सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह

 सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह 

हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार )  मायापुर स्थित तुलाराम गोपाल दास मित्तल सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम हरिद्वार में स्वामी रवि पुरी महाराज के सानिध्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं के पश्चात वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया , जिसमें विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक आदरणीय डा0  विजय पाल जी, हनुमान मंदिर के महंत स्वामी रवि पुरी ,नीरज मित्तल , प्रभु दयाल डॉ रमेश भाटिया सहित प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक आदरणीय विजयपाल जी भाई साहब ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी रविं पुरी महाराज  ने कहा कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जैसी संस्थाएं बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और राष्ट्रप्रेम के बीज भी रोपित करती है उन्होंने कहा कि देश भर में फैली विद्या भारती की हजारों संस्थाएं समाज के लिए सृजन का कार्य कर रही हैं इन संस्थाओं से





शिक्षा लेने वाले छात्र-छात्राएं जहां अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं वही विद्या भारती के समर्पित शिक्षक शिक्षिकाएं भी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर के प्रधानाचार्य करनेश सैनी ने किया एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...