एस एम जे एन पीजी कॉलेज में आयोजित हुई सेमिनार

 जीवन तंत्र को बचाये रखने के लिए शोध परियोेजनायें आवश्यक : प्रो. ठकुराल 

जैव विविधता संरक्षण पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

गंगा नदी में बढ़ते बीओडी के स्तर पर सेमिनार में जतायी गयी चिंता

पर्यावरण असन्तुलन के कारण जीव जन्तुओं की हो रही है अनेक प्रजाति समाप्त

हरिद्वार 30 नवम्बर, 2023 एस.एम.जे.एन.पी.जी. काॅलेज में आज उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं शोध केन्द्र, देहरादून द्वारा प्रायोजित शोध परियोजना के अन्तर्गत वायु गुणवत्ता एवं गंगा नदी की पारिस्थितिकी विषय पर एक सेमिनार का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा  , डॉ लक्ष्मी नारायण ठकुराल व कार्यक्रम  संयोजक डाॅ. संजय माहेश्वरी आदि द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। 

की-नोट स्पीकर प्रसिद्ध वैज्ञानिक डाॅ. लक्ष्मी नारायण ठकुराल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जल संकट आज विश्व में भयंकर समस्या के रूप में सामने खड़ा है। आज औद्योगिकीकरण एवं मानवजनित क्रियाकलापों द्वारा भूमिगत जल के साथ-साथ सतही जल की गुणवत्ता पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है, जिसके चलते जलीय पारिस्थितिकी तंत्र में पायी जाने वाली विभिन्न प्रकार के जीव-जन्तुओं की प्रजाति विलुप्ति की कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि जीवन तंत्र को बचाये रखने के लिए नियमित रूप से शोध परियोेजनायें तथा सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत व धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा  कि गंगा नदी न केवल धार्मिक महत्व रखती है वरन् राज्य की आर्थिक स्थिति को भी नियंत्रित करती है। गंगा में मानवीय क्रियाकलापों से उत्पन्न हो रहा प्रदूषण चिंताजनक है। प्रो. बत्रा ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य भारतीय हिमालयी क्षेत्र के परिस्थितिकीय रूप से सम्पन्न भूभागों में से एक है। उत्तराखण्ड राज्य जीव जन्तुओं तथा वनस्पतियों की जैव विविधता से सम्पन्न राज्य है। उत्तराखण्ड की इस जैव विविधता का आधार राज्य में मिलने वाली जल सम्पदा तथा विविध प्राकृतिक परिस्थितियां हैं। 

कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि जनजागरूकता के ऐसे प्रयास ही पर्यावरण से सम्बन्धित समस्याओं का निदान करने में सहायक हैं। 

शोध परियोजना के मुख्य शोधकर्ता डाॅ. विजय शर्मा ने कहा कि गंगा नदी के जल की गुणवत्ता पर विभिन्न प्रकार के मानवीय क्रियाकलापों का असर पड़ा है। गंगा जल में बीओडी का लगातार बढ़ना तथा घुलित आक्सीजन का घटना चिंता का विषय है। डाॅ. शर्मा ने बताया कि ऋषिकेश से हरिद्वार के मध्य लगातार कुछ स्थानों पर मानवीय हस्तक्षेप के कारण जल की गुणवत्ता पर भी असर पड़ा है। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से विनय थपलियाल, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. रश्मि डोभाल, कु. शाहिन, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, डाॅ. पल्लवी राणा, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. पदमावती तनेजा, विनीत सक्सेना सहित अनेक छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

 *ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु स्वच्छता जागरुकता साइकिल रैली का आयोजन किया* 



 *स्वच्छ* *परियोजना-* हरिद्वार में सतत अपशिष्ट प्रबंधन और समुदाय स्वास्थ्य पहल से जुड़ी एक परियोजना है जो *रौश फार्मा इंडिया (सी एस आर के अंतर्गत)* के सहयोग से *सी ई ई* (सेन्टर फ़ॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन) एवं *क्राउन एजेंट्स* द्वारा  कार्यान्वित किया जा रहा है। बहु-स्तरीय दृष्टिकोण का पालन करते हुए, स्वच्छ परियोजना  गीला कचरा के उचित निस्तारण  एवम प्रबंधन  से जुड़ी एक परियोजना है, जो *नगर* *निगम,* निजी संगठनों, अनौपचारिक कचरा श्रमिकों, स्कूलों तथा स्थानीय ग़ैर-सरकारी संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहा है। स्वच्छ परियोजना के तहत समय-समय पर विभिन्न प्रकार के जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया जाता है जिनका उद्देश्य  हरिद्वार शहर एवम मां गंगा को स्वच्छ बनाने में मदद करना है। इसी क्रम में हरिद्वार में  स्वच्छता के संबध में इसके अंतर्गत स्वच्छ परियोजना की ओर से आज दिनांक 30 नवंबर 2023 को एक अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसका मकसद शहर में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं अपने शहर को स्वच्छ करने के लिए प्रेरित किया गया। रैली का शुरुआत कोतवाली पुलिस चौकी से किया गया एवं इसका समापन हर की पौड़ी के गंगा घाट पर किया गया । रैली की शुरुआत मुख्य अतिथि हरिद्वार के सहायक नगर आयुक्त श्रीमती अमरजीत कौर   ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। श्रीमती अमरजीत कौर ने लोगों से शहर को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया एवं इसमें अपनी सहभागिता को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने के लिए अपील किया।  इस रैली में एस एम जे एन पी जी कॉलेज , हरिराम आर्य इंटर कालेज एवम गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र एवं शहर के स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। रैली के दौरान स्वच्छता से संबंधित विभिन्न प्रकार के नारे लगाए गए। प्रतिभागियों ने लाउडस्पीकर के माध्यम से कूड़े के विभिन्न प्रकार जैसे की गीला कूड़ा सुखा कूड़ा और घरेलू हानिकारक कूड़ा के उचित प्रबंधन हेतु  जागरुक  किया। इस जागरूकता रैली में जिला एथलीट कोच श्री भारत भूषण, राष्ट्रीय मेडलिस्ट एथलीट निशु कुमार , एस एम जे एन कालेज के खेल कूद  प्रशिक्षक मनोज मलिक, रंजीता एवम नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक , हरिद्वार के उत्साहित साइकिल समूह के सदस्यों ने प्रतिभाग लेकर इस रैली को सही तरीके से संचालन करने में अहम भूमिका निभाई ।इस सन्दर्भ में भारत भूषण ने अपने संबोधन में लोगो से शहर को स्वच्छ रखने के लिए अपने कूड़े के सही निस्तरण हेतु अपील किया और इस तरह के कार्यक्रम की प्रशंसा की। इसके बाद इसके अलावा आसपास के दुकानों धर्मशालाओं आश्रमों एवं आम नागरिक को अपने कूड़े के उचित प्रबंधन के लिए जागरूक किया गया। इस रैली में लगभग 100  से अधिक विभिन्न कॉलेज के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया और शहर को स्वस्थ एवं सुंदर बनाने के लिए प्रेरित



किया। इसके सफल आयोजन में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय नेहरू युवा केंद्र, एस एम जे एन पी जी कॉलेज , हरिराम आर्य इंटर कॉलेज , नगर निगम हरिद्वार , सफ़ाई निरीक्षक श्री विकास छाछर ,स्वयंसेवक कोतवाली थाना एवं स्वच्छ परियोजना की टीम ने  अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मदन कौशिक के नेतृत्व में किया गया गंगा जी दुग्ध अभिषेक

 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की देखरेख में सफल हुआ रेस्क्यू अभियान-मदन कौशिक

मां गंगा के आशीर्वाद से श्रमिकों के परिवारों के चेहरे पर लौटी खुशीयां-विशाल गर्ग

हरिद्वार, 29 नवम्बर। उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की सकुशल वापसी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक मदन कौशिक के नेतृत्व में अग्रसेन घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि सिलक्यारा में सुरंग में फंसे श्रमिकों की सकुशल वापसी का श्रेय राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू अभियान के पल-पल की खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ले रहे थे। केंद्र सरकार की एजेंसियों के अलावा राज्य सरकार की एजेंसियां भी लगी हुई थी। उनका सबका तहेदिल से आभार। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि रेस्क्यू अभियान से सकुशल वापस लौटे श्रमिकों के परिवारों के चेहरे पर खुशी है। विश्व स्तरीय एजेंसियां अभियान में लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि मां गंगा एवं मां मनसा देवी के आशीवार्द से सभी श्रमिक सकुशल वापस लौट आए। दुग्धाभिषेक करने वालों में सर्वेश प्रजापति, कपिल बालियान, धीरसिंह, लक्ष्मण, राजेश, हीरा बिष्ट, तरूण नैय्यर, अन्नु कक्कड़, मृदुला सिंघल, उमा चैहान, धीरेंद्र गुप्ता, ममता गुप्ता, राजकुमार अरोड़ा, सिद्धार्थ कौशिक, गौरव वर्मा, तुषांक भट्ट, हर्षित त्रिपाठी, विश्वास सक्सेना, अजित आदि शामिल रहे।


होम थेरेपी पर हुआ पतंजलि विश्वविद्यालय में व्याख्यान



यज्ञ से सम्भव है व्यक्तित्व परिष्कारः डॉ. महावीर अग्रवाल

नियमित अग्निहोत्र से पर्यावरण परिशोधन होता हैः डॉ. बर्क


हरिद्वार, 29 नवम्बर। पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों में ज्ञानवर्द्धन के अतिरिक्त उन्हें मनो-शारीरिक स्वास्थ्य प्रदान कर व्यक्तित्व का समग्र विकास एवं आत्मोन्नति हेतु प्रेरित करना है। इस क्रम में जर्मन एसोसिएशन ऑफ होमा थेरेपी के अध्यक्ष एलरिक बर्क का संबोधन वि.वि. के शोधार्थियों एवं परा-स्नातकों के लिए ‘‘मानसिक स्वास्थ्य हेतु अग्निहोत्र एवं होमा थेरेपी’’ विषय पर हुआ। डॉ. बर्क होमा थेरेपी का जर्मनी सहित विभिन्न देशों में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं तथा सामान्य लोगों को इसके मनो-शारीरिक प्रभावों से अवगत करा रहे हैं। होमा थेरेपी भारतीय यज्ञ विधा का ही एक संक्षिप्त रूप है जो चिकित्सा के उदे्दश्य से प्रयुक्त हो रहा है। भारतीय आर्ष ग्रन्थ में भी यज्ञ की प्रक्रियाएँं, लाभ आदि की चर्चा है, यही कारण है कि शुभ कार्यों का प्रारम्भ यज्ञ से किया जाता है।

डॉ. बर्क ने अग्निहोत्र एवं होमा थेरेपी का मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पक्षों पर पड़ने वाले प्रभावों की वैज्ञानिक व्याख्या संदर्भों के साथ प्रस्तुत की। प्राण एवं मन के सह-सम्बन्धों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि नियमित यज्ञ से व्यक्ति में एकाकीपन का भाव कम होता है, विभिन्न प्रकार की संज्ञानात्मक क्षमताओं का विकास होता है। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को होमा थेरेपी का प्रायोगिक पक्ष भी बताया तथा उनके प्रश्नों के सार्थक समाधान भी दिए।

व्याख्यान कार्यक्रम के संयोजक एवं विश्वविद्यालय के शोध संकायाध्यक्ष- डॉ. मनोज कुमार पटैरिया ने डॉ. बर्क का स्वागत-परिचय कराया तथा यज्ञ के लाभ की चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो0 महावीर अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि यज्ञ हमें दान एवं संगतिकरण का भाव सिखाता है। 

भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थदेव ने यज्ञ के क्षेत्र में पतंजलि विश्वविद्यालय में हो रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यशाला में डॉ. निधीश यादव, डॉ. एल.एस. रथ, डॉ. रुद्र भण्डारी, श्री गिरिजेश मिश्र सहित विश्वविद्यालय के आचार्य एवं शोधार्थी उपस्थित 

रहे।


सफल रेस्क्यू ऑपरेशन पर भाजपाइयों ने मनाई खुशी

हरिद्वार 29 नवंबर ( संजय वर्मा ) भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में पिछले 17 दिनों से फसे श्रमिको के सुरक्षित बाहर आने की बड़ी खुशखबरी मिलने पर भाजपा पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी प्रकट की।

एवं बाबा बोखनाग का धन्यवाद देते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए गए सफलतम रेस्क्यू की सरहाना करते हुए कहा कि जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस रेस्क्यू अभियान के घटना स्थल पर स्वयं रहते हुए पल-पल नजर बनाए रख श्रमिक भाइयों से निरंतर संवाद कर उनका हौसला अफजाई करते रहे


जिसका आज सुखद परिणाम हम सबको देखने को मिला हैं यह हम सबके लिए बड़ी खुशखबरी है 

इसी के साथ-साथ इस रेस्क्यू  अभियान से जुड़े केंद्रीय एजेंसियों, सेना,पुलिस, इंजीनियर, प्रशासन के अधिकारियों एवं उनकी पूरी टीम ने दिन रात जिस प्रकार कड़ी मेहनत कर आने वाली सभी अड़चनों को दूर करते हुए सफलता हासिल की उनकी भी हम प्रशंसा करते हैं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा शशांक रावत, प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा विपुल मेंदोला, जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, सरदार निर्मल सिंह, मोहित वर्मा, नेत्रपाल चौहान, प्रीति गुप्ता, दीपांशु विद्यार्थी, विक्रम भुल्लर, अभिनव चौहान, दीपांशु शर्मा, आदित्य झा, कमल तनेजा, रिंकू कुमार, अरुण आर्य, शिवम ठाकुर, शांतनु शर्मा, विभोर कुमार, शैंकी कुमार आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने उत्तराखंड के समस्त जिलों में श्रमिको की कुशलता के लिए किया यज्ञ हवन करने का आवाहन

 भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी के आह्वान पर संपूर्ण उत्तराखंड में टर्नल में फंसे मजदूर की सलामती के लिए किया गया यज्ञ हवन और पूजन


 हरिद्वार 28 नवंबर विगत 16 दिनों से उत्तरकाशी के सिक्यारा टनल में फंसे हुए श्रमिकों की कुशलता और उनके सकुशल बाहर आने की प्रार्थना को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी केअह्वान पर उत्तराखंड के समस्त जिलों में भाजपा के जिला अध्यक्षों ,प्रभारी एवं पदाधिकारी ने यज्ञ हवन पूजन हनुमान चालीसा आदि के माध्यम से ईश्वर से सुरंग में फंसे हुए श्रमिकों की कुशलता और उनके शीघ्र बाहर आने की कामना को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि  सोमवार को वर्चुअल बैठक के माध्यम से उत्तराखंड में भाजपा के 19 संगठनात्मक जिलों के जिला अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे अपने-अपने माध्यम से यज्ञ हवन पूजन का आयोजन कर ईश्वर से  टनल में फंसे हुए मजदूरों की कुशलता और उनके शीघ्र बाहर आने को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया था इसी परिपेक्ष में आज हरिद्वार, रुड़की, देहरादून ,देहरादून महानगर, हल्द्वानी, नैनीताल ,उधम सिंह नगर ,काशीपुर सहित समस्त भाजपा के प्रशासनिक जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया और सब लोगों ने मिलकर ईश्वर से सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों की शीघ्र बाहर आने की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना क





हरिद्वार में वेद मंदिर में स्वामी यतीश्वरार्नंद के संयोजन में जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान सहित भाजपा के पदाधिकारी ने यज्ञ का आयोजन किया इसी प्रकार उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में भाजपा ओबीसी मोर्चे ने श्रमिकों की कुशलता के लिए यज्ञ हवन पूजन कर ईश्वर से प्रार्थना की।

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने सुरंग में फंसे श्रमिकों की कुशलता के लिए किया यज्ञ

 "ओबीसी मोर्चा हरिद्वार ने टनल में फसे श्रमिक बंधुओ के सकुशल बाहर निकलने के लिए किया यज्ञ"


हरिद्वार 28 नवंबर ( संजय वर्मा ) ओबीसी मोर्चा हरिद्वार के सभी पधाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने वेद मंदिर हरिद्वार में टनल में फसे श्रमिक भाईयो के सकुशल वापसी के लिए यज्ञ किया जिसमे पूर्व कैबिनेट मंत्री




स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया के प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में टनल में फसे श्रमिक भाईयो को बाहर निकालने का काम युद्ध स्तर पर कर रही है एव प्रधानमंत्री जी भी लगातार पूरे कार्य पर नजर बनाए हुए है जल्द ही हम सभी श्रमिको को बाहर निकालने में सफल होंगे,प्रदेश कार्यकारी सदस्य जयपाल चौहान जी व जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि आज ओबीसी मोर्चा हरिद्वार ने वेद मंदिर आश्रम में टनल में फसे श्रमिको के लिए यज्ञ के माध्यम से सकुशल बाहर आने की प्रार्थना की है,जिसमे प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा मुनेश पाल जी,जयध्वज सैनी जी,जिला महामंत्री पवनदीप जी,मोहित वर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष रवि कश्यप, कार्यालय प्रभारी राकेश नायक जी,जिला कार्यकारी सदस्य प्रेमप्रकाश सतलेवाल जी,मंडल अध्यक्ष सर्वेश प्रजापति जी,आकाश दत्त जी,सचिन सैनी जी,महामंत्री अजय राजपूत जी, ऋषभ सैनी जी,यशपाल कश्यप जी मंत्री महक सिंह जी,सुधीर ठाकुर जी,युवा जिला अध्यक्ष विक्रम भुल्लर जी महामंत्री दीपांशु शर्मा जी,जोगेंद्र वर्मा जी, राजेश कश्यप जी, मुकेश कश्यप दिनेश राठी आदि मौजूद रहे

रजनी मिश्रा ने किया हरिद्वार का नाम रोशन


 *महिला क्रिकेट अंडर-15 का हिस्सा बनी हरिद्वार की रजनी* 

-ऑक्सफोर्ड 9T9 क्रिकेट एकेडमी से प्रशिक्षित ऑलराउंडर है रजनी

-छतीसगढ़ के रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय टूनामेंट में उत्तराखण्ड की टीम से खेलेंगी रजनी


हरिद्वार 26 नवंबर हरिद्वार की एक और होनहार बिटिया राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का जौहर दिखाने जा रही है। रोशनाबाद निवासी गिरीश चन्द्र मिश्रा की बेटी रजनी मिश्रा महिला क्रिकेट अंडर-15 में राज्य महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनेगी। इससे पूर्व कनक अंडर-19 में उत्तराखंड की टीम की सदस्य है।

छतीसगढ़ के रायपुर में होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय टूनामेंट के लिए रजनी मिश्रा का चयन हुआ है।ऑक्सफोर्ड नाइन टी नाइन क्रिकेट एकेडमी से प्रतिशिक्षित विलक्षण प्रतिभा की धनी रजनी हाल ही में देहरादून में हुई चयन प्रक्रिया में सफल होकर राज्य महिला क्रिकेट टीम अंडर-15 के लिए चुनी गई है। 

एकेडमी के कोच अनुराग जैन ने बताया कि रजनी की रग रग में क्रिकेट बसा है। क्रिकेट के प्रति रजनी का जुनून उसे एक दिन भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका देगा। उन्होंने बताया कि रजनी छोटे समय से ही अच्छा खेला करती थी। उसकी प्रतिभा को एकेडमी के कुशल प्रशिक्षण ने निखार दिया है। अब वह राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड व हरिद्वार का नाम रोशन करेगी। कोच अनुराग जैन ने रजनी को बधाई देते हुए कहा कि कनक की तरह ही रजनी विलक्षण प्रतिभा की धनी है। हमे पूरा विश्वास है। कि वो आगे चलकर अपने शहर हरिद्वार व देश का नाम रोशन करेगी। रजनी सीधे हाथ से उम्दा बल्लेबाजी के साथ ही एक बेहतरीन गेंदबाज भी है। राज्य महिला क्रिकेट टीम अंडर-15 में रजनी ऑलराउंडर के रूप में शामिल हुई है। इस अवसर पर रजनी मिश्रा ने इसका पूरा श्रेय अपने परिवार व कोच अनुराग जैन को दिया ।

भाजपाईयों ने सुनी मन की बात

 देश दुनिया में लोकप्रिय है प्रधानमंत्री के मन की बात-मदन कौशिक,


देश डिजिटल तकनीकी की और बढ़ रहा है-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 26 नवम्बर। विष्णु गार्डन स्थित बूथ संख्या 106 पर कनखल भाजपा मंडल के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में विधायक मदन कौशिक, वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग, मंडल अध्यक्ष हीरा बिष्ट, किशन बजाज, ममता सैनी, मीनाक्षी, हरिओम मल्होत्रा, राजकुमार शर्मा, शिवा चैहान, वीके शर्मा, अरूण कुमार, नितिन कश्यप, वीपी शर्मा, शशी चैहान, राजीव चैहान, चंद्रभूषण खुराना आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम देश दुनिया में लोकप्रिय हो चुका है। मन की बात के माध्यम से देश में हो रहे बदलाव को जानने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि रविवार को मन की बात में मुख्य रूप से डिजिटल क्रांति और लोकल फार वाॅकल पर फोकस किया गया। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि मन की बात के माध्यम प्रधानमंत्री ने जनता को स्वच्छता व महिला उत्थान के प्रति प्रेरित किया और संविधान पर चर्चा की। विकसित भारत के संकल्प को दोहराते हुए प्रधानमंत्री ने युवाओं को प्रेरित किया। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम देश ही नहीं विदेशों में भी लोकप्रियता के झंडे गाड़ रहा है।

पूर्व छात्र परिषद कार्यकारिणी ने लिया श्री महंत रविंद्रपुरी से आशीर्वाद


 *पूर्व छात्र ओम प्रकाश जमदग्नि अध्यक्ष एवं अरविन्द शर्मा एडवोकेट महामन्त्री*

*पूर्व छात्र ही कालेज के दर्पण का कार्य करते हैं : श्रीमंहत रविन्द्र पुरी*

हरिद्वार 26 नवम्बर ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार , पूर्व छात्रा एस एम जे  एन पीजी कॉलेज हरिद्वार )

स्थानीय एस एम जे एन पी जी कालेज के पूर्व छात्र ओम प्रकाश जमदग्नि अध्यक्ष एवं अरविन्द शर्मा एडवोकेट महामन्त्री मनोनीत होने पर कालेज प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी महाराज से आज पचांयती अखाड़ा श्री निरंजनी में पूर्व छात्रों की कार्यकारिणी ने आशीर्वाद प्राप्त किया 

आशीर्वाद प्राप्त करने वाले सदस्यों में डा अतुल मगन उपाध्यक्ष, प्रमोद शर्मा उपाध्यक्ष, उत्तम सिंह चौहान एडवोकेट उपाध्यक्ष एवं विधिक महामंत्री, मनोज अग्रवाल कोषाध्यक्ष, डॉ अजय पाठक प्रचार महामंत्री, मेहताब आलम महामंत्री सांस्कृतिक क्रिया कलाप, नीरज गुप्ता एडवोकेट सह सचिव, विजय भंडारी प्रचार सहसचिव , अतुल जिन्दल सी ए अंकेक्षक, डॉ शिव कुमार चौहान समन्वयक,  डॉ राजीव शर्मा  सहकोषाध्यक्ष, मुख्य रूप से सम्मिलित रहे।  

इस अवसर पर प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष श्री मंहत रविन्द्र पुरी ने पूर्व छात्राओं को कहा कि किसी भी कालेज की पहचान उनके पूर्व छात्रों से होती है 

पूर्व छात्र ही कालेज के दर्पण का कार्य करते हैं तथा समाज तथा देश को अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करते हैं। उनके अच्छे क्रिया कलापों से ही संस्था की छवि निखरती है। 

इस अवसर पर अध्यक्ष ओम् प्रकाश जमदग्नि ने अपनी टीम की ओर से महाराज श्री का आभार व्यक्त किया तथा बताया कि इस वर्ष 24 दिसम्बर को होने वाला मिलन की उमंग 2.0 पूर्व छात्रों का अधिवेशन अभूतपूर्व होगा। 

*संरक्षक मंडल में श्रीमहंत रविन्द्र पुरी  , प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार बत्रा, प्राचार्य, श्री अनिल पुनेठा, आईएएस,  श्री राम भरत पतंजलि, डॉ योगेन्द्र नाथ शर्मा अरूण, डॉ सन्तोष चौहान , जगदीश लाल पाहवा को सम्मिलित किया गया है।*


पूर्व छात्र समिति में विशेष कार्यकारिणी सदस्यों में मुख्यतः आदेश त्यागी, सुनील दत्त पान्डेय, नीरज कुमार कुमार, अजय कुमार कुमार, नितिन गौतम अध्यक्ष गंगा सभा , अविनाश पौधार सी ए, डॉ मनोज सोही, डॉ सुगंधा वर्मा, अरविंद श्री वास्तव एडवोकेट, रमन सैनी एडवोकेट, राजेन्द्र भारद्वाज, फुरकान अली एडवोकेट, मनोज गुप्ता (बबब्ल), संदीप अग्रवाल, आशीष मेहता , अरविन्द चंचल,    ललितेन्द्र नाथ  , अश्वनी कपूर, राजेश शर्मा  को मनोनीत किया गया। 

कालेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा एवं डॉ संजय माहेश्वरी ने सभी मनोनीत सदस्यों को अपनी बधाई दी। 

डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि पूर्व छात्रों के अनुभव का लाभ कालेज के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।

सिलक्यारा टनल से सुरक्षित निकलेंगे सभी मजदूर

 हरिद्वार 26 नवंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार ) उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माण अधीन सुरंग का एक हिस्सा गत 12 नवंबर को गिर गया था जिसमें फंसे 41 मजदूरों को लाख प्रयासों के बावजूद आज तक नहीं निकाला जा सका है ।हालांकि प्रदेश तथा केंद्र की सरकार समस्त आधुनिक साधनों के साथ उनके सुरक्षित बाहर निकलने में डटी हुई है ।

इसी सुरंग में हरिद्वार में तैनात रहे पुलिस इंस्पेक्टर जयमल सिंह नेगी के छोटे भाई फोरमैन गब्बर सिंह नेगी भी 41 मजदूरों के साथ फंसे हुए हैं। अपने भाई को सुरक्षित बाहर लाने के लिए जयमल सिंह नेगी 13 नवंबर से ही सिलकारा  में सुरंग के मुहाने पर डटे हुए हैं ।श्री नेगी ने सुरंग में चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया की आगर मशीन के पंखे टूट जाने से सुरंग की खुदाई का काम रोक दिया गया है और अब मैन्युअल लेबर से काम किए जाने की तैयारी की जा रही है लेकिन आज सवेरे तक तकनीकी कार्य पूरा न होने के कारण से काम शुरू नहीं किया जा सका है।

 श्री नेगी ने बताया कि वह रोजाना अपने भाई तथा अन्य श्रमिकों से लगातार बात कर रहे हैं सभी मजदूर पूरी तरह सुरक्षित हैं और स्वस्थ हैं। लेकिन बाहर आने का इंतजार बढ़ता जा रहा है जिससे उन्हें मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा सभी में काफी आत्मविश्वास है और उन्हें पूरा भरोसा है कि शीघ्र सभी सुरक्षित सुरंग से बाहर आ जाएंगे


हिंगलाज माता मंदिर ध्वस्त होने पर सनातन परिषद ने किया विरोध

पाकिस्तान में मंदिर तोड़ने पर सनातन परिषद भड़की


अखिल भारतीय सनातन परिषद ने हिंगलाज माता मंदिर ध्वस्त करने के विरोध में की बैठक 


हरिद्वार 26 नवंबर ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) अखिल भारतीय सनातन परिषद के केंद्रीय कार्यालय पर पाकिस्तान सरकार द्वारा हिंगलाज माता का मंदिर ध्वस्त करने के विरोध में बैठक आयोजित की गई। सनातन परिषद के पदाधिकारियो ने पाकिस्तान सरकार के कार्य की कड़े शब्दों में घोर निंदा की। साथ ही भारत सरकार से इसमें हस्तक्षेप कर पाकिस्तान को कड़ी हिदायत देने की भी मांग उठाई है। 

केंद्रीय कार्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि पाकिस्तान

सरकार ने पाक में 51 पीठों में से मां हिंगलाज भवानी के मंदिर पर बुलडोजर चलते हुए ध्वस्त कर घोर निंदनीय कार्य किया है। जिसका सनातन परिषद विरोध करती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार इस तरह के कार्य कर अपनी घटिया सोच का परिचय दे रही है। जिसे कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में भारत सरकार को सबक सिखाना होगा।  संचालन करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल राठौर ने कहा कि हिंगलाज माता का मंदिर दोस्त करने से समस्त सनातनियों में भारी गुस्सा है पाकिस्तान सरकार ने मंदिरों को तोड़कर अपनी मंशा को स्पष्ट कर दिया है। भारत सरकार को इसमें हस्तक्षेप करते हुए पाकिस्तान सरकार को कड़ी हिदायत देनी चाहिए। जिससे आगे से पाक सरकार कोई ऐसा कदम न उठा सके। 

मुख्य वक्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अविक्षित रमन ने कहा कि एलओसी पर विद्यमान शारदा पीठ का महत्वपूर्ण मंदिर भी सरकार ने तुड़वाया है।पाकिस्तान सरकार ने मंदिर पर नहीं बल्कि सनातन संस्कृति पर हमला किया है। पाकिस्तान मानवता

विरोधी और सनातन विरोधी है। राष्ट्रीय महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि मंदिरों को तोड़कर पाकिस्तान ने अपनी नियत और मंशा को स्पष्ट कर दिया है। अब समय आ गया है कि पूरे विश्व के सनातनियों को एक साथ खड़े होकर पाकिस्तान के मंसूबों का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। बैठक में स्वामी मनोज गिरी, विनोद गिरी, विशाल भट्ट, कुणाल पंवार, अजय सिंह, अधिवक्ता अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।


राष्ट्रीय इंटर कॉलेज रोहालकी का वार्षिक उत्सव मनाया गया

हरिद्वार/ बहादराबाद 26 नवंबर ( निर्भय ) राष्ट्रीय  इंटर कॉलेज रोहालकी में वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह का बड़े धूमधाम से आयोजन किया गया । जिसमें विनोद अग्रवाल उद्योगपति, इंजीनियर नरेंद्र चौहान एवं साहिस्ता बानो न्यायाधीश रुद्रपुर ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही समस्त प्रबंध समिति सदस्य राष्ट्रीय इंटर कॉलेज रोहालकी व ग्राम प्रधानों में विकास चौहान रोहालकी, नीरज चौहान बहादराबाद, नीरज चौहान बौंगला, प्रवीण चौहान खेड़ली, गुरमीत सिंह अहमदपुर ग्रांट, मनजीत सिंह सहदेवपुर, मोहित चौहान सुलतानपुर मजरी इत्यादि उपस्थित रहे । इसके साथ ही राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी जो कि वर्तमान में सेवारत हैं व सेवानिवृत्त हो चुके हैं उनको स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इन्होंने अपने विद्यार्थी काल को स्मरण करते हुए आनंदित का अनुभव प्राप्त किया । उक्त कार्यक्रम का संयोजन प्रबंधक जयंत चौहान व अध्यक्ष अजय कुमार व प्रधानाचार्य सत्यपाल सिंह द्वारा किया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की अद्भुत प्रस्तुति पेश की सभी छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया वार्षिकोत्सव में आमंत्रित अतिथियों ने प्रबंधक जयंत चौहान व विद्यालय परिवार की भूरि भूरि प्रशंसा की । उक्त कार्यक्रम का संचालन  सत्येंद्र चौहान, रामकुमार चौहान, डॉ कुमुद चौहान, नेहा चौहान  एवं  मोनिका पांडे के द्वारा किया गया।


दिसंबर में होगा भारत विकास परिषद का सम्मेलन

 *भारत विकास परिषद का दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन 16व 17दिसंबर को होगा आयोजित  : तरूण शर्मा*   

   हरिद्वार, 26नवंबर  सामाजिक परिवेश के साथ ही भारत भी विकसित हो रहा है इसीलिए भारत विकास परिषद  महत्ती भूमिका निभाने को तैयार हैं। भारत विकास परिषद के एनसीआर -1के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ तरुण शर्मा ने उक्त विचार परिषद की स्थानीय सदस्यों की औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री गुरू कृपा   औषधालय में आयोजित बैठक में व्यक्त किए। श्री शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद  समाज और देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता  निभाने के लिए सदैव तत्पर रहता है। वही एन सी आर -1के क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव   शरद चंद्र ने कहा कि  हमें आज संस्कार और सेवा पर फोकस करते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त करने की          आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पश्चिम प्रांत में आगामी 16और 17दिसंबर को एन सी आर 1का क्षेत्रीय अधिवेशन ऋषिकुल के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आप सभी को अभी से तैयारी करनी होगी। प्रांतीय अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता ने बताया कि शाखाओं पर में किस प्रकार से वित्तीय अनुशासन व प्रबंधन स्थापित किया जाएगा। बैठक में उत्तराखंड प्रांत (पश्चिम)की महासचिव डॉ मनीषा सिंहल ने कहा कि भारत विकास परिषद पांच सूत्रीय  संपर्क ,सहयोग ,संस्कार, सेवा, समर्पण भाव को लेकर आगे बढ़ रहा है। उत्तराखंड प्रांत पश्चिम के प्रांतीय अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि उत्तराखंड पश्चिम प्रांत को दो दिवसीय क्षेत्रीय अधिवेशन आयोजित करने का अवसर मिला है और इस बार की थीम *अमृत सरोवर* रखी गई है।इस क्षेत्रीय अधिवेशन में 500से अधिक डेलीगेट्स भाग लेंगे। इस बैठक में  प्रांतीय महिला संयोजिका सुगंध जैन, प्रांतीय संगठन मंत्री ललित पांडेय तथा प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि इस दो दिवसीय क्षेत्रीय अधिवेशन में एन सी आर 1क्षेत्र की भारत विकास परिषद के डेलीगेट्स ही भाग लेंगे। इस अधिवेशन को भव्यता से सम्पन्न करवाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन भी किया जाएगा। जिसमें मंच की साज सज्जा, आवास समिति, भोजन समिति, परिवहन व्यवस्था समिति, वीआईपी पार्किंग व्यवस्था, और धन संग्रह समिति सहित अन्य समितियां गठित की जायेगी। बैठक में देव भूमि शाखा के अध्यक्ष रत्नेश गौतम, संस्कार शाखा अध्यक्ष प्रोमिला दत्ता, सचिव शोभना पालीवाल, महिला संयोजिका संस्कार आंचल लूथरा,कोषाध्यक्ष नीलम तोमर, महिला संयोजिका देवभूमि शाखा किरण अग्रवाल, सचिव सुधा तिवारी, शिवालिक शाखा से भावना प्रसाद मांझी, महिला संयोजिका मनीषा चौहान, प्रांतीय कोषसचिव रोहित कोचग्वे, अलकनंदा शाखा के अध्यक्ष हेमराज भट्ट, सचिव दिनेश कुमार, भेल शाखा अध्यक्ष अनिल वबेजा, सचिव विनोद गुप्ता , पंचपुरी शाखा अध्यक्ष कुशल पाल सिंह चौहान और डॉ.के सी शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।


शुक्रताल में शुरू हुआ कार्तिक मेला

 शुक्रताल 25 नवंबर  तीर्थ स्थान शुक्रताल में कार्तिक मेले का भव्य शुभारंभ हुआ कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान तक चलने वाले इस कार्तिक मेले में जहां सरकार और प्रशासन के द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन किया जा रहे हैं वही मुजफ्फरनगर क्षेत्र के आसपास के लोग भी इस कार्तिक मेले में आकर पुण्य काम आ



एंगे शुक्रताल में शुरू हुए इस कार्तिक मेले  के उद्घाटन अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर जी जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्मल जी  जिला पंचायत सदस्य और  अरुण त्यागी हरिद्वार भाजपा जिला संयोजक सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बृजेश त्यागी जी और उपाध्यक्ष आदेश त्यागी जी एवं क्षेत्र के प्रमुख सदस्य गण उपस्थित रहे

वरदान पॉलीक्लिनिक और फार्मेसी शिवालिक नगर में शुरू हुआ मैक्स हॉस्पिटल की ओपीडी


 *मैक्स हॉस्पिटल साकेत ने हरिद्वार में लॉन्च की कार्डियोलॉजी की ओपीडी सेवा*


*हरिद्वार, 25 नवंबर (  गोपाल रावत वरिष्ठ  पत्रकार  ) उत्तर भारत के लीडिंग अस्पतालों में शुमार मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत (नई दिल्ली) ने आज वरदान पॉलीक्लिनिक एंड फार्मेसी, शिवालिक नगर, हरिद्वार के सहयोग से कार्डियोलॉजी के लिए अपनी विशेष ओपीडी सेवा लॉन्च की. ओपीडी लॉन्च अस्पताल द्वारा उठाया गया एक और पेशंट-केंद्रित कदम है. इससे यहां के मरीजों को दूसरे शहर की तरफ नहीं जाना पड़ेगा और यहीं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.


*मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत के प्रिंसिपल डायरेक्टर और यूनिट हेड कार्डियोलॉजी डॉक्टर राजीव अग्रवाल की मौजूदगी में ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ किया गया. हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक वरदान पॉलीक्लिनिक और फार्मेसी में डॉक्टर प्राथमिक परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस ओपीडी लॉन्च का मकसद मरीजों को स्पेशल केयर देने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों और मॉडर्न इलाज मॉड्यूल तक लोगों की पहुंच आसान बनाना है.*


*वरदान पॉलीक्लिनिक एंड फार्मेसी, शिवालिक नगर, हरिद्वार की तरफ से प्रेस वार्ता में श्री बिपिन श्रीवास्तव और श्री नरेंद्र पाल जी मौजूद रहे*


*मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत के प्रिंसिपल डायरेक्टर और यूनिट हेड कार्डियोलॉजी डॉक्टर राजीव अग्रवाल ने कहा,* "मरीज अक्सर शुरुआती संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं, जैसे सीने में दर्द, दबाव या भारीपन (एनजाइना का संकेत), जबड़े, बाएं कंधे, बाहों, कोहनी, या पीठ में दर्द, सांस की तकलीफ (डिस्पेनिया), ठंडा पसीना, मतली, थकान, हल्का सिर दर्द या बेहोशी लक्षण हो सकते हैं. ये लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं और मरीज भी बीमारी की अलग-अलग स्टेज में हो सकते हैं. कई मरीज जिन्हें कई दिल के दौरे पड़ते हैं या कार्डियोमायोपैथी को पतला करते हैं, वो अंतत: हार्ट फेल की चपेट में आ जाते हैं.''


डॉक्टर अग्रवाल ने आगे कहा, ''तकनीकी प्रगति ने इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कार्डियक सर्जरी के क्षेत्र में मिनिमली इनवेसिव तकनीक, ट्रांसकैथेटर प्रक्रियाएं जैसी तरक्की हुई हैं. इन नवाचारों ने मरीजों के परिणामों में सुधार किया है, साथ ही इनवेसिवनेस को कम किया है, और इलाज के विकल्प बढ़ा दिए हैं. इस तरह की प्रगति से कार्डियक सर्जरी के क्षेत्र में अच्छा वक्त देखने को मिला है. इस तरह की प्रक्रियाओं इलाज तो अच्छा होता ही है, मरीजों की लाइफ में भी सुधार आता है. इस तरह की विशेषज्ञता के साथ, हमने जटिल प्रक्रियाओं में 90% से अधिक की उल्लेखनीय सफलता दर हासिल की है.''


मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत में हम हार्ट से जुड़े मुश्किल मामलों के लिए तृतीयक केयर प्रदान करते हैं, जिसमें इंटरवेंशनल और मेडिकल प्रबंधन दोनों शामिल हैं. यहां हार्ट मरीजों के इलाज के लिए 24x7 सेवाएं उपलब्ध हैं. अस्पताल के पास टीएवीआई, डिवाइस इम्प्लांटेशन, लीडलेस पेसमेकर जैसे जटिल मामलों के इलाज भी विशेषज्ञता हासिल है.

एड्स जागरूकता पर क्विज प्रतियोगिता का हुआ

 *हरिद्वार  25 नवंबर ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) राज्य स्तरीय एच. आई .वी./एड्स क्विज प्रतियोगिता में जनपद  हरिद्वार ने प्रथम स्थान, अल्मोड़ा ने द्वितीय स्थान एवं चम्पावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं भारतीय रेडक्रॉस समिति के संयुक्त तत्वाधान में एच. आई .वी./एड्स के नियंत्रण एवं जनजागरूकता विषय पर राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होटल पैसिफिक , देहरादून में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ आर्मी के कर्नल डाॅ आलोक गुप्ता नगर कर अपर परियोजना यूसेक्स निदेशक डॉ अजय कुमार एवं भारतीय रेडक्रॉस समिति हरिद्वार के सचिव डॉ नरेश चौधरी ने दीप प्रवज्जलित कर किया।  

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी जनपदों की छात्र छात्राओं की टीम ने प्रतिभाग किया।  क्विज प्रतियोगिता एच. आई .वी./एड्स, एस. टी. ओ. टी. बी. एवं अन्य स्वास्थ्य सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तर प्रतिभागियों से किये गये, जिसके उपरांत श्रीराम विद्यामन्दिर श्यामपुर हरिद्वार से प्रतिभाग करने वाली टीम से श्रीमती  पूनम,  नोडल अध्यापिका के नेतृत्व में  कु0 शुभिका  अर्पित एवं नवीन कुमार ने अधिकतम अंक प्राप्त कर हरिद्वार जनपद को प्रथम स्थान दिलाकर अपने जनपद को रीजनल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का गौरव दिलाया।  द्वितीय स्थान अल्मोड़ा जनपद से उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज की टीम से कु0 दीपिका एवं कु0 दिव्यांशी पाठक ने प्राप्त किया। एवं तृतीय स्थान जनपद चम्पावत से आयुष शर्मा एवं नवल जोशी को मिला।  विजेता टीमों  को पुरस्कार के रूप में प्रथम स्थान हेतु रू0 15000/-, द्वितीय स्थान को रू0 10000/- , एवं तृतीय स्थान को रू0 5000/- एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।  परियोजना निदेशक डॉ अजय कुमार ने कहा कि प्रतिभागी टीमों के छात्र- छात्राएं अपने अपने जनपदों में एच. आई .वी./एड्स के प्रति जागरूकता अभियानों में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करेंगे । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्रीराम विद्यामंदिर श्यामपुर हरिद्वार की टीम के प्रतिभागियों को आगामी माह में रीजनल क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ जिस प्रतियोगिता में नौ (9) राज्यों की टीम के छात्र -छात्रा प्रतिभाग करेंगे। क्विज प्रतियोगिता में मुख्य रूप से कर्नल डॉ आलोक गुप्ता, नगर कर अपर परियोजना यूसेक्स निदेशक डॉ अजय कुमार एवं भारतीय रेडक्रॉस के महासचिव अशोक कुमार गोसाई कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री, हरिद्वार जनपद सचिव डॉ नरेश चौधरी,  उपसचिव हरीश शर्मा आदि ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए आगामी प्रतियोगिता में उत्तराखंड को सर्वोच्च स्थान दिलाने की अपेक्षा करते हुए अधिक मेहनत से प्रतिभाग करने की अपील की। आयोजन में अनिल सती ने उत्कृष्ट संचालन किया। श्रीराम विद्यामंदिर श्यामपुर हरिद्वार स्कूल के निदेशक राजीव भल्ला एवं प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता अग्रवाल श्रीनिवास ने विशेष रूप से अपने स्कूल की नोडल अध्यापिका श्रीमती पूनम एवं विजयी छात्र छात्रा कु0 शुभिका अर्पित एवं नवीन कुमार को बधाई दी


भारतीय सेना और पतंजलि मिलकर करेंगे काम

 


पतंजलि योगपीठ तथा भारतीय सेना के मध्य महत्वपूर्ण एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर


योग, आयुर्वेद चिकित्सा एवं वेलनेस, सैनिक भाइयों की स्वास्थ्य रक्षा, आयुर्वेदिक अनुसंधान व सूचना एवं प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्रें में साथ कार्य को लेकर बनी सहमति


हरिद्वार 24 नवंबर। राष्ट्र की सीमाएं जिनके पुरुषार्थ और तप से सुरक्षित है उन पराक्रमी सैनिकों की सेवा के लिए हम उनका कुछ भी उपकार कर पाए, यह हमारा सौभाग्य होगा। इसी भाव के साथ सेना मुख्यालय, उत्तर भारत क्षेत्र, बरेली हेडक्वार्टर में भारतीय सेना तथा पतंजलि योगपीठ के मध्य विविध विषयों पर केन्द्रित एक महत्वपूर्ण एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर हुए।

इस गौरवशाली क्षण में पतंजलि ओर से पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण जी तथा भारतीय सेना से लेफ्रिटनेंट जनरल एन.एस. राजा सुब्रामणी (जीओसी इन सी सेंट्रल कमांड), लेफ्रिटनेंट जनरल आर.सी. तिवारी (जीओसी उत्तर भारत क्षेत्र), ब्रिगेडियर अमन आनंद (कमांडर, मुख्यालय 9 स्वतंत्र माउंटेन ब्रिगेड ग्रुप), मेजर विवेक जैकोब (CLAW global) उपस्थित रहे।  

इस एम.ओ.यू. के अन्तर्गत योग, आयुर्वेद चिकित्सा एवं वेलनेस के क्षेत्र में, हमारे सैनिक भाइयों की स्वास्थ्य रक्षा हेतु आवश्यक आयुर्वेदिक दवाइयों के अनुसंधान के क्षेत्र में, जैव विविधता के अनुरूप उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जीवन रक्षक पेड़ पौधों पर अनुसंधान के क्षेत्र में, सेना में सूचना एवं प्रौद्योगिकी से लेकर ऑटोमेशन के विभिन्न प्रयोगों के क्षेत्र में साथ मिलकर महत्वपूर्ण कार्य किया जाएगा। साथ ही पतंजलि की सहयोगी संस्थाओं द्वारा सेवानिवृत्त सैनिक भाइयों को प्राथमिकता के आधार पर सेवा कार्यों में नियुक्ति देने पर विचार किया जाएगा। 

इस परिचर्चा में पहाड़ों से पलायन रोकने व सीमाओं की रक्षा के लिए VIBRANT Village आदि को बढ़ावा देकर तथा रोजगार के लिए Adventure आदि में संसाधनों को पैदा करने इत्यादि विषयों पर भी दोनों पक्षों में सहमति बनी। 

इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण जी ने कहा कि हमें गर्व भी है और जिम्मेदारीपूर्ण अनुभव भी है कि इस कार्य को पूर्ण करने में तथा राष्ट्र के प्रति अपनी कृतज्ञता को ज्ञापित करने में पतंजलि कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा।


उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में हुआ नशा मुक्ति पर संगोष्ठी का आयोजन

 नशा मुक्ति के लिए करने होंगे सामूहिक प्रयास: श्रीमहंत रामरतन 


यदि युवाओं को जागरुक कर उन्हें नशे से दूर रखा जाए तो नशे की मांग ही समाप्त हो जाएगी: प्रो.दिनेश चंद्र शास्त्री


युवाओं में बढ़ती नशे की लत समाज के लिए बेहद खतरनाक है:डॉक्टर विशाल गर्ग 



उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में नशा मुक्ति अभियान विषय पर हुई संगोष्ठी


हरिद्वार 23 नवंबर


उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के एंटी ड्रग्स सेल और अखिल भारतीय सनातन परिषद सत्य ऑनलाइन मीडिया व पर्यावरणीय जागरूकता एवं मूल्य चेतना प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अभियान देवभूमि नशा मुक्त 2025 के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई। 


विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के मुख्य वक्ता कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र शास्त्री और विशिष्ट अतिथि कनखल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा एवं बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौर रहे। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय सनातन परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमहंत रामरतन गिरि महाराज ने कहा कि नशा नाश की जड़ है। वर्तमान समय में युवा पीढ़ी विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों की गिरफ्त में जा रही है। ऐसे में हमें नशा मुक्ति को लेकर जन जागृति के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर सामूहिक प्रयास करने होंगे। कहा कि इस दिशा में हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। जिससे सार्थक परिणाम सकते हैं।



मुख्य वक्ता उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि यदि युवाओं को जागरुक कर उन्हें नशे से दूर रखा जाए तो नशे की मांग ही समाप्त हो जाएगी। नशे की सामग्री खुद ही समाप्त हो जाएगी। उन्होंने संस्कृत के श्लोक का उदाहरण देते हुए कहा कि बुद्धिमानों का समय काव्यशास्त्र के अध्ययन में बीतता है, जबकि मूर्खों का कलह और व्यसनों में। कहा एंटी ड्रग का अगला कार्यक्रम यही होगा। जिसमें बच्चों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। कहा कि नशे की चपेट में आने से युवा पीढ़ी का कॅरिअर भी प्रभावित हो रहा है। नशे की चपेट में युवकों के साथ ही अब कुछ युवतियां भी नशे की लत की शिकार हो रही हैं। नशा समाज में जहर घोलकर देश की नींव कमजोर कर रहा है। उन्होंने नशा उन्मूलन को लेकर सरकार की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। 



अखिल भारतीय सनातन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की लत समाज के लिए बेहद खतरनाक है। युवतियां भी नशे की चपेट हैं। नशा मनुष्य के शरीर को खत्म करता है। नशा तन, मन एवं धन का नुकसान होने के साथ ही घर में अशांति का माहौल पैदा करता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि नशा मुक्त की मुहिम शुरू कर सराहनीय कार्य किया है। इस मुहिम के तहत पुलिस नशे के सौदागरों की धरपकड़ के साथ ही जागरूक कर अच्छे कार्य कर रही है।



 अखिल भारतीय सनातन परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अविक्षित रमन ने कहा कि कहा कि युवा पीढ़ी देश के निर्माण में मुख्य भूमिका निभाती है। ऐसे में युवाओं को नशा मुक्ति को लेकर एक अभियान के रूप में जागरुकता लानी होगी।


 बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने नशे की विरुद्ध सभी को शपथ दिलाई। एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ.प्रकाश पंत ने नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों का वर्णन किया। डॉ. विनय कुमार सेठी ने एंटी ड्रग सेल व पर्यावरणीय जागरूकता व मूल्य चेतना प्रकोष्ठ के कार्यों को बताया। पुरुषोत्तम शर्मा, जे.पी. बडोनी, सचिन शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.प्रकाश पंत, पुरुषोत्तम शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। 


इस अवसर पर डॉ. अजय परमार, डॉ. श्वेता अवस्थी डॉ. बिंदुमती, डॉ. सुमन प्रसाद भट्ट, जगमोहन, कृष्ण कंसवाल, हिमांशु पंत, पवन जोशी, सुधांशु वत्स, अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार त्यागी, फायरमैन कुंवर सिंह राणा, फायर सर्विस चालक आनंद सिंह नेगी, फायरमैन जगबीर सिंह आदि उपस्थित  रहे।

. भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने की पुलिस अधीक्षक से वार्ता

हरिद्वार 22 नवंबर ( संजय वर्मा )भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल के नेतृत्व में


भाजपा का प्रतिनिधि मंडल शहर की यातायात व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक यातायात अजय गणपति कुंभार से मिला।

जिसमें जिलेभर के स्कूल खुलने व बन्द होने के समय एवं शहरी क्षेत्र में शाम के समय चलने वाले भारी वाहनों की समस्या को देखते हुए अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि स्कूल के खुलने व बन्द होने के समय भारी वाहन चलने से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है जिसको रोकने के लिए उस समय भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया जाना अतिआवश्यक है।

जिसमें यातायात पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को इस विषय से अवगत कराकर समाधान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला मंत्री मोहित वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सचिन शर्मा उपस्थित रहे।

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर बाबा रामदेव ,आचार्य बालकृष्ण ने की पत्रकार वार्ता




बीपी, शुगर, थायराइड, अस्थमा, आर्थराइटिस व मोटापा से लेकर लीवर, किडनी फेल्यिर व कैंसर जैसे प्राणघातक रोगों से हमने हजारों लोगों को मुक्त किया।


एक करोड़ से अधिक लोगों का डेटा बेस, रियल वर्ल्ड एविडेंस व क्लिनिकल एविडेंस हमारे पास है।


मेडिकल साइंस में जो अच्छे डॉक्टर्स हैं तथा जो लाइफ सेविंग ड्रग्स, इमरजेंसी ट्रीटमेंट व जरुरी सर्जरी है हम उसका पहले भी सम्मान करते थे, आज  भी सम्मान करते हैं।


हरिद्वार, 22 नवम्बर। हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं और यदि हम झूठे विज्ञापन या प्रोपेगेंडा करें तो हम पर करोड़ों का जुर्माना लगायें या हमें फॉसी की सजा भी दे तो हमें आपत्ति नहीं होगी। लेकिन हम झूठा प्रचार नहीं कर रहे है। योगायुर्वेद, नेचरोपैथी, पंचकर्म, षट्कर्म की सैकडों थैरेपी, उपवास व उपासना पद्धति के इंटीग्रेटिड ट्रीटमेंट से हमने लाखों लोगों को रोगमुक्त किया है। बीपी, शुगर, थायराइड, अस्थमा, आर्थराइटिस व मोटापा से लेकर लीवर, किडनी फेल्यिर व कैंसर जैसे प्राणघातक रोगों से हमने हजारों लोगों को मुक्त किया। इसका एक करोड़ से अधिक लोगों का डेटा बेस, रियल वर्ल्ड एविडेंस व क्लिनिकल एविडेंस हमारे पास है।

हमारे पास ट्रेडिशनल ट्रीटमेंट व सनातन ज्ञान परम्पर पर शोध करने के लिए विश्व का श्रेष्ठतम रिसर्च सेन्टर, पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन है। जहां सैकड़ों वर्ल्ड रिनाउण्ड साइंटिस्ट रिसर्च कर रहे हैं तथा 3,000 से अधिक रिसर्च प्रोटोकोल फोलो करके 500 रिसर्च पेपर वर्ल्ड के टॉप रिसर्च जनरल्स में पब्लिश हो चुके हैं।

मैडिकल सेक्टर के कुछ हठी, दुराग्रही व योगायुर्वेद व नेचरोपैथी का विरोध करने वाले तथाकथित कुंठित डॉक्टरों को बहुत बड़ी समस्या है। यह सत्य है कि सिंथेटिक दवाओं से रोगों को कन्ट्रोल तो कर सकते हैं लेकिन क्योर नहीं कर सकते। लेकिन एलोपैथी की ये समस्या योग-आयुर्वेद के लिए समस्या नहीं है। मेडिकल फील्ड में नकली पेसमेकर लगाने वाले, किडनी चोरी करने वाले, गैर-जरूरी दवा व अंधाधुंध टैस्ट कराकर जो मेडिकल क्राइम कर रहे हैं, उनको हमने कई बार मेडिकल माफिया/ड्रग माफिया कहा था, इससे लडाई हुई है। मेडिकल साइंस में जो अच्छे डॉक्टर्स हैं तथा जो लाइफ सेविंग ड्रग्स, इमरजेंसी ट्रीटमेंट व जरुरी सर्जरी है हम उसका पहले भी सम्मान करते थे, आज  भी सम्मान करते हैं।

साथ ही एलोपैथी से भी एडवांस ट्रीटमेंट जो हमने वेदों आयुर्वेद के महर्षि चरक, महर्षि सुश्रुत व महर्षि धनवन्तरि, पतंजलि से प्राप्त किया है, उसको वैज्ञानिकता व प्रमाणिकता से व्यापार के लिए नहीं, उपचार व उपकार की भावना से आगे बढ़ा रहे हैं व बढ़ाते रहेंगे।

जरूरी पड़ने पर हम कोर्ट व मीडिया के समाने सारे तथ्य व प्रमाण भी रखने के लिए तैयार हैं।




श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने किया संत समागम में प्रतिभाग

 राष्ट्र की एकता अखण्डता एवं सनातन धर्म संस्कृति के उत्थान में संत महापुरूषों की अहम भूमिका-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

हरिद्वार, 21 नवम्बर अखाड़ा परिषद एवं  माँ मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि राष्ट्र की एकता अखण्डता एवं सनातन धर्म संस्कृति के उत्थान में संत महापुरूषों की अहम भूमिका है। मायापुर स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में आयोजित संत समागम को संबोधित करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि आदि गुरू शंकराचार्य ने धर्म रक्षा हेतु अखाड़ों का गठन किया था। स्थापना के बाद से ही अखाड़ों के संत हिंदू समाज को धार्मिक व आध्यात्मिक रूप से संगठित करने के साथ धर्म रक्षा के अपने दायित्व को निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संत समाज के नेतृत्व में हिंदू समाज के शताब्दियों के संघर्ष के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर का स्वप्न साकार होने जा रहा है। 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को अखाड़े में पूरी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। 5100 दीपों का प्रकाश कर प्रभु श्रीराम की आराधना की जाएगी। जिसमें अखाड़े के संतों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी सम्मिलित होंगे। अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज व भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने कहा कि संत महापुरूषों के सानिध्य में प्राप्त ज्ञान से ही भक्त के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सभी दीपोत्सव के रूप में मनाएं। अपने घरों में दीपक जलाकर प्रभु श्रीराम की आराधना करें। स्वामी गंगा गिरी एवं महंत नटवर गिरी ने सभी संत महापुरूषों का स्वागत किया और कहा कि धर्म के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति की भगवान सभी इच्छाएं पूर्ण करते हैं। उन्होंने कहा कि संत महापुरूषों के दर्शन व उनके प्रवचन सुनने का अवसर सौभाग्य से मिलता है। सभी को संत महापुरूषों के वचनों को आत्मसात कर मानव कल्याण में योगदान करना चाहिए। इस अवसर पर महंत केशवपुरी, महंत हरगोविंदपुरी, महंत राधे गिरी, महंत राकेश गिरी, महंत बलवीर गिरी, स्वामी रविपुरी, स्वामी रवि वन,  एस एम जे एन पी जी कालेज के प्रोफेसर सुनील बत्रा, अनिल शर्मा, स्वामी आशुतोष पुरी, महंत राजगिरी सहित बड़ी संख्या में संत महापुरूष उपस्थित रहे।


चमन लाल महाविद्यालय पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

 चमन लाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न

एक राष्ट्र एक चुनाव समय की सबसे बड़ी आवश्यकता -गणेश जोशी

 लंढौरा / रुड़की 21 नवम्बर 


( निर्भय  ) 
 उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव आज बहुत जरूरी है क्योंकि अलग-अलग समय में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होते हैं उसे फिजूल खर्ची और समय की बर्बादी होती है साथ ही जिससे विकास कार्य भी प्रभावित होते हैं। इसलिए आज एक राष्ट्र एक चुनाव समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है

    जोशी आज हरिद्वार जिले के  कस्बे में स्थित लंढौरा चमन लाल महाविद्यालय में आयोजित एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे संगोष्ठी का विषय "एक राष्ट्र एक चुनाव : प्रासंगिकता एवं चुनौतियां" था संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबंध समिति  के अध्यक्ष  राम कुमार शर्मा ने की 

        जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक राष्ट्र एक चुनाव की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है आजादी के बाद कुछ सालों तक लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हुए परंतु बाद में यह सिलसिला गड़बड़ा गया क्योंकि पूर्ववर्ती केंद्र सरकारों ने कुछ राज्यों की सरकार गिरा दी या सरकार स्वयं आपसी विवादों में ही गिर गई उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए जनता की राय जानने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है जिससे इस अभियान को गति मिलेगी

        गणेश जोशी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की उपलब्धियां के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार  धारा 370 को हटाया जिसके कारण कश्मीर में आज अमन और शांति है उन्होंने तिरंगे की ताकत के एहसास के विषय में भी बताया कि किस प्रकार नरेंद्र मोदी जी ने यूक्रेन से हमारे बच्चों को सुरक्षित निकाला 15 अगस्त को घर-घर तिरंगा लहराया गया हमारी अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान पर पहुंच गई l इसी क्रम में उन्होंने बताया कि 10 करोड़ से अधिक शौचालय का निर्माण किया गया तथा भ्रष्टाचार पर रोक लगाई गई और उज्ज्वला योजना के विषय से भी अवगत कराया गया l 

         महाविद्यालय की प्रबंध समिति के  कोषाध्यक्ष  अतुल हरित ने स्वागत भाषण दिया एवं सचिव  अरुण हरित ने अतिथियों का आभार जताया l कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने गणेश जोशी के जीवन परिचय से अवगत कराया l इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण का शुभकामना संदेश भी पढ़ा गया l                कार्यक्रम समन्वयक डॉ. निशु भाटी ने अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया  इस अवसर पर मुख्य अतिथि गणेश जोशी ने डॉक्टर निशु भाटी की 'पुस्तक भारतीय चिंतन की परंपरा' का विमोचन किया l महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय  मंगलौर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. तीर्थ प्रकाश ने विचार रखें l  शोधार्थी द्वारा शोध पत्र भी पढ़े गए l जिसमें डॉ. अनुराधा पांडे एवं  अरुण कुमार डॉ.प्रशांत कुमार द्वारा शोध पत्रों का उल्लेख किया गया l  इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष  शोभाराम प्रजापति ने भी अपने विचार रखें राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन सत्र में  डॉ. डी. के.पी चौधरी तथा डॉ. अवनीत घिल्डियाल ने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे l

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य पहुंची देव संस्कृति विश्वविद्यालय



*राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थी जीवन को देता है एक प्लेटफार्म,विद्यार्थियों को जीवन जीने का बताता है  सही तरीका-रेखा आर्या*



*महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना से जुडी महिला छात्रों के लिए गणतन्त्र दिवस परेड (मध्य क्षेत्र) से पूर्व आयोजन में की शिरकत, कहा विद्यार्थी जीवन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र और समाज की सेवा है करना*



*हरिद्वार 20 नवंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार )


उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंची जहां प्रतिकुलपति चिन्मय पांड्या द्वारा उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।इसके बाद विधिवत दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस दौरान विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति महोदय द्वारा उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में और आयोजित हो रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।


बता दे कि राष्ट्रीय सेवा योजना पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर(मध्य क्षेत्र) का यह आयोजन कुल 9 दिनों तक चलेगा जिसका की आज कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने शुभारंभ किया।


अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS) विद्यार्थी जीवन के लिए एक प्लेटफार्म है जो विद्यार्थियों को जीवन जीने का सही तरीका बताता है और उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य क्या होना चाहिए उसके बारे में अवगत करवाता है।कहा कि विद्यार्थी जीवन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र और समाज की सेवा करना है और सच्चाई व अच्छाई के मार्ग पर चलकर देश को उन्नति व प्रगति के रास्ते पर आगे लेकर जाना है व हमें सब को साथ लेकर आगे बढ़ाना चाहिए। क्योंकि राष्ट्रीय सेवा योजना का नारा भी यही है कि "मैं नहीं, पहले आप"। राष्ट्रीय सेवा योजना का कोई धर्म नहीं है बल्कि सब के साथ समान व्यवहार करना सिखाता है। इसके जरिये समय-समय पर समाज में फैली कुरीतियों और अज्ञानता को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाता रहता है। साथ ही उन्होंने विभिन्न राज्यो से आये प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉश्री चिन्मय पांड्या जी, क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना(लखनऊ) श्री वीएस कबीर जी,कुलपति श्री शरद पारधी जी सहित समस्त विश्वविद्यालय के अध्यापकगण और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन की बैठक हल्द्वानी में की गई आयोजित

 हल्द्वानी 20 नवंबर ( भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी )



उत्तराखंड स्वतंत्रा सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन की कुमाऊं  क्षेत्र की कार्यकारिणी और सभी जनपद अध्यक्ष की एक बैठक प्रांतीय कार्यालय  वनांचल वेंकट हाल फतेहपुर हल्द्वानी में आयोजित की गई  lबैठक में संगठन के मुख्य संरक्षक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री आनंद सिंह बिष्ट  ने दीप प्रज्वलित बैठक का शुभारंभ किया बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री  मयंक शर्मा जी के अतिरिक्त प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ललित पंत जी , संगठन सचिव श्रीमती शोभा बिष्ट , कार्यकारिणी सदस्य सुरेश पांडे जी, यशवंत परिहार ,अजय शर्मा, सुभाष मिश्रा के अलावा  जनपद अध्यक्ष बागेश्वर गिरीश जोशी जी ,उधम सिंह नगर अध्यक्ष मनोहर  लोहनी जी, चंपावत अध्यक्ष गुमान सिंह जी, नैनीताल अध्यक्ष नवीन  चंद्र पांड़े जी, और अल्मोड़ा अध्यक्ष कमलेश पांडे उपस्थित रहे l

बैठक में मुख्यतः स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की समस्याओं पर चर्चा की गई तथा इनके निराकरण के लिए वचनबद्धता प्रतिबद्ध की गई बैठक में संगठन के आज तक के क्रियाकलापों के बारे में भी चर्चा की गई l

तय किया गया की पूर्व वर्ष की तरह भी इस वर्ष संगठन अपने कैलेंडर नव वर्ष पर प्रकाशित करेगा और सभी जनपदों से अपेक्षा की गई है की इस कार्य हेतु सभी लोग अपनी ओर से आर्थिक मदद संगठन को करेंगे l

संगठन की बैठक में यह भी तय किया गया की आने वाले  महीनों में संगठन अधिवेशन करेगा जिसमें सभी सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा जिसके लिए संगठन उपाध्यक्ष श्री ललित पंत जी को इस कार्य हेतु मनोनीत किया गया  तथा ललित पन्त जी को स्वतंत्रता सेनानी कल्याण परिषद में सर्व सम्मति से उपाध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव पास किया गया lजिससे कि अधिवेशन की तैयारी आने वाले महीनों में की जा सके  l संगठन की बैठक में इस बात को पुनः सभी लोगो को अवगत कराया गया कि संगठन पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक संगठन है और भविष्य में भी  गैर राजनीतिक रूप से ही पूरे जोर शोर के साथ कार्य करेगा l और साथ ही यह भी तय किया गया की संगठन जनपद और तहसील स्तरों पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों को जोड़ने का कार्य कार्य  करेगा साथ ही बैठक में यह भी तय किया गया की प्रदेश स्तर पर स्वतंत्रता सेनानी परिवारों का सर्वेक्षण कर पूरी सूची बनाई जाएगी जिससे यह पता चल सके की प्रदेश में कितने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार और उनके उत्तराधिकारी निवास करते हैं l

तय किया गया की मुख्य सचिव से जो वार्ता 3  महीनों में सरकार द्वारा तय की गई है वह पिछले 17 महीनों  से नहीं हो पाई है शीघ्र ही इसे करने हेतु शासन स्तर पर वार्ता की जाएगी l

बैठक को अध्यक्ष श्री मयंक शर्मा जी के अतिरिक्त संगठन उपाध्यक्ष और पूर्व राज्य दर्जा मंत्री ललित पंत जी ने संबोधित किया बैठक का संचालन अल्मोड़ा जनपद अध्यक्ष कमलेश पांडे ने किया किया और लेखन संबंधी कार्य नैनीताल जनपद अध्यक्ष नवीन पांडे जी ने किया l

इनके अतिरिक्त सभी जनपदों से आए जिला अध्यक्षों ने अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया बैठक में नंदकिशोर भट्ट  कार्यकारिणी सदस्य सुभाष मिश्रा नरेंद्र राजभर नंदकिशोर भट्ट अशोक जोशी तथा इनके अतिरिक्त अन्य उत्तराधिकारी भी उपस्थित रहे l

बैठक में उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी परिवारों में जो लोग दिवंगत हुए हैं उन सभी लोगो को दो मिनट का मौन रखकर श्रदांजलि दी गई l बैठक में सरकार द्वारा सेनानी सदन बनाने के लिए दी गयी भूमि के लिए आभार प्रकट किया गया तथा अपेक्षा की गई कि शीघ्र ही सरकार इसके निर्माण के लिए धन आवंटित कर सेनानी परिवारों का सम्मान करेगी l

प्राकृतिक चिकित्सा विषय पर आयोजित सम्मेलन का हुआ समापन



पतंजलि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन


दो दिनों तक पतंजलि से प्रवाहित रही ज्ञान की गंगा

योग-आयुर्वेद की तरह ही हमने प्राकृतिक चिकित्सा को भी समान गौरव दिया : स्वामी रामदेव

चिकित्सा सेवाओं में समय के साथ परिवर्तन की आवश्यकता : आचार्य बालकृष्ण


राष्ट्रीय/हरिद्वार, 19 नवंबर। आयुष मंत्रालय, राष्ट्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद्, राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान एवं पतंजलि विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ‘समग्र स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक चिकित्सा’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हुआ। 

सम्मेलन के दूसरे दिन पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति स्वामी रामदेव जी ने कहा कि योग और आयुर्वेद की तरह ही हमने प्राकृतिक चिकित्सा को भी समान गौरव दिया है। उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा के लाभ बताते हुए कहा कि इस दुष्प्रभावरहित उपचार पद्धति से रोग के साथ-साथ रोगी के पूरे शरीर पर प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर भी प्राकृतिक चिकित्सा को उचित गौरव मिलना चाहिए।

विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण जी ने कहा कि यह दो दिन का आयोजन भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सकों के योगदान को हम भुला नहीं सकते। चिकित्सा सेवाओं में समय के साथ कदमताल करते हुए निरंतर परिवर्तन की आवश्यकता है। हमारे प्रोटोकॉल को प्रमाणीकृत करने की आवश्यकता है ताकि इस विधा को दुनिया जान सके। हम सब प्रकृतिस्थ बनें, इससे दूर न जाएँ। उन्होंने सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद (सीसीआरवाईएन) के निदेशक डॉ. राघवेन्द्र राव का विशेष आभार व्यक्त किया।

समापन अवसर पर प्राकृतिक चिकित्सा के विद्वानों से इस क्षेत्र की चुनौतियों व सम्भावनाओं पर गहन चर्चा की एवं प्रतिभागियों की जिज्ञासा का सार्थक समाधान प्रस्तुत किया। दूसरे दिन प्रथम सत्र में डॉ. प्रदीप एम.के. ने प्राकृतिक चिकित्सा में वर्तमान प्रगति तथा नवीन अनुसंधान तथा डॉ. सुनील पौडेल ने समग्र पीड़ा प्रबंधन में प्राकृतिक चिकित्सा की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रथम सत्र के सत्रध्यक्ष डॉ. प्रशांत शेट्टी, डॉ. नागेन्द्र नीरज, डॉ. राजेश सिंह तथा डॉ. नवीन जी.एच. रहे।

पैनल चर्चा में डॉ. राजकुमार, डॉ. एस.एन. मूर्ति, डॉ. बी.टी.सी. मूर्ति, डॉ. एम. सर्जू, डॉ. नागाज्योति, डॉ. श्रीनिवास रेड्डी तथा डॉ. सतीश एम. होमबली ने ‘नैदानिक ​​अभ्यास में प्राकृतिक चिकित्सा सिद्धांत: चुनौतियाँ और युक्तिकरण की आवश्यकता’ विषय पर ज्ञान साझा किया। डॉ. मनोज नाम्बियार, डॉ. कीर्ति सिंह, डॉ. श्यामराज एन., डॉ. अभिषेक जैन, डॉ. कनक सोनी, डॉ. सी. श्रीधर ने ‘वैलनेस उद्योग में प्राकृतिक चिकित्सा’ विषय पर चर्चा की। दोनों पैनल चर्चा में परिनियामक (मॉडरेटर) के रूप में क्रमशः डॉ. गुरुदत्त एच.के. तथा डॉ. नागेन्द्र शेट्टी ने दायित्व का निर्वहन किया।

