चार धाम यात्रा में प्रतिदिन सीमित संख्या में ही जा सकेंगे तीर्थयात्री :-अजेंद्र अजय

 देहरादून 30 अप्रैल( संजय वर्मा )बद्री केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय  ने तीर्थ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए किए गए उपायों की जानकारी देते हुए बताया कि विगत दो वर्षों से कोविड काल के कारण चार धाम यात्रा के बाधित रहने के पश्चात इस वर्ष यात्रा सीजन में उत्तराखंड के चारों धामों में श्रद्धालुओं की भारी संख्या उमड़ने की संभावना है।



यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को परिवहन, ठहरने, भोजन, पार्किंग और मंदिरों में श्रद्धालुओं की दर्शन क्षमता के मद्देनजर सरकार ने धामों के लिए यात्रियों की अधिकतम संख्या को निर्धारित कर दिया है। 


श्री बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन 15000, श्री केदारनाथ में 12000, श्री गंगोत्री 7000 व श्री यमुनोत्री में 4000 तीर्थ यात्रियों की संख्या निर्धारित की गई है। 


तीर्थ यात्रियों की जान- माल की सुरक्षा के दृष्टिगत चार धाम यात्रा मार्गों पर रात्रि 10 बजे से प्रात: 4 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। 


तीर्थ यात्रियों/ श्रद्धालुओं को पर्यटन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्रियों से सुरक्षित और सुगम तीर्थ यात्रा के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए तीर्थ यात्रा करने का आह्वान किया। उन्होंने चार धाम यात्रा के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी परेशानी से बचने के लिए सरकार के नियमों और निर्देशों का पालन अवश्य करें।

देव संस्कृति विश्वविद्यालय में रविवार को आएंगे मुख्यमंत्री


 देसंविवि में ६००वां रविवारीय वृक्षारोपण 

मुख्यमंत्री करेंगे प्रतिभाग

 

हरिद्वार  ३० अप्रैल। (अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा)

अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या जी के मार्गदर्शन में चल रहे कोलकाता युथ ग्रुप द्वारा ६००वां रविवारीय वृक्षारोपण कार्यक्रम देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में १ मई को आयोजित होगा। यह अभियान सन् २०११ से निरंतर प्रत्येक रविवार देश के विभिन्न कोने कोने में संचालित होता है। पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत चलाये जा रहे इस अभियान में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या जी करेंगे। उक्त जानकारी देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का किया भ्रमण

 देहरादून 30 अप्रैल( जेके रस्तोगी संवाददाता देहरादून) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नई दिल्ली यात्रा के दौरान दिल्ली 




स्थित 'प्रधानमंत्री संग्रहालय' का भ्रमण किया और संग्रहालय के अधिकारियों से उसके बारे मे जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि 'प्रधानमंत्री संग्रहालय' प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन का परिणाम है। हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। हमारा दायित्व है कि हम अपनी युवा पीढ़ी को देश के नायकों के बारे में अवगत कराएं। प्रधानमंत्री संग्रहालय में डिजीटल टेक्नोलॉजी, इतिहास और कला का बेहतर समन्वय देखने को मिलता है। इससे हमें देश के विकास में सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान की जानकारी मिलती है।

. शनिश्चरी अमावस्या पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि जी महाराज ने किया अनुष्ठान

 

 हरिद्वार 30 अप्रैल * (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )




आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी महाराज अध्यक्ष भारत माता मंदिर हरिद्वार के शुभ आशीर्वाद  से आज बैशाख शनिश्चरी अमावस्या के शुभ अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि जी महाराज द्वारा गंगा स्नान पूजनोपरांत साध्वी जी के आश्रम में  भंडारे का आयोजन किया गया।महामंडलेश्वर जी ने कहा कि हिंदू सनातन धर्म में बैशाख अमावस्या  और उसमें भी  शनिश्चरी अमावस्या का विशेष महत्व होता है। अमावस्या तिथि का धार्मिक व आध्यात्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्व है। इस दिन लोग पितरों का तर्पण आदि करते हैं। इसके अलावा स्नान व दान की परंपरा है। लोग कौवे, गाय, कुत्ते और गरीबों को भी भोजन कराते हैं। गरुड़ पुराण के अनुसार, अमावस्या को पूर्वज अपने वंशजों के घर आते हैं।अमावस्या को हिन्दू सनातन शास्त्रों में काफी महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है और इसके अनुसार अमावस्या को पित्रों अर्थार्थ पूर्वजों का दिन भी माना जाता है। ऐसा कहा जाता है की अमावस्या के दिन स्नान कर प्रभुः का ध्यान करना चाहिये, बुरे व्यसनों से दूर रहना चाहिए और हो सके तो गरीब, बेसहारा और जरूतमंद बुज़ुर्गों को भोजन करना चाहिये। जैसा की पहले बताया गया है अमावस्या को पित्रों का दिन कहा गया है तो इस दिन किसी को भोजन करने से हम एक तरह से अपने पित्रों को भोजन अर्पित कर रहे हैं। ऐसा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।*

*महामंडलेश्वर जी ने आगे बताया कि श्री भोले जी महाराज,श्री माता मंगला जी ने अपना पूरा जीवन परमार्थ के लिए लिए समर्पित किया है। उनके लिए नर सेवा ही नारायण सेवा है। पूरे देश में वे जन सेवा के प्रत्येक क्षेत्रों में अनेक कार्य कर रहे हैं।*

*इस अवसर पर महामंडलेश्वर जी ने श्री माता मंगला जी श्री भोले जी महाराज और अपनी ओर से समस्त सनातन प्रेमियों और समस्त देशवासियों को बैशाख    शनिश्चरी अमावस्या की शुभकामनाएं प्रेषित की।*

*इस अवसर पर साध्वी बालव्रती गीता योगी जी साध्वी सुनीता जी,भारत माता मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित कृष्णा आचार्य जी,स्वामी जगदीशानंद जी, पुष्कर राज जी (केशव महाराज),बजरंग द्विवेदी जी, हेमलता नेगी जी,आलोक यादव जी,पं प्रवीण शर्मा जी, मोनू शुक्ला राहुल शुक्ला और समस्त आश्रमवासी, सभी भक्तजन उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने किया रोशनाबाद स्टेडियम एवं हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण


उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने किया स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद व हॉकी स्टेडियम वंदना कटारिया का निरीक्षण*

 


*बालिका छात्रावास में जाकर श्रीमती रेखा आर्या ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा*



*अधिकारियों को खेल विभाग की वेबसाइड तैयार करने को भी कहा।* 


हरिद्वार: 29 अप्रैल( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट 



मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने रोशनाबाद(हरिद्वार) जाकर स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद, बालिका छात्रावास रोशनाबाद व वंदना कटारिया स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। 


बालिका छात्रावास में जाकर छात्राओं से उनको छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही वंदना कटारिया हॉकी स्टेडिम का भी निरीक्षण किया , और अन्य दूसरे निर्माण कार्यों जिसमें मल्टीपर्पज हॉल, हॉस्टल के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट ली और कामों को जल्द पूरे करने के अधिकारियों को निर्देश दिए । बच्चों के साथ हॉकी खेलकर ख़ुशी हुई कि आज लड़कियां भी अच्छा खेल रही हैं। बालिका छात्रावास में छात्राओं के साथ भोजन किया व गुणवत्ता देखी।अधिकारियों से खेल विभाग के कैलेंडर के बारे में जानकारी ली। साथ ही खेल विभाग की वेबसाइट बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। 


इस दौरान माननीया मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने निर्माणाधीन हॉकी स्टेडियम का जायजा लिया ,साथ ही अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने लेकर निर्देशित किया



 इस दौरान प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री मुकेश भट्ट जी, प्रशासनिक अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार यादव जी व ग्राउंड स्टाफ मौजूद रहे ।

अक्षय तृतीया को मनाई जाएगी परशुराम जयंती

 हरिद्वार 28 अप्रैल  (वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार )



गुरूवार को सिडकुल में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की बैठक प्रदेश अध्यक्ष पं. मनोज गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से आराध्य चिरंजीवी भगवान परशुराम के प्राकट्य उत्सव अक्षय तृतीया को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम पर चर्चा हुई। साथ ही उत्तराखंड प्रदेश संयोजक पं. जे.पी. जुयाल की अनुशंसा पर वर्तमान की समस्त इकाइयों को भंग कर नव गठन पर सहमति बनी। इस मौके पर प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य करुणेश मिश्र को उत्तराखंड राज्य का संरक्षक नियुक्त किया गया एवं महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संध्या शर्मा को  मनोनीत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम ने बताया कि जल्दी प्रदेश के सभी जनपदो में नई इकाइयों की घोषणा की जायेगी। उन्होने कहा कि परिषद अपने इष्ट के प्राकट्य उत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाने जा रही है जो भी सदस्य परिषद में सक्रिय भूमिका निभाने के इच्छुक हैं उनका परिषद हृदय से स्वागत करती है। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने आचार्य करूणेश मिश्र एवं डॉ. संध्या शर्मा का अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।

डॉक्टर पूजा एवं डॉक्टर प्रेरणा ने ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज का नाम किया रोशन






 डा० पूजा व डा० प्रेरणा बनी मास्टर शैफ विजेता


हरिद्वार 27 अप्रैल (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा) हरिद्वार उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार स्थित  स्नातकोत्तर अगदतन्त्र विभाग की दो छात्राओं ने आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एण्ड इन्नोवेशन समिट में दिनांक 20.04.2022 से 22.04.2022 के मध्य गांधीनगर गुजरात में प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर अगदन्त्र एवं विधि वैद्यक विभाग के प्रथम वर्ष की छात्रा डा० पूजा वर्मा को डेयरी प्रोडक्ट वर्ग में अपने ओजोवर्धक पुष्टिवर्धक रेसिपी ओजस मिल्क हेतु प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा शाक व फल वर्ग मे डा० प्ररेणा उपाध्याय का अपनी विषनाशनी शाक रेसिपी मे द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । उक्त कार्यक्रम में माननीय राज्याल गुजरात राज्य, माननीय केन्द्रीय मन्त्री अनुराग ठाकुर, माननीय आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा तथा अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति में डा० पूजा वर्मा को एक लाख रूपये की पुरस्कार राशि तथा डा० प्रेरणा उपाध्याय को पिछत्तर हजार रूपये की पुरस्कार राशि भी प्रदान की गयी । ऋषिकुल परिसर के अगदतन्त्र एवं विधि वैद्यक विभाग की दोनों छात्राओं की उक्त उपलब्धि पर उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के सभी लोगों ने बधाई दी

