ऋषिकेश विधानसभा में 2 जनवरी को आयोजित किया जाएगा विशाल ओबीसी सर्व जातीय सम्मेलन

 ऋषिकेश में 2 जनवरी को होगा विशाल ओबीसी सर्व जातीय सम्मेलन:- राकेश गिरी 


ऋषिकेश /रायवाला  31 दिसंबर(अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश क्षेत्र )भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में भाजपा ओबीसी मोर्चा के सर्व जातीय सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं ।इसी कड़ी में ऋषिकेश विधानसभा में आगामी2 जनवरी को रायवाला स्थित एक रिसोर्ट में विशाल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा ,जिसकी रूपरेखा को अंतिम रूप आज रायवाला में प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राकेश गिरी की गरिमामय उपस्थिति में दिया गया ।इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री केंद्र सरकार और हरिद्वार के सांसद निशंक रहेंगे, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल अपनी गरिमामई उपस्थिति प्रदान कर ओबीसी समाज के सम्मेलन को संबोधित करेंगे ,प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने समस्त कार्यकर्ताओं से इस सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया इस अवसर पर विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी के लोग उपस्थित रहे। जिला हरिद्वार के ओबीसी मोर्चा के महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार ,भाजपा ओबीसी मोर्चा के गढ़वाल मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी संजय वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

लुई ब्रेल जयंती पर सक्षम आयोजित करेगा हरिद्वार में दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर

 हरिद्वार 31 दिसंबर (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा  हरिद्वार) लुई ब्रेल जयंती के दिन 4 जनवरी 2022 को हरिद्वार में लगेगा,गढ़वाल मंडल"दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर"। उपरोक्त जानकारी सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत ने देते हुए बताया कि हरिद्वार (प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम)में प्रातः10 बजे से 4 बजे तक होगा शिविर। सभी जरूरतमंद दिव्यांगजनों से सादर अनुरोध है कि वे शिविर में आने का कष्ट करें


एवम् गढ़वाल मंडल के सभी सक्षम कार्यकर्ताओं से भी सादर अनुरोध है कि वे शिविर का प्रचार प्रसार एवम् जरूरतमंद दिव्यांग जनों तक पहुंचाऐ। सक्षम के हरिद्वार जिला प्रचार प्रमुख संजय वर्मा ने बताया कि हरिद्वार के अलावा हल्द्वानी में 2 जनवरी को दिव्यांग सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे उन्होंने बताया कि हरिद्वार के इस कार्यक्रम को देहरादून स्थित एनआईबीएच के सहयोग से आयोजित किया जाएगा जिसमें सक्षम जिला इकाई के तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा।



,अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल में सेमिनार का हुआ आयोजन



 अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल, हरिद्वार के हायर सेकेंडरी छात्रों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया ताकि उन्हें वैज्ञानिक अनुसंधान को अपने करियर विकल्प के रूप में चुनने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।  इस डीएसटी-वित्त पोषित संगोष्ठी का आयोजन डॉ अरुण एस खरात द्वारा किया गया था जो जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के बहुत प्रतिष्ठित स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज में माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर हैं।  उन्होंने कहा कि विषय स्कूल जाने वाले बच्चों के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाना था क्योंकि इंजीनियरिंग और मेडिकल लंबे समय से डिफ़ॉल्ट विकल्प रहे हैं।  उन्होंने आगे कहा कि कोविड -19 ने वास्तव में हमें दिखाया कि विज्ञान का उपयोग करके ही टीके विकसित किए जा सकते हैं क्योंकि जब महामारी के कारण सब कुछ बंद हो गया था, तो केवल वैज्ञानिक ही थे जो टीके और दवाओं को विकसित करने के लिए दिन-रात काम कर रहे थे।  डॉ. सत्येंद्र के राजपूत, जो गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और फार्मास्युटिकल साइंसेज के प्रमुख हैं, ने भी छात्रों को विज्ञान को करियर विकल्प के रूप में चुनने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि वे जो कुछ भी देखते हैं, उसमें क्या, क्यों और कैसे पूछते हैं।  उन्होंने छात्रों को विज्ञान के महत्व का एहसास कराने के लिए कुछ दिलचस्प कहानियाँ सुनाईं।  डॉ हरीश चंद्र, जो गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में माइक्रोबायोलॉजी के सहायक प्रोफेसर हैं, ने भी वैज्ञानिक खोजों के वास्तविक जीवन उदाहरण देकर अपने विचार व्यक्त किए। अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डॉ एस सरकार, फैकल्टी डॉ अंशु त्यागी और जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय से डॉ कुशाग्र कृष्णन   ने संगोष्ठी के सफलतापूर्वक संचालन के लिए स्कूल और आयोजकों के बीच समन्वय स्थापित किया।  अंतिम अतिथि व्याख्यान में प्राचार्य डॉ एस सरकार, श्री विपिन कुमार शर्मा (पीजीटी भौतिकी, श्री प्रकाश बलूनी (पीजीटी कॉम.) और डॉ अंशु त्यागी (पीजीटी जीवविज्ञान) ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया और प्रशंसा का एक टोकन उपहार   डॉ अरुण, डॉ सत्येंद्र और डॉ हरीश को दिया। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के और सेमिनारों की सुविधा देने का भी वादा किया।

मंगलौर विधानसभा में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार का बढ़ा कद

 सफल ओबीसी सर्व समाज सम्मेलन के बाद मंगलोर विधानसभा में बढा  डॉक्टर प्रदीप कुमार का कद भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी के निर्देशानुसार जनपद हरिद्वार की विभिन्न विधानसभाओं में भाजपा ओबीसी मोर्चा के सर्व समाज सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें जिले के पदाधिकारियों को विभिन्न विधानसभाओं में दायित्व सौपे  गए हैं। रुड़की में जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह पाल ,लक्सर में राज सिंह कश्यप, रानीपुर विधानसभा में सम्मेलन की कमान स्वयं विधायक आदेश चौहान ,ज्वालापुर विधानसभा में सुरेश राठौर ने संभाली हुई  थी और मंगलोर विधानसभा में जिले के महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार को यह दायित्व सौंपा गया था जिसे निभाने में वे सफल रहे संख्या की दृष्टि से यह सम्मेलन ग्रामीण मंडल में होने के बावजूद भी सफल रहा। जिसकी प्रशंसा सम्मेलन के मुख्य वक्ता पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद तीरथ सिंह रावत ने की उन्होंने सम्मेलन के सूत्रधार डॉ प्रदीप कुमार और ओबीसी मोर्चा की मंगलौर टीम की हौसला अफजाई करी और उन्हें सफल आयोजन के लिए बधाई दी यहां यह बताते चलें कि मंगलोर विधानसभा एक हारी हुई विधानसभा है जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल क्षीण रहता है और उस पर भाजपाइयों की आपसी खींचतान विधानसभा मैं भाजपा को और कमजोर बनाती है ।ऐसी विधानसभा में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार ने सफल सम्मेलन आयोजित करवा कर अपनी संगठन शक्ति का परिचय दिया है। जिससे प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी भी गदगद दिखाई दिए ।जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने इस सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई दी और इस आयोजन के चलते मंगलोर विधानसभा में सकारात्मक बयार बहने लगी है जिससे संगठन की नजर में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार का कद और भाजपा की ओबीसी समाज पर पकड़ भी मजबूत हुई है ।



भटकी हुई कांग्रेस


 !!अपनी मूल विचारधारा से भटकी आज की कांग्रेस!!


कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी भरे मंचों से हिंदू और हिंदुत्व में अंतर बताने में लगे हुए हैं। राहुल गांधी को यह समझना होगा कि हिन्दू रुपी शरीर से आत्मा रुपी विचार को एक दूसरे से अलग करना मुश्किल है। राहुल गांधी का हिन्दू और हिन्दुत्व में अंतर बताना ये कांग्रेस के विचारों के भटकाव को ही दर्शाता है।......


कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने एक बार फिर वह सब कुछ कहा,जो वह पहले भी कई बार कह चुकी हैं। उनके ऐसे कथन नए नहीं हैं कि देश का आम नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहा है और संविधान को दरकिनार किया जा रहा है।संसदीय लोकतंत्र की परंपराओं को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उनके इस प्रकार के कथनों से संसद का शीतकालीन सत्र का याद आना स्वाभाविक है,जिसे विपक्ष और खासकर कांग्रेस के हंगामे के कारण समय से सत्र को एक दिन पहले ही लोकसभा अध्यक्ष महोदय को समाप्त करना पड़ा।

अब सवाल उठता है कि आखिर संसद में कांग्रेस के इस हंगामे से कौन सी संसदीय परंपराएं समृद्ध हुईं? सोनिया गांधी की ओर से एक अर्से से दिए जा रहे एक जैसे बयान यही बताते हैं कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व स्तर पर ही विचारों का अभाव दिखता है। भले ही सोनिया गांधी ने यह कहा हो कि कांग्रेस भाजपा से अपनी वैचारिक लड़ाई जारी रखेगी,लेकिन आज सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि आखिर देश के इस सबसे पुराने दल की विचारधारा क्या है? आज की कांग्रेस अपनी मूल विचारधारा से इतना भटकी क्यों है.?आज कांग्रेस में विचारों का भटकाव खुद कांग्रेसजनों के लिए ही समझना कठिन है कि कांग्रेस किन विचारों का प्रतिनिधित्व कर रही है? जो राहुल गांधी कुछ समय पहले मंदिरों की दौड़ लगा रहे थे और खुद को जनेऊधारी ब्राह्म्ण साबित करने में लगे हुए थे,वे पिछले कुछ समय से हिंदू और हिंदुत्व में अंतर बताने में लगे हुए हैं। राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि हिन्दू से हिन्दुत्व को कभी अलग नहीं किया जा सकता है। हिन्दू रुपी शरीर से आत्मा रुपी विचार को परस्पर एक दूसरे से अलग करना मुश्किल है। भरे मंचों से राहुल गांधी का हिन्दू और हिन्दुत्व में अंतर बताना ये कांग्रेस के विचारों के भटकाव को ही दर्शाता है।

यह भी किसी से छिपा नहीं कि कांग्रेस किस तरह वामपंथी विचारों को आत्मसात कर चुकी है। वह न केवल उद्यमियों के साथ उद्यमशीलता पर प्रहार करने में लगी हुई है, बल्कि गरीबों को गरीब बनाए रखने वाली नीतियों का पोषण कर रही है। कांग्रेस हो या कोई अन्य दल,वह अपनी लड़ाई तभी लड़ सकता है,जब खुद उसकी अपनी विचारधारा स्पष्ट हो। समस्या केवल यह नहीं कि कांग्रेस अपनी विचारधारा को लेकर असमंजस से ग्रस्त है, समस्या यह भी है कि कांग्रेस यह नहीं तय कर पा रही है कि पार्टी का संचालन कैसे किया जाए? क्या यह विचित्र नहीं कि सोनिया गांधी ने पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर ऐसे कोई ठोस संकेत देना आवश्यक नहीं समझा कि वह कब तक अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी और कांग्रेस को अगला अध्यक्ष कब मिलेगा? ऐसे कोई संकेत न मिलने से तो यही स्पष्ट होता है कि वही कामचलाऊ व्यवस्था कायम रहेगी, जो सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद से लागू है और जिसके तहत राहुल गांधी पर्दे के पीछे से पार्टी चला रहे हैं।

(कमल किशोर डुकलान रूडकी) 

एस एम जै एन पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

 *यूथ पावर इज़ बूथ पावर*

हरिद्वार 30 दिसम्बर( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


एस0एम0ंजे0एन0 काॅलेज , हरिद्वार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप)के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं , शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति में भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ई0एल0सी0 के तत्वावधान में यूथ् पावर इज बूथ पावर कार्यक्रम काआयेाजन हुआ। कार्यक्रम में सशक्त लोकतंत्र की स्थापना हेतु यूथ् पावर इज बूथ पावर विषय को केन्द्र में रखकर कार्यक्रम आयेाजित किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को  ई वी एम तथा वीपी पैट मशीन की संरचना एवं कार्य विधि को विस्तार से समझाया गया तथा वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया.

डॉ सुनील कुमार बत्रा प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को बताया  कि वोट डालने के बाद वीवीपैट से निकलने वाली पर्ची  यह बता देती है कि डाला गया वोट किस कैंडिडेट को गया है. अब हर ईवीएम के साथ एक वीवीपैट मशीन भी लगाई जा रही है.  

क्या है वीवीपैट मशीन

वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल या वीवीपैट इस बात की पुष्टि करता है कि एक मतदाता के रूप में आपने जिस उम्मीदवार को वोट किया है वह उसी को गया है.

रुड़की विधानसभा में किया गया ओबी सी सर्व समाज सम्मेलन



 रुड़की विधानसभा में भाजपा ओबीसी मोर्चा के सर्व समाज सम्मेलन में उमड़ा जन समुदाय 



रुड़की29 दिसंबर( संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की  )    उत्तराखंड भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यकक्ष राकेश गिरी के नेतृत्व मेंजनपद हरिद्वार में भाजपा ओबीसी मोर्चा के सर्व समाज सम्मेलन में जुट रही है ओबीसी समाज की समस्त बिरादरीयां रुड़की में आयोजित सर्व समाज सम्मेलन मे मुख्य वक्ता पूर्व मुख्यमंत्री एवम् पौड़ी के सांसद तीरथ सिंह रावतरहे ।उन्हों ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में भाजपा का शासन काल उपलब्धियों भरा रहा है ।इस शासनकाल में सर्व समाज के विकास के लिए काम किया गया है । जिस को आधार बनाकर हमें जनता के बीच जाना होगा, धामी सरकार जिस प्रकार जोश के साथ काम कर रही है वह सफलता की नई कहानी  गढेगी और  60 के पार का लक्ष्य  प्राप्त किया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राकेश गिरी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शासनकाल में ओबीसी समाज का सर्वांगीण विकास हो रहा है शिक्षा के क्षेत्र में जहां ओबीसी वर्ग के बच्चों को 27 परसेंट आरक्षण मेडिकल में दिया गया है वही राष्ट्रीय ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर उसके हाथ मजबूत किए हैं इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं पौड़ी के सांसद तीरथ सिंह रावत का स्वागत करते हुए रुड़की भाजपा ओबीसी मोर्चा को सर्व समाज सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए बधाई दी सर्व समाज सम्मेलन में जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल ,भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री चौधरी किरण सिंह ,डॉक्टर नाथी राम,पवन तोमर ,जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार सहित वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता और जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अचीवर्स होम्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया आजादी का महोत्सव

 "अचीवर्स में नजर आए इंद्रधनुष के रंग "

हरिद्वार 30 दिसंबर



आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने हेतु हरिद्वार में अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार के द्वारा इंद्रधनुष कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हरिद्वार क्षेत्र के आठ विख्यात विद्यालयों से युवा कलाकारों ने प्रतिभाग किया| प्रतियोगिता का विषय कक्षा 5 के लिए 'सही पोषण देश रोशन'

 कक्षा 6 के लिए 'एक भारत श्रेष्ठ भारत ' कक्षा 7 के लिए 'आत्मनिर्भर भारत' कक्षा 8 के लिए 'मेरे सपनों का भारत' निर्धारित किया गया| डी .ए .वी. सेंचुरी पब्लिक स्कूल से अध्यापक एस. के . कश्यप के नेतृत्व में राघव आरना ,दृष्टि, रिया, वैष्णवी, जानवी, प्रगति ,आध्या ने प्रतिभाग किया | डी .पी.एस. रानीपुर हरिद्वार से अध्यापिका सरिता शर्मा के नेतृत्व में काव्या, अनिका ,अदिति ,काव्या, रायना,  अनन्या ,आध्या, गरिमा ने प्रतिभाग किया। बी .एम .डी 

