नेहरू युवा केंद्र ने मनाई सरदार पटेल की जयंती

 हरिद्वार 31 अक्टूबर   नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के द्वारा आदर्श इंटर कॉलेज




बहादरपुर जट में भारत रतन सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर साइकिल रैली और  दौड़ का आयोजन किया गया । एकता दौड़ को कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री धर्मेंद्र चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं युवाओं में सरदार पटेल की जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया एवं आजादी के समय अंग्रेजों से लोहा लिया विभाग के कार्यक्रम सहायक श्री ने श्री धर्म सिंह रावत ने बताया कि पूरे जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है जिसमें नारसन ब्लॉक एवं दौड एवं भी साइकिल रैली आयोजित की गई है इसमें 200 300 युवाओं ने भाग लिया।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शांतिकुंज को भेंट की एंबुलेंस



 यूबीआई ने शांतिकुंज के जन्मशताब्दी चिकित्सालय को भेंट की एम्बुलेंस

 

हरिद्वार 31 अक्टूबर ( अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मानव मात्र की पीड़ा निवारण की दिशा में सार्थक पहल करने वाले शांतिकुंज की सेवा भावना को देखते हुए युनियन बैंक आफ इंंडिया (यूबीआई) की रानीपुर शाखा ने पं श्रीराम शर्मा आचार्य जन्मशताब्दी चिकित्सालय, शांतिकुंज को एक एम्बुलेंस भेंट की। एम्बुलेंस का अखिल विश्व गायत्री परिवार के  प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या जी ने पूजन किया और जरूरतमंद मरीजों की सेवा में निःशुल्क संचालन के लिए चिकित्सालय प्रबंधन को सौंप दिया।

इस अवसर पर श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि शांतिकुंज निःस्वार्थ भाव से पीड़ितों की सेवा में सदैव अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। युनियन बैंक ऑफ इण्डिया के सहयोग से मिले यह एम्बुलेंस मरीजों के निःशुल्क सेवा में सदैव तैयार मिलेगा। यूबीआई के डीजीएम (देहरादून) श्री लोकनाथ साहू ने कहा कि पीड़ितों की सेवा में रहने वाले अग्रणी संस्था का नाम शांतिकुंज है। यहाँ के जनसरोकारों से संबंधित कार्यों में सभी का कल्याण निहित है।

डीजीएम (देहरादून) श्री लोकनाथ साहू ने एम्बुलेंस (महिन्द्रा कंपनी के मॉडल सुप्रा) की चाबी शांतिकुंज व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा को भेंट की। इस अवसर पर युनियन बैंक ऑफ इण्डिया रानीपुर शाखा के प्रबंधक श्री डीके चौधरी, शांतिकुंज लेखा विभाग प्रभारी श्री हरीशभाई ठक्कर, श्री जग्गुभाई गढ़तिया आदि यूबीआई के अधिकारी एवं शांतिकुंज के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल में आयोजित की गई रन फॉर यूनिटी

 राष्ट्र  की एकता की मजबूती के लिए मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने लगाई दौड़ 


हरिद्वार  31 अक्टूबर ( संजय वर्मा




)   भारत के पहले गृहमंत्री  सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में  प्रतिवर्ष मनाई जाती है । इस उपलक्ष में  भगवती पुरम निकट गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार स्थित  मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता के लिए विद्यालय से गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय तकदौड़ लगाई । विद्यालय के प्रधानाचार्यअशोक शर्मा के नेतृत्व एवं प्रभारी अध्यापिका बहोती  मैडम के संयोजन में बच्चों ने रन फॉर यूनिटी के अंतर्गत दौड़ लगाई ।इस अवसर पर मैडम रेखा पयाल ,बबीता, सुगंधा, अनीता वर्मा , संजय पयाल,पदम सिंह सहित विद्यालय परिवार ने रन फॉर यूनिटी में प्रतिभाग किया

छठ पर्व का हुआ समापन

 उगते हुए सूर्य को अर्घ्य के हुआ, छठ पर्व का समापन

***तड़के से ही गंगा घाटों पर जुटने लगा श्रद्धालुओं का जमावड़ा




*** छठ व्रतियां ठंडे जल में खड़े होकर कर रही है भगवान सूर्य के उदय होने का इंतजार

***समस्त गंगा घाटों पर बना, उत्सव का नजारा 

***छठी मैया के मधुर संगीत से हुआ वातावरण गुंजायमान 


हरिद्वार। उदयीमान भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य प्रदान करने के साथ ही चार दिनों से चल रहें छठ पर्व का समापन हो गया। भगवान सूर्य  के उदय से पूर्व ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना प्रारंभ हो गया था। सर पर टोकरी लिए श्रद्धालु गंगा तट पर पहुंचे। व्रतियों ने गंगाजल में खड़े होकर भगवान सूर्य के उदय होने का इंतजार किया और जैसे ही सूर्य नारायण के दर्शन हुए अर्घ्य प्रदान कर परिवार के आरोग्यता की कामना की। कनखल के राधारासबिहारी घाट पर पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से भव्य तरीके से छठ पर्व मनाया गया। वेद मंत्रों के साथ आचार्य उद्धव, डॉ निरंजन मिश्रा, आचार्य भोगेंद्र झा, पं विनय मिश्रा, पं धनंजय झा, पं अभय मिश्रा ने अर्घ्य प्रदान कराया। डॉ निरंजन मिश्रा ने बताया कि स्कंद पुराण में छठ पर्व का उल्लेख मिलता है। गंगा पुत्र भीष्म को महिर्षि पुलस्त्य ने छठ पर्व का महत्व बताया। आरोग्यता और पुत्र प्राप्ति की कामना से छठ पर्व किया जाता है। उन्होंने कहा मंशा देवी की बहन छठी देवी के नाम पर छठ पर्व मनाया जाता है। आचार्य उद्धव मिश्रा ने कहा कि बिहार और पूर्वांचल से निकलकर पूरे विश्व में छठ पर्व मनाया जाने लगा है। छठ पर्व के महत्व को सारी दुनियां जान गई है। आचार्य भोगेंद्र झा ने कहा  वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी छठ पर्व महत्व पूर्ण है। यह एकमात्र ऐसा पर्व है जिसमें डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। पं विनय मिश्रा ने छठ पर्व घर से बाहर नदी के तट पर मनाया जाता है।  इसमें जाता पात, ऊंच नीच के भेदभाव को भुलाकर लोग एकसाथ मिलकर पर्व मनाते हैं। यह समाजिक समरसता का पर्व है। जटवाड़ा पुल पर पूर्वांचल छठ पूजा समिति के मुख्य आयोजक राम प्रकाश सिंह, रामा लॉजिस्टिक्स की ओर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्वांचल महासभा समिति की ओर से बहादराबाद गंगनहर घाट पर सांस्कृतिक आयोजनों के साथ छठ पर्व मनाया गया। पूर्वांचल जन जागृति समिति की ओर से हल्की पौड़ी पर श्रद्धा और उल्लास के साथ पर्व मनाया। नवोदय नगर में छठ पार्क में भी लोगों ने छठ पर्व मनाया। सप्तऋषि घाट पर पूर्वांचल उत्थान संस्था के सदस्य धर्मेंद्र शाह के नेतृत्व में पारंपरिक और भव्य तरीके  छठ पर्व मनाया गया। इसी प्रकार पूर्वांचल उत्थान संस्था व अन्य संस्थाओं के द्वारा बैरागी कैंप , परशुराम घाट, गोंविदपुरी घाट, विश्वकर्मा घाट, सहित अन्य सभी घाटों पर छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया। हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक वह जिलाधिकारी हरिद्वार ने अगले वर्ष बहादराबाद में छठ घाट निर्माण का आश्वासन दिया। वहीं जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने छठ की व्यवस्था में प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया। छठ पर्व में आशुतोष पांडेय,  प्रशांत राय, काली प्रसाद साह, विष्णु देव ठेकेदार, विनोद साह, रामसागर जायसवाल, रामसागर यादव, वीके त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, वरूण शुक्ला, रूपलाल यादव, 

