ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

 हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग के एक आरोपी सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी युवक कानून की पढ़ाई कर रहा है। आरोपी का पुलिस ने चालान कर दिया। घटना 5 अक्टूबर की बताई जा रही है। पुलिस आरोपी के साथियों की भी तलाश कर रही है।


पुलिस के मुताबिक कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र आर्यनगर में रहने वाले मुकेश जोशी पुत्र स्वर्गीय पीएन जोशी निवासी खन्ना नगर ज्वालापुर ने बीती 6 अक्टूबर को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 6 अक्टूबर को आर्यनगर में उसके बेटे आयुष की कार को एक थार गाड़ी ने ओवरटेक किया और रोकते ही कार सवार युवक व उसके साथियों ने उसके बेटे संग मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज चौक की और आरोपी को चिन्हित करते हुए आज उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की थार गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान गोविंद सिखौला पुत्र ललित सिखौला निवासी मौहल्ला लक्कडहारान ज्वालापुर हरिद्वार उत्तराखंड के रूप में हुई।

पुलिस की छानबीन में पता चला कि आरोपी किसी पिल्ला गैंग का सदस्य है और आरोपी युवक एलएलबी सेकेण्ड ईयर का छात्र है। पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की भी तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।

सत्य साई स्कूल में आयोजित किया गया क्रिकेट मैच

ऋषिकेश 21 अक्टूबर श्री सत्य साई सेवा संगठन के  अखिल भारतीय अध्यक्ष  निमिष पांड्या  के निर्देशन एवं उत्तराखण्ड राज्य के यशस्वी अध्यक्ष डॉ किशोरी लाल जी के नेतृत्व में आज प्रातः 11 बजे श्री सत्य साईं स्कूल, ऋषिकेश मे सत्य एवं प्रेम टीम के मध्य मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया, सर्वप्रथम श्री सत्य साईं सेवा संगठन के पदाधिकारियों क्रमशः रविश खन्ना, Captain अजय स्वरूप, दीपक नौटियाल, दिनेश गुप्ता, नीरज थापा, प्रकाश जोशी एवं विशाल शर्मा  के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया साथ ही  सामुहिक रूप से ओमकारम और साई गायत्री का उच्चारण करते हुए मैच का शुभारंभ दोनों बाल युवा टीम का परिचय प्राप्त कर और टॉस कर किया गया, मैदान में ही रविश खन्ना, अजय स्वरूप तथा दिनेश गुप्ता ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं देते हुए स्मरण कराया कि स्वामी ने खेल को प्राथमिकता दी है इसलिये पुट्टपर्थी में एक शानदार हिल व्यू स्टेडियम का निर्माण किया गया अतः खेलते समय प्रेम, स्नेह और प्यार बना रहे हार जीत कोई मायने नहीं रखती... टॉस सत्यम टीम के कप्तान ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए प्रेम क्रिकेट टीम को मात्र 34 रन पर आउट कर दिया, प्रेम टीम का मात्र एक बल्लेबाज साई नाथ ही 12 रनों का योगदान टीम को दे पाया l सत्य की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 5 ओवर में ही टीम को विजेता बना दिया जिसमें हरिओम ने 15 एवं अखिलेश ने शानदार 16 रन का योगदान दिया और 7 विकेट से सत्य टीम विजेता रही... मैच के उपरांत साई संगठन के पदाधिकारियों ने मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया... उत्कृष्ट बल्लेबाजी का पुरुस्कार सत्य टीम के अखिलेश को प्राप्त हुआ साथ ही बेहतरीन गेंदबाजी का पुर



स्कार सत्य टीम के हरगुन को दिया गया और मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी Main of the Match का पुरूस्कार भी सत्य टीम के हरिओम को दिया गया... टीम की चयन का दायित्व नेवी के वरिष्ठ अधिकारी कैप्टन अजय स्वरूप एवं सुप्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी पूर्व क्रिकेट कोच प्रकाश जोशी के निर्देशन में हो रहा है.... अंत में सभी बाल खिलाड़ियों को स्वामी का साहित्य, विभूति और प्रसाद वितरित किया गया और आज के मंगलमय शुभ अवसर पर आयोजित मैत्रीपूर्ण मैच की दोनों टीमों को बधाई दी। 

श्री सत्य साई सेवा समिति ने कुष्ठ आश्रम में वितरित की भोजन सामग्री

हरिद्वार 21अक्टूबर,. श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार, द्वारा  श्री विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में नारायण सेवा का आयोजन किया गया जिसमें कुष्ठ रोगियों को पूरी सब्जी चावल एवं छोला का प्रसाद वितरित किया गया साथ ही कच्चे अनाज के रूप में आटा 30 किलो, चावल 30 किलो, दाल 5 किलो, तेल सरसों 5 लीटर, नमक 5 किलो, गुड़ 5 किलो, चायपती 500 ग्राम, साबुन नहाने के  12 एवं कपड़े धोने के 12 साथ ही 5 किलो सेव, 3 दर्जन केले और बच्चों के लिए बिस्किट 60 पैकेट, नमकीन 60 पैकेट उपलब्ध कराया गया l समिति के कुल 10 सदस्य



नरायण सेवा के इस कार्यक्रम में  उपस्थित रहे।  

नरसिह भवन में कल लगेगा निशुल्क नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

 नरसिंह भवन ट्रस्ट मंगलवार को आयोजित करेगा निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सा  शिविर

नेत्रों की जांच के उपरांत निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाएंगे

रोगियों को दवाइयां और चश्मे भी निशुल्क वितरित किए जाएंगे

हरिद्वार 21 अक्टूबर तीर्थ नगरी हरिद्वार की प्रख्यात समाजसेवी परमार्थिक संस्था नरसिंह भवन ट्रस्ट अपर रोड हरिद्वार के तत्वाधान में कल 22 अक्टूबर दिन मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक नरसिंह भवन प्रांगण  में स्वर्गीय मीनाक्षी जी की स्मृति में श्री स्वामी भूमानंद अस्पताल के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा, उपरोक्त जानकारी नरसिंह भवन धर्मशाला के संचालक राजेंद्र नारायण राय जी ने प्रदान की उन्होंने बताया कि भारत सरकार के राष्ट्रीय दृष्टिहीनता कार्यक्रम के अंतर्गत श्री स्वामी भूमानंद अस्पताल से नेत्र चिकित्सकों की टीम आकर लोगों के नेत्रों की जांच करेगी और मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के ऑपरेशन के पश्चात उन्हें दवाइयां और चश्मे भी निशुल्क वितरित किए जाएंगे विशाल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की संयोजक रेनू राय ने बताया कि इस शिविर में ऋषिकुल आयुर्वैदिक कॉलेज चिकित्सालय के डॉक्टर लोगों के स्वास्थ्य की जांच के पश्चात रोगियों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित करेंगे , शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ आने वाली महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें परामर्श और दवाइयां वितरित करेंगी ,उन्होंने बताया कि मंगलवार 22 अक्टूबर को आयोजित होने वाला 14वां शिविर प्रातः 9:00 बजे से 2:00 बजे तक नरसिंह भवन के प्रांगण में ही आयोजित किया जाएगा उन्होंने नगर वासियों से इस निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया।

आर्य इंटर कॉलेज में युवा संसद का हुआ आयोजन

 आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद में आयोजित की गई युवा सांसद

बहादराबाद/हरिद्वार  भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय के आह्वान पर बहादराबाद बौगाल स्थित आर्य इंटर कॉलेज में विद्यालय के छात्र ,छात्राओं के द्वारा युवा संसद का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने पक्ष विपक्ष की भूमिका अदा करते हुए प्रश्न काल और शून्य काल में देश की वर्तमान परिस्थितियों जनसंख्या नियंत्रण, महिला सुरक्षा, बाल विवाह अधिनियम आदि विषयों पर चर्चा और बहस कर इन मुद्दों पर सरकार की स्थिति स्पष्ट की वहीं विपक्ष ने भी सरकार के कामकाज और उसकी योजनाओं पर चर्चा कर समाज विरोधी, राष्ट्र विरोधी योजनाओं पर अपना विरोध दर्ज कराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं शिक्षकों के सहयोग से सफल युवा संसद का आयोजन किया गया ।


