे, दिल पर चुभ जाये ऐसी बात।*
*तो उन्होंने कहा:--*
*"तुम्हारी दृष्टि में राम चार है तो मेरी दृष्टि में तुम्हारे बाप भी चार है।"*
*व्यक्ति को गुस्सा आया और बोला की महाराज ऐसे कैसे बोल रहे हो।*
*तो कबीर जी बोले की भाई क्रोद्ध मत करो । मैं तुम्हे चारों गिना देता हूँ :--*
*एक बाप तेरे चाचा को भाई,*
*एक बाप तेरे दादा को जायो*
*एक बाप तेरे नाना को जवाई*
*एक बाप तेरे फूफा को सालो।*
*तो उस आदमी ने कहा:--* *"महाराज ये तो चारो एक ही है"।*
*तब कबीर साहिब बोले जैसे ये चारों एक है, वैसे ही मेरो राम भी एक ही है:--*
*सोई राम अवधेश का राजा*
*सोई राम दसरथ कर बेटा*
*सोई राम घट घट में लेटा*
*सोई राम है जगत पसारा*
*सोई राम है सभी से न्यारा।*
*अतः राम तो एक ही है।*
*बोलो... राम राम राम राम*
*श्री राम जय राम जय जय राम*
*श्री राम जय राम जय जय राम*
उत्तराखंड सरकार 1जनवरी से ही करे कुंभ मेले के आयोजन का प्रचार प्रसार :-आशुतोष शर्मा
प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए गंगा पूजन
भाजपाईयों ने मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर किया गंगा पूजन
नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में भाजपाईयों ने किया सर्वानन्द घाट पर मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर गंगाजी का पूजन और दुग्धाभिषेक
हरिद्वार, 30 दिसम्बर। (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने नगर निगम में पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में उत्तरी हरिद्वार स्थित सर्वानन्द घाट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर गंगाजी का पूजन और दुग्धाभिषेक किया साथ ही हरिद्वार में मासूम बेटियां की निर्मम हत्या पर शोक प्रकट करते हुए उसकी आत्मा की शांति के लिए मां गंगाजी से प्रार्थना की।
इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शीघ्र स्वस्थ हो, ईश्वर उनको दीर्घायु करे इसी भावना के साथ आज यह आयोजन किया गया। साथ ही हम उस दिवंगत आत्मा के लिए भी मां गंगाजी से प्रार्थना है जो अकाल मृत्यु को प्राप्त हो गयी है। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के अस्वस्थ होने से पूरा प्रदेश चिंतित हैं। ऐसे समय में हम सब उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
शहर व्यापार मण्डल के महामंत्री अमित गुप्ता, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश का समग्र विकास हो रहा है। उनको अस्वस्थ हो जाना हम सबके लिए चिंता का विषय है। हमें आशा ही नहीं अपितु विश्वास भी है कि वे शीघ्र ही स्वस्थ होकर पुनः राज्य की कमान संभालेंगे।
इस अवसर पर पार्षद विनित जौली, शहर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कमल बृजवासी, शहर व्यापार मण्डल के महामंत्री अमित गुप्ता, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार संजय वर्मा, अनुपम त्यागी, संदीप गोस्वामी, रवि चौहान, अर्चित चौहान, गौरव सचदेवा, दिनेश शर्मा, गुलशन भसीन, दिव्यम यादव, पं. सुशील शर्मा, देवेन्द्र गिरि, विशाल गुप्ता, भारत नन्दा, सोनू पंडित, सुमित श्रीकुंज आदि समेत भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
भाजपा अनुसूचित मोर्चा की परिचित बैठक
हरिद्वार 30 दिसंबर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर अनुसूचित मोर्चा के नवनियुक्त जिले एवं मंडलों के अध्यक्षों की स्वागत एवं परिचय बैठक का आयोजन किया गया नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन की रीति नीति से अवगत कराया गया तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का भी आग्रह किया गया जिसमें हरिद्वार जिले के जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान एवं जिला महामंत्री विकास तिवारी , अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष तेलू राम प्रधान , अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री चत्रसेन एवं अनुसूचित मोर्चा के दोनों जिला महामंत्री संजय एवं जुगेंद्र कुमार एवं जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा एवं सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहें| जिला अध्यक्ष द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर बधाई एवं शुभकामनाएं और मार्गदर्शन प्रदान किया गया| वही जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष तेलू राम प्रधान ने जिले के सभी पदाधिकारियों एवं मंडलों के सभी अध्यक्षों को भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति एवं योजनाओं से अवगत कराया और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया! सूचनार्थ -लव शर्मा जिला कार्यालय प्रभारी भाजपा हरिद्वार
मुख्य मंत्री के स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजन
*हरिद्वार,* उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की स्वास्थ सर्व कुशलता की कामना को लेकर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा के नेतृत्व में अलकनंदा घाट पर शिव धाम शिवालय पर महाकाल महाशिव की विशेष पूजा-अर्चना कर शिवलिंग का दूध-अभिषेक किया। विशेष पूजा अर्चना के साथ महाशिव से कामना की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जल्द ही कोरोना से स्वस्थ होकर अपने काम पर लौटे, शिव जी से यह भी कामना की कुंभ मेला 2021 का भव्य आयोजन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में निर्विघ्न रुप से संपन्न हो।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगुवाई में उत्तराखंड का चौमुखी विकास हो रहा है और आने वाले समय में धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ मेला 2021 के विशेष आयोजन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत संतो, महंतों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को साथ लेकर कुंभ के आयोजनों की योजनाएं बनाई जा रही है जोकि हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा हमारी भगवान सदाशिव से यही कामना है कि मुख्यमंत्री कोरोना से स्वस्थ-लाभ होकर अपने व अपनी सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना कार्यों को लक्ष्य पूर्ति के साथ निर्विघ्न रुप से संपन्न करते रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र सिंह पाल, पंडित विशंभर दत्त पांडये, प्रभात चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कार्यशैली एक ईमानदार मुख्यमंत्री के रूप में स्थापित हुई है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के 4 साल के कार्यकाल में भाजपा को और मजबूती मिली है, हमारी ईश्वर से यही कामना है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सर्व कुशल स्वस्थता के साथ केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को उत्तराखंड के हित में क्रियान्वित करते रहें।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की दीर्घायु व स्वास्थ की कामना को लेकर सदाशिव की विशेष पूजा- अर्चना करते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में मंजुल तोमर, वीरेंद्र सिंह, रविंद्र शर्मा, जय सिंह बिष्ट, नितेश अग्रवाल, दारा सिंह, दीपू मेहरा, चंद्रप्रकाश, मिंटू शर्मा, छोटेलाल, ओमप्रकाश कालियान, रवि शर्मा, मनीष कुमार रावत, महिपाल रावत, आर एस रतूड़ी, जीवन सिंह कंसवाल, चंद्र प्रकाश शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
महामण्डलेश्वर बने संत सच्चिदानंद गिरि
जूना अखाड़े में संत सच्चिदानंद गिरि का महामण्लेश्वर अभिषेक
