श्री सत्य साई सेवा समिति ने कुष्ठ आश्रम में वितरित की भोजन सामग्री

हरिद्वार 21अक्टूबर,. श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार, द्वारा  श्री विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में नारायण सेवा का आयोजन किया गया जिसमें कुष्ठ रोगियों को पूरी सब्जी चावल एवं छोला का प्रसाद वितरित किया गया साथ ही कच्चे अनाज के रूप में आटा 30 किलो, चावल 30 किलो, दाल 5 किलो, तेल सरसों 5 लीटर, नमक 5 किलो, गुड़ 5 किलो, चायपती 500 ग्राम, साबुन नहाने के  12 एवं कपड़े धोने के 12 साथ ही 5 किलो सेव, 3 दर्जन केले और बच्चों के लिए बिस्किट 60 पैकेट, नमकीन 60 पैकेट उपलब्ध कराया गया l समिति के कुल 10 सदस्य



नरायण सेवा के इस कार्यक्रम में  उपस्थित रहे।  

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी हितेश्वरानंद बनेंगे महानिर्वाणी अखाड़े से महामंडलेश्वर

स्वामी हितेश्वरानंद बनेंगे महानिर्वाणी अखाड़े से महमंडलेश्वर  26 जनवरी को प्रयागराज कुंभ में होगा महामंडलेश्वर पद पर अभिषेक  हरिद्वार में श्...