आर एस एस ने चलाया गंगा स्वच्छता अभियान

 *आरएसएस स्वयंसेवको ने गंगा से निकला 25 टन कचरा* 


हरिद्वार 20अक्टूबर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार नगर के मध्य हरिद्वार मण्डल द्वारा आज चौधरी चरण सिंह गंगा घाट पर व्यापक रूप में सफाई अभियान चलाया गया। गंगा घाटों से गंदगी,कूड़ा कड़कड़ साफ किया गया तथा गंगा में फसे पुराने कपड़े आदि को निकलकर उनका निस्तारण किया गया।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत पर्यावरण प्रमुख चंद्रन बिष्ट ने कहा कि माँ गंगा हमारी प्राण दयानी है गंगा को गंदा होने से बचाना चाहिए यह हम सब का धर्म है। उन्होंने कहा कि गंग नहर की सफाई करने के लिए नहर को बंद किया गया है,इसमे सरकारी प्रयासों के साथ स्वयंसेवको की शक्ति भी मिल जाये तो नहर शत प्रतिशत स्वच्छ हो जाएगी। 

इस मौके पर पर्यावरण मित्रो के साथ लगभग 25 टन कूड़ा निकल गया।

इस मौके पर नगर सह कार्यवाह बलदेव, मण्डल कार्यवाह उमेश,  महिपाल,शुशील,मोनू ,कुलदीप एवं सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


शिक्षक और छात्र संगीत प्रतियोगिता ने बाँधा समा



जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) रुड़की ने जनपद स्तर की शिक्षक वर्गीय तथा छात्रवर्गीय प्रतियोगिताओं का किया आयोजन।

शिक्षकवर्ग में सुगम संगीत की भजन विधा को प्रस्तुत कर बी.डी.इ.का. भगवानपुर के शिक्षक डॉ. विजय कुमार त्यागी रहे अव्वल।

छात्रवर्ग की शास्त्रीय संगीत की विधा में बी.डी.इ.का. भगवानपुर का छात्र जैद रहा अव्वल।

दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रुड़की द्वारा संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह 2024-25 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता समारोह के समन्वयक श्री वैष्णव कुमार जी ने पूर्व से ही आयोजन की आमन्त्रण सम्बन्धित सुन्दर व्यवस्थाओं की तैय्यारी की। डायट के प्राचार्य श्री डंगवाल जी के साथ ही समस्त स्टाफ निर्णायक मण्डल डॉ सरोजनी गुप्ता, श्रीमती कंचन एवं श्री अमित कुमार सहित लगभग 150 से अधिक प्रबुद्ध एवं संगीत प्रेमी जन समारोह में उपस्थित रहे।

शिक्षक वर्गीय सुगम संगीत गायन प्रतियोगिता में भजन विधा की प्रस्तुति के साथ प्रथम स्थान पर रहे बी.डी.इ.का. भगवानपुर के संस्कृत विषय के सहायकाध्यापक डॉ. विजय कुमार त्यागी। इन्होंने ईश्वर भक्ति  ‘मानव तु अगर चाहे दुनिया को हरा देना, बस ईश्वर के आगे सर अपना झुका देना’ गीत का मधुर गायन कर निर्णायक एवं श्रोताओं का मन मोह लिया (प्रस्तुति को https://youtu.be/BGcCa962crg?si=z723sT_fvi85po_H पर भी देखा व सुना जा सकता है। द्वितीय स्थान प्राप्त किया श्री कृष्णकुमार जी ने तथा कृष्णभक्ति के भजन के साथ आर.एन.आई.इ.का भगवानपुर की श्रीमती अलका देवी ने ‘श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम’ गीत प्रस्तुत करके तृतीय प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य श्री डंगवाल जी, समन्वयक श्री वैष्णव कुमार तथा निर्णायक मण्डल द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाणपत्र एवं कैसियो, गिटार आदि वाद्ययन्त्र पुरस्कार स्वरूप भेंट किये गये। छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर बी.डी.इ.का. भगवानपुर के कक्षा 10अ के छात्र जैद ने शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति के साथ सभी श्रोताओं को आकर्षित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में श्री भूपेन्द्र, श्री पंकजशर्मा, श्री मोनू, डॉ. शगुन शर्मा, शिविजय तथा संस्थान के समस्त समस्त प्रशिक्षुवर्ग उपस्थित रहे। प्रथम विजेता डॉ. विजय कुमार त्यागी को डॉ. सुशील कुमार त्यागी, श्रीमती दीपशिखा त्यागी, डॉ. अशोक गिरि, श्री अरुण पाठक, डॉ. मीरा भारद्वाज, श्री संजय कुमार गर्ग, श्री रजत बहुखण्डी, श्रीमती कल्पना सैनी, कु. तन्नू, डॉ. सारिका सैनी, श्रीमती उर्वशी पंवार, डॉ, अशोक आर्य, श्रीमती श्रद्धा हिन्दू आदि समस्त परिजनों, मित्रों शुभचिन्तकों ने अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाईयाँ प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष एवं दूरवाणी आदि के माध्यम से प्रेषित कीं।



