ठाकुर सर्वेश सिंह की अस्थियां गंगा में हुई विसर्जित

 हरिद्वार 24 अप्रैल मुरादाबाद (ठाकुरद्वारा)से पूर्व सांसद व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे स्व०ठाकुर  सर्वेश सिंह   की अस्थिया विधि विधान के साथ नमामि गंगा घाट पर गंगा में उनके पुत्र  सुशांत  सिंह ने प्रवाहित की।

 इससे पूर्व मुरादाबाद से उनके अस्थि कलश यात्रा हरिद्वार के लिए रवाना हुयी जिस पर विभिन्न मार्गों पर श्रद्धाजलि अर्पित की।

अस्थि कलश यात्रा मे बडी संख्या मे उनके समर्थकों ने अपने नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किये।

विदित हो की सर्वेश सिंह क्षेत्र के कददावर नेता रहे।श्रद्धाजलिं देने वालों मे उनके समधी संजीव कौशल,आशुतोष शर्मा,भूषण ननकानी,भारत भूषण शर्मा,विवेक मिश्रा,अधीर कौशिक,उत्तम सिंह चौहान एडवोकेट सहित हरिद्वार व रुडकी से विभिन्न संगठनों से जुड़े पद्वाधिकारी शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वरिष्ठ भाजपा नेता मथुरादत जोशी ने की पत्रकार वार्ता

हरिद्वार 29अप्रैल प्रेस क्लब हरिद्वार में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें प्रेस को संबोधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता...