🚩🚩
*सक्षम उत्तराखंड प्रान्त की योजना बैठक सम्पन्न* 🚩🚩
*_सक्षम प्रान्त प्रभारी सहित प्रान्त अध्यक्ष व प्रान्त सचिव करेंगे सभी 13 जिलों में प्रवास*_
संगठन के विस्तार हेतु बनी योजना एवम प्रान्त के कई दायित्वो में हुआ विस्तार।
देहरादून 26 अप्रैल (कपिल रतूड़ी सचिव सक्षम उत्तराखंड) सक्षम उत्तराखंड की प्रान्त योजना बैठक 24 अप्रेल (रविवार) को देहरादून स्थित एक धर्मशाला में विधिवत सम्पन्न हो गई। *सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष आदरणीय श्री ललित पन्त जी* की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रान्त योजना बैठक में *मुख्य अतिथि के रूप में सक्षम* के *राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय श्री मनु भाई जी पुरोहित* एवं *अति विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवम उत्तर पश्चिमी क्षेत्र प्रभारी आदरणीय श्री राम कुमार मिश्रा* जी उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ माँ भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर, पुष्प अर्पित करके व संगठन सूक्तम के उच्चारण के साथ किया गया। बैठक दो सत्रों के साथ सम्पन्न हुई। *प्रथम सत्र में परिचय के साथ संगठनात्मक विषय पर चर्चा हुई* जबकि *दूसरे सत्र में योजना, प्रवास व प्रान्त-जिला समन्वय पर गहन चिंतन हुआ।*
प्रान्त योजना बैठक के प्रथम सत्र में *सक्षम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मनु भाई जी* ने कहा कि सक्षम की स्थापना अपने समाज मे दिव्यांग जनों को देश की मुख्य धारा में जोड़कर उनके समग्र विकास करने के उद्देश्य से किया गया है, जिसमे अभी बहुत काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को पहले समाज तृस्कृत भाव से देखता था परंतु अब विकलांग शब्द के दिव्यांग होने से ही समाज के विचारों में भी सकारात्मकता आ गई है है जो सक्षम के लिये बहुत उपयोगी साबित होगा। संगठन की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रान्त को अभी अपनी जिला इकाइयों को मजबूत करने पर विचार करना चाहिये और जिला इकाइयों को अपनी नियमित मासिक बैठके व कार्य योजना बैठक सहित प्रवास व जिला अधिवेशनों जैसे कार्यक्रमो पर विशेष ध्यान देना होगा। अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि सक्षम दिव्यांगों को सहायता कर सेवा का कार्य कर रहा है और इस पुनीत ईश्वरीय कार्य मे सबको आगे बढ़कर कार्य कर पुण्य का भागीदार बनना चाहिये। बैठक में सक्षम कार्यकर्ताओं को सक्षम के संगठनात्मक स्वरूप की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
प्रान्त योजना बैठक के द्वितीय सत्र में सक्षम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवम उत्तर पश्चिमी क्षेत्र प्रभारी आदरणीय श्री *रामकुमार मिश्रा जी* ने कहा कि उत्तराखंड में सक्षम की इकाइयों को मजबूत करने के लिये सभी जिलो में प्रान्त प्रभारी, प्रान्त अध्यक्ष व प्रान्त सचिव का प्रवास करना अनिवार्य है, इसके लिये श्री राम मिश्रा जी ने प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रान्त सचिव प्रान्त के सभी जिलों में प्रवास योजना तय करें। बैठक में निर्णय लिया गया है कि *गढ़वाल मंडल के सभी सातों जिलों में 15 मई से 25 मई व 11 जून से 21 जून तक* कुमायूं मंडल के 6 जिलों में *प्रान्त प्रभारी, प्रान्त अध्यक्ष व प्रान्त सचिव का सयुंक्त प्रवास होगा।