हरिद्वार। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में सनातन परम्परानुसार संत सच्चिदानंद गिरि को महामण्डलेश्वर पद पर अभिषेक किया गया। मायादेवी मन्दिर प्रांगण में दत्तात्रेय चरणपादुका पर महामण्डलेश्वर पदवी की पुकार की गयी। महामण्डलेश्वर पद पर अभिषेक किए जाने से पूर्व अखाड़ो की परम्परानुसार सच्चिदानंद गिरि महाराज का मुण्डन संस्कार किया गया तथा पंच गुरूओं की उपस्थिति में उनको भस्मी चोला,कण्ठी,शिखा विच्छेद,गेरूआ वस्त्र,कौपीन धारण कराया गया। पंचगुरूओं में चारो मढ़ियो के श्रीमहंत शामिल रहे। इस दौरान श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि तथा अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि, वयोवृद्व संत व पूर्व सभापति श्रीमहंत सोहन गिरि सहित बड़ी संख्या में नागा साधुओं के अलावा श्रद्वालुगण मौजूद रहे। बुधवार को श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में संत सच्चिदानंद गिरि राजस्थान को महामण्डलेश्वर पद पर अभिषेक किया गया। अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने नवनियुक्त महामण्डलेश्वर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अगामी कुम्भ मेला 2021 को लेकर अखाड़े की तैयारियां जारी है। विश्वव्यापी महामारी के कारण कुछ अवरोध आ रहे है,लेकिन सभी अवरोध को समाप्त करते हुए दिव्य और भव्य कुम्भ पर्व सम्पन्न होगा। उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरी ने मण्डलेश्वर सच्चिदानंद गिरि जी को आशीष देते हुए कहा कि अखाड़ा की परम्परा और भारतीय सनातन संस्कृति को मजबूत करने के कार्य को आगे बढ़ायेंगे। श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज ने कहा कि महामण्डलेश्वर पद अत्यन्त गरिमामय तथा महत्वपूर्ण होता है। इस पद पर तपोनिष्ठ एवं विद्वान साधु को ही अभिषेक किया जाता है। इनका दायित्व अखाड़ो की परम्परा को सुरक्षित रखना तथा सनातन धर्म का पूरे देश में प्रचार प्रसार करना है। उन्होने कहा कि कुम्भ मेले के स्वरूप को दिव्य व भव्य बनाने के लिए आश्रमों से मेले की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गयी हैं। अखाड़े के वयोवृद्व पूर्व सभापति श्रीमहंत सोहन गिरि ने नवनियुक्त महामण्डलेश्वर को आशीष प्रदान किये। । इस अवसर पर जूना अखाड़े के सचिव श्रीमहंत महेशपुरी ,सचिव श्रीमहंत शेैलेन्द्र गिरि,कोठारी लालभारती,कारोबारी महंत महादेवानंद गिरि,थानापति नीलकंठगिरि,थानापति परमानंद गिरि,थानापति विवेकपुरी,रणधीर गिरि,आजाद गिरि,पशुपति गिरि राजेन्द्र गिरि सहित बड़ीर संख्या में नागा साधुआंे के अलावा श्रद्वालुगण मौजूद रहे।
हरिद्वार के सर्द मौसम में गर्म हुआ नगर निगम का माहौल
मेयर ने प्रेस वार्ता में नगर विकास मंत्री के सिर फोड़ा बदहाल सफाई व्यवस्था का ठीकरा। भाजपा पार्षदो ने बुद्धवार को मेयर के द्वारा बुलाई गई बोर्ड बैठक को बताया असंवैधानिक किया विरोध, मेयर ने प्रेस वार्ता में यू टर्न लेते हुए अपने प्रस्ताव एजेंडे में शामिल न करने का आरोप लगाते हुए बोर्ड की बैठक स्थगित की।
सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के बाद ही आहूत की जाये बोर्ड बैठक : सुनील अग्रवाल
भाजपा पार्षद दल ने मेयर व मुख्य नगर अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार, 29 दिसम्बर। बुधवार को मेयर द्वारा आहूत बोर्ड बैठक से पहले शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने की मांग करते हुए भाजपा पार्षद दल ने मेयर और मुख्य नगर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर नेता भाजपा पार्षद दल सुनील अग्रवाल ने कहा कि केआरएल द्वारा सफाई व्यवस्था छोड़ने के उपरांत सभी 60 वार्डों में सफाई व्यवस्था बदहाल है और मेयर बोर्ड अधिवेशन बुलाने पर अमादा है। उन्हांेने कहा कि पहले विशेष सफाई अभियान चलवाकर सभी वार्डों को कूड़े के ढेर से निजात दिलायी जाये तथा सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाये। इसके बाद ही बोर्ड अधिवेशन बुलायी जाये।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि बोर्ड अधिवेशन से पूर्व कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करवाना नगर निगम की परम्परा रही है लेकिन नगर निगम की परम्पराओं से अनभिज्ञ मेयर बिना कार्यकारिणी से सलाह-मशविरा किये ही बुधवार को बोर्ड अधिवेशन बुलवा रही है जिसका कोई औचित्य नहीं है।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि बोर्ड अधिवेशन से पूर्व बुलायी जाने वाली कार्यकारिणी में बैठक में जनहित के सभी प्रस्ताव पार्षदों द्वारा एजेण्डे में शामिल करवाये जाते हैं जिससे बोर्ड बैठक में सकरात्मक और न्याय संगत जनहित के मुद्दे उठाये जा सके और जनता की समस्याओं का भी समाधान हो लेकिन मेयर ने इसके विपरित तुगलकी फरमान जारी कर बोर्ड बैठक आहूत करने का जो निर्णय लिया है वह नगर निगम और पार्षदों की भावनाओं के विपरित है।
भाजपा पार्षद के सचेतक लोकेश पाल ने कहा कि भविष्य में बोर्ड बैठक आहूत होने से लगभग 1 सप्ताह पूर्व सभी पार्षदों को एजेण्डा प्रेषित की जाये जिससे बोर्ड बैठक में उठने वाले मुद्दों और विषयों की जानकारी पार्षदों को हो सके।
इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों मुख्य रूप से पार्षद सपना शर्मा, सुनील कुमार पाण्डे, राधेकृष्ण शर्मा, विनित जौली, नितिन शर्मा माणा, किशन बजाज, मनोज परलिया, रेनू अरोड़ा, गौरव भाटिया, हितेश चौधरी, प्रशांत सैनी, नागेन्द्र राणा, सुरेश शर्मा, गौरव बांगा, विपिन शर्मा, योगेन्द्र सैनी, पुष्पा शर्मा, विकास कुमार, विनित चौहान, सचिन अग्रवाल, योगेन्द्र अग्रवाल, जौली प्रजापति सहित नामित और निर्वाचित पार्षद शामिल रहे।
मेला अधिकारी से मिले तीर्थ पुरोहित
हरिद्वार/ज्वालापुर (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर)
29 दिसंबर श्री पंचायती धड़ा फिराहेडियान व तीर्थ पुरोहित समाज का एक प्रतिनिधि मंडल आज कुम्भ मेला आई जी संजय गुंजयाल जी से मिला व आगामी कुम्भ मेले के विषय में विचार विमर्श विस्तार से चर्चा हुई व ज्वालापुर में पेशवाई मार्ग पर चल रही मीट मास की दुकानों को बंद कराने की माँग पुरोहित समाज ने की बताया के पहले मात्र एक दुकान हुआ करती थी दुख का विषय है के आज पूरा बाज़ार बन गया है ये हरिद्वार तीर्थ की मर्यादा के विपरीत है इस मीट बाज़ार को जल्द से जल्द बंद कराया जाएगा प्रतिनिधि मंडल में धड़े के मंत्री उमाशंकर वशिष्ठ, अनिल कौशिक, सचिन कौशिक, सत्य नारायण शर्मा,संजय खजानके, सौरभ सिखौला,पवन पचभैय्या, प्रदीप निगारे, वासु लूतीये आदि पुरोहित मौजूद रहे।
जूना अखाड़े की कुंभ तैयारियो ने पकडी गति
कुम्भ मेला को लेकर जूना अखाड़े में तैयारियां जोरो पर,काॅगड़ी में नवनिर्मित आश्रम का लोकापर्ण
हरिद्वार। 29 दिसंबर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
कुम्भ मेला 2021 की व्यवस्थाओं को लेकर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। अखाड़े के रमता पंचो की अगुवाई के लिए जहां जूना अखाड़े में नवनिर्माण जोरो-शोरों से चल रहा है। वही उनके नगर प्रवेश के लिए भी नगर की सीमा पर व्यवस्थाएं की जा रही है। इन व्यवस्थाओं के चलते मंगलवार को अखाड़े के राष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज द्वारा काॅगड़ी ग्राम में नवनिर्मित आश्रम तथा मन्दिर का लोकापर्ण किया गया। अखाड़े के वयोवृद्व पूर्व सभापति श्रीमहंत सोहन गिरि महाराज,अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज,मेलाधिकारी दीपक रावत,अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह,आईजी मेला संजय गुंज्याल ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर श्रीप्रेमगिरि आश्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर महामण्डलेश्वर रवि गिरि महाराज,निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी,सचिव श्रीमहंत रामरतन पुरी,जूना अखाड़े के सचिव श्रीमहंत महेशपुरी ,थानापति नीलकंठगिरि,सचिव श्रीमहंत शैलेन्द्र गिरि,श्रीमहंत पूर्णगिरि,महंत धीरेन्द्रपुरी तथा मुख्य अतिथियों ने मन्दिर के सामने प्रांगण में रूद्राक्ष,पीपल,बेल,बड़,नीम आदि वृक्षों का रोपण किया। श्रीमहंत प्रेमगिरि ने बताया कुम्भ मेले के दौरान आश्रम में साधु-संतो के आवास तथा भोजन की व्यवस्थाओं की जायेगी। जूना अखाड़े के रमता पंच की पेशवाई से पूर्व इसी आश्रम में छावनी स्थापित की जायेगी तथा यही से शाही जुलूस के रूप में रमता पंच अखाड़े में प्रवेश करेंगे। कुम्भ मेलाधिकारी ने आश्रम में सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी तथा सफाई व्यवस्था के लिए सफाईकमी के लिए मेला प्रशासन से वार्ता की जायेगी।
बादशाह पुर के बडा अखाड़ा उदासीन में कम्बल वितरण
श्री पंचायती अखाड़ा बडा उदासीन बादशाह पुर के तत्वाधान में बडा अखाड़ा उदासीन के महंत साहिबान ने ग्रामीणो को कम्बल वितरित किये।
प्रशासन ने ट्रांसपोर्टरो का अवैध कब्जा हटाया
