पीएससी परिसर में रही कुँमाऊनी होली की धूम

 हरिद्वार 26 मार्च 40 वीं वाहिनी पीएसी BHEL रानीपुर हरिद्वार में होली के पावन अवसर पर विशेष रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें महिलाओं एवं पुरुषों की कुमाऊँनी होली के कार्यक्रम को संपादित करने का दायित्व पीएसी के उपसेनानायक श्री सुरजीत सिंह पंवार ने  समाजसेवी प्रकाश चंद्र जोशी को  सौंपा, पीएसी के सभागार में  होली मिलन समारोह का शानदार आयोजन कुमाऊँ समाज की महिलाओं और पुरुषों के द्वारा कर कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों महिला पुरूषों को थिरकने को विवश कर दिया l महिला कलाकारों को कार्यक्रम के अंत में उप सेनानायक एवं सेनानायक की धर्मपत्नी द्वारा पुरस्कृत किया गया l अन्य कलाकारों को श्री सुरजीत सिंह पंवार,  उपसेनानायक एवं श्री प्रदीप कुमार राय सेनानायक PAC ATC द्वारा सम्मानित किया गया l इस शानदार अवसर पर श्री प्रदीप कुमार राय IPS सेनानायक PAC ATC एवं श्री सुरजीत सिंह पंवार, PPS उपसेनानायक PAC द्वारा संयुक्त रूप से प्रकाश चंद  जोशी एवं अनन्य स्नेही, सहयोगी भाई कमल पंत को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

कनाडा निवासी आचार्य अजय कुमार त्यागी एवं श्रीमती शुभा त्यागी का बी डी इंटर कॉलेज भगवान पुर में हुआ स्वागत

कनाडा से पधारे आचार्य अजय कुमार त्यागी एवं श्रीमती शुभा त्यागी ने बी.डी.इण्टर कॉलेज भगवानपुर के विद्यार्थियों को किया प्रेरित भगवानपुर 24 अप...