नरसिह भवन में कल लगेगा निशुल्क नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

 नरसिंह भवन ट्रस्ट मंगलवार को आयोजित करेगा निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सा  शिविर

नेत्रों की जांच के उपरांत निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाएंगे

रोगियों को दवाइयां और चश्मे भी निशुल्क वितरित किए जाएंगे

हरिद्वार 21 अक्टूबर तीर्थ नगरी हरिद्वार की प्रख्यात समाजसेवी परमार्थिक संस्था नरसिंह भवन ट्रस्ट अपर रोड हरिद्वार के तत्वाधान में कल 22 अक्टूबर दिन मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक नरसिंह भवन प्रांगण  में स्वर्गीय मीनाक्षी जी की स्मृति में श्री स्वामी भूमानंद अस्पताल के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा, उपरोक्त जानकारी नरसिंह भवन धर्मशाला के संचालक राजेंद्र नारायण राय जी ने प्रदान की उन्होंने बताया कि भारत सरकार के राष्ट्रीय दृष्टिहीनता कार्यक्रम के अंतर्गत श्री स्वामी भूमानंद अस्पताल से नेत्र चिकित्सकों की टीम आकर लोगों के नेत्रों की जांच करेगी और मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के ऑपरेशन के पश्चात उन्हें दवाइयां और चश्मे भी निशुल्क वितरित किए जाएंगे विशाल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की संयोजक रेनू राय ने बताया कि इस शिविर में ऋषिकुल आयुर्वैदिक कॉलेज चिकित्सालय के डॉक्टर लोगों के स्वास्थ्य की जांच के पश्चात रोगियों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित करेंगे , शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ आने वाली महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें परामर्श और दवाइयां वितरित करेंगी ,उन्होंने बताया कि मंगलवार 22 अक्टूबर को आयोजित होने वाला 14वां शिविर प्रातः 9:00 बजे से 2:00 बजे तक नरसिंह भवन के प्रांगण में ही आयोजित किया जाएगा उन्होंने नगर वासियों से इस निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री स्वामिनारायण आश्रम में मनाया गया अन्नकूट महोत्सव और गुजराती नव वर्ष

  गुजरातियों ने मनाया नव वर्ष, भगवान स्वामिनारायण को अर्पित किए छप्पन भोग श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला में श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास...