हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योजना के अंतर्गत एक शॉर्ट टर्म आईपीएल के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रशिक्षित श्रीमती सृष्टि राय द्वारा दिया गया। जिसमें 10 महिलाओं को मुख्य अतिथि सचिव कृपाल शिक्षण संस्थान के कर कमलो द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मुख्य अतिथि श्री दिनेश शर्मा ने कहा कि घर बैठे भारत सरकार की यह योजना छात्राओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनती है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा छात्राओं एवं महिलाओं को भारत सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहिए इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाऐ भी उपस्थित रही।
GOVIND KRIPA
Follow for news related Uttrakhand
Subscribe To
पंचायती राज मंत्रालय और पीरुमल फाउंडेशन ने गांधी जयंती पर किया कार्यक्रम का आयोजन
शिवदासपुर उर्फ़ तेलीवाला में विशेष ग्राम सभा का भव्य आयोजन
महिलाओं और बच्चों के अनुकूल पंचायत बनाने का लिया संकल्प
हरिद्वार 2 अक्टूबर, शिवदासपुर उर्फ़ तेलीवाला: गांधी जयंती के अवसर पर शिवदासपुर उर्फ़ तेलीवाला ग्राम पंचायत में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पंचायती राज मंत्रालय और पिरामल फाउंडेशन का सहयोग रहा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी और स्कूल के छात्रों द्वारा सफाई अभियान से हुई, जो महात्मा गांधी के स्वच्छता और सेवा के सिद्धांतों को प्रकट करता है।
सभा का मुख्य आकर्षण 75 वर्ष से अधिक उम्र के 35 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान था, जिन्होंने अपने अनुभव साझा किए। इन अनुभवों ने पंचायत में जनता की भागीदारी और नेतृत्व की मजबूती पर प्रकाश डाला।
पिरामल फाउंडेशन के फेलो अनिवेश कुमार ने ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP), सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण (LSDG) और पंचायत के प्रदर्शन सूचकांक (PDI) पर चर्चा की। उन्होंने ‘महिला अनुकूल ग्राम’ और ‘बाल अनुकूल ग्राम’ के प्राथमिक लक्ष्यों पर जोर देते हुए कुपोषण कम करने के सामूहिक प्रयासों पर बल दिया।
ग्राम प्रधान अली नवाज और पंचायत सचिव कुलदीप चौहान ने पंचायत के विकास के लिए अपने विचार साझा किए। समाजसेवी मीर आलम ने भी सामुदायिक विकास पर जोर देते हुए ग्रामीणों से सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम में कृषि अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, और 150 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया, जिन्होंने "सक्षम पंचायत, विकसित भारत" के लक्ष्य को साकार करने के लिए विचार साझा किए।
शारदीय नवरात्रों में घट स्थापना का मुहूर्त 11.46 से 12:33 के बीच रहेगा ः- आचार्य पवन कृष्ण शास्त्री
(घटस्थापना स्थापना महूर्त 3 अक्टूबर )
भागवत आचार्य पवन कृष्ण शास्त्री के अनुसार शरदीय नवरात्रि
घटस्थापना मुहूर्त- प्रात: 06:15 से 07:22 के बीच
घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 11:46 से 12:33 के बीच।
शुभ चौघड़िया: प्रात: 06:15 से 07:44 के बीच।
लाभ चौघड़िया: दोपहर 12:10 से 01:38 के बीच
उन्होंने बताया कि
हिन्दू धार्मिक मान्यता के अनुसार कलश स्थापना के बाद ही किसी भी देवी देवता की पूजा का विधान है। इसका कारण यह है कि कलश स्थापना विशेष मंत्रों एवं विधियों से किया जाता है। इससे कलश में सभी ग्रह, नक्षत्रों एवं तीर्थों का वास हो जाता है। देवताओं एवं ग्रह नक्षत्रों के शुभ प्रभाव से पूजन संपन्न होता है और पूजन करने वाले को पूजन एवं शुभ कार्य का पूर्ण लाभ मिलता है।
कलश स्थापना करते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें।
कलश के ऊपर रोली से ॐ और स्वास्तिक लिखें।
पूजा आरंभ के समय 'ऊं पुण्डरीकाक्षाय नमः' कहते हुए अपने ऊपर जल छिड़कें।
अपने पूजा स्थल से दक्षिण और पूर्व के कोने में घी का दीपक जलाते हुए, 'ॐ दीपो ज्योतिः परब्रह्म दीपो ज्योतिर्जनार्दनः। दीपो हरतु में पापं पूजा दीप नमोस्तु ते। मंत्र पढ़ते हुए दीप प्रज्ज्वलित करें।
मां दुर्गा की मूर्ति के बाईं तरफ श्री गणेश की मूर्ति रखें।
पूजा स्थल के उत्तर-पूर्व भाग में पृथ्वी पर सात प्रकार के अनाज, नदी की रेत और जौ 'ॐ भूम्यै नमः' कहते हुए डालें।
इसके उपरांत कलश में जल-गंगाजल, लौंग, इलायची, पान, सुपारी, रोली, मौली, चंदन, अक्षत, हल्दी, सिक्का, पुष्पादि डालें।
अब कलश में थोड़ा और जल-गंगाजल डालते हुए 'ॐ वरुणाय नमः' मंत्र पढ़ें और कलश को पूर्ण रूप से भर दें।
इसके बाद आम के पांच (पल्लव) डालें। यदि आम का पल्लव न हो, तो पीपल, बरगद, गूलर अथवा पाकर का पल्लव भी कलश के ऊपर रखने का विधान है। जौ या कच्चा चावल कटोरे में भरकर कलश के ऊपर रखें।
फिर लाल कपड़े से लिपटा हुआ कच्चा नारियल कलश पर रख कलश को माथे के समीप लाएं और वरुण देवता को प्रणाम करते हुए बालू या मिटटी पर कलश स्थापित करें।
मिटटी मेँ जौ का रोपण करें।
कलश स्थापना के बाद मां भगवती की अखंड ज्योति जलाएं।
यदि हो सके तो यह ज्योति पूरे नौ दिनों तक जलती रहनी चाहिए।
फिर क्रमशः श्री गणेशजी की पूजा, फिर वरुण देव, विष्णुजी की पूजा करें।
शिव, सूर्य, चंद्रादि नवग्रह की पूजा भी करें।
इसके बाद देवी की प्रतिमा सामने चौकी पर रखकर पूजा करें।
इसके बाद पुष्प लेकर मन में ही संकल्प लें कि मां मैं आज नवरात्र की प्रतिपदा से आपकी आराधना अमुक कार्य के लिए कर रहा/रही हूं, मेरी पूजा स्वीकार करके मेरी कामना पूर्ण करो।
पूजा के समय यदि आप को कोई भी मंत्र नहीं आता हो,तो केवल दुर्गा सप्तशती में दिए गए नवार्ण मंत्र 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे' से सभी पूजन सामग्री चढ़ाएं।मां शक्ति का यह मंत्र अमोघ है।
आपके पास जो भी यथा संभव सामग्री हो, उसी से आराधना करें। संभव हो शृंगार का सामान और नारियल-चुन्नी जरूर चढ़ाएं।
सर्वप्रथम मां का ध्यान, आवाहन, आसन, अर्घ्य, स्नान, उपवस्त्र, वस्त्र, शृंगार का सामान, सिंदूर, हल्दी, अक्षत, पुष्प, धूप, दीप, मिष्ठान, कोई भी ऋतुफल, नारियल आदि जो भी सुलभ हो उसे अर्पित करें।
पूजन के पश्चात् श्रद्धापूर्वक सपरिवार आरती करें और अंत में क्षमा प्रार्थना भी करें।
ध्यान रखें: कलश सोना, चांदी, तांबा, पीतल या मिट्टी का होना चाहिए। लोहे या स्टील का कलश पूजा में प्रयोग नहीं करना चाहिए।
भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री
संस्थापक–श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट
मो. न. 09358489184
ग्राम स्वराज अमृत महोत्सव के अंतर्गत अजीतपुर पंचायत में हुआ विशेष कार्यक्रम
ग्राम पंचायत अजीतपुर में गांधी जयंती पर हुआ विशेष ग्राम सभा का आयोजन
हरिद्वार 2 अक्टूबर ग्राम पंचायत अजीतपुर में गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम प्र
धान प्रखर कश्यप की अध्यक्षता में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी द्वारा प्रस्तुत 'ग्राम स्वराज' के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत, "सक्षम पंचायत, विकसित भारत" के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आयोजित हुआ।
हरिद्वार जिले के परियोजना निदेशक की जागरूकता पहल
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिद्वार जिले के परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जागरूकता बढ़ाई। उन्होंने जोर देकर कहा कि पंचायत को उन वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना चाहिए, जो सरकारी सेवाओं में कार्यरत रहे हैं। साथ ही, ग्राम सभा की बैठकों में बुजुर्गों के अनुभवों का लाभ उठाने और पंचायत के विकास में उनके योगदान की सराहना करनी चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को जंक फूड जैसे बाहरी खानपान पर नियंत्रण करने और स्वच्छता को प्राथमिकता देने का संदेश भी दिया।
महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान
समाज कल्याण विभाग से शालिनी बलोदी और ग्राम पंचायत की सचिव इंदुबाला जी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभा के दौरान, 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का विशेष सम्मान किया गया। ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप ने उन्हें माला पहनाकर और पौधा भेंट कर उनके अनुभवों और समाज के प्रति योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
अन्य विभागों और संस्थाओं की भागीदारी
इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न जागरूकता संदेश दिए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम सभा में वरिष्ठ नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था ताकि उनके अनुभवों से पंचायत के विकास में सहायता मिल सके। वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी पुरानी पंचायत के अनुभव साझा किए और नई पीढ़ी को विकास की दिशा में मार्गदर्शन दिया।
पीरामल फाउंडेशन का योगदान
गांधी फेलो ऋषि मोदी, जो पीरामल फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं, ने इस कार्यक्रम में अहम योगदान दिया। उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता, नशामुक्ति, और समाज सेवा के महत्व के प्रति जागरूक किया और सभी को एक स्वच्छ पंचायत और नशामुक्ति की शपथ दिलाई। ऋषि मोदी के नेतृत्व में कार्यक्रम को प्रेरणादायक और प्रभावी बनाया गया, जिससे ग्रामीणों को सतत विकास और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता मिली।
गाँव के विकास का संकल्प
ग्राम सभा के समापन पर, सभी ग्रामीणों ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलने और गाँव के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समाज को सशक्त बनाना और विकसित भारत की दिशा में योगदान देना था।
यह आयोजन अजीतपुर पंचायत में सामुदायिक एकता और विकास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिससे गाँव के विकास की दिशा में सकारात्मक पहल हुई कार्यक्रम में उपस्थित महानुभाव नाग सिंह कश्यप पूर्व राज्यमंत्री मत्स्य विभाग उत्तराखंड सरकार, शेखर कुमार, उपप्रधान कैलाशचंद, ग्राम पंचायत सदस्य शिल्पी, दिनेश कुमार, मनीष, आकाश, रवि, काला सिंह, मोहित, गौतम, कपिल, पूनम, शेफाली, अनीता, सविता आदि उपस्थित रहे।
जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी उत्तराखंड यात्रा के लिए 14 अक्टूबर को होगी रवाना
हरिद्वार 1 अक्टूबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार ) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े की पावन पवित्र छड़ी यात्रा आगामी 14 अक्टूबर को उत्तराखंड के समस्त पौराणिक तीर्थ की यात्रा के लिए रवाना होगी। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरी गिरी महाराज के निर्देश पर कल सोमवार को अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत प्रेम गिरि जी महाराज सचिव श्री महंत महेश पुरी , श्री महंत सुरेशानंद सरस्वती ने अधिष्ठात्री देवी माया देवी मंदिर से पूजा अर्चना कर पवित्र छड़ी को शुभ मुहूर्त में थानापति महंत आकाश गिरी, थानापति महंत ग्वालापुरी के नेतृत्व में नागा संन्यासियों के साथ बागेश्वर के लिए रवाना किया ।श्री महंत प्रेम गिरि महाराज ने बताया प्राचीन काल में पवित्र छड़ी यात्रा बागेश्वर से उत्तराखंड की यात्रा के लिए रवाना होती थी। इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए पवित्र छड़ी बागेश्वर के लिए रवाना की गई है ।जहां जूना खड़े के श्री महंत शंकर गिरी ,श्री महंत पुष्कर राजगीरी द्वारा पवित्र छड़ी को सरयू व
गोमती नदी के पवित्र संगम में स्नान कराकर पौराणिक बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर उत्तराखंड की यात्रा का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया पवित्र छड़ी आगामी 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक नगर भ्रमण करेगी ।इस बीच पवित्र छड़ी समस्त अखाड़ों, पौराणिक मंदिरों ,आश्रमों व अन्य स्थानों पर पूजा अर्चना के लिए जाएगी ।13 अक्टूबर को हर की पौड़ी पर सभी अखाड़ों के प्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों व नागा संन्यासियों के साथ श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों की उपस्थिति में मां गंगा की पूजा अर्चना की जाएगी तथा दुग्ध अभिषेक कर यात्रा की सफलता के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने बताया 14 अक्टूबर को शुभ मुहूर्त में पवित्र छड़ी उत्तराखंड के समस्त तीर्थो के लिए रवाना होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को पवित्र छड़ी यात्रा के शुभारंभ के लिए आमंत्रित किया गया है। इस छड़ी यात्रा का समापन 7 नवंबर को होगा
श्री रामलीला कमेटी हरिद्वार के मंच पर दशरथ दरबार, विष्णु लोक एवं इंद्र दरबार का हुआ मंचन
हरिद्वार 30 सितम्बर धर्मनगरी में बड़ी रामलीला के नाम से विख्यात श्रीरामलीला कमेटी ने अपने रंगमंच पर रामजन्म की लीला का भव्य मंचन कर सम्पूर्ण समाज में हर्ष एवं उल्लास के वातावरण का संचार किया तथा भारत को अतीत से गौरवान्वित करने वाले दशरथ दरबार, विष्णु लोक एवं इन्द्र दरबार की अद्भुत छटा और संस्कृति ने दर्शकों का मन मोह लिया।
श्रीरामलीला कमेटी ने अपने रंगमंच के चैथे चरण का शुभारम्भ करते हुए दिखाया कि जब असुर एवं अभिमानियों के बढ़ने से धर्म की हानि होती है तो भगवान स्वयं अवतरित होकर लोक कल्याण करते हैं और राक्षसों के अत्याचार से व्यथित होकर पृथ्वी नारद को साथ लेकर जब देवराज इन्द्र के दरबार में गयी तो इन्द्र ने सभी देवताओं के साथ क्षीर सागर में श्रीहरि नारायण से प्रार्थना की। श्रीहरि ने स्वयं यह घोषणा की कि वे शीघ्र ही धराधाम पर अवतरित होकर दुष्प्रवृत्तियों का दमन करेंगे। विधि का विधान ही था कि अयोध्या के राजा दशरथ को अपने चैथे पन पर जाने से राजसत्ता के संचालन हेतु पुत्र की चाहत हुई श्रीरामलीला कमेटी ने अपने रंगमंच से भारत की उस संस्कृति का दर्शन कराया जिसमें यज्ञ एवं अनुष्ठान के माध्यम से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है और श्रृंगी ऋषि ने यज्ञ कर उसके प्रसाद से ही राजा दशरथ को चार पुत्रों का पिता बनने का सौभाग्य प्रदान किया। रंगमंच पर बधाई गीतों के साथ श्रीरामजन्म की खुशियां मनायी गयीं तथा आयोजकों ने भगवान श्रीराम के दिव्य स्वरुप की आरती उतार कर विश्व कल्याण की कामना की। रंगमंच का संचालन विनय सिंघल एवं डाॅ. संदीप कपूर ने संयुक्त रुप से किया तथा निर्देशन मुख्य दिग्दर्शक भगवत शर्मा 'मुन्ना' एवं कमेटी के महामंत्री महाराजकृष्ण सेठ ने किया। श्रीरामलीला के रंगमंच सहित सम्पूर्ण व्यवस्था को सकुशल सम्पन्न कराने में श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र चड्ढा, ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील भसीन, ट्रस्ट के मंत्री रविकांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल, ऋषभ मल्होत्रा, विशाल गोस्वामी, राहुल वशिष्ट, अंजना चड्डा, सहायक दिग्दर्शक मनोज सहगल, संगीत दिग्दर्शक विनोद नयन सहायक संगीत दिग्दर्शक साहिल मोदी, सदस्य पवन शर्मा, दर्पण चड्ढा, मनोज बेदी, सुनील वधावन, विकास सेठ, महेश गौड़, सुरेन्द्र अरोड़ा, रमेश खन्ना, गोपाल छिब्बर, कन्हैया खेवडिया, सहित सम्पूर्ण कार्यकारिणी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
संत समाज भारत बांग्लादेश क्रिकेट मैच का करेगा कड़ा विरोध
*महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने हिन्दुओ पर हुए सभी अत्याचारों का जिम्मेदार मोहम्मद को बताया*
*बांग्लादेश से क्रिकेट मैच सौ करोड़ हिन्दुओ को डूब कर मर जाने की बात है-महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज*
*यति सन्यासी और उनके शिष्य किसी भी कीमत पर दिल्ली में भारत बांग्लादेश क्रिकेट मैच नहीं होने देंगे*
*हरिद्वार से भी बड़ी संख्या में संत दिल्ली में होने वाले मैच का विरोध करने चलेंगे-पंडित अधीर कौशिक*
*संपूर्ण संत समाज हिंदुओ के कातिलों के साथ क्रिकेट मैच का विरोध करे-यति रामस्वरूपानंद जी महाराज*
हरिद्वार 30 सितंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार )"भारत बांग्लादेश क्रिकेट श्रृंखला लाखो हिन्दुओ की लाश पर चलने वाला कुछ नेताओं और व्यापारियों का तमाशा है वो तथाकथित सौ करोड़ हिन्दुओ के स्वाभिमान को सीधी चुनौती है।इस श्रृंखला का अर्थ ये है कि व्यापारी नेता गठजोड़ के लिये हिन्दुओ की जान और हिन्दुओ की बहन बेटियों की इज्जत की कोई कीमत नहीं है।अगर आज तथाकथित सौ करोड़ हिन्दुओ में जरा सा भी स्वाभिमान बाकी है तो उन्हें शर्म से डूब मरना चाहिये।" ये विचार एक वीडियो के माध्यम से शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने व्यक्त किये।उन्होंने यह वीडियो आज हरिद्वार के माया देवी मंदिर से जारी किया।वीडियो में उनके साथ उनके शिष्य और श्रीअखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक जी उपस्थित थे।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज का कहना है कि 19 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक चलने वाली यह क्रिकेट श्रृंखला बांग्लादेश में मा
रे गए निर्दोष हिन्दुओ का घोर अपमान और तिरस्कार है।आज की तथाकथित हिन्दुवादी सरकार के तथाकथित लौहपुरुष अमित शाह का बेटा आज विश्व क्रिकेट को संचालित कर रहा है।आज भारत मे कोई धर्मनिरपेक्ष या मुस्लिम वोट से बनी सरकार नहीं है।अगर आज हिन्दुओ बांग्लादेश के हिन्दुओ की इस बर्बादी पर भी धंधे को प्राथमिकता देंगे तो कल अपनी बर्बादी के लिये भी तैयार रहें।ये धंधेबाज उनकी बर्बादी पर भी ऐसे ही जश्न मनायेंगे।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने यह भी संकल्प लिया कि दिल्ली में भारत बांग्लादेश का क्रिकेट मैच उनके जीते जी सम्भव नहीं होगा।चाहे कुछ भी हो जाये दिल्ली में उनके होते हुए निर्दोष हिन्दुओ के हत्यारे हिन्दुओ का मजाक नहीं बना पाएंगे।
आज माया देवी मंदिर से महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के शिष्य यति रामस्वरूपानंद जी महाराज ने कहा कि संपूर्ण संत समाज को हिंदुओ के कातिलों के साथ हो रहे इस क्रिकेट श्रृंखला का विरोध करना चाहिए।संतो ने ही इस सरकार की जिम्मेदारी ली थी।अब समय आ गया है कि संत राजनेताओं के नहीं बल्कि हिंदू समाज के हित के लिए आवाज उठाए वरना ये तथाकथित नेता हिंदुओं को बर्बाद करके स्वयं विदेश भाग जाएंगे।
श्रीअखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक जी ने भी महामंडलेश्वर जी की बात का समर्थन किया और संत समाज से इस विषय को गंभीरता से लेने का आग्रह किया।
उन्होंने यह भी कहा कि वो भी अपने शिष्यों के साथ दिल्ली में होने वाले मैच को रोकने के लिये जायेगे जिसमे बड़ी संख्या में संत भी उनका साथ देगे।
आज माया देवी मंदिर में जूना अखाड़े के कोठरी महंत महाकाल गिरी,स्वामी सत्यानंद गिरी,यति सत्यदेवानंद जी,यति रणसिंहानन्द जी,यति निर्भयानंद जी,यति नित्यानंद जी तथा अन्य सन्त भी उपस्थित थे।
रामलीला समिति भूपत वाला ने निकाला झंडा जुलूस
झंडा जुलूस के साथ प्रारंभ हुआ श्री रामलीला समिति भूपत वाला का रामलीला महोत्सव
हरिद्वार 29 सितंबर श्री रामलीला समिति भूपतवाला का रामलीला मंचन कार्यक्रम कल 30 सितंबर से प्रारंभ होने जा रहा है जिसका शुभारंभ आज रविवार को दादा गुरु श्री राम कृष्ण पाल के सानिध्य में और रामलाल समिति के अध्यक्ष अमित गुप्ता की अध्यक्षता और अजय वर्मा के संयोजन में झंडा जुलूस के साथ हुआ ,
झंडा जुलूस भूपत वाला के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरा जिसका लोगों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया इस झंडा जुलूस में महामंत्री दीपक प्रजापति, राम के अभिनय में पवन यादव लक्ष्मण ब्रजेश उपाध्याय हनुमान सावन शर्मा और मन्नी प्रशांत सूरज शर्मा सूरज गुप्ता आदि शामिल हुए रामलीला समिति भूपत वाला के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि 30 सितंबर सोमवार से भूपत वाला प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में विगत वर्षों की भांति भगवान राम की लीलाओं का रात्रि में मंचन किया जाएगा।
ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी शांतानंद शास्त्री महाराज को संत, समाज ने दी श्रद्धांजलि
जगदीश आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी शांतानंद शास्त्री महाराज को संत समाज ने दी श्रद्धांजलि
महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद महाराज की अध्यक्षता एवं जगदीश आश्रम के महंत योगेंद्रानंद शास्त्री के संयोजन में आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा
हरिद्वार 29
सितंबर श्री गरीबदास साधु समाज के प्रतिष्ठित महामंडलेश्वर एवं जगदीश आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मलीन स्वामी शांतानंद शास्त्री महाराज को संत समाज ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गरीब दासी साधु समाज धर्मशाला के महंत भागवताचार्य रवि देव शास्त्री के संचालन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गुरु मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी भगवत स्वरूप महाराज ने महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन स्वामी शांतानंद शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि तीर्थ नगरी हरिद्वार में महामंडलेश्वर स्वामी शांतानंद शास्त्री ने संस्कृत शिक्षा के उन्नयन में शंभू देव संस्कृत महाविद्यालय स्थापित कर देव वाणी को संरक्षित और प्रसारित प्रसारित किया इसके लिए उन्हें समय हमेशा याद किया जाता रहेगा। नगर निगम में भाजपा दल के उपनेता एवं पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने स्वामी शांतानंद शास्त्री महाराज को स्मरण करते हुए कहा कि शांतानंद शास्त्री महाराज त्याग ,तपस्या और धर्म की प्रतिमूर्ति थे उनके नेतृत्व में जगदीश आश्रम ने प्रत्येक क्षेत्र में संस्था को आगे बढ़ाया उनके जाने के बाद उनके योग्य शिष्य स्वामी योगेंद्रानंद शास्त्री उनके अधूरे कार्यों को पूरा कर रहे हैं अध्यक्षीय उद्बोधन में महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद महाराज ने गुरु महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि गुरु की कृपा से ही शिष्य को ज्ञान की प्राप्ति होती है। गुरु अपने शिष्यों को सदगुण प्रदान कर अपना ही स्वरूप दे देता है ।श्रद्धांजलि सभा में महंत दुर्गा दास , महंत सूरज दास ,महंत मोहन सिंह, स्वामी ज्ञाननंद शास्त्री ,स्वामी हरिहरानंद शास्त्री ,महंत दिनेश दास, महंत विष्णु दास आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
पैरा थ्रो बाँल चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने जीता कांस्य पदक
*नेशनल पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप 2024 में उत्तराखंड दिव्यांग महिला टीम ने जीता कांस्य पदक*
हल्द्वानी 26 सितंबर (
भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी ) झारखंड में आयोजित तृतीय पैरा थ्रो बॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप - 2024 में उत्तराखंड की दिव्यांग महिला टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक पर अपना कब्जा किया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड की ही दिव्यांग पुरुष टीम ने भी चौथा स्थान प्राप्त किया है। टीम मैनेजर भुवन गुणवंत ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय पैरा थ्रो बॉल फेडरेशन द्वारा मान्यता प्राप्त इस चैंपियनशिप में पैरा थ्रो बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित यह प्रतियोगिता ताना भगत इन्डोर स्टेडियम रांची झारखंड में दिनांक 21 से 23 सितंबर 2024 को संपन्न हुयी। श्री गुणवंत ने बताया कि इस बी सी सी एल. कप में पूरे भारतवर्ष से 21 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें झारखंड के टीम प्रथम, राजस्थान की टीम द्वितीय और उत्तराखंड की टीम तृतीय स्थान पर रही। इस बी. सी. सी. एल. कप- 2024 प्रतियोगिता में उत्तराखंड टीम के कोच मनजीत सिंह, पुरुष टीम के कप्तान जसपाल सिंह, महिला टीम की कप्तान गंगावती सहित राजेंद्र, अनिल राणा, सुरेश, शिव सिंह, अशोक, आलोक, धर्म सिंह, देवेंद्र, राधा, सुमन, लक्ष्मी, रोशनी, शांति, कविता, पुष्पा, मनीषा आदि खिलाड़ियों ने टीम मैनेजर भुवन गुणवंत के नेतृत्व में प्रतिभाग किया।
आर्य इंटर कॉलेज में कैरियर शाला का किया गया आयोजन
*आर्य इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया रोल मॉडल संवाद*
बहादराबाद 26 सितंबर आर्य इंटर कॉलेज बहादरबाद में रोल मॉडल संवाद कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद के प्रिंसिपल श्री राजेंद्र कुमार वर्मा तथा अध्यापक श्री पंकज कौशिक द्वारा अमेरिकन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर श्री नितिन शर्मा को विद्यार्थियों से वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया था। श्री शर्मा ने अपने छात्र जीवन, कठिनाइयों, सफलताओं के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपना एक कैरियर गोल अवश्य बना लेना चाहिए और उस पर मेहनत करके आगे बढ़ना चाहिए। सभी विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है कि वे स्वयं की पसंद के अनुसार ही काम का चुनाव करें। विद्यार्थियों ने श्री शर्मा से एग्जाम के डर को कैसे दूर करें, पढ़ाई में मन कैसे लगाएं, माता पिता से कैरियर के बारे में कैसे बात करें, जैसे बहुत सारे सवाल पूछे।कै
