शुक्रवार को 11:00 बजे ऋषिकुल मैदान में मुख्यमंत्री की सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे :-स्वामी यतीश्वरानंद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए अवश्य पहुंचे ऋषिकुल मैदान: स्वामी यतीश्वरानंद
— चार जुलाई दिन शुक्रवार को अपराह्न 11 बजे ऋषिकुल मैदान में पहुंचने को किया आह्वान
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चार जुलाई को ऋषिकुल मैदान में हो रहा विकास संकल्प पर्व का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ आमजन की सहभागिता के लिए भाजपा नेताओं के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने अपील की है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर केंद्र और प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ सरकार के विजन को जान सकेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चार जुलाई दिन शुक्रवार को  11 बजे ऋषिकुल मैदान में
हमारा उत्तराखंड आगे बढ़ते हुए बदल रहा है के आह्वान पर विकास संकल्प पर्व का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भाजपा के विधायक, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक से शामिल कराने के लिए सभी जीतोड़ मेहनत करते हुए जनसंपर्क कर रहे हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने आमजन से अपील की है कि कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विजन और संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आमजन से लेकर गरीबों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। आज प्रदेश में हर वर्ग उनकी योजनाओं से खुश है। उन्होंने विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण के साथ सभी निवासियों से आह्वान किया कि मुख्यमंत्री के विचारों को सुनने के लिए ऋषिकुल मैदान में अवश्य पहुंचे। भाजपा के जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने सभी मंडल के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं के अपील की है कि वे सभी अपने क्षेत्र के महिला पुरुषों, युवाओं को लेकर कार्यक्रम में शामिल हो।

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण
उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग
हरिद्वार, 1 जुलाई। रोटरी क्लब कनखल ने पतंजलि योगधाम में विशेष सेवा कार्यक्रम के तहत वहां अध्ययनरत छात्रों को पौष्टिक भोजन वितरित किया। रोटरी क्लब कनखल के अध्यक्ष हरपाल सिंह व सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को सहयोग और प्रोत्साहन प्रदान करना था, ताकि वे स्वस्थ शरीर और मन से अपने अध्ययन एवं योगाभ्यास में आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम में रोटरी क्लब कनखल के सदस्यों ने  सेवाकार्य में भाग लेकर सेवा भावना का उदाहरण प्रस्तुत किया। रोटरी क्लब की और से आगे भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि समाजसेवा उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक भी है। रोटरी क्लब कनखल ने सेवा कार्य के माध्यम से समाज को संदेश दिया है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष चेतन घई, उपाध्यक्ष मनोज सुभुद्धि, अक्षय अग्रवाल, डा.विशाल गर्ग, डा.शीलू भाटिया, हरविंदर सिंह भाटिया, गौरव शर्मा, साहिल चावला, केशव जोशी, अनुभव गर्ग, सचिन गुप्ता एवं विक्रमजीत सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।

आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर ने किया मेधाव छात्र , छात्राओं को सम्मानित

लक्सर/ पूरनपुर)/ मिर्जापुर 1 जुलाई आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर के पुरोहित स्वामी नरेंद्र देव जी के सानिध्य में  30 जून सोमवार को गांव मिर्जापुर सादात लक्सर हरिद्वार 
में बेटी दीपा आर्य पिता पवन कुमार , शिखा आर्य और वैभव आर्य यह दोनों बेटियां
 "श्रीमद दयानंद कन्या गुरुकुल महाविद्यालय चोटीपुरा अमरोहा उत्तर प्रदेश"में अध्यनरत है जो वर्ष में एक बार घर आती है इन बच्चों के जन्म दिवस के उपलक्ष में एक सम्मान सभा का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य गांव नियामतपुर मिर्जापुर पूरनपुर  सभी हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट पास एवं मेधावी छात्रों को गांव एवं क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया और सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया और दिशा निर्देश दिए गए गुरुजनों एवं विद्वानों द्वारा जीवन जीने की कला बताई गई एवं मार्गदर्शन किया गया जिसमें  सभी को धार्मिक साहित्य "वैदिक सिद्धांत "
नामक पुस्तक और एक मेडल से सम्मानित किया गया हमारे मुख्य अतिथि एवं मुख्य व्यक्तित्व मौजूद रहे स्वामी सुरेंद्रानंद जी "नगर पालिका अध्यक्ष लक्सर भाई संजीव कुमार उर्फ( नीटू)" हमारे बड़े भाई श्री आलोक कुमार मास्टर जी आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर के प्रधान डॉक्टर सतीश कुमार जी श्री अजब सिंह आर्य जी मास्टर प्रमोद कुमार जी मास्टर बबलू अधाना जी एडवोकेट श्री पवन सिंह खेड़ी कला एडवोकेट श्रीमान प्रदीप सिंह जी लालचंदवाला हमारे युवा भाजपा के मंडल अध्यक्ष खानपुर मंडल श्री भगत सिंह जी श्री समर सिंह सैनी जी भाई पिंटू राय चौधरी संदीप कुमार जी आकोढा कला श्रीमान त्यागी जी हमारे बड़े भाई सहदीप कुमार जी मास्टर सुनील कुमार जी भाई विनेश कुमार जी श्री राजवीर सिंह जी भाई धर्मेंद्र कुमार जी श्री मांगेराम की श्री बनवारी लाल जी श्री प्रमोद कुमार जी श्री विजेंद्र कुमार जी सबल सिंह आर्य जी चौधरी ज्ञानचंद जी अर्जुन सिंह जितेंद्र कुमार अनुज कुमार और हमारे गांव के लगभग 50 से 55 मेधावी पास सभी छात्र-छात्राएं एवं अन्य महानुभाव जो कार्यक्रम में सम्मिलित थे सभी का सम्मान किया गया एवं सभी मुख्य अतिथियों को "ओम का पटका "का पहनाकर एवं "सत्यार्थ प्रकाश" पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया सभी बच्चों को जीवन में सकारात्मकता कितनी आवश्यक है यह है बताया गया और गुरुजनों द्वारा सभी का मार्गदर्शन किया गया ताकि जीवन में आने वाली कठिनाइयों को बच्चे आसानी से पार कर सके हम सभी के उज्जवल भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना करते है ।

