उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोशिएशन के अध्यक्ष बने संजय चतुर्वेदी

 *संजय चतुर्वेदी के उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन बनने पर वार्षिक सालाना बैठक में लगी मोहर  

हरिद्वार 30 सितंबर ( संजय वर्मा )



उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन की वार्षिक सालाना बैठक डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग श्यामपुर कांगड़ी में संपन्न हुई जिसमें गत वर्ष प्रदेश भर में हुए सभी टूर्नामेंट्स की समीक्षा की गई वही आगामी वर्ष में होने वाले सभी आयोजनों पर विचार विमर्श किया गया!!!

इस अवसर प्रदेश भर से आए पदाधिकारिओ  को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष गढ़वाल के पूर्व कमिश्नर सुशील कुमार ने कहा की बास्केटबॉल को प्रदेश भर में बढ़ावा देने के लिए हर जिले में आयोजन किए जाने चाहिए विशेष कर पर्वतीय जिलों में भी इस प्रकार के आयोजन प्रति माह होने चाहिए

उन्होंने बताया कि आगामी फरवरी माह में हरिद्वार में ऑल इंडिया बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट पुरुष एवं महिला वर्ग का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है जो की बहुत भव्य और दिव्य होगा

उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव मनदीप ग्रेवाल ने कहा कि आगामी 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय 7वी उत्तराखंड सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हरिद्वार में किया जा रहा है जिसमें पूरे राज्य से 12 पुरुष वर्ग की और 12 महिला वर्ग की टीम प्रतिभाग करेंगे

उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के नवनियुक्त चेयरमैन संजय चतुर्वेदी ने कहा उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा उन्हें जो यह जिम्मेदारी सौंप गई है उसका वे पूरी निष्ठा से पालन करेंगे और बास्केटबॉल के खेल को राज्य के हर जनपद में ले जाने के लिए सकारात्मक प्रयास करेंगे!!!

आज की बैठक में नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य चौहान, नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष विकास तिवारी,संजय चौहान सचिव हरिद्वार बास्केटबॉल एसोसिएशन,शिवम आहूजा,प्रेम चौहान,आलोक चौधरी,अमित शर्मा,सचिन,अतुल शर्मा,विष्णु चमोली,शैलजा असवाल,प्रदीप कुमार,हरेंद्र चौधरी,गगन यादव,पीयूष,वाहिद अहमद,हरविंदर सिंह सोढी,दिनेश असवाल आदि उपस्थित रहे!!!

पार्षद अनिरुद्ध भाटी के संयोजन में लगा निशुल्क चिकित्सा कैंप

 स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में क्रांति है आयुष्मान योजना : अनिरूद्ध भाटी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भवः योजना के तहत श्री ललित आश्रम में आयोजित चिकित्सा जांच शिविर का संत हिमांशु व महंत दुर्गेशानन्द सरस्वती ने किया उद्घाटन 

375 महिला-पुरूषों की ओपीडी कर किया गया निःशुल्क रक्त जांच व दवा वितरण

हरिद्वार, 30 सितम्बर( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )


देश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने व देशवासियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर आयुष्मान भवः योजना एक क्रांति साबित हो रही है। यह विचार भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्री ललित आश्रम में आयुष्मान भवः योजना के तहत लगाये गये चिकित्सा शिविर के आयोजन पर व्यक्त किये।

अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि समाज का कमजोर व मध्यम वर्ग धन के अभाव में परिजनों का समुचित ईलाज नहीं करवा पाता था। उसकी पीड़ा को समझकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान योजना चलाकर देश के सभी वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया है। 

अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि समाज का केन्द्र व प्रदेश सरकार प्रत्येक व्यक्ति तक चिकित्सा सुविधाओं को सुलभ कराने में जुटी है। इसी क्रम में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविरों का आयोजन संक्रामक रोगों की रोकथाम में बेहद लाभकारी साबित हो रहा है। 

आयुष्मान भवः चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते हुए संत हिमांशु व महंत दुर्गेशानन्द सरस्वती ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजन से समाज के सभी वर्गों को अपने घर के करीब चिकित्सा जांच की सुविधा मिलती है। चिकित्सा शिविर मुख्य रूप से कामकाजी लोगों, महिलाओं व संतों के लिए विशेष लाभकारी सिद्ध हो रही है।

शिविर आयोजन में डॉ. निशांत, डॉ. मोना, एएनएम रीना, राज नन्दिनी, प्रतिमा, गरिमा, स्टार्फ नर्स यामिनी तिवारी, लेब टैक्निशयन शीला, आदेश, फार्मेसिस्ट अजय कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री शैल गुप्ता, पूजा प्रजापति की टीम ने लगभग 375 महिला-पुरूषों की ओपीडी कर निःशुल्क रक्त जांच व दवाई वितरण की।

इस अवसर पर सप्तऋषि आश्रम के ललित आश्रम के प्रबन्धक मनोहर लाल अरोड़ा, सुनील राणा, दिनेश शर्मा, रूपेश शर्मा, हंसराज आहूजा, सुखेन्द्र तोमर, राघव ठाकुर, गोपी सैनी, आदित्य यादव, विक्की प्रजापति, नाथीराम प्रजापति, सोनू पंडित ने शिविर आयोजन में अपना सहयोग प्रदान किया।

नेहरू युवा केंद्र के ' मेरी माटी , मेरा देश "रैली में शामिल हुए स्वामी विवेकानंद एकेडमी के विद्यार्थी

 नेहरू युवा केंद्र ने कांगड़ी में स्वामी विवेकानंद एकेडमी के बच्चों के साथ निकाली रैली 


मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने कांगड़ी गांव में घूम कर एकत्र की घरों से माटी और चावल


 हरिद्वार / श्यामपुर कांगड़ी 30 सितंबर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय की स्वायतशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से बहादराबाद ब्लॉक के श्यामपुर कांगड़ी गांव स्थित प्रगत भारत संस्था के शैक्षिक प्रकल्प स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल के बच्चों के साथ रैली निकालकर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश को लेकर रैली का आयोजन किया बच्चों को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केंद्र के लेखा अधिकारी एवं कार्यक्रम संयोजक  धर्म सिंह रावत ने बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव, मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी कार्यक्रम की सहयोगी संस्था गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ  ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा ने बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम ,स्वतंत्रता सेनानियों और देश के वीर शहीदों के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की विषय में कहा कि यह कार्यक्रम देश के वीर शहीदो, वीरांगनाओ,  देशभक्तों को समर्पित है हर गांव हर घर से माटी एकत्र कर अमृत वाटिका के निर्माण में सहयोग देने के लिए यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शुरू किया है जो पूरे देश में एक साथ चल रहा है स्वामी विवेकानंद एकेडमी के प्रबंधक सुदीप बनर्जी, प्रिया रावत, कु0 स्वाति शिक्षिकाओं ने रैली में सहयोग प्रदान किया ।




मंडल प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में हुआ आगमन

 भाजपा है ओबीसी समाज की सच्ची हितैषी :- राकेश गिरी 


मंडल प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में हुआ आगमन 




हरिद्वार / जमालपुर कला 30 सितंबर  ( संजय वर्मा  ) 
 भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी का मंडल प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में आगमन हुआ जमालपुर कला के न्यू गोविंद गार्डन वैंकट हाल में आयोजित भाजपा की मीटिंग में मंडल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि भाजपा ही ओबीसी समाज की सच्ची हितेषी है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वप्रथम ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया और उसके पश्चात अपनी कैबिनेट में 27% ओबीसी समाज के मंत्रियों को शामिल कर यह संदेश दिया कि ओबीसी समाज भाजपा के लिए कितना महत्वपूर्ण है , उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मंडल प्रवास कार्यक्रम से पूरे प्रदेश में  ओबीसी मोर्चे के द्वारा पार्टी को ऊर्जा दी जा रही है , पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि 2024 में उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जीतने का कार्य करना है इसके लिए समस्त भाजपा कार्यकर्ता सक्रियता से काम करें , भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने ओबीसी  मोर्चे के कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी की कार्यशैली की मुक्त कंठ से प्रशंसा  प्रशंसा करते हुए कहा कि राकेश गिरी  सफल संगठन कर्ता और कार्यकर्ता को गढ़ ने वाले नेता है उनके आगमन से जहां भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश राजनीति में छाया हुआ है वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित राष्ट्रीय नेतृत्व भी उनके कार्य शैली से चमत्कृत है मंडल प्रवास के अंतर्गत हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में पहुंचने पर हरिद्वार भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने अपनी टीम के साथ प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर जगपाल सिंह सैनी ,प्रदेश सोशल सह मीडिया प्रभारीश्रीमती अनीता वर्मा सहित भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव भाजपा ओबीसी मोर्चे के ,मंडल अध्यक्ष मिथुन चौधरी ,अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे । भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने नवनियुक्त भाजपा प्रदेश सोशल मीडिया सहप्रभारी श्रीमती अनीता वर्मा को आशीर्वाद देते हुए उनकी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के बीच में उनको पुष्प गुच्छ  देकर उत्साहवर्धन किया साथ ही जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक स्वामी यतिश्वरानंद सहित मंच पर बैठ पदाधिकारीयो ,वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उनको पटका पहनाकर उन्हें प्रदेश की टीम में शामिल होने पर उनका स्वागत किया ।

शांतिकुंज में वंदनीय माताजी की मनाई गई पुण्यतिथि


 शांतिकुंज की संस्थापिका की 29वीं पुण्यतिथि पर हुए विभिन्न कार्यक्रम


हरिद्वार 29 सितम्बर। ( अमर शदाणी  संवाददाता गोविंद  कृपा हरिद्वार ) शांतिकुंज में नारी जागरण को समर्पित रही अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की 29वीं पुण्यतिथि मनाई गयी। इस अवसर पर शांतिकुंज के मुख्य सभागार में महिला मण्डल की बहिनों ने भव्य दीपमहायज्ञ का आयोजन सम्पन्न किया गया। जिसमें सैकड़ों परिजनों, विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर शांतिकुंज के अंतेवासी कार्यकर्त्तागण एवं देश के विभिन्न कोने से आये श्रद्धालुओं ने सामूहिक श्राद्धकर्म किया। इस दौरान आचार्यों ने परम वन्दनीया माताजी के मातृत्व, कर्तृत्व एवं व्यक्तित्व को याद करते हुए उनके बताये सूत्रों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।

अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या एवं संस्था की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि वंदनीया माताजी ने बाल्यावस्था से ही नारियों के समान अधिकार के लिए काम करती रही। मानव मात्र के उत्थान के लिए उन्होंने विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों को प्रारंभ किया और उसे गति दी। उन्होंने सन् 1971 से नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण के लिए काम करना प्रारंभ कर दिया था। माताजी द्वारा संचालित कार्यक्रमों के आधार पर शांतिकुुंज में आज भी महिलाओं के लिए पौरोहित्य, संगीत, स्वावलंबन सहित विभिन्न गतिविधियाँ संचालित हो रही है। यहाँ से प्रशिक्षण लेने के बाद अब तक हजारों बहिनें अपने परिवार को आर्थिक संबल प्रदान कर रही हैं। 

वहीं दूसरी ओर गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में पितृपक्ष के प्रथम दिन पितृ कर्मों में निष्ठा करने वाले 1500 से अधिक लोगों ने श्राद्ध संस्कार किया। कहा जाता है कि हिन्दू धर्म के अनुसार श्राद्ध कर्म यानि आभ्युदई कर्म के लिए यह पखवाडा सर्वोत्तम है। जिस तरह दीप को जलते रहने के लिए घी अथवा तेल देते रहना चाहिए उसी तरह वंश उद्दीपन के हेतु पितरों की तृप्ति आवश्यक है।  शांतिकुंज के संस्कार शाला, माताभगवती हॉल एवं विश्वामित्र शैड में कुल नौ पारियों में श्राद्ध संस्कार सम्पन्न कराया गया। पं. शिवप्रसाद मिश्र व श्री उदयकिशोर मिश्र सहित संस्कार प्रकोष्ठ के आचार्यों में शास्त्रोक्त विधि से श्राद्ध संस्कार का वैदिक कर्मकाण्ड सम्पन्न कराया। गौरतलब है कि शांतिकुंज में होने वाले प्रत्येक संस्कार निःशुल्क सम्पन्न कराये जाते हैं।

चित्रकूट धाम में महंत रामकृष्ण दास को दी संतजनो ने श्रद्धांजलि


परमेश्वर दास बने चित्रकूट धाम के महंत



 हरिद्वार, 29 सितंबर (अमरेश दूबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश क्षेत्र)  हरिपुर कलां गली नंबर पांच चित्रकुट धाम आश्रम में   ब्रह्मलीन श्री मंहत रामकृष्ण दास महाराज का सत्रहवी भण्डारा व उनके शिष्य परमेश्वर दास का मंहताई समारोह मनाया गया! गत् 13 सितंबर 2023 को श्री मंहत रामकृष्ण महाराज के ब्रह्मलीन होने के पश्चात श्री रामानंदीय श्री बैष्णव मण्डल हरिद्वार  द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आज परमेश्वर दास को कण्ठी,माला, तिलक चादर देकर चित्रकुट धाम का मंहत न्युक्त किया गया! इस अवसर पर श्री रामानंदीय विरक्त बैष्णव समिति, ऋषिकेश व अखाड़ा परिषद षडदर्शन साधूमाज के संतो मंहतो व हरिद्वार के गणमान्य  जनो ने चादर तिलक व पुष्प माला पहनाकर परमेश्वर दास को चित्रकुट धाम का गद्दीनशीन मंहत न्युक्त किया गया !तथा अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ( महा निर्माणि अखाड़ा) रविद़  पुरी महाराज,ने भी चादर तिलक कर मंहताई कार्यक्रम मे भाग लिया! इस अवसर पर श्री रामानंदीय श्री बैष्णव मण्डल हरिद्वार के अध्यक्ष नारायण दास पटवारी ने कहा कि मंहत रामकृष्ण कृष्ण दास बहुत ही सरल और कर्तव्य परायाण तथा हमेशा समाज की भलाई के लिए अग्रसित रहने वाले संत थे! बाबा हठयोगी महाराज ने अपने उद्गगार व्यक्त करते हुए कहा आज देश में साधुओं की कमी चिंता जनक है! समाज में आधुनिकता का ऐसा प्रभाव पड रहा है! कि संत परम्परा लुप्त होने के कागार पर है! ऐसे मे परमेश्वर दास जैसे व्यक्ति राहत लेकर आतें है! संतो को भी चाहिए वे अपने समाज और देश की परम्परा का ख्याल रखें और संतों का संगठित होना भी आवश्यक है! इस अवसर गुरु कृपा कुटिर की परमाध्यक्षा  संत माता रमा देवी ने   मंहत परमेश्वर दास महाराज को मंहत न्युक्त होने पर शुभकामनाएँ दी इस अवसर पर हरिद्वार ऋषिकेश से आयें संत मंहतो में स्वामी ऋषिवरानंद,  हरिद्वार, मंहत जानकी दास, मंहत दुर्गा दास महाराज ( वैष्णव शक्ति पीठ) जगद्गुरु रामानंदाचार्य आयोध्याचार्य ( नृसिंह धाम) महाराज, मंहत मुरारी शरण दास,श्री रामानंदीय श्री वैष्णव मण्डल हरिद्वार के मंहांमत्री सूरज दास,व कोषाध्यक्ष माता रंजना दासी, मंहत प्रमोद दास स्वामी कामेश्वर पुरी महाराज, ( तुलसी मानष मंदिर) अंकित शरण दास, मंहत अबध बिहारी दास,ऋषिकेश सें ईश्वर दास मण्डल के( मंहांमत्री,)  व सीता राम दास, महावीर दास, रामानंद आश्रम, वृदांवनदास महाराज मंहत प्रणय दास, मंहत दिनेश दास, 

कार्यक्रम का संचालन रामानंदी वैष्णव मण्डल  के महामंत्री सूरज दास ने किया व आये हुए संतो का स्वागत मंहत दुर्गा दास महाराज ने किया!

सक्षम सक्षम का देहरादून में होगा प्रांतीय अधिवेशन :- ललित पंत

 देहरादून में सक्षम का होगा प्रांतीय अधिवेशन 


9 अक्टूबर को देहरादून के टाउन हॉल में सक्षम का होगा प्रांतीय अधिवेशन 


अधिवेशन में दिव्यांगता के क्षेत्र में काम करने वाले विशिष्ट लोगों को किया जाएगा सम्मानित 


देहरादून 29 सितंबर ( संजय वर्मा


)  सक्षम का प्रांतीय अधिवेशन 9 अक्टूबर को देहरादून के नगर निगम टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा, उपरोक्त जानकारी सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने देते हुए बताया कि 9 अक्टूबर को सक्षम का प्रांतीय अधिवेशन देहरादून में आयोजित होने जा रहा है जिसमें प्रदेश के राजनेता ,सक्षम के राष्ट्रीय और प्रांतीय पदाधिकारी के साथ संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रतिभा करेंगे , साथ ही पूरे राज्य से सक्षम के विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष  आयाम  प्रकल्पों के पदाधिकारी  अधिवेशन में प्रतिभाग कर सक्षम के कार्यों पर विचार विमर्श उपलब्धियां एवं भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे । ललित पंत ने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन में उत्तराखंड के प्रत्येक जिले से पांच दिव्यांग जनों को समाज सेवा ,खेल ,राजनीति एवं विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा साथ हीदिव्यांगो की की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी देंगे। उन्होंने बताया कि अधिवेशन का शुभारंभ सांकेतिक दिव्यांग जनों की रैली के साथ 9 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे देहरादून में होगा इसके पश्चात दो सत्रों में चलने वाले अधिवेशन का आए हुए अतिथि विशिष्ट अतिथि शुभारंभ करेंगे उन्होंने सक्षम के विभिन्न जिलों से आने वाले कार्यकर्ताओं से इस अधिवेशन को सफल बनाने का आह्वान किया।

आचार्यकुलम् मे हुआ प्रतियोगिताओं का आयोजन



आचार्यकुलम् संस्कृति व संस्कारों का श्रेष्ठतम् शिक्षण संस्थान: स्वामी रामदेव जी महाराज


संस्कृत व संस्कृति से प्राप्त संस्कारों से विद्यार्थियों का रूपांतरण किया जाता है - स्वामी जी


हरिद्वार, 28 सितम्बर ( संजय वर्मा) 


आवासीय शिक्षण संस्थान आचार्यकुलम् में आज ऋषि कुमार एवं ऋषि कुमारियों के उत्तराखंड संस्कृत अकादमी (उत्तराखंड सरकार) द्वारा आयोजित विभिन्न संस्कृत प्रतियोगिताओं में विद्यालय का ध्वजोत्तोलन करने पर अभिनन्दन किया गया।

उल्लेखंनीय है कि कनिष्ठ वर्ग की गीत व नृत्य प्रतियोगिता में आचार्यकुलम् प्रथम जबकि आशुभाषण व श्लोकोच्चारण में द्वितीय स्थान पर रहा। साथ ही वरिष्ठ वर्ग की गीत प्रतियोगिता में प्रथम व नृत्य प्रतियोगिता तृतीय स्थान पर रहा।

विद्यार्थियों की उपलब्धि पर पतंजलि योगपीठ के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रामदेव जी महाराज ने कहा कि आचार्यकुलम् के विद्यार्थियों में हमारे पूर्वज ऋषियों द्वारा स्थापित अर्वाचीन संस्कारों का आधान संस्कृत व संस्कृति के माध्यम से कराया जाता है। इन संस्कारों से पोषित नन्हें बच्चों का जीवन पूरी तरह रूपांतरित हो जाता है।

इस अवसर पर आचार्यकुलम् की उपाध्यक्षा आदरणीया डॉ. ऋतंभरा शास्त्री जी सहित प्राचार्या श्रीमती आराधना कौल जी ने विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान किया। इस पावन अवसर पर स्वामी असंगदेव जी, स्वामी अर्जुनदेव जी सहित सभी आचार्यवृंद, कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

जगदीश आश्रम में स्वामी शांतानंद जी महाराज को दी संत समाज ने श्रद्धांजलि

 स्वामी शांतानंद शास्त्री  थे त्याग, तपस्या एवं सेवा की साक्षात प्रतिमूर्ति : मदन कौशिक


सप्तम् पुण्यतिथि पर श्री जगदीश आश्रम में संतजनों ने दी ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी शांतानंद शास्त्री जी महाराज को भावभीनी श्रद्धांजलि

हरिद्वार, 28 सितंबर। उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री जगदीश आश्रम के ब्रह्मलीन परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी शांतानंद शास्त्री जी महाराज को उनकी सप्तम् पुण्यतिथि पर स्वामी योगेन्द्रानन्द शास्त्री के संयोजन में आयोजित श्रद्धाजंलि समारोह में संत समाज ने भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की। महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद महाराज की अध्यक्षता एवं आश्रम परमाध्यक्ष स्वामी योगेन्द्रानंद शास्त्री महाराज के संयोजन में विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। 

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी शांतानंद शास्त्री जी महाराज त्याग, तपस्या और सेवा की साक्षात प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने धर्म, संस्कृति की रक्षा व संस्कृत के प्रचार-प्रसार में अपना विशेष योगदान दिया उनके द्वारा स्थापित स्वामी शंभूदेव संस्कृत महाविद्यालय का सफल संचालन इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि स्वामी शांतानन्द शास्त्री परम गौभक्त थे। उन्होंने विशाल गौशाला में सैकड़ों गायों का पालन पोषण और संरक्षण किया जो वर्तमान में भी स्वामी योेगेन्द्रानन्द शास्त्री के संचालन में निरंतर जारी है। 

म.मं. स्वामी हरिचेतनानन्द जी महाराज ने कहा कि स्वामी शांतानन्द शास्त्री जी महाराज ने अखिल भारतीय गरीबदासीय महापरिषद की स्थापना कर गरीबदासीय सम्प्रदाय को एकजुट करने के साथ-साथ संत समाज की आपसी एकता को मजबूत करने का कार्य किया। उनके नेतृत्व में ही भगवान गरीबदास जी महाराज की जयन्ती पर भव्य शोभायात्रा के आयोजन की शुरूआत हुई।

स्वामी हरिहरानन्द जी महाराज व स्वामी रविदेव शास्त्री ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वामी शांतानंद शास्त्री जी महाराज दया, करुणा और स्नेह की निर्मल गंगा थे जिन्होंने सदैव संत समाज को सम्मान और भक्तजनों को अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित किया।

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि म.मं. स्वामी शांतानन्द शास्त्री जी महाराज धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभाते थे। उन्हांेने सदैव समाज के कमजोर व असहायजनों की सहायता करने का कार्य किया।  उनके अधूरे कार्य को उनके योग्य शिष्य एवं वर्तमान आश्रम के अध्यक्ष स्वामी योगेंद्रानंद शास्त्री जी महाराज पूरे कर रहे हैं। उन्होंने स्वामी योगेंद्रनंद जी महाराज के प्रति मंगलकामनाएं प्रकट करते हुए संस्था के सफल संचालन के लिए उन्हें बधाई दी। 

संस्था के परमाध्यक्ष स्वामी योगेन्द्रानन्द शास्त्री जी महाराज ने कहा कि पूज्य गुरूदेव के पदचिन्हों पर चलते हुए संस्था सदैव धर्म के प्रचार-प्रसार, संस्कृत शिक्षा के उन्नयन व सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर रहती है।

इस अवसर पर संतजनों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कोठारी राघवेन्द्र दास, सतपाल ब्रह्मचारी, रविदेव शास्त्री, महंत दिनेश शास्त्री, म.मं. स्वामी प्रेमानन्द, ज्ञानानन्द शास्त्री, स्वामी विवेकानन्द, स्वामी शिवानन्द, महंत ओमप्रकाश शास्त्री, संत जगजीत सिंह, महंत ओमानन्द, महंत केशवानन्द, महंत रामानन्द, महंत कमल मुनि, स्वामी प्रेमानन्द, पार्षद विनित जौली, डॉ. डी.एन. बत्रा, दिनेश बंसल, राघव ठाकुर, दिनेश शर्मा समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

देव संस्कृति विश्वविद्यालय में हुआ हाइक का आयोजन

 देसंविवि के रोवर रेंजर्स द्वारा हाइक का आयोजन


हरिद्वार 28 सितंबर ( अमर शदाणी  संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) भारत स्काउट गाइड देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के रोवर रेंजर्स ने एक दिवसीय हाइक का आयोजन सम्पन्न हुआ। देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर से चंडी देवी मंदिर तक की हाइक में 10 रोवर 20 रेंजर एवं 5 सदस्यीय स्टाफ के सदस्य शामिल रहे। रवाना से पूर्व स्काउट गाइड के समन्वयक श्री राम अवतार पाटीदार ने हाईक से संबंधित जानकारी दी।

हाइक के दौरान स्काउट गतिविधियों के द्वारा लोगों के बीच में पर्यावरण के प्रति जागरूकता संबंधी जानकारी दी। साथ ही स्वच्छता एवं नशा मुक्त भारत बनाने के लिए प्रेरित करते देते हुए अपनी हाइक यात्रा को पूर्ण किया। इस दौरान प्रकृति के सानिध्य में प्राकृतिक जीवन विद्या का अभ्यास किया। रोवर लीडर मंगलसिंह गढ़वाल, सूर्यनाथ यादव, अंकित तथा रेंजर लीडर गायत्री साहू के मार्गदर्शन में हाइक का आयोजन हुआ।


हरिद्वार की कनक करेगी महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी



 *हरिद्वार की बेटी कनक करेगी उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम-19 की कप्तानी* 

-कोच अनुराग जैन सहित क्षेत्रवासियों ने बधाई

हरिद्वार 27 सितंबर आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 

तीर्थनगरी हरिद्वार की पावन भूमि की एक और बेटी खेल की दुनिया मे सितारा बनाने जा रही है। उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम-19 की कप्तानी का मौका इस बार रावली महदूद की कनक टूपरानियाँ को मिला है। महिला क्रिकेट के क्षेत्र में यह बड़ी उपलब्धि है। 

बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा की धनी कनक का प्रारंभिक प्रशिक्षण नवोदय नगर स्थित ऑक्सफोर्ड कालेज एकेडमी में हुई है। 

कनक के कोच अनुराग जैन बताते है कि कनक शुरू से ही क्रिकेट को समर्पित रही है। जोश,जज्बा, तकनीक व लग्नशीलता के चलते कनक ने सफलता की पहली सीढ़ी चढ़ी है। कनक की सफलता दूसरी लड़कियों के लिए प्रेरणा है, की कम संसाधन के बावजूद मेहनत,परिश्रम से अपनी मंजिल को कैसे पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज पूरी एकेडमी के साथ पूरा क्षेत्र, शहर,जिला कनक पर गर्व महसूस कर रहा है आने वाला कल प्रदेश व देश की जनता भी कनक ओर गर्व महसूस करेंगी। अनुराग ने कनक की सफलता का श्रैय कनक के माता-पिता को दिया है। उन्होंने बताया की कनक के पिता ने विपरीत परिस्थितियो में भी कनक को खेलने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया है। कोच अनुराग ने कनक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है।

. राजकमल कॉलेज के छात्र ने किया हरिद्वार का नाम रोशन

 राजकमल कॉलेज के छात्र ने ऊंची कूद प्रतियोगिता में जीता पदक

हरिद्वार / बहादराबाद 27 सितंबर ( निर्भय ) राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार में बी.एससी के छात्र प्रज्ज्वल सिंह द्वारा उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा उत्तराखंड राज्य एथलेटिक्स मीट 2023, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

जिसमें छात्र प्रज्ज्वल सिंह ने ऊंची कूद प्रतियोगिता में रजत पदक जीत कर कॉलेज व क्षेत्र का नाम रोशन किया  प्रज्ज्वल सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल स्तर पर भी ऊंची कूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर कई पदक जीते है।आगामी माह अक्टूबर में जम्मू श्रीनगर में होने वाली एथलेटिक्स मीट में कॉलेज व परिजनों को आशा है कि वह अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करे।

रजत पदक जीतने के बाद प्रज्ज्वल सिंह ने अपने पिता महिपाल सिंह की जमकर तारीफ की। प्रज्ज्वल सिंह ने कहा है। कि उनके पिता उसके लिए एक कोच का काम कर रहे हैं। उनके द्वारा उन्हें अच्छी तरह से प्रशिक्षण  दिया गया। इसकी वजह से वह पदक जीतने में कामयाब हो पाया हैं। प्रज्ज्वल सिंह ने जीत का श्रेय अपने परिजनों और राजकमल कॉलेज को दिया। 