भोजनावकाश के उपरान्त डॉ. संगीत एस., डॉ. विभास, डॉ. पुनीत राघवेन्द्र, डॉ. हिमांशु शर्मा, डॉ. ज्योति नैयर, डॉ. एकलव्य बोहरा, डॉ. विनायक अंबेडकर, डॉ. तोरण सिंह चाहर ने ‘योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिक्षा: मानकीकरण की आवश्यकता’ तथा डॉ. वर्तिका सक्सेना, डॉ. गुलाब तिवानी, डॉ. श्रीनिवास बैरी, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. गीता शेट्टी ने ‘सार्वजनिक स्वास्थ्य में प्राकृतिक चिकित्सा’ विषय पर प्रकाश डाला। श्री अनंत बिरादेर ने ‘प्राकृतिक चिकित्सा और गांधीजी के माध्यम से स्वास्थ्य पर निर्भरता’ तथा डॉ. रमेश तेवानी ने ‘अनियमित जीवनशैली से संबंधित रोगों का प्राकृतिक चिकित्सा से इलाज’ विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ. अभय शंकर गौड़ा तथा डॉ. अम्बलम एम. चन्द्रशेसरन क्रमशः परिनियामक की भूमिका में रहे।

सायंकालीन सत्र में डॉ. दीपा शुक्ला, एम्स भोपाल की चिकित्साधिकारी डॉ. सोफिया मुद्दा, एम्स ऋषिकेश की चिकित्साधिकारी डॉ. श्वेता मिश्रा, डॉ. वर्तिका सक्सेना, डॉ. वदिराजा एच.एस. ने ‘एम्स में योग और प्राकृतिक चिकित्सा विभागों को एकीकृत करनाः चुनौतियाँ और रणनीति’ विषय पर चर्चा की। परिनियामक की भूमिका में डॉ. श्रीलोय रहे।

सम्मेलन के अंतिम सत्र में मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ. कुलदीप सिंह ने ‘योग पारंपरिक भारतीय ज्ञान- दंत चिकित्सक और दंत चिकित्सा के लिए वरदान’ तथा डॉ. रूद्र भण्डारी ने ‘कोविड-19 के प्रबंधन के लिए पारंपरिक सूत्रीकरणः व्यवस्थित समीक्षा और विश्लेषण’ विषय पर अपने शोध-पत्र प्रस्तुत किए। डॉ. डी.एन. शर्मा ने ‘जीवनशैली जनित रोगों में प्राकृतिक चिकित्सा की भूमिका’ तथा डॉ. पूर्निमा बंसल ने ‘प्राकृतिक चिकित्सा में पाँच सफेद जहर’ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।

पोस्टर प्रदर्शनी में पतंजलि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा आधारित आकर्षक पोस्टर प्रदर्शित किए गए। पोस्टर प्रदर्शनी के ज्यूरी पैनल की भूमिका डॉ. पुनीत राघवेन्द्र तथा डॉ. विनूथा राव ने निर्वहन की। पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागियों में नेहा पी. सागोंडकर प्रथम, श्रीनिवास व स्वामी परमार्थदेव जी द्वितीय तथा डॉ. कनक सोनी तृतीय स्थान पर रहे। वहीं वैचारिक मंथन में डॉ. करिश्मा प्रथम, डॉ. सरताज द्वितीय तथा डॉ. पूर्णिमा बंसल तृतीय स्थान पर रहे। आचार्य जी तथा डॉ. राघवेन्द्र राव के द्वारा प्रथम विजेता को 15,000/-, द्वितीय विजेता को 10,000/- तथा तृतीय विजेता को 5,000/- की धनराशि प्रदान की गई।

स्वामी रामदेव जी महाराज ने मुख्य वक्ताओं, शोधार्थियों व प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। बीएनवायएस के संकायाध्यक्ष डॉ. तोरण सिंह चाहर ने सभी सम्मानित अतिथियों, वक्ताओं, शोधार्थियों व छात्र-छात्राओं को सम्मेलन के सफल समापन पर धन्यवाद ज्ञापित किया।


दयालबाग आगरा के सौजन्य से आयोजित किया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर

 बैकुण्ठधाम पोइया घाट पर आयोजित हुआ रविवारीय बहुआयामी निशुल्क चिकित्सा शिविर

आगरा 19 नवंबर रविवार  को प्रातः सरसों की निराई का कार्य बहादुर पुर में किया गया। प्राkतः 3ः00 बजे से भाई बहन व छात्र छात्राएं खेतों के कार्य के लिए पहुँचने लगे। खेतों में उपस्थित प्रत्येक जन को एक कप गर्म मीठा दूध, चाय, रस्क तथा केले का परशाद वितरित किया गया।

प्रातः 3ः45 पर खेतों पर ही सतसंग प्रारम्भ हुआ। सतसंग के पश्चात् रविवार को होने वाले विद्यार्थियों के सतसंग में दयालबाग़ के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने 4 शब्द पाठ किये। प्रत्येक रविवार की तरह आज वैकुण्ठधाम पोइयाघाट पर ग्रामीणों के लिए विशेष चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें कई प्रकार की चिकित्सिय सुविधाएं स्त्रीरोग, दन्त रोग, नाक कान गला रोग, बाल रोग, सामान्य चिकित्सा इत्यादि निःशुल्क प्रदान की गई। साथ ही आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक पद्धिति द्वारा चिकित्सा भी उपल्बद्ध थी। कैम्प में 156 लोगों ने चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया।

चिकित्सा सुविधाओं के अतिरिक्त कैम्प में ग्रामीण बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन तथा ज्ञानवर्धन के भी कई स्टॉल लगाये गये। 

होल इन द वाल 39, 

बाल मनोविनाद केन्द्र में 9  

स्पोकन इंगलिश में 19 बच्चों ने भाग लिया।  

कैम्प में बच्चों को निःशुल्क अल्पाहार भी उपल्बध कराया गया। परम पूज्य हुज़्ाूर प्रो॰ प्रेम सरन सतसंगी साहब प्रातः सतसंग के पश्चात् म.रिक्शा से भ्रमण के लिए निकले वहीं सभी भाई, बहनों एवं बच्चों को पी॰टी॰ के लिए पी॰टी॰ ग्राउण्ड पर एकत्रित होने को कहा गया। सामुहिक पी॰टी॰ के पश्चात् जो भाई बहन व बच्चे एैच्छिक रूप से वैकुण्ठधाम पोइयाघाट जाना चाहते थे उनको वहाँ पहुँचने का आदेश हुआ। परम पूज्य हुज़्ाूर प्रो॰ प्रेम सरन सतसंगी साहब ने पैदल भ्रमण करते हुए भण्डारघर आदि का निरिक्षण किया।

तत्पश्चात् परम पूज्य हुज़्ाूर प्रो॰ प्रेम सरन सतसंगी साहब एवं आदरणीय रानी साहिबा वैकुण्ठधाम पधारे वहाँ सन्तसुपरमैन स्कीम के बच्चों द्वारा बहुत ही रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सभी उपस्थितजनों को विशेष परशाद प्रदान किया गया। तत्पश्चात् सभी भाई बहन व विद्यार्थियों ने अनुपम उपवन में भ्रमण करते हुए वहाँ की हरियाली का आनन्द लिया तथा कियोस्क का जलपान किया।

अन्त में सभी उपस्थित बच्चे, भाई, बहन, छात्र-छात्राएं मार्च पास्ट के लिए पंक्ति बद्ध हो गए।  परम पूज्य हुज़्ाूर प्रो॰ प्रेम सरन सतसंगी साहब सतसंगी साहब ई-रिक्शा में भ्रमण करते हुए अपनी रुहानी दृष्टि से सबको धन्य करते गए।  तत्पश्चात् सभी ने अपने अपने घरों के लिए प्रस्थान किया।  

सांय बहादुरपुर में सरसों की निराई का कार्य प्रारम्भ हो गया।  बहुत संख्या में भाई बहन 3ः00 बजे से खेतों में पहुँचने शुरू हो गए।  परम पूज्य हुज़्ाूर प्रो॰ प्रेम सरन सतसंगी साहब व आदरणीय रानी साहिबा भी खेतों में पधारे।  3ः45 पर सांय का सतसंग प्रारम्भ हो गया जोकि विश्व भर में सतसंग के लगभग 500 से अधिक केन्द्रों पर प्रसारित किया गया।




भाजपा की जिला कार्यालय पर हुई बैठक

हरिद्वार 19 नवंबर (  संजय वर्मा ) भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर जिला बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भाजपा संदीप गोयल ने की, संदीप गोयल ने बताया की भाजपा संगठन द्वारा चल रहे बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्य की समीक्षा करते हुए सभी जिला व मंडल पदाधिकारियों से अति शीघ्र इस अभियान के निमित्त कार्य पूरा करने का आवाहन किया। साथ ही साथ आगामी कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा बनाई गई, संदीप गोयल ने बताया की 23 नवंबर से 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है । जिसके माध्यम से प्रमुख जन लाभार्थी योजनाओं के संतृप्तीकरण हेतु लंक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध से सक्रिय जन- भागीदारी के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान के रूप में विकसित भारत संकल्प यात्रा होगी,जो की सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में स्थान पर जाएगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाजपा के सभी पदाधिकारी जुड़कर इस यात्रा को सफल बनाएंगे। इस बैठक का संचालन जिला महामंत्री आशु चौधरी ने किया, इस अवसर जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, जितेंद्र चौधरी, निर्मल सिंह, मोहित वर्मा, नेत्रपाल चौहान,रजनी वर्मा, अमरीश सैनी, नकली राम सैनी, सचिन शर्मा, सचिन निषीद, अरुण आर्य, मनोज शर्मा, गौरव पुंडीर, विक्रम भुल्लर, डॉ प्रदीप कुमार, संजय कुमार, मनीष कुमार, एजाज हसन, हीरा सिंह बिष्ट, तरुण नैयर, राजेश शर्मा, नागेंद्र राणा मोहित शर्मा, जितेंद्र सैनी सीमा चौहान,अरविंद अग्रवाल,नेपाल सिंह, रीता सैनी, अमित राज,प्रीति गुप्ता, शीतल पुंडीर, रितु ठाकुर, मोहसिन मंसूरी, आकाश चौहान, आदित्य गिरी, पवन कुमार, मोहित वर्मा, देवेंद्र चौधरी, कमल प्रधान, राजवीर कलानिया, दीपांशु शर्मा, कमल किशोर आदि उपस्थित रहे।


Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...