समाजसेवी डा0 सत्यनारायण की कलम से

 *ये कहाँ जा रहे हम ?*

    --------------------------------


        *पाश्चात्य भौतिकवाद की विलासिता में हम स्वयं को खोते जा रहे हैं।*

              इसकी चकाचौंध में *पति-पत्नी, भाई-बहिन, भाई-भाई, पिता-पुत्र, स्वामी- सेवक जैसे अनेकों आत्मीयता पूर्ण सहज मानवीय सम्बन्ध, सम्बन्ध न रहकर, बोझ व दिखावा बनते जा रहे हैं। जिसका दुष्प्रभाव हमारे समाजिक बिखराव के रूप में हमारे सम्मुख स्पष्ट हो रहा है।*


   मेरी दृष्टि में *इसका एक महत्वपूर्ण कारण हमारा अपने प्राचीन संस्कृत भाषा,साहित्य व ग्रन्थों के प्रति अरुचि का होना तथा पश्चिमी सभ्यता से ओतप्रोत,भाषा व लेखन में अपना अपनत्व प्रकट करना है।*


     हमारा *प्राचीन संस्कृत साहित्य केवल धर्म, अध्यात्म, व दर्शन मात्र का लेखन , संकलन नही है, अपितु आधुनिक विज्ञान की अनेकों शाखाओं का जनक होने के अतिरिक्त अनेको अबूझे प्रश्नों, विज्ञानों का भंडार भी उसमें निहित है।*


     उदाहरण के रूप में वेदोत्तर परम्परा का प्रथम महाकाव्य, महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित ग्रन्थ   "रामायण" एक ऐसा सामाजिक ग्रन्थ है जिसमें भारतीय ही नही बल्कि वैश्विक अनेको  मानव समाज की अशान्ति, पारिवारिक असामंजस्य, सांस्कृतिक विखण्डन, आर्थिक , राजनैतिक, धार्मिक, दार्शनिक  समस्याओं के समाधान इसमें उपस्थित है।*


   यदि हम अपने दैनंदिनी में *कुछ समय प्राचीन भारतीय संस्कृत ग्रन्थों के अनुशीलन में दें,मैं पूर्ण विश्वास पूर्वक कह सकता हूँ कि एक संवत्सर(वर्ष) में ही हमारे जीवन मे एक नई ऊर्जा, उत्साह, उमंग, उल्लास व उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा।*


आपका शुभेक्षु

*डॉ सत्यनारायण शर्मा*

महामंत्री

सुप्रयास कल्याण समिति (रजि) हरिद्वार


पंजाबी महासभा कल (सोमवार) को करेगी राज्य मंत्री विमल कुमार का अभिनंदन

हरिद्वार 28 फरवरी (रजत अरोडा संवाददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) 


*उत्तरांचल पंजाबी  महासभा ( रजिस्टर्ड) जिला हरिद्वार* पंजाबी समाज के गौरव और हमारे वरिष्ठ संरक्षक बड़े भाई  *श्री विमल कुमार जी* सलाहकार माननीय मुख्यमंत्री लघु उद्योग  मनोनीत होने पर कल *दिनांक  1.3.2021 दिन सोमवार को दोपहर 2:30 बजे शिववाटिकेश्वर महादेव मंदिर रेलवे स्टेशन  ज्वालापुर* में अभिनंदन करने जा रहा है उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने इस कार्यक्रम में पंजाबी समाज के लोगों सहित नव मनोनीत राज्य मंत्री   विमल कुमार  के मित्रों, शुभचिन्तको को भी आमंत्रित किया है। 

राज्य मंत्री विमल कुमार ने लिया स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज से आशीर्वाद

 हरिद्वार  28 फरवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 



उत्तराखंड सरकार मे नव मनोनीत  विमल कुमार राज्य मंत्री लघु उद्योग मुख्यमंत्री सलाहकार ने श्री सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर हरिद्वार जाकर माई एवं बाबा का दर्शन किया तथा पूज्य गुरुदेव निरजंन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर श्री कैलाशानंद जी महाराज से आशीर्वाद लिया एवं वार्ता की।आशीर्वाद एवं वार्ता के बाद पूज्य गुरुदेव ने चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया और प्रसाद दिया, अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर तथा दिव्य एवं भव्य महाकुंभ की कार्यक्रमों के लेकर विस्तार से वार्ता की गई।इस अवसर पर मंगलमय परिवार हरिद्वार ईकाई के संयोजक डॉ जितेन्द्र सिंह, पंजाबी सभा हरिद्वार के अध्यक्ष प्रवीन कुमार ,जिला महामंत्री भाजपा आदेश सैनी एवं आई टी सेल के सुशील रावत तथा शहर के अनेक संभ्रांत जन उपस्थित रहे।

राज्य मंत्री का भगवान पुर में हुआ स्वागत

 भगवान पुर 28 फरवरी (राज वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर)  शमीम आलम 


राज्यमंत्री / अध्यक्ष राज्य हज समिति उत्तराखंड के भगवानपुर आगमन पर "देवभूमि दिव्याग सहारा समिति" के कार्यालय  पर भव्य सवागत किया गया ! स्वागत कार्यक्रम में शाकिर अली, अध्यक्ष,

राज किशोर वर्मा,सचिव देव भूमि दिव्याग सहारा समिति,

गफ्फार सलमानी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मडल अध्यक्ष ग्रामीण,

शमशाद जी भाजपा अलपसखयक मोर्चा जिला मंत्री, ऊवैश जी, सोयब जी, फुरकान जी सिकरोडा, परवीन जी महिला मोर्चा  पूर्व महामंत्री, रूपा रानी, सादाब, डॉ तस्लीम चुड़ियाला आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार शमीम आलम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सभी धर्मो के लोगों के हित सुरक्षित है। प्रधान मंत्री मोदी जी की नजर में सभी धर्म समान है। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओ ने राज्य मंत्री शमीम आलम का स्वागत किया और उन्हें क्षेत्र की समस्याओ से भी अवगत करवाया। 



श्रद्धा भाव के साथ मनाई जा रही है संत रवि दास जयंती

भगवान पुर के ग्रामीण क्षेत्रों में रही, रविदास जयंती की धूम 

             


*भगवानपुर* 28 फरवरी (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर)  विधानसभा भगवानपुर के रायपुर,तूेज्जपुर,महेश्वरी, सिरचंदी,फकरेडी,बिडू खड़क, छागामाजरी,सिकरोड़ा, बहबलपुर,डाडा जलालपुर,डाडा पट्टी,हसनपुर मदनपुर गांव में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रत्येक गांव में संत शिरोमणि गुरु  रविदास जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान सुबोध राकेश ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने बिना भेदभाव के आपसी प्रेमभाव की शिक्षा दी। संत रविदास का काव्य हमें आडंबर छोड़कर सरल जीवन जीने की प्रेरणा देता है। निर्गुण भक्ति शाखा के महान कवि एवं संत शिरोमणि रैदास (संत रविदास) उन महान पुरुषों में से एक है, जिन्होंने समाज की धारा का रुख मोड़ दिया था। उनके द्वारा गाए दोहों और पदों से आम जनता का उध्दार हुआ। अत्यंत सहृदयी स्वभाव के रैदास को संत कबीर का समकालीन माना जाता है। वो भी कबीर की ही भांति कर्म को ही महत्ता देते थे। जात-पात आदि से कोसो दूर रहते थे और लोगों को भी यही सीख देते थे।इस शुभ अवसर पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे

एनयूजे इंडिया की बैठक

 स्वर्ण जयंती वर्ष को उल्लास पूर्वक मनाईगी एन यू जे आई

 पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करने का फिर दोहराया  संकल्प 

हरिद्वार 28 फरवरी (विनीत गिरि संवाददाता गोविंद कृपा कनखल)   पत्रकारों के प्रमुख संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की जिला कार्यकारिणी की बैठक में संगठन की मजबूती सहित कई प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में संगठन की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष की सभी सदस्यों को बधाई देते हुए इस वर्ष को उल्लास पूर्वक मनाने  तथा इसके लिए वर्ष भर कई गोष्ठियों तथा अन्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया। कनखल स्थित श्री शंकराचार्य मठ में जिलाध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री की अध्यक्षता और महामंत्री संजीव शर्मा के संचालन में संपन्न हुई बैठक में देश में पत्रकारों के समक्ष मौजूद चुनौतियों को लेकर भी चर्चा की गई । संगठन के स्वर्ण जयंती वर्ष को ऐतिहासिक क्षण बताते हुए वर्ष भर कई कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। आयोजनों की इस श्रंखला के लिए प्रदेश सचिव राहुल वर्मा को संयोजक मनोनीत किया गया। बैठक में बहादराबाद तथा डोईवाला में नव स्थापित टोल प्लाजा पर पत्रकारों को छूट दिए जाने की मांग सरकार से की गई तथा तय किया गया कि जल्दी ही एक प्रतिनिधिमंडल इस संबंध में टोल प्लाजा का संचालन कर रही कंपनी के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलेगा ।

शासन स्तर पर लघु एवं मध्यम श्रेणी के समाचार पत्रों से संबंधित समस्याओं के निराकरण का मुद्दा भी बैठक में उठाया गया और जल्दी ही प्रदेश के सूचना महानिदेशक से मिलकर सभी समस्याओं का निराकरण कराने तथा लघु एवं मध्यम श्रेणी के समाचार पत्रों के आर्थिक हितों के संरक्षण के संबंध में भी वार्ता करने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील दत्त पांडे ने कहा कि केवल हरिद्वार में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के स्वर्ण जयंती वर्ष के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष ने कहा कहा कि कोरोना काल के चलते संगठन की गतिविधियों में कुछ कमी आई है लेकिन अब अभियान सदस्यता अभियान तेज करके संगठन को नए सिरे से मजबूती प्रदान की जाएगी।

 प्रेस क्लब के महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी ने महामंत्री के रूप में अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताई और कहा कि संगठन के सदस्यों के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव स्तर पर काम किया जाएगा। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री ने वर्ष भर की रिपोर्ट प्रस्तुत की साथ ही बताया कि संगठन को और ज्यादा मजबूत करते हुए महत्वपूर्ण पदों पर युवा तथा  ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

