भारतीय समाज सुधार संस्था ने शहर में की सिटी बस संचालन की मांग


 जनहित में शहर में किया जाए सिटी बस का संचालन-डा.विशाल गर्ग 

हरिद्वार, 24 अगस्त ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )भारतीय  समाज सुधार संस्था के संरक्षक डा.विशाल गर्ग ने संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ शहर में सिटी बस का संचालन किए जाने की मांग को लेकर रोड़वेज के सहायक महाप्रबंधक अरूण चैहान को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान डा.विशाल गर्ग ने कहा कि देश विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु रोजाना गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। सामान्य दिनों की अपेक्षा चारधाम यात्रा सीजन के दौरान तथा विभिन्न स्नान पर्वो के दौरान यात्रीयों की संख्या लाखों में पहुंच जाती है। बड़ी संख्या में आने वाले लोगों की सुविधा तथा पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के शहर में सिटी बस का संचालन किया जाना चाहिए। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि भेल बैरियर न.6 से सप्तऋषि तक, जगजीतपुर से कनखल होते ज्वालापुर व जिला मुख्यालय रोशनाबाद तक जनहित में सिटी बस का संचालन किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में अनिल भारती, राजीव त्यागी, दीपक देवरा, ममता सिंह, प्रेम सिंह राणा आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सेवा पखवाड़े के रूप में शुरू किया भाजपाइयों ने मोदी का जन्मदिन

हरिद्वार 17 सितंबर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला हरिद्वार ने उनकी दीर्...