रियर सपोर्ट प्रोग्राम करियरशाला के अंतर्गत हरिद्वार जनपद में विद्यार्थियों को कक्षा 9 से ही उनके करियर के लिए जागरूक किया जा रहा है तथा दुनिया में उपस्थित अनेक अवसरों से अवगत कराया जा रहा है। जिससे विद्यार्थी 12 वीं तक आते आते एक सही निर्णय ले सकें। कैरियरशाला का उद्देश्य है कि विद्यार्थी अपने कैरियर का निर्णय अपने रुचि और कौशल के आधार पर लें।
यह कार्यक्रम जिला शिक्षा प्रशासन और एलोहोमोरा एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में कैरियरशाला टीम के सदस्य नंदिनी, सुनीता और श्वेता भी उपस्थित रहे।
रोल मॉडल कार्यक्रम कैरियरशाला शिक्षिका श्रीमती दरेन्दर कौर तथा श्री सुशील कुमार द्वारा आयोजित करवाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रवक्ता श्री नरेन्द्र सिंह का विशेष सहयोग रहा।
भाजपा ओबीसी मोर्चे ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को किया नमन
भाजपा ओबीसी मोर्चा ने मनायी पं0 दीनदयाल जयंती
भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता एवं जिला मंत्री विपिन चौधरी के संयोजन में आयोजित किया गया कार्यक्रम
हरिद्वार 25 सितंबर भारतीय जनता पार्टी के आदर्श महापुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता एवं जिला मंत्री विपिन कुमार चौधरी के संयोजन में जमालपुर कला के बूथ नंबर 47 पर श्रद्धापूर्वक बनाई गई इस अवसर पर डॉ प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के आदर्श महापुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय है जिन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता करते हुए भाजपा को अंत्योदय जैसा विचार देकर समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे हुए उस व्यक्ति की चिंता की जो समाज के दबा, कुचला ,निर्धन, असहाय है इस विचार को गुरु मंत्र मानकर नरेंद्र मोदी की सरकार और पूर्व में अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता करते हुए उन्हीं के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई जिसका परिणाम यह हुआ कि समाज का एक वर्ग जो पिछड़ा हुआ था वह गरीबी रेखा से बाहर आ गया है। भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी श्रीमती अनीता वर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन करते हुए कहा कि समाज में समन्वय, समरसता ,सामाजिक न्याय की जो अलख पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने जलाई थी उसके आलोक में आज समाज का अंतिम व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना से लाभान्वित हो रहा है उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना,मुद्रा योजना ,मातृ वंदना योजना ,नंदा गौरा योजना, किसान सम्मान निधि, हर घर नल हर घर जल, ऐसी योजनाएं हैं जिनके मूल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का अंत्योदय का विचार समाहित है इस कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहित पंवार ,आजाद वीर ,संजय वर्मा ,पवन नामदेव, मोहित ठाकुर ,मुकुल चौधरी ,अंकित चौधरी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।
Featured Post
कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र
हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
#casualLeaveApplication
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...