विधायक रवि बहादुर को दिया ज्ञापन




छात्रावास की समस्याओं हेतु वार्डन ने विधायक को दिया प्रार्थना-पत्र 

हरिद्वार 24 अगस्त ( निर्भय ) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय अलीपुर के वार्डन प्रवीण कपिल ने ज्वालापुर स्थित ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर के कार्यालय पहुंच कर विधायक  को छात्रावास की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि विद्युत चले जाने पर छात्रावास में पानी की भारी समस्या हो जाती है, जिसके लिए छात्रावास में एक "हैंड पंप" की आवश्यकता है । साथ ही छात्रावास में अधिकतर भाग कच्चा होने से गंदगी होती है और छात्रों की सुरक्षा का भी खतरा बढ़ जाता है । जिस हेतु वार्डन प्रवीण कपिल द्वारा  कच्चे स्थान पर "लॉकिंग टायल" लगवाने की मांग की गई । दोनो मांगो हेतु छात्रावास वार्डन प्रवीण कपिल  व  लेखाकार नितिन मल्होत्रा द्वारा विधायक  को लिखित में प्रार्थना - पत्र दिया गया । विधायक ज्वालापुर  रवि बहादुर  द्वारा छात्र व छात्रावास हित में जल्द से जल्द "हैंड पंप" व "लॉकिंग टाइल्स" प्राथमिकता पर लगवाने का आश्वासन दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पोषण जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को वितरित की गई मुख्यमंत्री महालक्ष्मी

 * *जमालपुर कलां में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा  पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम काआयोजन, किया गया पोषण जागरूकता पर रहा जोर* महिलाओं को व...