उत्तराखंड और गोवा के संयुक्त प्रयासों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा :- डॉक्टर नरेश चौधरी

 हरिद्वार 18 अक्टूबर "उत्तराखंड एवं गोवा प्रदेश आध्यात्मिक यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं  समुद्री जल क्रीड़ा करने वाले पर्यटकों के लिए अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों पर "हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई हम सब हैं भाई भाई" तथा "अतिथि देवो भव:" भारतीय संस्कृति को चरितार्थ कर रहे हैं "।

उत्तराखंड में संपूर्ण विश्व से आस्थावान श्रद्धालु यात्री, चार धाम यात्रा, धार्मिक स्थलों के दर्शनार्थ, मां गंगा, पवित्र नदियों, कुंभ मेला स्नान, कावड़ मेले में पवित्र गंगा जल को लेने के लिए, हेमकुंड साहिब, पिरान कलियर दरगाह जैसे पवित्र धार्मिक स्थानों के भ्रमण हेतु करोड़ों की संख्या में आते हैं, उसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय पर्यटक, आध्यात्मिक भावना के साथ तनाव मुक्त दिनचर्या के लिए समुद्री जल क्रीड़ा हेतु गोवा प्रदेश में पहुंचते हैं तथा जब सभी धर्म के धार्मिक स्थलों यथा मंदिर, मस्जिद, चर्च,गुरुद्वारा के दर्शन करते हैं, तो भारत की संस्कृति "हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, हम सब हैं भाई भाई" देखने को मिलती है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष/ रेडक्रॉस सचिव प्रोफेसर (डॉ०) नरेश चौधरी पारिवारिक भ्रमण हेतु गत दिवस गोवा प्रदेश गए, तो उन्हें वहां पर उत्तराखंड की संस्कृति "अतिथि देवो भव:" भी चरितार्थ होते नजर आई, जिस संस्कृति के तहत उत्तराखंड प्रदेश का प्रत्येक जन सेवक सभी पर्यटकों, यात्रियों, श्रद्धालुओं की सभी स्नान पर्वों, धार्मिक यात्राओं में अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन करते हुए अग्रणीय रूप से सामाजिक सेवा करता है,और डॉ० नरेश चौधरी स्वयं भी समर्पित सामाजिक सेवा के धनी हैं । गोवा प्रदेश के पर्यटन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रोहण खोंटे ने डॉ० नरेश चौधरी का पारिवारिक स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड और गोवा दोनों प्रदेशों की "अतिथि देवो भव:" एक समान संस्कृति है जिसके लिए संपूर्ण विश्व में दोनों प्रदेशों की विशेष पहचान है। इसी के तहत गत वर्ष उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ० प्रमोद सावंत की विशेष पहल पर सीधे हवाई उड़ान प्रारंभ की गई, इस सार्थक प्रयास को जारी रखने हेतु दोनों प्रदेशों की सरकार, पर्यटन विभाग के साथ-साथ सामाजिक/ धार्मिक संस्थाओं के स्वयंसेवकों को पर्यटकों को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता


करनी होगी, जिससे जो पर्यटक गोवा प्रदेश आते हैं, उन्हें जागरूक कर उत्तराखंड धार्मिक पर्यटक स्थलों के दर्शनार्थ हेतु प्रेरित किया जाए तथा जो यात्री पर्यटक उत्तराखंड आए उन्हें गोवा प्रदेश भ्रमण हेतु जागरूक किया जाए। डॉ० नरेश चौधरी ने गोवा के पर्यटन मंत्री को पर्यटक जागरूक अभियान हेतु अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर दोनों प्रदेशों के पर्यटन विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए समन्वयक पर्यटक जागरूक प्रेरक स्वयंसेवक के रूप में अहम भूमिका निर्वहन करने हेतु आश्वासन दिया, इसके लिए पर्यटन मंत्री रोहण खोंटे ने डॉ० नरेश चौधरी को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तराखंड भ्रमण के दौरान जिस समर्पित भावना के तहत समन्वयक अधिकारी के रूप में आप द्वारा सभी धार्मिक/ पर्यटक स्थलों का भ्रमण मुझे एवं मेरी टीम को कराया गया वह हमेशा के लिए स्मरणीय है, आपकी समर्पित एवं कार्य क्षमता भावनाओं से प्रतीत होता है कि आप दोनों प्रदेश उत्तराखंड एवं गोवा के पर्यटकों को जागरूक करने की इस विशेष पहल में अवश्य कारगर सिद्ध होंगे।

महिलाओ ने मनाया करवा चौथ महोत्सव


 हरिद्वार 18 अक्टूबर  हाईवे स्थित होटल में वैश्य बंधु समाज, मध्य हरिद्वार महिला वाहिनी द्वारा करवा चौथ के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और परंपरा का पालन करते हुए उत्साहपूर्वक करवा चौथ का पर्व मनाया। महिलाओं ने अपने हाथों में लगी सुंदर मेहंदी को प्रदर्शित किया, जो इस आयोजन का एक खास आकर्षण था। 

कार्यक्रम का संरक्षक नरेश गर्ग,अरुणा बंसल,मीरा जैन,प्रीति गुप्ता,वंदना गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ।


कार्यक्रम में शुरुआत वंदना से किया। डांडिया डांस,फनी और एकल डांस में झूमी महिलाएं।


कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। महिलाओं ने गीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया। इन कार्यक्रमों ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया और कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। 


 संरक्षक नरेश गर्ग,अरुणा बंसल,मीरा जैन,वंदना गुप्ता ने करवा चौथ के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह पर्व भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो पति-पत्नी के बीच के अटूट संबंध और प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि यह त्यौहार न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह महिलाओं की भूमिका और समर्पण को उजागर करता है। 


नरेश गर्ग ने महिलाओं के समर्पण और इस पर्व की परंपराओं के प्रति उनके प्रेम की सराहना की।


महिला वाहिनी की अध्यक्ष निधि बंसल ने भी इस अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि करवा चौथ का व्रत महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए रखा जाता है। यह त्यौहार महिलाओं के समर्पण और प्रेम का प्रतीक है, जो उनके जीवनसाथी के प्रति उनकी आस्था और विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व न केवल व्यक्तिगत जीवन में, बल्कि समाज में भी महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। इस आयोजन के माध्यम से महिलाओं को एकजुट होने और अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का अवसर मिला।


कार्यक्रम का समापन मेहंदी प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करने के साथ हुआ। इस आयोजन ने न केवल महिलाओं के बीच एकता और उत्साह को बढ़ावा दिया, बल्कि करवा चौथ के पारंपरिक महत्व को भी उजागर किया।

 



संरक्षक नरेश गर्ग,अरुणा बंसल,मीरा जैन,वंदना गुप्ता

अध्यक्ष निधि बंसल महामंत्री प्रीति अग्रवाल कोषाध्यक्ष अंचल अग्रवाल,उपाध्यक्ष वर्षा गुप्ता,अलका अग्रवाल,अलका अग्रवाल,संयोजक अर्चना गुप्ता,रागिनी अग्रवाल, जूली अग्रवाल,गौरी गर्ग, विनीशा गर्ग, सरिता अग्रवाल, नैना गुप्ता,मीनाक्षी  अग्रवाल,ख्याति गुप्ता,सरोज गोयल आदि मौजूद रही।

मांस बेचने वालो को झटका और हलाल बताना होगा :-गुरदीप सिंह सोहता

देहरादून  18 अक्टूबर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग  , के राष्ट्रीय एक्सपर्ट पैनल सदस्य एवं  उत्तराखंड सिख कोआर्डिनेशन समिति के प्रदेश अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह सहोता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देशों के बाद स्वास्थ्य सचिव व खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के आयुक्त डॉ आर राजेश कुमार ने विस्तृत एसओपी जारी कर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पत्र दिनांक 26.12.2022 के अनुपालन में प्रत्येक मीट विक्रेता, मीट कारोबारकर्ता, होटल एवं रेस्टोरैन्ट विक्रय/प्रस्तुत किये जा रहे मीट एवं मीट उत्पाद के प्रकार यथा हलाल अथवा झटका, का अनिवार्य रूप से प्रकटीकरण करने के निर्देश जारी करने पर भरपूर आभार प्रकट किया है । 

