श्री सत्य साई सेवा समिति ने कुष्ठ रोगीयो के संग मनाई दीपावली


हरिद्वार 29 अक्टूबर दीपावली के  शुभ अवसर पर  धनतेरस के सुदिन श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वारा श्री विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में विशेष नारायण सेवा का आयोजन किया गया, जिसमें कुष्ठ रोगियों को फल, विभिन्न प्रकार के मिष्ठान एवं बच्चों को बिस्किट और पटाखे उपलब्ध कराये गये...साथ ही सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दीं और सुझाव दिया कि प्रेम, स्नेह और सौहार्द पूर्ण वातावरण में ही पर्व को मनायें l समिति के कुल 5 सदस्य आज के कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री स्वामिनारायण आश्रम में मनाया गया अन्नकूट महोत्सव और गुजराती नव वर्ष

  गुजरातियों ने मनाया नव वर्ष, भगवान स्वामिनारायण को अर्पित किए छप्पन भोग श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला में श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास...