भारी बारिश में डीएम एस एस पी ने जवानों का बढ़ाया हौसला कांवड़ियों को बांटे फल



*भारी बारीश के बीच कांवड़ मार्ग एवं सिटी क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंचे डीएम एवं एसएसपी*

*अलकनंदा तिराहे सहित विभिन्न ड्यूटी प्वाइंट पर जवानों से जाना जारी यात्रा का हाल*

*प्रस्थान कर रहे कांवड़ियों को फल, जल इत्यादि का किया वितरण*

करवट बदलते मौसम और भारी बारीश के बीच डीएम मयूर दीक्षित एवं एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल अपने मातहत पुलिस ऑफिसर्स के साथ आज सिटी क्षेत्र एवं कांवड़ यात्रा मार्ग के भ्रमण पर पहुंचे।

इस दौरान श्री डोबाल द्वारा बरसात में ड्यूटी कर रहे जवानों से बरसाती, छाते इत्यादि की उपलब्धता की जानकारी लेने के साथ ही जारी कांवड़ यात्रा के सकारात्मक पक्ष एवं पेश आ रही परेशानियों के बारे में जाना।
काफिले के अलकनंदा तिराहे पर रुकने पर जिलाधिकारी एवं एसएसपी द्वारा वहां से गुजर रहे कांवड़ यात्रियों को फल, पानी, शीतल पेय, बिस्किट एवं ग्लूकोज इत्यादि सामग्री वितरित कर मंगल यात्रा की शुभकामनाएं दी।

समाजसेवी गौरव भारद्वाज ने एमनेस्टी इंटरनेशनल से लगाई गुहार


समाजसेवी गौरव भारद्वाज ने एमनेस्टी  इंटरनेशनल,से गरीबों के घर तोड़ने से रोकने के लिए लगाई गुहार 

 अनंगपुर गाँव, फरीदाबाद में घरों को तोड़ने से रोकने, मानवाधिकारों की रक्षा और भारत सरकार पर उचित समाधान, पुनर्वास व मुआवजे हेतु दबाव बनाने का किया अनुरोध।

फरीदाबाद 16 जुलाई सुंदरबन कॉलोनी हाथरस निवासी गौरव भारद्वाज ने फरीदाबाद, हरियाणा के अनंगपुर गाँव में लोगों के घर तोड़े जाने की चल रही करवाई और उससे उत्पन्न हुई गंभीर  स्थिति से एमनेस्टी इंटरनेशनल को अवगत कराते हुए कहा कि हम आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहते हैं, जहाँ बड़े पैमाने पर घरों को तोड़ने की कार्रवाई चल रही है। इस कार्रवाई से हजारों परिवार बेघर होने के कगार पर हैं, जिससे उनके मानवाधिकारों, विशेषकर आवास और गरिमापूर्ण जीवन के अधिकार का गंभीर उल्लंघन हो रहा है।
यह समुदाय लंबे समय से इस क्षेत्र में रह रहा है और यह कार्रवाई उन्हें अचानक विस्थापित कर देगी, जिससे उनकी आजीविका, बच्चों की शिक्षा और समग्र कल्याण पर विनाशकारी प्रभाव पड़ेगा। प्रभावितों में कई हाशिए पर पड़े और कमजोर वर्गों के लोग शामिल हैं, जिनके पास रहने का कोई अन्य विकल्प नहीं है।
हम आपसे विशेष रूप से अनुरोध करते हैं कि आप भारत सरकार पर इन मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकने के लिए तत्काल दबाव डालें। यह कार्रवाई अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों और संधियों का स्पष्ट उल्लंघन है जिनका भारत एक हस्ताक्षरकर्ता है। हम सरकार द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी, प्रभावित परिवारों के साथ उचित परामर्श का अभाव और वैकल्पिक आवास या पर्याप्त मुआवजे के बिना उन्हें बेदखल करने के प्रयासों की कड़ी निंदा करते हैं।
हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें, भारतीय अधिकारियों से इन घरों को तोड़ने की कार्रवाई को तुरंत रोकने का आग्रह करें, और एक स्थायी एवं न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित करने के लिए दबाव बनाएं जिसमें सभी प्रभावित परिवारों का पुनर्वास और उन्हें उचित मुआवजा शामिल हो।

कांवड़ियों की सेवा के लिए श्री मानव कल्याण आश्रम में शुरू हुआ अन्न क्षेत्र

कांवड़ियों की सेवा से भोले बाबा होते हैं प्रसन्न : महंत स्वामी दुर्गेशानन्द सरस्वती 

श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट द्वारा संचालित मानव कल्याण आश्रम हरिद्वार में मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरुद्ध भाटी के संयोजन में श्रावण मास पर्यन्त कांवड़ियों के लिए प्रारम्भ हुआ भोजन भण्डारा 

हरिद्वार, 15 जुलाई। भगवान शिव को समर्पित पवित्र श्रावण मास में देशभर से आने वाले कांवड़ियों की सेवार्थ श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट द्वारा संचालित मानव कल्याण आश्रम में महंत स्वामी दुर्गेशानन्द सरस्वती के पावन सानिध्य एवं मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरुद्ध भाटी के संयोजन में श्रावण मास पर्यन्त भोजन भण्डारा अन्न क्षेत्र का शुभारम्भ हुआ। 
अन्न क्षेत्र शुभारम्भ के अवसर पर महंत स्वामी दुर्गेशानन्द सरस्वती ने कहा कि श्रावण मास में शिव पूजन का विशेष महत्व है। शिव पूजन एवं जलाभिषेक हेतु पवित्र गंगाजल लेने हरिद्वार पधार रहे कांवड़ियों की सेवा का विशेष महत्व है।  कांवड़ियों की सेवा से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। श्रावण मास में कांवड़िएं दूरदराज से तीर्थनगरी हरिद्वार में आकर यहां से भगवान शिव को समर्पित करने गंगाजल लेकर जाते हैं ऐसे श्रद्धालु शिवभक्त कांवड़ियों में भोजन प्रसाद वितरित करना परम कल्याणकारी है। 
श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि श्री मानव कल्याण आश्रम पूज्य ललिताम्बा माता व स्वामी कल्याणानन्द सरस्वती जी महाराज द्वारा स्थापित धार्मिक संस्था है। जो धार्मिक क्रिया कलापों के साथ-साथ विगत 70 वर्षों से सेवा प्रकल्पों का संचालन कर रही है। उसी परम्परा के तहत ज्येष्ठ मास में प्रतिदिन श्रद्धालु यात्रियों को शरबत प्रसाद वितरित किया जाता है। साथ ही श्रावण मास प्रारम्भ होते ही कांवड़ियों की सेवार्थ भोजन भण्डारा अन्न क्षेत्र प्रारम्भ किया गया है। श्रावण मास पर्यन्त कांवड़ियों व तीर्थयात्रियों को संस्था के माध्यम से भोजन प्रसाद वितरित किया जायेगा।
इस अवसर पर स्वामी हंसानंद, सुरेंद्र मिश्रा, संजय वर्मा, राम धीरज, अनंत, आनंद, ब्रह्मजीत, रामजी, महेंद्र, मिथलेश एवं श्री मानव कल्याण आश्रम द्वारा संचालित वेद विद्यालय के आचार्य एवं छात्रों ने आदि ने भोजन भण्डार वितरण में अपना सहयोग प्रदान किया।

दक्ष प्रजापति जयंती के साथ दक्ष प्रजापति महासभा ने मनाया स्थापना दिवस


*दक्ष प्रजापति महासभा उत्तराखंड ने मनाई दक्ष प्रजापति जयन्ती* 

हरिद्वार 10 जुलाई भेल सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-4 में भगवान ब्रह्मा जी के मानस पुत्र प्रजापति समाज के आराध्य महाराजा दक्ष प्रजापति का जयन्ती समारोह का आयोजन दक्ष प्रजापति महासभा के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम प्रजापति ने एवं संचालन सन्दीप सिंहानिया प्रजापति ने किया। 
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भेल प्रजापति संस्था के अध्यक्ष दिनेश कुमार प्रजापति, भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला महामंत्री पवनदीप कुमार एवं सामुदायिक केंद्र के निर्वाचित सदस्य चिरंजीवी कुमार रहें। 
दक्ष प्रजापति महासभा के संयोजक सन्दीप सिंहानिया ने बताया कि हर वर्ष गुरु पूर्णिमा के दिन ही दक्ष जयन्ती के आयोजन के साथ दक्ष प्रजापति महासभा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। बीते माह सन्त मण्डल आश्रम की बैठक में सर्वसम्मति से आंशिक कोर कमेटी का गठन कर लिया गया था जिसका शीघ्र विस्तार कर दक्ष प्रजापति महासभा की कार्यकारिणी का गठन कर लिया जायेगा। 
सीताराम प्रजापति ने बताया कि भगवान दक्ष प्रजापति जी के नाम पर यह संगठन बच्चे बच्चे की जुबान पर रहेगा एवं प्रजापति समाज के सर्वांगीण विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। प्रवीण बरदिया जी के द्वारा दक्ष प्रजापति जी की कथा एवं सनातन धर्म में दक्ष जी की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। दिनेश प्रजापति ने कहा कि महासभा के द्वारा समाज के गरीब बच्चों को शिक्षा में मदद के लिए नीति बनाई जानी चाहिए। पवनदीप ने कहा कि राजनीति में समाज को संगठित होकर कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी रविन्द्र कुमार प्रजापति, भेल प्रजापति संस्था के महामंत्री रामलाल प्रजापति, प्रवीण बरदिया प्रजापति, हरपाल प्रजापति, पूरण प्रजापति, त्रिभुवन प्रजापति, गंगाप्रसाद प्रजापति, लाल सिंह प्रजापति, देवेन्द्र प्रजापति, शिवनेश गोला, रवि प्रजापति, रेखा प्रजापति, प्रकृति, चिराग प्रजापति, पिंकी प्रजापति, अर्चना प्रजापति, सुनिता प्रजापति इत्यादि शामिल रहें।

ग्रामीणों ने वेद मंदिर पहुंचकर किया मुख्यमंत्री का आभार प्रकट

इब्राहिमपुर गांव से हरिद्वार—रुडकी हाईवे को जोड़ने वाली सड़क निर्माण को जारी हुआ बजट
— पूर्व कैबिनेट मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्थानीय निवासियों ने वेद मंदिर आश्रम पहुंचकर जताया आभार
हरिद्वार 9 जुलाई हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर को हरिद्वार—रुड़की हाईवे से जोड़ने वाली सड़क के निर्माण की राज्य योजना से स्वीकृति होने पर स्थानीय निवासियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के माध्यम से मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता हित में मुख्यमंत्री धामी निरंतर काम कर रहे हैं।
हरिद्वार—रुड़की हाईवे से इब्राहिमपुर की ओर जाने वाली सड़क के सृदृढीकरण/सुधारीकरण के लिए राज्य योजना के अंतर्गत शासन ने एक करोड़ 77 लाख 9 हजार रुपये स्वीकृत कर दिए है। सड़क के लिए बजट स्वीकृत होने पर उप ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में इब्राहिमपुर के साथ आसपास के गांवों के निवासी भारी संख्या में वेद मंदिर आश्रम पहुंचे। जहां फूल मालाओं से पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का स्वागत किया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि सड़क के निर्माण न होने से इब्राहिमपुर के साथ अनेकों गांवों का आवागमन व्यवस्थित होगा। साथ ही क्षेत्र में अनेकों सड़कों के निर्माण कार्य के साथ तमाम विकास कार्य सुचारू है। उन्होंने क्षेत्र के निवासियों से कहा कि जहां और जिस क्षेत्र में समस्या हो, उसका जल्द से जल्द निवारण कराया जाएगा। जनता की हर समस्या को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गंभीर है और उस पर तत्काल काम हो रहा है।
इस मौके पर शाहनवाज खान, शाहनजर, मोहित सैनी, प्रीतम सैनी, धर्मपाल सैनी, गोविंदा, मैनपाल, मेहंदी हसन, शराफत, प्रवेज, जावेद, मुजम्मिल, जावेद राव,  सौरभ शर्मा, इकलाख राव, राव सद्दाम,  राव जरार, जिला पंचायत प्रतिनिधि अरविंद कुमार, सोनू, राव मोनू, राव खालिद, इरफान अंसारी, असजद प्रधान, रियाज, मेहरान प्रधान, मुनाजिर हुसैन, राव इनसाद, अब्दुल कादिर, इकरार खान, राव रिहान, तौफीक खान, राव रिजवान, तौफीक, राशिद, साजिद, अब्दुल कादिर बूथ अध्यक्ष, सलमान खान, इकरार खान, राव समीर, साजिद खान, सोहेल खान, सलीम खान, कुर्बान राव, अजमल खान, शादाब खान, असलम खान, अजहर खान, जाबिर खान, राव खालिद, कुर्बान अली आदि शामिल हुए।
सड़क के बनने से इन गांव निवासियों को होगा फायदा
अलीपुर, रोहालकी, बहादराबाद, भगतनपुर आबिदपुर, अम्बूवाला, झाबरी, सुकरासा, इक्कड़, पथरी, डांडी, चिट्टीकोठी आदि गांवों को फायदा होगा।

आपदा राहत सामग्री से भरे हुए वाहनों को राज्यपाल ने किया रवाना

*राज्यपाल ने रेडक्रॉस की आपदा राहत सामग्री वाहनों को दिखाई हरी झंडी।*

*निःस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करता है रेडक्रॉस- राज्यपाल*



    देहरादून 9 जलाई राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने  राजभवन परिसर से राज्य के सभी जनपदों हेतु भारतीय रेडक्रॉस समिति, नई दिल्ली द्वारा उपलब्ध कराई गई आपदा राहत सामग्री वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपदा राहत सामग्री के 05 वाहनों में कम्बल, तिरपाल, किचेन सेट और अन्य जरूरी सामान है, जो जरूरतमंदों को जरूरत के समय सम्बंधित जिलों की रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

     इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि यह मानवीय सहायता का एक महत्वपूर्ण पहलू है, जो आपदा के समय राहत पहुंचाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड जैसे भौगोलिक दृष्टि से संवेदनशील राज्य में रेडक्रॉस समिति की भूमिका विशेष रूप से महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस एक ऐसी संस्था है जो निःस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सहायता करती है। यह संस्था मानवता-आधारित सेवा के लिए जानी जाती है और इसके वॉलेंटियर्स निरंतर निःस्वार्थ भाव से सेवा में जुटे रहते हैं।

     राज्यपाल ने रेडक्रॉस के सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि वे इस राहत सामग्री को प्रदेश के सभी जनपदों की जिला रेडक्रॉस समितियों के माध्यम से उचित पात्रों तक सुनिश्चित रूप से पहुंचाएं, ताकि इसका समुचित उपयोग हो और यह वास्तव में जरूरतमंदों तक पहुंचे। राज्यपाल ने सभी रेडक्रॉस वॉलेंटियरों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रेडक्रॉस से जुड़ने का आह्वान किया।

     इस अवसर पर चेयरमैन मैनेजिंग कमेटी, भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखण्ड डॉ. नरेश चौधरी, वाईस चेयरमैन मैनेजिंग कमेटी, भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखण्ड डॉ. आनन्द भारद्वाज, सदस्य मैनेजिंग कमेटी, जनपद देहरादून डॉ. मनोज वर्मा, सीएमओ मनोज शर्मा, सदस्य मैनेजिंग कमेटी मो. ओबेदुल्ला अंसारी, चिकित्साधिकारी राजभवन डॉ. महावीर त्यागी एवं डॉ. ए.के. सिंह सहित रेडक्रॉस समिति के वॉलेंटियर उपस्थित रहे।
                                                              

