सूचना प्रसारण मंत्रालयभारत सरकार के रिजनल आउट रिच ब्यूरो की ओर से महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर पन्ना लाल भल्ला इंटर कालेज में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
हरिद्वार 30 सितम्बर महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के रिजनल आउट रिच ब्यूरो देहरादून के संयोजन में 2 -6अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा उक्त जानकारी क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन एस नयाल ने देते हुए बताया कि 2अक्टूबर से हरिद्वार के पन्ना लाल भल्ला इंटर कालेज में कार्यक्रम का शुभारम्भ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक करेगे उन्हों ने बताया कि यह आयोजन 6 अक्टूबर तक होगा। इस आयोजन में महात्मा गांधी जी के जीवन पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा साथ ही महात्मा गांधी जी के जीवन पर भाषण, विचार गोष्ठी, स्वच्छता, प्लास्टिक उन्मूलन, गंगा निर्मलता जैसे विषयों पर जन जागरुकता रैली का आयोजन किया जाएगा साथ ही ऋषि कुल आयुर्वेदिक कालेज चिकित्सालय की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सा शिविरो का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार के रोगो की जांच कर उपचार किया जाएगा, फिल्ड आउट रिच ब्यूरों पौड़ी के प्रचार अधिकारी लीलाधर पांडे ने बताया कि 5 दिवसीय इस आयोजन में समाजसेवी संस्थाओ स्कूलो के सहयोग पर्यावरण सुरक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, नशा मुक्त भारत, स्वस्थ भारत जैसे अनेक विषयों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा साथ ही विजाताओ को पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजन में जिला प्रशासन, राज्य सरकार के प्रतिनिधि, जन प्रतिनिधि उपस्थिति रहेगें।
Subscribe To
सूचना प्रसारण मंत्रालयभारत सरकार के रिजनल आउट रिच ब्यूरो की ओर से महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर पन्ना लाल भल्ला इंटर कालेज में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
सुशील त्यागी निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने गए
सुशील त्यागी निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने गए
त्यागी कल्याण एवं विकास सभा उत्तराखंड के चुनाव हुए सम्पन्न
हरिद्वार 22 सितम्बर त्यागीआश्रम भूपतवाला मे त्यागी कल्याण एवं विकास सभा उत्तराखंड के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील त्यागी निर्विरोध निर्वाचित हुए साथ ही, विकास त्यागी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, परतोष त्यागी महामंत्री, धीरेन्द्र त्यागी कोषाध्यक्ष एंव प्रदीप त्यागी निर्विरोध सह कोषाध्यक्ष चुने गए।
रविवार को भूपतवाला हरिद्वार स्थिति त्यागीआश्रम में संगठन की आम बैठक आयोजित की गई जिसमें निवर्तमानअध्यक्ष अरूण त्यागी ने कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा करते हुए नये पदाधिकारी चुनने की बात कही जिस पर संगठन के लोगों ने निर्विरोध रूप से नयी कार्यकारिणी को चुना। डा0 त्रिलोक त्यागी,डा0 योगेश त्यागी, शिव कुमार त्यागी,धर्मपाल,बाबू राम त्यागी की देख रेख में चुनाव सम्पन्न हुए। इस प्रक्रिया त्यागी समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आऐ प्रतिनिधि उपस्थिति रहे। नयी कार्यकारिणी को माम चंद, सतपाल, डा0 गजेंद्र, महीपाल, प्रदीप, श्याम कुमार त्यागी आदि ने बँधाई दी। त्यागीआश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी प्रेमानंद गिरी ने नयी कार्यकारिणी को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर लंढौरा भाजपा मंडल के महामंत्री बृजेश त्यागी, अमित, सतीश, बालिस्टिर त्यागी,योगेश,अंकुल,नरोत्तम,विनोद,देवदत्त,लोकेन्द्र,अशोक,गुरूदत्त,मामचंद त्यागी आदि उपस्थित रहे।
सीनियर सिटीज़नस आने वाली पीढ़ी के लिए कर रहे हैं पौधारोपण
सीनियर सिटीज़नस आने वाली पीढ़ी के लिए कर रहे हैं पौधारोपण
विकास कालोनी उत्थान समिति ट्रस्ट विकसित कर रहा है पार्क और वाटिकाऐ
हरिद्वार 26 सितम्बर हमारे बजुर्ग और सीनियर सिटीज़नस आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ पर्यावरण छोड़ कर जाऐ और आने वाली जनरेशन को वृक्षारोपण का महत्व समझाऐ यह समय की आवश्यकता बन गया है
विकास कालोनी उत्थान समिति ट्रस्ट के संरक्षक डा0 पदम प्रसाद सुबेदी, गंगा शरण मददगार, वीके गुप्ता के निर्देशन में समिति ने विकास कालोनी में उपेक्षित पडी ऋषि कुल विद्या पीठ की 4बीघा जमीन पर पहली वाटिका विकसित करते हुए पौधे रोपित किये जो अब देखभाल के चलते वृक्षो का रूप ले रहे है। विकास कालोनी उत्थान समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष अरूण त्यागी जो सेवा निवृत्ति अधिकारी हैं ने बताया कि पहले यह स्थान गंदगी का ढेर तो इसमें कुडेदान रखे हुए थे बाहर के लोग बसे, कारे आदि खडी कर कब्जा किये हुऐ थे, नगर विकास मंत्री मदन कौशिक के सहयोग से इस जगह को पार्क के रूप में विकसित किया। जिसके सुखद परिणाम दिखाई दने लेगे है। समिति के महामंत्री अवनिश कुमार जिंदल ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के तहत एस डी ओ कैनाल विक्रांत सैनी तथा अधिकारी दीक्षा नौटियाल के सहयोग से गंगा जी के किनारे पार्क विकसित कर रहे हैं ,जिसमें औषधिय ,फलदार वृक्ष लगाऐ गए हैं। समिति के संरक्षक डा0 पदम प्रसाद सुबेदी ने बताया कि समिति के पूर्व संरक्षक स्व0 एच के वाधवा जी जो वरिष्ठ समाजसेवी थे उनकी स्मृति में नक्षत्र वाटिका विकसित की जाऐगी साथ ही नवग्रह वाटिका विकसित कर औषधिय और पवित्र पौधो वाली वाटिका भी बनाई जाऐगी, समिति के उपाध्यक्ष अशोक मेहता, कोषाध्यक्ष हरीश भट्ट, वीके शर्मा, जंग बहादुर, सतीश शर्मा, अशवनि मित्तल, तरूण गर्ग, संतोष मदान, विशाल सैनी, सुन्दर सिंह रावत ने कहा कि हम सब अपने प्रयासों से मध्य हरिद्वार स्थिति विकास कालोनी को स्वच्छ और हरित कालोनी बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।
मथुरा में प्रारंभ हुआ पुष्टि मार्गीय सम्प्रदाय का विशाल आयोजन
मथुरा में प्रारंभ हुआ पुष्टि मार्गीय सम्प्रदाय का विशाल आयोजन
गोविन्द कृपा ब्यूरो
०१ सितम्बर २०१९ l हरिद्वार
सम्प्रदाय प्रमुख पूज्य गोस्वामी राजेश कुमार जी महाराज के सानिध्य में प्रारम्भ हुई बल्लभीय ब्रज यात्रा
संत बल्लभाचार्य के पुष्टिमार्गी सम्प्रदाय के गुजरात से आऐ हजारों कृष्ण भक्तो ने ब्रज मंडल की यात्रा उल्लास व उमंग के साथ वर्तमान पीठाधीश्वर गोस्वामी राजेश कुमार जी महाराज के सानिध्य में मथुरा में प्रारंभ की आयोजन के सूत्रधार गोस्वामी कृष्ण कुमार महा राज ने बताया कि यह आयोजन एक माह तक चलेगा, जिसमें सम्पूर्ण ब्रज मंडल की यात्रा की जाऐगी।
बल्लभीय ब्रज यात्रा के संयोजक गोस्वामी कुंजेश कुमार ने बताया कि इस आयोजन को श्री बल्लभीय ब्रज यात्रा का नाम दिया गया है, जिसमें सम्पूर्ण गुजरात और देश विदेश से पांच हज़ार कृष्ण भक्त शामिल हुए हैं 31 अगस्त से 2 अक्टूबर तक यह आयोजन चलेगा, उनहोने ने बताया कि प्रथम दिन गुरुदेव गोस्वामी राजेश कुमार जी महाराज के सानिध्य में पूजा अर्चना के साथ यात्रा शुरू की गई
Featured Post
जिला प्रशासन ने मनाई पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती
हरिद्वार 10 सितंबर "भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह"। जिलाधिकारी कर...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...
-
श्री स्वामीनारायण आश्रम के परमाध्यक्ष एवं संचालक जाएंगे अयोध्या हरिद्वार 21 दिसंबर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंद...