हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही "मस्ती की पाठशाला" में इंटरनेशनल इनरव्हील की टीम ने अपने 101 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इनरव्हील की रूचिता सक्सेना के नेत्तृत्व में घाट के बच्चों के साथ भारतीय संस्कृति के प्रतीक लोहड़ी के पावन पर्व को प्रसन्नता के साथ मनाया और बच्चों के साथ केक काट कर उपहार स्वरूप चित्रकारी के लिए रंग, पेंसिल, स्टेशनरी, भोजन सामग्री आदि वितरित की। बच्चों ने eMACH समिति द्वारा सिखाए गए स्वागत गीत से अतिथियों का अभिनंदन किया और मनोहर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इनर व्हील की अध्यक्षा रुचिता सक्सेना ने इनर व्हील के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी। आपने eMACH समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इमैक समिति का सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ ही इनरव्हील टीम ने समिति की कोर टीम को इस अवसर अपना बैज लगा कर सम्मानित किया। इमैक समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार झा ने समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में जानकारी देते घाट पर आए हुए इनर व्हील टीम के अतिथि सदस्यों का स्वागत किया। समिति की सचिव डॉ० मौसमी गोयल ने इमैक समिति के दृष्टिकोण और कार्यों के बारे में जानकारी देकर सबका आभार व्यक्त किया। कार्यकम का कुशल संचालन युवा टीम के अध्यक्ष आयुष डंगवाल ने किया। इस अवसर पर सह सचिव आशा चौधरी, उपाध्यक्ष हेमा भंडारी, कोर सदस्या सुनीता झा, रेखा, राखी आदि के साथ इनरव्हील की महिला सदस्याएं मंजू वत्स, प्रियंका पाण्डेय, नीति गर्ग, मोनिका मोदी, विभा गर्ग, मोनिका अरोरा, विनीता गोनियाल आदि भी उपस्थित रहीं। सभी ने बच्चों को नव वर्ष की मंगल शुभकामनाऐं भी दी और बच्चों के साथ उल्लासपूर्ण तरीके से लोहड़ी का पर्व मनाया।
GOVIND KRIPA
Follow for news related Uttrakhand
Subscribe To
नगर निगम चुनाव में घर जाकर घर-घर जाकर वोट मांग रही है भाजपा मेयर प्रत्याशी
*जनता का आशीर्वाद और विश्वास ही मेरी ताकत:किरण जैसल*
हरिद्वार 10 जनवरी भारतीय जनता पार्टी मेयर पद की प्रत्याशी किरण जैसल ने वार्ड नंबर 10 ब्रह्मपुरी और वार्ड नंबर 58 राजा गार्डन में भाजपा प्रत्याशी श्री सचिन डबराल और श्रीमती विमला ढौंढियाल के पक्ष में घर-घर जाकर वोट मांगे
इस अवसर पर श्रीमती किरण जैसल ने कहा की जिस प्रकार हरिद्वार की जनता के सभी वर्गों का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है निश्चित रूप से यह मेरी और मेरे परिवार द्वारा की गई कई वर्षों की जन सेवा का प्रतिफल है मैं हरिद्वार की जनता को विश्वास दिलाती हूं कि मैं उनके विश्वास पर हमेशा खरा उतरूंगी और जनता से जो संकल्प पत्र के माध्यम से जो वादे मैंने किए हैं उनको जरूर पूरा करूंगी
आज दिल्ली और देहरादून में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और निश्चित रूप से हरिद्वार नगर निगम में भी बोर्ड सहित भारतीय जनता पार्टी का मेयर होगा तो विकास कार्यों को और गति मिलेगी
आज उनके साथ जनसंपर्क करने वालों में राहुल शर्मा कमल बृजवासी अंजना चढ़ा वीरेंद्रचड्ढा संजना शर्मा सरोज जाखड़ राजीव जोशी विवेक कश्यप आदि उपस्थित रहे
पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालयों के शुभारंभ के साथ बीजेपी के चुनाव प्रचार ने पकड़ी तेजी
हरिद्वार 8 जनवरी भाजपा ने नगर निगम चुनाव के कार्यालय उद्घाटन की श्रृंखला में आर्यनगर तपोवन नगर संदेशनगर आचार्यन गुरुकुल हनुमंतपुरम जगजीतपुर गंगाधर महादेव नगर राजघाट कुम्हारघड़ा सीतापुर वाल्मीकि बस्ती विष्णुलोक आदि वार्डों में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया जिसमे मेयर प्रत्याशी किरण जैसल विधायक मदन कौशिक विधायक आदेश चौहान जिलाअध्यक्ष संदीप गोयल पूर्व मेयर मनोज गर्ग विकास तिवारी आशुतोष शर्मा आशु चौधरी लव शर्मा ने शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं है मात्र जनता को भ्रमित व बरगलाकर वोट प्राप्त करना चाहती है जनता कांग्रेस की चिकनी चुपड़ी बातों को जान चुकी है हरिद्वार की प्रबुद्ध जनता ने कमल खिलाने का मन बना लिया है।
विधायक आदेश चौहान ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा और विकास एक दूसरे के पूरक हैं जिसे हरिद्वार की जनता भली-भांति जानती है और जनता ने भाजपा को भारी बहुमत से जीतने का मन बना लिया है हम इस बार मेयर सीट के साथ-साथ बोर्ड भी भाजपा का ही बनाने जा रहे हैं।
मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने कहा कि मैं आपकी अपेक्षा और आकांक्षाओं पर शत प्रतिशत खरा उतरकर हरिद्वार को आगे ले जाने का काम करूंगी।
जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा भाजपा अपने संगठनात्मक ताकत से भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेगी हमारा संगठन पन्ना स्तर तक सक्रिय है जो कि भाजपा की ताकत है उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों व सरकार की उपलब्धियां को पहुंचाने का आह्वान किया इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी सपना शर्मा योगेंद्र सैनी शुभम मंडोला एकता गुप्ता नागेंद्र सिंह राणा यादराम वालिया मनोज पारलिया अनिल वशिष्ठ मुकुल पाराशर प्रशांत सैनी विनीत चौहान कुमारी चेतना हितेश चौधरी सुनील कुमार पांडे आदि अपने कार्यालय पर भारी जन समूह के साथ उपस्थित रहे।
मंगलोर विधानसभा में कानून व्यवस्था के सुधार को लेकर करतार सिंह भड़ाना के निजी सचिव गौरव भारद्वाज ने की आईजी से मुलाकात
गौरव भारद्वाज
देहरादून 8 जनवरी मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में रहे प्रत्याशी पूर्व कैबनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना के निजी सचिव गौरव भारद्वाज ने IG गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप जी से भेंट की और मंगलौर में किसानों के ट्यूबल चोरी की बढ़ती समस्या रखते हुए कहा किसान हमारे पालक हैं उन पर आने वाली हर समस्या हमारी समस्या है,।अतः चोरों पर कड़ी नजर रहते हुए अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जिससे किसान को कोई समस्या न हो यही हमारी सरकार की नीयतहै,और भड़ाना जी का उद्देश्य।है..!!
फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल
हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वानंद द्वारा ग्रामीणों को कंबल वितरण किए गए एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी जी को स्वामी यतीश्वरानंद के माध्यम से क्षेत्र वासियों एवं ग्रामीण किसान भाइयों ने किसान पेंशन से वंचित वार्ता एवं जंगली जानवरों के द्वारा हो रहे नुकसान की किसानों भाइयों ने मांग रखी स्वामी यतीश्वानंद के द्वारा कृषि एवं कृषक ग्रामीण विकास मंत्री श्री गणेश जोशी जी को अवगत कराया गया कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के विस्थापित भाइयो किसान सम्मन निधि मूल अधिकार से वंचित है आप इस पर उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करें कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बलम नेगी ग्रामीण कल्याणकारी समिति के अध्यक्ष बलेश भार्गव मास्टर जगपाल सैनी जिला उपाध्यक्ष शुभम सैनी यूपी ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान धर्मेंद्र चौहान विवेक चौहान सरवन चौहान सुंदर कश्यप नकली राम सैनी मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव ग्राम प्रधान दीपक सैनी प्रखर कश्यप सनी पाल आदि उपस्थित रहे
गुरुकुल आयुर्वेद कॉलेज में प्रारंभ हुए खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
*गुरुकुल आयुर्वेद कालेज में खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगताओं का हुआ शुभारंभ ।* हरिद्वार 26 दिसंबर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के गुरुकुल परिसर, हरिद्वार में आज खेलकूद प्रतियोगताओं का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण कुमार त्रिपाठी तथा कुल सचिव श्री राम जी शरण शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। माननीय कुलपति महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलों से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है । इससे छात्रों में आपसी सहयोग की भावना भी विकसित होती है एवं मानसिक स्वस्थता में भी वृद्धि होती है । विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर राम जी शरण शर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है अतः खेलों के माध्यम से न केवल हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं अपितु हमारा मन भी स्वस्थ रहता है। तथा उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से पूर्ण सहयोग करने का भी आश्वासन दिया। परिसर निदेशक प्रो. विपिन कुमार पांडे ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया । क्रीड़ा अध्यक्ष डॉ मयंक भटकोटी ने इस सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगताओं में आयोजित किए जाने वाले खेलो बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बालीवाल आदि के बारे में विस्तार से बताया । मंच संचालन प्रो. बालकृष्ण पंवार ने किया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो.ओ.पी.सिंह, ऋषिकुल परिसर से प्रो.के.के.शर्मा तथा गुरुकुल परिसर के शिक्षक प्रो. मीनारानी आहूजा, प्रो.अवधेश कुमार, प्रो. पंकज शर्मा, डा. शीतल वर्मा, डा. विपिन कुमार अरोड़ा, डा.राजीव कुरेले, डा. शिखा पाण्डेय आदि उपस्थित रहे ।
भाजपा कार्यालय पर मनाया गया वीर बाल दिवस गुरु गोविंद सिंह के बलिदानी पुत्रों को किया गया स्मरण
हरिद्वार 26 दिसंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर वीर बाल दिवस के शहीदी दिवस के अवसर पर धर्म की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के वीर साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी को बलिदान दिवस पर नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की, इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि वीर साहिबजादे का बलिदान धर्म एवं मातृभूमि की रक्षा हेतु हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 9 जनवरी 2022 को गुरु गोविंद सिंह जी प्रकाश पर्व पर 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में बनाने की घोषणा की थी। कार्यक्रम के संयोजक मोहित वर्मा ने कहा की वीर बाल दिवस भाव से भरा जरूर है लेकिन यह अनंत प्रेरणा एवं देशभक्त का स्रोत भी है वीर बाल दिवस देश एवं धर्म के सम्मान की रक्षा के लिए सिख गुरुओं के देश के लिए महान योगदान करने और सिख परंपरा के बलिदान को सदैव याद रखेगा।