महिपाल सिंह जनपद उत्तरकाशी में उत्तराखंड पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। समय मिलने पर इनके द्वारा क्षेत्र के सैकड़ो बच्चों को निशुल्क  खेल का प्रशिक्षण दिया जाता है। इनके द्वारा लगभग दो दर्जन से अधिक प्रशिक्षित बच्चे सरकारी सेवा में  होकर अपनी व देश की उन्नति में योगदान कर रहे है।

राजकमल कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 राघवेंद्र चौहान ने प्रज्ज्वल सिंह के प्रदर्शन पर उसे बधाई दी और साथ ही भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र प्रज्ज्वल सिंह राजकमल कॉलेज व क्षेत्र बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकता है । 

बधाई देने वालों में श्रीमती राजेश देवी सचिव राजकमल कॉलेज, तथा महाविद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप, नितिन चौहान, व


प्रवक्तागण, डॉ दीपा, अजय कुमार, विनीत कुमार, प्रतिभा गिरी, प्रेरणा राजपूत, आस्था यादव, नैंसी चौहान, सुजाता, ध्रुविका सिंह, अविनाश, मनीष चौहान,सहित कई लोग शामिल रहे।

हरिद्वार भाजपा कार्यालय पर प्रदेश के प्रथम अध्यक्ष को दी गई श्रद्धांजलि

हरिद्वार 27 सितंबर ( संजय वर्मा ) जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष रहे स्व.पूरण चंद शर्मा की श्रृद्धांजलि सभा आयोजित की गई। उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि उत्तराखंड गठन के समय जब पूरे प्रदेश में विभिन्न राजनैतिक विचारधारा के लोग जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे थे उन विषम परिस्थितियों में अटल बिहारी वाजपेई ने पूरण चंद शर्मा को भाजपा की कमान सौंपकर उनके राजनैतिक कौशल और अनुभव पर अपना विश्वास जताया था। पूरण चंद शर्मा ने बहुत मेहनत से उत्तराखंड में भाजपा को घर घर पहुंचाने का कार्य किया। जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी ने श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि स्व. पूरण चंद शर्मा    जमीन से जुड़े हुए नेता थे जिन्होंने कार्यकर्ताओं को गढ़ने का कार्य किया। उनका मानना था कि उत्तराखंड एक सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान रखता है इसलिए यहां के सीमांत क्षेत्र में एक स्थिर सरकार होना अति आवश्यक है। श्रद्धांजली सभा में जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सचिन शर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी नक़ली राम सैनी, जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा संजय सिंह, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कमल प्रधान, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा आदि उपस्थित रहे।


अखिल भारतीय साहित्य परिषद की संगोष्ठी का हुआ समापन

 नदी संस्कृति


विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ समापन 


हरिद्वार 26 सितंबर ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन तथा समापन सहित 11 सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें देश के 18 राज्यों से आए हुए लगभग 55 विद्वानों ने शोध पत्रों का वाचन किया तथा नदी संस्कृति की साहित्यिक विरासत का परिदर्शन कराया। संगोष्ठी में काव्यधारा का भी प्रवाह गतिमान एवं आनंददायक रहा। साथ ही प्रसिद्ध साहित्यकार समालोचक परंपरा के जनक द्विवेदी युगीन पंडित पद्म सिंह शर्मा जी के प्रपौत्र वरुण त्यागी ने पंडित जी द्वारा लिखी लगभग 100 वर्ष पुरानी पांडुलिपि, शर्मा जी के द्वारा उपयोग की गई लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुरानी लाठी, मुद्रा, तिलक लगाने हेतु चंदन की लकड़ी का टुकड़ा आदि वस्तुओं की प्रदर्शनी ने जिज्ञासु विद्वानों को आश्चर्यचकित कर दिया। डॉक्टर सुशील कुमार त्यागी के शोध ग्रंथ "पंडित पद्म सिंह शर्मा कृत बिहारी सत्सई के संजीवन भाष्य का तुलनात्मक अनुशीलन" का संक्षिप्त अध्ययन कर सुधी जन लाभान्वित हुए।

समापन सत्र के अध्यक्ष श्रीयुत श्रीधर पराड़कर जी ने कहा भौगोलिक संस्कृति के अनुसार शक्तियां परिवर्तन हो जाती हैं। संस्कृति और सभ्यता के अर्थों को भिन्न-भिन्न अर्थो में समझकर शोध करने की आवश्यकता है।

माननीय विधायक श्री मदन कौशिक ने कहा कि जिस कार्य का प्रारंभ देव भूमि हरिद्वार कुंभ नगरी में हो वह निश्चित ही सफलता को प्राप्त होता है

साध्वी प्राची ने कहा कि मैं राष्ट्रीय संगोष्ठी हेतु अखिल भारतीय साहित्य परिषद न्यास को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए नदियों को संस्कृत का पोषक बताया तथा देव भाषा संस्कृत में देशभक्ति से युक्त मधुर गीत से श्रोताओं को आह्लादित कर दिया।

डॉ पवन पुत्र बादल जी ने समस्त संगोष्ठी की विश्लेषणात्मक प्रतिक्रिया को स्पष्ट किया।

डॉक्टर सुनील पाठक ने आगंतुकों एवं मुख्य अतिथियों का संगोष्ठी के सफल संपादन मेला में सबका धन्यवाद ज्ञापन किया।

संगोष्ठी में आयोजक मंडल के रूप में पूर्ण रूप से समर्पित सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि साध्वी प्राची के माध्यम से सम्मानित किया गया।

संचालक श्री नीरज नैथानी नए समापन सत्र का कुशल संचालन करते हुए नदी संस्कृति पर आधारित काव्या तथा अनेक उदाहरणों से समापन सत्र को रोचक बनाने का सफल प्रयास किया।

पतंजलि हॉस्पिटल ने ग्रामीणों के लिए लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर

 


पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल- सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन


हरिद्वार, 26 सितम्बर ( संजय वर्मा ) स्वामी रामदेव जी एवं आचार्य बालकृष्ण जी के निर्देशानुसार पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल- सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के तत्वाधान में ग्राम-ढ़ांढेकी, लक्सर, हरिद्वार में चिकित्सा शिविर संचालित किया गया जिसमें ग्रामवासियों हेतु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच व औषधि वितरण किया गया। 

पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अनिल यादव ने बताया कि शिविर के माध्यम से प्राइमरी स्कूल के लगभग 70 बच्चों ने निःशुल्क चिकित्सा जाँच का लाभ उठाया, ग्राम ढ़ांढेकी की लगभग 146 महिलाओं ने स्त्री रोग विशेषज्ञों से निःशुल्क परामर्श लिया। साथ ही अन्य रोगों से ग्रस्त लगभग 168 महिला-पुरुषों ने गठिया, उदर रोग, श्वास रोग आदि में काय चिकित्सकों से परामर्श लिया। उन्होंने चिकित्सा शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ तथा काय चिकित्सकों ने महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। 

इस अवसर पर शिविर संचालक विभाग प्रमुख प्रो- प्रत्युष सिंह ने बच्चों को स्वास्थ्य सम्बंधी जागरूकता एवं जानकारी प्रदान की। शिविर में डॉ. मनोज भाटी, डॉ. धीरज, डॉ. दिशा उप्रेती, डॉ. सलोनी गर्ग, डॉ. विवेक, डॉ. स्नेहा सिमलटी, डॉ. अंकुर, डॉ. मधुसुदन, फॉर्मासिस्ट विपिन भट्ट, चेतन आनंद, रजनीश चौधरी आदि ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में वृक्षारोपण भी किया गया।



राजस्थान के कार्यकर्ताओं का शिविर हुआ संपन्न



 भारतीय अध्यात्म के प्रतिनिधि बनने का समय ः डॉ चिन्मय पण्ड्या

राजस्थान के कार्यकर्ताओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन


हरिद्वार 26 सितंबर ( अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश क्षेत्र )

देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि यह समय विषय परिस्थितियों से गुजर रहा है। एक ओर विनाशकारी अंधेरा दिख रहा है, तो वहीं दूसरी ओर भगवान महाकाल के सृजन सैनिक समाज को प्रकाशित करने मेंं जुटे दिखाई दे रहे हैं। यह समय भारतीय अध्यात्म के प्रतिनिधि बनकर समाज, विश्व को नई देने का सुनहरा अवसर है।

भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित डॉ. पण्ड्या राजस्थान से आये पूर्ण समयदानी कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जयपुर, अलवर, राजसमंद, बाराँ, भीलवाड़ा, जोधपुर सहित राजस्थान के सभी जिलों के करीब चार सौ से अधिक पूर्ण समयदानी परिव्राजक भाई बहिन उपस्थित रहे। प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि युगऋषि पूज्य आचार्यजी ने करोड़ों लोगों के दिलों को छुआ और उनमें सकारात्मक परिवर्तन किया है। ताकि वे युवाओं, नारियों एवं समाज के प्रत्येक वर्ग में सकारात्मक परिवर्तन के लिए कार्य कर सकें, जिससे परिवार, समाज व राष्ट्र का उत्थान हो। उन्होंने कहा कि यदि हरेक व्यक्ति को अपनी भूमिका का सही-सही भान हो जाय, तो उनका मानव जीवन में आना सार्थक हो सकेगा।

इससे पूर्व प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा ने समाज के नवनिर्माण की तैयारी में जुटने का आवाहन किया। श्री शर्मा ने गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पूज्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी के दिव्य स्वप्न मानव में देवत्व को उदय और धरती पर स्वर्ग के अवतरण जैसे अभियानों को तन, मन व धन से पूरा करने के लिए प्रेरित किया। राजस्थान जोन के समन्वयक इंजीनियर श्री जयसिंह यादव ने राजस्थान के गाँव-गाँव में प्रज्ञा मण्डल, युवा मण्डल एवं महिला मण्डल का गठन कर समाज के प्रत्येक वर्ग को सभ्य व सुसंस्कृत बनाने की दिशा में कार्यक्रमों की रूपरेखा समझाई।

शिविर समन्यक ने बताया कि पाँच दिन तक चले इस प्रशिक्षण में शिविर में कुल चौदह सत्र  हुए। जिसमें डॉ. ओपी शर्मा, डॉ. गायत्री शर्मा, श्री श्यामबिहारी दुबे, श्री योगेन्द्र गिरी, श्री नमोनारायण पाण्डेय, श्री अशरणशरण श्रीवास्तव आदि विषय विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया।

नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में एस एम जे एन की छात्राओं ने मारी बाजी

 *राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एस एम जे एन की सिमरन को मिला गोल्ड, अपराजिता ने कब्जा कांस्य*

हरिद्वार 26 सितम्बर, ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) युवा कार्यक्रम  एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केन्द्र संगठन, उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित माननीय प्रधानमंत्री के पंच प्रणों पर  डीआईटी,विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित कार्यक्रमों में एस.एम.जे.एन. काॅलेज के विजेता छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय प्रांगण में  आज प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त प्रतियोगिता में महाविद्यालय की बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा सिमरन को चित्रकारिता में स्वर्ण पदक एवं पन्द्रह हजार रूपये का नगद  पुरस्कार मिला। बी.एससी. की छात्रा अपराजिता को कविता लेखन में कांस्य पदक व पांच हजार रूपये  का नगद पुरस्कार प्राप्त हुआ।   

इस उपलब्धि पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने विजेता प्रतिभागियों को अपना आशीर्वाद  एवं बधाई प्रेषित की और उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं की यह उपलब्धि सम्पूर्ण तीर्थनगरी हरिद्वार के लिए गौरवान्वित करने वाली है और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के पंच प्रणों के प्रति युवा वर्ग की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।  अब राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे प्रतिभाग। 

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने विजेता छात्राओं को अपना साधुवाद देते हुए कहा कि निसन्देह यह महाविद्यालय परिवार के लिए अत्यन्त गौरवशाली क्षण है और महाविद्यालय में ऐसी सांस्कृतिक प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। महाविद्यालय प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में इस प्रकार की प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करे। इस अवसर पर डाॅ सुनील राणा सी एम ओ आफिस ने भी विजेताओं को अपनी बधाई दी। 

अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि ललित कलाओं में महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें अत्यन्त गुणवत्ता पूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। 

इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष विनय थपलियाल, समाजशस्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. जेसी आर्य, कार्यालय अधीक्षक एम सी पान्डेय ने भी विजेताओं को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की। उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका कु. अनन्या भटनागर एवं उनकी टीम के प्रदर्शन की भूमिका की भूरि - भूरि प्रशंसा की।


शांतिकुंज का मानवीय कार्य


 शांतिकुंज ने रेलवे प्रशासन को भेंट की व्हील चेयर


हरिद्वार 25 सितंबर।( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा )

पं.श्रीराम शर्मा जन्मशताब्दी हास्पिटल शांतिकुंज की ओर से हरिद्वार रेलवे प्रशासन को प्रथम चरण में दो व्हील चेयर भेंट की। यह व्हील चेयर ट्रेन से हरिद्वार आने जाने वाले जरुरतमंद यात्रियों के सेवार्थ प्रयोग किया जायेगा।

शांतिकुंज व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा ने बताया कि मैंने हरिद्वार से कई बार ट्रेन से यात्रा की। उस समय बीमार, अपाहिज तथा असहाय बुजुर्गों को व्हील चेयर के लिए परेशान होते हुए देखा। उन्होंने बताया कि ट्रेन से हरिद्वार आने जाने दिव्यांग व बुजुर्गों के सेवार्थ यह व्हील चेयर उपयोग में आयेगा, जिससे उनकी परेशानियाँ कम हो। स्टेशन अधीक्षक श्री दिनेश कुमार, सीएमआई श्री अश्विनी जी आदि ने शांतिकुंज के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शांतिकुंज के सौरभ शर्मा, श्रीराम बन्नाईत, सुरेश कुशवाहा, दीनदयाल आदि उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय साहित्य परिषद की संगोष्ठी में बही काव्य धारा

 हरिद्वार 25 सितंबर ( संजय वर्मा ) श्रीयुत श्रीधर पराड़कर जी तथा श्री पवन पुत्र बादल जी, सुनील पाठक, श्री सचिन प्रधान एवं तथा परिषद के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों के निर्देशन में अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा संचालित नदी संस्कृत विषय पर संगोष्ठी के प्रथम दिन की संध्या में 2 सत्र आयोजित किए गए, जिसका कुशल संचालन डा विजय त्यागी ने तथा अध्यक्षता डा इंदुशेखर तत्पुरुष ने किया। संध्याकाल में काव्य सरिता का प्रवाह श्रोताओं के दिल को छू गया। कुशल संचालन के लिए डा. विजय त्यागी एवं सभी संचालकों को स्मृति चिह्न एवं गंगाजली के द्वारा स्मानित किया गया। दूसरे दिन लगभग 15 शोधपत्र का वाचन किया गया था लगभग एक शताब्दी पूर्व के साहित्यकार द्विवेदी युगीन पंडित पद्म सिंह शर्मा के साहित्य एवं तत्कालीन वस्तुओं की प्रदर्शनी  का भी आयोजन उनके प्रपौत्र वरुण जी के सहयोग से किया गया, परिषद ने भी इस प्रयास के लिए वरुण जी एवं डा सुशील त्यागी का स्मृति चिह्न एवं अंग वस्त्र से वरुण एवं समस्त शोधपत्र वाचकों का सम्मान एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।

द्वितीय सत्र की कुशल संचालक आरती पुंडीर ने नदी के विभिन्न नाम की वैज्ञानिकता भौगोलिक संदर्भ में स्पष्ट की। विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता एवं संचालन आरती पुंडीर, लक्ष्मी पाठक, नीरज नैथानी ने की। इस अवसर पर भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतो से  आशा वर्मा(उ.प्र.), ज्योत्सना सिंह(उ.प्र.), इंदुशेखर तत्पुरुष(राजस्थान), कृष्णलाल विश्नोई(राजस्थान), श्री सुभाष विश्नोई(राजस्थान), डॉ. मीनाक्षी मीनल(बिहार), डॉ. रवीन्द्र शाहाबादी(बिहार), डॉ. नन्द जी दुबे(बिहार), डॉ. नीता सक्सेना(भोपाल), डॉ. राजेश्वर राजू(जम्मू), श्रीरामगोपाल तिवारी(मध्यप्रदेश), डॉ. रतन मनेरिया(राजस्थान), शीतल कोकाटे(महाराष्ट्र), मंजू रेढु(हरियाणा), शिवनीत सिंह(हरियाणा), स्नेहलता शर्मा (राजस्थान), डॉ. भगवान त्रिपाठी(उड़ीसा), स्वाति (दिल्ली), डॉ. रामानुज पाठक(मध्यप्रदेश), चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा(महाराष्ट्र), सपना जायसवाल(हिमाचल), रचना शर्मा(हिमाचल), शिव मंगल मंगल(उ.प्र.), रवीन्द्रनाथ तिवारी(उ.प्र.), नीलम (दिल्ली), ज्योति भूषण जोशी (गोवा), आदित्य कुमार गुप्ता (राजस्थान), डॉ. बलदेव मोरी (गुजरात), डॉ. दिलीप के. जोगल (गुजरात), डॉ. बलजीत श्रीवास्तव(उ.प्र.),डॉ. विपिन चन्द्र(राजस्थान) जैसे अखिलभारतीय ख्यातिप्राप्त विद्वानों के विचारों से श्रोतागण तथा समाज लाभान्वित होगा। साथ ही लब्धप्रतिष्ठित स्थानीय विद्वान् साहित्यकारों में डा. रेखा खत्री(श्रीनगर), लोकेषणा मिश्रा (हल्द्वानी), डॉ. शान्तिचन्द (खटीमा), अनुपमा बलूनी(श्रीनगर), डॉ. ऋतुध्वज(हरिद्वार), डॉ. अर्चना डिमरी (देहरादून), डॉ. नीरज नैथानी (श्रीनगर), डॉ. पुष्पा खण्डूरी (देहरादून), डॉ. केतकी तारा(अल्मोड़ा), पुष्पलता जोशी (हल्द्वानी), आरती पुण्डीर(श्रीनगर), डॉ. सुमन पाण्डे(लोहाघाट), डॉ. वन्दना (लोहाघाट), डॉ. अनीता टम्टा (लोहाघाट), डॉ. रोमा (खटीमा), डॉ. सोनिका (खटीमा), डॉ. दिनेश राम(लोहाघाट) आदि विद्वानो की उपस्थित गरिमामय रही। 


विधायक आदेश चौहान ने किया सड़क के पुनर्निर्माण कार्यक्रम का उद्घाटन

 गुणवत्ता के साथ समयबद्ध विकास सरकार की प्राथमिकता : आदेश चौहान


ज्वालापुर 25 सितंबर ( निर्भय ) रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने जटवाडा पुल वाल्मिकी बस्ती से शिवालिक नगर मार्ग पर सीवरेज पम्पिंग स्टेशन ज्वालापुर से त्रिमूर्ति नगर तिराहे तक सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य पूजन कर शुरू कराया।रानीपुर विधायक द्वारा प्रस्तावित इस सड़क का 86 लाख रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा पुनर्निर्माण किया जा रहा है।इस सड़क के निर्माण से इस मार्ग से रोजमर्रा जिला मुख्यालय सिडकुल आने जाने वाले हजारों लोगों के अलावा सुभाषनगर, टिहरी विस्थापित कालोनी एवं शिवालिक नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र की ओर से आने जाने वाले लोगों को भी बड़ा लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक आदेश चौहान का धन्यवाद एवं स्वागत किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि पूरे क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर धरातल तक पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध जनता के बीच पहुंचाया जाये।अनियोजित विकसित क्षेत्रों का विकास भी सरकार की योजना में शामिल है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहित शर्मा,महामंत्री हंसराज कटारिया, संजय मेहता,चमन चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिनंदन गुप्ता, जिला मंत्री रजनी वर्मा,मंडल उपाध्यक्ष अशोक चौहान,भगत सिंह,अंकुर पालीवाल,महिला मोर्चा जिला महामंत्री शीतल पुंडीर,उपाध्यक्ष रेनू शर्मा, रजनी वर्मा,मन्नू रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमरीश शर्मा, पूर्व पार्षद नरेन्द्र अग्रवाल, मुकेश दलाल,ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री पवनदीप, जिला उपाध्यक्ष आदित्य गिरी, मंडल अध्यक्ष सचिन सैनी, सुरेंद्र पाल, प्रिंस लोहट जिला महामंत्री एससी मोर्चा,मंडल अध्यक्ष दीपक पालीवाल , संजय कुमार, संतोष सैनी,प्रमिला देवी


सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

. मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल में शुरू हुआ स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर



 मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल में शुरू हुआ बेसिक स्काउट मास्टर / गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर 


हरिद्वार 25 सितंबर ( अनीता वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल में बेसिक स्काउट / मास्टर गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर आरंभ  हुआ। इसमें जिले के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों से प्रतिभागियों ने भाग लिया उक्त प्रशिक्षण शिविर के विषय में जानकारी देते हुए मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल भगवती पुरम हरिद्वार के प्रधानाचार्य डॉक्टर अशोक मानवी ने बताया कि सात दिवसीय प्रशिक्षण आयोजन 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक किया जा रहा है जिसमें राम सिंह नेगी, प्रशिक्षक एवं जिला सचिव राजेश सैनी, जिला संगठन आयुक्त पुखेन्द्र कुमार शर्मा, श्रीमती रमा शर्मा प्रशिक्षक ,डॉक्टर शकुन सिंह ,प्रेम सिंह राणा आदि 35 प्रतिभागियों को जो विभिन्न स्कूलों संस्थाओं से संबंधित है उन्हें सात दिन तक बेसिक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण देंगे ,समाप्ति पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे प्रशिक्षण शिविर में सभी स्काउट गाइड एवं स्काउट मास्टर पदम सिंह ,श्रीमती रेखा पायल ,श्रीमती बहोती  देवी उपस्थिति रही ।

भाजपाइयों ने मनाई दीनदयाल जयंती

हरिद्वार 25 सितंबर ( संजय वर्मा ) जिला कार्यालय भाजपा हरिद्वार पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय  की जयंती मनाई गई जिसमें पंडित दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित की गई उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष  संदीप गोयल ने पंडित दीनदयाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन काफी कठिन परिस्थितियों में गुजरा 25 सितम्बर, 1916 को जयपुर से अजमेर मार्ग पर स्थित ग्राम धनकिया में अपने नाना


पण्डित चुन्नीलाल शुक्ल के घर जन्मे दीनदयाल उपाध्याय ऐसी ही विभूति थे। श्रद्धये दीनदयाल जी के पिता श्री भगवती प्रसाद ग्राम नगला चन्द्रभान जिला मथुरा उत्तर प्रदेश के निवासी थे। तीन वर्ष की अवस्था में ही उनके पिताजी का तथा आठ वर्ष की अवस्था में माताजी का देहान्त हो गया। श्रद्धये दीनदयाल का पालन रेलवे में कार्यरत उनके मामा ने किया। ये सदा प्रथम श्रेणी में ही उत्तीर्ण होते थे। कक्षा आठ में उन्होंने अलवर बोर्ड, मैट्रिक में अजमेर बोर्ड तथा इण्टर में सर्वाधिक अंक पाये थे।  14 वर्ष की आयु में इनके छोटे भाई शिवदयाल का देहान्त हो गया। 1939 में उन्होंने सनातन धर्म कॉलेज कानपुर से प्रथम श्रेणी में बी.ए. पास किया। यहीं उनका सम्पर्क संघ के उत्तर प्रदेश के प्रचारक श्री भाऊराव देवरस से हुआ। इसके बाद वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क में आए एम.ए. करने के लिए वे आगरा आये पर घरेलू परिस्थितियों के कारण स्नातकोत्तर की पढ़ाई को पूरा नहीं कर पाये। प्रयाग से इन्होंने एल.टी की परीक्षा भी उत्तीर्ण की। संघ के तृतीय वर्ष की बौद्धिक परीक्षा में उन्हें पूरे देश में प्रथम स्थान मिला था।  अपनी मामी के आग्रह पर उन्होंने प्रशासनिक सेवा की परीक्षा दी। उसमें भी वे प्रथम स्थान  पर रहे तब तक वे नौकरी और गृहस्थी के बन्धन से मुक्त रहकर संघ को सर्वस्व समर्पण करने का मन बना चुके थे। इससे इनका पालन-पोषण करने वाले मामा जी को बहुत कष्ट हुआ। इस पर दीनदयाल जी ने उन्हें एक पत्र लिखकर क्षमा माँगी। वह पत्र ऐतिहासिक महत्त्व का है। हम सभी कार्यकर्ताओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का कार्य करना चाहिए आपके अंतोदय के लक्ष्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी राज्य में केंद्र की सरकारी निरंतर कार्य कर रही है इन सभी कार्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य हम सभी कार्यकर्ताओं के माध्यम से निरंतर प्रचारित प्रसारित होना चाहिए l

पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने विचार गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जनसंघ की स्थापना के समय से उन्होंने अपनी कुशल संगठन नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया साथ ही एकात्म मानववाद व अंतोदय के प्रणेता के रूप में अपने विचारों को आम आदमी के सामने रखा जो आज भी प्रासंगिक है। 

1942 से उनका प्रचारक जीवन गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर, उ.प्र.) से प्रारम्भ हुआ। 1947 में वे उत्तर प्रदेश के सहप्रान्त प्रचारक बनाये गये।  1951 में डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने नेहरू जी की मुस्लिम तुष्टीकरण की नीतियों के विरोध में केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल छोड़ दिया। वे राष्ट्रीय विचारों वाले एक नये राजनीतिक दल का गठन करना चाहते थे। उन्होंने संघ के तत्कालीन सरसंघचालक श्री गुरुजी से सम्पर्क किया। गुरुजी ने श्रद्धये दीनदयाल जी को उनका सहयोग करने को कहा। इस प्रकार 'भारतीय जनसंघ' की स्थापना हुई। दीनदयाल जी प्रारम्भ में उसके संगठन मन्त्री और फिर महामन्त्री बनाये गये।  1953 के कश्मीर सत्याग्रह में डा. मुखर्जी की रहस्यपूर्ण परिस्थितियों में मृत्यु के बाद जनसंघ की पूरी जिम्मेदारी दीनदयाल जी पर आ गयी। वे एक कुशल संगठक, वक्ता, लेखक, पत्रकार और चिन्तक भी थे। लखनऊ में राष्ट्रधर्म प्रकाशन की स्थापना उन्होंने ही की थी। एकात्म मानववाद के नाम से उन्होंने नया आर्थिक एवं सामाजिक चिन्तन दिया, जो साम्यवाद और पूँजीवाद की विसंगतियों से ऊपर उठकर देश को सही दिशा दिखाने में सक्षम है।  उनके नेतृत्व में जनसंघ नित नये क्षेत्रों में पैर जमाने लगा। 1967 में कालीकट अधिवेशन में वे सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनायेे गये। चारों ओर जनसंघ और दीनदयाल के नाम की धूम मच गयी। 

 इस अवसर उपस्थित पदाधिकारीयो ने अपने-अपने विचार रखें।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, विकास तिवारी, लव शर्मा, आभा शर्मा ,निर्मल सिंह, रश्मि चौहान, जिला मंत्री नेत्रपाल चौहान, बिशनपाल कश्यप, मोहित वर्मा, मनोज शर्मा, अरुण आर्य, सचिन निशित, अनामिका शर्मा, संजय सिंह, मनीष कुमार, एजाज हसन, डॉ प्रदीप कुमार, शीतल पुंडीर, रेनू शर्मा , शर्मिला बगवाड़ी, नकली राम सैनी ,सचिन शर्मा, संजीव कुमार, प्रमिला गुप्ता, पवनदीप कुमार ,अंजू बधवार ,सोनिया अरोड़ा ,गीता कुशवाहा आदि कार्यकर्ताओं पर स्थित रहे।

ओबीसी समाज को एकजुट कर रहा है भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष का मंडल प्रवास कार्यक्रम :-अनीता वर्मा

 ओबीसी समाज को जोड़ने का कार्य कर रहा है  भाजपा ओबीसी मोर्चे के  प्रदेश अध्यक्ष का मंडल प्रवास अभियान 

हरिद्वार 24 सितंबर भाजपा ओबीसी मार्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी जी का जनपद हरिद्वार मंडल प्रवास कार्यक्रम जहां कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार कर रहा है वही ओबीसी समाज को जोड़ने का कार्य भी कर रहा है । रानीपुर विधानसभा में विधायक आदेश चौहान ने राकेश गिरी जी का स्वागत करते हुए उपरोक्त शब्द कहे उन्होंने कहा कि भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी जी एक कुशल संगठन करता है जिनकी कार्यशैली हम विगत कई वर्षों से देख रहे हैं जनपद हरिद्वार में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का मंडल प्रवास कार्यक्रम सप्त ऋषि मंडल से प्रारंभ हुआ जहां पर मंडल अध्यक्ष तरूण नैय्यर, ने मंडल पदाधिकारी के साथ राकेश गिरी जी का स्वागत किया ,इसके पश्चात मध्य हरिद्वार और फिर कनखल मंडल में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी जी एवं जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार जी सहित जिला एवं प्रदेश के पदाधिकारी का स्वागत किया गया । इस तरह यह काफिला ज्वालापुर विधानसभा के दोनों मंडलों से होता हुआ शेष अभियान के  लिए गतिमान है । अपने कार्यक्रमों के दौरान  प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी जी ने कहा कि भाजपा ओबीसी मोर्चा ओबीसी समाज का प्रतिनिधित्व करता है और इस अभियान  का उद्देश्य समाज में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है उन्होंने कहा कि जनपद हरिद्वार ओबीसी समाज बाहुल्य क्षेत्र है इसके विकास के लिए भाजपा की पुष्कर धामी सरकार संकल्पबद्ध है । उन्होंने वर्तमान परिपेक्ष में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा ओबीसी समाज के उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यों की चर्चा करते हुए समाज के समस्त लोगों को आश्वस्त किया कि भाजपा में ही ओबीसी समाज का कल्याण निहित है । भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने आगामी कार्यक्रमों के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि मंडल प्रवास कार्यक्रमों का समापन हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में होगा ।





हरिद्वार में साहित्य में नदी संस्कृति विषय पर गोष्टी का हुआ शुभारंभ

 “साहित्य में नदी संस्कृति” संगोष्ठी का पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत  ने किया उद्घाटन

हरिद्वार 24 सितंबर ( संजय वर्मा ) कुम्भनगरी हरिद्वार में अखिलभारतीय साहित्य परिषद् के द्वारा साहित्य में नदी संस्कृति विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का श्री गणेश पूर्व मुख्यमंत्री माननीय त्रिवेंद सिंह रावत जी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ किया। दिनांक 24 सितम्बर 2023 को श्री पवनपुत्र बदल के निर्देशन प्रातः 10.00 बजे से पाँच चर्चा सत्र सफल संपन्न हुए।

इस संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय त्रिवेन्द्र सिंह रावत (पूर्व मुख्यमन्त्री, उत्तराखण्ड) तथा मुख्य वक्ता के रूप में श्रीयुत श्रीधर पराड़कर (राष्ट्रीय संगठन मन्त्री, अखिल भारतीय साहित्य परिषद्) एवं स्वागत भाषण डॉ. सुनील पाठक (उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष- अखिल भारतीय साहित्य परिषद्) द्वारा किया गया।

माननीय रावत जी ने नदियों के सरक्षण हेतु पर्यावरण, वृक्ष संरक्षण, मुख्य रूप से पीपल, बरगद जैसे वृक्षों के महत्त्व को स्पष्ट करते हुए, परिषद के द्वारा संकल्पित संगोष्ठी की कुशल संचालन की शुभकामनाएं और बधाई दी। श्री श्रीधर पराड़कर जी ने नदियों के जल को स्थानीय भूमि के स्वाभाविक प्रसिद्धि से जोड़ने का सफल उद्बोधन प्रस्तुत किया। परिषद् के प्रांतीय अध्यक्ष श्री पाठक जी ने संगोष्ठी के बीजवपन स्वरूप संकल्प को स्पष्ट किया।

संगोष्ठी के प्रथम 5 सत्रों में कुल लगभग 24 शोधपत्रों का वाचन किया गया, जिससे नदी संस्कृति की विशेषताओं से श्रोता गण लाभान्वित हुए।

उद्घाटन सत्र के संचालक डा. जगदीश पंत कुमुद तथा अन्य सत्र संचालकों की भूमिका डा. अरविंद मौर्य , डा. अर्चना डिमरी, डा धर्मेंद्र पांडे ने निभाई तथा विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता डा. भगवान त्रिपाठी, डा. नीलम राठी, श्री शिव मंगल जी ने की

अवगत हो कि संगोष्ठी में परिषद् के हरिद्वार जनपद अध्यक्ष श्री सचिन प्रधान, महामंत्री डा. विजय त्यागी, सचिव श्री अभिनंदन गुप्ता, प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. अशोक गिरी तथा समस्त भारतवर्ष के विभिन्न प्रान्तों से आशा वर्मा(उ.प्र.), ज्योत्सना सिंह(उ.प्र.), इंदुशेखर तत्पुरुष(राजस्थान), कृष्णलाल विश्नोई(राजस्थान), श्री सुभाष विश्नोई(राजस्थान), डॉ. मीनाक्षी मीनल(बिहार), डॉ. रवीन्द्र शाहाबादी(बिहार), डॉ. नन्द जी दुबे(बिहार), डॉ. नीता सक्सेना(भोपाल), डॉ. राजेश्वर राजू(जम्मू), श्रीरामगोपाल तिवारी(मध्यप्रदेश), डॉ. रतन मनेरिया(राजस्थान), शीतल कोकाटे(महाराष्ट्र), मंजू रेढु(हरियाणा), शिवनीत सिंह(हरियाणा), स्नेहलता शर्मा (राजस्थान), डॉ. भगवान त्रिपाठी(उड़ीसा), स्वाति (दिल्ली), डॉ. रामानुज पाठक(मध्यप्रदेश), चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा(महाराष्ट्र), सपना जायसवाल(हिमाचल), रचना शर्मा(हिमाचल), शिव मंगल मंगल(उ.प्र.), रवीन्द्रनाथ तिवारी(उ.प्र.), नीलम (दिल्ली), ज्योति भूषण जोशी (गोवा), आदित्य कुमार गुप्ता (राजस्थान), डॉ. बलदेव मोरी (गुजरात), डॉ. दिलीप के. जोगल (गुजरात), डॉ. बलजीत श्रीवास्तव(उ.प्र.),डॉ. विपिन चन्द्र(राजस्थान) जैसे अखिलभारतीय ख्यातिप्राप्त विद्वानों के विचारों से श्रोतागण तथा समाज लाभान्वित होगा। साथ ही लब्धप्रतिष्ठित स्थानीय विद्वान् साहित्यकारों में रेखा खत्री(श्रीनगर), लोकेषणा मिश्रा (हल्द्वानी), डॉ. शान्तिचन्द (खटीमा), अनुपमा बलूनी(श्रीनगर), डॉ. ऋतुध्वज(हरिद्वार), डॉ. अर्चना डिमरी (देहरादून), डॉ. नीरज नैथानी (श्रीनगर), डॉ. पुष्पा खण्डूरी (देहरादून), डॉ. केतकी तारा(अल्मोड़ा), पुष्पलता जोशी (हल्द्वानी), आरती पुण्डीर(श्रीनगर), डॉ. सुमन पाण्डे(लोहाघाट), डॉ. वन्दना (लोहाघाट), डॉ. अनीता टम्टा (लोहाघाट), डॉ. रोमा (खटीमा), डॉ. सोनिका (खटीमा), डॉ. दिनेश राम(लोहाघाट) आदि विद्वानो की उपस्थित गरिमामय रही।




भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का मंडल प्रवास कार्यक्रम कार्यकर्ताओं में भर रहा है उत्साह

ज्वालापुर 24 सितंबर ज्वालापुर विधानसभा के मंडल प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी का सानिध्य पाकर भाजपा ओबीसी मोर्चे के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हो रहा है पश्चिम मंडल में ओबीसी मोर्चे द्वारा आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान राकेश जी का प्रवास कार्यक्रम ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप उपाध्याय जी द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप कुमार जिला उपाध्यक्ष आदित्य गिरी जिला सोशल



मीडिया प्रभारी आशीष चौधरी शहर मीडिया प्रभारी राकेश चौधरी जिला मीडिया प्रभारी श्याम सिंह रोड आजाद वीर वीरेंद्र सिंह भाजपा मंडल महामंत्री श्री प्रदीप सैनी आदि आदि गांव के प्रमुख लोग उपस्थित रहे वहीं दूसरी ओर ज्वालापुर पूर्वी मंडल के अध्यक्ष दीपांकर सैनी के नेतृत्व में मंडल प्रवास कार्यक्रम में पधारे भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी , जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार एवं उपस्थित पदाधिकारियो का भाजपा पूर्वी मंडल के कार्यकर्ताओं पदा
धिकारियों ने जोरदार स्वागत किया

सलेमपुर में एटीएम का हुआ उद्घाटन

 *4s बाजार में किया इंडिया वन एटीएम का उद्‌घाटन*


बहादराबाद 23 सितंबर ( निर्भय ) सलेमपुर चौक स्थित 4s बाजार बिल्डिंग में इंडिया वन एटीएम का जयंत चौहान, सदस्य जिला पंचायत  व मा0 नरेश चौहान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्‌घाटन किया। एटीएम लगाने वाली प्रसिद्ध कंपनी इंडिया वन एटीएम ने उत्तराखंड के क्षेत्रवासियों को  एटीएम की सुविधा देने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है। इंडिया वन के भारतवर्ष में 12000 से भी अधिक एटीएम पहले से ही चल रहे हैं।  

सिडकुल इंडस्ट्रियल एरिया, सलेमपुर महदूद,  रोशनाबाद, हेतमपुर  के क्षेत्रवासियों को सुविधा देने के लिए इंडिया वन कंपनी ने अपना नया एटीएम सलेमपुर चौक स्थित 4s बाजार बिल्डिंग में लगाया