देवेन्द्र झा, शंकर झा, रणजीत झा, मनोज मिश्र,  भगवान झा, शुभम झा, अमन झा, नमन झा, शशिभूषण झा, अबधेश झा, शशिभूषण झा, दिलीप कुमार झा, सुमित झा, अमित झा, राहुल झा, फूल झा, सागर झा, मिथलेश झा,  

 अविरल, अनुज, अभिनव , युवी, अक्षत  सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बिनसर महादेव मंदिर बागेश्वर पहुंची छड़ी यात्रा

 हरिद्वार 31 अक्टूबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार ) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े  की पवित्र छड़ी अपने अंतिम चरण में रविवार को बागेश्वर से बिनसर महादेव मंदिर रानीखेत पहुंच गई । बागेश्वर में रानीखेत के विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल और उनकी पत्नी श्रीमती हिमानी नैनवाल ने पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की तथा संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रमोद नैनवाल ने कहा कि विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता सनातन धर्म में है, विश्व की कई सभ्यताएं  समाप्त हो गई है, लेकिन हमारी सनातन आर्य सभ्यता आज भी कायम है ।इसका श्रेय इन साधु-संतों को जाता है, जो इसे जीवित रखे हुए हैं । उन्होंने कहा कि


राजसत्ता तभी सफल है, जब उसके ऊपर धर्म सत्ता का अंकुश है। सफलता की यात्रा की सफलता की कामना करते हुए प्रमोद नैनवाल ने कहा साधु संतों के आशीर्वाद से भारत विश्व में पुनः विश्व गुरु बनेगा । पवित्र छड़ी के प्रमुख महंत श्री महंत प्रेम गिरी, श्री महंत शंकर गिरी ,श्री महंत शिवदत्त गिरी ने विधायक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । श्री महंत प्रेम गिरी के नेतृत्व में पवित्र छड़ी बागेश्वर से पौराणिक तीर्थ दूनागिरी मंदिर पहुंची ,जहां मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने की छड़ी की आगवानी की। पवित्र छड़ी को माता दूनागिरी के गर्भ गृह में दर्शन के लिए ले जाया गया। समिति की ओर से सभी संतों का स्वागत किया गया तथा भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई। दूणागिरी मंदिर से पवित्र छड़ी रानीखेत के पौराणिक सिद्ध पीठ तीर्थ काली मंदिर पहुंची, जहां पूजा अर्चना के पश्चात पवित्र छड़ी बिनसर महादेव मंदिर पहुंचे। मंदिर में मौजूद स्थानीय नागरिकों व तीर्थ पुरोहितों ने छड़ी की पूजा अर्चना करते हुए शिवलिंग के दर्शन किए तथा पूजा अर्चना की। इस अवसर पर श्री श्री महंत पशुपति गिरी श्री महंत विशंभर भारतीय श्री महंत कुछ पुरी श्री महंत पुष्कर राज गिरी महंत आदित्य गिरी महंत केशवगिरी महंत तूफान गिरी महंत रतन गिरी महंत राजेंद्र गिरी तथा महेंद्र राज गिरी आदि उपस्थित थे। सोमवार को पवित्र छड़ी अपने अंतिम पड़ाव में बूढ़ा केदार ,मासी स्थित भूमिया थान तथा माता गर्जिया के दर्शन के पश्चात रामनगर में रात्रि विश्राम के पश्चात श्यामपुर में श्री प्रेम गिरी आश्रम होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी।

निशंक ने भाजपाइयों के संग सुनी मन की बात

हरिद्वार 30 अक्टूबर ( संजय वर्मा ) देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ,पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी


यतिस्वरानंद ,जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के चांदपुर ग्राम में बूथ संख्या 102 पर सुना देश को संबोधित करते हुए मोदी जी ने सूर्य उपासना के पर्व छठ की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पर्व प्रकृति की उपासना एवं प्रकृति से जोड़े रखने का पर्व है इस पर्व के मनाने से विभिन्न तरह के हमारे कामगार भाइयों को रोजगार मिलता है एवं प्रकृति प्रेम को बढ़ावा भी मिलता है मैं सभी देशवासियों को इस पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं उन्होंने मन की बात के श्रोताओं को संबोधित करते हुए सूर्य की शक्ति से चलने वाली सौर ऊर्जा को हम किस प्रकार अपने जीवन में लाकर बदलाव कर सकते हैं उस और ध्यान दिलाते हुए देश के विभिन्न हिस्सों तमिलनाडु, कश्मीर एवं गुजरात के मोढेरा में सूर्य की ऊर्जा से अनेकों घर प्रकाशित हो रहे हैं सौर ऊर्जा का प्रयोग कर रहे कश्मीर के मंजूल, उड़ीसा की कुंमनी देवी आदि से वार्ता की एवं सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का देशवासियों को आग्रह किया उन्होंने इस दौरान बताया कि अभी पिछले दिनों भारत में एक साथ 36 सैटेलाइट को अंतरिक्ष में स्थापित किया है इससे डिजिटल कनेक्टिविटी में नई क्रांति आएगी और देश के दूरदराज वाले क्षेत्रों में संपर्क सुलभ होगा देश ने हाल ही में राष्ट्रीय खेलों का सबसे बड़ा सफल आयोजन किया गया खेल एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिभाषा को भी परिलक्षित करते हैं आगामी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं आगामी आने वाले गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर  उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और कहा कि हमें उनके सार्वजनिक जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए मन की बात के कार्यक्रम के समापन के पश्चात ग्राम वासियों एवं कार्यकर्ताओं ने आए हुए अतिथियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया सभा को संबोधित करते हुए डॉ निशंक ने कहा कि हम आज यहां माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए एकत्रित हुए हैं हम सभी को उनके द्वारा उठाए गए विषयों पर गंभीरता के साथ विचार विमर्श करना चाहिए एवं उन्होंने जिस तरह से पर्यावरण को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए हम सभी को पर्यावरण एवं प्रकृति के प्रति जागरूक रहने का आवाहन किया है साथ ही जल श्रोत्रो के रखरखाव एवं गांव गली की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए जितना भी हो सके वृक्षारोपण कर वातावरण को शुद्ध रखने में अपना योगदान देना चाहिए जिला अध्यक्ष डॉ०जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि मन की बात ऐसा विषय है जिसमें सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों को आम आदमी के साथ साझा किया जाता है माननीय प्रधानमंत्री लगातार सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों की चर्चा कर लोगों में कामों के प्रति जागरूक करने का काम करते हैं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने कहा कि चांदपुर गांव के सभी बहनों और भाइयों को माननीय मोदी जी द्वारा कही गई बातों का अनुसरण करते हुए अपने गांव को साफ सुथरा रखकर सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए एवं गांव के प्रत्येक घर में एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करना चाहिए इस अवसर पर लक्सर नगर पालिका चेयरमैन अमरीश गर्ग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, ओमप्रकाश जमदग्नि,अनिल अरोड़ा, संदीप गोयल, आशु चौधरी, लव शर्मा, नकली राम सैनी, विकास कुमार, सोहन वीरपाल, अरविंद कुमार, नवीन सैनी, मिथिलेश शर्मा, जितेंद्र सैनी, मनोज गौतम, सतीश कुमार, वीरेंद्र कुमार, डॉ विक्रम सिंह, इंजीनियर भूषण आदि प्रमुख कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

नेहरू युवा केंद्र के साथ दौडेगी युवा शक्ति


 नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार जनपद में आयोजित करेगा रन फॉर यूनिटी दौड

हरिद्वार 29 अक्टूबर भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में 31 अक्टूबर को मनाई जाती है । इस अवसर पर देश की एकता अखंडता और बंधुत्व की भावना को मजबूत करने के लिए नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के तत्वाधान में जनपद हरिद्वार के विभिन्न विकास खंडों के अंतर्गत कार्यरत नेहरू युवा मंडल, महिला मंडल, मंगल दल आदि अपने अपने क्षेत्र में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन करेंगे उपरोक्त जानकारी नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के प्रभारी धर्म सिंह रावत ने प्रदान करते हुए बताया कि जनपद हरिद्वार के बहादराबाद ब्लॉक स्थित बहादरपुर जट गांव में आदर्श विद्यालय ,बालावाली, सुल्तानपुर ,लक्सर, खानपुर आदि सभी ब्लॉकों में यह कार्यक्रम बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

जीएसटी अध्ययन पर एसएम जे एन कॉलेज में हुई गोष्ठी


 सामान्य नागरिक के लिए जीएसटी का अध्ययन  है आवश्यक: डाॅ. पौद्दार

छात्र-छात्राओं की दी जीएसटी प्रणाली की जानकारी 

हरिद्वार 29 अक्टूबर,( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) महाविद्यालय में आज कालेज के पूर्व छात्र डाॅ. अविनाश पौद्दार वरिष्ठ सी.ए. एवं अधिवक्ता द्वारा छात्र-छात्राओं को जीएसटी के सन्दर्भ में विशद  जानकारी दी गयी। 

इस अवसर पर डाॅ. अविनाश पौद्दार सी.ए. एवं अधिवक्ता ने जीएसटी की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने 20 से अधिक देशों की कर व्यवस्था का अध्ययन किया है। हमारे देश में वेट की क्रियान्वयन में कुछ खामियां थी जिसके चलते सरकार द्वारा जीएसटी कर व्यवस्था को  लाया गया। उन्होंने बताया कि एक ही वस्तु पर अनेक प्रकार का टैक्स, टैक्स के उपर टैक्स, विभिन्न टाॅल नाकों पर अलग-अलग कर लगाया जाना, जैसे अनेक  विसंगतियों के कारण की वजह से सरकार द्वारा 2017 में जीएसटी व्यवस्था को अपनाया गया। डाॅ. पौद्दार ने बताया कि भारत की संघीय व्यवस्था में जीएसटी समवत्री सूची का विषय है, क्योंकि इसके क्रियान्वयन में केन्द्र के साथ-साथ राज्य सरकारों की सहमति भी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान के अनेकों अनुच्छेद ऐसे हैं जोकि अन्तर्राज्यीय कर प्रणाली व अन्य कर व्यवस्थाओं से सम्बन्धित हैं जिनका अध्ययन सामान्य नागरिकों के लिए आवश्यक है। इसके साथ-साथ उन्होंने जीएसटी कोंसिल के बारे में भी जानकारी दी।  

काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि जीएसटी प्रभावशाली कर प्रणाली है जिसमें कर चोरी की सम्भावना नहीं है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली प्रभाव में आने के बाद करदाताओं की संख्या बढ़ी है। डाॅ. बत्रा ने बताया कि यह प्रणाली एक ई-बिल पर आधारित पारदर्शी कर प्रणाली है जो भारत सरकार के डिजीटल इंडिया को भी आगे बढ़ाती है। उन्होंने बताया कि डाॅ. अविनाश पौद्दार एस.एम.जे.एन. काॅलेज के पूर्व छात्र रहें हैं, उन्होंने बी.काॅम. करने के पश्चात सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की तथा इसके पश्चात यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की। उन्होंने सर्विस के बजाय प्रोफेशन  को अधिक महत्व दिया। अभी तक डाॅ. अविनाश  पोद्दार  ने लगभग 30 से अधिक पुस्तकों को लिखा है, अविनाश पौद्दार जीएसटी विषय पर पी.एचडी. करने वाले भारत के प्रथम शोधार्थी रहे हैं। इस समय डाॅ. अविनाश पौद्दार जीएसटी कोसिंल में गुजरात का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस अवसर पर डाॅ. बत्रा एवं डॉ विशाल गर्ग ने उन्हें शाॅल, गोल्ड मैडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया कि जीएसटी विकासोन्मुख कर है।  इस प्रक्रिया को थोड़े परिवर्तन के साथ एकीकरण से पूर्व अपनाया था। अमूल्य सक्सेना, अपराजिता, सोनिका, एकता आदि छात्र-छात्राओं द्वारा डाॅ. अविनाश पौद्दार सी.ए. से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी प्राप्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन कैरियर काउसिंलिग समिति के  सदस्य डाॅ. विजय शर्मा द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर समाजसेवी डाॅ. विशाल गर्ग, विक्रम ठाकुर, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. रूचिता सक्सेना,. श्रीमती रिंकल गोयल, रिचा मिनोचा, कैरियर काउसिंलिग समिति के  सदस्य दिव्यांश शर्मा, डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, अंकित अग्रवाल सहित काॅलेज के छात्र शिवम अरोड़ा, तमन्ना सैनी, दिव्यम, दिशा, दिव्यांशी शर्मा, अमन, कार्तिक सैनी, परिधि राजपूत, प्रियांशी कौशिक, मुस्कान यादव आदि छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

शांतिकुंज में टी0 बी 0के रोगियों को बाटी पोषण किट


 शांतिकुंज परिवार ने बाँटा क्षयरोगियों को पोषण किट

 

हरिद्वार २९ अक्टूबर। पीड़ा निवारण की दिशा में एक और सार्थक कदम बढ़ाते हुए शांतिकुंज परिवार ने हरिद्वार चिकित्सा प्रशासन की ओर से चयनित ५० से अधिक क्षय रोग पीड़ितों को पोषण किट बाँटा। देश भर में फैले पांच हजार से अधिक प्रज्ञा संस्थानों की ओर से भी क्षयरोगियों को समय-समय पर दवाइयों के साथ पोषण किट उपलब्ध कराता है। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अखिल विश्व गायत्री परिवार ने निक्षय मित्र की भूमिका निभाते हुए भारत को क्षयरोग मुक्त बनाने की दिशा में सार्थक पहल कर रहा है।

जिला चिकित्सा प्रशासन के आवाहन पर पीड़ितों के सहायतार्थ शांतिकुंज स्थित आचार्य पं. श्रीराम शर्मा शताब्दी चिकित्सालय में क्षयरोगियों को पोषण किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा. चिन्मय पण्ड्या एवं गायत्री विद्यापीठ की व्यवस्था मण्डल प्रमुख श्रीमती शेफाली पण्ड्या, शांतिकुंज व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर डीटीओ डॉ. राहुल कुमार सिंह ने टीबी मुक्त भारत अभियान की विस्तृत जानकारी दी। पश्चात देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या, व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके सिंह ने हरिद्वार जनपद के भोपतवाला, खड़खडी, इंदिराबस्ती, ब्रह्मपुरी आदि क्षेत्रों से आये ५० से अधिक क्षयरोगियों को पोषण किट वितरण किया। पोषण किट में आटा, तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री शामिल थी। इस अवसर पर जन्मशताब्दी चिकित्सालय के डॉ मंजूश्री चोपदार, डॉ. शादाब, श्री अनिल नेगी, श्री अवनीश, मोहम्मद सलीम, कनक, शिवानी आदि मौजूद रहे।

स्वामी यतीश्वरानंद ने किया फेरूपुर में चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन





हरिद्वार/  फेरूपुर 29 अक्टूबर केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पी.जी. कॉलेज, फेरूपुर, हरिद्वार में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत पर एक तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी यतीश्वरानंद जी महाराज, पूर्व कैबिनेट मंत्री/विधायक एवं विशिष्ट अतिथि श्री जगपाल सिंह सैनी, निदेशक पीजी कॉलेज, श्री धर्मेंद्र प्रधान, ब्लाक उपप्रमुख, श्री अमित चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, सुखदीप कौर, प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज, फेरुपुर एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । कार्यक्रम में जिला अस्पताल द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जी द्वारा देश की आजादी के बाद 565 रियासतों को एक साथ जोड़ने एवं आजादी के दौरान उनके विभिन्न बलिदानों को याद रखने का भी निवेदन किया गया। उन्होंने कहा कि हमें हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा आजादी के समय किए गए त्याग को नहीं भूलना चाहिए। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत विभाग की सहायक निदेशक डॉ0 संतोष आशीष द्वारा पौधा भेंट कर किया गया। कार्यक्रम प्रभारी द्वारा मंच संचालन के साथ ही मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया  गया।

भगवान श्री स्वामीनारायण को अर्पित किए 56 भोग

 गुजराती नव वर्ष पर श्री स्वामीनारायण आश्रम में मनाया गया अन्नकूट महोत्सव 

भगवान श्री स्वामीनारायण को अर्पित किए गए 56 भोग 

हरिद्वार 29 अक्टूबर( संजय वर्मा )




तीर्थ नगरी हरिद्वार में श्री स्वामीनारायण संप्रदाय की प्रतिष्ठित संस्था श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला में गुजराती नव वर्ष पर आश्रम के   परमाध्यक्ष   श्री स्वामी हरि बल्लभ दास  शास्त्री महाराज के सानिध्य में एवं आश्रम के संचालक श्री स्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज के संयोजन में गुजरातियों ने नव वर्ष धूमधाम के साथ मनाया।  आपको बताते चलें कि गुजरात में नव वर्ष दीपावली से अगले दिन प्रारंभ होता है इस उपलक्ष में शनिवार को विशाल अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया गया । जिस के मुख्य यजमान हरीश भाई रामजी वरसानी एवं सह यजमान संजय भाई ,निर्मला बेन ,रमेश भाई, वासु भाई गोदानी सूरत ,अविनाश सहित सूरत ,राजकोट ,वड़ोदरा आदि शहरों से आए हुए श्रद्धालु भक्त रहे । इस अवसर पर जहां संतो को भोजन वस्त्र दक्षिणा आदि वितरित की गई वही श्री भगवान स्वामीनारायण को छप्पन भोग अर्पित किए गए साथ ही गुजरातियों ने आतिशबाजी कर गुजराती नव वर्ष का उत्सव मनाया इस अवसर पर आश्रम के कोठारी जयेन्द्र स्वामी, पुजारी धर्मानंदन स्वामी ,गंगासागर स्वामी ,योगेश भगत ,नीरज भाई एडवोकेट अरविंद शर्मा ,संजय वर्मा सहित भक्तजन उपस्थित रहे।

केंद्रीय संचार ब्यूरो फेरूपुर में करने जा रहा है तीन दिवसीय विशाल कार्यक्रम

 राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर होने जा रहा है चित्र प्रदर्शनी का आयोजन 

हरिद्वार 28 अक्टूबर( संजय वर्मा  )भारत के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती एवं स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत  सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के विभाग केंद्रीय संचार ब्यूरो  देहरादून के तत्वाधान में 29 से 31 अक्टूबर तक विकासखंड बहादराबाद के फेरूपुर राम खेड़ा गांव में स्थित  फेरूपुर राम खेड़ा डिग्री कॉलेज में तीन दिवसीय राष्ट्रीय एकता दिवस एवं स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ अमृत महोत्सव को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है  उपरोक्त जानकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो की सहायक निदेशक डॉक्टर संतोष आशीष एवं क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन एस न्याल ने   प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों को देते हुए बताया कि स्वतंत्रता के  अमृत महोत्सव के अंतर्गत एवं राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष में तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ,चित्रकला प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्र