श्री सहोता ने बताया की इस बाबत 5. 12. 2022 को उत्तराखंड सिक्ख कोआर्डिनेशन समिति ने पत्तर द्वारा एक प्रत्यावेदन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को दिया गया था जिसका संज्ञान लेते हुए आयोग ने 26. 12. 2022 को मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार को उक्त विषयक सम्बंधित विभाग को निर्देश जारी करने को कहा गया था ।

वर्णनयोग है की श्री अकाल तखत साहिब द्वारा ' सिक्ख रहत मर्यादा' में वर्णित है की अगर सिक्ख मास खाना चाहे तो झटका खा सकता है , कुट्ठा यानि हलाल खाना कड़े शब्दों में वर्जित है । पंजाबी समाज हलाल मीट के सेवन से परहेज़  करता है और आशा करता है की इस आदेश का कड़ाई से पालन होगा ।

 श्री सहोता ने बताया की उत्तराखंड देश का प्रथम राज्य है की मुख्यमंत्री श्री धामी जी ने झटका और हलाल पर निर्देश जारी किये हैं ।

सारा पंजाबी समाज मुख्यमंत्री जी का दिल की गहराईयों से हार्दिक आभार व्यक्त करता है यकीनन इस आदेश का पूरे भारत में स्वागत होगा ।



9012550505

स्व0 ओम प्रकाश पुन्नी जी को जन्म शताब्दी पर दी गई श्रद्धांजलि



 स्वर्गीय ओम प्रकाश पुन्नी जी की सौ वी वर्षगांठ पर उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि।

आपको बता दें उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय हरबर्टपुर में आज संगठन के वरिष्ठ जनों ने महाराष्ट्र पुणे समाजसेवी ओमप्रकाश पुन्नी को याद किया। ओम प्रकाश पुन्नी का जन्म 17 अक्टूबर 1924 में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था पारिवारिक जिम्मेदारी के चलते स्नातकोत्तर तक शिक्षा ग्रहण की तथा परिवार की जिम्मेदारी के चलते महाराष्ट्र में नौकरी कर परिवार की जीविका सुरक्षित की । शुरुआत से ही समाज के प्रति संवेदनशील रहे और आपकी संवेदनशीलता आपके परिवार में इस प्रकार झलकती है कि आज भी आपका परिवार समाज के सबसे निचले पायदान पर जीवन यापन कर रहे दिव्यांग वर्ग के लिए अवश्य ही बढ़-चढ़कर सहयोग करता है ऐसे में उनके परिवार की पौत्री नेहा को जब दृष्टिबाधित फुटबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप की जानकारी प्राप्त हुई तभी से उनके द्वारा निरंतर सहयोग दिया जाता रहा ऐसे में नेहा जी का कहना है हमें अपने बड़ों के दिए गए संस्कार को कभी नहीं भूलना चाहिए और अवश्य ही जितना संभव हो समाज के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए। रेड एफएम महाराष्ट्र से नेहा एवं रेड एफएम  उत्तराखंड प्रभारी रजत शक्ति ने उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन से हमेशा जुड़े रहने एवं साथ में कार्य करने हेतु अपनी इच्छा प्रकट की।

उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की सचिव निरुपमा सूद ने ओमप्रकाश पुन्नी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा समाज में आज भी ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो अपने सहयोग से पीछे हटते हो परंतु धरातल पर कार्य करने वाले ऐसे लोग भी आगे आने चाहिए जिनके लिए यह सहयोग सार्थक सिद्ध हो। ऐसे में उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन दृष्टिबाधित बालिकाओं को भी ब्लाइंड फुटबॉल का प्रशिक्षण देने के लिए तत्पर है तथा उनके प्रशिक्षण में समाज के ऐसे लोगों को आगे बढ़ता देख हमें बल मिलता है।

उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनंत प्रकाश मेहरा ने ओम प्रकाश पुन्नी जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा आज हम ओमप्रकाश जी की सौवी वर्षगांठ मना रहे हैं 26 जनवरी 2019 को उनका देहब आसान हो गया था ऐसे में उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कार्यों को उनके सहयोग से गति मिली है जो अवश्य ही भविष्य में एक बड़े वट वृक्ष का रूप लेगी।अवश्य ही ऐसे लोगों से समाज में पुण्य के कार्य हमेशा होते रहेंगे ऐसे लोगों का सेवा कार्य के लिए समाज में बहुत महत्व है। इस दौरान विजय पंचवाल, हेमा,डिंपल, उत्तराखंड डेफ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश ग्रोवर (श्रवण बाधित), विनय एवं राजेश कुमार (अस्थि बाधित)

उपस्थित रहे।

संगठन के अध्यक्ष ने बताया उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ब्लाइंड फुटबॉल टीम महाराष्ट्र के पुणे में प्रथम दिन मेघालय के साथ खेलते हुए दृष्टिबाधित खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया ऐसे में दोनों ही साइड से उत्तराखंड के दृष्टिबाधित खिलाड़ी साहिल ने एक गोल जबकि मेघालय के जॉन ने भी एक गोल कर मैच ड्रॉ रहा। 

जबकि आज दूसरे दिन उत्तराखंड का मुकाबला उड़ीसा से रहा ऐसे में दोनों ही टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उत्तराखंड ने उड़ीसा को 8-0 से पराजित किया। ऐसे में उत्तराखंड के दृष्टिबाधित खिलाड़ी साहिल ने 03 गोल आकाश ने 02 गोल कप्तान शिवम नेगी ने 02 गोल जबकि तुषार ने 01 गोल उड़ीसा के खिलाफ दागा। टीम के साथ गए उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के समन्वयक मयंक जोशी दृष्टि बाधित दिव्यांग पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी ने बताया खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है और अवश्य ही उत्तराखंड विजय श्री करेगा।

आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर के द्वारा किया गया श्रमदान

 लक्सर 14 अक्टूबर ( पवन आर्य )




आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर के पुरोहित स्वामी नरेंद्र देव जी के सानिध्य में एवं आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर की ओर से गांव मिर्जापुर सादात में अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर श्रमदान  गए आप सभी के द्वारा सर्वप्रथम गांव मिर्जापुर सादात के श्मशान घाट में स्थित खराब पड़े दो हैंड पंप में से एक को चालू स्थिति में किया गया और दूसरे को अभी कुछ दिन बाद किया जाएगा आर्य समाज के पदाधिकारीयों द्वारा 

एवं लक्सर पुरकाजी हाईवे पर चढ़ते समय ग्राम मिर्जापुर सादात  नियामतपुर मोड पर मोड़ के दोनों और बड़ी-बड़ी झाड़ियां खड़ी थी जिनकी वजह से हाईवे पर अक्सर साइकिल पर सवार स्कूल के छोटे बच्चों एवं आमजन को बहुत परेशानी हो रही थी जो दुर्घटना को आमंत्रण दे रही थी उन सभी को पूरी तरह से आप सबके द्वारा एवं पूरी आर्य टीम के द्वारा पूरा साफ किया गया जिसमें डॉ सतीश कुमार आर्य  जी के मार्गदर्शन एवं अजब सिंह जी आर्य मास्टर एवं समाजसेवी बड़े भाई आलोक कुमार जी" ,पंकज कुमार राठी जी दीपक कुमार राठी जी संजय कुमार जी अजीत कुमार जी हिमांशु आशु अजय कुमार जी जॉनी एवं वैभव सिंह आर्य आदि उपस्थित रहे 

आप सब की उपस्थिति में एवं आप सभी के सहयोग से दो अलग-अलग जगह श्रमदान के माध्यम से उक्त कार्यों को किया गया हम आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना ईश्वर से करते हैं ईश्वर आपको सदा खुश एवं स्वस्थ धन-धान्य से परिपूर्ण रखें और आप आगे भी गांव समाज में ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले आपका मनोबल ऐसे ही हमेशा बढ़ता रहे और दूसरों को प्रेरणा देते रहे ऐसी हम ईश्वर से कामना करते हैं👌👌👍👍✌✌🤝🤝🚩🚩🕉🕉☺☺💐💐

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...