 बैठक को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गुलशन नैयर, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष आदेश त्यागी ,  राजेश शर्मा,  सुभाष कपिल, राधिका नागरथ,  कुमकुम शर्मा,  नरेश गुप्ता, सुनील पाल, मयूर सैनी, डॉक्टर धूम सिंह, दयाशंकर वर्मा, अवधेश शिवपुरी, राजेंद्र नाथ गोस्वामी, शैलेंद्र ठाकुर, योगेंद्र चौहान, प्रदीप गर्ग, शमशेर बहादुर बम,  तनवीर अली, संदीप रावत, जोगेंद्र मावी, सचिन तिवारी, प्रदीप शर्मा, रविंदर पाल सिंह, लव शर्मा, राहुल चौहान, आशीष मिश्रा, गौरव कश्यप, प्रमोद गिरी, पुलकित शुक्ला, ओम प्रयास, प्रविंद्र कुमार सुमित यसकल्याण, जहांगीर, संजय वर्मा, नितिन राणा, अनूप कुमार, सचिन कुमार, सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया।



निःशुल्क चिकित्सा कैम्प

 *सुपर स्पेशलिटी फ्री मेडिकल चेकअप कैंप में 603 मरीजों ने कराया परीक्षण* 

-जनरल एवं दूरबीन विधि द्वारा सर्जरी शुरू


हरिद्वार 28 फरवरी (रजत अरोडा संवाददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर)


स्वामी विवेकानन्द स्वामी हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल,प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम, हरिद्वार में आयोजित सुपर स्पेशलिटी फ्री मेडिकल चेकअप कैंप में 603 मरीजों ने परीक्षण कराया। देश के जाने-माने वरिष्ठ चिकित्सकों ने मरीजो का परीक्षण किया।कैम्प में गैस्ट्रोइंटेरोलॉजिस्ट, यूरोलोजिस्ट, गायनेकोलॉजिस्ट एवं इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट,

ई ऐन टी स्पेशलिस्ट, फिजिशियन, डायबिटोलॉजिस्ट, स्किन स्पेशलिस्ट, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ऑर्थोपेडिक, डेंटिस्ट, पीडियाट्रिशन एवं अन्य स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद रहें। इस मौके पर 536 ओपीडी के अलावा 59 एक्सरे व 49 लेब टेस्ट भी किये गए। 

इस मौके पर चिकित्सलाय के निर्देशक डॉ. अश्वनी कंसल ने बताया कि 24 जनवरी से प्रारंभ हॉस्पिटल में प्रति करीब 200 से अधिक ओपीडी हो रही है। जबकि प्रत्येक रविवार को देश के प्रतिष्ठित डॉक्टरर्स के सहयोग से सुपर स्पेशलिटी फ्री मेडिकल चैकअप कैम्प आयोजित किये जा रहे है। जिनमे हजारो लोग निःशुल्क परीक्षण करा चुके है। आज के कैम्प में भी 603 मरीजो के पंजीकरण हुए है। कैंप में ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की मुफ्त जांच की गई |अन्य ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, एक्स रे एवं अन्य जांचे बहुत न्युनतम दरों की गई । उन्होंने बताया कि 1 मार्च से हॉस्पिटल में जनरल एवं दूरबीन विधि द्वारा सर्जरी न्यूनतम दरों पर की जाए करेगी। 

इस अवसर पर यशोदा हॉस्पिटल, दिल्ली के पाचन एवं उदर रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष गुप्ता,मेडिकल कॉलेज, पानीपत यूरोलोजिस्ट डॉ अतुल खंडेलवाल,मेडिकल कॉलेज करनाल गायनेकोलोजिस्ट एवं इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉ आरुषि,नाक ,कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ विकास ढिल्लों,कंसलटेंट प्लास्टिक सर्जन डॉ एन सी अग्रवाल,स्किन स्पेशलिस्ट डॉ राहुल अहार,सीनियर फिजिशियन एवं डायबिटोलॉजिस्ट डॉ संजय शाह,सीनियर फैमिली फिजिशियन एवं डायबिटोलॉजिस्ट डॉ अश्वनी कंसल,सीनियर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अनीता पुरी,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज सारस्वत,फिजिशियन डॉ प्रशांत द्विवेदी, डॉ ज।न्हवी द्विवेदी, डॉ प्रियंका शुक्ला,डॉ विवेक आदि मुख्य रहे। जबकि शिविर के दौरान हॉस्पिटल का सर्वर नेट न चलने के कारण मरीजों के पंजीकरण में स्टाफ को काफी परेशानी हुई।

पीपलकोटी में जिला पंचायत अध्यक्ष का फूँका पुतला

 पीपलकोटी 28 फरवरी (भुवन चन्द्र जोशी संवाददाता गोविंद कृपा पीपलकोटी)  भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल पीपल कोटी ने नंदा देवी राज यात्रा मे हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष  वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया..पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का शंखनाद किया..पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा मंडल के समस्त पदाधिकारी , महिला मोर्चा की बहिनें व युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे..कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र हटवाल जी ने कहा कि मां नंदा लोक जात यात्रा मे टेंडर प्रक्रिया में हुई अनियमितता से देव भूमि उत्तराखंड को कलंकित किया है..इससे देव भूमि का अपमान हुआ है जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी



 मे थोड़ी भी विवेक है तो नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए..भ्रष्टचारियों को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है..महिला मोर्चा की बहिनों ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता महिला विरोध होने की दुहाई दे रहे हैं लेकिन उनको पता होना चाहिए कि भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचारी होता है उसे स्त्री महिला पुरुष मे मत बांटो..वो खुद महिला है और मां नंदा हमारी बेटी है बेटी के नाम पर इस तरह का भ्रष्टाचार देव भूमि का अपमान है..अगर थोड़ा भी स्वाभिमान बचा है तो उनको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए..आज कार्यक्रम नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बंडवाल, ज्येष्ठ प्रमुख व जिला मंत्री युवा मोर्चा  पंकज हटवाल,बुद्धि जीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील कोठियाल, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष भुवनेश जोशी, मंडल महामंत्री दीपक पंत, शक्तिकेंड्र संयोजक पंकज नेगी,युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री अरविंद मिश्रा व संदीप रावत,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीरजा पंवार व मंत्री शशि कला पुरोहित,उपाध्यक्ष मनोरमा चौधरी,युवा मोर्चा मंत्री सुनील थपलियाल व अरविंद फर्स्वाण, सोशल मीडिया प्रभारी सुशील हटवाल,युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष सौरभ चौहान,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मनीष नेगी व सुखविंदर खत्री,मंडल मंत्री युवा मोर्चा पवन नेगी,युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी अंकित नेगी सह प्रभारी हिमांशु नेगी, नगर महामंत्री विपिन उनियाल, सह सोशल मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद पोखरियाल,मंडल मंत्री युवा मोर्चा राहुल भट्ट जी,पार्टी के युवा कार्यकर्ता सूरज राणा आदि मौजूद थे..

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रहे महावीर त्यागी के नाम पर बनेगा घाट


 स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री महावीर त्यागी के नाम से त्यागी समाज को होगा हरिद्वार में गंगा घाट आवंटित शहरी विकास मंत्री श्रीमान मदन कौशिक जी ने दी मौखिक स्वीकृति ।

समाज अध्यक्ष सुशील त्यागी के द्वारा एवं कार्यकारिणी में माननीय मदन कौशिक शहरी विकास मंत्री जी के प्रति सर्वसम्मति से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया


त्यागी सभा उत्तराखंड के द्वारा देश और विदेश से हरिद्वार कुंभ में आने वाले त्यागी समाज के  बंधुओं के लिए हरिद्वार में रजिस्ट्रेशन एवं ठहरने के उचित प्रबंध का भी व्यवस्था की जाएगी यह निर्णय भी सभा के द्वारा पारित किया गया

हरिद्वार 28 फरवरी  त्यागी समाज की एक बैठक में  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व से त्यागी समाज को सरकार में प्रतिनिधित्व न देने पर रोष व्यक्त किया गया और कहां गया कि त्यागी समाज हमेशा भारतीय जनता पार्टी के साथ पूर्ण रूप से समर्पण से साथ रहा है लेकिन खेद का विषय है कि भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड की सरकार के द्वारा उत्तराखंड में निवास करने वाले प्रत्येक समाज को सरकार में प्रतिनिधित्व दिया गया परंतु त्यागी समाज को आज तक भी भाजपा सरकार के द्वारा कोई भी प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया इस विषय को लेकर समाज में अत्यंत रोष है एवं इस हेतु राज्य के माननीय मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष एवं शहरी विकास मंत्री को भी सिर्फ एक प्रतिनिधिमंडल अपनी इस पीड़ा से अवगत कराएगा । त्यागी विकास एवं कल्याण सभा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुशील त्यागी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन त्यागी समाज के वरिष्ठ नेता सतीश त्यागी के कार्यालय आर्य नगर चौक पर आयोजित की गई जिसमें त्यागी समाज के गणमान्य लोगों ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से स्वतंत्रता सेनानी एवं केन्द्रीय मंत्री रहे महावीर त्यागी के नाम पर गंगा घाट आवंटित करने सहित त्यागी समाज की सत्ता में भागीदारी सुनिश्चत करने की मांग भी प्रदेश सरकार से की साथ कुम्भ मेले में शासन प्रशासन के सहयोग का भी संकल्प दोराहा।

भाजपा ओबीसी मोर्चे ने सुनी मन की बात

गुरूकुल नारसन 28 फरवरी (आशीष सैनी संवाददाता गोविंद कृपा मंगलौर) 



भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष डा0 प्रदीप कुमार के साथ मंगलौर ग्रामीण मंडल के सकोती गाँव भाजपा कार्यकर्ता ने ओबीसी मोर्चे के मंडल अध्यक्ष कनक सिंह के संयोजन में सुनी मोदी जी के मन की बात। इस अवसर  ओबीसी मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष डा0 प्रदीप कुमार ने कहा कि मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम देश की भावी योजनाओं और वर्तमान की उपलब्धियो का माह भर का लेखा जोखा होता है जिसे सुनकर हमे मोदी जी का मार्गदर्शन और दिशानिर्देश मिलता है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष और उनके पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

संत समाज ने सुनी मोदी के मन की बात


 हरिद्वार 28 फरवरी (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात कार्यक्रम के अंतर्गत कुंभ के संदर्भ में एवं जल संरक्षण के संदर्भ में  अपनी बात राष्ट्र से की गई ।



 इस कार्यक्रम को मुख्य रूप से महाकुंभ 2021 के आयोजन को लेकर यहां उपस्थित अष्ट कौशल के श्रीमहंतो , संतो तथा व्यापारियों के द्वारा एस एम जे एन पीजी कॉलेज में लाइव प्रसारण  एवं प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को ध्यान से सुना। ।

इस कार्यक्रम का सफल संचालन एवं समन्वय एस एन जे एन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार बत्रा द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम में  श्री महंत नरेंद्र गिरी अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद,श्री महंत रविंद्रपुरी परमाध्यक्षश्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं सचिव पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी श्री महंत राम रतन गिरी सचिव पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी श्री महंत राधे गिरी ,श्री महंत मनीष भारती ,श्री महंत शिव वन ,श्री महंत ओमकार गिरी ,श्री महंत लखन गिरी अध्यक्ष कॉलेज प्रबंध समिति, सुरेश भट्ट, श्रीमती मधु भट्ट, राजेंद्र व्यास ,डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ,विकास तिवारी ,आदेश सैनी, संदीप गोयल ,लव शर्मा ,मनोज गर्ग, आशु चौधरी ,मोहित वर्मा ,सुशील रावत, आशीष झा, वैभव बत्रा, प्रदीप कालरा ,डॉक्टर संदीप कपूर, आशुतोष शर्मा ,डॉक्टर योगेश योगी ,ओमप्रकाश जमदग्नि,  मोहन चंद पांडे, मुकेश अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता, आदि उपस्थित थे।





विमल कुमार ने लिया संतजनो से आशीर्वाद

 हरिद्वार 27 फरवरी (विनीत गिरि संवाददाता गोविंद कृपा कनखल)   जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर परम पूज्य संत श्री अवधेशानंद जी महाराज एवं जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्य स्वामी श्री राजराजेश्वराश्रम जी महाराज  से आज महाकुम्भ 2021 माघ पूर्णिमा के पावन पर्व पर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए तथा उत्तराखंड सरकार के लोकप्रिय यशस्वी कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक जी से शिष्टाचार भेंट करते हुए श्री विमल कुमार राज्यमंत्री मुख्यमंत्री सलाहकार लघु उद्योग एवं साथ में शहर के प्रतिस्थित संभ्रांत जन जगदीश लाल पाहवा  तथा डॉ जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। 




नव नियुक्त राज्य मंत्री विमल कुमार को दी बधाई

 हरिद्वार 27 फरवरी (विनीत गिरि संवाददाता गोविंद कृपा कनखल) 



वरिष्ठ भाजपा नेता, मंगलमय परिवार हरिद्वार इकाई की आत्मा, महान विचारक, अनेक संस्थाओं के संरक्षक समाजसेवी श्री विमल कुमार जी को उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री, मुख्यमंत्री का लघु उद्योग सलाहकार बनाए जाने पर आज उनके आवास पर पहुंचकर केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए मंगलमय परिवार हरिद्वार के सदस्यों ने मिठाई, गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दीं।  विमल कुमार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नमामि गंगे के राष्ट्रीय संयोजक रहते हुए प्रदेश संयोजक, भाजपा सरकार में राज्य योजना आयोग के सदस्य और अलग उत्तराखंड बनने के समय भाजपा के जिला महामंत्री रह चुके हैं इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूज्य गुरुदेव, पूज्य संतों के आशीर्वाद तथा गंगा मैय्या की अपार कृपा से  आत्मीय, कार्यकर्ताओं के सहयोग से सरकार की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर डाॅ. जितेन्द्र सिंह, रमेश उपाध्याय, आशीष शुक्ला, बृजभूषण विद्यार्थी, कन्हैया खेवडिया, प्रवीण कुमार, पं. बालकृष्ण शास्त्री, आशीष बंशल, हिमांशु पंडित, निशांत कौशिक, सुदीप बनर्जी, प्रदीप कालरा, अनिल गुप्ता, सुनील मिश्रा, सन्दीप कपूर ने भी शुभकामनाएं दीं।

जूना अखाड़े मे कुम्भ के लिए अन्नक्षेत्र शुरू

 जूना अखाड़े की ओर से दो माह तक चलने वाले अन्नक्षेत्र प्रारम्भ

हरिद्वार 27 फरवरी (गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) 


 श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े द्वारा श्रीदुःखहरण हनुमान मन्दिर जूना अखाड़ा घाट ललतारौ स्थित अखाड़े की छावनी में शनिवार से अन्न क्षेत्र प्रारम्भ कर दिया है जो कि दो महीने 28अप्रैल तक लगातार चलेगा। श्रीदूधेश्वर मठ अन्न क्षेत्र के संचालक दूधेश्वर पीठाधीश्वर,अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया यह अन्नक्षेत्र गाजियाबाद के उधोगपति धर्मपाल जी के सहयोग से चलाया जा रहा है।इस अन्नक्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक श्रद्वालु भक्त को भोजन प्राप्त होगा। अन्नक्षेत्र में सवेरे तथा शाम को चाय-नाश्ता भी उपलब्ध कराया जायेगा। श्री नारायण गिरि महाराज ने कहा यह अन्नक्षेत्र प्रयागराज,नासिक,उज्जैन में होने वाले कुम्भ पर्वो पर भी कई से लगातार चलता रहा है। उन्होने कहा कि अन्न सेवा ही मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। किसी भूखे का पेट भरने से बड़ा कोई पूण्य नही है। अन्न क्षेत्र प्रारम्भ होने पर एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो नागा सन्यासियों ने प्रसाद ग्रहण किया। अन्न क्षेत्र का शुभारम्भ आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज,अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज,अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज,श्रीमहंत मछन्दरपुरी महाराज द्वारा किया गया।

जूना अखाड़े मे धार्मिक अनुष्ठान

 जूूना अखाड़े में तीन पदों की गयी पुकार,आचार्य महामण्डलेश्वर ने करायी प्रतिज्ञा

हरिद्वार 27 फरवरी (गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) 


नागा सन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़े की पंच दशनाम जूना अखाड़े के पंच परमेश्वर के आगमन के साथ ही कुम्भ मेले का आगाज हो गया है। अखाड़े में विभिन्न पदों पर पुकार का सिलसिला भी शुरू हो गया। शनिवार को मायादेवी मन्दिर प्रांगण में स्थित श्री दत्तात्रेय चरण पादुका पर आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानंद गिरि जी महाराज के सानिध्य तथा अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज के निर्देशन में तीन पदो पर पुकार की गयी। श्रीमहंत मछन्दरपुरी ने सचिव पद पर श्रीमहंत गणपत गिरि के नाम की पुकार की । पूर्व सभापति श्रीमहंत सोहनगिरि महाराज ने रमता पंच के श्रीमहंत पद पर आनंदपुरी महाराज की,अष्टकौशल महंत के पद पर भोलापुरी महाराज के नाम की घोषणा करते हुए दत्तात्रेय चरण पादुका पर पुकार की। आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यापर्ण कर आर्शीवाद दिया तथा अखाडे की उन्नति,प्रगति,गरिमा व सम्मान बढ़ाने के लिए निरन्तर निष्ठापूर्वक कार्य करने की प्रतिज्ञा करायी। संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने कहा कि तीनों नवनिर्वाचित पदाधिकारी उर्जावान तथा निष्ठावान है,इनके निर्देशन में अखाड़ा निश्चित रूप से प्रगति करेगा। अखाड़े के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती ने सभी पदाधिकारियों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में कुम्भ मेला 2021 तो सफलता पूर्वक सम्पन्न होगा ही,अखाड़े की उन्नति व विकास में भी यह नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। जिससे हमारी युवा प्रीढी पे्ररणा प्राप्त करेगी। अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से अखाड़ा विकास करे,इसका निरन्तर प्रयास करते रहना होगा। इस अवसर पर  अन्र्तराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि,सचिव श्रीमहंत महेशपुरी,श्रीमहंत मोहन भारती,पूर्व सभापति श्रीमहंत उमाशंकर भारती,श्रीमहंत शैलेन्द्र गिरि,श्रीमहंत हीरापुरी,श्रीमहंत भगीरथपुरी,श्रीमहंत केदारपुरी,श्रीमहंत वेदव्यासपुरी,श्रीमहंत देवेन्द्र पुरी,कोठारी महादेवानंद गिरि,थानापति नीलकंठ गिरि,रणधीर गिरि,आजाद भारती,विवेकपुरी,विमलागिरि आदि मौजूद थे।

काँग्रेस के राज्य प्रभारी पहुँचे जय राम आश्रम



 हरिद्वार 27 फरवरी (शिव प्रकाश वरिष्ठ पत्रकार)  कांग्रेस के राज्य प्रभारी देवेंद्र यादव ने जयराम आश्रम हरिद्वार पहुँच कर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की अध्यक्षता में कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय ध्वज वंदन कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया ,  अवसर पर देवेंद्र यादव के कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सेवा दल कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है, कांग्रेस की मजबूती के लिए कांग्रेस सेवा दल का मजबूत होना नितांत आवश्यक है इसलिए सभी कांग्रे जनों को मिलकर कांग्रेस सेवा दल की मजबूती का प्रयास करना चाहिए ,इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा , कांग्रेस सेवा दल के राज्य इंचार्ज एवं कांग्रेस के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, महामंत्री डॉ संजय पालीवाल,  जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल , व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इंद्र प्रकाश अग्रवाल के अलावा कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ,महानगर अध्यक्ष मानिक धवन, जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह, यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष आर्यन राठौर ,जिला महासचिव श्रीमती कौशल राजपूत , सागर राठौर, अमित कंबोज, प्रियांशु , विनीत कुमार, विकास रस्तोगी, सोनू डोंगरा, प्रदीप भटनागर ,अरुण कुमार ,मोहन सैनी ,भूपेंद्र सिंह, बलराम राठौड़, बलजीत सिंह,  विधायक राम सिंह ,विमला पांडे, अशोक उपाध्याय, सुखबीर सिंह ,दीपक सैनी ,सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित थे , ध्वज वंदन कार्यक्रम से पूर्व स्वामी ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज व कांग्रेस के राष्टीय प्रवक्ता आलोक शर्मा जी कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने गांधी कैप पहना कर स्वागत किया तथा जबकि स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज ने राज्य प्रभारी देवेंद्र यादव जी का जय राम आश्रम पहुँचने पर गांधी कैप पहना कर स्वागत किया

हरिद्वार में रविदास जयंती

 *हरिद्वार, 27 फरवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती के अवसर पर उत्तराखंड विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिरला घाट पर माँ गंगा की विशेष पूजा अर्चना के साथ गंगा पुत्र संत शिरोमणि गुरु रविदास जी को याद करते हुए माँ गंगा को प्रदूषण मुक्त किये जाने को लेकर संकल्प लिया, जिस प्रकार से संत शिरोमणि रविदास महाराज ने अपनी भक्ति की अलख जलाकर समाज में उच्च-नीच के भेदभाव मिटाकर समाज को जिस प्रकार से अंधकार मुक्त नई दिशा देने का कार्य किया था, उसको आगे बढ़ना हम सब सामाजिक कार्यकर्ताओं व आम जन मानस का धर्मकर्म होना चाहिए। गंगा तट पर संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती के पावन पर्व पर मिठाई बांटकर उत्साह के रूप में माँ गंगा के भक्त संत शिरोमणि के नाम पर उद्यान व संग्रालय बनाये जाने की मांग को भी दोहराया।


इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, उत्तराखंड विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा गुरु रविदास महाराज की याद में एक विशाल भवन का निर्माण किया जाना चाहिए, ताकि नई पीढ़ी संत शिरोमणि के रचनात्मक कार्यो को समझकर समाज मे नए प्रकाश फैलती रहे। उन्होंने यह भी कहा संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज ने गंगा के संरक्षण व गंगा की अविरलता व अंध विश्वास के खिलाफ मोहिम चलाकर समाज को एक माला में पिरोने का कार्य किया था। गुरु संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज को शत-शत नमन करते हुए सरकार से मांग करते है कि कुंभ नगरी में संत शिरोमणि रविदास महाराज की याद में संग्रालय का निर्माण किये जाने से संत शिरोमणि गुरु रविदास के अनुयायी, स्मार्ट हाईटेक टेक्नोलॉजी को अपना रही नई पीढ़ी भी माँ गंगा के पुत्र महान भक्त गुरु रविदास महाराज जी की प्रेरणाओं व उनके पदचिन्हों पर चलकर समाज मे प्रकाश फैलती रहे।


संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना व श्रद्धा सुमन के साथ माँ गंगा के पुत्र रविदास महाराज को याद करते राजेन्द्र पाल, जयसिंह बिष्ट, ओमप्रकाश भाटिया, मनीष शर्मा छोटेलाल शर्मा, देवेंद्र गुप्ता, मोहन लाल, प्रभात चौधरी, नीतीश अग्रवाल, राहुल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

संत रवि दास जयंती



*ग्राम खजुरी,जहाजगढ़, माजरा, मे संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में झूमे श्रध्दालु बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार/ सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने फीता काटकरकिया शोभायात्रा का शुभारंभ संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 644 वा जन्म दिवस मनाया*


*भगवानपुर 27 फरवरी (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर) 


विधानसभा भगवानपुर के ग्राम डाडली मे संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में झूमे श्रध्दालु बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार/ सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने फीता काटकर किया शोभायात्रा का शुभारंभ संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 644 वा जन्म दिवस मनाया| इस दौरान श्रद्धालुओं ने जमकर नाच गाना किया। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जन्म दिवस पर  मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश रहें।सुबोध राकेश ने कहा कि हमें अपने जीवन को सफल बनाने और हर कदम पर सफलता प्राप्त करने के लिए गुरु जी के बताए मार्गों पर चलना चाहिए।सत्य, अहिंसा और सच्चाई के मार्ग पर चल कर हम गुरु जी के बताए मार्गो पर ही चल पाएंगे।इस अवसर पर  शेखर, रितेश, हिमांशु, सुखपाल, रामपाल, मिंटू, सोनू कुमार, सचिन कुमार, लाल सिंह, सोहनलाल, मोहन सिंह, अमित कुमार, संजीव कुमार, रोहित कुमार,  शिवकुमार, नीरज कुमार,  मोंटी, मैन पाल सिंह, बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल, प्रशांत सैनी,समस्त ग्रामवासि मौजूद रहें।

पावन धाम में गौ पूजन समारोह

 गौ संरक्षण ही हिन्दू धर्म की मूल अवधारणा : स्वामी विशोकानन्द भारती

महानिर्वाणी अखाड़े के आचार्य म.मं. स्वामी विशोकानन्द भारती के सानिध्य में पावन धाम आश्रम में पूर्ण विधि-विधान से सम्पन्न हुआ धार्मिक अनुष्ठान

हरिद्वार, 27 फरवरी (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)



पावन धाम आश्रम में माघ मास की पूर्णिमा के अवसर पर महानिर्वाणी अखाड़े के आचार्य म.मं. स्वामी विशोकानन्द भारती के सानिध्य में पूर्ण विधि-विधान से धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हुए। जिसके अन्तर्गत स्वामी वेदान्तानन्द गौशाला में पावन धाम आश्रम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष स्वामी चिन्मयानन्द एवं आश्रम के महंत स्वामी वेदान्तप्रकाश के संयोजन में संतजनों ने गौ पूजन किया। इस अवसर पर आश्रम के ब्रह्मलीन परमाध्यक्ष स्वामी सहज प्रकाश को संतजनों एवं भक्तजनों ने भावभीनी श्रद्धाजंलि भी अर्पित की।

माघ मास की पूर्णिमा के अवसर पर पावन धाम आश्रम में आयोजित समारोह में श्रद्धालु भक्तजनों को सम्बोधित करते हुए महानिर्वाणी अखाड़े के आचार्य म.मं. स्वामी विशोकानन्द भारती ने कहा कि गौ संरक्षण ही हिन्दू धर्म की मूल अवधारण है जिसके अन्तर्गत गौमाता में समस्त देवी-देवताओं का वास मानकर प्रत्येक हिन्दू धर्मावालम्बी गौ माता की पूजा एवं उसका संरक्षण करना अपना धर्म मानता है। पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि पावन धाम आश्रम अपनी स्थापना काल से ही धर्म के संरक्षण और सेवा के केन्द्र बिन्दु के रूप में विख्यात है। ब्रह्मलीन स्वामी वेदान्तानन्द एवं स्वामी सहज प्रकाश ने यहां पर गौशाला स्थापित कर गौमाता के संरक्षण का पुनीत कार्य किया जिसको संस्था आगे बढ़ा रही है। इस अवसर पर पधारे संत-महंतजनों का स्वागत करते हुए पावन धाम आश्रम के महंत स्वामी वेदान्त प्रकाश ने कहा कि माघ पूर्णिमा का हमारे सनातन हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है। प्रतिवर्ष माघ पूर्णिमा के अवसर पर आश्रम में गौ पूजन, संत सेवा का आयोजन किया जाता है। 

इस अवसर पर समारोह में मुख्य रूप से म.मं. स्वामी हरिचेतनानन्द, म.मं. स्वामी शिवप्रेमानन्द, श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के मुखिया महंत दुर्गादास, भारत माता मंदिर के श्रीमहंत ललितानन्द गिरि, महंत केशवानन्द, भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, पार्षद अनिल मिश्रा, विदित शर्मा, अंशुल श्रीकुंज सहित पावन धाम आश्रम ट्रस्ट के ट्रस्टीगण व भक्तगण उपस्थित रहे।

संत रवि दास जयंती



*भगवानपुर* 26 फरवरी (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर)


। संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के दो दिन पहले ग्राम बेहेठकी सेदाबाद गांव में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की लीला का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने किया। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी  की लीला को जगह जगह चलाई जा रही है संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का आशीर्वाद लिया तो किसी ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। गुरुवार रात्रि को  ग्राम बेहेठकी सेदाबाद में संत शिरोमणि  गुरु रविदास जी की लीला में सुबोध राकेश ने संत शिरोमणि गुरु रविदास का आशीर्वाद लिया । इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन को सफल बनाने और हर कदम पर सफलता प्राप्त करने के लिए गुरु जी के बताए मार्गों पर चलना चाहिए।सत्य, अहिंसा और सच्चाई के मार्ग पर चल कर हम गुरु जी के बताए मार्गो पर ही चल पाएंगे। इससे जीवन में खुशियां और सफलताएं हमारे कदम चूमेंगी। इस शुभ अवसर पर नीटू मांगेराम,विनय बीडीसी,महानंद जी,भंते जी, डॉक्टर विनोद,नितिन नौटियाल,मांगेराम प्रधान,बबलू प्रधान, श्रीकांत त्यागी,शिवलाल,सोनू त्यागी, मिंटू नौटियाल,शुभम नौटियाल,शुभम,सोमपाल,रोहित कुमार,मेनपाल सिंह,नितिन पुंडीर, बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल जी समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे

दुनिया के सारे सुख मन में है ((एस के कुलश्रेष्ठ))



*एक रानी नहाकर अपने महल की छत पर*

*बाल सुखाने के लिए गई। उसके गले में एक हीरों का हार था,* *जिसे उतार कर वहीं आले पर रख दिया और बाल संवारने लगी।* 


*इतने में एक कौवा आया।* *उसने देखा कि कोई चमकीली चीज है, तो उसे लेकर उड़ गया।* *एक पेड़ पर बैठ कर उसे खाने की कोशिश की, पर खा न सका।* *कठोर हीरों पर मारते-मारते चोंच दुखने लगी।* *अंतत: हार को उसी पेड़ पर लटकता छोड़ कर वह उड़ गया।*


*जब रानी के बाल सूख गए तो उसका ध्यान अपने हार पर गया,* *पर वह तो वहां था ही नहीं।* *इधर-उधर ढूंढा, परन्तु हार गायब।* *रोती-धोती वह राजा के पास पहुंची,* *बोली कि हार चोरी हो गई है, उसका पता लगाइए।*

*राजा ने कहा, चिंता क्यों करती हो,* *दूसरा बनवा देंगे।* *लेकिन रानी मानी नहीं,* *उसे उसी हार की रट थी।* *कहने लगी,नहीं मुझे तो वही हार चाहिए।* *अब सब ढूंढने लगे, पर किसी को हार मिले ही नहीं।*


*राजा ने कोतवाल को कहा,* *मुझ को वह गायब हुआ हार लाकर दो।* *कोतवाल बड़ा परेशान*, *कहां मिलेगा?* *सिपाही*, *प्रजा, कोतवाल-* *सब खोजने में लग गए।*


*राजा ने ऐलान किया,* *जो कोई हार लाकर मुझे देगा,* *उसको मैं आधा राज्य पुरस्कार में दे दूंगा।*


*अब तो होड़ लग गई प्रजा में।* *सभी लोग हार ढूंढने लगे आधा राज्य पाने के लालच में।* 

*ढूंढते-* *ढूंढते अचानक वह हार किसी को एक गंदे नाले में दिखा।* *हार तो दिखाई दे रहा था,* *पर उसमें से बदबू आ रही थी।* *पानी काला था। परन्तु एक सिपाही कूदा*।*इधर* *उधर* *बहुत हाथ मारा* *पर कुछ नहीं मिला। पता नहीं कहां गायब हो गया।* *फिर कोतवाल ने देखा,* *तो वह भी कूद गया।*  *दो को कूदते देखा तो कुछ उत्साही प्रजाजन भी कूद गए।* *फिर मंत्री कूदा।* *तो इस तरह उस नाले में भीड़ लग गई।*


*लोग आते रहे और अपने कपडे़ निकाल-निकाल कर कूदते रहे।* *लेकिन हार मिला किसी को नहीं- कोई भी कूदता,* *तो वह गायब हो जाता।* *जब कुछ नहीं मिलता,* *तो वह निकल कर दूसरी तरफ खड़ा हो जाता*। *सारे*

*शरीर पर बदबूदार गंदगी,* *भीगे हुए खडे़ हैं।*


*दूसरी ओर दूसरा तमाशा, बडे़-बडे़ जाने-माने ज्ञानी, मंत्री सब में होड़ लगी है, मैं जाऊंगा पहले, नहीं मैं तेरा सुपीरियर हूं, मैं जाऊंगा पहले हार लाने के लिए।*


*इतने में राजा को खबर लगी। उसने सोचा, क्यों न मैं ही कूद जाऊं उसमें?* *आधे राज्य से हाथ तो नहीं धोना पडे़गा। तो राजा भी कूद गया।*


*इतने में एक संत गुजरे उधर से। उन्होंने देखा तो हंसनेलगे, यह क्या तमाशा है?* *राजा, प्रजा,मंत्री, सिपाही - *सब कीचड़ मे लथपथ,*

*क्यों कूद रहे हो इसमें?*


*लोगों ने कहा, महाराज! बात यह है कि रानी का हार चोरी हो गई है। वहां नाले में दिखाई दे रहा है। लेकिन जैसे ही लोग कूदते हैं तो वह गायब हो जाता है। किसी के हाथ नहीं आता।*


*संत हंसने लगे, भाई! *किसी ने ऊपर भी देखा?* *ऊपर देखो, वह टहनी पर लटका हुआ है। नीचे जो तुम देख रहे हो, वह तो उसकी परछाई है।*


*इस कहानी का क्या मतलब हुआ?* 


*जिस चीज की हम को जरूरत है,* *जिस परमात्मा को हम पाना चाहते हैं, जिसके लिए हमारा हृदय व्याकुल होता है -वह सुख शांति और आनन्द रूपी हार क्षणिक सुखों के रूप में परछाई की तरह दिखाई देता है और 

यह महसूस होता है कि इस को हम पूरा कर लेंगे। अगर हमारी यह इच्छा पूरी हो जाएगी तो हमें शांति मिल जाएगी, हम सुखी हो जाएंगे। परन्तु जब हम उसमें कूदते हैं, तो वह सुख और शांति प्राप्त नहीं हो पाती।*


*इसलिए सभी संत-महात्मा हमें यही संदेश देते हैं कि वह शांति, सुख और आनन्द रूपी हीरों का हार, जिसे हम संसार में परछाई की तरह पाने की कोशिश कर रहे हैं, वह हमारे अंदर ही मिलेगा, बाहर नहीं।*

संत रवि दास शोभायात्रा



*भगवानपुर*26 फरवरी (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर) 


 संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर आज जगह जगह श्रध्दालु शोभायात्रा निकाल रहें हैं वहीं भगवानपुर के सिकंदरपुर गांव में शोभायात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ कराया। उन्होंने सभी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के पदचिन्हों पर चलने को कहा। इस शुभ अवसर पर रामवीर प्रधान,रवि कुमार,रामनिवास, सोमपाल ,सचिन,मांगेराम, ललित कुमार ,मोहन सिंह, रितेश, चमकेश सैनी,प्रशांत सैनी,मैन पाल सिंह, नितिन पुंडीर,बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे

योगी आदित्य नाथ से मिले स्वामी चिदानंद मुनि



*ऋषिकेश, 26 फरवरी।(अमरेश दूबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषि केश)


मुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश महंत योगी श्री आदित्यनाथ जी एवं परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज की भेंटवार्ता हुई। दोनों दिव्य विभूतियों की औपचारिक चर्चा के दौरान पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने मुख्यमंत्री श्री योगी जी को प्रयागराज कुंभ मेला- 2019’ को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किये जाने हेतु धन्यवाद देते हुये कहा कि यह भारत के लिये गर्व का विषय है। 

पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने माननीय योगी आदित्यनाथ जी को कुम्भ मेला, हरिद्वार एवं परमार्थ निकेतन में अप्रैल-मई माह में आयोजित एक माह की ‘‘श्री राम कथा’’ में सहभाग हेतु आमंत्रित किया। 


श्री योगी जी से धर्मनगरी अयोध्या और श्री राम मन्दिर की चर्चा करते हुये पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने सुझाव देते हुये कहा कि भगवान शिव के ग्यारह रूद्र स्वरूप है अतः अयोध्या में ग्यारह हजार रूद्राक्ष के पौधों का रोपण किया जाये हमारी हार्दिक इच्छा है। अयोध्या में रूद्राक्ष वन की स्थापना होनी चाहिये अगर यह सेवा योजना क्रियान्वित होती है तो परमार्थ निकेतन की ग्यारह हजार रूद्राक्ष के पौधों का सहयोग प्रदान करने की इच्छा है।


 पूज्य स्वामी जी ने बताया कि जैसे ही अयोध्या में स्थान का चयन हो जाये तो रूद्राक्ष पौधों के रोपण का कार्य आरम्भ किया जा सकता है। इस अवसर पर स्वामी जी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी जी को रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया। तत्पश्चात पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने आज राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा सरयू तट, अयोध्या में आयोजित ‘श्री राम वन गमन पथ काव्य यात्रा’ एवं अधिवेशन में सहभाग किया। 


पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने श्री चंपत राय जी, महामंत्री श्री राम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या को परमार्थ निकेतन की ओर से भव्य राम मन्दिर निर्माण हेतु 51 लाख रूपये का चेक किया समर्पित किया। अयोध्या में राष्ट्रीय कवि संगम के पदाधिकारी गण एवं अन्य सभी अतिथियों ने अयोध्या में श्री राम चन्द्र भगवान जी के जहां-जहां चरण पड़े और उन्होंने जहां विश्राम किया उन सभी स्थानों का भ्रमण ‘श्री राम वन गमन पथ काव्य यात्रा’ के माध्यम से किया और संकल्प लिया।श्री राम वन गमन पथ काव्य यात्रा संगम’ अधिवेशन व अयोध्या महोत्सव में सहभाग कर जनसभा को सम्बोधित करते हुये पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि हमारे देश का सौभाग्य है कि परम तपस्वी भगवान श्री राम हमारे आराध्य है और आप सभी भाग्यशाली है कि आपने इस दिव्य भूमि पर जन्म लिया है, जिस भूमि पर जन्म लेने के लिये देवता भी तरसते हैं। अब हम सभी का कर्तव्य बनता है कि अयोध्या को दिव्य और भव्य; स्वच्छ और हरित बनाये रखने के लिये हम सभी साथ-साथ मिलकर कार्य करें जिससे विश्व से यहां आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु एवं पर्यटक को ऐसा वातावरण प्रदान करे कि सभी को यह अहसास हो कि यह वास्तव में दिव्य स्थान है। स्वामी जी ने कहा कि हमारे मेले, मेल बढ़ाते है इसलिये हमारा हर मेला स्वच्छ व हरित हो।पूज्य स्वामी जी ने कहा कि प्रयागराज कुम्भ मेला के अवसर पर प्रज्ञापुरूष माननीय श्री मोहन भागवत जी एवं पूरा संत समाज उपस्थित था उस समय इस संसार ने दिव्य कुम्भ और भव्य कुम्भ का दर्शन किये अब दिव्य अयोध्या और भव्य अयोध्या की शुरूआत होनी चाहिये। पूज्य स्वामी जी ने कहा कि आज अयोध्या आकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि यहां पर दिव्य और भव्य भगवान श्री राम जी के मन्दिर का निर्माण हो रहा है। यहां केवल राम मन्दिर नहीं बल्कि राष्ट्र मन्दिर का निर्माण हो रहा है जिससे आने वाली पीढ़ियां इस संस्कृति और संस्कारों से आप्लावित होती रहेंगी।इस अवसर पर पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज, श्री चंपत राय महामंत्री श्री राम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या, वरिष्ठ कवि डॉ हरिओम और अनेक गणमान्य अतिथियों एवं प्रख्यात कवियों ने सहभाग किया।