जब हम सभी अतीत में दिए गए बलिदानों के लिए अपने सर झुकाने के लिए एक साथ मिलकर आ जाते हैं तो साहिबजादो के बलिदान भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता की रक्षा के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने वीर साहिबजादो के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की ओर राष्ट्र के निर्माण में उनके योगदान को याद किया इस अवसर पर जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सचिन शर्मा, मीडिया प्रभारी नितिन चौहान, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, परमिंदर गिल, भूषण सिंह, पिंटू प्रधान, सूबे सिंह, गौरव वर्मा, अजय वर्मा, राजकुमार अरोड़ा, सुनील पाल, मनोज चौहान, अनुज त्यागी, राजकुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।
श्री महंत हरी गिरी महाराज ने प्रयागराज में किया दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ
प्रयागराज 25 दिसंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा सिद्ध बाबा मौज गिरी आश्रम प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय स्तर के दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का विधिवत शुभारंभ कर दिया गया है। यमुना किनारे स्थित इस नवनिर्मित भवन का रणकेस्वर महादेव मठ कुरुक्षेत्र के पीठाधीश्वर श्रीमहंत हरदेव गिरी महाराज ने विधिवत्त पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया।
इस अवसर पर जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरि महाराज, सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज, प्रवक्ता श्री महंत नारायण गिरी महाराज, कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत मोहन भारती महाराज ,सचिव श्री महंत महेश पुरी, श्री शैलेंद्र गिरी सहित हजारों नागा सन्यासी, महामंडलेश्वर, रमता पंच महंत, श्री महंत ,श्रद्धालु नागरिक आदि उपस्थित थे
इस नवीन अंतर्राष्ट्रीय ध्यान योग केंद्र का निर्माण अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप किया गया है। इस ध्यान योग केंद्र में साधु संत ही नहीं बल्कि श्रद्धालु भक्तों वह आम नागरिकों को भी ध्यान योग पूजा अर्चना की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरी गिरी महाराज ने कहा इस ध्यान योग केंद्र में इस प्रकार का सात्विक वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा जो कि पूरे विश्व में एक उदाहरण स्थापित करेगा ।उन्होंने कहा इस ध्यान योग केंद्र का भूमि पूजन पिछले महाकुंभ महापर्व पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किया गया था। उनकी प्रेरणा से सिद्ध बाबा मोजगिरी आश्रम, रामघाट, यमुना किनारे दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र की स्थापना की गई है। जो कि पूरे विश्व में भक्ति ,योग तथा अध्यात्म का प्रमुख केंद्र बनेगा।
श्री महंत प्रेम गिरि महाराज ने कहा इस ध्यान योग केंद्र में देश-विदेश से आने वाले योग साधकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जो कि निश्चित रूप से भारत का पूरे विश्व में योग गुरु के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।
प्रवक्ता श्री महंत नारायण गिरी ने कहा दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का संचालन श्री पंच दश नाम जूना अखाड़े द्वारा किया जाएगा। इसके लिए प्रबंध समिति का गठन किया गया है ।इसके संचालन में प्रतिष्ठित योगाचार्य, मनीषी,प्रख्यात आचार्यों व प्रबुद्ध नागरिकों का भी सहयोग लिया जाएगा ताकि इसकी गुणवत्ता व इसकी पवित्रता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक उदाहरण प्रस्तुत करें।
भाजपाइयों ने मनाई अटल बिहारी वाजपेई की जयंती
हरिद्वार 25 दिसंबर भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धये अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती को *सुशासन दिवस* के रूप में मनाया गया।
जिलेभर से आए हुए कार्यकर्ताओं ने श्रद्धये अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया।
इस अवसर पर सभी पदाधिकारीयो ने अटल जी के दिखाएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने बताया कि आज जिले के प्रत्येक मंडल एवं बूथ पर श्रद्धये अटल जी की जयंती मनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अटल जी एक प्रखर वक्ता, पत्रकार, आदर्श राजनेता एवं कवि थे।
अटल जी जनसंघ के संस्थापक सदस्य थे तथा सन 1968 से 1973 तक जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे। हम सभी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी से बड़ी सीख लेनी चाहिए उन्होंने विदेश मंत्री रहते हुए संयुक्त राष्ट्र सभा में हिंदी में संबोधन कर राष्ट्रभाषा को सम्मान दिलाने का काम किया।
उत्तराखंड राज्य बनाने का काम भी श्रद्धये अटल जी की ही सरकार में संभव हुआ था। हम सभी उत्तराखंडी अटल जी के सदैव आभारी रहेंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति के अजातशत्रु माने जाते थे। देश के विकास में उनके योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता है। हम सब कार्यकर्ताओं को अटल जी के सपनों के अनुरूप सर्वव्यापी ,सर्वस्पर्शी बनाने का काम करना है। आज देश में जिस तरह से विरोधी दलों द्वारा देश विरोधी वातावरण बनाया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर उसे समाप्त करेंगे और देश में शांति और सद्भभाव का माहौल बनाने का काम करेंगे।
जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने देश के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के महत्व को समझा और क्षेत्र की प्रगति के लिए कई पहल शुरू की इसके लिए एक अलग विभाग की स्थापना की गई अटल जी के इसी दृष्टिकोण को आगे बढाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्रिय रूप से एक्ट ईस्ट नीति को आगे बढ़ाया और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास और सुशासन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की। अपनी सरकार में गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता दी, सेवा सुशासन और गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए मोदी सरकार ने श्रमेव जयते का नारा दिया।असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए मोदी सरकार ने निरंतर प्रयास किए हुए हैं।
जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी सुशासन की प्रतिमूर्ति थे उनकी सरकार ने अंत्योदय की विचारधारा को मानते हुए सुशासन के नए प्रतिमान स्थापित किये आज मोदी सरकार अटल जी के दिखाए रास्तों पर चलकर सेवा ,सुशासन और गरीब कल्याण को सुनिश्चित करने का कार्य कर रही है किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अटल जी ने 1998 मे किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की थी इससे किसानों को उनकी फसल उत्पादन आवश्यकताओं के लिए बैंक ऋण देने में क्रांतिकारी बदलाव आया अटल जी की विरासत को आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि ,फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड इत्यादि जैसी कई किसान समर्थक योजनाएं शुरू की हैं। इस अवसर पर जिला मंत्री मनोज वर्मा, नकली राम सैनी, सचिन शर्मा, नागेंद्र राणा, मनोज शर्मा ,आशीष चौधरी, गोमती मिश्रा, विपिन शर्मा ,भूषण सिंह, विनय तिवारी ,वासु पाराशर, अनुज त्यागी ,ऋषभ शर्मा ,सूबे सिंह ,शादाब सलमानी ,दानिश अंसारी, सुरेश चौहान, छोटू खान, सुरेंद्र ठाकुर ,आकाश ठाकुर, विक्रम सैनी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने मनाया वार्षिकोत्सव
