शत प्रतिशत रहा स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल कांगड़ी का परीक्षा परिणाम

 स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल ग्राम कांगड़ी ब्लॉक बहादराबाद हरिद्वार का परीक्षा फल घोषित हुआ।  

 

विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। *अंशुका ने 98% अंक प्राप्त कर संपूर्ण विद्यालय टॉप किया।*


 श्यामपुर /





कांगड़ी 30 मार्च स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल कांगड़ी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें आठवीं कक्षा में प्रथम स्थान रमन ने प्राप्त किया।  सातवीं कक्षा में मनीषा प्रथम स्थान व प्रवीण द्वितीय स्थान पर रहे।  छठी कक्षा में कनक प्रथम, कोमल द्वितीय।  पांचवी कक्षा में विशाल प्रथम स्थान, करुणा द्वितीय स्थान, सृष्टि तृतीय स्थान, पर रहे।  चतुर्थ कक्षा में तृषा प्रथम स्थान, काजल द्वितीय स्थान, वंश कश्यप तृतीय स्थान पर रहे।  तृतीय कक्षा में सपना प्रथम स्थान, शिवा द्वितीय, विशू तृतीय स्थान पर रहे।  द्वितीय कक्षा में सहज प्रथम, रौनक द्वितीय, प्रिंस तृतीय स्थान, पर रहे।  प्रथम कक्षा में अंशुका प्रथम स्थान, देवांजन बनर्जी द्वितीय स्थान, तेजस्वी तृतीय स्थान पर रहे।  वहीं दूसरी ओर PLAY GROUP में सलोनी प्रथम, सानवी द्वितीय, सिद्धि तृतीय स्थान, NURSERY में ईशान बनर्जी प्रथम स्थान, श्रद्धा द्वितीय, अरनव और विनीता तृतीय स्थान पर रहे।   LKG कक्षा में श्रेष्ठ प्रथम स्थान, वासु द्वितीय, आरजू तृतीय स्थान पर रहे।   UKG कक्षा में दिव्यांश प्रथम स्थान, हीरा द्वितीय स्थान पर रहे।

विद्यालय में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को अंक पत्र के साथ विभिन्न प्रकार के पारितोषिक व पुरस्कार भी दिए गए। 

 *कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान अनूप जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में गुलाब सिंह जी, संजय वर्मा जी, दीपांकर जी, प्रीतम सिंह तोमर जी, हार्दिक गर्ग जी, आकाश जवाड़ी जी, उपस्थित रहे।*  मंच संचालन सुदीप बनर्जी ने किया।  संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 कमलेश कांडपाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। 

विद्यालय का समस्त स्टाफ कविता बनर्जी उप प्रधानाचार्य, मीनाक्षी भट्ट (कार्यालय प्रमुख) मीनू सैनी, स्वाती, दीपा गहतोड़ी, काजल, प्रिया,  संगीता (भोजन माता) व बच्चों के अभिभावक और समस्त ग्रामवासी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पोषण जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को वितरित की गई मुख्यमंत्री महालक्ष्मी

 * *जमालपुर कलां में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा  पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम काआयोजन, किया गया पोषण जागरूकता पर रहा जोर* महिलाओं को व...