ए. वी .पब्लिक स्कूल से  अध्यापिका  रुचि नौटियाल  के नेतृत्व में स्कूल से सिमरन, अनन्या ,इशिका ,हंसिका ,रिद्धिमा, नंदिनी ,अनन्या, रोशनी ने प्रतिभाग किया | सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेअध्यापक श्री सुबोध कुमार जी के नेतृत्व में देव सिंह, ऋषि पवार ने प्रतिभाग किया।  एस .एम. पब्लिक स्कूल से  अध्यापिका  इंदू राजपूत के नेतृत्व में  सानवी, अनामिका, निर्भय , सूर्यांश, उन्नति ,सिमरन ,अंशिका ,वैष्णवी ने प्रतिभाग किया। ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल से अध्यापिका राखी पवार के नेतृत्व में शगुन, आकाश, नंदिनी ,रणवीर, अनुष्का, अक्षरा श्रीयांशी , यश मिश्रा ने प्रतिभाग किया । विजडम ग्लोबल स्कूल से अध्यापिका दीपा राजपूत के नेतृत्व में सांची ,भाविका, चार्वी  काव्या, अभिप्रिय,  प्रियांशु ने प्रतिभाग किया। अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल से अध्यापिका मीनाक्षी थपलियाल  और सीमा भटनागर के नेतृत्व में खुशी ,ईशान, नविका,इशिका , कृतिका, शुभांकर, प्राची ,स्वस्ति दास ने प्रतिभाग किया |श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल से अध्यापक विवेक कुला श्री  के नेतृत्व में आयुष, अंशिका, सौम्या, परीका, अनुराग ,कृष्णा , मोहित ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने अपने भावों को चित्रकारी के माध्यम से व्यक्त किया और अपने सपनों के भारत को दर्शाया। प्रतियोगिता का आरंभ  विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती रमा आहलूवालिया निदेशक श्री सचिन आहलूवालिया और नितिन आहलूवालिया प्रधानाचार्य डॉ एस सरकार और और हमारे अतिथि गणों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके आरंभ किया। हमारे बीच विभिन्न विद्यालयो के प्रधानाचार्य   श्री मनोज कपिल(डी .ए.वी पब्लिक स्कूल )श्री विजय गुप्ता (श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल )श्री संजय देवांगन (ग्लोबल पब्लिक स्कूल) श्रीमती लीना भाटिया (बी. एम. डी. ए .वी .) मिस्टर कुरियन एंथनी( ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल)  आदि उपस्थित रहे। उन्होने  बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा  आप आने वाले भविष्य के निर्माता है। उन्होंने बच्चों को कहा आप मोबाइल फोन का प्रयोग करें ना कि मोबाइल आपका प्रयोग करें समझाते हुए बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाने के लिए कहा|  और रंगों के महत्व को समझाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य  डॉ एस.सरकार और निदेशक नितिन आहलूवालिया और सचिन आहलूवालिया जी ने अतिथि गणो को शॉल उडाकर और पुष्प देकर सम्मानित किया|सभी अध्यापकों को उपहार देकर उनका अभिनंदन किया | कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए कराने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ .ए. सरकार जी ने संयोजक वाणी वर्मा, लोकेश सैनी, मंच संचालन के लिए अंशु त्यागी, पूजा शर्मा, सजावट के लिए सीमा नरूला और उनकी टीम, मीनाक्षी थपलियाल ,प्रियंका शर्मा ,सीमा भटनागर, पूजा गुप्ता, शोभा गोयल, जितेन्द्र कुमार, लव अरोड़ा ,अमर सैनी आदि  की सराहना की |कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों , अतिथि गण एवं शिक्षकों के लिए जलपान की व्यवस्था विद्यालय की ओर से की गई|

मंगलौर विधानसभा के ओबीसी सर्व समाज सम्मेलन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं को देखकर तीरथ सिंह रावत हुए गद -गद

 मंगलौर विधानसभा में भाजपा ओबीसी मोर्चा सर्व समाज सम्मेलन रहा सफल





 मंगलौर /नारसन 29 दिसंबर उत्तराखंड भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी अगुवाई में जनपद हरिद्वार की विभिन्न विधानसभाओं में भाजपा ओबीसी मोर्चा सर्व समाज सम्मेलन किए जा रहे हैं । मंगलौर विधानसभा में यह सम्मेलन ग्राम मोहम्मदपुर गुरुकुल नारसन के शिव मंदिर प्रांगण में  सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में  पूर्व मुख्यमंत्री एवं पौड़ी से सांसद तीरथ सिंह रावत रहे ।सम्मेलन के संयोजक संजय धारीवाल ,मंडल अध्यक्ष सोनू धीमान ,अंकित कपूर ,कनक सिंह पवार, अंकुर सिंह,अरुण चौधरी ,विनोद सैनी मीडिया प्रभारी  संजय वर्मा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण में प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि भाजपा ने केंद्र और राज्यों में  पिछड़े समाज को मजबूती दी है वही मोदी जी ने अपने मंत्रिमंडल में 27 मंत्री बनाकर ओबीसी समाज को सत्ता में भागीदारी दी है ।सम्मेलन के मुख्य वक्ता पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भाजपा ओबीसी वर्ग को आगे बढ़ाने का काम कर रही है ।भाजपा पिछड़ों को केवल वोट बैंक नहीं समझती और ना ही कांग्रेस की तरह रैली में केवल भीड़ का हिस्सा मानती है ।भाजपा पिछड़ों को उनका सम्मान और हक दे रही है और उन्हें सत्ता में बराबर की भागीदारी भी दे रही है सम्मेलन मे हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुभाष कत्याल, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह पाल, मंगलौर से भाजपा के प्रत्याशी रहे ऋषि पाल बालियान ,जिला महामंत्रीडॉ प्रदीप कुमार, जिला मंत्री योगेश चौधरी आदि ने भी विचार प्रकट किए। ओबीसी सर्व समाज सम्मेलन में सकौती, अकबरपुर ढाढेकी, मुंडलाना, मंगलौर नगर मंडल, बूढ़पुर , टिकोला, लिब्बरहेरी ,हर जोली ,नसीरपुर आदि गांवों से सैकड़ों  की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता  उपस्थित रहे।

