ज्वालापुर विधानसभा में रोड शो के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत को मिला अपार जन समर्थन

 हरिद्वार 31 मार्च ( संजय वर्मा  ) हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ज्वालापुर विधानसभा में रोड शो के दौरान कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए देश व प्रदेश के साथ ही लोकसभा हरिद्वार की जनता एकजुट होकर आगे आ रही है। समावेशी विकास को धरातल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेकर आए है। देश की जनता साफ तौर पर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना चाहती है। देश के सभी वर्ग और सभी तबके चुनाव में मोदी के साथ खड़े है। रोड शो के दौरान जनता का प्यार और जोश देखकर मन उत्साहित है।

लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ज्वालापुर विधानसभा में रोड शो निकाल कर क्षेत्र की जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर प्रचार शुरू किया त्रिवेंद्र ने रोड शो की शुरुआत गांव सोलहापुर से की रोड शो के दौरान त्रिवेंद्र का जगह जगह बड़ी संख्या में खड़े कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर और फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया। 

रोड शो के दौरान कार्यकर्ता लगातार आतिशबाजी करते नजर आए। इस दौरान गांव इब्राहिमपुर मसाही, हद्दीवाला, झिंडयान ग्रंट, मनुबास, मुजाहिदपुर सतिवाला, लालवाला मजबता, बुधवाशहीद, तेलपुरा, डाडा पट्टी, डाडा जलालपुर, छांगा मजारी में रोड शो निकाल कर जनता का आर्शीवाद लिया। रोड शो के दौरान त्रिवेंद्र ने कहा की आशीर्वाद और स्नेह के साथ मुझे कृतज्ञ करने के लिए सभी देवतुल्य जनता का आभारी हूं। अपील करते हुए कहा की आगामी चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत की जीत दिलाएं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व विधायक सुरेश राठौड़, जय भगवान सैनी, देवी सिंह राणा, सुशील चौहान, अमित राज, पवन राठौर, रीता सैनी, रविंदर कौर, चंदन चौहान, जय भगवान सैनी, निर्मल सिंह, राकेश राजपूत, प्रदीप सैनी, मनीराम, सुनीत कुमार, प्रदीप उपाध्याय आदि मौजूद रहे।


गुमशुदा गोपाल प्रभु दयाल गुप्ता नागपुर महाराष्ट्र

 यह फोटो गोपाल प्रभु दयाल गुप्ता की है जो नागपुर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और गुमशुदा हैं उनकी आखिरी लोकेशन हरिद्वार में भोला गिरी रोड पर पाई गई है जहां से इन्होंने एटीएम से पैसे निकले हैं आपको यह व्यक्ति कहीं दिखाई दे तो निकटवर्ती पुलिस स्टेशन अथवा फोटो में दिए गए नंबर पर सूचना देने की कृपा करें 95950 20445 हरिद्वार में सूचना देने के लिए 9837 510 884 नंबर पर भी सूचना दे सकते हैं।


शत प्रतिशत रहा स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल कांगड़ी का परीक्षा परिणाम

 स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल ग्राम कांगड़ी ब्लॉक बहादराबाद हरिद्वार का परीक्षा फल घोषित हुआ।  

 

विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। *अंशुका ने 98% अंक प्राप्त कर संपूर्ण विद्यालय टॉप किया।*


 श्यामपुर /





कांगड़ी 30 मार्च स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल कांगड़ी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें आठवीं कक्षा में प्रथम स्थान रमन ने प्राप्त किया।  सातवीं कक्षा में मनीषा प्रथम स्थान व प्रवीण द्वितीय स्थान पर रहे।  छठी कक्षा में कनक प्रथम, कोमल द्वितीय।  पांचवी कक्षा में विशाल प्रथम स्थान, करुणा द्वितीय स्थान, सृष्टि तृतीय स्थान, पर रहे।  चतुर्थ कक्षा में तृषा प्रथम स्थान, काजल द्वितीय स्थान, वंश कश्यप तृतीय स्थान पर रहे।  तृतीय कक्षा में सपना प्रथम स्थान, शिवा द्वितीय, विशू तृतीय स्थान पर रहे।  द्वितीय कक्षा में सहज प्रथम, रौनक द्वितीय, प्रिंस तृतीय स्थान, पर रहे।  प्रथम कक्षा में अंशुका प्रथम स्थान, देवांजन बनर्जी द्वितीय स्थान, तेजस्वी तृतीय स्थान पर रहे।  वहीं दूसरी ओर PLAY GROUP में सलोनी प्रथम, सानवी द्वितीय, सिद्धि तृतीय स्थान, NURSERY में ईशान बनर्जी प्रथम स्थान, श्रद्धा द्वितीय, अरनव और विनीता तृतीय स्थान पर रहे।   LKG कक्षा में श्रेष्ठ प्रथम स्थान, वासु द्वितीय, आरजू तृतीय स्थान पर रहे।   UKG कक्षा में दिव्यांश प्रथम स्थान, हीरा द्वितीय स्थान पर रहे।

विद्यालय में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को अंक पत्र के साथ विभिन्न प्रकार के पारितोषिक व पुरस्कार भी दिए गए। 

 *कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान अनूप जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में गुलाब सिंह जी, संजय वर्मा जी, दीपांकर जी, प्रीतम सिंह तोमर जी, हार्दिक गर्ग जी, आकाश जवाड़ी जी, उपस्थित रहे।*  मंच संचालन सुदीप बनर्जी ने किया।  संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 कमलेश कांडपाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। 

विद्यालय का समस्त स्टाफ कविता बनर्जी उप प्रधानाचार्य, मीनाक्षी भट्ट (कार्यालय प्रमुख) मीनू सैनी, स्वाती, दीपा गहतोड़ी, काजल, प्रिया,  संगीता (भोजन माता) व बच्चों के अभिभावक और समस्त ग्रामवासी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

सक्षम ने देहरादून से मतदान जागरूकता के लिए शुरू किया अभियान

 *🚩एक कार्यकर्ता  30 दिव्यांग परिवार के बाद, 



सक्षम ने देहरादून में किया ""रूम बैठक"" का शुभारंभ*🚩

देहरादून 30 मार्च सक्षम जिला देहरादून की एक बैठक मतदान जागरूकता के संबंध में की गई । बैठक का शुभारंभ संगठन सुक्तम से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बिरेंद्र  मुण्डेपी   ने की।

     *देहरादून नाला पानी कुष्ठ आश्रम में *"रूम बैठक" का शुभारंभ करते हुए*,         *मुख्य वक्ता के रूप में सक्षम प्रांत अध्यक्ष ललित पंत जी ने मतदान जागरूकता के संबंध में जिला देहरादून में 450 रूम बैठकें और जिला नैनीताल की 100 रूम बैठक किये जाने की जानकारी दी। इसी क्रम मेंअन्य जिलों में भी मतदान जागरूकता के संबंध में दिव्यांगजन सहित सभी लोगों को रूम बैठकों के माध्यम से प्रेरित करने का कार्यकर्ताओं को आह्वान किया। दिव्यांगों को  मतदान स्थल पर पहुंचने में परेशानी हो  तो सक्षम ऐप से जोड़कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए, की जानकारी दी एवम् रूम बैठकों के बारे में विस्तार से  बताया।*

 सक्षम प्रांत  सहसचिव  अनंत मेहरा जी ने शत प्रतिशत मतदान के लिए कहा और मतदान स्थल तक पहुंचाने हेतु दिव्यांगों को सरकार द्वारा क्या-क्या सुविधा दी जा रही है और उन्हें सक्षम ऐप से किस प्रकार सरकार तक पहुंचा जा सकता है के संबंध में जानकारी और उन्हें ऐप से जोड़ा तथा ऐप की जानकारी दी।

 इसके पश्चात सक्षम प्रांत महिला प्रमुख श्रीमती निरुपमा सूूद जी ने भी अपने विचार रखे और महिलाओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए रूम बैठकों के माध्यम से प्रेरित करने का आह्वान किया। जगदीश लाखेड़ा जी  प्रांत रोजगार प्रमुख जी अपने विचार रखें और तीन दिव्यांगों को कान की मशीन  व एक को छड़ी की आवश्यकता थी  उन्होंने कहा इस हफ्ते इन दिव्यांगों को यह उपकरण उपलब्ध करवायें जायेगें। प्रान्त युवा प्रमुख मानवेंद्र सती जी, यशपाल सिंह जी जिला एडवोकेसी प्रमुख, मार्था जी राम दुलारे जी और देवानंद जोशी जी ने *"रूम बैठक"* में अपने विचार रखें।अन्त में जिलाध्यक्ष बिरेंद्र मुण्डेपी जी ने सबका धन्यवाद करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व  में सबकी सहभागिता और शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।

बैठक का समापन कल्याण मंत्र हुआ। बैठक में प्रांत, जिला व महानगर के पदाधिकारी एवं दिव्यांगजन उपस्थित रहे।इस अवसर पर 18 दिव्यांगजनो॔ को सक्षम ऐप से भी जोड़ा गया।

चुनाव प्रचार के लिए बनी रणनीति

हरिद्वार 29 मार्च ( संजय वर्मा ) लोकसभा भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर आगामी कार्यक्रमों के निमित्त बैठक आयोजित की गईl

जिसमें लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि भाजपा संगठनात्मक जिला हरिद्वार की पांचो विधानसभाओ मे भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के रोड शो कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जिसको लेकर सभी मंडल अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में तैयारी करना सुनिश्चित करें।

इसके साथ-साथ जनसभाओं का आयोजन भी किया जाएगा सभी शक्तिकेंद्र पर बैठकों का आयोजन किया जाएगा जिसमें पन्ना प्रमुख से ऊपर के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।

 लोकसभा संयोजक डॉ जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि विधानसभा स्तर के सम्मेलनों में किस प्रकार से भारी संख्या में कांग्रेस, बसपा व भीम आर्मी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है उससे स्पष्ट हो जाता है कि हरिद्वार सीट पर  लोकसभा चुनाव एक तरफ होने वाला है।

जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर रणनीति बनाकर प्रत्येक घर में संपर्क करने का काम करें प्रत्येक मतदाता तक पहुंचकर मोदी जी की राम-राम पहुंचाने का काम करें। इस अवसर पर लोकसभा सहसंयोजक राकेश राजपूत, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक सुरेश राठौड़, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, राजीव शर्मा, आदेश सैनी ,योगेश चौहान, सुशील चौहान ,अनिल अरोड़ा, जितेंद्र चौधरी ,नागेंद्र सिंह राणा, मोहित शर्मा, कैलाश भंडारी, सीमा चौहान, जितेंद्र सैनी, प्रणव यादव ,रीता सैनी ,पवन राठौड़, अमित राज, हीरा सिंह बिष्ट, राजेश शर्मा, तरुण नैय्यर, पवन चौहान आदि उपस्थित रहे।


भारत विकास परिषद के अस्पताल का हुआ भूमि पूजन



 *भारत विकास परिषद जगदम्बा चेरिटेबल ट्रस्ट के हास्पिटल का भूमि पूजन हुआ संपन्न*

 *सेवा के क्षेत्र में      हास्पिटल मील का पत्थर होगा साबित* *अनुराग दुबलिश*


  देहरादून 29 मार्च आज देश के गरीब तबके को सस्ती और सुलभ स्वास्थ सेवाओं की आवश्यकता है। भारत विकास परिषद की पश्चिम प्रांत शाखा ने भारत विकास परिषद जगदम्बा चेरिटेबल ट्रस्ट बना कर चेरिटेबल हैस्पिटल के लिए भूमि पूजन का कार्य किया है वह बहुत ही सराहनीय कदम है।भारत विकास परिषद का जन्म ही पांच सूत्रीय संपर्क, सहयोग संस्कार, सेवा और समर्पण को लेकर हुआ है और स्वस्थ भारत का जो मिशन परिषद ने शुरु किया है वह जीवन का सार भी है। सेलाकुई होप टाउन में उक्त विचार मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय महासचिव एन सी आर - 1 अनुराग दुबलिश ने व्यक्त करते हुए कहें । श्री दुबलिश ने कहा कि होप टाउन की आबादी लगभग 2.5लाख की है और यहां पर सेलाकुई की अधिकांश मजदूर वर्ग की आबादी निवास करती है। जब यह हास्पिटल बन कर तैयार हो जाएगा तो गरीब तबके को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष ब्रज प्रकाश गुप्ता ने उपस्थित सभी शाखा के पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज के इस पुनीत कार्य में जिन लोगों ने अपनी आर्थिक सहभागिता दी है वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आम जन की सेवा का जो मिशन अर्जुन भारद्वाज ने शुरु किया है और इस अस्पताल के लिए करोड़ों की जमीन भारत विकास परिषद को निशुल्क दान की है उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाएं वह कम है। प्रांतीय महामंत्री मनीषा सिंघल ने कहा कि अर्जुन भारद्वाज ने जो भूमि सेवा के लिए हमें दी है उस पर आगामी कुछ ही माह में गरीब लोग के लिए प्राथमिक चिकित्सा शुरु कर दी जायेगी।कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के महामंत्री के के अरोड़ा ने किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय संरक्षक अर्जुन दास भारद्वाज का सम्मान क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुबलिश दुबारा किया गया। इस अवसर पर डॉ रविंद्र कपूर, प्रांतीय वित्त सचिव रोहित कोचग्वे, निशा अग्रवाल, एस एस कोटियाल,प्रांतीय मीडिया प्रभारी एवं ट्रस्टी अमित कुमार गुप्ता , ट्रस्टी एडवोकेट कुशल पाल सिंह चौहान, भारती गोसाईं, सुरेंद्र कुमार सिंह, राजीव अग्रवाल, यश कश्यप अभय कश्यप, डॉ जे पी सेमवाल, डॉ एम एस वर्दी, डॉ मनोज गोविल, सारिका चौधरी, चंद्र गुप्त, शेलेंद्र गुप्ता, ए के श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, गोविंद चौहान,श्रीमती अरुणा चावला , रेनू गुप्ता, आदि सहित सैकड़ों दायित्व धारी उपस्थित रहे।

हरिद्वार विधानसभा का भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन श्री स्वामि नारायण आश्रम में हुआ आयोजित

 *हरिद्वार की जनता का लगातार मिल रहा आशीर्वाद ही मेरी पूंजी:त्रिवेंद्र सिंह रावत*

*हरिद्वार विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में खुलकर पूरे उत्साह से  बोले त्रिवेंद्र सिंह रावत*

* हजारों कार्यकर्ताओं को देख त्रिवेंद्र सिंह रावत हुए गदगद





कहां देवभूमि की जनता की सेवा करना ही मेरा सौभाग्य*

भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार की जनता का लगातार बढ़ता आशीर्वाद ही मेरी ताकत है और इसी ताकत के फलस्वरूप ही हम इस लोकसभा को 5 लाख वोटो से जीतने जा रहे हैं यह विचार उन्होंने भूपत वाला के वार्ड नंबर 3 स्थित स्वामिनारायण आश्रम के प्रांगण म हरिद्वार विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहे उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य का मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने इस हरिद्वार की जो सेवा की है वह लोगों के मन में आज भी विद्यमान है यही कारण है कि आज इतनी बड़ी संख्या में मातृशक्ति और हरिद्वार की जनता मुझे अपना आशीर्वाद देने आए हैं देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने देश की जनता से जो अबकी बार 400 पार का आह्वान किया है आज यहां आई हुई हजारों कार्यकर्ताओं की संख्या और उत्साह के आधार पर मैं कह सकता हूं कि उनके इस आह्वान को हरिद्वार लोकसभा की जनता बड़े अंतर के साथ पूरा करने जा रही है उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में देश में जो विकास कार्य हुए हैं उन्होंने भारत की दिशा और दशा बदलने का काम किया है यही कारण है कि देश का युवा ,महिला,किसान और मजदूर आज खुलकर मोदी जी के साथ खड़ा है और उन्हें लगातार तीसरी बार देश का यशस्वी प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पबद्ध है

भाजपा के नगर विधायक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि त्रिवेंद्र जी के मुख्यमंत्री रहते हुए हरिद्वार विधानसभा में अनेक ऐसे काम हुए हैं जिससे यह विधानसभा आज भारत के पटल पर अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है शहर में भूमिगत बिजली, भूमिगत गैस की लाइन, मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज, भूपतवाला में सरकारी अस्पताल जैसे अनेक बड़े काम है जो त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के आशीर्वाद से ही उनके मुख्यमंत्री काल में हरिद्वार को मिले हैं इसलिए हरिद्वार विधानसभा  की जनता का भी यह दायित्व बनता है इस सभी 14 विधानसभा के चुनाव परिणाम में हरिद्वार विधानसभा की जीत का अंतर सबसे ज्यादा होना चाहिए ऐसा निवेदन में हरिद्वार की जनता से करता हूँ और इन सभी कामों में जो पारदर्शिता और गुणवत्ता का समावेश है वह भी ऐतिहासिक है।

 कार्यक्रम में भाजपा के विभिन्न मोर्चो के पदाधिकारी कार्यकर्ता ,भाजपा ओबीसी मोर्चे  की प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी अनीता वर्मा, मंडल अध्यक्ष तरुण नय्यर हीरा सिंह बिष्ट राजेश शर्मा अनिरुद्ध भाटी सुनील अग्रवाल गुड्डू राजकुमार अरोड़ा अनु कक्कड़ आभा शर्मा हरजीत सिंह विदित शर्मा दीपांशु विद्यार्थी पार्षद विनीत जोली अनिल वशिष्ठ सपना शर्मा मन्नू सैनी मोनिका सैनी निशा नौटियाल विवेक उनियाल ललित सिंह रावत प्रीत कमल सारस्वत आदि उपस्थित रहे

श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री जी महाराज ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिया विजय भव का आशीर्वाद

 स्वामिनारायण आश्रम में  हरिद्वार से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत ने लिया श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज से आशीर्वाद 


हरिद्वार 28 मार्च हरिद्वार लोकसभा  चुनाव के अंतर्गत भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में हरिद्वार विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपत वाला के प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें भाग लेने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत श्री स्वामिनारायण आश्रम पहुंचे जहां पर उन्होंने आश्रम के संस्थापक एवं परमाध्यक्ष श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री जी महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर जहां श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए देश में तीसरी बार मोदी की सरकार बनाने के लिए देश की जनता से आह्वान किया वहीं उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत को विजयी भव का आशीर्वाद देकर उनके प्रति मंगल कामनाएं प्रकट की आश्रम के संचालक श्री स्वामी आनंद स्वरुप शास्त्री महाराज ने पटका एवं शाल उढा कर जहां पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वागत किया वहीं श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री जी महाराज ने गुजरात की मिठाई खिलाकर उन्हें विजय  होने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम में भाजपा दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी, डॉ विशाल गर्ग, दीपांशु विद्यार्थी ,राजपाल नेगी, विदित शर्मा ,विकास तिवारी, भाजपा जिला



अध्यक्ष संदीप गोयल आदि उपस्थित रहे वही श्री स्वामि नारायणआश्रम पहुंचने पर आश्रम के कोठारी जयेंद्र स्वामी, धर्मानंद स्वामी ,गंगासागर स्वामी योगेश भगत, अरविंद शर्मा एडवोकेट, संजय वर्मा ,नीरज भाई आदि ने उनका स्वागत किया

खानपुर विधानसभा के लंढौरा मंडल में हुआ भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन

रुड़की 27 मार्च ( अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता  गोविंद कृपा रुड़की ) हरिद्वार लोकसभा के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा गणेश वाटिका , खानपुर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया l उन्होंने देश के कर्मबध विकास एवं देश में राम राज्य की स्थापना हेतु नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करने का आवाहन किया l

कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने विचारों को व्यक्त किया गया l जिन्होंने देश के आर्थिक ,राजनीतिक एवं सामाजिक विकास के लिए माननीय नरेंद्र मोदी जी को केंद्र में मजबूत करने हेतु बढ़-चढ़कर मतदान करने व भारी मतों से विजय दिलाने के लिए आवाहन कियाl  

इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि विगत कई वर्षों से पार्टी के कार्यक्रमों से नदारत रहे व नाराज चल रहे पुराने कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेl जिसका श्रेय पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पुंडीर एवं पूर्व के पदाधिकारी पर जाता हैl  अब यह  टीम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निर्भर करेगा कि वह इसका फायदा उठा पाएगी या विगत चुनाव की भांति नुकसान उठेगी l

जहां तक खानपुर क्षेत्र की जनता का रुझान है वे पूर्णत नरेंद्र मोदी के पक्ष में है परंतु वे इस बात की भी आशा करते हैं कि क्षेत्र का प्रत्याशी उनसे मिले और उनकी समस्याओं के बारे में विचार विमर्श करें और उन्हें आश्वासन दे और प्रत्येक क्षेत्र से अपने प्रतिनिधि की घोषणा करें, जो  उनकी बातों को देश की  संसद तक पहुंचा और समस्याओं का निदान करें l यह एक कड़वा सच है कि सांसद  को अपना अधिकतर समय संसद की विभिन्न गतिविधियों में बिताना पड़ता है, अतः क्षेत्र की जनता से जुड़े रहने के लिए उसको अपने प्रतिष्ठित प्रतिनिधि के माध्यम से जनता के मध्य में बना रहना चाहिएl जिसकी शिकायत पिछले दो दशकों से यहां की जनता को रही हैl

 कहावत है "ब



ड़ी मुश्किल है डगर पनघट की" हरिद्वार लोकसभा सीट इसका एक उचित उदाहरण है अब देखना यह है कि कौन सी पार्टी समीकरणों को उचित प्रकार से अपने पक्ष में कर पाती है l

श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला में कल प्रातः 10बजे होगा विशाल भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन



हरिद्वार 27 मार्च ( संजय वर्मा ) श्री स्वामी नारायण आश्रम, मुखिया गली, भूपतवाला, वार्ड नं. 03 हरिद्वार में बृहस्पतिवार, 28 मार्च 2024 को प्रातः 10.00 बजे आयोजित होगा विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन उपरोक्त जानकारी वार्ड नंबर तीन से पार्षद एवं नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के उप नेता अनिरुद्ध भाटी ने देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के अंतर्गत पार्टी प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत के समर्थन में विशाल  भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा जिस की तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने हरिद्वार विधानसभा के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं समर्थकों एवं विभिन्न भाजपा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से इस विशाल भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया ।

पीएससी परिसर में रही कुँमाऊनी होली की धूम

 हरिद्वार 26 मार्च 40 वीं वाहिनी पीएसी BHEL रानीपुर हरिद्वार में होली के पावन अवसर पर विशेष रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें महिलाओं एवं पुरुषों की कुमाऊँनी होली के कार्यक्रम को संपादित करने का दायित्व पीएसी के उपसेनानायक श्री सुरजीत सिंह पंवार ने  समाजसेवी प्रकाश चंद्र जोशी को  सौंपा, पीएसी के सभागार में  होली मिलन समारोह का शानदार आयोजन कुमाऊँ समाज की महिलाओं और पुरुषों के द्वारा कर कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों महिला पुरूषों को थिरकने को विवश कर दिया l महिला कलाकारों को कार्यक्रम के अंत में उप सेनानायक एवं सेनानायक की धर्मपत्नी द्वारा पुरस्कृत किया गया l अन्य कलाकारों को श्री सुरजीत सिंह पंवार,  उपसेनानायक एवं श्री प्रदीप कुमार राय सेनानायक PAC ATC द्वारा सम्मानित किया गया l इस शानदार अवसर पर श्री प्रदीप कुमार राय IPS सेनानायक PAC ATC एवं श्री सुरजीत सिंह पंवार, PPS उपसेनानायक PAC द्वारा संयुक्त रूप से प्रकाश चंद  जोशी एवं अनन्य स्नेही, सहयोगी भाई कमल पंत को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।



देव संस्कृति विश्वविद्यालय व शांतिकुंज में रही होली की धूम

 देसंविवि व शांतिकुंज में उत्साहपूर्वक मनाई गयी होली


हरिद्वार 26 मार्च। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय तथा गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में रंग, गुलाल और अबीर से एक- दूसरे को सराबोर करते हुए होली के प्रेरणा गीतों के साथ रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शांतिकुंज के श्रीरामपुरम के मैदान में होलिका जलाई गयी। जिसमें सैकड़ों लोगों के प्रतिनिधि के रूप में गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या व श्रद्धेया शैलदीदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होली पर्व का पूजन सम्पन्न कराया।

इस अवसर पर श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि जाति, वर्ग भेद के उन्मूलन का महापर्व  है- होली। होली के अवसर पर दुर्भावों को मिटाने के लिए आगे आने की जरुरत है। श्रद्धेय डॉ. पण्ड्या ने कहा कि समाज की ऊर्जा को कुयोग से बचाकर सुयोग में लगाने को विचार क्रांति अभियान का एक महत्त्वपूर्ण चरण मानकर इसे व्यापक रूप दिया जाना चाहिए। वहीं शांतिकुंंज अधिष्ठात्री स्नेहसलिला श्रद्धेया शैलदीदी ने शांतिकुंज के अंतेवासी, देवसंस्कृति विवि परिवार, ब्रह्मवर्चस शोध संस्थान के वैज्ञानिक व परिवार सहित देश-विदेश से आये हजारों लोगों को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएँ दी।

इसके बाद श्रीरामपुरम् मैदान में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में होली का उत्सव मनाया गया। जहाँ देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या की अगुवाई में गुलाल, अबीर एक दूसरे को लगाये और संगीत विभाग के भाइयों ने प्रेरणागीत प्रस्तुत कर उत्साह को दोगुना कर दिया। होली आई आई रे, गुझिया लाई लाई रे, रंग बसंती प्रभा केसरी जैसे अनेक प्रेरणाप्रद गीतों में लोग झूमे। देसंविवि के विद्यार्थियों के साथ विदेशी मेहमान भी अबीर गुलाल के साथ होली के रंग में रंगे दिखाई दिये। पश्चात शांतिकुंज कार्यकर्ता एक-दूसरे के घर पहुंचे और गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी। बधाई देने का क्रम देर शाम तक जारी रहा।

शांतिकुंज मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार गायत्री चेतना केन्द्र पिस्कॉटवे, न्यूजर्सी, अमेरिका सहित देश विदेश में फैले प्रज्ञा संस्थानों में करोड़ों गायत्री परिवार ने अश्लीलता निवारण होली मनाई।


भाजपा ने आयोजित की सोशल मीडिया कार्यशाला

हरिद्वार 26 मार्च ( संजय वर्मा ) लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने अपनी सोशल मीडिया टीम को सक्रिय कर दिया है। इसके लिए भाजपा ने आज हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी के साथ सोशल मीडिया से जुड़े पदाधिकारियों की कार्यशाला और सम्मेलन दिव्य प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार में आयोजित किया। सोशल मीडिया सम्मेलन में भाजपा के कई सोशल मीडिया एक्टिविस्ट मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सोशल मिडिया के प्रयोग के मूलमंत्र प्रदान किए। आपने लोकसभा चुनाव की दृष्टि से विकास की बात कैंपेन से जुड़ने के लिए क्यू आर कोड के माध्यम से फेसबुक पेज को लॉन्च किया। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश सोशल मिडिया प्रभारी कुलदीप कुमार ने सभी को सोशल मीडिया की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। संगठन महामंत्री अजय कुमार बताया कि चुनाव की दृष्टि से भाजपा के संगठन की रीति नीति के साथ हम सबको सोशल मीडिया का उपयोग करना है। प्रदेश संयोजक नवीन ठाकुर ने सोशल मीडिया के  बारे में तकनीकी जानकारी देते हुए सबको सोशल मीडिया के सदुपयोग के बारे में बताया और कहा कि सोशल मीडिया दोधारी तलवार की तरह है जिसे बहुत सोच समझ के शालीनता के साथ करना है। नमो ऐप के प्रदेश संयोजक अनूप सिंह रावत ने नमो ऐप के बारे सबको जानकारी देते हुए बताया कि नमो ऐप नरेंद्र मोदी जी का एक आधिकारिक ऐप है जिसके माध्यम से मोदी जी के बारे में सारे अपडेट मिलते हैं। कार्यक्रम का संचालन हरिद्वार लोकसभा सोशल मीडिया संयोजक आशीष कुमार झा ने किया। उन्होंने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों पर प्रचंड बहुमत से जितने पर त्रिवेंद्र सिंह रावत जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे उनके द्वारा सभी सोशल मीडिया पदाधिकारियों का उत्साह वर्धन करने के लिए सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए थे। जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सोशल मीडिया के उपयोग और दुर्पयोग के बारे में बताया। इस अवसर पर लोकसभा सह प्रभारी मयंक गुप्ता और आई टी सेल प्रदेश संयोजक अजीत नेगी भी मंच पर उपस्थित रहे। जिला संयोजक मनोज शर्मा, विकास प्रजापति, जयंत शर्मा के साथ लोकसभा की सभी विधान सभाओं और मंडलों के संयोजक, सह संयोजक और सदस्य भी उपस्थित रहे। प्रदेश महिला मोर्चा सोशल मीडिया संयोजक रंजना चतुर्वेदी, प्रदेश सदस्य प्रशांत चमोली, लोकसभा सह संयोजक भुवनेश कुकरेती, लोकसभा सदस्य उमेश पाठक, गौरव पुंडीर, सूरज नेगी, पी एन डिमरी, अंजू बघवार, नीति शर्मा, अमिता गुप्ता, आरती बहुखंडी, नीरज रंधावा, विकास गोयल, आलोक गौतम, विनय तिवारी, तरुण कुमार शुक्ला, शिव शंकर पांडेय, दिनेश पाल, अंश मल्होत्रा, अरुण आर्य, अनुज चौहान, रवीश सैनी, भोला शर्मा, नमन गोस्वामी, अजय कुमार,



अरविंद गोयल, संजय गौड़, मोनिका गर्ग, निशा सिंह आदि उपस्थित रहे।

उपलब्धियां भरा रहा धामी सरकार का 2 वर्ष का कार्यकाल

हरिद्वार 23 मार्च ( संजय वर्मा ) उत्तराखंड की धामी सरकार के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस क्लब हरिद्वार पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियो को मीडिया के साथ साझा करते हुए कहा कि अटल जी के सपनों का उत्तराखंड मोदी जी के विजन का और धामी जी के कार्यशैली द्वारा आज उत्तराखंड विकास की एक नई गाथा लिख रहा है।

प्रदेश की धामी सरकार ने अनेको नई पहल करते हुए उत्तराखंड में विकल्प रहित संकल्प की अवधारणा को धरातल पर उतारने का काम किया है पिछले 24 महीने में धामी सरकार ने अपनी 48 गारंटीयो को जनता के सामने पूरा किया है।

 उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है इस कानून से उत्तराखंड के प्रत्येक नागरिक को जाति ,धर्म एवं वर्ग के भेदभाव से रहित होकर समान नागरिक एवं कानूनी अधिकार प्राप्त हुए हैं।

 उत्तराखंड में जबरन धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून लागू किया गया नकल विरोधी कानून और दंगा रोधी कानून बनाकर कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने का काम किया गया है।

 प्रदेश की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाली बहनों को सरकारी नौकरियों में 30% एवं राज्य आंदोलनकारी को 10% आरक्षण प्रदान किया है।

नागरिकों के स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश में 7 लाख से अधिक नागरिक आयुष्मान योजना के अंतर्गत मुफ्त उपचार करा चुके हैं सभी नागरिकों को 207 प्रकार की मेडिकल जांच निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।

लखपति दीदी योजना के अंतर्गत सवा लाख महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया जा रहा है।

प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन कर अब तक धरातल पर 71000 करोड रुपए का निवेश कराया जा चुका है।

होमस्टे योजना एवं एक जनपद दो उत्पाद योजना को लागू कर प्रदेश के नागरिकों की आर्थिकी को मजबूत करने का काम किया है।

उत्तराखंड में नई खेल नीति के अंतर्गत 8 से 14 वर्ष के खिलाड़ियों को हर महीने ₹1500 एवं उससे ऊपर आयु वर्ग के खिलाड़ियों को ₹2000 मासिक छात्रवृत्ति देने का काम किया जा रहा है।

इन 2 साल के अभूतपूर्व कार्यकाल में विभिन्न रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को नौकरियां दी जा रही है तथा 7644 युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान की गई है।

किसानों भाइयों के हितों को ध्यान में रखते हुए गेहूं खरीद पर ₹20 प्रति कुंटल का बोनस तथा गन्ने के मूल्य में ₹20 प्रति कुंतल की वृद्धि की गई है एवं नहर के पानी को किसानों के लिए टैक्स फ्री कर दिया गया है किसानों को तीन लाख रुपये तक का ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध कराया जा रहा है व फार्म मशीनरी बैंक योजना के अंतर्गत 80 फ़ीसदी तक सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है।

उत्तराखंड की सैन्य पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड में पांचवें धाम के रूप में शहीद सैनिकों को समर्पित सैन्य धाम की स्थापना की जा रही है जिसके लिए प्रदेश के 1734 शहीद सैनिकों के आंगन की मिट्टी लाई गई है।

प्रत्येक शहीद सैनिक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी में समायोजित किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त वृद्धा पेंशन, निशुल्क रिफिल गैस योजना, हाउस आफ हिमालयाज, फिल्म नीति, एंटी नारकोटिक्स टास्क फॉर का गठन, नई शिक्षा नीति  2020, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, लोकतंत्र सेनानियों की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी/ पति को पेंशन ,गंगा के किनारे नमामि गंगे प्राकृतिक कृषि कॉरिडोर योजना, महिला स्वयं सहायता समूहो के लिए विशेष कोष का गठन आदि अनेकों योजनाएं उत्तराखंड के विकास एवं 2025 तक एक नए उत्तराखंड का स्वरूप बनाने के लिए राज्य की भाजपा सरकार द्वारा किए गए हैं।

 इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, लोकसभा मीडिया प्रभारी लव शर्मा, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ,आशु चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य


ओमप्रकाश जमदग्नि, नकली राम सैनी उपस्थित रहे।

शांतिकुंज आरंभ करेगा ज्योति कलश रथ यात्रा

 गुजरात व एनसीआर में 9 अप्रैल से प्रारंभ होगी ज्योति कलश रथ यात्रा

संकल्प के साथ आगे बढ़ने का समय ः डॉ चिन्मय पंड्या

हरिद्वार, 22 मार्च देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति एवं युवा आइकॉन डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि यह समय नये संकल्प के साथ आगे बढ़ने का समय है। देश के प्रत्येक व्यक्ति, परिवार और समाज में जन जागरण का अवसर है। नये युग के आगमन का समय है। ऐसे दिव्य अवसर में हम सभी को संगठित होकर सकारात्मक सोच एवं संकल्प के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है।

युवा आइकॉन डॉ. चिन्मय पण्ड्या गुजरात व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा निकलने वाली ज्योति कलश रथ यात्रा कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। शांतिकुंज के मुख्य सभागार में आयोजित उद्घाटन सत्र में डॉ चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि ज्योति कलश रथ यात्रा के माध्यम से परिचय सत्र-नींव के पत्थरों का अनुभव लेना, प्रेम भावना विकसित करना, भावी योजनाओं के लिए प्रस्ताव तथा योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए सतत प्रयास करते रहना है। इससे एक ओर जहाँ सकारात्मक सोच, व्यक्तित्व संपन्न व्यक्ति एकजूट होंगे, वहीं दूसरी ओर समाज में नकारात्मकता कम होगी। जिस तरह से दीपक जलाने से अंधेरा अपने आप दूर हो जाता है। युगऋषि पूज्य पं0 श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों को उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इन दिनों पांच वीरभद्र अपने अलग अलग स्वरूपों में कार्य कर रहे हैं। वायुमण्डल के परिशोधन, वातावरण के परिष्कार, नये युग के आगमन, देवमानवों को जोड़ने तथा प्रतिभा सम्पन्न लोगों में अच्छे विचारों का पोषण जैसे कार्य में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि यह समय विकट है, सभी ओर श्रद्धावानों, कर्मशीलों को पुकार रहा है कि भारतीय संस्कृति- सनातन संस्कृति के लिए कार्य करें, जिससे युवा पीढ़ी को दुर्व्यसन आदि से बचाया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने ज्योति कलश रथयात्रा के उद्देश्यों, परिकल्पनाओं एवं योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही डॉ ओपी शर्मा, प्रो. प्रमोद भटनागर, श्री श्याम बिहारी दुबे, प्रो. विश्वप्रकाश त्रिपाठी, श्री योगेन्द्र गिरि, श्री उदय किशोर मिश्र, डॉ विरल पटेल, श्री बालरूप शर्मा आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर गुजरात व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से आये सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

-----------------------------------------------------------------

देसंविवि में वैज्ञानिक अध्यात्मवाद पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन

कार्यशाला में 80 शोध पत्र पढ़े गये, प्रतिभागियों को किया गया सम्माानित

हरिद्वार 22 मार्च।

देव संस्कृति विश्वविद्यालय में वैज्ञानिक अध्यात्म पर अयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आज समापन हो गया। समापन सत्र में पैनल चर्चा हुई और प्रतिभागियों ने अपने अनुभवों को साझा किये।  देसंविवि के संकायाध्यक्ष श्री संदीप कुमार, डॉ पीयूष त्रिवेदी और डॉ कृष्णा झरे ने वैज्ञानिक अध्यात्म पर अपने विचार रखे। साथ ही सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र आदि भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ राजेश रंजन ने यज्ञ का अध्यात्म विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के विषय पर चर्चा की। डॉ अमिताभ सराफ जी ने युगऋषि तपोनिष्ठ पंडित श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित पुस्तक काया ऊर्जा एवं उसकी चमत्कारी शक्ति से अपनी आध्यात्मिकता की यात्रा के विषय में बताई। पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डॉ सुखनंदन सिंह ने भी अपने विचार प्रकट किया। डॉ संतोष विश्वकर्मा, सुश्री पूनम जी, कुमुदिनी मुदुली जी एवं डॉ गायत्री शर्मा जी इत्यादि लोगों ने वैज्ञानिक अध्यात्मवाद पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। कार्यशाला में कुल 80 शोधपत्र पढ़े गये।

पश्चात प्रतिभागियों ने युगऋषि द्वारा स्थापित शांतिकुंज, देवसंस्कृति विवि की विभिन्न गतिविधियों का अध्ययन किया और शांतिकुंज व देसंविवि वैज्ञानिक अध्यात्मकवाद पर हो शोध कार्य से अवगत हुए।

समापन समारोह से पूर्व प्रतिभागियों ने शांतिकुंंज स्थित चैतन्य तीर्थ प्रखर प्रज्ञा-सजल श्रद्धा  व सन 1926 से सतत प्रज्वलित सिद्ध अखण्ड दीपक के दर्शन किया और ब्रह्मवादिनी बहिनों द्वारा संचालित 27 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में सर्वे भवन्तु सुखिनः के भाव से आहुतियाँ दी।


ऋषिकुल में पंचकर्म प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

 राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के पांच दिवसीय पंचकर्म प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन -

हरिद्वार 22 मार्च उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय एवं आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग, उत्तराखंड शासन द्वारा उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार में पंचकर्म विभाग द्वारा उत्तराखंड राज्य सरकार के 20 चिकित्सा अधिकारियों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया।

 उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऋषिकुल परिसर के परिसर निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर डीसी सिंह एवं मुख्य कुलानुशासक प्रोफेसर खेमचंद शर्मा, ऋषिकुल आयुर्वेद चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर अजय गुप्ता, पंचकर्म विभागाध्यक्ष प्रोफेसर के के शर्मा एवं विशेष अतिथि प्रोफेसर विनीत कुमार अग्निहोत्री ने समापन समारोह का उद्घाटन किया। 



समापन समारोह में बोलते हुए परिसर निदेशक प्रोफेसर डीसी सिंह ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्राप्त किए गए प्रयोगात्मक ज्ञान के द्वारा प्रशिक्षणार्थी सुदूरवर्ती चिकित्सालय में पंचकर्म को बढ़ावा देते हुए जनमानस को लाभ पहुंचाएंगे।

मुख्य कुलानुशासक प्रोफेसर खेमचंद शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को अपने कार्यस्थल पर पंचकर्म एवं उसके सिद्धांतों का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। 

ऋषिकुल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर अजय गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को बहुत शुभकामनाएं देते हुए उनके आगामी लक्ष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर विनीत कुमार अग्निहोत्री ने भी पंचकर्म चिकित्सा की प्रायोगिकता पर जोर देते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।

डॉ अनिल वर्मा द्वारा स्वास्थ्य संरक्षण हेतु स्वस्थ व्यक्तियों को भी पंचकर्म एवं आयुर्वेद चिकित्सा से जुड़ने के लिए प्रोत्साहन देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

पंचकर्म विभागाध्यक्ष प्रोफेसर के के शर्मा ने सभी प्रतिभागियों और सभी वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को साधुवाद किया।

कार्यक्रम में शामिल चिकित्सा अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किये, एवं भविष्य में भी ऐसी अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन के लिए आशा की।   

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में ग्रुप फोटो किया गया जिसमें उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर अनूप कुमार गक्खर, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर ओ पी सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।


प्रशिक्षार्थियों को कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह, एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 सभी वक्ताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि चिकित्सा अधिकारियों ने पंचकर्म विभाग के स्नातकोत्तर छात्राओं की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके भी सहयोग एवं प्रयासों से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ पारूल शर्मा द्वारा किया गया जिसमें कार्यक्रम के पिछले पांच दिवस की समीक्षात्मक अध्ययन प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में सभी ने विभिन्न विभागों द्वारा सहयोग प्रदान किए जाने को विशेष रूप से रेखांकित किया।

 कार्यक्रम में प्रोफेसर रूबी रानी अग्रवाल, प्रोफेसर माधवी गोस्वामी, प्रोफेसर कीर्ति वर्मा , प्रोफेसर संजय सिंह , प्रोफेसर सीमा जोशी, प्रोफेसर संजय त्रिपाठी, डॉ प्रवेश तोमर, डॉ शोभित वाष्र्णेय, डॉ प्रियंका रानी, डॉ प्रवेश कुमार,  डॉ अंजली वर्मा, डॉ वेद भूषण शर्मा, डॉक्टर पंकज चौहान , डॉ हेम प्रकाश विशेष रूप से उपस्थित रहे।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया ऑनलाइन नामांकन

 हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया ऑनलाइन नामांकन 


हरिद्वार 22 मार्च ( संजय वर्मा ) धर्मनगरी में हरिद्वार में लोकसभा 2024 के चुनाव का बिगुल बज चुका है।  आज भाजपा प्रत्याशी श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा हरिद्वार जिला भाजपा कार्यालय से अपना ऑनलाइन नामांकन किया गया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद श्री रमेश पोखरियाल निशंक ,


कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ,हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ,रानीपुर विधायक आदेश चौहान,डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला,रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ,सुनील उनियाल गामा, अनीता ममगई,किरण चौधरी,स्वामी यतीश्वरानंद ,कुलदीप कुमार,जयपाल सिंह रुड़की जिलाध्यक्ष शोभा राम प्रजापति, ऋषिकेश जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ,सुरेश राठौड़,संजय गुप्ता,राजपाल सिंह, दिनेश पँवार,देशराज कर्णवाल,मुनीश सैनी, कुंवरानी देवयानी, राजीव शर्मा,राजेंद्र व्यास ,आदित्य चौहान ,विमल कुमार समेत हरिद्वार के कई नेतामौजूद रहे।


नामांकन करने के बाद भाजपा प्रत्याशी श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए आनलाइन नामांकन किया गया है। आज हरिद्वार के जिला भाजपा कार्यालय से यह ऑनलाइन नामांकन किया गया है। अब 26 मार्च को फिजिकल नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष किया जाएगा। इस दौरान श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आनलाइन नामांकन के कई लाभ है। इस प्रक्रिया से नामांकन में भीड़ की आवश्यकता नहीं पड़ती है ना ही कोई खर्चा होता है। इसी के साथ ही आमजन को तकलीफ भी नहीं होती और ना ही कोई ट्रैफिक बाधा होती है।


इस दौरान श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अचानक फोन आया, उन्होंने काफी देर तक उनसे हरिद्वार लोकसभा पर वार्ता की। उन्होंने कहा कि धर्मानगरी हरिद्वार हजारों करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है, ऐसे में हरिद्वार सीट हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। श्री रावत ने कहा कि उन्होंने इसकी जिम्मेदारी मुझे दी और मैंने उन्हें विश्वास दिलाया कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतों के साथ जीतकर यह जीत उनकी झोली में डालने का कार्य हरिद्वार की जनता अवश्य करेगी। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें हरिद्वार वासियों को राम-राम कहने के लिए कहा है।नामांकन के दौरान आज इस अवसर पर मा. सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ,मा. विधायक, पूर्व मंत्री श्री मदन कौशिक जी, लोकसभा क्षेत्र हरिद्वार के अंतर्गत आने वाले सभी भाजपा विधायक, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

देव संस्कृति विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

 देसंविवि में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ

भविष्य का धर्म-वैज्ञानिक अध्यात्मवाद ः डॉ चिन्मय पंड्या


हरिद्वार, 21 मार्च।

देव संस्कृति विश्वविद्यालय में वैज्ञानिक अध्यात्मवाद विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र का शुभारंभ देसंविवि के प्रतिकुलपति एवं युवा आइकॉन प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पंड्या, कुलसचिव श्री बलदाऊ देवांगन तथा उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, देहरादून के डॉ सुनील जोशी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यशाला में देश-विदेश से लगभग 200 से अधिक विषय विशेषज्ञ, शिक्षक, शोद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करने हेतु देसंविवि के कुलाधिपति श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या वर्चुअल जुड़े। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विज्ञान और अध्यात्म दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। जहाँ श्रेष्ठताओं को समाहित करना अध्यात्म है, तो वही तथ्यों के आधार पर अपनी बातों को रखना विज्ञान है। विज्ञान जीव रसायन शास्त्र संबंधी जैव भौतिक पर आधारित है और अध्यात्म सर्वोच्च चेतना पर आधारित है। श्रद्धेय कुलाधिपति ने गायत्री महामंत्र के भावार्थ को बताते हुए भी वैज्ञानिक अध्यात्मवाद पर विस्तृत प्रकाश डाला।

इससे पूर्व उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए युवा आइकॉन डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने मानवता का उत्थान विज्ञान एवं अध्यात्म के समन्वय से संभव है। वैज्ञानिक अध्यात्मवाद ही भविष्य का धर्म है। अध्यात्म का चिंतन ही मनुष्य का आधार है। वैज्ञानिक अध्यात्मवाद के प्रणेता युगऋषि पं० श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि विज्ञान और अध्यात्म एक दूसरे के पूरक है। विज्ञान मनुष्य के लौकिक विकास में सहायक है, जबकि अध्यात्म मनुष्य के आंतरिक उन्नति के लिए जरूरी है। विज्ञान भौतिक तत्वों के विशेष ज्ञान है एवं बुद्धि का विषय है। जबकि अध्यात्म बुद्धि से परे आत्मा और परमात्मा का आंतरिक ज्ञान है। युवा आइकॉन ने भारतीय संस्कृति के मूल तत्व को विस्तार से समझाया।

इस अवसर पर प्रख्यात मर्म चिकित्सक डॉ. सुनील जोशी ने कहा कि दुनिया की सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति मर्म चिकित्सा है। मर्म चिकित्सा सार्वभौमिक रूप से टिकाऊ चिकित्सा प्रणाली है। डॉ जोशी ने मर्म चिकित्सा का स्पाइनल डिसोर्डर्स की भूमिका पर चर्चा की। युवा वैज्ञानिक अवार्ड से सम्मानित देसंविवि की डॉ. रुचि सिंह ने कहा कि ब्रह्मवर्चस शोध संस्थान में सन् 1979 से यज्ञ पर रिसर्च की जा रही है। अब तक कई महत्वपूर्ण शोध हुए हैं। देसंविवि के याज्ञवल्क्य सेंटर के माध्यम से इसी कार्य को अब और आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक यज्ञ को लेकर सात रिसर्च हो चुकीं हैं। इसमें छः प्रकार की विशेष जटी बूटियों से तैयार हवन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुखनंदन सिंह ने मानवीकी एवं समाज विज्ञान में अध्यात्म विषय पर प्रकाश डाला। डॉ. आशुतोष मोदी, प्रोफेसर नचिकेता तिवारी, डॉ. नीलमणि, डॉ. कामता साहू आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये। इस असवर पर आकांक्षा जोशी, जागृति भाटिया, अमृत शर्मा, डॉ. सौरभ मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव सहित अनेक लोगों ने वैज्ञानिक


अध्यात्मवाद पर अपने शोधपत्र प्रस्तुत किये। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। पश्चात प्रतिभागियों को देसंविवि में चल रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया।

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

 हरिद्वार 21 मार्च गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के जन्तु एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के सभागार में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत कचरा मुक्त भारत विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान रूड़की द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित एन0सी0सी0 केडेट्स को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो0 सोमदेव शंताशु ने कहा कि भारतीय संस्कृति प्रकृति को माता के रूप में मानकर उसकी पूजा करती है। वर्तमान विकासवादी दौड़ प्रकृति का दौहन करने में विकास रखती है। ऐसे में वर्तमान में इस बात की आवश्यकता है कि हमें बढ़ते प्रदूषण से बचने के लिए भारतीय संस्कृति व संस्कारों को आत्मसात करते हुए अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए आगे आकर कार्य करना चाहिए। इसके लिए हम सभी को अपने आस पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने की दिशा में कार्य करना चाहिए साथ ही फल दार वृक्ष लगाकर प्राकृतिक संतुलन को बनाने की दिशा में पहल करनी चाहिए जिससे की हम अपनी आनेवाली पीढ़ी को स्वच्छ प्राकृतिक वातावरण सौंप सकें वेदों में प्राकृतिक संतुलन हेतु समुचित ज्ञान समाहित है। इस दिशा में बढ़ने के लिए हमें वेदों में समाहित ज्ञान का अध्ययन करना चाहिए। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान रूड़की के वरिष्ठ वैज्ञानिक व स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी डॉ0 एल.एन. ठकराल ने कहा कि बढ़ता प्रदूषण मानव के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में हमारे सामने है। इससे निजात दिलाने के लिए केन्द्र सरकार नंे 2014 से मिशन स्वच्छ भारत की शुरूआत की यह मिशन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सर्मपित है जिसके चलते बहुत हद तक हम प्रदूषण पर नियंत्रण पाने में सफल हो रहे है। इस दिशा में कार्य करने के लिए विशेष रूप से महिलाओं को योगदान महत्वपूर्ण है। घर में माता को बच्चों का प्रथम गुरू माना जाता है। माताऐं ही बच्चों में अच्छे संस्कार पल्लवित करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करती है। देश में आज बहुत सी संस्थाऐं कार्य कर रही है उन सभी को एक मंच पर लाने की आवश्कता है। 

विभाग के संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष प्रो0 डी0एस0 मलिक ने कहा कि वह इस आयोजन के लिए डॉ0 एल.एन. ठकराल की टीम को शुभकामनाएंें देते है कि उन्होंने समविश्वविद्यालय में आकार बच्चों को जागरूक करने का कार्य किया उन्होंने उपस्थित एन.सी.सी केडेट्स से आवाहन किया कि वह सभी अपने अपने क्षेत्रों में स्वच्छता जागरूकता अभियान के अग्रज व रोल मॉडल बनकर क्षेत्र की जनता के लिए प्रेरणा का स़्त्रोत बनने का कार्य कर उन्हे जागरूक करें। उन्होंने कहा कि विकासवादी सभ्यता का निर्माण नदियों के किनारे हुआ है मानव जीवन में जल का अमूल्य योगदान है ऐसे में हमें जल संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए आगे आकार कार्य करना होगा उन्होंने सुन्दर लाल बहुगुणा, राजेन्द्र सिह जलपुरूष, जगत सिंह जंगली, डॉ0 ए0पी0 जोशी, सुनीता नारायण जैसे इस क्षेत्र में अग्रणीय कार्य करने वाले मनीषियों के योगदान से केडेट्स को अवगत कराते हुए  केडेट्स से आगे आकर समाज को जागरूक करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि समविश्वविद्यालय में स्थापित ईको क्लब द्वारा छात्रों व समाज के अन्य लोगों को जागरूक करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

एन0सी0सी0 प्रभारी डॉ0 राकेश भूटयानी ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम में बडी संख्या में एन0सी0सी0 केडेट्स ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर समविश्वविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर एन0सी0सी0 केडेट्स व उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान रूड़की के वैज्ञानिक इंजीनियर हर्ष उपाध्याय ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन प्रो0 नमिता जोशी ने किया कार्यक्रम में डॉ0 सगीता मदान, ओम प्रकाश, पंकज चौहान सहित विभिन्न शिक्षक एवं



शिक्षकेत्तर कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहे।

हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में मिले जन समर्थन से गदगद हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत

 विधानसभा क्षेत्र से भारी मतों से जिताकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के हाथों को करेंगे मजबूत: यतीश्वरानंद

— भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुई बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जुटाया जनसैलाब

— जनसैलाब को देखकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुशी जताते हुए जताया सभी का आभार

— त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से 15 हजार का दिया नारा

हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की बैठक में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 15 हजार मतों से पार का नारा देते हुए सभी को मेहनत से काम करने का मूलमंत्र दिया। इस मौके पर क्षेत्र के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत में जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख और अधिकांश ग्रामों के प्रधान भाजपा के ही निर्वाचित हुए। जीत के इसी क्रम को जारी रखते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारी मतों से विजयी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे और ग्रामीण विधानसभा से भारी मतों से जिताकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों को मजबूत करना है।

बृहस्पतिवार को लक्सर रोड स्थित वेलकम फार्म में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में हुई विधानसभा बैठक में भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा। भारी भीड़ को देखकर उत्साह से परिपूर्ण पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि जब त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री थे, जब उनके पास क्षेत्र की किसी भी समस्या को लेकर उनके पास गए उसका समय पर निवारण कराते हुए अनेकों विकास कार्य कराएं और वही गति आज के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में सुचारू है। वर्तमान में भी हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में करीब 20 करोड़ के विकास कार्य इस समय लगातार चल रहे हैं।

उन्होंने सभी को बूथ स्तर पर काम करने को आह्वान करते हुए कहा कि जिन बूथों पर पिछले चुनावों में कमजोर रहे हैं, इस बार उन पर 90 प्रतिशत मतदान भाजपा के पक्ष में कराना है।

यदि देश से भ्रष्टाचार खत्म करना है और रोजगार के अवसर प्राप्त कराना है तो भाजपा की सरकार बनाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसा दल है जिसमें सभी जाति, वर्ग को एक समान सम्मान मिलता है, जबकि दूसरी पार्टियों में व्यक्ति या एक या दो जाति, विशेष सम्प्रदाय की पार्टी बनकर रह गई और उन्हें ही त्वज्यो ही दी गई। स्वामी यतीश्वरानंद ने सभी को आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा ईमानदार, जातिवाद से दूर, किसान, मजदूर, झोपड़ियों में रहने वाले, पिछड़े, अगड़े लोगों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरी लोकसभा क्षेत्र के साथ विधानसभा क्षेत्र में रोड शो निकाला जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ आमजन शामिल होगा।

जनसैलाब को देखकर खुश हुए लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुझे रिश्तेदारों के दम पर नहीं, बल्कि जनता से मिल रहे स्नेह और बल पर चुनाव मैदान में उतरने का अवसर मिला है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को सुचारू रखने का वादा करते हुए चुनाव जीताने के लिए अपील की। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से 15 हजार पार का नारा दिया।

इस मौके पर लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार, संयोजक डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान, प्रभारी आदेश सैनी, सह प्रभारी सुशील चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशु चौधरी, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप चौधरी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विक्रम भुल्लर, ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी, मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान, डॉ प्रणव यादव, जितेंद्र सैनी, चड्डी प्रसाद, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, बृजमोहन पोखरियाल, सदस्य सोहनवीर पाल, दर्शना, अंकित कुमार, शेषराज सैनी, नाथीराम सैनी, नाथीराम चौधरी, ऋषिपाल कश्यप, संदीप प्रधान, नवजोत वालिया, सचिन चौहान, श्रवण चौहान, सौरभ शर्मा, तिलकराम सैनी, अरविंद कुमार, तेजपाल सिंह, प्रधान प्रदीप चौहान, पूर्व प्रधान मायाराम कश्यप, विपिन चौधरी, जमालपुर के ग्राम प्रधान हरेंद्र चौधरी, चौधरी सत्यकुमार, योगेश चौहान, शर्मिला, रिंकी मैंडोली, सुचिता ध्यानी, सुनीता पंवार, बलवंत सिंह पंवार, मिथिलेश शर्मा, सरिता अमोली, शालिनी यादव, सरदार संजय सिंह, सरदार करण सिंह, बालम सिंह नेगी, हुकुम सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, पूरन सिंह राणा, रमेश, उत्तम सिंह रावत, दीपक रावत, लोकेश कुमार,  धर्मवीर, जितेंद्र पोखरियाल, नरेश चौहान, नरेंद्र कश्यप, चेतन यादव, अजीतपुर ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप, मिस्सरपुर के प्रधान पंकज चौहान, प्रधान सोम चौहान आदि के साथ तमाम पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता मौजूद रहे।



भाजपा जिला हरिद्वार की बैठक में त्रिवेंद्र सिंह रावत का हुआ भव्य स्वागत

हरिद्वार 20 मार्च ( संजय वर्मा ) भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लोकसभा चुनाव के निमित्त भाजपा जिला हरिद्वार के पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं की जिला बैठक बंधन पैलेस ज्वालापुर में संपन्न हुई।

स्वागत भाषण को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि हम सभी एक राष्ट्रवादी दल के कार्यकर्ता है और राष्ट्र को आगे बढ़ाने वाली सरकार एवं संगठन के नेतृत्व में काम कर रहे हैं हम सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में पूरे मनोयोग से जुट कर कमल खिलाने का काम करें और हमारे प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को 5 लाख से अधिक वोटो से ऐतिहासिक जीत दिलवाकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करने का काम करें। बैठक में लोकसभा हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और बैठक में पहुंचे जिले भर के कार्यकर्ताओं से संवाद किया बैठक को संबोधित करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यहां बैठा एक-एक कार्यकर्ता अपने आप में नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा ,पुष्कर सिंह धामी है आज आप जैसे कार्यकर्ताओं की बदौलत ही भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र प्रथम को लेकर काम करने वाली पार्टी है पिछले 10 वर्षों में नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा जिस प्रकार गरीब कल्याण के क्षेत्र से लेकर चंद्रयान तक देश को आगे ले जाने का काम किया है यह ऐतिहासिक है आज भारत की पहचान विश्व पटल पर एक शक्तिशाली देश के रूप में हुई है नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंची हैं और गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे भाई बहनों का जीवन स्तर ऊपर उठाने का सरकार ने काम किया है।

हमारी मातृशक्ति को सम्मान देते हुए मोदी सरकार के द्वारा अनेको योजनाओं के माध्यम से सशक्त करने का काम किया है बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को आवाहन करते हुए कहा कि अपनी सरकार के किए हुए कामों को जनता के बीच लेकर जाएं और इस लोकसभा को रिकॉर्ड मतों से जीताने का काम करें। कार्यकर्ताओं में  जोश भरते हुए कहा कि भाजपा पार्टी की सरकार कार्यकर्ताओं के त्याग के बाद बनी है। कार्यकर्ताओं से वादा करते हुए कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को कोई दिक्कत परेशानी होगी। तो मैं आगे चलूंगा, कार्यकर्ता पीछे चलेंगे। त्रिवेंद्र ने लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को एनडीए 400 पार का संकल्प दिलाया। वहीं त्रिवेंद्र ने कांग्रेस पर बोलते हुए कहा की कांग्रेस प्रत्याशी ढूंढने के लिए भटक रही है। विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी को वोट डालना है। भाजपा सरकार बना कर सभी को पीएम के 2047 मिशन का हिस्सा बनना है। पीएम के निर्देश है की सबसे पहले गरीब, महिला, युवाओं और किसान की चिंता करनी है। भाजपा कांग्रेस पार्टी के 366 भ्रष्टाचार जनता के बीच गिना कर सत्ता में पहुंची है। इस कारण भाजपा में भ्रष्टाचार को कोई गुंजाइश नहीं है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनी है। पीएम मोदी ने सभी से आह्वान किया है की अबकी बार भाजपा 370 और एनडीए 400 पार। इस दौरान त्रिवेंद्र ने कार्यकर्ताओं को 400 पार का संकल्प दिलाया। वहीं त्रिवेंद्र ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा की भाजपा पार्टी सरकार में कार्यकर्ताओं के त्याग से पहुंची है। हमारा प्रथम लक्ष्य राष्ट्र का निर्माण करना है। दावा करते हुए कहा की इस बार भाजपा सभी रिकॉर्ड तोड देंगी।

प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा की धारा 370 हटाई गई,  सीएए लागू किया गया। मुस्लिम महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हलाला से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति मिली है। तीन तलाक समाप्त हुआ है। महिलाओं को शीर्ष स्थान पर पहुंचने का काम पीएम ने किया है। मुस्लिम महिलाओं को बराबरी का हक मिला है। कोरोना में सरकार ने काम किया है। चंद्रमा, समुद्र के नीचे और धरती के चारों  तरफ पीएम के नेतृत्व में विकास दिख रहा हैं।

 प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की वह चुनाव के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे। 26 तारीख को कलेक्ट्रेट पहुंच कर पर्चा जमा करेंगे।

प्रदेश उपाध्यक्ष एवं लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार ने आगामी 31 तारीख तक संगठन के द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी और कहा कि अगले 1 महीने तक सभी कार्यकर्ता संगठन द्वारा दिए गए अपने-अपने दायित्व को गंभीरता से ले एवं अपने-अपने दायित्व के अनुसार जनता के बीच जाकर भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम करें।

कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने बैठक को संबोधित करते हुए पांचो विधानसभाओ से आए हुए सभी कार्यकर्ताओं मे जोश भरने का काम किया और बताया कि किस प्रकार मोदी सरकार ने देश में अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक भी लाभ पहुंचाने का कार्य किया है हमें बस संपर्क करने की आवश्यकता है हमारा कार्यकर्ता बूथ तक निकले और संपर्क करने का कार्य करें।

जितने कार्यकर्ता आज हरिद्वार जिले के यहां बैठे हैं इतने कार्यकर्ताओं की टीम तो कांग्रेस के पास लोकसभा में भी नहीं है।

आज आप सब की उपस्थिति यह दर्ज कराती है कि हम सब ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहे हैं।

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन बहुत मजबूत संगठन है इस संगठन की बदौलत ही हम तीसरी बार कमल खिलाने जा रहे हैं आज से 1 महीने तक हम पूरी मेहनत कर मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे।

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि यहां बैठे सभी कार्यकर्ताओं को मैं नमन करता हूं इन कार्यकर्ताओं के भरोसे आज मैं सम्मानित मंच को आश्वासन देता हूं कि रानीपुर विधानसभा पिछले चुनाव की भांति इस बार भी 40000 से अधिक वोट दिलवाकर बढ़त दिलाने का काम करेगी।

रानीपुर विधानसभा का एक-एक कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां की चर्चा कर भाजपा को वोट दिलाने का काम करेगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने मंच को विश्वास दिलाते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र से तो निरंतर वोट पड़ेगा ही पड़ेगा किंतु इस बार गांव की एक-एक गली से कमल खिलाने का काम करेंगे और हरिद्वार में कमल खिलाकर मोदी जी को देने का काम करेंगे।

पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा की ज्वालापुर विधानसभा के सभी कार्यकर्ता समर्पित कार्यकर्ता है जो की संगठन को दिन-रात मजबूत करने का काम करने के साथ-साथ सरकार की योजनाओं को निचले स्तर तक ले जाने का निरंतर कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम का समापन जिला संयोजक जयपाल सिंह चौहान ने किया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी लोकसभा विस्तारक राजेंद्र व्यास , जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, मयंक गुप्ता, राकेश राजपूत, योगेश चौहान, देवी सिंह राणा ,अनिल अरोड़ा, आदेश सैनी, सुशील चौहान ,अमरीश गर्ग, अनु कक्कड़, चंदन चौहान ,संजय सहगल, विकास तिवारी, जितेंद्र चौधरी ,लव शर्मा, रश्मि चौहान ,आभा शर्मा, नकली राम सैनी, डॉ प्रदीप कुमार ,विक्रम भुल्लर, मिथुन चौधरी दीपांकर जाना, संजय वर्मा ,



मनीष कुमार ,राजेश शर्मा, हीरा सिंह बिष्ट, तरुण नायर ,मोहित शर्मा, नागेंद्र राणा, कैलाश भंडारी, सीमा चौहान, अमित राज, रीता सैनी, पवन राठौड़, अरविंद अग्रवाल ,नेपाल सिंह, जितेंद्र सैनी, प्रणव यादव, प्रीति गुप्ता ,शीतल पुंडीर, रजनी वर्मा, आकाश चौहान ,संजीव पुंडीर, अभिनव चौहान, राजवीर कलानिया, प्रिंस लाहोट, निर्मल सिंह, सुनील गुड्डू अभिनंदन गुप्ता ,बीशनपाल कश्यप ,ऋषि पाल सिंह, अमरीश सैनी ,आलोक द्विवेदी, नेत्रपाल चौहान, सचिन शर्मा, मनोज शर्मा, अरुण आर्य, गौरव पुंडीर ,सचिन निश्चित, विकल राठी, सुमित करनवाल, नितिन चौहान ,दीपांशु शर्मा, कमल प्रधान ,विपिन शर्मा ,एजाज अहमद ,सचिन बेनीवाल ,एडवोकेट राजकुमार, चमन चौहान, मनोज पारलिया, हंसराज कटारिया ,संदीप राठी, मनीराम ,दीपिका राठौड़ ,डॉ अश्विनी चौहान, पारुल चौहान, कमला जोशी, कमल जोरा, पूनम चौहान ,अनिल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

कन्या गुरुकुल महाविद्यालय की छात्राओं ने किया पतंजलि फूड पार्क का भ्रमण

 हरिद्वार 19 मार्च कन्या गुरुकुल परिसर के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग की द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओ का दल शैक्षणिक यात्रा के लिए पतंजलि फूड एंड पार्क पदार्था गया। सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉक्टर वरिंदर विर्क व डॉक्टर कल्पना सागर के संरक्षण में पतंजलि फूड एंड पार्क पदार्थ में 50 छात्रों ने भ्रमण किया पतंजलि फूड एंड पार्क पदार्थ में छात्रों ने सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन लैब कॉस्मेटिक प्लांट हर्बल प्लांट शॉप एंड डिटर्जेंट और पैकेजिंग प्लांट में भ्रमण किया और बहुत सी ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त की एवं बहुत से नई तकनीक के उपकरणों को देखा सैंपल टेस्टिंग और क्वालिटी कंट्रोल पैरामीटर किस तरह इंडस्ट्री में प्रयोग किए जाते हैं इन सब विषय के बारे मे जानकारी ली। प्लांट के सीनियर एगजीयटिव एडमिनिस्ट्रेटर शुभम जय सिंह ने छात्रोंओ के दल को सम्बन्धित जानकारी देते हुए प्लांट का भ्रमण कराया।


