एस के एजुकेशन ने किया अपने नए केंद्र का शुभारंभ

 एस के एजुकेशन सेंटर का हुआ शुभारंभ 


समाजसेवी एवं पूर्व ग्राम प्रधान सुशील राज राणा ने किया एस के एजुकेशन केंद्र का उद्घाटन


 हरिद्वार 14 अक्टूबर शिक्षा के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से अग्रणी संस्था एस के एजुकेशन ने अपने नए केंद्र का शुभारंभ जमालपुर कला के दयाल एनक्लेव कॉलोनी में किया ,


जिसका शुभारंभ समाज सेवी एवं पूर्व ग्राम प्रधान सुशील राज राणा ने फीता काट कर किया ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आधुनिक शिक्षा ही प्रगति और सफलता की कुंजी है एसके एजुकेशन शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, जमालपुर कला में खुला यह केंद्र यहां के विद्यार्थियों को समर्थ और प्रगति के पद पर अग्रसर करेगा ऐसा विश्वास है ।इस अवसर पर दयाल एंक्लेव कॉलोनी के कॉलोनाइजर राजेश अनेजा, दिनेश शर्मा, मनीष शर्मा, पुष्पेंद्र ,संजय वर्मा ,अनीता वर्मा सहित विभिन्न लोगों ने  एस के एजुकेशन के एमडी सरदार गुरदीप सिंह को शुभकामनाएं प्रदान की और उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए शिक्षा  के क्षेत्र में उनके योगदान को सराहनीय बताया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री स्वामिनारायण आश्रम में मनाया गया अन्नकूट महोत्सव और गुजराती नव वर्ष

  गुजरातियों ने मनाया नव वर्ष, भगवान स्वामिनारायण को अर्पित किए छप्पन भोग श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला में श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास...