राजकमल कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 राजकमल कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में मिट्टी लेकर ली पंच  प्रतिज्ञा


बहादराबाद 24 अगस्त ( निर्भय ) राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में बी.एससी व बी.कॉम के छात्र-छात्राओं व  स्टाफ सदस्यों ने पंच प्रण की शपथ लेकर उसका अनुपालन करने का संकल्प लिया। ओर सभी ने देश को उन्नत बनाने व भारत के नागरिकों के हृदय में देश प्रेम की भावना को भरने का संकल्प लिया। तथा देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रतिभा गिरी विभागाध्यक्ष प्राणी विज्ञान द्वारा छात्र-छात्राओं व  स्टाफ सदस्यों को राष्ट्र की समृद्धि, सुरक्षा, पर्यावरण को संरक्षित व स्वच्छ रखने, सेवा के लिए पंच प्रण की शपथ दिलाई। तथा छात्रों द्वारा अपने गांव की मिट्टी से माथे पर तिलक लगाया। सभी छात्र-छात्राओं ने हर्ष और उल्लास के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा पौधरोपण भी किया गया

अजय कुमार विभागाध्यक्ष गणित ने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने और युवाओं को देशभक्ति की भावना रखने के लिये प्रेरित किया।

इस अवसर पर राजकमल कॉलेज प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान ने कहा कि "मेरी माटी मेरा देश अभियान" पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम कर रहा है। तथा  हमारा देश विभिन्न संस्कृतियों तथा अलग-अलग धर्मों का देश है। यहां की मिट्टी वीर सपूतों को जन्म देती है, जो अपने देश व कर्तव्य के लिए हंसते-हंसते अपना बलिदान देते हैं। 

इस अवसर पर श्रीमती राजेश देवी सचिव राजकमल कॉलेज, तथा महाविद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप, नितिन चौहान, व   प्रवक्तागण, डॉ दीपा, प्रेरणा राजपूत, अजय कुमार, विनीत कुमार, आस्था यादव, नैंसी चौहान, सुजाता, मुकुल शर्मा, अविनाश, सूरमान, स्टाफ सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं सहित कई लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर बालक बालिकाओं को यज्ञ करने के लिए कर रहा है प्रेरित

स्वामी नरेंद्र देव बालक बालिकाओं को कर रहे हैं संस्कारित लक्सर 27 जुलाई  ( पवन आर्य ) आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर में  यज्ञ का आयोजन  पुरोहि...