चंद्रयान की सफलता पर भाजपाइयों ने मनाया उत्सव


 हरिद्वार 23 अगस्त (  संजय वर्मा ) भारत के चंद्रयान मिशन 3 की ऐतिहासिक सफलता के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट एवं जिला अध्यक्ष संदीप गोयल महामंत्री आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ,विकास तिवारी, राजन मेहता ,मनोज गौतम ,धर्मपाल ठेकेदार, सचिन शर्मा, पूर्व पार्षद सुभाष चंद्र, अनिरुद्ध भाटी, विनीत जोली, सतीश कुमार, इंजीनियर भूषण, वीरेंद्र कुमार आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शिव मूर्ति चौक पर आतिशबाजी कर एवं मिष्ठान वितरण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के वैज्ञानिकों एवं समस्त देशवासियों को इस ऐतिहासिक क्षण की बधाई दी।

आज का यह गौरवपूर्ण पल इस देश के 140 करोड़ नागरिकों के लिए ऐतिहासिक दिन है आज देश विश्व में इस मिशन की सफलता से महाशक्ति के रूप में स्थापित हुआ है अब वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व गुरु के पद पर आसीन होगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल का हुआ निधन

हरिद्वार 17 मार्च गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य एवं उपकुलपति व पूर्व कुलसचिव जाने-माने संस्कृत के वैदिक विद्वान...