* अपने उद्द्बोधन में श्री राम मिश्रा जी ने कहा कि सभी जिलों में जिला टोली के अतिरिक्त आयामो व प्रकोष्ठों पर भी प्रान्त सहित जिलों को चिंता करनी होगी। इसके अतिरिक्त प्रान्त जिला समन्वय के साथ ही अक्टूबर या नवम्बर माह में जिलों में अधिवेशन की रूप रेखा भी सभी जिले तय करेंगे। बैठक में उत्तराखंड प्रान्त के 13 जिलों में से 10 जिलों के अध्यक्ष / सचिव सहित प्रान्त के मुख्य टोली व आयामों तथा प्रकोष्ठों के दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सक्षम के प्रान्त *अध्यक्ष आदरणीय श्री ललित पन्त जी* ने अपने अध्यक्षीय उद्द्बोधन में कहा कि उत्तराखंड में दिव्यांगों के लिये सक्षम बेहतर कार्य कर रहा है और शत प्रतिशत सफलता प्राप्ति हेतु सभी जिलों में सक्षम की कार्यकारिणी को मजबूती प्रदान की जाएगी। सक्षम के पिछले वर्ष हुए कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए प्रान्त अध्यक्ष जी ने कहा कि सक्षम के कार्यकर्ता अपने तन, मन धन सहित समर्पित भाव से कार्य कर रहे है। प्रान्त योजना बैठक में पूर्व प्रान्त टोली के आज भी जो सक्रिय कार्यकर्ता है उन्हें भी आमंत्रित किया गया था व इस अवसर पर उन्हें सम्मानित भी किया गया।
प्रान्त योजना बैठक में *श्री सतेंद्र सिंह जी को प्रान्त कोषाध्यक्ष, श्री अनन्त प्रकाश मेहरा जी को प्रान्त सह सचिव, निरुपमा सूद जी को प्रान्त महिला प्रमुख, श्रीमती निशा* *गुप्ता* जी *को आयाम प्रमुख व श्री गौरव गोयल को प्रान्त कार्यकारिणी* में सदस्य का नवीन दायित्व प्रदान किया गया है। बैठक के दौरान पांच विभिन्न जिलों को एक एक कोविड मेडिकल किट भी प्रदान की गई एवम *सक्षम की पुरानी टोली के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया।*
बैठक में सक्षम के प्रांत संरक्षक डॉ ललित मोहन उप्रेती जी, सक्षम के प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ अतुल कुमार गुप्ता जी, प्रान्त उपाध्यक्ष श्री शीशपाल सिंह चौहान जी, प्रा उपा श्री श्याम धानक जी, प्रा उपा श्री पृथ्वीपाल सिंह रावत जी, प्रान्त कोषाध्यक्ष श्री सतेंद्र सिंहजी, प्रान्त एडवोकेसी प्रमुख श्रो वीरेंद्र शर्मा जी, प्रा सविता पमुख श्रीमती जयश्री भंडारी जी, प्रा युवा प्रमुख प्रदीप सैनी जी, प्रा मानसिक प्रमुख श्री सतीश कुमार जी, प्रा अस्थिबाधित प्रमुख श्री विपिन कुमार जी, चमोली से श्री प्रेम सेमवाल जी, श्री अनिल रावत जी, रुद्रप्रयाग से श्री कुलेन्द्र राणा जी, श्री सम्पूर्णानन्द सेमवाल जी, नैनीताल से श्रीमती लता पन्त जोशी जी, श्री विपिन बहुगुणा जी, श्री सुरेश कपिल जी, श्री गोविंद कश्यप जी, श्रीमती कंचन कश्यप जी, देहरादून महानगर अध्यक्ष श्री वीरेंद्र मुंडेपी जी, श्री सुमङ्गल सिंह जी, श्रीमती ममता रावत जी, श्री सोनू सिंह जी, श्री भगवान सिंह कैड़ा जी, श्रीमती प्राची बहुगुणा जी, श्रीमती रंजना जोशी जी, श्री यशपाल सिंह जी, श्री प्रदीप कुमार गोयल जी, श्री मानवेन्द्र सती जी, श्री राहुल नेगी जी, श्री भारत भूषण जी, डॉ एस के गोविल जी, हरिद्वार से जिलाध्यक्ष श्री जगदीश लाल पाहवा जी, श्री विश्वास सक्सेना जी, श्री वीरेंद्र कुमार जी, उधमसिंह नगर से जिलाध्यक्ष डॉ प्रशांत सिंह जी, पिथौरागढ़ से श्री ईश्वर चंद जी, कु ज्योति नोला जी, अल्मोड़ा से कु पूजा मेहता, बागेश्वर से कु मोहनी कोरंगा जी, कु ललिता खेतवाल जी, पंतनगर से डा अनिल वर्मा जी, श्री पूरण सिंह पपोला जी आदि उपस्थित थे।