पंचायती राज मंत्रालय और पीरुमल फाउंडेशन ने गांधी जयंती पर किया कार्यक्रम का आयोजन



 शिवदासपुर उर्फ़ तेलीवाला में विशेष ग्राम सभा का भव्य आयोजन

महिलाओं और बच्चों के अनुकूल पंचायत बनाने का लिया संकल्प


हरिद्वार 2 अक्टूबर, शिवदासपुर उर्फ़ तेलीवाला: गांधी जयंती के अवसर पर शिवदासपुर उर्फ़ तेलीवाला ग्राम पंचायत में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पंचायती राज मंत्रालय और पिरामल फाउंडेशन का सहयोग रहा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी और स्कूल के छात्रों द्वारा सफाई अभियान से हुई, जो महात्मा गांधी के स्वच्छता और सेवा के सिद्धांतों को प्रकट करता है।


सभा का मुख्य आकर्षण 75 वर्ष से अधिक उम्र के 35 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान था, जिन्होंने अपने अनुभव साझा किए। इन अनुभवों ने पंचायत में जनता की भागीदारी और नेतृत्व की मजबूती पर प्रकाश डाला।


पिरामल फाउंडेशन के फेलो अनिवेश कुमार ने ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP), सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण (LSDG) और पंचायत के प्रदर्शन सूचकांक (PDI) पर चर्चा की। उन्होंने ‘महिला अनुकूल ग्राम’ और ‘बाल अनुकूल ग्राम’ के प्राथमिक लक्ष्यों पर जोर देते हुए कुपोषण कम करने के सामूहिक प्रयासों पर बल दिया।


ग्राम प्रधान अली नवाज और पंचायत सचिव कुलदीप चौहान ने पंचायत के विकास के लिए अपने विचार साझा किए। समाजसेवी मीर आलम ने भी सामुदायिक विकास पर जोर देते हुए ग्रामीणों से सहयोग की अपील की।


कार्यक्रम में कृषि अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, और 150 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया, जिन्होंने "सक्षम पंचायत, विकसित भारत" के लक्ष्य को साकार करने के लिए विचार साझा किए।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...