सड़क दुर्घटना में घायल लक्सर की एसडीएम की हालत गंभीर लेकिन स्थिर

 हरिद्वार 26 अप्रैल (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) लक्सर की  एसडीएम संगीता कनौजिया की




सरकारी गाड़ी को कंटेनर मारी टक्कर ड्राइवर दुर्घटना स्थल पर ही मारा गया। एसडीएम संगीता कनौजिया की हालत गंभीर हरिद्वार जनपद की तहसील लक्सर में आज एक हृदय विदारक घटना उस वक्त घटित हुई जब लक्सर की एसडीएम संगीता कनौजिया की सरकारी गाड़ी को एक कंटेनर ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी की गाड़ी चकनाचूर हो गई और ड्राइवर की जगह गाड़ी चला रहे पीआरडी के जवान की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जिससे शासन प्रशासन में शोक की लहर दौड़ पड़ी जिलाधिकारी ने विनय शंकर पांडे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे संगीता कनौजिया  की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है ।ऋषिकेश एम्स  के जारी बुलेटिन में कहा गया कि एसडीएम संगीता कनौजिया के सिर और रीड की हड्डी में चोट आई है जिसके कारण हाथ और पैर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं शेष हालत के विषय में एमआरआई ,सीटी स्कैन आदि की रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा।

हरिद्वार के कलाकार शॉर्ट फिल्म में करेंगे अभिनय

 एवी इंटरटेनमेंट में अभिनय करेंगे हरिद्वार के कलाकार-डा.विशाल गर्ग


हरिद्वार, 26 अप्रैल वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार एवी इंटरनेटमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म के लिए हरिद्वार के सौ कलाकारों ने आॅडिशन दिया। मध्य हरिद्वार स्थित होटल में युवक युवतियों ने अपनी प्रतिभा को दर्शाते हुए आॅडिशन दिया। फिल्म के डायरेक्टर जगदीश सिंह ने बताया कि शाॅर्ट फिल्म माय स्टेटस एक प्रेम कथा पर आधारित कामेडी थ्रिलर है। जिसमें मुख्य भूमिका अंश राजपूत निभा रहे हैं। सेकेंड मेन लीड में अभिनव सूर्यवंशी हैं। फिल्म की शूटिंग देहरादून, ऋषिकेश व हरिद्वार में की जाएगी। जगदीश सिंह ने बताया कि फिल्म के प्रोडयूसर संदीप कुमार, लाईन प्रोडयूसर नितीश, एक्जीक्यूटिव प्रोडयूसर दीपक सुमन, लोकल प्रोडक्शन केशव जोशी, रविदेव प्रकाश, दर्शन मेहता, जितेंद्र आदि शामिल हैं। जितेंद्र रघुवंशी ने बताया कि अब सपनो की उड़ान, रिवेन्स, इज एनी वन हेयर के अलावा गुजराती भाषा में पागलपंती, लाॅयन आॅफ गुजरात, ब्रहमास्त्र, शिखर, शूल आदि फिल्में भी बना चुके हैं। समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। फिल्मों के माध्यम से कैरियर बनाया जा सकता है। उत्तराखण्ड की प्रतिभाएं देश दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार, देहरादून एवं ऋषिकेश के दृश्यों पर बन रही शाॅर्ट फिल्म माय स्टेटस में स्थानीय कलाकारों को मौका मिलेगा। केशव जोशी ने कहा कि एवी इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म अवश्य ही नयी प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करेगी।

. सक्षम की प्रांत योजना बैठक देहरादून में हुई संपन्न

 🚩🚩

 *सक्षम उत्तराखंड प्रान्त की योजना बैठक  सम्पन्न* 🚩🚩


 *_सक्षम प्रान्त प्रभारी सहित प्रान्त अध्यक्ष व प्रान्त सचिव करेंगे सभी 13 जिलों में प्रवास*_ 


संगठन के विस्तार हेतु बनी योजना एवम प्रान्त के कई दायित्वो में हुआ विस्तार।


देहरादून 26 अप्रैल (कपिल रतूड़ी सचिव सक्षम  उत्तराखंड) सक्षम उत्तराखंड की प्रान्त योजना बैठक  24 अप्रेल (रविवार) को देहरादून स्थित एक धर्मशाला में विधिवत सम्पन्न हो गई। *सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष आदरणीय श्री ललित पन्त जी* की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रान्त योजना बैठक में *मुख्य अतिथि के रूप में सक्षम* के *राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय श्री मनु भाई जी पुरोहित* एवं *अति विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवम उत्तर पश्चिमी क्षेत्र प्रभारी आदरणीय श्री राम कुमार मिश्रा* जी उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ माँ भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर, पुष्प अर्पित करके व संगठन सूक्तम के उच्चारण के साथ किया गया। बैठक दो सत्रों के साथ सम्पन्न हुई। *प्रथम सत्र में परिचय के साथ संगठनात्मक विषय पर चर्चा हुई* जबकि *दूसरे सत्र में योजना, प्रवास व प्रान्त-जिला समन्वय पर गहन चिंतन हुआ।* 


प्रान्त योजना बैठक के प्रथम सत्र में *सक्षम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मनु भाई जी* ने कहा कि सक्षम की स्थापना अपने समाज मे दिव्यांग जनों को देश की मुख्य धारा में जोड़कर उनके समग्र विकास करने के उद्देश्य से किया गया है, जिसमे अभी बहुत काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को पहले समाज तृस्कृत भाव से देखता था परंतु अब विकलांग शब्द के दिव्यांग होने से ही समाज के विचारों में भी सकारात्मकता  आ गई है है जो सक्षम के लिये बहुत उपयोगी साबित होगा। संगठन की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रान्त को अभी अपनी जिला इकाइयों को मजबूत करने पर विचार  करना चाहिये और  जिला इकाइयों को अपनी नियमित मासिक बैठके व कार्य योजना बैठक सहित प्रवास व जिला अधिवेशनों जैसे कार्यक्रमो पर विशेष ध्यान देना होगा। अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि सक्षम दिव्यांगों को सहायता कर सेवा का कार्य कर रहा है और इस पुनीत ईश्वरीय कार्य मे सबको आगे बढ़कर  कार्य कर पुण्य का भागीदार बनना चाहिये। बैठक में सक्षम कार्यकर्ताओं को सक्षम के संगठनात्मक स्वरूप की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।


प्रान्त योजना बैठक के द्वितीय सत्र में सक्षम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवम उत्तर पश्चिमी क्षेत्र प्रभारी आदरणीय श्री *रामकुमार मिश्रा जी* ने कहा कि उत्तराखंड में सक्षम की इकाइयों को मजबूत करने के लिये सभी जिलो में प्रान्त प्रभारी, प्रान्त अध्यक्ष व प्रान्त सचिव का प्रवास करना अनिवार्य है, इसके लिये श्री राम मिश्रा जी ने प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रान्त सचिव प्रान्त के सभी जिलों में प्रवास योजना तय करें। बैठक में निर्णय लिया गया है कि *गढ़वाल मंडल के सभी सातों जिलों में 15 मई से 25 मई व 11 जून से 21 जून तक* कुमायूं मंडल के 6 जिलों में *प्रान्त प्रभारी, प्रान्त अध्यक्ष व प्रान्त सचिव का सयुंक्त प्रवास होगा।* अपने उद्द्बोधन में श्री राम मिश्रा जी ने कहा कि सभी जिलों में जिला टोली के अतिरिक्त आयामो व प्रकोष्ठों पर भी प्रान्त सहित जिलों को चिंता करनी होगी। इसके अतिरिक्त प्रान्त जिला समन्वय के साथ ही अक्टूबर या नवम्बर माह में जिलों में अधिवेशन की रूप रेखा भी सभी जिले तय करेंगे। बैठक में उत्तराखंड प्रान्त के 13 जिलों में से 10 जिलों के अध्यक्ष / सचिव सहित प्रान्त के मुख्य टोली व आयामों तथा प्रकोष्ठों के दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 







सक्षम के प्रान्त *अध्यक्ष आदरणीय श्री ललित पन्त जी* ने अपने अध्यक्षीय उद्द्बोधन में कहा कि उत्तराखंड में दिव्यांगों के लिये सक्षम बेहतर कार्य कर रहा है और शत प्रतिशत सफलता प्राप्ति हेतु सभी जिलों में सक्षम की कार्यकारिणी को मजबूती प्रदान की जाएगी। सक्षम के पिछले वर्ष हुए कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए प्रान्त अध्यक्ष जी ने कहा कि सक्षम के कार्यकर्ता अपने तन, मन धन सहित समर्पित भाव से कार्य कर रहे है। प्रान्त योजना बैठक में पूर्व प्रान्त टोली के आज भी जो सक्रिय कार्यकर्ता है उन्हें भी आमंत्रित किया गया था व इस अवसर पर उन्हें सम्मानित भी किया गया। 

प्रान्त योजना बैठक में *श्री सतेंद्र सिंह जी को प्रान्त कोषाध्यक्ष, श्री अनन्त प्रकाश मेहरा जी को प्रान्त सह सचिव, निरुपमा सूद जी को प्रान्त महिला प्रमुख, श्रीमती निशा* *गुप्ता* जी *को आयाम प्रमुख व श्री गौरव गोयल को प्रान्त कार्यकारिणी* में सदस्य का नवीन दायित्व प्रदान किया गया है। बैठक के दौरान पांच विभिन्न जिलों को एक एक कोविड मेडिकल किट भी प्रदान की गई एवम *सक्षम की पुरानी टोली के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया।* 