विश्व हिंदू परिषद ने केंद्र और राज्य की सरकार के कार्यों पर की प्रसन्नता जाहिर

 यूसीसी लागू करना उत्तराखंड सरकार की बड़ी राजनीतिक पहल-मिलिंद परांडे

हरिद्वार, 19 मार्च। विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने यूसीसी लागू करने पर उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त किया है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मिलिंद परांडे ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने प्रबल इच्छा शक्ति का प्रदर्शन करते हुए यूसीसी लागू कर बड़ी राजनीतिक पहल की है। अवैध मतांतरण पर भी रोक लगे इसके लिए यूसीसी को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए, इसके लिए विश्व हिन्दू परिषद लगातार प्रयास कर रही है। 

मिलिंद परांडे ने कहा कि संपूर्ण देश में मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उत्तराखंड सरकार को यूसीसी के तहत राज्य में अवैध मतांतरण गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए। दूसरे मत में गए लोग यदि वापस हिंदू धर्म में लौटना चाहते हैं तो विश्व हिन्दू परिषद इसमें सहयोग करेगी और समाज को भी इसके लिए आगे आना चाहिए। सीएए लागू करने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए मिलिंद परांडे ने कहा कि सीएए कानून के तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के हिन्दू, जैन, इसाई, बौद्ध, इसाई आदि धर्मो के भारत में रह रहे शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दिलाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद पूरा प्रयास करेगी। 

उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद का राजनीति से कोई सीधा संबंध नहीं है। लेकिन विश्व हिन्दू परिषद का मानना है कि हिंदू हितों में काम करने वाले लोगों को ही चुनाव में चुना जाना चाहिए। इसके लिए सभी शत प्रतिशत मतदान करें। सीएए का विरोध किए जाने पर उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थ के लिए सीएए का विरोध करने वाले हिंदू हितों का भी विरोध कर रहे हैं। मिलिंद परांडे ने कहा कि मुसलमानों को अपने नेतृत्व जो उन्हें मजहबी कट्टरता की तरफ लेकर जा रहा हैं, पर विचार करना चाहिए और समय रहते उसे बदल देना चाहिए। 

विश्व हिन्दू परिषद के कामकाज के संबंध में जानकारी देते हुए मिलिंद परांडे ने कहा कि यह विहिप स्थापना का 60वां वर्ष है। संगठन की दृष्टि से विहिप देश के 11 सौ जिलों में सेवा कार्यो में सक्रिय है। 70 लाख से ज्यादा लोग हितचिंतक के रूप में विहिप से जुड़े हैं। इस वर्ष हितचिंतकों की संख्या 1 करोड़ से ज्यादा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 34 देशों में विहिप संगठन कार्य कर रहा है। इसके अलावा फ्रांस, बेल्जियम और फिलीपींस में विहिप का कामकाज शुरू कर दिया गया है। विश्व के जिन देशों में हिंदू समाज रह रहा है। उन सभी देशों में विहिप के कामकाज को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण का विश्व हिन्दू परिषद का लक्ष्य पूरा हो गया है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह भारत सहित विश्व के कई देशा में मनाया गया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए विपक्ष के सभी राजनेताओं को आमंत्रित किया गया था। लेकिन अधिकांश ने निमंत्रण को ठुकरा दिया। राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराने वालों को इसका फल भोगना होगा।


 प्रैसवार्ता के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सिंह सोलंकी, प्रांत मंत्री धीरेंद्र शर्मा, प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार, प्रचार प्रसार विभाग के प्रांत प्रमुख पंकज चौहान, बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया, अमित कुमार, कुलदीप कुमार आदि भी मौजूद रहे। 


गुरुकुल कांगड़ी के छात्रों ने एन एस एस शिवर में किया रक्तदान


एनएसएस इकाई चार के  स्वयंसेवकों  ने विशेष शिविर के तीसरे दिन किया रक्तदान 


अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन के बताए नियम



हरिद्वार 16 मार्च गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय  इकाई चार  के एनएसएस स्वयसेवको ने 13 मार्च  से चल रहे  विशेष शिविर के अंतर्गत तीसरे दिन की शुरुवात योग  से की।   उसके बाद  स्वयंसेवकों एक दल ने सफाई कर श्रमदान किया । इस दौरान एक रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया जिसमे कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मयंक पोखरियाल सहित 13 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया।  स्वयंसेवक  अंकित, विवेक,  मेहुल गिरी, सुधांशु, अमोल  शुक्ला, प्रांजल ,दिलखुश, बिकास कुमार पंडित  ने श्रमदान  करते हुए गोबर और मिट्टी मिलाकर खाद तैयार की।  बौद्धिक सत्र के दौरान  आपदा प्रबंधन  एवम आकस्मिक सेवा पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमे  मुख्य वक्ता के रूप में हरिद्वार के अग्निशमन अधिकारी भगवती प्रसाद पुरोहित  ने स्वयवको को आपात स्थिति में क्विक रिस्पॉन्स की महत्वपूर्ण जानकारी स्वयंसेवकों।  उन्होंने  आग बुझाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले सिलेंडर की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने संस्थाओं एवम भिन्न जगहों पर लगने वाली आग को बुझाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुभम गौतम, विश्वास, मोहित सांडिल्य, उमेर ने प्रेरक कविता पाठ,  देशभक्ति गीत , लक्ष्य गीत की प्रस्तुति दी। इस दौरान जिला  समन्वयक डॉ एस० पी० सिंह  ने  शिविर का निरीक्षण किया।  उन्होंने स्वयंसेवकों से शिविर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली।  वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० जगराम मीना ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया और उनको सांस्कृतिक प्रस्तुति  की प्रशंसा की।   कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मयंक पोखरियाल ने निरीक्षण पर पहुंचे अधिकारी को विभिन्न कार्यक्रमो की जानकारी दी।  सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक संजीव कुमार एवम अयान  ने किया। कार्यक्रम के तीसरे दिन के सफल  आयोजन पर कुलपति प्रो० सोमदेव शतांशु एवम कुलसचिव प्रो० सुनील कुमार ने इकाई चार की शुभकामनाएं दी।

महंत सूरज दास, रोबिन जी महाराज ने वार्ड नंबर तीन में किया विकास कार्यों का शुभारंभ एवं शिलान्यास

 क्षेत्र का समग्र विकास ही हमारी प्राथमिकता : अनिरूद्ध भाटी

वार्ड नं. 3 में क्षेत्रीय पार्षद के संयोजन में महंत सूरज दास के कर-कमलों से श्री सीता राम धाम वाली गली, रोबिन जी महाराज के कर-कमलों से वैद्य उमेश बेदी वाली गली का सीसी निर्माण का नारियल फोड़कर किया गया शिलान्यास, मुखिया गली में घरों में गैस पाईप लाईन कनेक्शन के कार्य का समाजसेवी शशिपाल ने किया शुभारम्भ 

हरिद्वार, 16 मार्च( संजय वर्मा )




क्षेत्र का विकास ही हमारी प्राथमिकता रही है। अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं का विस्तार व जनहित में सड़क, बिजली, पानी की सुविधाओं को निरन्तर सुचारू बनाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया गया है। यह विचार भाजपा पार्षद दल के उपनेता रहे अनिरूद्ध भाटी ने क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों व गैस पाईप लाईन कनेक्शन के शुभारम्भ के अवसर पर व्यक्त किये। 

अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के डबल इंजन सरकार के चलते उत्तरी हरिद्वार में चिकित्सालय प्रारम्भ हो चुका है, फ्लाई ओवर के निर्माण से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था बेहतर हो गयी हैै। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक मदन कौशिक के नेतृत्व में भाजपा ने उत्तरी हरिद्वार की तस्वीर बदलने का कार्य किया है। 

सीता राम धाम के परमाध्यक्ष सूरज दास व ज्ञानी हरभजन सिंह ने कहा कि भाजपा शासन में क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए है। क्षेत्र में अण्डर ग्राउण्ड बिजली, सीवर, सड़क की सुविधाओं के साथ-साथ उत्तरी हरिद्वार को आधुनिक हाईवे की सौगात भी मिली है। उन्हांेने कहा कि क्षेत्र में हुए विकास कार्यों में विधायक मदन कौशिक व क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 

रोबिन महाराज ने कहा कि क्षेत्र के विकास में स्थानीय पार्षद का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ भाजपा सरकार ने विकास कार्यों की झडी लगा दी है। 

समाजसेवी शशि पाल व मीरा देवी ने कहा कि गैस पाईप लाईन कनेक्शन मिलने से महिलाओं को सिलेंडर खत्म होने की समस्या से निजात मिलेगी साथ ही सस्ती व सुलभ गैस की प्राप्ति होगी।   

भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा व वैद्य उमेश बेदी ने कहा कि आगामी लोकसभा व निकाय चुनावों में किये गये विकास कार्य भाजपा की जीत का आधार बनेंगे। 

क्षेत्रवासियों ने गैस पाईप लाईन कनेक्शन व निर्माण कार्यों के लिए विधायक मदन कौशिक व क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी का आभार व्यक्त करते हुए फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, व्यापारी नेता संजय पाल, ज्ञानी हरभजन सिंह, सतवन्त सिंह, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, राघव ठाकुर, रूपेश शर्मा, प्रमोद पाल, बृजपाल, मनवीर, दीपक पंत, किरणपाल प्रजापति, आदित्य यादव, नरेश पाल, सोनी पाल, मुकेश पाल, आशू आहूजा, नाथीराम प्रजापति, दीपक रावत, गोपी सैनी, विजय पाल, शुभम पाल, जानकी पाल, सुखेन्द्र तोमर, आराधना राणा, हरीश साहनी, सचिन साहनी, शशि पाल, बीना पाल, प्रकाश, राजेन्द्र गिरि, मीरा, ममता पाल, कविता पाल, तेजवन्त धीमान, सुधा ड्रोलिया, अरूण सिंह, विक्की पाल, अमित राणा, आर्यन पाल, वैभव अग्रवाल, मीकू पाल, सोनू पंडित आदि भाजपा कार्यकर्त्ताओं समेत गणमान्य नागरिक व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...