प्रोफेसर प्रभात सेंगर को कुलपति बनने पर दी शुभचिंको मित्रों ने बधाई

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो० प्रभात सेंगर को दी शुभचिंतकों एवं मित्रों ने शुभकामनाएं

भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में उनके मित्रों एवं शुभचिंतकोओं ने दी बधाई

हरिद्वार 9 जुलाई गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर प्रभात सेंगर की नियुक्ति पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए  उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है सारे विवादों के बीच उनके पुराने मित्रों शुभ चिंतकों ने उनके कार्यालय पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी इसी क्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने अपनी टीम के साथ विश्वविद्यालय पहुंचकर प्रोफेसर प्रभात सेंगर को शुभकामनाएं देते हुए उनके प्रति मंगल कामनाएं प्रकट की डॉक्टर प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रोफेसर प्रभात सेंगर एक सुलझे हुए अनुभवी ,व्यवहार कुशल व्यक्तित्व जो गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के स्टाफ और मित्रों के बीच लोकप्रिय है उन्होंने प्रभात सेंगर के प्रति मंगल कामनाएं प्रकट करते हुए कहा कि उनके सफल निर्देशन ,नेतृत्व में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा । इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व स्टेट ऑफिसर करतार सिंह, सहारनपुर जिले के लोकपाल राकेश चौधरी ,भाजपा ओबीसी मोर्चे से सुधीर ठाकुर ,भूपेंद्र सिंह ,महक सिंह सहित उनके शुभचिंतक एवं सहयोगी उपस्थित रहे

रोटरी क्लब कनखल ने मनाया अपना स्थापना दिवस

धूमधाम से मनाया गया रोटरी क्लब कनखल का 31वां स्थापना दिवस समारोह
जरूरतमंदों की मदद करना रोटरी का उद्देश्य-डा.विशाल गर्ग
हरिद्वार, 8 जुलाई। रोटरी क्लब कनखल का 31वां स्थापना दिवस समारोह सिडकुल स्थित बैंकट हॉल में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव राजीव अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों ने भक्ति गीत पर नृत्य के साथ प्रस्तुति दी। विशिष्ट अतिथि डा.विशाल गर्ग ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा ब्लड डोनेशन कैंपस, शिक्षा, शौचालय बनवाना, समय समय पर मैडिकल कैम्प सहित कई गतिविधियों का आयोजन पूरे वर्ष किया जाता है। उन्होंने कहा कि रोटरी का उद्देश्य जरूरतमंदो की मदद करना है। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि हिंदुस्तान में रोटरी बहुत बड़ी संस्था और पूरे विश्व के अंदर रोटरी फाउंडेशन जो चैरिटी करती है। उस चैरिटी द्वारा बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पूरे विश्व में किए जाते हैं।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष हरपाल सिंह ने बताया कि रोटरी का मकसद जन सेवा करना है। सभी के सहयोग से जनसेवा के कार्यो को आगे बढ़ाया जाता है। और उनके साथी नए सदस्यों का स्वागत किया और धन्यवाद। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रीटा कालरा (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) क्लब के प्रेसिडेंट हरपाल सिंह, क्लब सेक्रेटेरी राजीव अरोड़ा, क्लब ट्रेजर चेतन घई, साहिल चावला, मनोज सुबुद्धि, अक्षय अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, डा.विशाल गर्ग, अभिषेक अरोड़ा, हनी चावला, अनिल खुराना, विवेक गर्ग, अनुभव गर्ग, अशेष सपरा, तनुज गर्ग, शिलू भाटिया, प्रवीण चावला, गौरव शर्मा, केशव जोशी, सिमरन कौर, अंशुल जैन, कपिल कुमार, बिक्रमजीत सिंह, राकेश शर्मा, सुशील मोगा, बीके सिंह, रोहित राजपूत, आलोक गर्ग, नितिन चौहान, ममता आदि शामिल रहे।