बैठक में सक्षम के प्रांत संरक्षक डॉ ललित मोहन उप्रेती जी, सक्षम के प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ अतुल कुमार गुप्ता जी, प्रान्त उपाध्यक्ष श्री शीशपाल सिंह चौहान जी, प्रा उपा श्री श्याम धानक जी, प्रा उपा श्री पृथ्वीपाल सिंह रावत जी, प्रान्त कोषाध्यक्ष श्री सतेंद्र सिंहजी, प्रान्त एडवोकेसी प्रमुख श्रो वीरेंद्र शर्मा जी, प्रा सविता पमुख श्रीमती जयश्री भंडारी जी, प्रा युवा प्रमुख प्रदीप सैनी जी, प्रा मानसिक प्रमुख श्री सतीश कुमार जी, प्रा अस्थिबाधित प्रमुख श्री विपिन कुमार जी, चमोली से श्री प्रेम सेमवाल जी, श्री अनिल रावत जी, रुद्रप्रयाग से श्री कुलेन्द्र राणा जी, श्री सम्पूर्णानन्द सेमवाल जी, नैनीताल से श्रीमती लता पन्त जोशी जी, श्री विपिन बहुगुणा जी, श्री सुरेश कपिल जी, श्री गोविंद कश्यप जी, श्रीमती कंचन कश्यप जी, देहरादून महानगर अध्यक्ष श्री वीरेंद्र मुंडेपी जी, श्री सुमङ्गल सिंह जी, श्रीमती ममता रावत जी,  श्री सोनू सिंह जी, श्री भगवान सिंह कैड़ा जी, श्रीमती प्राची बहुगुणा जी, श्रीमती रंजना जोशी जी, श्री यशपाल सिंह जी, श्री प्रदीप कुमार गोयल जी, श्री मानवेन्द्र सती जी, श्री राहुल नेगी जी, श्री भारत भूषण जी, डॉ एस के गोविल जी, हरिद्वार से जिलाध्यक्ष श्री जगदीश लाल पाहवा जी, श्री विश्वास सक्सेना जी, श्री वीरेंद्र कुमार जी, उधमसिंह नगर से जिलाध्यक्ष डॉ प्रशांत सिंह जी, पिथौरागढ़ से श्री ईश्वर चंद जी, कु ज्योति नोला जी, अल्मोड़ा से कु पूजा मेहता, बागेश्वर से कु मोहनी कोरंगा जी, कु ललिता खेतवाल जी, पंतनगर से डा अनिल वर्मा जी, श्री पूरण सिंह पपोला जी आदि उपस्थित थे।



हरिद्वार के म्यूजिक कंपोजर अपूर्व पालीवाल को मिला चंडीगढ़ म्यूजिक एंड फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट अवार्ड


 चंडीगढ़ म्युजिक एंड फिल्म फेस्टिवल में   म्यूजिक कंपोज़र अपूर्व पालीवाल के गीत को मिला एवार्ड.....


हरिद्वार 24 अप्रैल( संजय वर्मा )उत्तराखंड से निकले मशहूर फ़ोक एवं सूफ़ी बैंड साधुवाद को मिला चंडीगढ़ म्यूज़िक एवं फ़िल्म फ़ेस्टिवल द्वारा भव्य सम्मान। बैंड के रचित गीत ‘कर्मा’ को अवार्ड से नवाज़ा गया। तीन दिवसीय इस समारोह में  साधुवाद के गीत कर्मा  की स्क्रीनिंग हुई जहा फ़िल्म जगत की नामचीन हस्तियाँ  इम्तियाज़ अली, विवेक अग्निहोत्री और सौरभ शुक्ला पल्लवी जोशी , के सी  बोकाडिय आदि शामिल थी!  बालीवुड में अपना मुकाम हासिल कर चुके हरिद्वार निवासी म्यूजिक कंपोज़र अपूर्व पालीवाल के साथ रूद्र प्रताप ने ये पुरस्कार प्राप्त किया. विदित हो मशहूर गीत कर्मा की अधिकतर शूटिंग उत्तराखंड की वादियों में ही हुई है...देश विदेश के विभिन्न ऑडियो  एवं वीडियो प्लेटफॉर्म पर धूम मचा चुके इस खूबसूरत गीत ने भारतीय संस्कृति एवं अध्यात्म को विदेशों तक पहुंचाया है.  चंडीगढ़ में पुरस्कार प्राप्त करते समय अपूर्व पालीवाल  ने  बताया  कि साधुवाद सूफी बैंड में देश के साथ साथ विदेश के कलाकार भी शामिल हैं.. हरिद्वार के म्यूजिक कंपोजर अपूर्व पालीवाल की इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतक और मित्र गर्व अनुभव कर रहे हैं। उनके पिता शिक्षाविद विजेंद्र पालीवाल को हर ओर से बधाई हो का तांता लगा हुआ है । गोविंद कृपा परिवार की ओर से अपूर्व पालीवाल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।




देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति के कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने किया प्रतिभाग



