भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने की पत्रकार वार्ता

हरिद्वार 16 अप्रैल ( संजय वर्मा ) प्रेस क्लब हरिद्वार पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय सह–कोषाध्यक्ष एवं उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद डॉ नरेश बंसल ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी हम सब के बीच में आ चुका है इस घोषणा पत्र को बनाने के लिए समिति का गठन किया गया था।

समिति को देशभर से करीब 15 लाख सुझाव मिले इसमें नमो ऐप से चार लाख और वीडियो के माध्यम से 10 लाख सुझाव मिले।

प्राप्त हुए सुझावो के आधार पर घोषणा पत्र बनाया गया। 

10 सोशल ग्रुप में गरीब ,युवा, मध्यम वर्ग ,मछुआरे ,वंचित वर्ग, सीनियर सिटीजन, पिछड़े एवं कमजोर वर्ग शामिल है।

पूरे देश ने इस बात को माना है कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी के पूरे होने की गारंटी भाजपा जो कहती है उसे तो पूरा करती ही है और जो नहीं भी कहती है उसे जनता के हित में यदि वे जरूरी होते हैं तो उसे भी पूरा करके दिखाती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पेश किए जाने वाला संकल्प पत्र विकसित भारत की और लंबी छलांग लगाने वाला है।

प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 और 2019 में प्राप्त पूर्ण बहुमत को गांव ,गरीब, वंचित ,दलित ,महिला, युवा और किसान को समर्पित किया उनके शरीर का कण कण और जीवन का पल पल राष्ट्र के विकास और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित है।

संकल्प पत्र मे स्टार्टअप और ग्लोबल सेंटर को बढ़ावा देकर हाई वैल्यू सर्विसेज पर भी ध्यान देने जा रही है।

हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषण युक्त हो उसके मन को संतोष देने वाली हो और सस्ती हो मोदी की गारंटी है कि मुक्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी।

70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा चाहे वह गरीब हो ,मध्यम वर्ग हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग ही क्यों नहीं हो उन्हें 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

भारत आज वूमेन लीड डेवलपमेंट में दुनिया को दिशा दिखा रहा है पिछले 10 वर्ष मे नारी गरिमा, नारी को नए अवसरों को समर्पित रहे हैं आने वाले 5 वर्ष नारी शक्ति की नई भागीदारी के होंगे।

भाजपा का संकल्प भारत को फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में हब बनाने का है।

हमारे देश में टूरिज्म के पोटेंशियल को अनलॉक किया जाना बाकी है भाजपा द्वारा विश्व प्रवासी ग्लोबल टूरिस्ट को हमारी विरासत से जोड़ा जाएगा और विरासत को हम वर्ल्ड हेरिटेज से जोड़ेंगे।

देश में नए-नए सैटेलाइट टाउन बनाए जाएंगे जो देश के विकास का ग्रोथ सेंटर बनेंगे एवं रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी देशहित में बड़े और कड़े निर्णय लेने से कभी पीछे नहीं हटती हमारे लिए दल से बड़ा देश है नारी शक्ति वंदन अधिनियम अब कानून बन चुका है हमारी सरकार ने धारा 370 हटाया और हम CAA लेकर आए हम रीफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चल रहे हैं।

भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून का सख्ती से पालन करेंगे हम वन नेशन वन इलेक्शन लागू करेंगे। सभी स्तर के चुनाव के लिए कॉमन इलेक्टोरल रोल का प्रावधान करेंगे नॉर्थ ईस्ट में शांति स्थापित करने और अफस्पा को चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए प्रयासों को जारी रखेंगे।

भाजपा समान नागरिक संहिता बनाने के लिए अपने रुख को दोहराती है जिसमें सर्वोत्तम परंपराओं को शामिल किया जाएगा और उन्हें आधुनिक समय के साथ जोड़ा जाएगा।

पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए सख्त से सख्त कानून लाया जाएगा।

हमने सरकारी भर्ती परीक्षाओं में अनियमितताओ को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया है अब हम इस कानून को सख्ती से लागू करके युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी सजा देंगे।