केयर कॉलेज ने मनाया विश्व पैरामेडिकल डे

**केयर कॉलेज में हुआ विश्व पैरामेडिकल दिवस का शानदार आयोजन**

हरिद्वार, 8 जुलाई  बहादराबाद, हरिद्वार स्थित केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में विश्व पैरामेडिकल दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ने पैरामेडिकल क्षेत्र के महत्व को उजागर करने के साथ-साथ छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजकुमार शर्मा, डायरेक्टर प्रीतशिखा शर्मा और एडिशनल डायरेक्टर शुभांगिनी शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। इस अवसर पर मेट्रो हॉस्पिटल के एडिशनल एडमिनिस्ट्रेटिव हेड श्री जेपी जुयाल, डॉ. संदीप सिंह और श्री कैलाश चंद्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

छात्रों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। नृत्य, संगीत और नाट्य मंचन के साथ-साथ एक विचारोत्तेजक डिबेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने पैरामेडिकल क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार प्रभावी ढंग से रखे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों का सम्मान किया गया, वहीं मेधावी छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत भी किया गया। अपने संबोधन में अतिथियों ने पैरामेडिकल पेशे की महत्ता पर प्रकाश डाला और छात्रों को इस क्षेत्र में समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

कॉलेज प्रशासन ने इस आयोजन के माध्यम से पैरामेडिकल शिक्षा और सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया। यह कार्यक्रम न केवल छात्रों के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि समाज में पैरामेडिकल पेशेवरों की भूमिका को रेखांकित करने में भी सफल रहा।

मेयर किरण जैसल ने शतरंज के विजेताओं को किया पुरस्कृत

मेयर किरण जैसल ने किया शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत
शतरंज के प्रति युवाओं का रूझान भविष्य के लिए अच्छा संकेत-डा.विशाल गर्ग
हरिद्वार, 7 जुलाई। उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित तीसरी हरिद्वार ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। भूपतवाला स्थित श्री सीताराम सेवा सदन, भूपतवाला में विभिन्न श्रेणी में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ निर्मल संतपुरा आश्रम के अध्यक्ष संत जगजीत सिंह व तारकेश्वर धाम के प्रबंधक स्वामी निर्मल दास ने किया। प्रतियोगिता के समापन पर मेयर किरण जैसल, डा.विशाल गर्ग एवं निखिल गर्ग ने विजेताओं को पुरूस्कार प्रदान किए।
प्रतियोगिता में उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में स्विस फार्मेट में 15-15 मिनट के कुल 6 राउंड खेले गए। जिसमें ओपन श्रेणी में ललित सिंह लामाकोटी ने प्रथम, अन्वय राठी द्वितीय व रोहित सिंह राणा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ओपन श्रेणी के अन्य विजेताओं में तुषार बेलवाल, मोहनचंद्र नैथानी, लक्षिता चौधरी, अमित धौंडियाल, हर्ष गोयल, कुलदीप आचार्य, सुमित सिदाना, शौर्य अजय, अमोघ पांडे, स्पर्श कुमार, गुनीत प्रताप सिंह, गगन गुप्ता, वरद श्रीवास्तव, सुंद्रम गजरेल, रोहन सिंह, योगेश गुगलानी शामिल रहे। वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में अनिल कुमार गैरोला, रॉबिन्सन डोलन, कमर खान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-10 श्रेणी में सूर्यांश कुक्सल प्रथम, आरन गुप्ता द्वितीय व रियांश सागर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-13 श्रेणी में अविरल चौहान व अभिनीत सिन्हा ने संयुक्त रूप से प्रथम, विहान ग्रोवर ने दूसरा व आदित्य नौटियाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-15 श्रेणी में आकाश आहूजा प्रथम, अंशुल ममगाई द्वितीय व देवांश मणि कौशिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अमिशु गुप्ता, गौरी मित्तल, अवंतिका कश्यप श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुनी गयी।
मेयर किरण जैसल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास, लगन और परिश्रम से किसी भी खेल में महारथ हासिल की जा सकती है। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि शतरंज के प्रति युवाओं में रूझान बढ़ रहा है। जो कि भविष्य के लिए अच्छा संकेत हैं।
उत्कर्ष स्पोर्टस फेडरेशन के अध्यक्ष डा.मुकुल बेंजवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि निरंतर प्रतियोगिता के आयोजन के माध्यम से शतरंज को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन के सचिव एवं सीनियर नेशनल आर्बिटर राहुल बत्रा, उपाध्यक्ष प्रियांगी नैथानी, कोषाध्यक्ष हृतिक त्रिपाठी, कार्यकारी सदस्य राहुल अरोड़ा, वरिष्ठ मार्गदर्शक हीरा बल्लभ जोशी ने प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग किया।

भाजपा जिला कार्यालय पर हुआ नव निर्वाचित गन्ना समितियां के पदाधिकारी का स्वागत

जनसंघ के संस्थापक मुखर्जी की जयंती मनाते हुए समिति के चेयरमैन व डायरेक्टरों का किया सम्मान
— भाजपा के जिला कार्यालय पर जयंती मनाते हुए मुखर्जी के विचारों को बताते हुए उनसे प्रेरणा लेकर काम करने को किया आह्वान
— गन्ना समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से किसान हित में काम करने की जताई उम्मीद
हरिद्वार 6 जुलाई भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर जयंती मनाते हुए उनके देश के लिए किए गए बलिदान के बारे में बताते हुए उनसे प्रेरणा लेकर काम करने को आह्वान किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने लक्सर और ज्वालापुर गन्ना समिति के नवनियुक्त चेयरमैन और डायरेक्टरों का फूल मालाएं पहनाकर सम्मान करते हुए किसानों के हित में कार्य करने को आह्वान किया।
रविवार को भाजपा के जिला कार्यालय पर जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि कश्मीर हमारे देश का अभिन्न अंग था। नेहरू के साथ कांग्रेस की सरकारों ने कभी भी दो कानूनों को खत्म करने का काम नहीं किया, लेकिन प्रधानमंदी नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 खत्म करके श्री मुखर्जी का सपना पूरा करने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में धामी सरकार में विकास के साथ हर वर्ग का विकास हो रहा है, सभी देशवासी अपने अधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं, जीवन जीने की नई किरण मिली है, जो सपना डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था जो आज पूरा हो रहा है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को उनके विजन और बलिदान के बारे में सभी को बताने को आह्वान किया। भाजपा के जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के गठन और वर्तमान स्थिति के बारे में बताया।
पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें अंतरिम सरकार में उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री के रूप में शामिल किया। नेहरू और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लियाकत अली के बीच हुए समझौते के पश्चात 6 अप्रैल 1950 को उन्होंने मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया। 1951-52 के आम चुनावों में राष्ट्रीय जनसंघ के तीन सांसद चुने गए जिनमें एक डॉ. मुखर्जी भी थे।
इस मौके पर दर्जाधारी डॉ जयपाल सिंह चौहान, मुनीष सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, चेयरमैन राजीव शर्मा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, आशु चौधरी, देवेंद्र प्रधान, नकलीराम सैनी, लव शर्मा, सचिन चौहान, सचिन प्रधान, धीर सिंह आदि शामिल हुए।  
भाजपा ने इनका किया सम्मान
लक्सर समिति के चेयरमैन अनुराग चौधरी, वाइस चेयरमैन सर्वेश देवी, डायरेकटर यशवीर सैनी, नितिन गुप्ता, देवेंद्र सिंह, ज्वालापुर समिति के चेयरमैन ममता चौहान, वाइस चेयरमैन विशेष चौहान, दिनेश चौहान, गुरबाज सिंह, मनोज चौहान, राजेंद्र सिंह, शिवानी चौहान, जयद्रथ, जगबीर सिंह, मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान, सत्यकुमार चौधरी आदि शामिल हुए।

रानीपुर विधानसभा में मनाई गई डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