भारत विकास परिषद शिवालिक शाखा का स्थापना समारोह संपन्न हुआ

 

भारत विकास परिषद शिवालिक शाखा ने आयोजित किया अधिष्ठापन समारोह
हरिद्वार 30 जून भारत विकास परिषद की शिवालिक  शाखा ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अपना अधिष्ठापन समारोह मनाया।  
शिवालिक नगर स्थित एक होटल में कल देर रात आयोजित अधिष्ठापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रानीपुर  विधायक  आदेश चौहान ने कहा कि वर्तमान की भागदौड़ की जिंदगी में आदमी अपने लिए  भी समय नहीं निकल पा रहा है ऐसे में  समय निकालकर समाज के लिए कार्य करना बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने परिषद के सेवा कार्यों के लिए हर प्रकार का सहयोग देने का भी आश्वासन दिया।  इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव सेवा बृज प्रकाश गुप्ता ने कहा कि परिषद अपने पांच सूत्रों के माध्यम से आम नागरिकों की सेवा करने में सबसे अग्रणीय संस्था है। परिषद के प्रांतीय संरक्षक डॉक्टर रविंद्र कपूर ने परिषद के सदस्यों से समाज सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आवाह्न किया। वरिष्ठ कवि भूदत्त शर्मा ने मां और गंगा पर काव्य पाठ कर सबको भावविभोर कर दिया। प्रांतीय अध्यक्ष डॉ मनीषा सिंघल ,  शिवालिक शाखा की अध्यक्ष भावना माझी  मंच पर मौजूद रही। अधिष्ठापन अधिकारी एवं प्रांतीय संगठन मंत्री ने शाखा के सभी नए सदस्यों और नए दायित्वधारियों को सदस्यता और दायित्वबोध की शपथ ग्रहण कराई।  इसके बाद मंचासीन अतिथियों ने शिवालिक शाखा के नए अध्यक्ष अंकित गुप्ता, सचिव देवेंद्र सिंह रावत, कोषाध्यक्ष  भावना चौहान, संयोजक महिला सहभागिता  प्रतिभा सारस्वत, संगठन सचिव  भावना माझी, संयोजक संपर्क उपेंद्र शर्मा, संयोजक सेवा सोनेश्वर कुमार सोना, संयोजक पर्यावरण वेदप्रभा श्रीवास्तव और संयोजक संस्कार रितिका गुप्ता को उनके नए दायित्वों के लिए बधाई दी।  समारोह में रिद्धिमा चौहान ने सरस्वती वंदना, सिद्धि गुप्ता ने दुर्गा स्तोत्र,  ट्विशा श्रीवास्तव ने कृष्ण स्तुति और कनक कुमारी ने शिव पार्वती संवाद सुंदर नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में   वरिष्ट अधिवक्ता कुशल पाल सिंह चौहान, पंचपुरी शाखा के अमित कुमार गुप्ता, प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पांडे,  राजकुमार शर्मा, ए. के. श्रीवास्तव, राखी आदि उपस्थित रहे। सोनेश्वर कुमार सोना ने शिवालिक शाखा  के गत वर्ष किए गए कार्यों का ब्यौरा और अंकित गुप्ता ने आगामी कार्य योजनाओं की जानकारी दी।

आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का रोष प्रदर्शन जारी

हरिद्वार 30 जून आयुर्वेद विश्वविद्यालय टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पिछले 4 माह से वेतन न दिए जाने के विरोध में आयुर्वेद विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर अवधेश मिश्रा ने कहा कि नियमित सरकारी कर्मचारियों का वेतन मानक मद पांच वचनबद्ध होता है और नियमित रूप से प्रत्येक महीने में मिल जाना चाहिए लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा नियमित रूप से वेतन प्रदान नहीं किया जा रहा है। इसके लिए शासन से जो भी पत्राचार और जो आवश्यक कार्रवाई है वह विश्वविद्यालय प्रशासन समयबद्ध रूप से नहीं कर पा रहा है। शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष प्रोफेसर संजय त्रिपाठी ने कहा कि सभी कर्मचारियों के नियमित दैनिक खर्च होते हैं। इस समय जुलाई का महीना भी आ गया है और सभी को अपने बच्चों के लिए कॉपी किताबों से लेकर स्कूल की फीस एडमिशन इत्यादि के लिए धन की आवश्यकता होती है और 4 महीने का समय बहुत अधिक होता है हम सभी लोग किस प्रकार अपने घर को चलाएं और बैंकों की किस्त दें। अतः शासन को गंभीर होकर हम लोगों को नियमित वेतन प्रदान करने के लिए यथा आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए। विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में शिक्षकों, चिकित्सकों तथा अन्य सभी कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और अपना विरोध व्यक्त किया। विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव प्रो0 ओ.पी सिंह से वार्ता पर उन्होंने कहा कि शासन को जो भी जवाब और पत्र इत्यादि मांगे गए हैं उनको तैयार कर लिया गया है और एक जुलाई शासन में होने वाली वेतन एवं बजट संबंधी बैठक में समाधान होने का आश्वासन दिया। ज्ञातव्य है कि शासन द्वारा पिछले डेढ़ साल से इसी तरह दो महीने 3 महीने का वेतन रोककर फिर रिलीज किया जाता है इससे सभी कर्मचारियों में रोष है सभी कर्मचारियों ने मांग की कि उनका वेतन पूर्व की तरह ट्रेजरी के द्वारा किया जाए जिससे बार बार होने वाली वेतन संबंधी समस्याओं का निराकरण स्थाई रूप से किया जा सके। विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर पंकज शर्मा, प्रो० मीना रानी आहूजा, प्रो. विपिन पांडे, प्रो. उत्तमशर्मा, डॉक्टर सुनील गुप्ता,  डा०मयंक भटकोटी,डा देवेश शुक्ला, डा०दीपशिखा, डा०शिखापाण्डेय, डॉ शोभित, डॉ आलोक श्रीवास्तव डॉ राजीव कुरेले   आदि शामिल रहे।

आयुर्वैदिक कॉलेजो के शिक्षकों ,कर्मचारियों ने किया वेतन न मिलने पर विरोध प्रदर्शन चिकित्सा कार्य छोड़कर अन्य कार्यों का किया बहिष्कार


हरिद्वार 28 जून आयुर्वेद विश्वविद्यालय टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गुरुकुल,ऋषिकुल एवं मुख्य परिसर हर्रावाला के सभी शिक्षकों ने चिकित्सा कार्यों को छोड़कर अन्य सभी कार्यों का पूर्ण बहिष्कार किया एवं तालाबंदी कर कुलसचिव एवं परिसर निदेशकों का घेराव करते हुए 4 महीने से रुके हुए वेतन को दिए जाने की मांग की।
ज्ञातव्य है कि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों को पिछले चार माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता के कारण शासन द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर समय से न दिए जाने के कारण से यह अव्यवस्था उत्पन्न हुई है विश्वविद्यालय की यह उदासीनता लगातार 3 वर्षों से चली आ रही है शासन द्वारा विगत तीन वर्षों से तीन-तीन माह का वेतन शर्तों के साथ विश्वविद्यालय को दिया जा रहा है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया और वह शर्तों के समयबद्ध उत्तर भी नहीं प्रेषित कर रहा है। सभी शिक्षकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता पर घोर रोष व्यक्त किया और कहा कि अगर शीघ्र ही वेतन जारी नहीं होता है तो हम आंदोलन को और उग्र करने के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन में प्रोफेसर पंकज शर्मा प्रोफेसर उत्तम शर्मा प्रोफेसर मीना रानी प्रोफेसर अनूप कुमार गाखर डॉ मयंक भट्ट कोठी डॉ देवेश शुक्ला डॉ शोभित कुमार डॉक्टर संजय त्रिपाठी डॉक्टर अवधेश कुमार डॉ शिखा पांडे, डॉ दीपशिखा डॉ शीतल वर्मा डॉ अंजलि वर्मा, भावना मित्तल, डॉ प्रवेश तोमर, डॉ आलोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ०नंदकिशोर दधीच, डॉ राजीव कुरेले, डॉ रिचा, डॉ आकांक्षा आदि शामिल रहे।

Featured Post

शुक्रवार को 11:00 बजे ऋषिकुल मैदान में मुख्यमंत्री की सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे :-स्वामी यतीश्वरानंद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए अवश्य पहुंचे ऋषिकुल मैदान: स्वामी यतीश्वरानंद — चार जुलाई दिन...