हमारी सरकार ने सरकारी भर्ती परीक्षाओं का पारदर्शी आयोजन कर लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी में भर्ती किया है और आगे भी करते रहेंगे।

पीएम किसान योजना से किसानों को मजबूती किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 6 हजार की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की है पीएम फसल बीमा योजना मे और मजबूती लाई जाएगी।

प्रमुख फसलों के लिए एमएसपी में अभूतपूर्व वृद्धि की गई है समयबद्ध तरीके से 22 फसलों में एमएसपी में वृद्धि की जाएगी।

देश को दाल और खाद तेल में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा सब्जी उत्पादन और स्टोरेज के लिए नए क्लस्टर स्थापित किए जाएंगे श्रीअन्न विश्व सुपर फूड के रूप में स्थापित किया जाएगा कृषि में सूचना की विसंगति को हटाना और किसान केंद्रित समाधान एवं सेवा प्रदान करने के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा।

एक करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त किया गया है अब 3 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा। महिला SHG को सर्विस क्षेत्र से जोड़ा जाएगा महिला SHG उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।

महिलाओं में एक विशेष अभियान चलाकर सर्वाइकल कैंसर एवं अन्य बीमारियों को पूर्णतया दूर किया जाएगा।

आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली का विस्तार करके आपातकालीन हेल्पलाइन 112 की क्षमता को बढ़ाया जाएगा।

यात्री और माल वाहक परिवहन की क्षमता बढ़ाने के लिए रेलवे नेटवर्क का विस्तार करते हुए अगले कुछ वर्षों तक हर साल 5000 किलोमीटर नई पटरिया जोड़ी जाएंगी टिकटो की वेटिंग लिस्ट को न्यूनतम करने की प्रतिबद्धता रहेगी आधुनिक ट्रेनों के नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा विश्व स्तरीय वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनों का विकास और निर्माण किया है इन ट्रेनों के नेटवर्क का और विस्तार किया जाएगा।

पहला बुलेट ट्रेन कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है इस बुलेट ट्रेन नेटवर्क के विस्तार के लिए उत्तर ,दक्षिण और पूर्व में नई कॉरिडोर के लिए फीजिबिलिटी स्टडी किया जाएगा। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से प्रेरित होकर धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास के लिए नई परियोजनाएं शुरू की जाएगी भारतीय ज्ञान परंपराओं पर एक त्रिवार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को तैयार करने के उद्देश्य से एएसआई स्मारकों का जीर्णोद्धार और संरक्षण किया जाएगा पर्यटन स्थलों पर व्यापक विकास के लिए स्वदेश दर्शन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

भारतीय डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का दुनिया भर मे विस्तार किया जाएगा योग और आयुर्वेद का दुनिया भर में विस्तार होगा विश्व के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थानों में शास्त्रीय भारतीय भाषाओं के अध्ययन की व्यवस्था की जाएगी भगवान राम की विरासत का संरक्षण और प्रचार किया जाएगा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के स्मरण में दुनिया भर में उत्साह के साथ रामायण उत्सव मनाया जाएगा, नशे के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत किया जाएगा न्याय संहिता को शीघ्र से लागू किया जाएगा एक सामान्य मतदाता सूची प्रणाली को लाया जाएगा आयुष्मान योजना में ट्रांसजेंडर को भी शामिल किया जाएगा पीएम आवास के तहत 3 करोड नए घर बनाए जाएंगे पीएम सूर्य घर बिजली योजना के तहत  परिवारों को जोड़ा जाएगा मुद्रा ऋण के तहत ऋण सीमा 10 लाख से बढ़कर 20 लाख की जाएगी 2025 में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा विश्व भर में संत तिरुवल्लुवर केंद्र बनाए जाएंगे एवं तमिल भाषा को बढ़ावा दिया जाएगा।


इस अवसर पर लोकसभा मीडिया प्रभारी लव शर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी नकली राम सैनी, भाजपा नेता विशाल गर्ग, रोहित साहू एवं सुशांतपाल शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सेवा पखवाड़े के रूप में शुरू किया भाजपाइयों ने मोदी का जन्मदिन

हरिद्वार 17 सितंबर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला हरिद्वार ने उनकी दीर्...