हरिद्वार डीएम श्री सी रविशंकर के आदेश अनुसार हटाया गया ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट यूनियन के नाम से किया गया अवैध अतिक्रमण ।
हरिद्वार /बहादराबाद 28 दिसंबर (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) हरिद्वार जिले के बहादराबाद क्षेत्र के भाईचारा चौक के समीप कुछ ट्रांसपोर्टरों ने सिंचाई विभाग की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर रखा था जिसकी सूचना कई बार सिंचाई विभाग को दी गई ।सालों से चले आ रहे कब्जे को प्रशासन ने हटवाया ।सिचाई विभाग के नोटिस देने के बाद भी नही हटाया था कब्जा धारियों ने कब्जा ।सिचाई विभाग की भूमि पर बना था आल ओवर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसियन का ऑफिस ।उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने प्रशासनिक टीम के साथ कराया सिचाई विभाग की भूमि को कब्जा मुक्त ।
सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा सतर्कता दिखाई गई और सिंचाई विभाग की इस भूमि को अतिक्रमण कर्ताओ के चंगुल से मुक्त कराया गया। सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के भूमि पर कुछ लोग कब्जा जमाए बैठे थे और आहिस्ता आहिस्ता उसे अपनी निजी संपत्ति बनाने की ताक में लगे हुए थे वही सोमवार को डीएम हरिद्वार के आदेश अनुसार एसडीओ रुड़की अनिल कुमार ने कार्रवाई करते हुए बहादराबाद भाईचारा चौकी के समीप लगा अतिक्रमण हटाया ।
1जनवरी से नहीं है नव वर्ष :-पवन आर्य
अंग्रेजी नववर्ष पर राष्ट्रकवि श्रद्धेय *रामधारी सिंह " दिनकर " जी* की कविता:-
*ये नव वर्ष हमें स्वीकार नहीं,*
है अपना ये त्यौहार नहीं,
है अपनी ये तो रीत नहीं,
है अपना ये व्यवहार नहीं।
धरा ठिठुरती है शीत से,
आकाश में कोहरा गहरा है,
बाग़ बाज़ारों की सरहद पर
सर्द हवा का पहरा है।
सूना है प्रकृति का आँगन
कुछ रंग नहीं, उमंग नहीं,
हर कोई है घर में दुबका हुआ
नव वर्ष का ये कोई ढंग नहीं।
*चंद मास अभी इंतज़ार करो,*
निज मन में तनिक विचार करो,
नये साल नया कुछ हो तो सही,
क्यों नक़ल में सारी अक्ल बही।
*ये धुंध कुहासा छंटने दो,*
रातों का राज्य सिमटने दो,
प्रकृति का रूप निखरने दो,
फागुन का रंग बिखरने दो।
प्रकृति दुल्हन का रूप धर,
जब स्नेह – सुधा बरसायेगी,
शस्य – श्यामला धरती माता,
घर -घर खुशहाली लायेगी।
*तब चैत्र-शुक्ल की प्रथम तिथि,*
*नव वर्ष मनाया जायेगा।*
आर्यावर्त की पुण्य भूमि पर,
जय-गान सुनाया जायेगा।।
🙏हमारा(आर्यो का) *नवसवंत्सर(विक्रमी संवत्) 2078 चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा*(यानी 13 अप्रैल 2021) से शुरू हो रहा है।🇮🇳
🙏अतः विनम्र प्रार्थना है कि इस अनुरोध को स्वीकार करे तथा हमे और अपने अन्य परिचितों को भारतीय नव वर्ष(विक्रमी संवत) की ही बधाई दिजिएगा।आशा है आप उस दिन सभी को बधाई जरूर देगे।
*सत्य सनातन वैदिक धर्म की जय हो*
सुप्रयास की गोष्ठी
सुप्रयास कल्याण समिति रजि. हरिद्वार की ज्ञान गोष्ठी कमेटी की बैठक आयोजित
हरिद्वार, 28 दिसम्बर।(विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
सुप्रयास कल्याण समिति रजि. हरिद्वार की ज्ञान गोष्ठी कमेटी की बैठक बिश्नोई बाड़ा आश्रम, भीमगोडा हरिद्वार में संस्थाध्यक्ष राजेन्द्रनाथ गोस्वामी की अध्यक्षता में आहुत की गयी जिसमें श्रीमती हर्ष कालरा, श्रीमती विनीता बलूनी, श्रीमती नीतू तिवारी, कुं. शिवांगी ठाकुर, डा. सत्यनारायण शर्मा, कौशल किशोर मित्तल, नीरज ममगाई, सोमित डे द्वारा सुप्रयास द्वारा प्रायोजित तथा स्थानीय छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु संस्था के ज्ञान गोष्ठी प्रकल्प का 15 वर्षों के पश्चात दिनांक 3 जनवरी 2021, दिन रविवार से पुनः प्रारम्भ करने हेतु उसकी कार्य योजना, समिति निर्धारण आदि की रूपरेखा, कार्य प्रणाली पर कुछ चयनित छात्रों, अभिभावकों के साथ संवाद कर अंतिम स्वरूप प्रदान किया गया। प्रथम गोष्ठी का विषय व्यक्तित्व विकासः परिचय, प्रकार व किर्यान्वयन निश्चित किया गया तथा सबको उत्तरदायित्व निर्धारित किये गये।
स्पीहा ने आयोजित की प्रतियोगिता
रूडकी 28 दिसंबर (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)
स्पीहा एवं दयाल बाग आगरा के तत्वाधान में कक्षा चार से बारह तक के बच्चों के लिए ग्लोबल निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विश्व भर से लगभग 2200 प्रतिभागियों द्वारा पंजीकरण करवाया गया। यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में करवाई गई। जूनियर, सीनियर और सुपर सीनियर श्रेणी के अंतर्गत बच्चों को *जल- जीवन का आधार*, *प्रदूषण और पर्यावरण* तथा *जलवायु परिवर्तन और वित्तीय समाधान* विषयों पर लिखने के अवसर दिया गया। इस प्रतियोगिता को लगभग 15 जिलों में आयोजित किया गया जिसमें दयाल बाग रुड़की सेंटर पर 55 बच्चों ने दिए गए विषयों पर अपने विचारों को लिखित रूप में प्रस्तुत किया।
दयाल बाग रुड़की सेंटर के कार्यक्रम जिला अध्यक्ष प्रेम सलूजा ने बताया कि भावी पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाना आवश्यक है। इस दौरान कारोना से बचाव के लिए जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया।प्रतियोगिता के संचालकों द्वारा यह भी बताया गया कि विजेता बच्चों के निबंध एक पुस्तक में संग्रहित किए जाएँगे।
इससे पूर्व स्पीहा द्वारा 8 नवम्बर 2020 को चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग 2500 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।इस प्रकार स्पीहा संस्था बच्चों को शिक्षित करने के साथ साथ पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूक भी कर रही है
रक्षा नामदेव को मिला अटल स्मृति सम्मान
न ई दिल्ली 27 दिसंबर (कमल वर्मा नामदेव)
भारतीय बौद्ध संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नई दिल्ली के एन डी एम सी सभागार में आयोजित महिला कल्याण एवं सशक्तिकरण सम्मेलन एवं अटल स्मृति सम्मान समारोह 2020 कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा, जनपद सहारनपुर की जिला महामंत्री श्रीमती रक्षा नामदेव जीw/o श्री विवेक नामदेव जी ननौता उत्तर प्रदेश को दिल्ली प्रदेश से सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा श्रीमती मीनाक्षी लेखी जी के द्वारा अटल स्मृति सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता भन्ते संघप्रिय राहुल जी ने की एवं कार्यक्रम में अतिथि श्री जी किशन रेड्डी जी ( गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार ) श्री फग्गन सिंह कुल्सते ( इस्पात मंत्री, भारत सरकार), श्री सत्यनारायण जटिया ( पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार ), श्री विनोद सोनकर जी ( राष्ट्रीय मंत्री, भाजपा ), श्रीमती मंजू दिलेर जी ( सदस्य, सफाई कर्मचारी आयोग ), श्री रामबीर विदुडी जी ( नेता प्रतिपक्ष दिल्ली विधान सभा ), व श्री रमेश रतन जी ( चेयरमैन, रेलवे बोर्ड, भारत सरकार) रहे
*नामदेव समाज उत्थान समिति उत्तराखंड की ओर से श्रीमती रक्षा नामदेव जी व श्री विवेक नामदेव जी को बहुत-बहुत बधाई*
*नामदेव समाज को आप पर गर्व है*
दर्द गढवाली की गजल
ग़ज़ल
फिर मेरी बात चल रही होगी।
फिर वो बातें बदल रही होगी।।
फिर मेरा खत उसे मिला होगा।
फिर सेहन में टहल रही होगी।।
फिर कहीं सुब्ह हो रही होगी।
फिर कहीं शाम ढल रही होगी।।
आंख में अश्क आ रहे होंगे।
जब वो कपड़े बदल रही होगी।।
नाम लेकर मेरा बुझी होगी।
नाम लेकर वो जल रही होगी।।
दर्द गढ़वाली, देहरादून
09455485094
नेहरू युवा मंडलो की समीक्षा बैठक
मंगलौर /रूडकी 27 दिसंबर (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के जिला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह राठौर के दिशा निर्देशानुसार युवा मंडल विकास अभियान ब्लॉक नारसन में नेहरू युवा मंडल अकबरपुर ढाढेकी के सहयोग से चलाया जिसमे युवा मंडलो का सत्यापन किया गया और नेहरू युवा मंडलो की समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रियता लाने के लिए विचार विमर्श किया गया साथ ही नयी योजनाओ के क्रियान्वयन के लिए भी योजना बनाई गई। इस दौरान नेहरू युवा मंडल अकबरपुर ढाढेकी के अध्यक्ष आशीष कुमार एवं नारसन ब्लॉक से एन वाई वी अनुराग सैनी एवम सानु सैनी, अर्चित सैनी ,शुभम सैनी ,चेतन सैनी ,महक सैनी, अतुल सैनी ,शुभम सैनी आ
दि युवा मौजूद रहे।
गायत्री विहार वैलफेयर समिति ने की कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से भेंट
हरिद्वार 27 दिसंबर (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) गायत्री विहार में ब्लाक टाईलस की जगह बनेगी आर सी सी सड़क। गायत्री विहार वेलफेयर समिति के सदस्यों वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री ललित पूरी ,महामंत्री हेमलता जोशी,मंत्री यशोदा यादव,कोषाध्यक्ष दिनेश जैन ने मत्री प्रतिनिधि मोहित के प्रयास से माननीय केबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक जी से मुलाकात कर कालोनी में व्याप्त विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया एवं कालोनी में ब्लॉक टाइल्स से बनने वाली सड़क को आरसीसी से बनवाने का अनुरोध किया,जिसपर माननीय मंत्री जी ने तुरंत ठेकेदार को आरसीसी सड़क बनाने का निर्देश दिया।
गायत्री विहार वेलफेयर समिति के अध्यक्ष भास्कर जोशी ने सभी कालोनीवासियों की और से माननीय मंत्री जी का आभार प्रकट करता किया।
संघर्ष ही जीवन है (महंत प्रेमदास बडा अखाड़ा उदासीन महतौली)
संघर्ष वो वृक्ष है जिसकी जडें कड़वी जरूर होती हैं मगर उसके फल बड़े ही मधुर होते हैं। जिस जीवन में आज जितनी मधुरता है उस जीवन में कभी उतना ही संघर्ष भी रहा होगा।
अक्सर हम लोग मधुर फल तो चाहते हैं मगर संघर्ष रूपी कड़वाहट का स्वाद नहीं लेना चाहते हैं। तब हम ये भूल जाते हैं कि जीवन की मधुरता की जड़ संघर्ष है। जो इस कड़वाहट से बचने की कोशिश करते हैं वो जीवन की मधुरता से भी वंचित रह जाते हैं ।
जिसके जीवन का संघर्ष जितना बड़ा होगा उसके जीवन में उतनी मिठास होगी। पहले संघर्ष और फिर मिठास यही तो जीवन का नियम है।
भगवान श्री राम के संघर्षों ने उन्हें जन-जन का प्रिय प्रभु राम बना दिया तो श्रीकृष्ण के संघर्षों ने उन्हें महानायक बना दिया।
एक फल को अपने भीतर मिठास लाने के लिए बहुत ही कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ता है। अनेक आँधी, तूफान, झंझावात और तप्त दोपहरी व सर्द रातों की विषमताओं को चुपचाप सहने के बाद कहीं जाकर वह परिपक्व और मीठा बन सकता है।
ऐसे ही जिस जीवन के प्रारंभ में जितना परिश्रम, जितना संघर्ष रहेगा वो जीवन उतना ही वंदनीय और श्रेष्ठ बन जायेगा।
🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹
सुबोध राकेश ने किये श्रमिक कार्ड वितरित
*भगवानपुर!* 26 दिसम्बर (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर) भगवानपुर नगर पंचायत भगवानपुर में पूर्व राज्य मंत्री और सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश के सौजन्य से 50 लोगों को मजदूर श्रमिक कार्ड वितरित किए गए पूर्व राज्य मंत्री व सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने कहा भगवानपुर नगर पंचायत मैं प्रत्येक गरीब परिवार को श्रमिक कार्ड के माध्यम से सरकारी सहायता दिलवाई जाएगी! जिससे कि सभी गरीब परिवार को रोजगार मिल सके इस शुभ अवसर पाल सभासद,इरफान ठेकेदार,अयूब सभासद,गुलबहार सभासद,बलवीर,सरफराज, सलीम,मोमिन,अंकित,कलीम,हनीफ, सलीम,शाहिद,पदम,राशिद,नईम, गुलिस्ता,सचिन,दिलशाना,फरीना,नेहा,शबाना,अनीश,हैरून,जुल्फकार, परवीन,परवेज,मुरसलीन,पवन,सुमन, सुलोचना,उस्मान,बबलू मास्टर उर्फ,मेनपाल सिंह,नितिन पुंडीर, इत्यादि लोग उपस्थित रहे
श्रीस्वामिनारायण गौशाला में हो रहा है सहीवाल नस्ल की गायो का संरक्षण और संवर्धन
श्रीस्वामिनारायण गौशाला में सहीवाल नस्ल की गायो का हो रहा है संरक्षण और संवर्धन
हरिद्वार 26 दिसंबर (संजय वर्मा संपादक गोविंद कृपा)
गायो की विलुप्त होती प्रजाति सहीवाल का श्रीस्वामि नारायण गौशाला में संरक्षण और संवर्धन हो रहा है आश्रम के परमाध्यक्ष श्रीस्वामि हरिबल्बभ दास शास्त्री जी महाराज ने बताया कि सहीवाल नस्ल की गाय पाकिस्तान के सहीवाल, क्षेत्र में पायी जाने वाली नस्ल है जिसे वँहा के लोग माँस के लिए पालते है मुस्लिम देशो में इस गाय के माँस की बड़ी माँग रहती है इस कारण राजस्थान, गुजरात से लगनी वाली भारत पाक सरहद से इन गायो की तस्करी होती हैं। परिणाम स्वरूप सहीवाल नस्ल की गाय विलुप्त होती जा रही है। इस कारण श्रीस्वामिनारायण गौशाला में सहीवाल नस्ल की गायो का संरक्षण और संवर्धन किया जा रहा है। आश्रम के संचालक श्रीस्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज ने बताया कि शुरू में दो गाय लाई गई थी जो अब बढ कर बीस हो गई है इन गायो के लिए आधुनिक गोशाला बना गयी है जो पूर्णतः वातानुकूलित है और इस गौशाला में गायो के लिए संगीत सुनने के लिए सिस्टम और नहलाने के लिए शावर भी लगा हुआ है। उन्होने ने बताया कि पूज्य गुरूदेव श्रीस्वामि हरिबल्बभ दास शास्त्री जी महाराज ने बडे ही प्यार से भव्य, आधुनिक गौशाला का निर्माण करवाया है जो अद्वितीय है। प्रति दिन गौ पूजन होता है क्योंकि हिन्दू धर्म की मान्यता है कि गाय में 36 करोड़ देवी, देवताओ का वास है। इस कारण गंगा, स्नान और गौ पूजन कर आश्रम में आने वाले तीर्थ यात्रीय स्वयं धन्य मानते है और एक ही स्थान पर गौ, गंगा और संत दर्शन का पुण्य अर्जित करते हैं।
पोक्सा एक्ट क्या है? (एडवोकेट ललित मिगलानी)
नाबालिग बच्चो के साथ दुष्कर्म पर लगता है पोक्सो एक्ट जानिये क्या है इसके प्रावधान I
भारतीय जागरूकता समिति एम् हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बताई ये महत्पूर्ण बाते :-
क्या है पोक्सो एक्ट ?
आये दिन समाज में बच्चों के साथ यौन अपराधों की ख़बरें मिलती रहती हैं, जो किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करती हैं। लिहाजा, इस तरह के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सरकार ने वर्ष 2012 में एक विशेष कानून "पॉस्को एक्ट" बनाया। इस कानून के तहत दोषी व्यक्ति को उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। क्योंकि यह कानून बच्चों को छेड़खानी, बलात्कार और कुकर्म जैसे मामलों से सुरक्षा प्रदान करता है।
2018 में इस कानून में क्या संशोधन आया ?
वर्ष 2018 में इस कानून में संशोधन किया गया, जिसके बाद 12 साल तक की बच्ची से दुष्कर्म के दोषियों को मौत की सजा देने का प्रावधान किया गया है। इससे 'प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस' यानी पॉक्सो (पीओसीएसओ) एक्ट को काफी मजबूती मिली है और जनसामान्य में भय पैदा हुआ है कि यदि गलत आचरण करेंगे तो कड़ा दंड भी मिल सकता है। इस कानून के बनने के बाद ऐसी हिंसा में कहीं कमी आने के संकेत हैं तो कहीं-कहीं स्थिति में अपेक्षाकृत सुधार महसूस नहीं किया जा रहा है। इससे प्रशासन का चिंतित होना स्वाभाविक है।
इस अधिनियम की धाराओ में सजा का क्या प्रावधान है?
पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं पर नजर दौड़ाएंगे तो यह पाएंगे कि इस अधिनियम की धारा 4 के तहत वो मामले शामिल किए जाते हैं जिनमें बच्चे के साथ दुष्कर्म या कुकर्म किया गया हो। इस प्रकृति के मामले में सात साल सजा से लेकर उम्रकैद और अर्थदंड भी लगाया जा सकता है। वहीं, पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के अधीन वे मामले लाए जाते हैं जिनमें बच्चों को दुष्कर्म या कुकर्म के बाद गम्भीर चोट पहुंचाई गई हो। ऐसे मामले में दस साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है और साथ ही साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
इसी तरह, पॉक्सो अधिनियम की धारा 7 और 8 के तहत वो मामले पंजीकृत किए जाते हैं जिनमें बच्चों के गुप्तांग से छेडछाड़ की जाती है। इस प्रकार की धारा के आरोपियों पर दोष सिद्ध हो जाने पर पांच से सात साल तक की सजा और जुर्माना दोनों हो सकता है। वहीं, पॉक्सो एक्ट की धारा 3 के तहत पेनेट्रेटिव सेक्सुअल असॉल्ट को भी परिभाषित किया गया है, जिसमें बच्चे के शरीर के साथ किसी भी तरह की हरकत करने वाले शख्स को कड़ी सजा का प्रावधान है।
इस अधिनियम के तहत कितनी उम्र के बच्चे आते है ? क्या यह अधिनियम लड़के एम् लड़की को सामान सुरक्षा प्रदान करता है?
18 साल से कम उम्र के बच्चों से किसी भी तरह का यौन व्यवहार इस कानून के दायरे में अपने आप आ जाता है। हा यह कानून लड़के और लड़की को समान रूप से सुरक्षा प्रदान करता है।
इन मामलो की सुनवाई कहा होती है?
इस कानून के तहत पंजीकृत होने वाले मामलों की सुनवाई विशेष अदालत में होती है। इस एक्ट के तहत नाबालिग बच्चों के साथ दुष्कर्म, यौन अपराध और छेड़छाड़ के मामलों में कार्रवाई का प्रावधान है। यही नहीं, इस एक्ट के जरिए बच्चों को सेक्सुअल असॉल्ट, सेक्सुअल हैरेसमेंट और पोर्नोग्राफी जैसे अपराधों से सुरक्षा प्रदान होती है।
इस अधिनियम के मुख्य बिंदु क्या क्या है?
बच्चों को 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों के रूप में परिभाषित किया गया है।
• अधिनियम लिंग तटस्थ है, अर्थात, यह स्वीकार करता है कि अपराध और अपराधियों के शिकार पुरुष, महिला या तीसरे लिंग हो सकते हैं।
• यह एक नाबालिग के साथ सभी यौन गतिविधि को अपराध बनाकर यौन सहमति की उम्र को 16 साल से 18 साल तक बढ़ा देता है।
• अधिनियम यह मानता है कि यौन शोषण में शारीरिक संपर्क शामिल हो सकता है या शामिल नहीं भी हो सकता है ; यह इन अपराधों को 'यौन उत्पीड़न' और 'यौन उत्पीड़न' के रूप में वर्गीकृत करता है।
• अधिनियम बच्चे के बयान को दर्ज करते समय और विशेष अदालत द्वारा बच्चे के बयान के दौरान जांच एजेंसी द्वारा विशेष प्रक्रियाओं का पालन करता है।
• सभी के लिए अधिनियम के तहत यौन अपराध के बारे में पुलिस को रिपोर्ट करना अनिवार्य है, और कानून में गैर-रिपोर्टिंग के लिए दंड का प्रावधान शामिल है।
• अधिनियम में यह सुनिश्चित करने के प्रावधान हैं कि एक बच्चे की पहचान जिसके खिलाफ यौन अपराध किया जाता है, मीडिया द्वारा खुलासा नहीं किया जाए ।
• इस अधिनियम के तहत सूचीबद्ध अपराधों से निपटने के लिए विशेष न्यायालयों के पदनाम और विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति का प्रावधान है।
• बच्चों को पूर्व-परीक्षण चरण और परीक्षण चरण के दौरान अनुवादकों, दुभाषियों, विशेष शिक्षकों, विशेषज्ञों, समर्थन व्यक्तियों और गैर-सरकारी संगठनों के रूप में अन्य विशेष सहायता प्रदान की जानी है।
• बच्चे अपनी पसंद या मुफ्त कानूनी सहायता के वकील द्वारा कानूनी प्रतिनिधित्व के हकदार हैं।
• इस अधिनियम में पुनर्वास उपाय भी शामिल हैं, जैसे कि बच्चे के लिए मुआवजे और बाल कल्याण समिति की भागीदारी शामिल है ।
अपराधी को दिया जाने वाला सजा किए गए यौन अपराध के प्रकार पर निर्भर करता है । निश्चित रूप से यौन अपराधों में कानून के तहत निर्धारित कारावास की न्यूनतम और अधिकतम अवधि होती है, जबकि अन्य की केवल अधिकतम अवधि निर्धारित होती है ।
धारा 4, 6, 8, 10, 12, 14 और 15 के तहत अपराधी ही जुर्माना भरने के लिए उत्तरदायी है। विशेष न्यायालय के पास सत्र न्यायालय की शक्तियां होती हैं, इसलिए जुर्माने की राशि की कोई सीमा नहीं है, यह अपराधी को भुगतान करने का आदेश दे सकता है, और जुर्माना के एक हिस्से या पूरे हिस्से को उस व्यक्ति को मुआवजे के रूप में भुगतान करने का निर्देश दिया जा सकता है जिसको अपराध के कारण नुकसान या चोट का सामना करना पड़ा है।
क्या यह अधिनियम पीड़ित की पहचान को छुपाने के लिये बाध्य है?
जी हां इस अधिनियम की धारा 22 में यह प्रावधान है की कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार के मिडिया या स्टूडियो या फोटो चित्रण सम्बन्धी से कोई पूर्ण या अधिप्रमाणित सुचना बिना पीड़ित के सम्बन्ध में कोई रिपोर्ट नहीं करेगा या उस पर कोई टिका टिप्पणी नही करेगा जिससे पीड़ित की प्रतिष्ठा हनन या उसकी गोपनीयता का अतिलंघन होना प्रभावित होता हैI
यही नही सुप्रीम कोर्ट और अन्य हाई कोर्टस ने कई बार कहा है ऐसे अपराधो में पीड़ित की पहचान को सार्वजनिक करना एक गंभीर अपराध हैI भारतीय दण्ड सहित की धारा 228A इस तरहे के अपराध में दो साल एम् जुर्माने की सजा का प्रावधान हैI
आप समाज को क्या सन्देश देना चाहेगे?
देखिये इस प्रकार के अपराध समाज के लिए कलंक हैI अगर समाज में इस प्रकार के अपराध होते है तो समाज में आक्रोश उत्पन होना स्वाभाविक हैI लेकिन हमें किसी भी सुरत में अपनी मर्यादा को नहीं खोना चाहिये कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिये हमें पुलिस को हर संभव मदद करनी चाहिये ताकि मुलजिम जल्द से जल्द जेल जाये और उसकी सजा की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होकर अंजाम तक पहुच सके I हमें चाहिये हम पीड़ित परिवार का एक मजबूत सहारा बनकर साथ खड़े रहे और उनकी हर संभव मदद बिना स्वार्थ के कर सके और उनका मनोबल बड़ा सकेI
यह थी भारतीय जागरूकता समिति एम् हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी एक साथ एक छोटी सी वार्ता इनके द्वारा दी गई जानकारी निश्चित रूप से जन जागरूकता लाएगी और कई लोग लाभान्वित भी होंगेI
लघु व्यापारियों का प्रदर्शन
*रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने रोड़ी बेलवाला पर व्यवस्थित व स्थापित किये जाने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।*
*हरिद्वार 27 दिसंबर,* (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. द्वारा अपने तीन दिवसीय घोषित कार्यक्रम के अनुसार तीसरे दिन भी रोड़ी बेलवाला, गंगा के घाटों पर व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को लेकर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन के उपरांत ई-मेल द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में लघु व्यापारियों ने अपनी 1 सूत्रीय मांग को दोहराते हुए मांग की रोड़ी बेल वाला क्षेत्र में 600 स्ट्रीट वेंडर्स की क्षमता का वेंडिंग जॉन में कुंभ मेला 2021 के आयोजन से पहले रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को शहरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार स्वतंत्र कारोबार की अनुमति प्रदान की जाए।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के संगठनों को साथ लेकर अभी तीन दिवसीय ज्ञापन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, यदि 1 सप्ताह के भीतर जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से रोड़ी बेलवाला क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को पुनः उनके कारोबारी स्थलों पर स्वतंत्र कारोबार करने की अनुमति नहीं दी जाती है तो 1 सप्ताह के उपरांत रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी सामूहिक रूप से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाए जाएंगे।
रोड़ी बेलवाला व गंगा के घाटों पर व्यवस्थित व स्थापित किये जाने की मांग करते लघु व्यापारियों में रोड़ी बेलवाला इकाई अध्यक्ष मंजू सिंह तोमर (पिंकी) , नीतीश अग्रवाल, दीपू मेहरा, अंकित ठाकुर, मोहित रस्तोगी, दारा सिंह, शिवकुमार, रामनाथ विश्नोई, मुकेश रावत, प्रेमपाल, जय सिंह, पूनम, मीरा देवी, पुष्पा दास, मंजू देवी, सुमन गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
निःशुल्क चिकित्सा कैम्प लगेगे :-डा0 विशाल गर्ग
विशेषज्ञ डाॅक्टरों के सामान्य बस्तियों में लगातार लगाए जाते रहेंगे शिविरः डाॅ विशाल गर्ग
हरिद्वार। भाजपा नेता एवं समाजसेवी डाॅ विशाल गर्ग की ओर से टिबड़ी में योग माता पायलट बाबा हाॅस्पिटल के साथ मिलकर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के निवासियों के स्वास्थ्य जांच कराते हुए उन्हें परामर्श दिया। शिविर में 150 मरीजों की जांच की गई। जिसमें शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच की गई। शिविर में शामिल हुए मरीजो से अस्पताल में ओपीडी शुल्क नहीं लिया जाएगा।
शनिवार को टिबड़ी में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ डाॅ विशाल गर्ग ने किया। उन्होंने क्षेत्र के साथ जन सामान्य व्यक्ति को शिविर में जांच कराने को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से गरीब और असमर्थ व्यक्ति भी अपना मर्ज दिखा सकता है। उन्होंने विशेषज्ञ डाॅक्टरों को सामान्य बस्तियों में शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच कर परामर्श देने के लिए आगे आना चाहिए। क्योंकि ऐसे लोग कई बार मर्ज नहीं दिखाते और मर्ज बढ़ जाता है। कई बार मर्ज भयंकर हो जाता है और व्यक्ति की मृत्यु तक हो जाती है। डाॅ विशाल गर्ग ने बताया कि शिविर में कई मरीजों में शुगर और ब्लड प्रेशर की बीमारी सामने आई, लेकिन वे लोग किसी प्रकार की दवा या उपचार नहीं करा रहे थे या परहेज तक नहीं कर रहे थे। शिविर में 8 साल की बच्ची में डायबिटीज होने का मामला सामने आया।
शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ अंजलि सिंह ने महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उनमें कमजोरी होने या रक्त की कमी होने पर प्रोटीन युक्त भोजन करने की सलाह दी।
बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ भरत सेठी ने बताया कि शिविर में दिखाने आए बच्चों के पेट में कीड़े की शिकायत सामने आई। सामने आया कि बच्चों के अभिभावक उनके खाने पीने को लेकर गंभीर नहीं थे। ऐसे बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर उनके खान पान पर ध्यान रखने को परामर्श दिया।
एमडी मेडिसिन डाॅ अखिलेश सिंह चैहान ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि कोरोना बीमारी एक दूसरे से फैलती है। कोरोना से बचने के लिए दो गज की दूरी के साथ एक दूसरे व्यक्ति के द्वारा उपयोग किए सामान को बिना साफ कराए उपयोग न करें। उन्होंने कपड़े, बिस्तर भी अलग-अलग रखने को सलाह दी।
होम्योपैथी के विशेषज्ञ डाॅ पवन सिंह ने लोगों को कोरोना से बचाव और इम्यूनिटी मजबूत रखने के लिए दवा वितरित की। उन्होंने लोगों को खान पान में सावधानी बरतने को सलाह दी। शिविर में फिजिशियन डाॅ आशुतोष, अस्पताल के निदेशक पीके धवन, जुबैर, अविनाश, नेहा, अमित आदि का सहयोग रहा।
शिविर में इनका रहा सहयोग
विश्वास सक्सेना, ठाकुर विक्रम सिंह नाचीज, मोतीराम गिरि, सचिन अरोड़ा, राजीव राय, श्रीराम गुप्ता, विजय, जय कुमार, रणजीत गौतम, शिवम, सोनू आदि ने शिविर की व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
स्वामी श्रद्धा नंद जी महाराज
मोहन दास कर्म चंद गांधी को महात्मा गांधी बनाने वाले थे परम पूज्य स्वामी श्रद्धा नंद जी महाराज
#परावर्तन_के_अग्रदूत #स्वामी_श्रद्धानन्द
भारत में आज जो मुसलमान हैं, उन सबके पूर्वज हिन्दू ही थे। उन्हें अपने पूर्वजों के पवित्र धर्म में वापस लाने का सर्वाधिक सफल प्रयास स्वामी श्रद्धानन्द ने किया। संन्यास से पूर्व उनका नाम मुंशीराम था। उनका जन्म 1856 में #ग्राम_तलबन (जिला #जालन्धर, #पंजाब) में एक पुलिस अधिकारी नानकचन्द जी के घर में हुआ था। 12 वर्ष की अवस्था में ही उनका विवाह हो गया।
बरेली में #आर्य_समाज के संस्थापक #स्वामी_दयानन्द के प्रवचनों से वे अत्यन्त प्रभावित हुए। उन्होंने अस्पृश्यता तथा जातीय भेदभाव के विरुद्ध प्रबल संघर्ष करते हुए अपनी पुत्री अमृतकला तथा पुत्रों पंडित हरिश्चन्द्र विद्यालंकार व पंडित इन्द्र विद्यावाचस्पति का अंतरजातीय विवाह किया।
1917 में संन्यास लेने पर उनका नाम स्वामी श्रद्धानन्द हो गया। स्वामी जी और गांधी जी एक दूसरे से बहुत प्रभावित थे। गांधी जी को सबसे पहले ‘#महात्मा’ सम्बोधन स्वामी जी ने ही दिया था, जो उनके नाम के साथ जुड़ गया। 30 मार्च, 1919 को चाँदनी चौक, दिल्ली में रौलट एक्ट के विरुद्ध हुए सत्याग्रह का नेतृत्व स्वामी श्रद्धानंद जी ने ही किया।
वहां सैनिकों ने सत्याग्रहियों पर लाठियाँ बरसायीं। इस पर स्वामी जी उनसे भिड़ गये। सैनिक अधिकारी ने उनका सीना छलनी कर देने की धमकी दी। इस पर स्वामी जी ने अपना सीना खोल दिया। सेना डर कर पीछे हट गयी।
#स्वतन्त्रता_आन्दोलन में भाग लेने के कारण उन्हें एक वर्ष चार माह की सजा दी गयी। जेल से आकर वे अछूतोद्धार तथा मुसलमानों के शुद्धिकरण में लग गये। 1924 में #शुद्धि_सभा की स्थापना कर उन्होंने 30,000 मुस्लिम (मलकाना राजपूतों) को फिर से हिन्दू बनाया।
इससे कठमुल्ले नाराज हो गये; पर स्वामी जी निर्भीकता से परावर्तन के काम में लगे रहे। 1924 में स्वामी जी ‘#अखिल_भारत_हिन्दू_महासभा’ के भी राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। मुसलमानों में देशप्रेम जगाने के लिए खिलाफत आन्दोलन के समय वे चार अपै्रल, 1919 को दिल्ली की जामा मस्जिद में भाषण देने गये।
स्वामी जी ने हरिद्वार के पास 21 मार्च, 1902 को होली के शुभ अवसर पर ‘#गुरुकुल_कांगड़ी’ की स्थापना की। इसके लिए नजीबाबाद (जिला बिजनौर, उ.प्र.) के चौधरी अमनसिंह ने 120 बीघे भूमि और 11,000 रु. दिये। इसकी व्यवस्था के लिए स्वामी श्रद्धानंद जी ने अपना घर बेच दिया और सर्वप्रथम अपने दोनों लड़कों को प्रवेश दिलवाया। उन्होंने जालन्धर और देहरादून में कन्या पाठशाला की भी स्थापना की।
‘जलियाँवाला बाग नरसंहार’ के बाद जब पंजाब में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन करने का निर्णय हुआ, तो भयवश कोई कांग्रेसी उसका स्वागताध्यक्ष बनने को तैयार नहीं था। ऐसे में स्वामी श्रद्धानन्द जी आगे आये और 1920 में अमृतसर में अधिवेशन हो सका। इसमें स्वामी जी ने हिन्दी में भाषण दिया। इससे पूर्व अधिवेशनों में अंग्रेजी में भाषण होते थे। इसी प्रकार भाई परमानन्द और लाला लाजपतराय जी निर्वासन के बाद जब स्वदेश लौटे, तो स्वामी जी ने लाहौर में उनका सम्मान जुलूस निकलवाया।
स्वामी जी द्वारा प्रारम्भ परावर्तन का कार्य क्रमशः पूरे देश में जोर पकड़ रहा था। भारत के मुस्लिमों में अपने देश, धर्म और पूर्वजों का अभिमान जाग्रत होते देख कुछ मुस्लिम नेताओं ने उनके विरुद्ध फतवा जारी कर दिया। 23 दिसम्बर, 1926 को अब्दुल रशीद नामक एक कट्टरपन्थी युवक ने उनके सीने में तीन गोलियाँ उतार दीं। स्वामी जी के मुख से ‘#ओम्’ की ध्वनि निकली और उन्होंने प्राण त्याग दिये।
भाजपाईयो ने मनाया अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन
*भगवानपुर* 25 दिसंबर (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर)
भगवानपुर नगर पंचायत कार्यालय में पूर्व राज्य मंत्री एवं सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी जयंती बनाकर चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि! इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री एवं सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी एक अच्छे इंसान और नेता होने के साथ एक अच्छे वक्ता भी थे। भले ही कई सालों से लोगों ने उनकी आवाज न सुनी हो, लेकिन उनके प्रभावी भाषण और कविताएं आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है। उन्होंने कहा है कि इतना ही नहीं बल्कि परमाणु परीक्षण के दौरान जब अटल जी ने देश को संबोधित किया था तब उनका यह कदम लोगों द्वारा काफी सराहा गया था। फिल्म परमाणु में उनके इस योगदान को बेहतर तरीके से दर्शाया गया है। नब्बे के दशक में उस देश को शक्तिशाली माना जाता था, जिसके हाथ में परमाणु हथियार होते थे। साल 1998 में जब वाजपेयी जी प्रधानमंत्री थे, तब उन्हीं की अगुवाई में भारत ने परमाणु का सफल परीक्षण किया था। उपस्थित के दौरान सुनील बंसल मंडल अध्यक्ष,सुशील चेयरमैन,अनिल सैनी जिला पंचायत सदस्य,अयूब सभासद,रविंद्र,प्रेम,सुरेंद्र वर्मा,शेर सिंह, आदेश कुमार, बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल, नितिन पुंडीर, मैन पाल सिंह, इत्यादि लोगों उपस्थित रहे
प्रेम नगर आश्रम में निशुल्क होम्योपैथिक दवाई का वितरण
हरिद्वार 25 दिसंबर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) प्रेम नगर आश्रम में इंडियन डेवलपमेंट एक्सपो 2020 उत्तराखंड सरकार एवं विभिन्न संस्थाओं के सौजन्य से लगाया गया । जिसमें उत्तराखंड सरकार के होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग हरिद्वार के द्वारा दिनांक 25 से दिसंबर से 27 दिसंबर तक एक चिकित्सा स्टॉल को लगवाया गया है । जिसमें कोरोना से बचाव के लिए आर्सेनिक एल्बम 30 औषधि का वितरण किया जाएगा इस औषधि से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है और बहुत ही सफल रूप से इसका प्रयोग पूरे देश भर में किया जा रहा है। आज प्रथम दिवस में डॉक्टर विकास ठाकुर जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में डॉ0 रजनी गुप्ता, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 बृजेश चौबे, हो0 चि0 अधिकारी ,डॉ दीपा हो0 चि0 अधिकारी , रितु फार्मासिस्ट, सूरज बली एवं अन्य स्टाफ ने भाग लिया ।आज के कैंप में विभिन्न जगह से आए लोगों ने हो होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाओं का लाभ लिया। इस अवसर पर उत्तराखंड विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजीव कुरेले, एक्सपो के संयोजक योगेश , तुषार ,
संजय पच्चीसिया एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे आज के ।विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए जागरूकता एवं लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक असैनिक एल्बम30 दवाई का वितरण किया गया । उपस्थित लोगों ने होम्योपैथिक विभाग द्वारा चिकित्सा स्टॉल लगाए जाने की सराहना की।
लघु व्यापारियों ने की मदन कौशिक से भेंट
*रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने भारी तादात में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के आवास पर पहुँचकर अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन।*
*हरिद्वार 25 दिसंबर,* (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में रोड़ी बेलवाला, गंगा के घाटों पर रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को स्थापन व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, नगरीय फेरी नीति नियमावली के तहत वेंडिंग जॉन के रूप में व्यवस्थित किए जाने की मांग को लेकर अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार आंदोलन के दूसरे दिन हरिद्वार के विधायक, उत्तराखंड सरकार में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के आवास पर पहुंच कर लघु व्यापारियों ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को संयुक्त रूप से अपना मांग पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से लघु व्यापारियों ने मांग की 8 माह से अपने कारोबारी स्थानों से वंचित रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में समस्त गंगा के घाटों पर फुटपाथ के कारोबारी लघु व्यापारियों को कुंभ मेला 2021 के आयोजन के साथ-साथ सामान्य दिनों में भी पुनः कारोबार करने की अनुमति दिए जाने की मांग को दोहराया।
मौके पर रोड़ी बेलवाला व गंगा के घाटों पर कारोबारी लघु व्यापारियों की भारी तादात को देखते हुए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने सभी लघु व्यापारियों को आश्वासित करते हुए कहा कि शीघ्र से शीघ्र जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, पुलिस प्रशासन रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर, केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में गंगा के घाटों पर भी तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए छोटे-छोटे वेंडिंग जॉन बनाए जाने की प्रक्रिया के मुद्दे को लेकर योजना को आगे बढ़ाने के लिए विस्तारित चर्चा के साथ जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन को निर्देशित किया जाएगा। श्री कौशिक ने यह भी कहा अभी नगर निगम प्रशासन द्वारा फेरी समिति के सुझाव पर 15 वेंडिंग जॉन चिन्हित किए गए हैं और जिसमें से एक वेंडिंग जॉन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, अन्य वेंडिंग जॉन की संख्या बढ़ाई जाएगी और नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डो में स्थानीय जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वेंडिंग जॉन व शहरी क्षेत्र के चौराहों के सौन्दर्यकरण के साथ रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के लिए छोटी-छोटी घुमटियां बनाई जाएंगी।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा समस्त गंगा के घाटों व रोड़ी बेलवाला क्षेत्र के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार प्राथमिकता के आधार पर सरकार के संरक्षण में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उनके प्रस्तावित वेंडिंग जॉन में समाहित किया जाना न्यायसंगत होगा। उन्होंने यह भी कहा हरिद्वार में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के रहते हुए किसी भी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न नहीं होना चाहिए और केंद्र व राज्य सरकार की रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के लिए चलाई जा रही योजना का लक्ष्य पूर्ति के साथ क्रियान्वित किए जाने को लेकर राज्य सरकार की और से उत्तराखंड राज्य नगरीय फेरी नीति नियमावली की समीक्षा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के संगठनों के साथ किया जाना न्यायपूर्ण होगा।
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के आवास पर अपनी मांगों के संदर्भ में सामूहिक रूप से मांग पत्र सौंपते लघु व्यापारियों में रोड़ी बेलवाला इकाई अध्यक्ष मंजू सिंह तोमर (पिंकी), नीतीश अग्रवाल, दीपू मेहरा, गौरव मित्तल, अंकित ठाकुर, दारा सिंह, मोहित रस्तोगी, हरिओम चंदेलिया, शिव कुमार, जयसिंह बिष्ट, चंद्रप्रकाश टूटी, रामनाथ विश्नोई, मुकेश रावत, महेंद्र रावत, प्रेमपाल, सत्यपाल, पूनम माखन, नीतू देवी, मीरा देवी, सुमित्रा देवी, सुनीता, गुड्डी, मंजू आदि सहित भारी तादात में लघु व्यापारी शामिल रहे।
मंसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी को मिला प्रतिष्ठित गीता रत्न पुरस्कार
हरिद्वार 25 दिसंबर (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
अध्यात्म चेतना संघ हरिद्वार के विराट गीता ज्ञान महोत्सव में मे
#श्रीमहंत_रविन्द्र_पुरी को #गीता_रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।उनकी ओर से यह सम्मान उनके प्रतिनिधि एस एम जे एन पी जी कालेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा द्वारा प्राप्त किया गया।
इसके अलावा डा0 सुनील जोशी, डा0 राधिका नागरथ, कवि रमेश रमण, डा0 बी डी जोशी, ललित मिगलानी एडवोकेट एवं हेमन्त पाठक जी को गीता गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य करूणेश मिश्र, अध्यक्ष प्रो0 पी एस चौहान, संयोजक बृजेश शर्मा, अरूण कुमार पाठक, अर्चना वर्मा आदि ने समारोह मे आऐ अतिथियो का स्वागत किया। संतोषी माता आश्रम की परमाध्यक्ष म0म0 स्वामी संतोषी माता और संस्था के पदाधिकारीयो ने समाज की विशिष्ट हस्तियो को सम्मानित किया। इस अवसर पर त्रिपुरा मंदिर के स्वामी संतमुनि, विधायक आदेश चौहान, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, प्रो0 सुनील बत्रा ,गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, सहित शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे।
भाजपाईयो ने मनाया अटल, मालवीय जन्मोत्सव
हरिद्वार 25 दिसंबर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार ने हर की पौड़ी पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विरेंद्र तिवारी ने की कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री तरूण नैयर ने किया
इस अवसर पर विचार रखते हुए भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा की आज का दिन भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मना रही है पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई प्रखर वक्ता थे तथा उन्होंने जो विचारधारा और सिद्धांत बनाए थे आज भाजपा सरकार उसी का अनुसरण कर रही है उन्होंने कहा कि अटल जी के व्यक्तित्व में हिमालय सी विराटता निहित थी जिस कारण विपक्षी भी उनकी कार्यशैली के कायल हुआ करते थे आज अटल जी हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका सिद्धांत और उनकी कार्यशैली लगातार कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है उत्तराखंड राज्य भी अटल जी के प्रयासों की ही देन है
मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि आज के इस एतिहासिक अवसर पर देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने आज देश के 9000 किसानों को प्रति किसान ₹2000 उनके खाते में किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत डाल दिए हैं जो राशि कुल मिलाकर 18000 करोड रुपए हुई है अतः यह ऐतिहासिक दिन किसानों के लिए भी है इस अवसर पर सभी अतिथियों ने महामना मालवीय जी एवं अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए इस अवसर पर श्री विकास तिवारी वीरेंद्र तिवारी तरुण नैयर सुरेश अग्रवाल विकल राठी महाराज किशन सेठ सुंदर शर्मा सीताराम बड़ोनी,पूरन पांडे ने अपने विचार रखें आज के कार्यक्रम में रितु मदान पूनम मखीजा प्रेम राणा पूनम माकन नीरू सैनी पुष्पा अनुरागी इष्ट देव सोनी दिनेश पांडे गौरव भारद्वाज पूर्ण चंद पांडे सीताराम बरौनी रामअवतार शर्मा भास्कर जोशी प्रेम राणा चंद्रकांत पांडे देव महेश्वरी मुकेश पुरी बलकेश राजोरिया सुरेंद्र मिश्रा आदित्य झा चंद्रकांत पांडे नीतू अग्निहोत्री मनीष चौटाला गगन नामदेव दीपांशु विद्यार्थी शिवम ठाकुर सनी पवार वासु शर्मा रूपा अंजू भादवा तारा श्रीवास्तव दीपक श्रीवास्तव सुजाता आरती सोनी गीता दिखा उमा अर्पणा पूजा मोना मनीषा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।
श्रीस्वामिनारायण आश्रम में मोक्षदा एकादशी अनुष्ठान
अक्षय पुण्य देनेवाली है मोक्षदा एकादशी :स्वामी हरिबल्बभ दास शास्त्री
श्रीस्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई मोक्षदा एकादशी
हरिद्वार 25 दिसंबर तीर्थ नगरी हरिद्वार मे मार्गशीर्ष मास की एकादशी विभिन्न आश्रमो में भगवान श्री हरि की पूजा अर्चना के साथ मनाई गई। भूपतवाला के श्रीस्वामिनारायण आश्रम में श्रीस्वामि हरिबल्बभ दास शास्त्री महाराज के पावन सानिध्य और संचालक स्वामी आनंद स्वरुप शास्त्री महाराज के संयोजन में गुजरात से आऐ श्रद्धालु भक्तजनो ने यज्ञ हवन, गौ पूजन, संत मंडली को भोजन, दान, दक्षिणा दे कर पुण्य अर्जित किया इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तजनो को आशीर्वाद देते हुए श्रीस्वामी नारायण आश्रम भूपतवाला के परमाध्यक्ष श्रीस्वामि हरिबल्बभ दास शास्त्री महाराज ने कहा कि मार्गशीर्ष माह जिसे धनु मास भी कहा जाता है इस माह में गौ, गंगा, तुलसी पूजन से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती हैं। उन्होने ने कहा कि मोक्षदा एकादशी के दिन गंगा स्नान, यज्ञ, गौ पूजा और श्री हरि के नाम के जाप से अक्षय ऊर्जा और प्रभु कृपा शीघ्र प्राप्त हो जाती हैं। स्वामी आनंद स्वरुप शास्त्री महाराज ने कहा कि मोक्षदा एकादशी का हमारे हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है। इस दिन अल्प मात्रा में किया शुभ कर्म भी अक्षय पुण्य प्राप्त करने का माध्यम बनता हैं। इस अवसर पर जयेन्द्र स्वामी, योगेश भगत, कृष्ण बल्लभ दास, गंगा दास महाराज आदि ने भगवान श्री स्वामिनारायण नारायण की विशेष पूजा अर्चना कर भक्तजनो को आशीर्वाद दिया।
हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा के ग्रामीण मंडल में बडा अखाड़ा उदासीन कर रहा है कम्बल वितरण
हरिद्वार /बादशाह पुर 25 दिसंबर (धर्मेंद्र चौहान संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण)
ग्राम बादशाहपुर में श्री पंचायती अखाडा बड़ा उदासीन निर्वाण राजघाट कनखल हरिद्वार के सौजन्य से कम्बल वितरण किये। इस अवसर पर महंत निरंजनदास कोठारी जी अखाड़ा बादशाहपुर, महंत जयेन्द्र मुनि जी शाहपुर,महंत श्री महेश्वर दास जी,महंत दुर्गादास जी,महंत दामोदर दास जी कोठारी कनखल , महंत दर्शनदास जी,महंत निर्मलदास जी,महंत ब्रहम दास जी, महंत प्रेमदास जी,महंत हरिचेतनानंद जी,महंत कमलदास जी,हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद जी, SP मंजूनाथ TC आदि उपस्थित रहे।
मोती महल मंडप में आयोजित किया गया विराट गीता महोत्सव
हरिद्वार /ज्वालापुर 25 दिसंबर (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर ) अध्यात्म चेतना संघ हरिद्वार के विराट गीता ज्ञान महोत्सव का आयोजन ज्
में मे महंत रविन्द्र पुरी, डा0 सुनील जोशी, डा0 राधिका नागरथ, कवि रमेश रमण, डा0 बी डी जोशी आदि को हरिद्वार रत्न और हरिद्वार गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य करूणेश मिश्र, अध्यक्ष प्रो0 पी एस चौहान, संयोजक बृजेश शर्मा, अरूण कुमार पाठक, अर्चना वर्मा आदि ने समारोह मे आऐ अतिथियो का स्वागत किया। संतोषी माता आश्रम की परमाध्यक्ष म0म0 स्वामी संतोषी माता और संस्था के पदाधिकारीयो ने समाज की विशिष्ट हस्तियो को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वामी संतमुनि, विधायक आदेश चौहान, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, प्रो0 सुनील बत्रा ,गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, सहित शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे।
श्री गरीबदासी परमानन्द आश्रम में श्रद्धांजलि समारोह
करूणा और वात्सल्य की प्रति मूर्ति थी माता स्वामी दर्शानानंद: .स्वामी हरि चेतना नंद
श्री गरीबदास परमानन्द आश्रम में संत समाज ने ब्रह्मलीन स्वामी दर्शाना नंद को दी भाव भीनी श्रद्धांजलि
हरिद्वार 25 दिसंबर ( अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
गरीबदासी सम्प्रदाय की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री गरीबदास परमानंद आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी दर्शाना नंद माता को उनकी चतुर्थ पुण्य तिथि के अवसर पर म0म0 स्वामी हरिचेतना नंद महाराज की अध्यक्षता और स्वामी परमानन्द महाराज के सानिध्य और स्वामी केशवा नंद के संयोजन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें संतजनो ने ब्रह्मलीन स्वामी दर्शाना नंद माता को उनकी चतुर्थ पुण्य तिथि के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। म0म0 स्वामी हरिचेतना नंद महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी दर्शाना नंद माता करूणा और वात्सल्य की प्रति मूर्ति थे, भगवान श्री कृष्ण की उपासक माता दर्शाना नंद विदूषी संत थी। स्वामी जगदीश आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी योगेन्द्रा नंद महाराज ने कहा कि माता दर्शना नंद, भागवत कथा, रामायण की मर्मज्ञ थे उन्होने अपना सारा जीवन धर्म और अध्यात्म के प्रचार प्रसार में व्यतीत किया। श्रद्धांजलि समारोह में पधारे संतजनो का स्वागत करते हुए स्वामी केशवा नंद महाराज ने कहा कि गुरूदेव स्वामी परमानन्द महाराज की कृपा और ब्रह्मलीन स्वामी दर्शाना नंद महाराज का आशीर्वाद सदैव मुझ अकिंचन शिष्य पर बना रहा वे ज्ञान ,जप तप के पुंज है उनही कि कृपा से मुझे म0म0 स्वामी हरिचेतना नंद जी का संरक्षण प्राप्त हुआ। नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के उप नेता अनिरूद्ध भाटी ने माता दर्शनानंद को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि खडखडी भूपतवाला क्षेत्र में परमानन्द आश्रम एक प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था हैं जिसे अपने जप तप से स्वामी परमानन्द महाराज और ब्रह्मलीन स्वामी माता दर्शनानंद ने सिद्ध पीठ बना दिया। इस अवसर पर म0म0 स्वामी सुरेन्द्र मुनि, म0म0 स्वामी प्रेमानंद महाराज, महंत कमल दास, महंत दुर्गा दास, महंत सुमित दास, स्वामी हरिहरा नंद, महंत रविदेव शास्त्री, महंत दिनेश दास, महंत विवेकानंद, महंत कृष्णा नंद, महंत उमा नंद, महंत नित्या नंद, महंत रामानंद, आदि संतजनो ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ब्रह्मलीन स्वामी दर्शाना नंद माता को नमन किया।
भाजपा एस सी मोर्चे की जिला और मंडल कार्यकारिणी घोषित
अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा हरिद्वार के जिलाध्यक्ष तेलूराम प्रधान ने की जिला कार्यकारिणी और मंडल अध्यक्षों की घोषणा!
अनुसूचित जाति मोर्चाके जिलाध्यक्ष तेलूराम प्रधान ने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड , अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंबादत्त आर्य, जिला अध्यक्ष भाजपा हरिद्वार एवं जनपद हरिद्वार डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं मंडलों के मंडल अध्यक्षों के विचार-विमर्श के उपरान्त पदाधिकारियों को उनका दायित्व सौंपा और पार्टी की मजबूती का संकल्प दिलाया। जिला अध्यक्ष तेलू राम प्रधान ने बताया कि संजय कुमार और जुगेंद्र कुमार को जिला महामंत्री बनाया गया है और सचिन तेश्वर, चंद्रकिरण, कुलदीप कुमार, नितिन कुमार सांसिया, अमरीश कुमार को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। धर्मवीर नागयान ,रवि कपाड़िया, त्रिलोक भान (रॉकी जाटव), रजत सिंदुरिया, आशीष कुमार को जिला मंत्री बनाया गया है। ऋषिपाल सिंह को कोषाध्यक्ष, झबल सिंह को जिला सोशल मीडिया प्रभारी, दीपक चांवरिया को जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया है। वहीं मंडल अध्यक्षों में राजेंद्र पटेल हरिद्वार (मध्य ),मनीष कुमार चौटाला सप्तऋषि मंडल, धीर सिंह कनखल, संजय सिंह रानीपुर ( चौक बाजार), कुलवंत सिंह चड्ढा शिवालिक नगर, मनोज परालिया बहादराबाद, राजवीर सिंह ज्वालापुर (पूर्वी), दलीप कुमार ज्वालापुर (पश्चिम) , अरविंद दाबसे बुग्गावाला, पंकज कुमार भगवानपुर (ग्रामीण ),संजय कुमार भगवानपुर (नगर), विपिन कुमार झबरेड़ा (ग्रामीण), अनुज कबीर झबरेड़ा (नगर ), सुरेंद्र सिंह सुभाष नगर, राजू सिंह पिरान कलियर, अरविंद कुमार रुड़की (पश्चिम), राजपाल सिंह रुड़की (पूर्वी), ईश्वर पाल सिंह खानपुर , धीरज कुमार लंढोरा, लखन सिंह वाल्मीकि मंगलौर (नगर), ओमपाल सिंह मंगलौर (ग्रामीण) ,राजेंद्र कुमार लक्सर (नगर), संदीप कुमार लक्सर (ग्रामीण), अरविंद कुमार हरिद्वार ग्रामीण (उत्तर -जमालपुर थल्ला) बबलू कुमार हरिद्वार ग्रामीण ( दक्षिण- भोगपुर पंचपुरी), शैलेश कुमार सोढ़ी लालढांग, को अनुसूचित जाति भाजपा हरिद्वार के मंडलों का मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्येक वर्ग को जिम्मेदारी शॉप रही हैं केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाया जा रहा है जिम्मेदार पदाधिकारी सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाएंगेआगामी चुनाव में पार्टी को भारी बहुमत से विजय दिलाने में इनकी अहम भूमिका रहेगी। मैं सभी सम्मानीय नवनियुक्त पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाओं के साथ आशा करता हूं कि आप के सांगठनिक नेतृत्व में पार्टी को मजबूती मिलेगी। सूचनार्थ -लव शर्मा जिला कार्यालय प्रभारी भाजपा हरिद्वार
Featured Post
कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र
हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
#casualLeaveApplication
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...