हरिद्वार / शिवालिक नगर 25 दिसंबर कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर हरिद्वार का वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम श्री शिव मंदिर शिवालिक नगर के हाल में बड़े धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री अविनाश भदोरिया जी, डॉ रुचि गुप्ता डॉक्टर अजय भारद्वाज संस्था के सचिव श्री दिनेश कुमार शर्मा , श्री चंद्रकांत मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री जगदीश लाल पाहवा, प्रधानाचार्य श्रीमती रंजना शर्मा के द्वारा किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने दर्शकों का खूब मन मोहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना से की गई जिसकी प्रस्तुति विजय ने दी। स्वागत गान एल के जी के गौरव दिव्यांशी प्रियांशी एवं शिविका द्वारा दिया गया। सरस्वती वंदना खुशबू राधिका मानवी नव्या पूजा निधि ने दिया। स्रोत ऐ गिरी नंदिनी - कुमारी निशा अपेक्षा लक्ष्मी स्वामी खुशी मानसी काजल एवं अंजलि ने दी।
इतनी सी हंसी - क्लास नर्सरी के निहारिका रितिका जय श्री एवं सृष्टि ने दी।
गुजराती गरबा - उन्नति रिया प्रियांशी शिवांगी प्राची अन्य चांदनी रिया ने दी। स्कूल वातावरण विद्यालय के ऊपर नाटिका - संजना नेहा निशा सभी रोहिणी ऋतिक विवेक सभी आदित्य वंश अभिनव एवं पियूष के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
हवा हवाई गाने - कक्षा 2 एवं कक्षा तीन के दीपांशी रिया प्रज्ञा जानवी काव्या परी आदि ने दिया।
क्यों आगे पीछे डोलते हो - एलजी के गौरव शिविका दिव्यांशी प्रियांशी ने प्रस्तुति दी।
मेरा जूता है जापानी गाने पर यूकेजी के राघव कुलदीप द्वारिका दिया एवं अभी द्वारा प्रस्तुति दी गई मैं क्या करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया कक्षा एक की खुशबू दीपांशी सौम्या ने प्रस्तुति दी हवा हवाई दीपांशी रिया प्रज्ञा जानवी परी काव्या ने प्रस्तुति दी।
इतिहास की कहानी कक्षा 9 एवं 10 के मुस्कान गुंजन मीनाक्षी नेहा चित्र अनुष्का ने दी घूमर राजस्थानी गाने पर कक्षा 9 एवं 10 की खुशी सिद्धि अनुष्का मानसी बिष्ट ने प्रस्तुति दी। आर्मी प्रोग्राम राजकीय बालग्रह के बच्चों ने बहुत शानदार प्रस्तुति दी जिसमें लकी मयंक सौरभ विक्रम ने प्रतिभाग किया । इस कार्यक्रम को दर्शकों ने बहुत सराहा एवं इस प्रोग्राम के बाद उपस्थित सभी लोगों ने खड़े होकर वंदे मातरम गीत गया।
शुभारंभ प्रस्तुति में कक्षा 9 एवं 11 की रिशु आयशा निशा काजल नेहा रश्मि ने प्रतिभाग किया। एक्ट अबाउट टीचर - कक्षा 10 के संजना नेहा निशा सृष्टि रोहिणी रीति के विवेक आदित्य वंश अमन एवं सुमन ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी।
राधा कृष्ण डांस में नर्सरी की वैष्णवी एवं कुलदीप ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। नैना कार्यक्रम अद्विक एवं अहाना ने प्रस्तुति दी। ऐ गिरी नंदिनी गाने को कक्षा 9, 10 ,11, 12 की निशा अपेक्षा लक्ष्मी स्वामी नैंसी काजल अंजलि ने प्रस्तुति दी।
नर्सरी कक्षा के विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कूड़े वाला आया गाने पर बहुत अच्छी प्रस्तुति दी जिसमें कनक राधिका स्वामी पूर्व शिवांगी अनुराग संध्या ऋषभ कुमार पियूष युग मानिक ने प्रतिभा किया।
प्रोग्राम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका इंदु चौहान मधु शिखा सुरभि सृष्टि मधु शर्मा कोमल आराधना , निशा अमृता मेहनाज रेनू सानिया सरिता पूजा श्री योगेंद्र ने विशेष योगदान दिया।
विद्यालय का पिछले कई वर्षों से हाई स्कूल बोर्ड का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है अतः हाई स्कूल प्रथम श्रेणी में होती है छात्रों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
लोधी समाज ने नगर निगम चुनाव में मांगा प्रतिनिधित्व
हरिद्वार 23 दिसंबर कनखल लोधी धर्मशाला में नगर निगम चुनाव को लेकर एक बैठक रखी गई बैठक में उपस्थित लोधी समाज के सभी भाई बहन एवं माताएं ने आकर उपस्थिति दर्ज कराई लोधी समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी से टिकट की मांग की है , और लोधी समाज अबकी बार समाज का ही किसी व्यक्ति का टिकट होना चाहिए अगर भारतीय जनता पार्टी ने लोधी समाज के किसी भी व्यक्ति का पार्टी से टिकट नहीं हुआ तो अगली बैठक में इस विषय पर लोधी समाज की माताएं बहने सभी मिलकर आगे की रुप रेखा पर विचार विमर्श किया जायेगा,
डॉ नरेश चौधरी ने एनसीसी कैडेट्स को दी फर्स्ट एड ट्रेनिंग
"31 यू०के० एन०सी०सी० बटालियन के 600 कैडिट्स को इंडियन रेडक्रॉस उत्तराखंड के चेयरमैन डॉ० नरेश चौधरी ने प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण देकर किया प्रशिक्षित"।
हरिद्वार 23 दिसंबर इंडियन रेडक्रॉस उत्तराखंड के तत्वाधान में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में इंडियन रेडक्रॉस उत्तराखंड के चेयरमैन डॉ० नरेश चौधरी ने 31 यू०के० एन०सी०सी० बटालियन के 600 एन०सी०सी० कैडिट्स एवं उनके साथ आये समस्त एन०सी०सी० प्रभारियों को यूनिवर्सिटी आफ पतंजलि नेचुरोपैथी एंड योगा साइंस औरंगाबाद हरिद्वार के परिसर में प्राथमिक उपचार/ सहायता (First Aid Training) देकर प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण में डॉ० नरेश चौधरी ने प्राथमिक उपचार की परिभाषा, उद्देश्य एवं प्राथमिक उपचार की आवश्यकता के विषय पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए लाइव डेमोंसट्रेशन भी प्रतिभागियों से स्वयं कराया। डॉ० नरेश चौधरी ने मानव शरीर रचना के सभी तंत्रों की विस्तृत जानकारियां भी प्रतिभागियों को दी।आकस्मिक घटना घटित होने पर घायलों को किस प्रकार का आकस्मिक उपचार एवं सहायता दी जानी है और शीघ्र अति शीघ्र नजदीकी अस्पताल में घायल को पहुंचना है, इन सभी की सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक जमीनी जानकारियां भी देते हुए कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा जन समाज को जागरुक कर फर्स्ट मेडिकल रिस्पांडर बनाना है जो समय से आवश्यकता होने पर प्राथमिक सहायता उपलब्ध कराएंगे और घायलों के बहुमूल्य जीवन को बचाकर जनहानि को भी किसी भी आपदा में कम से कम करने में सहायक सिद्ध होंगे।डॉ० नरेश चौधरी ने प्रतिभागियों को सी०पी०आर०(कार्डियो पल्मोनरी रिसिएशन) "दिल की धमनी को पुनः चालू करना" का विशेष रूप से लाइव डेमोंसट्रेशन कर सभी को प्रायोगिक अभ्यास भी कराया। जिससे सभी में सी०पी०आर० देने में आत्मविश्वास बढ़ाया जा सके। और आवश्यकता पड़ने पर सभी फर्स्ट मेडिकल रिस्पांडरस पीड़ितों के बहुमूल्य जीवन की रक्षा कर सके। प्रशिक्षण में उत्तराखंड के सभी जनपदों के 600 एन०सी०सी० कैडिट्स प्रभारी एवं आर्मी के अधिकारियों को प्राथमिक उपचार देने के लिए प्रशिक्षित किया। जो कि उत्तराखंड के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मददगार साबित होंगे। कमांड कर्नल विनय मल्होत्रा एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल वीरेंद्र सिंह ने इंडियन रेडक्रॉस उत्तराखंड के चेयरमैन डॉ० नरेश चौधरी को विशेष रूप से आर्मी की ओर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं डॉ नरेश चौधरी का आभार प्रगट करते हुए धन्यवाद भी ज्ञापित किया। प्रशिक्षण में सूबेदार मेजर महेंद्र सिंह, सूबेदार इंद्र बहादुर, हवलदार सुनील कुमार, हवलदार गुरजिंद्र सिंह सूबेदार विजयराम सूबेदार माकन सिंह आदि ने सक्रिय सहभागिता की।
Featured Post
ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला
हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही "मस्ती की पाठशाला...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...