2 जनवरी को नैब गोला पार पार में लगेगा दिव्यांग सहायक उपकरण शिविर

 *🚩🚩शिविर संपन्न कराने हेतु हुआ गहन विचार मंथन🚩🚩* 


हल्द्वानी 29 दिसंबर (भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी हल्द्वानी )प्रान्त उत्तराखंड की जिला इकाई नैनीताल* द्वारा नैब गौलापार में सक्षम प्रांत पदाधिकारियों के सानिध्य में आगामी *2 जनवरी 2022* को कुमाऊं मंडल के समस्त जिलों के दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने हेतू लगाये जाने वाले दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर के संबंध में गहन विचार विमर्श किया गया ।   प्रांत अध्यक्ष *श्री ललित पंत जी* ने उपस्थित सभी दायित्व धारियों एवं पदाधिकारियों को अवगत करते हुए कहां कि यह हमारे *सक्षम परिवार* के लिए बड़े *सौभाग्य* की बात है कि हमें इस महान कार्य को संपन्न करवाने का अवसर प्राप्त हो रहा है । *श्री पन्तजी* ने बताया कि नैब गौलापार में दिव्यांगों को वितरित करने के लिए *व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, वैशाखी ,छड़ी ,श्रवण मशीन, चश्मे* आदि लगभग सभी उपकरण पहुंच चुके हैं। इस *वृहद दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर* में *कुमाऊं मंडल* के सभी जिलों के दिव्यांगों को उनकी आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे । आज की इस संगोष्ठी में कुमाऊं मंडल के सभी जिलों के दिव्यांगों को अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित करने के लिए प्रत्येक जिले के *प्रभारी* भी नियुक्त किए गए तथा सभी को निर्देशित किया गया कि वह *कुमाऊँ मंडल* के सभी दिव्यांगों को चिन्हित कर इस शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें । इस अवसर पर उपस्थित सभी  प्रांत पदाधिकारियों ने भी जिला  कार्यकारिणी को निर्देशित करते हुए कहा कि हम सभी को इस शिविर को संपन्न कराने के लिए बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी । जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भी इस शिविर को संपन्न कराने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए उसका अनुपालन करने के लिए उपस्थित सभी सदस्यों को आश्वस्त किया । इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारी ,दायित्वधारी एवं कार्यकर्ता एक *विशेष उमंग एवं उत्साह* से लबरेज दिखे तथा सभी ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए *दिव्यांग जनों* को अधिक से अधिक लाभान्वित करने की इच्छा जाहिर की। इस अवसर पर *सक्षम प्रांत उपाध्यक्ष श्री श्याम धानिक जी ,श्री पृथ्वी पाल सिंह रावत जी, श्री भुवन चंद्र गुणवंत जी, श्री सुरेश कपिल जी, श्री वीके शर्मा जी ,श्रीमती जया भंडारी जी,श्रीमती लता पंत जोशी जी ,श्रीमती लता जोशी जी ,श्रीमती नीरा तिवारीजी, श्रीमती जया जोशी जी, श्री विपिन बहुगुणा जी,श्रीमती कंचन सक्सेना जी, श्री अरुण गुप्ता जी,श्री अनिल धानिक जी एवं श्रीमती तनुजा जी* सहित जिला कार्यकारिणी नैनीताल के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।


जनपद हरिद्वार की विधानसभा सीटों पर क्या होगा इस बार त्रिकोणीय मुकाबला ?

 हरिद्वार जिले की अधिकांश सीटों पर क्या त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा ?





( अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की)

अधिकांश राजनीतिज्ञ सलाहकारों के अनुसार इस बार हार और जीत का फैसला बहुत कम अंतर से होगाl इसका मुख्य कारण प्रत्येक पार्टी ताल ठोक रही है और अपने प्रत्याशी का चुनाव कर रही है, जिसके कारण राजनीतिज्ञ विशेषज्ञ भी कोई राय देने से कतरा रहे हैंl

यद्यपि यह सच है कि पिछले 5 वर्षों में उत्तराखंड में विकास की गति संतोषजनक रही है l इसका एक मुख्य कारण सत्ताधारी पार्टी के विभिन्न मंत्रियों एवं अधिकारियों के मध्य आपसी खींचतान के कारण विकास को और अधिक गति मिलीl क्योंकि प्रत्येक मंत्री अधिक से अधिक कार्य करके अपने वर्चस्व को कायम रखने हेतु प्रयासरत रहाl जिसके प्रदेश की जनता को काफी लाभ हुआ और सुविधाओं का हस्तांतरण जनसाधारण तक होता रहाl

परंतु पिछले कुछ वर्षों में संगठन के प्रभाव में कमी आई है जिसके कारण मंत्रियों एवं अधिकारियों के मध्य उचित सामंजस्य स्थापित नहीं हो पायाl यदि यह इसी प्रकार चलता रहा तो आगामी चुनाव में पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगाl

आज सत्तारूढ़ दल के लिए यह चिंतन का विषय है कि प्रदेश का चौमुखी विकास करने के उपरांत भी जनता उनसे रूठी नजर आ रही हैl उनके मुख्य कार्यकर्ता जो जनाधार रखते हैं उन से विमुख होते जा रहे हैंl यदि समय रहते भाजपा ने इस दिशा में उचित कदम नहीं उठाया तो कार्यकर्ता से उनकी दूरी काफी महंगी पड़ेगी यही हाल कांग्रेस का भी है उसके यहां भी हरीश गुट और प्रीतम सिंह गुट अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहा है ।जिसके चलते भाजपा को लाभ हो रहा है लेकिन बसपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी  के किले में सेंध लगाने को तैयार बैठी है।

इस बार के चुनाव में क्षेत्रवाद राष्ट्रवाद पर भारी पड़ेगा जनता अपने क्षेत्र में हुए कार्यों के आधार पर वोट डालेगी। खानपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता पानी की निकासी को लेकर काफी परेशान रही है तथा समय-समय पर सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं द्वारा इस समस्या के समाधान किए जाने का आश्वासन भी दिया गया ,पर आज भी स्थिति पहले जैसी ही है जिससे इस क्षेत्र की जनता का रुझान इस बार भारतीय जनता पार्टी के अनुरूप नहीं जाएगा । मंगलोर विधानसभा में भाजपा हार का कलंक धोने  के जुगाड़ में है लेकिन जाट और गुर्जर एक पाले में आने को तैयार नहीं है लक्सर विधानसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अपने पुराने दोस्त बसपा के शहजाद को खड़ा कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में आम आदमी में अपने क्षेत्र विश्वासपत्र नरेश शर्मा को भेजकर स्वामी को मुश्किल में डालने का प्रयास कर रहे हैं । अब यह तो समय ही बताएगा की विपक्षी पार्टी इस अवसर को अपने पक्ष में लाने हेतु क्या गुल खिलाएगी लेकिन विपक्षी पार्टियां भी लगातार जनता के संपर्क में है सड़कों के किनारे लगे होर्डिंग चुनाव के आगाज की घोषणा कर चुके हैं।

नारसन में बुधवार को होगा विशाल ओबीसी सर्व समाज सम्मेलन


 नारसन में होगा विशाल ओबीसी सर्व समाज सम्मेलन:- राकेश गिरी 

मंगलौर /नारसन 27 दिसंबर  (संजय सैनी वरिष्ठ



संवाददाता रुड़की  गोविंद कृपा  )सोमवार को मंगलौर विधानसभा के अंतर्गत विद्या विकासिनी कॉलेज नारसन  में 29 तारीख बुधवार को होने वाले विशाल ओबीसी सर्व समाज सम्मेलन को लेकर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी की अध्यक्षता में तैयारियां बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के प्रवासी प्रभारी हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुभाष कत्याल विशेष रूप से उपस्थित रहे 

इस बैठक में बुधवार को होने वाले ओबीसी मोर्चा के सर्व समाज सम्मेलन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया । जिस में बोलते हुए ओबी  सी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि  भाजपा नेतृत्व की ओर से दिया गया यह विशेष कार्यक्रम है। जिसे जिला भाजपा ओबीसी मोर्चा सफलता पूर्वक संपन्न कर रहा है ।उन्होंने बताया कि अब तक हरिद्वार जिले की 6 विधानसभाओं में भाजपा ओबीसी मोर्चा के सर्व समाज सम्मेलन हो चुके हैं और शीघ्र ही पांच विधानसभाओं मेंइन्हें संपन्न किया जाएगा उन्होंने बताया कि बुधवार को मंगलोर विधानसभा के नारसन में विशाल ओबीसी मोर्चा सर्व समाज सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय नेतृत्व के अधिकारी नेता शामिल होंगे। आज की तैयारी बैठक में मंडल अध्यकक्ष सोनू धीमान, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल ,जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार विनोद सैनी, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्षकनक सिंह पवार वरिष्ठ भाजपा नेताचौधरी अरुण सिंहइत्यादिशामिल हुए।

शांतिकुंज में हुआ गोष्ठी का आयोजन

 संस्कार व संस्कृति से युवाओं को मिलता है नवजीवन ः श्री शर्मा

दो दिवसीय उप्र के प्रांतीय युग सृजेता संगोष्ठी का समापन

बुद्ध की तपःस्थली श्रावस्ती में नवंबर २२ में होगा प्रांतीय युवा संगोष्ठी


हरिद्वार २७ दिसंबर।( अमर शदाणी दानी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)

गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में दो दिवसीय प्रांतीय युग


सृजेता संगोष्ठी का सोमवार को समापन हो गया। इस संगोष्ठी में उप्र के लखनऊ, बहराइज, गोण्डा, गौतमबुद्धनगर, सराहनपुर सहित कुल ७५ जिलों के दो हजार से अधिक युवा एवं जिला समन्वयक उपस्थित रहे। संगोष्ठी में कुल नौ सत्र हुए, जिसमें विषय विशेषज्ञों ने युवा पीढ़ी को जागृत करने के विविध उपाय सुझाये। साथ ही नवंबर २०२२ में बुद्ध की तपःस्थली श्रावस्ती में एक विराट युवा सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।

संगोष्ठी के अंतिम सत्र को संबोधित करते हुए शांतिकुंज व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा ने कहा कि युवाओं में अपरिमित क्षमता होती है। उसे सही दिशा एवं मार्गदर्शन मिल जाय, तो वह असंभव कार्य को संभव बना सकता है। श्री शर्मा ने कहा कि युवा पीढ़ी को संस्कार और संस्कृति से जोड़ना है। युवा सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे, तो स्वयं सफल होंगे और दूसरों के लिए मददगार सिद्ध होंगे। उन्होंने अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पूज्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के सूत्रों को याद करते हुए संगठित होकर समाज के नवनिर्माण में कार्य करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया।

अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि सक्रिय रहने वाले का नाम ही युवा है। ऐसे ही युवा बाधाओं को चीरते हुए नए व आसान राह बनाते हैं। युवावस्था में उत्साह, उमंग का संचार होता है। युवा वह है जो भाग्य पर नहीं, कर्म पर विश्वास करता है। शांतिकुंज की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलजीजी ने कहा कि सांस्कृतिक संक्रमणकाल से उबरने के लिए युवाओं को एकजूट होकर कार्य करने चाहिए।

संगोष्ठी में बुद्ध की तपःस्थली श्रावस्ती में आगामी नवंबर २०२२ पूरे उत्तरप्रदेश के युवाओं के लिए तीन दिवसीय संगोष्ठी आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें उप्र के चौबीस हजार से अधिक युवाओं को प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए जिले एवं तहसील स्तर टीम गठित की गयी। दो दिन तक चले इस शिविर को डॉ. ओपी शर्मा, प्रो. प्रमोद भटनागर, केदार प्रसाद दुबे, नरेन्द्र ठाकुर, आशीष सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

महंत बलवीर गिरी ने किया बिल्केश्वर महादेव का अभिषेक

 हरिद्वार 27 दिसंबर(. वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार) बाघम्बरी पीठ के पीठाधीश्वर परम पूज्य बलबीर गिरी महाराज अपने एक सप्ताह के प्रवास पर धर्मनगरी हरिद्वार में उपस्थित है ! जहां उनके भक्तों के द्वारा प्रतिदिन कार्यक्रमों का दौर जारी है ,कल रविवार को भव्य नगर भृमण शोभायात्रा के समापन के बाद


आज सोमवार के कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम भगवान बिलकेश्वर महादेव के भव्य रुद्राभिषेक से प्रारंभ हुई जिसमें बाघम्बरी पीठाधीश्वर के श्रीमहंत बलबीर गिरी महाराज ने बीते रात्रि 2 बजे से विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक किया जो प्रातः 6 बजे तक चला तत्पश्चात भव्य श्रृंगार कर भव्य आरती का आयोजन किया गया, जिसमे मंदिर परिसर में अनेक पुजारी,साधु संत, महाराज श्री के परम शिष्य पुनीत पूरी,

आशुतोष गिरी ,सुधीर पुरी, कौशलपुरी सुरेन्द्रपुरी ,महेन्द्रपुरी ,रजनीश पुरी , किशोर पुरी,नितेश पूरी,सुधीर पूरी,भोला शर्मा आदि साधु संत व भक्तगण उपस्थित रहे !

        भव्य आरती के समापन के बाद प्रातः 11:30 बजे एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर से आए भक्त जनों एवं क्षेत्रवासियों ने स परिवार उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया !

  बाघम्बरी पीठ के पीठाधीश्वर परम पूज्य बलबीर गिरी जी महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए भक्त जनों के साथ साथ अनेक राजनेताओं व सामाजिक सेवा संगठनों के पदाधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम में पहुंचकर श्री महंत बलवीर गिरी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी बिलकेश्वर महादेव मंदिर पहुँच कर बिलकेश्वर महादेव की पूजा अर्चना, जलाभिषेक कर महाराज श्री का माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया ! 

इसी अवसर पर हरिद्वार के पूर्व महापौर मनोज गर्ग, पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता विजय शर्मा ,पार्षद विनीत जौली, विनोद मिश्रा ,सुनील प्रजापति,भोला शर्मा, अंकित चौहान,हन्नी चौटाला,विष्णु अरोड़ा आदि समस्त सैकड़ो बिलकेश्वर परिवार के सभी भक्त जनों ने इस भव्य आयोजन में उपस्थित रहकर महाराज श्री का आशीर्वाद प्राप्त कर धर्म लाभ उठाया !

. उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल ने की डॉ प्रणव पंड्या और शैल दीदी से मुलाकात


 गायत्री परिवार प्रमुखद्वय से पूर्व राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने भेंट की 


हरिद्वार २६ दिसंबर।

उत्तराखण्ड के पूर्व राज्यपाल श्रीमती बेबीरानी मौर्य सपरिवार आज देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज पहुंची। इस दौरान श्रीमती मौर्य अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी से मुलाकात कीं। गायत्री परिवार प्रमुखद्वय ने युवा पीढ़ी को सकारात्मक दिशा देने सहित विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन किया।

श्रद्धेय डॉ. पण्ड्या ने कहा कि युवा पीढ़ी को सही समय पर सार्थक दिशा मिल जाये, तो वह समाज को प्रगतिशील बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है। इस दिशा में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि वर्तमान समय में नारी समाज सेवा से लेकर हर क्षेत्र आगे बढ़ रही हैं। इस दौरान शांतिकुंज की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने श्रीमती मौर्य को गायत्री महामंत्र लिखित उपवस्त्र, युगसाहित्य एवं शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष का स्मृति चिह्न भेटकर सम्मानित किया।

पूर्व राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि शांतिकुंज आकर मुझे आत्मिक शांति मिलती है। मुझे यहाँ नारी सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन मिला। इस दिशा में अपना पूरा योगदान दूँगी। 

शांतिकुंज के व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा ने श्रीमती मौर्य और उनके पति श्री प्रदीप कुमार मौर्य को शांतिकुंज द्वारा संचालित विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों एवं युवा पीढ़ी को स्वावलंबी बनाने की दिशा में चल रहे विविध गतिविधियों की जानकारी दी। इसके साथ ही श्रीमती मौर्य एवं उनके पति श्री प्रदीप कुमार मौर्य ने गायत्री माता मंदिर एवं गायत्री परिवार के संस्थापकद्वय युगऋषि पूज्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा की पावन समाधि में भावांजलि अर्पित की

सप्त ऋषि मंडल में बनी युवा सम्मेलन की कार्य योजना

हरिद्वार 27 दिसंबर (अमर शदानी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )हरिद्वार विधानसभा के सप्तऋषि मंडल के  अंतर्गत वार्ड 1 के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी 05 जनवरी,2022 को हरिद्वार मैं आयोजित होने वाले युवा सम्मेलन के सम्बंध मैं चर्चा कर रणनीति बनाई। जिसमें प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा सागर गोयल जिला महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ बैठक में 


मंडल उपाध्यक्ष मुकेश पूरी ,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष चंद्रकांत पाण्डेय ,और वार्ड 1 से शुभम शुक्ला, सोनु यादव, कपिल ठाकुल, अतुल पासवान, गोविन्द तोमर, हर्ष चौधरी, विनीत शर्मा, रोहन रेय,रवि तिवारी, आदित्य तिवारी, ऋषभ मिसरहा आदि उपस्थित रहे 


29 दिसम्बर को होगा मंगलौर विधान सभा का नारसन में ओबीसी मोर्चा का सर्व समाज सम्मेलन

 मंगलोर विधानसभा में होगा विशाल भाजपा ओबीसी मोर्चा "सर्व समाज सम्मेलन"

 तैयारियों में जुटे भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार

 

नारसन 25 दिसंबर जिला हरिद्वार के लक्सर, खानपुर, झबरेड़ा, विधानसभा में सफल ओबीसी भाजपा मोर्चा के "सर्व समाज सम्मेलन" के पश्चात 29 दिसंबर को नारसन में विशाल भाजपा ओबीसी सर्व समाज सम्मेलन होने जा रहा है । जिसकी तैयारियों में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलामहामंत्री डॉ प्रदीप कुमार ने मोर्चा संभाल लिया है । उन्होंने नारसन ,सकौती,अकबर पुर ढाढेकी, मुण्डलाना,  बूढ़पुर गांव सहित मंगलौर नगर मंडल में संपर्क कर भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं सर्व समाज के लोगों से इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जी जान से जुट जाने का आह्वान किय।  सकौती  में भाजपा ओबीसी मोर्चा के ग्रामीण मंडल के मंडल अध्यक्ष कनक सिंह पवार भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मास्टर ओमपाल सिंह के यहां बड़े स्तर पर बैठक कर 29 दिसंबर को नारसन के विद्या विकासिनी कॉलेज में होने वाले सम्मेलन की तैयारियों के विषय में कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किय।


राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन उत्साह के साथ मनायेगा सावित्री बाई फूले का जन्मोत्सव

रूडकी  27 दिसम्बर (संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)  हमारे सामाजिक संगठन भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार, उत्तराखंड की ओर से विधानसभा रूड़की में एक महत्वपूर्ण बैठक को जिला उपाध्यक्ष भाई अनूप सैनी जी के निवास पर किया गया।जिसमें बहुत से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री अनूप सैनी जी के द्वारा निर्धारित गई।संगठन की ओर जिलाध्यक्ष अरुण सैनी जी, जिला महासचिव रजनीश सैनी जी ,श्री राजीव सैनी जी(जिला महासचिव),जिला उपाध्यक्ष आदेश सैनी जी, जिला मीडिया प्रभारी श्री संजय सैनी जी,विधानसभा लक्सर विशेष आमंत्रित सदस्य मा०अरुण सैनी जी एवं श्री सचिन सैनी जी (विधानसभा रूड़की संयोजक )सहित कुछ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार जिला अध्यक्ष श्री अरुण सैनी जी के समक्ष प्रस्तुत कर आगामी कार्यक्रम 3 जनवरी में माता सावित्री बाई फुले के जन्मोत्सव को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाने एवं समाज को एकजुट करने के लिए आव्हान करते हुए वचन दिया।इसके साथ संगठन के सदस्यता अभियान को सभी विधानसभा ओ में संचालित कर महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलने के साथ साथ युवाओं में ऊर्जा का संचार कर संगठन को मजबूती प्रदान करेगें। बैठक सार्थक रही एवं संगठन में नई ऊर्जा का संचार भरने का कार्य किया। 



जनपद हरिद्वार में भाजपाइयों ने मनाई अटल जयंती

हरिद्वार 25 दिसंबर (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई  जी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर एवं गोष्ठी आयोजित कर मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला उपाध्यक्ष देशपाल रोड ने कहा कि अटल जी की जयंती जिले के सभी मंडलों में सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही है उन्होंने बताया कि श्रद्धये अटल बिहारी वाजपेई जी देश के तीन बार प्रधानमंत्री रहे वे एक कवि, पत्रकार एवं प्रखर वक्ता थे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे तथा 1968 से 1973 तक अध्यक्ष भी रहे उन्होंने




राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत अनेक पत्र-पत्रिकाओं का संपादन किया उनको भारतीय राजनीति का अज्ञात शत्रु भी कहा जाता था उन्होंने 24 दलों के गठबंधन की सरकार बनाई थी जिसमें 81 मंत्री थे बेशक देश की बात हो या क्रांतिकारियों की या फिर उनकी अपनी ही कविताओं की नपी तुली और बेबाक टिप्पणी करने में अटल जी कभी नहीं चूके उन्होंने कहा था भारत को लेकर मेरी एक दृष्टि है ऐसा भारत जो भूख, भय, निरक्षरता और अभाव से मुक्त हो उन्होंने पोखरण में परमाणु विस्फोट कराकर देश की शक्ति का प्रकटीकरण कर अपने देश के शत्रुओं को करारा जवाब दिया कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि आप इंग्लिश बोलने में कच्चे हैं और दूसरे के सामने हिंदी बोलने में शर्म आती है तो आपको पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई  से बड़ी सीख लेनी चाहिए उन्होंने अपनी मातृभाषा हिंदी को विदेश मंत्री होते हुए संयुक्त राष्ट्र सभा में संबोधित करते हुए अपना भाषण हिंदी में दिया था वैसे यह भाषण पहले अंग्रेजी में लिखा गया था लेकिन अटल जी ने बड़े गर्व के साथ उसका हिंदी अनुवाद पड़ा उनके भाषण के बाद सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा उन्होंने भारतीय राजनीति के साथ-साथ अपने देश की मातृभाषा हिंदी को भी सम्मान दिलाने का कार्य किया आज हम उनके जैसे महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कार्यक्रम में जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा, जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा तेलू राम प्रधान ,संजीव त्यागी, राव जमीर, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा पार्षद विपिन शर्मा, मनोज परआलिया, विकास कुमार, मंडल उपाध्यक्ष अजय बबली, कमल प्रधान, अमित वालिया ,कमल राजपूत, सुनील पाल, पंकज, सुबे सिंह, आशीष चौधरी ,सुरेंद्र शर्मा, मनोज कुमार आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर मंगलोर विधानसभा के गांव लिब्बरहेरी में भाजपाइयों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात चौधरी के आवास पर अटल जयंती मनाई जिसमें मंगलोर विधानसभा के ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष सोनू धीमान ,पूर्व प्रत्याशी ऋषि पाल बालियान ,मास्टर नागेंद्र ,मंडी समिति मंगलौर की चेयर पर्सन  डॉ मधु सिंह  ,भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार दिनेश पवार , अरूण चौधरी
 ,कनक सिंह पवार, अनीस अहमद ,जिला भाजपा मीडिया प्रभारी संजय वर्मा आदि ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूरे स्मरण किया

. झबरेडा में . भाजपा ओबीसी मोर्चे का सर्व समाज सम्मेलन

झबरेड़ा विधानसभा में आयोजित हुआ भाजपा ओबीसी मोर्चा सर्व समाज सम्मेलन





 झबरेड़ा २५ दिसंबर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी के निर्देशानुसार जनपद हरिद्वार के विभिन्न विधानसभाओं में भाजपा ओबीसी मोर्चा के सर्व समाज सम्मेलन आयोजित  किए जा रहे हैं । झबरेड़ा विधानसभा के ग्राम सलेमपुर राजपूताना में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल की अध्यक्षता में सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें उत्तराखंड ओबीसी आयोग के अध्यक्ष डॉ कल्पना सैनी सफाई आयोग के अध्यक्ष अमीलाल बाल्मीकि मंडी समिति की अध्यक्ष मंगलौर से डॉ मधु सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे ।विधायक प्रतिनिधि वैजयंती माला ने अपनी विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया ।भाजपा हरिद्वार के जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को नमन करते हुए समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर 2022 का चुनाव योजनाबद्ध तरीके से शर्ट लक्ष्य पार करते हुए लड़ने का आह्वान किया ।भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने भाजपा ओबीसी मोर्चा कार्यकर्ताओं को सफल सम्मेलन आयोजित करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह अभियान समस्त प्रदेश में चल रहा है जनपद हरिद्वार अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है उन्होंने सर्व समाज से संगठित होकर भाजपा को पुन राज्य की सत्ता सौंपने का आग्रह किया। ओबीसी आयोग की अध्यक्ष डॉ कल्पना सैनी ने केंद्र सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर बड़ा काम किया है सम्मेलन में आए हुए अतिथियों कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल ने कहा कि भाजपा में संगठन का हित ही सर्वोपरि है उसे साधने के लिए ही समस्त कार्यकर्ता जी जान से इस चुनाव समर में अपनी भूमिका निभाए सम्मेलन में भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अंकित सनी, डॉ आशीष पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल मंडल महामंत्री एवं उनकी कार्यकारिणी के लोगों ने सम्मेलन आयोजित करने में अपनी भूमिका निभाई ।सम्मेलन में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री किरण चौधरी जिला मीडिया प्रभारी संजय वर्मा सहित झबरेड़ा विधानसभा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित। सम्मेलन का संचालन जिला उपाध्यक्ष विनोद सैनी ने किया