  हरिद्वार 6 जुलाई   रानीपुर विधानसभा के मंडल बहादराबाद स्थित राजा गार्डन जगजीतपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर जयंती मनाई। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते मुख्य वक्ता जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ने बताया कि भारत माता के इस वीर पुत्र का जन्म 6 जुलाई 1901 को एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था। इनके पिता सर आशुतोष मुखर्जी बंगाल में एक शिक्षाविद् और बुद्धिजीवी के रूप में प्रसिद्ध थे। कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक होने के पश्चात डॉ मुखर्जी 1923 में सेनेट के सदस्य बने। अपने पिता की मृत्यु के पश्चात 1924 में उन्होंने कलकत्ता उच्च न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में नामांकन कराया। 1926 में उन्होंने इंग्लैंड के लिए प्रस्थान किया जहां लिंकन्स इन कॉलेज से 1927 में बैरिस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण की। 33 वर्ष की आयु में कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त हुए और विश्व का सबसे युवा कुलपति होने का सम्मान प्राप्त किया। डॉ मुखर्जी 1938 तक इस पद को सुशोभित करते रहे। अपने कार्यकाल में उन्होंने अनेक रचनात्मक सुधार किये तथा इस दौरान 'कोर्ट एंड काउंसिल ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर' तथा इंटर यूनिवर्सिटी बोर्ड के सक्रिय सदस्य भी रहे। 
कलकत्ता विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में उन्हें बंगाल विधान परिषद का सदस्य चुना गया किन्तु कांग्रेस द्वारा विधायिका के बहिष्कार का निर्णय लेने के पश्चात उन्होंने त्यागपत्र दे दिया। बाद में डॉ. मुखर्जी स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े और निर्वाचित हुए। 
पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें अंतरिम सरकार में उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री के रूप में शामिल किया। नेहरू और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लियाकत अली के बीच हुए समझौते के पश्चात 6 अप्रैल 1950 को उन्होंने मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर-संघचालक गुरु गोलवलकर जी से परामर्श लेकर श्री मुखर्जी ने 21 अक्टूबर 1951 को राष्ट्रीय जनसंघ की स्थापना की। 1951-52 के आम चुनावों में राष्ट्रीय जनसंघ के तीन सांसद चुने गए जिनमें एक डॉ. मुखर्जी भी थे।
पूर्व मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा ने कहा कि डॉ. मुखर्जी भारत की अखंडता और कश्मीर के विलय के दृढ़ समर्थक थे। उन्होंने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को भारत के बाल्कनीकरण की संज्ञा दी थी। अनुच्छेद 370 के राष्ट्रघातक प्रावधानों को हटाने के लिए भारतीय जनसंघ ने हिन्दू महासभा और रामराज्य परिषद के साथ सत्याग्रह आरंभ किया। डॉ. मुखर्जी 11 मई 1953 को कश्मीर में परमिट सिस्टम का विरोध किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि डॉ मुखर्जी एक दक्ष राजनीतिज्ञ, विद्वान और स्पष्टवादी के रूप में वे अपने मित्रों और शत्रुओं द्वारा सामान रूप से सम्मानित थे। एक महान देशभक्त और संसद शिष्ट के रूप में भारत उन्हें सम्मान के साथ याद करता है।
आज हम सब कार्यकर्ता मिलकर उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। 
इस अवसर पर मंडल महामंत्री देवेश वर्मा अनुज त्यागी वरुण चौहान पवन कुमार मनोज पारलिया कमल प्रधान विकास कुमार सुरेंद्र चौहान लवी चौहान सूबे सिंह पंकज बागड़ी कमल राजपूत चंदन सैनी विनोद सैनी महेंद्र नेगी  वीरेंद्र नेगी राजकुमार मनोज चौहान सुनील पाल युधिष्ठिर वालिया जसवीर त्यागी ओमपाल शर्मा अमित सिरोही वीरेंद्र पुंडीर दीपांशु सोहनवी राठी आदि उपस्थित रहे।

Featured Post

भारी बारिश में डीएम एस एस पी ने जवानों का बढ़ाया हौसला कांवड़ियों को बांटे फल

* भारी बारीश के बीच कांवड़ मार्ग एवं सिटी क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंचे डीएम एवं एसएसपी* *अलकनंदा तिराहे सहित विभिन्न ड्यूटी प्वाइंट पर जवानों ...