 देवभूमि पूर्व  सैनिक कल्याण समिति के कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने दिया आयोजकों को आशीर्वाद 

हरिद्वार 24 अप्रैल( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार  )



देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने अपना वार्षिक आयोजन हरिद्वार में आयोजित किया । जिसमें कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहित आध्यात्मिक विभूतियों ने भाग लिया । इस अवसर पर भारत माता मंदिर के श्री महंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि देश की रक्षा हमारे सैनिक करते हैं उनकी वजह से ही हम अपने घरों में चैन से सो पाते हैं  सेवानिवृत्त होने के बाद सरकार और समाज का दायित्व है कि वह उनका मान सम्मान करें और उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराएं क्योंकि कि उन्होंने अपनी सारी जवानी देश को समर्पित करदी है ।अब जब वे रिटायर होकर हमारे बीच पहुंचते हैं तो समाज का कर्तव्य है कि वह उनका सम्मान करें और सहायता करें ।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ,सुदर्शन आश्रम के महत्त्व रघुवीर दास सहित अतिथियों ने आयोजकों को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक  कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।

सक्षम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने ऋषिकेश में ली कार्यकर्ताओं की बैठक

 🚩🚩




 *सक्षम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनु भाई जी पुरोहित के छः दिवसीय उत्तराखंड प्रवास के दौरान*_21 अप्रेल को ऋषिकेश इकाई में किया  तीसरे दिन का प्रवास*_ 


ऋषिकेश 23 अप्रैल( अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश )सक्षम के *राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  श्री मनु भाई जी पुरोहित* एवं *राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवम उत्तर पश्चिमी क्षेत्र प्रभारी  श्री राम कुमार मिश्रा जी* का छ दिवसीय सयुंक्त प्रवास गुरुवार को ऋषिकेश इकाई में सम्पन्न हुआ। इस अवसर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी के साथ सक्षम उत्तराखंड के *प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी* सहित प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी भी थे। बैठक का प्रारंभ माँ भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व संगठन सूक्तम के उच्चारण के साथ किया गया। इसके पश्चात सक्षम कार्यकर्ताओ द्वारा मुख्य अथितियों के स्वागत में स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।


जिलाध्यक्ष ऋषिकेश इकाई के अध्यक्ष श्री शांति प्रसाद सेमवाल जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सक्षम के *राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मनु भाई जी ने* कहा कि  सक्षम के जिला इकाइयों को अपनी नियमित मासिक बैठके व कार्य योजना बैठक सहित प्रवास व जिला अधिवेशनों जैसे कार्यक्रमो पर विशेष ध्यान देना होगा। अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि सक्षम दिव्यांगों को सहायता कर सेवा का कार्य कर रहा है और इस पुनीत ईश्वरीय कार्य मे सबको आगे बढ़कर  कार्य कर पुण्य का भागीदार बनना चाहिये। बैठक में सक्षम कार्यकर्ताओं को सक्षम की विस्तृत जानकारी प्रदान भी की गई।


सक्षम की *राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवम उत्तर पश्चिमी क्षेत्र प्रभारी आदरणीय श्री रामकुमार मिश्रा* जी ने कहा कि सभी जिला इकाइयों में आयामो ओर प्रकोष्ठों पर विशेष ध्यान देना चाहिये।


सक्षम के *प्रान्त अध्यक्ष आदरणीय श्री ललित पन्त* जी ने कहा कि राष्ट्रीय पदाधिकारियों के उत्तराखंड प्रवास के दौरान जिन इकाइयों में प्रवास कार्यक्रम तय है उन इकाइयों की पूरी कार्यकारिणी आयामो व प्रकोष्ठों सहित उपस्थिति अनिवार्य है। अपने उध्बोधन में प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी  ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित सक्षम जिला इकाई ऋषिकेश के समस्त कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया। 


ऋषिकेश में आज आयोजित जिला बैठक में सक्षम के जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता उनियाल, सचिव श्री सचिदानंद नौडियाल, श्री संजय व्यास, श्रीमती सुलोचना बिष्ट, श्री वीरेंद्र नोटियाल, श्रीमती सरिता बडोनी, श्रीमती मुन्नी देवी आदि उपस्थित थे।   



महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने गणमान्य लोगों को दिया आशीर्वाद

 महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने जिला अधिकारी सहित






गणमान्य लोगों को दिया आशीर्वाद 

हरिद्वार 22 अप्रैल (संजय वर्मा) भारत माता मंदिर के श्री महंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित शहर के गणमान्य लोगों से भेंट कर उन्हें आशीर्वाद दिया ।पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं  देवप्रयाग के विधायक रहे मंत्री प्रसाद नैथानी से उनकी होने वाली तीर्थ यात्रा के विषय में भी चर्चा की मंत्री प्रसाद नैथानी प्रतिवर्ष हरिद्वार से भगवान विश्वनाथ  मां जगदीश शीला  की डोली  उत्तराखंड भ्रमण के लिए डोली यात्रा लेकर जाते हैं। जिसका आयोजन इस वर्ष मई माह में होने जा रहा है । महामंडलेश्वर स्वामी ललितता नंद गिरि महाराज ने डॉ नरेश चौधरी सहित विभिन्न अधिकारियों को भी आशीर्वाद प्रदान किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरिद्वार के सांसद डॉ निशंक ने वरिष्ठ पत्रकार गोपाल रावत के साथ घर घर जाकर गणमान्य लोगों से किया संपर्क


