चुनाव प्रचार के लिए बनी रणनीति

हरिद्वार 29 मार्च ( संजय वर्मा ) लोकसभा भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर आगामी कार्यक्रमों के निमित्त बैठक आयोजित की गईl

जिसमें लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि भाजपा संगठनात्मक जिला हरिद्वार की पांचो विधानसभाओ मे भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के रोड शो कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जिसको लेकर सभी मंडल अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में तैयारी करना सुनिश्चित करें।

इसके साथ-साथ जनसभाओं का आयोजन भी किया जाएगा सभी शक्तिकेंद्र पर बैठकों का आयोजन किया जाएगा जिसमें पन्ना प्रमुख से ऊपर के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।

 लोकसभा संयोजक डॉ जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि विधानसभा स्तर के सम्मेलनों में किस प्रकार से भारी संख्या में कांग्रेस, बसपा व भीम आर्मी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है उससे स्पष्ट हो जाता है कि हरिद्वार सीट पर  लोकसभा चुनाव एक तरफ होने वाला है।

जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर रणनीति बनाकर प्रत्येक घर में संपर्क करने का काम करें प्रत्येक मतदाता तक पहुंचकर मोदी जी की राम-राम पहुंचाने का काम करें। इस अवसर पर लोकसभा सहसंयोजक राकेश राजपूत, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक सुरेश राठौड़, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, राजीव शर्मा, आदेश सैनी ,योगेश चौहान, सुशील चौहान ,अनिल अरोड़ा, जितेंद्र चौधरी ,नागेंद्र सिंह राणा, मोहित शर्मा, कैलाश भंडारी, सीमा चौहान, जितेंद्र सैनी, प्रणव यादव ,रीता सैनी ,पवन राठौड़, अमित राज, हीरा सिंह बिष्ट, राजेश शर्मा, तरुण नैय्यर, पवन चौहान आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पोषण जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को वितरित की गई मुख्यमंत्री महालक्ष्मी

 * *जमालपुर कलां में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा  पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम काआयोजन, किया गया पोषण जागरूकता पर रहा जोर* महिलाओं को व...