मुख्य अतिथि श्री जयन्त चौहान ने  कहा कि हर समय हर मोड़ पर लोगों को नगद राशि की जरूरत पड़ती है। इसलिए अब लोगों को सलेमपुर चौक पर एटीएम लग जाने पर काफी राहत मिलेगी। क्षेत्र में एटीएम का संचालन हो जाने पर खुशी की बात है। एटीएम की सुविधा क्षेत्र के लोगों के  लिये एक उपहार की तरह हैं।  

4s बाजार के स्वामी सार्थक चौहान ने कहा कि शहर में निरंतर एटीएम से कैश निकालने में हो रही परेशानियों से निजात पाने हेतु एक अथक प्रयास हरिद्वार क्षेत्र में इंडिया वन एटीएम के द्वारा किया गया एटीएम की संख्या बढ़ने से आम नागरिकों को पैसा निकालने में विलम्ब संबंधी होने वाली परेशानियों से काफी हद तक निजात मिलेगी।

क्षेत्रीय प्रमुख इंडिया वन श्री पंकज कृष्णा ने  कहा कि इंडिया वन एटीएम लगने से आए दिन कैश न मिलने वाली समस्या का समाधान होगा, और आने वाले दिनों में सर्वे के अनुसार जरूरत वाले क्षेत्रों में  भी नए एटीएम लगाए जाएंगे ,ताकि क्षेत्रवासियों को हमेशा समय के अनुसार कैश मिलता रहे


 एटीएम के उद्‌घाटन के अवसर पर डॉ. राघवेंद्र चौहान, प्राचार्य राजकमल कॉलेज, डॉ.अमरीश चौहान, मा0 श्री विरल प्रताप, यादवेंद्र शरण, मनीष चौहान क्लस्टर प्रमुख शैलेश सिंह, गिरीश गोयल (जोनल अधिकारी), अजय कुमार, एवं विनीत कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।


पंडित दीनदयाल जयंती सहित समस्त कार्यक्रम उत्साह से मनाएगी भाजपा

हरिद्वार 23 सितंबर ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर आगामी कार्यक्रमों के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ने बताया कि कल 24 सितंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 105 वे संस्करण को प्रत्येक बूथ पर अनिवार्य रूप से मनाया जाए एवं अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर निवास करने वाले लोगों को इसमें शामिल किया जाए।

25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती का कार्यक्रम प्रत्येक बूथ पर संपन्न हो और बूथ पर वरिष्ठ कार्यकर्ता द्वारा उनके जीवन पर गोष्ठी आयोजित कर चर्चा की जाए। 

26 सितंबर से 8 अक्टूबर तक प्रत्येक बूथ पर बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया जाएगा बूथ सशक्तिकरण के अंतर्गत मंडल प्रवासी मंडल में प्रवास कर बूथ पर किए जाने वाले अनिवार्य कार्यक्रमों को पूरा करआएंगे एवं इस दौरान सभी पदाधिकारी जनता के बीच जाकर प्रदेश एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियां को बताने का काम करेंगे।

जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि सभी को कार्यक्रमों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है क्योंकि जब प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रदेश के महत्वपूर्ण पदाधिकारीयो को इस कार्यक्रम में लगाया है तो हमें विषय की गंभीरता को समझते हुए काम करना चाहिए।

हम सभी मिलकर पार्टी द्वारा दिए गए सभी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे एवं आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। इन कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु विधानसभा प्रवासी हरिद्वार शैलेंद्र बिष्ट, विधानसभा रानीपुर संदीप गोयल, विधानसभा ज्वालापुर लव शर्मा, विधानसभा लक्सर आशु चौधरी की एवं हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा आशुतोष शर्मा की जिम्मेदारी के साथ-साथ मंडलों पर मंडल प्रवासी मध्य हरिद्वार ओमप्रकाश जमदग्नि, सप्तर्षि मंडल अनु कक्कड़, कनखल मंडल योगेश चौहान, चौक बाजार रीता चमोली, शिवालिक नगर संजय सहगल, बहादराबाद अभिनंदन गुप्ता, ज्वालापुर पूर्वी डॉ जयपाल सिंह चौहान, ज्वालापुर पश्चिम राकेश राजपूत, बुग्गावाला मंडल सुशील चौहान, लक्सर नगर मंडल जय भगवान सैनी ,लक्सर ग्रामीण मंडल विकास तिवारी ,हरिद्वार ग्रामीण उत्तर दीपांशु विद्यार्थी, हरिद्वार ग्रामीण दक्षिण महेंद्र धीमान ,लालढांग मंडल मनोज गर्ग को जिम्मेदारी दी गई है।


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष तरुण नायर, हीरा बिष्ट, प्रणव यादव, जितेंद्र सैनी, पवन राठौड़, अमित राज, मोहित शर्मा, रीता सैनी, सचिन बेनीवाल आदि उपस्थित रहे।

पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान

 पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय में‘मिशन ड्रग फ्री देवभूमि उत्तराखण्ड अभियान’

हरिद्वार, 23 सितम्बर। आज पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय में Misson drug free devbhumi Uttarakhand अभियान के अंतर्गत "say no to drugs and yes to life" शीर्षक के ऊपर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें में बी.ए.एम.एस. एवम एम.डी. आयुर्वेद के छात्र- छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि नशा युवा पीढ़ी को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। स्वामी रामदेव जी महाराज व आचार्य बालकृष्ण जी महाराज वर्षों से नशा मुक्त भारत के अभियान को गति प्रदान करते रहे हैं। पतंजलि वैलनेस व पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल में लाखों-करोड़ों लोग नशा मुक्त होकर स्वस्थ जीवनशैली अपना चुके हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय उप-प्राचार्य डॉ. के. जे. गिरीश। पोस्टर परीक्षक के रूप में प्रोफेसर डॉ. एस. एम. त्रिपाठी, प्रोफेसर डॉ. रमाकांत मारडे, प्रोफेसर डॉ. सचिन रावण, पतंजलि वेलनेस से डॉ. कनक सोनी, डॉ. पूर्वा सोनी एवं कार्यक्रम के आयोजक के रूप में अगद तन्त्र विभाग से डॉ. आशीष गोस्वामी (नोडल ऑफिसर एंटी ड्रग कैंपेन, पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज) एवं डॉ. नरेन्द्र वत्स उपस्थित रहे।



आयुष्मान योजना के तहत सप्त ऋषि आश्रम में लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर

उत्तराखंड के लिए वरदान साबित हो रही है आयुष्मान योजना : अनिरूद्ध भाटी

स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान भवः योजना के तहत सप्तऋषि आश्रम में किया चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन 

250 महिला-पुरूषों की ओपीडी कर किया गया निःशुल्क रक्त जांच व दवा वितरण

हरिद्वार, 23 सितम्बर। आयुष्मान योजना प्रदेशवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है, समाज का कमजोर व मध्यम वर्ग परिजन की बीमारी में अपने जेवर व मकान बेचने की स्थिति में आ जाता था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान योजना लागू कर समाज के कमजोर वर्ग को संबल प्रदान करने का कार्य किया है। यह विचार भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा सप्तऋषि आश्रम में आयुष्मान भवः योजना के तहत लगाये गये चिकित्सा शिविर के आयोजन पर व्यक्त किये।

अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार प्रत्येक व्यक्ति तक चिकित्सा सुविधाओं को उपलब्ध कराने में जुटी है। इसी कड़ी में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविरों का आयोजन संक्रामक रोगों की रोकथाम में बेहद लाभकारी सिद्ध हो रहा है। 

भाजयुमो नेता पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने कहा कि वर्तमान में डेंगू, मलेरिया व वायरल फीवर का प्रसार चरम पर है ऐसे में आयुष्मान भवः योजना के तहत आयोजित यह शिविर क्षेत्रवासियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। विदित शर्मा ने कहा कि आज सप्तऋषि आश्रम में आयोजित इस शिविर के पश्चात गायत्री विहार, भारत माता पुरम, शिवनगर में निरन्तर शिविरों का आयोजन कर स्थानीय निवासियों को निःशुल्क चिकित्सा व रक्त जांच करवाकर दवाओं का वितरण करवाया जायेगा। उन्होंने चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए सीएमओ डॉ. मनीष दत्त व सभी स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिविर के आयोजनों में बढ़-चढ़कर सहयोग किया जायेगा।

युवा भाजपा नेता आकाश भाटी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार घनी आबादी व तीर्थयात्रियों के आवागमन के चलते संक्रमण का खतरा बना रहता है ऐसे में चिकित्सा शिविर के आयोजन से समाज का कमजोर व वंचित वर्ग जो स्वास्थ्य सुविधाओं से कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण महरूम रहता है उसे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।

शिविर में डॉ. निशांत, डॉ. मोना, एएनएम प्रतिमा, राज नन्दिनी, फार्मेसिस्ट अजय, लेब टैक्निशयन शीला, आदेश, आंगनबाड़ी कार्यकत्री गायत्री शर्मा, कविता कंडारी की टीम ने लगभग 250 महिला-पुरूषों की ओपीडी कर निःशुल्क रक्त जांच व दवाई वितरण की।

इस अवसर पर सप्तऋषि आश्रम के प्रबन्धक विनोद सैनी, सतनाम सिंह, सन्नी गिरि, आकाश भाटी, संजू मखीजा, राघव ठाकुर, गोपी सैनी, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा ने शिविर आयोजन में अपना सहयोग प्रदान किया।


Featured Post

जिला प्रशासन ने मनाई पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती

  हरिद्वार 10 सितंबर  "भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह"। जिलाधिकारी कर...