कोविड की जांच के लिए लगे काउंटर

 हरिद्वार 26 फरवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) कुम्भ मेले को कोविड की किली छाया से मुक्त करने के लिए सरकार सक्रिय हो गई है।  हरिद्वार कुम्भ मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियो के लिए सरकार ने  फास्ट कोविड जांच की व्यवस्था भीमगोडा बैरियर, हरकी पौड़ी, कोतवाली चौराहे ,ऋषि कुल सहित जगह, जगह  कोविड जांच के काउंटर लगाऐ है  जिनमें यात्रियो को 15 मिनट में जाँच रिपोर्ट मिल रही है। सरकार के इस कार्य की स्थानीय लोगो ने प्रशंसा की है। देवभूमि धर्मशाला प्रबंधक सभा के संस्थापक अध्यक्ष एवं नरसिह भवन धर्मशाला के संचालक राजेन्द्र राय ने कहा कि  सरकार के इस कदम से देश में हरिद्वार कुम्भ को लेकर सकारात्मक संदेश जाएगा ।




काँगडी गाँव पहुँचे रमता पंच

 जूना,आवाहन,अग्नि अखाड़े के पंचपरमेष्वर पहुचे काॅगड़ी गाॅव,अखाडे के पदाधिकारियों संग नगर विकास मंत्री ने किया स्वागत

हरिद्वार 26 फरवरी (गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) 


श्रीपंच दशनाम जूना आनंद भैरव अखाड़ा तथा श्रीपंच आहवान अखाड़ा के पंच परमेश्वर ने काॅगड़ी गाॅव स्थित श्रीमहंत प्रेमगिरि आश्रम में वृहस्पतिवार की देर रात्रि में पड़ाव डाल दिया है। 4 मार्च को जूना आवाहन अखाडे की पेशवाई पाण्डेवाला,ज्वालापुर,से निकलेगी जो कि जूना अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेगी। जूना आवाहन तथा अग्नि अखाडे के पंच परमेश्वर 02मार्च को काॅगड़ी गाॅव से नगर प्रवेश करेंगे और पाण्डेवाला ज्वालापुर में मुकाम करेगे। उधर पंच परमेश्वर के आगमन की पूर्व सूचना मिलने पर जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज,अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज,अन्र्तराष्टीय सचिव श्रीमहंत मोहन भारती,मेला प्रभारी श्रीमहंत महेशपुरी,उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती,सचिव श्रीमहंत शेैलेन्द्र गिरि,दूधेश्वर पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि, तथा आवाहन अखाड़े के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमहंत सत्यगिरि महाराज,श्रीमहंत कैलाशपुरी महाराज ने काॅगड़ी ग्राम पहुचकर पंचों के रूकने की व्यवस्था तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह के साथ मौके का निरीक्षण किया। श्रीमहंत हरिगिरि के निर्देशो पर मेला प्रशासन ने युद्वस्तर पर जेसीबी सहित अन्य संसाधन जुटाते हुए भूमि का समतलीकरण कराया तथा अन्य पेयजल,शौचालय आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की।    रात्रि लगभग 09बजे पंचपरमेश्वर के जत्थे ने श्रीमहंत भल्ला गिरि,श्रीमहंत सुरेशानंद सरस्वती,श्रीमहंत रमण गिरि,अष्ट कौशल महंत त्रिवेणी गिरि,महंत आंनदपुरी,महंत रूद्रानंद सरस्वती,महंत विजय गिरि,श्रीमहंत मछन्दरपुरी आदि के नेतृत्व में काॅगड़ी गाॅव में प्रवेश किया और अपना पडाव डाल अखाडे के इष्टदेव श्रीदत्तात्रेय भगवान व पवित्र भाले का मन्दिर स्थापित कर दिया। मन्दिर के चारो कोनो पर तेरह मढी सोलह मढी,चार मढी तथा चैदह मढी के श्रीमहंतो के शिविर स्थापित कर नाग सन्यासी सुरक्षा के लिए तैनात कर दिए है। पंचो का स्वागत करने के लिए जूना अखाड़े के सभी पदाधिकारी व सैकड़ो नागा सन्यासी उपस्थित थे। जिन्होने पूष्प वर्षा तथा ढोल नगाड़ो के साथ हर हर महादेव के जयघोष के साथ जोरदार स्वागत किया।               श्रीपंच आवाहन अखाड़े के पंच परमेश्वर भी शुक्रवार सबेरे श्रीमहंत भगवान भारद्वाज गिरि,श्रीमहंत शरदभारती,श्रमहंत चेतन गिरि,श्रीमहंत महेन्द्रपुरी पूरे लाव लश्कर के साथ काॅगड़ी गाॅव पहुच गये। जहा आहवान अखाड़े के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमहंत सत्यागिरि महाराज के नेतृत्व में सचिव श्रीमहंत राजेश गिरि,श्रीमहंत राजेन्द्र भारती,श्रीमहंत ऋषिराज पुरी,श्रीमहंत पूनम गिरि,श्रीमहंत रमाकांत गिरि,श्रीमहंत अवधेशानंद सरस्वती तथा जूना अखाड़े के पदाधिकारियो ने उनका स्वागत किया।  जूना तथा आवाहन के पंच परमेश्वर तथा श्रीमहंतो की आगवानी करने प्रदेश सरकार की ओर से शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक काॅगड़ी गाॅव पहुचे। जहां उन्होने स्थापित देवता की पूजा अर्चना कर पंचो व अन्य संतो का आशीवाद प्राप्त किया। उन्होने संतो सें कुम्भ मेला निर्विध्न तथा ंशांतिपूर्ण सम्पन्न होने का आर्शीवाद माॅगा। शहरी विकास मंत्री श्री कौशिक ने सरकार की ओर से कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं तथा अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया।   श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने कहा कुम्भ पर्व विश्व का सबसे बड़ा मेला है। हलाॅकि कोरोना महामारी के चलते इसको संक्षिप्त करना पड़ रहा है,लेकिन इसके वाबजूद इसकी भव्यता और दिव्यता में कोई कमी नही आने दी जायेगी। सभी अखाड़े सरकार को पूर्ण सहयोग देंगे और केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा दी गयी गाईड लाईन का पालन करने हुए शाही स्नान करेंगे। 


अखाड़े में तैयारियाॅ हुई तेज

हरिद्वार। श्रीपंच दशनाम जूना,अग्नि व आवाहन अखाड़े के रमता पंचो के आगमन शुरू होने के बीच अखाड़े में छावनी बनाने की तैयारियाॅ तेज हो गयी है। 4मार्च को पेशवाई निकलने से पहले सभी व्यवस्थों को तेजी से मुक्कमल किया जा रहा है। जूना अखाड़े के पदाधिकारियों द्वारा लगातार छावनी के आस-पास सभी मूल भूत आवश्यकताओं के अलावा अन्य जरूरी सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने बताया कि अखाड़े की पेशवाई निकलने से पहले की सभी व्यवस्था पूर्णता की ओर है। इस बार रमता पंचों के 2मार्च को पाण्डेवाला पहुचेगे। रमता पंचों के लिए जरूरी सुविधाएं बहाल की जा रही है। अखाडे के पदाधिकारी लगातार साधु संतो के लिए व्यवस्था करने में जुटे हुए है।

पोस्टर प्रतियोगिता


 राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

दैनिक जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए: प्रो. पंकज पंत

ऋषिकेश, 26 फरवरी(अमरेश दूबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषि केश)  पंडित ललित मोहन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग (श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर) के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस साल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम फ्यूचर आफ साइंस टेक्नोलाजी एंड इनोवेशनः इंपेक्ट ऑफ एजुकेशन, स्किल एंड वर्क रखी गयी है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस रमन प्रभाव की खोज के कारण मनाया जाता है। यह खोज भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन द्वारा 28  फरवरी 1928 को की गई थी। इस खोज के कारण सीवी रमन को साल 1930 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. पंकज पंत, मेडिकल टेक्नोलॉजी के समन्वयक प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा व निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. इंदु तिवारी, डॉ रितु कश्यप, डाक्टर दयाधार दीक्षित, डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया। इस पोस्टर प्रतियोगिता में लगभग 35 बच्चों ने प्रतिभाग किया व पोस्टर प्रस्तुत किये। जिसमें प्रथम स्थान बीएमएलटी की छात्रा आरती व द्वितीय स्थान बीएससी की छात्रा नैंसी भटनागर एवं तृतीय स्थान बीएमएलटी विभाग की छात्रा रुचिका ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा सभी पोस्टरो की भरपूर प्रशंसा की।

प्राचार्य प्रो पंकज पंत ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सब विज्ञान दिवस सर चन्द्रशेखर वेंकटरमन जी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाते हैं, इनकेे द्वारा अनेकांे खोजें की गई जिसमें मुख्य रमन प्रभाव था। हम सभी को इनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।

डॉ. ढींगरा ने कहा कि सभी छात्रों को विज्ञान की खोजों में रुचि रखनी चाहिए उन्होंने सर सी०वी० रमन के जीवन पर प्रकाश डाला व उनके कई अविष्कारों के बारे में छात्रों को बताया। डॉ दीक्षित ने कहा कि महाविद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिये, जिससे उनके मन मे विज्ञान के प्रति रुचि पैदा हो।

डॉ इंदू तिवारी ने छात्रों को विज्ञान तथा आधुनिक तकनीक का सकारात्मक उपयोग करने की प्रेरणा दी तथा डॉ ऋतु कश्यप ने छात्रों द्वारा बनाएं पोस्टर की प्रशंसा की। अंत में निर्णायक मंडल द्वारा विजेताओं के नामों की घोषणा की गई व प्राचार्य महोदय द्वारा विजेताआंे को पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर विभाग के शिक्षक शालिनी कोटियाल, देवेंद्र भट्ट, सफिया हसन, अर्जुन पालीवाल, विवेक, पवन कुमार, श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे।

संत रवि दास फिल्म का पोस्टर जारी

 हरिद्वार 26 फरवरी (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


सत्य आन लाईन के बैनर तले बनी फिल्म संत रवि दास के प्रथम पोस्टर का निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने किया विमोचन

रमता पंच

 नागा सन्यासियों के अखाड़े में रमता पंच का महत्वपूर्ण स्थान-श्रीमहंत मोहन भारती

हरिद्वार 26 फरवरी 


 (गोपाल रावत  वरिष्ठ पत्रकार)  नागा सन्यासियों के अखाडे में रमता पंच जिन्हे पंचपरमेश्वर भी कहा जाता है का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान होता है। रमता पंचो की पूरी जमात पूरे देश में सनातन धर्म का प्रचार करते हुए भ्रमण करती रहती है। जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत मोहन भारती ने बताया कुम्भ मेलो में जब पंच परमेश्वर छावनी प्रवेश कर लेते है तो कुम्भ मेले तथा अखाड़े की समस्त व्यवस्थाएं इनके हाथों में आ जाती है। कोठार तथा कारोबार पर इनका नियंत्रण हो जाता है। समस्त आय-व्यय व अन्य व्यवस्थाएं इनकी देख-रेख में सम्पन्न होती है। उन्होने बताया जूना अखाड़े के पंचपरमेश्वर की जमात में चार श्रीमहंत,चार अष्ट कौशल महंत,चार कोठारी,चार कोरोबारी,चार भण्डारी,चार कोतवाल,दो पुजारी तथा फुटकर साधु शामिल रहते है। रमता पंचो की जमात एक कुम्भ मेला सम्पन्न हो जाने पर दूसरे कुम्भ मेले के लिए कूच कर जाती है। और तीन वर्षो तक भ्रमण के पश्चात वहा पहुच जाती है और कुम्भ की व्यवस्थाएं संभाल लेती है। श्रीमहंत मोहन भारती ने बताया हरिद्वार कुम्भ के समापन के बाद रमता पंच अपने लाव लश्कर जिनमें टैक्टर ट्राॅली,ट्रक व अन्य वाहन शामिल रहते है के साथ 2024 के प्रयागराज कुम्भ के लिए कूचकर जाएंगे। उन्होने कहा 7 रमता पंच का कार्यकाल तीन वर्ष का होता है। हरिद्वार कुम्भ में वर्तमान रमता पंच का कार्यकाल समाप्त हो जाएंगा और 12अप्रैल के दूसरे शाही स्नान के नए पंचों का चयन कर लिया जाएगा। 14अप्रैल का तीसर शाही स्नान नवनिर्वाचित रमता पचांे की सुनवाई में होगा।

माघ मास में गंगा स्नान है पुण्यदायी :श्री महंत ललिता नंद गिरि





*हरिद्वार 25 फरवरी (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)    आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी अध्यक्ष समन्वय सेवा ट्रस्ट भारत माता मंदिर हरिद्वार के आशीर्वाद से 25फरवरी माघ मास शुक्ल पक्ष  त्रयोदशी गुरुवार गुरु पुष्य नक्षत्र के शुभ अवसर पर श्री महंत ललितानंद गिरि जी  महाराज द्वारा गंगा स्नान कर भगवान का पूजन कर साधु_ब्राह्मणों  को जलपान करा कर कोरोना काल को देखते  हुए क्षेत्रवासियों में मास्कों एवं दक्षिणाका वितरण किया गया।*

*श्री महंत जी और श्री भोले जी महाराज एवं श्री मंगला माता जी की ओर से समस्त देशवासियों को गुरु पुष्य पर्व  की हार्दिक शुभकामनाएं*।

 श्री महंत जी ने बताया कि🌷

🙏🏻 ‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | माघ मास का इतना प्रभाव है की सभी जल गंगा जल के तीर्थ पर्व के समान हैं 


 *श्री भोले जी महाराज एवं श्री मंगला माता जी की प्रेरणा और हंस फाउंडेशन  का सहयोग निरंतर बना रहे और आगे भी बना रहेगा यही हम आशा करते हैं*। 

*इस अवसर  पर भारत माता मंदिर के पुजारी कृष्ण चंद्र जी,बजरंग द्विवेद्वी जी, आलोक यादव जी, कृष्ण कुमार जी ओंकार नेगी, गणेश शर्मा, राहुल शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

प्रखर जी महाराज कुम्भ मेले में स्थापित करेंगे निःशुल्क चिकित्सालय

हरिद्वार 25 फरवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) विगत कुम्भ मेले की भांति हरिद्वार कुम्भ 2021मे प्रखर परोपकार मिशन हरिद्वार द्वारा कुंभ मेला 2021 मैं निशुल्क अत्याधुनिक सुलभ  चिकित्सालय स्थापित किया जाएगा जिस का भूमि पूजन चंडी पुल के नीचे गौरी शंकर ओ ब्लॉक में हुआ इस मौके पर महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी प्रखर जी महाराज  एवं मेला अधिकारी दीपक रावत ,आईजी कुंभ संजय गुंज्याल , अपर मेला अधिकारी  हरवीर सिंह   सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रेम लाल ,  एसडीएम गौरव पांडे ,सेक्टर मजिस्ट्रेट   नीलधारा,  भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री अनु कक्कड , आनंद ब्रह्मचारी महाराज , प्रबंधक पवन गर्ग  , सीताराम बडोनी,नगर निगम में उपनेता प्रतिपक्ष अनिरुद्ध भाटी ,पार्षद विदित शर्मा  , गौरी शंकर शर्मा , कमल पंचोली ,  मनोज गुर्रानी ,गौरव गिरी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


मनरेगा कर्मचारीयो का कार्य बहिष्कार

 भगवानपुर- विभागीय समायोजन एवं अन्य मांगों को लेकर मनरेगा कर्मचारियों ने 25 व 26 फरवरी दो दिन के लिए कार्य का पूर्ण बहिष्कार किया।

 भगवान पुर  25 फरवरी (राज वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर) 


     भगवानपुर में महात्मा गांधी नरेगा कर्मचारी संगठन के बैनर तले मनरेगा कर्मचारी कार्य का बहिष्कार करते हुए कलमबद्ध हड़ताल पर बैठ गए। नाराज़ कर्मचारियों ने कहा कि मांगो के निराकरण के लिए दो दिन कार्य का पूर्ण बहिष्कार किया जा रहा हैं। कर्मचारियों ने कहा कि हम सभी पिछले 8-10 सालों से विभागीय समायोजन की मांग कर रहे है, लेकिन सरकार मांगो की अनदेखी कर रही हैं इससे कर्मचारियों में रोष है।कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें गुमराह किया जा रहा है इस कारण मजबूरीवश कर्मचारियों को हड़ताल की राह पकड़नी पड़ रही हैं। उन्होंने उप-कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा जेई, कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्राम रोजगार सहायक, प्रोग्रामर सहित मनरेगा कर्मचारियों को ग्राम विकास विभाग या पंचायती राज विभाग में समायोजित करने, कर्मचारियों को हिमाचल प्रदेश की तर्ज़ पर ग्रेड-पे देने, कर्मचारियों को ईपीएफ, बीमा, स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं सरकारी कर्मचारियों की तरह देने, राज्य अंश ग्रेड-पे निर्धारण करते हुए मानदेय देने, बिना भत्ते स्थानांतरण कर्मचारियों को पुराने स्थान पर भेजने, उपनल के माध्यम से नही रखने, हटाये गए कर्मचारियों की पुनः बहाली करने, पूरे महीने के मानदेय देने की मांग की। इस दौरान अमृत राठी उप-कार्यक्रम अधिकारी, दीपचंद ब्लॉक अध्यक्ष, मनोज कुमार त्यागी सचिव, सचिन कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

ऋतु खंडूरी का भाजपा महिला मोर्चा ने किया स्वागत


 हरिद्वार 24 फरवरी (विनीत गिरि संवाददाता गोविंद कृपा कनखल)   भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का भाजपा जिला कार्यालय पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों,भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारीयो, मंडल अध्यक्षो ने स्वागत किया। वे मुख्य मंत्री द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लाऐ गये कानून के प्रति धन्यवाद समारोह में प्रतिभाग करने हरिद्वार आई थी। 


 इस अवसर पर भाजपा प्रदेश  महिला मोर्चा की महामंत्री अन्नू कक्कड, जिला अध्यक्ष डा0 जयपाल सिंह चौहान, राज्य मंत्री मधु सिंह,  भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रीता चमौली, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  अनीता वर्मा, अश्वनी चौहान ,पूनम चौहान, रूबी बेगम, मिथलेश शर्मा, संगीता गिरि, सावित्री मंगला, मंजू शर्मा  आदि ने ऋतु खंडूरी का। स्वागत किया।

हर्षित ने रक्तदान कर मनाया जन्मदिन


*हर्षित कपिल ने 18 वें जन्मदिन पर रक्तदान कर किया समाज को जागरूक

।*हरिद्वार  24 फरवरी ( आर एस मान संवाददाता गोविंद कृपा रानी पुर) 


शिवालिक नगर निवासी युवा हर्षित कपिल ने अपने 18वें जन्मदिन के दिन परिजनों व मित्रों के संग ब्लड ब्लड बैंक हरिद्वार पहुंच कर प्रथम बार रक्तदान किया । पूछे जाने पर हर्षित कपिल ने बताया कि वह अपने जन्मदिन को विशेष तरह से बनाना चाहता था । जिसके लिए हर्षित ने रक्तदान कर मानव सेवा को ही सर्वोत्तम माध्यम चुना । परिजनों सहित रक्तदान के बाद हर्षित ने ब्लड बैंक स्टॉक व परिजनों सहित केक काटा । 

हर्षित ने बताया कि 18 वर्ष का होने पर हमें सिर्फ वोट डालने या फिर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का ही अधिकार नहीं मिलता अपितु समाज सेवा हेतु रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने का अधिकार भी मिलता है ।

अतः आप भी रक्तदान कर किसी का जीवन बचाएं,  क्योंकि रक्त का कहीं निर्माण नहीं किया जा सकता रक्त की कमी इंसान द्वारा समय-समय पर रक्तदान कर ही पूरी की जा सकती है ।

बताते चलें की हर्षित मन मे मानव सेवा के संस्कार परिवार से वह आस-पास के माहौल से ही उत्पन हुए हैं, क्योंकि हर्षित के पिताजी प्रवीण कपिल जो एक शिक्षक हैं व माताजी पूनम कपिल जो सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं  हर्षित में अपने माता पिता को बार बार रक्तदान कर जरूरतमंदों की सेवा करते  बचपन से देखा है जिसका गहरा प्रभाव हर्षित कपिल पर भी पड़ा है । इस यादगार अवसर पर पिता प्रवीण कपिल, माता पूनम कपिल, बहन मिली कपिल, अंकल विनोद कुमार शर्मा, आंटी कविता धीमान, मित्र अनुभव चौहन व माधव विष्नोई उपस्थित रहे । साथ ही हरिद्वार ब्लड वॉलिंटियर्स से अनिल अरोड़ा जी, विशाल अनेजा जी , ब्लड बैंक से रैना जी राखी जी, महावीर चौहान जी दिनेश लखेड़ा जी ने भी हर्षित कपिल को जन्मदिवस की शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया ।

जीवो पर दया करो



💥 *पशुओं के प्रति कृतज्ञता पूर्ण व्यवहार मानव का परम कर्तव्य-पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज*


*ऋषिकेश, 24 फरवरी (अमरेश दूबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषि केश) 


21 से 27 फरवरी को दुनिया के कई देश जस्टिस फॉर एनिमल्स वीक के रूप में मनाते हैं ताकि पशुओं के साथ संपत्ति की तरह नहीं बल्कि जीवित प्राणियों की तरह व्यवहार किया जाये। घरेलू स्तर पर, कृषि के रूप में उपयोग किये जाने वाले पशु और वन्य प्राणियों के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने हेतु जागरूकता बढ़ाने के लिये इस सप्ताह को समर्पित किया गया है।

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने जस्टिस फॉर एनिमल्स वीक के अवसर पर कहा कि आये दिन हम पशुओं के साथ हो रही आपराधिक घटनायें, दुर्व्यवहार, क्रूरता को देखते और सुनते हैं इसके लिये एक सुदृढ़ न्याय व्यवस्था के साथ जन जागरूकता भी जरूरी है। हम पशुओं के साथ क्रूरता और दुरुपयोग सभ्यता के विकास के साथ बढ़ते देख रहे है। हमें अपने बच्चों और युवा पीढ़ी को समझाना होगा कि प्रकृति के साथ सामंजस्य और पशुओं के साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार करना नितांत आवश्यक है। मनुष्य अपनी निजी स्वतंत्रता के लिये  कई बार पशुओं के विरुद्ध हिंसा करते हैं और अब यह एक प्रचलन की तरह बढ़ते जा रहा है।

पूज्य स्वामी जी ने कहा कि पशुओं के विरुद्ध हो रही हिंसा के सबसे वीभत्स रूपों में से एक यह भी है कि मानव जीवन का स्तर सुधारने के लिये जो अनुसंधान किये जाते हैं उनका प्रभाव देखने के लिये पशुओं पर प्रयोग किये जाते हैं जो कि अमानवीय व्यवहार की श्रेणी में आता है। हमें यह स्वीकार करना पड़ेगा कि मानव की तरह ही पशु और प्रकृति भी इस सृष्टि के अविभाज्य अंग हैं जिनके प्रति कृतज्ञता पूर्ण व्यवहार करना सभी का परम कर्तव्य है क्योंकि मानव सभ्यता के विकास में प्रकृति और पशुओं का भी अहम योगदान रहा है। पशुओं के प्रति हो रही हिंसा अनैतिकता है और इस पर रोक लगाई जानी चाहिये।

पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि मानव सभ्यता के विकास के साथ मानव और पशु के बीच के संबंध मित्रवत् थे परन्तु विकास के साथ जैसे-जैसे मानव का स्वार्थ बढ़ते गया पशुओं के विरूद्ध शोषण बढ़ने लगा जो कि आज मानवता के सामने एक नैतिक प्रश्न बनकर खड़ा हो गया है। हिन्दू धर्म में पशुओं के प्रति सदव्यवहार की प्रेरणा दी गयी है पशुओं के प्रति दया भाव, अहिंसा और संवेदनापूर्ण नितांत आवश्यक है और यही नैतिकपूर्ण व्यवहार भी है। आईये आज जस्टिस फॉर एनिमल्स वीक के अवसर पर एक संकल्प ले कि प्रत्येक प्राणी की स्वतंत्रता का सम्मान करेंगे तथा उनके प्रति नैतिकतापूर्ण व्यवहार करेंगे।

नमो नमो मै देश नही झुकने दूँगा मैं देश नही बिकने दूँगा

 चीन ने सोचा था सबसे पहले वैक्सीन बना कर दुनिया पर बादशाहत करेगा लेकिन मोदी जी ने थाली ताली बजवाते बजवाते ही आपदा में अवसर तलाशा और आज देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है........ 

भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में है जहां करोड़ों कोविड वैक्सीन लगने को तैयार हैं। दुनिया का इकलौता देश होगा जहां दो कम्पनियों की वैक्सीन तैयार है और चार लाइन में हैं। दुनिया का इकलौता देश है जहां पाँच करोड़ वैक्सीन तैयार रखी हैं गोदाम में, दस करोड़ अब हर महीने बनने वाली है। और मार्च से हर महीने तीस करोड़ वैक्सीन बननी आरम्भ हो जाएगी।  ब्राज़ील, अरब, साउथ अफ़्रीका समेत दसियों देश भारत की कम्पनियों को ऑर्डर दे चुके हैं वैक्सीन सप्लाई का।जर्मनी जैसे ढेरों देश कह रहे  हैं कि हमें ना भूलो हम भी हैं लाइन में। संक्षेप में कोविड वैक्सीन के मामले में भारत दुनिया का सबसे अग्रणी देश है।

 

आपदाएँ पहले भी आई हैं, दिल पर हाथ रख कर बताइए कभी सोच भी सकते थे कि हेल्थ केयर की आपदा में भारत विश्व का सबसे अग्रणी राष्ट्र होगा समाधान दिखाने में? यह वही भारत है जहां के हेल्थ सिस्टम की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं। यह वही भारत है जो कोविड आने के पूर्व तक एक N95 मास्क तक ना बना पाता था, देश में एक भी PPE किट नहीं बना पाता था, आज पूरी दुनिया को मास्क और PPE किट ही नहीं वैक्सीन भी सप्लाई कर रहा है। चीन की अरिजिनल योजना थी कि कोविड की वैक्सीन पूरे विश्व को उससे ख़रीदनी पड़ेगी। आज हालत यह है कि पाकिस्तान तक चीन की वैक्सीन मुफ़्त लेने को तैयार नहीं।

 

दुश्मन देश पाकिस्तान के अख़बार पढ़िए। वह अभिभूत हैं भारत की सफलता से। उनके अख़बार लिखते हैं कि जब हम करोना से अचंभित थे तो भारत R&D कर रहा था। आज हमें बस दस लाख वैक्सीन ख़रीदने की औक़ात है और हम इंतज़ार कर रहे हैं कि कब WHO मुफ़्त बाँटना चालू करे, जो दो साल बाद होगा। उसमें भी जो वादा है उतने से केवल बीस प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लग पाएगी। वह लिख रहे हैं कि कभी भारत भी हमारी तरह ही मुफ़्त की वैक्सीन का इंतज़ार करता था,आज देखो..👀

वैसे यह बात पूरी दुनिया देख रही है, सराह रही है, सिवाय कुछ  घटिया और दुश्मन देशों के हाथों बिके नेताओं के और उन नेताओं के गुलाम चमचों, जिहादियों, वामपंथी लिब्रान्डुओं के।

 

यक़ीन मानिए इस कोविड  में भारत वाक़ई विश्व गुरु बन सामने आया है, एक दमदार सरकार कैसे काया पलट सकती  है, हमारे भारत का कोविड रेस्पॉन्स इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है....


वरना देश भूला नहीं है कि कैसे मोदी सरकार से पहले देश अमरीका से क़र्ज़ माँगने पर मजबूर रहता था। चीन हमेशा आँखे दिखाता था, पाकिस्तान गुर्राता था, देश की गर्दन को झुका रखा था कांग्रेसी सरकार ने। 

मोदी जी ने कहा मैं देश नही झुकने दूँगा और वो करके दिखाया वो भी तब ज़ब पूरा विपक्ष लगातार एकजुट होके उनके ख़िलाफ़ षड्यंत्र करता रहा है, उनकी सरकार को गिराने की हर घृणित कोशिश कर रहा है।



सुबोध राकेश ने किये चैक वितरित



*भगवानपुर 24 फरवरी  (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर)


भगवानपुर नगर पंचायत स्वच्छ भारत मिशन शहरी विकास के तहत पूर्व राज्य मंत्री सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने वार्ड नंबर 2 से 25 लोगों को 12000 हजार रुपए की धनराशि के चेक वितरित किए इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के माध्यम से हर समस्या का समाधान कराया जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि भगवानपुर नगर पंचायत के स्वच्छ भारत मिशन शहरी विकास के तहत योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है इस मौके पर वार्ड 2 से सभासद सुरेंद्र वर्मा,दिलशाद, मुनीर,परवीन,हुसन जहां,राकेश कुमार,जरीना,नजराना,नाजरीन, नसीम,सुल्ताना,वसीम,अफजाल, शाहनवाज,फरमानी,रिजवान,अब्दुल, समद,निजाम अली,रजनीश वर्मा,संजीव कुमार,रोहित कुमार,बबलू मास्टर ब्रह्मपाल,सोमपाल आदि मौजूद रहे।

Featured Post

पोषण जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को वितरित की गई मुख्यमंत्री महालक्ष्मी

 * *जमालपुर कलां में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा  पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम काआयोजन, किया गया पोषण जागरूकता पर रहा जोर* महिलाओं को व...