 जब पूर्व केन्द्रीय शिक्षामंत्री पहुचे वरिष्ठ पत्रकार,पार्टी कार्यकत्ताओ के घर





हरिद्वार 22 अप्रैल( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )  हरिद्वार सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ.रमेश पोखरियाल निशंक एक बार फिर अपने चिर-परिचित अंदाज मे नजर आए। कोरोना से जिन्दगी की जंग जीतने के पश्चात एक लम्बे अंतराल के बाद डाॅ0 निशंक ने आज सबेरे नगर मे बिना लाव-लश्कर व बिना सुरक्षाकर्मियो के अपने पुराने मित्र गोपाल रावत के साथ सबेरे करीब 6बजे चुपचाप जनसम्पर्क को निकल पड़े। कभी स्कूटी और कभी कार मे डाॅ0 निशंक लगभग पांच घण्टे पत्रकारो,सामाजिक कार्यकत्र्ताओ,साधु-संतो तथा पार्टी के कार्यकत्र्ताओं के घर-घर जाकर मिले। इस दौरान भाजपा मंडल मंत्री अनिल अरोड़ा भी साथ रहे। डाॅ0 निशंक डामकोठी से निकलकर सबसे पहले वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पाण्डेय तथा गोपाल रावत के साथ मिलकर गंभीर रूप से बीमार चल रहे वयोवृद्व पत्रकार सरदार रघुवीर सिंह का हाल चाल जानने उनके कनखल स्थित निवास पर पहुचे। जहा उन्होने सरदार रघुवीर सिंह के शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना के साथ साथ दिल्ली या ऋषिकेश स्थित एम्स हास्पिटल मे उपचार कराए जाने का आश्वासन दिया। इस बीच डाॅ0 निशंक ने कई अन्य वरिष्ठ पत्रकारो से भी फोन पर चर्चा कर कई विषयों पर विचार-विमर्श किया। यहा से डाॅ0 निशंक साधु-संतो का आर्शीवाद लेने निर्मल संतपुरा आश्रम पहुचे,जहां महंत जगजीत सिंह जी ने उनका स्वागत किया तथा शाॅल ओढाकर सम्मानित किया। डाॅ0 निशंक इसके बाद कनखल मण्डल अध्यक्ष मयंक गुप्ता व पार्षद एकता गुप्ता के निवास पर पहुचे,जहां पर मण्डल महामंत्री पुष्पराज कुशवाहा,मंत्री अनिमेष शर्मा ,आशीष नागरा आदि से चर्चा की। तथा अगामी रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया। यह सभी कार्यकत्र्ता अचानक डाॅ0 निशंक के आने की सूचना पर जहां आश्चर्यचकित थे,वही उनकी सहदृयता व आत्मीयता सादगी देखकर गदगद भी थे। डाॅ0 निशंक के सरल व्यवहार व अपने से अभिभूत कार्यकत्र्ताओं ने उन्हे पटका माला शाॅल आदि देकर सम्मानित किया। डाॅ0 निशंक कृषि मण्डी के उपसभापति मयंक गुप्ता,ऋषिसचदेवा से भी उनके निवास स्थान पर जाकर मिले। तथा उनके परिजनो से भी भेंट कर आर्शीवाद दिया। लगभग पांच घण्टे चले सांसद महोदय के जनसम्पर्क अभियान के पश्चात डाॅ0निशंक वापस डामकोठी पहुचे,जहां से वह जिलाध्यक्ष डाॅ.जयपाल सिंह चैहान के साथ भगवानपुर के लिए रवाना हो गए। लेकिन अपने इस अनूठे अंदाज से वह कार्यकत्र्ताओं को एक सुखद अनुभूति दे गए। 

 

रूडकी में आयोजित की गई सक्षम की जिला बैठक




 *_20 अप्रेल को दूसरे दिन रूड़की इकाई में किया प्रवास* 

 *रुड़की इकाई की बैठक में प्राप्त हुआ मनु भाई जी उदबोधन* 


 रूडकी  21 अप्रैल (अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)  सक्षम के *राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय श्री मनु भाई जी पुरोहित* एवं *राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवम उत्तर पश्चिमी क्षेत्र प्रभारी आदरणीय श्री राम कुमार मिश्रा जी का* छ दिवसीय सयुंक्त प्रवास आज दूसरे दिन रुड़की इकाई में सम्पन्न हुआ। इस अवसर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी के साथ सक्षम *उत्तराखंड के प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त* जी सहित प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी भी थे।


 *जिलाध्यक्ष रुड़की इकाई के अध्यक्ष श्री ललित अग्रवाल जी* की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सक्षम के *राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मनु भाई जी ने* कहा कि  सक्षम के जिला इकाइयों को अपनी नियमित मासिक बैठके व कार्य योजना बैठक सहित प्रवास व जिला अधिवेशनों जैसे कार्यक्रमो पर विशेष ध्यान देना होगा। अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि सक्षम दिव्यांगों को सहायता कर सेवा का कार्य कर रहा है और इस पुनीत ईश्वरीय कार्य मे सबको आगे बढ़कर  कार्य कर पुण्य का भागीदार बनना चाहिये। बैठक में सक्षम कार्यकर्ताओं को सक्षम की विस्तृत जानकारी प्रदान भी की गई।


 *सक्षम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवम उत्तर पश्चिमी क्षेत्र प्रभारी आदरणीय श्री रामकुमार मिश्रा* जी ने कहा कि सभी जिला इकाइयों में आयामो ओर प्रकोष्ठों पर विशेष ध्यान देना चाहिये।


 *सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष आदरणीय श्री ललित पन्त जी ने* कहा कि राष्ट्रीय पदाधिकारियों के उत्तराखंड प्रवास के दौरान जिन इकाइयों में प्रवास कार्यक्रम तय है उन इकाइयों की पूरी कार्यकारिणी आयामो व प्रकोष्ठों सहित उपस्थिति अनिवार्य है। अपने उध्बोधन में प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी  ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित सक्षम जिला इकाई रुड़की के समस्त कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया। 


रुड़की में आज आयोजित जिला बैठक में सक्षम के जिला उपाध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल, जिला सचिव श्री गौरी शंकर, महिला प्रमुख श्रीमती गीता कार्की, युवा प्रमुख श्री संजय अग्रवाल, श्रीमती भारती अग्रवाल,श्री राम गोपाल कंसल, श्रीमती श्रद्धा इंदु, श्री श्याम सुंदर कार्की आदि उपस्थित थे।



भाजपा ने खान पुर विधान सभा में किया सम्मान कार्यक्रम

रूडकी 21 अप्रैल (संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)  खानपुर विधानसभा के लंढौरा मंडल में सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में राज्य  आंदोलनकारी एवं भूतपूर्व सैनिक एवं वरिष्ठ नागरिकों का भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानित  किया गया ।



जिसमें कार्यक्रम संयोजक सुबोध शर्मा, स्वामी सिंधु सागर महाराज, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल, मंडल अध्यक्ष विकास पाल, मंडल महामंत्री अशोक कुमार पांडे, विकास त्यागी, मंडल उपाध्यक्ष संजय सैनी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील सैनी, मंडल मंत्री संजीव सैनी, शौकीन कुमार,सतीश धीमान, विजय पवार, कविता रावत, सुमन रौतेला, शकुंतला सती, पिंकी शर्मा आदि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। 

श्री सिद्ध पीठ सिद्ध आश्रम में मनाया गया सिद्ध शिरोमणि बाबा श्री योगीराज बनारसी दास जी महाराज का 119 वां जन्मोत्सव




 * हरिद्वार 20 अप्रैल सिद्धशिरोमणि बाबा श्री योगीराज बनारसी दास जी महाराज* के 119वें जन्मोत्सव पर *श्री सिद्धपीठ सिद्धाश्रम*, मयूर विहार, आर्य नगर ज्वालापुर हरिद्वार में हर्षोल्लास के साथ शिष्यों एवं भक्तों के सानिध्य में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर *आध्यात्मिक गुरु महाप्रभु श्री योगेश्वर पुष्पनंदन जी महाराज के शिष्य राजेश अंगिरा* ने बताया कि *ब्रह्मऋषि बाबा श्री योगीराज बनारसीदास जी महाराज* को अनेकों सिद्धियां प्राप्त थी उन्होंने सिद्धियों का उपयोग सदैव जनकल्याण के लिए किया वह यश और धन की चाहत से परे थे उन्होंने अपना जीवन सादगी पूर्ण जिया, वे एक महान योगी, महान ज्ञानी तथा महान सिद्ध संत थे। उन्होंने अपनी मृत्यु की सटीक भविष्यवाणी भी अपनी मृत्यु के 5 वर्ष पहले ही कर दी थी। *ब्रह्मऋषि बाबा योगीराज बनारसीदास जी महाराज* सूक्ष्म शरीर से अन्य सौर मंडलों की यात्रा करने में निशांत थे तथा वे परकाया प्रवेश में भी सिद्धहस्त थे, वे दीर्घकालीन समाधि में भी निशान थे। उन्होंने युवावस्था में *ॐ नमो भगवते वासुदेवाय* मंत्र का 30 लाख जप 30 बार पूर्ण करके 9 करोड जप पूरा किया। उन्होंने सन् 1952 में हर की पौड़ी हरिद्वार में 40 दिन तक तपस्या की थी। श्री योगीराज बनारसी दास जी महाराज एक परम वीतराग, नित्यमुक्त तथा नित्यशुद्ध बुध महायोगी थे।

Featured Post

जिला प्रशासन ने मनाई पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती

  हरिद्वार 10 सितंबर  "भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह"। जिलाधिकारी कर...