सक्षम प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में 4 जनवरी को लगाएगा दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर

 उत्तराखंड सक्षम 4 जनवरी को अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित करेगा दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर हरिद्वार 25 दिसंबर पूरे देश में दिव्यांगों के लिए कार्य करने वाली संस्था सक्षम ने 4 जनवरी को प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया है ।उपरोक्त



जानकारी सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत ने देते हुए बताया कि सक्षम उत्तराखंड गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल में दिव्यांग सहायक उपकरण शिविर का आयोजन करने जा रहा है ।जिसके अंतर्गत 2 जनवरी को हल्द्वानी में और 4 जनवरी को हरिद्वार के प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के प्रांगण में विशाल शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिव्यांगों को ट्राई साइकिले, ं व्हीलचेयर वैशाखीया ,चश्मा सहित सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। सक्षम के प्रदेश सचिव कपिल रतूड़ी ने बताया कि 4 जनवरी को प्राचीन अवधूत मंडल में आयोजित  होने वाले शिविर के लिए वितरण सामग्री हरिद्वार पहुंच चुकी है। जिसका वितरण  4 जनवरी को प्राचीन अवधूत मंडलआश्रम  में आयोजित दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर में किया जाएगा।

रोटरी क्लब कनखल ने दिव्यांगों को वितरित की व्हीलचेयर

 समाज सेवा में निर्णायक भूमिका निभा रहा है रोटरी क्लब कनखल-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 25 दिसम्बर( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता



गोविंद कृपा हरिद्वार )रोटरी क्लब कनखल के तत्वाधान में दिव्यांगों को व्हील चेयर वितरित की गयी। इस अवसर पर रोटरी कनखल के प्रोजेक्ट चेयरमैन डा.विशाल गर्ग ने कहा कि निस्वार्थ सेवाभाव से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में रोटरी क्लब कनखल निर्णायक भूमिका निभाता चला आ रहा है। समय समय पर जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को ध्यान में मदद की जाती है। चिकित्सा, शिक्षा, रक्तदान, गंगा स्वच्छता अभियान के अलावा गरीब, निर्धन परिवारों के उत्थान में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। दिव्यांगजनों को व्हील चेयर प्रदान की गयी। दिव्यांग भी समाज का अभिन्न हिस्सा होते हैं। दिव्यांगजनों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। प्रत्येक क्षेत्र में दिव्यांगजन भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। अध्यक्ष चेतन घई ने कहा कि दिव्यांगजनों की मदद के लिए व्हील चेयर प्रदान की गयी। जिससे उनके समक्ष आने वाली दिक्कतों में आसानी हो सके। वह भी समाज में इधर उधर व्हील चेयर के माध्यम से घूम सकें। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब कनखल के प्रत्येक सदस्य समय समय पर वृद्धजनों, महिलाओं की मदद के लिए हमेशा तत्पर हैं। दिव्यांगजनों को व्हील चेयर प्रदान करने से मन को प्रसन्नता मिली। आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्य जारी रहेंगे। इस दौरान आशीष सप्रा, राजीव अरोड़ा, प्रदीप तोमर, अनुपमा, स्वाति, मनोज सैनी, पार्वती नेगी, तेजस्वी गुप्ता, मुकुल कुमार, राजेन्द्र, लक्ष्मी, सुनीता, रेणु सैनी आदि मौजूद रहे।

गुजरात के उच्च शिक्षा मंत्री पहुँचे शांतिकुंज

 देश का भविष्य है युवा ः डॉ पण्ड्या

गायत्री तीर्थ मेरा गुुरुद्वारा ः प्रो डिंडोर

शांतिकुंज पहुंचे गुजरात के उच्च शिक्षामंत्री 


हरिद्वार २४ दिसंबर(अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  


गुजरात के उच्च और तकनीकी शिक्षा, विज्ञान और संसदीय कार्य मंत्री प्रो. कुबेर डिंडोर अपने दो दिवसीय प्रवास में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज एवं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचे। प्रो. डिंडोर अपनी बहिन एवं अन्य परिवारीजनों के साथ आये हैं। 

इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या एवं  श्रद्धेया शैलदीदी से  प्रो. डिंडोर ने भेंट परामर्श किया। इस दौरान श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या ने गुजरात के युवाओं में रचनात्मकता लाने पर जोर दिया। कहा कि युवा देश का भविष्य है। इन्हें संवारने की आवश्यकता है। युवाओं को सही समय पर सही दिशा में मिल जाये, तो ये युवा वायु की दिशा को भी मोड़ सकने वाली क्षमता विकसित कर सकते हैं। श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि युवाओं को भटकाव से बचाना है, तो उसकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देना चाहिए। 

उच्च शिक्षा मंत्री प्रो. डिंडोर ने कहा कि गायत्री तीर्थ शांतिकुंज मेरा भी गुरुद्वारा है। यहाँ मन को अपार शांति और नवीन कार्य करने के लिए नई प्रेरणा भी मिलती है। इस अवसर पर प्रो. डिंडोर ने आदिवासी बहुल अपने विधानसभा में आदिवासियों को समाज की मुख्यधारा में लौटने के लिए गायत्री परिवार के तत्त्वावधान एक विराट सम्मेलन करने की अपनी इच्छा व्यक्त की। प्रो. डिंडोर गुजरात के आदिवासी बहुल क्षेत्र संतरामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। प्रो. डिंडोर के साथ उनकी बहिन और परिवार के अन्य सदस्य भी साथ आए हैं। उन्होंने शांतिकुंज एवं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों का भी अध्ययन किया। इस अवसर पर रामजी भाई गारासिया, नाथा भाई भाभोर, राजूभाई दवे, रमेशभाई जोशी आदि उपस्थित रहे।

एस एम जे एन कालेज में रंगौली प्रतियोगिता


सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबन्धित करने का संदेश देती रंगोली

मानवीय भावनाओ



का प्रतीक है रंगोली: श्री महन्त रविन्द्र पुरी

 पर्यावरण प्रकोष्ठ द्वारा किया गया रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन 

 प्रतियोगिता में गौरव बसंल की टीम तथा नेहा चैहान की टीम ने किया प्रथम स्थान प्राप्त 

हरिद्वार 24 दिसम्बर, ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज ‘सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन’ शीर्षक पर स्पेस के अन्तर्गत गठित पर्यावरण प्रकोष्ठ द्वारा पर्यावरण जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व  काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज व काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलायी गयी। रंगोली प्रतियोगिता में गौरव बंसल की टीम तथा नेहा चैहान की टीम ने प्रथम स्थान, श्रेष्ठा पटेल की टीम, प्रीति तिवारी की टीम तथा अभिलाषा शर्मा की टीम ने द्वितीय स्थान और आमिर खान की टीम, गरिमा शर्मा की टीम  व प्रिया तोमर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि रंगोली भारत की प्राचीन सांस्कृतिक परम्परा और लोक-कला है। अलग-अलग प्रदेशों में रंगोली के नाम और उसकी शैली में भिन्नता हो सकती है, परन्तु इसके पीछे निहित भावना और संस्कृति में पर्याप्त समानता है। इसकी यही विशेषता इसे विविधिता देती है और इसके विभिन्न आयामों को भी प्रदर्शित करती है। श्रीमहन्त ने कहा कि रंगोली को मानवीय भावनाओं का प्रतीक भी माना जाता है। आज छात्र-छात्राओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर रंगोली के माध्यम से बहुत सुन्दर और प्रेरणादायी संदेश दिये हैं।     

काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर पर्यावरण संरक्षण केसंदेशों को रंगोली के माध्यम से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि रीति-रिवाजों को सहेजती-संवारती यह कला आधुनिक परिवारों का भी अंग बन गयी है। 

अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि रंगोली धार्मिक, सांस्कृतिक आस्थाओं का प्रतीक रही है। उन्होंने कहा कि रंगोली हर्ष और प्रसन्नता का प्रतीक रंगमयी अभिव्यक्ति है। मुख्य अनुशासन अधिकारी डाॅ. सरस्वती पाठक ने कहा कि रंगोली समाज को जागृत करती है। 

रंगोली प्रतियोगिता में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। टीम 1 में विशाल बसंल, टीम 2 में गौरव बंसल, टीम 3 में विधि गौतम, टीम 4 में अवनी ढौल्लर, टीम 5 नेहा कश्यप, टीम 6 में आंचल, टीम 7 में अंजली गोत्री, टीम 8 में गरिमा शर्मा, टीम 9 में आमिर खान, टीम 10 में नेहा चैहान, टीम 11 में श्रेष्ठा पटेल, टीम 12 में प्रिया तोमर, टीम 13 में अभिलाषा शर्मा, टीम 14 में संध्या चैहान, टीम 15 में प्रीति तिवारी तथा टीम 16 में कृतिका तोमर सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।  

रंगोली प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी रंगोली की कला के माध्यम से विभिन्न सन्देश देने का कार्य किया जिसमें ‘पर्यावरण बचाओ’, ‘सिंगल यूज प्लास्टिक,’ ‘सेफ द अर्थ’, ‘प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध’, आदि आकर्षण का केन्द्र रहे। निर्णायक मण्डल की अहम् भूमिका का निवर्हन डाॅ. सरस्वती पाठक व डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का संयोजन वाणिज्य विभाग की श्रीमती रिंकल गोयल द्वारा किया गया। रंगोली प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, विनय थपलियाल, मोहन चन्द्र पाण्डेय, डाॅ. लता शर्मा, वैभव बत्रा, श्रीमती रिचा मिनोचा, श्रीमती साक्षी अग्रवाल, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. अमिता श्रीवास्तव, आस्था आनन्द,  नोडल अधिकारी स्पेस डाॅ. विजय शर्मा,  आदि का विशेष सहयोग रहा तथा सभी विजयी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

मानव कल्याण आश्रम में मनाई गई साध्वी ललिताम्बा माता जी की सोलवीं पुण्यतिथि

मानव कल्याण आश्रम में मनाई गयी साध्वी ललितंबा माता जी की पुण्यतिथि
हरिद्वार 24 दिसंबर (विनीत गिरी संवाददाता गोविंद कृपा कनखल हरिद्वार ) हरिद्वार में कनखल स्थित मानव कल्याण आश्रम में आश्रम की संस्थापिका और परम गौ भक्त साध्वी ललिताम्बा माता जी की पुण्यतिथि श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई ।आश्रम के  महंत स्वामी दुर्गेशानंद महाराज के संयोजन में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता जूना अखाड़ा के पूर्व सचिव एवं मानव कल्याण आश्रम ट्रस्ट के ट्रस्टी स्वामी दयानंद सरस्वती ने किया संत सम्मेलन का संचाल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी अनुज भाटी ने किया  जिसमें हरिद्वार के संत समाज ने देवी ललितंबा को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर मानव कल्याण आश्रम के ट्रस्टी श्री महंत  देवानंद सरस्वती महाराज ने साध्वी ललिताम्बा माता और उनके शिष्य स्वामी कल्याणानंद जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने कहा कि साध्वी ललिताम्बा माताजी धर्म और करुणा की मूर्ति थी जिन्होंने गौ रक्षा आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई 
।मानव कल्याण आश्रम ट्रस्ट के मुख्य प्रबंध न्यासी अनिरूद्धभाटी ने बताया कि मानव कल्याण आश्रम एक समाजसेवी धर्म के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित संस्था है जो हरिद्वार बद्रीनाथ और अहमदाबाद में तीर्थ यात्रियों को अपने आश्रमों में ठहरा कर उनके धार्मिक अनुष्ठानों में सहयोग प्रदान करता है ।मानव का कल्याण आश्रम के महंत स्वामी दुर्गेशानंद सरस्वती महाराज ने अपने गुरुजनों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि परम पूज्य माता ललिता अंबाजी और गुरुदेव स्वामी कल्याण जी महाराज परम गो भक्तों और धर्म  की प्रतिमूर्ति थे ।हरिद्वार में शंकराचार्य चौक उनकी देन है और शंकराचार्य स्मारक समिति जैसी धार्मिक संस्था गुरुदेव स्वामी कल्याण जी महाराज की देन है इस अवसर पर स्वामी हितेश्वरानंद ,भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार ,भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी संजय वर्मा ,वरिष्ठ समाजसेवी गगन यादव, विनीत गिरी, रुपेश शर्मा अर्पित भैया सहित समाजसेवियों ने साध्वी ललिताम्बा को पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद, महंत रवि देव  शास्त्री ,महंत दिनेश दास ,महंत हरिहरानंद ,महेंद्र सुतिक्षण मुनि आदि उपस्थित रहे ।जिनका स्वागत महंत दुर्गेशानंद महाराज के शिष्य स्वामी हितेश्वरानंद ,. मैंनेजिग  ट्रस्टी अनिरूद्ध भाटी संतोष आदि ने किया।



लक्सर विधानसभा में भाजपा ओबीसी मोर्चा के सर्व समाज सम्मेलन में ओबीसी समाज ने दिखाइए अपनी ताकत

 लक्सर विधानसभा में ओबीसी सर्व समाज के सम्मेलन में ओबीसी समाज ने दिखाई अपनी ताकत 

लक्सर 24 दिसंबर (पवन आर्य संवादाता गोविंद कृपा लक्सर )भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के लक्सर में आयोजित सर्व समाज सम्मेलन में ओबीसी वर्ग में आने वाली विभिन्न जातियों के लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर अपनी ताकत का एहसास कराया ।इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।ओबीसी सर्व समाज के सम्मेलन में राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति मुख्य अतिथि रहे  ।जिनका प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ,जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल ,महामंत्री डॉक्टर प्रदीप कुमार, विधायक संजय गुप्ता ,ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अजनेश कश्यप और सैकड़ों की संख्या में ओबीसी सर्व समाज के लोगों ने जोरदार   स्वागत किया ।समारोह में बड़ा अखाड़ा उदासीन के मुकामी महंत प्रेमदास महाराज,  संत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी राम मुनि ने अपनी गरिमामई उपस्थिति प्रदान की ओबीसी समाज के सम्मेलन में विधानसभा प्रभारी शोभाराम प्रजापति ,सह प्रभारी अनीता वर्मा, ओबीसी आयोग की उत्तराखंड अध्यक्ष कल्पना सैनी सहित  विशेष हस्तियां उपस्थित रही और अपना संबोधन दिया।ओबीसी सर्व समाज के लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति देख कर राष्ट्रीय ओबीसी आयोग के उपाध्यक्ष लोकेश



प्रजापति गदगद हो गएऔर उन्होंने भाजपा ओबीसी मोर्चा लक्सर विधानसभाके कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन कियाऔर उन्हें सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...