मो सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन ग्राम फेरूपुर राम खेड़ा स्थित फेरूपुर राम खेड़ा डिग्री कॉलेज के प्रांगण में होने जा रहा है । जिसका शुभारंभ 29 अक्टूबर को होगा।  केंद्रीय संचार ब्यूरो की सहायक निदेशक डॉक्टर संतोष आशीष ने बताया कि राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए उत्तराखंड राज्य को कर्नाटक राज्य के साथ सांस्कृतिक एकता मजबूत करने के लिए संबद्ध किया गया है । इस कार्यक्रम में जहां उत्तराखंड की झलक देखने को मिलेगी वहीं कर्नाटक की संस्कृति से भी लोगों को परिचित कराया जाएगा। केंद्र संचार ब्यूरो देहरादून के क्षेत्रीय  प्रचार अधिकारी  एन एस नयाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक दलों के द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे साथ ही सरदार पटेल की जीवनी , कार्यो,  उनके विराट व्यक्तित्व को समर्पित चित्र प्रदर्शनी  भी आयोजित की जा रही हैं  जो इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने लिया महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज से आशीर्वाद




 पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज से की भेंट



हरिद्वार 27 अक्टूबर( संजय वर्मा ) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सांय काल   प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज से मिलकर उन्हें दीपावली  छठ पर्व , आदि त्योहारों की बधाई दी और आशीर्वाद प्राप्त किया ,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी आशीर्वाद प्राप्त किया । प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज ने बताया कि यह उनके साथ शिष्टाचार भेंट थी जिसमें वर्तमान समय के कई मुद्दों पर विस्तृत से चर्चा हुई।

संत जनों ने दी मुख्यमंत्री को दीपावली की शुभकामनाएं

देहरादून 26 अक्टूबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी  को दीपावली की शुभकामनाएँ देने हरिद्वार के संतजन  देहरादून गए । संत जनों ने  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दीपावली की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया तथा हरिद्वार के संतो की सुरक्षा और धार्मिक गतिविधियों के सम्बंध में मुख्यमंत्री से


चर्चा हुई। इस अवसर पर प.पू. महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी जी ,म.म.स्वामी प्रबोधानंद गिरी जी ,प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र  प्रकाश जी महाराज ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट किए ।

प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज के सानिध्य में मनाया गया गोवर्धन पर्व






 प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया गोवर्धन अन्नकुट पर्व 


प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रुपेन्द्र प्रकाश जी महाराज ने किया गौ पूजन 

हरिद्वार 26 अक्टूबर (संजय वर्मा)   प्रकाश पर्व दीपावली के उल्लास के मध्य गोवर्धन पर्व पर श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर  स्वामी रुपेन्द्र,  प्रकाश जी महाराज के सानिध्य में गोवर्धन पर्व श्रद्धा ,उत्साह यज्ञ, हवन, गो पूजन के साथ मनाया गया । इस अवसर पर अनुष्ठान के मुख्य यजमान संदीप विद्यालंकार जी रहे एवं आचार्य पंडित उमेश जोशी ने यज्ञ हवन अनुष्ठान संपादित करवाएं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गौ भक्त उपस्थित रहे समाजसेवी अनीता वर्मा, आश्रम प्रबंधक संजय वर्मा, गौ सेवक भूषण लाल, लाल सिंह, अनिल गुप्ता ,नरेंद्र गॉड, बुद्धि बल्लभ सती, श्रुति गर्ग सहित बड़ी संख्या में लोगों ने गौ माता और बछड़े बछडियो का श्रंगार कर उन्हें वस्त्र पहनाए साथ ही सौभाग्यवती महिलाओं ने गौमाता को मेहंदी लगाकर उसका श्रृंगार किया।

एन यू जे ( आई) ने किया गणेश शंकर विद्यार्थी को स्मरण


 सदैव प्रेरणादाई रहेगा गणेश शंकर विद्यार्थी का जीवन


   एनयूजे आई ने शुरू किया गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति पखवाड़ा


हरिद्वार 26 अक्टूबर ( संजय वर्मा)  की शीर्ष संस्था  एनयूजे (आई) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया ने कहा कि अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी का जीवन सभी पत्रकारों के लिए अनुकरणीय है! उन्होंने अपनी कलम के माध्यम से सामाजिक समरसता को बढ़ाने का काम किया साथ ही देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति भी दे दी ! उन्होंने कहा कि हम सभी को गणेश शंकर विद्यार्थी के जीवन आदर्शों का अनुसरण करते हुए निष्पक्ष और समाज हित के लिए उपयोगी पत्रकारिता को बढ़ावा देना चाहिए! आचार्य गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती के उपलक्ष में एनयूजे आई हरिद्वार द्वारा मनाए जा रहे पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए उन्होंने यह बात कही! यूनियन की ओर से मध्य हरिद्वार स्थित सरदार भगत सिंह गंगा घाट पर दीपदान कर पखवाड़े का शुभारंभ किया। जिला अध्यक्ष राहुल वर्मा ने कहा कि आज पत्रकारिता के समक्ष अनेक चुनौतियां हैं लेकिन गणेश शंकर विद्यार्थी जैसे पत्रकारों का व्यक्तित्व और कृतित्व हमारा मार्गदर्शन करते हुए इन चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा सदैव देता रहेगा! उन्होंने बताया कि पखवाड़े भर स्वर्गीय गणेश शंकर विद्यार्थी  की स्मृति में अनेक कार्यक्रम किए जाएंगे! 

प्रेस क्लब हरिद्वार के महामंत्री अश्वनी अरोड़ा ने कहा कि पत्रकारों को सदैव निष्पक्ष और तटस्थ होकर अपना दायित्व निभाना चाहिए और हम सभी का यह प्रयास रहना चाहिए कि समाज और देश की प्रगति में सहायक समाचारों को ही ज्यादा से ज्यादा प्राथमिकता मिले !


यूनियन के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने गणेश शंकर विद्यार्थी को आदर्श व्यक्तित्व बताया ! पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा अमित शर्मा और जयपाल सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी को गणेश शंकर विद्यार्थी सरीखे व्यक्तित्व द्वारा दिखाए गए रास्ते का अनुसरण करना चाहिए! प्रदेश उपाध्यक्ष काशीराम सैनी ने कहा  स्वर्गीय गणेश शंकर विद्यार्थी जी एक निर्भीक पत्रकार थे। 


इस दौरान रजत चौहान, सचिन कुमार, नितिन राणा, अनूप कुमार शेर बहादुर बम अश्विनी बिश्नोई आदि पत्रकार शामिल रहे।

मां नैना देवी के दरबार पहुंची छड़ी यात्रा

 हरिद्वार 26 अक्टूबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार )  श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी नैनीताल स्थित माता नैना देवी के दर्शनों के लिए पहुंची। नैनीताल पहुंचने पर तहसीलदार नवाजिश ,नायब तहसीलदार नंदन सिंह नेगी, पटवारी अमित शाह, पटवारी सुरेश सेमवाल


कोतवाल प्रताप सिंह,सीओ विभा दीक्षित ने प्रशासन की ओर से पवित्र छड़ी का स्वागत किया। पवित्र छड़ी नगर में भ्रमण के पश्चात नैना देवी मंदिर पहुंची भ्रमण के दौरान भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ पर्यटकों ने भी छड़ी का स्वागत कर संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। नैना देवी मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात  रात्रि विश्राम के लिए छड़ी गोठिया स्थित पायलट बाबा के आश्रम पहुंची, मंगलवार को प्रातः पवित्र छड़ी को आश्रम के संचालक श्रीमहंत सिद्धार्थ गिरि एवं श्री महंत मंगलगिरी ने छड़ी की  पूजा अर्चना कर पूर्णागिरि माता के दर्शनों के लिए रवाना किया । छड़ी के प्रमुख श्री महंत प्रेम गिरि महाराज के नेतृत्व में श्रीमहंत शिवदत्त गिरी, श्री महंत बिशंबर भारती ,थानापति राजगरी, महंत राजेंद्र गिरी ,महंत मीठा गिरी ,महंत केशवगिरी ,महंत आदित्य गिरि ,महंत केशवगिरी, महंत पशुपति गिरी ,तूफान गिरि ,महंत रतन गिरी, महंत पुजारी वशिष्ट गिरी, महंत कुश पुरी आदि साधुओं के जत्थे के साथ पवित्र छड़ी टनकपुर पहुँची। टनक पुर पहुंचने पर एसडीएम हिमांशु कपलथिया, तहसीलदार पिंकी आर्य, अमित जोशी ने प्रशासन की ओर से छड़ी का स्वागत किया और नगर भ्रमण कराते हुए माता पूर्णागिरि के दर्शनों हेतु मंदिर पहुंचे ।ज्ञात रहे माता पूर्णागिरि पौराणिक सिद्ध पीठ है जहां माता सती की नाभि गिरी थी पूर्णागिरि माता जूना अखाड़े की इष्ट देवी हैं पूर्णागिरि माता मंदिर पहुंचने पर मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन चंद्र पांडे सचिन गिरीश पांडे तथा तथा तीर्थ पुरोहितों ने पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की वह गर्भगृह में प्रवेश कराकर पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद प्रदान कर आया पवित्र छड़ी उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ के लिए रवाना होगी इस दौरान पवित्र छड़ी के धारचूला नारायण आश्रम पाताल पाताल भुवनेश्वर हॉट काली हंस ईश्वर महादेव जलेश्वर महादेव,गोलज्यू  ,हिंगलाज देवी आदि के  दर्शनों के लिए प्रस्थान करेगी।

जूना अखाड़ा की पवित्र छड़ी यात्रा में कुमाऊं में किया प्रवेश

 हरिद्वार 25 अक्टूबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार ) श्री पंच दशनाम अखाड़े की पवित्र छड़ी अपने उत्तराखंड भ्रमण के दूसरे चरण में कुमायूं मंडल में प्रवेश कर गयी हैं। गत दिवस पवित्र छड़ी ने जूना अखाड़े के जन्म स्थल कर्णप्रयाग में पूजा अर्चना की। संगम स्थित शिवालय यहां जूना अखाड़े का गठन किया गया था, वहां श्री महंत शिवानंद गिरि ने पवित्र छड़ी का स्वागत किया और पूजा अर्चना कर कुमायूं मंडल की यात्रा के लिए रवाना किया। कर्णप्रयाग से पवित्र छड़ी पौराणिक मंदिर आदि बद्री पहुंची, पौराणिक आख्यानों के अनुसार बद्रीनाथ धाम पहुंचने से पूर्व भगवान बद्रीनाथ जहां विराजमान हुए थे, वहां भगवान बद्रीनाथ की खड़ी प्रतिमा है ,जबकि बद्रीनाथ धाम में पद्मासन में भगवान की प्रतिमा है ।आदि बद्री में पुरोहित चक्रधर थपलियाल, नरेंद्र सिंह व स्थानीय नागरिकों ने पवित्र छड़ी का आदि बद्री भगवान के दर्शन कराएं तथा पूजा अर्चना की। यहां से पवित्र छड़ी थराली स्थित



बैतालेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। महंत रजनीशनंद गिरी तथा महंत अन्नपूर्णा गिरी, गंगा सिंह बिष्ट, रमेश जोशी ,सुरेंद्र रावत ,भगवती पांडेय आदि ने ढोल बाजों के साथ पवित्र छड़ी का स्वागत किया। नगर भ्रमण के पश्चात बेतालश्वर महादेव मंदिर में पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की गई ।थराली से पवित्र छड़ी पौराणिक पांडव कालीन मंदिर बैजनाथ धाम पहुंची। महंत भागीरथ गिरी ने स्थानीय नागरिकों के साथ छवि का स्वागत किया और मंदिर के गर्भ गृह में स्थित पवित्र शिवलिंग का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। बैजनाथ धाम से पवित्र छड़ी रात्रि विश्राम के लिए कौसनी पहुंची। यहां से पवित्र छड़ी कौसानी से सोमेश्वर महादेव के दर्शन हेतु सोमेश्वर पहुंची, जहां कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक रेखा आर्य की ओर से भुवन जोशी, लीला बोरा ,राजेंद्र गेंदा, गोपाल मेहरा, भरत बहुगुणा आदि ने स्वागत किया और सोमेश्वर महादेव में पूजा अर्चना के पश्चात पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की। यहां से पवित्र छड़ी एडरमहादेव,खड़केश्वर महादेव  में पूजा अर्चना के पश्चात बागेश्वर पहुंची। बागनाथ जूना अखाड़े के गादीपति श्री महंत शंकर गिरी, श्री महंत पुष्कर गिरी, तहसीलदार दीपिका कोतवाल, अंकित भंडारी ,गोमती सरयू नदी के संगम पर पवित्र छड़ी का स्वागत किया। नगर भ्रमण के बाद पौराणिक बागनाथ मंदिर पहुंची । मंदिर में पूजा अर्चना का जलाभिषेक किया बागेश्वर में रात्रि विश्राम के पश्चात पवित्र पवित्र छड़ी पौराणिक तीर्थ गनानाथ पहुंची, लगभग 10 किलोमीटर की दुर्गम ऊंचाई पर स्थित गणनाथ मंदिर में प्राकृतिक जलधारा है ,जो भगवान शिव का अभिषेक करती है, मंदिर के श्री महंत नरेंद्र गिरि ,उमेश पुरी, मंगल पांडे, घनश्याम आदि ने ग्रामीणों के साथ पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की तथा गणनाथ भगवान शिव का जलाभिषेक कराया ।पवित्र छड़ी रात्रि विश्राम के लिए पौराणिक जागेश्वर धाम पहुंची।

प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में उल्लास के साथ मनाया गया दीपावली पर्व

 प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया प्रकाश पर्व दीपावली 

महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने किया लक्ष्मी पूजन


हरिद्वार 25 अक्टूबर ( संजय वर्मा ) हरिद्वार की सबसे प्राचीन धार्मिक संस्था प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में प्रकाश , उल्लास ,समृद्धि और उपासना का पर्व दीपावली श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया । दीपावली पर प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम को बिजली की लड़ियों से भव्य रूप से सजाया गया जिससे आश्रम की आलौकिक छटा आने वाले श्रद्धालु भक्तों को लुभा रही थी । प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज के सानिध्य में आश्रम के कर्मचारियों श्रद्धालुओ  भक्त जनो   ंने यज्ञ हवन के साथ लक्ष्मी ,गणेश एवं कुबेर पूजन कर दीपावली पर्व मनाया । कल26 अक्टूबर कोअन्नकूट महोत्सव





आश्रम परिसर में मनाया जाएगा जिसमें गोवर्धन  पूजा  ,गौशाला में गो पूजा, तथा भगवान को छप्पन भोगअर्पित किए जाएंगे

शांतिकुंज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई दीपावली


 ज्ञानोत्सव का महापर्व है दिवाली :- डॉ प्रणव पंड्या

हरिद्वार 25 अक्टूबर ( अमर शदाणी  संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में विगत वर्ष की भाँति इको फ्रेंडली दीपावली मनाई गयी। महिला मण्डल की बहिनों ने गायत्री तीर्थ शांतिकुंज व देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिसर को विभिन्न आकर्षक रंगोलियों से सजाई थी। हर ओर इको फ्रेण्डली दीवाली मनाने का संदेश भी लिखा हुआ था। तो वहीं दीपोत्सव पर्व के अवसर पर गायत्री परिवार के प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैल दीदी ने बही खाता का पूजन किया। मुख्य यजमान के रूप में डॉ. चिन्मय पण्ड्या, श्रीमती शेफाली पण्ड्या ने पर्व पूजन सम्पन्न किया।

इस अवसर पर गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ पण्ड्या ने कहा कि दिवाली के अवसर पर प्रज्वलित होने वाला दीपक हम सभी को प्रकाशित होने का संदेश देता है। वे अपने भीतर के तेल (स्नेह) की एक-एक बंूद जलाकर जग को प्रकाशित करते हैं। श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि दिवाली ज्ञानोत्सव का महापर्व के रूप में भी मनाया जाता है। सद्ज्ञान को अपने जीवन में उतारें। संस्था की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैल दीदी ने जरूरतमंदों के जीवन में से अंधेरा मिटाने में अपना एक अंश लगाने के प्रेरित किया। इस अवसर पर वैदिक कर्मकाण्ड श्री श्याम बिहारी दुबे एवं श्री उदय किशोर मिश्र ने सम्पन्न कराया। इस दौरान व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा, लेखा विभागाध्यक्ष श्री हरीशभाई ठक्कर आदि प्रमुख रूप मौजूद रहे।

--------------------------------------

सादगी से मनाया गया डॉ. पण्ड्या का जन्मदिन

हरिद्वार 25 अक्टूबर।

अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख व देवसंस्कृति विवि के कुलाधिपति श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या का 73वाँ जन्मदिन (रूप चतुर्दशी) को चेतना दिवस के रूप में मनाया गया। सादगीपूर्ण माहौल में दीपयज्ञ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। संस्था की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी, व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा सहित शांतिकुंज के कार्यकर्ता भाई-बहिनों, देसंविवि परिवार एवं गायत्री विद्यापीठ के बच्चों ने गुलदस्ता भेंटकर स्वस्थ जीवन की मंगलकामना की। संस्था की अधिष्ठात्री शैल दीदी ने कहा कि श्रद्धेय डॉ. साहब ने अपने तन का दीया, भावनाओं का तेल एवं ज्ञान-कर्म की बाती को अपने सद्गुरु के चरणों में समर्पित कर समाज, राष्ट्र के विकास के लिए होम दिया है।

इससे पूर्व शांतिकुंज के अंतेवासी कार्यकर्त्ता एवं विभिन्न शिविरों में आये साधकों ने 27 कुण्डीय यज्ञशाला में श्रद्धेय डॉ. पण्ड्या की दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की मंगल कामना करते हुए आहुतियाँ दीं। वहीं शांतिकुंज द्वारा संचालित हो रहे विश्व भर की पांच हजार से अधिक प्रज्ञा संस्थानों में भी गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. पण्ड्या जी का जन्म दिवस चेतना दिवस के रूप में मनाया गया। देवसंस्कृति विवि के मृत्युजंय सभागार में उनका जन्मदिन को चेतना दिवस के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया।

स्वामी विवेकानंद अकैडमी में मनाया गया प्रकाश पर्व


 हरिद्वार / श्यामपुर कांगड़ी 24 अक्टूबर प्रगत भारत संस्था द्वारा सेवार्थ संचालित विद्यालय स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल ग्राम कांगड़ी श्यामपुर में संस्था के सभी अधिकारियों ने बच्चों के साथ दीपावली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया, साथ ही बच्चों को मिठाइयां बांटी व सभी ने मिलकर विद्यालय में दीप प्रज्वलित किये ।

प्रधानाचार्य जी द्वारा विद्यालय के समस्त स्टाफ को उपहार भी वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 कमलेश कांडपाल, प्रबंधक सुदीप बनर्जी, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती कविता बनर्जी, कार्यालय प्रमुख मीनाक्षी भट्ट, मीनू सैनी, सोनाक्षी पाल, पूनम, राधा सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन ने आयोजित किया सम्मान समारोह

रुड़की 23 अक्टूबर ( संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की )  रुड़की की सैनिक कालोनी में गन्ना समिति इकबालपुर के अध्यक्ष सुंदर सिंह सैनी जी के निवास पर भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन उत्तराखंड की ओर से


सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमें संगठन के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष अरुण सैनी, प्रदेश महासचिव रजनीश सैनी, जिला अध्यक्ष हरिद्वार राजीव सैनी, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सैनी संदीप सैनी, आशीष सैनी, विधानसभा भगवानपुर महासचिव अनुपम सैनी पदाधिकारियों के द्वारा फूल मालाओं से स्वागत करते हुए संगठन का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है।कार्यक्रम में मंच संचालन के रुप मास्टर रजनीश सैनी ने नवनियुक्त गन्ना समिति चेयरमैन इकबालपुर को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बहुत-बहुत बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की श्री सुंदर सिंह सैनी जी के द्वारा सभी पदाधिकारियों के द्वारा सम्मानित करने  पर आभार व्यक्त करते हुए कोटि कोटि धन्यवाद दिया ।

विद्या विहार एकैडमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली पर्व

  ज्वालापुर 22 अक्टूबर ( संजय वर्मा ) विद्या विहार एकेडमी ज्वालापुर में आज भव्य रूप से दीपावली पर्व को शानदार तरीके से मनाया गया जिसमें विद्यालय परिवार ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं।  विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शोभना पालीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि खुशियां एवं सौहार्द का पर्व दीपावली पर बच्चे अपने अभिभावकों की उपस्थिति में ही पटाखे छुड़ाने की कोशिश करें एवं इको फ्रेंडली पटाखे प्रयोग करें ताकि प्रदुषण कम हो...कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा शानदार सुन्दर रंगोली बनाई  विद्यालय ओर से सभी कर्मचारियों को सुन्दर सुन्दर तोहफे दिए गए.।



दीपावली मेले में कलाकारों ने बिखेरे उत्साह और उमंग के रंग


 Govind kripa 


हरिद्वार 22 अक्टूबर ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 4 में आयोजित दीपावली दिवाली मेले में स्ट्रिंग्स म्यूजिक कनखल हरिद्वार के बच्चों द्वारा गिटार एवं कीबोर्ड पर प्रस्तुति देकरऑडियंस को मंत्रमुग्ध किया दीपावली मेले का उद्घाटन हरिद्वार नगर निगम के मेयर श्रीमती अनीता शर्मा एवं पूर्व विधायक श्री रामयश सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम में शिवालिक नगर के विधायक तथा सामुदायिक केंद्र सेक्टर 4 बी एच ई एल के सम्मानित अध्यक्ष एवं सदस्यगण भी उपस्थित थे स्ट्रिंग्स म्यूजिक केयर कनखल के बच्चों द्वारा गिटार एवं कीबोर्ड पर फिल्मी गीत एवं भजन की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को जोरदार तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया एवं कमेटी के अध्यक्ष द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया उक्त कार्यक्रम का संचालन श्री रविंदर कुमार द्वारा किया गया कार्यक्रम में  रविंद्र कुमार और  आलम द्वारा गायन की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई और छोटे बच्चों द्वारा डांस कर ऑडियंस को मंत्रमुग्ध कर दिया

डा0 चिन्मय पाण्डेया के साथ गायत्री परिवार ने मनाई धन्वंतरी जयंती



 शांतिकुंज व देसंविवि ने हर्षाेल्लास से मनाई धन्वन्तरि जयंती


हरिद्वार २२ अक्टूबर (  अमरेश दुबे संवादाता गोविंद कृपा ऋषिकेश क्षेत्र ) देवसंस्कृति विश्वविद्यालय स्थित फार्मेसी एवं शांतिकुंज के मुख्य सभागार में आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वन्तरि की जयंती आयुर्वेद के विकास में जुट जाने के आवाहन के साथ मनाई गई। फार्मेसी में हवन के साथ भगवान धन्वन्तरि की विशेष पूजा-अर्चना की गयी। इस अवसर पर देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि भगवान धनवंतरि की आराधना निरोगी काया की कामना से जुड़ा है। उन्होंने प्रकृति के अनुसार आहार-विहार बनाये रखने के लिए प्रेरित किया।

अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि धन्वन्तरि भगवान विष्णु के तेरहवें अवतार हैं तथा दीर्घतपा के पुत्र व केतुमान के पिता हैं। वे देवताओं के चिकित्सक थे। उन्होंने कहा कि  परमात्मा ने सर्वश्रेष्ठ मनुष्य काया दी है, तो उसे स्वस्थ रखकर जीवन उद्देश्य की दिशा में निरंतर गतिशील रहना चाहिए। डॉ. ओपी शर्मा, डॉ गायत्री शर्मा, डॉ. मंजू चोपदार, डॉ. शिवानंद साहू, डॉ. अलका मिश्रा, डॉ. वन्दना श्रीवास्तव आदि ने प्रकृति के अनुसार जीवन जीने की सलाह दी।

इससे पूर्व शांतिकुंज आने वाले श्रद्धालुओं को पारिवारिक स्नेह की अनुभूति कराने वाली श्रद्धेया शैल जीजी एवं श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या ने अखिल विश्व गायत्री परिजनों से प्रदूषणमुक्त दीपावली मनाने का आवाहन किया।

----------------------------------------------------

शांतिकुंज में पीएनजी गैस की सप्लाई का शुभारंभ


हरिद्वार २२ अक्टूबर।

शांतिकुंज में पीएनजी गैस की सप्लाई का देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। हरिद्वार नेचुरल गैस प्रा. लि. के सहयोग से स्थापित मीटरिंग एण्ड रेगुलेटिंग स्किड (एमआरएस) के माध्यम से अण्डर ग्राउण्ड पीएनजी गैस पाइप लाइन को शांतिकुंज में चलने वाले निःशुल्क भोजनालय एवं जलपान गृह से जोड़ दिया गया है, जिससे यहाँ निर्बाध रूप से पीएनजी गैस की आपूर्ति उचित दबाव पर प्रारंभ हो गयी। पीएनजी गैस  शुरु होने से शांतिकुंज में प्रयोग होने वाले एलपीजी गैस सिलेण्डरों के खर्च में कमी आयेगी। निकट भविष्य में शांतिकुंज के ६४० अंतेवासी कार्यकर्ता के घरों को भी घरेलु पीएनजी गैस पाइप लाइन से आपूर्ति होने लगेगी।

गौरतलब है कि पीएनजी गैस पर्यावरण संवर्धित, ईको फ्रेण्डली एवं हवा से हल्की होने के कारण ऊर्जा का एक सुरक्षित एवं आधुनिक विकल्प है। इस अवसर पर हरिद्वार नेचुरल गैस प्रा.लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहित भाटिया, मुख्य प्रबंधक प्रोजेक्ट श्री हरेन्द्र गुप्ता, श्री धरम सिंह रावत, श्री फ्रांसो बालियान, शांतिकुंज व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा, देसंविवि कुलपति श्री शरद पारधी, श्री राजेन्द्र पालीवाल, श्री जमना विश्वकर्मा, श्री गौरीशंकर सैनी,  श्री केएम नौटियाल, श्री रामकल्याण मीणा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने किया होम्योपैथिक चिकित्सालय का लोकार्पण

 प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में प्रारंभ हुआ धर्मार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय 

हरिद्वार 22 अक्टूबर ( संजय वर्मा )  धन्वंतरी जयंती के अवसर पर प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज ने आश्रम प्रांगण में  धर्मार्थ  होम्योपैथिक चिकित्सालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संस्था समाज कल्याण के लिए समर्पित है। इसी श्रंखला मेंआश्रम प्रांगण में धर्मार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय प्रारंभ किया गया है । उन्होंने कहा कि आयुर्वेद ,होम्योपैथी, एलोपैथिक यह सब चिकित्सा पद्धतियां  मानव मात्र को आरोग्यता प्रदान करने के लिए हैं। धन्वंतरी जयंती पर श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम मे  सेवा प्रकल्प के अंतर्गत डॉक्टर शर्मिष्ठादेव शर्मा एवं डॉक्टर शुभम देव शर्मा जो होम्योपैथी चिकित्सा में एक जाना माना नाम है ।उनके सहयोग से यह चिकित्सालय प्रारंभ किया गया है।





उन्होंने संत  समाज एवं स्थानीय लोगों  से इस होम्योपैथिक चिकित्सालय का लाभ उठाने का आह्वान किया ।इस अवसर अश्रम के प्रबंधक संजय वर्मा, हरेन्द्र  कुमार  अंकुल, पुजारी उमेश जोशी नरेंद्र गॉड आदि उपस्थित रहे ।

Featured Post

जिला प्रशासन ने मनाई पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती

  हरिद्वार 10 सितंबर  "भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह"। जिलाधिकारी कर...